Friday, May 8, 2020

देखें: जब करते थे पहलवानी... शिखर-रैना की तस्वीर May 08, 2020 at 08:51PM

नई दिल्लीकिलर महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) काल में क्रिकेटर सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव हैं। पुरानी यादों, रेकॉर्डों और घटनाओं की याद ताजा कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के ओपनर () ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में गब्बर के साथ विस्फोटक बल्लेबाज () भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों की जिम करते वक्त की तस्वीर को अब तक लगभग 4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। क्या है तस्वीर मेंतस्वीर में सुरेश रैना भारी भरकम डंबल भांजते दिख रहे हैं, जबकि शिखर धवन उनके सामने खड़े हैं। दोनों क्रिकेटर काफी यंग दिख रहे हैं। शिखर धवन तो ऐसे हैं कि एक नजर में आप शायद ही उन्हें पहचान पाएं। शिखर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- सुरेश पहलवान को सपॉर्ट करते हुए धवन पहलवान। उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश से खेलते थे, जबकि शिखर धवन दिल्ली के लिए। हालांकि, ये दोनों क्रिकेटर अंडर-19 वर्ल्ड कप-2004 में एक साथ खेले थे। इन प्लेयर्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। शिखर को तो उनके ह्यूमर की वजह से टीम इंडिया में हर कोई पसंद करता है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुराना वीडियो पोस्ट कर कोहली से सवाल पूछा- क्या ये आपके द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ गेंद है May 08, 2020 at 06:46PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) नेट्विटर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का 2018 के इंग्लैंड दौरे पर आउट होने का पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें कोहली स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। ऐसे आउट होने की हैरानी उनके चेहरे पर साफ नजर आई थी।
ईसीबी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखकर भारतीय कप्तान से सवाल पूछा- क्या ये आपके द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी?

2018 की सीरीज में राशिद ने कोहली को 2 बार आउट किया
कोहली उस मैच में 71 रन पर खेल रहे थे और अपने 36वें शतक के करीब थे। लेकिन राशिद की इस गेंद ने उन्हें शतक बनाने से रोक दिया। संयोग से कोहली को उस वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में स्पिनर्स ने ही आउट किया था।पहले और तीसरे वनडे में राशिद तो दूसरे मैच में ऑफ स्पिनर मोईन अली ने उनका विकेट हासिल किया।

2014 में स्पिनर्स ने ही लगातार 3 मैच में कोहली को आउट किया

कोहली अपने करियर में दूसरी बार लगातार तीन मैचों में फिरकी गेंदबाज की गेंद पर आउट हुए थे। इससे पहले 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन मैच में स्पिनर ने उनका विकेट लिया था।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं

विराट अब तक 248 वनडे में करीब 60 की औसत से 11867 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक 43 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 वनडे में 45.30 की औसत से 1178 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईसीबी ने जिस मैच का वीडियो शेयर किया है, उसमें विराट कोहली ने 71 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अब तक 3 शतक लगा चुके हैं। (फाइल)

विराट बोल्ड! वीडियो दिखा इंग्लैंड क्रिकेट ने पूछा सवाल May 08, 2020 at 08:08PM

नई दिल्ली टीम इंडिया की सुपर फास्ट रन मशीन () कई मौकों पर आउट भी हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में एक वनडे मैच में विराट को इंग्लिश स्पिनर (Adil Rashid) ने अपनी लेग स्पिन पर बोल्ड कर दिया था। ईसीबी ने टि्वटर पर विराट के साथ यह वीडियो शेयर कर विराट को उस पल की एक बार फिर से याद दिला दी। इस मैच में विराट कोहली 71 रन बनाकर खेल रहे थे। पारी का 31वां ओवर आदिल रशीद फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। विराट पूरी तरह सेट हो चुके थे और अपने शतक की ओर आगे बढ़ रहे थे लेकिन रशीद की इस गेंद ने उन्हें बिल्कुल हैरत में डाल दिया। वह आउट होकर भी हैरान थे कि आखिर इस गेंद पर वह पूरी तरह सावधान रहने के बावजूद चूक कैसे गए। ईसीबी ने विराट की इसी हैरानी पर चुटकी ली है। उसने इस वीडियो के कैप्शन में विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, 'वह बेस्ट बॉल, जिसका आपने अपने करियर में सामना किया विराट कोहली।' बता दें इस वनडे सीरीज में विराट कोहली लगातार तीन मैचों में स्पिनर्स के खिलाफ ही अपना विकेट गंवा रहे थे। सीरीज के पहले और तीसरे मैच में आदिल रशीद ने विराट को अपना शिकार बनाया, जबकि दूसरे वनडे मैच में उन्हें ऑफ स्पिनर मोईन अली ने आउट किया।

चीफ सिलेक्टर जोशी का बोर्ड को सुझाव- टी-20 टूर्नामेंट से हो घरेलू सीजन की शुरुआत, ताकि वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी तैयार हो सकें May 08, 2020 at 05:24PM

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नए सीजन की शुरुआत टी-20 से करने का सुझाव दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों नेशनल सिलेक्शन कमेटी कीबैठक हुई थी। इसमें जोशी ने यह प्रस्ताव दिया था। अगर बोर्ड इस पर सहमत होता है तो आमतौर पर अगस्त में शुरू होने वाले नए सीजन का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से हो सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी

सिलेक्शन कमेटी के मुताबिक, इससे खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकेंगे। इस सालऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाना है। वहीं, खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी का भी मौका मिल जाएगा। हालांकि, अभी आईपीएल का शेड्यूल तय नहीं हुआ है। लेकिन मौजूदा हालात, फ्यूचर टूर प्रोग्राम को देखते हुए लीग के सितंबर-अक्टूबर में होने की उम्मीद है।

रोहित, कोहली जैसे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका मिलेगा

ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को प्राथमिकता नहीं देते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें इसके जरिए प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे कई बड़े खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों की तरफ से उतर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो विराट 2013 के बाद पहली बार दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं।

धोनी भी घरेलू लीग से टी-20 में वापसी कर सकते हैं

कोहली पिछली बार 2013 में एनकेपी चैलेंजर ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेले थे। वहीं, 9 महीने से क्रिकेट से दूर महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल से पहले टी-20 क्रिकेट खेल सकते हैं।

खाली स्टेडियम में मुश्ताक अली टूर्नामेंट कराया जा सकता है

अगर बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी के सुझाव मान लेती है तो उसे घरेलू टी-20 लीग के आयोजन में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि लीग के सभी मैच लाइव नहीं दिखाए जाते। ऐसे में खाली स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को कराने में बोर्ड को कोई परेशानी भी नहीं होगी।हालांकि, घरेलू टी-20 लीग को लेकर आए सुझाव और आईपीएल के भविष्य पर बोर्ड 17
मई के बाद ही कोई फैसला लेगा। इसी दिन लॉकडाउन-3 की मियाद खत्म हो रही है।

पिछले साल नवंबर में हुआ था घरेलू टी-20 टूर्नामेंट

बता दें कि पिछले साल अगस्त में 2019-20 सीजन की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से हुई थी। सितंबर-अक्टूबर में विजय हजारे और नवंबर में देवधर ट्रॉफी खेली गई। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट हुआ। इसी साल मार्च में रणजी ट्रॉफी का फाइनल हुआ। हालांकि, कोरोना की वजह से ईरानी कप नहीं खेला जा सका। इसमें रणजी ट्रॉफी चैम्पियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला होना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने इसी साल 4 मार्च को पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को चीफ सिलेक्टर बनाया था। इसके अलावा हरविंदर सिंह को भी सिलेक्टर बनाया गया था। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया में कैसे जीत? चैपल ने दिया भारत को 'मंत्र' May 08, 2020 at 06:29PM

मुंबईऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल () ने कहा है कि अगर भारतीय टीम स्टीव स्मिथ () और डेविड वॉर्नर () को जल्दी आउट नहीं करती है तो ऑस्ट्रेलिया में इस साल टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकेगी। चैपल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी () पर काबू पाने की दशा में अगर यह सीरीज होती है तो इन दोनों की मौजूदगी का ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा। उन्होंने एक शो में कहा, ‘मुझे इस सीरीज का इंतजार है। यह काफी रोचक होगी। भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत होगी।’ चैपल ने कहा, ‘इस बार भारत के लिये चुनौती कठिन होगी क्योंकि स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में होंगे। भारतीय टीम हालांकि ऑस्ट्रेलियाई हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है।’ भारत ने की कप्तानी में 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में वॉर्नर और स्मिथ नहीं थे क्योंकि दोनों गेंद से छेड़खानी के कारण प्रतिबंध झेल रहे थे। चैपल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना काफी मुश्किल है। उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण भी है। भारतीय टीम तभी जीत सकती है, जब स्मिथ और चैपल को सस्ते में आउट कर दे।’ उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं।

3 वर्ष का बैन: 'भ्रष्ट क्रिकेटर' को नहीं है पछतावा May 08, 2020 at 06:37PM

लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अनुशासन समिति के अध्यक्ष के अनुसार () ने भ्रष्ट संपर्कों की जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाया और ना ही उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। अनुशासन समिति ने इस बल्लेबाज पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध पर विस्तृत फैसले में यह बात कही। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) फजल ए मिरान चौहान ने पीसीबी को विस्तृत फैसला सौंप दिया है जिसे शुक्रवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया। अकमल को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो आरोपों का दोषी पाया गया जिसके कारण वह 19 फरवरी 2023 तक किसी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे। न्यायमूर्ति चौहान ने अपने फैसले में कहा, ‘ऐसा लगा कि वह (उमर अकमल) पछतावा दिखाने या माफी मांगने के लिए तैयार नहीं था। उसने यह स्वीकार किया कि वह भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तह अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बजाय उसने यह कहकर बचने की कोशिश की इससे जब भी उससे इस तरह के संपर्क किये गए थे उसने उनकी जानकारी दी थी।’ बता दें कि उमर अकमल महान पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल कादिर के दामाद भी हैं।

ओलिंपिक क्रिकेट नहीं, जहां 5-7 देश खेलते हैं और मेडल जीतना आसान होता है: मिल्खा सिंह May 08, 2020 at 05:48PM

नई दिल्लीमहान भारतीय ऐथलीट () का मानना है कि ओलिंपिक में मेडल जीतना क्रिकेट खेलने से कहीं अधिक मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यहां फाइनल में पहुंचना भी आसान नहीं होता। इसके साथ ही फ्लाइंग सिख ने में कोई भी ऐथलेटिक मेडल नहीं मिलने की बात भी कही। बता दें कि तोक्यो ओलिंपिक इसी वर्ष होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान में जाकर धमाल मचाने वाले इस महान ऐथलीट ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ओलिंपिक में ऐथलेटिक सबसे मुश्किल खेल है। यही नहीं, रेसलिंग या शूटिंग भी आसान नहीं है। यह क्रिकेट की तरह नहीं है, जहां 5-7 देश खेलते हैं। जहां भारत आज हार गया तो कल जीत गया। ओलिंपिक में 200 से 220 देश खेलते हैं। ऐथलेटिक्स में मेरे अलावा पीटी ऊषा, श्रीराम, गुरुबचन सिंह रंधावा, अंजू बॉबी जॉर्ज फाइनल में तो पहुंचे, लेकिन मेडल नहीं जीते। यहां तक पहुंचना भी आसान नहीं था।' तोक्यो ओलिंपिक में संभावनों पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता है कि तोक्यो में ऐथलेटिक में कोई मेडल मिलेगा। यहां अमेरिका, केन्या, जमैका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के ऐथलीट फिनिश लाइन से पहले बाजी मार लेते हैं। हिमा दास और दुती चंद अच्छा कर रही हैं, लेकिन उन्हें बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है। कैसे जीत से हैं ओलिंपिक मेडल? इसके बारे में उन्होंने कहा, 'इसके लिए हर स्टेट में ऐथलेटिक्स अकादम खोलनी चाहिए। अच्छे कोचों की नियुक्ती और ऐथलीटों को अच्छी ट्रेनिंग देने के बाद ही ओलिंपिक-2024 तक मेडल संभव है।'

अब फुटबॉल मैच के दौरान टीमें पांच खिलाड़ी बदल सकेंगी, हर टीम को सब्सिट्यूशन के सिर्फ तीन मौके मिलेंगे May 08, 2020 at 04:27PM

अब फुटबॉल मैच के दौरान टीमों को अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बदलने(सब्सिट्यूट) की छूट होगी। फुटबॉल के लिए नियम बनाने वाली संस्था इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड (आईएफएबी) ने इस संबंध में फीफा के नियमों में अस्थायी संशोधनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

यह बदलाव इस साल 31 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट पर लागू होगा।

वीडियो असिस्टेंट रैफरी पर रोक

कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियां पिछले दो महीने से रूकी हुई हैं। ऐसे में जब फुटबॉल की वापसी होगी, तो खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े, इसलिए फीफा ने अस्थायी तौर पर 3 की जगह टीमों को पांच सब्सिट्यूट की छूट देने का प्रस्ताव रखा था। इसमेंमैच के दौरान वीडियो असिस्टेंट रैफरी (वीएआर) के इस्तेमाल पर भी फिलहाल रोक लगाने की बात कही है।

इस बदलाव को लागू करना अनिवार्य नहीं

इस अस्थायी संशोधन को लागू करना सबके लिए जरूरी नहीं है। अलग-अलग लीग और टूर्नामेंट से जुड़े आयोजक इस पर अंतिम फैसला लेंगे। फीफा और आईएफएबी आने वाले वक्त में ये तय करेंगे कि नियमों में हुए इस अस्थायी संशोधन को 2021 सीजन के लिए बढ़ाना है या नहीं।

नियम में संशोधन के बाद यह बदलाव होंगे

  • टीमें एक मैच में अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बदल सकेंगी
  • समय बर्बाद न हो, इसलिए सब्सिट्यूशन हाफ टाइम में होंगे
  • मैच के दौरान हर टीम के पास सब्सिट्यूशन लेने के 3 मौके होंगे
  • अगर किसी टीम ने हाफ टाइम में इसका इस्तेमाल नहीं किया तो एक्स्ट्रा टाइम में इसका फायदा लिया जा सकेगा


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नियम में हुए इस अस्थायी संशोधन को लागू करना सबके लिए जरूरी नहीं है। अलग-अलग लीग और टूर्नामेंट से जुड़े आयोजक इस पर अंतिम फैसला लेंगे। (फाइल)

खौफनाक था होटल बम ब्लास्ट, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रोने लगे थे: इंजमाम उल हक May 08, 2020 at 04:41PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस की वजह से खेलों पर पूरी तरह से ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे वक्त में क्रिकेट दिग्गज सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनल के माध्यम से पुराने रेकॉर्ड और किस्सों से फैन्स को रूबरू करवा रहे हैं। इस क्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर (Inzamam-ul-Haq) ने खुलासा किया है कि 2002 में दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम होटल के करीब हुए बम धमाके के बाद रोने लगी थी। वे डर गए थे। इंजमाम ने अपने टेस्ट करियर में बनाए गए हाईएस्ट 329 रनों की बात करते हुए कहा, 'मई 2002 में मैंने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया था। लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच मेरे लिया सबसे यादगार मैच है। मैं फॉर्म से जूझ रहा था ऐसे में इतनी बड़ी पारी की उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी।' इसके बाद उन्होंने बताया, 'वह टेस्ट यादगार था, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह दुखद था।' भयानक था धमाका उन्होंने कहा, 'लाहौर टेस्ट के बाद हम कराची गए, जहां होटल के बाद ही बम ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना तगड़ा था कि मेरे कमरे के फ्रंट खिड़की के कांच टूटकर दूसरी दिवार पर जा लगे थे। मैं लकी हूं कि बाहर नहीं था, क्योंकि धमाके के करीब ही मेरा रूम था। मुझे समझ ही नहीं आया यह क्या हुआ है.. मैं नीचे की ओर भागा और फ्लोर पर तैनात सुरक्षाकर्मी से पूछा क्या हुआ है तो उसने बताया कि बम धमाका हुआ है।' सप्ताहभर नहीं आई नींदइंजी ने बताया, 'यह वह समय था जब ज्यादातर खिलाड़ी नाश्ते के लिए जाने वाले थे। यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब मैं नीचे पहुंचा तो देखा स्वीमिंग पूल के करीब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रो रहे थे। यह उनके लिए अजीब स्थिति थी। उन खिलाड़ियों ने कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया था। अच्छी बात यह रही कि किसी खिलाड़ी को चोट नहीं आई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम तो स्वदेश लौट गई, लेकिन हमारी टीम को सप्ताहभर नींद नहीं आई थी।' 2002 में कराची की शेराटोन होटल के पास फिदायीन हमला हुआ था। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द कर दी गई थी और कीवी टीम वापस लौट गई थी।

एथलेटिक्स में ओलिंपिक मेडल आसान नहीं, ये क्रिकेट नहीं कि 5-7 देश ही खेलते हैं: मिल्खा सिंह May 08, 2020 at 02:39PM

एथलेटिक्स में ओलिंपिक मेडल जीतना आसान नहीं है। उसके लिए खिलाड़ी और कोच में संयम, मेहनत और अनुशासन की जरूरत है। इस खेल में मेडल दिलाने के लिए देश की अलग-अलग एजेंसियों को मिलकर गंभीरता से काम करना होगा। तभी परिणाम निकलेगा। मुझे टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय एथलीट से मेडल की उम्मीद नहीं है। यह कहना है फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर विश्व प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह का।

उन्होंने एथलेटिक्स मेडल की संभावनाओं पर कहा, ‘ये इतना आसान नहीं है। एथलेटिक्स ओलिंपिक में नंबर-1 खेल है। बाकी खेल उससे पीछे हैं, चाहे वह कुश्ती हो या शूटिंग। यह क्रिकेट नहीं है, जिसमें सिर्फ 5-7 देश ही खेेलते हैं। जिसमें आज भारत जीत गया तो कल हार गया। ओलिंपिक गेम्स में 200 से 220 देेशों के एथलीट हिस्सा लेते हैं। ऐसे में एथलेटिक्स में ओलिंपिक तमगा मिलने वाला नहीं है। आजादी के बाद से कुछ ही एथलीट हैं जो फाइनल तक पहुंच सके हैं, जैसे मैं खुद, पीटी ऊषा, श्रीराम, गुरुबचन सिंह रंधावा, अंजू बॉबी जॉर्ज। हालांकि, हम मेडल नहीं जीत सके। लेकिन, फाइनल में पहुंचना भी आसान नहीं होता।’


केन्या, जमैका की एथलीट फिनिश लाइन से पहले बाजी पलट देती हैं

90 साल के मिल्खा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि टोक्यो में हमें एथलेटिक्स में कोई मेडल मिल पाएगा। दूती चंद और हिमा दास बेशक बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं। लेकिन, उन्हें बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है। उन्हें सही गाइडेंस मिले तो वे कुछ कर सकती हैं। अभी भारत को एथलेटिक्स का स्टैंडर्ड नहीं पता है। अमेरिका, केन्या, जमैका, ऑस्ट्रेलिया की लड़कियां तूफान हैं। वे फिनिश लाइन से पहले बाजी पलट देती हैं।’

खिलाड़ी को वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर प्रैक्टिस करनी होगी

मिल्खा ने कहा, ‘मैं कोच को जिम्मेदार नहीं ठहराता क्योंकि, वे हमेशा मेरे खिलाफ रहते हैं। मेरा कहना है कि यदि पुलेला गोपीचंद ने वर्ल्ड लेवल के शटलर तैयार किए हैं। पीटी ऊषा के कोच पीतांबरम ने उसे तैयार किया। कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग के कोच ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं तो एथलेटिक्स के कोच क्यों नहीं। जरूरत है तो दृढ़ इच्छा शक्ति और कठिन परिश्रम की।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कोच और खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा गंभीर होना होगा। हर एथलीट को अपने-अपने इवेंट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर प्रैक्टिस करनी होगी।’

मिलकर काम करने की जरूरत- मिल्खा

  • 'मेडल के लिए 5 एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा। इनमें एथलीट, कोच, भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन शामिल हैं। खेल मंत्रालय को इन सब की मीटिंग करनी चाहिए, जिसमें सभी संघों के अध्यक्ष और सचिव शामिल हों।'
  • 'उनसे पूछा जाना चाहिए कि जब सरकार पैसा, स्टेडियम, खेल सामग्री, कोच उपलब्ध करा रही है तो मेडल क्यों नहीं आ रहे।हमें स्कूल गेम्स की नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप से एथलीट तलाशने होंगे और उन्हें तैयार करना होगा क्योंकि स्कूल गेम्स में हर एज ग्रुप का टैलेंट आता है। चुने हुए एथलीट को एकेडमी में डालना होगा।'
  • 'हर स्टेट में एथलेटिक्स एकेडमी खोलनी होगी। एकेडमी में बड़ी सैलरी (2 से 3 लाख) पर कोचों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हो।कोचों से कहना होगा कि 2 साल में एशियन, 4 साल में ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी चाहिए। आप बताओ क्या सुविधाएं चाहिए।साथ ही इन एथलीट के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखनी होगी। तब जाकर 2024 ओलिंपिक में मेडल का मौका बन सकता है।'


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90 साल के मिल्खा ने कहा- मुझे नहीं लगता कि टोक्यो में हमें एथलेटिक्स में कोई मेडल मिल पाएगा। -फाइल फोटो

हिमा दास ने कहा- खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत रहना होगा May 08, 2020 at 02:37PM

स्प्रिंटर हिमा दास लॉकडाउन के कारण पटियाला में रूकी हुई हैं। वे हॉस्टल में रह रही हैं और घरवालों को मिस कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'इस समय मैं योग और मेडिटेशन कर रही हूं। साथ ही इंडोर फिटनेस पर भी फोकस है। खिलाड़ियों को फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही उनको मानसिक तौर पर मजबूत रहने की जरूरत है। कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां बंद है। ऐसे में खिलाड़ियों को निगेटिव होने की जरूरत नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'हम सभी इस खराब समय को पार कर लेंगे। टोक्यो ओलिंपिक को बढ़ाया जाना अच्छा है। ओलिंपिक की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण तैयारी अच्छे से नहीं हो पा रही है। लॉकडाउन के बाद ही अच्छे से ट्रेनिंग शुरू हो पाएगी। असम की रहने वाली 20 साल की खिलाड़ी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में भी अभी खेल पूरी तरह से बंद है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्प्रिंटर हिमा दास ने कहा- लॉकडाउन के कारण तैयारी अच्छे से नहीं हो पा रही है। -फाइल फोटो

शाहरुख की टीम ने लॉकडाउन में बांटे फूड हैंपर्स May 08, 2020 at 02:29AM

कोलकाताबॉलिवुड अभिनेता की कैरेबियाई प्रीमियर लीग () में खेलने वाली टीम (TKR) ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में परेशानी में घिरे जरूरतमंदों को 1000 खाने के पैकेट वितरित किए। टीकेआर ने अपने स्थानीय स्टार खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो, लेंडिल सिमन्स और सुनील नारायण को इस मुहिम में शामिल किया, जो टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में इन हैंपर्स का वितरण किया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सह मालिक शाहरुख ने ट्वीट किया, 'त्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) ने एचएडीसीओ लिमिटेड के साथ मिलकर 1000 फूड हैम्पर जरूरतमंदों को बांटने का फैसला किया है, जो त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लॉकडाउन के कारण समस्या में घिरे हैं। तुम पर गर्व है मेरे लड़को।' टीकेआर के निदेशक वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, 'हम सभी जानते हैं कि इस स्वास्थ्य संकट ने कितनी मुश्किल पैदा की है। पूरा टीकेआर परिवार त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लोगों के दर्द को कम करने में थोड़ी सी भूमिका निभाकर योगदान करना चाहता है।'

कोरोना: साउथ कोरिया में फुटबॉल शुरू, मिले नए दर्शक May 08, 2020 at 01:45AM

नई दिल्ली दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण में भले अभी कोई कमी न हुई हो लेकिन साउथ कोरिया अपनी ( फुटबॉल लीग) आज (शुक्रवार) से शुरू कर दी। सरकार ने इस लीग को बंद दरवाजों में खेलने की अनुमति दी है लेकिन पहली बार इस लीग का प्रसारण साउथ कोरिया () के बाहर भी किया जाएगा, जिससे इस लीग को टीवी और इंटरनेट पर नए अंतरराष्ट्रीय दर्शक मिलने जा रहे हैं। हालांकि कोविड- 19 संक्रमण के चलते खिलाड़ियों के लिए मैच खेलने के दौरान सख्त गाइडलाइन बनाई गई हैं। खिलाड़ी गोल करने पर अब एक दूसरे के करीब आकर गले मिलने या किसी दूसरे को टच करके अपने गोल या जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों के आने पर पूरी तरह पाबंदी है। दुनिया भर में इन दिनों सभी तरह की खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। ऐसे में साउथ कोरिया दुनिया का ऐसा पहला खेल इवेंट होगा, जो मार्च के बाद सबसे पहले दोबारा शुरू हो रहा है। खिलाड़ियों को पहले ही कोविड वायरस के चलते नई गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने के निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं। मैच और प्रैक्टिस के दौरान या पहले खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे, न करीब जाएंगे और न ही गोल करने के जोश में वह एक-दूसरे को छू सकेंगे। पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले इस कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस का साउथ कोरिया में असर सीमित रहा है और यहां अब तक 10, 822 लोगों में ही इस सक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,484 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इस घातक वायरस में इस देश में मरने वालों की तादाद 256 है।

पंजाब पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी को गोली मारी, मौत May 08, 2020 at 12:54AM

कपूरथला पंजाब के कपूरथला जिले में पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान वाहन से जा रहे 24 वर्षीय अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और उसके दोस्त को गोली मार दी। कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को आशंका थी कि ये दोनों लोग उस पर हमला कर सकते हैं इसलिए उसने गोली चला दी। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना बृहस्पतिवार रात लखन के पड्डा गांव की है। उन्होंने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) परमजीत सिंह ने अरविंदरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि एएसआई कार से अपने दोस्त मंगू को गांव छोड़ने जा रहा था तभी रात करीब 10 बजे कर्फ्यू लगे इलाके में उसे अपनी ओर एक वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस के मुताबिक एएसआई और उसके दोस्त ने अरविंदरजीत की कार का पीछा किया और कार को रुकने का इशारा किया जिस पर कार रुक गई। अरविंदरजीत और उसका दोस्त कार के नजदीक गए तो परमजीत ने खुद पर हमला होने की आशंका में सरकारी पिस्तौल से 4 से 5 गोलियां चला दीं, जिससे अरविंदरजीत की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोस्त को जालंधर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो अब खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि एएसआई और अरविंदरजीत की कोई दुश्मनी नहीं थी और यह घटना भ्रम की वजह से हुई। पुलिस ने एएसआई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 2 हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने को तैयार, टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल May 08, 2020 at 12:16AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ऑस्ट्रेलिया दौरा, टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा बचाने के लिए भारतीय टीम दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने के लिए तैयार है। उनका मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। यह बड़ा इवेंट होना बेहद मुश्किल है।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवंबर-दिसंबर में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। इससे पहले 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसको लेकर धूमल ने कहा कि कोरोना के बीच द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबले 16 देशों का बड़ा टूर्नामेंट कराना ज्यादा मुश्किल है।

‘टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से ज्यादा रेवन्यू आता है’
धूमल ने कहा, ''कोई और विकल्प नहीं है... भारतीय टीम को क्वारैंटाइन में रहना ही होगा। यदि आपको क्रिकेट को फिर से शुरू करना है तो ऐसा करना ही होगा। दो हफ्ते का समय लॉकडाउन जितना लंबा नहीं है।'' उन्होंने सीरीज में 1 टेस्ट बढ़ाने के ऑस्ट्रेलियाई प्रस्ताव पर कहा, ‘‘वे (ऑस्ट्रेलिया) रेवन्यू चाहते हैं और यह टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से सबसे ज्यादा आता है।’’

‘आईपीएल को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया’
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर अब तक कोई फॉर्मेट या प्लान नहीं बनाया है। टूर्नामेंट के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी आना है। क्या वे इसके लिए तैयार होंगे और हफ्ते अलग (क्वारैंटाइन) रह सकेंगे? इसके बाद भी वे आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं, कह पाना मुश्किल है। फिलहाल, हमने आईपीएल को लेकर कुछ नहीं सोचा है, जो कुछ खबरें चल रही हैं, वे मीडिया की सोची हुई हैं।’’ बीसीसीआई ने 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 4 साल में पहली बार पहले नंबर से फिसलकर तीसरे पर आ गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप पर पहुंच गई। -फाइल फोटो

यह है युवराज के करियर के पसंदीदा शॉट्स में शामिल सिक्स May 07, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कवर्स के ऊपर से छक्का लगा रहा हैं। यह वीडियो साल 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग का है जिसमें युवराज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि नारंगी जर्सी में युवराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर क्रिस वोक्स को कवर्स के ऊपर से सिक्स लगाया। इसे क्रिकेट की दुनिया के सबसे मुश्किल शॉट में माना जाता है। युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- 'मैंने अपने करियर में जितने भी शॉट्स खेले उनमें यह मेरे फेवरिट में है। किसी तेज गेंदबाज पर कवर्स के ऊपर से शॉट मारना बहुत मुश्किल है।' युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। युवराज को आसानी से बड़े शॉट खेलने की उनकी काबिलियत के लिए जाना जाता था। उनके करियर की यादगार पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगाए गए छह छक्के भी शामिल हैं। भारत के लिए युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले और 8701 रन बनाए। वहीं 59 टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने 1177 रनों का योगदान दिया।

अध्यक्ष नहीं, जेल में सचिव: डीडीसीए स्टाफ परेशान May 08, 2020 at 12:05AM

नई दिल्लीदिल्ली और जिला क्रिकेट संघ () का अध्यक्ष न होने और सचिव के जेल में होने के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड () अब तदर्थ समिति के जरिए इसके कामकाज को संचालित करने की तैयारियां कर रहा है। पहले ही के वार्षिक अनुदान को रोक चुका है तथा दो दिन पहले शीर्ष परिषद के सदस्यों के बीच टेलीकॉन्फ्रेंस के दौरान तदर्थ समिति गठित करने पर चर्चा की गई। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जहां तक डीडीसीए का सवाल है तो उसमें हर स्तर पर भ्रष्टाचार की अनगिनत शिकायतें आयी हैं। शीर्ष परिषद के अधिकतर सदस्यों को मानना था जब तक उचित व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक कामकाज देखने के लिए तदर्थ समिति गठित कर देनी चाहिए।’ वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के त्यागपत्र देने के बाद डीडीसीए में कोई अध्यक्ष नहीं है जबकि महासचिव विनोद तिहाड़ा सीमा शुल्क अधिनियम के कथित उल्लंघन के कारण मेरठ जेल में हैं। अध्यक्ष नहीं, सचिव जेल में हैंडीडीसीए की शीर्ष परिषद के अधिकतर सदस्यों को नवीनीकरण से जुड़े कुछ कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं में कथित भागीदारी के कारण राज्य संस्था के लोकपाल ने निलंबित कर रखा है। इन आरोपों के अलावा आयु वर्ग से लेकर रणजी टीम तक चयन मामलों में समझौता करने के भी आरोप हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘अभी अध्यक्ष नहीं है और सचिव जेल में है जो जमानत मिलने पर भी वापसी करके प्रशासन नहीं संभाल सकता है। जिस तरह से हमने राजस्थान में किया, हम तदर्थ समिति गठित कर सकते हैं जो क्रिकेट और प्रशासनिक दोनों मामलों को देखेगी।’ अधिकारी से पूछा गया कि क्या तदर्थ समिति की नियुक्ति लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही संभव है, शीर्ष परिषद के एक अन्य सदस्य ने कहा, ‘कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा लॉकडाउन समाप्त होने से पहले भी किया जा सकता है।’ बीसीसीआई इसलिए भी तदर्थ समिति गठित करना चाहता ताकि ऐसी नौबत नहीं आए जहां अदालत से नियुक्त प्रशासक को डीडीसीए का कामकाज देखना पड़े। स्टाफ को नहीं मिली है सैलरीअधिकारी ने कहा, ‘वह अदालत से नियुक्त प्रशासक न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) विक्रमजीत सेन थे जिनके रहते हुए चुनाव कराए गए। डीडीसीए लोढ़ा संविधान के तहत चुनाव कराने वाली पहली संस्था थी और अन्य राज्य संस्थाओं ने काफी बाद में ऐसा किया। अब देखिए कि क्या हुआ।’ क्रिकेटरों को तो बीसीसीआई से अपनी मैच फीस मिल गयी है लेकिन कोचों, चयनकर्ताओं, सहयोगी स्टाफ जैसे फिजियो, ट्रेनर, मालिशिया, वीडियो विश्लेषक और क्यूरेटर को संघ की अंदरूनी लड़ाई के कारण एक भी पैसा नहीं मिला है।

सचिन-द्रविड़ मेरे हीरो, खूब की है मदद: रहाणे May 07, 2020 at 11:37PM

अमित कुमार, नई दिल्लीमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर () और मिस्टर वॉल राहुल द्रविड़ () ने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे () की काफी मदद की है। उन्होंने बताया, 'सचिन तेंडुलकर और द्रविड़ ने मेरे करियर को संवारने में काफी मदद की है। मैदान और मैदान के बाहर इन दोनों महान क्रिकेटरों से मैं मदद लेता रहा हूं। दोनों ही खिलाड़ी मेरे रोल मॉडल हैं।' राहणे ने वनडे डेब्यू (सितंबर 2011) और टी-20 इंटरनैशनल डेब्यू (अगस्त 2011) में द्रविड़ के साथ प्लेइंग-XI में किया था, जबकि 2013 में सचिन के साथ टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 'टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम' को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात कीं। मॉडर्न क्रिकेट का राहुल द्रविड़ कहे जाने पर रहाणे कहते हैं, 'राहुल द्रविड़ जैसे महान से तुलना होना सुखद अहसास है। वह मेरे कोच रहे हैं और रोल मॉडल भी हैं।' इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की राजस्थान रॉयल्स () से दिल्ली कैपिटल्स () में जाने को उन्होंने नया चैलेंज बताया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए 106 मैच खेलने वाले रहाणे ने टीम के लिए 35.60 की औसत से 3098 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.3 रहा है। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिया नया चैलेंज होगा। मैंने दिल्ली टीम में शामिल कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला है, जो पहले से ही सकारात्मक पहलू है। उनमें से कई मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम एक टीम के रूप में अच्छा सीजन होने का इंतजार कर रहे हैं।' दिल्ली कैपिटल्स में शामिल कप्तान श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत भारतीय टीम में रहाणे के साथ खेलते हैं। बता दें कि रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स टीम की 24 मैचों में कप्तानी की थी। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नई शुरुआत करने का इंतजार कर रहे हैं। अगर कोरोना वायरस नहीं होता तो वह टीम के लिए आईपीएल खेल रहे होते।

दक्षिण कोरिया में आज से के-लीग की शुरुआत, कोरोना के बीच शुरू होने वाला पहला टूर्नामेंट; खाली स्टेडियम में होंगे मैच May 07, 2020 at 11:11PM

दक्षिण कोरिया में शुक्रवार से के-लीग की शुरुआत होगी। कोरोनावायरस के बीच शुरू होने वाला यह पहला फुटबॉल टूर्नामेंट है। तीन दिन पहले ही देश में प्रोफेशनल बेसबॉल लीग शुरू हुई है।
के-लीग के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन जियोनबुक मोटर्स और सुवोन ब्लूविंग्स क्लब आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला जियोन्जू स्टेडियम में होगा। 2002 में जब कोरिया और जापान ने संयुक्त रूप से फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तो इस शहर में मुकाबला हुआ था।

पिछले साल 6 देशों में मैच लाइव दिखाया गया था
दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि इस मुकाबले के अलावा बाकी सभी मैच की यू-ट्यूब और ट्वीटर पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके अलावा पहली बार बीस देशों में मुकाबले लाइव दिखाए जाएंगे। इसमें जर्मनी,स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इस बार लीग ने इन देशों के बड़े ब्रॉडकास्टर्स से लाइव मैच दिखाने का करार किया है।पिछले साल सिर्फ 6 देशों को भी के-लीग के राइट्स बेचे गए थे और सभी एशिया महाद्वीप के ही थे।

विदेशों में मैच दिखाने से के-लीग की लोकप्रियता बढ़ेगी
इस मौके पर के-लीग के प्रवक्ता ली जॉन्ग ने कहा कि कॉम्पीटिटिव फुटबॉल के बावजूद के-लीग की दुनिया में पहचान उतनी बुलंद नहीं थी। इसकी एक वजह यह भी थी कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय दर्शक नहीं थे। लेकिन इस बार 20 देशों में मुकाबले लाइव दिखाए जाएंगे। इससे के-लीग पॉपुलर होगी।

खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण होगा
सभी टीमों को सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करना होगा। खिलाड़ियों को गोल के बाद जश्न मनाने की छूट नहीं होगी और न ही वे एकदूसरे से बात कर सकेंगे। सभी मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही होंगे। इसके अलावा,खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और मैच ऑफिशियल्स का मेडिकल परीक्षण होगा।

हर मैच से पहले तापमान चेक होगा
हर मैच से पहले खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ का तापमान चेक किया जाएगा। अगर यह 37.5 डिग्री सेल्सियस (99.5 फारेनहाइट) से ज्यादा हुआ तो संबंधित खिलाड़ी या स्टाफ को आइसोलेट किया जाएगा और उनका कोरोना टेस्ट होगा। प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन में भी खिलाड़ी एकदूसरे से हाथ नहीं मिला सकेंगे। उन्हें दूर से सिर झुकाकर एकदूसरे का सम्मान करने की इजाजत है।

यूरोप में सिर्फ बुंदेसलीगा के शुरू होने की तारीख तय
कोरोना के बीच घरेलू फुटबॉल शुरू करने वाला दक्षिण कोरिया पहला देश है। इसलिए के-लीग पर पूरी दुनिया की नजर है। खासतौर पर यूरोप के क्लब फुटबॉल लीग के आयोजकों की। यूरोप में जर्मनी को छोड़ दें तो किसी भी देश में फुटबॉल लीग के शुरू होने की तारीख तय नहीं हो पाई। जर्मनी की बुंदेसलीगा 16 मई से शुरू होगी।

इटली में क्लब खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की

अभी इटली की सीरी-ए और स्पेन की ला लिगा के शुरू होने को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। हालांकि, इटली में तो क्लब फुटबॉल के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसमें बार्सिलोना और युवेंटस शामिल हैं। इन टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट भी हो रहे हैं।

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 10 हजार मामले
दक्षिण कोरिया में अब तक कोरोना के 10,822 मामले सामने आ चुके हैं। यहां इस वायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। शुक्रवार को सिर्फ 12 नए मरीज मिले। यहां ऑफिस में काम शुरू हो चुके हैं। अगले हफ्ते से स्कूल भी खुल जाएंगे।

अगर हालात ऐसे ही नियंत्रण में रहे तो कुछ समय बाद दर्शकों को भी स्टेडियम में के-लीग के मुकाबले देखने की छूट मिल जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
के-लीग के पहले मैच में शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन जियोनबुक मोटर्स और सुवोन ब्लूविंग्स क्लब आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला जियोन्जू स्टेडियम में होगा। इसी स्टेडियम में 2002 फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले हुए थे।

प्रवीण कुमार ने शेयर की पुरानी तस्वीर, रोहित बोले, वे भी क्या दिन थे May 07, 2020 at 11:00PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने शुक्रवार को टि्वटर पर एक थ्रोबैक (पुरानी) तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में (Rohit Sharma) और () उनके साथ थे। प्रवीण कुमार ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया था- 'क्या दिन थे।' इस पोस्ट को काफी पसंद किया गया। शुक्रवार को रोहित शर्मा ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- "hysterical" यानी पुराने दिनों की याद दिनलाने वाली। उन्होंने आगे लिखा, 'वे भी क्या दिन थे दोस्त, क्या मजा था।' इस तस्वीर में तीनों भारतीय क्रिकेटर अजीब तरह का चेहरा बना रहे हैं। रैना ने भी इस पोस्ट पर रिऐक्ट किया है, उन्होंने प्रवीण कुमार से कहा, 'अभी तुम्हारा स्पेल यादा है जब आउटस्विंगर से तुमने दिलशान का ऑफ स्टंप उड़ाया था।' रोहित शर्मा, ने हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन मनाया था। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चार बार ट्रोफी दिलवाई है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने से आईपीएल पर भी फिलहाल टाल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले 29 मार्च से इस टूर्नमेंट के शुरू करना था। लेकिन कोरोना के चलते इसे पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

कोहली ने कहा- स्टेडियम में दर्शकों के बगैर मैच हो सकते हैं, लेकिन रोमांच की कमी महसूस होगी May 07, 2020 at 10:25PM

कोरोनावायरस (कोविड-19) के बाद खेल को पटरी पर लाने के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड बगैर दर्शकों के मैच कराने का विकल्प तलाश कर रहे हैं। इसको लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बगैर दर्शकों के क्रिकेट हो सकता है, लेकिन स्टेडियम में रोमांच और जादूई अहसास की कमी महसूस होगी। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘बगैर दर्शकों के मैच होना संभव है। ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता की सभी लोग इसे किस तरह से लेंगे, क्योंकि हम सब दर्शकों से भरे मैदान में खेलने के आदी हो गए हैं।’’ इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिस पर कोरोना संकट के बाद छाए हुए हैं।

‘यह मैच भी अच्छे जज्बे के साथ होंगे’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं यह मैच भी बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले जाएंगे, लेकिन दर्शकों का खिलाड़ियों से जुड़ाव का अनुभव और स्टेडियम में मैच का तनाव जिससे हर कोई महसूस करता है, इन सभी को लाना बहुत मुश्किल है। चीजें यूं हीं चलती रहेंगी, लेकिन मुझे शक है कि कोई भी वह जादू महसूस कर पाएगा, जो स्टेडियम के माहौल में बनता है।’’

कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं।

मैक्सवेल और एलेन बोर्डर इसके पक्ष में नहीं
इससे पहले इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जोस बटलर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस भी खाली स्टेडियम में मैच कराने की बात कह चुके हैं। यदि इसके विरोध की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व खिलाड़ी एलेन बोर्डर समेत कई खिलाड़ी इस तरह से मैचों कराने के पक्ष में नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240, 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल के 177 मैच में 5412 रन हैं। -फाइल फोटो

विदेशी खिलाड़ियों के बिना शुरू होगी चाइनीज सुपर लीग May 07, 2020 at 10:17PM

शंघाईकोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गयी चाइनीज सुपर लीग (सीएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता पॉलिन्हो और मार्को अर्नातोविच जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अगले महीने शुरू हो सकती है। सीएसएल पहली ऐसी प्रतियोगिता थी जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। यह प्रतियोगिता 22 फरवरी से शुरू होनी थी लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। चीन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चेन झुयुआन ने कहा कि इसे जून के आखिर में शुरू किया जा सकता है लेकिन देश में प्रवेश पर लगी अस्थायी रोक के कारण कई विदेशी कोच और खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने सरकारी चैनल सीसीटीवी से कहा, ‘यह असमंजस की स्थिति है क्योंकि जैसा हम जानते हैं कि एक तिहाई विदेशी खिलाड़ी और कुछ कोच अभी तक वापस नहीं लौट पाए हैं। जब मैच शुरू होंगे तो हम इस पर विचार करेंगे लेकिन हम खेल की वापसी के लिए उनका इंतजार नहीं कर सकते।’

कोरोना वायरस: फ्रेंच ओपन के टिकटों के पैसे होंगे वापस May 07, 2020 at 09:55PM

पेरिसकोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण सितंबर तक स्थगित कर दिए गए टेनिस टूर्नमेंट के सभी टिकटधारकों की धनराशि वापस की जाएगी। फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने यह घोषणा की। महासंघ ने टिकटधारकों को भेजे गए संदेश में कहा, ‘ से जुड़ी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति में दुनिया भर में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है।’ इसमें कहा गया है, ‘हमने फ्रेंच ओपन को सितंबर के आखिर तक स्थगित कर रखा है और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हम फ्रांसीसी सरकार के साथ मिलकर उचित उपाय कर रहे हैं जिससे सभी मौजूद लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके।’ महासंघ ने कहा, ‘फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने सभी टिकटों को रद्द करने और जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं उनकी धनराशि लौटाने का फैसला किया है।’ रोलां गैरां पर यह टूर्नमेंट 24 मई से सात जून के बीच खेला जाना था लेकिन इसे 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है।

दिग्गज ने बताया क्यों बड़े टूर्नमेंट्स खेलना चाहिए May 07, 2020 at 10:12PM

बेंगलुरुभारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा कि विश्व कप 2018 जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलने से उन्हें टीम में अपनी भूमिका समझने में मदद मिली जो अगले साल होने वाले ओलिंपिक में उपयोगी साबित होगा। नीलकांत ने कहा, ‘मैं तीन साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा हूं लेकिन भाग्यशाली हूं जो पुरुष विश्व कप 2018 और एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स 2019 जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहा।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि मेरे पास इतना अधिक अनुभव है जो कि अगले साल होने वाले ओलिंपिक जैसे टूर्नामेंट के लिए बोनस जैसा है। मैंने दबाव की परिस्थितियों में शांतचित रहना सीख लिया है और टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं।’ नीलकांत ने कहा कि वह कप्तान मनप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह से मध्यपंक्ति में अच्छे तालमेल का पूरा लुत्फ उठाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं और मनप्रीत जिस तरह से मैदान पर तालमेल बिठाते हैं वह शानदार है। मनप्रीत जिस तरह से खेलता है उससे वह हम सभी को प्रेरित करता है। मेरा हार्दिक के साथ भी बहुत अच्छा तालमेल है।’ नीलकांत ने कहा, ‘हम एक दूसरे के खेल को समझते हैं जिससे एक दूसरे की मदद करना आसान हो जाता है।’ मणिपुर के इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लगे राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हम सभी के लिए पिछले दो महीने काफी मुश्किल रहे। हम इस दौरान अपने कमरों में लगातार व्यायाम करते हैं। भविष्य में मैचों के दौरान कुछ परिस्थितियों से हम कैसे निबटते हैं इसमें फिटनेस की भूमिका अहम होगी।’

खाली स्टेडियम में खेल हो सकता है लेकिन जादुई माहौल की कमी खलेगी: कोहली May 07, 2020 at 09:15PM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान (Virat Kohli) का मानना है कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने के बाद पूरी संभावना है कि क्रिकेट (Empty Stadium Cricket) में खेला जाएगा, हालांकि इससे खिलाड़ियों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन वह मानते हैं कि जादुई माहौल की निश्चित रूप से कमी खलेगी। दुनिया भर में क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियम में खेल शुरू करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। अटकलें ये भी चल रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (Cricket World Cup Australia) को कराने के लिए दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा जा सकता है क्योंकि इस समय वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इसके आयोजन पर भी अनिश्चितता बनी हुई है। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘यह संभव हो सकता है, शायद यही होगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि हर कोई इसे कैसे लेने वाला है क्योंकि हम सभी इतने सारे जुनूनी प्रशंसकों के सामने खेलने के आदी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह बहुत ही अच्छे जज्बे से खेले जाएंगे लेकिन दर्शकों के चीयर करने से खिलाड़ियों का जो उत्साह बढ़ता है, मैच के दौरान जो तनाव होता है जिसे स्टेडियम में बैठा हर कोई शख्स महसूस करता है, उन भावनाओं को ला पाना बहुत मुश्किल होगा।’ कोहली ने कहा कि मैदान पर कई लम्हे इसलिए हुए क्योंकि दर्शकों के उत्साह ने जुनून पैदा किया, उसकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ‘चीजें चलती रहेंगी लेकिन मुझे शक है कि कोई भी वह जादू महसूस कर पाएगा जो स्टेडियम के माहौल में बनता है।’ कोहली ने कहा, ‘हम क्रिकेट खेलेंगे जैसा यह खेला जाता है लेकिन वो जादुई क्षण लाना मुश्किल होगा।’ बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जोस बटलर और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में खेलने के विचार का समर्थन किया था। हालांकि महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेन बॉर्डर ने कहा था कि दर्शकों के बिना विश्व कप की मेजबानी सही नहीं होगी। एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और कुछ अन्य क्रिकेटरों का भी ऐसा ही मानना था।

भारतीय म्यूजियम ने खरीदा पाक कप्तान का बल्ला May 07, 2020 at 07:35PM

कराचीभारत के पुणे स्थित क्रिकेट संग्रहालय ने पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान () का महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए नीलामी में रखा गया एक बल्ला खरीदा है। अजहर ने इस घातक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए धनराशि जुटाने के मद्देनजर अपनी दो यादगार वस्तुओं को नीलामी में रखा था। इनमें वह बल्ला भी शामिल था जिससे उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 302 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 2017 में चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में पहनी गयी जर्सी भी नीलामी में रखी थी। इस बल्ले और जर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर थे। अजहर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने बल्ले और जर्सी में से प्रत्येक के लिए दस लाख रुपये का आधार मूल्य रखा था और वह इनसे 22 लाख रुपये जुटाने में सफल रहे। उन्होंने पुष्टि की कि पुणे स्थित ‘ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम’ ने दस लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर बल्ला खरीदा। नीलामी के लिए रखी गयी उनकी शर्ट में भी लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखायी तथा कैलिफोर्निया में रहने वाले एक पाकिस्तानी काश विलानी ने इसके लिए 11 लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगायी। न्यूजर्सी में रहने वाले एक अन्य पाकिस्तानी जमाल खान ने एक लाख रुपये का दान दिया। अजहर ने नीलामी शुरू करने के बाद ट्वीट किया था, ‘मैंने वर्तमान संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अपनी दो खास चीजों को नीलामी के लिए रखा है और उनका आधार मूल्य दस लाख पाकिस्तानी रुपये रखा है। नीलामी शुरू होती है और यह पांच मई 2020 को रात 11 बजकर 59 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।’ अजहर ने 2016 में यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन बनाए थे। वह दिन रात्रि टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके कहा था, ‘यह शर्ट 2017 की चैंपियंस ट्रोफी की है जिसे हमने जीता था। इस पर उस टीम के सभी साथियों के हस्ताक्षर हैं।’

लिवर, किडनी खराब होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एनक्वेनी कोरोना से भी संक्रमित, तीसरे प्रोफेशनल क्रिकेटर जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव May 07, 2020 at 08:17PM

दक्षिण अफ्रीका के 25 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कॉटलैंड में इलाज करा रहे एनक्वेनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वे इस वायरस से संक्रमित होने वाले तीसरे प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं।

इससे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सरफराज की तो पाकिस्तान में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

मेरे साथ जो हुआ, उसे समझ नहीं पा रहा: एनक्वेनी

एनक्वेनी ने ट्वीटर पर लिखा- पिछले साल मुझे गुलियन बेरे सिंड्रोम (तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारी) हो गया था। मैं पिछले 10 महीने से इस बीमारी से लड़ रहा हूं और अभी पूरी तरह ठीक भी नहीं हुआ। इसी दौरान मुझे टीबी हो गया और मेरे लिवर और किडनी भी खराब हो गए और अब मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं नहीं समझ पा रहा कि आखिर क्यों मेरे साथ ऐसा हो रहा है।

एनक्वेनी4 हफ्ते कोमा में रहे थे

बता दें कि गुलियन बेरे सिंड्रोम(जीबीएस) की वजह से ही पिछले साल यह क्रिकेटर कोमा में चला गया था। उन्हें 4 हफ्ते बाद होश आया था। उस समय एनक्वेनी स्कॉटलैंड के क्लब की तरफ से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे थे।

दक्षिण अफ्रीकीटीम मदद कर रही

मुश्किल वक्त में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम उनकी मदद के लिए आगे आई है। इसी साल फरवरी में टीम ने उनके इलाज के लिए 50 हजार रैंड दिए थे। इसके अलावा उनके इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए कैम्पेन भी चलाया गया है। इसमें भी कई खिलाड़ी मदद कर रहे हैं।

एनक्वेनी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले हैं

एनक्वेनी 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल रहे हैं। इसके अलावा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वॉरियर्स की तरफ से भी खेलें हैं। अब तक उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 735 रन बनाए और 60 विकेट लिए। इसके अलावा वे 34 टी-20 भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 137 रन बनाए और 28 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोलो एनक्वेनी गुलियन बेरे सिंड्रोम (जीबीएस) की वजह से पिछले साल कोमा में चले गए थे। उन्हें 4 हफ्ते बाद होश आया था।