Wednesday, April 28, 2021

33 साल के हुए रसेल:कैरेबियाई ऑलराउंडर के नाम KKR के लिए सबसे ज्यादा 135 छक्के; विकेट लेने के मामले में भी दूसरे नंबर पर April 28, 2021 at 07:28PM

खिलाड़ियों के बाद अब अंपायर्स की बारी- आईपीएल से हटे नितिन मेनन और पॉल राइफल April 28, 2021 at 06:24PM

नई दिल्ली भारत के चोटी के अंपायर (Nitin Menon) और ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफल (Paul Reiffel) निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हट गये हैं। पता चला है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इसलिए उन्होंने आईपीएल के सिक्योर बायो-बबल से बाहर निकलने का फैसला किया। मेनन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। उनकी भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के दौरान अच्छी अंपायरिंग की काफी सराहना हुई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, ‘हां, नितिन आईपीएल से हट गए हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वह अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं।’ राइफल ने भी ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया राइफल ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के यात्रा प्रतिबंध लगाने के कारण आईपीएल से हटने का निर्णय किया। पहले खिलाड़ी भी हटे मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गये। बीसीसीआई ने हालांकि आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जैव सुरक्षित वातावरण में सुरक्षित हैं। बीसीसीआई मेनन और राइफल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है।

POLL: मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला, किसकी होगी जीत? April 28, 2021 at 07:48PM

POLL: मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला, किसकी होगी जीत?

धोनी के माता-पिता कोरोना से रिकवर:दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए; पिछले हफ्ते संक्रमित होने पर भर्ती हुए थे April 28, 2021 at 06:27PM

IPL में आज दिल्ली vs कोलकाता:KKR पिछले 5 मैच में सिर्फ 1 बार ही DC को हरा सकी; दिल्ली टीम जीती, तो टॉप-2 में आएगी April 28, 2021 at 03:55PM

MI Vs RR फैंटेसी गाइड:दिल्ली की पिच पर बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं मुंबई के पावर हिटर्स, विकेटकीपर्स का होगा अहम रोल April 28, 2021 at 03:39PM

फोटोज में देखें चेन्नई की जीत का रोमांच:वॉर्नर IPL में 50 फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने, मैच में दोनों टीम से 2-2 अर्धशतक लगे April 28, 2021 at 03:32PM

CSK की जीत का एनालिसिस:​​​​​​​वॉर्नर की धीमी पारी हैदराबाद को भारी पड़ी, बॉलिंग और फील्डिंग में चेन्नई का दबदबा रहा; गायकवाड़-डु प्लेसिस ने जीत पक्की की April 28, 2021 at 04:11PM

IPL में आज MI Vs RR:डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई के ऊपर हार की हैट्रिक का खतरा, राजस्थान के पास टॉप-4 में आने का मौका April 28, 2021 at 03:59PM

IPL: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जड़ा जीत का 'पंच', पॉइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर April 28, 2021 at 07:37AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत का पंच जड़ा है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही धोनी की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

CSK vs SRH: देखें फाफ डु प्लेसिस का शानदार कैच, रविंद्र जडेजा भी हुए हैरान April 28, 2021 at 06:06AM

नई दिल्ली फाफ डु प्लेसिस कमाल के बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही उनकी फील्डिंग भी बहुत शानदार है। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की गिनती चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे फिट खिलाड़ियों में की जा सकती है। तभी तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इन्हें आखिरी ओवरों में बाउंड्री संभालने की जिम्मेदारी दे रखी थी। और डु प्लेसिस इस उम्मीद पर खरे भी उतरे। बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक शानदार कैच पकड़ा. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सेट हो चुके मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर अच्छा शॉट लगाया। हैदराबाद ने यूं तो दो ही विकेट खोए थे लेकिन उसकी रनगति बहुत अच्छी नहीं थी। लुंगी नगिडी की गेंद पर पांडे ने पूरी ताकत के साथ शॉट खेला। गेंद फुल थी और पांडे ने उसका पूरा फायदा उठाया। गेंद वाइड लॉन्ग ऑन की ओर गई। डु प्लेसिस ने दौड़ लगाई और हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया। जब उन्होंने गेंद को पकड़ा तो वह खुद पूरी तरह हवा में थे। डु प्लेसिस का यह कैच देखकर रविंद्र जडेजा भी हैरान रह गए। उन्होंने जाकर डु प्लेसिस को गले लगा लिया। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जॉनी बेयरस्टो हालांकि जल्दी आउट हो गए लेकिन मनीष पांडे के साथ मिलकर वॉर्नर ने हैदराबाद की पारी को संभाला। हालांकि हैदराबाद ने कोई विकेट नहीं खोया लेकिन उसकी रनगति रफ्तार हासिल नहीं कर पा रही थी। आखिर में केन विलियमसन ने 10 गेंद पर 26 रन बनाए। वहीं केदार जाधव 4 गेंद पर 12 रन बनाए। इनकी पारी की मदद से तीन विकेट पर 171 रन बनाए।

टीम और चयन मामलों में पूरा नियंत्रण है : बाबर आजम April 28, 2021 at 03:04AM

कराची पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम () ने बुधवार को इस आलोचना को खारिज किया कि बतौर कप्तान उनके पास कोई अधिकार नहीं है और मुख्य कोच मिसबाह उल हक (Misbah Ul Haq) के फैसलों पर वह अमल करते हैं। हाल ही में पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ट्वीट में इशारा किया था कि बाबर खुद फैसले नहीं लेता है। कुछ और पूर्व कप्तानों और खिलाड़ियों ने भी बाबर को स्वतंत्र फैसले लेने की सलाह दी थी। बाबर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता लेकिन बार-बार मीडिया में ऐसा कहा जाता है कि मेरे पास अधिकार नहीं है और मैं खुद फैसले नहीं लेता।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि टीम चयन और अन्य मामलों में मेरे पास पूरा अधिकार है। मैने मैदान पर सारे फैसले लिये हैं और अंतिम एकादश मैं तय करता हूं। प्रबंधन अपनी राय देता है।बतौर कप्तान मुझे अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है।’

LIVE स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी April 28, 2021 at 03:57AM

LIVE स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी

CSK vs SRH LIVE: हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला April 28, 2021 at 03:31AM

नई दिल्लीपहला मैच गंवाने के बाद संगठित इकाई की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते हैं। फिरोजशाह कोटला मैदान पर सीजन का पहला मैच है। मैच में हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, लिया बैटिंग का फैसला। टीमें और टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल के दिल्ली लेग का यह पहला मुकाबला है। सनराइजर्स ने दो बदलाव करते हुए अभिषेक शर्मा और विराट सिंह की जगह मनीष पांडे और संदीप शर्मा को मौका दिया है। सुपर किंग्स ने भी दो बदलाव करते हुए ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर की जगह लुंगी एंगिडी और मोईन अली को टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा जडेजा का बड़ा योगदानचेन्नई के लिए 2020 का सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने संडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने बाएं हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिए और फील्डिंग में भी अपना कमाल दिखाया। ओपनर रितुराज गायकवाड और फाफ डुप्लेसिस अच्छी लय में है जबकि सुरेश रैना और अंबाती रायुडू से बड़ी पारियों की दरकार है। शांत है भारतीय बल्लासनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, ओपनर जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर हैं। उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिए चिंता का विषय है। सनराइजर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है। मध्यक्रम में भारतीय खिलाड़ी हैं जो नहीं चल पा रहे हैं और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी। सिर्फ राशिद के भरोसेसनराइजर्स के लिए गेंदबाजी का चिंता का विषय है। वह इस विभाग में राशिद खान पर निर्भर है लेकिन बाकी 16 ओवरों में विपक्षी टीम अच्छे रन बना सकती है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के चोट के कारण हट जाने से टीम को झटका लगा है। वॉर्नर को भी जल्द से जल्द खराब फॉर्म से उबरना होगा। उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने टिककर खेलना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं। चाहर के अलावा जडेजा, अनुभवी इमरान ताहिर और सैम कुरन भी सीएसके की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पिच: आईपीएल के इस सीजन का यहां यह पहला मुकाबला होगा। पिच अमूमन धीमी रहती है और स्पिनर्स की मददगार होती है। संभावित प्लेइंग XI:चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिदी सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल आमना-सामना
  • कुल मैच 14
  • चेन्नई जीती 10
  • हैदराबाद जीती 4
  • बेनतीजा 0

एबी डि विलियर्स के फैन हुए सुनील गावसकर, बोले मैं चाहता हूं कि वह ओपनिंग करें April 28, 2021 at 03:16AM

अहमदाबाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डि विलियर्स की पारी देखकर काफी हैरान हैं। मंगलवार को अहमदाबाद में डि विलियर्स ने 42 गेंद पर 75 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 170 के पार स्कोर तक पहुंचाया। डि विलियर्स की यही पारी दोनों टीमों के बीच असली अंतर साबित हुई। आखिर में दिल्ली ने यह मुकाबला सिर्फ एक रन से गंवाया। सुनील गावसकर ने डि विलियर्स की पारी को जादुई और हैरान करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि फैंस के लिए डि विलियर्स को ऐसी बल्लेबाजी करते देखना वाकई काफी खुशी पहुंचाने वाला है। गावसकर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'यह शानदार है। यह जादुई पारी थी। आप उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए सारी दुनिया घूमकर आ सकते हैं चूंकि वह इस काबिल है। वह आपको काफी खुशी देते हैं। जिस तरह से वह कुछ शॉट खेलते हैं जिन्हें देखकर आपका मुंह खुला रह जाता है।' गावसकर ने यह भी कहा कि वह एबी डि विलियर्स को कुछ और वक्त बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 37 वर्षीय इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए। गावसकर ने कहा, 'जब आप इस तरह के जीनियर को देखते हैं तो आप बस उन्हें देखते रहना चाहते हैं। आप सामने वाली टीम से कहते हैं सुनो- 'सुनो आप उन्हें पारी की शुरुआत करने क्यों नहीं भेजते क्योंकि हम उन्हें और देखना चाहते हैं बजाय इसके कि वह 10वें या 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरें। अच्छा हो डि विलियर्स 20 ओवर बैटिंग करें।' एक पूर्व बल्लेबाज होने के नाते जब भी मैं एबी डि विलियर्स को इस अंदाज में बैटिंग करते देखता हूं तो मैं यही चाहता हूं कि वह बस बैटिंग करते रहें।' एबी डि विलियर्स को मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की उनकी काबिलियत के चलते मिस्टर 360 कहा जाता है। मंगलवार को उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से आखिर लम्हे में जो शॉट खेला गावसकर उसके दीवाने हो गए। उन्होंने कहा, 'हम बड़े-बड़े छक्कों की बात करते हैं। एक शॉट ऐसा था जिस पर उन्होंने सिर्फ रैंप शॉट खेलकर गेंद को थर्डमैन बाउंड्री के ऊपर से भेजा। यह लाजवाब शॉट था क्योंकि उन्होंने आखिरी लम्हे पर जानबूझकर बैट का फेस खोलकर खेला था।'

इस साल नहीं होगा वुमंस टी-20 चैलेंज!:कोरोना महामारी के कारण विदेशी खिलाड़ियों के न आने से BCCI ले सकता है बड़ा फैसला April 28, 2021 at 02:57AM

DC vs RCB: दिल्ली पर जीत के बाद कोहली ने पेश की खेल भावना की मिसाल, बढ़ाया ऋषभ पंत का हौसला April 28, 2021 at 01:19AM

अहमदाबाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों एक रन से हार मिली। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उसने छह में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी। क्रीज पर ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर मौजूद थे। हालांकि दिल्ली की टम सिर्फ 12 रन ही बना पाई। दिल्ली को आखिरी गेंद पर छह रन चाहिए थे लेकिन पंत सिर्फ चार ही बना सके। हार के बाद पंत और हेटमायर काफी निराश नजर आ रहे थे। उन्होंने जीत के लिए भरपूर प्रयास किया लेकिन टीम आखिर में लक्ष्य से पीछे रह गई। मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने खेल भावना का परिचय देते हुए दोनों युवाओं का मैच के बाद हौसला बढ़ाया। आईपीएल के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मैच के बाद कोहली ने पंत के साथ बात की। कोहली ने युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया। पंत ने मैच में 48 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। हेटमायर भी बहुत निराश थे कि वह मैच खत्मनहीं कर पाए। वह थोड़ी देर के लिए वहीं बैठ गए। हेटमायर ने दिल्ली को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। उन्होंने 25 गेंद पर 53 रन की नाबाद पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। छह मैचों में से उसने चार में जीत हासिल की है। उनका अगला मुकाबला 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है।

DC vs KKR: केकेआर के दिग्गज हो रहे नाकाम, 'दबंग' दिल्ली इसलिए पड़ सकती है भारी April 28, 2021 at 01:12AM

अहमदाबादविजयी लय बरकरार रखने के लिए बेताब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों की गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स की दमदार गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होगी। केकेआर शुरू से बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान है। उसके प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में केवल 89 रन बनाए हैं। केकेआर का गेंदबाजी विभाग विशेषकर स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी उसे काफी नुकसान पहुंचा रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 124 रन के आसान लक्ष्य के सामने केकेआर का शीर्ष क्रम बिखर गया और उसका स्कोर तीन विकेट पर 17 रन हो गया। इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम का चार मैच से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के पास शिखर धवन (265 रन), पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं और इनकी बराबरी करने लिए केकेआर के बल्लेबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। मोर्गन को इसके लिए सबसे पहले गिल की फार्म के बारे में सोचना होगा जिन्होंने अब तक 15, 33, 21, 0, 11 और नौ रन बनाए है। ऐसे में गिल को मध्यक्रम में भेजकर राहुल त्रिपाठी के साथ सुनील नरेन को पारी का आगाज करने के लिए भेजना गलत फैसला नहीं होगा। दिग्गज सुनील गावसकर भी ऐसा सुझाव दे चुके हैं। दिल्ली को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 92 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। शिमरन हेटमायर और पंत ने अर्धशतक जमाकर स्थिति संभाली लेकिन आखिरी गेंद तक चले रोमांच में दिल्ली को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में हेटमायर और आंद्रे रसल के बीच भी मुकाबला देखने को मिल सकता है। रसल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 गेंदों पर 54 रन बनाए थे लेकिन इसके अलावा वह अपना जलवा दिखाने में असफल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन के हट जाने के बावजूद दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है तथा इशांम शर्मा, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, अनुभवी अमित मिश्रा और अक्षर पटेल के सामने केकेआर के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। टीमें इस प्रकार हैं.. दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिेक नॉर्त्जे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी। कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी। मैच: शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Women T20 challenge: कोरोना काल में महिला आईपीएल होगा? बीसीसीआई के अधिकारी ने दिया जवाब April 27, 2021 at 11:44PM

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) भारत में कोरोना मामलों में बढोतरी के कारण कई देशों द्वारा लगाये गए यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज हो पाना संभव नहीं लग रहा है जो आईपीएल के दौरान ही होना था ।

बीसीसीआई भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिये शिविर के आयोजन की योजना बना रहा था । भारत में कोरोना संकट के कारण आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर यहां नहीं आ सकेंगे ।

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बताया ,‘‘ भारतीय खिलाड़ियों के पृथकवास का मसला नहीं है लेकिन इस समय कोई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आना चाहता । हम बाद में हालात सुधरने पर इसका आयोजन कर सकते हैं ।’’

पिछले साल आईपीएल यूएई में खेला गया था । उस समय आस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर ने महिला टी20 चैलेंज नहीं खेला था क्योंकि वह बिग बैश लीग के दौरान हुआ था ।

दिल्ली में कोरोना के बीच IPL:एक महीने में रोजाना मामले 1180% तक बढ़े; इन हालात में 11 दिनों में 8 मैच होंगे, 4 टीमों के करीब 100 खिलाड़ी मौजूद रहेंगे April 27, 2021 at 11:36PM