Thursday, September 17, 2020

20 साल के स्वीडिश खिलाड़ी अर्मांड ने यूक्रेन के बुबका का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 6.15 मीटर ऊंची छलांग लगाई; बुबका ने 35 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे September 17, 2020 at 08:05PM

स्वीडन के अर्मांड डूप्लेंटिस ने पोल वॉल्ट के आउटडोर इवेंट में यूक्रेन के सर्जेई बुबका का 26 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने रोम में हुई डायमंड लीग में दूसरे अटेम्प्ट में 6.15 मीटर ( 20 फीट और 2 इंच) ऊंची छलांग लगाई। बुबका ने 1994 में इटली में 6.14 मीटर ऊंची छलांग लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। बुबका ने अपने करियर में कुल 35 वर्ल्ड रिकॉर्ड (18 आउटडोर और 17 इंडोर) तोड़े थे।

अर्मांड के नाम पहले से ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने इसी साल फरवरी में ग्लास्गो में 6.18 मीटर( 20 feet और 3 1/4 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी। इस कामयाबी से डूप्लेंटिस बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। वाकई यह कभी न भूलने वाला अनुभव है। मैं भले ही मैट पर गिरा। लेकिन मैं खुद को अभी भी आसमान में ही महसूस कर रहा हूं।

मैं आउटडोर इवेंट में भी अपनी काबिलियत साबित करना चाहता था: अर्मांड

उन्होंने आगे कहा कि मैंने इंडोर इवेंट में तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन मैं आउटडोर में खुद को दुनिया का बेस्ट पोल वॉल्टर साबित करना चाहता था और रोम मेरे लिए लकी साबित हुआ।

##

रोम के ऐतिहासिक स्टेडियम में यह रिकॉर्ड बनाना यादगार

डूप्लेंटिस ने आगे कहा कि इससे पहले मैंने रोम के ओलिंपिक स्टेडियम में कभी जंप नहीं किया था। यह बहुत ऐतिहासिक स्टेडियम है। पहले भी यहां कई खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किए हैं। इसी वजह से मैं यहां आया था। मुझे यकीन था कि अगर मौसम ठीक रहा और हवा बहुत तेज नहीं हुई तो मैं ऊंची छलांग लगा सकता हूं।

डूप्लेंटिस ने पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीता

डूप्लेंटिस ने पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वे बहुत कम उम्र में ही सीनियर चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैम्पियनशिप और ओलिंपिक का गोल्ड जीतना है। वे अगले हफ्ते दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।

बुबका 6 मीटर से ऊंची छलांग लगाने वाले पहले पोल वॉल्टर

यूक्रेन के बुबका पोल्ट वॉल्ट के चैंपियन रहे हैं। उन्होंने 1988 में ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वे 6 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत चुके हैं। वे 6 मीटर से ज्यादा ऊंची छलांग लगाने वाले पहले पोल वॉल्टर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वीडन के अर्मांड डूप्लेंटिस ने इस साल 6 डायमंड लीग में से पांच में 6 मीटर या उससे ऊंची छलांग लगाई है।

चेन्नै सुपरकिंग्स ने 'राजपूत बॉय' रवींद्र जडेजा को गिफ्ट में दी तलवार September 17, 2020 at 07:24PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा () के तलवारबाजी स्टंट को तो क्रिकेट मैदान पर आपने खूब देखा होगा। जब भी जड्डू किसी मैच में फिफ्टी जड़ते हैं तो वह अपने बैट को ही तलवार घुमाने के अंदाज में अपनी इस उपलब्धी का जश्न मनाते हैं। जडेजा के फैन्स भी उनके इस अंदाज के दीवाने हैं। तलवार घुमाने के शौकीन जडेजा को उनकी आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें गिफ्ट में भी तलवार भेंट की है। आईपीएल की शनिवार से शुरुआत हो रही है। इस बीच चेन्नै की टीम ने अपने खिलाड़ियों को खास उपहार दिए हैं। टीम मैनेजमेंट ने जडेजा का यहां तलवार गिफ्ट की है, इस मोमेंटो पर 'राजपूत बॉय' भी लिखा गया है। बता दें सोशल मीडिया पर जडेजा अपनी तस्वीरों और अपने स्टंट के साथ 'राजपूत बॉय' का इस्तेमाल खूब करते हैं। सुनहरे रंग की तलवार वाले इस मोमेंटो पर जडेजा की आईपीएल उपलब्धियों को भी बताया गया है। जडेजा के लिए खासतौर पर बनाए गए इस मोमेंटो पर बताया गया है, 'वह इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, आईपीएल में जिनके नाम 100+ विकेट और 1900+ रन हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट (108 विकेट) लेने वाले लेफ्टआर्म स्पिनर हैं।' जड्डू ने अपनी फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपरकिंग्स को इस शानदार गिफ्ट के लिए थैंक्यू कहते हुए अपने टि्वटर पर लिखा, 'इस अवॉर्ड को देने के लिए थैंक्यू चेन्नै सुपरकिंग्स। इस शानदार फ्रैंचाइजी के खेलना एक सम्मान है और इसका मुझे गर्व है। और इस सीजन में और अच्छा करने की उम्मीद है।'

बस कुछ घंटे बाकी, फिर शुरू होगा चौकों-छक्कों का महासंग्राम September 17, 2020 at 06:44PM

प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के आगाज में अब मात्र एक दिन बचा है। आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई में खेला जाएगा। चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

आईपीएल का 13वां सीजन कल 19 सितंबर यानी शनिवार से शुरू हो रहा है। इस बार यूएई में चौकों-छक्कों की बरसात होगी और चेन्नै सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से इस सीजन की शुरुआत हो जाएगी। जानते हैं- इस बार के आईपीएल में क्या होगा खास-


IPL 2020: बस एक दिन.. फिर शुरू होगा चौकों-छक्कों का 'महासंग्राम'

प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के आगाज में अब मात्र एक दिन बचा है। आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई में खेला जाएगा। चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा।



कोरोना का कहर, UAE में होगा IPL
कोरोना का कहर, UAE में होगा IPL

आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाना है। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अगले सीजन को भारत से बाहर कराने का फैसला किया गया है।



स्टेडियम में नहीं मिलेगी दर्शकों को एंट्री
स्टेडियम में नहीं मिलेगी दर्शकों को एंट्री

आईपीएल में इस साल फैंस और दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं होगी। इस साल बिना दर्शकों की मौजूदगी के ही आईपीएल खेला जाएगा।



RCB टीम की जर्सी पर लिखा होगा -माई कोविड हीरोज
RCB टीम की जर्सी पर लिखा होगा -माई कोविड हीरोज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी नई टीम जर्सी गुरुवार को पेश की जिसमें कोविड-19 के हीरोज को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। टीम की जर्सी पर 'माई कोविड हीरोज' लिखा होगा।



कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण मॉस्को टेनिस टूर्नमेंट रद्द September 17, 2020 at 07:53PM

लंदन मॉस्को में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण क्रेमलिन कप रद्द कर दिया गया है। पुरुष वर्ग में यह टूर्नमेंट 19 अक्टूबर से और महिला वर्ग में उसके एक सप्ताह बाद शुरू होना था। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने संयुक्त बयान में इसे रद्द करने का ऐलान किया। बयान में कहा गया, 'मॉस्को में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस टूर्नमेंट का आयोजन अब संभव नहीं है। मॉस्को शहर प्रशासन ने भी इस पर स्वीकृति जताई है।' एटीपी का सेंट पीटर्सबर्ग ओपन हालांकि 12 अक्टूबर से होगा।

कोलकाता के 20 साल के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने कहा- भारत के लिए खेलने का सपना है, जिसे हर हाल में पूरा करना चाहता हूं September 17, 2020 at 07:08PM

विमल कुमार. राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है। बाड़मेर जैसे छोटे से शहर से आने वाले नागरकोटी ने 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में तहलका मचाया। 20 साल के नागरकोटी ने वर्ल्ड कप में 145 किमी/घंटे से भी ज्यादा तेजी से गेंदबाजी की थी।

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज इयान बिशप तक उनके फैन हो गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में उन्हें 3.2 करोड़ की राशि खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन चोट के कारण वे 2018 के आईपीएल में नहीं खेले। इसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिटेन किया। 2019 सीजन के पहले भी वे बैक इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लेकिन इस बार वो अपनी टीम की एक बड़ी उम्मीद हैं। उनसे इंटरव्यू के प्रमुख अंश...

20 साल के कमलेश नागरकोटी को 2018 में केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था

हर कोई आपके पेस की चर्चा कर रहा है। क्या इससे दबाव बनता है?

कमलेश: बनता भी है और नहीं भी। बहुत ज्यादा ऐसी बातों पर ध्यान देकर भटकना नहीं चाहिए। मैंने स्पीड को लेकर कोई खास मेहनत नहीं की है। लेकिन गेंदबाजी करते समय आपको मानसिक तौर पर हमेशा सजग रहना पड़ता है कि आप कैसे गेंद डाल रहे हैं।

आपके कप्तान दिनेश कार्तिक का मानना है कि आपकी फील्डिंग एकदम रवींद्र जडेजा के स्तर की है ?

कमलेश: कार्तिक का ऐसा कहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत के सर्वोत्तम फील्डर से तुलना किसे अच्छी नहीं लगेगी। मैंने फील्डिंग पर काफी मेहनत की है। फील्डिंग में तो जोंटी रोड्स से बड़ा हीरो कौन होगा। हर कोई उन्हीं की तरह बेहतरीन फील्डर बनना चाहता है, लेकिन ये मुमकिन नहीं।

आपके हीरो कौन-कौन रहे हैं?

कमलेश: देखिए, गेंदबाजी में तो मैं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का फैन हूं। दोनों गेंदबाज अपनी प्रतिभा से आपको काफी प्रभावित करते हैं। भुवी भाई जहां गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं तो शमी भाई का सीम पर शानदार नियंत्रण है।

आपकी टीम में पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन भी हैं। दोनों से क्या सीखने को मिल रहा है?

कमलेश: मैं बड़ा लकी हूं कि दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज कमिंस हमारी टीम का हिस्सा हैं। इससे हम जैसे युवा गेंदबाजों को काफी सीखने मिलेगा। दुनिया के दो सबसे उम्दा गेंदबाजों के साथ उनका अनुभव साझा करना एक शानदार बात है।

आपका आईपीएल खेलने का सपना पूरा होने वाला है। आगे कोई और सपना?

कमलेश: असली सपना तो भारत के लिए खेलना है। यही एक सपना है, जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूं।

केकेआर में न्यूजीलैंड के काइल मिल्स और भारत के ओंकार साल्वी दो गेंदबाजी कोच हैं। क्या सामंजस्य बिठाने में मुश्किल आती है?

कमलेश: ऐसा नहीं है। ज्यादातर कोच का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है। कई बार दोनों की कोचिंग का तरीका अलग हो सकता है। लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए गेंदबाजी में कैसे बदलाव करना है, ये दोनों से सीखने वाली बात होती है। मैं तो किसी भी मुद्दे पर उनसे बेहिचक बातें कर लेता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमलेश नागरकोटी ने लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंकाया था। -फाइल

T20: बाबर आजम का शतक, सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज September 17, 2020 at 06:18PM

नई दिल्ली पाकिस्तानी बल्लेबाज () ने गुरुवार को अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। आजम इन दिनों इंग्लैंड में हैं और वह यहां समरसेट की ओर से वाइटालिटी टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं। ग्लैमॉर्गन के खिलाफ यहां बैटिंग पर उतरे आजम ने सिर्फ 62 बॉल में नाबाद 114 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी बरसाए। इस युवा बल्लेबाज का टी20 क्रिकेट में यह चौथा शतक है। इस टी20 लीग में बाबर सीजन का अपना 5वां मैच खेल रहे थे। इससे पहले वह अपनी पिछली 3 पारियों (6, 0, और 10) में फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके बाद फैन्स उनकी खूब आलोचना कर रहे थे। इस पारी में भी उन्हें 10 रन के निजी स्कोर पर एक जीवनदान मिला, जिसके बाद बाबर ने यह कमाल की पारी अपने नाम की। ओपनिंग करने उतरे 25 वर्षीय आजम ने यहां पारी के 11वें ओवर में 34 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद पारी के 19वें ओवर में इस बल्लेबाज अपना शतक पूरा किया। उनके शतक की दूसरी फिफ्टी सिर्फ 23 बॉल पूरी हुई। इस बल्लेबाज ने चौथे विकेट के लिए लुईस गोल्डवर्दी (38*) के साथ 110 रन की अविजित साझेदारी कर समरसेट का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 183/3 पर पहुंचा दिया। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैमॉर्गन की टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई। आजम को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले बाबर आजम का टी20 का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 102 रन था। इस पारी की बदौलत टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। आजम ने अपने टी20 करियर के 151वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस फेहरिस्त में नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (132 मैच) और नंबर दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श (144) का नाम अंकित है।

राजस्थान रॉयल्स को दूसरे खिताब का इंतजार, जानें- टीम की मजबूती और कमजोरी September 17, 2020 at 06:32PM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है। लीग के पहले ही संस्करण का खिताब अपनी झोली में भरकर ने तहलका मचा दिया था। कमतर आंकी गई टीम की जीत तब परी-कथा सरीखी थी। लेकिन, बड़े विदेशी सितारों और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों से सुसज्जित रही यह टीम बाद में उतार-चढ़ाव से गुजरती रही और उस कामयाबी को कभी दोहरा नहीं पाई। अब ऑस्ट्रेलिया के के नेतृत्व में यूएई में कोशिश 2008 के उस चमत्कार को दोहराने की होगी। राजस्थान टीम में स्मिथ के अलावा भी कई बड़े नाम हैं। टीम के मजबूत पक्ष धाकड़ विदेशी: टीम के पास कप्तान स्मिथ के अलावा जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरन, एंड्रयू ताय, डेविड मिलर और ओशाने थॉमस के रूप में पावरफुल विदेशी क्रिकेटरों की बैटरी है। ये किसी भी विपक्षी की बखिया उधेड़ने में सक्षम हैं। बटलर लिमिटेड ओवर के दुनिया के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में से एक हैं और आरआर के प्लेयर्स के बीच उनका ऐवरेज सबसे ज्यादा (47.72) है। संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा की मौजूदगी से बैटिंग और मजबूत हो जाती है। पेस में दम: सनसनीखेज जोफ्रा आर्चर के अलावा बाएं हाथ के जयदेव उनादकट और वेस्टइंडीज के ओशाने थॉमस जैसे तेज गेंदबाज किसी भी टीम के लिए खतरा हो सकते हैं। साथ ही टाय, करन, वरुण आरोन और अंकित राजपूत जैसे बढ़िया विकल्प भी टीम के पास हैं। युवा जोश: दिग्गजों के अलावा रॉयल्स ने इस बार अंडर-19 स्टार यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी समेत अन्य प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों में भरोसा जताया है, जो टीम में नई ऊर्जा और जोश जगाने में सक्षम हो सकते हैं। टीम की कमजोरी उपलब्धता पर संशय: स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खेलने पर संदेह बना हुआ है। वह निजी समस्या के कारण न्यूजीलैंड में हैं। दूसरी ओर स्टीव स्मिथ, बटलर और कुरन भी क्वॉरंटीन नियमों के कारण शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं, जिससे टीम की संभावनाओं को झटका लग सकता है। चेन्नै से बचके: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अब तक जितने मैच गंवाए हैं उसकी तुलना में उनकी जीत की तादाद ज्यादा है। उन्होंने 147 में से 73 मैच जीते हैं। लेकिन, तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ उसका रेकॉर्ड आश्चर्यजनक रूप से खराब है। सीएसके खिलाफ राजस्थान ने कुल 21 मैच खेले हैं जिनमें 14 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। इस टीम के खिलाफ उसका विनिंग पर्सेंट मात्र 33.33 है। फिनिशर कौन: स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम में फिनिशर के रोल में कोई ठोस विकल्प नहीं दिखता। ऐसे में बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर के फेल होने पर ऐसे बैकअप प्लेयर नहीं होंगे जो संकट में टीम को उबार ले जाएं इन पर दारोमदार रॉबिन उथप्पा (177 मैचों में 4411 रन, ऐवरेज 28.83), संजू सैमसन (93 मैचों में 2209 रन, ऐवरेज 27.61) और कप्तान स्टीव स्मिथ (81 मैचों में 2022, ऐवरेज 37.44) टीम के लिए टॉप स्कोरर हैं। वहीं, जयदेव उनादकट (73 मैचों में 77 विकेट, ऐवरेज 28.46), वरुण आरोन (47 मैचों में 42 विकेट, ऐवरेज 31.78) और एंड्रयू टाइ (26 मैचों में 39 विकेट, ऐवरेज 21.07) की गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों को बचकर रहना होगा। राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल रेकॉर्ड टीम ने अब तक 147 मैच लीग में खेले हैं जिनमें से 73 जीते और 69 में उसे हार मिली। वहीं 5 मैच टाई/ नो रिजल्ट वाले रहे। टीम का सफलता प्रतिशत 51.37 है। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में अपने खिताबी जीत के अभियान में केवल 3 मैच सिर्फ हारे थे । यह किसी टीम द्वारा आईपीएल के एक सीजन में सबसे कम हार का एक रेकॉर्ड है।

इस बार आईपीएल में भी ओपनिंग करूंगा: रोहित शर्मा September 17, 2020 at 05:19PM

गौरव गुप्ता, मुंबई चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई शनिवार से यूएई (IPL in UAE) में शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा () की कप्तानी में मुंबई की टीम अपने 5वें खिताब के लिए जोर लगाएगी। इस बीच मुंबई के लिए चर्चा का विषय यह भी है कि आखिर रोहित किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? टीम इंडिया के लिए रोहित तीनों फॉर्मेट में ओपन करना पसंद करते हैं लेकिन आईपीएल में बीते कुछ सालों से कभी नंबर 3 और 4 पर खेलते दिखे हैं और उन्हें यहां ओपनिंग पर बहुत ही कम मौकों पर देखा गया है। हालांकि जानकार भी यह मानते हैं कि ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए रोहित के जो बेमिसाल रेकॉर्ड्स हैं उसके आधार पर उन्हें ओपनिंग ही करनी चाहिए। गुरुवार को आबूधाबी से ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोहित ने यह साफ कर दिया है कि इस बार वह ओपन करना चाहेंगे। आईपीएल के इस सबसे सफल कप्तान ने कहा, 'मैं इस बार साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने उतरूंगा।' मुंबई के खेमे में इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन भी हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपने विस्फोटक अंदाज से सभी को रू-ब-रू करा चुके हैं। लेकिन मुंबई के कोच महेला जयवर्धने साफ कर दिया है कि टीम रोहित-डि कॉक की जोड़ी के साथ टूर्नमेंट में आगे बढ़ेगी। पिछले सीजन रोहित और डि कॉक की जोड़ी ने मुंबई के लिए जमकर धमाल मचाया था। इस जोड़ी ने बीते सीजन 15 मैच खेलकर 37.66 की औसत से 565 रन जोड़े थे। आईपीएल के इस सत्र में 33 वर्षीय रोहित ने 28.92 की औसत से 2 फिफ्टी समेत 405 रन बनाए थे, जबकि डि कॉक ने 35.26 की औसत से 16 पारियों में 529 रन अपने नाम किए थे, जिनमें 4 फिफ्टी भी शामिल थीं।

जब गांगुली ने बनाए 2 रन, फिर 5 विकेट लेकर दिलाई पाक के खिलाफ जीत September 17, 2020 at 05:14PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम और के फैंस को 18 सितंबर का दिन जरूर याद होगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को उनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ साल 1997 में एक वनडे मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी से जीत दिलाई। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला हो, रोमांच चरम पर ही होता है और ऐसा ही टोरंटो में दौरे के तीसरे वनडे में देखने को मिला। भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के तीसरे वनडे में सौरभ गांगुली ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 2 रन बनाए और वह टीम के पहले विकेट के तौर पर आउट हो गए। दिग्गज सचिन तेंडुलकर की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 182 रन बनाए जिसके बाद गांगुली ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 36.5 ओवर में ही पाकिस्तानी टीम 148 रन पर ढेर हो गई। देखें, टीम इंडिया ने यह मैच 34 रन से जीता। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सर्वाधिक 67 रन का योगदान दिया। उनके अलावा रोबिन सिंह ने नाबाद 32 रन और राहुल द्रविड़ ने 25 रन बनाए। 183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने अच्छी शुरुआत की और सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े लेकिन फिर जो विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हुआ तो हार के साथ ही खत्म हुआ। अफरीदी ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। गांगुली ने मीडियम पेस से 10 ओवर में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यूएई में मुंबई को पहली जीत की तलाश, यहां खेले सभी पांच मैच हारी है; टीम पंजाब ने 100 फीसदी मुकाबले जीते हैं September 17, 2020 at 05:02PM

आईपीएल का 13वां सीजन शनिवार से शुरू होने जा रहा है। 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन यूएई में उसके रिकॉर्ड इसके उलट हैं। 2014 में भी लीग के शुरुआती 20 मुकाबले यूएई में ही खेले गए थे। मुंबई को सभी 5 मैच में हार मिली थी जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी। पंजाब अपराजेय रहने वाली एकमात्र टीम थी।

टीमों की मजबूती और कमजोरी

चेन्नई को रैना-भज्जी की कमी खलेगी, राजस्थान टीम विदेशियों पर निर्भर

1. चेन्नई सुपरकिंग्स: रैना और हरभजन का हटना बड़ा झटका। धोनी, प्लेसिस, रायडू पर बल्लेबाजी निर्भर। ब्रावो और जडेजा मजबूत कड़ी। दीपक चाहर के अलावा अन्य तेज गेंदबाज परेशानी का सबब।

2. मुंबई इंडियंस: रोहित, डी कॉक, पोलार्ड पर बैटिंग की जिम्मेदारी। बुमराह और बोल्ट तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे। मलिंगा के हटने से डेथ ओवर में असर पड़ेगा। राहुल चाहर के अलावा अच्छे स्पिनर की कमी।

3. कोलकाता नाइटराइडर्स: बतौर विदेशी नरेन, रसेेेल, कमिंस का खेलना पक्का। शुभमन, कार्तिक और नीतीश पर बल्लेबाजी का दारोमदार। तेज गेंदबाज नागरकोटी और मावी का प्रदर्शन ही टर्निंग पॉइंट।.

4. राजस्थान रॉयल्स: टीम विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर। संजू सैमसन और राॅबिन उथप्पा को छोड़कर कोई अनुभवी भारतीय बल्लेबाज नहीं। आर्चर को छोड़कर अच्छे तेज गेंदबाज की कमी।

5. राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू:‌ कोहली, डिविलियर्स, फिंच पर बल्लेबाजी निर्भर। स्पिनर्स के तौर पर चहल, जंपा और सुंदर की तिकड़ी। भारतीय तेज गेंदबाज सिराज, नवदीप सैनी और उमेश यादव का प्रदर्शन खास नहीं।

6. किंग्स इलेवन पंजाब: मुजीब, मुरूगन अश्विन, बिश्नोई जैसेे अच्छे स्पिनर। राहुल के पास कप्तानी का अनुभव नहीं। गेल, मैक्सवेल पर बल्लेबाजी निर्भर। बतौर तेज गेंदबाज शमी, काॅट्रेल और जॉर्डन। 7. सनराइजर्स हैदराबाद: ओपनर वॉर्नर, बेयरस्टो पर निर्भर। मनीष पांडे के अलावा मिडिल ऑर्डर में कोई अनुभवी भारतीय नहीं। बतौर स्पिनर राशिद, नबी, नदीम। भुवी, सिद्धार्थ पिछले सीजन में अच्छा नहीं कर सके थे।

8. दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस, पृथ्वी शॉ, धवन, और हेेटमायर जैसे बल्लेबाज। बतौर ऑलराउंडर स्टोइनिस, अक्षर। अश्विन, अमित मिश्रा, संदीप लमिछाने स्पिन विभाग देखेंगे। भारतीय तेज गेंदबाजी कमजोर कड़ी।

स्पिनर सबसे अहम, पिछले 3 सीजन में इनकी इकोनॉमी सबसे बेहतर रही

तीन सीजन को देखें तो स्पिनरों की इकोनॉमी सबसे अच्छी रही। 2019 में 10 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की 5 बेस्ट इकोनॉमी में चार स्पिनर रहे। लेग स्पिनर राशिद खान ने 6.28, बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 6.35, लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 6.55, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6.63, लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 6.69 की इकोनॉमी से रन दिए।

राशिद खान का इकोनॉमी रेट सबसे बेहतर

मैच में बड़ा स्कोर मुश्किल, इस बार बल्लेबाजों का 30+ स्कोर महत्वपूर्ण

यूएई में 150-160 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता है। ऐसे में टीम के बल्लेबाजों का बड़ा स्कोर नहीं बल्कि 30+ का स्कोर महत्वपूर्ण रहेगा। पिछले सीजन में ऐसा ही देखने को मिला था। मुंबई के सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों ने 30+ का स्कोर बनाया था। टीम की ओर से 26 बार 30+ का स्कोर बना। चेन्नई, पंजाब, कोलकाता, राजस्थान, बेंगलुरू के 8-8 खिलाड़ियों ने 30+ स्कोर बनाया।

केकेआर के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा 10 बार 30+ का स्कोर बनाया।

इन युवाओं पर रहेगी नजर, पहली बार मैदान पर उतरेंगे

यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज) राजस्थान, रितुराज गायकवाड़ (बल्लेबाज) चेन्नई, रवि बिश्नोई (लेग स्पिनर) पंजाब, शेल्डन कॉट्रेल (तेज गेंदबाज) पंजाब, अली खान (तेज गेंदबाज) कोलकाता, देवदत्त पड्‌डीकल (बल्लेबाज) बेंगलुरू, टॉम बेंटन (बल्लेबाज) कोलकाता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा( बाएं) और महेंद्र सिंह धोनी। दोनों टीमों चौथी बार आईपीएल के ओपनिंग मैच में आमने-सामने होंगी। -फाइल

आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले यूएई पहुंचे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 21 खिलाड़ी, 6 दिन की बजाय 36 घंटे ही क्वारैंटाइन रहेंगे September 17, 2020 at 04:24PM

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) फ्रेंचाइजियों के लिए राहत भरी खबर है। लीग में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के 21 खिलाड़ी गुरुवार देर शाम ब्रिटेन से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए यूएई पहुंचे। इन्हें सिर्फ 36 घंटे के लिए क्वारैंटाइन होना रहेगा। ऐसे में यह सभी खिलाड़ी पहले मैच से ही उपलब्ध रहेंगे। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज बुधवार को खत्म हुई थी।

पहले इन खिलाड़ियों को 6 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना था। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होना था। सभी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही 7वें दिन प्लेयर्स को बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री मिलनी थी। लेकिन अब एक टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही यह सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के बायो सिक्योर बबल में एंट्री करेंगे।

पैट कमिंस, मोर्गन और वॉर्नर यूएई पहुंचे

कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ी इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन औऱ पैट कमिंस टेस्ट के बाद अबु धाबी जाएंगे। क्योंकि केकेआर और मुंबई ने इसी शहर को अपना बेस बनाया है। बाकी 6 टीमों का बेस दुबई में है।

फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से क्वारैंटाइन में ढील देने की अपील की थी

इससे पहले, फ्रेंचाइजियों ने ब्रिटेन से आने वाले खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में राहत देने की अपील की थी। आईपीएल के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि क्वारैंटाइन का मसला सुलझा लिया गया है। अधिकतर टीमों के सभी बड़े खिलाड़ी पहले मैच से उपलब्ध रहेंगे। क्योंकि यह सभी खिलाड़ी बायो सिक्योर बबल से ही यहां आए हैं।

राजस्थान टीम की परेशानी कम हुई

विदेशी खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में छूट मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम की परेशानी काफी हद तक कम हो गई है। टीम के कप्तान समेत तीन बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से ही हैं। राजस्थान के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी टीम के सदस्य हैं।

आईपीएल के इस सीजन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 21 खिलाड़ी खेलेंगे। इनमें इस बार सबसे महंगे 15.5 करोड़ रुपए में बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शामिल हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। इनके अलावा डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (बाएं) टीम के खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड से दुबई पहुंचे। इस दौरान चारों खिलाड़ी पीपीई किट पहने नजर आए।

अनलिमिटेड कोरोना सब्स्टिट्यूट मिलेंगे, बॉल चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा, लेकिन 2 वजहों से इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा September 17, 2020 at 03:23PM

कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है। यह टूर्नामेंट पहली बार बिना दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। कोरोना की वजह से एक बड़ा बदलाव यह है कि बॉल को चमकाने के लिए बॉलर्स लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि, इस एक नियम का दो वजहों से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा...

1. व्हाइट बॉल दो ओवर तक ही स्विंग करती है

अगर बॉल पर लार नहीं लगाते हैं तो बॉलर्स को स्विंग कराने में दिक्कत होती है। हालांकि, टी-20 जैसे फॉर्मेट में यह चुनौती नहीं है। चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी यही बताते हैं।

उन्होंने हाल ही में कहा था कि व्हाइट बॉल सिर्फ 2 ओवर तक स्विंग होती है। अच्छा विकेट हो तो 3 ओवर तक स्विंग होगी। इस वजह से बॉल की चमक बनाए रखने की ज्यादा जरूरत नहीं है। हैदराबाद के बॉलर भुवनेश्वर कुमार भी कहते हैं कि लार का इस्तेमाल नहीं होने से सिर्फ रिवर्स स्विंग में दिक्कत आएगी।

2. यूएई का स्लो विकेट

यूएई में अबु धाबी, दुबई और शारजाह में आईपीएल के मैच होंगे। यहां स्लो विकेट है। यानी स्पिनर्स के लिए ये फायदेमंद है और स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली। इस वजह से बॉल पर लार नहीं लगा पाने के नियम का असर नहीं पड़ेगा। 2014 में जब यूएई में आईपीएल के 20 मैच हुए थे, तो सिर्फ एक मैच में दोनों इनिंग में 200+ का स्कोर बना था, जबकि 12 बार 160+ का स्कोर रहा था।

आईपीएल में इस बार बाकी बदलाव क्या होंगे?

नो बॉल पर डायरेक्ट थर्ड अंपायर की नजर

पहली बार आईपीएल में थर्ड अंपायर नो बॉल का रूल लाया जा रहा है। अब मैच में बॉलर के पैर की नो बॉल फील्ड अंपायर की जगह थर्ड अंपायर देखेगा। पिछले साल भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भी इसका ट्रायल हुआ था।

अनलिमिटेड कोरोना सब्स्टिट्यूट

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस सीजन में अनलिमिटेड कोरोना सब्स्टिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी। नियम के मुताबिक, बैट्समैन को बैट्समैन और बॉलर को सिर्फ बॉलर ही रिप्लेस कर सकता है।

कन्कशन सब्स्टिट्यूट नियम भी लागू

इस आईपीएल सीजन में पहली बार कन्कशन सब्स्टिट्यूट नियम भी लागू रहेगा। यानी कोई खिलाड़ी गंभीर चोटिल होता है या सिर में बॉल लगती है, तो उसकी जगह दूसरे प्लेयर को टीम में सब्स्टिट्यूट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। इस नियम में भी बैट्समैन को बैट्समैन और बॉलर को सिर्फ बॉलर ही रिप्लेस कर सकता है। यह नियम सबसे पहले 2018 एशेज सीरीज में लागू हुआ था।

चीयरलीडर्स और फैंस स्टेडियम में नहीं होंगे

आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोरोना के कारण खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। स्टेडियम में फैंस और जश्न मानने के लिए चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। हालांकि, फ्रेंचाइजियों ने मेगा स्क्रीन पर चीयरलीडर्स और फैंस के रिकॉर्डेड वीडियो चलाने की तैयारी की है।

बायो-सिक्योर माहौल क्या है?

ये एक ऐसा एन्वायर्नमेंट है, जिसमें रहने वाला बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। यानी, आईपीएल में हिस्सा ले रहे प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल, होटल स्टाफ और कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम तक को तय दायरे के आगे जाने की अनुमति नहीं है। किसी बाहरी व्यक्ति से भी नहीं मिल सकते।

आईपीएल में बायो-सिक्योर माहौल तोड़ने पर सजा

बायो-सिक्योर नियम तोड़ने वाले को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सजा दी जाएगी। खिलाड़ी को कुछ मैच खेलने से रोका भी जा सकता है। आरसीबी समेत कुछ टीमों ने पहले से चेतावनी दे रखी है कि यदि किसी खिलाड़ी ने नियम तोड़ा तो उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा जा सकता है।

खिलाड़ी मैच में बॉल पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

आईसीसी ने कोरोना के कारण क्रिकेट में बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। यह नियम पहली बार आईपीएल में लागू होगा। हर टीम को दो बार चेतावनी दी जाएगी। तीसरी बार में पेनाल्टी के तौर पर विपक्षी टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे। कोरोना के कारण टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान हाथ नहीं मिला सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL UAE 2020 Corona Rules Latest Update, What Are The Latest Changes? Everything You Need To Know About Indian Premier League Rules and Regulations

IPL में कोविड-हीरोज को यूं सलाम करेगी विराट कोहली की टीम September 16, 2020 at 11:52PM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने में अब केवल 2 ही दिन बचे हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाना है। इस बीच के कप्तान मीडिया से मुखातिब हुए। यूएई से इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि आरसीबी टीम अलग अंदाज में कोविड-हीरोज को सलाम करेगी। आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस बार यह लीग खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। देखें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी नई टीम जर्सी गुरुवार को पेश की जिसमें कोविड-19 के हीरोज को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। टीम की जर्सी पर 'माई कोविड हीरोज' लिखा होगा। इस मौके पर विराट ने कहा, 'बीते कुछ महीनों में मैंने कोविड हीरोज के बारे में कहानियां सुनीं और जिन्हें सुनकर मैं हैरान रह गया। ये असली चैलेंजर्स हैं जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया और सभी को बेहतर कल के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।' खाली स्टेडियम में खेलने को लेकर विराट ने कहा, 'शुरुआत में खाली स्टेडियम में खेलने की बात सोचकर थोड़ा अजीब लगा था लेकिन इतने प्रैक्टिस सेशन और प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद अब यह फीलिंग थोड़ी कम हो गई है।

आरसीबी के बल्लेबाज डीविलियर्स ने कहा- टीम को खिताब जिताने के लिए बल्लेबाजी के साथ बॉलिंग करने को भी तैयार; बेंगलुरु किसी भी टीम को हराने में सक्षम September 16, 2020 at 10:51PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कहा कि टीम को आईपीएल का खिताब जिताने के लिए वो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने को भी तैयार हैं। उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली को भी बता दिया है कि जरूरत पड़ने पर वे टीम के लिए गेंदबाजी करने को भी तैयार हैं।

डीविलियर्स ने कहा कि इस सीजन में हमारे पास दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऐसे में हम किसी भी टीम को हराने की ताकत रखते हैं। हमारे पास एरॉन फिंच, मोइन अली, एडम जांपा, जोशुआ फिलिप जैसे खिलाड़ी हैं।

मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है: डीविलियर्स

डीविलियर्स ने कहा कि मैं हमेशा विराट के साथ मजाक करता हूं। मैंने उनसे दो दिन पहले कहा था कि अगर टीम के हित में मेरे से गेंदबाजी कराना चाहते हो तो, मैं इसके लिए उपलब्ध हूं। देखो, मैं कभी अच्छा गेंदबाज नहीं रहा, लेकिन मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है। मैं पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं।

डीविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट ले चुके हैं

डीविलियर्स दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 2 और वनडे में 7 विकेट लिए हैं। हाल ही में टीम के कप्तान कोहली ने कहा था कि आरसीबी के पास 2016 के बाद सबसे संतुलित टीम है। ऐसे में डीविलियर्स से गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

'फिलिप काफी हद तक मेरी तरह खेलते हैं'

आरसीबी के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ फिलिप की तारीफ करते हुए कहा कि इस समर सीजन में फिलिप ने बेहतर प्रदर्शन किया है। फिलिप को खेलता देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। जब मैं छोटा था, तो फिलिप की तरह खेलता था। फिलिप और मेरे में बहुत समानता है।

फिलिप को बेंगलुरु ने बेस प्राइज 20 लाख रुपए पर खरीदा था

फिलिप को आरसीबी ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में ही खरीदा था। फिलिप ने अब तक 32 टी-20 खेले हैं और 33 से अधिक की औसत से 798 रन बनाए हैं। इसमें 7 हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं, पिछले सीजन में फिलिप ने बिग बैश लीग में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 16 मैचों में 487 रन बनाए थे।

तीर बार फाइनल पहुंचने के बाद भी आरसीबी आज तक खिताब नहीं जीती

कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इस सीजन में 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। आरसीबी आईपीएल के 12 सीजन में से तीन बार ( 2009, 2011 और 2016) फाइनल खेली है। इस दौरान 6 खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली, लेकिन कोई भी उसे चैम्पियन नहीं बना पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एबी डीविलियर्स ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए 13 मैच में 44.20 की औसत से 442 रन बनाए थे।

WC में शिकस्त पर बोले नीशम, किसी हार से भी ज्यादा बुरा लोगों के साथ हो सकता है September 16, 2020 at 10:33PM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड के सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कहते रहते हैं और उनके मजाकिया ट्वीट ने उन्हें काफी मशहूर बना दिया है। छह साल बाद किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आईपीएल में वापसी करने वाले नीशम ने दुबई से हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से विशेष बातचीत की। उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड को वनडे वर्ल्ड कप में मिली दिल तोड़ने वाली हार पर भी बात की। वर्ल्ड कप को लेकर नीशम ने कहा कि किसी मैच में हार से भी ज्यादा बुरा किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, 'उस हार को भुलाना बेहद मुश्किल है। मैंने विश्व कप के बाद शायद एक दर्जन मैच खेले हैं। यह एक प्रक्रिया है। जनता अब भी इसके बारे में सुनना चाहती है। किसी में मैच में उप-विजेता बनना अच्छा नहीं लगता है।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'जब कोई किसी मैच में कम अंतर से हारता है तो बुरा लगता है और आप जानते हैं कि इसका कौशल-प्रतिभा से कोई लेना-देना नहीं है। फिर कुछ लोग कार एक्सीडेंट की चपेट में आ जाते हैं। लोग प्लेन क्रैश में मर जाते हैं। आप जानते हैं कि यह अशुभ है। सिर्फ क्रिकेट का मैच हारने से भी ज्यादा बुरा लोगों के साथ कई बार हो जाता है। आपको सकारात्मकता देखनी चाहिए। वह मैच एक अलग तरीके से खत्म हो सकता था।' सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ समय का लुत्फ उठाने और इंजॉय करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता हूं। यदि आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर होने का कोई मजा नहीं है। यह कोई ऐसा काम नहीं है जो आपको बोर करता है। मैं सुबह उठता हूं और सोचता हूं कि आज मजाकिया होने को क्या किया जाए। यदि मेरे पास खाली समय है और मैं लॉबी में किसी का इंतजार कर रहा हूं, तो ट्विटर पर देख लेता हूं कि क्या चल रहा है।' 2014 में IPL खेलने वाले नीशम में अब कितना बदलाव आया, इस पर उन्होंने कहा, 'मेरी उम्र तब 23 साल थी। बमुश्किल मुट्ठी भर अंतरराष्ट्रीय खेल खेले। मैं अनुभवी नहीं था। मैं अब एक व्यक्ति के रूप में थोड़ा अधिक ग्राउंडेड (जमीनी) हूं। सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस पर एक बार फिर रेस्ट मिला।'

IPL में सट्टेबाजी पर नजर, BCCI ने किया इस कंपनी से करार September 16, 2020 at 10:01PM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग का अगला सीजन यूएई में 19 सितंबर से शुरू होना है। यदि इस लीग में कोई सट्टेबाजी के बारे में सोच भी रहा है तो उसे सचेत हो जाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने के लिए स्पोर्टराडार की सेवाएं ली हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाना है। पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अनुबंध के तहत आईपीएल-2020 के सभी मैचों पर स्पोर्टरडार की इंटीग्रिटी सेवाओं की नजर रहेगी ताकि सट्टेबाजी का पता लगाया जा सके।’ इसमें कहा गया है, ‘स्पोर्टरडार बीसीसीआई को जोखिम आकलन भी देगा और इसकी खुफिया तथा जांच सेवाओं का भी जरूरत पड़ने पर बोर्ड इस्तेमाल कर सकेगा।’ इससे पहले भी आईपीएल में सट्टेबाजी की खबरें सामने आई थीं जिस पर कार्रवाई की गई।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट ने RCB को 49 मैच जिताए, उनकी कप्तानी में टीम एक बार फाइनल खेली, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी September 16, 2020 at 10:05PM

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आज तक खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी आईपीएल के 12 सीजन में से तीन बार ( 2009, 2011 और 2016) फाइनल खेल चुकी है। इस बार कोहली के पास इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है, लेकिन चुनौती बड़ी है। पिछले सीजन में विराट की कप्तानी में आरसीबी आठवें नंबर पर रही थी। तब उन्होंने 14 मैच में 464 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल है।

4 साल पहले फाइनल खेली थी आरसीबी

कोहली 2013 से आरसीबी के फुलटाइम कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम 7 सीजन खेल चुकी है। कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को 110 में से 49 मैच जिताए, लेकिन खिताब नहीं दिला सके। 2016 को छोड़ दें, तो आरसीबी किसी भी मौके पर फाइनल में नहीं पहुंची। 4 साल पहले उसे फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से हराया था। उस सीजन में कोहली ने 16 मैच में 152 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे।

कोहली की कप्तानी में 2018 में टीम छठे स्थान पर रही थी। तब उन्होंने 14 मैच में 530 रन बनाए थे। 2017 में कोहली ने 10 मैच में 308 रन बनाए और टीम आठवें स्थान पर लुढ़क गई। 2015 में उन्होंने एक बार फिर 500 से ज्यादा रन बनाए। लेकिन टीम के हाथ फिर नाकामी आई और आरसीबी क्वालिफायर ही खेली। 2014 में विराट ने 359 रन बनाए, तो टीम सातवें स्थान पर रही। 2013 में कोहली के 16 मैच में 634 रन के बावजूद टीम 5वें स्थान पर रही।

धोनी आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान

आईपीएल में कप्तानी के मामले में कोहली महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक से पीछे हैं। धोनी आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान हैं। उन्होंने बतौर कप्तान लीग में सबसे ज्यादा 174 मैच खेले हैं। वे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसका 30 या उससे ज्यादा मैच में बतौर कप्तान जीत का औसत 60 फीसदी से ज्यादा है। 50 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में भी कोहली का विनिंग परसेंटेज सबसे कम है। कोहली ने 44.5 फीसदी मैच जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए। इस सीजन में आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

हैपी बर्थडे अश्विन: IPL से कमाया नाम, डेब्यू टेस्ट में ही मैन ऑफ द मैच September 16, 2020 at 09:29PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार भारत के ऑफ स्पिनर आज यानि 17 सितंबर 2020 को अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। अश्विन ने 2010 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेला। अश्विन ने अपने डेब्यू टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की और मैन ऑफ द मैच बने। भज्जी की जगह हुए थे टीम में शामिलअश्विन ने आईपीएल में अपना नाम कमाया और 2011 में उन्हें हरभजन सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया। टेस्ट डेब्यू में ही उन्होंने कमाल दिखाया और 9 विकेट झटके, जो नरेंद्र हिरवानी के बाद टेस्ट में पदार्पण करने वाले किसी भारतीय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। देखें, ऐसा रहा डेब्यू टेस्टदिल्ली में अश्विन ने टेस्ट डेब्यू किया और पहला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत को इस मैच में 5 विकेट से जीत मिली और अश्विन मैन ऑफ द मैच बने। अश्विन ने पहली पारी में 81 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में 47 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे मेहमान टीम 180 रन पर सिमट गई। अपनी उस पहली (तीन-टेस्ट मैचों की) सीरीज में उन्होंने 22 विकेट, एक शतक और भारत के प्रमुख स्पिनर का टैग हासिल किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष किया लेकिन 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और 2 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए। टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेटभारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 54 टेस्ट मैचों में हासिल की थी जो डेनिस लिली से दो कम है। साल-दर-साल बढ़ता गया विकेटों का ग्राफअश्विन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में 103 रन देकर 7 विकेट लिए थे और दो साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में 66 रन देकर 7 विकेट झटके। साल 2015 में अश्विन ने भारत को श्रीलंका में ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई जिसमें कुल 21 विकेट लिए। इस सीरीज के बाद उनके नाम 27 टेस्ट मैचों में 12 बार पांच विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज हुई। अश्विन ने 2016 में वेस्ट इंडीज दौरे पर नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए दो टेस्ट शतक जमाए। एंटीगा में वह तीसरे खिलाड़ी बने (जैक ग्रेगोरी और इयान बॉथम के बाद), जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में सात विकेट लिए और सेंचुरी जड़ी। उन्हें साल 2017 में ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। ऐसा है करियरअश्विन ने करियर में अब तक 71 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 365, वनडे में 150 और टी20 इंटरनैशनल में 52 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में बल्लेबाजी में भी कमाल किया है और 4 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 2389 रन भी बनाए हैं। वनडे में भी एक बार अर्धशतक लगाया और कुल 675 रन बनाए।

सचिन के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने शेयर की सेल्फी, फिट बॉडी और ऐब्स दिखाते नजर आए September 16, 2020 at 08:33PM

नई दिल्लीमहान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर बेटे पेसर फिलहाल यूएई में मुंबई इंडियंस टीम के साथ हैं। वह नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह अपनी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। अर्जुन का एक फोटो हाल में काफी वायरल हुआ था जिसमें वह मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों के साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे थे। उनका नाम आईपीएल-2020 ऑक्शन में शामिल नहीं था लेकिन वह मुंबई इंडियंस के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर यूएई गए। पढ़ें, अब अर्जुन ने एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वह अपनी फिट बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। अर्जुन ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वह काफी फिट दिख रहे हैं। साथ ही उनके सिक्स पैक ऐब्स भी नजर आ रहे हैं। आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के लिए अर्जुन नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं। अर्जुन को हालांकि अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मुंबई टीम को किसी खिलाड़ी को रिप्लेस करने की जरूरत पड़ती है, तो यूएई में मौजूद क्रिकेटर को शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग बोले, प्लेइंग-XI में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा September 16, 2020 at 08:20PM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच ने बुधवार को कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के पहले मैच से पूर्व प्लेइंग-XI में जगह बनाने को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13वें आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगी। भारत में कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया जा रहा है। अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार टूर्नमेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। पढ़ें, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पॉन्टिंग ने ट्वीट किया, ‘रविवार को अपना सत्र शुरू करने से पहले दिन गिन रहा हूं। लड़कों ने ट्रेनिंग और तैयारी में शानदार काम किया है और अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। आप एक कोच के रूप में ऐसा ही चाहते हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पॉन्टिंग में मार्गदर्शन में दिल्ली की टीम ने पिछले साल प्ले ऑफ में जगह बनाई थी और टीम को इस बार इस प्रदर्शन में सुधार करने की उम्मीद है। दिल्ली की कमान युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में है जिसमें शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।