Tuesday, November 24, 2020

ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा- हमारे बर्ताव में सुधार हुआ, अब अपशब्द नहीं कहेंगे November 24, 2020 at 09:01PM

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज में स्लेजिंग की कोई गुंजाइश नहीं होगी। हालांकि उन्होंने खिलाड़ियों के बीच छोटी-छोटी घटनाओं से मना नहीं किया। लैंगर ने कहा कि पिछले कुछ समय से हम लगातार अपने खेल बर्ताव को सुधारने की बात करते हैं, इसलिए अब हम अपशब्द नहीं कहेंगे।

गिलक्रिस्ट-पोंटिंग के सामने विपक्षी गेंदबाज हो जाता था नर्वस

लैंगर ने कहा, 'लोग कहते हैं कि दूसरी टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया आने पर नर्वस हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि ये स्लेजिंग की वजह से है। वे नर्वस इसलिए होते हैं, क्योंकि उनका सामना वर्ल्ड क्लास टीम और वर्ल्ड क्लास प्लेयर से होता है। अगर आप शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्राथ के सामने बल्लेबाजी करते हो, या स्टीव वा, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग के सामने गेंदबाजी करते हो, तो ये चीज आपको नर्वस कर देती है। तब आपके और विपक्षी टीम के बीच बहस होती है।'

ऑन फील्ड बातों का ऑफ फील्ड कोई मायना नहीं

लैंगर ने कहा, 'जिसने भी हमें पिछले कुछ समय से क्रिकेट खेलते हुए देखा है, हमने हमेशा एक लिमिट में खेलने की बात की है, जहां अपशब्द और स्लेजिंग की कोई गुंजाइश न हो। भारत के खिलाफ सीरीज में भी कई बड़े-बड़े प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे। टिम पेन के पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है और जो विराट कोहली कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है। मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि ऑन फील्ड होने वाली घटनाओं या बोले गए शब्द का ऑफ फील्ड कोई मायना नहीं होगा।'

कोहली के उकसावे में नहीं आएंगे

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा था कि वह भारत के साथ होने वाली सीरीज के दौरान कोहली के उकसावे पर नहीं आएंगे, बल्कि अपने बल्ले से रन बनाकर जवाब देंगे। उन्होंने कहा था, 'साथियों पर गलत प्रभाव छोड़ने की जगह आपको विनम्र रहना चाहिए और विपक्षी खिलाड़ियों का भी सम्मान करना चाहिए। आपको हमेशा अपना धैर्य बनाए रखना चाहिए। ज्यादा एग्रेसिव नहीं होना चाहिए और न ही बच्चों की तरह ज्यादा गुस्सा करना चाहिए।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के खिलाफ हम अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे। - फाइल फोटो

AUS vs IND: कोहली के नहीं होने से वित्तीय नुकसान? ऑस्ट्रेलिया ने दिया जवाब November 24, 2020 at 08:49PM

सिडनीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को माना कि भारतीय स्टार कप्तान की टेस्ट सीरीज के ज्यादातर हिस्से में अनुपस्थिति से घरेलू बोर्ड पर वित्तीय रूप से असर नहीं पड़ेगा लेकिन स्वीकार किया कि आगामी सीरीज विश्व क्रिकेट के लिए ‘काफी अहमियत’ रखती है। कोरोना वायरस महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित क्रिकेट बोर्ड में से सीए एक है और इसके कारण उसे अपने कई अधिकारियों को बाहर करना पड़ा और स्टाफ के वेतन में कटौती करनी पड़ी। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिससे राजस्व के स्थिर होने की उम्मीद है लेकिन कोहली ऐडिलेड में शुरुआती टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के लिए लौट आएंगे, जिससे संशय बना हुआ है कि यह मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड को प्रभावित कर सकता है। सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा, ‘हम पूरी तरह से विराट के फैसले का सम्मान करते हैं। हम खुश हैं कि वह वनडे और टी20 के बाद पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘विराट यहां टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जो प्रतिस्पर्धी अगुआई करता है जो हमने पिछली सीरीज के दौरान भी देखा था और हम पूरी दुनिया भर में भारत के प्रदर्शन में यह देखने के आदी हो चुके हैं। लेकिन, वित्तीय रूप से कोई असर नहीं पड़ेगा।’ यह पूछे जाने पर कि सीए और बीसीसीआई ने किसी भी समय कोहली की वापसी के लिए क्वारंटीन नियमों में ढील देने पर चर्चा की थी तो हॉकले ने कहा, ‘क्वारंटीन के इंतजाम का अच्छी तरह वर्णन किया हुआ है। विराट कोहली की पहले टेस्ट के करीब योजना के संबंध में हमने चर्चा की है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज विश्व क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह सभी क्रिकेट देशों को दिखाएगी कि हम सुरक्षित तरीके से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित कर सकते हैं। सीरीज काफी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में खेली जाएगी।’

IND vs ENG: भारत दौरे पर पांच नहीं चार टेस्ट खेलेगा इंग्लैंड, सौरभ गांगुली ने किया ऐलान November 24, 2020 at 08:37PM

मुंबईइंग्लैंड के अगले साल होने वाले भारत दौरे में सीमित ओवर की सीरीज को शामिल करने के लिए नियमित पांच के बजाय चार टेस्ट कराए जाएंगे जिसे इस साल के शुरू में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करते हुए फरवरी-मार्च में होने वाली सीरीज के कार्यक्रम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी20 के लिए भारत का दौरा कर रहा है, द्विपक्षीय सीरीज कराना काफी आसान है क्योंकि इसमें लोगों की संख्या कम होती है।’ उन्होंने कहा, ‘जब इसमें आठ टीमें, नौ टीमें, 10 टीमें होती हैं तो यह और अधिक मुश्किल हो जाता है। हमें परिस्थितियों का आकलन करते रहना होगा क्योंकि काफी लोग दूसरी ‘वेव’ की बात कर रहे हैं।’ सीमित ओवर की सीरीज में पहले तीन टी20 और इतने ही वनडे शामिल थे जिसका आयोजन इस साल सितंबर में किया जाना था लेकिन इसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। संशोधित कार्यक्रम में टी20 मैचों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। बोर्ड ने भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है।

ऑलराउंडर ग्रैंडहोम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर; स्पिनर अजाज पटेल ओपनिंग मैच नहीं खेल पाएंगे November 24, 2020 at 08:01PM

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। जबकि स्पिनर अजाज पटेल ओपनिंग मैच में नहीं खेल पाएंगे। ग्रैंडहोम की दाहिने पैर में चोट लगी है। जबकि अजाज पटेल के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है। ग्रैंडहोम जगह पर ऑलराउंडर डैरियल मिशेल को टीम में शामिल किया गया है।

मिशेल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं पटेल के स्थान पर मिशेल सेंटनर को बुलाया गया है। सेंटनर को केन विलियम्सन की जगह पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के तीसरे मैच के लिए कप्तान बनाया गया है। टेस्ट मैच के शुरुआत से दो दिन पहले दोनों खिलाड़ी हैमिल्टन पहुंच जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर को है।

न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-20 और दो टेस्ट खेलना है

वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। टी-20 का पहला मैच 27 नवंबर, दूसरा 29 नवंबर और तीसरा 30 नवंबर को है। जबकि पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर और दूसरा टेस्ट 11 दिसंबर को है। न्यूजीलैंड कोच गैरी स्टीड ने कहा-पटेल और ग्रैंडहोम के टी-20 में नहीं होने से हमारे लिए मुश्किल होगी।

"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम और अजाज पटेल चोटिल हैं। ग्रैंडहोम और पटेल की जगह पर टीम में डैरियल िमशेल और मिशेल सेंटनर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

टोक्यो के गवर्नर बोले-अगले साल ओलिंपिक जापान में ही होंगे, तैयारियां पूरी November 24, 2020 at 06:00PM

टोक्यो के गवर्नर युरिको कोईके ने कहा है कि अगले साल ओलिंपिक टोक्यो में ही होंगे। इसके लिए वह तैयार हैं। कोईके का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि उनका यह बयान इंटरनेशनल ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक के टोक्यो दौरे के एक हफ्ते बाद आया है। वहीं जापान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में रोजाना 2000 से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं। वहीं टोक्यो में रोजाना 500 मामले कोरोना के आ रहे हैं।

कोईके ने कहा,’हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी तब होगी, जब सभी देशों के एथलीट सुरक्षित यहां आए और अच्छे से खेल का आयोजन हो सके। साथ ही फैन्स की एंट्री हो सके। हमें आयोजकों ने बताया कि दर्शकों की एंट्री को लेकर निर्णय बाद में किया जाएगा।

बाक ने कहा था- टोक्यो विलेज सेफ

बाक ने पिछले हफ्ते टोक्यो में दौरे के बाद कहा था कि टोक्यो में खिलाड़ियों के लिए बनाए गए खेल गांव काफी सुरक्षित है। उन्होंने कहा था कि अगर वैक्सीन आती है तो खिलाड़ियों और दर्शकों को लगाई जाएगी। उन्होंने कहा था कि ओलिंपिक में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल की घोषणा बाद में होगी।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
कोरोना के कारण टोक्यो ओलिंपिक 2020 को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे। ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक एक साल के लिए टाल दिया गया था। अब यह अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।

सचिन का वो मैजिकल आखिरी ओवर, जब भारत ने 6 रन बचाकर किया था चमत्कार November 24, 2020 at 05:57PM

नई दिल्लीमहान क्रिकेटर () ने बल्ले से कई मैच भारत को जितवाए, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें अहम मौके पर बड़े विकेट चटकाने के लिए 'मैन विद गोल्डन आर्म' भी कहा जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला था 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हीरो कप के सेमीफाइनल में। 24 नवंबर को खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर में करिश्मा करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी थी। भारत ने बनाए थे 195 रन कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम (IND vs SA in 1993) हजारों दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। मैच में भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान अजहरुद्दीन के 90 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में बड़ी मुश्किल से 195 रन बनाए। कप्तान, प्रवीण आमरे (48) और सचिन तेंडुलकर (15) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था। आखिरी ओवर में चाहिए थे 6 रन जवाब में बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को भी शुरुआती झटके लगे, हडसन (62) ने एक छोर संभाले रखा। उनके आउट होने के बाद ब्रायन मैकमिलन (नाबाद 48) मैच को जीत के करीब तक ले गए। आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे और कप्तान अजहर ने सचिन को गेंद थमाकर बड़ा जुआ खेला। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और मनोज प्रभाकर के ओवर बचे हुए थे, लेकिन अजहर ने ओवर सचिन को दिया। सचिन ने डाला करिश्माई ओवर महान खिलाड़ी ने कप्तान से गेंद लेने के बाद जो करिश्मा किया कि आज भी वह मोमेंट को क्रिकेट फैंस के जेहन में ताजा है। सचिन ने शुरुआती 3 गेंदों पर कोई रन नहीं बनने दिए और चौथी बॉल पर एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी, लेकिन ब्रायन मैकमिलन करिश्माई शॉट नहीं लगा सके और भारत जीत गया। साउथ अफ्रीका 9 विकेट पर 193 रनों तक पहुंच सका था। यहां भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर हीरो कप भी जीता। कप्तान अजहर ने यह कहा था इस बारे में कप्तान अजहर ने एक बार कहा था, 'आखिरी ओर में 6 रन चाहिए थे, जिसे किसी भी गेंदबाज पर बनाया जा सकता था। मैकमिलन मैदान पर थे तो उनके लिए आसान था इसलिए हमने किसी ऐसे गेंदबाज से बोलिंग करानी चाही जो रन रोक सके। उस वक्त अचानक ही सचिन को गेंद दी थी और उन्होंने जादुई ओवर करते हुए टीम को जीत दिला दी थी।'

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले नये चेयरमैन होंगे; दूसरे राउंड में बार्कले को मिला दो तिहाई बहुमत November 24, 2020 at 04:48PM

ग्रेग बार्कले ICC के नए चेयरमैन होंगे। बार्कले न्यूजीलैंड क्रिकेट के 2012 से हेड हैं।2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में आयोजन समिति के भी अध्यक्ष थे।बार्कले दूसरे राउंड में कुल 11 वोट लेकर इमरान ख्वाजा से आगे रहे।इमरान ख्वाजा जुलाई में शशांक मनोहर के ICC चेयरमैन से रिजाइन देने के बाद से अंतरिम चेयरमैन थे।

पहले राउंड में इलेक्ट्रॉनिक बैलट से डाले गए 16 वोट में से 10 बार्कले और 6 वोट ख्वाजा को मिले थे। स्पष्ट बहुत नहीं मिलने पर दूसरे राउंड का चुनाव हुआ और इसमें पहले राउंड की तरह पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया।

ICC चेयरमैन के लिए दो तिहाई बहुमत जरूरी

ICC के नए नियम के अनुसार जीतने वाले कैंडिडेट को टोटल वोट (16) का दो-तिहाई वोट लेना जरूरी है। यानी चेयरमैन के लिए 11 वोट होना चाहिए। बार्कले को पहले राउंड में 10 वोट मिले थे। जबकि ख्वाजा को 6 वोट मिले थे। दूसरे राउंड के चुनाव में बार्कले को जीतने के लिए एक वोट और ख्वाजा को 7 वोट्स की जरूरत थी।

चुनाव के नियम

ICC के कुल 16 वोट्स में से 12 क्रिकेट के फुल मेंबर देश हैं। वहीं, एक स्वतंत्र महिला मेंबर और 2 एसोसिएट मेंबर्स हैं। जबकि एक वोट खुद ख्वाजा था, क्योंकि फिलहाल वो बोर्ड के मेंबर हैं। पहले राउंड के चुनाव में बहुमत न मिलने पर दूसरे राउंड का चुनाव हुआ। दूसरे राउंड में भी अगर दोनों में से किसी कैंडिडेट को बहुमत नहीं मिलता, तो फिर ये तीसरे राउंड में जाता। तीसरे राउंड में भी बहुमत न मिलने पर ख्वाजा ही अंतरिम चेयरमैन के तौर पर बने रहते।

बार्कले ने क्या कहा

बार्कले ने कहा, ' ICC चेयरमैन बनकर मैं खुश हूं। मैं अपने साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट के विकास के लिए काम करूंगा। मुझे उम्मीद है कि सभी सदस्य मिलकर महामारी से निपटते हुए क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। मेरी कोशिश होगी सभी 104 सदस्यों के साथ मिलकर क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम करें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्रेग बर्कले 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के हेड हैं। (फाइल फोटो)

AUS vs IND: सचिन ने इस धाकड़ बल्लेबाज को चुना ओपनर, बोले- वह बड़ी पारियां खेल रहे November 24, 2020 at 04:42PM

नई दिल्लीधाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को करियर में पहली बार किसी दौरे पर तीनों फॉर्मेट में जगह मिली है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र में धांसू बैटिंग से सभी को आकर्षित किया था। मयंक के नाम 11 मैचों में 156.45 के शानदार स्ट्राइक रेट से 424 रन थे। वनडे और टी-20 में ओपनर के तौर पर उन्हें केएल राहुल और शुभमन गिल से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन टेस्ट ओपनर के तौर पर सचिन तेंडुलकर ने उनका समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलने हैं। टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर तेंडुलकर ने पीटीआई से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल का खेलना तय है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मयंक का खेलना तय है, क्योंकि वह बड़ी पारियां खेल रहे हैं और अगर रोहित फिट और उपलब्ध होते हैं तो उन्हें उतरना चाहिए। ’ तेंडुलकर ने कहा, ‘अन्य खिलाड़ियों (पृथ्वी साव, लोकेश राहुल) के बीच, यह प्रबंधन का फैसला होगा क्योंकि उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में हैं।’ कंगारू टीम पर यह कहा तेंडुलकर ने कहा कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम बेहतर लग रहा है। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ, (डेविड) वॉर्नर और (मार्नस) लाबुशाने अहम होंगे और मुझे यकीन है कि जहां तक तैयारी का सवाल है तो भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ेगी।’ भारत के बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी अपने पास बरकरार रखने की अच्छी संभावना जताते हुए तेंडुलकर ने कहा, ‘दो सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी और लाबुशाने की मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम काफी बेहतर हुआ है। यह अधिक प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी और मुझे यकीन है कि भारत इसके लिए तैयार है।’ कोहली के गैरमौजूदगी से बड़ा अंतर, लेकिन हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत तेंडुलकर ने सहमति जताई कि तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के नहीं खेलने से अंतर पैदा होगा लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों को मौका देगा। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद भारत वापस आएंगे। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि विराट के नहीं होने से बड़ा अंतर पैदा होगा लेकिन साथ ही हमारे पास जिस तरह की बेंच स्ट्रेंथ और प्रतिभा उपलब्ध है उसे देखते हुए यह किसी अन्य के पास खुद को स्थापित करने का अच्छा मौका होगा।’ तेंडुलकर ने कहा कि टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं चेतेश्वर पुजारा का नाम विराट के साथ रखूंगा। ये दोनों खिलाड़ी सबसे अधिक समय तक साथ खेले हैं। अजिंक्य रहाणे भी है लेकिन अंतिम एकादश में उसे लगातार उतने मौके नहीं मिले जितने पुजारा और विराट को मिले।’

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी मानते हैं, टीम इंडिया का मौजूदा तेज गेंदबाजी अटैक पहले से ज्यादा मजबूत November 24, 2020 at 03:46PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा। फैंस सोनी टेन-3 पर मैच हिंदी में लाइव देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी मानते हैं कि भारतीय टीम का मौजूदा तेज गेंदबाजी अटैक कमाल का है। वे बुमराह को खतरनाक गेंदबाज मानते हैं।

अभी कौन सा भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा प्रभावित करता है?

  • बुमराह अपने करिअर के खत्म होने तक एक सुपरस्टार की तरह होंगे। वह खेल के तीनों प्रारूपों में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है। आज के मुकाबले पहले भारत के पास गेंदबाजी में ज्यादा डेप्थ नहीं थी।

पहले और आज के मुकाबले भारतीय बॉलिंग को कैसे देखते हैं?

  • पहले टीम इंडिया सिर्फ 2 या 3 गेंदबाजों पर निर्भर होती थी। स्पिनर्स का इस्तेमाल ज्यादा होता था। अक्सर दो स्पिनर्स खेलते थे। आज एक ही स्पिनर खेलता है। उन्हें अपने बेस्ट तेज गेंदबाज मिल गए हैं। सीम बॉलिंग में आज गहराई है और यही टीम के लिए अच्छा है।

वनडे में रोहित और 3 टेस्ट में विराट के न होने को कैसे देखते हैं?

  • मैं अपने गेंदबाजों को एक लेवल आगे समझूंगा। वे दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन उनका न होना भारत के किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मौका हो सकता है। उनकी जगह पर खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा, फिर वो वनडे हो या टेस्ट।

आप, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली के समय का रोमांच आज देखने नहीं मिलता। ऐसा क्यों?

  • ऑस्ट्रेलिया के पास स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड जैसे जबर्दस्त गेंदबाज हैं। इनके पास अभी कई साल हैं। भारत की बैटिंग भी बहुत अच्छी है। सब कुछ बेहतर हुआ है। मुझे पहले से तुलना नहीं करनी। हमारे पास 20 साल पहले भी दुनिया के बेहद शानदार खिलाड़ी थे। क्रिकेट को पूरी दुनिया से प्यार मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की पिचें पिछले कुछ समय से उछाल और रफ्तार बरकरार नहीं रख पाई हैं। क्या यह रेड बॉल क्रिकेट के लिए सही है?

  • ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य मैदानों में ड्रॉप-इन पिचेज की वजह से ऐसा हुआ। इन मैदानों में नॉन-क्रिकेट सीजन में फुटबॉल भी होता है। ऐसी पिचों में गेंद थोड़ा अलग तरीके से बर्ताव करती है। खेल के कौशल में भी कुछ बदलाव हुआ है, जैसे एडिलेड ओवल में रिवर्स स्विंग कराना ज्यादा मुश्किल है। जितना स्विंग पहले होता था, अब उतना नहीं होता। गेम भी इवॉल्व हो रहा है और खिलाड़ी उस हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं।

ड्रॉप-इन पिचेज: ऐसी पिच जो खेल के मैदान से अलग जगह तैयार की जाती है। जहां मैच होना है, वहां इस पिच को उठाकर रख दिया जाता है। ताकि खेल के एक ही मैदान पर अलग-अलग समय में अलग-अलग गेम्स हो सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australian veteran bowler Jason Gillespie admits, Team India's current fast bowling attack stronger than before

टीम इंडिया 259 दिन बाद मैदान पर उतरेगी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वीं सीरीज जीतने का मौका November 24, 2020 at 02:35PM

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम कोरोना के बीच 27 नवंबर से अपनी पहली वनडे सीरीज खेलेगी। पूरा दौरा बायो-सिक्योर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पास 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का मौका है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 12 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें दोनों ने 6-6 सीरीज अपने नाम की हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घर में भारत के खिलाफ 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें एक जीती और एक हारी है।

कोरोना के बीच टीम इंडिया की पहली वनडे सीरीज
कोरोना से पहले भारतीय टीम ने पिछली बार 12 मार्च को धर्मशाला वनडे के लिए मैदान में उतरी थी। यह सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ थी। हालांकि, बारिश के कारण पहला मैच रद्द हो गया था। इसके बाद सीरीज के बाकी दो मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिए गए थे।

भारत ने पिछली सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था
पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे की सीरीज खेली थी। पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भी भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में ही थी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी एरॉन फिंच के ही पास थी। इस बार भी दोनों टीम के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी।

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 140 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 78 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 51 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 36 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन टॉप स्कोरर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब तक सबसे ज्यादा रन के मामले में पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। उन्होंने 71 वनडे में 9 शतक और 15 फिफ्टी के साथ 3077 रन बनाए हैं। इस लिस्ट के टॉप-5 में मौजूदा 16 सदस्यीय भारतीय टीम से सिर्फ कप्तान कोहली और ओपनर शिखर धवन हैं। कोहली ने 40 वनडे में 1910 और धवन ने 27 मैच में 1145 रन बनाए हैं।

टॉप-5 भारतीय विकेट टेकर में मौजूदा टीम का कोई प्लेयर नहीं
1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव आज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 41 मैच में 45 विकेट लिए हैं। टॉप-5 भारतीय बॉलर्स में मौजूदा टीम का कोई भी गेंदबाज नहीं है। भारतीय वनडे टीम में शामिल बॉलर्स में सिर्फ रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 वनडे में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए।

वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए 5 चुनौतियां

  1. वनडे में तीन बार डबल सेंचुरी लगा चुके दुनिया के अकेले प्लेयर रोहित शर्मा भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ सकता है।
  2. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टेम्परिंग के कारण 1 साल का प्रतिबंध झेल कर वापसी कर रहे हैं। इन दो दिग्गजों से भारतीय गेंदबाजों को पार पाना होगा।
  3. भारतीय टीम कोरोना के बीच पहली वनडे सीरीज खेल रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे खेलकर फार्म में आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था।
  4. ऑस्ट्रेलिया टीम में बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। इसमें ओपनर वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने, स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैक्सवेल और पैट कमिंस शामिल हैं। हालांकि, भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर हैं।
  5. मिशेल स्टार्क ने टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस साल IPL नहीं खेला। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला वर्ल्ड कप भी दो साल के लिए टल गया है। ऐसे में स्टार्क सीरीज में पूरी ताकत झोंक सकते हैं।

16 सदस्यीय भारतीय टीम में 8 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया कप्तान कोहली समेत 8 बल्लेबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। इनमें लोकेश राहुल और संजू सैमसन दो विकेटकीपर भी शामिल हैं। 16 सदस्यीय टीम में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा दो ऑलराउंडर हैं। स्पिनर्स में जडेजा के अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हैं। तेज गेंदबाजी की बागडोर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर रहेगी। चोट से उभरे हार्दिक शायद गेंदबाजी न करें।

भारतीय वनडे टीम

  • बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, लोकेश राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा।
  • बॉलर्स: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

  • बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: मार्नस लाबुशाने, मोइसेस हेनरिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और कैमरॉन ग्रीन।
  • बॉलर्स: पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई और एडम जम्पा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli: India Vs Australia ODI Series Schedule 2020 | Ind Vs Aus Head To Head Records Key Batting Bowling Statistics

रेट्रो थीम की टी-शर्ट में धवन ने फोटो शेयर की, बोले- नए मोटिवेशन के साथ जीत के लिए तैयार November 24, 2020 at 12:26AM

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वन-डे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम नई जर्सी में मैदान पर दिखाई देगी। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि नई जर्सी में नए मोटिवेशन के साथ जीत के लिए तैयार।

70 के दशक से इंस्पायर है नई जर्सी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेट्रो थीम टी-शर्ट के साथ भारतीय टीम की नई जर्सी 70 के दशक से प्रेरित है। टीम लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया अब पारंपरिक स्काई ब्लू की जगह नेवी ब्लू शेड में नजर आएगी। जर्सी पर नए किट स्पॉन्सर MPL स्पोर्ट्स का लोगो भी रहेगा। वह दिसंबर 2023 तक टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर होगी।

ऑस्ट्रेलिया भी नई जर्सी में दिखेगी
टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी खास तौर पर डिजाइन की गई स्वदेशी जर्सी पहनेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में नई जर्सी का अनावरण किया था। यह जर्सी 1868 की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सम्मान देने के लिए तैयार की गई है। जिसे आंटी फियोन क्लार्क और कॉर्टनी हेगन ने डिजाइन किया है।

नई जर्सी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क। ऑस्ट्रेलिया इसे भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहनने वाली है।

वन-डे मैचों से होगी दौरे की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। पहले दो वन-डे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला कैनबरा में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। वहां बचे हुए दो मैच खेले जाएंगे।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर नई जर्सी में अपनी फोटो शेयर की।

स्टीव स्मिथ को कैसे करें आउट? सचिन तेंडुलकर ने दी भारतीय गेंदबाजों को अहम सलाह November 24, 2020 at 12:16AM

नई दिल्लीमहान बल्लेबाज का कहना है कि की गैरपारंपरिक तकनीक के कारण भारतीय गेंदबाजों को उन्हें थोड़ी बाहर गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों को सलाह दी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान इस बल्लेबाज को ‘पांचवीं स्टंप’ की लाइन पर गेंदबाजी करें। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में संलिप्तता के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2018-19 में हुई पिछली सीरीज से बाहर रहे स्मिथ इस बार इसकी भरपाई के लिए तैयार होंगे। स्मिथ ने भारत के खिलाफ छह टेस्ट शतक जड़े हैं। तेंडुलकर ने कहा, ‘स्मिथ की तकनीक गैरपारंपरिक है.... सामान्यत: टेस्ट मेचों में हम गेंदबाज को ऑफ स्टंप या चौथे स्टंप की लाइन के आसपास गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं लेकिन स्मिथ मूव करता है इसलिए शायद गेंद की लाइन चार से पांच इंच और आगे होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘स्टीव के बल्ले का किनारा लगे इसके लिए चौथे और पांचवें स्टंप के बीच की लाइन पर गेंदबाजी करने का लक्ष्य बनाना चाहिए। यह कुछ और नहीं बल्कि लाइन में मानसिक रूप से बदलाव करना है।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘मैंने पढ़ा है कि स्मिथ ने कहा है कि वह शॉर्ट पिच गेंदबाजी के लिए तैयार है... संभवत: वह उम्मीद कर रहा है कि गेंदबाज शुरुआत से ही उसके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ उसकी परीक्षा ली जानी चाहिए। उसे बैकफुट पर रखो और शुरुआत में ही गलती करवाओ।’ अंदर की ओर स्विंग होती गेंद क्या अधिक प्रभावी नहीं होगी इस बारे में पूछने पर तेंडुलकर ने कहा, ‘इसके लिए यह देखना होगा कि गेंद कितनी स्विंग कर रही है। ये सभी चीजें मायने रखती हैं। आप लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते इसलिए अगर विकेट अधिक जीवंत है तो यह अलग मामला है। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों के दौरान कभी कभी ड्यूक गेंद काफी स्विंग नहीं करती।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे विकेट पर अधिक घास छोड़ेंगे या नहीं जिससे कि गेंद अधिक मूव करे। अगर गेंद स्विंग नहीं करती है तो शायद आपको स्विंग होती यॉर्कर देखने को भी नहीं मिले।’ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव की मौजूदगी में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण प्रभावी है लेकिन तेंडुलकर चाहते हैं टीम प्रबंधन एक रक्षात्मक गेंदबाज की भी पहचान करे। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने हमेशा से कहा है, हमारे पास भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण में से एक है। टेस्ट मैच जीतने के लिए अंतत: आपको 20 विकेट हासिल करने होते हैं। लेकिन 20 विकेट हासिल करने के लिए काफी रन भी नहीं लुटाने चाहिए।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘आक्रामक गेंदबाजों के साथ हमें ऐसे गेंदबाज की भी पहचान करनी होगी जो प्रतिकूल पिचों पर एक छोर से रन नहीं बनने दे, लगातार मेडन ओवर फेंककर दबाव बनाए।’ ऐडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले गुलाबी टेस्ट के बारे में तेंडुलकर का मानना है कि अगर पारी घोषित की जाती है तो उसका समय बड़ी भूमिका निभाएगा। तेंडुलकर ने कहा, ‘संभवत: समय में बदलाव के कारण आपको दिन के पहले सत्र में तेजी से रन बनाने होगी जो दोपहर में होगा और जब पिच सपाट होती है। सूरज ढलने के समय गुलाबी गेंद सीम करना शुरू करती है और यह गेंदबाजी का आदर्श समय है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए पारी की रन गति और पारी घोषित करने का समय काफी अहम है। मान लीजिए आपने ठीक ठाक स्कोर बना लिया है और सूरज ढलने के समय आपके आठ विकेट गिर चुके हैं तो अतिरिक्त 20 रन बनाने का प्रयास करने की जगह आपको पारी घोषित कर देनी चाहिए।’ तेंडुलकर कहा कि ‘पिच के गीला’ होने की तुलना में ‘पिच के ठंडा’ होने के समय विकेट हासिल करना आसान होगा। उन्होंने कहा, ‘शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को उस समय आउट करो जब पिच पर उगी घास ठंडी हो लेकिन गीली नहीं। अगर घास ठंडी होगी तो गेंद सीम करेगी लेकिन अगर गीली होगी तो गेंद सीधी जाएगी और सतह पर फिसलेगी।’ सलामी बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर तेंडुलकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल का खेलना तय है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मयंक का खेलना तय है क्योंकि वह बड़ी पारियां खेल रहा है और अगर रोहित फिट और उपलब्ध होता है तो उसे उतरना चाहिए।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘अन्य खिलाड़ियों (पृथ्वी साव, लोकेश राहुल) के बीच, यह प्रबंधन का फैसला होगा क्योंकि उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है।’ तेंडुलकर ने कहा कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम बेहतर लग रहा है। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ, (डेविड) वार्नर और (मार्नस) लाबुशेन अहम होंगे और मुझे यकीन है कि जहां तक तैयारी का सवाल है तो भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ेगी।’ भारत के बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने की अच्छी संभावना जताते हुए तेंडुलकर ने कहा, ‘दो सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी और लाबुशेन की मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम काफी बेहतर हुआ है। यह अधिक प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी और मुझे यकीन है कि भारत इसके लिए तैयार है।’ तेंडुलकर ने सहमति जताई कि तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के नहीं खेलने से अंतर पैदा होगा लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों को मौका देगा। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद भारत वापस आएंगे। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि विराट के नहीं होने से बड़ा अंतर पैदा होगा लेकिन साथ ही हमारे पास जिस तरह की बेंच स्ट्रेंथ और प्रतिभा उपलब्ध है उसे देखते हुए यह किसी अन्य के पास खुद को स्थापित करने का अच्छा मौका होगा।’ तेंडुलकर ने कहा कि टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं चेतेश्वर पुजारा का नाम विराट के साथ रखूंगा। ये दोनों खिलाड़ी सबसे अधिक समय तक साथ खेले हैं। अजिंक्य रहाणे भी है लेकिन अंतिम एकादश में उसे लगातार उतने मौके नहीं मिले जितने पुजारा और विराट को मिले।’

AUS vs IND: आपको टीम इंडिया नई जर्सी कैसी लगी, धवन ने शेयर की है तस्वीर November 24, 2020 at 12:02AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को नई जर्सी ( New Jersey) मिल गई है। टीम के ओपनर ने ट्विटर पर नई जर्सी में तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- नई जर्सी, नया उत्साह हम हैं तैयार...। यह जर्सी 80 के दशक के दौरान जैसी ही है। भारतीय टीम इस जर्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में उतरेगी। भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है और उसका लोअर भी इसी रंग का होगा। भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी। 1992 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने इसी तरत की जर्सी में दिखाई दी थी। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर हाल ही में मिला है। टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है, जिसका जर्सी पर लोगो भी है। इससे पहले टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर नाइकी थी। MPL हर मैच के लिए बीसीसीआई को 65 लाख रुपये देगी। वनडे सीरीज की बात पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 29 नवंबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को होगा। इसके बाद 4 दिसंबर को पहला टी-20, जबकि 6 दिसंबर को दूसरा और 8 दिसंबर को तीसरा टी-20 मुकाबला होगा। इसके बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहल टेस्ट डे-नाइट ऐडिलेड में होगा। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी और चौथा टेस्ट 15 जनवरी से होगा।

AUS vs IND- टीम इंडिया को झटका, ईशांत और रोहित पहले दो टेस्ट से हुए बाहर November 23, 2020 at 11:11PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। धाकड़ बल्लेबाज और तेज गेंदबाज अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्द इस बारे में ऐलान कर देगा। इन दोनों को कगारू टीम के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में शमिल किया गया था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं। उन पर एनसीए की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। ईशांत शर्मा के बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा- बात अगर टी-20 की होती जहां सिर्फ 4 ओवर करने होते हैं तो यह तेज गेंदबाज फिट है, लेकिन टेस्ट में लंबा स्पैल होता है। ऐसे में ईशांत को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा की अनुमति मिल सकेगी क्योंकि वह अभी पूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके हैं। रोहित को दो सप्ताह तक रिहैब में रहना होगा और इसके बाद ही उन्हें लेकर एनसीए किसी निर्णय पर पहुंच सकेगा। रोहित अगर 8 दिसम्बर को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं तो उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना होगा और फिर वह 22 दिसम्बर से ही अभ्यास कर सकेंगे। दूसरी आरे, पहला टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत स्वदेश लौट आएंगे। माना जा रहा है कि को टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा, जो वनडे और टी-20 का पहले से ही हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित और ईशांत के फिटनेस स्टेट पर हाल ही में एक मीटिंग में एनसीए की टीम के साथ चर्चा हुई थी। दोनों की फिटनेस में बहुत सुधार नहीं है। इस बारे में टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स और बीसीआई को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है। यह इसलिए भी बड़ा झटका होगा, क्योंकि विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत पहले टेस्ट के बाद स्वेदश लौट आएंगे। इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की आगामी टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अगर टेस्ट खेलने हैं तो उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और ईशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर हैं।

लार पर बैन से बॉल स्विंग कराने में होगी मुश्किल, इसलिए स्मिथ को 5वें स्टम्प की लाइन पर करें टारगेट November 23, 2020 at 11:15PM

भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रोकना होगा। सचिन ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बॉलर्स बॉल को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसे में बॉल स्विंग होने के चांसेज कम हो जाते हैं। सचिन ने टीम इंडिया के बॉलर्स को सलाह दी कि वे स्मिथ को आउट करने के लिए 5वें स्टम्प (ऑफ स्टम्प के बाहर) की लाइन पर ही बॉलिंग करें।

स्मिथ की तकनीक सबसे अलग
सचिन ने PTI को दिए इंटरव्यू में बताया कि सामान्य तौर पर हम टेस्ट मैच में बॉलर्स को ऑफ स्टम्प या ऑफ स्टम्प के आसपास (चौथे स्टम्प की लाइन पर) बॉलिंग करने को कहते हैं। लेकिन स्मिथ पिच पर शफल (चहलकदमी) करते हुए शॉट खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में बॉलर्स को अपनी लाइन चौथे से पांचवें स्टम्प तक ले जानी होगी।

उन्होंने कहा कि बॉलर्स को मानसिक रूप से तैयार होना होगा। वे लगातार स्मिथ को 5वें स्टम्प पर टारगेट करें, ताकि बाहरी किनारा लगने के मौके बने।

हमारे पास बैलेंस्ड बॉलिंग अटैक
डिफेंसिव बॉलर्स की जरूरत पर जोर देते हुए सचिन ने कहा कि टीम इंडिया के पास बेहतरीन और बैलेंस्ड बॉलिंग अटैक है। आखिरकार, टेस्ट मैच जीतने के लिए हमें 20 विकेट लेने होते हैं। लेकिन उन 20 विकेटों के एवज में हम ज्यादा रन भी नहीं लुटा सकते।

उन्होंने कहा कि हमें अटैक करने के साथ ऐसे बॉलर्स को भी पहचानना होगा, जो एक क्षोर से रन को रोके और दबाव बनाकर रखे। तभी दूसरे क्षोर से विकेट गिरेंगे।

स्मिथ-वॉर्नर की वापसी से मजबूत हुई ऑस्ट्रेलिया
सचिन ने माना कि डेविड वॉर्नर और स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत हुई है। इनके अलावा मार्नस लाबुशाने भी टीम की बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं। सचिन ने कहा कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी और मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया इसके लिए तैयार है।

टीम को खलेगी विराट की कमी, यह युवाओं के लिए मौका
सचिन ने कहा कि पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी खलेगी। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इस मौके पर खुद को साबित करना होगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा का होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे पर भी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया के पास बेहतरीन और बैलेंस्ड बॉलिंग अटैक है। वे कहीं मैच जीतने में सक्षम हैं। (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया दौरे से होंगे बाहर: रिपोर्ट November 23, 2020 at 07:54PM

मुंबईऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धाकड़ बल्लेबाज और तेज गेंदबाज () के खेलने को लेकर भ्रम की स्थिति बरकरार है। इन दोनों का कगारू टीम के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में शमिल किया गया था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं। उन पर एनसीए की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो रोहित और ईशांत के फिटनेस स्टेट पर हाल ही में एक मीटिंग में एनसीए की टीम के साथ चर्चा हुई थी। दोनों की फिटनेस में बहुत सुधार नहीं है। इस बारे में टीम मैनेजमेंट, सिलेक्टर्स और बीसीआई को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है। यह इसलिए भी बड़ा झटका होगा, क्योंकि विराट कोहली पैटरनिटी लीव के तहत पहले टेस्ट के बाद स्वेदश लौट आएंगे। इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की आगामी टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अगर टेस्ट खेलने हैं तो उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और ईशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अभी उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख के बारे में नहीं बताया है। ये दोनों अगर सोमवार को भारत से रवाना होते तो ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए खिलाफ छह से आठ दिसंबर के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भाग ले पाते, लेकिन अब ऐसा होते दिखाई नहीं दे रहा है।

कंगारुओं का माइंड गेम: कोहली और रोहित पर बोले, हम टीम इंडिया को धो डालेंगे November 23, 2020 at 10:00PM

सिडनीवनडे सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली का टेस्ट सीरीज में नहीं होना भारत के लिए बड़ा झटका होगा। क्लार्क ने तो यहां तक दावा किया है कि अगर विराट कोहली टोन सेट करने में असफल होंगे तो भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 4-0 से हारेगी। बता दें कि कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव के तहत स्वदेश लौटेंगे। माइकल क्लार्क ने एक इंटरव्यू में कहा, 'विराट कोहली वनडे और टी-20 में आगे बढ़कर टीम को लीड करते हैं। अगर वह इन दोनों सीरीज में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाते हैं तो भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में एकतारफा 4-0 से हारेगी। मेरा मानना है कि यह सब कुछ पहले टेस्ट पर भी निर्भर करेगा, जिसके बाद विराट को स्वदेश लौटना है। वह बड़े कद के खिलाड़ी हैं और उनकी गैरमौजूदगी में जगह को भर पाना मुश्किल है।' स्मिथ ने कहा- रोहित और विराट का न होना बंड़ा अंतर पैदा करेगा दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम में ‘बड़ा अंतर’ पैदा होगा लेकिन मेहमान टीम के पास काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो दबाव की स्थिति में जिम्मेदारी निभा सकते हैं। पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनका टेस्ट सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है। भारत के पास कई और अहम खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, ‘बेशक रोहित सीमित ओवरों के क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी है, शीर्ष क्रम में कई वर्षों से वह यह साबित कर रहा है, इसलिए बेशक हां, इससे बड़ा अंतर पैदा होता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन भारतीय टीम की खूबसूरती यह है कि इतने सारे बल्लेबाज सामने आ रहे हैं जो शीर्ष स्तर के हैं।’ स्मिथ ने मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल के नाम लिए जो आईपीएल के दौरान शानदान फॉर्म में थे। स्मिथ ने कहा, ‘बेशक कोहली शीर्ष स्तर का खिलाड़ी है और हमें पता है कि लंबे समय से वह खेल के सभी प्रारूपों में कितना अच्छे हैं। इसलिए निश्चित तौर पर इसका असर पड़ेगा लेकिन मेरा अब भी मानना है कि उनके पास कुछ स्तरीय बल्लेबाज हैं जो इसकी भरपाई करने का इंतजार कर रहे हैं।’ स्मिथ ने स्वीकार किया कि पिछली सीरीज में टिम पेन की टीम को 1-2 से टेस्ट सीरीज हारते हुए देखना मुश्किल था।

रबाडा ने कहा-यह लग्जरी जेल की तरह, लेकिन रोजगार होने की तसल्ली है November 23, 2020 at 10:11PM

साउथ अफ्रीका का अगले साल अप्रैल तक बिजी शेड्यूल है। इंग्लैंड, श्रीलंका पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आने वाले दिनों में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इंग्लैंड की टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर से हैं। वहीं दिसंबर में श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका पहुंचेगी। श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। फरवरी- मार्च में ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंचेगी। वहीं उसके बाद पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका दौरा करेगी। सभी सीरीज बायो-सिक्योर माहौल में ही होंगे। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए बायो-सिक्योर माहौल काफी कठिन होने वाला है।

बायो- सिक्योर में रहना कठिन

बॉलर कगिसो रबाडा ने कहा-बायो-सिक्योर माहौल में रहना कठिन है। यहां पर हर प्रकार की सुविधा होती हैं। लेकिन इसमें खिलाड़ियों की आजादी नहीं रह जाती है। यह एक तरह से लग्जरी जेल की तरह है। हालांकि वर्तमान समय में जहां लोगों की नौकरियां चली गई हैं। वहां हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास नौकरी हैं और हमें पैसे मिलने के साथ ही हम खेल रहे हैं।

सुविधाओं के बाद भी मानसिक तनाव में बढ़ोतरी

हमें अच्छे होटल में रखा जाता है। अच्छे खाने को मिल रहे हैं। लेकिन यह ठीक उसी बच्चे की तरह है, जिसे चॉकलेट तो दिए जा रहे हैं। लेकिन उसे चारदीवारी से बाहर नहीं जाने दिया जाता है। यह हमारे लिए थोड़ा कठिन हैं। क्योंकि हमें एक बाउंड्री के अंदर ही रहना होता है और उससे बाहर नहीं जा सकते हैं। इससे मानसिक तनाव बढ़ रहा है। लेकिन जब हम खेलना शुरु करते हैं, तो ये सभी चीजें पीछे रह जाती हैं।

रबाडा ने IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे

रबाडा के लिए कुछ महीने काफी कठिन रहा है।11 हफ्ते बाद IPL खेलकर लौटे हैं। इस बार IPL बायो- सिक्योर माहौल में यूएई में खेला गया। उससे पहले उन्होंने 6 महीने लॉक डाउन में बिताए हैं। साउथ अफ्रीकी सरकार ने कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा दिया था। हालांकि इसका असर उनके खेल पर नहीं पड़ा। वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 17 मैचों में 8.37 की इकोनॉमी रेट से 30 विकेट लिए।

उन्होंने कहा कि हालांकि 6 महीने ब्रेक मिलने से फिटनेस पर काम रखने का मौका मिला। हालांकि अब लगातार क्रिकेट खेलना है। ऐसे में कब तक वे फिट रह सकते हैं।

लॉकडाउन के बाद खेलने को लेकर उत्साहित थे

रबाडा ने कहा- कोरोना की वजह से मिले ब्रेक के बाद क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन अब उस तरह का उत्साह नहीं रहा। लेकिन आगे काफी क्रिकेट बचा है। आने वाले समय में काफी अंतरराष्ट्रीय मैच है। ऐसे में हम अपने को किस तरह से तरोताजा रख सकते हैं। कैसे फिट रख सकते हैं। इस पर काम करने की जरूरत है। मैं फिटनेस कोच, मेडिकल स्टाफ और कोच से लगातार बात करता हूं। वे काफी सहयोग कर रहे हैं।

रबाडा ने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर को 100 प्रतिशत सपोर्ट

रबाडा ने कहा-ब्लैक लाइव्स मैटर को हमेशा उनका 100 प्रतिशत सपोर्ट रहेगा। बेशक अगामी सीरीज के दौरान टीम घुटने नहीं टेके। लेकिन सपोर्ट करती रहेगी। इससे पहले मार्च में टीम ने इस मैटर के सपोर्ट में मैच के दौरान घुटने टेक कर समर्थन किया था। कुछ दिन पहले टीम के कोच मार्क बाउचर ने भी कहा था कि टीम हमेशा ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में रही है। ऐसे में बार- बार इसे दिखाने की जरूरत नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने IPL -13 मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

रोहित-ईशांत पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं, फिलहाल दोनों की NCA में ट्रेनिंग जारी November 23, 2020 at 10:10PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिक इन्फो के मुताबिक, आखिरी 2 टेस्ट में भी इनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। अब यह BCCI के फैसले पर निर्भर करेगा।

रोहित चोट की वजह से टीम इंडिया की वन-डे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। जबकि ईशांत शर्मा को टेस्ट के लिए बोर्ड की मेडिकल टीम मॉनिटर कर रही थी।

IPL के दौरान हुए थे चोटिल
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित हैम-स्ट्रिंग की समस्या की वजह से 4 मैच नहीं खेले थे। हालांकि उन्होंने फाइनल समेत लीग के आखिरी 3 मैचों में हिस्सा लिया था। वहीं, ईशांत शर्मा ने चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगभग पूरा सीजन मिस किया था।

इसलिए तीसरे और चौथे टेस्ट पर संकट के बादल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होना है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस साबित करने के लिए पसीना बहा रहे ईशांत शर्मा को टेस्ट मैच खेलने से पहले 4 हफ्तों की ट्रेनिंग की जरूरत होगी। ऐसे में ईशांत को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना होगा।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन अनिवार्य क्वारैंटाइन नियम की वजह से उन्हें वहां 2 हफ्ते बाद ही ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी। उसके बाद 4 हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद सिडनी में 7 जनवरी को होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो सकते हैं।

रोहित के मामले में ऐसा नहीं है। उन्हें NCA से 8 दिसंबर तक ट्रैवल करने की इजाजत मिल सकती है और उन्हें ईशांत की तरह उतने समय की जरूरत नहीं है। फिर भी ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें 22 दिसंबर तक ट्रेनिंग से दूर रहना पड़ सकता है।

कोच ने कहा था कि टेस्ट खेलना होगा मुश्किल
टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रविवार को कहा था कि अगर अगले 4-5 दिन में रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने क्वारैंटाइन नियमों का हवाला देते हुए कहा था अगर वे टेस्ट सीरीज के ऐन वक्त पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं, तो भी उनका खेलना मुश्किल होगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।मै

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जबकि ईशांत शर्मा को टेस्ट के लिए BCCI की मेडिकल टीम मॉनिटर कर रही थी।

कोच रवि शास्त्री ने शेयर की श्रेयस अय्यर के साथ तस्वीर, दिया टीम इंडिया के लिए बड़ा संकेत November 23, 2020 at 09:35PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वनडे सीरीज से पहले अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। टीम के हेड कोच ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ मिडल ऑर्ड के तूफानी बल्लेबाज किसी बात पर चर्चा करते दिख रहे हैं। इसमें शास्त्री ने बताया कि वे दोनों ही एक ही कॉलेज हैं। उन्होंने लिखा- एक दूसरे को जानने की जरूरत है। यह जानना सुखद रहा कि वह जिस स्कूल और कॉलेज से आते हैं उसी से मैं भी हूं। हालांकि, क्रिकेट फैंस इस मुलाकाता और तस्वीरों को अलग ही रूप में देखते हैं। फैंस का मानना है कि श्रेयस अय्यर की जगह टेस्ट टीम में बनती दिख रही है। दरअसल, अभी भारत में हैं और इस बारे में रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर इस बल्लेबाज को टेस्ट खेलना है तो जल्द रवाना होना होगा। यही नहीं, एक फैन ने तो श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट के लिए रोहित शर्मा से बेहतर बताया है। बता दें कि कि श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। चर्चा है कि अगर रोहित किसी कारणवस दौरे पर नहीं जाते हैं तो श्रेयस को मौका मिल सकता है। एक फैन ने लिखा- एक ही कॉलेज से हैं तो क्या टेस्ट स्कॉड में जगह पक्की है?