Monday, April 12, 2021

IPL में चेतन सकारिया का ड्रीम डेब्यू:चेतन के पास ट्रेनिंग के लिए जूते नहीं थे, ऑक्शन के 3 हफ्ते पहले छोटे भाई को खोया; घर चलाने के लिए नौकरी भी की April 12, 2021 at 07:51PM

IPL पर भास्कर पोल:71% फैन्स नहीं चाहते कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग में मौका दिया जाए; आखिरी बार 2008 में 12 खिलाड़ी खेले थे April 12, 2021 at 06:26PM

चहल ने राहुल-गेल को किया ट्रोल:पंजाब की नई जर्सी पर बेंगलुरु के फिरकी गेंदबाज ने ली चुटकी, बोले- RCB में आपका स्वागत है April 12, 2021 at 06:38PM

आईपीएल का गुंडा! स्‍ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को पहले ही मैच में KL राहुल ने दे दिया जवाब April 12, 2021 at 06:25PM

मुंबई केएल राहुल ने आईपीएल 2021 की शुरुआत धमाके के साथ की है। पंजाब किंग्‍स (PBKS) के कप्‍तान ने सिर्फ 50 गेंदों में 91 रन बनाए और टीम को 20 ओवर में 221 के स्‍कोर तक पहुंचाया। 28 साल के लोकेश राहुल ने पंजाब की पारी को ऐंकर करते हुए आखिरी ओवर तक बल्‍लेबाजी की। पिछले साल केएल राहुल के स्‍ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठे थे। इसके बावजूद वह टूर्नमेंट के लीडिंग रन स्‍कोरर रहे। इस बार पहले ही मैच में राहुल ने सही समय पर एक्‍सीलरेटर दबाया और अपनी टीम को मजबूत पोजिशन में पहुंचा दिया। आखिर तक डटे केएल राहुलपंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। मयंक अग्रवाल (14) के स्कोर पर सस्ते में आउट हुए। लेकिन राहुल ने पहले क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। गेल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन वह और खतरनाक बनते उससे पहले ही रियान पराग ने उन्हें आउट कर दिया। गेल ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। गेल के आउट होने के बाद राहुल और दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। दीपक को क्रिस मॉरिस ने अपना शिकार बनाया। यह साझेदारी टूटने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। शतक की ओर बढ़ रहे राहुल आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। पारी की अंतिम गेंद पर झाय रिचडर्सन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। सोशल मीडिया पर खूब बटोरी तारीफकेएल राहुल की पारी ने फैन्‍स का दिल खुश कर दिया। कुछ फैन्‍स ने इसे स्‍ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाने वालों को राहुल का जवाब भी बताया। राहुल द्रविड़ के हालिया ऐड से प्रेरणा लेते हुए एक फैन ने केएल राहुल का पोस्‍टर चिपका कर लिख दिया 'आईपीएल का गुंडा हूं मैं।' वर्ल्‍ड कप के लिए राहुल का दावापिछले कुछ महीने केएल राहुल के लिए उतने अच्‍छे नहीं रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की 4 पारियों में वह केवल 15 रन बना सके। हालांकि वनडे में उन्‍होंने अपनी फॉर्म वापस पाई और शतक लगाया। टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में सिलेक्‍शन की खातिर आईपीएल में अच्‍छी परफॉर्मेंस होनी जरूरी है। केएल राहुल ने मजबूत दावेदारी के साथ शुरुआत की है।

PUNJAB vs RR मैच में रिकॉर्ड्स:दो कप्तान ने एक ही मैच में अपनी-अपनी टीम के लिए 2000 रन पूरे किए; सैमसन ने डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की April 12, 2021 at 05:37PM

कभी RCB के नेट बोलर थे, IPL डेब्‍यू में RR के लिए झटके 3 विकेट, जानिए चेतन सकारिया कौन हैं April 12, 2021 at 05:37PM

मुंबई चेतन सकारिया, इस क्रिकेटर को सालभर पहले तक बहुत लोग नहीं जानते थे। आईपीएल 2021 में उन्‍हें राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा। 20 करोड़ की बेस प्राइज वाले सकारिया 1.2 करोड़ रुपये में रॉयल्‍स के खेमे में आ गए। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ सोमवार शाम हुई मैच में उन्‍हें डेब्‍यू का मौका मिला और वो छा गए। पहले ही मैच में उन्‍होंने तीन विकेट झटके और एक कमाल का कैच लपका। कौन हैं चेतन सकारिया?गुजरात के भावनगर में जन्‍मे चेतन सकारिया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्‍ट्र के लिए खेलते हैं। सकारिया ने अब तक 15 फर्स्‍ट क्‍लास, 7 लिस्‍ट ए मैच और 16 टी20 मैच खेले हैं। वह पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नेट बोलर थे। 2021 के आईपीएल ऑक्‍शन में उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये थे। उनके लिए RCB और RR ने बोलियां लगाईं और आखिरकार 1.2 करोड़ में वह RR के हो गए। क्‍या है ?चेतन सकारिया बेहद अभावों से गुजरकर यहां तक पहुंचे हैं। एक वक्‍त उनके पास स्‍पाइक्‍स तक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। उनके पिता टेम्‍पो चलाते थे, दो जून की रोटी का इंतजाम बड़ी मुश्किल से होता था। चेतन कभी नहीं चाहते थे कि उनके पिता काम करें। एक इंटरव्‍यू में चेतन ने बताया था कि दो साल पहले पिता ने टेम्‍पो चलाना छोड़ा। इसी साल भाई को खोयाचेतन ने इसी साल अपने भाई को खोया है। उनके भाई ने आत्‍महत्‍या कर ली थी। उस वक्‍त चेतन सैयद मुश्‍ताक अली ट्रोफी में खेल रहे थे। चेतन की मां ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि करीब 10 दिन तक इस बारे में उन्‍हें बताया ही नहीं गया ताकि उनका खेल प्रभावित न हो। इस दौरान चेतन जब भी फोन करते, अपनी पिता की तबीयत के बारे में पूछते और भाई से बात कराने को कहते। IPL में किया ड्रीम डेब्‍यूचेतन सकारिया की जिंदगी आखिरकार पटरी पर आती दिख रही है। सोमवार को अपने डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने कमाल की गेंदबाजी की। ऐसे मैच में जहां विरोधी टीम ने 221 रन बनाए हों, सकारिया की इकनॉमी 7.75 की रही जो कमाल है। उन्‍होंने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए थे मगर अगले ओर में मयंक अग्रवाल का विकेट लिया और सिर्फ एक रन दिया। पंजाब की पारी का आखिरी ओवर भी सकारिया ने फेंका। 5 रन देकर केएल राहुल और झाय रिचार्डसन को आउट किया। डेब्‍यू मैच में चेतन सकारिया ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके।

आखिरी ओवर में संजू सैमसन ने स्‍ट्राइक नहीं दी, 16.25 करोड़ में बिके क्रिस मॉरिस बनाने लगे मुंह April 12, 2021 at 04:59PM

मुंबई क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्‍हें राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। इतनी रकम खर्च करने के बावजूद, पंजाब किंग्‍स (PBKS) के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में मॉरिस का जलवा नहीं दिखा। ऊपर से जब क्रीज पर सेट संजू सैमसन ने स्‍ट्राइक नहीं दी तो मॉरिस ने मुंह बनाते हुए नाखुशी जाहिर की। मामला राजस्‍थान की पारी के आखिरी ओवर का है। आखिरी दो गेंदों पर RR को 5 रनों की दरकार थी। स्‍ट्राइक पर शतक लगा चुके RR के कप्‍तान संजू सैमसन थे और दूसरे छोर पर क्रिस मॉरिस। पांचवीं गेंद पर सिंगल का मौका था मगर सैमसन ने सिंगल नहीं लिया। मॉरिस आधी क्रीज तक दौड़ आए थे लेकिन उन्‍हें निराश वापस लौटना पड़ा। अब मॉरिस के रिएक्‍शन पर बन रहे मीम्‍ससोशल मीडिया पर क्रिस मॉरिस के मुंह बनाने की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि संजय मांजरेकर और जिमी नीशम जैसे क्रिकेटर्स ने लिखा कि संजू सैमसन अपनी जगह सही थे। ऐसे वक्‍त में मॉरिस को स्‍ट्राइक देना सही नहीं होता। आखिरी पलों में क्‍या-क्‍या हुआ?आखिरी 12 गेंदों पर राजस्थान को 22 रन चाहिए थे। राइली मेडेरिथ ने राहुल तेवतिया को 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। उनकी जगह क्रिस मॉरिस आए। मेडेरिथ ने अगली दो गेंदों पर एक रन ही दिया। अब RR को 9 गेंदों पर 20 रन चाहिए थे। सैमसन ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया और अगली गेंद पर सिंगल लिया। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। पारी का आखिरी ओवर फेंका जाना था। राजस्थान को 13 रनों की दरकार थी। अर्शदीप सिंह के सामने सैमसन स्‍ट्राइक पर थे। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर सैमसन केवल एक सिंगल ले पाए। अब 4 गेंदों पर 12 रनों की दरकार थी। मॉरिस अगली गेंद पर सिर्फ एक रन ले सके। तीन गेंदों पर 11 रन की जरूरत थी। सैमसन ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया और अब दो गेंदों पर पांच रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर एक भी रन नहीं बना। सैमसन ने वाइड लॉन्‍ग-ऑफ की तरह गेंद खेली थी। मॉरिस आधी पिच तक दौड़ चुके थे, मगर सैमसन ने सिंगल को मना कर दिया। आखिरी गेंद पर छक्‍के की जरूरत थी मगर सैमसन बोल्ड हो गए। राजस्थान यह मैच चार रनों से हार गया।

पंजाब की जीत का एनालिसिस:राहुल-हूडा ने मिडिल ओवर्स में 115 रन जड़े, खराब फील्डिंग राजस्थान की हार की बड़ी वजह; आखिरी दो ओवर में पंजाब ने जीत छीनी April 12, 2021 at 04:31PM

फोटोज में IPL का रोमांच:मैच में 6 कैच छूटे, दोनों टीम ने जड़े 24 छक्के; बटलर ने स्टैंड में बैठी पत्नी और 2 साल की बेटी को दूर से हैलो कहा April 12, 2021 at 03:52PM

IPL 2021 राजस्थान vs पंजाब, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर April 12, 2021 at 03:09AM

मुंबई लोकेश राहुल के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के चौथे मैच में आज आमने सामने हैं। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर नजर टिकी होंगी। राजस्थान की टीम आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी। स्टोक्स लय में आने की कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और नव नियुक्त कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। दूसरी तरफ पंजाब के पास राहुल (2020 सत्र में 670 रन), मयंक अग्रवाल (2020 सत्र में 424 रन) और क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। राजस्थान (संभावित प्लेइंग इलेवन) जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी। पंजाब किंग्स केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मोजेज हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ, रवि बिशनोई। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 21 राजस्थान जीती 12 पंजाब जीती 9 वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

जहीर खान ने बताया, क्यों गेंदबाजी नहीं कर रहे हार्दिक पंड्या April 12, 2021 at 12:56AM

चेन्नई, 12 अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियन्स के हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कंधे में समस्या के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सत्र के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की लेकिन टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही गेंदबाजी में भी योगदान देंगे।

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स को इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दो विकेट से हराया था।

जहीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, ‘‘ हार्दिक एक संपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए अहम है, हर किसी को यह बात पता है। पिछले मैच में कार्यभार प्रबंधन के कारण ऐसा हुआ था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंन इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान गेंदबाजी की थी, आखिरी एकदिवसीय में उन्होंन नौ ओवर डाले थे और ऐसे में फिजियो की सलाह पर हम यह रूख अपनाना पड़ा।’’

बायें हाथ के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘‘ उसके कंधे को लेकर थोड़ी परेशानी है, लेकिन यह ज्यादा चिंता की बात नहीं है। आप उसे जल्द ही गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि वह गेंद और बल्ले के साथ अपना योगदान देगा।’’

जहीर ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड टीम की गेंदबाजी में छठे विकल्प है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पोलार्ड हमारा छठा गेंदबाजी विकल्प है। उस विभाग में हम बहुत चिंतित नहीं हैं। आपको बस परिस्थितियों के अनुकूल होना होगा। इस वर्ष प्रारूप थोड़ा अलग है, सभी मैच तटस्थ स्थलों पर है।’’

पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक मंगलवार के मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘क्विंटोन ने अपना पृथकवास पूरा कर लिया है। उसने टीम के साथ रविवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया। वह कल के मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होगा।

मुंबई इंडियन्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने पहले मैच में तेज-तर्रार 49 रन की पारी खेली लेकिन डिकॉक के टीम में शामिल होने से उनका स्थान खतरे में है।

जहीर ने कहा, ‘‘ टीम प्रबंधन के लिए यह अच्छा माथापच्ची है, मैंने पहले भी कहा है कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसी टीम है जहाँ लोग मौके का फायदा उठाने का इंतजार कर रहे है जो दूसरों को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करता है।’’

रैना और अंबाती रायडू ने सीएसके टीम के लिए बनाई 'स्पेशल' बिरयानी, वीडियो वायरल April 12, 2021 at 02:03AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 14) के 14वें एडिशन में खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा फुर्सल के पलों को भी खूब इंज्वॉय कर रहे हैं। तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 की शुरुआत हार से की है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चेन्नै को पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराया। 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी चेन्नै महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै अब अपना अगला मुकाबला 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेलेगी। चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) फ्रैंचाइजी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान की बजाय किचन में खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। यहीं नहीं सुपरकिंग्स के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी एक साथ बैठकर इसका लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। रैना और रायडू ने बिरयानी बनाने में आजमाए हाथ पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) वीडियो में बिरयानी बनाते हुए देखे जा रहे हैं। दोनों शेफ की तरह ड्रेस पहने हुए हैं। रैना और रायडू जहां बिरयानी बनाने में व्यस्त हैं वहीं अन्य खिलाड़ी दूसरी डिश बनाने में हाथ आजमा रहे हैं। बाद में रायडू को बिरयानी टेस्ट करते हुए देखा जा सकता है। वह इशारे के साथ रैना को बता रहे हैं कि बिरयानी काफी स्वादिष्ट बनी है। 'मिस्टर आईपीएल' (Mr. IPL) के नाम से फेमस रैना लॉकडाउन के दौरान भी कई बार किचन में खाना बनाते हुए देखे गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड किए थे जिसे फैंस की खूब सराहना भी मिली थी। रैना ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी रैना पिछले साल आईपीएल 2021 में नहीं खेले थे। उन्होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। रैना ने दिल्ली के खिलाफ 36 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी। चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 3 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत गई।

घरेलू क्रिकेट के अपने फॉर्म को आईपीएल में दोहराना चाहते हैं पडिक्कल April 11, 2021 at 08:10PM

चेन्नई, 12 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल आईपीएल के लिये पूरी तरह से तैयार हैं और घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को इस लीग में दोहराना चाहते हैं ।

पडीक्कल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे और पृथकवास में रह रहे थे। अब वह पूरी तरह उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं ।

उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर लिखा ,‘‘ कोरोना एक झटका था । काश यह नहीं होता लेकिन कुछ चीजों पर अपना नियंत्रण नहीं होता । मैं वापसी पर खुद को पूरी तरह से फिट रखने के लिये मेहनत कर रहा हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय मैं पूरी तरह से ठीक हूं और अभ्यास कर पा रहा हूं । आईपीएल में आपको हमेशा सौ फीसदी तैयार रहना होता है । ऐसा नहीं होने पर आप प्रदर्शन नहीं कर सकते ।’’

आईपीएल के पिछले सत्र में 20 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिये सर्वाधिक 473 रन बनाये थे । अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाये थे । वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाये ।

पडीक्कल ने कहा ,‘‘ पिछला आईपीएल मेरे लिये शानदार था । यह बेहतरीन अनुभव था । मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदर्शन ठीक रहा और विजय हजारे ट्रॉफी से मैने अपनी लय हासिल की । अब आईपीएल के लिये मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं ।’’

केकेआर की 100वीं जीत पर शाहरुख ने कुछ यूं किया रिएक्ट, कप्तान मोर्गन को भूले April 12, 2021 at 01:15AM

नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 10 रन से हराकर लीग की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। कोलकाता की आईपीएल में ये 100वीं जीत है। आईपीएल में 100 या इससे अधिक मैच जीतने वाली केकेआर तीसरी टीम है। रविवार को चेन्नै में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। केकेआर के इस जीत से टीम के सह मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बेहद खुश नजर आए। शाहरुख ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' आईपीएल में 100वीं जीत अच्छी है। वेलडन ब्वॉयज। सच कहूं तो सबको खेलते हुए देखना अच्छा लगा।' शाहरुख ने इसके साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स, प्रसिद्ध कृष्णा, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह और पैट कमिंस को टैग किया है। केकेआर की कप्तानी इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) कर रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के इस विश्व चैंपियन टीम के कप्तान का शाहरुख ने कोई जिक्र नहीं किया। हरभजन सिंह ने केकेआर के लिए किया डेब्यू 40 वर्षीय हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) केकेआर (KKR) की ओर से पहली बार मैदान में उतरे थे। उन्होंने एक ओवर में 8 रन दिए। हालांकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने हरभजन के लिए कहा कि उनकों थोड़ी गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा। मुंबई ने सबसे अधिक 120 मैच जीते हैं मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 120 आईपीएल मैच जीते हैं वहीं चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम 106 मैच जीत चुकी है। इसके बाद केकेआर का नंबर आता है जिसने आईपीएल मैचों में जीत का शतक पूरा किया है।

मैच फिट होने के लिए विलियमसन को लगेगा कुछ और समय : बेलिस April 11, 2021 at 07:40PM

चेन्नई सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्हें मैच फिट होने में और समय लगेगा। विलियमसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछले सत्र में सनराइजर्स के लिए 11 पारियों में 317 रन बनाए थे। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाए थे। बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें लगा कि केन को मैच फिट होने के लिए अतिरिक्त समय लगेगा। वह मैच फिट होते तो जॉनी बेयरस्टो की जगह खेलते। हम इससे चिंतित नहीं है क्योंकि भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में बेयरस्टो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।’ बेयरस्टो ने कल 55 रन बनाए लेकिन पारी की शुरुआत करते हुए साहा सस्ते में आउट हो गए । बेलिस ने कहा कि टी20 में चौथे नंबर पर खेलने वाले लेकिन वनडे में इंग्लैंड के लिए पारी का आगाज करने वाले बेयरस्टो आईपीएल में भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करता है। हमें पता है कि वह पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं और विकेटकीपिंग भी। इससे हमें विकल्प मिल जाता है लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया।

जहीर का खुलासा:बोले- पहले मैच में हार्दिक पंड्या कंधे में चोट की वजह से नहीं कर सके गेंदबाजी; इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 10-15 एक्स्ट्रा रन बनाने होंगे April 12, 2021 at 01:09AM

भारतीय पेसर आवेश खान बोले-'माही भाई' का विकेट मेरा ड्रीम विकेट है April 12, 2021 at 12:28AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नै सुपरकिंग्स (DC v CSK) को हराकर आईपीएल 2021 में जीत से शुरुआत की है। दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में सुपरकिंग्स को 8 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से पराजित किया। दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का विकेट झटकने के बाद बेहद खुश हैं। आवेश ने धोनी के विकेट को ड्रीम विकेट करार दिया है। इस युवा पेसर ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे मैच में धोनी को बोल्ड किया था। माही दो गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। इससे पहले साल 2018 में आवेश भारत के पूर्व कप्तान धोनी का विकेट लेने से चूक गए थे। तब कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने आवेश की गेंद पर धोनी का कैच टपका दिया था। आवेश ने अपने चार ओवर के स्पैल में 23 रन देकर दो विकेट निकाले। उमेश यादव पर मिली तरजीह दिल्ली (Delhi Capitals) ने अपने पहले मुकाबले में अनुभवी पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह इस 24 वर्षीय गेंदबाज को तरजीह दी। आवेश ने इस साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए 5 मैचों में कुल 14 विकेट लिए थे। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आवेश पर भरोसा जताया और इस तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान के विश्वास को बनाए रखा। आवेश ने चेन्नै के दो अहम विकेट चटकाए जिसमें फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का विकेट भी शामिल था। 'शुरुआत से धोनी पर दबाव बनाने की थी योजना' दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में आवेश ने कहा, ' तीन साल पहले मैंने माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) का कैच ड्रॉप कर दिया था। लेकिन आखिर में ये सपना पूरा हुआ और अब मैं बहुत खुश हूं। हमारा प्लान यही था कि शुरू से माही भाई पर दबाव बनाया जाए क्योंकि वह लंबे समय से नहीं खेल रहे थे। मैंने दबाव के चलते ही विकेट हासिल किया। ' दिल्ली कैपिटल्स अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से 15 अप्रैल को खेलेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

POLL: बताइए कौन मारेगा मैदान- पंजाब या राजस्थान April 11, 2021 at 11:36PM

कौन जीतेगा आज का मैच, राजस्थान या पंजाब?

IPL 2021: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला- बिग हिटर्स का मुकाबला April 11, 2021 at 10:38PM

मुंबई लोकेश राहुल के पंजाब किंग्स और संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज आईपीएल में जब अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेंगी तो सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर्स पर टिकी होंगी। राजस्थान की टीम आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी। स्टोक्स लय पकड़ने की कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और नव नियुक्त कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। रॉयल्स की टीम प्रतिभावान यशस्वी जायसवाल और बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकती है जबकि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे। ये चारों अगर लय में खेलते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी वानखेड़े की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक होगा। सबसे महंगा खिलाड़ी भी उतरेगा: रॉयल्स के पास ऑलराउंडर शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रेयान पराग और लियम लिविंगस्टोन के रूप में और भी विकल्प मौजूद हैं। गोपाल, तेवतिया और पराग लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि रॉयल्स की टीम दो लेग स्पिनर के साथ उतरती है या नहीं। तेवतिया और दुबे में बड़े शॉट खेलने की क्षमता है और उनका अंतिम एकादश में चयन लगभग तय है। चोट के कारण जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई क्रिस मॉरिस करेंगे जिन्हें टीम ने इसी साल खिलाड़ियों की नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा। सही कॉम्बिनेशन की तलाश: दूसरी तरफ पंजाब के पास राहुल (2020 सीजन में 670 रन), मयंक अग्रवाल (2020 सीजन में 424 रन) और क्रिस गेल जैसे आक्रमाक बल्लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल ने 2020 में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी के बरकरार रहने की उम्मीद है। टीम के पास इंग्लैंड के डेविड मलान, तमिलनाडु के एम शाहरुख खान और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं। टीम को बस अपने कॉम्बिनेशन को सही रखने की जरूरत है। टीम के बोलिंग अटैक की अगुआई मोहम्मद शमी करेंगे जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। स्पिन विभाग में टीम के पास मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज हैं। पिच: वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। हालांकि दूसरी पारी में ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। संभावित प्लेइंग XI राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कैप्टन, विकेटकीपर), जोस बटलर, रेयान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कैप्टन, विकेटकीपर),मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, सौरव कुमार, राइली मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। टेलिकास्ट::- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क- शाम 7:30 बजे से

भास्कर इंटरव्यू:राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने राहुल द्रविड़ की सलाह पर छोड़ दी बैटिंग, कप्तान संजू सैमसन के लिए कहा- उन्हें हर रूप में देखा है April 11, 2021 at 09:29PM

हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस की सफाई:बोले- विलियमसन मैच के लिए फिट नहीं थे; प्रैक्टिस में अच्छा प्रफॉर्म करने के लिए April 11, 2021 at 09:21PM

सनराइजर्स हैदराबाद पर क्‍यों बरसे सहवाग? कहा- IPL में ऐसी टीमों को हमेशा मुश्किल होगी April 11, 2021 at 08:11PM

चेन्‍नै आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में (KKR) ने (SRH) को 10 रनों से हरा दिया। 188 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए SRH की टीम मिडल ओवर्स में धीमी पड़ गई और फिर अचानक से जरूरी रन-रेट खासा ऊपर चला गया। आखिर में बल्‍लेबाज कुछ नहीं कर सके और मैच गंवा दिया। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सनराइजर्स के बल्‍लेबाजों को खूब लताड़ा। उन्‍होंने दावा किया कि SRH के कई बल्‍लेबाज अपने आंकड़े दुरुस्‍त करने में लगे थे, उन्‍हें टीम की जीत की कोई परवाह नहीं थी। सहवाग ने किसी का नाम नहीं लिया मगर उनका निशाना शायद मनीष पांडे थे जिन्‍होंने 44 गेंद खेलकर 61 रन बनाए और नाबाद रहे। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "ऐसी टीमें जिनके पास स्‍टैट पैडिंग बल्‍लेबाज होंगे, वे लंबे समय तक बिना तेजी से गियर बदले बल्‍लेबाजी करेंगी और संघर्ष करेंगी। हिटर्स और फिनिशर्स के लिए बेहद कम गेंदें खेलने को छोड़ना इसे काफी मुश्किल बना देता है। पिछले साल भी यही हुआ था और ऐसी टीमें हमेशा संघर्ष करेंगी।" आखिर 6 ओवर में एक बाउंड्री नहीं लगा पाए पांडेSRH ने अपने दोनों ओपनर्स को सस्‍ते में गंवा दिया था। इसके बाद पांडे और जॉनी बेयरस्‍टो ने पारी संभाली। दोनों ने 92 रन जोड़े और टीम को चुनौती देने लायक स्थिति में पहुंचाया। फिर बेयरस्‍टो के आउट होते ही खेल पलट गया। विजय शंकर और मोहम्‍मद नबी का बल्‍ला नहीं चला। मनीष पांडे जो कि सेट थे, वे आखिरी 6 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। आखिरी दो ओवर में SRH को 38 रन चाहिए थे। अब्‍दुल समद ने 8 गेंदें खेलीं और 19 रन बनाए। जबकि मनीष पांडे ने आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाया मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी। 'पांडे के पास मौका था मगर...'क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा कि मनीष पांडे के पास मौका था कि वह SRH को जीत तक ले जाते। उन्‍होंने कहा, "वह (मनीष) सेट थे और पूरा दबाव अपने ऊपर ले चुके थे। अगर उन्‍होंने बाउंड्रीज लगाने की पहल की होती तो SRH 10 रन से पीछे नहीं रहती और 1-2 गेंद पहले ही मैच खत्‍म हो जाता।"