Monday, February 22, 2021

तीसरे टेस्ट में उमेश यादव नहीं इस पेसर को टीम में देखना चाहते हैं गौतम गंभीर February 22, 2021 at 08:37PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ () पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को उमेश यादव (Umesh Yadav) पर तरजीह दी जानी चाहिए। यादव (Umesh Yadav) पिंडली में चोट (Calf Injury) से उबरकर भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test Match) टेस्ट मैच के दौरान यादव को चोट लग गई थी। इसके बाद से वह फिटनेस हासिल करने में जुटे थे। सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वह भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद (Motera Test) में जुड़ गए। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को विजय हजारे ट्रोफी (Vijay Hazare Trophy) में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्ट में गंभीर (Gambhir) से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उमेश यादव (Umesh Yadav) तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्रबंधन में कहीं फिट होते हैं, तो उन्होंने अपनी राय जाहिर की। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वह उमेश यादव के स्थान पर मोहम्मद सिराज (Siraj) को टीम में रखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में अन्य तेज गेंदबाजों के रूप में रखेंगे। गंभीर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उमेश यादव प्लेइंग इलेवन (India Playing XI Third Test) में होंगे। अगर भारत को तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है तो इशांत शर्मा (Ishant Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Siraj) खेलने चाहिए। सिराज (Mohammad Siraj) ऑस्ट्रेलिया में काफी प्रभावी नजर आए थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी जहां तेज गेंदबाजो के लिए पिच से कोई मदद नहीं थी सिराज लगातार तेज गेंदबाजी कर रहे थे। वह काफी प्रभावी थे। तो मेरे विचार से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ये तीन तेज गेंदबाज खेलते नजर आ सकते हैं।'

डे-नाइट टेस्ट में अब तक 21 शतक:विराट बन सकते हैं पिंक बॉल टेस्ट में दो शतक जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बैट्समैन February 22, 2021 at 08:14PM

कतर में बिकीनी पर बैन, जर्मनी की वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने किया बॉयकॉट February 22, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली जर्मनी की बीच वॉलीबॉल स्टार कार्ला बॉर्गर और जूलिया स्यूड ने कतर में अगले महीने होने वाले टूर्नमेंट का बॉयकॉट करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि कतर इकलौता देश है जहां खिलाड़ियों को कोर्ट पर बिकीनी पहनने की मनाही है। रविवार को बॉर्गर ने रेडियो स्टेशन Deutschlandfunk से कहा, 'हम वहां अपना काम करेंगी, लेकिन हमें अपने काम के लिए जरूरी कपड़े पहनने से रोका जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह शायद इकलौता देश और इकलौता टूर्नमेंट है जहां सरकार बता रही है कि हमें अपना काम कैसे करना चाहिए। हम इसकी आलोचना करते हैं।' ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर में FIVB वर्ल्ड टूर इवेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन कोर्ट पर कपड़ों को लेकर वहां काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। इसी वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट बॉर्गर और और उनकी डबल्स पार्टनर स्यूड ने इवेंट से हटने का फैसला किया है। यह टूर्नमेंट मार्च में होना है। पहली बार दोहा में महिलाओं का वर्ल्ड टूर इवेंट हो रहा है। हालांकि इस शहर में पुरुषों के लिए वर्ल्ड टूर सात साल से हो रहा है। महिला खिलाड़ियों को आमतौर पर पहने जाने वाली बिकीनी के स्थान पर शर्ट और लंबी पैंट पहनने को कहा गया है। फेडरेशन ऑफ इंटरनैशनल वॉलीबॉल ने इस नियम को 'मेजबान देश की संस्कृति और परंपराओं के लिए सम्मान' कहा है। कतर एक परंपरावादी इस्लामिक देश है जहां महिलाओं से परंपरागत रूप से कपड़े पहनने की उम्मीद की जाती है। हालांकि बड़ी संख्या में विदेशी कर्मचारी और टूरिज्म को बढ़ावा देने का अर्थ है कि इसका अनुपालन पूरी तरह से नहीं होता है। यहां महिलाओं को बिकीनी और कतर के स्थानीय लोगों को स्विमिंग पूल या कुछ प्राइवेट बीच पर देखना असामान्य नहीं है। जर्मन वॉलीबॉल फेडरेशन ने खिलाड़ियों के इस फैसले का समर्थन किया है। खिलाड़ियों की चिंता यह भी है कि इस महीने में दोहा में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है जिससे खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। बॉर्गर ने Deutschlandfunk से बातचीत में सवाल पूछा कि क्या कतर मेजबानी के लिए सही स्थान है। उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने कहा कि हमारा सवाल है कि क्या वहां टूर्नमेंट करवाने की कोई जरूरत भी है।'

चमिंडा वास का इस्तीफा:पूर्व तेज गेंदबाज ने 72 घंटे के अंदर श्रीलंकाई टीम के बॉलिंग कोच पद को छोड़ा February 22, 2021 at 06:39PM

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:तेज गेंदबाज उमेश यादव फिटनेस टेस्ट में पास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट खेलेंगे; शार्दूल ठाकुर बाहर February 22, 2021 at 05:33PM

धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का तंज, 'शायद वह शाहिद अफरीदी को फॉलो कर रहे हैं' February 22, 2021 at 05:21PM

कराची वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में पाकिस्तान ने ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर तंज कसा है। गेल ने बल्ले से अफरीदी के प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव को लेकर निशाना साधा है। दोनों क्रिकेटर फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। शाहिद जहां मुलतान सुल्तान के लिए खेल रहे हैं वहीं गेल सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर का हिस्सा हैं। क्रिस गेल ने हाल ही में जियो सुपर के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पावर-हिटिंग में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को कुछ टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सिक्स हिटिंग की रणनीति यही है कि आप 'खेल की परिस्थिति' को समझें और खेल को 'स्टेज दर स्टेज' तोड़कर देखें 41 वर्षीय गेल ने इसी दौरान शाहिद अफरीदी को ट्रोल भी किया। अफरीदी, जो बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते रहे हैं, गेल के निशान पर रहे। गेल से जब पूछा गया कि बात जब पावर-हिटिंग की आती है तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का इतना अभाव क्यों नजर आता है, तो गेल ने कहा , 'शायद वे शाहिद अफरीदी को फॉलो कर रहे हैं।' दो बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा कि हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करने के बजाय किसी बल्लेबाज को एक गेंदबाज को निशाना बनाना चाहिए और उसी हिसाब से उस गेंदबाज पर अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

India vs England- गुलाबी गेंद के टेस्ट में सेशन दर सेशन बदल सकता है खेल: इशांत February 22, 2021 at 03:45AM

अहमदाबादतेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का मानना है कि तीसरे टेस्ट में एक सत्र में ही खेल का रुख बदल सकता है क्योंकि भारत और इंग्लैंड नए स्टेडियम, नई पिच और अलग तरह की फ्लडलाइट में जब मैदान पर गुलाबी गेंद से खेलेंगे तो उन्हें नहीं पता होगा कि यह कैसे बर्ताव करेगी। भारत और इंग्लैंड () की टीम बुधवार से सरदार पटेल स्टेडियम में दिन-रात्रि टेस्ट खेलेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें 1,10,000 दर्शकों को बैठाने की क्षमता है। यह पूछने पर कि क्या भारतीय गेंदबाज सूर्यास्त के समय शॉर्ट गेंद की रणनीति का इस्तेमाल करेंगे, इशांत ने कहा, ‘एक बार जब हम इस मैदान पर खेलने उतरेंगे तो हमें इस बारे में पता चलेगा क्योंकि इसका नवीनीकरण किया गया है और अभी मैं कुछ नहीं कह सकता।’ उन्होंने कहा, ‘हम कुछ नहीं कह सकते कि किस चीज से बल्लेबाज को परेशानी होगी और किससे नहीं, काफी चीजें हैं जिन्हें हमें परखना होगा, हमें नहीं पता कि हम इन चीजों से कैसे निपटेंगे, ओस भी होगी।’ इशांत ने कहा, ‘यहां विकेट कैसी होगी और वे (इंग्लैंड) कैसे खेलेंगे, बेशक दूधिया रोशनी में गेंद स्विंग करेगी लेकिन आपको ओस से निपटना होगा इसलिए काफी चीजें होंगी और आप सीधे तौर पर नहीं कह सकते कि मैच में किसी पलड़ा भारी होगा, तेज गेंदबाजों का या स्पिनरों का।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक सत्र में खेल बदल सकता है और प्रत्येक गेंदबाज को सत्र दर सत्र जिम्मेदारी निभानी होगी, क्या पता शुरुआत से ही गेंद टर्न करने लग जाए।’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘क्या पता पहले दो सत्र में ही स्पिनरों को मदद मिले लेकिन दूधिया रोशनी में जब ओस होगी तो गेंद स्विंग नहीं करेगी, यह तेजी से आएगी और बल्ले पर आसानी से आएगी।’ उन्होंने कहा, ‘तब स्पिनर मुकाबले में नहीं होंगे, तेज गेंदबाज होंगे इसलिए यह स्थिति पर निर्भर करता है और उस समय गेंद और विकेट कैसा बर्ताव करते हैं। ’ इशांत ने अपनी टीम के बल्लेबाजों का समर्थन करते हुए कहा कि वे इस तरह के हालात से निपटने में सक्षम हैं। यह गुलाबी गेंद से भारत का तीसरा टेस्ट है। टीम ने अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट में कोलकाता में बांग्लादेश को हराया था लेकिन एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

विजय हजारे ट्रॉफी:श्रीसंत ने 15 साल बाद 50 ओवर के मैच में पांच विकेट लिए, केरल को जीत मिली February 22, 2021 at 04:09PM

इंडिया-इंग्लैंड के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट:दोनों टीम विदेश में कोई पिंक बॉल टेस्ट नहीं जीत सकीं, वेस्टइंडीज घर में हारने वाली इकलौती टीम February 22, 2021 at 02:41PM

इंडिया vs इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट कल से:2 स्पिनर अश्विन-अक्षर के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, पंड्या और बुमराह की वापसी भी संभव February 22, 2021 at 02:35PM

कुंबले से लेकर रहाणे तक,100वां टेस्ट खेलने जा रहे ईशांत ने बताया सफलता का राज February 22, 2021 at 02:15AM

अहमदाबाद कपिल देव (Kapil Dev) के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा कि उनका टेस्ट करियर इतना लंबा इसलिए हो सका क्योंकि वह समझते थे कि कप्तान उनसे क्या चाहते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा। ईशांत ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 वर्ष की उम्र में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद वह अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेले। कौन सा कप्तान उन्हें सबसे अच्छी तरह से समझ सका, यह पूछने पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि कौन मुझे सबसे अच्छा समझ सका लेकिन सभी मुझे अच्छे से समझते थे। कप्तान मुझे कितना समझते हैं, उससे ज्यादा जरूरी है कि मैं कप्तान को कितना समझता हूं।' बकौल ईशांत, 'यह काफी महत्वपूर्ण है कि कप्तान मुझसे क्या चाहते हैं। यह स्पष्ट होने पर संवाद आसान हो जाता है।' 'मैं नहीं चाहता कि वनडे में चयन नहीं होने से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर असर पड़े' अब तक 99 टेस्ट में 302 विकेट ले चुके ईशांत सीमित ओवरों की टीम की हिस्सा नहीं है और आईपीएल में भी कुछ सत्र बाहर रहे। क्या इससे भी टेस्ट क्रिकेट में कैरियर लंबा करने में मदद मिली, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं इसे अभिशाप में वरदान की तरह लेता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना नहीं चाहता लेकिन जब खेलने का मौका नहीं हो तो सबसे अच्छा है कि अभ्यास जारी रखे।' उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि वनडे में चयन नहीं होने से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर असर पड़े। कम से कम मुझे शुक्रगुजार होना चाहिए कि मैं एक प्रारूप तो खेल रहा हूं।' ईशांत ने यह भी कहा, 'इसके यह मायने नहीं है कि अगर तीनों प्रारूप खेलता तो मैं सौ टेस्ट नहीं खेल पाता। शायद थोड़ा समय ज्यादा लगता। मैं 32 साल का हूं, 42 का नहीं ।' क्या कपिल देव का 131 टेस्ट का रिकॉर्ड उनके जेहन में है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, '131 में समय लगेगा। मैं फिलहाल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में ही सोच रहा हूं। यह मेरा विश्व कप है और इसे जीतकर वनडे विश्व कप जीतने वाला ही अनुभव होगा।' 'एक समय में एक मैच के बारे में ही सोचता हूं' जिम्मी एंडरसन 38 वर्ष की उम्र में खेल रहे हैं, क्या वह भी ऐसा कर सकते हैं , यह पूछने पर ईशांत ने कहा, '38। मैं एक समय में एक मैच के बारे में ही सोचता हूं। आपको पता नहीं होता कि आगे क्या हो। अब मैं रिकवरी को लेकर अधिक पेशेवर हूं। पहले बहुत अभ्यास करता था लेकिन रिकवरी पर ध्यान नहीं देता था। उम्र के साथ शरीर का ध्यान रखना जरूरी है।'

आईपीएल फ्रैंचाइजी ने किया दरकिनार, 15 साल बाद श्रीसंत ने फिर जड़ा 'पंच' February 22, 2021 at 02:35AM

बेंगलुरू केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने चेन्नै में 18 फरवरी को आयोजित आईपीएल 2021 नीलामी (IPL 2021 Auction) के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया था। बावजूद इसके 38 वर्षीय यह पेसर खुद को साबित करने में लगा हुआ है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने () में सोमवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। श्रीसंत ने 9.4 ओवर में 65 रन खर्च कर यूपी (Kerala vs Uttar Pradesh) के 5 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। 15 साल बाद 5 विकेट हॉल अपने नाम किया भारत की ओर से 27 टेस्ट मैच खेल चुके श्रीसंत ने 15 साल बाद लिस्ट ए क्रिकेट में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने 2006 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 7 साल बैन झेलने के बाद यह गेंदबाज अब भी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए प्रयासरत है। इन 5 बल्लेबाजों को किया आउट श्रीसंत ने 21वें ओवर में अभिषेक गोस्वामी को आउट कर अपना विकेटों का खाता खोला। डेथ ओवरों में इस पेसर ने कप्तान भुवनेश्वर कुमार, अक्षदीप नाथ मोहसिन खान और शिवम शर्मा को पविलियन भेजा। 2 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं श्रीसंत श्रीसंत घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह विजय हजारे ट्रोफी 2021 के 2 मैचों में अब तक 7 विकेट ले चुके हैं। श्रीसंत की वापसी से केरल टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। केरल ने यूपी को 3 विकेट से हराया केरल ने यूपी को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षदीप के 68, प्रियम गर्ग के 57 और ओपनर अभिषेक गोस्वामी के 54 रन के दम पर 283 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने ओपनर रॉबिन उथप्पा के 81 और कप्तान सचिन बेबी के 76 रन के दम पर 48.5 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। 2013 के स्पॉट-फिक्सिंग कांड ने श्रीसंत का करियर पटरी से उतार दिया था आईपीएल ही वह टूर्नमेंट था जिसमें 2013 के स्पॉट-फिक्सिंग (IPL Spot-Fixing Scandal) कांड ने श्रीसंत का करियर पटरी से उतार दिया था। इसी के बाद बीसीसीआई ने उन पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया था। साल 2019 श्रीसंत के लिए बड़ी राहत लेकर आया। 2019 में इस बैन को अदालत ने घटाकर सात साल का कर दिया और आखिरकार श्रीसंत पिछले महीने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट आए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को केरल की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में 75 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम दर्ज करवाया था।

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराया:IPL में अनसोल्ड रहे कॉनवे ने 59 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली, 14.25 करोड़ के मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बना सके February 22, 2021 at 02:03AM

हार्दिक पंड्या का बेटे अगस्त्य के साथ पूल में टैटू फ्लॉन्ट करते फोटो वायरल February 22, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। हार्दिक कभी खुद की तो कभी पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) और बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ फोटो अपलोड करते रहते हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। हार्दिक इस समय भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद में हैं। हार्दिक और नताशा 30 अगस्त 2020 को माता-पिता बने थे। हार्दिक ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की जिसमें वह पूल के अंदर बेटे अगस्त्य को हाथों में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हार्दिक की बॉडी में जो टैटू हैं वह तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक ने कैप्शन लिखा, ' डैडी ब्वॉय।' यह पहला मौका नहीं है जब पंड्या ने अगस्त्य के साथ पूल फोटो शेयर की हो। इससे पहले 10 फरवरी 2021 को हार्दिक ने नताशा और अगस्त्य की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें तीनों पूल के बाहर थे। अगस्त्य भी अपने मम्मी डैडी के साथ काफी खुश नजर आ रहा था। पंड्या की पेसर उमेश यादव के साथ शर्टलेस तस्वीर हुई थी वायरल हाल में हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तस्वीर में दोनों ही खिलाड़ी शर्टलेस थे और अपनी ऐथेलेटिक बॉडी दिखा रहे थे। उनके एब्स उभरे हुए थे और दोनों ही काफी फिट नजर आ रहे थे। वे दोनों एक साथ चिल करते दिखे। हार्दिक ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था- मस्ती जारी है..। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड (India vs England Test) के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा स्टेडियम (Sardar Patel Stadium, Motera) में बुधवार से खेला जाना है, जोकि डे-नाइट टेस्ट होगा। एक लाख 10 हजार की क्षमता के साथ यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। नवंबर 2014 के बाद से पहली बार इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने वीडियो किया था पोस्ट बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हार्दिक ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के बीच खेलने का बेताबी से इंतजार है। क्या शानदार मंजर होगा।'

मोंटेनेग्रो एड्रिएटिक पर्ल बॉक्सिंग टूर्नामेंट:भारतीय महिला बॉक्सर्स ने 5 गोल्ड समेत 10 मेडल्स के साथ टॉप पर रहीं; मेन्स कैटेगरी में सिर्फ 2 मेडल मिले February 22, 2021 at 01:19AM

आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इस कीवी बल्लेबाज ने टी20 में खेली धांसू पारी February 22, 2021 at 12:39AM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड ने पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS T20) को 53 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान कीवी टीम की ओर से रखे गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी वाली कंगारू टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एक समय फिंच का पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ दिखाई दे रहा था जब कंगारू गेंदबाजों डेनिएल सैम्स और झाए रिचर्डसन ने 19 रन के कुल स्कोर पर मेजबान टीम के 3 विकेट आउट कर दिए थे जिसमें ओपनर मार्टिन गप्टिल (शून्य), टिम सेइफर्ट (एक) और कप्तान केन विलियमसन (12) के विकेट शामिल थे। इसके बाद डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट पर 74 रन की साझेदारी कर कुल स्कोर को 93 तक ले गए। फिलिप्स को मार्कस स्टोइनिस ने मिचेल मार्श के हाथों कैच करा कीवी टीम को चौथा झटका दिया। फिलिप्स 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप्स के आउट होने के बाद कान्वे को जेम्स नीशम का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट पर 47 रन जोड़े। इसके बाद कॉन्वे ने मिचेल सैंटनर के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की नाबाद साझेदारी की। इस तरह कीवी टीम ने 5 विकेट पर 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम्स और झाए रिचर्डसन ने दो दो जबकि स्टोइनिस के खाते में एक विकेट गया। कॉन्वे ने 59 गेंदों पर नाबाद 99 रन की पारी खेली दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉन्वे ने चौथे नंबर पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी की। इस 29 वर्षीय बल्लेबाज ने 59 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कॉन्वे वही खिलाड़ी हैं जिन्हें 18 फरवरी को चेन्नै में आयोजित आईपीएल 2021 (IPL Auction 2021 Devon Conway) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। कॉन्वे ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श ने सबसे अधिक 45 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके टॉप के चार बल्लेबाज 19 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 33 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन बनाए। कंगारू टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। एश्टन एगर 23 वहीं मैथ्यू वेड 12 रन बनाकर आउट हुए। एडम जांपा 13 और झाए रिचर्डसन 11 रन बनाकर आउट हुए। ईश सोढ़ी ने झटके सर्वाधिक 4 विकेट न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले जबकि टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट के खाते में दो दो विकेट गए। काइल जेमीसन और सैंटनर ने एक विकेट लिया।

IPL 2021: माही भाई की कप्तानी में खेलना सपने के पूरे होने जैसा, बड़ी कीमत का दबाव नहीं: कृष्णप्पा गौतम February 22, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) का लंबे वक्त से सपना था कि वह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में खेलें। और इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में उनका यह ख्वाब पूरा होने वाला है। चेन्नै सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। इसके लिए चेन्नै ने इसके लिए 9.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम दी है। साल 2020 में कृष्णप्पा को अपने बचपन के हीरो महेंद्र सिंह धोनी ने यूएई में 2020 में एक बैट साइन करके दिया था। चेन्नै की टीम का हिस्सा बनने पर गौतम को कैसा अहसास हो रहा है। क्या बड़ी कीमत मिलने से उन पर दबाव है? इस तरह के तमाम सवालों पर गौतम ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के साथ खास बातचीत की। गौतम ने कहा, 'ज्यादा कीमत मिलने से मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं है। मैं मैदान पर उतरकर अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं बस।' उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव है। मैं प्राइस टैग को दिमाग में रखकर मैदान पर नहीं उतरना चाहता। मैं माही भाई की कप्तानी में खेलने को लेकर और उनसे सीखने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं दोनों हाथों से उसे लपकना चाहूंगा। गौतम को सीजन की शुरुआत से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था। वह नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ गए थे। कुछ ही देर में वह फ्रैंचाइजी के फेवरिट हो गए। 32 साल के इस ऑलराउंडर के लिए टीमों में काफी उत्साह देखा गया। आखिर में चेन्नै ने उनके लिए 9.25 रुपये की कीमत अदा की। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्टड खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कहा, 'मैंने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए और किंग्स इलेवन (अब पंजाब किंग्स) के लिए केएल राहुल की कप्तानी में खेला। और अब मैं माही भाई की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं हमेशा से उस टीम का हिस्सा बनना चाहता था जिसकी कप्तानी माही भाई करते हैं।'

लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे मेसी:बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा ला लीगा मैच खेले; पेनल्टी पर सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड तोड़ने से दो कदम दूर February 21, 2021 at 11:56PM

फील्ड पर एग्रेसिव कोहली का बाहर कूल नेचर:पूर्व सिलेक्टर सरनदीप बोले- विराट की लाइफ बेहद सिंपल, घर में वे और अनुष्का खुद मेहमानों को खाना परोसते हैं February 21, 2021 at 10:32PM

सरनदीप सिंह ने बताया, टीम सिलेक्शन मीटिंग में कैसा होता था विराट कोहली का व्यवहार February 21, 2021 at 10:35PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली बेशक दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। मैदान पर कोहली के खेल और जुनून पर कभी सवाल नहीं उठते लेकिन उनके रवैये को लेकर वह अकसर आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक और 22 हजार रन बना चुके कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा सफर तय किया है। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप ने बताया है कि टीम सिलेक्शन के दौरान कोहली का व्यवहार कैसा रहता था। सरनदीप ने कहा कि कोहली अपनी बात कहने से पहले सबको सुना करते थे। सरनदीप ने स्पोर्टसकीड़ा के फेसबुक पेज पर कहा, 'बात जब विराट कोहली की आती है तो टीम मीटिंग 1 सवा घंटे की होती थी। विराट एक अच्छे श्रोता हैं। मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में कैसी बातें करते हैं। अगर आप उन्हें मैच के दौरान देखते हैं तो वह हमेशा जोश में नजर आते हैं। तो ऐसा लगता है कि वह हमेशा गर्म रहते हैं और किसी की नहीं सुनते। लेकिन ऐसा नहीं है, वह काफी विनम्र हैं। वह जैसा मैदान पर दिखते हैं और व्यवहार करते हैं निजी जीवन में वैसे बिलकुल नहीं हैं। सिलेक्शन मीटिंग में भी वह काफी विनम्र रहते थे। वह सबको ध्यान से सुनते थे और फिर किसी फैसले पर पहुंचते थे।' सरनदीप ने यहां तक बताया कि विराट और अनुष्का अपने घर को कैसे मैनेज करते हैं, वह भी बिना किसी नौकर के। सरनदीप ने कहा, 'उनके घर पर कोई नौकर नहीं है। वह और उनकी पत्नी सभी को खुद खाना परोसते हैं। आपको और क्या चाहिए? विराट हमेशा आपके साथ बैठते हैं, आपके साथ बाहर डिनर करने जाते हैं। बाकी सभी खिलाड़ियों के मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। वह काफी डाउन-टु-अर्थ और इच्छा-शक्ति वाले इनसान हैं।'

रोटेशन के आलोचकों को एंडरसन की दो टूक, इसके फायदे भी देखो February 21, 2021 at 09:56PM

अहमदाबादअहमदाबाद अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की रोटेशन नीति (Rotation Policy) के आलोचकों से टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इसकी व्यापक तस्वीर पर गौर करने का आग्रह किया है। इंग्लैंड ने रोटेशन नीति के चलते जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) और मार्क वुड (Mark Wood) को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखा और अब आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उनकी वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) पहले टेस्ट मैच के बाद जबकि ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) दूसरे मैच के बाद स्वदेश लौट गए। एंडरसन (Anderson) ने ‘गॉर्डियन’ समाचार पत्र से कहा, ‘आपको व्यापक तस्वीर पर गौर करना चाहिए। इसके पीछे विचार यह था कि अगर मैं उस टेस्ट (दूसरे मैच) में नहीं खेल पाया तो इससे मुझे गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट के लिए अधिक फिट होकर मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।’ केविन पीटरसन सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने ईसीबी (ECB) की नीति की आलोचना की और कहा कि उसे भारत के खिलाफ इस बड़ी सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उतारने चाहिए। एंडरसन सीरीज के पहले मैच में खेले और उन्होंने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था जिसे भारत ने 317 रन से जीता। उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छा और तरोताजा महसूस कर रहा हूं और मौका मिलने पर फिर से खेलने के लिए तैयार हूं। यह एक हद तक निराश करने वाला है लेकिन हमें जितनी अधिक क्रिकेट खेलनी है उसे ध्यान में रखते हुए मैं बड़ी तस्वीर पर गौर कर सकता हूं।’ एंडरसन ने कहा, ‘यह केवल मेरे लिए नहीं, सभी गेंदबाजों के लिए समान है। हमें इस साल 17 टेस्ट मैच खेलने हैं और इनके लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को फिट और तरोताजा रखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका यही है कि उन्हें बीच बीच में थोड़ा विश्राम दिया जाए।’