Wednesday, December 25, 2019

Australia vs New Zealand: टिम साउथी ने दूसरी स्लिप में पकड़ा वॉर्नर का शानदार कैच December 25, 2019 at 09:43PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन ने शानदार कैच पकड़ा। कीवी खिलाड़ी ने स्लिप में डेविड वॉर्नर को कैच किया। वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली। वह शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे लेकिन समय के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी में सहजता नजर आने लगी थी। हालांकि दूसरी स्लिप में खड़े साउथी ने कैच पकड़कर वॉर्नर को बड़ी पारी खेलने से रोका। नील वेगनर की गेंद पर वॉर्नर ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप की ओर गई। साउथी ने अपने से दूर जाती गेंद को दाएं हाथ से लपकने का प्रयास किया। पहली बार में गेंद उनकी पकड़ में नहीं आई और उन्होंने इसे दोबारा उछाल कर जमीन पर छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया। देखें स्कोरकार्ड- साउथी ने खुशी से गेंद को हवा में उछाल दिया। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे यह कैच टीम के लिए कितना उपयोगी है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 77 और ट्रेविस हेड 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। न्यू जीलैंड की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वेगनर और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।

हमने बांग्लादेश पर बहुत अहसान किए, अब वे पाकिस्तान आकर टेस्ट खेलें: आमिर सोहेल December 25, 2019 at 09:09PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि उनकी टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। इससे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल बेहद नाराज हैं। सोहेल ने कहा- बांग्लादेश को यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने उन पर बहुत अहसान किए हैं। बता दें कि बांग्लादेश टीम को जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान दौरा करना है। इस दौरान तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। बीसीबी के मुताबिक, वहटी-20 टीम तो पाकिस्तान भेज सकता है लेकिन टेस्ट टीम वहां नहीं खेलेगी।

सुरक्षा का खतरा
बीसीबी ने कहा है कि भले ही श्रीलंका ने पाकिस्तान में दो टेस्ट मैच खेले हों लेकिन उसे इससे कोई सरोकार नहीं है। बीसीबी के मुताबिक, वेपाकिस्तान में अपनी टेस्ट टीम की सुरक्षा को लेकर आशवस्त नहीं है। बांग्लादेश ने अपना एक सुरक्षा दल भी पाकिस्तान भेजा था। इसने अपनी रिपोर्ट सरकार को दी थी। सरकार से विचार विमर्श के बाद बीसीबी ने पाकिस्तान में सिर्फ टी-20 सीरीज के लिए हामी भरी लेकिन टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया।

सोहेल ने क्या कहा?
आमिर सोहेल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फैसले से आगबबूला हो गए। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “हमने श्रीलंकाई टीम की मेजबानी की। तीन टी-20 और फिर दो टेस्ट मैचों खेले गए। हमारा बोर्ड और अवाम बेहद खुश हैं। अब अगर कोई दूसरा देश यहां आने से इनकार करता है तो सबसे पहले तो आईसीसी इस मसले को देखे। सियासी वजह है तो सियासतदान इसे सुलझाएं। मैं बांग्लादेश को याद दिलाना चाहता हूं कि हमने उनकी कितनी मदद की। टेस्ट और वनडे स्टेटस दिलाने में हमने उनकी काफी मदद की। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए। हमने उन पर उपकार किया है और इसी वजह से उन्हें अपनी टीम यहां भेजनी चाहिए।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आमिर सोहेल के मुताबिक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टेस्ट और वनडे स्टेटस दिलाने में बहुत मदद की है। (फाइल)

कोहली दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों में शामिल December 25, 2019 at 08:10PM

लंदन भारतीय कप्तान को विजडन क्रिकेट अलमानैक ने चार अन्य के साथ दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है। कोहली के अलावा साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और एबी डि विलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और महिला क्रिकेट की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी इस सूची में शामिल हैं। कोहली ने पिछले दस साल में किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में 5,775 अधिक रन बनाए और वह इस दशक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। इस 31 वर्षीय बल्लेबाज को दशक की विजडन टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि वह एकदिवसीय टीम में भी शामिल हैं। विजडन ने लिखा है, ‘वह प्रतिभाशाली है। इंग्लैंड के 2014 के दौरे के आखिर से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कोलकाता टेस्ट तक उन्होंने 63 की औसत से रन बनाए जिसमें 21 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।’ इसमें लिखा गया है, ‘वह तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में कम से कम 50 की औसत से रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। यहां तक कि हाल में स्टीव स्मिथ ने भी टिप्पणी की थी कि उनके जैसा कोई नहीं है।’ विजडन के अनुसार, ‘सचिन तेंडुलकर के संन्यास लेने और महेंद्र सिंह धोनी के करियर के अवसान की तरफ बढ़ने के बाद विश्व में कोई भी अन्य क्रिकेटर ऐसा नहीं है जो हर दिन कोहली जैसे दबाव में खेलता हो।’ कोहली ने पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों की मदद से 7,202 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 11,125 और टी20 में 2,633 रन बनाए। उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं और वह केवल तेंडुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से पीछे हैं।

पूरी तरह बकवास है ICC टेस्ट रैंकिंग: वॉन December 25, 2019 at 08:07PM

मेलबर्नइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति की रैंकिंग प्रणाली की कड़ी आलोचना करते हुए उसे ‘पूरी तरह से बकवास’ करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर चुनौती देने वाली केवल एक ही टीम नजर आ रही है और वह भारत है। भारत अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। उसके बाद न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने वॉन को लगता है कि न्यू जीलैंड और इंग्लैंड में क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान के हकदार नहीं है क्योंकि पिछले दो वर्षों में उन्होंने पर्याप्त टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वॉन ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘मैं आईसीसी रैंकिंग को लेकर पूरी तरह से ईमानदार हूं। मेरा मानना है कि यह पूरी तरह से बकवास है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि न्यू जीलैंड ने पिछले दो साल में कैसे टेस्ट सीरीज जीती हैं लेकिन वह दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड पिछले तीन या चार साल से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहा है विशेषकर विदेशी सरजमीं पर, लेकिन वह फिर भी तीसरे (अब चौथे) स्थान पर है।’ इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि आईसीसी रैंकिंग भ्रामक है। उन्होंने कहा, ‘वे (इंग्लैंड) स्वदेश में ही सीरीज जीत पाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों में एशेज ड्रॉ कराई। वे केवल आयरलैंड को हरा पाए। मेरा मानना है कि रैंकिंग थोड़ी भ्रामक है।’ वॉन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं न्यू जीलैंड को दुनिया में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम नहीं मानता। विशेषकर यहां ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया कहीं बेहतर टेस्ट टीम है।’ वॉन ने इसके साथ ही कहा कि केवल भारत ही ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर परेशानी में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि की टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज, स्पिनर और अनुभवी बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया ही विश्व में दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम हैं। मेरा मानना है कि केवल एक टीम ही ऐसी है जो यहां आकर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाल सकती है और ऐसा 12 महीने पहले हुआ था जब उन्होंने यहां जीत दर्ज की थी। वह टीम है भारत।’ वॉन ने कहा, ‘उस सीरीज में (स्टीव) स्मिथ, (डेविड) वॉर्नर या (मार्नस) लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं थे और उम्मीद है कि अगले साल के आखिर में जब भारत फिर से यहां आएगा तो सभी फिट रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। उसके पास अच्छे स्पिनर हैं और उनकी बल्लेबाजी इकाई में पर्याप्त अनुभव है। मुझे वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर चुनौती देने वाली केवल एक ही टीम नजर आ रही है और वह भारत है।’

कोहली को दशक के टॉप-5 खिलाड़ियों में जगह, 5 साल में 21 शतक और 13 अर्धशतक लगाए December 25, 2019 at 07:48PM

खेल डेस्क. विज्डन ने गुरुवार को दशक के टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। विज्डन के मुताबिक, कोहली ने अपनी प्रतिभा से हर चुनौती को मात दी है। उन्होंने 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ हालिया डे-नाइट टेस्ट तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन 5 सालों में उन्होंने 63 की औसत से 5775रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए।

2019 में कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 64.05 की औसत से सबसे ज्यादा 2370 रन बनाए हैं। यह उनका लगातार चौथी बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 से ज्यादा का स्कोर है।

महिला खिलाड़ी को टॉप-5 में जगह

विज्डन के टॉप-5 खिलाड़ियों में कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और महिला खिलाड़ी एलिसपेरी को चुना गया। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लिस्ट में जगह दी गईहै।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कोहली का औसत 50 से ज्यादा रहा

विज्डन ने कहा कि टॉप-5 खिलाड़ियों के चयन के लिए उनके औसत को मुख्य आधार माना है। कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 50 से ज्यादा का औसत रहा है। सचिन तेंदुलकर के संन्यास और महेंद्र सिंह धोनी के समय को भी मिला लें, तो इस दौरान कोई भी खिलाड़ी औसत मेंकोहली के बराबर नहीं आ सका है।

कोहली विज्डन की टेस्ट औरवनडे टीम में भी शामिल

विज्डन ने दशक की टेस्ट और वनडे इलेवन की घोषणा 24 दिसंबर को की थी। कोहली को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया। धोनी को वनडे टीम में जगह दी गई। वनडे टीम में उनके साथ रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया। टेस्ट टीम में कोहली के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी नाम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli in Wisden cricketers of the decade list Wisden Top 5 Cricketers Steve Smith

सिडनी टेस्ट के लिए लेग स्पिनर स्वेपसन ऑस्ट्रेलियाई टीम में December 25, 2019 at 06:15PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को मिशेल को न्यू जीलैंड के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया। यह 26 वर्षीय लेग स्पिनर मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान टीम से जुड़ा और वह तीन जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक टीम से जुड़े रहेंगे। सिडनी में धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलती रही है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘ में स्वेपसन के होने से परिस्थतियों के अनुसार हमारे पास दो विशेषज्ञ स्पिनर उतारने का विकल्प रहेगा।’ छह शैफील्ड शील्ड मैचों में 12 विकेट लेने वाले स्वेपसन 2017 में भारत और बांग्लादेश दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दो विकेट लिए थे। हॉन्स ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में अंतिम एकादश में नहीं चुने गए तेज गेंदबाज पीटर सिडल को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर की तरफ से खेलने की अनुमति दी गयी है।

मोस्ट वैल्यूएबल इलेवन में एमबाप्पे शीर्ष और नेमार दूसरे नंबर पर, मेसी-रोनाल्डो बाहर December 25, 2019 at 06:20PM

खेल डेस्क. फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के किलियन एमबाप्पे इस साल के सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी हैं। उनकी ही टीम के नेमार दूसरे नंबर पर हैं। जर्मनी की फुटबॉल वेबसाइट ट्रांसफरमार्केट की इस साल की प्लेइंग इलेवन से बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो बाहर हैं। फ्रांस के एमबाप्पे ने 33 मैच में 25 गोल किए और 7 असिस्ट किए। वहीं, नेमार ने 17 मैच में 10 गोल और 6 असिस्ट किए।


2019 की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेइंग इलेवन

खिलाड़ी क्लब वैल्यू(*करोड़ रुपए में) पोजीशन
किलियन एमबाप्पे पीएसजी 1580 फॉरवर्ड
नेमार पीएसजी 1264 फॉरवर्ड
केविन डि ब्रुएन मैन. सिटी 1185 मिडफील्डर
रहीम स्टर्लिंग मैन. सिटी 1264 मिडफील्डर
साडियो माने लिवरपूल 1185 मिडफील्डर
एनगोलो कांटे चेल्सी 790 मिडफील्डर
रॉबर्टसन लिवरपूल 632 डिफेंडर
राफेल वराने रियल मैड्रिड 632 डिफेंडर
एलेक्जेंडर अर्नाल्ड लिवरपूल 869 डिफेंडर
वान डिक लिवरपूल 790 डिफेंडर
जान ऑबलेक एटलेटिको 790 गोलकीपर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किलियन एमबापे और नेमार (दाएं) फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलते हैं।

मुंबई में होगी सौरभ और द्रविड़ की मुलाकात, इंजरी मैनेजमेंट पर हो सकती है बात December 25, 2019 at 06:43PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने गुरुवार को नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अध्यक्ष से बात करेंगे। गांगुली ने हाल ही में कहा था कि वह एनसीए में आ रहीं परेशानियों के बारे में द्रविड़ से बात करेंगे। गांगुली ने गुरुवार को द्रविड़ को मुंबई में के मुख्यालय में आमंत्रित किया है। वर्षों तक भारतीय टीम में साथ काम करने वाले सौरभ और द्रविड़ अब क्रिकेट प्रशासकों के रूप में जोड़ीदार की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। कुछ समय पहले हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के एनसीए के साथ हालिया अनुभवों को साझा किया था। भुवी के मामले में एनसीए में कई जांच करवाने के बाद भी उनका स्पोर्ट्स हर्निया पकड़ में नहीं आया था। वहीं बुमराह के लिए एनसीए ने फिटनेस टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था जो काफी चर्चा का विषय बना था। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी भुवनेश्वर, जिन्हें अभी सर्जरी से गुजरना होगा, के मामले में सभी जरूरी स्वास्थ्य दस्तावेज मंगवाए थे। वहीं बुमराह के मामले में गांगुली ने मामला अपने हाथ में लेते हुए निजी रूप से उनके रीहैब और वापसी की प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं। द्रविड़ के साथ बैठ के साथ ही बोर्ड की कई क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) पर भी नजर रहेगी। गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया है कि सीएसी की का काम सिर्फ सिलेक्शन कमिटी का चयन होगा। इतना ही नहीं बीसीसीआई तीन के बजाए दो सदस्यीय सीएसी का गठन भी कर सकती है। सचिन तेंडुलकर ने इस भूमिका से पहले ही इनकार कर दिया है। यह भी पता चला है कि वीवीएस लक्ष्मण भी काफी व्यस्त हैं। ऐसे में बोर्ड अन्य नामों पर विचार कर रहा है। पूर्व क्रिकेटर जीआर विश्वनाथ और अरुण लाल शायद सीएसी में नजर आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है, 'नियमों के अनुसार यह कहीं नहीं लिखा कि सीएसी में तीन सदस्य होने आवश्यक हैं। ऐसा कोई आवश्यक नहीं है। इसमें बस 'पूर्व क्रिकेटर' होने की बात कही गई है।' गांगुली और द्रविड़ की बैठक की बात करें तो एनसीए के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक को लेकर चल रहे हितों के टकराव के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। कौशिक पहले स्पोर्ट्स मेडिसन क्लीनिक YOS Healthcare के साथ उनके पूर्व संबंधों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। आरोप है कि कौशिक ने बीसीसीआई का हिस्सा बनने के काफी समय बाद अपने शेयर ट्रांसफर किए थे। गांगुली और द्रविड़ के बीच बैठक में इस पर भी चर्चा हो सकती है।

LIVE स्कोर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यू जीलैंड, दूसरा टेस्ट December 25, 2019 at 04:21PM

LIVE स्कोर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यू जीलैंड, दूसरा टेस्ट

दशक के चैम्पियन प्लेयर्स के टॉप-10 कोट्स, योेगेश्वर ने कहा था- हम डर के बिना बहादुर नहीं बन सकते December 25, 2019 at 04:25PM

खेल डेस्क.इस दशक में भारत ने क्रिकेट के अलावा कई खेलों में उपलब्धियां हासिल कीं। 2012 लंदन ओलिंपिक में एक तरफ एमसी मैरीकॉम कांस्य पदक जीतीं, तो वहीं 2019 में पीवी सिंधु बैडमिंटन में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनीं। रानी रामपाल के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही। वहीं, दुती चंद पिछले साल एशियाई खेलों में दो रजत पदक (100 मीटर और 200 मीटर) जीती थीं। हम पिछले दशक के ऐसे ही 10 चैम्पियन खिलाड़ियों के इंट्ररेस्टिंग कोट्स यहां पर आपको बता रहे हैं।

मैरीकॉम (बॉक्सर)
मैरीकॉम ओलिंपिक में भारत के लिए बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। मैरीकॉम वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

कोट:ओलिंपिक पदक जीतने के बाद कहा था -अगर मैं दो बच्चों की मां होने के बाद पदक जीत सकती हूं, तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। मुझे उदाहरण के तौर पर लें और कभी हार नहीं मानें।

दुती चंद (एथलेटिक्स)
दुती चंद ने पिछले साल एशियाई खेलों में दो पदक जीती थीं। उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही समलैंगिक रिश्ते में होने की बात स्वीकारी थी। इसके बाद उनकी आलोचना भी हुई। उन्होंने एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर सबका मुंह बंद कर दिया।

कोट: समलैंगिंक एथलीट घोषित होने के बाद उन्होंने कहा था- प्यार में लड़का, लड़की नहीं होता है, सिर्फ साथी है।

साइना नेहवाल (बैडमिंटन)
साइना 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक जीती थीं। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो और कॉमनवेल्थ गेम्स में पांच पदक अपने नाम किए हैं। साइना ने एशियन गेम्स में दो कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

कोट: एक बार रिटायरमेंट के सवाल पर साइना ने कहा था- मुझे नहीं लगता कि मेरे में दूसरों को बैडमिंटन सिखाने की क्षमता और धैर्य है।

अभिनव बिंद्रा (शूटिंग)
अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। भारत 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा था। बिंद्रा ने इसके बाद 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्को कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण अपने नाम किया था।

कोट: मेरे में बस एक ही हुनर है कि मैं दूसरों से ज्यादा मेहनत कर सकता हूं। (ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद।)


रानी रामपाल (हॉकी)
रानी के नेतृत्व में इस बार भारतीय टीम ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। उनके नेतृत्व में ही भारतीय टीम पिछले साल वर्ल्ड कप में खेली थी।

कोट: रानी ने वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के सवाल पर कहा था- वर्ल्ड कप में किसी टीम की खैरात से नहीं, खुद के दम पर जाना चाहिए।

पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
सिंधु बैडमिंटन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली इकलौती भारतीय है। उन्होंने 2016 रियो ओलिंपिक रजत पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।


कोट: आपका सपना वही है जो आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है। वो आपको पंख देने और ऊंची उड़ान भरने की शक्ति देता है।

योगेश्वर दत्त (रेसलर)
योगेश्वर लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीते थे। इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2014 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उनके नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 और 2014 में स्वर्ण पदक भी है।


कोट: हम डर के बिना बहादुर नहीं बन सकते हैं। (डर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर)

दत्तू भोकानल (रोइंग)
कोट: मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं अपने गांव तक पानी लाऊंगा। (महाराष्ट्र में सूखे से प्रभावित अपने गांव टालेगांव रूही के बारे में।)

मनप्रीत सिंह (कबड्डी)
कोट: कबड्डी रोड से फाइव-स्टार होटल में आ गई। (2014 में प्रो-कबड्डी लीग शुरू होने के बाद।)

मोहम्मद ईस्माइल (कबड्डी, ईरान)
कोट: कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसे सांकेतिक भाषा में समझा जा सकता है। यह अपने आपमें एक भाषा की तरह है। (प्रो-कबड्डी लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ भाषाई दिक्कत के बारे में बात करते हुए।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt

दशक के चैम्पियन प्लेयर्स के टॉप-10 कोट्स, योेगेश्वर ने कहा था- हम डर के बिना बहादुर नहीं बन सकते December 25, 2019 at 03:17AM

खेल डेस्क.इस दशक में भारत ने क्रिकेट के अलावा कई खेलों में उपलब्धियां हासिल कीं। 2012 लंदन ओलिंपिक में एक तरफ एमसी मैरीकॉम कांस्य पदक जीतीं, तो वहीं 2019 में पीवी सिंधु बैडमिंटन में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनीं। रानी रामपाल के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही। वहीं, दुती चंद पिछले साल एशियाई खेलों में दो रजत पदक (100 मीटर और 200 मीटर) जीती थीं। हम पिछले दशक के ऐसे ही 10 चैम्पियन खिलाड़ियों के इंट्ररेस्टिंग कोट्स यहां पर आपको बता रहे हैं।

मैरीकॉम (बॉक्सर)
मैरीकॉम ओलिंपिक में भारत के लिए बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। मैरीकॉम वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

कोट:ओलिंपिक पदक जीतने के बाद कहा था -अगर मैं दो बच्चों की मां होने के बाद पदक जीत सकती हूं, तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। मुझे उदाहरण के तौर पर लें और कभी हार नहीं मानें।

दुती चंद (एथलेटिक्स)
दुती चंद ने पिछले साल एशियाई खेलों में दो पदक जीती थीं। उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही समलैंगिक रिश्ते में होने की बात स्वीकारी थी। इसके बाद उनकी आलोचना भी हुई। उन्होंने एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर सबका मुंह बंद कर दिया।

कोट: समलैंगिंक एथलीट घोषित होने के बाद उन्होंने कहा था- प्यार में लड़का, लड़की नहीं होता है, सिर्फ साथी है।

साइना नेहवाल (बैडमिंटन)
साइना 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक जीती थीं। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो और कॉमनवेल्थ गेम्स में पांच पदक अपने नाम किए हैं। साइना ने एशियन गेम्स में दो कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

कोट: एक बार रिटायरमेंट के सवाल पर साइना ने कहा था- मुझे नहीं लगता कि मेरे में दूसरों को बैडमिंटन सिखाने की क्षमता और धैर्य है।

अभिनव बिंद्रा (शूटिंग)
अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। भारत 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा था। बिंद्रा ने इसके बाद 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्को कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण अपने नाम किया था।

कोट: मेरे में बस एक ही हुनर है कि मैं दूसरों से ज्यादा मेहनत कर सकता हूं। (ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद।)


रानी रामपाल (हॉकी)
रानी के नेतृत्व में इस बार भारतीय टीम ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। उनके नेतृत्व में ही भारतीय टीम पिछले साल वर्ल्ड कप में खेली थी।

कोट: रानी ने वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के सवाल पर कहा था- वर्ल्ड कप में किसी टीम की खैरात से नहीं, खुद के दम पर जाना चाहिए।

पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
सिंधु बैडमिंटन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली इकलौती भारतीय है। उन्होंने 2016 रियो ओलिंपिक रजत पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।


कोट: आपका सपना वही है जो आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है। वो आपको पंख देने और ऊंची उड़ान भरने की शक्ति देता है।

योगेश्वर दत्त (रेसलर)
योगेश्वर लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीते थे। इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2014 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उनके नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 और 2014 में स्वर्ण पदक भी है।


कोट: हम डर के बिना बहादुर नहीं बन सकते हैं। (डर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर)

दत्तू भोकानल (रोइंग)
कोट: मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं अपने गांव तक पानी लाऊंगा। (महाराष्ट्र में सूखे से प्रभावित अपने गांव टालेगांव रूही के बारे में।)

मनप्रीत सिंह (कबड्डी)
कोट: कबड्डी रोड से फाइव-स्टार होटल में आ गई। (2014 में प्रो-कबड्डी लीग शुरू होने के बाद।)

मोहम्मद ईस्माइल (कबड्डी, ईरान)
कोट: कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसे सांकेतिक भाषा में समझा जा सकता है। यह अपने आपमें एक भाषा की तरह है। (प्रो-कबड्डी लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ भाषाई दिक्कत के बारे में बात करते हुए।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt

भारत कर सकता है राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप की मेजबानी December 25, 2019 at 05:40AM

नई दिल्लीबर्मिंगम राष्ट्रमंडल खेलों (2022) से निशानेबाजी को बाहर किए जाने के बाद भारत के कड़े विरोध को देखते हुए उसकी मेजबानी में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप 2022 के आयोजन की संभावना बढ़ गई है, चूंकि राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) से इसके लिए ‘औपचारिक’ प्रस्ताव देने को कहा है। इस प्रस्ताव को जनवरी के प्रारंभ में सीजीएफ की खेल समिति के सामने पेश करने के लिए कहा गया है जिसे मंजूरी के लिए इसकी कार्यकारी समिति के पास भेजा जाएगा। यह सकारात्मक प्रतिक्रिया 5 दिसंबर को म्यूनिख में सीजीएफ और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के बीच हुई बैठक के बाद आई है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने इस बैठक में हिस्सा लिया था। आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को लिखे पत्र में सीजीएफ ने कहा कि वह एनआरएआई के अध्यक्ष नरिंदर सिंह और व्लादिमीर लिसिन की अगुआई वाले आईएसएसएफ के प्रस्ताव से उत्साहित है जिसमें 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले इस आयोजन की मेजबानी का प्रस्ताव है। पढ़ें, सीजीएफ के पत्र में कहा गया, ‘एनआरएआई भारत सरकार और आपके साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार करेगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जनवरी के प्रारंभ में सीजीएफ खेल समिति और फिर सीजीएफ कार्यकारी समिति के समक्ष पेश करना होगा। इस प्रस्ताव को सीजीएफ के आधिकारिक सदस्य के तौर पर औपचारिक रूप से भारतीय राष्ट्रमंडल खेल संघ के द्वारा पेश किया जाना चाहिए। हम उस प्रस्ताव को विकसित करने में आपका समर्थन करेंगे।’ एनआरएआई प्रमुख ने भी बत्रा को पत्र लिखा कर चैंपियनशिप की मेजबानी के प्रस्ताव का खाका पेश करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें ‘आईएसएसएफ का पूरा समर्थन प्राप्त है।' उनके प्रस्ताव में इस चैंपियनशिप में जीते गए पदकों को संबंधित देशों के 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की तालिका में जोड़ने के जटिल मुद्दे की भी चर्चा है। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘इस प्रस्तावित चैंपियनशिप में जीते गए पदकों को बर्मिंगम राष्ट्रमंडल खेलों के मुख्य आयोजन में जीते गए पदकों के समान ही महत्व मिलाना चाहिए।’ उन्होंने इस चैंपियनशिप को 14 मार्च 2022 को शुरू करने का प्रस्ताव दिया जो राष्ट्रमंडल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आईओए ने निशानेबाजी को राष्ट्रमंडल खेलों से हटाए जाने के विरोध में इन खेलों से हटने की धमकी दी थी। उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि निशानेबाजी चैंपियनशिप का आयोजन कराके इसके पदकों को संबंधित देश के खाते में जोड़ा जाए। बत्रा ने कहा था कि अगर पदकों को देश के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा तो भारत राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं लेगा। सीजीएफ के पत्र में इस मसले पर सीधे कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इसमें कहा है कि आईएसएसएफ और एनआरएआई का संयुक्त प्रस्ताव सभी संबंधित पक्षों की अपेक्षाओं के अनुरूप है। पढ़ें, रणइंदर ने बत्रा से अपील की कि वह चैंपियनशिप के आयोजन के लिए भारत सरकार से मंजूरी लेने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा, ‘मेरा आपसे अनुरोध है कि एनआरएआई को इस आयोजन के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का अवसर प्रदान करें। हमारे अध्यक्ष के तौर पर क्या मैं आपसे इसके लिए एनआरएआई को को समर्थन करने के अलावा भारत सरकार से जल्द से जल्द अनुमति दिलाने में मदद करने का अनुरोध कर सकता हूं। जब यहां इसे मंजूरी मिल जाए तब आईओए / सीजीएफ से स्वीकृति के लिए सीईओ (सीजीएफ) के पास भेज सकता है।’ राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने निशानेबाजी में हमेशा से काफी पदक जीते हैं। गोल्ड कोस्ट में पिछली प्रतियोगिता में भारत ने सात स्वर्ण पदक सहित 16 पदक जीते थे। इस खेलों से निशानेबाजी को 1974 के बाद पहली बार हटाया गया है।

इस दशक के चैम्पियन प्लेयर्स के टॉप-10 कोट्स, योेगेश्वर ने कहा था- हम डर के बिना बहादुर नहीं बन सकते December 25, 2019 at 03:17AM

खेल डेस्क. इस दशक में भारत ने क्रिकेट के अलावा कई खेलों में उपलब्धियां हासिल कीं। 2012 लंदन ओलिंपिक में एक तरफ एमसी मैरीकॉम कांस्य पदक जीतीं, तो वहीं 2019 में पीवी सिंधु बैडमिंटन में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनीं। रानी रामपाल के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही। वहीं, दुती चंद पिछले साल एशियाई खेलों में दो रजत पदक (100 मीटर और 200 मीटर) जीती थीं। हम पिछले दशक के ऐसे ही 10 चैम्पियन खिलाड़ियों के इंट्ररेस्टिंग कोट्स यहां पर आपको बता रहे हैं।

मैरीकॉम (बॉक्सर)
मैरीकॉम ओलिंपिक में भारत के लिए बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। मैरीकॉम वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

कोट:ओलिंपिक पदक जीतने के बाद कहा था -अगर मैं दो बच्चों की मां होने के बाद पदक जीत सकती हूं, तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। मुझे उदाहरण के तौर पर लें और कभी हार नहीं मानें।

दुती चंद (एथलेटिक्स)
दुती चंद ने पिछले साल एशियाई खेलों में दो पदक जीती थीं। उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही समलैंगिक रिश्ते में होने की बात स्वीकारी थी। इसके बाद उनकी आलोचना भी हुई। उन्होंने एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर सबका मुंह बंद कर दिया।

कोट: समलैंगिंक एथलीट घोषित होने के बाद उन्होंने कहा था- प्यार में लड़का, लड़की नहीं होता है, सिर्फ साथी है।

साइना नेहवाल (बैडमिंटन)
साइना 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक जीती थीं। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो और कॉमनवेल्थ गेम्स में पांच पदक अपने नाम किए हैं। साइना ने एशियन गेम्स में दो कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

कोट: एक बार रिटायरमेंट के सवाल पर साइना ने कहा था- मुझे नहीं लगता कि मेरे में दूसरों को बैडमिंटन सिखाने की क्षमता और धैर्य है।

अभिनव बिंद्रा (शूटिंग)
अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। भारत 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा था। बिंद्रा ने इसके बाद 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्को कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण अपने नाम किया था।

कोट: मेरे में बस एक ही हुनर है कि मैं दूसरों से ज्यादा मेहनत कर सकता हूं। (ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद।)


रानी रामपाल (हॉकी)
रानी के नेतृत्व में इस बार भारतीय टीम ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। उनके नेतृत्व में ही भारतीय टीम पिछले साल वर्ल्ड कप में खेली थी।

कोट: रानी ने वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के सवाल पर कहा था- वर्ल्ड कप में किसी टीम की खैरात से नहीं, खुद के दम पर जाना चाहिए।

पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
सिंधु बैडमिंटन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली इकलौती भारतीय है। उन्होंने 2016 रियो ओलिंपिक रजत पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।


कोट: आपका सपना वही है जो आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है। वो आपको पंख देने और ऊंची उड़ान भरने की शक्ति देता है।

योगेश्वर दत्त (रेसलर)
योगेश्वर लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीते थे। इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2014 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उनके नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 और 2014 में स्वर्ण पदक भी है।


कोट: हम डर के बिना बहादुर नहीं बन सकते हैं। (डर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर)

दत्तू भोकानल (रोइंग)
कोट: मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं अपने गांव तक पानी लाऊंगा। (महाराष्ट्र में सूखे से प्रभावित अपने गांव टालेगांव रूही के बारे में।)

मनप्रीत सिंह (कबड्डी)
कोट: कबड्डी रोड से फाइव-स्टार होटल में आ गई। (2014 में प्रो-कबड्डी लीग शुरू होने के बाद।)

मोहम्मद ईस्माइल (कबड्डी, ईरान)
कोट: कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसे सांकेतिक भाषा में समझा जा सकता है। यह अपने आपमें एक भाषा की तरह है। (प्रो-कबड्डी लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ भाषाई दिक्कत के बारे में बात करते हुए।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt
op 10 Champion Players Quotes: MC Mary Kom, Saina Nehwal, Duti Chand, PV Sindhu, Yogeshwar Dutt

सूर्यग्रहण: मुंबई-रेलवे, यूपी-सौराष्ट्र के मैच पर असर December 25, 2019 at 04:40AM

मुंबईगुरुवार को होने वाले का असर क्रिकेट मैच पर भी पड़ेगा और मुंबई और रेलवे के बीच ग्रुप मैच के दूसरे दिन का खेल इसी की वजह से दो घंटे देरी से शुरू होगा। मेजबान राज्य संघ के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की। रणजी ट्रोफी के सभी मैच सुबह साढे नौ बजे शुरू होते हैं और सूर्यग्रहण के कारण अब इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल साढ़े 11 बजे से शुरू होगा। रेलवे ने 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई को 114 रन पर आउट करने के बाद दो रन की बढ़त ले ली है। मुंबई की मेजबानी में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे ने पहली पारी में पांच विकेट पर 116 रन बना लिए। पढ़ें, इसी तरह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी कहा कि राजकोट में गुरुवार को दूसरे दिन का खेल 11:30 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला यूपी और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। इसके पीछे भी सूर्यग्रहण ही वजह बताई गई है। ग्रहण की शुरुआत सुबह 7:59 पर होगी और यह दोपहर बाद 1:35 पर समाप्त होगा। 10:47 पर यह अपने चरम पर होगा और उम्मीद है कि यह करीब साढ़े तीन मिनट तक ऐसा रहेगा। रणजी मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होते हैं। पढ़ें, मैच के दौरान खिलाड़ियों पर ग्रहण के संभावित असर के बारे में नारायण नेत्रालय के चैयरमैन और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर भुजंग शेट्टी ने कहा, 'अगर लोग नंगी आंखों के साथ सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो रेटीना को नुकसान पहुंच सकता है। जब ग्रहण अपने चरम पर हो तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।' इसी तरह के खतरे से बचने के लिए इन मैचों के समय में बदलाव किए गए हैं।

टेस्ट डेब्यू के बाद धवन की दिल्ली के लिए पहली सेंचुरी December 25, 2019 at 03:59AM

नई दिल्लीभारतीय ओपनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली टीम के लिए बुधवार को रणजी ट्रोफी मुकाबले में शतक जड़ा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन 137 रनों की नाबाद पारी खेली। धवन का टेस्ट डेब्यू के बाद यह दिल्ली के लिए पहला शतक है। चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रहे धवन ने इस मैच से पहले कहा था कि वह अपने प्रदर्शन पर फोकस करेंगे और सिलेक्टरों को अपना काम करने दिया जाए। धवन ने भारत के लिए डेब्यू के बाद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। धवन आखिरी बार टेस्ट मैच सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। पढ़ें, दिल्ली ने इस मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 269 रन बनाए। धवन 198 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 137 रन बनाकर नाबाद हैं। हैदराबाद के बोलर मेहदी हसन 3 विकेट ले चुके हैं जबकि पेसर मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। 34 साल के धवन ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। धवन ने तब 5 पारियों में कुल 87 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 35 रन था। धवन ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली थी। भारत ने यह मैच मोहाली में 6 विकेट से जीता और धवन मैन ऑफ द मैच चुने गए।

गांगुली के कहने पर रणजी मैच में नहीं उतरे बुमराह, फिटनेस साबित करने के लिए खेलना चाहते थे December 25, 2019 at 03:35AM

खेल डेस्क. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी फिलहाल टल गई है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए वे केरल के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में गुजरात की ओर से उतरने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिपोर्टके मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें खेलने से मना कर दिया। इसके बाद अब वे सीधे 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से वापसी करेंगे।

बुमराह को सितंबर में स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या हुई थी। इसके बाद से ही वे क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में चोट से उबरने के बाद उन्होंने रणजी मुकाबले में गुजरात की ओर से खेलने की इच्छा जताई थी। जब उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली और सचिव जय शाह से बात की तो दोनों ने उनसे टी-20 सीरीज पर फोकस करने के लिए कहा।

चयनकर्ताओं ने कहा था- 8से ज्यादा ओवर ना कराएं

टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने गुजरात टीम मैनेजमेंट को निर्देश दिए थे कि बुमराह चोट से वापसी कर रहे हैं, इसलिए उनसे एक दिन में सिर्फ चार से आठ ओवर ही कराए जाएं। इसके बाद गुजरात मैनेजमेंट ने चयनकर्ताओं से कहा कि ऐसे गेंदबाज को खिलाने से क्या फायदा जिससे दिन में अधिकतम आठ ओवर ही कराए जा सकें। फिर गांगुली ने बुमराह को वापसी करने से रोकते हुए आराम करने की सलाह दी।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को घोषित भारतीय टीम में बुमराह को भी शामिल किया गया है। इसके बाद वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेंगे। बुमराह हाल ही में विशाखापट्टनम में विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में शामिल हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह और सौरव गांगुली (दाएं)। (फाइल फोटो)

दानिश कनेरिया हिंदू था, उसके साथ नाइंसाफी हुई; प्लेयर पूछते थे- वो हमारा खाना क्यों लेता है: शोएब अख्तर December 25, 2019 at 02:16AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर देश के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर हैरान करने वाला खुलासा किया। एक टीवी शो में शोएब ने कहा, “दानिश हिंदू था। इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई। कुछ प्लेयर्स को तो इस बात पर ऐतराज था कि वो हमारे साथ खाना क्यों खाता है?” ‘गेम ऑन है’ नामक इस चैट शो में शोएब के साथ पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज आसिम कमाल भी थे। क्रिकेट एक्सपर्ट डॉक्टर नुमान रियाज शो को होस्ट कर रहे थे। यहां इस शो में हुई बातचीत के कुछ चुनिंदा अंश।

हम सचिन और लारा से डरते थे: लतीफ
चर्चा के दौरान लतीफ ने कहा, “हमारे देश में गेंदबाज अन्याय का शिकार हुए। प्लेयर नंबरों से याद किए जाते हैं। स्टीव वॉ और शेन वॉर्न की मिसाल ले लीजिए। बल्लेबाज डरते तो हमारे बॉलर्स से थे लेकिन दूसरे देशों के गेंदबाजों को देखिए। वो 600 या 700 विकेट लेकर बैठे हैं। सईद अनवर गॉड गिफ्टेड प्लेयर था। वो इंजमाम और यूनिस खान से बेहतर था, लेकिन क्या हुआ। वो 5 या 6 हजार रन बना सका। विरोधी टीमें उससे ठीक वैसे ही डरती थीं जैसे हम लारा या सचिन से डरते थे।”

ड्रेसिंग रूम में खराब कर देते हैं प्लेयर
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट में पसंद-नापसंद का जिक्र किया। कहा, “स्टीव वॉ ने एंड्रू साइमंडस को खिलाना जारी रखा। वो 10 साल खेला। एबी. डिविलियर्स ने क्विंटन डिकॉक को रिहैबिलेटेशन सेंटर भेजा, उसे तैयार किया और आज देखिए वो क्या कर रहा है? हमारे यहां तो ड्रेसिंग रूम में ही प्लेयर्स को खराब कर दिया जाता है।” लतीफ ने कहा, “यूसुफ योहाना को बहुत तंग किया गया। वो भी गॉड गिफ्टेड प्लेयर था।” बता दें कि योहाना मूल रूप से ईसाई थे। बाद में अचानक उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था।

दानिश कनेरिया पर शोएब का खुलासा
शोएब ने कहा, “यूसुफ के 12 हजार रन होने थे। लेकिन, हमने उसे कभी सेफगार्ड नहीं किया। मेरी दो तीन प्लेयर्स से लड़ाई हुई। मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है तो भी वो खेलेगा। और उसी हिंदू ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई।” डॉक्टर रियाज ने फौरन कहा- दानिश कनेरिया ने जिताई। शोएब ने आगे कहा, “बात खुल जाएगी। लेकिन, बता दूं कि कुछ प्लेयर्स ने मुझसे कहा कि ये (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। कप्तान होगे, तुम अपने घर के। वो तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है। इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी।”

नसीम की उम्र पर शोएब का तंज
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की उम्र कथित तौर पर 16 साल है। इस पर पाकिस्तानी मीडिया ही कई खुलासे कर चुका है। इसी शो में शोएब ने कहा, “नसीम की कमजोरियां पता नहीं कौन दूर करेगा। कौन उसे बारीकियां सिखाएगा। सफेद क्रीम लगाने से कोई 16 साल का नहीं बन जाता। क्यों मजाक उड़वाने पर उतारू हैं हमारे लोग। अभी वो ऑस्ट्रेलिया होकर आया है। वहां के लोग कह रहे हैं कि यार इसे 20 का कर लो, 19 का या साढ़े उन्नीस का कर लो।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानिश ने 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए। वो पाकिस्तान के लिए 18 वनडे भी खेले। (फाइल)

विराट दशक के बेस्ट क्रिकेटर, टॉप-15 में रोहित December 25, 2019 at 01:36AM

नई दिल्लीपिछले कुछ वर्षों से खेल के तीनों फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाए रखने वाले भारतीय कप्तान को मशहूर पत्रिका ‘द क्रिकेटर’ ने पिछले एक दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। इस प्रतिष्ठित पत्रिका ने पिछले 10 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 50 क्रिकेटरों की सूची तैयार की है जिसमें पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटर शामिल हैं। भारत से कोहली के अलावा इस सूची में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (14वें), वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (15वें), वर्ल्ड कप-2011 विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (35वें), ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (36वें) और महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (40) शामिल हैं। मैग्जीन ने कोहली के बारे में लिखा, ‘दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए भारतीय कप्तान सर्वसम्मत चयन थे। विराट कोहली ने इस दशक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सर्वाधिक 20,960 रन बनाए।’ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला दूसरे स्थान पर हैं लेकिन उन्होंने कोहली से लगभग 5000 रन कम बनाए हैं। दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने इसी दशक में 100 शतकों का इतिहास रचा और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। देखें, इसमें लिखा गया है, ‘सचिन ने 2013 में जब 100 शतकों के रेकॉर्ड के बाद संन्यास लिया तो कहा जाने लगा कि कोई उनकी बराबरी नहीं कर पाएगा लेकिन अब कोहली 70 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज रिकी पॉन्टिंग से केवल एक शतक पीछे हैं।’ विराट ने अपने 70 शतकों में से 69 शतक 2010 से 2019 के बीच लगाए। उन्होंने अब तक कप्तान के रूप में कुल 166 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन जिम्मेदारी के साथ उनकी बल्लेबाजी में अधिक निखार आया क्योंकि इन मैचों में उनका औसत 66.88 है। दशक के चोटी के क्रिकेटरों की सूची में टॉप-10 में कोहली के बाद जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी, स्टीव स्मिथ, हाशिम अमला, केन विलियमसन, एबी डिविलयर्स, कुमार संगकारा, डेविड वॉर्नर और डेल स्टेन को रखा गया है। अश्विन भारतीयों में दूसरे स्थान पर हैं। वह 2010 से लेकर 2019 तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने टेस्ट मैचों में 362 और सीमित ओवरों के मैचों में 202 विकेट लिए हैं। रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है।

क्रिसमस: 'सैंटा' संग सचिन, रहाणे ने पहनी कैप December 25, 2019 at 01:06AM

नई दिल्लीदिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, भारतीय स्टार अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस को विश किया। सचिन ने बुधवार को क्रिसमस के मौके पर सैंटा क्लॉज के साथ तस्वीर पोस्ट की। भारत रत्न से सम्मानित इस क्रिकेटर ने साथ ही सभी को इस क्रिसमस पर विश किया और एक मेसेज भी लिखा। 46 वर्षीय सचिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी को मेरी क्रिसमस, हमारे दिलों और घरों में खूब सारी खुशियां इस क्रिसमस पर आएं। उम्मीद करता हूं कि आपका परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीते।' सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी अपने फैंस को क्रिसमस विश किया। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सैंटा कैप पहने खड़े हैं। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी क्रिसमस विश किया। सुरेश रैना ने 2 दिन पहले ही क्रिसमस ट्री का एक विडियो क्लिप पोस्ट किया। बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी अपने फैंस को क्रिसमस पर विशेज दीं।

अशोक डिंडा बंगाल रणजी टीम से बाहर, बॉलिंग कोच रणदेब बोस से बदसलूकी का आरोप December 24, 2019 at 11:31PM

खेल डेस्क. पश्चिम बंगाल के सीनियर फास्ट बॉलर अशोक डिंडा को अनुशासनहीनता के आरोप में 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया। बंगाल टीम मैनेजमेंट ने डिंडा को बाहर करने का फैसला मैच की पूर्व संध्या पर लिया। बुधवार से बंगाल टीम ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर आंध्र प्रदेश से मुकाबला शुरू किया। डिंडा पर आरोप है कि उन्होंने टीम के गेंदबाजी प्रशिक्षक रणदेब बोस से बदसलूकी की। इस मैच में बंगाल टीम पहले बैटिंग कर रही है।

टीम मैनेजमेंट सख्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को आखिरी प्रैक्टिस सेशन के दौरान किसी बात पर डिंडा की गेंदबाजी कोच रणदेब बोस से बहस हो गई। इसके बाद अशोक ने बोस से बदसलूकी की। इसकी जानकारी मैदान पर मौजूद कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को भी दी गई। घटना के बाद शाम को बंगाल क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने एक मीटिंग की। इसके बाद अनुशासनहीनता के आरोप में डिंडा को 16 सदस्यीय रणजी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

माफी मांगने को कहा गया था
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक, डिंडा से कहा गया था कि वो बॉलिंग कोच से माफी मांग लें तो सुलह हो सकती है। लेकिन, अशोक ने इस सलाह को भी दरकिनार कर दिया। बता दें कि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला ऐसे वक्त किया जबकि उन्हें ईडन गार्डन्स के उस विकेट पर मैच खेलना है जो तेज गेंदबाजों का मददगार साबित होता आया है। डिंडा की जगह अब आकाश दीप इस मैच में खेल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अशोक डिंडा को आंध्र प्रदेश के खिलाफ बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया। (फाइल)

पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने को तैयार नहीं बांग्लादेश December 25, 2019 at 12:30AM

ढाकापाकिस्तान में टेस्ट मैच नहीं खेलने के अपने फैसले पर अडिग बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा कि उनकी टीम वहां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को तैयार है जबकि टेस्ट सीरीज किसी तटस्थ स्थल पर खेलना चाहेंगे। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने मंगलवार को एक बार फिर बोर्ड का रूख साफ किया। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं’ कि उनकी टीम अब अपने घरेलू मुकाबलों को देश में ही खेलेगी। ‘द डेली स्टार’ ने निजामुद्दीन के हवाले से लिखा, ‘हम अपने रूख पर अडिग है। हम पाकिस्तान में सिर्फ टी20 अंतररराष्ट्रीय मैच खेलना चाहते हैं। सीरीज से संबंधित हितधारक नहीं चाहते हैं कि हम पाकिस्तान में सबसे लंबे फॉर्मेट का क्रिकेट खेलें।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘दरअसल, हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। हम टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल सकते हैं लेकिन टेस्ट का आयोजन तटस्थ स्थल पर होना चाहिए।’ इससे पहले मनी ने बीसीबी को ईमेल भेज कर टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के लिए ‘स्वीकार्य कारण’ देने को कहा। दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। बांग्लादेश बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने इस सप्ताह मीडिया से कहा था कि वे सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में टेस्ट नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करने के बाद मनी ने कहा था कि पाकिस्तान अब सुरक्षित है। श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में यह पहली टेस्ट सीरीज थी जिसे पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम किया।

पिता की तबीयत में सुधार, स्टोक्स टीम के साथ जुड़े December 24, 2019 at 11:55PM

सेंचुरियन (साउथ अफ्रीका)इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी पिता की तबीयत में सुधार होने के बाद बुधवार को टीम के साथ जुड़ गए और अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इंग्लैंड की टीम यहां सुपर स्पोर्ट्स पार्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भिड़ेगी। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर जानकारी दी कि स्टोक्स के पिता गेड अब भी जोहानिसबर्ग के अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में है लेकिन इलाज का सकारात्मक असर हुआ है और उनकी स्थिति स्थिर है। गेड टेस्ट मैच देखने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंचे थे लेकिन उन्हें सोमवार को गंभीर बीमारी के बाद जोहानिसबर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देखें, पिता के साथ मौजूद रहने के कारण स्टोक्स ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया था। बीमारी के कारण अभ्यास मैच से दूर रहने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर स्वस्थ गए हैं।

तीरंदाजों के प्रदर्शन पर हावी रहा एएआई का निलंबन और गुटबाजी December 25, 2019 at 12:06AM

कोलकाता भारतीय तीरंदाजों के कुछ प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन पर वर्ष 2019 में राष्ट्रीय महासंघ का निलंबन और गुटबाजी हावी रही और अब जबकि तोक्यो ओलिंपिक में कुछ महीनों का समय बचा है तब भी हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रहे हैं। भारतीय तीरंदाजी को अगस्त में करारा झटका लगा जब विश्व तीरंदाजी ने भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) को निलंबित कर दिया था। विश्व संस्था ने यह फैसला दो गुटों द्वारा दिल्ली और चंडीगढ़ में समानांतर चुनाव कराने के कारण लिया क्योंकि यह उसके दिशानिर्देशों के खिलाफ है। इस निलंबन के कारण बैकाक एशियाई चैंपियनशिप में एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों पर किसी का ध्यान नहीं गया और उन्हें विश्व तीरंदाजी के ध्वज तले तटस्थ के रूप में भाग लेने पर मजबूर होना पड़ा। भारतीयों ने एशिया में कोरिया के बाद खुद को दूसरा मजबूत प्रतिस्पर्धी साबित किया। अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड मिश्रित युगल का स्वर्ण जीतकर कोरिया को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया था। लेकिन जब वे पोडियम पर पहुंचे तो न तो राष्ट्रगान बजा और ना ही तिरंगा लहराया और इन खिलाड़ियों को ‘ओलिंपिक ऐथलीट’ के तौर पर संबोधित किया गया। वर्मा ने जीत के बाद कहा, ‘यह बहुत बुरा अहसास था और इससे यहां तक कि हमारे प्रतिस्पर्धी भी हैरान था। हम कुछ नहीं कर सकते। मेरा सभी से आग्रह है कि वह इस गुटबाजी को छोड़ें क्योंकि इसका खामियाजा हम तीरंदाजों को भुगतना पड़ रहा है।’ असल में भारतीयों को बैकाक में खेलने की अनुमति केवल इसलिए मिली क्योंकि यह महाद्वीपीय ओलिंपिक क्वॉलिफायर था जिसमें ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया। निलंबन के कारण भारत को नेपाल में दक्षिण एशियाई खेलों में भी प्रवेश नहीं मिला जिसका फायदा उठाकर बांग्लादेश ने दांव पर लगे सभी दस स्वर्ण पदक जीते। रियो ओलिंपिक में जगह बनाने से चूकने वाली भारतीय पुरुष टीम ने डेन बोस्क विश्व चैंपियनशिप से तोक्यो ओलिंपिक में अपना स्थान पक्का किया। इस टीम में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव शामिल हैं। ये तीनों विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचे जहां उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस चैंपियनशिप के इतर ही विश्व तीरंदाजी के 15 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने एएआई को निलंबित करने का फैसला किया जो एक महीने बाद घोषित किया गया। तीरंदाजी संघ का मामला अब दिल्ली उच्च न्यायालय में है और जनवरी में चुनाव होने की संभावना है लेकिन आगामी ओलिंपिक में तीरंदाज भारत का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे या नहीं इसको लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं।

विज्डन की दशक की टीम में यूनिस खान को न लेने से मिलने से पाकिस्तानी खफा, कहा- ये नाइंसाफी है December 24, 2019 at 11:35PM

खेल डेस्क. क्रिकेट की बाईबल कही जाने वाली विज्डन मैग्जीन ने इस दशक की वनडे और टेस्ट टीमघोषित की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इन दोनों फॉर्मेट के लिए दशक के 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीमें चुनीं। खास बात ये है कि कुल मिलाकर इन चार टीमों में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। इससे पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स बेहद खफा हैं। ज्यादातर लोगों को यूनिस खान के नहीं चुने जाने पर सख्त ऐतराज है। कुछ का कहना है कि यह पूरी तरह नाइंसाफी है।

विज्डन ने साफ कर दिया है कि दोनों ही टीमें क्रिकेट विशेषज्ञों द्वारा चुनी गईं हैं और इसमें प्रदर्शन ही एकमात्र आधार है। लेकिन, पाकिस्तानी फैन्स इस सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया और खासतौर पर ट्विटर के जरिए जाहिर की।

क्या 10 हजार टेस्ट रन काफी नहीं?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज यूनिस खान ने 118 टेस्ट में 52.5 की औसत से कुल 10099 रन बनाए। इनमें 34 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। अब पाकिस्तानी फैन्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या टेस्ट क्रिकेट में इस शानदार औसत से 10 हजार रन बनाने के बाद भी यूनिस विजडन की दशक की टेस्ट टीम में स्थान के हकदार नहीं थे। वैसे नाराजगी लेग स्पिनर यासिर शाह को जगह न मिलने पर भी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लिए हैं।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विज्डन की दशक की टेस्ट टीम में यूनिस खान को नहीं चुना गया। (फाइल)

पूर्व पाक कप्तान बोले, फ्लॉप होगा गांगुली का आइडिया December 24, 2019 at 10:25PM

कराची पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि बीसीसीबाई अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित चार देशों के टूर्नमेंट का विचार उसी तरह से ‘असफल’ साबित होगा जैसे ‘बिग थ्री (क्रिकेट खेलने वाले बड़े देश) मॉडल’ हुआ था। इस पूर्व विकेटकीपर को लगता है कि इससे भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें अन्य सदस्य राष्ट्रों को अलग करने की कोशिश कर रही हैं। लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इस तरह का टूर्नमेंट खेलकर ये चार देश दूसरे सदस्य देशों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं जो अच्छा विचार नहीं है। मुझे हालांकि लगता है कि यह उसी तरह से फ्लॉप होगा जैसे कुछ वर्ष पूर्व लाए गए बिग थ्री मॉडल के साथ हुआ था।’ पिछले सप्ताह गांगुली ने कहा था कि क्रिकेट के बड़े देशों के बीच 2021 तक चार देशों की टूर्नमेंट करने की योजना पर काम हो रहा है। इसके बारे में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चर्चा हो रही है। गांगुली ने कोलकाता में कहा था, ‘इस सुपर सीरीज की शुरुआत 2021 में होगी जिसमें भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया- के अलावा एक और टीम हिस्सा लेगी। इसका पहला संस्करण भारत में खेला जाएगा।’ इस टूर्नमेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को हर साल एक बड़े टूर्नमेंट की मेजबानी करने के जवाब में ‘बिग थ्री’ के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। ईसीबी ने एक बयान में कहा था कि वे इस पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हम क्रिकेट खेलने वाले अन्य बड़े देशों के अधिकारियों से नियमित रूप से मिलते हैं जिससे कि हमने जो सीखा है उसे साझा किया जा सके और हमारे खेल को प्रभावित करने वाले विषयों पर चर्चा की जा सके। दिसंबर में बीसीसीआई के साथ हुई बैठक में चार देशों के टूर्नामेंट का मुद्दा उठा था और हमने आईसीसी के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा का विकल्प खुला रखा है जिससे कि देखा जा सके कि इस कल्पना को साकार किया जा सकता है या नहीं।’ गांगुली के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस महीने की शुरुआत में ईसीबी के अधिकारियों से मुलाकात कर इस विचार पर चर्चा की थी। इसमें ईसीबी के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स भी शामिल हुए थे।