Friday, December 3, 2021

क्रिकेट में पहुंचा ओमीक्रोन वायरस का खौफ, भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा टला December 03, 2021 at 08:29PM

नई दिल्ली आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा टल गया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि यह सीरीज कब होगी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। टीम इंडिया को नौ दिसंबर को जोहानिसबर्ग रवाना होना था। भारतीय टीम को दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलने थे। बीते दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मसले पर स्पष्टता चाही थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए जय शाह ने बताया कि, 'हमारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बात हो गई है। हमने उन्हें सूचित कर दिया है कि यह सीरीज जल्द ही किसी नई तारीख में खेली जाएगी।'

विराट कोहली ने रिव्‍यू लिया तो नर्वस थर्ड अंपायर DRS प्रोटोकॉल ही भूल गए, देखें वीडियो December 03, 2021 at 07:19PM

नई दिल्‍ली/मुंबई मुंबई टेस्‍ट की पहली पारी में ? इस सवाल का जवाब तलाशने के चक्‍कर में बड़ी बहस छिड़ गई है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन कोहली के विकेट पर क्रिकेट की दुनिया दो धड़ों में बंट गई है। एक यह कह रहा है कि थर्ड अंपायर ने जो फैसला किया, वह बिल्‍कुल सही था। दूसरा कह रहा है कि तकनीक का इतना इस्तेमाल करने के बावजूद भी अगर इस तरह खिलाड़ी आउट दिया जाएगा फिर तो हो चुका। थर्ड अंपायर विरेंदर शर्मा के खिलाफ गुस्‍सा है, खासतौर से रिव्‍यू की हैंडलिंग को लेकर। कहा जा रहा है कि शर्मा बेहद नर्वस थे। वह रिव्‍यू का प्रोटोकॉल फॉलो करना ही भूल गए। बाद में ऑन-फील्‍ड अंपायर अनिल चौधरी के टोकने पर उन्‍होंने टीवी डायरेक्‍टर को निर्देश दिए। उस बॉल पर हुआ था?ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली 29वें ओवर में बल्‍लेबाजी करने आए। कीवी स्पिनर ऐजाज पटेल की एक उछाली हुई गेंद को डिफेंड करने के लिए विराट ने बैठ बढ़ाया। ऐसा लगा कि बॉल पैड और बैट से एक साथ टकराई। LBW की अपील पर ऑन-फील्‍ड अंपायर अनिल चौधरी ने उंगली उठा दी। कोहली ने DRS लिया मगर उससे मामला साफ होने के बजाय और उलझ गया। क्‍यों इतना नर्वस हो गए शर्मा?थर्ड अंपायर विरेंदर शर्मा ने अलग-अलग एंगल्‍स से हर रीप्‍ले कई बार देखा और पाया कि चौधरी के फैसले को पलटने के लिए उनके पास कोई 'निर्णायक सबूत' नहीं है। उन्‍होंने चौधरी से कहा कि वे अपने फैसले पर बरकरार रहें। जिसपर चौधरी ने ध्‍यान दिलाया कि बॉल ट्रैकिंग नहीं देखी गई है। DRS प्रोटोकॉल है क‍ि LBW अपील में पहले लाइन देखी जाती है, फिर अल्‍ट्राएज और सबसे आखिर में बॉल ट्रैकिंग। शर्मा इतने नर्वस थे कि प्रोटोकॉल ही भूल गए। चौधरी के टोकने पर उन्‍होंने टीवी डायरेक्‍टर से बॉल ट्रैकिंग दिखाने को कहा। पता चला कि गेंद विकेट्स हिट करने वाली थी। देखें, पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शर्मा की खासी आलोचना हो रही है। कई लोगों को लगा कि गेंद बैट का किनारा लेकर पैड से टकराई है और थर्ड अंपायर को यह दिखा नहीं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने साफ किया कि शर्मा के पास फैसले को पलटने के लिए जरूरी सबूत नहीं थे। ड्रेसिंग रूम में बैठे कोहली के सामने जब रीप्‍ले चला तो उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए माथा पीट लिया। 'अंत भला तो सब भला'कमेंट्री कर रहे साइमन डूल ने समझाया, 'टीवी अंपायर को ऑन-फील्‍ड अंपायर का फैसला पलटने के लिए निर्णायक सबूत ढूंढ़ना होता है। इस बात का निर्णायक सबूत नहीं था कि गेंद पहले पैड से टकराई। तो मुझे लगता है कि प्रोसेस फॉलो हुआ। प्रोसेस सही था।'

एजाज पटेल: बचपन में छोड़ा देश, बदला भेष और जुबान, अब भारतीय खेमे में लाया तूफान December 03, 2021 at 07:08PM

मुंबई न्यूजीलैंड के लेग (Ajaz Patel) की फिरकी का जादू मुंबई टेस्ट में सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत (IND v NZ 2nd Test) के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में एजाज ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदों से भारत के एक के बाद एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 33 वर्षीय भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने पहली पारी में 6 विकेट झटक लिए हैं। इसके साथ ही एजाज टेस्ट क्रिकेट में एशिया में सबसे अधिक बार 5 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पेसर टिम साउदी (Tim Southee) की बराबरी की। एजाज का टेस्ट में यह तीसरा 5 विकेट हॉल है। टिम साउदी के नाम भी एशिया में 13 टेस्ट में 3 बार पांच विकेट हॉल है। एजाज अपना 7वां टेस्ट खेल रहे हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori ) पहले नंबर पर हैं। विटोरी ने 21 टेस्ट में 8 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं वहीं सर रिचर्ड हेडली ने 13 टेस्ट में 5 बार किसी एक टेस्ट पारी में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। 8 साल की उम्र में न्यूजीलैंड में जा बसे एजाज का जन्म 1988 में मुंबई में हुआ था। पटेल का परिवार 1996 में न्यूजीलैंड जाकर बस गया। एजाज अपने जन्म स्थान मुंबई में टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे एजाज एजाज भारत में टेस्ट में बातैर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 33 साल 43 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इस लिस्ट इकबाल कासिम पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 33 साल 219 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। कोहली, पुजारा सहित इन दिग्गजों को किया आउट एजाज ने पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन की राह दिखाई। कोहली, पुजारा और अश्विन तो खाता भी नहीं खोल सके।

'विराट' विवाद: आउट या नॉटआउट, दुनिया भर में बहस, 'दुश्मनों' ने भी दिया कोहली का साथ December 03, 2021 at 06:58PM

मुंबई न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल के शतक से ज्यादा अगर किसी घटना ने दुनिया का ध्यान खींचा तो वो विराट कोहली का विकेट था। जिस अंदाज से भारतीय कप्तान को आउट दिया गया, उस पर अलग बहस छिड़ गई है। अंपायरिंग स्तर पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ चीकू के रिएक्शन पर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ इसे अंपायरिंग की बेबसी बता रहे हैं। ब्रैड हॉग का ट्वीट अपने दौर के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर रहे ब्रैड हॉग ने एक पुराने फैसले से इस विकेट की तुलना की है। इंग्लिश कप्तान जो रूट भी कुछ इसी तरह आउट करार दिए गए थे। दिलचस्प है कि तब भी फिल्ड अंपायर अनिल चौधरी थे। मगर जो रूट के लिए रिव्यू को तब थर्ड अंपायर ने स्वीकारा था और फैसला पलटा था, लेकिन इस बार विराट खुशकिस्मत नहीं थे। शेन वार्न भी सपोर्ट में उतरे सर्वकालिक महानमत स्पिनर शेन वार्न ने तो एक शब्द में अपनी बात रखी दी। बिना किसी संदेह के उन्होंने विराट कोहली को नॉटआउट बताया। साथ ही साथ तकनीक पर भी सवाल उठा दिया। अब तो माइकल वॉन तक ने नॉट आउट बोल दिया इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जो हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं, वह भी इस बार विराट के पक्ष में दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, 'नॉट आउट', वॉन के मुताबिक भी विराट आउट नहीं थे और अंपायर ने गलत फैसला दिया। मैदान पर हुआ क्या था?विराट कोहली ने एजाज पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने की कोशिश की और अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट दे दिया। भारतीय कप्तान ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला लिया। रिप्ले में यह स्पष्ट नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या पैड पर। फैसले से विराट को निराशा नियमों के अनुसार टीवी अंपायर वीरेंद्र वर्मा को मैदानी साथी के फैसले को मानना पड़ा जिससे कोहली काफी नाराज दिख रहे थे। उन्होंने इस पर अंपायर नितिन मेनन से बात भी की और उनकी निराशा साफ देखी जा सकती थी। टीवी कैमरा में वह ड्रेसिंग रूम की बालकनी में खड़े हुए दिख रहे थे, जिसमें वह फैसले से काफी निराश दिख रहे थे।

मयंक ने बताई शतक के पीछे की कहानी:ओपनर ने कहा- गावस्कर का वीडियो देख कर बैटिंग के तरीके में थोड़ा बदलाव किया, जो काम कर गया December 03, 2021 at 06:34PM

IND v NZ LIVE: लय बरकरार रखना चाहेंगे शतकवीर मयंक, 400 रन की ओर भारत की नजरें December 03, 2021 at 04:55PM

मुंबईन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है। वानखेड़े स्टेडियम में पहले दिन मयंक अग्रवाल का शानदार शतक निकला। वर्षा से प्रभावित दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बना चुका था। अब आज उसकी नजर कम से कम 400 रन की ओर होगी। अग्रवाल का साथ दे रहे साहा स्टंप्स के समय मयंक 120* रन पर खेल रहे थे जबकि ऋद्धिमान साहा 25* रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, फास्ट बोलर ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जाडेजा चोट की वजह से इस मैच में नहीं उतरे जबकि कीवी कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल होने की वजह से बाहर बैठे। उनकी जगह टॉम लैथम ने टीम की कमान संभाली है। 13 पारियों बाद मयंक ने ठोका शतक ओपनर मयंक अग्रवाल ने 13 इनिंग्स के बाद अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी जड़ी। दबाव भरी परिस्थितियों में उनकी शानदार नाबाद पारी के बूते भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 221 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारत ने प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है। दबाव से बाहर निकालाअच्छी शुरुआत के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया था। मयंक की संयमित पारी के सामने शुभमान गिल की पारी आक्रामकता भरी रही। गिल (71 गेंद में 44 रन) आउट होने से पहले तेजी से रन जुटा रहे थे लेकिन एजाज पटेल ने उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के लगातार विकेट झटक लिए। पुजारा और कोहली शून्य पर आउटटीम ने चौथा विकेट 160 रन पर गंवाया जिससे दबाव बढ़ रहा था। शुरू में थोड़ा असहज रहने के बाद मयंक न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पर सीधे सिक्स जड़कर लय में आ गए और टेस्ट क्रिकेट में अपनी चौथी शतकीय पारी जड़ी। न्यूजीलैंड के लिए पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दिन के चारों विकेट झटके। मयंक और श्रेयस अय्यर (18) के बीच चौथे विकेट के लिए बनी 80 रन की साझेदारी हुई। उन्होंने साहा के साथ अभी तक 61 रन की साझेदारी निभा ली है। एजाज की चतुराई भरी बोलिंगचार झटके देकर भारत पर प्रेशर बनाने का श्रेय एजाज पटेल को जाता है। वह मुंबई में जन्में इंग्लैंड के कप्तान डगलस जार्डिन के बाद इस शहर में जन्में और भारत के खिलाफ खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। एजाज ने अपनी लेंथ का चतुराई से इस्तेमाल किया और वानखेड़े की विशेषता अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने गिल को बाहर खेलने के लिए उकसाया और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उन्हें स्टंपिंग का प्रयास किया। पर अगली ही गेंद में पटेल ने शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी जो गिल के बल्ले के किनारे को छूकर स्लिप में खड़े रॉस टेलर के हाथों में समा गई। कई सारी विफलताओं के बाद पुजारा का आत्मविश्वास गिरा हुआ है और वह डीआरएस की अपील पर बचने के बाद एजाज का दूसरा शिकार बने। कप्तान कोहली ने एजाज की गेंद पर आगे बढ़कर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने की कोशिश की और अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट दे दिया।

भारत का ब्रैडमैन:दूसरे दिन मयंक जड़ सकते हैं दोहरा शतक, भारतीय सरजमीं पर औसत 90 से ज्यादा; NZ लेना चाहेगा जल्दी विकेट December 03, 2021 at 03:51PM

देखें 'दादा' का जलवा फिर भी जय शाह की टीम से एक रन से मिली हार December 03, 2021 at 08:17AM

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के पारंपरिक ऑफसाइड ड्राइव और बाहर निकलकर खेलने वाले शॉट शुक्रवार को यहां एक प्रदर्शनी मैच के दौरान फिर दिखाई दिए लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष एकादश की टीम जय शाह की अगुआई वाली सचिव एकादश से एक रन से हार गई। सभी तस्वीरें (CAB ट्विटर)

सौरभ गांगुली मैदान पर उतरे और कमाल के शॉट भी लगाए। हालांकि बीसीसीआई प्रेजिडेंट की टीम बीसीसीआई सेकेट्री टीम से एक रन से हार गई।


 देखें 'दादा' का जलवा फिर भी जय शाह की टीम से एक रन से मिली हार

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के पारंपरिक ऑफसाइड ड्राइव और बाहर निकलकर खेलने वाले शॉट शुक्रवार को यहां एक प्रदर्शनी मैच के दौरान फिर दिखाई दिए लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष एकादश की टीम जय शाह की अगुआई वाली सचिव एकादश से एक रन से हार गई।

सभी तस्वीरें (CAB ट्विटर)



15-15 ओवर का हुआ मुकाबला
15-15 ओवर का हुआ मुकाबला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की आम सालाना बैठक की पूर्व संध्या पर यहां ईडन गार्डन्स में 15-15 ओवर का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया।



एक रन से हारी टीम
एक रन से हारी टीम

गांगुली छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा रहे गांगुली ने 20 गेंद में दो छक्के और चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए। उन्हें मैच के नियमों के अनुसार रिटायर होना था और उनकी टीम महज एक रन से पीछे रहकर हार गई।



जय शाह ने बोलिंग में दिखाया कमाल
जय शाह ने बोलिंग में दिखाया कमाल

गांगुली के घरेलू मैदान में बीसीसीआई सचिव शाह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल कर दिया और सात ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाकर स्टार बने। इससे टीम 128 रन के स्कोर का बचाव कर सकी।



जय शाह ने अजहर का विकेट लिया
जय शाह ने अजहर का विकेट लिया

जय शाह ईडन के पसंदीदा क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन का विकेट झटका जो दो रन पर पगबाधा आउट हुए। शाह ने गोवा क्रिकेट संघ के सूरज लोटलिकर को भी आउट किया।



डालमिया भी हुए जल्दी आउट
डालमिया भी हुए जल्दी आउट

स्कोर में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि टीम को तीसरा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया 13 रन बनाकर रन आउट हुए।



गांगुली ने खेले अच्छे शॉट
गांगुली ने खेले अच्छे शॉट

इसके बाद शहर के पसंदीदा बेटे गांगुली ने उसी स्वछंदता से बल्लेबाजी करते हुए ऑफ साइड पर कट और ड्राइव शॉट से अपनी पारी आगे बढ़ायी। 35 रन की पारी के दौरान उन्होंने दो गेंदों पर बाहर निकलने के अपने पारंपरिक शॉट भी खेले।



सेकेट्री इलेवन ने बनाए 128 रन
सेकेट्री इलेवन ने बनाए 128 रन

इससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करके बीसीसीआई सचिव एकादश ने अरूण धूमल (36) और जयदेव शाह (40) के बीच 92 रन की भागीदारी से निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 128 रन का स्कोर खड़ा किया।



दादा और अजहर ने की बोलिंग
दादा और अजहर ने की बोलिंग

अजहरुद्दीन और गांगुली ने मिलकर नई गेंद से गेंदबाजी की। गांगुली ने अपने तीन ओवर में 19 रन और अजहरूद्दीन ने दो ओवर में आठ रन दिए।



मयंक अग्रवाल ने बढ़ाई टीम इंडिया की 'चिंता', वसीम जाफर ने किया मजेदार ट्वीट December 03, 2021 at 08:03AM

नई दिल्ली मुंबई टेस्ट से पहले मयंक अग्रवाल की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। केएल राहुल के चोटिल होने और रोहित शर्मा को सीरीज में आराम देने के बाद अग्रवाल को हालांकि इस सीरीज में मौका मिला। अग्रवाल पहले टेस्ट में कुछ खास रन नहीं बना पाए। ऐसे में जब विराट कोहली टी20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम के बाद लौटे तो लग रहा था कि शायद अग्रवाल उनके लिए जगह बनाएं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अग्रवाल के लिए यह मैच काफी अहम था। उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा भी उठाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर चार विकेट पर 221 रन था। अग्रवाल 120 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौटे। अग्रवाल ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और कमाल की पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने ओपनिंग के लिए अपना दावा दोबारा मजबूत कर लिया है। भारतीय टीम के पास अब पारी की शुरुआत करने के लिए कई विकल्प हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस पर मजाकिया ट्वीट किया है। जाफर ने फिल्म हेरा-फेरी के मीम का इस्तेमाल करते हुए ओपनर्स के सवाल पर ट्वीट किया है। जाफर ने ट्वीट के साथ कैप्शन दिया, 'वेलकम बैक मयंक अग्रवाल।' इस मीम में दिख रहा है कि रोहित, राहुल और गिल आपस में बात कर रहे हैं और मयंक अग्रवाल (परेश रावल) पूछ रहे है, 'क्या रे मंडली।' अगर परिस्थितियां इजाजत देंगी तो भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में अग्रवाल ने शतक लगाकर भारतीय टीम प्रबंधन की चुनौती बढ़ा दी है।

वीडियो: हवा में जादूगर की तरह पकड़ी गेंद, कॉमेंटेटर ने कहा- 'यह तो कैच ऑफ द मिलेनियम है' December 03, 2021 at 07:24AM

नई दिल्ली आपने क्रिकेट के मैदान पर कमाल के कैच देखे होंगे। एक से बढ़कर एक। इनर फील्ड से लेकर बाउंड्री तक। फील्डर्स ऐसे-ऐसे कैच लपकते हैं कि जिन्हें देखकर हैरानी होती है। लेकिन इस कैच को देखकर आपको वाकई पहली बार में अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। इस कैच में न तो फील्डर ने बाउंड्री पर कमाल की डाइव लगाई है। न ही वह बाउंड्री के पार जाकर उछला और फिर मैदान में आकर कैच किया। न ही उसने हवा में छलांग लगाई। लेकिन कैच ऐसा कि कॉमेंट्री करने वालों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। के इस मुकाबले में बल्लेबाज ने शॉट लगाने के बाद यही सोचा होगा कि गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही है और शायद वहां खडे़ फील्डर्स को भी ऐसा ही लगा होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गेंदबाज ने लेग स्पिन गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने आगे बढ़कर गेंद को मिड-विकेट पर खेला। हालांकि गेंद उसके बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई थी लेकिन फिर भी वह आसानी से बाउंड्री पर दौड़ रहे दो फील्डर्स के बीच से जा रही थी। तभी एक खिलाड़ी ने अपने दाएं ओर दौड़ते हुए गेंद को हवा से झपट लिया। गेंद बाउंड्री क्रॉस कर चुकी थी लेकिन फील्डर बाउंड्री लाइन के भीतर ही था। उसने गेंद को ऐसे पकड़ लिया जैसे कोई जादूगर किसी चीज को हवा में से निकाल लाता है। फील्डर के भागने की रफ्तार ही बहुत तेज नहीं थी। लेकिन उसके रिफ्लैक्स ऐसे थे कि कॉमेंटेटर इसे कैच ऑफ द मिलेनियम कहने लगे। आप भी इस कैच को देखकर हैरान रह जाएंगे।

जूनियर हॉकी विश्व कप : जर्मनी ने मौजूदा चैंपियन भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा December 03, 2021 at 06:35AM

भुवनेश्वर मौजूदा चैंपियन भारत का लगातार दूसरी बार एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप जीतने का सपना शुक्रवार को यहां छह बार के चैंपियन जर्मनी से 2-4 से हार के साथ टूट गया। जर्मनी फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगा। भारत तीसरे और चौथे स्थान के मैच में रविवार को फाइनल से पहले फ्रांस से भिड़ेगा। भारत इससे पहले पूल चरण में फ्रांस से 4-5 से हार गया था। लखनऊ में 2016 में जूनियर विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम जर्मनी के खिलाफ शुरू से दबाव में आ गई थी। जर्मनी की तरफ से एरिक क्लेनलेन (15वें मिनट), एरोन फ्लैटन (21वें मिनट), कप्तान हेंस मुलर (24वें मिनट) और क्रिस्टोफर कुटर (25वें मिनट) ने गोल किये। भारत के लिए उत्तम सिंह (25वें) और बॉबी सिंह धामी (60वें) ने गोल किए। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ शानदार रक्षण दिखाया था लेकिन जर्मनी के खिलाफ रक्षापंक्ति रंग में नहीं दिखी। मध्य पंक्ति और अग्रिम पंक्ति के बीच भी किसी तरह का तालमेल नहीं दिखा। उत्तम ने हालांकि बीच बीच में अच्छा खेल दिखाया। जर्मन टीम ने शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया। मैक्सीमिलन सीगबर्ग ने शुरू में ही गोल करने का सुनहरा अवसर गंवाया। इसके एक मिनट बाद जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर भारतीय गोलकीपर प्रशांत चौहान ने शानदार बचाव किया। जर्मनी ने पहला क्वार्टर समाप्त होने से 25 सेकेंड पहले पहला गोल दागा। क्लेनलेन ने जर्मनी को मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर यह गोल किया। प्रशांत ने इससे पहले फ्लिक पर बचाव कर दिया था। भारत को दूसरे क्वार्टर में पांचवें सेकेंड में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उप कप्तान संजय कुमार गोल करने में नाकाम रहे। इस बीच जर्मनी ने दूसरे गोल के लिये प्रयास जारी रखे। जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर के छठे मिनट में भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाई और फ्लैटन ने बढ़त दोगुना कर दी। इसके तुरंत बाद कप्तान मुलर ने स्कोर 3-0 कर दिया। भारत ने तुरंत ही जवाबी हमला किया और उत्तम ने राहुल कुमार राजभर के क्रास पर गोल कर दिया लेकिन भारत की खुशी ज्यादा देर नहीं रही और उसने पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया जो पेनल्टी स्ट्रोक में बदल गया। कुटर ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। भारत ने मध्यांतर के बाद तीन गोल से पिछड़ने के बाद वापसी के लिये काफी प्रयास किये लेकिन जर्मनी की रक्षापंक्ति मजबूत थी। राजभर 42वें मिनट में गोल करने के करीब थे लेकिन जर्मन गोलकीपर एंटन ब्रिंकमैन ने अच्छा बचाव किया। भारतीय खिलाड़ियों ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने पर ध्यान देने के बजाय गेंद पर नियंत्रण रखने पर अधिक ध्यान दिया। जर्मनी को 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल पाया। अंतिम हूटर बजने से पहले धामी ने भारत के लिये दूसरा गोल दागा लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।

शुभमन गिल को मालूम है कहां हुई चूक, वानखेड़े के मैदान पर खेलने का गुर भी बताया December 03, 2021 at 03:40AM

मुंबई भारत के युवा सलामी बल्लेबाज () ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन से स्पिनरों की मददगार रही वानखेड़े की पिच पर गेंद की दिशा खेलने की जरूरत पर जोर दिया। बाइस साल के गिल ने 71 गेंदों पर 44 रन बनाए लेकिन एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने आउट किया, जिन्होंने पहले दिन पवेलियन लौटने वाले चारों भारतीय बल्लेबाजों के विकेट झटके। गिल (Gill) ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और यह मेरे लिए बड़ा मौका था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं इससे (बड़ी पारी) चूक गया। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन स्पिनरों को मदद मिल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘कोई-कोई गेंद अधिक स्पिन हो रही थी और रूक कर आ रही थी। मुझे हालांकि लगता है कि दिन का खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ा, पिच सामान्य होने लगी।’ उन्होंने कहा, ‘गेंद की दिशा में खेलना महत्वपूर्ण है। अगर यह स्पिन हो रही है, तो स्पिन के साथ खेलने से बचना चाहिए। अगर ज्यादा स्पिन होती है तो आपको उम्मीद करनी होगी यह आपके बल्ले के बाहरी किनारे से नहीं टकराए। आप कोशिश करते हैं खासकर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ पगबाधा ना हो।’ गिल (Shubman Gill) अपना 10वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं लेकिन अभी तक शतक नहीं बना पाए हैं। उन्होंने अब तक 18 पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस बात पर जो दिया कि शतक लगाने में विफलता के पीछे उनकी एकाग्रता कोई मुद्दा नहीं है। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैंने इन 10 मैचों में अभी तक शतक नहीं बनाया है लेकिन यह मेरी एकाग्रता के कारण नहीं है। मुझे लगता है कि अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना वास्तव में मेरी ताकत है।’ दिन का खेल खत्म होने तक 120 रन बनाकर नाबाद रहे अपने सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बारे में गिल ने कहा, ‘यह बेहतरीन पारी है, वह पूरी तरह से दृढ़ संकल्प है और शानदार पारी खेल रहे हैं। एक दिन में 250 गेंदें खेलकर नाबाद रहना शानदार है।’

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल:भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने का इतिहास बनाने से चूकी, जर्मनी से मिली हार December 03, 2021 at 05:39AM

राहुल द्रविड़ की सलाह, सुनील गावस्कर से सीख, मयंक अग्रवाल ने ऐसे दिग्गजों की बात मानकर किया कमाल December 03, 2021 at 04:10AM

मुंबई न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल () को इस बात का अंदाजा है कि लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद अंतिम एकादश में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन एकाग्रता बनाए रखने और अपने हाथ की चीजों को नियंत्रित रखने की कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सलाह से उन्हें काफी फायदा हुआ। मयंक (Mayank) ने शुक्रवार को दबाव में 120 रन बनाए और पहले दिन के खेल के बाद क्रीज पर डटे हुए है। उन्होंने इस टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बल्लेबाजी के वीडियो को देखकर अपने तरीके में थोड़ा बदलाव किया, जो कारगर रहा। मयंक ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘जब मुझे अंतिम एकादश में चुना गया तो राहुल भाई (द्रविड़) ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि जो मेरे हाथ में है उसे नियंत्रित करो और मैदान में उतर कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (द्रविड़) मुझसे कहा था, ‘जब आपको अच्छी शुरुआत मिल जाए तब उसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करो। मुझे जो शुरुआत थी, उसे भुनाने में खुशी है। लेकिन राहुल भाई की ओर से वह संदेश बिल्कुल साफ था कि मैं इसे यादगार बनाऊं।’ बेंगलुरु के इस सलामी बल्लेबाज ने अफसोस जताया कि इंग्लैंड में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इंग्लैंड दौरे पर नेट सत्र के दौरान उन्हें सिर पर चोट लगी और फिर चीजे उनके हाथ में नहीं रही। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं इंग्लैंड में नहीं खेल सका। मुझे चोट लग गयी थी और मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था। मैंने इसे स्वीकार कर लिया और कड़ी मेहनत करना जारी रखा और अपनी प्रक्रिया और खेल पर काम करना जारी रखा।’ गावस्कर (Gavaskar) ने अपने कॉमेंट्री सत्र के दौरान इस बारे में बात की कि कैसे उन्होंने अग्रवाल को अपनी बैक-लिफ्ट (बल्ला पकड़ने की स्थिति) को कम करने की सलाह दी थी। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इसे अमल में लाने की कोशिश कर रहे हैं। मयंक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपनी पारी में शुरुआत में बल्ले को थोड़ा नीचे रखने पर विचार करना चाहिए। मैं उसे थोड़ा ऊंचा रखता हूं। मैं इतने कम समय में इसमें बदलाव नहीं कर सकता। मैंने उनकी वीडियो को देखकर उनके कंधे की स्थिति पर ध्यान दिया।’ मयंक के लिए यह पारी ‘धैर्य और दृढ़ संकल्प’ के बारे में है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पारी धैर्य और दृढ़ संकल्प के बारे में अधिक थी। इसमें योजना के साथ रहने के लिए अनुशासित होना जरूरी था। मुझे पता है कि मैं कभी-कभी अच्छा नहीं दिखता था, लेकिन मैंने अपना काम किया।’ भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर चार विकेट पर 221 रन बना लिये हैं। मयंक के साथ ऋद्धिमान साहा (नाबाद 25) क्रीज पर मौजूद है।

विजय हजारे के लिए यूपीसीए ने घोषित की टीम:विजय हजारे के लिए यूपीसीए ने घोषित की टीम, इस बार गाजियाबाद के करण शर्मा संभालेंगे कमान December 03, 2021 at 03:42AM

कोहली के विकेट पर बवाल:थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, जाफर ने कहा- कॉमन सेंस बहुत कॉमन नहीं December 03, 2021 at 02:40AM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:विराट को मिलना चाहिए था आशंका का लाभ, पुजारा फिर फेल हुए तो हो सकते हैं टीम से बाहर December 03, 2021 at 02:54AM

मयंक अग्रवाल की सेंचुरी, एजाज पटेल का चौका- पहले दिन के खेल में दिखा बराबरी का मुकाबला December 03, 2021 at 02:39AM

मुंबईभारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट यहां वानखेड़े स्टेडियम में बारिश की वजह से दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अब तक 246 गेंदों का सामना किया, 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर टिके हुए हैं और उनका साथ देने के लिए रिद्धिमान साहा भी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने 29 ओवर में 73 रन देकर भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा। शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा बगैर खाता खोले ही पटेल के दूसरे शिकार बने। कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल की गेंद में बगैर खाता खोले चलते बने। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी 18 बनाकर पटेल की गेंद में कैच थमा बैठे।

टीम में जगह को लेकर उठ रहे थे सवाल... भारतीय ओपनर ने शतक जड़ दिया जवाब December 03, 2021 at 01:45AM

कानपुर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में खेलना तय नहीं था। इस बल्लेबाज को कमजोर कड़ी माना जा रहा था क्योंकि कानपुर टेस्ट में मयंक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके थे। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में दबाव में इस बल्लेबाज ने जो शतकीय पारी खेली वह काबिलेतारीफ है। मयंक ने 2 साल के सूखे को खत्म कर शुक्रवार को टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। कनार्टक के इस बल्लेबाज ने डेरिल मिचेल की गेंद पर चौका जड़ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 196 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा। एक ओर जहां स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अपनी फिरकी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फंसाकर हाहाकार मचा दिया वहीं दूसरी ओर मयंक एक छोर पर सूझबूझ भरी पारी खेलते रहे। एजाज ने विराट और पुजारा को शून्य के निजी स्कोर पर आउट किया। मयंक ने अपना अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था। उस समय उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में शतक को दोहरा शतक में परिवर्तित किया था। मयंक ने मुश्किल परिस्थितियों में यह शतक लगाया है। उन्होंने पिछले सात टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार 50 प्लस का स्कोर किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में असफल होने के बाद मयंक की जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे। मयंक ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 13 जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया था। ऐसे में मुंबई टेस्ट में कप्तान के लौटने पर ऐसी अटकलें थी कि मयंक को शायद टीम से बाहर कर दिया जाए। हालांकि 30 वर्षीय इस ओपनर ने अपनी जगह फिर से पक्की कर ली है। इससे पहले भी मयंक ने कई बार चयनकर्ताओं को अपने शानदार खेल से साबित किया है। मयंक ने अपने सामने कीवी स्पिनर्स को जमने नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके लगाए। मयंक ने चारों टेस्ट शतक भारत में लगाए हैं मयंक ने अपने चारों टेस्ट शतक घरेलू सरजमीं पर लगाए हैं। उन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में लगाया था जबकि उसी साल उन्होंने पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और शतक जड़ा था। साल 2019 में ही मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में शतक जमाया था।

वापसी पर कैसे बदकिस्मत रहे कैप्टन कोहली, टेस्ट में बतौर कप्तान बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड December 03, 2021 at 12:58AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Virat Kohli) न्यूजीलैंड () के खिलाफ मुंबई टेस्ट की पहली पारी में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। कोहली को स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर विवादास्पद तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर उतरे। उनके सामने गेंदबाज थे एजाज पटेल (Ajaz Patel) । एजाज की पहली तीन गेंदों को कोहली ने रक्षात्मक तरीके से खेला। चौथी गेंद पर भी उन्होंने डिफेंड करने का प्रयास किया लेकिन गेंद पैड पर लगी। कीवी टीम ने अपील की। फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने हवा में अंगुली उठा दी। इसके बाद कोहली ने डीआरस (DRS) का सहारा लिया। विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं जो टेस्ट क्रिकेट में 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में बतौर कप्तान पटौदी (5) दूसरे नंबर पर हैं। रिव्यू में ऐसा दिख रहा था कि गेंद बैट और पैड पर लगभग एक समय टकराई थी। यह साफ नहीं हो पाया कि पहले गेंद किससे लगी। हालांकि रिव्यू को आगे बढ़ाने पर लगा कि गेंद बल्ले से लगकर पैड की तरफ गई है। थर्ड अंपायर ने कहा कि पहले बैट के लगने के पुख्ता सबूत नहीं है। उन्होंने फील्ड अंपायर से अपने फैसले पर टिके रहने को कह दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि पवेलियन लौटने से पहले कोहली ने फील्ड अंपायर चौधरी (Anil Choudhary) से बात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें 4 गेंद खेलकर पवेलियन कूच करना पड़ा। विराट को ड्रेसिंग रूम में सपोर्ट स्टाफ के साथ रिप्ले देखते हुए देखा गया जिसके बाद वह सिर हिलाते हुए नजर आए। इस दौरान विराट ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। घरेलू सीरीज में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले कोहली भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। विराट छठी बार टेस्ट मैचों में अपने घर में खाता खोले बगैर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान मंसूर अली खान पटौदी का रिकॉर्ड तोड़ा जो इससे पहले सर्वाधिक 5 बार आउट हुए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ज्वाइंट रूप महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव हैं। दोनों एक समान 3 बार अपने घर में टेस्ट मैचों में शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं।

2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति:याहू की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली December 03, 2021 at 12:42AM

अब टूट जाएगी ये खतरनाक जोड़ियां! बदला-बदला सा होगा IPL 2022 December 02, 2021 at 11:51PM

नई दिल्ली आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। फ्रेंचाइजियों ने अपने वो खिलाड़ी चुन लिए हैं, जिनपर उन्हें सबसे ज्यादा भरोसा है। अब जल्द ही दोनों नई फ्रेंचाइजी भी अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ी चुन लेगी फिर मेगा ऑक्शन की बारी आएगी। मेगा ऑक्शन के बाद हो सकता है, आईपीएल हमेशा-हमेशा के लिए बदल जाए। कई पुराने साथी छूट जाए। कई जोड़ियां टूट जाए। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल की ऐसी ही जोड़ियों पर जो अब हो सकता है अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आए। महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैनाचेन्नई सुपरकिंग्स के थला और चिन्ना थला यानी एमएस धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी। पहले सीजन यानी 2008 से दोनों चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते आ रहे हैं। जब सीएसके पर बैन लगा तो मजबूरन जोड़ी भी टूट गई, लेकिन जल्द ही दोनों येलो जर्सी में साथ-साथ दिखे। कई मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत दिलाने वाली ये जोड़ी हो सकता है एकबार फिर टूट जाए क्योंकि रैना को रिटेन न करते हुए चेन्नई ने जडेजा, धोनी, गायकवाड़ और मोईन अली पर भरोसा जताया है। हालांकि मेगा ऑक्शन में रैना पर फिर से दांव लगाया जा सकता है। विराट कोहली और एबी डिलिवियर्सयह आईपीएल ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक जोड़ी है। विराट यारों के यार हैं। एबी डिविलियर्स के साथ उनकी दोस्ती की गहराई किसी से छिपी नहीं। एबी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी पूरी तरह अलविदा कह दिया। दोनों की जोड़ी ने मिलकर आईपीएल के सारे गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है। अब हो सकता है डिविलियर्स नए रोल में आरसीबी के साथ दिखाए दे, जैसे कोहली भी कप्तानी से इनकार कर चुके हैं। हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्डमुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा पांच बार टूर्नामेंट जीतने का बड़ा कारण उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। निचले क्रम में पोलार्ड और हार्दिक आकर जिस तरह से पावर हिटिंग करते हैं, वह किसी भी बोलिंग लाइनअप की बखिया उधेड़ने के लिए काफी होता है। न सिर्फ बल्ला बल्कि गेंद के साथ भी दोनों बराबरी उपयोगी थे। पार्टनरशिप ब्रेक करना हो या फिर रन रोकना, दोनों कप्तान रोहित के लिए हमेशा गो टू खिलाड़ी साबित होते थे। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और पोलार्ड को रिटेन किया। इतना तो तय है कि हार्दिक पंड्या अब किसी नई टीम के साथ ही दिखेंगे। शिखर धवन और पृथ्वी सावदिल्ली कैपिटल्स अपने भारतीय खिलाड़ियों के बूते ही इतनी मजबूत टीम थी। खतरनाक शिखर धवन और युवा धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी साव टीम को मजबूत शुरुआत दिलाते थे। राइट-लेफ्ट बैटिंग स्टाइल से विरोधी टीम हमेशा परेशान होती थी। दोनों ओर से चौके-छक्के बरसते थे। दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत, एनरिच नॉर्ट्जे और अक्षर पटेल के साथ पृथ्वी साव को रिटेन किया है, लेकिन शिखर धवन को नहीं। दिल्ली चाहेगा कि गब्बर मेगा ऑक्शन में दोबारा उनके साथ जुड़़े, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो धवन-पृथ्वी की जोड़ी को हर कोई मिस करेगा।

कोहली के विकेट पर बवाल:विराट कोहली जीरो पर LBW आउट हुए, DRS के बाद दिखे नाराज, गुस्से में पटक दिया बल्ला December 02, 2021 at 11:20PM