Friday, May 29, 2020

पोर्न विवाद: चौतरफा घिरे पाक खिलाड़ी वकार May 29, 2020 at 06:55PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) फैन्स के निशाने पर हैं। ट्विटर अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को लाइक करने के बाद उन्होंने यह कहते हुए ट्विटर छोड़ा था कि किसी ने अकाउंट हैक किया और अब वह इस प्लेट फॉर्म पर नहीं रहना चाहते। इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए। बीजेपी नेता तजिंदर पास सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने कॉमेंट करते हुए तंज मारा है।

पोर्न क्लिप लाइक करने के मामले में तजिंदर पाल सिंह ने तंज मारते हुए लिखा- भाई मत मानना, बिल्कुल मत मानना (सिंह के अनुसार वीडियो वकार ने खुद लाइक किया है)। जैसे 1971 की हार आ तक नहीं मानी। बता दें कि 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी और वह समझौता करने को मजबूर हुआ था।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Aap farishtey ho Waqar bhai. Mujhe to pehle hi yakeen tha ki aap aisa nahi kar sakte.</p>&mdash; THE SKIN DOCTOR 🇮🇳 (@theskindoctor13) <a href="https://twitter.com/theskindoctor13/status/1266231803649519617?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="in" dir="ltr">Waqar Bhai I can understand woh ghalti se like ka button press ho jta hay, it&#39;s ok apto Dil pe hi le gye, chalain acha sa VPN download kr lyain ya opera mini download Kar lyain phr non stop private mazzzeee <br /><br /> awain hacker pe ilzaam laga rahe Hain 😂</p>&mdash; Mian Umar Farooq (@mian_umarfarooq) <a href="https://twitter.com/mian_umarfarooq/status/1266193732245893122?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Public after watching your apology 👇 <a href="https://t.co/t893c0PFf5">pic.twitter.com/t893c0PFf5</a></p>&mdash; Ambedkar&#39;s Karvaan (@Being_Habibi) <a href="https://twitter.com/Being_Habibi/status/1266248680186642434?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="und" dir="ltr"> <a href="https://t.co/sNbQU5wsjn">pic.twitter.com/sNbQU5wsjn</a></p>&mdash; RÆJ (@RajKalkani_RK) <a href="https://twitter.com/RajKalkani_RK/status/1266243025509814280?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Bhai abb to unlike kar de usko ...</p>&mdash; Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) <a href="https://twitter.com/rishibagree/status/1266237633216167938?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Ab to unlike kar de 🙄 <a href="https://t.co/JSBmLySK2H">pic.twitter.com/JSBmLySK2H</a></p>&mdash; Ankur Dwivedi (TONI) (@tonipandit1610) <a href="https://twitter.com/tonipandit1610/status/1266262058225381380?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Kaunsi badi baat hai <a href="https://t.co/wHlCosAZAD">pic.twitter.com/wHlCosAZAD</a></p>&mdash; Ispecialist Mayur (@mayurx) <a href="https://twitter.com/mayurx/status/1266247548991229953?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="und" dir="ltr"> <a href="https://t.co/46KtTufYNQ">pic.twitter.com/46KtTufYNQ</a></p>&mdash; ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@theesmaarkhan) <a href="https://twitter.com/theesmaarkhan/status/1266202969109745665?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Sir unlike to kar ke jao</p>&mdash; Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) <a href="https://twitter.com/MODIfiedVikas/status/1266261285643022342?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Everyone To <a href="https://twitter.com/hashtag/waqaryounis?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#waqaryounis</a> 😂 <a href="https://t.co/CTl49ldwpi">pic.twitter.com/CTl49ldwpi</a></p>&mdash; Narendra Modi fan (@narendramodi177) <a href="https://twitter.com/narendramodi177/status/1266236209983967232?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ICC ने बताया, मैदान पर सोशल डिस्टैंसिंग से कैसे जश्न? May 29, 2020 at 07:22PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है और तमाम इंटरनैशनल टूर्नमेंट, सीरीज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। इतना ही नहीं, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं कि जब क्रिकेट की फिर शुरुआत होगी तो किस तरह के नियम क्रिकेटरों को मानने होंगे। इसी बीच आईसीसी ने शनिवार को एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग के साथ बल्लेबाज किस तरह जश्न मनाएंगे, यह बताया है। आईसीसी ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें महिला क्रिकेटर आपस में जश्न के तौर पर अपने बल्ले को हवा में उठाकर टकराते हुए नजर आ रही हैं। आईसीसी ने साथ ही लिखा, 'फिजिकल डिस्टैंसिंग के दौर में जश्न मनाने का सबसे सही तरीका।' साथ ही हंसी वाली इमोजी भी लगाई गई है। पढ़ें, आईसीसी ने हाल में क्रिकेट की बहाली के संदर्भ में कई दिशा निर्देशों के सुझाव रखे थे जिनमें मैच से पहले 14 दिन के आइसोलेशन प्रैक्टिस कैंप का प्रावधान है। इन निर्देशों में गेंद को छूने पर लगातार हाथों की सफाई, अभ्यास के दौरान बाथरूम जाने का कोई ब्रेक नहीं, चेजिंग रूम में कम से कम समय बिताना , गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक और साथी खिलाड़ियों या अंपायरों से अपना सामान जैसे कैप, सनग्लास या तौलिया साझा नहीं करना शामिल है।

5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद आज भारत लौटेंगे, कोरोना और लॉकडाउन के कारण 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे May 29, 2020 at 06:59PM

भारतीय ग्रैंडमास्टर और 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को जर्मनी से लौट आए हैं। वे कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बाद लगे वीजा प्रतिबंध के कारण वहीं फंस गए थे। भारत लौटने की जानकारी आनंद की पत्नी अरुणा ने दी है।

आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आनंद को 16 मार्च को ही लौटना था।

एयर इंडिया की फ्लाइट सेबेंगलुरु पहुंचेंगे आनंद
अरुणा ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘आनंद आज (शनिवार) बेंगलुरु पहुंचेंगे। उनकी फ्लाइट दोपहर को लैंड करेगी। इसके बाद हम सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करेंगे। नियम के मुताबिक, वे (आनंद) 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहेंगे। वे एयर इंडिया की फ्लाइट से लौट रहे हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विश्वनाथन आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बाद लगे वीजा प्रतिबंध के कारण वहीं फंस गए थे। -फाइल फोटो

26 की उम्र में दर्दनाक चोट, फिर बल्लेबाजों के लिए बना खौफ May 29, 2020 at 06:13PM

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रॉबर्ट जॉर्ज डायलन विलिस , जिन्हें बॉब विलिस से जाना जाता है, का जन्म आज ही के दिन 30 मई को 1949 में हुआ था।

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रॉबर्ट जॉर्ज डायलन विलिस , जिन्हें बॉब विलिस से जाना जाता है, का जन्म आज ही के दिन 30 मई को 1949 में हुआ था।

6 फीट 6 इंच लंबे इस गेंदबाज ने 26 साल की उम्र में ही दोनों घुटनों की सर्जरी करा ली थी।

विलिस को सर्जरी के बाद गेंदबाजी में परेशानी होती होगी, लेकिन वह इसके बावजूद शानदार अंदाज में खेले। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी संभाली। इतना ही नहीं, सर्जरी के बाद वह 9 साल तक क्रिकेट खेले। उन्होंने हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की एक ही पारी में 8 विकेट झटके थे।

बाद में बने कमेंटेटर

रिटायरमेंट के बाद उन्होंने मीडिया की ओर रुख किया और वह जाने-माने कमेंटेटर बन गए। इतना ही नहीं, उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ स्टूडियो एक्सपर्ट के तौर पर भी काम किया। उनका निधन 70 साल की उम्र में 4 दिसंबर 2019 को हुआ।

ऐसा रहा करियर

विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले और 325 विकेट लिए। उन्होंने 128 टेस्ट पारियों में कुल 840 रन भी बनाए। वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने 64 मैचों में 80 विकेट लिए।

आखिर BCCI पर क्यों दबाव बना रहा आईसीसी? May 29, 2020 at 06:00PM

मनोज चतुर्वेदीकोरोना के कहर के कारण दुनिया भर में लगे लॉकडाउन ने क्रिकेट गतिविधियों को एकदम से ठप कर रखा है। आजकल इस खेल को फिर से शुरू करने की कवायद चल रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कब शुरू हो पाएगा, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन इस दौरान पर्दे के पीछे क्रिकेट में बहुत कुछ चल रहा है। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड और के बीच दबदबा बनाने का संघर्ष चल रहा है। इसके साथ ही आईसीसी के मौजूदा स्वतंत्र चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल खत्म हो जाने पर उनकी जगह किसे लाया जाए, इसको लेकर भी जोड़तोड़ चल रही है। इसके समानांतर इस बात पर भी विचार चल रहा है कि मौजूदा माहौल में क्रिकेट शुरू किया जाए तो किस तरह। जहां तक आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन की बात है तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कॉलिन ग्रेव्स के इस पद पर बैठने की संभावना प्रबल मानी जा रही है, लेकिन मौजूदा चेयरमैन शशांक मनोहर ग्रेव्स की नियुक्ति के खिलाफ हैं। वजह है, ग्रेव्स द्वारा आईसीसी चेयरमैन का चुनाव जीतने के लिए वेस्ट इंडीज बोर्ड को रिश्वत दिए जाने संबंधी विवाद। हालांकि ग्रेव्स को इस मामले में आईसीसी की एथिक्स कमेटी से हरी झंडी मिल गई है। क्रिकेट जगत का एक हिस्सा ग्रेव्स की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस पद पर लाना चाहता है। पर गांगुली ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उनके बीसीसीआई कार्यकाल को लेकर भी फैसला अभी नहीं आया है। बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक गांगुली नौ महीने के लिए अध्यक्ष चुने गए थे। इस हिसाब से जुलाई में उनका कार्यकाल खत्म होगा और फिर तीन साल का कूलिंग पीरियड शुरू हो जाएगा। बीसीसीआई ने सौरव को तीन साल का कार्यकाल देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर अभी सुनवाई नहीं शुरू हुई है। सौरव गांगुली या बीसीसीआई ने आईसीसी चेयरमैन का चुनाव लड़ने के बारे में भले ही कुछ न कहा हो, पर क्रिकेट जगत का एक हिस्सा इसे लेकर उत्साहित है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ ने गांगुली को आईसीसी का चेयरमैन बनाने की वकालत की है। ऐसी ही बात कुछ और पूर्व खिलाड़ी भी कह चुके हैं। इन गांगुली समर्थकों की दलील है कि कोरोना की वजह से ज्यादातर क्रिकेट बोर्डों की आर्थिक हालत पतली है, मगर सौरव बीसीसीआई को अच्छे से चला रहे हैं इसलिए वही क्रिकेट को पटरी पर लाने की क्षमता रखते हैं। कहा जा रहा है कि आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन शशांक मनोहर भी गांगुली को ही अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कुछ दिनों पहले आईसीसी को पत्र लिखा था कि हमें इस साल के बजाय अगले साल टी-20 विश्व कप आयोजित करने की अनुमति दी जाए। इसमें दिक्कत यह है कि 2021 में विश्व कप भारत में होना है। इस मामले में 29 मई को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका। इसे 10 जून को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए टाल दिया गया। गतिरोध का कारण बीसीसीआई और आईसीसी के बीच चल रहा टैक्स विवाद हो सकता है। आईसीसी अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत सरकार से टैक्ट छूट चाहता है। उसने पिछले दिनों बीसीसीआई को ऐसा न होने पर विश्व कप छीनने की चेतावनी भी दी थी। बीसीसीआई इस मामले में कुछ समय चाहता है, पर आईसीसी समय देने को राजी नहीं है। असल में आईसीसी में एक खेमा इस प्रयास में लगा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2021 का टी-20 विश्व कप मिल जाए और भारत 2021 के बजाय 2022 के विश्व कप का आयोजन करे। भारत में 2016 में टी-20 विश्व कप का आयोजन हुआ था जिसमें आईसीसी को छूट नहीं मिली थी। तब उसे करीब 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस बार टैक्स में छूट नहीं मिलने पर 750 करोड़ रुपये के करीब नुकसान होने का अनुमान है। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप पर तो आईसीसी कोई फैसला ले नहीं रही है। पर अगले साल अक्टूबर माह में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर अभी से बीसीसीआई पर दबाव बना रही है। उसे मालूम है कि भारत ही नहीं, सारी दुनिया इस समय कोरोना से त्रस्त है। ऐसे में किसी भी सरकार के लिए टैक्स में छूट के लिए राजी होना मुश्किल है। मौजूदा हालात में टैक्स छूट को लेकर दबाव बनाने के पीछे आईसीसी का मकसद कुछ और हो सकता है। क्रिकेट में एक तरफ पर्दे के पीछे के खेल चल रहे हैं तो दूसरी तरफ खेल को फिर से कैसे शुरू किया जाए, इसको लेकर कवायद भी चल रही है। सबसे पहले इंग्लैंड के वेस्ट इंडीज से सीरीज खेलने की संभावना है। ईसीबी के मुताबिक यह सीरीज ‘जैव सुरक्षित’ माहौल में खेली जाएगी। इसके दौरान क्रिकेट इतिहास में पहली बार गेंद पर लार लगाने की मनाही रहेगी। यह तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा कि यह नियम कितनी सख्ती से लागू हो पाता है, पर राहुल द्रविड़ को लगता है कि ‘जैव सुरक्षित’ माहौल की बात वास्तविकता से परे है। विभिन्न सीरीजों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग तो आप करा लेंगे, पर मैच के दूसरे दिन ही कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आता है तो क्या टीम के सारे सदस्यों को क्वारंटीन करके मैच खत्म कर दिया जाएगा? अगर नहीं तो जैव सुरक्षित माहौल का क्या होगा? ऐसे में क्रिकेट को आगे बढ़ाना आयोजकों के लिए सचमुच बहुत चुनौतीपूर्ण होगा। बहरहाल, इन स्थितियों में यह उम्मीद ही की जा सकती है कि आईसीसी और बीसीसीआई का टेस्ट विवाद, चेयरमैन का मसला और टी-20 विश्व कप तथा आईपीएल के आयोजन से जुड़े मसले अभी नहीं तो फिर से क्रिकेट शुरू होने से पहले जरूर सुलझा लिए जाएंगे

फेडरर ने रोनाल्डो-मेसी को पीछे छोड़ा, सबसे ज्यादा 802 करोड़ रु. कमाई के साथ टॉप पर; लिस्ट में कोहली एकमात्र भारतीय May 29, 2020 at 05:58PM

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट शुक्रवार को जारी की। इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर पिछले साल 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) कमाईके साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर काबिज हैं।

ब्राजील के फुटबॉलर नेमार चौथे नंबर पर
लिस्ट में दूसरे पर काबिज रोनाल्डो ने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई की है। वहीं, मेसी ने इस पुर्तगाली फुटबॉलर से सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

नंबर खिलाड़ी देश खेल कमाई (करोड़ रु. में)
1 रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड टेनिस 802
2 क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल 793
3 लियोनल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल 785
4 नेमार जूनियर ब्राजील फुटबॉल 721
5 लेबॉर्न जेम्स अमेरिका बास्केटबॉल 453

फेडरर चौथे से पहले नंबर पर पहुंचने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी
सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर ने लगभग 7 अरब की कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट से की है। वे पिछले साल चौथे नंबर पर थे। फेडरर छलांग लगाकर पहले स्थान पर जा पहुंचे और ऐसा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।

महिलाओं में जापान की ओसाका टॉप पर

महिलाओं में जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट बन गई हैं। उन्होंने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। ओसाका ने 4 साल से इस लिस्ट की टॉपर अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया है।

ओसाका और सेरेना ने शारापोवा का रिकॉर्ड तोड़ा
सेरेना ने इस बार ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम कमाए हैं। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

ओवरऑल लिस्ट में 29वें नंबर हैं ओसाका
ओसाका दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले ओवरऑल एथलीट्स की लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। वहीं सेरेना इस सूची में 33वें नंबर पर काबिज हैं। ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। वहीं, सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वे पिछले साल फोर्ब्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। -फाइल फोटो

बेस्ट फ्रेंड की पूर्व पत्नी पर डोरे डाल रहे शेन वॉर्न! May 29, 2020 at 04:51PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने आशिक मिजाज के लिए बदनाम वॉर्न पर इस बार अपने ही बेस्ट फ्रेंड की एक्स वाइफ पर डोरे डालने का आरोप लगा है। उनका यह बेस्ट फ्रेंड कोई और नहीं, बल्कि पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke)हैं। दरअसल, क्लार्क का हाल ही में काइली (Kyly) से तलाक हुआ है। इसके बाद काइली की तस्वीरों पर शेन वॉर्न लाइक्स ठोकते नजर आए हैं, जिसने मीडिया में इस चर्चा को हवा दे दी है।

ब्रिटिश ऐक्ट्रेस लिज हर्ले से लेकर डीजे ऐमिली स्कॉट तक से प्रेम कहानी बना चुके वॉर्न का 2005 में सिमोन के साथ तलाक हो गया था। उसके बाद से वह लगातार अपने नए-नए अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वॉर्न की इस लिस्ट में जो नया नाम सामने आ रहा है, वह शायद ही क्लार्क का पसंद आए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और उनकी पत्नी काइली ने शादी के सात साल बाद अप्रैल, 2020 में तलाक लेने की घोषणा की थी। इन दोनों की शादी मई 2012 में हुई थी। इस जोड़े की चार साल की एक बेटी भी है जिसका नाम केलसी ली है।

इस जोड़े ने कहा था, 'कुछ समय तक अलग रहने के बाद, हमने सौहार्द्र से अलग होने का फैसला किया है। हमारे मन में एक-दूसरे के प्रति गहरा सम्मान है। हम दोनों सहमति से अलग हो रहे हैं। यह हम दोनों के लिए अच्छा है और हम दोनों मिलकर अपनी बेटी की देखभाल भी करेंगे।' खबर है कि यह तलाक 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 285 करोड़ रुपये का है। इसमें घर भी शामिल है।

नवंबर साल 2018 में इस कपल की जिंदगी में उस समय बवाल मच गया था जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में क्लार्क और उनकी असिस्टेंट के बीच अफेयर की खबरें आई थीं। साशा, माइकल क्लार्क की क्रिकेट अकादमी का कामकाज संभालती थीं लेकिन इन दोनों को काफी समय साथ देखा जाता था। हालांकि दोनों ने रोमांटिक रिश्ते की खबरों को खारिज किया था।

इसके बाद अब शेन वॉर्न अचानक से तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने काइली की कई तस्वीरों को लाइक कर दिया। इस पर लोग उनकी नजदीकियों पर चर्चा करने लगे।

हालां, इस मामले पर अब तक दोनों ही तरफ से कोई बयान नहीं है, लेकिन शेन वॉर्न की आशिक मिजाजी से सभी परिचित हैं।

जापान में 4 जुलाई से दर्शकों के बिना फुटबॉल मैच May 29, 2020 at 04:56PM

तोक्योकोरोना वायरस के मुश्किल दौर के बाद अब खेल जगत की रौनक लौटनी धीरे-धीरे शुरू हो रही है। अब इस लिस्ट में जापान भी जुड़ने वाला है। जापान में पेशेवर फुटबॉल मैच जुलाई के शुरू में बहाल होगा लेकिन इनके दौरान स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे। जे-लीग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण चार महीने के निलंबन के बाद फुटबॉल मैच बहाल होंगे। लीग के चेयरमैन मितसुरू मुराई ने ऑनलाइन इस बारे में आधिकारिक घोषणा की। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हमने प्रथम डिवीजन के लिए चार जुलाई को मैच बहाल करने का फैसला किया है। चार जुलाई को शुरुआत करने का मतलब है कि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिए यह अभी बहुत जल्दी है।’ उन्होंने कहा कि निचली डिवीजन जून के अंत में मैच बहाल करेंगे।

ड्यूक गेंद की सिलाई हाथ से होती है, इसलिए चमक के लिए पसीना ही काफी; कूकाबूरा बॉल चमकाने के लिए वैक्स बना रहा May 29, 2020 at 04:21PM

कोरोनावायरस के बीच संक्रमण की वजह से आईसीसी गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग को बैन कर सकती है। अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने अंतरिम तौर पर इसे बैन करने की मांग की है।

इस बीच ड्यूक गेंद बनाने वाली कंपनी ने कहा कि भले ही लार का उपयोग बैन कर दिया जाए। इससे गेंद पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। गेंद की सिलाई हाथ से की जाती है। ऐसे में पसीने से गेंद को ठोस रखा जा सकता है।

इंग्लैंड जुलाई में वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलेगा
इंग्लैंड सहित कई देशों में ड्यूक गेंद का टेस्ट में उपयोग किया जाता है। कोरोना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से ही होनी है। 8 अगस्त से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी।

गेंद और बल्ले का बैलेंस जरूरी
ड्यूक के मालिक दिलीप जाजोदिया ने कहा है कि इंग्लैंड में स्विंग की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि खेल को रोचक बनाए रखने के लिए गेंद और बल्ले के बीच बैलेंस होना जरूरी है। गेंद की सिलाई हाथ से होती है, इसलिए यह लंबे समय तक ठोस रहेगी। गेंदबाज भले ही थूक का इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें पसीने से गेंद चमकाने की अनुमति रहेगी। यह चमक बनाए रखने के लिए पर्याप्त है।

कूकाबूरा गेंद को चमकाने के लिए वैक्स बन रहा
ऑस्ट्रेलियन कंपनी कूकाबूरा गेंद को चमकाने के लिए वैक्स बना रही है। हालांकि ड्यूक कंपनी ने कहा कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के कहा था कि देश में स्विंग के लिए मददगार ड्यूक गेंद इस्तेमाल होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड सहित कई देशों में ड्यूक गेंद का टेस्ट में उपयोग किया जाता है। कोरोना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से ही होनी है। 8 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी। -फाइल फोटो

टी20 वर्ल्ड कप: मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी नाउम्मीद May 29, 2020 at 04:46PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि कोरोना महामारी के कारण वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के कारण अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भाग्य पर अनिश्चितता बरकरार है। अगर टूर्नमेंट नहीं हुआ तो उनकी संस्था को राजस्व का काफी नुकसान हो सकता है। सीए के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने माना कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के साथ जोखिम भी जुड़े हैं। रॉबर्ट्स के मुताबिक, ‘हम सभी को उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन किया जा सकता है लेकिन आपको यह समझना होगा कि ऐसी संभावना से जोखिम भी जुड़े हैं।’ पढ़ें, अंतिम फैसला 10 जून को आईसीसी ने इस प्रतियोगिता पर फैसला 10 जून तक टाल दिया है। उसने कहा कि उसे आपात योजनाओं पर काम करने के लिए कुछ और समय चाहिए। रॉबर्ट्स ने कहा कि सीए को इससे तकरीबन आठ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है। यहां तक कि अगर टूर्नमेंट होता भी है तो इसे खाली स्टेडियमों में आयोजित किए जाने की संभावना है। इससे सीए को लगभग पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिल सकता है। टी20 वर्ल्ड कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है जिससे सीए को लगभग दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा हमें इस सीजन में मैचों के आयोजन के लिए जैव सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ेंगे जिसमें एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत आएगी।’ बदल सकता है भारत के खिलाफ शेड्यूलक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना से इन्कार नहीं किया। यहां तक उसने केवल एक स्थान पर मैचों के आयोजन के विकल्प को भी खुला रखा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले बताया कि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच क्रमश: ब्रिस्बेन (3-7 दिसंबर), एडिलेड (11-15 दिसंबर), मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और सिडनी (3-7 जनवरी) में खेले जाएंगे। हालांकि सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि स्वास्थ्य संकट को देखते हुए यात्रा पाबंदियों के कारण कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। पढ़ें, संतुलन के लिए गाबा को मैचरॉबर्ट्स ने कहा कि भारतीय टीम दो साल पहले जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई थी, तब गाबा को टेस्ट मैच नहीं मिला। संतुलन बनाने के लिए इस बार पर्थ को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा, ‘अगर पर्थ को इस साल भारत के खिलाफ टेस्ट मेजबानी मिल जाती तो इसका मतलब होता कि पर्थ आठ साल में इंग्लैंड के खिलाफ दो और भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा जबकि ब्रिस्बेन के खाते में केवल दो टेस्ट ही जाते। इससे एफटीपी में असंतुलन पैदा होता है।'

कोरोना के बाद खेल की शुरुआत धीरे-धीरे हो, खिलाड़ियों को मैदान पर वापस आने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए: गगन नारंग May 29, 2020 at 03:17PM

ओलिंपिक शूटर गगन नारंग ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद खेलों की शुरुआत धीरे-धीरे होनी चाहिए। 2012 लंदन ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नारंग ने कहा कि इस समय खिलाड़ियों पर दबाव होगा। ऐसे में उन्हें मैदान पर आने के लिए जोर नहीं देना चाहिए। उनके लिए भावनाओं को बैलेंस करना आसान नहीं होगा। कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स के लिए वापसी मुश्किल होगी।

कोरोनावायरस के बीच नारंग लगातार खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। वे गन फॉर ग्लोरी शूटिंग एकेडमी भी चलाते हैं। नारंग ने दैनिक भास्कर से कहा...

  • ओलंपिक में 15 शूटर्स ने क्वालिफाई किया है। किनसे मेडल की उम्मीद है?

नारंग: टोक्यो ओलिंपिक के लिए जिन खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है, उनमें से अधिकतर युवा हैं। हर खिलाड़ी में मेडल जीतने की काबिलियत है। हमारी एकेडमी में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं। हम 2024 ओलिंपिक को ध्यान में रखकर तैयारियां कर रहे हैं। इसलिए हमें अभी इंतजार करना होगा।

  • खेल मंत्रालय ने स्टेडियम खोलने का फैसला कर क्या सही कदम उठाया है या इंतजार करना चाहिए था?

नारंग: स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने के फैसले को अलग-अलग नजरिए से देखना होगा। पिछले चार दिन से लगातार 6 हजार से ज्यादा कोविड-19 के केस आ रहे हैं। इसलिए खेलों की शुरुआत धीरे-धीरे करनी चाहिए। किसी खिलाड़ी को साई सेंटर में आने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।

  • लॉकडाउन के बाद खिलाड़ी मैदान पर लौटने लगे हैं। किस तरह खेलों का परिदृश्य बदलेगा?

नारंग: अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कितना बदलाव आएगा। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे चीजें अब जरूरी हो जाएंगी। कोविड-19 का डर हमेशा दिमाग पर रहेगा। खिलाड़ियों को भावनाओं को बैलेंस करना होगा, हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला। नॉन कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स में चीजें फिर भी आसान होंगी। लेकिन कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स के लिए काफी मुश्किल होने वाली है।

  • शूटिंग नॉन-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स है। फिर भी नेशनल में हजारों खिलाड़ी उतरते हैं। आयोजन कैसे संभव होगा?

नारंग: हम अभी ट्रेनिंग शुरुआत करने में लगे हैं। एक बार हम ट्रेनिंग का प्लान बना लेंगे, उसके बाद टूर्नामेंट के बारे में सोचेंगे। टूर्नामेंट के बारे में तो अभी से प्लान बनाना जल्दबाजी होगी। इस कठिन समय में खेल मंत्रालय और खेल फेडरेशन को खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। जो भी एडवाइजरी जारी हो, उससे खिलाड़ियों को समय-समय पर अपडेट किया जाता रहे। खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए फंड की कमी नहीं होनी चाहिए। उनसे लगातार बातचीत करके कोच और पुराने खिलाड़ी उत्साह बढ़ा सकते हैं।

  • ओलंपिक एक साल के लिए टाल दिया गया। तैयारी कर रहे खिलाड़ी के लिए यह कितना मुश्किल समय है?

नारंग: ओलिंपिक एथलीट के लिए यह समय बहुत ही हतोत्साहित करने वाला है। खिलाड़ी जब लॉकडाउन से बाहर निकलेंगे तो उन्हें नए सिरे से तैयारियों में जुटना पड़ेगा। कुछ खिलाड़ी आइसोलेशन के दौरान ट्रेनिंग में व्यस्त थे, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका। जब तक इस महामारी के केस कम नहीं होते भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। खिलाड़ियों को खुद को मोटिवेट करना होगा और अपनी क्षमता पर विश्वास करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2012 लंदन ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गगन नारंग ने कहा- इस समय खिलाड़ियों पर दबाव होगा। उनके लिए भावनाओं को बैलेंस करना आसान नहीं होगा। -फाइल फोटो

कोरोना: 124 वर्षों में पहली बार रद्द हुआ यह टूर्नमेंट May 28, 2020 at 11:39PM

न्यूयॉर्ककोरोना वायरस के कारण को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। वाल्श ने कहा, ‘बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाये बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाये रखने का कोई तरीका नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढ़ना और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिये वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा।’ बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

कोरोना: रूस में फुटबॉल फैन्स के लिए आई बड़ी खबर May 28, 2020 at 11:56PM

मास्कोरूसी अधिकारियों ने कहा कि अगले महीने जब देश की प्रीमियर लीग के निलंबित सत्र की बहाली होगी तो कम संख्या में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। रूसी फुटबॉल संघ ने इस महीने के शुरू में कहा था कि देश की प्रीमियर लीग का सत्र 21 जून से खाली स्टेडियमों में फिर से शुरू किया जा सकता है। संघ ने गुरुवार को कहा कि उसने देश के स्वास्थ्य विभाग से एक समझौते पर सहमति व्यक्त की है। उसने कहा कि शुरू में इतने दर्शकों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी जिससे स्टेडियम की दस प्रतिशत सीटें भर सकें। संघ ने कहा, ‘अगर सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाते हैं तो यह प्रशंसकों की सुरक्षित संख्या होगी।’ उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से फुटबॉल समेत तमाम खेलों पर दुनियाभर में ब्रेक लगा हुआ है। धीरे-धीरे खेलों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप का नया शेड्यूल जारी May 28, 2020 at 11:47PM

नई दिल्लीबैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कार्यक्रम में शुक्रवार को बदलाव किया गया और कोविड -19 महामारी के कारण बाधित हुए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में अब इसका आयोजन अगले साल जनवरी में किया जाएगा। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पुष्टि की कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप अब अगले साल 18 से 24 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नमेंट विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के बाद कराया जाएगा जिसे बीडब्ल्यूएफ ने 11 से 16 जनवरी तक आयोजित करने का फैसला किया है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘बीएआरएफओओटी एवं थाम्पसन बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2020 की नयी तारीख है जो इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के आकलैंड में की जाती।’ इसके अनुसार, ‘विश्व टूर्नमेंट की बदली हुई तारीख 11 से 24 जनवरी 2021 है। केवल वही खिलाड़ी ही प्रवेश कर पाएंगे जो पहले चैंपियनशिप में भाग लेते।’ बीडब्ल्यूएफ ने हाल में 2020 सत्र के लिए संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की घोषणा की और तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफिकेशन का समय भी अगले साल तक बढ़ा दिया।

पीटर सिडल ने तस्मानिया टाइगर्स के साथ दो साल का करार किया May 28, 2020 at 11:12PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी प्रांतीय टीम विक्टोरिया की तरफ से 15 साल तक खेलने के बाद अब तस्मानियाई टाइगर्स के साथ दो साल का करार किया है। इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 67 मैचों में 221 विकेट लिए। उन्होंने कहा कि वह अच्छी क्रिकेट खेलने और कोचिंग कौशल बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। विक्टोरिया की तरफ से 2005 में पदार्पण के बाद 62 मैच खेलने वाले सिडल ने क्रिकेट तस्मानिया से कहा, ‘तस्मानिया से जुड़ने के पीछे मेरा उद्देश्य अच्छी क्रिकेट खेलना है और उम्मीद है कि मैं कुछ मैचों में जीत दिलवाने में मदद करूंगा जो कि मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कोचिंग कौशल को भी बढ़ाना चाहता हूं और वास्तव में कुछ युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं।’

टॉस विवाद पर संगकारा ने कहा- मैं जीता था, लेकिन धोनी मेरी आवाज नहीं सुन पाए, इसलिए दोबारा सिक्का उछाला गया May 28, 2020 at 10:53PM

भारत-श्रीलंका के बीच 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में दोबारा टॉस कराने के मामले में अब जाकर श्रीलंका के पूर्वकप्तानकुमार संगकारा ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति के पीछे की पूरी कहानी सुनाई।

संगकारा ने कहा- वानखेड़े स्‍टेडियम में जब पहली बार सिक्का उछाला गया तो इसे लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो गया। स्टेडियम में दर्शकों का शोर इतना ज्यादा था कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेरी आवाज ही सुनाई नहीं दी।

हेड-टेल में उलझा टॉस

उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आपने टेल कहा कहा था। तो मैंने कहा, नहीं, मैंने हेड पुकारा था।हालांकि, मैच रैफरी ने साफ कर दिया था कि मैं टॉस जीता हूं। तब धोनी ने कहा- नहीं,कुछ उलझन है। फिर से टॉस करते हैं। हालांकि, दोबारा भी मैं ही टॉस जीता।

दर्शकों के शोर के कारण ऐसा हुआ: संगकारा

श्रीलंका के पूर्वकप्तान ने कहा-मुझे नहीं पता कि मैं किस्मत की वजह से दूसरी बार भी टॉस जीता। मुझे पूरा यकीन है कि अगर धोनी टॉस जीतते तो वो भी पहले बल्लेबाजी ही करते। उन्होंने आगे कहा कियह दर्शकों के कारण हुआ। श्रीलंका में मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ। ऐसा मेरे साथ भारत में ही हुआ था। एक बार ईडन गार्डन्‍स में दर्शकों के शोर की वजह सेमैं पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी को जो बोल रहा था, वो मुझे ही सुनाई नहीं दे रहा था।

'मुस्कुराने की वजह से दुख सहने की ताकत मिलती है'

फाइनल हारने के बाद भी मुस्कुराने से जुड़े सवाल पर संगकारा ने कहा कि हम जीते या हारें। हमें पता है कि कैसे इन बातों का सामना करना है। हंसी ने मुझे निराशाओं के पलों को छुपाने में मदद की। 1996 के बाद हमारे पास 2007, 2011( वनडे वर्ल्ड कप) और 2009, 2012( टी-20 वर्ल़्ड कप) का खिताब जीतने का मौका था। लेकिन हमनाकाम रहे।

मेरी जिंदगी में श्रीलंका में ऐसी कई चीजें हुईं, जो हमें पीछे ले जाती हैं। हमारे यहां 30 साल गृहयुद्ध चला। 2005 में देश ने प्राकृतिक आपदा का सामना किया। हालांकि, हमारे देश की सबसे बड़ी खासियत है कि वह हर बाद दुखों से बाहर निकलता है।

फाइनल में गंभीर ने 97 रन बनाए थे

भारत ने 2011 में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महेला जयवर्धने की शतक की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए थे। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वीरेंद्र सहवाग शून्य पर आउट हो गए।

जल्दी ही सचिन तेंदुलकर भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, गंभीर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पहले विराट और फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर साझेदारी की और टीम की जीत तय कर दी। गंभीर ने 97 रन बनाए थे। आखिर में धोनी ने नुवान कुलशेखरा की गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भ्रम की स्थिति के बाद जब दोबारा टॉस हुआ तो श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ही जीते। - फाइल

संगकारा को फिर याद आई 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की हार May 28, 2020 at 08:30PM

कोलकाताश्रीलंका के पूर्व कप्तान का () मानना है कि भारत के खिलाफ 2011 में () का चोट के कारण बाहर होना उनकी टीम को काफी महंगा पड़ा था। मेजबान भारत ने तब 28 साल बाद खिताब जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल में अहम भूमिका निभाने वाले मैथ्यूज को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मुंबई के में खेले गए फाइनल से बाहर होना पड़ा था। भारत के हाथों छह विकेट से हार के बारे में श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि मैथ्यूज की चोट के कारण उन्हें 6-5 का संयोजन अपनाना पड़ा और यही वजह थी कि उन्हें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करना पड़ा। संगकारा ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो उस विश्व कप फाइनल में मुझे यही सबसे बड़ी बात नजर आती है। आप कैच छोड़ना और ऐसी बातें कर सकते हैं। लेकिन यह टीम का संयोजन था और हमें महत्वपूर्ण मैच में हमें बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा।’ जयवर्धने के शतक पर भारी थी गंभीर-धोनी की पारी माहेला जयवर्धने के नाबाद 103 रन भी काम नहीं आए और भारत ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के 97 रन और कप्तान (MS Dhoni) की नाबाद 91 रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल करके खिताब जीता। संगकारा ने कहा, ‘अगर एंजेलो मैथ्यूज फिट होते तो हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि इससे परिणाम बदल जाता। मैथ्यूज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर हमें जो संतुलन प्रदान करते थे वह वास्तव में बोनस की तरह थ।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारे पूरे अभियान पर गौर करो तो मैथ्यूज के ओवर और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता हमारे लिए बोनस थी। वह तब युवा खिलाड़ी था और शुरू से ही परिस्थितियों को समझकर खेलता था। वह जानता था कि कैसे गेंदबाजों पर नियंत्रण बनाना है और कब तेजी से रन बनाने हैं।’ टॉस को लेकर हुए भ्रम के बारे में भी बतायाअश्विन ने उस समय टॉस के दौरान पैदा हुई भ्रम की स्थिति के बारे में भी पूछा। संगकारा ने आखिर में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। संगकारा ने कहा, ‘मैच के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। श्रीलंका में ऐसा कभी नहीं हुआ। एक बार ईडन गार्डंस में ऐसा हुआ था जब मैं पहली स्लिप के क्षेत्ररक्षक के साथ भी बात नहीं कर पा रहा था और इसके बाद वानखेड़े में हुआ। मुझे याद है कि मैंने टॉस के लिए कहा था और इसके बाद माही (धोनी) सुनिश्चित नहीं थे और उन्होंने पूछा कि क्या आपने ‘टेल’ कहा और मैंने कहा कि नहीं मैंने ‘हेड’ कहा था।’ उन्होंने कहा, ‘मैच रेफरी ने वास्तव में कहा था कि मैंने टॉस जीत लिया है लेकिन माही ने कहा कि ऐसा नहीं है। वहां थोड़ा भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी और माही ने कहा कि टॉस फिर से कर लेते हैं। फिर से ‘हेड’ ही आया। मैं नहीं कह सकता कि यह किस्मत थी कि मैं टॉस जीत गया। मुझे लगता है कि अगर भारत टॉस जीतता तो वह पहले बल्लेबाजी कर सकता था।’

जून में होगी प्रीमियर लीग की वापसी, लिवरपूल का चैंपियन बनना तय May 28, 2020 at 06:25PM

लंदनकोरोना वायरस के कारण तीन महीने तक ठप रहने के बाद प्रीमियर लीग फुटबॉल की 17 जून को वापसी होना तय है जिससे के चैंपियन बनने का रास्ता साफ होगा और साथ ही यूरोपीय चैंपियनशिप में खेलने वाली टीमों का भी निर्धारण हो जाएगा। लिवरपूल का 30 वर्ष में पहली बार चैंपियन बनना तय है, लेकिन जब खाली स्टेडियमों में मैच होंगे तो कई अन्य मसले भी सुलझ जाएंगे जिनमें दूसरी श्रेणी में जाने वाली टीमों और अगले साल यूरोपीय चैंपियनशिप में जगह बनाने वाली टीमों का निर्धारण भी शामिल है। मार्च में जब लीग निलंबित की गई थी तब लिवरपूल अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी से 25 अंक आगे था और दो मैचों में जीत से वह 1990 के बाद पहली बार का चैंपियन बन जाएगा। कोविड-19 के कारण लिवरपूल का इंतजार बढ़ा लेकिन हर किसी को विश्वास है कि चैंपियन वही बनेगा। लिवरपूल की दो जीत से मैनचेस्टर सिटी के लिए उस तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। लिवरपूल अपना पहला मैच जीतने और सिटी के हारने की स्थिति में भी चैंपियन बन जाएगा। यही नहीं जर्गेन क्लॉप की लिवरपूल की टीम सिटी के दो रेकॉर्ड भी तोड़ सकती है। वह अगर अब संभावित 27 अंकों में से 19 अंक हासिल कर लेती है तो वह मैनचेस्टर सिटी के 2017-18 के 100 अंकों के रेकॉर्ड को तोड़ देगी। यही नहीं वह सिटी के उसी सत्र में 19 अंकों से जीत दर्ज करने के रेकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकती है। लिवरपूल के कप्तान जोर्डन हेंडरसन ने बीबीसी से कहा, ‘निश्चित तौर पर एक अलग तरह का अनुभव होगा क्योंकि अगर आप प्रशंसकों की अनुपस्थिति में ट्रोफी उठाते हो तो काफी अजीब लगेगा।’ जहां तक में जगह बनाने की बात है तो लिवरपूल में इसमें अपना स्थान सुनिश्चित कर चुका है। उसके बाद मैनचेस्टर सिटी, और चेल्सी अगले तीन स्थानों पर है। लेकिन सिटी यूरोप के क्लबों की शीर्ष प्रतियोगिता में अगले दो सत्र तक भाग नहीं ले सकता क्योंकि उस पर वित्तीय फेयरप्ले उल्लंघन के लिए प्रतिबंध लगा है। सिटी ने अपील कर रखी है और अगर फैसला उसके पक्ष में जाता है तो वह इसमें भाग लेने का हकदार बन जाएगा। अगर वर्तमान फैसला बरकरार रखा जाता है तो जो भी टीम पांचवें स्थान पर रहेगी वह अगले साल चैंपियन्स लीग में जगह बनाएगी। अभी पांचवें स्थान पर है लेकिन वॉल्व्स और शैफील्ड यूनाईटेड उससे केवल दो अंक पीछे हैं। आठवें और नौवें स्थान पर काबिज टॉटेनहैम और आर्सनल के पास भी पांचवें स्थान पर पहुंचने का मौका रहेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना टी20 विश्व कप का भाग्य अनिश्चित May 28, 2020 at 07:30PM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का भाग्य अनिश्चित बना हुआ है जिससे उनकी संस्था को राजस्व का काफी नुकसान हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने माना कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के साथ जोखिम भी जुड़े हैं। राबर्ट्स ने कहा, ‘हम सभी आशान्वित रहे हैं कि अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन किया जा सकता है लेकिन आपको यह समझना होगा कि ऐसी संभावना से जोखिम भी जुड़े हैं।’ (आईसीसी) ने इस प्रतियोगिता पर फैसला दस जून तक टाल दिया। उसने कहा कि उसे आपात योजनाओं पर काम करने के लिए कुछ और समय चाहिए। रॉबर्ट्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इससे आठ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर का नुकसान हो सकता है। यहां तक कि अगर टूर्नमेंट होता भी है तो इसे खाली स्टेडियमों में आयोजित किए जाने की संभावना है। इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिलता है। टी20 विश्व कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर का नुकसान हो सकता है। राबर्ट्स ने कहा, ‘इसके अलावा हमें इस सत्र में मैचों के आयोजन के लिये जैव सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ेंगे जिसमें एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर की लागत आएगी।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख हालांकि भारत के खिलाफ तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के प्रति अधिक आशान्वित हैं। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार भारत के खिलाफ सीरीज चार स्थानों ब्रिस्बेन, एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में खेली जाएगी लेकिन राबर्टस ने कहा कि इसक कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान कार्यक्रम यह मानकर तैयार किया गया कि उस समय प्रांतीय सीमाएं यात्रा के लिये खुली रहेंगी। यह उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हो सकता है कि हमें इनका आयोजन एक या दो स्थानों पर ही करना पड़े। अभी हम इस बारे में कुछ नहीं जानते।’

लक्ष्मण ने बताया कैसे रोहित बने IPL के बेस्ट कैप्टन May 28, 2020 at 09:00PM

नई दिल्लीअपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण () ने कहा कि () का इंडियन प्रीमियर लीग () में कप्तान के तौर सफलता का सबसे बड़ा कारण दबाव की परिस्थितियों में भी शांत चित बने रहना है। मुंबई इंडियंस (MI) के 33 वर्षीय कप्तान रोहित ने अब तक आईपीएल में चार खिताब जीते हैं, जो चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से एक खिताब अधिक है। इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। लक्ष्मण ने याद किया कि की तरफ से पहले आईपीएल में खेलते हुए रोहित एक बल्लेबाज और नेतृत्वकर्ता के रूप में कैसे बेहतर बने। उन्होंने एक स्पोर्ट्स शो में कहा, ‘वह डेक्कन चार्जर्स की टीम में रहते हुए ही नेतृत्वकर्ता बन गए थे। जब वह पहले साल आए तो काफी युवा थे और तब वह टी20 विश्व कप में ही खेले थे। उन्हें भारत की तरफ से पदार्पण किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था।’ पढ़ें- लक्ष्मण ने कहा, ‘हमारी टीम आईपीएल के पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन रोहित ने बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने जिस तरह से मध्यक्रम में दबाव में बल्लेबाजी की वह शानदार था।’ इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4898 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रन है। पढ़ें: लक्ष्मण ने कहा, ‘प्रत्येक मैच और हर एक सफलता के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। वह कोर ग्रुप में शामिल हो गए। वह युवाओं की मदद करते और अपने विचार रखते। यह उनकी नेतृत्वक्षमता के शुरुआती लक्षण थे।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण दबाव की परिस्थितियों से पार पाना था, क्योंकि इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करके उन्होंने साबित किया था और वह निरंतर बेहतर बनते रहे। यही वजह है कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।’

वनडे इंटरनैशनल में हैटट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज May 28, 2020 at 09:14PM

भारत की ओर से वनडे इंटरनैशनल में हैटट्रिक पांच बार हुई है। चेतन शर्मा से लेकर कुलदीप यादव तक के गेंदबाज इसमें शामिल हैं। आखिर इस लिस्ट में और कौन-कौन से गेंदबाज शामिल हैं।

भारत हारा: पाक क्रिकेटर पर भड़के बेन स्टोक्स May 28, 2020 at 08:46PM

नई दिल्लीइंग्लैंड को पहली बार वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले के भारत की हार को लेकर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त भी कूद पड़े हैं। उन्होंने पुराना वीडियो शेयर करते हुए भारत पर जानबूझकर हारने का आरोप लगा दिया। बेन स्टोक्स ने इस राजनीतिक बयान को देखा तो जवाब देने से खुद को रोक नहीं सके। सिकंदर ने ट्वीट में लिखा- बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि इंग्लैंड से भारतीय टीम जानबूझकर हारी थी ताकी पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सके। हमने इस बात की भारत-पाकिस्तान के रिश्ते के आधार पर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। इस पर बेन स्टोक्स ने रीट्वीट करते हुए लिखा- आप इसे नहीं ढूंढ पाएंगे, क्योंकि मैंने ऐसा कभी कहा ही नहीं। इसे ही तो कहते हैं शब्दों के साथ खेलना या क्लिक बेट। किस बयान पर है विवादवनडे वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार पर स्टोक्स ने कहा था कि उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की साझेदारी ‘रहस्यमयी’ लगी जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने जज्बा नहीं दिखाया। बेन स्टोक्स ने अपनी नई किताब ‘ऑन फायर’ में विश्व कप के इस मैच का जिक्र किया है। उन्होंने कहा, ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वह गेंद को सीमारेखा के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी।’ स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी। मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे।’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम को लगा कि धोनी मैच को आखिरी ओवरों तब ले जाना चाहते थे। वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन ज्यादातर रन अखिरी ओवरों में तब आए जब मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था। पढ़ें: धोनी पर ये कहा थास्टोक्स ने कहा, ‘हमारे ड्रेसिंग रूम में इस बात की चर्चा हो रही थी कि धोनी के खेलने का तरीका यही है। अगर भारतीय टीम मैच नहीं जीतती है तो भी उनका नेट रन रेट बना रहे।’ बता दें कि इंग्लैंड के नए गेंद के गेंदबाज क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर ने रोहित और कोहली को कसी हुई गेंदबाजी की जिन्होंने 138 रन की साझेदारी के लिए लगभग 27 ओवर निकाल दिए।

ऑस्ट्रेलिया 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप कराना चाहता है, भारत को मिल सकती है 2022 वर्ल्ड कप की मेजबानी May 28, 2020 at 09:07PM

कोरोनावायरस के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का टलना लगभग तय है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से विकल्प के तौर पर पूछा कि वे टूर्नामेंट कब कराना चाहते हैं। इस पर सीए ने अगले साल ही वर्ल्ड कप कराने की बात कही, जबकि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने गुरुवार को आईसीसी की फाइनेंसियल एंड कमर्सियल अफेयर्स कमेटी (एफ एंड सीएसी) को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस साल वर्ल्ड कराना मुश्किल होगा। इसे अगले साल के लिए शिफ्ट कर दिया जाए।

2021 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होगा
एडिंग्स ने लिखा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप को 2022 तक के लिए नहीं टालना चाहता है। वह इस टूर्नामेंट को 2021 के आखिर में कराना चाहता है। इसी दौरान अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। अब यदि आईसीसी सीए की बात मानता है और बीसीसीआई तैयार होता है, तो भारत में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को 2022 के लिए टाला जा सकता है।

10 जून को आईसीसी बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला
ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। इस टूर्नामेंट समेत कई मुद्दों को लेकर आईसीसी बोर्ड की टेले-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को बैठक होनी थी, जिसे 10 जून तक के लिए टाल दिया गया है।

2020 वर्ल्ड कप टलता है, तो 2022 में ही कराया जाए: बीसीसीआई
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एक विकल्प हो सकता है कि हम 2021 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दे दें। साथ ही हम अपनी मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप को 2022 में करा सकते हैं। लेकिनमैं ईमानदारी से कहूं तो यह संभव नहीं है। यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में नहीं होता है, तो इसे 2022 में ही कराया जाना चाहिए।’’

आईपीएल होने की पूरी संभावना
यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए सबसे अच्छी विंडो मिल जाएगी। ऐसी स्थिति में कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टला आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप के लिए 3 विकल्प

  • पहला विकल्प यह कि वर्ल्ड कप को 2021 में जनवरी से मार्च के बीच कराया जाए, लेकिन तब मार्च-अप्रैल में आईपीएल भी होगा। साथ ही जनवरी-मार्च में इंग्लैंड को भारत दौरे पर आना है। जहां 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल है।
  • अगले साल अक्टूबर में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में दूसरा विकल्प जिस पर चर्चा हुई, वो यह था कि 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दे दी जाए। जबकि भारत 2022 में भी वर्ल्ड कप करा सकता है।
  • तीसरा विकल्प यह कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप को 2022 में करा सकता है। इसके लिए कई खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड भी तैयार हो जाएंगे। बशर्ते उस दौरान कोई आईसीसी इवेंट न हो।

2018 में एक बार टल चुका है ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप
2007 से शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हर 2 साल में होता है। लेकिन अन्य टूर्नामेंट्स के टकराव के कारण इसे 2009 और 2010 में लगातार कराया गया था। जबकि 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2018 टी-20 वर्ल्ड कप को 2020 के लिए टाल दिया था। यह सभी शेड्यूल आईसीसी अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के हिसाब से तय करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा- यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में नहीं होता है, तो इसे 2022 में ही कराया जाना चाहिए। हम अदला-बदली नहीं करेंगे। -फाइल फोटो

अकाउंट से लाइक पोर्न वीडियो, वकार ने कहा, अब बस May 28, 2020 at 08:21PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि किसी के उनका ट्विटर अकाउंट हैक करके आपत्तिजनक वीडियो क्लिप को लाइक कर दिया। यूनिस ने कहा कि वह अब अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर रहे हैं। ने कहा कि वह इस वजह से अपना टि्वटर अकाउंट डिलीट कर रहे हैं क्योंकि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर पोर्न क्लिक को लाइक कर दिया। वकार ने शुक्रवार सुबह अपने अकाउंट से वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब वह दोबारा सोशल मीडिया पन नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा यह पहली बार नहीं है जब उनका अकाउंट हैक किया गया है। वकार ने कहा, 'आज जब मैं सुबह सोकर उठा तो मैंने देखा कि किसी अल्लाह के बंदे ने मेरा अकाउंट हैक कर उससे बहुत ही आपत्तिजनक पोस्ट लाइक कर दी है। यह न सिर्फ मेरे लिए शर्मिंदगी की बात है। ' पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच ने कहा, 'यह शर्मिंदगी की बात है। यह दुख और तकलीफदेह है। मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए भी। मैंने यह सोचकर सोशल मीडिया का इस्तेमला करना शुरू किया था कि इसके जरिए लोगों से मिलना-जुलना और बात करना संभव होगा। लेकिन बदकिस्मती से इस आदमी ने सब कुछ खराब कर दिया। हां, आपको बता दूं कि इस हैकर ने यह पहली बार नहीं किया है। मेरा अकाउंट तीन या चार बार हैक हो चुका है। मुझे नहीं लगता कि यह आदमी रुकने वाला है तो मैंने फैसला किया है कि आज के बाद मैं सोशल मीडिया पर नहीं आऊंगा। मैं अपने परिवार को बहुत प्यार करता हूं। आज के बाद आप मुझे सोशल मीडिया पर नहीं देखेंगे। अगर इससे किसी को तकलीफ पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं।'