Monday, November 1, 2021

अब रोहित बदलेंगे टीम इंडिया की तस्वीर:रोहित शर्मा को टी20 और वनडे की सौंपी जाएगी कमान; चयन कमिटी की बैठक जल्द November 01, 2021 at 05:38PM

SA vs BAN फैंटेसी 11 गाइड:क्विंटन डिकॉक को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा; मेहदी हसन होंगे की-प्लेयर November 01, 2021 at 03:36PM

भारत पर शानदार जीत से पाक को मिली लय, शोएब मलिक ने दिया बड़ा बयान November 01, 2021 at 06:56AM

अबू धाबीपाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज शोएब मलिक ने सोमवार को कहा कि भारत पर पहले ही मैच में शानदार जीत से टी20 विश्व कप में उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की लय मिल गई। भारत पर दस विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया। अब मंगलवार को नामीबिया को हराकर टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। मलिक ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जब टूर्नामेंट की शुरुआत बड़ी टीम के खिलाफ हो और आप वह मैच जीत जाए तो ड्रेसिंग रूम में सब कुछ अच्छा हो जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें लय भी मिल गई। पहले मैच में हर टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लय हासिल करने के इरादे से ही उतरती है।’ पाकिस्तान के लिए पिछले 15 साल में 119 टी20 खेल चुके मलिक ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह से दबाव का सामना किया है, वह काबिले तारीफ है। पाकिस्तान टीम को यूं लगातार अच्छा प्रदर्शन करते देखना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है।हर कोई एक दूसरे की मदद कर रहा है। यह टीम का खेल है और इस मदद की जरूरत होती है।’

श्रीलंका को हरा T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, बटलर का तूफानी शतक November 01, 2021 at 07:44AM

शारजाहदासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा के संघर्ष के बावजूद श्रीलंकाई टीम वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड के विजयी अभियान को नहीं रोक सकी। जोस बटलर के पहले शतक की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल कर लिया। scorecard मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट 163 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में सभी विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में अपने सभी 4 मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। इससे पहले जोस बटलर के पहले टी20 शतक और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में चार विकेट पर 163 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। इसके बाद बटलर ने 67 गेंद में नाबाद 101 रन और मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 78 गेंद में 112 रन बनाये। इंग्लैंड ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (नौ) का विकेट गंवा दिया। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। इंग्लैंड ने जल्दी ही दो विकेट और गंवा दिये। डेविड मालन (छह) को पहले दुष्मंता चामीरा ने तीसरे ओवर में आउट किया जबकि दो ओवर बाद जॉनी बेयरस्टो (0) को डिसिल्वा ने पगबाधा आउट किया। श्रीलंका को रिव्यू पर यह सफलता मिली। इस बीच बटलर ने रनगति को बढाने की कोशिश की। इंग्लैंड ने पहले दस ओवर में सिर्फ 47 रन बनाये थे। बटलर ने दसवें ओवर के बाद हाथ खोलने शुरू किये।उन्होंने चमिका करूणारत्ना के डाले 13वें ओवर में 14 रन बनाये। उन्होंने मिड आन पर चौका लगाने के बाद डीप में छक्का लगाया। उन्होंने अपना अर्धशतक 45 गेंदों में पूरा किया जो उनके टी20 कैरियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा के डाले 15वें ओवर में 22 रन बने जिसमें बटलर ने दो छक्के और मोर्गन ने एक छक्का लगाया। मोर्गन के आउट होने के बाद भी बटलर का आक्रामक खेल जारी रहा। उन्होंने चामीरा को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में एक विकेट गंवाकर 58 रन बनाये।

सिर्फ कोहली की कप्तानी ही नहीं है, टीम सिलेक्शन सहित ये भी हैं भारत की हार के कारण November 01, 2021 at 06:27AM

पाकिस्तान के युवा लेफ्ट आर्म पेसर बोलर शाहीन शाह अफरीदी की पहली 12 गेंदों ने भारतीयों को दहशत में डाला तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वह रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

एक कप्तान जो अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, एक टीम जिसमें कुछ खिलाड़ियों को उनकी वर्तमान फॉर्म के बजाय ख्याति के आधार पर चुना गया तथा जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के दौर में हावी होती थकान भारत के टी20 विश्व कप में निराशाजनक अभियान के कारण रहे। भारत की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार के लिए कोई एक कारण नहीं है।


सिर्फ कोहली की कप्तानी ही नहीं है, टीम सिलेक्शन सहित ये भी हैं भारत की हार के कारण

पाकिस्तान के युवा लेफ्ट आर्म पेसर बोलर शाहीन शाह अफरीदी की पहली 12 गेंदों ने भारतीयों को दहशत में डाला तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वह रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।



द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में बतौर कप्तान सफल रहे विराट
द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में बतौर कप्तान सफल रहे विराट

वीवीएस लक्ष्मण ने भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार पर कहा, 'मैं स्तब्ध हूं केवल हार से नहीं बल्कि जिस तरह से उन्होंने मैच गंवाया। आपके पास हर तरह का सहयोगी स्टाफ है लेकिन यह रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है।' कोहली टूर्नामेंट से पहले ही विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। कोहली को एक ऐसे कप्तान के रूप में याद किया जाएगा जो द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में सफल रहे लेकिन जिन्हें बड़ी प्रतियोगिताओं, जैसे विश्व कप (टी20 और वनडे), चैंपियन्स ट्रोफी या आईपीएल में सफलता नहीं मिली।माना जाता है कि कोहली को द्वपक्षीय श्रृंखलाओं में अपनी गलती में सुधार करने का मौका मिल जाता है लेकिन कई टीमों वाली प्रतियोगिता में ऐसा नहीं हो पाता है। लगता है कि इस मामले में उनकी रणनीति काम नहीं कर पाती है।



हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भ्रम की स्थिति बनी रही
हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भ्रम की स्थिति बनी रही

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर शुरू से टीम में भ्रम की स्थिति बनी रही। पूरी तरह फिट न होने के बावजूद हार्दिक का चयन करने का मतलब है कि चयनकर्ताओं से लेकर टीम प्रबंधन में संवादहीनता का अभाव रहा। आईपीएल के बाद जब लगने लगा कि हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे तो आनन फानन में अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में रखा गया। इससे पता चलता है कि टीम टी20 विश्व कप की असली चुनौती को लेकर बहुत गंभीर नहीं थी। हार्दिक का चयन हो या फॉर्म की बजाय खिलाड़ियों की हैसियत को तवज्जो देने के लिये चयनकर्ताओं को भी जवाब देना होगा। फॉर्म पर ध्यान दिया जाता तो रुतुराज गायकवाड़ टीम में जगह बनाने के हकदार थे जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाये।



ईशान किशन से पारी का आगाज करवाने का फैसला गलत साबित हुआ
ईशान किशन से पारी का आगाज करवाने का फैसला गलत साबित हुआ

टीम के चयन में निरंतरता का अभाव देखा गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की बजाय इशान किशन से पारी का आगाज करवाने का कप्तान का फैसला गलत साबित हुआ। रविचंद्रन अश्विन को प्रत्येक प्रारूप में नजरअंदाज करने से कोहली का अपने खिलाड़ियों के साथ संबंधों पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे हालात में कोहली की वनडे कप्तानी भी खतरे में लग रही है। वनडे विश्व कप 2023 में भारत में खेला जाना है और ऐसे में टीम को एक नए कप्तान की देखरेख में तैयार किया जा सकता है।



पेसर भुवनेश्वर कुमार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए
पेसर भुवनेश्वर कुमार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए

भुवनेश्वर कुमार पिछले दो वर्षों से किसी भी मंच पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनकी गेंदबाजी में अब पहले जैसी धार नहीं रही लेकिन तब दीपक चाहर की बजाय उन्हें चुना गया। दीपक ऐसे गेंदबाज हैं जो पावरप्ले में विकेट लेने में माहिर हैं।



भारत के मुकाबलों में ओस ने भी निभाई अहम भूमिका
भारत के मुकाबलों में ओस ने भी निभाई अहम भूमिका

इसके अलावा भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की उसे भुनाने की रणनीति भी टीम पर भारी पड़ रही है। भारत के सभी मैच शाम को हैं जब ओस अपनी भूमिका निभा रही है।

सभी चोटी की टीमों जैसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका आदि का दिन में कम से कम एक मैच है। तब पहले बल्लेबाजी करने पर ओस की भूमिका नहीं होती है लेकिन शाम के मैचों में टॉस गंवाने और पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के हार की संभावना बढ़ जाती है। भारत दोनों मैचों में टॉस गंवा बैठा था।



चहल का रिजर्व में भी जगह नहीं दी गई
चहल का रिजर्व में भी जगह नहीं दी गई

इसी तरह से लेग स्पिनर के रूप में राहुल चाहर को चुना गया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल को रिजर्व में भी जगह नहीं दी गई। टीम का पिछले चार महीनों से जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में रहना भी हार का एक कारण रहा। इसका प्रभाव भारतीय खिलाड़ियों के हाव भाव (बॉडी लैंग्वेज) पर स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है।

इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भी जिम्मेदार है जिसने टी20 विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल का आयोजन करके खिलाड़ियों को तरोताजा होने का मौका नहीं दिया।



न्यूजीलैंड से भारत की हार पर अकरम, वकार और मिस्बाह खुश, लाइव शो में करते दिखे डांस! November 01, 2021 at 05:12AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में शुरुआती दो मुकाबले हारकर मुश्किल में घिर गई है। टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK T20) ने 10 विकेट से जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से शिकस्त दी। अब टीम कोहली एंड कंपनी की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। रविवार रात दुबई में खेले गए सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 के मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को चारों खाने चित कर दिया। पहले उसने गेंदबाजी और फिल्डिंग में कमाल किया और बाद में बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20 World Cup) के गेंदबाजों ने भारत को 110 रन पर रोक दिया। भारत की हार से एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट फैंस मायूस हैं वहीं सीमापार भारत की हार का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनुस (Waqar Yunus) , पेसर वहाब रियाज (Wahab Riaz) और पाकिस्तान के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) एक स्पोर्ट्स चैनल के शो पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय बाद वकार, यूनुस और वहाब डांस करने लगते हैं। यह वीडियो भारत की पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद की है। इसमें कोई शक नहीं कि सुपर-12 के ग्रुप-2 के टेबल टॉपर के रूप में पाकिस्तान को देखा जा रहा है, लेकिन उसके बाद एक स्थान के लिए फाइट में फिलहाल न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सबसे आगे हैं। हालांकि, भारत के अभी तीन मैच बचे हैं। इसलिए आप कह सकते हैं कि मौका अब भी बचा हुआ है। पाकिस्तान निश्चित रूप से ग्रुप 2 से टेबल टॉपर्स के रूप में जाने के लिए बड़ा पसंदीदा है, इसके बाद न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान है।पूरा सेनेरियो देखा जाय तो कह सकते हैं कि कोई करिश्मा ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकेगा।

अनुष्का-विराट की बेटी को धमकी:विराट कोहली ने ट्रोलर्स को बिना रीढ़ का कहा तो 9 महीने की वामिका को रेप की धमकी मिली November 01, 2021 at 06:26AM

Video: बटलर ने छक्का जड़ पूरी की T20 वर्ल्ड कप की पहली सेंचुरी, देखिए तूफानी बैटिंग November 01, 2021 at 06:04AM

शारजाहइंग्लैंड के तूफानी ओपनर जोस बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की पहली सेंचुरी जड़ने का रेकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने सुपर-12 ग्रुप-1 के एक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए सेंचुरी पूरी की। उनकी इस तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया है। बटलर ने नाबाद 101 रनों की पारी के दौरान 67 गेंदों का सामना किया, जबकि 6 चौके और इतने ही छक्के उड़ाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 150.75 का रहा। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। वह टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें, जबकि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले एलेक्स हेल्स ने 27 मार्च 2014 को वर्ल्ड टी-20 में श्रीलंका के ही खिलाफ नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। टी-20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
  • क्रिस गेल (दो बार, वेस्टइंडीज)
  • सुरेश रैना (भारत)
  • माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)
  • ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
  • एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
  • अहमद शहजाद (पाकिस्तान)
  • तमीम इकबाल (बांग्लादेश)
  • जोस बटलर (इंग्लैंड)

न्यूजीलैंड से भारत की हार पर अकरम, वकार और मिस्बाह खुश, लाइव शो में करते दिखे डांस! November 01, 2021 at 05:12AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में शुरुआती दो मुकाबले हारकर मुश्किल में घिर गई है। टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK T20) ने 10 विकेट से जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से शिकस्त दी। अब टीम कोहली एंड कंपनी की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। रविवार रात दुबई में खेले गए सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 के मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को चारों खाने चित कर दिया। पहले उसने गेंदबाजी और फिल्डिंग में कमाल किया और बाद में बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20 World Cup) के गेंदबाजों ने भारत को 110 रन पर रोक दिया। भारत की हार से एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट फैंस मायूस हैं वहीं सीमापार भारत की हार का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत और न्यूजीलैंड मैच के बाद का है। इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनुस (Waqar Yunus) , पेसर वहाब रियाज (Wahab Riaz) और पाकिस्तान के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) एक स्पोर्ट्स चैनल के शो पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय बाद वकार, यूनुस और वहाब डांस करने लगते हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कीवी टीम से भारत की हार के बाद जश्न मना रहे हैं और खुशी में डांस कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि सुपर-12 के ग्रुप-2 के टेबल टॉपर के रूप में पाकिस्तान को देखा जा रहा है, लेकिन उसके बाद एक स्थान के लिए फाइट में फिलहाल न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सबसे आगे हैं। हालांकि, भारत के अभी तीन मैच बचे हैं। इसलिए आप कह सकते हैं कि मौका अब भी बचा हुआ है। पाकिस्तान निश्चित रूप से ग्रुप 2 से टेबल टॉपर्स के रूप में जाने के लिए बड़ा पसंदीदा है, इसके बाद न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान है।पूरा सेनेरियो देखा जाय तो कह सकते हैं कि कोई करिश्मा ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकेगा।

कोहली ब्रिगेड पर 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन की रिपोर्ट, बताया- क्यों भारत हो रहा नाकाम November 01, 2021 at 03:01AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंडुलकर ने टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की न्यूजीलैंड के हाथों हार पर सोमवार को कहा कि यह ऐसा मैच था जिसमें प्रयास करने के बावजूद कुछ भी टीम के अनुकूल नहीं रहा। विराट कोहली और उनकी टीम को रविवार को दुबई में कीवी टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट की उसकी लगातार दूसरी हार है। इससे भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कमजोर पड़ गयी है। तेंडुलकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने उन्हें आसानी से रन नहीं चुराने दिए। इसके अलावा 110 के स्कोर का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों में पैनापन नहीं दिखा। तेंडुलकर ने कहा, ‘यह हमारी टीम के लिए मुश्किल दिन था लेकिन ऐसे दिन कभी कभार ही आते हैं जबकि आप प्रयास करते हैं लेकिन कुछ भी आपके अनुकूल नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दबदबा बनाया वैसे में हमारे बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं था क्योंकि वे आसानी से एक दो रन नहीं ले पाए जिसके कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं था।’ तेंडुलकर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की रणनीति को शानदार बताया और कहा कि वह कई तरह की योजनाओं के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने कहा, ‘पहली गेंद से क्षेत्ररक्षण की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाए। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाए और एडम मिल्ने के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर महत्वपूर्ण था। ’ तेंडुलकर ने कहा, ‘हमने 24 गेंदों पर केवल 13 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण दौर था जिसका हम फायदा नहीं उठा पाए, क्योंकि मैं जानता हूं कि विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाज साझेदारी निभाने पर ध्यान देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन एक दो रन चुराना आसान नहीं था और इस कारण बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। रोहित ऐसा करने के प्रयास में आउट हुए, विराट ने भी इसी प्रयास में अपना विकेट गंवाया। ’ तेंडुलकर ने कहा कि अपनी गेंदों में विविधता रखने वाले लेग स्पिनर हाल में भारत के खिलाफ सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं स्पिनरों की बात करूं तो ईश सोढ़ी कल बेहद प्रभावशाली रहा और मिशेल सेंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने आठ ओवर में केवल 32 रन दिए और यह प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।’

हार के बाद बुमराह की सफाई:तेज गेंदबाज ने कहा- हम छह महीने से लगातार खेल रहे, ब्रेक चाहिए होता है November 01, 2021 at 02:27AM

टीम इंडिया के लिए घातक है न्यूजीलैंड:कोहली की टीम को ICC इवेंट में लगातार तीसरी बार हराया, विराट केवल गले मिलते रहे November 01, 2021 at 02:26AM

World T20: श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बोलिंग November 01, 2021 at 03:16AM

इंग्लैंड का मुकाबला आज श्रीलंका से है।

ENG vs SL : इंग्लैंड vs श्रीलंका , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 01, 2021 at 03:34AM

शारजाह वनडे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में खेल रही है। टीम ने अब तक खेले गए अपने तीनों मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर इस संभावनाओं को और मजबूत भी किया है। इन तीन जीत के बाद सेमीफाइनल में उसकी जगह भी लगभग पक्की हो गई है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। इंग्लैंड (Playing XI): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स। श्रीलंका (Playing XI): पथुम नसांका, कुसल परेरा (विकेटकीप), चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे, अविष्का फर्नांडो, वानिंडू हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मांथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा। जोस के आगे सब फेल इंग्लैंड की टीम के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा योगदान ओपनर जोस बटलर का है। ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय गेंदबाज शनिवार को उनकी ताबड़तोड़ नॉट आउट पारी को रोकने में पूरी तरह विफल रहे। हालांकि अब तक खेले गए तीनों मैचों में बड़ी जीत के कारण मध्यक्रम को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन को भरोसा है कि जरूरत के समय बाकी बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जहां तक गेंदबाजी की बात है तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रहे हैं। आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ टाइमल मिल्स भी अपना काम बखूबी निभा रहे है। काम चालऊ स्पिनर लियम लिविंगस्टोन भी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं जिससे मोर्गन को गेंदबाजी में एक और अच्छा विकल्प मिला है। हर हाल में चाहिए जीत शारजाह में इंग्लैंड के दबदबे को रोकने के लिए श्रीलंका को कुछ खास करना होगा। श्रीलंकाई खिलाड़ियों की अनुभवहीनता को देखते हुए टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को खराब नहीं आंका जाएगा। टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवा बैठी लेकिन अंतिम ओवर तक चले इस मैच को जीतने का उनके पास भी मौका था। तीन मैचों में दो में हार का सामना करने वाली श्रीलंका की टीम को अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। चरिथ असालंका शानदार लय में हैं तो वहीं ओपनर पाथुम निसांका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आखिरी ओवर में डेविड मिलर के बल्ले से छक्का निकलने से पहले तक मैच पर उनकी पकड़ थी। आमना-सामना मैच 12 इंग्लैंड जीता 8 श्रीलंका जीता 4 संभावित प्लेइंग XI श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीष तीक्षणा। इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स। पिच और मौसम स्पिनर की मददगार साबित हो रही इस पिच पर रन थोड़े मुश्किल से आ रहे हैं। हाल फिलहाल यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले हैं। जीत के लिए 150 रन के आसपास का स्कोर भी पर्याप्त साबित हो रहा है। तापमान 33 डिग्री तक रहने की संभावना है।

भारत के खिलाफ नापाक एजेंडा चला रहे पाकिस्तानी? इंजमाम ने विराट की बेटी पर दिया बड़ा बयान November 01, 2021 at 02:54AM

नई दिल्लीभारतीय टीम जब से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हारी उसके बाद से पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटर और लोग लगातार विराट की कप्तानी वाली टीम को निशाना बना रहे हैं। हार के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया। हिंदू-मुस्लिम का एजेंडा चलाया। जब सोशल मीडिया पर चलाए गए एजेंडे से पर्दा उठा तो पाकिस्तानी क्रिकेटरों के चेहरे से भी नकाब उतर गया। महान गेंदबाजों में शामिल वकार युनूस ने पाकिस्तान की जीत को इस्लाम का रूप देने की कोशिश की और हिंदुओं को नीचा दिखाया। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद तक इस मामले में पीछे नहीं रहे। अब जब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली तो साफ सुथरी इमेज वाले ने भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। मैं टीवी देख रहा था तो सुना कि भारत में लोग विराट की बेटी को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी के मामले को झेड़ते हुए कहा- पाकिस्तान से हार के बाद शमी को निशाना बनाया गया था। अच्छा और बुरा प्रदर्शन खेल का हिस्सा हो सकता है। टीम को लेकर आलोचना कर सकते हैं, लेकिन किसी खिलाड़ी और उसकी फैमिली को टारगेट करना गलत है। यहां बता दें कि शमी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही नापाक बातों के पीछे भी पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई थी। दूसरी ओर, इंजमाम उल हक की विराट की बेटी को लेकर दिए गया बयान में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं दिखती। न तो भारतीय मीडिया में कुछ ऐसा है और न ही सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें चल रही हैं। इंजमाम ने किस चैनल पर ये बातें देखीं, इसका खुलासा भी नहीं किया। उनकी बातें किसी एजेंडे से ओतप्रोत दिखाई देती हैं या वह वाकई में पूरी खबर से अंजान हैं। हालांकि, इसमें कोई शक नहीं कि इंजमाम की छवि पाकिस्तान के अन्य क्रिकेटरों से कहीं बेहतर है। वह पड़ोसी देश के सबसे रॉयल खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। भारतीय महान खिलाड़ियों में शामिल सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग ही नहीं, राहुल द्रविड़ तक इंजमाम के व्यवहार को लेकर कई मर्तबा तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में इस तरह के बयान की उम्मीद कम से कम इंजमाम जैसे महान खिलाड़ी से नहीं की जा सकती थी।

विराट के हार वाले बयान पर बिफरे कपिल देव, मेंटोर धोनी से की इमोशनल अपील November 01, 2021 at 02:31AM

नई दिल्ली महान क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली का यह स्वीकार करना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में हार के दौरान उनकी टीम ने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया ‘काफी कमजोर बयान’है। कपिल ने साथ ही कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी को खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। भारत को रविवार रात दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है। पूर्व कप्तान कपिल ने कहा कि यूएई में जो हुआ उसके लिए बड़े नामों को जिम्मेदारी लेनी होगी। कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, 'बेशक, कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का यह बेहद कमजोर बयान है। हम सभी को पता है और हम सभी का मानना है कि उसमें टीम के लिए मैच जीतने की भूख और इच्छा है। लेकिन अगर टीम की बॉडी लैंग्वेज (हावभाव) और कप्तान की सोचने की प्रक्रिया इस तरह होगी तो ड्रेसिंग रूम के भीतर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना काफी मुश्किल होगा।' कपिल कोहली के इस बयान के संदर्भ में बोल रहे थे कि बल्ले, गेंद या बॉडी लैंग्वेज से टीम के उनके साथियों ने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया। बकौल कपिलदेव, 'मैं अपने मित्र शास्त्री और धोनी से अपील करता हूं कि इस हालात में टीम का मनोबल बढ़ाएं, खिलाड़ियों से बात करना और उन्हें आत्मविश्वास देना धोनी का काम है।' भारत को नॉकआउट में क्वालीफिकेशन की उम्मीद जीवंत रखने के लिए ग्रुप चरण के अपने तीनों मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे। कपिल ने कहा कि अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना कभी भी अच्छी स्थिति नहीं होती। उन्होंने कहा, 'अगर हमें किसी ओर के प्रदर्शन पर आगे बढ़ना है तो मुझे इस तरह की स्थिति में होना पसंद नहीं है। अगर आपको सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो अपने प्रदर्शन के आधार पर बनाओ। मुझे नहीं लगता कि अपनी उम्मीदों के लिए किसी और पर निर्भर होना अच्छा विचार है।' कपिल ने कहा, 'जब आप अच्छा करते हो तो हम सब तारीफ करते हैं। लेकिन कुछ बड़े नामों, चयनकर्ताओं को अब कड़ा रवैया अपनाना होगा, क्या बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों पर विचार किया जाना चाहिए। बड़े खिलाड़ी अगर रन नहीं बनाएंगे तो उन्हें आलोचना का सामना करना होगा।' अब तक भारत को अपनी पहली जीत की तलाश है और टीम टी20 विश्व कप के अपने अगले मैच में बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी

3 अनफिट खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को दिया धोखा, सिलेक्शन कमिटी और विराट हैं जिम्मेदार? November 01, 2021 at 02:51AM

नई दिल्ली विराट कोहली एंड कंपनी की टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में लगातार दूसरी हार ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली चयन समिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय टीम को पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड ने भी जमकर धोया है। टीम इंडिया की नाकामियों पर अगर नजर डालें तो शुरुआती दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के 20 में से सिर्फ 2 विकेट ही झटक पाए। यही नहीं बल्लेबाजों का भी यही हाल रहा। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन के लिए जूझते नजर आए हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) , वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuneshwar Kumar) को लेकर भी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने अनफिट हार्दिक पंड्या को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्यों चुना? टी20 विश्व कप के पहले दिन से ही हार्दिक पंड्या के शामिल होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया। हार्दिक को अन्य ऑलराउंडर्स की जगह तरजीह दी गई। भारतीय टीम ने अभी तक जो दोनों शुरुआती मुकाबले खेले उसमें उसकी प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से असंतुलित दिखाई दी। यही नहीं हार्दिक पंड्या को लाइन-अप में शामिल करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई समझौते किए बावजूद इसके पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय सेलेक्टर्स एक अनफिट खिलाड़ी को चुनने के बजाय 1 फिट ऑलराउंडर की पहचान क्यों नहीं कर सके। इसी का नतीजा रहा कि टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लाले पड़ गए हैं या यूं कहें की भारतीय टीम अंतिम 4 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। कोई करिश्माई प्रदर्शन ही अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है। क्या वरुण चक्रवर्ती फिट थे? भारतीय सेलेक्टर्स और टीम टीम मैनेजमेंट को जवाब देना होगा कि क्या स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फिट थे? मिस्ट्री बोलर कहे जाने वाले वरुण शुरुआती दो मुकाबलों में थके हुए दिखाई दे रहे थे। वरुण के साथ लंबे समय से फिटनेस की समस्या रही है। आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ क्वॉलिफायर 2 के दौरान चोटिल होने के बाद वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह दी गई और इस गेंदबाज को 'ट्रंप कार्ड' तक बताया गया। लेकिन वरुण उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। भुवनेश्वर की फिटनेस पर भी संदेह क्यों अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जो आधे अधूरे फिट थे। भुवी भारत में आयोजित आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉप कर दिया गया। भुवी पाकिस्तान के खिलाफ अन्य पेसर्स की तरह फ्लॉप रहे। डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले भुवनेश्वर यूएई में आयोजित आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्हें सिर्फ 3 विकेट से संतोष करना पड़ा था। चहल, धवन और दीपक चाहर को क्यों क्या गया इग्नोर? अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से क्यों बाहर रखा गया? इनफॉर्म चहल ने आईपीएल 2021 में कुल 18 विकेट लिए थे। चहल इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में ज्वाइंट रूप से टॉप पर थे। टी20 इंटरनैशनल में चहल के नाम भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड दर्ज है। बावजूद इसके चहल की जगह युवा राहुल चाहर को तरजीह दी गई। मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलने वाले चाहर का यूएई लेग में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। दिलचस्प बात तो यह है कि चाहर अभी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। रोहित की जगह धवन को मौका क्यों नहीं? आईपीएल 2021 में 500 से अधिक रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज कर दिया गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के 14वें एडिशन में यूएई में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा गया। दबाव में ईशान किशन (Ishan Kishan) से ओपनिंग करवाई गई। आईपीएल 2021 में 600 प्लस स्कोर करने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी टी20 विश्व कप में अब तक नाकाम रहे हैं। दीपक चाहर को क्यों स्टैंडबाय के रूप में रखा गया? पावरप्ले में विकेट दिलाने में माहिर तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को टी20 विश्व कप में स्टैंड बाय खिलाड़ी चुना गया। चाहर वही गेंदबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल जुलाई में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया था। चाहर आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को पावरप्ले में हमेशा विकेट दिलाते रहे हैं। मौजूदा विश्व कप में देखें तो भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में अभी तक महज एक विकेट ही ले पाए हैं। भारत की टी20 विश्व कप 2021 स्वॉड (ICC T20 World Cup 2021, India Squad): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

इंग्लैंड Vs श्रीलंका:जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी ENG, श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' की लड़ाई November 01, 2021 at 12:56AM

World T20: 7 पॉइंट्स में समझिए, कैसे भारत अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है November 01, 2021 at 01:03AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप में दो मैच और दोनों में मनोबल तोड़ने वाली हार। जिस भारतीय क्रिकेट टीम को दुनिया की सबसे बड़ी टीमों में शामिल किया जाता है और टूर्नामेंट जीतने का दावेदार माना जा रहा था उसे अपनी ही मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात में जारी ICC T20 विश्व कप में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान से 10 विकेट की हार और उसके बाद न्यूजीलैंड से 8 विकेट की बड़ी हार का मतलब यह है कि अब भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर जाता दिखाई दे रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि सुपर-12 के ग्रुप-2 के टेबल टॉपर के रूप में पाकिस्तान को देखा जा रहा है, लेकिन उसके बाद एक स्थान के लिए फाइट में फिलहाल न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान सबसे आगे हैं। हालांकि, भारत के अभी तीन मैच बचे हैं। इसलिए आप कह सकते हैं कि मौका अब भी बचा हुआ है। पाकिस्तान निश्चित रूप से ग्रुप 2 से टेबल टॉपर्स के रूप में जाने के लिए बड़ा पसंदीदा है, इसके बाद न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान है। पूरा सेनेरियो देखा जाय तो कह सकते हैं कि कोई करिश्मा ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकेगा। TOI के शंकर रघुरामन ने पूरे सेनेरियो का ब्यौरा दिया है। उन 7 पॉइंट्स के बारे में बताया कि कैसे 2007 का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है...
  1. भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों टीमें स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों को हराएं।
  2. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान 10 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जाएगा और निश्चित रूप से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा
  3. फिर बचे हुए एक स्थान के लिए लड़ाई तीन टीमों के बीच होगी- भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान
  4. अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान से हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच का विजेता तब ग्रुप-2 से दूसरा सेमीफाइनलिस्ट बन जाएगा
  5. अगर भारत अफगानिस्तान को हरा देता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत सेमीफइनल में तब पहुंचेगा जब न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे।
  6. अगर अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया और भारत ने अफगानिस्तान को हराया, तो तीनों टीमें (भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान) 6 अंकों पर होंगी।
  7. उस स्थिति में यह नेट रन रेट पर सब कुछ निर्भर करेगा। भारत को नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ वास्तव में बड़ी जीत की आवश्यकता होगी।
किसकी कब किससे भिड़ंत
  • भारत: 3 नवंबर को अफगानिस्तान, 5 नवंबर को स्कॉटलैंड, 8 नवंबर को नामीबिया
  • पाकिस्तान: 2 नवंबर को नामीबिया, 7 नवंबर स्कॉटलैंड
  • न्यूजीलैंड: 3 नवंबर को स्कॉटलैंड, 5 नवंबर को नामीबिया, 7 नवंबर को अफगानिस्तान
  • अफागनिस्तान: 3 नवंबर को भारत, 7 नवंबर को न्यूजीलैंड
पॉइंट्स टेबल में स्थिति
टीमें मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
पाकिस्तान 3 3 0 6 +0.638
अफगानिस्तान 3 2 1 4 +3.097
न्यूजीलैंड 2 1 1 2 +0.765
नामीबिया 2 1 1 2 -1.287
इंडिया 2 0 2 0 -1.609
स्कॉटलैंड 2 0 2 0 -3.562

कब और कहां देखें पाकिस्तान-नामीबिया T20 World Cup सुपर 12 मैच, यहां जानिए November 01, 2021 at 01:23AM

अबुधाबी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में लगातार 3 मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम मंगलवार को नामीबिया से भिड़ेगी। अबु धाबी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में पाक टीम जीत दर्ज करने के साथ ही आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी वहीं नामीबिया की कोशिश उलटफेर करने की होगी। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने 3 मैचों से 6 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप स्थान पर कब्जा किया हुआ है वहीं नामीबिया 2 मैचों से दो अंक लेकर चौथे प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान और नामीबिया (PAK vs NAM ) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कब भिड़ेंगी ? पाकिस्तान और नामीबिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 02 नवंबर (मंगलवार) को भिड़ेंगी। पाकिस्तान और नामीबिया की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा ? पाकिस्तान और नामीबिया की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मैच अबुधाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबले में कितने बजे टॉस होगा? पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबले में भारतीय समयानुसार शाम 7: 00 बजे टॉस होगा। पाकिस्तान और नामीबिया की टीमों के बीच मुकाबला कितने ( Timing IST)बजे से खेला जाएगा? पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे शुरू होगा। पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Pakistan vs Namibia T20 World 2021, On which TV Channel?)कहां देख सकते हैं? पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। पाकिस्तान और नामीबिया मैच की लाइन स्ट्रीमिंग (PAK vs NAM Live Stream) कहां देखें? पाकिस्तान और नामीबिया मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स nbt.in पर भी पढ़ सकते हैं। इनमें से चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम, सोहेब मकसूद। नामीबिया गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, जे जे स्मिट, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान फ़्रीलिंक, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, डेविड विसे, पिक्की या फ्रांस, मिचौ डू प्रीज़, जान निकोल लोफ्टी-ईटन।

World T20: साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, जानें क्यों बांग्लादेश के लिए होगा मुश्किल मैच November 01, 2021 at 12:01AM

अबू धाबीपिछले दो मैचों में जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप एक के मैच में मंगलवार को संघर्षरत बांग्लादेश के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को पंख लगाने की कोशिश करेगा। वेस्टइंडीज और श्रीलंका पर जीत से दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने का मजबूत दावेदार बन गया है। उसके तीन मैचों में चार अंक हैं और नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से ऊपर दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ बांग्लादेश सुपर 12 के अपने तीनों मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं कर पाया। पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज से तीन रन से पराजित होने के कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयी हैं। बांग्लादेश अब बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करके बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगा। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से जीत में सभी विभागों में सुधरा हुआ प्रदर्शन किया। उसके विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और विरोधी टीम पर दबाव बनाया। टी20 में शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने दिखाया कि आखिर वह नंबर एक पर क्यों काबिज हैं जबकि एनरिच नोर्किया और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे गेंदबाज भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिये यह अच्छी खबर है कि उसके कप्तान तेम्बा बावुमा फॉर्म में लौट आये हैं। उन्होंने पिछले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में एडेन मार्कराम के साथ मजबूत साझेदारी निभायी थी। यही नहीं ‘बिग हिटर’ डेविड मिलर ने भी अपने खोये तेवर हासिल कर लिये हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हालांकि बावुमा, क्विंटन डि कॉक, मार्कराम, रासी वान डर डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स पर काफी निर्भर है। इनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है जो उसके लिये चिंता का विषय है। दूसरी तरफ बांग्लादेश को अगर स्वदेश लौटने से पहले कुछ सांत्वना भरी जीत हासिल करनी हैं तो उसे जल्द से जल्द अपने प्रदर्शन में एकजुटता दिखानी होगी। उसे टूर्नामेंट के बाकी मैच स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना खेलना पड़ेगा जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गये हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं जबकि गेंदबाजों में अनुशासन की कमी है। इसके अलावा उनका क्षेत्ररक्षण भी लचर रहा है। जीत के लिये बांग्लादेश को तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीमें इस प्रकार हैं... दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डर डुसेन। बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, नूरुल हसन, अफिफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

पाकिस्तान की सेमीफाइनल पर नजर, नामीबिया उलटफेर करने की फिराक में October 31, 2021 at 11:01PM

अबुधाबी लगातार तीन मैच जीतकर उत्साह से भरी पाकिस्तान की टीम मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ अपना जबर्दस्त प्रदर्शन जारी रखकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान की विश्व कप की तैयारियां अच्छी नहीं रही थी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिससे उनकी टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिला था लेकिन बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अब तक टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया। इन दोनों टीमों के खिलाफ उसकी कुछ कमजोरियां सामने आयी लेकिन इससे उसका जीत का क्रम नहीं टूटा। अगर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर और मोहम्मद रिजवान नहीं चलते हैं तो उनका मध्यक्रम जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहता है और यदि उनसे भी काम नहीं चलता तो लंबे शॉट जड़ने में माहिर आसिफ अली मैच जिताने के लिये तैयार रहते हैं। टीम को हालांकि अनुभवी मोहम्मद हफीज से अच्छे स्कोर की दरकार होगी। वह शीर्ष छह में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अब तक उपयोगी योगदान नहीं दिया है। गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम इतनी मजबूत नजर आती है कि लगता नहीं कि नामीबिया के बल्लेबाज उसका सामना कर पाएंगे। उसके गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को वापसी का मौका दिया था लेकिन नामीबिया के खिलाफ वह ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। पिछले मैच में अफगानिस्तान से हार झेलने वाला नामीबिया के लिये यह बड़ा मैच होगा और वह एक चोटी की टीम को अपनी तरफ से कड़ी चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ नामीबिया के छह विकेट तेज गेंदबाजों ने लिये थे और पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। यह निश्चित तौर पर नामीबिया के लिये चिंता का विषय होगा। नामीबिया सुपर 12 में जगह बनाकर पहले ही दिल जीत चुका है लेकिन कप्तान गेरहाल्ड इरासमस ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम उलटफेर करने पर ध्यान दे रही है। इरासमस ने कहा, 'हम चुनौती से वाकिफ हैं। हमें इस स्तर पर पहुंचने का फायदा उठाना होगा। यह भविष्य के लिये मील का पत्थर साबित होगा।' टीमें इस प्रकार हैं पाकिस्तान बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, फखर जमां, हैदर अली, सरफराज अहमद, शोएब मलिक। नामीबिया गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, जे जे स्मिट, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान फ़्रीलिंक, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, डेविड विसे, पिक्की या फ्रांस, मिचौ डू प्रीज़, जान निकोल लोफ्टी-ईटन।

'कुछ समझ नहीं आया भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे खेला', बोले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक November 01, 2021 at 12:05AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन से हैरान हैं। भारतीय टीम को रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 8 विकेट से मिली इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इंजमाम ने कहा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला टूर्नमेंट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक था। इंजमाम को समझ नहीं आया कि मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने इतना खराब प्रदर्शन क्यों किया। अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा, 'यह मैच भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद सबसे बड़ा मैच था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच से भी बड़ा। जिस तरह भारतीय टीम खेली मैं उससे सदमे में हूं।' न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम कहीं मुकाबले में नजर नहीं आई। टॉप ऑर्डर एक बार भी संघर्ष करता दिखाई दिया। पावरप्ले में भारत दो विकेट खो चुका था। न्यूजीलैंड ने 15वें ओवर में 111 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इंजमाम ने यह भी कहा कि वह समझ नहीं पाए कि क्यों भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स पर और रन नहीं बना पाए। मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने भारतीयों के लिए काफी मुश्किलें पैदा कीं। दोनों ने मिलकर 8 ओवर्स में 32 रन देकर दो विकेट लिए। इंजमाम ने कहा, 'न्यूजीलैंड के ये स्पिनर्स अच्छे हैं, वर्ल्ड क्लास नहीं हैं। भारतीय बल्लेबाज इन पर सिंगल्स भी नहीं ले पा रहे थे। कोहली स्पिन अच्छा खेलते हैं लेकिन वह भी छोर नहीं बदल पा रहे थे।'