Sunday, August 15, 2021

देखिए, कैसे विंडीज ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को चटाई धूल, सीरीज हार का डर खत्म August 15, 2021 at 06:05PM

किंग्सटन तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) और युवा जेडन सिल्स (Jayden Seals) के बीच 17 रन की नाबाद पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान () को पहले टेस्ट मैच में 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान विंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सिल्स ने इससे पहले दूसरी पारी में 55 रन खर्च कर कुल 5 विकेट अपने नाम किए। 19 वर्षीय तेज गेंदबाज सिल्स का टेस्ट में यह पहला 5 विकेट हॉल है। विंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 203 रन पर ढेर कर दिया था। इस तरह विंडीज को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला था जो उसने 9 विकेट गंवाकर हासिल कर लिए। विंडीज ने एक समय 151 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे एक समय विंडीज टीम 151 रन पर अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में जीत की जिम्मेदारी रोच और सिल्स के कंधों पर आ गई थी। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी पारी खेल विंडीज को शानदार जीत दिलाई। रोच ने नाबाद 30 रन बनाए जबकि सिल्स 2 रन पर नाबाद लौटे। विंडीज की शुरुआत खराब रही लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 16 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड ने 55 रन की पारी खेल टीम को संभाला। मेजबान टीम 111 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। टी से कुछ समय पहले जेसन होल्डर के आउट होने के बाद मैच संतुलित दिखाई दे रहा था। विंडजी टीम के अब 114 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे। अब उसे जीत के लिए 54 रन की जरूरत थी। फाइनल सेशन में रोमांच भरपूर था फाइनल सेशन काफी रोमांचक रहा। एक एक रन और एक एक विकेट पर सांसे थमती चली गई। रोच ने जोशुआ डी सिल्वा के साथ 28 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोच ने सिल्स के साथ धैर्यपूर्ण साझेदारी कर विंडीज को रोमांचक जीत दिला दी। शाहीन अफरीदी और हसन अली ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट चटकाए पाकिस्तान ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज टीम ने 253 रन बनाए। पाकिस्तान की दूसरी पारी 203 रन पर सिमट गई। आखिरी दिन पाक पेसर शाहीन अफरीदी ने 4 जबकि हसन अली ने 3 विकेट चटकाए। हसन ने 9वें नंबर पर उतरकर 26 गेंदों पर 28 रन की पारी भी खेली।

कोहली-शर्मा का VIDEO वायरल:पंत-ईशांत खराब रोशनी में खेलते रहे, अंपायर से शिकायत नहीं की तो अपने प्लेयर्स पर ही भड़के कोहली और रोहित August 15, 2021 at 05:41PM

विराट कोहली के इस फैसले पर अब दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भी उठाए सवाल August 15, 2021 at 05:09PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अभी तक हुए दो मैचों में भारत ने अभी तक रविचंद्रन अश्विन को मौका नही दिया है। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने इस पर अपनी राय रखी है। उन्होंने मोईन अली के रविंद्र जडेजा को बोल्ड करने के बाद अपनी बात कही। मैच के चौथे दिन अली ने जडेजा को एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया। वॉर्न ने लिखा कैसे एक स्पिनर को टीम में होना ही चाहिए और इशारों में कहा कि अश्विन को टीम में होना ही चाहिए। वॉर्न ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'एक स्पिनर खेल को घुमा सकता है!!! और हैरानी की बात है, इसलिए आप हर बार स्पिनर को मौका देते हैं भले ही परिस्थितियां कैसी भी क्यों न हों! आप सिर्फ पहली पारी के लिए टीम नहीं चुनते। जीतने के लिए स्पिनर जरूरी है।' विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चार पेसर्स को चुना और रविंद्र जडेजा को सातवें नंबर पर रखा। जडेजा टीम में स्पिन गेंदबाजी के रूप में इकलौते विकल्प हैं। अश्विन और जडेजा हाल के वर्षों में भारत की सबसे कामयाब स्पिन जोड़ी है। कई लोगों ने अश्विन को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाए थे। भारतीय टीम की ओर से तर्क दिए जा सकते हैं कि इंग्लिश परिस्थितियां तेज गेंदबाजों को मदद करती है और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला सही था। हालांकि बीते दो दिनों से पिच टर्न लेना शुरू कर चुकी है और ऐसे में एक स्पिनर मैच में काफी अहम भूमिका निभा सकता है। अगर मोईन अली जैसा स्पिनर गेंद को लगातार टर्न करा सकता है तो यह सोचने की बात है कि रविचंद्रन अश्विन जैसा दिग्गज गेंदबाज इस विकेट पर क्या कमाल दिखा सकता था।

पंत -ईशांत को बल्लेबाजी करता देख क्यों 'आगबबूला' हुए कोहली, रोहित भी दिखे एक्शन मोड में August 15, 2021 at 04:53PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच लॉर्ड्स में जारी 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 154 रन की बढ़त है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए 5वां और अंतिम दिन बेहद अहम हो गया है। भारत की ओर से विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) क्रीज पर मौजूद हैं। पंत 29 गेंदों पर 14 जबकि ईशांत 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया को इन दोनों बल्लेबाजों से अब आस होगी जो ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताकर मैच को ड्रॉ की ओर ले जाएं। मैदान पर खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा। खराब रोशनी के बावजूद पंत और ईशांत बल्लेबाजी करते रहे। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ये बात नागवार गुजरी। कोहली और रोहित ने कुछ यूं किए इशारे ऐसे में कोहली लॉर्ड्स की बालकनी से ही गुस्से में पंत और ईशांत को इशारों इशारों में बताने लगे कि मैदान पर रोशनी नहीं है और वो अंपायर्स से क्यों नहीं बात कर रहे। विराट के पीछे रोहित शर्मा भी खड़े थे। रोहित भी हाथों से इशारा कर पंत और ईशांत को बताने की कोशिश कर रहे थे। अंपायर ने तय समय से पहले खेल खत्म होने की घोषणा की हालांकि बाद में अंपायर ने हालात को देखकर जल्द स्टंप्स की घोषणा कर दिया। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए वहीं रोहित शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। कप्तान कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहाणे और पुजारा ने की शतकीय साझेदारी टीम इंडिया ने 55 रन पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद सारा दारोमदार चेतश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर आ गया था। दोनों बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया और 100 रन की साझेदारी कर स्कोर 155 तक ले गए। पुजारा 45 रन बनाकर आउट हुए वहीं रहाणे ने 146 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली।

भले पैर टूट जाता, मैडल तो चाहिए था... इन 8 सवालों के जवाब में बजरंग पूनिया ने पूरी कहानी बता दी August 15, 2021 at 03:21PM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक में पहलवान ने अपने पैर में तकलीफ होने के बावजूद मैडल जीता। पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित बजरंग पूनिया ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर इतनी बड़ी सफलता पाई है। ओलिंपिक से लौटने के बाद उनसे बात की संध्या रानी ने। प्रस्तुत हैं इस बातचीत के मुख्य अंश :
  1. अब आगे की योजना क्या है?मुझे बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इस बार मैं अपने देशवासियों की अपेक्षा पूरी नहीं कर पाया। लेकिन 2024 में जो पेरिस में ओलिंपिक होने वाला है, उसके लिए मैं अभी से ही मेहनत करूंगा और देश को निराश नहीं करूंगा।
  2. फाइनल मुकाबले में जाने से पहले किस तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ता है?यह सच है कि सेमीफाइनल में हारने के बाद मैं थोड़ा नर्वस हो गया था, लेकिन जब मेरे कोच बृजभूषण जी ने बहुत ही प्यार से कहा कि जो हो गया उसे भूल जाओ। जो सामने है उसे देखो और उसी पर अपना फोकस रखो। तुम्हें तकलीफ है, इसमें कोई संशय नहीं है फिर भी तुम्हें पदक जीतना ही है। फिर मैंने फाइट की और रिजल्ट आपके सामने है।
  3. दाहिना घुटना चोटिल होना ही तो कहीं कांस्य पदक तक सीमित रहने की वजह हीं है?डॉक्टर ने तीन-चार हफ्ते आराम को कहा था, लेकिन मैंने नहीं किया। परिणाम यह हुआ कि एक पैर पर अधिक भार देने से बाएं पैर की भी मसल्स खिंच गई। इसके कारण मेरा मूवमेंट सही तरीके से नहीं हो पा रहा था। तब मेरे फिजियोथेरपिस्ट मनीष जी ने कहा कि यह समय भी निकल जाएगा। अगर मूवमेंट सही से होता, तो आज मैडल का रंग कुछ और ही होता।
  4. आपने डॉक्टरों की सलाह नहीं मानी, तो क्या आगे 65 किलोग्राम वजन वर्ग बदलने की कोई संभावना है?ओलिंपिक में मैडल जीतना ही मेरा सपना था। यह सपना साकार हुआ। इसकी मुझे बेहद खुशी है और इसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूं। मेरे लिए पैर से अधिक पदक जीतना ज्यादा जरूरी था। भविष्य में वजन वर्ग बदलने की कोई संभावना नहीं है। मेरा वेट 65 किलोग्राम ही रहेगा।
  5. चोट की वजह से आप 25 दिनों तक प्रशिक्षण से दूर रहे। उस बीच खुद को कैसे मोटिवेट करते थे?उस समय आराम के साथ-साथ दिन में दो या तीन बार एक्सरसाइज करने के लिए भी कहा गया था। फिर भी मैंने डॉक्टर से पूछा कि क्या मैं एक्सरसाइज इससे अधिक कर सकता हूं, तो उन्होंने कहा कि आप जितना चाहो उतना कर सकते हो। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। दरअसल मैं दिन में सोता नहीं था। इसलिए मुझे जितना समय मिलता था, पैर की एक्सरसाइज करता था। इसके सिवाय मेरे पास कोई काम भी नहीं था।
  6. क्या पहले से ही माइंड सेट रहता है कि पदक तो जीतना ही है?सच पूछो तो ऐसा कुछ नहीं होता है। जिस तरह किसी भी फील्ड में बेहतरीन करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ती है, वैसे ही खेल में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बिना मेहनत के तो कुछ भी मिलने वाला नहीं है। मेहनत करने से ही हमारे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और हम अपने लक्ष्य के प्रति बहुत ही पॉजिटिव हो जाते हैं। मैंने भी अपने खेल को बेहतर करने के लिए बहुत मेहनत की थी।
  7. तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों में विदेशी कोच की कितनी भूमिका रही है?मेरे विदेशी कोच की भूमिका बहुत रही है, इससे मैं इनकार नहीं कर सकता। उनका नाम शाकू है और वह जॉर्जिया के रहने वाले हैं। हालांकि वह मेरे पर्सनल कोच हैं। इसके अलावा जगबिंदरजी और अनिल मानजी का भी हमारे ऊपर बहुत फोकस रहता है। अगर मुझसे कोई गलती होती थी, तो दोनों आपस में बातचीत करते थे। उन्होंने हम पर बहुत मेहनत की है। दोनों का मुझे बहुत सहयोग मिला है।
  8. सेमीफाइनल में हारने के बाद भी आपको जीत की उम्मीद थी?जिस तरह हमारे जीवन में हार-जीत चलती रहती है, वैसे ही खेल में भी चलती है। जो बीत गई, सो बात गई। मैं पीछे मुड़कर नहीं देखता हूं। अब जो सामने बचा हुआ है, उसी पर फोकस करना है। उस समय दिमाग में बस एक ही बात चलती रहती थी कि हर हाल में मुझे अब जीतना है। चाहे पैर ही क्यों न टूट जाए, पर मैडल तो चाहिए ही।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:विराट कोहली भूल जाते हैं कि उनका ऑफ स्टंप कहां है, आखिरी दिन ऋषभ पंत पर होगा दारोमदार August 15, 2021 at 09:11AM

लॉर्ड्स टेस्ट: रहाणे और पुजारा लड़े, पर खतरा बरकरार, क्या पंत कर पाएंगे कमाल? August 15, 2021 at 07:17AM

लंदनभारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 82 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। शुरुआती विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करते हुए कुछ साहस जरूर दिया, लेकिन रविवार का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड ने इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रविंद्र जडेजा को भी आउट करते हुए मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया है। खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी रोके जाने तक भारत के पास फिलहाल 154 रनों की बढ़त है, जबकि ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद हैं। देखना होगा कि 5वें और आखिरी दिन पंत टीम को कहां तक ले जा पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में मैच विनिंग पारियां खेलने वाले पंत पर एक बार फिर उम्मीदों का बोझ आ पड़ा है। मार्क वुड की घातक बोलिंग इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था जबकि विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे थे। भारत ने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए। दूसरे सत्र में 28 ओवर में रहाणे और पुजारा 49 रन ही बने लेकिन भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। रहाणे ने 146 गेंद में 61 और पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन बनाकर 100 रन की साझेदारी की। पुजारा और रहाणे लड़े, पर मुश्किल नहीं टाल सके खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे और पुजारा ने कठिन पिच पर जबर्दस्त संयम का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी की। रहाणे को 31 के स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ ने जीवनदान भी दिया। दोनों के आखिरी सत्र में एक के बाद एक आउट होने से मैच फिर इंग्लैंड की गिरफ्त में आ गया। पुजारा को वुड ने बेहद खतरनाक गेंद पर आउट किया जबकि रहाणे ने अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। तीन ओवर बाद अली ने रविंद्र जडेजा को भी पवेलियन भेजकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। यूं गिरे विकेट इससे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा जो अब तक इस सीरीज में मध्यक्रम की नाकामी की भरपाई करते आए हैं, लेकिन इस पारी में दोनों नहीं चल सके। ऐसे में कप्तान विराट कोहली से जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। रूट ने वुड को गेंद जल्दी सौंप दी और अतिरिक्त रफ्तार का फायदा उठाते हुए वुड ने भारत को शुरुआती झटके दिए। पहली पारी में शतक जमाने वाले राहुल 30 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित 36 गेंद में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे।

भारतीय टीम ने यहां जीते 9 गोल्ड सहित 15 मेडल, पीएम मोदी ने ट्वीट कर की तारीफ August 15, 2021 at 07:42AM

नई दिल्लीभारतीय तीरंदाजों ने पोलैंड के व्रोकला में आयोजित युवा विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते कुल 15 मेडल अपनी झोली में डाले, जिसमें 8 गोल्ड मेडल शामिल रहे। भारतीय टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- व्रोकला में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 8 स्वर्ण सहित 15 पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने टीम को बधाई देते हु लिखा- हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह सफलता अधिक से अधिक युवाओं को तीरंदाजी करने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करे। बता दें कि रविवार को टीम ने अंडर-18 रिकर्व वर्ग में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते। पुरुष टीम ने फ्रांस को 5-3 से हराया जबकि मिश्रित युगल टीम ने जापान पर 6-2 से जीत दर्ज की। भारत ने महिला टीम, व्यक्तिगत और पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में भी तीन कांस्य पदक जीते। रिकर्व और कंपाउंड वर्ग में भारत ने पांच स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीते और यह टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

चोटिल कोहनी से लेकर हाथ में गोल्ड मेडल तक... नीरज चोपड़ा ने किया इन लोगों का शुक्रिया August 15, 2021 at 07:58AM

नई दिल्ली रातों-रात सफलता पाने के लिए कई साल मेहनत करनी पड़ती है- यह मशहूर कहावत नीरज चोपड़ा पर एकदम फिट बैठती है। अब से कुछ हफ्ते पहले कई लोग नीरज का नाम तक नहीं जानते थे। मगर आज शायद ही कोई ऐसा हो जो उन्हें नहीं पहचानता। अब ओलिंपिक में इतिहास रचने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपने बुरे समय को याद किया है। जैवलिन थ्रोअर नीरज ने न सिर्फ संघर्ष के दौर का जिक्र किया बल्कि उन साथियों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनका बुरे वक्त में साथ दिया था। अस्पताल में बिस्तर पर लेटे अपनी दो तस्वीर शेयर करते हुए नीरज ने एक भावुक संदेश भी दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस कोलाज में एक फोटो 2019 की है, जब नीरज की कोहली की सर्जरी हुई थी और वह हॉस्पिटल के बेड पर थे। दूसरी फोटो भी अस्पताल की है, लेकिन इस बार उनके हाथ में ओलिंपिक का गोल्ड मेडल है। अपनी मेडिकल टीम को क्रेडिट देने के लिए नीरज चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस को चुना। इस खास मौके पर उन्होंने पूरे स्टाफ का शुक्रिया अदा किया, जिनके बूते आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने लिखा, 'मई 2019 से लेकर यहां तक का सफर आप सभी के सहयोग से बड़ा ही यादगार रहा है। मैं Dr. Dinshaw Pardiwala, कोच Klaus और physio Ishaan का आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा ही मेरा साथ दिया है ताकि मैं इंजरी से उभर कर देश के लिए ये ओलिंपिक मेडल ला पाया 🙏🏽

लॉर्ड्स टेस्ट में बॉल टैंपरिंग की कोशिश:इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जूते से गेंद को रगड़ा; सहवाग ने उठाए सवाल August 15, 2021 at 07:14AM

महान मुहम्मद अली के पोते का मुक्का भी है भारी, सिर्फ 1.49 मिनट में बॉक्सर को किया ढेर August 15, 2021 at 06:55AM

तुलसा (ओक्लाहोमा)महान मुक्केबाज मुहम्मद अली के पोते निको अली वॉल्श ने शनिवार को अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुलसा में पेशेवर मुक्केबाजी में अपना पहला मिडिलवेट मुकाबला जीत लिया। शौकिया तौर पर लड़ने वाले 21 वर्षीय अली वॉल्श ने हार्ड रॉक होटल एंड कसीनो में एक मिडिल-वेट बाउट में जॉर्डन वीक्स, एक पूर्व एमएमए फाइटर को हराया। अली वॉल्श अपने घूंसे से इतने प्रभावी थे कि मैच 1:49 पर रोक दिया गया था और उन्हें टीकेओ द्वारा विजेता घोषित किया गया। अली वॉल्श ने अपनी पहली बाउट में अपने प्रसिद्ध ग्रैंडफादर के लिए बनाए गए काले अस्तर वाला 60 वर्ष पुरानस ट्रंक पहने देखा गया। मैच का प्रचार बॉब अरुम ने किया, जो अली के फाइट्स का प्रचार करने के लिए प्रसिद्ध थे। अली वॉल्श को अरुम की कंपनी, टॉप रैंक बॉक्सिंग में साइन किया गया है। 89 वर्षीय अरुम ने पहली बार 1966 में जॉर्ज चुवालो के खिलाफ मुहम्मद अली की फाइट को बढ़ावा दिया और 1966 और 1978 के बीच अली के 27 फाइट आयोजित किए। उन मुकाबलों में से एक जो फ्रेजर के खिलाफ प्रसिद्ध 'द थ्रिला इन मनीला' था। अली वॉल्श, जो लास वेगास में नेवादा विश्वविद्यालय से बिजनेस की डिग्री ले रहे हैं, अली की बेटी राशेदा अली के बेटे वॉल्श हैं।

यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप:भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व राउंड में 2 गोल्ड सहित 5 मेडल जीते; पुरुष और मिक्स्ड टीम को गोल्ड मिला August 15, 2021 at 06:02AM

लॉर्ड्स टेस्ट में अंग्रेज क्रिकेटरों ने की बॉल टेम्परिंग? सहवाग-चोपड़ा ने उठाए सवाल August 15, 2021 at 05:39AM

लंदनभारत और इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन की एक ऐसी घटना सामने आई है, जो नए विवाद को जन्म दे सकती है। दरअसल, भारतीय पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अंग्रेज क्रिकेटर जूतों से गेंद को टेंपर करते दिख रहे हैं। पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग और आकाश चोपड़ा ने अंग्रेज क्रिकेटरों की इस हरकत पर सवाल उठाया है। वीरेंदर सहवाग ने मजे लते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने बॉल को टेंपर करते वक्त की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- ये क्या हो रहा है। क्या यह इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोविड निवारक उपायों से गेंद से छेड़छाड़ है? दूसरी ओर, आकाश चोपड़ा ने भी पूछा- क्या यह बॉल टेंपरिंग है? इससे पहले मैच के तीसरे दिन केएल राहुल पर दर्शकदीर्घा से शेम्पेन की बॉटल के ढक्कन फेंकने का मामला सामने आया था, जबकि चौथे दिन विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच हॉट टॉक हुई। क्या है वीडियो में?वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो खिलाड़ी अपने जूतों से गेंद से छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं। वीडियो में सिर्फ जूते दिख रहे हैं तो अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि ये दो अंग्रेज खिलाड़ी कौन हैं? हालांकि, स्टुअर्ट ब्रॉड की ओर से इस पूरे मामले में अपनी टीम के बचाव में किए गए एक ट्वीट में मार्क वुड और रोरी बर्न्स का नाम लिखा है। ब्रॉड की सफाईसीरीज से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज ब्रॉड फिलहाल कॉमेंट्री कर रहे हैं। ट्विटर पर उन्होंने इस पूरे मामले का बचाव करते हुए कहा- मेरा मानना है मार्क वुड किक करते हैं, लेकिन रोरी बर्न्स गेंद को रोकने में असफल होते हैं और गलती से गेंद उनके जूतों के नीचे आ जाती है। तस्वीर की बजाय वीडियो देखें तो मामला अधिक साफ नजर आएगा। कब बदली जाती है गेंद?इस कुछ फैंस सवाल उठाते हुए इस बात की मांग करते दिखे कि गेंद को बदल देना चाहिए। यहां बता दें कि स्विंग पाने के लिए क्रिकेटर ऐसा करते हैं। जब भी ऐसा मामला सामने आता है तो अंपायर गेंद को चेक करते हैं और अगर गेंद से छेड़छाड़ होती है तो उसे बदल देते हैं। ऐसा गेंद के स्टैंड (बाउंड्री से बाहर छक्का) में जाने पर भी होता है।

VIDEO: मैदान पर माहौल गर्माया, कोहली से भिड़े एंडरसन तो भारतीय कप्तान ने दी गाली August 15, 2021 at 05:27AM

लंदन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन शनिवार को दो दिग्गज आपस में भिड़ गए। एक तरफ थे भारत के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तो दूसरी ओर दुनिया के महानमत पेसर जेम्स एंडरसन। कब हुई घटना?भारतीय पारी का 17वां ओवर जारी था। गेंद डालने के बाद वापस जाते एंडरसन से विराट कोहली ने कुछ कहा। शायद वह तीसरे दिन बुमराह से हुई उनकी बहस का जिक्र कर रहे थे। कोहली कहते सुनाए दिए कि यह तुम्हारे घर का बैकयार्ड (पिछवाड़ा) नहीं। एंडरसन ने भी पलटकर कोहली को कुछ कहा, लेकिन उनकी आवाज कैमरे में कैद नहीं हो पाई। गाली देते पकड़े गए विराटसोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस क्लिप में विराट अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे। आईसीस कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मैदान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अपराध होता है। लेवल-1 के तहत सजा भी दी जा सकती है। हालांकि अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद कहां से शुरू हुआ। एंडरसन ने शून्य पर किया था आउटपांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को पहली ही बॉल पर आउट कर दिया था। नॉटिंघम में गोल्डन डक का शिकार हुए विराट का फॉर्म दूसरे मैच में भी नहीं सुधरा। पहली पारी में 42 रन के बाद अब दूसरी इनिंग में वह सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरा टेस्ट शतक जड़ने वाले कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश है। पिछली सात पारियों से वह 50+ स्कोर तक नहीं बना पाए।

नहीं रहे जर्मनी के महान फुटबॉलर गर्ड मुलर, बुंदेसलीगा में 365 गोल करने का रेकॉर्ड August 15, 2021 at 03:18AM

म्यूनिखबायर्न म्यूनिख और जर्मनी के स्टार फुटबॉलर गर्ड मुलर का रविवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। बायर्न म्यूनिख क्लब ने रविवार को उनके निधन की जानकारी दी। क्लब के लिए 566 गोल करने वाले मुलर के नाम बुंदेसलीगा में अब भी सबसे ज्यादा 365 गोल करने का रेकॉर्ड है। मुलर ने 1972 में जर्मनी को यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके दो साल बाद 1974 में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में विजयी गोल करके टीम को विश्व कप ट्राफी दिलाई थी, उन्होंने जर्मनी के लिए 62 मैच खेले और 68 गोल दागे थे। मुलर ने बायर्न के लिए 607 मैच खेले और वह सात मौकों पर लीग में शीर्ष स्कोरर रहे थे। वह 1964 में क्लब से जुड़े थे, जिसके बाद क्लब ने चार लीग खिताब और चार जर्मन कप खिताब हासिल किए थे।

आखिर कब लौटेगी विराट कोहली की फॉर्म? यूं कुंद पड़ी रन मशीन की रफ्तार August 15, 2021 at 04:02AM

लंदनभारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वह 20 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली से जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर सैम कुरेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। कोहली पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह नॉटिंघम में खाता नहीं खोल पाए थे, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाए थे। नवंबर 2019 से नहीं बना पाए शतकउन्होंने आखिरी बार टेस्ट में शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, इसके बाद से टेस्ट में उनका औसत 30 से कम का रहा है। इस तरह लगातार 7 टेस्ट इनिंग में 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके। 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोहली लगातार 7 इनिंग में फिफ्टी नहीं बना सके हैं। 2014 में विराट 10 लगातार इनिंग में फिफ्टी तक नहीं पहुंच सके थे, जबकि 2015 में 8 पारियों में ऐसा हुआ था। कोहली 2016, 2017 के बाद 2021 में लगातार 7 पारियों में फ्लॉप रहे। ऐसा रहा वनडे और टेस्ट में प्रदर्शननवंबर 2019 में आखिरी बार टेस्ट शतक लगाने के बाद कोहली ने आठ टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दो अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था। नवंबर 2019 के बाद कोहली ने 15 वनडे मुकाबलों में 649 रन बनाए। टेस्ट की तुलना में कोहली वनडे में थोड़े बेहतर रहे हैं और उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हालत हुई खराबमैच की बात करें तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लंच तक मैच पर मेजबान की पकड़ मजबूत कर दी। भारत ने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अब तक इस सीरीज में मध्यक्रम की नाकामी की भरपाई करते आए हैं लेकिन इस पारी में दोनों नहीं चल सके। यूं गिरे विकेटरूट ने वुड को गेंद जल्दी सौंप दी और अतिरिक्त रफ्तार का फायदा उठाते हुए वुड ने भारत को शुरुआती झटके दिए। पहली पारी में शतक जमाने वाले राहुल 30 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित 36 गेंद में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे।

जेम्स एंडरसन और विराट कोहली में कहा-सुनी:पिच पर आए एंडरसन तो कोहली बोले- यह आपके घर का बैकयार्ड नहीं, जो बीच में दौड़ रहे हैं August 15, 2021 at 03:44AM

ऐ वतन वतन मेरे... शमी की बेटी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया डांस, वीडियो वायरल August 15, 2021 at 02:56AM

लंदनटीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो उनकी बेटी आयरा का है, जिसमें 'ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तूं...' वह डांस करते दिखाई दे रही हैं। मौका है देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस का। उन्होंने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- आज का दिन इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करने का दिन है। स्वतंत्रता की यह भावना हम सभी को जीवन में सफलता और गौरव की ओर ले जाए। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! शमी अक्सर बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि उनका वाइफ हसीन जहां से टकराव चल रहे है। हसीन ने शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं। आज मैच का चौथा दिन है।

इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से गुड न्यूज, IPL में क्रिकेटर्स के खेलने का रास्ता साफ August 14, 2021 at 11:39PM

मेलबर्न संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुशखबरी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है। क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीए ने खिलाड़ियों के लिए अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने के लिए रास्ता साफ कर दिया है जिसे भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के बचे हुए 36 मैच 27 दिन के अंदर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले ही खत्म होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला योजना बनाई गई थी, उसका टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के तौर पर फिर से प्रस्ताव किया जा सकता है। सीए ने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र तब दिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को स्थगित करने की पुष्टि की। यह श्रृंखला टी-20 विश्व कप से पहले भारत में होनी थी। वेस्टइंडीज के साथ एक टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला भी इन तीनों टीमों के लिए विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होती और अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी इसकी मेजबानी के लिए स्थल हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। आईपीएल के इस साल के शुरूआती चरण में भाग लेने वाले डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जॉय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स के जैसे खिलाड़ियों के अब इस लुभावनी टी-20 लीग में वापसी की उम्मीद है।

IND vs ENG: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने बजाया घंटा, लॉर्ड्स में शुरू हुआ चौथे दिन के खेल का रोमांच August 15, 2021 at 01:19AM

लंदनभारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर घंटा बजाकर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे दिन के खेल की शुरुआत की। मैच से पहले ही ऐलान किया गया था कि 15 अगस्त के मौके पर चौथे दिन के खेल शुरू होने से पहले 5 मिनट तक बेल बजाने का सम्मान दीप्ति को मिलेगा। महिला टीम टीम के कुछ खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड में ही हैं। दीप्ति फिलहाल द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेल रही हैं। उल्लेखनीय है कि चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज भी किया। तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी। कप्तान जो रूट की 180 रन की शानदार नाबाद पारी और जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र में काफी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सत्र में सफलताएं हासिल कर वापसी की। वर्ना एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त बना लेगी। लेकिन दिन की अंतिम गेंद पर जेम्स एंडरसन का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी 391 रन पर सिमट गयी जिससे उसने 27 रन की बढ़त बनायी। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट झटके तो अंतिम सत्र में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटकने वाले इशांत शर्मा ने 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह (26 ओवर में 79 रन) ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को शुरू में परेशान तो किया लेकिन वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। साथ ही उन्होंने 13 नो बॉल डाली।

भारतीय टीम ने स्वतंत्रता दिवस पर इंग्लैंड में फहराया तिरंगा, गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो August 15, 2021 at 12:52AM

लंदनभारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले 75वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया। कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने टीम की मौजूदगी में तिरंगा फहराया और सभी टीम के सदस्यों ने एक सुर में राष्ट्रगान गाया। इस खास मौके का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर शेयर किया है। उल्लेखनीय है कि चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज भी किया। तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी समाप्त होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी। कप्तान जो रूट की 180 रन की शानदार नाबाद पारी और जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारतीय गेंदबाजों को पहले सत्र में काफी संघर्ष करना पड़ा था लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सत्र में सफलताएं हासिल कर वापसी की। वर्ना एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त बना लेगी। लेकिन दिन की अंतिम गेंद पर जेम्स एंडरसन का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी 391 रन पर सिमट गयी जिससे उसने 27 रन की बढ़त बनायी। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 94 रन देकर चार विकेट झटके तो अंतिम सत्र में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटकने वाले इशांत शर्मा ने 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह (26 ओवर में 79 रन) ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को शुरू में परेशान तो किया लेकिन वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। साथ ही उन्होंने 13 नो बॉल डाली।

धोनी का दीवाना, मुलाकात की खातिर 16 दिन में 1400 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा रांची August 14, 2021 at 11:41PM

रांची भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेशक, शानदार क्रिकेटर रहे हैं। उनकी उपलब्धियां कमाल की हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने भारत को कई बड़ी अहम जीत दिलाईं। धोनी इकलौते कप्तान हैं जिनके नाम आईसीसी की सीमित ओवरों की तीनों ट्रोफियां दर्ज हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। धोनी ने क्रिकेट के मैदान के इतर भी कई ऐसे काम किए हैं जिससे वह अपने फैंस के बीच काफी पॉप्युलर रहे हैं। उनके फैन उन पर जान छिड़कते हैं। धोनी का एक ऐसा ही फैन हरियाणा के अपने गांव से रांची तक उनसे मिलने के लिए पैदल ही निकल पड़ा। उसने 29 जुलाई को यह सफर शुरू किया और 16 दिन में करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय किया। अंग्रेजी अखबार टेलिग्राफ इंडिया ने इस शख्स अजय गिल के हवाले से लिखा, 'धोनीजी से मिलकर घर लौटूंगा।' 18 वर्षीय इस शख्स का कहना है कि धोनी को उनसे मिलने के लिए कम से कम 10 मिनट का वक्त निकालना चाहिए क्योंकि वह काफी दूर मिलने पैदल चलकर आए हैं। ध्यान देने की बात यह है कि जब अजय रांची पहुंचे तो धोनी चेन्नै में थे। वह शुक्रवार को आईपीएल के लिए दुबई रवाना हो रहे हैं। हालांकि अजय को जब बताया गया कि धोनी तीन महीने बाद रांची आएंगे वह तब भी लौटने के लिए तैयार नहीं। अजय वहीं इंतजार करने की जिद करने लगा। अजय, जो अपने गांव में एक सैलून में काम करते हैं, अपने लुक्स के कारण भी काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने बालों को पीला, नारंगी और डार्क और लाइट ब्लू रंग में रंगा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सिर पर 'धोनी' और 'माही' लिखा हुआ है। अजय ने कहा, 'सोनीपत के एक साथी बार्बर को जब पता चला कि मैं पैदल रांची जा रहा हूं और धोनी से मिलना मेरा मकसद है तो उसने इसे फ्री में कर दिया। मैं इस पर धोनीजी के साइन भी करवाऊंगा।' उनके आने का मकसद पूछने पर फैन ने कहा कि एक समय पर वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन पिछले साल धोनी के संन्यास के बाद उन्होंने खेलना छोड़ दिया। हालांकि वह अब इस महान क्रिकेटर की दुआओं के साथ नई शुरुआत करना चाहते हैं। अजय के बारे में पता चलने पर अनुराग चावला नाम और उनके दोस्त अजय को एक होटल रूम में ले गए और उसे दिल्ली का टिकट दिलवा दिया। अनुराग ने कहा, 'हम काफी प्रभावित हैं कि दिल्ली से चलकर यहां तक आए हैं लेकिन हमने उन्हें फिलहाल वापस लौटने और बाद में आने के लिए मना लिया है।'

गावस्कर ने की न्यूट्रल अंपायर की मांग:पूर्व कप्तान ने कहा- पक्षपात के आरोप से बचने के लिए आपके पास न्यूट्रल अंपायर होने चाहिए August 14, 2021 at 11:46PM