Wednesday, January 20, 2021

ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ स्वदेश पहुंचे पंत, जानें- टीम इंडिया के बारे में क्या बोले January 20, 2021 at 07:10PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस अंदाज में भारतीय खिलाड़ी खेले, उससे पूरी टीम खुश है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। खास बात यह रही कि टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल थे, जिसके बावजूद हार नहीं मानने का जज्बा नजर आया। पंत ने सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में 89 रन की नाबाद पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई। बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी जीतने के बाद दिल्ली लौटे पंत ने एएनआई से कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि हम ट्रोफी अपने पास बरकरार रखने में कामयाब रहे। पूरी टीम बेहद खुश है, जिस तरह हम सीरीज में खेले।' 23 साल के पंत ने करियर में 16 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 2 शतक और 4 अर्धशतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने एक ही अर्धशतक लगाया है।

IPL: पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज, लोकेश राहुल ही संभालेंगे कप्तानी January 20, 2021 at 07:59PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग ( 2021) फ्रैंचाइजी ने 2021 सीजन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सहित नौ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने मैक्सवेल को पिछले सीजन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 13 मैचों में केवल 108 रन ही बना सके। टीम की कमान लोकेश राहुल ही संभालेंगे। फ्रैंचाइजी ने ग्लेन मैक्सवेल () के अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम, भारत के बल्लेबाज करुण नायर और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी रिलीज कर दिया है। वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल, भारतीय पेसर मोहम्मद शमी और युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी टीम ने रिटेन किया है। रिटेन किए गए खिलाड़ीलोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नीलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल रिलीज किए गए खिलाड़ी : ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह।

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर को किया रिटेन, फिर संभालेंगे कमान January 20, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली पूर्व चैंपियन ने बुधवार को आईपीएल 2021 की नीलामी ( Auction) के लिए अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी। टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ही संभालेंगे। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद के अलावा जेसन होल्डर और विजय शंकर को रिटेन किया गया है। बिली स्टेनलेक, फैबियन ऐलन जैसे विदेशी खिलाड़ियों को टीम ने अगले सीजन की नीलामी से पहले रिलीज करने का फैसला किया है। होल्डर को आईपीएल के पिछले सीजन में चोटिल मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया था। होल्डर ने हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की थी। उन्होेंने सात मैचों में 14 विकेट लिए थे और 66 रन भी बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टेलेक और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फेबियन एलन उन पांच में खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें 2016 के चैंपियन ने रिलीज कर दिया है। रिटेन किए गए खिलाड़ी : डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराज , संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम। रिलीज किए गए खिलाड़ी : बावंका संदीप, फेबियन एलन, संजय यादव, बिली स्टानलेक, पृथ्वी राज।

KKR 2021 Full Team: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कार्तिक को किया रीटेन, मॉर्गन को ही कमान January 20, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने भी बुधवार को आईपीएल 2021 की नीलामी ( Auction) के लिए अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए दो सीजन अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है। इसके अलावा बीते सीजन सात मैचों में कप्तानी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी टीम का हिस्सा हैं। साथ ही सुनील नरेन (Sunil Narine), पैट कमिंस (Pat Cummins) और 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के तीन सितारे- शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी भी इसमें शामिल हैं। टीम ने हालांकि लो प्रोफाइल प्लेयर्स रिलीज किए हैं। इसका अर्थ है कि उनके बजट में बहुत ज्यादा पैसा नहीं जुड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। टीम ने सिर्फ पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इसमें टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक और एम. सिद्धार्थ शामिल हैं। टीम को किसकी जरूरत टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके एक भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत है। उनके पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है। इसके अलावा अब चूंकि बैंटन और नाइक को टीम ने रिलीज कर दिया है तो ऐसे में दिनेश कार्तिक के लिए बैकअफ की भी जरूरत है। रिटेन प्लेयर्स: दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सीफर्ट रिलीज प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन। बचा पैसा: 10.85 करोड़ प्लेयर्स ले सकते हैं: 7 (1 विदेशी)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकता है बीसीसीआई January 20, 2021 at 07:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक और मोटेरा स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैचों में स्टेडियम की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने पर सोच रहे हैं। पहले दो टेस्ट चेन्नै में होंगे जबकि बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर खेले जाएंगे। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई सीरीज के दौरान दर्शकों को मैदान में प्रवेश की अनुमति दी थी। बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने कहा, ‘फिलहाल हम टेस्ट मैचों के लिये 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकते हैं। बीसीसीआई दोनों प्रदेश संघों और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर रहा है।’ बीसीसीआई कोरोना मामलों पर भी नजर रखे हुए है और चेन्नै या अहमदाबाद में मामले बढ़ने पर फैसला बदला भी जा सकता है । सूत्र ने कहा, 'अगर जरूरी सावधानियों के साथ 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाती है जो यह संकेत होगा कि आईपीएल के दौरान दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है।' इस बीच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले दो टेस्ट के लिए टीम का चयन गुरुवार को करेगा। पहली बार खिलाड़ियों के कार्यभार को ध्यान में रखकर पूरी सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। चेन्नै और अहमदाबाद में दो अलग-अलग बायो-बबल बनाए जाएंगे और टीमें चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करेंगी।

IPL 2021 RCB Team: बैंगलोर ने किया आरोन फिंच को रिलीज, देखें पूरी टीम January 20, 2021 at 05:43PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम (RCB) ने बुधवार को आरोन फिंच और क्रिस मॉरिस को 2021 की नीलामी के लिए रिलीस कर दिया। आईपीएल का इस बार का सीजन अप्रैल से जून के बीच में खेला जाएगा। बैंगलोर की टीम ने अपना कोर ग्रुप कायम रखा है लेकिन मोईन अली, शिवम दूबे, इसुरू उदाना को रिलीस कर दिया है। फ्रैंचाइजी को अगले सीजन के लिए कुछ प्लेयर्स खरीदने होंगे। डेल स्टेन जो लीग से हट गए हैं के अलावा रिटायर हो चुके पार्थिव पटेल के लिए भी खिलाड़ी चाहिए होंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम बीते साल प्लेऑफ तक पहुंची थी। टीम 14 अंकों के साथ लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी। हालांकि एलिमिनेटर में उसे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिपे, पवन देशपांडे, शाहबाज नदीम, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन रिलीज प्लेयर्स: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसरू उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल बचा पैसा: 35.7 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 13 (4 विदेशी)

IPL 2021: Rajasthan Royals ने स्टीव स्मिथ को किया रिलीस, जानें पूरी टीम की लिस्ट January 20, 2021 at 05:12PM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में बहुत अच्छी टीम थी। ऐसा लग रहा था कि यह टीम खिताब की दावेदार हो सकती है। लेकिन अंत में टीम सबसे निचले पायदान पर रही। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन इसके बाद वह पटरी से उतर गई। अब मैनेजमेंट से 2021 की नीलामी से पहले स्टीव स्मिथ को रिलीस कर दिया है। स्मिथ समेत टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीस किया है। टीम ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर समेत कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम के पास एक फिर कप्तानी को लेकर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे के स्थान पर बीच सीजन में स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था। अब उन्होंने संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। सैमसन को 2021 के सीजन के लिए कप्तान चुना गया है। स्मिथ काफी साल से टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन इस बार टीम प्रबंधन ने उन्हें हटाने का फैसला किया। इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी रिलीस किए गए जो काफी साल से ज्यादातर वक्त बैंच पर ही बैठे रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को नया निदेशक बनाया है। वह पहले से ही मजबूत कोचिंग सेट-अप में और अनुभव लेकर आएंगे। बचा पैसा: 34.85 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 8 (3 विदेशी) रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीस प्लेयर्स: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। टीम को किसकी जरूरत? बेन स्टोक्स उनके प्रीमियर ऑलराउंडर हैं लेकिन टीम को उनके बैकअप के तौर पर एक और विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। टीम में तीन लेग स्पिनर हैं और तीनों ही भारतीय हैं। गेंदबाजी में विविधता के लिए टीम को एक ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी।

IPL : ऑक्शन से पहले किसे किया रिटेन, कौन रिलीज? देखें 8 टीमों की पूरी लिस्ट January 20, 2021 at 04:51PM

नई दिल्लीदुनिया की सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल () की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बुधवार से आधिकारिक रूप से नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत हुई और सभी टीमों ने अपने-अपने कुछ खिलाड़ियों को 14वें सीजन की नीलामी से पहले रिलीज और रिटेन किया। आइए नजर डालते हैं, सभी 8 टीमों पर, किस खिलाड़ी को रिटेन किया और किसे दिखाया बाहर का रास्ता.. पढ़ें, मुंबई इंडियंस रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट रिलीज प्लेयर्स: मिशेल मैक्लनघन, जेम्स पैटिंसन, लसिथ मलिंगा, नाथन कुल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह बचा पैसा: 15. 35 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 7 (4 विदेशी) चेन्नै सुपर किंग्स रिटेन प्लेयर्स:एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी गिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, आर. साई किशोर, सैम करन। रिलीज प्लेयर्स: केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह, पीयूष चावला, मुरली विजय। बचा पैसा: 22.9 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 7 (1 विदेशी) दिल्ली कैपिटल्स रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स रिलीज प्लेयर्स: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय। बचा पैसा: 12.8 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 6 (2 विदेशी) राजस्थान रॉयल्स रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीज प्लेयर्स: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। बचा पैसा: 34.85 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 8 (3 विदेशी) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिपे, पवन देशपांडे, शाहबाज नदीम, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन रिलीज प्लेयर्स: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोईन अली, इसुरू उदाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और पार्थिव पटेल बचा पैसा: 35.7 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 13 (4 विदेशी) कोलकाता नाइट राइडर्सरिटेन प्लेयर्स: दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सीफर्ट रिलीज प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन। बचा पैसा: 10.85 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 7 (1 विदेशी) सनराइजर्स हैदराबादरिटेन प्लेयर्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह। रिलीज प्लेयर्स: संजय यादव, बी. संदीप, बिली स्टानलेक, फैबियन ऐलन, यार्रा पृथ्वीराज। बचा पैसा: 10.75 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 3 (1 विदेशी) किंग्स इलेवन पंजाबरिटेन प्लेयर्स: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, इशान पोरेल रिलीज प्लेयर्स: ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह। बचा पैसा: 53.2 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 9 (5 विदेशी)

IPL Live Updates: स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को बड़ा झटका, टीमों ने किया रिलीज January 20, 2021 at 02:44AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के 3 धुरंधर खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को बड़ा झटका लगा है। इन तीनों को ही उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने करार खत्म होते ही रिलीज करने का फैसला किया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आरोन फिंच को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दूसरी ओर, यूएई में खेले गए आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स XI पंजाब से बाहर होना पड़ा है। चेन्नै सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को रिटने किया है। सीएसके ने रैना को रिटेन किया: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै टीम में रैना को बरकरार रखा गया है जो पिछले सत्र में निजी कारणों से नहीं खेले थे। चेन्नै टीम 2008 के बाद पहली बार नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी। रैना चेन्नै के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए उन्हें बरकरार रखने का फैसला लिया गया। स्टीव स्मिथ: राजस्थान रॉयल्स ने अपने सितारा कप्तान स्टीव स्मिथ के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है। स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी। स्मिथ ने सभी 14 लीग मैच खेले और 311 रन बनाए। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई। ग्लेन मैक्सवेल: ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, लेकिन यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस सत्र में 13 मैच खेले थे और महज 108 रन ही बना सके थे। गेंदबाजी की बात करें तो इस ऑलराउंडर के नाम सिर्फ 3 विकेट थे। आरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच का पिछला सीजन (IPL 2020) अच्छा नहीं रहा। फिंच ने 2010 में डेब्यू किया था। आखिरी सीजन में वो बेंगलोर के सदस्य थे। फिंच ने 12 मैचों में 268 रन बनाए ही बनाए थे। इस बार के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया है। संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स को कप्तान बनाया गया है। इससे पहले स्टीव स्मिथ इस टीम के कप्तान थे। संजू सैमसन ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। संजू सैमसन ने आईपीएल 13 में सैमसन में 14 मैच में 375 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स (रिटेन)- शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटिमर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स दिल्ली कैपिटल्स से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे प्रवासी, केमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय राजस्थान रॉयल्स रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीज प्लेयर्स: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन रिलीज प्लेयर्स: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसरू उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन प्लेयर्स : दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी , वरुण चक्रवर्ती रिलीज प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन।

IPL: स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स से छुट्टी, संजू सैमसन को बनाया गया टीम का कप्तान January 20, 2021 at 03:12AM

नई दिल्ली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र से पहले अपने सितारा कप्तान स्टीव स्मिथ के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है। फ्रैंचाइजी ने उनकी जगह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान बनाने का फैसला किया है। स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी। स्मिथ ने सभी 14 लीग मैच खेले और 311 रन बनाए। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी। टीम ओर से कहा गया, ‘स्मिथ का करार अक्टूबर 2020 तक का था जो बढ़ाया नहीं गया।’ पढ़ें- आईपीएल 2018 से पहले रॉयल्स ने सिर्फ स्मिथ को टीम में बरकरार रखा था और 12.5 करोड़ रुपये का करार किया था। उन्हें कप्तान भी बनाया गया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुई सीरीज में स्मिथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। पढ़ें- दूसरी ओर नए कप्तान यानी संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में कई धमाके किए थे। उन्होंने 14 मैचों में 375 रन बनाए थे, जिसमें 26 छक्के शामिल थे। वह अब क आईपीएल में 107 मैचों में 191 छक्के लगा चुके हैं। 2008 में खिताब जीतने वाली राजस्थान ने विदेशी खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफरा आर्चर को रिटेन कर लिया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। आर्चर टीम के लिए पिछले सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे जबकि जोस बटलर और स्टोक्स ने कुछ अच्छी पारियां खेली थी। राजस्थान रॉयल्स ने इसके अलावा डेविड मिलर और एंड्रयू टाई को भी रिटने रखा है। रिटेन किए गए खिलाड़ी : संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीज किए गए खिलाड़ी : स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।

कोहली की कप्तानी को रहाणे से खतरा नहीं, लेकिन इन 3 प्लेयर्स का ड्रेसिंग रूम में बढ़ा कद January 20, 2021 at 01:28AM

नई दिल्लीएडीलेड से ब्रिसबेन तक बहुत कुछ बदल गया। 36 रन पर सिमटने की शर्मिंदगी से गाबा का ‘किला फतह’ करने के बीच भारतीय क्रिकेट के युवा रणबांकुरों ने जज्बे, जीवट और जुझारूपन की नई परिभाषा लिखी जिसे पूरी दुनिया ने सलाम किया। इस जीत ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के समीकरण भी कुछ हद तक बदल दिए। प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने की मांग भले ही उठ रही हो लेकिन हकीकत यह है कि निकट भविष्य में किसी प्रारूप में की कप्तानी को खतरा नहीं है। हालांकि, इस ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों का कद जरूर बढ़ जाएगा। कोहली एक महीने के पितृत्व अवकाश के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के जरिए टीम में वापसी करेंगे। जब कोहली ऑस्ट्रेलिया से रवाना हुए तब एडीलेड में 36 रन पर सिमटने की शर्मिंदगी झेल रहे भारतीयों के सिर शर्म से झुके थे लेकिन ब्रिसबेन तक आते आते हालात पूरी तरह बदल गए। रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और रहाणे का कद ड्रेसिंग रूम में बढ़ा है और उनकी बात को पहले से अधिक तवज्जो दी जाएगी। कोहली भले ही कप्तान होने के नाते सबसे आगे रहेंगे लेकिन नेतृत्व समूह में अब इन सभी का कद बराबरी का होगा। ब्रिसबेन की जीत के बाद रहाणे से जब पूछा गया कि कोहली के लौटने के बाद फिर उपकप्तानी संभालने पर वह कैसा महसूस करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं इन चीजों पर सोचना नहीं चाहता। इस जीत का मजा लेना है और भारत लौटने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे में सोचेंगे।’ वैसे मुंबई का यह बल्लेबाज भूला नहीं होगा कि 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से कैसे उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया गया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कामयाब कप्तान के रूप में नाम दर्ज करा लिया। अश्विन ने तीन मैचों में 12 विकेट लिए और स्टीव स्मिथ को खुलकर खेलने ही नहीं दिया। जल्दी ही 400 टेस्ट विकेट पूरे करने जा रहे अश्विन ने उस समय भी सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी जब मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। अश्विन ने सिडनी में उस घटना के बाद कहा था, ‘जब सिराज ने हमें यह बताया तो मैंने, रोहित और अजिंक्य ने फैसला किया कि मैच रैफरी के पास इसकी शिकायत की जाए।’ पुजारा ने ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के दिए प्रहार झेले और यही वजह है कि कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ‘योद्धा’ करार दिया। रोहित चार पारियों में से तीन में सहज दिखे और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उनकी मौजूदगी का काफी फायदा मिला। रोहित सीमित ओवरों के धुरंधर हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट की उनके लिए अहमियत का अनुमान इसी से हो जाता है कि दो टेस्ट खेलने के लिए वह सिडनी में कड़े क्वारंटीन में रहे। उन्होंने स्लिप में पांच कैच लपके और कई फैसलों में उनकी अहम भूमिका रही। अब टीम की अगली बैठक में इन चारों सीनियर खिलाड़ियों की भूमिका भी बराबरी की रहेगी और कप्तान को उनकी राय गंभीरता से सुननी होगी।

IPL 2021: स्टीव स्मिथ को बड़ा झटका, राजस्थान रॉयल्स ने गहन चर्चा के बाद किया रिलीज January 20, 2021 at 01:40AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान (Steve Smith Release) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी का 2021 सत्र में हिस्सा नहीं रहेंगे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। इससे पहले हरभजन सिंह ने चेन्नै सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलने की बात कही थी। उन्होंने ट्विटर पर इसका ऐलान किया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने इसकी पुष्टि की है। उसके सूत्र ने बताया, 'हां, स्मिथ को रिलीज कर दिया गया है। इस बारे में हमने गहन चर्चा की और आज ही इस पर फैसला लिया गया है।' हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नया कप्तान चाहिए। उसे नए मार्गदशन की जरूरत है। पढ़ें- चोपड़ा ने कहा था कि पेपर पर तो राजस्थान की टीम दमदार दिखती है, लेकिन मैदान पर ऐसा नहीं होता। पिछले सत्र में राहुल तेवतिया और रियान पराग अच्छा किया था, लेकिन टीम नीचले पायदान पर ही रही थी। मुझे लगता है टीम को नए लीडर की जरूरत है। करियर पर निगाह डालें तो स्मिथ ने पिछले सत्र में 14 मैच खेलते हुए 3 अर्धशतकों की मदद से 311 रन बनाए थे, जबकि 2019 में 12 मैच में 319 रन। इससे पहले वाले एक सत्र में सेंडपेपर कांड की वजह से नहीं खेल पाए थे। देखा जाए तो उनका प्रदर्शन पिछले दोनों ही सत्र में बहुत प्रभावी नहीं रहा और उनकी कप्तानी में टीम भी प्रभावित नहीं कर पाई थी।

मनु भाकर और अंगद बाजवा का खेल मनोचिकिसक की सेवाएं लेने की पेशकश मंजूर January 20, 2021 at 01:10AM

नई दिल्लीखेल मंत्रालय ने मनु भाकर और अंगद वीर सिंह बाजवा का तोक्यो ओलिंपिक खेलों से पहले बेहतर तैयारियों के लिए सिंगापुर स्थित खेल मनोचिकित्सक संजना किरण की सेवाएं लेने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। तोक्यो ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होंगे। इस प्रस्ताव को सरकार के लक्ष्य ओलिंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत पिछले सप्ताह मिशन ओलिंपिक सेल की बैठक में मंजूरी दी गयी। संजना किरण खेल मनोचिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं तथा शीर्ष खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद करती रही हैं। इन दोनों निशानेबाजों के लिए किरण की सेवाएं लेने के लिए लगभग 29 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इससे पहले टॉप्स के तहत अंगद के लिए 68.39 लाख रुपये और मनु के लिए 21.49 लाख रुपये मंजूर किए जा चुके हैं।

विनर ऋषभ पंत नहीं, कोच रवि शास्त्री ने इस धुरंधर खिलाड़ी को बताया टीम का योद्धा January 20, 2021 at 12:50AM

ब्रिस्बेनभारतीय क्रिकेट टीम के कोच ने कहा है कि टेस्ट टीम के नंबर-3 बल्लेबाज एक योद्धा हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 211 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और इस दौरान अपने शरीर पर कई गेंदें झेलीं, लेकिन वह विकेट पर डटे रहे और टीम के लिए जीत का मौहाल बनाया। शास्त्री ने कहा, ‘पुजारा टीम के योद्धा हैं। सिडनी और ब्रिस्बेन में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद मैंने उनसे कहा था कि पुज्जू तुमने उन्हें परेशान कर दिया।’ पुजारा की धीमी बल्लेबाजी इस पूरी सीरीज में चर्चा का विषय रही। लेकिन तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में उनके अर्धशतकों ने बता दिया कि टीम में उनका रहना कितना जरूरी है। शास्त्री ने कहा कि टीम इस समय किसी भी तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहती। शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को इसे एन्जॉय करना चाहिए। बहसें चलती रहेंगी। इस समय किसी भी तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहता।’ कप्तान अजिंक्य राहणे ने भी पुजारा की जमकर तारीफ की। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘पुजारा आज (मंगलवार) बाउंसर के कारण लगी चोटों के बाद भी, जिस तरह से खेले हैं वो शानदार है। वह घबराए नहीं। उनका लक्ष्य विकेट बचाना था।’

शर्मनाक हार के बाद शेन वॉर्न ने टिम पेन को लगाई लताड़, बोले- टीम में होंगे बड़े बदलाव January 20, 2021 at 12:21AM

ब्रिसबेनमहान क्रिकेटर का मानना है कि भारत की अपेक्षाकृत कमजोर टीम से टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में ‘व्यापक फेरबदल’ होगा। भारत ने मंगलवार को चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन विकेट से हराकर यादगार जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बोर्डर-गावसकर ट्रोफी बरकरार रखी। वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि इस हार का बड़ा असर पड़ेगा। ऐसा अमूमन नहीं होता है जब आप दूसरे या तीसरे (विकल्प वाली) टीम से हार गए हो।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी (ऑस्ट्रेलिया की) रणनीति पर सवाल उठेंगे और उन्हें सवाल उठाने चाहिए। गेंदबाजों पर सवाल उठेंगे, खिलाड़ियों के टीम में स्थान पर सवाल उठाए जाएंगे। ऐसा होना चाहिए। आप इसने बच नहीं सकते और न ही इन्हें हटाकर कह सकते हो कि भारत हमसे काफी अच्छी टीम थी।’ वॉर्न ने हालांकि भारतीय टीम की प्रशंसा के पुल बांधे जिसने अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने और नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘जो भारतीय खिलाड़ी खेले, उनसे उनका श्रेय नहीं छीना जा सकता क्योंकि उनकी पहली चयनित टीम में से शायद दो या तीन खिलाड़ी ही ऐसे थे जो उस टीम में खेले थे।’ इस महान स्पिनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में मौकों का फायदा नहीं उठाया। उन्होंने कहा, ‘हां, ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज को जीतने और भारत को रौंदने के लिए कई मौके मिले थे, लेकिन वे इनका फायदा नहीं उठा सके। वे ऐसा बिलकुल नहीं कर सके।’ वॉर्न ने की कप्तानी की भी काफी आलोचना की और कहा कि विकेटकीपर ने अपनी रणनीति की विफलता की जिम्मेदारी नहीं ली। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई बार उनकी रणनीति भी इतनी अच्छी नहीं रही और मुझे लगता है कि बतौर कप्तान यह जिम्मेदारी टिम पेन पर ही आएगी।’ वॉर्न ने कहा, ‘यह सिर्फ टिम पेन की ही गलती नहीं है बल्कि गेंदबाजों को भी यह कहने की अनुमति दी गयी कि उन्होंने कहा, ‘टिम मैं यह करना चाहता हूं। ’ इसलिए यह गेंदबाजों और कप्तान के बीच संयोजन रहा। लेकिन दिन के अंत में आप कप्तान हो, आपको जिम्मेदारी लेनी होती है। वह निराश होगा।’

मैं बेहतर कप्तान इसलिए लगा क्योंकि हर किसी ने योगदान दिया: अजिंक्य रहाणे January 20, 2021 at 12:05AM

ब्रिसबन ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज जिताने वाले भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में कप्तानी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे। इसके बाद रहाणे ने टीम की कप्तानी की और ऐतिहासिक जीत दिलाई। रहाणे ने बाकी के तीन मैचों में विपदाओं के बीच जिस तरह से कप्तानी की उसके बाद इन खबरों ने जोड़ पकड़ लिया कि कोहली की जगह टेस्ट की कमान रहाणे को दे देनी चाहिए। रहाणे हालांकि इस पर काफी विनम्र दिखे। हर खिलाड़ी को इसका क्रेडिट मैच के बाद रहाणे ने कहा, ‘मैं काफी भावुक हूं। मैं नहीं जानता कि यह कैसे हुआ और इस जीत को कैसे बयां किया जाए। लेकिन हर एक खिलाड़ी को इसका श्रेय जाता है। एडिलेड के बाद हर किसी ने योगदान दिया। यह मेरे बारे में नहीं हैं। यह टीम की बात है। मैं अच्छा कप्तान इसलिए लगा क्योंकि हर किसी ने योगदान दिया इसलिए मैं अपने आप को महत्व नहीं देता। यह टीम की बात है। हर किसी ने योगदान दिया। हमारे लिए यह मैदान पर अपनी क्षमता दिखाने और प्रतिद्वंदिता की भावना रखने की बात है। मैं हमेशा इसी में विश्वास रखता हूं।’ सपॉर्ट स्टाफ का शुक्रिया उन्होंने कहा, ‘सोच काफी जरूरी है, काम करने का तरीका काफी मायने रखता है। मैं अपने सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया।’ रहाणे ने कहा, ‘इस समय मैं इस जीत का लुत्फ लेने के बारे में सोच रहा हूं। हम इंग्लैंड सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं। एक बार जब हम भारत पहुंचेंगे तो इंग्लैंड सीरीज के बारे में सोचेंगे।’

भारतीय बल्लेबाजों को देखकर नर्वस हुए जस्टिन लैंगर, लैपटॉप पर गिरा बैठे पानी! January 19, 2021 at 09:25PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है लेकिन सीरीज से जुड़ीं तस्वीरें और वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। खास तौर पर ब्रिसबेन में समाप्त हुए आखिरी मैच में कई ऐसी चीजें काफी वायरल हो रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का है जिसमें वह मैच देखते हुए गलती से अपने लैपटॉप पर पानी गिरा लेते हैं। यह वीडियो मैच के तीसरे दिन का है। इसे देखकर कॉमेंटेटर्स भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। जस्टिन लैंगर की नजरें अपना पहला मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर और उनका साथ दे रहे शार्दुल ठाकुर पर टिकी थीं। दोनों ने भारत की पहली पारी में 7वें विकेट के लिए 123 रन की साझेदार की। ये दोनों मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा रहे थे। इसी बीच कैमरा लैंगर की ओर गया उनके हाथ में पानी की बोतल थी एक घूंट पीकर उन्होंने बोतल वहीं लैपटॉप के पास रख दी। गलती से पानी उनके लैपटॉप पर और उसके पास गिर गया। हालांकि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था लेकिन उनसे एक बार दोबारा पानी गिर गया। इसके बाद कॉमेंट्री में मौजूद पैनल अपनी हंसी रोक नहीं पाया। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस घटना को लैंगर पर पड़ रहे दबाव से जोड़कर देख रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 33 रन बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 336 पर ऑल आउट हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 294 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में भारत ने मैच के पांचवें दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। सुंदर और ठाकुर के अलावा शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना भी इस मैच में जीत हासिल की।

सीने पर तकिया, कॉर्क की गेंद, ब्रिसबेन में दिखा रुड़की में छत पर की गई मेहनत का फल January 19, 2021 at 11:48PM

नई दिल्लीउत्तराखंड के रुड़की में पिता राजिंदर पंत अपने बेटे ऋषभ पंत के सीने पर तकिया बांध कर उसे कॉर्क की गेंद से अभ्यास कराते थे ताकि पंत के मन से तेज गेंदबाजों का डर खत्म हो जाए। इसके अलावा राजिंदर अपने बेटे की ताकत को बढ़ाने के लिए उन्हें एनर्जी पाउडर वाला दूध भी देते थे। उनकी यह ताकत ब्रिसबन में उनकी नाबाद 89 रनों की पारी में भी देखी गई और इससे पहले भी कई बार उनके खेल में दिखाई दी। ब्रिसबन की पारी के वक्त पिता नहीं थे मौजूद जिस किसी ने भी पंत की ब्रिसबन में खेली गई 138 गेंदों पर 89 रन की मैच जिताऊ पारी देखी होगी उसे पता होगा कि उत्तराखंड के छोटे से गांव में मिली सीख उनकी इस पारी के पीछे की मुख्य वजह है। दुर्भाग्य की बात है कि ऋषभ के पिता ब्रिसबन की पारी देखने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं थे। लेकिन ऋषभ ने निश्चित तौर पर इस पारी को खेलने के बाद सोचा होगा कि यह नतीजा उन दिनों छत पर अभ्यास करने, अभ्यास के लिए समय बचाने के लिए दो टिफिन बॉक्स लेकर जाने, और उस दौरान की गई बुनियादी मेहनत का नतीजा है। छत पर मिलती थी एक्स्ट्रा कोचिंग राजिंदर ने 2019 में कहा था, ‘मैं रुड़की में अपने घर पर सीमेंट से बनी छत पर उसे कॉर्क गेंद से अभ्यास कराता था, जहां गेंद तेजी से आती थी। उस समय शहर में कोई टर्फ पिच नहीं थी। मैं उनके सीने पर तकिया बांधता था ताकि तेज गेंद खेलते हुए उन्हें चोट न लगे। लेकिन उन्हें चोट लगी, फ्रैक्चर हुआ। यह इसलिए भी करता था ताकि उनके दिल से डर निकल जाए। यह एक्सट्रा कोचिंग थी।’ तारक सिन्हा के यहां में मिली कोचिंग अपने बेटे की प्रतिभा को देखते हुए राजिंदर और उनकी पत्नी सरोज ने ऋषभ को दिल्ली में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित तारक सिन्हा के यहां कोचिंग के लिए भेजने का निर्णाय लिया। रुड़की से दिल्ली का सफर आसान नहीं था। उनकी मां सुबह तीन बजे उठकर दिल्ली की बस लेती थीं ताकि उनका बेटा सिन्हा के सोनेट क्लब में शनिवार और रविवार को अभ्यास कर सके। वह और उनका बेटा पास ही में गुरुद्वारे में रुकते थे ताकि वह रविवार को अभ्यास कर सके। इसके बाद ऋषभ दिल्ली मे किराए पर रहने लगे। पंत ने जब बड़े होकर दिल्ली में रहना शुरू किया तो सिन्हा ने दोहरी जिम्मेदारी निभाई और माता-पिता की भूमिका भी निभाई। कोच ने की तारीफ ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार को मिली जीत के बाद पंत ने व्हॉट्सएप पर सिन्हा को फोन किया। निश्चित तौर पर कोच खुश थे और उन्होंने ऋषभ को बधाई भी दी। सिन्हा ने कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि ऋषभ ने जिम्मेदारी और सूझबूझ भरी पारी खेली। उनके ऑफ साइड के शॉट्स भी सुधरे हैं और यह आज देखने को मिला। उन्होंने धीरे-धीरे शुरुआत की, फिर तेज खेला, खासकर तब जब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी नई गेंद ली थी। उनका अब टैम्परामेंट भी अच्छा है। मुझे ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे डरती है।’ फिनिशर बनने की राह पर पंत पंत ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। सिन्हा ने बताया, ‘यह लंबे समय से उनके दिमाग में था- कि मुझे नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलानी है। कुछ लोग मैच खत्म न करने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे थे। वह फिनिशर बनना चाहते हैं और आज उन्होंने बता दिया कि वह इस रास्ते पर हैं।' 90s का तोड़ना है भ्रम कोच ने उनके 90s में आउट होने की बात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा वह नब्बे की लाइन में आकर आउट हो जाते हैं और शतक नहीं पूरा कर पाते हैं। पंत टेस्ट में तीन बार नब्बे की संख्या में आकर आउट हुए हैं। दो बार वेस्टइंडीज में 2018 में और तीसरा सिडनी में इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। ऋषभ को हालांकि मंगलवार को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला।

टीम इंडिया से बोले कोच शास्त्री, पूरी दुनिया आपको खड़े होकर सलाम करेगी January 19, 2021 at 11:08PM

ब्रिसबेनभारतीय टीम के हेड कोच ने गाबा टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की तारीफ की और उनके आत्मविश्वास को सराहा। भारत ने गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती। भारत को यह जीत उसके कई स्टार खिलाड़ियों के बिना मिली, जो चोट से जूझ रहे हैं। कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे। ईशांत शर्मा चोटिल होने के कारण दौरे पर नहीं थे। मोहम्मद शमी बीच दौरे में चोटिल हो गए। यही हाल उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी का था जो चोटिल हो गए। इसके अलावा भारत को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शास्त्री ड्रेसिंग रूम में टीम से बात करते हुए कह रहे हैं, ‘साहस, निश्चय, मजबूती, आप लोगों ने जो दिखाया, वो शानदार था। आप एक बार भी हताश नहीं हुए। चोट, 36 पर ऑल आउट होना, इसके बाद भी आप लोगों में आत्मविश्वास था। यह एक रात में नहीं होता, लेकिन आपमें आत्मविश्वास है और आप देख सकते हैं कि यह आपको कहां ले जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘आज, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आपको खड़े होकर सलाम करेगा। याद रखिए आपने आज जो किया। आपको इस पल का लुत्फ लेना चाहिए। इसे जाने नहीं दें, जितना हो सके इसका लुत्फ उठाएं। पदार्पण करने वाले सभी खिलाड़ी, सपॉर्ट स्टाफ, सभी शानदार थे।’ भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को पदार्पण का मौका दिया था और शार्दुल ठाकुर को भी खिलाया जो उनका दूसरा टेस्ट मैच था। शास्त्री ने कहा, ‘इसकी शुरुआत मेलबर्न से हुई। सिडनी में शानदार खेल खेला जिसके कारण हम बराबरी पर रहते हुए यहां आए। आपने आज जिस तरह से यह मैच जीता वो अविश्वस्नीय है। शुभमन गिल, शानदार बल्लेबाजी। चेतेश्वर पुजारा आप एक बेहतरीन योद्धा के तौर पर जाने जाओगे। पंत, एकदम अविश्वस्नीय है। हम जिस स्थिति में थे वहां से रहाणे ने जिस तरह की कप्तानी की और टीम की वापसी कराई वो बेहतरीन है।’ उन्होंने कहा, ‘एक और बात, इस मैच में मैं नहीं भूलूंगा कि हमने तीन खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया और पहली पारी में उनका प्रदर्शन शानदार था। नटराजन, सुंदर और मै तो कहूंगा ठाकुर भी जिसे अपने पहले टेस्ट मैच में खेलने का कम मौका मिला था। आपने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव ला दिया। आपने वापसी की और 180/6 पर होने के बाद टीम को 330-340 तक ले गए। हमारे मेस्योर और फिजियो को नहीं भूलना चाहिए। इस पल का लुत्फ लो। ऐसी चीजें हर दिन नहीं होतीं।’

आईसीसी रैंकिंग: विकेटकीपर बल्लेबाजों में पंत सबसे आगे, लाबुशेन ने कोहली को पछाड़ा January 19, 2021 at 10:43PM

दुबई भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट मैच में नाबाद 89 रन की मैच विजेता पारी खेलने से विश्व में सर्वाधिक रैंकिंग के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत करियर की बेस्ट रैंकिंग पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में पंत बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण विशेष पहचान बना रहे पंत के 691 अंक हैं। विकेटकीपर बल्लेबाजों में उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक का नंबर आता है जो 677 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं। लाबुशेन निकले कोहली से आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ब्रिसबेन में पहली पारी के शतक के दम पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (862 अंक) से आगे निकलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। लाबुशेन के 878 अंक हैं। कोहली पैटरनिटी लीव के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी तीन मैचों में नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (919) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891) पहले दो स्थानों पर हैं। गिल का बढ़ना है जारी युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आगे बढ़ना जारी रखा। वह दूसरी पारी में 91 रन की शानदार पारी के दम पर 68वें से 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक पायदान ऊपर सातवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। सिराज ने लगाई 32 पायदान की छलांग गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद सिराज 32 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैच में छह विकेट लिए जिनमें दूसरी पारी के पांच विकेट भी शामिल हैं। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने योगदान से रैंकिंग में जगह हासिल की है।

IPL 2021: हरभजन ने चेन्नै सुपर किंग्स को कहा अलविदा, बोले- कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हुआ January 19, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली स्टार स्पिनर ने ऐलान किया है कि (CSK) के साथ उनका अनुबंध अब समाप्त हो गया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल 2021 में चेन्नै सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे। 40 वर्षीय हरभजन ने बुधवार को टि्वटर पर इस बात की घोषणा करते हुए फैंस और फ्रैंचाइजी का शुक्रिया अदा किया। हरभजन तीन सीजन तक चेन्नै सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। हरभजन ने ट्वीट किया, 'चेन्नै के साथ मेरे अनुबंध समाप्त हो रहा है। इस टीम के लिए खेलना एक बहुत अच्छा अनुभव था। बहुत अच्छी यादें और कुछ बहुत अच्छे दोस्त मिले जिन्हें आने वाले वर्षों में अच्छी तरह याद रखूंगा... शुक्रिया @ChennaiIPL, मैनेजमेंट स्टाफ और फैंस और शानदार दो साल... ऑल द बेस्ट। ' हरभजन 2018 में 2 करोड़ रुपये में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे। उन्होंने 2019 में टीम के फाइनल में पहुंचने में अहम किरदार निभाया। उन्होंने उस साल 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे। हरभजन 2020 में यूएई में हुए आईपीएल में निजी कारणों से नहीं खेले थे। चेन्नै आईपीएल की सबसे कामयाब फ्रैंचाइजी में शामिल है। टीम ने तीन बार खिताब जीता है। हालांकि पिछला सीजन उसके लिए अच्छा नहीं रहा और वह सातवें पायदान पर रही थी। यह पहला मौका था जब टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। बीते साल टीम के प्रदर्शन के बाद प्रबंधन इस बार अपने साथ कई नए चेहरे जोड़ने पर विचार कर रहा है। इस बार फरवरी में एक मिनी ऑक्शन होगा।

टिम पेन के चक्कर में भारतीय फैंस के निशाने पर आया यह शख्स January 19, 2021 at 10:54PM

नई दिल्ली भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय फैंस के निशाने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Tim Paine) थे। लेकिन इनमें से कई लोगों का निशाना चूक गया। वह कंगारू टीम के कप्तान के स्थान पर उनके मिलते जुलते नाम के किसी दूसरे टिम पेन (Tim Payne) को ट्रोल करने लगे। भारत ने मंगलवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर बॉर्डर-गावसकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद से कोई मुकाबला नहीं हारा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को ट्रोल करने के चक्कर में भारतीय फैंस ने लंदन मे रहने वाले Tim Payne को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई फैंस ने उनके खिलाफ आपत्तिजनकर टिप्पणियां भी कीं। Payne को 600 से ज्यादा मेसेज रिक्वेस्ट आईं और उनका कॉमेंट बॉक्स स्पैम से भर गया इसके बाद ही उन्होंने बात साफ करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'भारतीय क्रिकेट फैंस सोच रहे हैं कि मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान टिम पेन (Tim Paine) हूं। इंस्टाग्राम पर लोग मुझे वह समझ रहे हैं।और ऐसा लग रहा है कि वह यहां पर नहीं हैं। इसी वजह से भारत के खिलाफ उनकी हरकतों का खमियाजा मुझे भुगतना पड़ रहा है।' उन्होंने मजाक में यह भी लिखा, 'मैं परोक्ष रूप से इस समय भारत में सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाला इनसान हूं। यह कहना अब ठीक होगा कि मैंने क्रिकेट से इतनी ज्यादा नफरत नहीं की होगी।' उन्होंने आगे लिखा, '600 से ज्यादा मेसेज रिक्वेस्ट और मेरी तस्वीरों पर लगातार स्पैम कॉमेंट आ रहे हैं। कुछ तो बहुत रोचक भी हैं।' उन्होंने इसमें से कुछ के स्क्रीनशॉट भी साझा किए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) इंस्टाग्राम पर नहीं हैं। हालांकि उन्हें भारतीय फैंस द्वारा निशाना बनाया जा रहा है Payne ने इसे गलत भावना से नहीं लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Tim Paine की एक मॉर्फ्ड तस्वीर पर अपना चेहरा लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसके जरिए उन्होंने सारी कंफ्यूजन दूर करने का प्रयास किया है। ॉ

ऑस्ट्रेलियन ओपन से जुड़े कोविड-19 के 3 नए मामले, 10 पहुंची संख्या January 19, 2021 at 10:50PM

मेलबर्न आस्ट्रेलियन ओपन से जुड़े तीन अन्य लोगों को मेलबर्न में कोविड-19 () के लिए पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह से आठ फरवरी से शुरू होने वाले वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नमेंट से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है। विक्टोरिया प्रांत की आपात सेवा मंत्री लिसा नेविले ने बुधवार को नए मामले मिलने की पुष्टि की। कुल 10 नए मामले पाए जाने का मतलब है कि 72 खिलाड़ी कड़े लॉकडाउन में रहेंगे क्योंकि वे अबुधाबी, दोहा और लास एंजिल्स से मेलबर्न पहुंची तीन उड़ानों में संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में आए थे। आस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के निदेशक क्रेग टिले ने कहा कि 1200 से भी अधिक खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टूर्नमेंट के अधिकारियों के 3200 टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह छठा दिन है और अभी तक संख्या बहुत कम है। अगर वे सक्रिय मामले हैं तो उन्हें सीधे होटल में आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।’

'आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर'..योगी की तस्वीर लगाकर बोले सहवाग January 19, 2021 at 09:42PM

नई दिल्लीदिग्गज क्रिकेटर ने गाबा में भारतीय टीम की शानदार जीत को मजाकिया अंदाज में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़ा और ऋषभ पंत के नाम पर ब्रिसबेन का नाम बदलने की बात कही। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें योगी आदित्यनाथ भी हैं। फोटो पर लिखा है- आज से गाबा का नाम पंत नगर। सहवाग ने मंगलवार रात को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की। उस फोटो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं और आगे लिखा है, 'आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर।' देखें, इसके साथ सहवाग ने ऋषभ पंत को टैग करते हुए लिखा, 'क्यों नहीं, पंत। यह सीरीज जीत एक ऐसी जीत है जिसे सदियों में भी लोग नहीं देख पाएंगे। बाकी कुछ से फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने आगे लिखा, 'इस जीत की खुशी कई साल तक मनाई जानी चाहिए। 19 जनवरी फतह। जय भारत।' भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीता। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने 4 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।