Friday, May 22, 2020

ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनीं, पिछले साल 284 करोड़ रु. कमाए; सेरेना को पीछे छोड़ा May 22, 2020 at 08:03PM

जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं। उन्होंने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। फोर्ब्स मैगजीन ने शुक्रवार को यह लिस्ट जारी की। ओसाका ने 4 साल से इस लिस्ट की टॉपर अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है।

सेरेना ने इस बार ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

ओलिंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी ओसाका
ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वहीं, सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। ओसाका अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ओवरऑल लिस्ट में 29वें नंबर हैं ओसाका
ओसाका के पिता हैती के निवासी थे। जबकि उनकी मां जापान की रहने वाली थीं। ओसाका दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले सभी एथलीट्स की लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। वहीं सेरेना इस सूची में 33वें नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने अब तक दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। -फाइल फोटो

ये हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज May 22, 2020 at 05:44PM

गेंद जब बाउंड्री पार जाती है न तो देखने वाले को अलग ही रोमांच होता है। सिक्स लगाने के लिए सिर्फ ताकत नहीं स्किल भी चाहिए होता है। तो देखते हैं इस हुनर में सबसे ज्यादा माहिर... ये हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, ODI, T20I) में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज...

अपने ही कप्तान पर भड़के अख्तर, दी नसीहत May 22, 2020 at 06:28PM

लाहौरपाकिस्तान के हाल ही में कप्तान बनाए बाबर आजम की तुलना भारतीय कप्तान विराट () कोहली से होती रही है। हालांकि, उनके ही देश के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने बैटिंग स्किल, ड्रेसिंग सेंस से लेकर पर्सनालिटी तक पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () और विकेटकीपर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने बाबर आजम () को लेकर कहा है कि अगर उन्हें इमरान खान जैसी कप्तानी करनी है तो उन्हें अपने व्यक्तित्व में भी इमरान जैसा बदलाव करना होगा। नसीहत: इमरान से सीखो और वही बात करो जिसकी जरूरत होअख्तर ने एक यूट्यूब शो पर कहा, ‘बाबर आजम, इमरान खान की तरह के कप्तान बनाना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब सिर्फ यह नहीं है कि यह सिर्फ क्रिकेट से जुड़ी ही बात होगी। उन्हें इमरान खान की किताब में से पर्सनालिटी के बारे में भी सीखना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उन चीजों के बारे में बात मत करो जिनके बारे में हम बीते 10 साल से बात कर रहे हैं। हमें यह पसंद नहीं है। बाबर को अपनी बात करने की क्षमता, अपनी पर्सनालिटी, आगे से नेतृत्व करने की क्षमता, फिटनेस स्तर आदि चीजों पर काम करना होगा। मुझे लगता है कि उन्हें काफी कुछ साबित करना है।’ कप्तान विजन के बारे में बात करता है, भाषा के नहीं अख्तर की बात को लतीफ का भी समर्थन मिला, ‘जब कप्तान प्रेस कॉफ्रेंस में बैठा हो तो वह अपने विजन के बारे में बात करता है, लेकिन इस चीज की कमी है। हमारे कप्तान ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जिनके बारे में हम पहले से ही जानते हैं, जैसे कि भाषा की परेशानियां, से तुलना।’ स्क्रिप्ट पढ़ना छोड़ना होगा उन्होंने कहा, ‘बाबर को बाजए उनको दी गई स्क्रिप्ट से इतर एक मजबूत स्टेटमेंट देना चाहिए था। आपने पहले ही बता दिया की आपकी मानसिकता और दृष्टिकोरण सही नहीं है।’ बता दें कि बाबर की तुलना स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और जो रूट जैसे बल्लेबाजों से हो रही है। क्या है पूरा विवादबाबर को मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन पाकिस्तानी बल्लेबाज माना जाता है। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था, जो उनके गले की फांस बन गया है। उन्होंने कहा था कि वह अपनी इंग्लिश सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे की मीडिया से बेहतर तरीके से रूबरू हो सकें। इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद का कड़वा बयान आया, जिसमें उन्होंने बाबर को इंग्लिश के साथ ही ड्रेसिंग सेंस और पर्सनालिटी सुधारने की भी नसीहत दी थी।

रैना को पसंद रोहित की कप्तानी, कह दी बड़ी बात May 22, 2020 at 05:17PM

नई दिल्लीभारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान () की कप्तानी शैली विराट कोहली () से काफी अलग दिखती है और कहा जाता है कि रोहित की कप्तानी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी जैसी है। इस बारे में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम में धोनी के साथ दिग्गज क्रिकेटर () ने कहा है कि रोहित का शांत स्वाभाव और उनकी खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता धोनी के समान है। रैना ने कहा, ‘रोहित की कप्तानी धोनी से काफी मिलती-जुलती है। वह जिस तरह से शांत रहते हैं और जिस तरह से खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। वह बिंदास हैं, वह जानते हैं कि वह जब भी बल्लेबाजी करने जाएंगे तो रन बनाएंगे। इस तरह का आत्मविश्वास जिस खिलाड़ी में होता है तो बाकी खिलाड़ियों को भी उससे सीखने को मिलता है... मुझे रोहित के बारे में यह बात पसंद है।’ रैना ने एक चैट में कहा, ‘मैंने हाल ही में पुणे के खिलाफ खेला गया फाइनल देखा। रोहित ने कप्तान के तौर पर दो-तीन अच्छे बदलाव किए थे। मुश्किल स्थिति में जिस तरह से उन्होंने पाटा विकेट पर बीच ओवरों में बदलाव किए, जिस तरह से उन्होंने दबाव हटाया। उसको देखकर लगता है कि वह सारे फैसले खुद ले रहे हैं।' साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, 'हां, बाहर से निश्चित तौर पर सलाह आ रही होगी लेकिन अपने दिमाग में वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। एक कप्तान के तौर पर वह ज्यादा ट्रोफियां जीतें तो इसमें हैरानी नहीं होगी।’

Vincy Premier League: पहले मैच में ही हो गई हैटट्रिक May 22, 2020 at 05:32PM

नई दिल्लीVincy Premier T10 League: वेस्टइंडीज में क्रिकेट की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को का पहला मैच खेला गया। कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। इस बीच क्रिकेट की शुरुआत वेस्टइंडीज में हुई है। शुक्रवार को विंसी प्रीमियर लीग के पहले मैच में सॉल्ट पाउंड ब्रेकर्स ने तीन विकेट से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में ला सॉफ्रिएरे हाइकर्स के कप्तान डेसरन मलॉनी ने अपनी टीम को 4.2 ओवर बाकी रहते जीत दिलाई। दिन के तीसरे और आखिरी मुकाबले में डार्क व्यू एक्सप्लोर ने भी 8 विकेट से जीत हासिल की। पहले मैच में मैच में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ग्रेनाडाइंस डाइवर्स को 3 विकेट से हराया। डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। ब्रेकर्स के वेसरिक स्ट्रग ने अंतिम ओवर में हैटट्रिक ली। ब्रेकर्स की टीम ने 9.2 ओवर में 7 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। 6 फ्रैंचाइजी, 72 खिलाड़ी और 30 मैच फ्रैंचाइजियों ने 11 मई को ही खिलाड़ियों को चुना है। इसमें 6 फ्रैंचाइजी के कुल 72 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इसमें तीन केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय- वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। दस दिन दिन तक चलने वाले टूर्नमेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। यानी रोजाना कुल 3 मैच होंगे।

ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट इंडिया ओपन के मुकाबले दिसंबर में, नया कैलेंडर जारी हुआ May 22, 2020 at 04:36PM

ओलिंपिक क्वालिफाइंग बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडिया ओपन 8 से 13 दिसंबर तक होगा। मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को नया कैलेंडर जारी किया।

नए कैलेंडर के मुताबिक, हैदराबाद ओपन 11 से 16 अगस्त तक जबकि सैय्यद मोदी टूर्नामेंट 17 से 22 नवंबर तक होगा। थॉमस और उबर कप फाइनल्स के मुकाबले 3 से 11 अक्टूबर को डेनमार्क में होंगे।

8 टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव
जर्मन ओपन, स्विस ओपन यूरोपियन ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं। आठ टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव किए गए हैं। बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने कहा बैडमिंटन की वापसी के लिए प्लान बनाना मुश्किल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थाईलैंड की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी राचानोक इंतानोन ने पिछला इंडिया बैडमिंटन खिताब जीता था।

विंसी प्रीमियर लीग के पहले मैच में हैट्रिक; ब्रेकर्स के वेसरिक स्ट्रग ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए, टीम भी जीती May 22, 2020 at 04:00PM

वेस्टइंडीज में शुक्रवार से क्रिकेट शुरू हो गया। कोरोनावायरस के बाद आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश में पहली बार क्रिकेट शुरू हुआ। हालांकि फैंस के आने पर बैन लगा हुआ है। विंसी प्रीमियर टी-10 लीग के पहले मैच में हैट्रिक भी बनीं।

मैच में सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने ग्रेनाडाइंस डाइवर्स को 3 विकेट से हराया। डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। ब्रेकर्स के वेसरिक स्ट्रग ने अंतिम ओवर में हैट्रिक ली।

खिलाड़ियों ने नियम का पालन किया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रेकर्स की टीम ने 9.2 ओवर में 7 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। खिलाड़ी लौटते समय हैंड वॉशिंग स्टेशन पर सैनिटाइज करते दिखे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग नियम को भी माना। सफाई के लिए कर्मचारी भी लगाए थे। इसके पहले एसोसिएट सदस्य में ताइवान में टी-10 लीग और वानूआतू में महिलाओं की घरेलू टी-20 लीग शुरू हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के बाद आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश में पहली बार क्रिकेट शुरू हुआ। विंसी टी-10 प्रीमियर लीग में फैंस के आने पर बैन लगा हुआ है।

प्लेन क्रैश: सानिया सहित खेल हस्तियों ने जताया शोक May 22, 2020 at 04:32PM

पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बड़ा यात्री विमान हादसा हो गया। इस क्रैश में अब तक 82 लोगों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक यात्री विमान जिन्ना एयरपोर्ट के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान लाहौर से करोची जा रहा था, लेकिन इंजन कुछ खराबी की वजह से लैंडिंग से ठीक पहल यह हादसा हो गया। इस दुखद मौके पर भारतीय खेल हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। आइए जानें किसने क्या कहा...

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Heartbreaking to know about the Karachi plane crash. They were just few minutes away from meeting their families. Heartfelt condolences to the families of the deceased. Hope the injured will recover soon.</p>&mdash; Irfan Pathan (@IrfanPathan) <a href="https://twitter.com/IrfanPathan/status/1263862281785405440?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Saddened to hear about the tragic plane crash in Karachi. Condolences to the families who lost their dear ones. Praying for the injured to recover soon.</p>&mdash; Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) <a href="https://twitter.com/iamyusufpathan/status/1263879557792198658?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">May Allah have mercy and give strength to the loved ones of the deceased ..no amount of condolences can be enough .. Heartbreaking and so so tragic .. <a href="https://twitter.com/hashtag/piacrash?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#piacrash</a> 🤲🏽 <a href="https://t.co/MZOvAaaJwP">https://t.co/MZOvAaaJwP</a></p>&mdash; Sania Mirza (@MirzaSania) <a href="https://twitter.com/MirzaSania/status/1263798737811369985?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Sad to hear about the <a href="https://twitter.com/hashtag/PIACrash?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PIACrash</a> in Karachi today. My heart goes out to the families of the civilians and the passengers who lost their lives.</p>&mdash; Mohammad Kaif (@MohammadKaif) <a href="https://twitter.com/MohammadKaif/status/1263855334105346048?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Just heard the devastating news of PIA plane crash. May Allah bless every soul we lost in this. <br />It was flying Lahore to Karachi &amp; crashed just before landing. <br />Inna lillahi wa inna elaihi rajaoon.<a href="https://twitter.com/hashtag/PIAplanecrash?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PIAplanecrash</a></p>&mdash; Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) <a href="https://twitter.com/shoaib100mph/status/1263775971615916034?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">In the midst of great suffering, we witness yet another devastating tragedy. This loss will continue to remind us the sanctity of human life &amp; the many adversities we encounter. Thoughts &amp; prayers for their families &amp; loved ones. May ALMIGHTY bless them all eternal peace Ameen.</p>&mdash; Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) <a href="https://twitter.com/realshoaibmalik/status/1263794088341581824?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">The incredible bit about listening to the released audio of Captain Sajjad Gul,pictured below, the pilot of ill fated A320 plane with the ControlTower is how calm and composed he sounded just moments before the crash. Staring death in the face with amazing grace!! <a href="https://t.co/5m7CZjqnBI">pic.twitter.com/5m7CZjqnBI</a></p>&mdash; Ramiz Raja (@iramizraja) <a href="https://twitter.com/iramizraja/status/1263851253609758721?ref_src=twsrc%5Etfw">May 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

खेल के मैदान पर लोहा मनवाने वाले खिलाड़ी अब कश्मीर से कोलकाता तक जरूरतमंदों को राशन और खाना पहुंचा रहे May 22, 2020 at 02:40PM

खेल के मैदान पर लोहा मनवा चुके खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ जंग में असहाय लोगों का सहारा बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय खो- खो खिलाड़ी परवीन निशा, किक बॉक्सर आशुतोष झा और जम्मू-कश्मीर के वुशू खिलाड़ी जबीना और कोच फैजल डार जरूरतमंदों को राशन और खाना पहुंचा रहे हैं।

इस जंग में कई ऐसे खिलाड़ी भी आगे आए हैं, जो खुद भी कभी आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं। लेकिन अब लॉकडाउन में दूसरों की मदद कर रहे हैं। दरअसल, भारत में 31 मई तक लॉकडाउन का चौथा फेज लागू हो गया है।

परवीन ने नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था

परवीन निशा कोच सुमित भाटिया और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपने सेंटर पर ट्रेनिंग करने वाले जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद कर रही हैं। वे अब तक तीन बार खिलाड़ियों को राशन दे चुकी हैं। पहली बार 16, दूसरी बार 30 और तीसरी बार 15 खिलाड़ियों को राशन का पैकेट दिया। निशा लगातार दोसाउथ एशियन गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। इस साल नेपाल में हुई साउथ एशियन गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड जीता था।

परवीन भी आर्थिक तंगी देख चुकी हैं

खो-खो खिलाड़ी परवीन ने बताया कि वे 7 बहनें और एक भाई हैं। उनके पिता दिल्ली और हरियाणा से सटे बॉर्डर बदरपुर में ही सरकारी स्कूल के पास वेज बिरयानी की रेहड़ी लगाते हैं। परवीनने कहा कि उन्होंने दर्द को महसूस किया है। कई बार उन्हें घर में राशन की भी कमी झेलनी पड़ी। खो-खो के कारण उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जॉब मिली।

परवीन, कोच समेत अन्य खिलाड़ी जरूरतमंदों को घर जाकर राशन दे रहे

लॉकडाउन के कारण परवीन के सेंटर पर प्रेक्टिस करने वाले कई खिलाड़ियों के घरों में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों के पिता या तो रेहड़ी लगाते हैं या दिहाड़ी मजदूर हैं। परवीन, कोच समेत अन्य खिलाड़ी जरूरतमंदों के घर जाकर आटा, दाल, चीनी, तेल, मसाला और चावल जैसी जरूरत की चीजें पहुंचा रहे हैं।

परवीन, कोच समेत अन्य खिलाड़ी जरूरतमंदों को घर जाकर राशन दे रहे

कोलकता के न्यू अलीपुर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर आशुतोष झा मंदिर और बस स्टेंड पर रहने वाले बेसहारा लोगों को रोज खाना खिला रहे हैं। आशुतोष ने बताया कि वे कॉलेज स्टूडेंट है। उनके पिताजी पंडित है। लॉकडाउन में मंदिर के बाहर और बस स्टेंड पर भीख मांगने वाले लोगों को कुछ नहीं मिल पा रहा था।

आशुतोष दोस्तों के साथ मिलकर खाना बांट रहे

ऐसे में आशुतोष ने 4 दोस्तों के साथ मिलकर इन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू की है। वह बताते हैं कि इस काम में कई और लोग भी सहयोग कर रहे हैं। वे रोजाना 400 से 500 लोगों को खाना उपलब्ध करवा रहे हैं।

आशुतोष किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीत चुके हैं।

आशुतोष रूस में 2018 में हुए 9वीं डायमंड वर्ल्ड कपमें 79 किलो के लाइट कॉन्टेक्ट और किक में कांस्य पदक जीत चुके हैं। इस साल जून में भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के लिए जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण टूर्नामेंट रद्द हो गया।

वुशू कोच फैजल डार कश्मीर में फंसे मजदूरों की मदद कर रहे

जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों से आए मजदूर अब वहीं फंस गए हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए वुशू में अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुकीं जबीना और कोच फैजल डार समेत अन्य खिलाड़ी सामने आए हैं। फैजल ने बताया कि मार्शल आर्ट के खिलाड़ी और कोच की टीम मजदूरों को जरूरत की चीजें पहुंचा रहे हैं।

कोच और खिलाड़ी 500 से ज्यादा परिवारों की मदद कर चुके

लॉकडाउन के कारण काम बंद है। साथ ही ये मजदूर अपने गांव लौट नहीं सकते हैं। ऐसे में मार्शल आर्टफेडरेशनने ऐसे मजदूरों की मदद करने का निर्णय लिया है। अब तक 500 से ज्यादा परिवारों की मदद कर चुके हैं। फैजल बताते हैं कि वे संपन्न और सामाजिक संस्थाओं से चंदा लेते हैं। चंदा से एकत्रित हुए पैसों से मजदूरों को घर-घर जाकर राशन पहुंचा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Players who made iron on the playground, are now providing ration and food to the needy from Kashmir to Kolkata

चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एश्ले कूपर का निधन May 21, 2020 at 11:50PM

ब्रिसबेनचार बार के एकल ग्रैंड स्लैम टेनिस चैंपियन का निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह 83 वर्ष के थे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व नंबर एक रैंकिंग के खिलाड़ी और लंबे समय तक प्रशासक रहे कूपर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एश्ले कूपर ने 1958 में अमेरिकी चैंपियनशिप सहित ऑस्ट्रेलियाई और विंबलडन में ग्रैंड स्लैम ट्रोफी अपने नाम की थी। कूपर की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम ने 1957 में अमेरिका पर जीत से अपना खिताब बरकरार रखा था और 1959 में पीठ की चोट के कारण उनका पेशेवर करियर खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लीवर ने सोशल मीडिया पर कूपर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘वह शानदार चैंपियन थे, कोर्ट के अंदर भी और बाहर भी। उनका बैकहैंड कितना शानदार था। उनकी कितनी सारी यादें हैं।’

भारत को टेस्ट में यह बड़ी चुनौती, रोहित के पास हल! May 21, 2020 at 11:24PM

नई दिल्ली के सीमित ओवरों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने से पिछले सात वर्षों में भारत को दोनों छोटे प्रारूपों में ओपनिंग को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उसकी एक अदद सलामी जोड़ी की तलाश अब भी जारी है। रोहित को पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट मैचों में भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतारा गया था और वह इसमें सफल भी रहे, लेकिन उनकी असली परीक्षा विदेशी पिचों पर होनी थी और न्यूजीलैंड दौरे से पहले उनके चोटिल होने के कारण भारत को 2020 में खेले गए दो टेस्ट मैचों में नयी सलामी जोड़ी के साथ उतरना पड़ा था। भारत अगर इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाता है तो फिर पूरी संभावना है कि मयंक अग्रवाल के साथ रोहित ही पारी का आगाज करेंगे लेकिन अन्य बल्लेबाजों विशेषकर युवा पृथ्वी साव की दावेदारी को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है जबकि केएल राहुल एकदिवसीय प्रारूप में अच्छे प्रदर्शन के कारण लंबे प्रारूप में खेलने का दावा मजबूत करते जा रहे हैं। इनके अलावा मुरली विजय और शिखर धवन की दावेदारी को भी नहीं नकारा जा सकता है। ये रहे 5 वर्षों में भारत के ओपनरपिछले पांच वर्षों में भारत ने धवन, राहुल, विजय, अग्रवाल, रोहित, पार्थिव पटेल, पृथ्वी साव, गौतम गंभीर, हनुमा विहारी, अभिनव मकुंद और यहां तक कि तीसरे नंबर पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी पारी का आगाज करने के लिए भेजा। इस बीच भारत ने इन खिलाड़ियों को मिलाकर 15 जोड़ियां आजमायी। राहुल ने सर्वाधिक 32 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की जबकि विजय ने 29, धवन ने 21 और अग्रवाल ने 11 मैचों में यह जिम्मेदारी संभाली। अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में मेलबर्न में ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच में पदार्पण किया और शीर्ष क्रम के पहले दो स्थानों में से एक स्थान को स्थायित्व प्रदान किया। उन्होंने अब तक 11 मैचों की 17 पारियों में 974 रन बनाए हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में वह 102 रन ही बना पाए थे जबकि सॉव ने 98 रन बनाए थे। लेकिन इस पूरी सीरीज में सभी भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे थे। रोहित ने जगाई उम्मीदरोहित टेस्ट मैचों में फिर से पारी का आगाज करने के लिए बेताब होंगे। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहली बार यह भूमिका निभायी और दोनों पारियों में शतक (174 और 127) ठोककर नया रेकॉर्ड बनाया था। इसके बाद उन्होंने रांची में 212 रन की लाजवाब पारी खेली लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में उनका बल्ला कुंद पड़ा रहा। साव ने अब तक जो चार टेस्ट मैच खेले हैं उनमें एक शतक की मदद से 335 रन बनाए हैं। किसने आजमाए कितने ओपनरअगर पिछले पांच वर्षों में अन्य देशों की सलामी जोड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड और श्रीलंका के बाद भारत ने सर्वाधिक बल्लेबाजों से पारी की शुरुआत करवायी। इंग्लैंड ने इस बीच 17, श्रीलंका ने 12, भारत ने 11, दक्षिण अफ्रीका ने 10, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने नौ-नौ खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया। न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम की वजह से इस बीच स्थायित्व दिखाया और पिछले पांच वर्षों में उसने केवल चार खिलाड़ियों को ओपनिंग का दायित्व सौंपा। लैथम ने पिछले पांच वर्षों में अपनी टीम की तरफ से सभी 42 मैचों में पारी का आगाज किया।

'टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की संभावना 90%' May 21, 2020 at 10:45PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने कहा है कि भारतीय टीम के इस साल के आखिर में चार टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने की 90 प्रतिशत संभावना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी आर्थिक दबाव में है और उसे हर हालत में इस सीरीज की जरूरत है। इसके जरिए उसे प्रसारण अधिकार के 30 करोड़ डॉलर मिलेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखना पड़ रहा है। यह सीरीज अक्टूबर से जनवरी 2021 के बीच खेली जाएगी। राबर्ट्स ने न्यूज कोर से कहा, ‘आजकल कुछ भी निश्चित नहीं है। मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना दस में से दस है लेकिन दस में से नौ जरूर है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ कह नहीं सकते कि दर्शक होंगे या नहीं। अगर भारत का दौरा नहीं होता है तो मुझे हैरानी होगी। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरूआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना हैलेकिन इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का इंतजार करेगा। राबर्ट्स ने कहा, ‘हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। हम देखते हैं कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा कैसा रहता है। उम्मीद है कि कोई परेशानी नहीं आएगी।’ ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने की संभावना भी कम लग रही है जिसे 2021 में कराया जा सकता है जबकि 2022 टी20 विश्व कप भारत में होगा।

बॉक्सिंग फेडरेशन ने कहा- बिना दर्शकों के टूर्नामेंट होंगे, एसी की जगह हवादार एरिना में मुकाबले होंगे May 21, 2020 at 10:40PM

लॉकडाउन खत्म होने के बाद बॉक्सिंग टूर्नामेंट बिना दर्शकों के शुरू होंगे। इतना ही नहीं एयर कंडीशन्ड वेन्यू की जगह खुले और हवादार एरिना में मुकाबले होंगे। इस संबंध में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 19 पन्नों का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया है।
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 60 साल से ज्यादा उम्र के ऑफिशियल्स को भी रिंग के पास आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।

मुक्केबाजों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग की इजाजत
साई ने खिलाड़ियों के लिए जो हेल्थ प्रोटोकॉल जारी किए हैं, उसका भी पालन करना होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने बॉक्सिंग को कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स में रखा है। क्योंकि यहां खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्पर्क ज्यादा होता है। इसलिए संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल व्यक्तिगत ट्रेनिंग की इजाजत ही दी गई है।

बॉक्सिंग फेडरेशन के एसओपी की अहम बातें

  • एयर कंडीशन्ड एरिना की बजाए खुले और हवादार स्टेडियम में मुकाबले हों
  • राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कम से कम वॉलेंटियर्स की मदद ली जाए
  • स्टेडियम में गैर जरूरी लोगों की एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी
  • स्टेडियम को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाए
  • वेन्यू के हर आने-जाने वाले पॉइंट पर डिसइन्फेक्टेंट टनल बनाई जाएं
  • खिलाड़ी, कोच और ऑफिशियल की लगातार स्क्रीनिंग की जाए
  • हर बार ट्रेनिंग से पहले और बाद में खिलाड़ी और कोच अपने इक्विपमेंट सैनिटाइज करेंगे
  • इसके अलावा खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा

खिलाड़ियों को फूड पैकेट दिए जाएंगे

बीएफआई ने टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के रहने और खाने के इंतजाम को लेकर भी बदलाव किया है। अब एक कमरे में एक ही खिलाड़ी को रखा जाएगा। डायनिंग एरिया में एक साथ खाने की बजाए खिलाड़ियों को फूड पैकेट दिए जाएंगे।

बीएफआई इस साल अक्टूबर-नवंबर में नेशनल टूर्नामेंट शुरू कराना चाहता है। इसके बाद दिसंबर में एशियन चैम्पियनशिप होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने साफ कहा है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 60 साल से ज्यादा उम्र के ऑफिशियल्स को रिंग के पास आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। (फाइल)

65 साल बाद भी इस रेकॉर्ड पर शर्मसार है न्यूजीलैंड May 21, 2020 at 09:55PM

वेलिंगटन न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 1955 टेस्ट का वह दिन अब भी काले दिनों में शामिल है जब पूरी टीम महज 26 रन पर आउट हो गई थी। आज भी शर्मनाक रेकॉर्ड कीवी टीम के नाम ही दर्ज है। न्यूजीलैंड के प्रशसंकों को 65 साल बाद भी यह बात अब भी उतना ही दर्द देती है। न्यूजीलैंड क्रिकेट समर्थकों के ग्रुप ‘द बेज ब्रिगेड’ के सह संस्थापक पॉल फोर्ड ने एएफपी से कहा, ‘सच कहूं तो न्यूजीलैंड प्रशसंक के रूप में हमें बहुत खुशी होगी, अगर कोई इस रेकॉर्ड को हमारी टीम के नाम से हटा देगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है। अगर कोई आकर टेस्ट में 25 रन पर या इससे कम स्कोर पर आउट हो जाए तो यह शानदार होगा।' टेस्ट क्रिकेट हालांकि 1955 में वर्तमान की तुलना में काफी अलग था। भारत ने अपनी पहली टेस्ट जीत इससे तीन साल पहले ही दर्ज की थी। पाकिस्तान ने इससे दो साल पहले ही पांच दिवसीय खेल में पदार्पण किया था और श्रीलंका ने इसके 27 साल बाद टेस्ट दर्जा हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड उस दौरान मजबूत टीम थे। इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंची थी और ऑस्ट्रेलिया में पहली एशेज सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई थी। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम एक साल से ज्यादा समय से क्रिकेट नहीं खेली थी और चयन संबंधित समस्याओं के कारण इतनी मजबूत नहीं थी। इंग्लैंड ने डुनेडिन में पहले टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल की। ऑकलैंड में दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 200 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की टीम ने 246 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए जबकि केवल एक बल्लेबाज बर्ट सुटक्लिफे ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और पूरी टीम 26 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड में खेल प्रशंसक काफी गुस्से में थे, हालांकि कप्तान ज्योफ राबोने अपनी टीम का बचाव करते रहे।

इस साल का टी20 वर्ल्ड कप टलना तय, अगले सप्ताह हो सकती है घोषणा May 21, 2020 at 10:04PM

के श्रीनिवास राव, मुंबई इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले का टलना तय है। पहले इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में करवाया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब इसे टाला जा सकता है। इसकी आधिकारिक घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। क्रिकेट प्रशासकों, खास तौर पर आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़े अधिकारियों के सामने बड़ा सवाल है कि आखिर अब टी 20 वर्ल्ड कप कब करवाया जाएगा? अभी फिलहाल इसके तीन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है 1- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप को फरवरी-मार्च में करवाने में कोई परेशानी नहीं। लेकिन इसके साथ एक समस्या है। और वह टी20 का ओवरडोज। अप्रैल में अगले साल का आईपीएल होना है। इसके साथ ही इंग्लैंड का भारत दौरा भी संकट में पड़ सकता है। इसके साथ ही प्रसारणकर्ता का भी अपना पक्ष है। 2- बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन करवाने देने के लिए राजी हो जाए। और 2022 में अपने यहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करवा ले। इस आइडिया में मुश्किल यह है कि बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में टेस्ट सीरीज का आयोजन करवाना चाहता है। एक करीबी सूत्र ने बताया, 'कोई वजह नहीं कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप स्विच करने के लिए राजी हो जाए।' 3- ऑस्ट्रेलिया 2020 की बजाए 2022 में वर्ल्ड कप का आयोजन करवा ले। अगर ऐसा होता है तो यह ज्यादातर खिलाड़ियों को, आईसीसी और सभी को सूट करता है। जहां तक इस साल के संस्करण को टालने की बात है इसकी घोषणा 26 से 28 मई के बीच की जा सकती है। इसी दौरान आईसीसी के सदस्य बोर्ड्स के बीच टेलीकॉन्फ्रेंस से बातचीत होनी है। दरअसल, आईसीसी की बैठक में तीन अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। पहला टी20 वर्ल्ड कप को टालना। दूसरा, नए चैयरमैन के लिए चुनाव करवाने की तारीख की डेडलाइन तय करना और तीसरा इलेक्शन की तारीख और प्रक्रिया पर फैसला करना।

कोरोना: देश में बॉक्सिंग को हरी झंडी, पर लगा यह नियम May 21, 2020 at 09:49PM

नई दिल्लीदेश में जब भी मुक्केबाजी के मुकाबले बहाल होंगे, कोरोना वायरा महामारी के मद्देनजर वे दर्शकों के बिना होंगे और वातानुकूलित जगहों की बजाय अच्छे हवादार स्थानों पर होंगे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी प्रतियोगिता स्थल पर नहीं जा सकेंगे। मुक्केबाजी में अभ्यास और प्रतियोगिताओं की बहाली को लेकर 19 पन्ने की मानक संचालन प्रक्रिया में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वास्थ्य को लेकर वही दिशा निर्देश रखे हैं जिनका सुझाव भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिया है। इसमें एक पन्ना उन प्रोटोकॉल का है जो राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी स्पर्धायें बहाल होने पर अमल में लाया जायेगा। इसमें कहा गया, ‘प्रतिस्पर्धायें दर्शकों के बिना होंगी। सिर्फ सीमित संख्या में जरूरी लोगों को ही वहां प्रवेश दिया जायेगा। वालिंटियर की संख्या में कटौती होगी।’ इसमें कहा गया, ‘वातानुकूलित परिसरों से बचे क्योंकि इनसे संक्रमण फैल सकता है। खुले हवादार वेन्यू पर ही स्पर्धायें होंगी।’ फिलहाल मुक्केबाजी की कोई स्पर्धा नहीं होनी है लेकिन अक्टूबर नवंबर में बीएफआई राष्ट्रीय टूर्नामेंट कराना चाहता है जिसके बाद एशियाई चैम्पियनशिप होगी। एक अन्य दिशा निर्देश में कहा गया, ‘60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी प्रतियोगिता स्थल पर नहीं होंगे क्योंकि उनमें संक्रमण का खतरा अधिक होता है।’ प्रतियोगिताओं के दौरान मुक्केबाजों और अधिकारियों को अलग अलग कमरे दिये जायेंगे। इसके साथ ही डाइनिंग हॉल नहीं होगा बल्कि पैकेट में लंच और डिनर मिलेगा।

'इंग्लैंड के दौरे को सौदे के रूप में इस्तेमाल नहीं करेंगे' May 21, 2020 at 09:10PM

कराचीपाकिस्तान इन गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि इस सीरीज को लाभ उठाने वाला सौदे के रूप में इस्तेमाल करने की योजना नहीं बना रहा है। अगर कोविड-19 महामारी के चलते इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का पूरा सत्र नहीं हो पाया तो उसे 38 करोड़ पौंड का नुकसान होने की आशंका है। ईसीबी उम्मीद कर रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते जो सीरीज स्थगित हुई हैं, उन्हें फिर से अन्य तारीख में कराकर क्रिकेट शुरू किया जाए जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज भी शामिल है। यह (पीसीबी) के लिए बढ़िया मौका दिखता है कि वह इंग्लैंड के साथ इस दौरे के एवज में अपने देश का दौरा करने का एक सौदा करे जिसने अन्य कई देशों की तरह सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। खान ने कहा, ‘अब से 2022 के बीच काफी क्रिकेट खेला जाना है, मुझसे कई बार यह सवाल पूछा गया है कि क्या इसमें कोई सौदा हुआ है? क्या कुछ होगा?’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन सरल बात यह है कि हमें फिर से क्रिकेट शुरू करने की जरूरत है और यह समय किसी भी चीज का फायदा उठाने की कोशिश करने का नहीं है। अगले दो साल में चीजें स्वाभाविक रूप से चलेंगी।’

देखें: सोशल मीडिया ने इन सनसनी को दी नई पहचान May 21, 2020 at 09:00PM

यह कोरोना (Coronavirus) काल में जारी लॉकडाउन की वजह से मजबूरी ही थी, जिसने एक बमुश्किल 15 वर्षीय बिहार की बेटी ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) में 'हाथी' सा दम भर दिया और वह 8 दिनों तक अनवरत साइकिल चलाती रही। जब तक वह 1200 किमी की थका देने वाली यात्रा के बाद घर पहुंचती तब तक वह लोगों के लिए मिसाल बन चुकी थी। हर कोई उसके बारे में बात कर रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुका था। नई इंटरनेट सनसनी इस बहादुर बेटी को अब भारतीय साइकिलिंग असोसिएशन (CFI) ने बड़ा ऑफर दिया है।

असोसिएशन चाहता है कि ज्योति लॉकडाउन के बाद ट्रायल दें और ट्रेनिंग लेकर इंटरनैशनल लेवल पर देश का नाम रौशन करें। कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद इस साहसी बेटी पर लोगों की निगाहें होंगी। हालांकि, पिछले एक वर्ष की बात करें तो इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, जबकि किसी के सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के बाद खेल संगठन ट्रायल लेने के लिए आगे आया है। पिछले एक वर्ष की बात करें तो कई ऐसी प्रतिभाएं सामने आई हैं।

रामेश्वर गुर्जर 2019 में उस वक्त सुर्खियों में आए जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (उस वक्त वह सत्ता में नही थे) ने उनका एक विडियो ट्वीट करते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू से उन्हें मदद की गुहार लगाई थी। इस विडियो में दावा किया गया था कि गुर्जर 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी कर रहे हैं। इसके बाद खेल मंत्री ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया और भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में ट्रायल के लिए बुलाया, जहां वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि, खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।

श्रीनिवास गौड़ा पैडी हैं, जो एक बफेलो रेस (भैंसा दौड़) में भैंसे के साथ दौड़ रहे थे। फरवरी, 2020 में वायरल वीडियोज में दावा किया गया कि श्रीनिवास ने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकंड में ही पूरी कर दी, जबकि 142.50 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की। रोचक बात यह है कि 9.55 सेकंड का समय वर्ल्ड रेकॉर्ड से भी बेहतर है। 100 मीटर की फर्राटा सबसे कम समय में पूरी करने का रेकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ड के नाम है, जिन्होंने इसे 2009 में 9.58 सेकंड में पूरा कर लिया था। उनकी तुलना बोल्ट से होने लगी तो उन्हें भी खेल मंत्री किरण रिजिूजू ने मौका देने की बात कही है।

श्रीनिवास के बाद एक और नाम निकलकर सामने आया। वह थे निशांत शेट्टी। निशांत ने वेनुर में सूर्य चंद्र कम्बाला में महज 9.52 सेकंड में ही 100 मीटर की दूरी तय कर दी, जो गौड़ा से करीब .03 सेकंड कम थी। हग्गा-हीरिया कैटिगरी में निशांत ने 143 मीटर की दूरी 13.61 सेकंड में पूरी की जिसमें शुरुआती 100 मीटर तो 9.52 सेकंड में ही पूरे कर लिए। रोचक बात यह है कि इसी रेस में अक्केरी सुरेश शेट्टी और इरवाथुरु आनंद ने 9.57 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की थी।

केन के साथ तस्वीर शेयर कर कोहली का इमोशनल मेसेज May 21, 2020 at 08:58PM

नई दिल्ली क्रिकेट को भद्रजनों का खेल जाता है। हालांकि इसमें काफी अग्रेशन और आक्रामकता आ गई है लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल की इस परंपरा को बनाए रखे हुए हैं। इनमें से एक हैं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson)। अगर दुनिया में भद्रजनों की टीम बने तो विलियमसन उसके कप्तान हो सकते हैं। इस साल जनवरी में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा (India Tour of New Zealand) किया था तब भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी माना था कि कीवी टीम का व्यवहार इतना अच्छा है कि उसे नापसंद किया ही नहीं जा सकता। कोहली से यह सवाल साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के संदर्भ में पूछा गया था कि क्या उस मुकाबले की हार को लेकर उनके दिमाग में बदले जैसी कोई भावना थी। इस पर कोहली ने कहा था कि कीवी टीम को पसंद न करना बहुत मुश्किल है। की दोस्ती भी काफी पॉप्युलर है। न्यूजीलैंड दौरे पर तो सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया कि था कि कोहली अपनी दोस्ती के लिए अग्रेशन कम कर रहे हैं। कोहली और विलियमसन की बाउंड्री लाइन के पार बैठे हुए तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। हालांकि कैप्टन कोहली इन सब बातों से बेपरवाह रहे। शुक्रवार को भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर विलियमसन के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। कोहली ने इसके साथ कैप्शन दिया 'हमारी बातों का मजा आता है। अच्छा इनसान।'