Tuesday, January 26, 2021

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, महीनों तक बायो बबल में रहना कठिन January 26, 2021 at 08:40PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने भी नियमित रूप से में रहकर खेलने को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि परिवार वाले क्रिकेटरों के लिए महीनों तक यूं बायो बबल में रहना कठिन है। कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में खेलना क्रिकेटरों के लिए आम हो गया है। पिछले नौ महीने में से अधिकांश समय क्वॉरनटीन, बायो बबल या लॉकडाउन में बिताने वाले फिंच ने सुझाव दिया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक से अधिक प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए इन हालात में कोई योजना बनानी चाहिए। वनडे और टी20 खेलने वाले फिंच ने कहा, ‘यदि यही हालात लंबे समय तक रहे तो इस पर विचार करना होगा। खिलाड़ियों की भलाई सर्वोपरि है और लंबे समय तक बायो बबल में रहना संभव नहीं। इतने समय परिवार से दूर रहना कठिन है और परिवार आपके साथ रह नहीं सकता।’ दक्षिण अफ्रीका के सीनियर क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पहले टेस्ट से पूर्व यह चिंता जताई थी। फिंच ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी शादीशुदा और बाल बच्चेदार हैं और उनके लिए एक कुंवारे क्रिकेटर की तुलना में यह और भी कठिन होगा। इन सब बातों पर भी गौर करना चाहिए।'

क्रिस गेल ने बजाई खतरे की घंटी, टी10 लीग की तैयारी का वीडियो वायरल January 26, 2021 at 08:03PM

नई दिल्ली अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi 2021) क्रिकेट लीग के चौथे एडिशन का आयोजन गुरुवार (28 जनवरी) से होगा। इस लीग में दुनिया के धुंरधर खिलाड़ी शिरकत करेंगे। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमें 10-10 ओवर खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं 5 खिलाड़ियों के बारे में जिसपर रहेगी नजर:- वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल () इस टी10 लीग में टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। गेल ने पिछले सीजन आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 288 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में इस टी10 लीग में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1001 छक्के दर्ज हैं। गेल ने इस लीग में खेलने को लेकर विपक्षी टीम को पहले ही आगाह कर दिया है। ड्वेन ब्रावो लिमिटेड ओवर्स के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार वेस्टइंडीज के अनुभवी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के लिए पिछला आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था। चोट की वजह से ब्रावो को टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर होना पड़ा था। ब्रावो टी10 लीग में पूरी तरह फिट होकर उतर रहे हैं। वह दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) की ओर से खेलेंगे। 37 वर्षीय ब्रावो इस टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड खेल से टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ब्रावो टी20 करियर में ओवरऑल कुल 302 छक्के लगाए है। शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद फरीदी () कलंदर्स टीम (Qalandars) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। अफरीदी के पास 300 से अधिक टी20 मैच खेलने का अनुभव है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से आफरीदी अब भी विपक्षी टीम को मुश्किलों में डालने का माद्दा रखते हैं। 40 वर्षीय अफरीदी 322 टी20 मैचों में 250 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं। सुनील नारायण इस स्पिन गेंदबाज के तरकश में कई 'तीर' हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर सुनील नारायण (Sunil Narine) लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस टी10 लीग में वह डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यदि वह अपने फॉर्म में हुए तो बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल होगा। टूर्नामेंट में भारत के प्रवीण तांबे () भी खेलते हुए नजर आएंगे। स्पिनर प्रवीण मौजूदा चैंपियन मराठा अरेबियंस (Maratha Arabians) की ओर से खेलेंगे। टी10 क्रिकेट में 49 वर्षीय प्रवीण के नाम हैट्रिक है। देखना दिलचस्प होगा कि वह किस प्रकार का प्रदर्शन इस लीग में करते हैं।

अंशु जेमसेन्पा: 5 दिन में दो बार एवरेस्ट विजय, पद्मश्री से किया सम्मानित January 26, 2021 at 08:21PM

हिंडोल बसु, नई दिल्ली दुनिया की पहली महिला जिसने पांच दिन के अंतराल पर दो बार पर फतेह हासिल की। गणतंत्र दिवस पर उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। लोगों का सपना होता है दुनिया के सबसे ऊंचे मकाम पर पहुंचना। और दो बच्चों की मां ने ऐसा एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि पांच बार ऐसा किया। पर्वतारोही जेमसेन्पा अब 41 साल की हैं। अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पांच बार जीत हासिल की है। यह बात काफी हैरान करने वाली है। उन्होने 12 मई को पहली बार एवरेस्ट पर चढ़ी और इसके बाद 21 मई दोबारा इस चोटी पर फतेह हासिल की है। वह एक ही सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बनीं। इसके ठीक बाद उन्होंने 2013 में तीसरी बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की। साल 2017 में उन्होंने वह कारनामा किया जिसका सपना कई चोटी के पर्वतारोही (पुरुष और महिला) सपना ही देखते हैं। जेमसेन्पा ने पांच दिन के अंतराल पर ही एवरेस्ट की चोटी पर फतेह हासिल की। पहले 16 मई और फिर 21 मई को उन्होंने ऐसा किया। किसी महिला द्वारा इतने कम वक्त में दो बार ऐवरेस्ट पर चढ़ने का यह एक रेकॉर्ड है। 16 मई को उन्होंने 17 अन्य पर्वतारोहियों के साथ उन्होंने एवरेस्ट पर जीत हासिल की और सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर तिरंगा लहराया। इसके बाद 19 मई को नेपाली पर्वतारोही फुरी शेरपा के साथ चढ़ाई शुरू की और लगभग बिना रुके रात 10 बजे तक इसे जारी रखा। अगली सुबह उन्होंने दोबारा शुरुआत की और फिर ब्रेक के बाद 21 मई सुबह 7:45 पर चोटी पर पहुंच गईं। दूसरी चढ़ाई खत्म करने में उन्हें 118 घंटे और 30 मिनट लगे। उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, पद्मश्री से सम्मानित किया। जेमसेन्पा ने 2009 में पर्वतारोहण शुरू किया। उन्होंने कहा, 'मैं काफी रॉक क्लाइमबिंग और ऐडवेंचर स्पोर्टस करती थी। अरुणाचल माउंटेनीरिंग ऐंड ऐडवेंचर स्पोर्ट्स असोसिएशन, जिसकी अध्यक्षता मेरे पति करते रहे, ने इसे पहचाना और मुझे पर्वतारोहण के लिए प्रेरित किया।' उन्होंने आगे कहा, 'एक बार शुरू करने के बाद मैंने मुड़कर नहीं देखा। अडवांस ट्रेनिंग कोर्स के दौरान मैंने महसूस किया कि मुझे पहाड़ो पर रहना पसंद है और इसी बीच माउंट ऐवरेस्ट पर चढ़ने का ख्वाब मेरे जेहन में आया।' तो पहली बार ऐवरेस्ट पर पहुंच कर कैसा लगा?, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'पहली बार की फीलिंग काफी अच्छी थी। मैंने स्वयं को ईश्वर के अधिक नजदीक पाया। मेरे रुएं खड़े हो गए थे। वहां से जो नजारा दिख रहा था वैसा आप सिर्फ सपनों में देखते हैं।'

टिम पेन की कप्तानी बरकरार, ऑस्ट्रेलिया ने इस धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर January 26, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया ने आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे () को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। विकेटकीपर () और पेसर मार्क स्टेकेटे (Mark Steketee) को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम मेें 5 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें कैरी, स्टेकेटे, माइकल नेसर, सीन एबट और मिचेल स्वीपसन शामिल हैं। भारत के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से सिर्फ वेड की छुट्टी की गई है। टिम पेन की कप्तानी को सेलेक्टर्स ने बरकरार रखी है जिनकी भारत के खिलाफ हार के बाद काफी आलोचना हो रही थी। वेड ने बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में दो बार बतौर ओपनर उतरे। बेहतरीन शुरुआत के बावजूद वह आठ पारियों में महज 173 रन ही बना सके। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने टिम पेन को लेकर कहा, ' टिम पेन ने भारत के खिलाफ बतौर बल्लेबाज सातवें नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर और कप्तान उनके पास देने को बहुत कुछ है।' ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहले इसका शेड्यूल फरवरी-मार्च में तय था लेकिन कोविड की वजह से इस सीरीज के लिए तारीख अभी फाइनल नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वॉड इस प्रकार है : टिम पेन (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटे, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर।

शाहरूख की तूफानी पारी ने दिनेश कार्तिक की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया January 26, 2021 at 05:32PM

अहमदाबाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद () के नाबाद अर्धशतक और शाहरूख खान () के 19 गेंदों पर खेली गई तूफानी पारी के दम पर तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश (Tamil Nadu vs Himachal Pradesh) को 5 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी 2020-21 () के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तमिलनाडु की ओर से बाबा अपराजित ने नाबाद 52 रन बनाए हिमाचल प्रदेश की ओर से रखे गए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से बाबा अपराजित ने 45 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए जबकि शाहरूख खान ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी की। कप्तान () 2 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋषि धवन ने नाबाद 35 रन बनाए हिमाचल की ओर से वैभव अरोड़ा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इससे पहले तमिलनाडु ने टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हिमाचल की पूरी टीम 9 विकेट पर 135 रन बना सकी। उसकी ओर से कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन की पारी खेली। धवन ने 26 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाया। सोनू यादव ने झटके 3 विकेट ओपनर अभिमन्यु राणा ने 26 गेंदों पर 28 जबकि नितिन शर्मा ने 26 गेंदों पर 26 रन बनाए। रवि ठाकुर 16 रन बनाकर आउट हुए। हिमचाल प्रदेश के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। तमिलनाडु की ओर से सोनू यादव ने तीन जबकि संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए। आर साईकिशोर और एम मोहम्मद के खाते में एक एक विकेट गया।

धोनी और पंत के साथ साक्षी ने फोटो शेयर कर लिखा ये खास मेसेज January 26, 2021 at 04:49PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज () इस समय घर पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) ने मंगलवार को इंस्टगाग्राम पर एक फोटो अपलोड किया जिसमें साक्षी सहित धोनी और पंत दिखाई दे रहे हैं। फोटो में धोनी अपने सिर पर हरे रंग के हैट के साथ हाथ में मोबाइल लिए हुए नजर आ रहे हैं। तीनों के चेहरे पर बड़ी स्माइल है। पंत ने लाल रंग की टी शर्ट पहना हुआ है जिसपर कार्टून कैरेक्टर 'टॉम' का प्रिंट है। इस टी शर्ट को पंत ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपलोड कर फैंस से सवाल भी पूछा था। साक्षी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मिसिंग यू गाइज!' साक्षी ने यह मेसेज अपने दो दोस्तों को लिखा है, जिनको वह मिस कर रही हैं। फोटो में तीनों वीडियो कॉल पर व्यस्त हैं। धोनी इन दिनों मुंबई में एड के शूट में बिजी हैं। धोनी के नए लुक की तस्वीरें कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं। फैंस ने धोनी के नए लुक की काफी तारीफ की थी। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में टेसट सीरीज में 274 रन बनाए थे पंत ने हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 274 रन बनाए थे जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उन्होंने 68 की औसत से रन बनाए। सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसेर टेस्ट मैच में पंत ने 97 रन की पारी खेली थी जबकि गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए थे। 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम अब इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नै में होगी। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नै में जबकि बाकी के दोनों टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

शुभमन गिल को गौतम गंभीर की सलाह, 'बस मेहनत किए जाओ' January 26, 2021 at 04:51PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Gautam Gambhir) ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की दिल खोलकर तारीफ की है। गंभीर इसके साथ ही यह भी चाहते हैं कि गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) पर शानदार प्रदर्शन के बाद अपने पैर जमीन पर रखें। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने जमकर बल्लेबाजी की। 21 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से जमकर प्रभावित किया। उन्होंने छह पारियों में 259 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 51.8 का रहा। इसमें ब्रिसबेन टेस्ट की आखिरी पारी में बनाए गए शानदार 91 रन () भी शामिल है। इस पारी ने भारत की जीत की बुनियाद रखी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को गिल के लिए 'हनीमून स्टार्ट' करार दिया लेकिन साथ ही उन्होंने यह सलाह भी दी कि गिल को ज्यादा दिखावे से बचना चाहिए। गंभीर ने कहा, 'गिल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए, इस बारे में कोई संदेह नहीं। लेकिन हमें अभी जल्दबाजी से बचना चाहिए। हम किसी को शुरुआत में ही इतना ऊपर नहीं बैठा सकते। हां, उनके पास टैलंट है लेकिन उन्हें खुद पर काबू रखना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।' 39 वर्षीय गंभीर (Gambhir) ने आगे कहा, 'हां, यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की सुनहरी शुरुआत है। इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। ऑस्ट्रेलिया में खेलना, एक युवा टीम के साथ सीरीज जीतना- आपने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आपने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, इस बारे में कोई संदेह नहीं, लेकिन हमें उन्हें वक्त देना चाहिए। उन्हें अपने आप खेल को निखारने का मौका देना चाहिए न कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव या उम्मीदें लाद देनी चाहिए।

'आराम' पर आलोचकों को बेयरस्टो का जवाब, बोले- भारत के खिलाफ धांसू प्रदर्शन करूंगा January 26, 2021 at 04:18AM

लंदनइंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर रहना जोखिम हो सकता है लेकिन कहा कि ब्रेक लेने के लिये कोई और समय नहीं है और वह तरोताजा होकर बाकी दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। बेयरस्टो, सैम करन और मार्क वुड को पहले दो टेस्ट में आराम दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन हालांकि ने इसकी निंदा की है। इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी। बेयरस्टो ने ‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ से कहा, ‘यदि अभी मुझे ब्रेक नहीं देते तो कब देते। इस समय तो दुनिया का यही हाल है। हर खिलाड़ी दौरे पर सभी प्रारूप के हर मैच नहीं खेल सकता।’ उन्होंने कहा, ‘आप सब कुछ तो नहीं कर सकते। पहले दो टेस्ट से बाहर रहने में जोखिम है लेकिन बायो बबल के बाहर परिवार के साथ समय बिताना भी जरूरी है।’

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका 220 पर सिमटा, पाक का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ाया January 26, 2021 at 02:56AM

कराची और केशव महाराज ने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम लड़खड़ाकर दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन मंगलवार को यहां अच्छी वापसी दिलायी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 220 रन ही बना पायी थी लेकिन पाकिस्तान भी पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 33 रन बनाकर जूझ रहा था। पाकिस्तान अभी दक्षिण अफ्रीका से 187 रन पीछे है। रबाडा (आठ रन देकर दो) ने आबिद अली (चार) को बोल्ड करने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इमरान बट (नौ) को गली में कैच कराया। महाराज (बिना रन दिए एक विकेट) दिन के अंतिम क्षणों में गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर ही कप्तान बाबर आजम (सात) को पगबाधा आउट करके पाकिस्तान को करारा झटका दिया। एनरिक नॉर्त्जे (20 रन देकर एक) ने नाइटवाचमैन शाहीन अफरीदी को बोल्ड करके पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी। स्टंप उखड़ने के समय अजहर अली और फवाद आलम पांच-पांच रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान में 13 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना को देखते हुए टीम में दो स्पिनर शामिल किए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले सत्र में दो विकेट पर 94 रन बनाए, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी स्पिनर हावी हो गए। लेग स्पिनर यासिर शाह ने 54 रन देकर तीन और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली ने 38 रन देकर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी दो विकेट हासिल किए। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 58 रन बनाए जबकि निचले क्रम में जार्ज लिंडे ने 35 और रबाडा ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। एडेन मार्कराम (13) ने दक्षिण अफ्रीका को विश्वसनीय शुरुआत दिलायी। उन्होंने तेज गेंदबाज हसन अली के एक ओवर में तीन चौके लगाए लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मार्कराम को पहली स्लिप में कैच कराकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलायी। रॉसी वॉन डर डुसेन (17) बाएं हाथ के स्पिनर नौमान की गेंदों को पूरे विश्वास के साथ खेल रहे थे लेकिन वह एल्गर के साथ गलतफहमी पैदा होने के कारण रन आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में 85 रन जोड़े और इस बीच डीन एल्गर (58), फाफ डुप्लेसिस (23), कप्तान क्विंटन डिकॉक (15) और तेम्बा बावुमा (17) के विकेट गंवाए। यासिर ने फ्लाइट लेती गेंद पर डुप्लेसिस को विकेट के पीछे कैच देने के लिए मजबूर किया। डिकॉक ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर नौमान को अपना विकेट इनाम में दिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नौमान ने ही एल्गर की अर्धशतकीय पारी का अंत किया जिसमें उन्होंने 106 गेंदों का सामना करके नौ चौके लगाए। उन्होंने स्लिप में बाबर आजम को आसान कैच दिया। बावुमा ने दूसरे रन लेने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। यासिर ने केशव महाराज और नॉर्त्जे को खाता नहीं खोलने दिया जबकि हसन अली ने लिंडे की पारी का अंत किया जिसमें पांच चौके शामिल हैं। रबाडा और लुंगी एंगिडी (आठ) ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान में 2007 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका ने बाएं हाथ के दो स्पिनरों केशव महाराज और जार्ज लिंडे को अंतिम एकादश में रखा है। तेज गेंदबाज रबाडा की भी टीम में वापसी हुई है।

AUS पर जीत से कुछ नहीं बदला, विराट अब भी मेरे कप्तान हैं: अजिंक्य रहाणे January 26, 2021 at 03:07AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत में अपनी कप्तानी से दिल जीतने वाले ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी टीम के कप्तान हैं और जरूरत पड़ने पर ही वह कप्तानी करके खुश हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में रहाणे फिर उपकप्तान होंगे। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिए क्या अलग होगा, यह पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘कुछ भी नहीं। विराट टेस्ट टीम के कप्तान थे और रहेंगे। मैं उपकप्तान हूं। उनके नहीं होने पर मुझे कप्तानी दी गई थी और मेरा काम टीम इंडिया की कामयाबी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ कप्तान बनना ही महत्वपूर्ण नहीं है। कप्तान की भूमिका आप कैसे निभाते हैं, वह ज्यादा अहम है। अभी तक मैं सफल रहा हूं और उम्मीद है कि भविष्य में भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा।’ रहाणे की कप्तानी में भारत ने पांच में से चार टेस्ट जीते हैं। कोहली से अपने संबंध के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरा और विराट का तालमेल हमेशा अच्छा रहा है। उसने समय समय पर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ की है। हमने टीम के लिए भारत में और विदेश में कई यादगार पारयां खेली है। वह चौथे नंबर पर उतरते हैं और मैं पांचवें पर, इसलिए हमारी कई साझेदारियां बनी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने हमेशा एक दूसरे के खेल का सम्मान किया है। हम जब क्रीज पर होते हैं तो विरोधी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं। जब हम दोनों में से कोई खराब शॉट खेलता है तो हम एक दूसरे को चेता देते हैं।’ बतौर कप्तान कोहली के बारे में उनकी राय पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘वह काफी चतुर कप्तान हैं। वह मैदान पर अच्छे फैसले लेते हैं। स्पिनरों के गेंदबाजी करने पर वह मेरे फैसले पर काफी भरोसा करते हैं। उनका मानना है कि अश्विन और जडेजा की गेंदों पर स्लिप में कैच पकड़ना मेरी खूबियों में से है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट की मुझसे काफी अपेक्षाएं हैं और मैं कोशिश करता हूं कि उन पर खरा उतरूं।’ अपने करियर में कई उतार चढाव देखने के बाद क्या टेस्ट टीम में अब उन्हें अपनी जगह अधिक पक्की नजर आती है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी जगह खतरे में है। कप्तान और टीम प्रबंधन ने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया है।’ उन्होंने कहा, ‘कई बार कुछ सीरीज में कोई खिलाड़ी खराब फार्म में रहता है लेकिन उसके यह मायने नहीं कि उसका ‘क्लास ’ खत्म हो गया। खिलाड़ी को फॉर्म में लौटने के लिए एक अच्छी पारी की जरूरत भर होती है।’

यूएई के दो खिलाड़ी मैच फिक्स करने के दोषी, आईसीसी ने निलंबित किया January 26, 2021 at 03:06AM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो खिलाड़ियों मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट को 2019 में टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर के मैचों को फिक्स करने का दोषी पाये जाने के बाद मंगलवार को निलंबित कर दिया। यूएई के पूर्व कप्तान नावीद और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शैमान को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो अपराधों का दोषी पाया गया है। इसके बाद उन्होंने पंचाट के सामने सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था। आईसीसी ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट की सुनवाई के बाद बयान में कहा, ‘यह दोनों खिलाड़ी निलंबित रहेंगे और नियत समय पर उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।’ इसमें कहा गया है, ‘ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर 2019 के मैचों को फिक्स करने या परिणामों को प्रभावित करने के लिये एक समझौते या प्रयास में शामिल थे।’ इन दोनों को इसी टूर्नमेंट के दौरान भ्रष्ट पेशकश के बारे में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को सूचित नहीं करने का दोषी भी पाया गया। तेज गेंदबाज नावीद को 2019 में टी10 लीग के दौरान इसी तरह के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।

शिष्या को 1985 में पद्म श्री तो कोच को 35 वर्ष इंतजार, पीटी उषा के गुरु का आया रिऐक्शन January 26, 2021 at 02:58AM

नई दिल्लीतीन दशक से अधिक के इंतजार के बाद इस वर्ष पद्मश्री सम्मान के लिए चुने गए पी टी उषा के कोच ओ एम नाम्बियार ने कहा कि ‘देर आए लेकिन दुरूस्त आए।’ देश को उषा जैसी महान एथलीट देने वाले 88 वर्ष के नाम्बियार ने कोझिकोड से पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘मैं यह सम्मान पाकर बहुत खुश हूं हालांकि यह बरसों पहले मिल जाना चाहिए था। इसके बावजूद मैं खुश हूं। देर आए, दुरूस्त आए।’ उषा को 1985 में पद्मश्री दिया गया था जबकि नाम्बियार को उस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला था। उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए 35 वर्ष प्रतीक्षा करनी पड़ी। वह सम्मान लेने राष्ट्रपति भवन तो नहीं आ पाएंगे लेकिन इससे उनकी खुशी कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘मेरे शिष्यों के जीते हर पदक से मुझे अपार संतोष होता है। द्रोणाचार्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ एशियाई कोच का पुरस्कार और अब पद्मश्री मेरी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।’ अपनी सबसे मशहूर शिष्या उषा को ओलिंपिक पदक दिलाना उनका सबसे बड़ा सपना था हालांकि 1984 में लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में वह मामूली अंतर से कांस्य से चूक गई। अतीत की परतें खोलते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मुझे पता चला कि 1984 ओलिंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में उषा एक सेकंड के सौवें हिस्से से पदक से चूक गई तो मैं बहुत रोया। मैं रोता ही रहा। उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकता। उषा का ओलिंपिक पदक मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था।’ उषा को रोमानिया की क्रिस्टिएना कोजोकारू ने फोटो फिनिश में हराया। नाम्बियार के बेटे सुरेश ने कहा कि सम्मान समारोह में परिवार का कोई सदस्य उनका सम्मान लेने पहुंचेगा। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता नहीं जा सकेंगे क्योंकि वह चल फिर नहीं सकते। परिवार का कोई सदस्य जाकर यह सम्मान लेगा।’ नाम्बियार 15 वर्ष तक भारतीय वायुसेना में रहे और 1970 में सार्जंट की रैंक से रिटायर हुए। उन्होंने 1968 में एनआईएस पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा किया और 1971 में केरल खेल परिषद से जुड़े। उषा के अलावा वह शाइनी विल्सन (चार बार की ओलंपियन और 1985 एशियाई चैम्पियनिशप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक विजेता) और वंदना राव के भी कोच रहे। नाम्बियार के मार्गदर्शन में 1986 एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली उषा ने कहा, ‘नाम्बियार सर को काफी पहले यह सम्मान मिल जाना चाहिए था। मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि मुझे 1985 में पद्मश्री मिल गया और उन्हें इंतजार करना पड़ा। वह इसके सबसे अधिक हकदार थे।’

हाथों में तलवार और राजधानी में हिंसा... पहलवान ने पूछा- क्या ये वाकई किसान हैं? January 26, 2021 at 01:37AM

नई दिल्लीगणतंत्र दिवस पर किसान अंदोलन के दौरान हिंसा की तस्वीरों ने पूरे देश को झकाझोर कर रख दिया है। जिस लाल किले की प्राचीर पर देश का झंडा शान से लहराता दिखाई देता था, उस पर गणतंत्र दिवस जैसे खास दिन पर किसानों ने न केवल अपना झंडा लहरा दिया, बल्कि राजधानी में जगह-जगह उत्पात भी देखने को मिला। इस खौफनाक मंजर की कुछ तस्वीरें पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपरे ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले इस पहलवान ने उपद्रवियों के किसान होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया- हाथों में तलवार और राजधानी में अराजकता फैलाना क्या ये किसानों का आंदोलन है? क्या किसान पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा सकता है? क्या किसान हिंसा कर सकता है? क्या किसान तिरंगे का अपमान कर सकता है? अब आप को तय करना है ये किसान हैं या देश विरोधी ताकतों का मोहरा। उल्लेखनीय है कि राजधानी में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। भीड़ को काबू करने के दौरान पांच-छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं, प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। झड़प के बीच दो मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं। वहीं कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं। इससे पहले किसान संगठनों ने नियम-कानून के तहत शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की बात कही थी, लेकिन जो तस्वीरें और वीडियोज सासने आ रहे हैं वो काफी गंभीर हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए कई जगह इंटरनेट सेवा को भी बंद किया जा चुका है।

इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया की घातक स्ट्रैट्जी, ये 3 बोलर हो सकते हैं शामिल January 26, 2021 at 12:56AM

नई दिल्लीइंग्लैंड ने पिछली बार जब दिसंबर 2016 में भारत का दौरा किया था तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर इंग्लैंड के 93 विकेटों में से 54 विकेट चटकाए थे और भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी। अंगूठे में फ्रेक्च र के कारण जडेजा इस बार इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्टों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में भारत को कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से किसी एक को अश्विन के साथ स्पिनर के रूप में चुनना पड़ सकता है। लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने अब तक अपने 220 विकेटों में से 157 विकेट भारत में लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में अब तक नौ बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं और इनमें से उन्होंने सात बार घर में यह उपपलब्धि हासिल की है। सौराष्ट्र के जडेजा के पास गति और विविधता है, जोकि भारतीय पिचों पर उन्हें सफल बनाता है, जहां पहले दिन ही टर्न मिलनी शुरू हो जाती है। जडेजा की गैर मौजूदगी में पहले दो टेस्ट में भारत को अपने रिजर्व स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिन्हें कम ही टेस्ट खेलने का अनुभव है। भारत ने पांच फरवरी से चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट के लिए वॉशिंगटन सुंदर ( एक टेस्ट), लेफट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (कोई टेस्ट नहीं) और कुलदीप (छह टेस्ट) के साथ अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चुना है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि भारत पहले टेस्ट में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। इसमें सुंदर सहित तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन में टेस्ट में पदार्पण करने वाले सुंदर बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं। टीम प्रबंधन ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि कुलदीप को घरेलू सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही यह कह चुके हैं कि कलाई के स्पिनर ने नेटस पर काफी अभ्यास किया है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका नहीं मिला था। दोनों यह कह चुके हैं कि भारत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने दो साल से भी अधिक समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले थे, जिसमें 16 ओवर में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। कुलदीप की जगह सुंदर और अश्विन को भी मौका मिल सकता है क्योंकि चेन्नै का यह मैदान सुंदर और अश्विन का घरेलू मैदान है।

Syed Mushtaq Ali Trophy : कर्नाटक को 9 विकेट से रौंद पंजाब सेमीफाइनल में January 25, 2021 at 11:26PM

अहमदाबाद () की अगुआई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे प्रभसिमरन सिंह () की धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने मंगलवार को कर्नाटक () को 44 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नामेंट () के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटक की पूरी टीम 87 रन पर ढेर हो गई सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा के नवीनीकरण के बाद यह इस मैदान पर खेला गया पहला प्रतिस्पर्धी मैच था जिसमें शुरू से लेकर आखिर तक पंजाब ही छाया रहा। पंजाब ने टॉस जीतकर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी पूरी टीम को 17.2 ओवर में 87 रन पर ढेर कर दिया। पंजाब के प्रभसिमरन ने खेली नाबाद 49 रन की पारी पंजाब ने 12.4 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाकर जीत दर्ज की। ग्रुप ए में अपने सभी मैच जीतने वाले पंजाब ने छोटे लक्ष्य के सामने पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा (चार) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन (37 गेंदों पर नाबाद 49) और कप्तान मनदीप सिंह (33 गेंदों पर नाबाद 35) ने कर्नाटक के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। प्रभसिमरन ने दो चौके और तीन छक्के तथा मनदीप ने चार चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 85 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले पंजाब के गेंदबाजों की तूती बोली। पेसर सिद्धार्थ कौल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए अनुभवी सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा संदीप शर्मा (Sandeep Sharma), अर्शदीप सिंह और रमनदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। कर्नाटक के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें अनिरूद्ध जोशी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस गोपाल (13), कप्तान करुण नायर (12) और देवदत्त पडिक्कल (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे।

सिर्फ रन बनाने से नहीं बनेगी अब बात, पृथ्वी साव को करना होगा यह काम: बिशप January 25, 2021 at 11:14PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि पृथ्वी साव के लिए अब भारतीय टीम में वापसी की राह आसान नहीं होगी। 53 वर्षीय बिशप का मानना है कि साव को अब घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने के अलावा भी काफी कुछ करना होगा। पृथ्वी साव ने 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.43 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि बिशप को लगता है कि 21 वर्षीय बल्लेबाज को अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है। खास तौर पर तेज और उछाल वाली पिचों पर। ऑस्ट्रेलिया में भी साव की यह कमजोरी खुलकर सामने आई। बिशप का मानना है कि बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में साव इन-स्विंगिंग गेंद के सामने स्ट्रगल कर रहे थे। साथ ही वह लेट मूवमेंट के खिलाफ भी सहज नजर नहीं आ रहे थे। स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए बिशप ने कहा, 'मैं बल्लेबाजी का गुरु नहीं हूं जो आपको यह बता सके कि साव को कैसे अपनी कमी को दूर करना होगा। मुझसे कहीं बेहतर लोग यह काम कर सकते हैं। अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट में जाकर रन बनाना ही काफी नहीं होगा। साव घरेलू क्रिकेट में वैसे भी काफी रन बनाते हैं।' बिशप ने कहा कि पृथ्वी साव को स्विंग होती गेंद का सामना करने की तकनीक सीखनी होगी। उन्होंने कहा कि कामयाब सलामी बल्लेबाज की तकनीक में ऐसी कमियां नहीं होनी चाहिए जिन पर आसानी से नजर चली जाए। बिशप ने उम्मीद जताई कि साव को ऐसा मेंटॉर मिल जाएगा जो उनकी रन बनाने की क्षमता पर असर डाले बिना उनकी तकनीक को सुधार सकेगा। पृथ्वी को खराब फॉर्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे वक्त मे जब शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और यहां तक कि केएल राहुल ओपनिंग के दावेदार हैं साव को वापसी के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही होगी।

नासिर हुसैन ने माना टीम इंडिया का लोहा, कोहली को लेकर कही बड़ी बात January 25, 2021 at 09:54PM

लंदन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान () का मानना है कि () ने भारत की वर्तमान टीम में कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया है और वह मैदान के अंदर या बाहर विपरीत परिस्थितियों से परेशान नहीं होती है। कप्तान कोहली और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत की अनुभवहीन टीम ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में अपनी दृढ़ता और संकल्प का शानदार नमूना पेश करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती। हुसैन ने इंग्लैंड को पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा है। 'टीम इंडिया को दबाव में नहीं ला सकते' नासिर ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, 'कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर आउट होने के कारण 0-1 से पिछड़ गई हो, जिसने पितृत्व अवकाश के कारण कोहली को गंवा दिया हो, जिसका गेंदबाजी आक्रमण पंगु बन गया हो और वह तब भी वह मैदान के अंदर और बाहर खास जज्बा दिखाकर वापसी करती है तो आप उसे दबाव में नहीं ला सकते हो।' श्रीलंका पर 2-0 की जीत से इंग्लैंड की टीम उत्साह से भरी है लेकिन हुसैन ने कहा कि मेहमान टीम को पहले टेस्ट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना चाहिए। हुसैन ने कहा, 'भारत अब सख्त टीम बन गई है और मुझे लगता है कि यह चीज कोहली ने उसमें भरी। कोई गलती न करें, वे स्वदेश में बेहद मजबूत टीम है।' 'इंग्लैंड टीम आत्मविश्वास से लबरेज' हुसैन ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुनने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। हुसैन ने कहा, 'यह बहुत अच्छा संकेत है कि उन्होंने आगे की मुश्किल चुनौती से पहले यह श्रृंखला जीती। एशेज, भारत के खिलाफ स्वदेश और विदेश, न्यूजीलैंड में श्रृंखलाएं आसान नहीं होती लेकिन वह आत्मविश्वास और जीत की लय के साथ भारत के खिलाफ श्रृंखला खेलने जा रहा हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं भारत में पैदा हुआ और मैंने हमेशा भारत बनाम इंग्लैंड () को सर्वश्रेष्ठ श्रृंखलाओं में से एक माना। मैं बस इतना ही कहूंगा कि अपने सर्वश्रेष्ठ 13 से 15 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में उतरें।'

इंग्लैंड ने 107 साल में पहली बार विदेश में जीते लगातार 5 टेस्ट मैच January 25, 2021 at 10:48PM

गॉल इंग्लैंड ने 107 साल बाद पहली बार विदेशी धरती पर लगातार पांच टेस्ट मैच जीते हैं। इंग्लैंड ने सोमवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पिछली बार लगातार पांच या उससे ज्यादा टेस्ट मैच 1911 से 1914 के बीच जीते थे। इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने से पहले 2020 की शुरूआत में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीते थे। उसने केप टाउन में पहला टेस्ट 189 रन से, पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरा टेस्ट पारी और 53 रन से जबकि जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट 191 रन से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में सात विकेट से और दूसरे टेस्ट में छह विकेट से मात दी है। इंग्लैंड ने इससे पहले 107 साल पहले, विदेशी धरती पर लगातार सात टेस्ट मैच जीते थे। उस समय उसने दक्षिण अफ्रीका में तीन और आस्ट्रेलिया में दिसंबर 1911 तथा जनवरी 1914 में चार टेस्ट जीते थे।

इस टी10 लीग में गेल और अफरीदी करेंगे चौकों और छक्कों की बरसात, जानें पूरी डिटेल January 25, 2021 at 10:17PM

अबू धाबी टी10 लीग () का चौथा एडिशन 28 जनवरी से 6 फरवरी 2021 तक अबू धाबी स्थित शेख जायेद स्टेडियम में आयोजित होगा। लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 29 मैच खेले जाएंगे। इस लीग को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ()और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से मंजूरी मिली हुई है। राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट मैच में दोनों टीमें 10-10 ओवर खेलती हैं जिसका समय 90 मिनट निर्धारित है। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रोबिन फॉर्मेट (round-robin format) में होगा जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। एक मैच में गेंदबाज को सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी का मौका मिलेगा। तीन ओवर का पावर प्ले होगा जिसमें दो फील्डर 30 यार्ड सर्कल के बाहर रहेंगे । तीन ओवर के बाद अधिकतम 5 प्लेयर्स को आउटसाइड सर्कल के बाहर रहने की अनुमति होगी। पहले दिन 3 मैच खेले जाएंगे ( Abu Dhabi T10 League 2021 Schedule)। ये 8 टीमें करेंगी शिरकत पिछले सीजन की तरह इस बार भी आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है । मौजूदा चैंपियन को ग्रुप ए में बांग्ला टाइगर, दिल्ली बुल्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के साथ रखा गया है। वहीं पिछले साल की रनअरअप डेक्कन ग्लेडिएटर्स को क्लंदर्स, टीम अबू धाबी और पुणे डेविल्स के साथ ग्रुप बी में जगह मिली है। ये है टूर्नामेंट का फॉर्मेट सुपरलीग में पहुंचने से पहले सभी आठ टीमें लीग ग्रुप में 3 मैच खेलेंगी। सुपरलीग 1 फरवरी खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज पर कुल 12 मैच खेले जाएंगे जबकि सुपर लीग में भी इतने ही मैच होंगे। प्लेऑफ मुकाबले 5 फरवरी से आयोजित होंगे। टॉप की दो टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर में आमने सामने होंगी जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर 1 में 5 फरवरी को भिड़ेंगी। इसके बाद क्वालीफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर 1 की विजेता से एलिमिनेटर 2 में फाइनल का टिकट कटाने के लिए भिड़ेगी। ये मुकाबला भी 5 फरवरी को ही खेला जाएगा। ये हैं आठों टीमों के स्क्वॉड ( 2021 Squads):- यहां देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट (Sony Six) सोनी सिक्स (Sony Ten 3) और सोनी टेन 3 पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony LIV) पर होगा।

एक बार नजरें जमने के बाद पंत अपने दम पर मैच जितवा सकते हैं: अजिंक्य रहाणे January 25, 2021 at 09:58PM

नई दिल्ली बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) में भारत के स्टैंड-इन कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने () के गेम-प्लान को लेकर बात की है। रहाणे ने बताया है कि पंत अपने खेल को लेकर काफी गंभीर हैं। रहाणे ने कहा, 'ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) दोनों देशों में टेस्ट में सेंचुरी लगाई है। वह सेट होना चाहते हैं। और वह सेट होने के बाद लगातार विपक्षी टीम पर अटैक करना चाहते हैं।' हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में रहाणे (Rahane) ने बताया कि कैसे पंत के आक्रामक खेल ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज (India vs Australia) जीतने में मदद की। रहाणे (Rahane) ने कहा, 'पंत ने जब ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार सेंचुरी लगाई थी, और इंग्लैंड में- वे सब इसी स्टाइल की थीं। उनकी बल्लेबाजी से एक बात साफ होती है कि शुरू में सेट होने में वह थोड़ा वक्त लेते हैं लेकिन एक बार नजरें जमने के बाद वह अकेले अपने दम पर विपक्षी टीम से जीत छीन लेते हैं।' पंत के खराब शॉट सिलेक्शन पर खूब बात होती है। हालांकि रहाणे को लगता है कि पंत को अपना नैसर्गिक खेल जारी रखना चाहिए। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों में ऐसा करना जारी रखा। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों में 68.50 के औसत से 274 रन बनाए। उन्होंने सिडनी में ताबड़तोड़ 97 रन खेलकर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी थी। 23 वर्षीय इस बल्लेबाज ने गाबा में फिर दमदार खेल दिखाया और नाबाद 89 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया को 32 साल में ब्रिसबेन में हार का सामना करना पड़ा। रहाणे ने कहा, 'वह अपने गेमप्लान को लेकर काफी सजग हैं। यह रणनीति सिडनी में भी काम कर गई, जहां उन्होंने 97 रन बनाए थे। वह बहुत निराश थे कि सेंचुरी नहीं बना पाए। उन्होंने ब्रिसबेन में भी ऐसी ही पारी खेली। अब हमें पता है कि वह किस तरह का क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।' ऑस्ट्रेलिया में दमदार खेल के बाद पंत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।