Saturday, May 30, 2020

डि कॉक, गिडी क्रिकेट साउथ अफ्रीका अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट May 30, 2020 at 07:09PM

जोहानिसबर्गसीमित ओवरों के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज लुगी गिडी को क्रिकेट साउथ अफ्रीका 2019-20 पुरुष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है। हरफनमौला मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को महिला वर्ग में चार नामांकन मिले हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पुरस्कार समारोह चार जुलाई 2020 को ऑनलाइन होगा।’ डिकॉक और गिडी को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामांकन मिले हैं।’ डिकॉक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी नामांकन मिला है। 27 वर्षीय डि कॉक ने अब तक करियर में 47 टेस्ट, 121 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और उनके नाम टेस्ट में 2934, वनडे में 5135 और टी20 इंटरनैशनल में 1226 रन हैं। वहीं, 24 वर्षीय पेसर गिडी ने अब तक 5 टेस्ट में 15 विकेट, 26 वनडे मैचों में 53 विकेट और 13 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 24 विकेट लिए हैं।

पूर्व ओलिंपिक में चैंपियन मोरो का निधन, नाम पर है स्टेडियम May 30, 2020 at 07:45PM

लॉस एंजेलिसमेलबर्न ओलिंपिक 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर इस महान धावक के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस स्कूल ने अपने फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहर के इस नायक के नाम पर रखा है। मेलबर्न 1956 में मोरो ने एक ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर के स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के दिग्गज ऐथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी की थी। बाद में अमेरिका के और जमैका ने उसैन बोल्ट ने भी यह कारनामा किया। उन्हें उस साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मोरो ने 1958 में ऐथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिए वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलिंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।

धार्मिक स्थल खुलने पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए, कहा- भगवान हर जगह हैं; लोग बोले- कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है May 30, 2020 at 07:05PM

कोरोनावायरस के कारण दो महीने से लगे लॉकडाउन को भारत सरकार ने अनलॉक कर दिया है। साथ ही इस अनलॉक-1 में सरकार ने मॉल, रेस्टोरेंट के साथ धार्मिक स्थल भी खोलने की अनुमति दी है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी। भगवान हर जगह हैं। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

आकाश ने ट्वीट किया, ‘‘मॉल, रेस्टोरेंट जैसी जगह आर्थिक रूप से जरूरी हैं.... शायद, इसलिए इन्हें हमेशा बंद रखना संभव नहीं है। लेकिन हमें लोगों के लिए धार्मिक स्थलों की आवश्यकता क्यों है?? भगवान हर जगह है.... क्या नहीं है?’’

‘धार्मिक स्थल में कई लोग काम करते हैं’
इसके बाद कई यूजर्स ने आकाश को ट्रोल करते हुए जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘‘क्योंकि कई लोग धार्मिक स्थलों में काम करते हैं और उनकी रोजी-रोटी इसी से चलती है।’’

‘गलत टॉपिक पकड़ लिया’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘स्टेडियम में फैन्स के आने की क्या जरूरत है? हम मैच को कहीं से भी टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं।’’ दूसरे ने लिखा, ‘‘गलत टॉपिक पकड़ लिया है। अब बुद्धिजीवी आपको नहीं छोड़ेंगे।’’

##

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- भगवान हर जगह हैं। कोरोना जैसी महामारी की स्थिति में धार्मिक स्थलों को खोलने की जरूरत नहीं है। -फाइल फोटो

सचिन को 'गलत' आउट, अंपायर ने दिया यह बयान May 30, 2020 at 05:55PM

2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई थी। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 85 रनों की धांसू पारी खेली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें महज 23 रनों के निजी स्कोर पर अंपायर इयान गोल्ड (Ian Gould) ने LBW आउट दिया था? हालांकि, DRS का इस्तेमाल करते हुए सचिन ने अपना विकेट बचा लिया था और भारत को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे थे। अब इस मामले में गोल्ड ने अपना पक्ष रखा है।

आईसीसी एलीट क्लब के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने एक शो में उस वाकए का जिक्र करते हुए कहा- उसके लिए मुझे आलोचनाएं झेलनी पड़ी। लोगों ने उस वक्त के मेरे रिऐक्शन की तस्वीरें मुझे भेजे। मुझे याद है जब मैंने उन्हें (सचिन) आउट करार दिया तो बिली बाउडेन (टीवर अंपायर) ने मेरे कान में कहा- गेंद लेग स्टंप छोड़ रही है। मैं चाहता हूं आप अपना फैसला बदलें।

इंग्लैंड के गोल्ड ने आगे कहा- अब सोचता हूं तो उस फैसले पर हंसी आती है, लेकिन उस वक्त ऐसा रिऐक्शन नहीं आता। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं आज भी मेरा फैसला वही होता, क्योंकि मुझे अपने फैसले पर यकीन था। अब सब कुछ खत्म हो गया है और मुझे नहीं पता वह कैसे हो गया। उस वक्त सचिन गंभीर से बात करने के बाद वापस लौटने लगे थे, मैंने भगवान को शुक्रिया कहा। फिर मैंने देखा पता नहीं क्या हुआ और सचिन ने DRS ले लिया।

दरअसल, 20 मार्च, 2011 को मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय पारी के दौरान 11वां ओवर सईद अजमल कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद सचिन के पैड पर जाकर लगी और अंपायर गोल्ड ने उंगली उठा दी। सचिन ने DRS लिया और नॉट आउट पाए गए। गेंद लगे स्टंप से बाहर जा रही थी। गोल्ड को इस गलत फैसले के लिए काफी आलोचना हुई थी। बता दें कि भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

धार्मिक स्थल खोलने की क्या जरूरत? ट्रोल हुए आकाश May 30, 2020 at 05:57PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर शनिवार को उस वक्त ट्रोल हो गए, जब उन्होंने लॉकडाउन के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने पर ट्वीट किया। कोविड-19 महामारी से बचाव के तौर पर देशभर में पिछले दो महीने से भी ज्यादा वक्त से लागू लॉकडाउन को खोलने का फैसला किया गया है और केंद्र सरकार ने इसे 'अनलॉक' नाम दिया है। 8 जून से शुरू होने वाला पहला चरण 'अनलॉक 1' होगा जिसमें रेस्त्रां, होटल, मॉल, शॉपिंग सेंटर और धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में धार्मिक स्थलों को खोलने पर सवाल उठाया। इसके बाद वह ट्रोल हो गए। पढ़ें, कॉमेंट्री में जाने-माने नाम 42 साल के आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'मॉल, रेस्त्रां आदि .. ये वित्तीय जरूरतों के लिए जरूरी हैं.. और शायद, इसलिए उन्हें हमेशा के लिए बंद रखना संभव नहीं है लेकिन हमें धार्मिक स्थलों को खोलने की जरूरत क्या है? ईश्वर हर जगह है.... या नहीं है?' उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने तो पुजारियों की आमदनी को लेकर भी सवाल उठाया कि वे भी लॉकडाउन में कुछ कमाई नहीं कर पा रहे थे। वारंदनी नाम के एक यूजर ने लिखा कि ईश्वर हर जगह है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि क्रिकेट तो गली में भी खेला जा सकता है। एक अन्य ने लिखा कि क्रिकेट में कॉमेंट्री का क्या काम। 'अनलॉक-1' में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, सैलून, होटल तथा अन्य आतिथ्य सेवाएं शुरू करने की अनुमति भी दी जाएगी।

खेल रत्न के लिए भेजा गया इस 22 वर्षीय ऐथलीट का नाम May 30, 2020 at 06:41PM

नई दिल्लीभारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ की समिति ने लगातार तीसरी बार स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी (Neeraj Chopra) के नाम की अनुशंसा पुरस्कार के लिए की है। 22 वर्षीय के चोपड़ा ट्रैक और फील्ड के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनके नाम की अनुशंसा एएफआई ने की है। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था। उस साल खेल रत्न के लिए भी उनका नाम भेजा गया था। पिछले साल भी खेल रत्न के लिए उनके नाम की अनुशंसा की गई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘नीरज अकेले ऐथलीट हैं, जिनके नाम की इस साल खेल रत्न के लिए अनुशंसा की गई है।’ ओडिशा सरकार पहले ही फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिए अनुशंसा कर चुकी है। चोपड़ा ने के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। वह कोहनी की चोट के कारण पिछले पूरे सत्र से बाहर थे। कोहनी की चोट से उबरकर भारत के जैवलिन ने शानदार कमबैक किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका में ऐथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया था। चोट के बाद नीरज का यह पहला इवेंट था, जिसमें उन्हें ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन की उम्मीद थी। इस चोट के कारण नीरज को सर्जरी भी करानी पड़ी थी। उल्लेखनीय है कि नीरज आखिरी बार अगस्त-2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में खेले थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के नैशनल रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। भारत को उनसे ओलिंपिक में भी पदक की उम्मीद है। (भाषा के इनपुट के साथ)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज रद्द हो सकती है, दो बार यात्रा और क्वारैंटाइन एक बड़ी समस्या May 30, 2020 at 05:59PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में होने वाली 3 टी-20 की सीरीज रद्द हो सकती है। टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। ऐसे में टीम को 3 महीने में 2 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा और 2 बार ही 14-14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा। यह एक बड़ी समस्या है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरा शेड्यूल तय कर दिया है। इसके मुताबिक, दोनों टीमों के बीच 11, 14 और 17 अक्टूबर को तीन टी-20 मैच होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके टलने की पूरी संभावना है। ऐसे में भारत को वापस लौटना होगा।

भारत विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा
इसके बाद दूसरी बार भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस दौरान भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर और चौथा मैच 3 जनवरी को होगा। इसके बाद 12, 15 और 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच 3 वनडे भी खेले जाने हैं।

अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल
कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। बीसीसीआई इस लीग को टी-20 वर्ल्ड कप की जगह अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी कर रहा है। 10 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप पर अंतिम निर्णय ले सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया टीम जनवरी में ही भारत दौरे पर आई थी। यहां टीम इंडिया ने उसे तीन वनडे की सीरीज में 2-1 से हराया था।

गांगुली ने कहा- कोरोना की वैक्सीन ही क्रिकेट को सामान्य स्थिति में ला सकती है, हर खिलाड़ी को टेस्ट से गुजरना होगा May 30, 2020 at 05:31PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने अनअकादमी एप पर ऑनलाइन लेक्चर में कहा कि कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इसकी वैक्सीन बनने के बाद आम जिंदगी और क्रिकेट दोनों सामान्य स्थिति में आ जाएंगे।

गांगुली ने कहा, ‘‘कोरोना के कारण कई प्रोग्राम में बदलाव जरूर होंगे, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है।’’

वैक्सीन ही सामान्य जीवन वापस लाएगी
गांगुली ने कहा, ‘‘हमारे पास इसके (कोरोना) लिए वैक्सीन नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वैक्सीन जरूर आएगी। उसके 6-7 महीने बाद हर चीज सामान्य हो जाएगी। मुझे लगता है कि क्रिकेट भी तभी सामान्य स्थिति में आ पाएगा। हमारे अंदर गजब की रोग प्रतिरोधक क्षमता है।’’

खिलाड़ियों को टेस्ट से गुजरना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह के टेस्ट और मेडिकल जांच होंगी। मैं इसे खेल के बीच में आते हुए नहीं देखता हूं। जब वैक्सीन आ जाएगी तो यह जिंदगी सामान्य होगी, जैसे की आप बीमार होते हो तो दवाई ले लेते हो और ठीक हो जाते हो। कोरोना की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहेगी।’’

‘सफलता के लिए खुद पर विश्वास करें’
गांगुली ने 30 हजार शिक्षार्थियों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने कहा कि हर एक में अलग तरह की क्षमता होती है। आप राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह की तरह नहीं बना सकते और न ही युवराज को द्रविड़ बना सकते हो। आपको सफलता के लिए खुद पर विश्वास करना होगा और लोगों से यह उम्मीद न करें कि आप उनसे कैसा व्यवहार करना चाहते हैं। दूसरों को वही रहने दें, जो वे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- बीसीसीआई और आईसीसी समेत पूरी दुनिया भी क्रिकेट को सामान्य स्थिति में देखना चाहती है। -फाइल फोटो

गर्मी की छुट्टी और यूं क्रिकेटर बन गए गांगुली May 30, 2020 at 04:43PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बताया कि वह ‘संयोग’ से क्रिकेटर बन गए। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक ऐप के साथ लाइव सेशन में कहा कि पहले वह फुटबॉल को गंभीरता से ले रहे थे।

गांगुली ने कहा कि वह फुटबॉल को गंभीरता से ले रहे थे लेकिन उनके पिता ने शरारत से दूर रखने के लिए क्रिकेट कोचिंग से जुड़ने के लिए कहा और उन्होंने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा।

गांगुली ने कहा, 'फुटबॉल मेरी जिंदगी थी। मैं 9वीं कक्षा तक इसमें बहुत अच्छा था। एक बार गर्मी की छुट्टी के दौरान, मेरे पिता (दिवंगत चंडी गांगुली, जो बंगाल क्रिकेट संघ में थे) ने मुझसे कहा कि तुम घर जाकर कुछ नहीं करोगे और मुझे एक क्रिकेट अकैडमी में डाल दिया।’

उन्होंने कहा, 'माता-पिता और परिवार काफी अनुशासनप्रिय थे, ऐसे में मेरे लिए यह उनसे दूर रहने का अच्छा मौका था। मुझे नहीं पता कि मेरे कोच ने मुझमें क्या देखा, उन्होंने मेरे पिता से कहा कि वह मुझे फुटबॉल से दूर करे। इसलिए मैं क्रिकेट में उतर गया।’

अपने पदार्पण मैच की शतकीय पारी को उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ लम्हा बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने दलीप ट्रोफी के पदार्पण मैच में शतक लगाया, बंगाल के लिए रणजी फाइनल में पदार्पण किया लेकिन टेस्ट डेब्यू में लॉर्ड्स में शतकीय पारी खेलना किसी सपने की तरह था।’

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पिछले साल यानी 2019 अक्टूबर में बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाली।

सौरभ गांगुली को उनके चाहने वाले और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां प्यार से 'दादा' बुलाती हैं। वह कोलकाता से ताल्लुक रखते हैं।

कोहली ने कहा- मुझे भारतीय टीम की कप्तानी ऐसे ही अचानक नहीं मिली,  इसमें धोनी की बड़ी भूमिका रही May 30, 2020 at 05:05PM

विराट कोहली ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी दिलाने में महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी भूमिका रही है। धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी अचानक नहीं मिली है। धोनी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह काफी अहम है।

कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैटिंग के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा है कि धोनी का उन पर ध्यान देना और रणनीतिक चर्चा करना उनके कप्तान बनने में काफी सहायक रहा है।

‘कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैंने कभी कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचा था। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं ने भी मुझे अचानक से नहीं बनाया है। यह जिम्मेदारी देने से पहले उन्होंने धोनी से पूछा होगा। मुझे विश्वास है कि मेरे कप्तान बनने में धोनी की अहम भूमिका रही है।’’

‘अपने आइडिया धोनी से शेयर करता था’
कोहली ने कहा, ‘‘जिस दिन मैं टीम में आया, तभी से बहुत कुछ सीखना चाहता था। मैं चारों तरफ खेल से घिरा रहता था। मैं कई सारे आइडिया धोनी के साथ शेयर करता था। कई बार वे मना कर देते थे, लेकिन जो आइडिया उनको पसंद आता, उस पर वे चर्चा भी करते थे। वे हमेशा मुझे समझने की कोशिश करते थे। मैं हमेशा उनसे सीखता था। मेरी जिज्ञासा के कारण ही शायद उनमें यह विश्वास आया कि टीम का अगला कप्तान मैं हो सकता हूं।’’

‘सचिन के साथ बल्लेबाजी करना यादगार पल रहा’
कोहली ने ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेली 183 रन की पारी को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (पाकिस्तान) गेंदबाजी आक्रामण काफी दमदार था। साथ ही उनके पास शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल, एजाज चीमा और मोहम्मद हफीज भी थे। मुझे याद है कि मैं पाजी (सचिन तेंदुलकर) के साथ बल्लेबाजी करने से खुश था। उन्होंने 50 रन बनाए और हमने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। यह मेरे लिए यादगार पल रहा। यह पारी मेरे लिए गेम-चेंजर साबित हुई।’’

कोहली पहली बार 2014 में टेस्ट कप्तान बने थे
धोनी ने 2014 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद कोहली को नेतृत्व सौंपा गया था। 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। दोनों देशों के बीच 71 साल के टेस्ट इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली सीरीज जीत थी। कोहली को सीमित ओवरों की कप्तानी जनवरी 2017 में मिली थी।

कोहली सभी फॉर्मेट में भारत के दूसरे सफल कप्तान
कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम अब तक कुल 117 अंतरराष्ट्रीय मैच जीती है। वे देश के दूसरे सफल कप्तान हैं। पहले स्थान पर 178 जीत के साथ धोनी हैं। तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजरुद्दीन ने 104 मैच जीते थे। वहीं, सौरव गांगुली ने 97 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- मैं कई सारे आइडिया महेंद्र सिंह धोनी के साथ शेयर करता था। कई बार वे मना कर देते थे, लेकिन जो आइडिया उनको पसंद आता, उस पर वे चर्चा भी करते थे। -फाइल फोटो

कभी हुई थी मैदान पर बहस, अब की कोहली की तारीफ May 30, 2020 at 04:32PM

नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एलीट पैनल पूर्व अंपायर ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए मजेदार इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ‘मजेदार व्यक्ति’ हैं, जिन्हें खेल के इतिहास से लेकर इसकी बारिकियों की अच्छी समझ है। उन्होंने आधुनिक युग में व्यवहारिक रवैये में बदलाव की भी प्रशंसा की। गोल्ड को मैचों के दौरान अकसर कोहली के साथ हल्के फुल्के पल साझा करते हुए देखा जाता रहा था। उन्होंने कहा, ‘वह मजेदार व्यक्ति हैं। हां, उन्होंने कई बार मेरी तरह बल्लेबाजी की। वह आकर्षक है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो थोड़ा सा की तरह हैं, पूरे भारत की उम्मीदें उन पर हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलेगा।’ गोल्ड ने कहा, ‘आप उसके साथ रेस्त्रां में बैठकर घंटों तक उनसे बात कर सकते हो। जब आप विराट को देखते हो तो आप एक पुरुष मॉडल के बारे में सोचोगे, लेकिन वह अपने खेल की बारीकियों, अतीत और इसके इतिहास को जानते हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’ जब उनसे कोहली की पहले हुई बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘लेकिन उन्होंने सम्मानजनक होना सीख लिया है। वह अपना करियर वैसे ही जारी रख सकते थे और लोग विराट के बारे में बिलकुल ही विपरीत बातें कर सकते थे। वह अच्छे इंसान हैं और भारत के लड़के काफी अच्छे और सम्मानजनक हैं।’

कोविड-19 वैक्सीन आने के बाद सामान्य होगी स्थिति: गांगुली May 30, 2020 at 04:31PM

कोलकाताभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज की वैक्सीन बनने के बाद जीवन सामान्य होने लगेगा। पूरी दुनिया पिछले कुछ महीने से कोविड-19 महामारी की चपेट में है। इसकी वजह से क्रिकेट सहित दुनियाभर में दूसरे खेलों का आयोजन भी प्रभावित हुआ है। गांगुली ने ‘अनअकैडमी’ ऐप पर एक सेशन में कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है जिसने दुनिया को पूरी तरह से झकझोर दिया है। मुझे लगता है कि चीजें समय के साथ पटरी पर लौट आएंगी। हमारे पास इससे निपटने के लिए दवा नहीं है लेकिन 6-7 महीने में जब इसका टीका निकल जाएगा, तब स्थिति समान्य हो जाएगी।’ पढ़ें, पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट फिर से सामान्य हो जाएगा। हां, कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी क्रिकेट को वापिस सामान्य स्थिति में लाने के लिए कुछ भी करेंगे।’ गांगुली का मानना है कि वैक्सीन के आने के बाद यह वायरस भी फ्लू या पीलिया जैसे किसी अन्य दूसरे बीमारी की तरह होगा जिसका इलाज मौजूद होगा। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट मजबूती से वापसी करेगा। खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चुनौतियां होगी। उन्हें जांच भी करवानी होगी। मैं हालांकि इसे खेल में रूकावट की तरह नहीं देखता हूं। जैसे ही टीका निकलता है, मुझे लगता है कि जीवन सामान्य जीवन हो जाएगा’

इस साल यदि टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होता है, तो सभी को फायदा May 30, 2020 at 03:26PM

आईसीसी की बैठक के बाद भी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संशय बना हुआ है। आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। कोरोना के बाद जुलाई से इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी होगी। लेकिन सभी का ध्यान आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप पर है। पिछले कुछ हफ्तों से देखा जा रहा है कि दोनों का आयोजन एक-दूसरे पर निर्भर है। अधिकारियों और खिलाड़ियों के बयान से साफ है कि आईपीएल का आयोजन वर्ल्ड कप के स्थान पर ही हो सकता है।

कोरोनावायरस की वजह से सभी बोर्ड फाइनेंशियल तौर पर परेशानी झेल रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी प्रभावित है। टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाता है तो उन्हें 16 टीमें और उनके सपोर्ट स्टाफ को क्वारेंटाइन में रखना होगा। दर्शकों के मैदान में आने पर भी रोक रहेगी। इससे रेवेन्यू में काफी कमी आएगी। आईसीसी को भी अधिक फायदा नहीं होगा। दूसरी तरफ दर्शकों के मामले में आईपीएल की भी यही स्थिति है।

आईसीसी और सरकार दोनों की गाइडलाइंस का पालन जरूरी
भारतीय क्रिकेट को आईसीसी के साथ ही सरकार की गाइडलाइंस पर भी चलना है। जिस मामले में आईपीएल वर्ल्ड कप से आगे है, वो है टीवी राइट्स। आईपीएल के टीवी राइट्स की वैल्यू आईसीसी टूर्नामेंट से काफी ज्यादा है। दर्शकों के बिना भी आईपीएल बेहद आकर्षक हो सकता है। इन सब आंकड़ों से साफ है कि फाइनेंशियल तौर पर आईपीएल को रद्द करने से बेहतर टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित करना है।

आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम देखें तो 2022 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी मिल जाएगा। हालांकि अभी ये सभी काल्पनिक बातें ही हैं। आईसीसी काफी समय से रुके खेल को कैसे आगे बढ़ाना चाहती है, इस पर फैसला आईसीसी की 10 जून को होने वाली बैठक में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था। लॉकडाउन के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए टल गया। -फाइल फोटो

पत्नी संग महेश बाबू के हिट सॉन्ग पर थिरके वॉर्नर May 30, 2020 at 12:47AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान लॉकडाउन में टिकटॉक पर काफी ऐक्टिव हो गए हैं और लगातार नए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। अब उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह तेलुगू फिल्मों के स्टार महेश बाबू के एक गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान वॉर्नर के इस वीडियो में उनके साथ पत्नी कैंडिस भी डांस कर रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि यह स्टेप्स उन्होंने 50 बार कोशिश के बाद सीखे हैं। पढ़ें, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम के साथ जुड़ने के कारण हैदराबाद में जबर्दस्त फैन फॉलोइंग रखने वाले वॉर्नर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। वॉर्नर ने इसके कैप्शन में लिखा, '50 प्रयासों के बाद, यह वीडियो बन सका और बाद में हम अपनी कोशिशों से इसे बनाने में कामयाब हुए।' उन्होंने साथ ही महेश बाबू को भी टैग किया। यह गाना 'माइंड ब्लॉक' है जो महेश बाबू की सुपरहिट फिल्म 'सरिलेरू नीकेवारू' का है। वॉर्नर ने इससे पहले भी कई वीडियो पोस्ट किए जिसमें कुछ बॉलिवुड फिल्म के भी थे।

विदेशी प्लेयर्स के बिना नहीं IPL नहीं: नेस वाडिया May 30, 2020 at 12:03AM

नई दिल्लीआईपीएल को वैश्विक अपील वाला टूर्नमेंट बताते हुए , किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के सहमालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने कहा कि विदेशी सितारों के बिना इसके आयोजन का कोई मतलब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मद्देनजर चकाचौंध से भरे इस टी20 लीग के भाग्य पर फैसला करने के लिए बीसीसीआई को और समय चाहिए होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह टूर्नमेंट अनिश्चित काल के लिए स्थगित है और बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में इसके आयोजन की योजना बना रहा है। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 विश्व कप का आयोजन अगर नहीं होता है तो लीग के आयोजन की संभावना काफी बढ़ जाएगी। लीग से जुड़े फ्रैंचाइजियों ने टूर्नमेंट को लेकर मिश्रित राय व्यक्त की है। राजस्थान रॉयल्स ने यात्रा प्रतिबंधों का हवाला देते हुए सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ इसे आयोजित करने का सुझाव दिया तो तीन बार के चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि इससे टूर्नमेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट की तरह हो जाएगा। पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब ने भी इस मामले में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) का साथ दिया। वाडिया ने कहा, ‘आईपीएल भारतीयों द्वारा बनाया गया एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट है। यह दुनिया के प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में से एक है। ऐसे में इसे अंतरराष्ट्रीय मंच और अंतरराष्ट्रीय सितारों की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी यह देखा जाना बाकी है कि उस समय किन विदेशी खिलाड़ियों को यात्रा करने की अनुमति (प्रतिबंधों को देखते हुए) होगी। मुझे लगता है कि इस समय बीसीसीआई को बहुत सारी चीजों पर विचार करना है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मामले बढ़ते रहे तो क्या होगा। अभी कोरोना वायरस के अलावा कुछ और सोचना नासमझी होगी।’ कुछ विशेषज्ञों ने संकेत दिया कि जुलाई-अगस्त में भारत में यह महामारी अपने चरम पर होगी, ऐसे में वाडिया ने कहा कि फिलहाल आईपीएल के बारे में बात करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमारे लिए सबसे जरूरी इस वायरस से निपटना है। यह एक, दो या उससे अधिक महीने तक रह सकता है। एक बार जब वायरस कम हो जाए तब आईपीएल कब और कहां आयोजित किया जा सकता है, इस बारे में अधिक स्पष्टता हो सकती है।’

चैम्पियंस लीग का फाइनल 29 अगस्त को नई जगह पर; लॉकडाउन के 3 महीने बाद ला लिगा 11 जून से शुरू होगी May 29, 2020 at 10:31PM

कोरोनावायरसकी वजह से मार्च में रोकी गईयूईएफए चैम्पियंस लीग का फाइनल अब अगस्त के अंतिम सप्ताह में नई जगह पर खेला जाएगा। पहले फाइनल इंस्ताबुल में खेला जाना था। इधऱ, 11 जून से स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा भी शुरू होगी।

खाली स्टेडियम में मुकाबले होंगे

यूईएफए को अभी भी अगस्त में लीग खत्म करने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए फॉर्मेट में भी बदलाव के विकल्पों पर चर्चा हो रही है। सभी मुकाबले बिना दर्शकों के ही होंगे। यूईएफए के प्रवक्ता ने बताया कि हम कैलेंडर और फॉर्मेट को लेकर क्लब, दूसरी लीग और राष्ट्रीय फुटबॉल संघों से बात कर रहे हैं। इस पर अंतिम निर्णय 17 जून को कार्यकारी समिति की बैठक में लिया जाएगा।

चैम्पियंस लीग नहीं रूकती तो आज फाइनल होता

कोरोना के कारण चैम्पियंस लीग को मार्च के मध्य में रोक दिया गया था। तब टूर्नामेंट अंतिम-16 चरण में पहुंच गया था। अगर कोरोना के कारण यूईएफए को नहीं रोका जाता तो, इसका फाइनल शनिवार को तुर्की के अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाना था।

तुर्की में कोरोना से 4 हजार से ज्यादा मौतें

तुर्की में कोरोना संक्रमण से 4461 मौतें हुईं हैं और मरीजों की संख्या 1 लाख 61 हजार है। यहां धीरे-धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है।

ला लिगा का नया सीजन 12 सितंबर से शुरू होगा

इधर, स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा 11 जून से शुरू होगी, जबकि 2020-21 का सीजन 12 सितंबर से शुरू होगा। स्पेनिश स्पोर्ट्स काउंसिल ने इसकी घोषणा की। मौजूदा सीजन 19 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च में ला लिगा के रोके जाने तक बार्सिलोना पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर थी। वह रियाल मैड्रिड से 2 अंक आगे है।

स्कॉटलैंड में 11 जून से प्रैक्टिस शुरू होगी

इस बीच, स्कॉटिश प्रीमियरशिप से जुड़े क्लब 11 जून से अभ्यास शुरू कर सकेंगे। वहीं, 2020-2021 सीजन की शुरुआत तय शेड्यूल के मुताबिक 1 अगस्त से ही होगी। कोरोना की वजह से मौजूदा सीजन को बीच में खत्म कर दिया गया था। सेल्टिक को लीग का विजेता घोषित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के कारण चैम्पियंस लीग को मार्च के मध्य में रोक दिया गया था। तब टूर्नामेंट अंतिम-16 चरण में पहुंच गया था। - फाइल

जब अख्तर ने अफरीदी को किया ट्रोल, देखें वीडियो May 29, 2020 at 11:01PM

नई दिल्लीपूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज () अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पूर्व साथी क्रिकेटर () को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन फिलहाल यह ट्विटर पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल, वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से फैन्स के बीच मशहूर यह गेंदबाज बच्चों से घिरा दिखा रहा है। इसी समय वह एक बच्चे को पास बुलाते हैं और उससे पूछते हैं- क्या बनना है? इस पर बच्चा जवाब देता है- अफरीदी बनना है। फिर क्या था शोएब ने तपाक से जवाब दिया- अफरीदी... जल्दी आउट होगा फिर तू भी...। उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर अपनी बिंदास बयानों के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह शाहिद अफरीदी की कप्तानी और बैटिंग के बारे में बयान दे चुके हैं।

इटैलियन ओपन सितंबर में होगा, महासंघ अध्यक्ष को भरोसा May 29, 2020 at 10:51PM

मिलानघातक कोरोना वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ा लेकिन अब धीरे-धीरे टूर्नमेंट और सीरीज फिर से शुरू हो रही हैं। इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनागी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि और डब्ल्यूटीए रोम क्ले कोर्ट टूर्नमेंट सितंबर में खेला जा सकता है। इस साल टूर्नमेंट का आयोजन 11 मई से फोरो इटैलिको में शुरू होना था। कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गय था। बिनागी ने 'सुपर टेनिस' से कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी बड़ी घटना को छोड़ दें तो हम सितंबर में इंटरनाजियोनाली बीएनएल डी इटालिया ()का आयोजन कर सकते हैं।’ पढ़ें, उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा से चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे। हालांकि इसकी तारीख रोलां गैरां पर फ्रेंच ओपन के साथ ही पड़ेंगी जो 20 सितंबर से शुरू हो रहा है।

इंग्लैंड की आईसीसी से टेस्ट में कोरोना सब्स्टीट्यूट की मांग, जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से लागू हो सकता है नया नियम May 29, 2020 at 11:17PM

कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड में जुलाई से इंटरनेशनल क्रिकेट पटरी पर लौटने वाला है। इस दौरान फैन्स को नए नियम के तहत टेस्ट में कोरोनावायरस सब्स्टीट्यूट देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस सब्स्टीट्यूट नियम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से बात कर रहा है।

इंग्लिश टीम को अपने घर में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान से जुलाई टेस्ट सीरीज खेलना है। विंडीज और पाकिस्तान बोर्ड ने भी जैव वातावरण में सीरीज खेलने के लिए अनुमति दे दी है।

टेस्ट क्रिकेट में ही यह नियम लागू होगा
ईसीबी के डायरेक्टर ऑफ इवेंट्स स्टीव एलवर्दी के हवाले से ब्रिटिश मीडिया में लिखा गया है कि ईसीसी को उम्मीद है कि आईसीसी इसको लेकर राजी हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि यह नियम सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही लागू होगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में यह स्पष्ट नहीं है कि यह नियम किस तरह काम करेगा।

कन्कशन सब्स्टीट्यूट पिछले साल ही लागू हुआ
नियमानुसार वर्तमान में किसी एक खिलाड़ी के चोटिल होने पर कन्कशन के तौर पर एक ही खिलाड़ी को मैच में खेलने की अनुमति होती है। अन्य खिलाड़ी चोटिल या बीमार होता है, तो सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतरने वाला फील्डर बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता है।

कन्कशन सब्स्टिट्यूट नियम पिछले साल अगस्त में हुई एशेज सीरीज से लागू हुआ था। इस नियम के मुताबिक, बल्लेबाज के चोटिल होने पर दूसरा बल्लेबाज ही जगह ले सकता है, कोई गेंदबाज नहीं।

लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश
खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अनिल कुंबले की अध्यक्षता में आईसीसी क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। अगले महीने इस फैसला भी होना है। वहीं, कोरोना के कारण तीन महीने से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड को जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ 3 टेस्ट की घरेलू सीरीज खेलना है। इसके बाद पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज होगी। -फाइल फोटो

इंग्लैंड दौरा: वेस्टइंडीज क्रिकेट ने मंजूरी दी May 29, 2020 at 09:35PM

सेंट जोंस (एंटीगा)वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने के दौरे को मंजूरी दे दी है जिसमें उसकी टीम जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज को अगर ब्रिटेन सरकार की मंजूरी मिल गई तो इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी जो कोविड-19 महामारी के चलते निलंबित है। ने बयान में कहा, ‘बोर्ड ने वेस्टइंडीज के प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी।’ बयान के अनुसार, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के चिकित्सा और क्रिकेट संबंधित प्रतिनिधियों और सलाहकारों के इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, उनके चिकित्सा और स्वास्थ्य सलाहकारों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही यह फैसला किया गया है।’ इग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दो स्थल हैंपशर का एजियास बॉउल और लंकाशर के ओल्ड ट्रैफर्ड का प्रस्ताव दिया गया है और दोनों के पास ही होटल हैं। सभी मैच दर्शकों के बिना बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे।

स्पेन में लौट रहा फुटबॉल, 11 जून से शुरू होगी ला लीगा लीग May 29, 2020 at 10:27PM

मैड्रिडकोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने तक स्थगित रहने के बाद स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता 11 जून से फिर से शुरू होगा जबकि 2020-21 का सत्र 12 सितंबर से खेला जाएगा। स्पेनिश खेल परिषद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि (आरएफईएफ) और ला लीगा के बीच दोनों शीर्ष डिवीजन के बचे हुए 11 दौर के मैचों को लेकर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा, ‘अगर महामारी से रूकावट नहीं आयी तो सत्र 19 जुलाई को खत्म हो जाएगा।’ फिर से शुरू होने के बाद लीग का पहला मुकाबला 11 जून को बेटिस और सेविला के बीच मैच से होगा जबकि लीग के बाकी मुकाबलों को सप्ताह के अंत में 13 और 14 जून को खेले जाएगे। इससे पहले शुक्रवार को लीग के अध्यक्ष जेवियर टेबस ने ‘मार्का’ से कहा था, ‘2019-20 सत्र की अंतिम तारीख जानने से महत्वपूर्ण बात यह है कि अगला मैच 12 सितंबर से शुरू होगा।’ मार्च में जब ला लीगा को रोका गया था उस समय बार्सीलेना तालिका में शीर्ष पर था। रीयाल मैड्रिड उससे दो अंक पीछे दूसरे पायदान पर है।

जॉन सीना ने रणवीर के इस लुक पर दिया नया नाम May 29, 2020 at 09:01PM

नई दिल्ली वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट () के 16 बार के चैंपियन रेसलर कई बार सोशल मीडिया पर भारतीयों से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने बॉलिवुड स्टार की एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि इसमें रणवीर सिंह को पहचानना थोड़ा मुश्किल है। इतना ही नहीं, जॉन ने उन्हें नया नाम तक दे दिया है। इस तस्वीर ने ना केवल भारतीयों को बल्कि रणवीर सिंह के फैंस को भी ध्यान खींचा। पढ़ें, जॉन सीना ने पूर्व WWE स्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के जैसा लुक रणवीर सिंह को दिया है। जॉन सीना ने जो तस्वीर शेयर की, उस पर 'स्टोन कोल्ड सिंह' लिखा हुआ है। बॉलीवुड स्टार रणवीर ने इसी तरह की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ समय पहले शेयर की थी, जब कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था। इससे पहले जॉन सीना ने शाहरुख खान और जैकी चेन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने ऋषि कपूर, इरफान खान के निधन पर भी पोस्ट शेयर की थी।

विश्वनाथन आनंद लौटेंगे आज, 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे May 29, 2020 at 09:17PM

चेन्नैपूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को शाम तक भारत लौट आएंगे। कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण वह तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में फंसे थे। उनकी पत्नी अरुणा ने शनिवार की सुबह कहा, ‘हां, आनंद आज स्वदेश लौट रहे हैं।’ आनंद शुक्रवार की रात फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) में बैठे हैं और वह दिल्ली से होते हुए बेंगलुरु पहुंचेंगे। उनके दोपहर एक बजकर 15 मिनट बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। पांच बार के विश्व चैंपियन को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा।

मेसी-रोनाल्डो को भारी नुकसान, फेडरर ने यहां पछाड़ा May 29, 2020 at 08:17PM

कोरोना वायरस की वजह से हुई सैलरी में कटौती की वजह से अर्जेंटीना और बार्सिलेना क्लब के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को भारी नुकसान हुआ है। अब वह पिछले 12 महीने में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप ऐथलीट नहीं रहे। टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने उन्हें 106.3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 803 करोड़ रुपये के साथ ही पीछे छोड़ दिया है। इसका खुलासा फोर्ब्स (Forbes) की ताजा लिस्ट में हुआ है।

ताजा लिस्ट में चौथे नंबर से उछलकर सीधे टॉपर बने फेडरर की कुल कमाई में 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 756 करोड़ रुपये विज्ञापन से पैसे शामिल हैं, जबकि 6.3 मिलियन यानी लगभग 45.4 करोड़ रुपये सैलरी है। वह टेनिस इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिसे इस लिस्ट में टॉप स्थान मिला है। इस बारे में फोर्ब्स ने कहा- कोविड-19 की वजह से फुटबॉलरों की सैलरी में कटौती हुई है, जिसके कारण पहली बार टेनिस खिलाड़ी को इस लिस्ट में टॉप पर आने का मौका मिला है। फेडरर इसका हक भी रखते हैं।

उनके बाद क्रिस्टियोना रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं। दूसरे नंबर पर काबिज पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो की कमाई 105 मिलियन डॉलर (793 करोड़ रुपये) रही, जबकि मेसी 104 मिलियन डॉलर (786 करोड़ रुपये) के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

ब्राजील के जूनियर नेमार 95.5 मिलियन डॉलर (722 करोड़ रुपये) के साथ चौथे नंबर पर आते हैं।

5वें नंबर पर अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स के नाम साल में 88.2 मिलियन डॉलर (667 करोड़ रुपये) कमाई रही है। वह 5वें नंबर पर हैं।

दूसरी ओर, महिलाओं में जापान की नाओमी ओसाका 282 करोड़ की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला ऐथलीट हैं। उन्होंने सेरेना विलियम्स को पछाड़ दिया, जो पिछले चार सालों से पहले नंबर पर थीं।

ब्लैक ड्रेस में शमी की बीवी, लोग बोले- ये क्या! May 29, 2020 at 08:06PM

नई दिल्ली हसीन की इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने कॉमेंट किए। कुछ को उनका लुक पसंद नहीं आया तो किसी ने उन्हें खूबसूरत बताया।