Wednesday, February 5, 2020

ऑल स्टार आईपीएल गेम से बच रही हैं फ्रैंचाइजियां! February 05, 2020 at 08:40PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रमुख सौरभ गांगुली ने ऐलान किया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ठीक पहले ऑल स्टार आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें खेलने वाली दो टीमें टूर्नमेंट की आठों फ्रैंचाइजियों से मिलाकर बनाई जाएंगी। इन दो टीमों को बनाने में एक टीम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स, जबकि दूसरी टीम को बनाने में मुंबई इंडियंस, चेन्नै सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद मदद करेंगी। गांगुली ने यह बात जनवरी के आखिरी सप्ताह में हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद कही थी, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। दरअसल, फ्रैंचाइजियां टूर्नमेंट से ठीक पहले अपने खिलाड़ियों को इस मैच के लिए रिलीज नहीं करना चाहती हैं। इसके पीछे क्रिकेट और व्यावसायिक वजहें हैं। एक फ्रैंचाइजी के मालिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'अगर हमारे खिलाड़ी टीम की जर्सी (ऑल स्टार गेम के लिए) नहीं पहन सकते तो व्यवसायिक तौर पर हम इस बात से सहमत नहीं हैं।' डर- खिलाड़ी हो सकता है चोटिलएक अन्य फ्रैंचाइजी के मालिक ने इस बारे में कहा, 'आईपीएल के शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले इसे कराने का कोई औचित्य नहीं है। इस मैच में अहम खिलाड़ी को चोट लगने का खतरा है। इसके अलावा टूर्नमेंट से पहले खिलाड़ी का टीम के साथ बाउंडिंग होना बहुत जरूरी है, लेकिन अगर वह साथ नहीं रहेगा तो साथियों से बाउंडिग कैसे बनेगी, जबकि एक टीम में अधिकतर खिलाड़ी अलग-अलग जगहों से होते हैं।' अभी नहीं आया है मैचों का शेड्यूल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ ने आईपीएल के 13वें सत्र के लिए 29 मार्च से 24 मई तक का शेड्यूल फिक्स किया है, लेकिन मैचों का शेड्यूल आना बाकी है। पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई मीटिंग में इसे तय नहीं किया जा सका। दूसरी ओर, आईसीसी की एक मीटिंग मार्च के आखिरी सप्ताह में होनी है, जहां सचिव जय शाह बीसीसीआई की ओर से हिस्सा लेंगे। इस बारे में सूत्र ने कहा, 'मीटिंग के बाद आईपीएल के शुरू होने के दिन में बदलाव हो सकता है।' 13 फरवरी को है मीटिंग उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की एक मीटिंग 13 फरवरी को अहमदाबाद में होनी है। यहां आईपीएल, एशियन क्रिकेट काउंसिल और ऑल स्टार गेम सहित कई मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना हैं। इस बारे में सूत्रों ने बताया, 'बीसीसीआई सचिव बहुत स्पष्ट हैं कि कोई भी निर्णय उचित प्रक्रियाओं और उचित परिश्रम के बिना नहीं लिया जाएगा। यदि यह नई फ्रैंचाइजी के बारे में है, तो निविदाओं (टेंडर) को लाया जाएगा। यदि यह ऑल-स्टार्स गेम के बारे में है, तो फिर से एक टेंडर निकाला जाएगा। अहमदाबाद में इस पर चर्चा की जा सकती है।'

बुशफायर चैरिटी मैच: नहीं खेलेंगे वॉर्न, वेन्यू में भी बदलाव February 05, 2020 at 07:35PM

सिडनीऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जायेगा। ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था लेकिन अब यह मेलबर्न में रविवार को खेला जाएगा। चैंपियन बल्लेबाज इसमें रिकी पॉन्टिंग एकादश के कोच हैं जबकि वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ऑस्ट्रेलिया के की टीम के कोच होंगे। पहले शेन वार्न को कप्तानी करनी थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार वॉर्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं हाँ लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस आपदा राहत और रिकवरी कोष में जाएगा।

स्टीफंस के आत्मघाती गोल से साउथम्पटन हारा, टॉटेनहैम के ह्यूंग-मिन ने पेनाल्टी से किया निर्णायक गोल February 05, 2020 at 07:31PM

खेल डेस्क. एफए कप के चौथे राउंड में टॉटेनहैम हॉट्सपर ने साउथम्पटन को 3-2 से शिकस्त दी। यह टॉटेनहैम की लगातार चौथी जीत है। साउथम्टन की हार की एक वजह उनके डिफेंडर जैक स्टीफंसका आत्मघाती गोल है, जो उन्होंने मैच के 12वें मिनट में ही कर दिया था। टॉटेनहैम के लिए लुकास मूरा ने 78वें और फिर सन ह्यूंग-मिन ने 87वें मिनट में पेनाल्टी से निर्णायक गोल कर टीम को जिताया। साउथम्टन के लिए शेन लॉन्ग ने 34वें और डेनी इंग्स ने 72वें मिनट में गोल किए।

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में टॉटेनहैम 37 पॉइंट के साथ 5वें नंबर पर काबिज है। उसने अब तक 25 में से 10 मैच जीते हैं। 8 में उसे हार मिली, जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, साउथम्टन 13वें नंबर पर है। उसके 25 मैच में 31 अंक हैं। टीम को 9 मैच में जीत और 12 मिली। जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉटेनहैम के सन ह्यूंग-मिन (बाएं) ने 87वें मिनट में पेनाल्टी से गोल कर टीम को जिताया।

तो पंत ही नहीं, धोनी की वापसी पर भी लगा ग्रहण February 05, 2020 at 07:43PM

नई दिल्लीकर्नाटक के दिग्गज बल्लेबाज गजब के फॉर्म में पिछले 10 इंटरनैशनल मैचों में 5 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। इसमें 4 वनडे और 6 टी-20 इंटरनैशनल शामिल हैं। उनकी फॉर्म और बेहतरीन विकेटकीपिंग को देखते हुए इस बात पर चर्चा होने लगी है कि कप्तान विराट कोहली को इसी कॉम्बिनेशन के साथ चलना चाहिए। इसका सीधा मतलब है कि अगर ऐसा होता है (जो होता दिख रहा है) तो शायद ही या कोई अन्य लिमिटेड ओवरों में दस्ताना थामे नजर आए। देखा जाए तो केएल राहुल की फॉर्म सिर्फ युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की ही वापसी पर ग्रहण नहीं लगाता, बल्कि पूर्व कप्तान के लिए भी कमबैक करना आसान नहीं होगा। बोर्ड जहां धोनी को नैशनल कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही बाहर चुका है तो टीम मैनेजमेंट की ओर से धोनी की वापसी पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आती है। अक्सर पूर्व खिलाड़ी यह भी कहते हैं दिखते हैं कि धोनी को अगर वापसी करनी है तो उन्हें जल्दी फैसला करना चाहिए। पिछले 10 इंटरनैशनल मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन
प्रदर्शन (रन, कैच और स्टंपिंग) बनाम कब कहां फॉर्मेट (इंटरनैशनल)
88*, 0c/1s vs न्यू जीलैंड 5 फरवरी, 2020 हैमिल्टन वनडे
45, 1c/0s vs न्यू जीलैंड 2 फरवरी, 2020 माउंट माउंगानुई टी-20
39, 1c/0s vs न्यू जीलैंड 31 जनवरी, 2020 वेलिंग्टन टी-20
27, 1c/1s vs न्यू जीलैंड 29 जनवरी, 2020 हैमिल्टन टी-20
57*, 0c/0s vs न्यू जीलैंड 26 जनवरी, 2020 ऑकलैंड टी-20
56, 0c/0s vs न्यू जीलैंड 24 जनवरी, 2020 ऑकलैंड टी-20
19, 2c/0s vs ऑस्ट्रेलिया 19 जनवरी, 2020 बेंगलुरु वनडे
80, 2c/1s vs ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी, 2020 राजकोट वनडे
47 (सिर्फ बैटिंग) vs ऑस्ट्रेलिया 14 जनवरी, 2020 मुंबई वनडे
54 (सिर्फ बैटिंग) vs श्रीलंका 10 जनवरी, 2020 पुणे टी-20
धोनी वर्ल्ड कप के बाद से हैं बाहरएमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में खेला था। इस मैच में भारत को न्यू जीलैंड से हार मिली थी और धोनी उसके बाद अपने बैटिंग क्रम सहित कई बातों को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि वह इस महासमर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन पूर्व कप्तान ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया। इसके उलट उन्होंने खुद को क्रिकेट से दूर रखने का फैसला किया और समय का इंतजार करने को कहा। हालांकि, धोनी तो धोनी ही हैं, अगर वह खुद को टीम के लिए उपलब्ध बताते हैं तो शायद ही कोई उनकी वापसी पर सवाल उठा सके। पंत नहीं भुना पाए धोनी का स्थानखैर, धोनी जब बाहर थे तो उनके रिप्सेमेंट के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में लाया गया। कुछ अहम मौकों पर जब वह असफल रहे तो कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और खुद पंत ने यह कहते हुए बचाव किया कि धोनी जैसा फिनिशर को रातभर में नहीं बन जाता। हालांकि, पंत जब लगातार फ्लॉ रहे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में पंत को हेल्मेट पर गेंद लगी और मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग संभाली। यह विराट कोहली के लिए 'तुरुप का इक्का' साबित हुआ। इसके बाद से विराट ने इसे आइडिया के रूप में इस्तेमाल किया और उन्हें मौजूदा टीम में राहुल द्रविड़ जैसी भूमिका अदा करने की बात कही। स्ट्रैटिजी में भी सफलताटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी नई स्ट्रैटिजी के तहत एक बार फिर विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत पर केएल राहुल की तरजीह दी, जिसकी वजह से उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज को एकादश में शामिल करने का मौका मिला। मुकाबले में बल्लेबाजी में गहराई लाने की विराट की रणनीति काम कर गई। टी-20 इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड के खिलाफ मनीष पांडे के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज होने का भारत को फायदा भी मिला। लोकेश राहुल विकेट के पीछे भी प्रभावी हैं तो किसी के पास उनकी या कप्तान कोहली की स्ट्रैट्जी की आलोचना करने का मौका भी नहीं है। खराब फॉर्म से जूझ रहे पंतपंत के टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 28 मैच खेले हैं और 25 पारियों में 410 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम दो अर्धशतक है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 65 रन है। यह उन्होंने 6 अगस्त, 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था। इसके बाद से वह कोई भी पचासा नहीं जड़ से हैं। उन्होंने 8 पारियों में क्रमश: 4, 19, 27, 6, 18, 33*, 0 और 1* रन बनाए हैं, जो कतई प्रभावित नहीं करता। अब बात करते हैं वनडे की। पंत ने 16 वनडे खेले हैं और कुल 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतक है, जो उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर, 2019 को चेन्नै में बनाया था। उस 71 रन से पहले और बाद में उनके नाम कोई बड़ी पारी नहीं है। विकेटकीपिंग पर भी सवालऋषभ पंत की सबसे बड़ी यूएसपी उनकी विस्फोटक बैटिंग रही है। वह चौके-छक्के की बौछार के लिए जाने जाते हैं। उन्हें एमएस धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। बावजूद इसके विकेटकीपिंग में उनका प्रदर्शन हमेशा से सवालों में रहा। वह कई अहम मौके गंवाते दिखे। विराट कोहली ऐंड कंपनी को उम्मीद थी कि वह बैटिंग टेस्ट क्रिकेट इतना प्रभावी प्रदर्शन वनडे और टी-20 में भी करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यही उनके बाहर होने की सबसे बड़ी वजह बनी।

कोहली ने ब्रांड वैल्यू में सलमान, शाहरुख और धोनी को पीछे छोड़ा, रोहित-सचिन से 10 गुना ज्यादा February 05, 2020 at 06:23PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में टॉप पर रहे। उनका ब्रांड वैल्यू 2019 में 39 फीसदी बढ़कर 1691 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह रिपोर्ट बुधवार को ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स कंपनी ने स्टडी के आधार पर जारी की। कोहली की ब्रांड वैल्यू रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर से करीब 10 गुना ज्यादा है। कोहली ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी पछाड़ दिया है।

धोनी देश के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिनका ब्रांड वैल्यू 293 करोड़ रुपएहै। लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 179 करोड़ रुपएऔर रोहित शर्मा 164 करोड़ रुपए ब्रांड वैल्यू के साथ 15वें और 20वें नंबर पर हैं।

भारत के टॉप-6 ब्रांड वैल्यू वाले स्टार

  • विराट कोहली: 1691 करोड़ रुपए
  • अक्षय कुमार: 744 करोड़रु
  • दीपिका पादुकोण: 665 करोड़रु
  • रणबीर सिंह: 665 करोड़ रु
  • शाहरुख खान: 470 करोड़ रु
  • सलमान खान: 397 करोड़ रु

कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 70 शतक लगाए

विराट कोहली ने अब तक देश के लिए 84 टेस्ट, 246 वनडे और 82 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 54.97 की औसत से 7202, वनडे में 59.81 की औसत से 11843 और टी-20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। कोहली ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक भी लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने अब तक देश के लिए 84 टेस्ट, 246 वनडे और 82 टी-20 खेले हैं।

रोहित से 10 गुना अधिक है 'ब्रैंड कोहली' की वैल्यू, सल्लू तक पिछड़े February 05, 2020 at 05:38PM

नई दिल्लीमौजूदा दौर के 'रन मशीन' सिर्फ क्रिकेट के मैदान में ही नहीं, बिजनस के मामले में सुपरहिट हैं। बैटिंग और कप्तानी के तमाम रेकॉर्ड अपने नाम करने वाले कोहली ने 'भारतीय सिलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू' के मामले में दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है और लगातार तीसरे वर्ष नंबर वन पर हैं। रोहित से 10 गुना अधिक विराट अमेरिकी की ग्लोबल ऐडवाइजरी फर्म डफ ऐंड फेल्प्स (Duff and Phelps) की रिपोर्ट के अनुसार, विराट की ब्रैंड वैल्यू 237.5 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 1691 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई। रोचक बात यह है कि लिमिटेड ओवर के उपकप्तान (23 मिलियन डॉलर) से 10 गुना अधिक विराट की ब्रैंड वल्यू से है। सलमान-शाहरुख भी पिछड़े इस मामले में बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह, सलमान खान, शाहरुख खान जैसी लोकप्रिय हस्तियां विराट से पीछे हैं। क्रिकेटरों की बात करें तो टॉप की लिस्ट में क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान एमएस धोनी, हिटमैन रोहित शर्मा भी शामिल हैं। भारत के टॉप ब्रैंड वैल्यू वाले सिलेब्रिटीज
सिलेब्रिटीज रैंक ब्रैंड वैल्यू (करोड़ रुपये में)
विराट कोहली 1 1691
अक्षय कुमार 2 745
दीपिका पादुकोण 3 666
रणबीर सिंह 3 666
शाहरुख खान 5 471
सलमान खान 6 397
एमएस धोनी 9 294
सचिन तेंडुलकर 15 179
रोहित शर्मा 20 164

कोरोनावायरस को लेकर चिंता न करें, खिलाड़ियों को मेडिकल सलाह दी जा रही: इंडियन ओलिंपिक संघ February 05, 2020 at 05:11PM

खेल डेस्क. जापान के टोक्यो में इसी साल होने वाले ओलिंपिक पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बुधवार को कहा, ‘‘कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं। इसको लेकर चिंतितन हों।खिलाड़ियों को मेडिकल सलाह दी जा रही है। इसको लेकर टोक्यो ओलिंपिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुटो भी चिंतित हैं।’’ टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।

चीन में फैला खतरनाक कोरोनावायरस अब 25 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। चीन में अब तक 490 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 3,887 नए मामले सामने आए। वहीं भारत में 5123 लोगों को घरों में निगरानी में रखा गया है। केरल में अब तक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को राज्य में 153 नए मामले सामने आए। इनमें से 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारत इस बार दोहरे अंक में पदक जीतेगा
आईओए प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं कोई संख्या नहीं दे रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम अपनी तालिका को दोहरे अंक में ले जाएंगे। 2024 (पेरिस में) में हमें 20 से अधिक और लास एंजिलिस में 40 से अधिक पदक को लक्ष्य बनाना चाहिए।’’ बत्रा ने कहा कि वे ओलंपिक खेलों में निशानेबाजों, मुक्केबाजों, बैडमिंटन खिलाड़ियों और भारोत्तोलकों से पदक की उम्मीद कर रहे हैं।

चीन में 8 से ज्यादा बड़े खेल आयोजनों पर असर
हाल ही में कोरोनावायरस का चीन में होने वाले 8 से ज्यादा बड़े खेलों पर असर पड़ा है। टोक्यो ओलिंपिक के लिए होने वाले महिला एशियन फुटबॉल, बॉक्सिंग और बास्केटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों को दूसरे देशों में शिफ्ट किया गया। वहीं, नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप को भी एक साल के लिए टाल दिया गया। यह टूर्नामेंट अब मार्च 2021 में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में फैला खतरनाक कोरोनावायरस अब 25 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। -फाइल

त्वचा का रंग नहीं, खेल देखो: मैच विनर ने बयां किया दर्द February 05, 2020 at 04:58PM

केप टाउनइंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 98 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने स्वीकार किया है कि उनको कई बार उनकी त्चचा के रंग के हिसाब से देखा जाता है, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ है। साउथ अफ्रीका ने न्यूलैंड्स मैदान पर मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। बावुमा ने कहा, ‘यह काफी मुश्किल है। यह बाहर जाने को लेकर नहीं है। सभी खिलाड़ी बाहर होते हैं। हर खिलाड़ी उस दौरे से गुजरते हैं, जहां वे रन नहीं बनाते हैं। लेकिन मेरे लिए परेशानी तब होती है जब वे ट्रांसफॉर्मेशन (परिवर्तन) की बात करते हैं। हां, मैं अश्वेत हूं और यह मेरे त्वचा का रंग है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं क्रिकेट खेलता हूं क्योंकि यह मुझे पसंद है। मैं टीम में हूं क्योंकि मैंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को आगे बढ़ाया है।’ साउथ अफ्रीका के नियमों के अनुसार, वे अपनी टीम में छह खिलाड़ी अपने रंग के रखते हैं, जिसमें से दो अश्वेत होते हैं। बावुमा ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में बात कर रहे हैं कि वे केवल साउथ अफ्रीका की नीतियों के कारण टीम का हिस्सा हैं।

अंशु ने स्वर्ण जीता, ग्रुप.2 रैकिंग चैम्पियनशिप में शीर्ष पर रहने वाले पहले भारतीय बने February 05, 2020 at 04:19PM

खेल डेस्क. दुबई में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली गई 8वीं फुजैरा ग्रुप.2 ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अंशु दंडोतिया ने अंडर-55 किलोग्राम भारवर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय ग्रुप.2 रैकिंग चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहे। इस चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी के 8 खिलाड़ी शामिल हुए थे। वे सभी तीसरी ईएलएल हसन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए जोर्डन पहुंच गए है।

चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी गौरव यादव ने अंडर-54 किलोग्राम और आयुशी सिंह ने अंडर-42 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य जीता। भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के खिलाड़ी शौर्य चौरसिया ने रजत, हरियाणा की खिलाड़ी रूदाली बरूआ और सर्विसेस के अक्षय हूडा ने 1-1 कांस्य पदक जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंशु दंडोतिया ने अंडर-55 किलोग्राम भारवर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। -फाइल

शतरंज को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रीट चेस लीग, 9 से 50 साल तक के खिलाड़ी उतरे February 05, 2020 at 03:59PM

खेल डेस्क. जालंधर में हाल ही में स्ट्रीट चेस लीग आयोजित हुई। शतरंज को बढ़ावा देने के लिए हुई इस लीग में 9 साल से लेकर 50 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जालंधर शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह लीग शहर के सबसे व्यस्त मार्केट सेंट्रल मॉडल टाउन में हुई। इस लीग में कुल 4 मुकाबले हुए। फीडे मास्टर 17 साल के दुष्यंत शर्मा ने फीडे मास्टर 44 साल के अश्विनी तिवारी को हराया। वहीं, 9 साल के ओम आर्य ने अपने से अनुभवी रशिल जैन को हराकर सभी को प्रभावित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फीडे मास्टर 17 साल के दुष्यंत शर्मा ने फीडे मास्टर 44 साल के अश्विनी तिवारी को हराया।

ODI में सर्वाधिक रन: 'कैप्टन' विराट ने गांगुली को पछाड़ा February 05, 2020 at 01:01AM

नई दिल्लीन्यू जीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बतौर कप्तान वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों में सौरभ गांगुली से आगे निकल गए। कैप्टन कोहली ने हैमिल्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 51 रनों की पारी खेली। इस मैच से पहले उनके नाम 86 मैचों की 82 पारियों में 5072 रन थे। देखें, कीवी कप्तान टॉम लाथम ने हैमिल्टन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने श्रेयस अय्यर की सेंचुरी और लोकेश राहुल व विराट कोहली की हाफ सेंचुरी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में न्यू जीलैंड ने रॉस टेलर की सेंचुरी व हेनरी निकोल्स और लाथम की हाफ सेंचुरी की मदद से 11 गेंद बाकी रहते 348 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पढ़ें, भारतीय कप्तानों में अब वह सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी से पीछे हैं। कोहली के नाम अब कप्तान के रूप में 83 ODI पारियों में 5123 रन हैं। गांगुली ने नाम 142 पारियों में 5082 रन हैं। भारतीय कप्तानों में धोनी सबसे आगे हैं। धोनी ने 172 पारियों में 6641 रन बनाए हैं। पॉन्टिंग सबसे आगेवनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग हैं। पॉन्टिंग ने 8497 रन बनाए हैं। वहीं न्यू जीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग 6295 रन हैं और वह धोनी के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

NZ क्रिकेट ने कोच गैरी स्टीड के ब्रेक लेने का बचाव किया February 05, 2020 at 12:17AM

हैमिल्टनन्यू जीलैंड क्रिकेट ने आलोचनाओं से घिरे राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का बचाव किया और कहा कि छह महीने पहले ही उन्होंने छुट्टियों की योजना बना ली थी। भारत के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज के बीच में ब्रेक लेने के कारण स्टीड की काफी आलोचना हो रही है। न्यू जीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद घरेलू सरजमीं पर भारत से टी20 सीरीज में 0-5 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। अभी टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है लेकिन न्यू जीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने स्टीड का समर्थन करते हुए कहा कि मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सत्र के बीच में कोच का ब्रेक लेना पूर्व-योजना थी। वाइट ने पत्रकारों से कहा, ‘न्यू जीलैंड में किसी भी अन्य खेल की तुलना में क्रिकेट को काफी समय देना होता है।’ पढ़ें, कोच स्टीड ने कहा, ‘ये काफी लंबे समय तक घर से दूर रहते हैं और हमें उनके कार्यभार का प्रबंधन करना होता है।’ आलोचकों ने स्टीड के इस समय ब्रेक लेने की काफी आलोचना की और कहा कि उन्होंने जरूरत के समय टीम को मंझदार में छोड़ दिया। महान क्रिकेटर जेरेमी कोनी ने रेडियो स्पॉर्ट ब्रेकफास्ट से कहा, ‘यह हमारे लिए शायद पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा अहम सत्र है। हम तीन बड़ी टीमों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड) से भिड़ रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हार का सामना करना पड़ा और घरेलू सरजमीं में भी उन्हें टी20 सीरीज में भारत से 0-5 से हार मिली। क्या आपको नहीं लगता कि मुख्य कोच और चयनकर्ता को इस समय होना चाहिए।’

हार के बाद बोले कोहली, न्यू जीलैंड लाजवाब खेला February 05, 2020 at 01:10AM

नई दिल्ली न्यू जीलैंड ने भारतीय टीम को हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन कीवी टीम ने रॉस टेलर की सेंचुरी की मदद से 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विपक्षी टीम की तारीफ की। कोहली ने कहा कि न्यू जीलैंड ने शानदार खेल दिखाया। मैच प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने कहा, 'न्यू जीलैंड ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की। हमें लगा था कि 348 काफी होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' कोहली ने अपना 21वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले रॉस टेलर की भी तारीफ की। कोहली ने कहा, 'रॉस कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन टॉम लाथम की पारी ने मैच का प्रवाह हमसे दूर कर दिया।' टेलर और लाथम ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की और न्यू जीलैंड की टीम को मैच में मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। कोहली ने इसका श्रेय टेलर और टॉम को दिया। टेलर जब 12 रन पर थे तब कुलदीप यादव से उनका एक मुश्किल कैच छूट गया। कोहली ने उसके बारे में कहा, 'देखें हमने एक मौका गंवाया लेकिन कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन अच्छा था। हमें इस पर लगातार काम करना होगा।' कोहली ने वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू करने वाले पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा कायम रहेगा।' श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली वनडे सेंचुरी लगाई और कप्तान कोहली उससे काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला ODI शतक लगाया। कोहली केएल राहुल के खेल से भी प्रभावित नजर आए।

गौतम गंभीर केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ के खिलाफ, कहा- उन्हें टॉप ऑर्डर से हटाना सही नहीं February 04, 2020 at 11:28PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ को गलत बताया है। उन्होंने अंग्रेजी अखबार के एक कॉलम में यह बात लिखी। गंभीर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि यह अच्छी सोच है कि राहुल को टॉप ऑर्डर से हटाया जाए। इसके बजाए टीम केएल राहुल और मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत करा सकती है। इस सूरत में ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि राहुल टीम के लिए अहम हैं। इसलिए उनका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। यह सही है कि उन्होंने बीते दिनों विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि वे वनडे क्रिकेट में लगातार विकेटकीपिंग करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में राहुल ने तीनों वनडे मेंअलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल ने तीन अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की। पहले वनडे में तीसरे नंबर पर उतरे राहुल ने 47 रन बनाए, जबकि दूसरे वनडे में पांचवें क्रम पर आकर उन्होंने 52 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। सीरीज के आखिरी वनडे में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी पड़ी। इस मैच में वे 19 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मेें राहुल के दो अर्धशतक

धवन के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्हें सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपी गई। यहां भी वे सफल रहे। पांच मैचों में राहुल ने दो अर्धशतक की बदौलत 224 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक बार 40+ स्कोर भी बनाया। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फिर से उनका बल्लेबाजी क्रम बदला गया है। लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ा।उन्होंने पहले वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंद पर 6 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 88 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 में केएलराहुल

मैच रन रोल
पहला 56 ओपनर
दूसरा 57 ओपनर
तीसरा 27 ओपनर
चौथा 39 ओपनर
पांचवां 45 ओपनर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केएल राहुल ने हैमिल्टन वनडे में 64 गेंद पर 88 रन की पारी खेली।

टी20 में लगातार पांच जीत के बाद वनडे में न्यू जीलैंड से हारा भारत February 05, 2020 at 12:13AM

हैमिल्टनटी-20 सीरीज में मिली 0-5 की एकतरफा वाइटवॉश से उबरते हुए मेजबान न्यू जीलैंड टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। हैमिल्टन के सदन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर (103) की शतकीय पारी की बदौलत 347 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम ने (नाबाद 109 रन) के 21वें शतक, जबकि कप्तान (69) और हेनरी निकोल्स (78) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहाड़ सरीखे स्कोर को बौना साबित कर दिया और 6 विकेट पर 348 रन बनाते हुए 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इस जीत में अहम भूमिका टेलर और लाथम के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी ने निभाई। मेजबानों ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा वनडे ऑकलैंड में 8 फरवरी को होगा। देखें- रेकॉर्ड की नजर में मैच रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो यह भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है, जिसे न्यू जीलैंड ने हासिल किया है। इससे पहले 2019 में मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 359 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। भारतीय पारी का रोमांचमिडल ऑर्डर के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पहले शतक, केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 347 रन बनाए। अय्यर ने अपने हुनर की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए 107 गेंद में 103 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है। वहीं टी20 सीरीज में ‘प्लेयर आफ द टूर्नमेंट’ रहे राहुल ने 64 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने 63 गेंद में 51 रन बनाए। अय्यर ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। भारत ने आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाए। पृथ्वी और मयंक यूं हुए आउटइससे पहले न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टाम ब्लंडेल ने कीवी टीम में पदार्पण किया जबकि भारत ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल को पहला वनडे खेलने का मौका दिया। साव और अग्रवाल ने भारत को तेज शुरूआत दी और पहले 50 रन 48 गेंद में बने। दोनों हालांकि पांच गेंद के भीतर अपने विकेट गंवा बैठे। भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 54 रन था। साव ने कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया जबकि अग्रवाल ने टिम साउदी की गेंद पर प्वाइंट में ब्लंडेल को कैच दिया। पढ़ें- कोहली और अय्यर ने जोड़े 102 रनइसके बाद कोहली और अय्यर ने बीच के ओवरों में संभलकर खेला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। भारत के 150 रन 28वें ओवर में पूरे हुए। कोहली को ईश सोढी ने पवेलियन भेजा। इसके बावजूद भारत की रनगति कम नहीं हुई। राहुल ने अपनी पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाए। भारत की पारी हालांकि अय्यर के नाम रही जिसने पहले 50 रन 66 गेंद में बनाने के बाद खुलकर खेला और 16वें वनडे में पहला शतक बनाया। भारत ने आखिरी 20 ओवर में बनाए 191 रनवह साउदी का शिकार बने लेकिन उनके आउट होने के बाद राहुल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने भारत को 47वें ओवर में 300 रन के पार पहुंचाया। न्यू जीलैंड ने आखिरी 20 ओवर में 191 रन दे डाले। केदार जाधव 15 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने राहुल के साथ 27 गेंद में 55 रन जोड़े। शार्दुल ने दिया न्यू जीलैंड को पहला झटकाजवाब में बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत लक्ष्य के मुताबिक धीमी रही। उनसे पहले 10 ओवरों में 54 रन बनाए। उसे पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में 85 रनों के टीम स्कोर पर लगा। गप्टिल को शार्दुल ठाकुर ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 32 रनों के निजी स्कोर पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट कराया। अभी 100 रन पूरे ही हुए थे कि नए बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 9 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर केएल राहुल के हाथों स्टंप्स आउट हो गए। विराट कोहली की जोरदार फील्डिंगबुमराह द्वारा किए गए 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर तेजी से रन चुराना चाहते थे, लेकिन उनके साथी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स तेज तर्रार विराट कोहली से पार नहीं पा सके। कोहली ने पहले तेज दौड़ लगाई और फिर गेंद हाथ में आते ही हवा में गोता लगाकर स्टंप्स बिखेर दिए। वह 82 गेंदों में 11 चौके की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह कीवी टीम को 171 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हेनरी और रॉस टेलर के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। पढ़ें- टेलर और लाथम ने संभाला मोर्चा इसके बाद सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर के साथ कप्तान टॉम लाथम ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनशिप करते हुए न्यू जीलैंड को खतरे से बाहर निकाल लिया। कीवी टीम जीत के करीब थी तभी लाथम कुलदीप की गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान ने 48 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद 5वें विकेट के रूप में जिमी नीशाम (9) और छठे विकेट के रूप में कोलिन डि ग्रैंडहोम (1) आउट हुए, लेकिन इससे मेजबान टीम को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। रॉस टेलर ने 84 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 109 रन बनाए, जबकि सेंटनर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा- चीन और पाकिस्तान के पहलवानों का वीजा विवाद जल्द सुलझ जाएगा February 04, 2020 at 09:46PM

खेल डेस्क. भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान के पहलवानों से जुड़ा वीजा विवाद जल्द सुलझा लिया जाएगा। दोनों देशों के खिलाड़ियों को 18 से 23 फरवरी के बीच दिल्ली में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने में परेशानी नहीं आएगी। चीन में कोरोनावायरस के कारण भारत ने चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा बंद कर दी है। अब तक इस वायरस के कारण चीन में 490 से ज्यादा लोगों की मौत और 24 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि चीन के कुश्ती दल के सभी 40 सदस्यों की जांच हो चुकी है और कोई भी संक्रमित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वीजा विवाद पर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है और उन्हें इस संबंध में कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइडेट वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की चिठ्ठी भी सौंपी है। इसमें यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने हमें लिखा है कि किसी भी देश के खिलाड़ी को वीजा मिलने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।’’

नियमों के मुताबिक मेजबान देश को वीजा देना अनिवार्य

उन्होंने आगे कहा किअंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ ने हमें चेतावनी दी है कि अगर हमने एशियन चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया, तो हमें अगले महीने चीन में होने वाले एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। यूनाइडेट वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के मुताबिक, मेजबान देश के लिए यह अनिवार्य होता है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों को वीजा दे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली में 18-23 फरवरी के बीच एशियन चैम्पियनशिप आयोजित होगी। (फाइल)

अख्तर बोले, भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है February 04, 2020 at 09:43PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। रावलपिण्डी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने प्रियम गर्ग के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। शोएब ने इस हाई प्रेशर मैच में सेंचुरी लगाने वाले के भी तारीफों के पुल बांधे। मंगलवार को भारत ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था। सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले पाकिस्तान को पहले 172 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने सेनवेस पार्क में 14.4 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इसे भी पढ़ें- अख्तर खास तौर पर पाकिस्तान की फील्डिंग से बहुत नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसा खेलकर टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचना डिजर्व नहीं करती। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान अंडर19 टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई। यह एक अच्छा प्रयास था लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए यह काफी नहीं। पाकिस्तान ने बहुत खराब फील्डिंग की। अंडर19 के खिलाड़ी होने के बावजूद आप फील्डिंग के दौरान छलांग नहीं लगा सकते? वे फाइनल में पहुंचने के हकदार नहीं थे वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जीत की बहुत-बहुत बधाई।' उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत हासिल की। भारतीय टीम सभी प्रशंसा की हकदार है। और उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि उस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेशक भविष्य में सीनियर स्तर पर भारत का प्रदर्शन कर सकते हैं। मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है।' पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की खुलकर तारीफ की। जायसवाल ने सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाई। उन्हें भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। अख्तर ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ी जायसवाल अपना गांव छोड़कर मुंबई में क्रिकेट खेलने आए। वह डेयरी में सोते थे। वह अंडर19 क्रिकेट में दो सेंचुरी लगा चुके हैं। वह गुजारे के लिए गोलगप्पे बेचा करते थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जायसवाल से सीखने की जरूरत है। वह काबिलियत के पीछे भागे और पैसा अब उनके पीछे भाग रहा है।'

अख्तर ने कहा- भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में, अंडर-19 के कई खिलाड़ी भारत के लिए खेलते नजर आएंगे February 04, 2020 at 10:01PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान पर भारत की जीत को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। अंडर-19 के कई खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे। दरअसल, टीम इंडिया मंगलवार को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर 7वीं बार फाइनल में पहुंच गया है।

अख्तर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की अंडर-19 टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन उनकी प्रदर्शन फाइनल खेलने लायक नहीं थी। आप इस असफलता से दुखी न हों। बड़ा बने के लिए आपको कुछ छोड़ना (खोना) भी पड़ता है। वहीं भारतीय टीम ने फिल्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश सक्सेना ने शानदार प्रदर्शन किया। उनका कप्तान (प्रियम गर्ग) भी बहुत अच्छा है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य शानदार है।’’

यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन बनाए
अख्तर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को टॉस जीतकर दिलेरी दिखानी थी और गेंदबाजी का फैसला करना था। चाहे सीनियर हो या जूनियर, भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन होती है। हालांकि, पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत अच्छी थी। पाकिस्तान में टेक्निकल समस्याएं काफी हैं। वे सिंगल लेने में सक्षम नहीं हैं। हिंदुस्तान की टीम में जायसवाल गांव से निकलकर आया है। उसके पिता दूध बेचते थे। वह डेयरी में सोता था। वह अंडर-19 में 200 से ज्यादा स्कोर कर गया। वह अपने साथियों के लिए रात को पानीपुरी भी बेचता था। उसे आईपीएल में राजस्थान ने खरीदा है। उसमें जुनून है।’’

भारतीय टीम में परिपक्व खिलाड़ी
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम में काफी परिपक्व खिलाड़ी हैं। उनका कोच राहुल द्रविड़ बेहतरीन हैं। यहां पाकिस्तान में युनुस खान नौकरी मांगने जाता है, तो उससे पीसीबी मोलभाव करती है। यहां युनुस, युसुफ और मेरे जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। फिर भी पीसीबी ध्यान नहीं देता। बड़े काम के लिए बड़े खिलाड़ियों को लाना पड़ेगा। अंडर-19 में ऐसा लग रहा है, जैसे भारत की सीनियर टीम खेल रही है, क्योंकि उनका कोच राहुल है, जो 5 साल से काम कर रहा है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी।