Friday, July 17, 2020

फैन पर 'आलू' कहने पर नहीं भड़के थे इंजी: वकार July 17, 2020 at 07:40PM

नई दिल्ली भारत पाकिस्तान के एक मैच में () एक फैन पर इसलिए भड़क गए थे क्योंकि फैन्स उन्हें आलू-आलू कहकर चिढ़ा रहे थे। अगर अब तक आप भी यही मानते थे कि इंजमाम आलू कहने की वजह से भड़के थे तो आप शायद गलत हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान () ने बताया है कि इंजमाम आलू कहने की वजह से नहीं भड़के थे बल्कि वह उस फैन पर इसलिए भड़के थे क्योंकि वह भारतीय कप्तान की पत्नी को लेकर अश्लील कॉमेंट कर रहा था। उन दिनों मोहम्मद अजहरूद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे। वकार यूनिस ने उस लम्हे के बारे में बात करते हुए बताया, 'हां यह सही कि कुछ लोग उन्हें आलू-आलू कहकर बुला रहे थे। लेकिन उस भीड़ में एक व्यक्ति था जो अजहरूद्दीन की पत्नी पर अश्लील कॉमेंट्स कर रहा था। मेरे ख्याल से वह फैन काफी बकवास बोल रहा था और फिर इंजमाम तो इंजमाम हैं, उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।' वकार ने कहा, 'जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि उन दिनों भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान से बाहर अच्छी दोस्ती होती थी। इसी वजह से इंजी फैन्स से लड़ने पहुंच गए थे।' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस एक पोडकास्ट कार्यक्रम में इस प्रकरण पर बात कर रहे थे। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच टोरंटो में साल 1997 में खेला जा रहा था। इस दौरान एक भारतीय फैन इंजमाम उल हक पर फब्तियां कस रहा था, जिससे इंंजमाम भड़क गए थे। वकार ने बताया, 'इस दौरान पाकिस्तानी टीम फील्डिंग पर थी और जब वह फैन फब्तियां कस रहा था तो इंजमाम ने कैप्टन को बोलकर अपनी फील्ड पोजिशन चेंज कराई और फिर टीम के 12वें खिलाड़ी से बैट बाहर मंगवाया। फिर इंजी बैट लेकर उस फैन की ओर दौड़ पड़े और उसे स्टैंड से खींचते हुए बाहर ले आए। इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन को मैदान पर आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था।' बाद में इंजमाम उल हक पर इसके लिए दो मैच का बैन लगाया गया था। यूनिस ने कहा कि इंजी को इसके लिए सजा झेलनी पड़ी थी। वकार ने बताया, उन्होंने (इंजमाम) इस प्रकरण पर माफी भी मांगी थी। वह कोर्ट भी गए थे। बाद में यह मामला कोर्ट के बाहर सेटल हो गया। जो हुआ वह गलत था। लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि कैसे दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए खड़े रहते थे।

इंग्लैंड में अक्टूबर से फैंस को भी स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है, 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी भी इसी देश से हुई July 17, 2020 at 07:06PM

कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड सरकार अक्टूबर से दर्शकों के साथ खेल शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके लिए सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट भी तैयार किया है। इससे पहले कोरोना के बीच इंग्लैंड में जून से ही क्रिकेट, फुटबॉल और स्नूकर समेत कुछ खेल शुरू कर दिए गए हैं। यह सभी गेम्स बगैर दर्शकों के ही हो खेले जा रहे हैं।

इंग्लैंड से ही 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हुई है। यहां वेस्टइंडीज के साथ 8 जुलाई से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल, 16 जुलाई से इंग्लैंड-विंडीज के बीच मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने सुरक्षित माहौल में फैंस की एंट्री की बात कही
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘हम अक्टूबर से स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री देने के साथ बिजनेस मीटिंग समेत कुछ जरुरी कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति दे सकते हैं। हालांकि, यह सब पूरी तरह सुरक्षित माहौल में ही होगा।’’

जुलाई के आखिर में कुछ संख्या में दर्शकों को एंट्री मिल सकती है
सूत्रों की मानें तो ट्रायल के तौर पर जुलाई के आखिर या फिर अगस्त के शुरुआत में सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जा सकती है। 31 जुलाई से वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप और 1 अगस्त से शुरु होने वाले हॉर्स रेसिंग फेस्टिवल में यह ट्रायल किया जा सकता है।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और इतने टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को सितंबर के आखिर से इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 की सीरीज खेलना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। पहला मैच 8 जुलाई से हुआ था।

कोरोना मृतकों को दफना रहा यह वेटलिफ्टर July 17, 2020 at 06:49PM

पेटली पीटर, बेंगलुरुभारत के इस चैंपियन वेटलिफ्टर को इतना दर्द तो कभी 295 किलोग्राम के डेडलिफ्ट उठाते हुए भी नहीं महसूस हुआ, जितना अब हो रहा है। ने दो साल पहले इंटरनैशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इतना ही वजन उठाकर अपना दमखम दिखाया था। लेकिन इन दिनों अजमत कोविड- 19 के कारण मरन वाले लोगों के शवों को उठा रहे हैं और यह काम उन्हें अपने वेटलिफ्टिंग प्रफेशन से ज्यादा भारी दिख रहा है। समाज में शवों को उनकी अंतिम यात्रा तक पहुंचाने को भले ही सम्मान की नजर से देखा जाता है। लेकिन इनदिनों कोविड- 19 वायरस के खतरे को देखते हुए लोग मृतकों की अंतिम यात्रा से दूर ही रहते हैं। कई शवों के तो अंतिम संस्कार के लिए भी कोई नहीं है। अजमत ने ऐसे कई शवों को कब्रिस्तान ले जाकर उन्हें अपने दो साथियों के साथ दफनाया है। वह कहते हैं कि मृतकों को दफनाने अब कोई नहीं आता है। हम तीन लोग ही कई शवों को दफना चुके हैं। अजमत इस गंभीर वायरस से पूरी तरह सावधान हैं और वह अपनी सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय इस्तेमाल में लाकर इस काम को अंजाम देते हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद को परिजनों से दूर आइसोलेशन में रखा हुआ है। 43 वर्षीय अजमत ने कहते हैं, 'मैंने कई बार प्रैक्टिस में और कॉम्पिटीशन में भी 300 किलो के करीब वजन उठाया है। लेकिन जब मैंने अपने दो साथियों के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को क्रिश्चिन कब्रिस्तान मैदान में जाकर दफनाया, मुझे जो दर्द महसूस हुआ उसे मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता।' 5 फीट 8 इंच लंबे 108 किलो वजनी अजमत बताते हैं, 'उस बुजुर्ग के शव को दफनाने के लिए हम तीन ही लोग कब्रिस्तान में थे, जो उनकी अंतिम प्रार्थना कर रहे थे।' अजमत बेंगलुरु में एक आईटी फर्म से जुड़े हैं, जिन्होंने हाल ही में एक एनजीओ मर्सी एंजिल्स जॉइन किया है। यह एनजीओ इस शहर में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों को शवों को उनकी अंतिम यात्रा तक पहुंचाने का काम कर रहा है। कोविड- 19 से पहले अजमत अपने वेटलिफ्टिंग स्पोर्स्टस में पूरे मन से मेहनत कर रहे थे। बीते साल दिसंबर में वह वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग कांग्रेस (WPC) में हिस्सा लेने मॉस्को गए थे, जहां उन्होंने क्लासिर रो कैटिगरी 110 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद मार्च में कोविड-19 का संक्रमण दुनिया भर में फैल गया और अजमत को भी अपने अगले कॉम्पीटीशन की तैयारियां छोड़नी पड़ीं। इसके बाद उन्होंने लॉकडाउन हटने के बाद अपने दो दोस्तों से शवों को कब्रिस्तान तक न पहुंच पाने की बात सुनी तो उन्होंने इस नेक काम के लिए यह एनजीओ जॉइन किया। अजमत अब तक 15 शवों को पूरे रीति-रिवाज के साथ दफनाने का काम कर चुके हैं।

बॉम्बे कोर्ट का आदेश- बीसीसीआई जुर्माने के तौर पर डेक्कन को 4800 करोड़ रुपए चुकाएगा; क्रिकेट बोर्ड फैसले को चुनौती दे सकता है July 17, 2020 at 06:14PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआती टीमों मे से एक डेक्कन चार्जर्स को बॉम्बे हाईकोर्ट से शुक्रवार को एक खुशखबरी मिली है। डेक्कन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ आईपीएल से गलत तरीके से हटाने का आरोप लगाते हुए केस किया था। कोर्ट ने इस मामले में एक आर्बिट्रेटर नियुक्त किया था, जिसने डेक्कन के पक्ष में फैसला सुनाया। आर्बिट्रेटर ने बीसीसीआई को जुर्माने के दौर पर डेक्कन को 4800 करोड़ रुपए देने का फैसला सुनाया।

आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई है। इस दौरान डेक्कन क्रॉनिकल्स होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) की टीम डेक्कन चार्जर्स ने बीसीसीआई के साथ 10 साल का करार किया था। हालांकि, अब बीसीसीआई आर्बिट्रेटर के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दे सकता है।

अगस्त 2012 में डेक्कन को आईपीएल से हटाया
इसी बीच 11 अगस्त 2012 को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए डेक्कन को बर्खास्त कर दिया था। इसके खिलाफ डीसीएचएल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सितंबर 2012 में हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सीके ठक्कर को मामले में आर्बिट्रेटर नियुक्त किया था। डेक्कन के हटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उसकी जगह ली थी।

डेक्कन ने 2009 में आईपीएल खिताब जीता था
डेक्कन चार्जर्स टीम आईपीएल में 4 साल (2008 से 2012) तक खेली। टीम ने एडम गिलक्रिष्ट की कप्तानी में 2009 में खिताब अपने नाम किया था। तब इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकर टूर्नामेंट जीता था। डीसीएचएल का पक्ष धीर एंड धीर एसोसिएट्स ने रखा था। वहीं, बीसीसीआई का पक्ष मनियर श्रीवास्तव एसोसिएट्स ने रखा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेक्कन चार्जर्स टीम आईपीएल में 4 साल (2008 से 2012) तक खेली। टीम ने एडम गिलक्रिष्ट की कप्तानी में 2009 में खिताब अपने नाम किया था।

कोनेरू हंपी चौथे लेग के फाइनल में पहुंची, चीन की वर्ल्ड नंबर-1 होऊ यिफान को 6-5 से हराया; 20 जुलाई को होगा ग्रैंड फाइनल July 17, 2020 at 05:27PM

भारत की स्टार चेस प्लेयर कोनेरू हंपी ऑनलाइन स्पीड महिला चेस चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी लेग के फाइनल में पहुंच गईं हैं। वर्ल्ड नंबर-2 हंपी ने सेमीफाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 होऊ यिफान को 6-5 से शिकस्त दी। यह चीनी खिलाड़ी चार बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीत चुकी है।

चौथे लेग का दूसरा सेमीफाइनल रूस की एलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक और ईरान की सारसादत खादेमलशरिया के बीच होना है। इसकी विजेता का फाइनल वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरू हंपी के साथ होगा।

20 जुलाई को होगा सुपर फाइनल
चैम्पियनशिप को चार लेग के साथ खेला जा रहा है। इसमें दुनियाभर के 21 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। हर एक खिलाड़ी को तीन लेग खेलना होगा। तीनों लेग के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट वाले दो खिलाड़ियों के बीच 20 जुलाई को सुपर फाइनल खेला जाएगा।

हंपी ने क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना हराया था
इससे पहले हंपी क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना गुनिना को हरा चुकी हैं। यह मुकाबला भी हंपी ने 6-5 से जीता था। वहीं, क्वार्टरफाइनल में भारत की हरिका द्रोणवल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। हरिका को रूस की ही पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन एलेक्जेंड्रा कोस्तेन्युक ने 9-3 से शिकस्त दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन कोनेरू हंपी क्वार्टरफाइनल में रूस की वेलेंटीना को हरा चुकी हैं। यह मुकाबला भी 6-5 से जीता था। -फाइल फोटो

662 विकेट ले चुके मखाया एनटिनी ने कहा- मैं हमेशा अकेला ही रहा, टीम का कोई साथी मेरे साथ खाना नहीं खाता था July 17, 2020 at 05:04PM

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी (43) ने शुक्रवार को कहा कि वे भी रंगभेद का शिकार हुए हैं। टीम में वे हमेशा से अकेले ही रहे हैं। कोई साथी खिलाड़ी उनके साथ बैठकर खाना भी नहीं खाता था। एनटिनी अपने करियर में 662 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। इसमें 390 टेस्ट, 266 वनडे और 6 टी-20 विकेट शामिल हैं।

अमेरिका में 25 मई को पुलिस की बर्बरता के कारण अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट शुरू हुआ। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भी खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर इसका सपोर्ट किया।

‘टीम की रणनीति से भी मुझे दूर रखा जाता था’
एनटिनी ने दक्षिण अफ्रीका के मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं हमेशा अकेला ही रहा हूं। खाना खाने के लिए भी मुझे कोई बुलाने नहीं आता था। अकेले ही खाना खाता था। साथी खिलाड़ी मैच की रणनीति बनाने में भी मुझे शामिल नहीं करते थे। जब मैं ब्रैकफास्ट रूम में जाता था, तब भी कोई मेरे साथ नहीं बैठता था।’’ एनटिनी अपने दौर में शॉन पोलाक, जैक कैलिस, लांस क्लूसनर और मार्क बाउचर जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं।

‘हार की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर डाल दी जाती थी’
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हम एक जैसी ड्रेस पहनते और एक जैसा ही नेशनल एंथम भी गाते थे, लेकिन मैं हमेशा अलग ही रहा। मैंने कभी इस बारे में किसी साथी से शिकायत नहीं की। बस मैं अपना काम करता रहता था। मैं बस में सबसे पीछे बैठता था, तो साथी खिलाड़ी उठकर आगे बैठने चले जाते थे। टीम की जीत में सभी मिलकर जश्न मनाते थे, लेकिन हार की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर ही डाल दी जाती थी।’’

‘मेरा बेटा थांडो भी नस्लवाद का शिकार है’
एनटिनी ने कहा, ‘‘मेरा बेटा थांडो भी नस्लवाद का शिकार हुआ है और उसने भी अकेलापन महसूस किया। जब वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेला, तो उसे कैंप में जाने से रोक दिया गया था।’’ 20 साल के थांडो ने अब तक नेशनल टीम में डेब्यू नहीं किया है। थांडो ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 20 विकेट लिए हैं।

फाफ डु प्लेसिस और लुंगी एनगिडी समेत 30 द.अफ्रीकी क्रिकेटर्स का सपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रंगभेद के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट का समर्थन किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि जब तक दुनिया अश्वेत लोगों को अहमियत नहीं देती, तब तक किसी की भी जिंदगी मायने नहीं रखती। डु प्लेसिस से पहले तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी समेत 30 से ज्यादा द.अफ्रीकी क्रिकेटर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट कर चुके हैं। हालांकि, इस पर टीम के ही बोएता डिपेनार, पैट सिमकॉक्स और रुडी स्टेन जैसे कुछ खिलाड़ियों ने आलोचना भी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मखाया एनटिनी (दाएं) ने कहा- मेरा बेटा थांडो (बाएं) भी नस्लवाद का शिकार हुआ है। उसे अंडर-19 वर्ल्ड कप के ट्रेनिंग कैंप में जाने से रोक दिया गया था। -फाइल फोटो

क्रिकेट में आज एक साथ खेलेंगी 3 टीमें- कब, कहां देखें लाइव July 17, 2020 at 04:40PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट का खेल अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। इंग्लैंड में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं तो पाकिस्तान भी वहां पहुंच कर अपनी सीरीज का इंतजार कर रहा है। इस बीच साउथ अफ्रीका भी आज क्रिकेट की शुरुआत करने जा रहा है। ने एक अनूठे फॉर्मेट के साथ एक चैरिटी मैच खेलेगा। इस मैच में एक साथ तीन टीमें मैदान पर उरतेंगी और वह बारी-बारी बैटिंग और बोलिंग करेंगी। इसलिए इस क्रिकेट फॉर्मेट का नाम 3टी क्रिकेट रखा गया है। यह मैच 36 ओवर तक चलेगा। इस फॉर्मेट को एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। यह मैच 'सोलिडेरिटी कप' के नाम से खेला जाएगा। इस मैच के जरिए कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के खिलाफ जंग के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा। 18 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे यह मैच शुरू होगा, जिसका स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। क्या: 3T क्रिकेट मैच, सोलिडेरिटी कप 2020 कब: 18 जुलाई स्थान: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन, साउ अफ्रीका लाइव प्रसारण: भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर फॉर्मेट और नियमहर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे। 36 ओवर का मैच, 6-6 ओवर की दो पारियां इस मैच में कुल 36 ओवर होंगे और हर पारी में 18 ओवर। 18 ओवर के बाद एक ब्रेक होगा। हर टीम को 12 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। इसमें वह 6 ओवर के प्रारूप में दो बार बल्लेबाजी करेगी और हर बार नई टीम के दो गेंदबाजों का सामना करेगी। खेल का पहला हाफ तय करेगा दूसरे हाफ में बैटिंग-बोलिंग का क्रम खेल के पहले हाफ में यह तय होगा कि कौन सी टीम बल्लेबाजी से गेंदबाजी में जाएगी। वहीं पहली पारी के स्कोर यह तय करेंगे कि कौन सी टीम दूसरी पारी में पहले या बाद में बल्लेबाजी करेगी। अगर स्कोर टाई रहता है तो पहले हाफ का बैटिंग ऑर्डर ही दोहराया जाएगा। एक छोर पर बचा इकलौता बल्लेबाज भी कर सकता है बैटिंगअगर सात विकेट गिर जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेला बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन वह सिर्फ सम संख्या वाले रन ही बना सकता है। कुछ-कुछ वैसा ही जैसा हम और आप गली क्रिकेट में खेलते रहे हैं। अगर सातों विकेट पहले हाफ में गिर जाते हैं तो दूसरे हाफ में नॉट आउट रहा बल्लेबाज अकेले बैटिंग करने उतरेगा। और अपनी पारी को आगे बढ़ाएगा। बोलर का बोलिंग कोटा: 3 ओवर एक गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर फेंक सकता है। बाहर से भी ले सकते हैं फील्डर्स हर टीम को अपने 12 ओवर की गेंदबाजी में नई गेंद का इस्तेमाल करना होगा जो दोनों विपक्षी टीमों के खिलाफ इस्तेमाल होगी। 3 अतिरिक्त फील्डर्स का इस्तेमाल किया जा सके। इन्हें या दोनों टीमों से चुना जा सकता है या फिर डगआउट की टीम से लिया जा सकता है। अगर कोई टीम ऐसा करती है तो फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन के नियम लागू होंगे। साउथ अफ्रीका के फास्ट बोलर कगिसो रबाडा और क्रिस मॉरिस निजी कारणों से इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पहले इन खिलाड़ियों का खेलना तय था।

आर्चर की गलती से करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था, उन पर कार्रवाई जरूर होगी : इंग्लैंड बोर्ड July 17, 2020 at 03:57PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा कि जोफ्रा आर्चर पर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इससे करोड़ों का नुकसान हो सकता था। दरअसल, आर्चर ने इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नियम तोड़ा था, जिसके कारण उन्हें मैच से भी बाहर कर दिया गया।

तीन टेस्ट की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला 16 जुलाई से खेला जा रहा है। नियम तोड़ने के बाद आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद उनका दो बार कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनका आइसोलेशन खत्म होगा।

गलत काम के लिए कार्रवाई जरूरी
जाइल्स ने कहा, ‘गलत काम के लिए कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में भी यही प्रक्रिया होगी। इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी। इसका प्रभाव पूरे सीजन पर पड़ सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे इसके संभावित प्रभावों के बारे में पता था। वह युवा है और युवा गलतियां करते हैं। उसे इससे सबक लेना होगा।’

आर्चर ने माफी मांगी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उससे खुद को नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उससे खुद को नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाला है।

सेरेना अगले महीने से हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करेंगी, टॉप सीड ओपन 10 से July 17, 2020 at 02:44PM

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अगले महीने केंटुकी में होने वाले नए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी कर सकती हैं। 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना फरवरी में हुए फेड कप के बाद किसी टूर्नामेंट में नहीं उतरी हैं। महिला और पुरुष प्रोफेशनल टेनिस टूर अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहते हैं।

केंटुकी में होने वाले टूर्नामेंट को टॉप सीड ओपन नाम से जाना जाता है। आयोजकों ने बताया कि सेरेना और 2017 की यूएस ओपन चैंपियन फ्लोएन स्टीफंस 10 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी। सेरेना पहले ही कह चुकी है कि वे अगले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में हिस्सा लेंगी, जो 31 अगस्त से खेला जाना है।

अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए सस्पेंड किया गया था

फिक्सिंग मामले में अंपायर, टूर्नामेंट डायरेक्टर सस्पेंडटेनिस इंटीग्रिटी यूनिट ने मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में बेलारूस के चेयर अंपायर और यूनान के टूर्नामेंट डायरेक्टर को सस्पेंड करके जुर्माना भी लगाया है। अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए सस्पेंड करने के साथ लगभग 7.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

टूर्नामेंट डायरेक्टर एंटोनिस कलिट्जकिस को 20 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उन पर लगभग 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

- न्यूयॉर्क टाइम्स से विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आयोजकों ने बताया कि सेरेना और 2017 की यूएस ओपन चैंपियन फ्लोएन स्टीफंस 10 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी। -फाइल फोटो

गहलोत-पायलट विवाद के बीच वसुंधरा और गजेंद्र सिंह भी चर्चा में; साउथ अफ्रीका में आज से क्रिकेट का एक्सपेरिमेंटल फॉर्मेट July 17, 2020 at 02:17PM

1. राजस्थान की सियासत
राजस्थान में कांग्रेस की कलह कठघरे तक जरूर पहुंच गई है, लेकिन दो दिन तक नेताओं के लिए बयानबाजी पर लौटने का पूरा स्कोप रहेगा। दरअसल, पायलट खेमे के 19 विधायकों को स्पीकर सीपी जोशी ने नोटिस भेजा था। इसके खिलाफ बागी विधायक हाईकोर्ट पहुंच गए थे, जहां सुनवाई सोमवार तक टल गई है। हाईकोर्ट ने स्पीकर को विधायकों के बारे में फैसला करने से मंगलवार शाम तक के लिए रोक दिया है। जिक्र बयानों का हो रहा है, तो पायलट की बात कर लेते हैं। वे दो दिन पहले तकइंटरव्यू दे रहे थे, लेकिन अब कोई बड़ा बयान नहीं दे रहे।

लोगों की नजर गहलोत और पायलट पर है, लेकिन चर्चा में दो नाम और हैं। पहला नाम है- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे। पिछले आठ दिन से सियासत जोरों पर है, लेकिन वसुंधरा ने चुप्पी साध रखी है। उन पर गहलोत सरकार को बचाने के आरोप लग रहे हैं। भाजपा के 72 में से 45 विधायक वसुंधरा समर्थक बताए जा रहे हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के चीफ भी वसुंधरा के भरोसेमंद माने जाते हैं।

दूसरा नाम है- गजेंद्र सिंह शेखावत। वे केंद्रीय मंत्री हैं। गहलोत सरकार का दावा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा जो ऑडियो गुरुवार को लीक हुआ, उसमें एक आवाज गजेंद्र सिंह शेखावत की है। वसुंधरा विरोधी गुट के माने जाने वाले शेखावत इस दावे को खारिज कर रहे हैं।

2. रक्षा मंत्री का लद्दाख दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 जुलाई को लद्दाख का दौरा किया था। ठीक दो हफ्ते बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उस दिन विस्तारवाद को खराब बताकर चीन की नीतियों का विरोध किया था। कल जब राजनाथ वहां पहुंचे, तो उन्होंने हाथ में मशीन गन उठाकर देखने के बाद जमीनी हकीकत बयां कर दी। उन्होंने वही बात कही, जो चीन को लेकर लोगों के दिल में है। उन्होंने कहा- सीमा विवाद सुलझाने के लिए बातचीत का दौर चल रहा है, लेकिन गारंटी नहीं दे सकते कि इसका कितना हल निकलेगा।

3. रोशनी नडार बनीं एचसीएल की चेयरपर्सन
अब बात कॉर्पोरेट की। डेढ़ लाख इम्प्लॉइज और सालाना 17 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाने वाली भारतीय टेक कंपनी एचसीएल में लीडरशिप में बदलाव हुआ है। 75 साल के शिव नाडर चेयरमैन थे। अब उनकी 38 साल की बेटी राेशनी नाडर चेयरपर्सन होंगी। अब तक वे एचसीएल की सीईओ थीं। रोशनी फोर्ब्स की द वर्ल्ड्स 100 मोस्ट पावरफुल वुमन की 2019 की लिस्ट में 54वें नंबर पर थीं। वे देश की सबसे अमीर महिला हैं। 2019 में उनकी वैल्थ 36,800 करोड़ रुपए थी।

4. आज से जुड़ी दो बातें

  • अफ्रीका में क्रिकेट का एक्सपेरिमेंटल फॉर्मेट
    कोरोना के बीच साउथ अफ्रीका में आज से क्रिकेट की वापसी हो रही है और यह वापसी एक्सपेरिमेंटल है। साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क स्टेडियम में थ्री टीम मैच खेला जाएगा। यह सिर्फ 36 ओवर का होगा और इसमें एक साथ 3 टीमें खेलेंगी। हर टीम में 8-8 खिलाड़ी होंगे। एक टीम 6-6 ओवर में दो टीमों के खिलाफ बैटिंग करेगी। 7 विकेट गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बैटिंग कर सकेगा। डिविलयर्स, डीकॉक, रबाडा और शम्सी जैसे खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। भारत में इसे दोपहर 2 बजे से देखा जा सकेगा।
  • राम मंदिर निर्माण की तारीख
    अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कब से शुरू होगा, इसकी तारीख पर आज फैसला हाे सकता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज दोपहर 3 बजे से बैठक है। इसमें यह चर्चा होगी कि कौन-सा दिन मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए ठीक है और क्या उस दिन नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री आ सकते हैं।

5. आज का दिन कैसा रहेगा?
शनिवार को वज्र नाम का अशुभ योग बन रहा है। इस वजह से मेष, वृष, धनु, कर्क, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि वाले परेशान हो सकते हैं। वहीं, मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए दिन ठीक रहेगा। इस तरह 12 में से 7 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं है और 5 राशियों के लिए दिन ठीक है।

6. आखिर में चार खबरें, जिन्हें शायद आप पढ़ना चाहें

  • खजाने का राज
    हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन की बागडोर त्रावणकोर राजपरिवार के हाथ में सौंपी है। इस मंदिर के पास करीब एक लाख करोड़ की संपत्ति बताई जाती है। इसके तहखाने में क्या-क्या है, यह राज ही है। इसी तरह विजयनगर साम्राज्य का खजाना भी आज तक रहस्य बना हुआ है। कर्नाटक के हम्पी से लेकर तेलंगाना के हैदराबाद तक के जंगलों में यह खजाना खोजा जा रहा है। पढ़ें: श्रीशैलम् की पहाड़ियों में 2500 टन सोना है...
  • सरकार की 4 गलतियां
    देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के ऊपर पहुंच गया है। ऑक्सफोर्ड के गवर्नमेंट रिस्पॉन्स ट्रैकर के मुताबिक, भारत में जितना सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था, उतनी सख्ती दुनिया के किसी देश में नहीं दिखाई गई, लेकिन सरकार की तरफ से 4 गलतियां हुईं। लॉकडाउन का सही इस्तेमाल नहीं हुआ। सरकार को पता नहीं था कि प्रवासी मजदूर सड़कों पर निकल आएंगे। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से कोरोना के मामले बढ़े। केस बढ़ रहे थे, तब शराब की दुकानें खोल दी गईं। पढ़ें: 6 तरीके, जिनसे कोरोना को कंट्रोल कर सकते थे...
  • शुभ कामों का समय
    सावन के आखिरी 15 दिनों यानी 20 जुलाई से 3 अगस्त तक कई पर्व आ रहे हैं। इस दौरान दुर्लभ योग भी बन रहे हैं। इनमें 7 दिन शुभ मुहूर्त हैं। इस बार 20 साल बाद सावन में सोमवती अमावस्या का शुभ योग बन रहा है। पढ़ें: हरियाली अमावस्या पर 5 ग्रह अपनी-अपनी राशि में रहेंगे...
  • स्कूल कैसे खुल सकते हैं
    अमेरिका, भारत समेत तमाम देशों में स्कूलों को दोबारा खोलने पर विचार चल रहा है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि स्कूलों में कोरोना टेस्ट की सुविधा होनी चाहिए। क्लास रूम में लगातार फ्रेश एयर आनी चाहिए। पढ़ें:दुनिया के जिन देशों में स्कूल शुरू हुए, वहां क्या तैयारियां की गईं...


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसुंधरा के भाजपा में हमेशा से कड़े तेवर रहे हैं। बताया जाता है कि दो साल पहले मोदी-शाह गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान भाजपा का अध्यक्ष बनाना चाहते थे, लेकिन वसुंधरा अड़ गईं और मामला अटका रहा।

रोहित का विकेट है पाक बोलर का गोल्डन ड्रीम July 17, 2020 at 02:36AM

नई दिल्लीमौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड में () ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके खिलाफ कोई भी गेंदबाज बोलिंग करने से बचना चाहेगा। हालांकि, उन्हें आउट करने का सपना ढेरों ने देखें होंगे। ऐसे ही पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज () हैं। उनका सपना है कि वह हिटमैन का विकेट लें। अपने ड्रीम के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में जिक्र किया है। वह अगले महीने से इंग्लैंड में शुरू होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में चुने गए हैं। उनका मानना है कि रोहित शर्मा के पास सभी तरह की गेंदों को खेलने की काबिलियत है। इसलिए उनका विकेट लेना नसीम के लिए सपने के सच होने जैसा होगा। नसीम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘रोहित के पास हर तरह के शॉट खेलने की काबिलियत है, चाहे वो शॉर्ट हों या गुड लैंग्थ की गेंद हो। उनके रेकॉर्ड उनके बारे में काफी कुछ बताते हैं। उनका विकेट लेना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा होगा।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने अपना आदर्श रोहित शर्मा को बताया था। उन्होंने अपनी चाहत जाहिर करते हुए कहा था कि वह रोहित की ही तरह गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार-बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं। इस साल अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अली का इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चयन हुआ है। नसीम ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का विकेट लेना भी उनके लिए खुशी की बात होगी। युवा गेंदबाज ने कहा, ‘स्मिथ काफी अलग तरह के बल्लेबाज हैं। उनको आउट करना मेरे लिए खुशी की बात होगी। मुझे पहले भी उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला है, लेकिन उनका विकेट लेना मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा।’ नसीम ने पाकिस्तान के लिए अभी तक चार टेस्ट मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

ला लीगा खिताब जीतने के बाद बोले जिदान, सबसे खुश इंसान July 17, 2020 at 02:05AM

मैड्रिडरियल मैड्रिड के अपने 34वां ला लीगा खिताब जीतने के बाद कोच ने कहा है कि इस समय वह दुनिया के सबसे खुश इंसान हैं। रियल मैड्रिड ने अपने घर में विलारियल को 2-1 से हराकर 2019-20 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। मैड्रिड के दोनों गोल करीम बेंजेमा ने किए और सीजन रहते हुए भी टीम को खिताब दिलाने में मदद की। क्लब की वेबसाइट के अनुसार, जिदान ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत बड़ा है। यह एक निरंतर लड़ाई है। 38 मैच हैं और केवल अंत में आप आज की तरह कुछ शानदार हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले मैं खिलाड़ियों का बहुत आभारी हूं क्योंकि वे बाहर मैदान पर लड़ रहे हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मेरी अपनी भी जिम्मेदारी है और मैं टीम के साथ हूं, लेकिन यह टीम का प्रयास है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक है। स्पेनिश लीग जीतना बहुत कठिन है, वास्तव में बहुत कठिन है।’ जिदान के कोच रहते रियल मैड्रिड का दूसरा खिताब है। उनकी कोचिंग में टीम ने इससे पहले 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था। 48 साल के जिदान ने कहा, ‘यह अद्भुत है। हम जिस चीज से गुजरे हैं वह आसान नहीं है। यह एक बहुत ही कठिन ला लीगा सीजन रहा है। लेकिन अंत में, हमारे विश्वास और कड़ी मेहनत को धन्यवाद। हमें विश्वास था और खिलाड़ी इस संबंध में पहले हैं क्योंकि वे ही हैं जो पिच पर बाहर जाते हैं। मैं उनके लिए खुश हूं।’ दिग्गज फुटबॉलर ने कहा, ‘ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि खुशी कोई आवाज नहीं है, लेकिन मैं अंदर ही अंदर दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति हूं। समर्थन के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।’

रोहित शर्मा के लिए 'गुड न्यूज', शेयर की खुशी July 17, 2020 at 12:56AM

नई दिल्लीअमेरिका में पिछले साल एटेलेटिको मैड्रिड के हाथों प्रदर्शनी मैच में 7-3 से शर्मनाक हार झेलनी वाले रियल मैड्रिड ने करिश्माई वापसी करते हुए ला लिगा का खिताब अपने नाम किया है। मैड्रिड ने विल्लारीयाल पर 2-1 की जीत से ला लिगा का खिताब पक्का किया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युवेंतस से जुड़ने के बाद टीम का पहला खिताब है, जबकि ओवरऑल 34वां खिताब है। इस खास मौके पर टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पसंदीदा फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड को जीत की बधाई दी है। उन्होंने इसे साल की पहली अच्छी खबर करार दिया है। रोहित ने ट्वीट किया, ‘झोली में एक और खिताब। इस मुश्किल समय में रियल मैड्रिड निश्चित तौर पर एक टीम की तरह उभरी। बधाई हो।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस साल आखिरकार एक अच्छी खबर।’ बता दें कि हिटमैन रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के बहुत बड़े प्रशंसक माने जाते हैं। उन्होंने पोस्ट में अपनी मैड्रिड की जर्सी में तस्वीर भी पोस्ट की है। उल्लेखनीय है कि महामारी कोरोना वायरस की वजह से देश में अब भी खेलों पर ब्रेक लगा है। हालांकि, हाल ही में सरकार ने आउटडोर प्रैक्टिस की इजाजत दी है, लेकिन किसी भी तरह का इवेंट नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर, कई देशों में फुटबॉल लीग ने इसी बीच मैदान पर वापसी की। वहीं क्रिकेट भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ लौट या है और पूरे एहतियात के साथ यह सभी खेल खेले जा रहे हैं।

इंग्लैंड में अक्टूबर से स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री! July 17, 2020 at 01:39AM

लंदनइंग्लैंड में इस साल अक्टूबर के महीने से स्टेडियमों में दर्शकों के जाने की अनुमति मिल सकती है। कोविड-19 के कारण लगभग तीन महीने तक स्थगित रहने के बाद जून में दर्शकों के बिना फिर से खेल गतिविधियों के शुरू करने की अनुमति मिली थी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘हमारा इरादा है कि अक्टूबर से दर्शकों को स्टेडियम में लाने का है। बहाली के सफल रहने के बाद कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षित तरीके से दर्शकों को जाने दिया जा सकता है।’ पढ़ें, घातक कोरोना वायरस के कारण फिलहाल खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज भी बिना दर्शकों के ही खेली जा रही है।

छेत्री बोले, बाढ़ प्रभावित असम को हमारी मदद की जरूरत July 17, 2020 at 01:49AM

नई दिल्लीभारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य असम पर तुरंत ध्यान देने और सहायता दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि असम में कई जलमग्न जिलों में लोगों की जान जा चुकी है और काफी लोग विस्थापित हो चुके हैं। बाढ़ से अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और राज्य के 26 जिलों में करीब 40 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं। काजीरंगा नैशनल पार्क भी करीब 90 प्रतिशत जलमग्न हो चुका है। पढ़ें, देश में कोविड-19 महामारी के बीच सभी का ध्यान इस विपदा की ओर कराते हुए छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘प्रार्थनाओं के साथ, असम की ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत और बाढ़ से उबरने के लिए मदद की जरूरत है।’ उन्होंने लिखा, ‘इस विपदा में काफी जान जा चुकी हैं, जिसमें लोग और जानवर शामिल है और मैं सिर्फ उम्मीद ही कर सकता हूं कि इनकी संख्या बढ़े नहीं।’ खेल जगत से असम में बाढ़ की ओर ध्यान दिलाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

ला लिगा: रोनाल्डो के बिना जिदान ने यूं दिखाया जादू July 17, 2020 at 01:41AM

मैड्रिड में पिछले साल के हाथों प्रदर्शनी मैच में 7-3 से शर्मनाक हार झेलनी वाला रियल मैड्रिड इसके बाद अपने करिश्माई कोच की अगुवाई में शानदार वापसी करने में सफल रहा और इसी का परिणाम है उसने अब तीन साल में पहली बार ला लिगा का खिताब जीता। उस हार के लगभग एक साल बाद अब जिदान और के खिताब का जश्न मना रहे हैं। यह जिदान के कोच के रूप में वापसी और के युवेंतस से जुड़ने के बाद टीम का पहला खिताब है। जिदान ने कहा, ‘उस दिन जो कुछ हुआ हम उससे खुश नहीं थे। जब आप सात गोल गंवाते हो तो वह रेकॉर्ड आपके साथ रहेगा। यह मायने नहीं रखता कि बाकी सत्र में क्या हुआ।’उन्होंने कहा, ‘लेकिन आपको उसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होता है और हमने ऐसा ही किया।’ पढ़ें- मैड्रिड ने विल्लारियल पर 2-1 की जीत से ला लिगा का खिताब पक्का किया। जिदान के दोबारा कोच पद संभालने के बाद मैड्रिड को एटलेटिको के हाथों शर्मनाक हार मिली थी। इससे पहले मैड्रिड चैंपियंस लीग के नॉकआउट दौर में बाहर हो गया था जबकि स्पेनिश लीग में भी वह खिताब की दौड़ से बाहर हो गया था। जिदान ने मैड्रिड को चैंपियंस लीग में लगातार तीसरा खिताब दिलाने के बाद क्लब छोड़ दिया था। पढ़ें- उन्होंने कहा कि इस साल स्पेनिश लीग जीतना चैंपियंस लीग के खिताबों की तुलना में बेहतर अहसास है। उन्होंने कहा, ‘चैंपियंस अपनी जगह विशेष है लेकिन स्पेनिश लीग में 38 दौर के बाद शीर्ष पर रहने के लिए बेहद कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है।’ जिदान 2016 में पहली बार मैड्रिड के कोच बने थे और यह उनकी क्लब के साथ कुल 11वीं ट्रोफी है। लीग में उसने पिछला खिताब 2017 में जीता था। रोनाल्डो इसके अगले सत्र के बाद टीम छोड़कर चले गए थे। इसके बाद मैड्रिड केवल 2018 में क्लब विश्व कप और इस साल स्पेनिश सुपर कप ही जीत पाया था।

रन बनाने के बाद भी टीम से हटाया गया: गांगुली July 17, 2020 at 12:07AM

कोलकाता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा है कि वह अभी भी इस बात को पचा नहीं पाते हैं कि 2007 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी उन्हें वनडे टीम में से हटा दिया गया गया था। गांगुली को सबसे पहले कोच ग्रैग चैपल के साथ मतभेदों के चलते 2005 में कप्तानी और टीम में से हाथ धोना पड़ा था। गांगुली ने हालांकि 2006 में दमदार वापसी की थी और लगातार रन बनाते चले गए। गंगुली को हालांकि 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राहुल द्रविड़ के साथ टीम से बाहर कर दिया गया। इसके एक साल बाद गांगुली ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। गांगुली ने बंगाल के अखबार संगबाद प्रतिदिन से बात करते हुए कहा, ‘यह अविश्वसनीय चीज थी। मुझे वनडे टीम में से तब हटाया गया था जब मैंने उस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। आपका प्रदर्शन चाहे कितना भी अच्छा है, लेकिन अगर आपसे मंच छीन लिया जाए तो आप क्या साबित करोगे? और किसे साबित करोगे? यह चीज मेरे साथ हुई।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे दो और वनडे सीरीज मिलती तो मैं और ज्यादा रन बनाता। अगर मैं नागपुर में संन्यास नहीं लेता तो मैं अगली दो सीरीज में भी रन बनाता।’ गांगुली ने कहा कि अगर वह थोड़ा अभ्यास करें तो अभी भी भारत के लिए रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी भी, मुझे छह महीने दीजिए ट्रेनिंग के लिए, कुछ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने दीजिए, मैं टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभी भी रन कर सकता हूं। मुझे छह महीने भी नहीं चाहिए, तीन महीने काफी हैं, मैं रन बना दूंगा।’ बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष ने कहा, ‘आप मुझे खेलने का मौका नहीं दे सकते लेकिन आप मेरे अंदर के विश्वास को कैसे खत्म करोगे।’ गांगुली ने हालांकि 2012 तक आईपीएल खेला था।

'तोक्यो में ओलिंपिक मेडल जीत सकती है भारतीय हॉकी टीम' July 17, 2020 at 12:43AM

नई दिल्लीभारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर का मानना है कि ‘बेहतरीन सुधार’ करने वाली भारतीय टीम में अगले साल ओलिंपिक में पदक के लंबे इंतजार को खत्म करने की क्षमता है। भारतीय हॉकी टीम का ओलिंपिक में शानदार रेकॉर्ड रहा है जहां टीम ने आठ स्वर्ण के अलावा एक रजत और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। चार साल में एक बार होने वाले ओलिंपिक में भारतीय टीम ने आखिरी बार सफलता का स्वाद 40 साल पहले मास्को ओलिंपिक में स्वर्ण जीत कर चखा था। अपने 14 साल के करियर में टीम की सफलता और असफलता को करीब से देखने वाले श्रीजेश ने हालांकि माना कि हाल के दिनों में भारतीय टीम में काफी सुधार हुआ हैं। पढ़ें, 'हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं'हॉकी इंडिया से जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब बहुत अंतर (दूसरी टीमों से तुलना में) नहीं है, हमने इस साल की शुरूआत में एफआईएच प्रो लीग में ऐसा कर दिखाया है। हम किसी को भी हरा सकते हैं, सिर्फ हरा ही नहीं सकते है बल्कि हमारे खेल की शैली उन पर हावी हो सकती है।’ 'मेरे लिए सबसे बड़ा टूर्नमेंट'उन्होंने कहा, ‘अभी तैयारियों के लिए एक साल (तोक्यो ओलिंपिक) का समय है। यह मेरे लिए सबसे बड़ा टूर्नमेंट होगा और मुझे लग रहा है कि यह भारतीय हॉकी के लिए काफी अहम साल होगा।’ पढ़ें, तोक्यो से काफी उम्मीदेंश्रीजेश ने कहा, ‘अगर हम अगले साल तोक्यो में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो हम वास्तव में ओलिंपिक पदक को अपने देश में वापस ला सकते हैं।’ भारत के लिए 2012 और 2016 में ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व कर चुके 32 साल के इस अनुभवी गोलकीपर ने माना कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और उन्हें एक साल के लिए स्थगित किए गए तोक्यो ओलिंपिक से काफी उम्मीदें हैं। फिटनेस कई टीमों से बेहतरपूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘तोक्यो ओलिंपिक का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हम अपने खेल के विभिन्न पहलुओं में सुधार लाने में कामयाब रहे। हमारी फिटनेस दुनिया की ज्यादातर दूसरी टीमों से बेहतर है।’ 'अटैक में आई है तेजी'भारतीय टीम का 2016 ओलिंपिक में नेतृत्व करने वाले श्रीजेश ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने तकनीकी चीजों में सुधार के साथ एक अच्छी संरचना बनाई है। हमारे आक्रमण में तेजी आई है और विविधता बढ़ी हैं। मैं देख रहा हूं कि कई युवा खिलाड़ी शीर्ष टीमों के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कि शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा।’ लंदन ओलिंपिक को नहीं भुला सकताउन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर के दौरान देश के लिए ओलिंपिक पदक जीतने का सपना देखा है। मुझे पहली बार ओलिंपिक में खेलने का मौका लंदन 2012 में मिला था। मैं उस अनुभव को कभी नहीं भुला सकता।’

LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दूसरा दिन @ मैनचेस्टर July 16, 2020 at 11:29PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का खेल जारी है। मेजबान टीम 207 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगी। पहले दिन का खेल में 82 ओवरों का खेल हुआ था और इंग्लिश टीम ने अपने तीन विकेट गंवाए।इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का खेल जारी है।सिबली से उनकी टीम को पहले ही सत्र में शतक की आस होगी।

लगता नहीं कि अगले मैच में भी खेलेंगे आर्चर: वॉन July 16, 2020 at 09:45PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि का जैव सुरक्षित वातावरण का घेरा तोड़ने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है लेकिन उनका मानना है क्वॉरनटीन के दौरान इस तेज गेंदबाज का ध्यान रखना जरूरी है। इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर जाकर जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। वॉन ने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘सच्चाई यह है कि वह घर जाने के लिए तैयार था और इस तरह से उसने कोविड-19 को जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश का मौका देकर सीरीज को खतरे में डाला। …. उसके अगले सप्ताह खेलने की संभावना कम है। मुझे नहीं लगता कि वे उसे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में रखेंगे।’ पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि टीम को आर्चर को इस गलती के लिए माफ कर देना चाहिए तथा होटल में पांच दिन के क्वॉरनटीन और कोविड-19 के लिए दो परीक्षणों के दौरान उसका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम यह समझना होगा कि वह युवा है और उसने वास्तव में यह पहली गलती की है। यह महत्वपूर्ण है कि वह इससे क्या सबक लेता है लेकिन इसके साथ ही अगले पांच दिनों में उसका साथ देना भी महत्वपूर्ण है। वह अपने कमरे में बंद रहेगा और कोई उसे देख नहीं सकता। उसे फोन पर लोगों के साथ की जरूरत है।’ वॉन ने लिखा, ‘आप किसी युवा खिलाड़ी को इस तरह से नहीं छोड़ना चाहते हैं जिसने कि गलती की हो। नकारात्मक विचार उसे घेर सकते हैं। वह ऑनलाइन रहेगा और उसने जो कुछ किया उस पर काफी प्रतिक्रिया देखेगा। यह कहना मुश्किल है कि जो रूट को यह कैसे करना चाहिए। मैं हर दिन आर्चर से बात करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह ठीक है।’

वसीम-वकार जैसी है ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी: कॉर्क July 16, 2020 at 08:20PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि और को फिर से एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी जोड़ी भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसी है। ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिये थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं। इन दोनों ने एक साथ 116 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में 883 विकेट लिए हैं। कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ कार्यक्रम में कहा, ‘ब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे हैं। हमें उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सफल होने के लिये आपको क्या करना होगा। एंडरसन हमारा सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज है, आप उसे क्यों नहीं खिला रहे हो। उसे मौका नहीं मिला। उसने हाल में खास क्रिकेट नहीं खेली है। वह अपने करियर के अवसान पर है और अधिक विकेट लेना चाहता है। एंडरसन को इस मैच में शत प्रतिशत खेलना चाहिए था।’

पीटरसन ने क्यों कहा, जो के साथ अच्छा नहीं हुआ July 16, 2020 at 10:00PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने कहा कि के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ और इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद जिस तरह से टीम से बाहर किया गया वह ‘वास्तव में काफी दुखद’ है।इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के डेनली ने साउथम्पटन में पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इंग्लैंड के खेमे से ऐसी खबरें आईं कि टीम प्रबंधन द्वारा उन्हें लगातार 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाता था। पीटरसन ने ‘बेटवे’ पर लिखा, ‘डेनली के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, खासकर टीम प्रबंधन द्वारा 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाना काफी दुखद है।’ इंग्लैंड के लिए 47.28 की औसत से 8181 रन बनाने वाले पीटरसन ने कहा, ‘मैंने डेनली को बिग बैश (ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग) टूर्नामेंट में दो सत्र पहले देखा था। वह मैदान में आते ही बड़े शॉट खेलने लगता था। मेरी टीम मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी उनका यह हाल देख कर आश्चर्यचकित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड के लिए भी उसके साथ खेला हूं। वह आक्रामक बल्लेबाज है और उसके पास हर तरह के शॉट हैं।’ पीटरसन ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि उसे खुल कर खेलने की छूट मिले। वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो फिर टेस्ट टीम से उसकी छुट्टी करिये लेकिन 100 गेंद खेलने के लिए कहना और ऐसा नहीं करने पर टीम से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण है।’

हार्दिक पंड्या की गोद में नताशा, बगल में पपी July 16, 2020 at 09:45PM

लॉकडाउन के क्यूट कपल की बात करें तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) की जोड़ी भी इनमें से एक है। यह कपल अपनी-अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अक्सर अपनी तस्वीरे शेयर कर फैन्स के साथ खुद को कनेक्ट रखते हैं।

शुक्रवार को एक बार फिर हार्दिक पंड्या ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम और टि्वटर पर शेयर की। ब्लू कलर के सोफे पर बैठे हार्दिक की गोद में अपना सिर रखकर नताशा स्टैनकोविच भी आराम फरमा रही हैं। इसके अलावा तीन पपीज भी पंड्या के साथ हैं। नजर आ रहे हैं।

पंड्या ने इस तस्वीर के कैप्शन में सिर्फ एक शब्द फैमली लिखा है। येलो ग्लास वाले गॉगल्स पहने हार्दिक यहां अपने एक पपी को किस भी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इस तस्वीर के फोटोग्राफर और अपने-अपने स्टायलिस्ट का नाम भी लिखा है। हार्दिक की यह तस्वीर राहुल झांगियानी ने क्लिक की है। हार्दिक की स्टायलिस्ट निकिता जयसिंघानी हैं, जबकि नताशा के स्टायलिस्ट प्रणव सूद हैं।

अश्वेतों की जिंदगी के बिना कोई जिंदगी मायने नहीं रखती : डुप्लेसिस July 16, 2020 at 10:00PM

जोहानिसबर्गसाउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने के खिलाफ अपना समर्थन व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि किसी की भी जिंदगी तब तक मायने नहीं रखती जब तक कि अश्वेतों का जीवन मायने नहीं रखता। अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की एक श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों मौत के बाद विश्व भर में ‘’ (अश्वेत जीवन भी मायने रखता है) आंदोलन चल रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खुलकर इसका समर्थन किया। डुप्लेसिस ने कहा कि अब नस्लवाद से लड़ने का समय आ गया है। इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘पिछले दो महीनों में मुझे यह महसूस हुआ कि हमें यह तय करना होगा कि हमें किससे लड़ना है। हम अपने देश में कई तरह के अन्याय से घिरे हुए हैं जिन पर तुरंत ध्यान देने और उन्हें ठीक करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि दक्षिण अफ्रीका अब भी नस्लवाद के कारण बंटा हुआ है और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसके समाधान का हिस्सा बनूं।’ यह डुप्लेसिस के पूर्व के रवैये के विपरीत है जब उन्होंने नस्लवाद पर बात करने से इन्कार कर दिया था। इस साल के शुरू में तेम्बा बावुमा को टीम से बाहर करने पर उन्होंने कहा था कि, ‘हम रंग देखकर चयन नहीं करते।’डुप्लेसिस ने कहा कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान को उनका पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं कहूंगा कि किसी की भी जिंदगी तब तक मायने नहीं रखती जब तक कि अश्वेतों का जीवन मायने नहीं रखता। मैं अब बात कर रहा हूं क्योंकि अगर मैं उचित समय का इंतजार करूंगा तो वह कभी नहीं आएगा। बदलाव के लिये काम जारी रखना जरूरी है और हम सहमत हों या असहमत बातचीत बदलाव का वाहक होती है।’

'दुती को विवाद पैदा करने की पुरानी आदत' July 16, 2020 at 09:21PM

जसप्रीत साहनी, नई दिल्ली भारत की मशहूर धावक दुती चंद ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी कार बिक्री के लिए डाली। इसके बाद काफी विवाद शुरू हो गया। लेकिन ओडिशा सरकार के एक करीबी सूत्र का कहना है, 'यह उसकी पुरानी आदत है।' और इतना ही नहीं 'बदतमीजी की भी कोई हद होती है।' दुती ने सोशल मीडिया से अपना वह विवादास्पद पोस्ट हटा दिया है लेकिन उस पर ओडिशा सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। राज्य सरकार के खेल एवं युवा विभाग की ओर से गुरुवार को बयान जारी कर दुती को ट्रेनिंग के लिए अभी तक दी गई आर्थिक मदद के बारे में बताया। प्रदेश सरकार का दावा- 4.09 करोड़ रुपये दिए ओडिशा सरकार के खेल एवं युवा मामलों के विभाग के बयान के अनुसार, ‘दुती चंद को राज्य सरकार से (2015 के बाद) मुहैया कराया गया कुल वित्तीय सहयोग 4.09 करोड़ रुपये है।’ बयान के अनुसार, ‘तीन करोड़ एशियाई खेल 2018 में जीते गए पदकों के लिए वित्तीय अनुदान, 2015-19 के दौरान 30 लाख रुपये ट्रेनिंग और वित्तीय सहयोग और तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों की ट्रेनिंग के लिए दो किस्तों में जारी किए गए 50 लाख रुपये।’ हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडिया को मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट हीमा दास (फर्राटा धावक) और स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलीट) को जो रकम को उनकी राज्य सरकारों ने दी है दुती को उससे ज्यादा रकम दी गई है। उन दोनों को सिर्फ 10-10 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कभी फंड की कमी की बात नहीं की।' सूत्र ने आगे कहा, 'दुती को दुर्भाग्य से विवाद खड़ा करने की आदत है।' दूती का यह था जवाब गुरुवार को सरकार के बयान पर दुती ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था, ‘मैं इतने साल तक सहयोग करने के लिए ओडिशा सरकार की ऋणी हूं, लेकिन यह चार करोड़ रुपये सही चीज नहीं बता रहा है। हर कोई सोचना शुरू कर देगा कि दुती ने इतनी राशि खर्च की है।’ उन्होंने कहा था, ‘तीन करोड़ वो पुरस्कार राशि है जो ओडिशा सरकार ने मुझे 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतने के लिए दी थी। यह उसी तरह है जिस तरह पीवी सिंधु या किसी अन्य पदक विजेता को राज्य सरकार जैसे हरियाणा या पंजाब से मिलती है। इसे ट्रेनिंग के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।’ लेकिन ओडिशा के ज्यादातर खेल अधिकारियों का अलग तर्क है। वे कहते हैं, 'आखिर दुती उस रकम में कुछ पैसा अपनी ट्रेनिंग पर खर्च क्यों नहीं कर सकती बजाय कि अपनी लग्जरी पर खर्च करने के।' सूत्र ने आगे कहा, 'एक ओर आप अहसानमंद हैं। फिर गैरजरूरी विवाद क्यों खड़ा किया जा रहा है? आपको तीन करोड़ रुपये मिले, आप उसे अपनी ट्रेनिंग मे खर्च कर सकती थीं। किसने आपको बीएमडब्ल्यू कार खरीदने के लिए कहा था? इसके अलावा आप खुद को KIIT यूनिवर्सटी का स्टूडेंट बताती हैं, उसने भी आपको अच्छी-खासी रकम दी है।' ओएमसी की कर्मचारी हैं दुती ओडिशा सरकार ने यह भी कहा कि उसने दुती को ओडिशा खनन कारपोरेशन (ओएमसी) में ग्रुप ए स्तर का अधिकारी नियुक्त किया जिससे उसे अपनी ट्रेनिंग और वित्तीय प्रोत्साहन के लिए 29 लाख रुपये की राशि मिली। हालांकि दुती का इस पर कहना था, दुती ने सरकार के इस दावे पर भी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि इस राशि में उसका वेतन भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘इस 29 लाख रुपये में मेरा वेतन भी शामिल है और मुझे नहीं पता कि यह ट्रेनिंग सहयोग के लिए कैसे है। मैं ओएमसी की कर्मचारी हूं और मुझे मेरा वेतन मिलेगा। मुझे यह पता करना होगा।’ पहले भी खड़ा कर चुकी हैं विवाद सूत्र ने कहा, 'कुछ साल पहले दुती ने बयान दिया था कि मेरे पास जूते खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं, और तब था जब सीएम ने हाल ही में किसी आयोजन में उन्हें 5 लाख रुपये दिए थे।' सूत्र ने आगे बताया, 'मुझे लगता है कि अब चीजों को सही तरीके से रखे जाने की जरूरत है। इसलिए ओडिशा सरकार ने मदद के लिए जारी रकम की लिस्ट जारी की है। हर चीज की एक हद होती है। आप कब तक बदतमीजी बर्दाश्त करोगे?' सूत्र ने कहा, 'दुती कहती हैं मैंने फेसबुक पर डाला था ताकि मुझे कार के लिए और खरीदार मिल जाएं। क्या फेसबुक कार बेचने की जगह है? आदत वही है, ध्यान आकर्षित करना और विवाद पैदा करना।' दुती ने अभी तोक्यो ओलिंपिक के 100 मीटर और 200 मीटर के लिए क्वॉलिफाइ नहीं किया है।

'आर्चर की गलती से करोड़ों के नुकसान का खतरा' July 16, 2020 at 07:40PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा क्योंकि इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी और ईसीबी को करोड़ों पाउंड का नुकसान हो सकता था। आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। उन्हें अब पांच दिन तक आइसोलेशन पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिए दो परीक्षण होंगे। ईसीबी ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने कैसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया लेकिन रिपोर्टों के अनुसार यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर चला गया था। इसे भी पढ़ें- जाइल्स ने पत्रकारों से कहा, ‘हर (गलत) काम के लिए कार्रवाई होनी चाहिए और इस मामले में भी (अनुशासनात्मक) प्रक्रिया होगी। इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी। इसका प्रभाव गर्मियों के पूरे सत्र पर पड़ सकता था और हमें करोड़ों पाउंड का नुकसान हो सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे इसके संभावित प्रभावों के बारे में पता था। वह युवा है और युवा गलतियां करते हैं। उसे इससे सबक लेना होगा।’ ईसीबी ने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को काफी प्रयासों के बाद अपने देश का दौरा करने के लिये मनाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगा। आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी इस सत्र में इंग्लैंड दौरे पर आना है। बारबाडोस में जन्मे 25 वर्षीय आर्चर ने नियम तोड़ने के लिए माफी मांगी। जाइल्स ने कहा, ‘सामान्य परिस्थितियों में मैचों के बीच घर जाना सामान्य प्रक्रिया होती है लेकिन जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में काफी मेहनत और पैसा लगा है और काफी कुछ दांव पर लगा है।’ उन्होंने कहा, ‘जोफ्रा ने जतला दिया है कि वह कितना शर्मिंदा है लेकिन यह पूरी टीम के लिए निराशाजनक है।’ आर्चर ने अब तक इंग्लैंड की तरफ से आठ टेस्ट, 14 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। अपने करियर में अभी तक उन्होंने 58 विकेट लिए हैं। सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स अपने ससुर के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकले थे जिस पर उनके क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्यों ने सवाल उठाए थे। सिमन्स अनुमति लेकर बाहर निकले थे लेकिन तब भी उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने हालांकि मुख्य कोच का साथ दिया था।

मुझे 3 महीन दीजिए, मैं फिर बनाऊंगा रन: सौरभ गांगुली July 16, 2020 at 08:42PM

नई दिल्ली खेलने के लिए (Sourav Ganguly) का मन एक बार फिर आकर्षित हो रहा है। उनकी नई स्टेटमेंट सुनकर तो ऐसा ही लगता है। इस पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा है कि अगर उन्हें तीन महीने की ट्रेनिंग और कुछ रणजी मैच खेलने को मिल जाएं तो वह फिर से टेस्ट क्रिकेट में रन बना सकते हैं। गांगुली ने यह बात एक बंग्ला अखबार 'संवाद प्रतिदिन' से कही। गांगुली इस अखबार को अपने क्रिकेट करियर के अंतिम दिनों पर इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे दो और वनडे सीरीज खेलने को मिली होतीं, मैं और रन बनाए होते। अगर मैं नागपुर टेस्ट में रिटायर नहीं हुआ होता तो मैं अगली दो टेस्ट सीरीज में भी रन बनाता। सच कहूं तो आप मुझे अभीट्रेनिंग के लिए छह महीने दे दीजिए मुझे रणजी मैच खेलने दीजिए, मैं भारत के लिए अभी भी टेस्ट क्रिकेट में रन बना दूंगा। मुझे 6 महीने भी नहीं चाहिए, तीन ही दे दीजिए। मैं रन बनाऊंगा।' इस पूर्व लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा, 'आप मुझे खेलने का मौका तो नहीं दे पाएंगे लेकिन मेरे अंदर मौजूद विश्वास को कैसे तोड़ेंगे आप?' इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें वनडे क्रिकेट से अनौपचारिक ढंग से बाहर किया गया। मैं 2007-08 में टॉप परफॉर्मेंस देने वाले बल्लेबाजों में था फिर भी मुझे बाहर किया गया। गांगुली ने कहा, 'यह बड़ा ही अविश्वसनीय था। मैं वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में था। अगर आपसे मंच ही छीन लिया जाए तो इसका कोई मतलब नहीं है कि आपकी परफॉर्मेंस कितनी अच्छी है। और तब आप बिना मंच के क्या साबित करेंगे? और किसे साबित करेंगे? यही मेरे साथ हुआ।' बता दें सौरभ गांगुली ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच नागपुर में खेला था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2007 में ग्वालियर में खेला था।

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी July 16, 2020 at 07:52PM

इन बल्लेबाजों ने खेले हैं लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच।