Sunday, September 19, 2021

VIDEO में देखें कैसे टूटा रैना का बल्ला:रायडू को गेंद लगी तो छटपटाकर पवेलियन लौट गए, स्कोरबोर्ड पर 2.5 ओवर में सिर्फ 7 रन देख रैना ने इतनी जोर से मारा कि बल्ला टूटा और आउट भी हो गए September 19, 2021 at 03:55PM

IPL में आज कोलकाता Vs बेंगलुरु:विराट एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे, टी-20 में 10 हजार रन से सिर्फ इतने दूर September 19, 2021 at 03:50PM

रुतुराज और ब्रावो ने हमें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया: धोनी September 19, 2021 at 08:29AM

दुबई सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नाबाद अर्धशतक और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की तूफानी पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 20 रन की जीत के बाद कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने उन्हें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) (25 रन पर तीन विकेट) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी (Sourabh Tiwary) (40 गेंद में नाबाद 50, पांच चौके) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 88) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 81 और ड्वेन ब्रावो (आठ गेंद में 23, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘30 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते थे। मुझे लगता है कि रुतुराज और ब्रावो ने हमें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। हमने 140 रन के बारे में सोचा था लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार था। विकेट पर असमान गति से गेंद आ रही थी, शुरुआत में गेंद थोड़ी धीमी आ रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘निचले क्रम में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, आप गेंद पर कड़ा प्रहार करने का प्रयास करते हो। रायुडू चोटिल हो गया, इसलिए वहां से वापसी करना मुश्किल था लेकिन हमने समझदारी से बल्लेबाजी की और शानदार अंत किया। एक बल्लेबाज का अंत तक खेलना समझदारी भरा था।’

गायकवाड़ के बाद गेंदबाजों का कमाल, मुंबई को 20 से हराकर टॉप पर पहुंचा चेन्नई September 19, 2021 at 08:21AM

दुबईरुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 88) रन की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ के 58 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सौरभ तिवारी के 40 गेंदो पर पांच चौकों की मदद नाबाद 50 रन के बवजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और र्शादुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए। मुंबई की पारी में क्विंटन डी कॉक ने 17, अनमोलप्रीत सिंह ने 16, कप्तान कायरन पोलार्ड ने 15, ईशान किशन ने 11, क्रुणाल पांड्या ने चार, सूर्यकुमार यादव ने तीन और एडम मिलने ने 15 रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, चेन्नई की पारी में गायकवाड़ के अलावा रविंद्र जडेजा ने 26, ड्वेन ब्रावो ने 23, सुरैश रैना ने चार और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और एडम मिलने को दो-दो विकेट मिले।

वह एक ओवर जिसने चेन्नई को दी जरूरी 'किक' और मैच पर मुंबई की पकड़ हुई ढीली September 19, 2021 at 08:06AM

दुबई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 ओवर में 24 रन पर चार विकेट से 18 ओवर में 5 विकेट पर 117 रन के स्कोर पर पहुंच गई थी। टीम की शुरुआत जिस अंदाज में हुई थी उस लिहाज से स्कोर काफी सम्मानजनक कहा जा सकता है। हालांकि मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम के सामने इसे बड़ा नहीं कहा जा सकता। टीम को एक किक की जरूरत थी और यह किक उसे मिली 19वें ओवर में। आखिर में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना पाई। इसके साथ ही चेन्नई ने मैच में 20 रन से जीत हासिल की। मुंबई की जीत में इस ओवर का अहम किरदार रहा। मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इससे पहले शानदार गेंदबाजी की थी। रविवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में अपने शुरुआती 3 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए थे। और दो विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तानी कर रहे कायरन पोलार्ड ने गेंद न्यूजीलैंड के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को थमाई। लेकिन यह दाव चेन्नई के पक्ष में गया। गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में 24 रन बटोरे। जानते हैं कैसा रहा यह ओवर। ओवर की पहली ही गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने चौका जड़ दिया। बोल्ड यॉर्कर से जरा सा चूके लेकिन गायकवाड़ ने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने स्वीप जैसा शॉट खेला और गेंद स्क्वेअर लेग बाउंड्री पर चौका लगा। अगली गेंद पर गायकवाड़ ने एक रन बटोरा। इसके बाद शुरू हुआ ब्रावो का शो। ब्रावो ने मिडल-स्टंप पर पड़ी इस गेंद को कलाई की ताकत से ऑफ साइड पर बाउंड्र पर भेजा। बोल्ट की लाइन और लेंथ बिगड़ चुकी थी। यह गेंद शॉर्ट और स्लो थी। ऐसा लग रहा था कि ब्रावो समझ गए थे कि गेंद कहां आने वाली है। वह इसके लिए तैयार थे। वह क्रीज में ही रहे। और गेंद को मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए भेजा। ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रावो ने एक रन बटोरा। ओवर की आखिरी गेंद गायकवाड़ ने खेली लेकिन नतीजा वही रहा। छह रन। बोल्ट ने लेग स्टंप पर यॉर्कर फेंकने की कोशिश की। वह अपनी लेंथ से जरा सा चूक गए। गायकवाड़ ने गेंद को अपने पैड से क्लिप कर दिया। गेंद काऊ कॉर्नर पर छह रन के लिए गई। इस ओवर में कुल 24 रन बने जिसने चेन्नई को 140 के पार पहुंचा दिया।

विराट RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे:कोहली ने कहा- कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी भी छोड़ेंगे September 19, 2021 at 07:14AM

CSK vs MI स्कोर: मुश्किल में मुंबई इंडियंस, क्या सौरभ तिवारी लगाएंगे नैया पार? September 19, 2021 at 07:14AM

दुबई विराट कोहली ने रविवार को घोषणा की है कि वह आईपीएल 2021 के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस बात की घोषणा की। विराट ने हाल ही में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

देखें वीडियो: चेन्नई को मुश्किल से निकालने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने बनाया अनोखा 'रेकॉर्ड' September 19, 2021 at 06:48AM

दुबई रविवार को दुबई में जब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हुई तो सिक्का महेंद्र सिंह धोनी के पक्ष में गिरा लेकिन इसके बाद मुंबई ने मैच पर पकड़ बना ली। कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी मुंबई की टीम के तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी की। 24 के स्कोर पर चेन्नई के चार बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी आउट हो चुके थे और अंबाती रायुडू कोहली में बुरी तरह चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट थे। ऐसे में एक युवा बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला। एक छोर पर विकेट गिर रहे थे और दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड़ जमे हुए थे। वह संभलकर बैटिंग करने लगे। उन्होंने 58 गेंद पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन मिले। पहले उन्हें साथ मिला रविंद्र जडेजा का। जडेजा ने 33 गेंद पर 26 रन बनाए लेकिन इस साझेदारी ने चेन्नई को मुश्किल से निकालने का काम किया। दोनों ने मिलकर 10.4 ओवरों में 81 रन जोड़े। जडेजा के आउट होने के बाद भी गायकवाड़ जमे रहे। फिर उन्हें ताबड़तोड़ साथ मिला। ब्रावो ने सिर्फ 8 गेंद पर 23 रन बना दिए। चेन्ई की टीम जो एक समय मैच से बाहर लग रही थी उसे गायकवाड़ ने मैच में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी छठी आईपीएल हाफ सेंचुरी लगाई। चेन्नई के 156 के स्कोर में से 88 अकेले उनके बल्ले से निकले। इतना ही नहीं उन्होंने चेन्नई की ओर से मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रेकॉर्ड भी बना दिया। इससे पहले माइकल हसी ने 2013 में दिल्ली में 86 रन बनाए थे। वहीं सुरेश रैना ने 2010 में मुंबई के बीएस स्टेडियम में 83 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच के मुकाबले को आईपीएल में काफी अहम माना जाता है। हालांकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। बीते सात मैचों में से छह मैच मुंबई ने जीते हैं। शानदार पारी खेलने के बाद गायकवाड़ ने कहा, फिलहाल काफी थका हुआ हूं। लेकिन इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया है।' गायकवाड़ से जब पूछा गया कि जब उनके इर्द-गिर्द विकेट गिर रहे थे तो वह क्या सोच रहे थे? इस पर उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं, मेरे दिमाग में सिर्फ यही चल रहा था कि जितनी देर तक बल्लेबाजी की जा सके करूं। जब स्पिनर्स आएं तो मैं आक्रामक बल्लेबाजी करूंगा। यही मेरी योजना थी और किस्मत से यह काम कर गई।' इस मैदान पर पिछले साल भी गायकवाड़ का प्रदर्शन अच्छा रहा था उन्होंने कहा कि इसे काफी वक्त हो गया है और हर बार आपको नई शुरुआत करनी होती है।

देखें वीडियो: सुरेश रैना को लगा दोहरा झटका, विकेट भी गंवाया और बल्ला भी टूट गया September 19, 2021 at 06:02AM

दुबई IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को हो गई। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। उसके लिए रुतुराज गायकवाड़ न कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन की पारी खेली। चेन्नई की शुरुआत हालांकि बहुत खराब रही थी। उसके तीन विकेट पावरप्ले में ही चले गए थे। उपकप्तान सुरेश रैना से टीम को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन वह एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए। हालांकि न सिर्फ वह आउट हुए बल्कि इस शॉट में उनका बल्ला भी टूट गया। चेन्नई की हालत इसलिए भी ज्यादा खराब थी क्योंकि उसके चोटी के बल्लेबाज अंबाती रायुडू चोटिल हो गए थे और वह रिटायर्ड हर्ट होकर गए थे। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित के स्थान पर कायरन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रैना को मुंबई के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने लगातार अपनी रफ्तार से परेशान किया। रैना रन बनाने के लिए काफी असहज नजर आ रहे थे। उन्होंने जिस गेंद पर उन्होंने चौका मारा वह भी बल्ले का किनारा लगकर गया था। हालांकि 24 रन पर चार विकेट खोने के बाद चेन्नई की टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद गायकवाड़ ने पहले रविंद्र जडेजा और फिर ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

गौतम गंभीर ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें पहुंचेंगी IPL 2021 के प्लेऑफ में September 19, 2021 at 05:58AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ने भविष्यवाणी की है कि वो कौन सी 4 टीमें हैं जो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2 बार चैंपियन बना चुके गंभीर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें प्लेऑफ के के लिए क्वालीफाई करेंगी। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग का आयोजन रविवार से शुरू हो गया। पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने है। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ' मुझे लगता है कि टॉप चार टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की होंगी। मैच आगे बढ़ने के साथ साथ इनके पोजीशन बदल सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से ये चारों फेवरिट हैं।' केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के पूर्व कप्तान गंभीर का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि पंजाब किंग्स टॉप 4 में पहुंच सकती है। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भारतीय ओपनर से इत्तेफाक नहीं रखते। लारा का कहना है कि पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लारा ने कहा, ' कोलकाता नाइटराइडर्स एक प्रतिभावान टीम है लेकिन मैं पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में देखना चाहूंगा। पंजाब किंग्स के पास धुरंधर खिलाड़ी हैं।' आईपीएल 14 के यूएई चरण में 31 मैच खेले जाएंगे आईपीएल 2021 का पहला हाफ भारत में खेला गया था। पहले हाफ में कुल 29 मैच खेले गए थे। इसके बाद कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद इसे 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। यूएई में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा के बिना मुंबई इंडियंस, क्या बोले कार्यवाहक कप्तान कायरन पोलार्ड September 19, 2021 at 04:29AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान के बिना उतरी है। रोहित की जगह कायरन पोलार्ड इस मैच में मुंबई की टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फैंस को हालांकि यह देखकर काफी हैरानी हुई कि आखिर रोहित शर्मा इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे। रोहित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। वह शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि उनके चोटिल होने की खबरें तो इंग्लैंड में ही आनी शुरू हो गई थीं। लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे। पर रविवार को जब टॉस के लिए जब पोलार्ड उतरे तो संशय पैदा हो गया। हालांकि मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कायरन पोलार्ड की मानें तो रोहित के साथ कोई समस्या नहीं है। पोलार्ड ने टॉस के बाद कहा, 'रोहित ठीक हैं। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मैं सिर्फ आज के लिए कप्तान हूं।' पोलार्ड के इस बयान के मायने तो यही हैं कि रोहित शर्मा अगले मैच तक फिट हो जाएंगे। मुंबई का अगला मैच 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है। टीम की बात करें तो इस मैच में मुंबई के लिए रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या भी नहीं खेल रहे हैं। वहीं चेन्नई की टीम सैम करन के बिना उतरी है। फाफ डुप्लेसिस के खेलने पर सवाल थे लेकिन साउथ अफ्रीका का यह पूर्व कप्तान पीली जर्सी में मैदान पर उतरा है।

जसप्रीत बुमराह का कमाल, आईपीएल में पूरी की एक शानदार 'सेंचुरी' September 19, 2021 at 03:55AM

दुबई मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अपना 100वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने रविवार (19 सितंबर) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से दुबई में हो रही है। बुमराह ने साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब से वह सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले हैं। बुमराह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले 45वें खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2021 का पहला चरण बुमराह के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने सात मैचों में सिर्फ छह विकेट लिए थे। उनका इकॉनमी 7.11 का रहा था और स्ट्राइक रेट 27.00 का था। उनका औसत भी 32.00 का था। बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना फॉर्म हासिल करने का संकेत दिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुमराह का खेल बहुत अच्छा नहीं था। मुंबई इंडियंस की पूरी कोशिश होगी कि वह बुमराह के अच्छे फॉर्म का पूरा फायदा उठाए। हालांकि मुंबई के लिए बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना भी चुनौती होगी। क्योंकि आईपीएल खत्म होने के फौरन बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इसलिए टीम चाहेगी कि भारत का यह प्रीमियम गेंदबाज इस टूर्नमेंट से पहले पूरी तरह फिट हो। बीता साल बुमराह को काफी चोट से गुजरना पड़ा था। हालांकि उन्होंने अपनी फिटनसे पर काफी काम किया और इंग्लैंड में चारों टेस्ट मैच खेले। पांचवां टेस्ट भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले आने के बाद टाल दिया गया था।

CSK vs MI लाइव स्कोर: थोड़ी देर में होगा टॉस, किसके हाथ लगेगी बाजी September 19, 2021 at 02:52AM

CSK vs MI लाइव स्कोर: थोड़ी देर में होगा टॉस, किसके हाथ लगेगी बाजी

CSK VS MI LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा आईपीएल का रोमांच, चेन्नई के खिलाफ मुंबई का रेकॉर्ड है दमदार September 19, 2021 at 02:41AM

दुबई रेकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ कुछ ही समय में के दूसरे चरण का आगाज होगा। दोनों टीमें स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। आंकड़ो में मुंबई का पलड़ा भारी है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहले हाफ में एक बार भिड़ चुकी हैं। दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से पराजित किया था। उस मैच में मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली थी। चेन्नई की कोशिश पहले हाफ के हार का हिसाब बराबर करने की होगी। पिच और मौसम दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) की पिच शुरुआती मैचों में फास्ट बोलर्स को ज्यादा मदद दे सकती है। टूर्नामेंट का पहला मैच और स्टेडियम के बड़े आकार को देखते हुए हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कम ही है। दुबई में इन दिनों गर्मी बढ़ी है। मैच की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। आमने-सामने कुल मैच 31 मुंबई जीती 19 चेन्नै जीती 12 दोनों टीमें दुबई में एक बार भिड़ी हैं दुबई में इन दोनों टीमों के बीच एक बार टक्कर हुई है जिसमें बाजी चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथ लगी। यूएई में ये दोनों टीमें कुल तीन बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें से दो बार सीएसके ने मुकाबला जीता, जबकि एक मैच मुंबई इंडियंस ने जीता है। चेन्नई सुपरकिंग्स (संभावित प्लेइंग इलेवन) रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर। मुंबई इंडियंस (संभावित प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नेथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

फिर देखिए युवी के 1 ओवर में 6 छक्के:14 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ किया था कारनामा; फ्लिंटॉफ ने दिलाया था गुस्सा फिर आई स्टुअर्ट ब्रॉड की शामत September 19, 2021 at 02:21AM

बतौर बल्लेबाज धोनी को लेनी होगी बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व खिलाड़ियों की सलाह September 19, 2021 at 01:25AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) की बल्लेबाजी में कप्तान को और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। 40 वर्षीय धोनी ने आईपीएल के पहले चरण में खुद को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने का फैसला किया था। उन्होंने रविंद्र जडेजा और सैम करन को बल्लेबाजी में खुद से ऊपर भेजा। इसके पीछे धोनी का मकसद तेजी से कुछ रन बटोरने का था। हालांकि, इस बार धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना पड़ सकता है। फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग में चोटिल हो गए हैं। ऐसे में धोनी को थोड़ा ऊपर बैटिंग करनी पड़ सकती है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में बिशप ने कहा, 'इससे तेज गेंदबाजी को थोड़ा बल मिलेगा। मुझे नहीं पता कि वह बल्लेबाजी के साथ क्या करेंगे। जडेजा अच्छे फॉर्म में हैं। मोईन अली लाजवाब हैं और गायकवाड़ शानदार हैं। तो, अगर ये खिलाड़ी नहीं खेल पाते हैं तो धोनी को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।' पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर की भी यही राय है। उन्होंने कहा कि चेन्नई को शायद ड्वेन ब्रावो की कमी न खले लेकिन डु प्लेसिस टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उनका भी यही मानना है कि कुछ अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में धोनी को ऊपर आकर बैटिंग करनी चाहिए। मांजरेकर ने कहा, 'ब्रावो की कमी इतनी नहीं खलेगी। सैम करन को जल्द उपलब्ध होना होगा। डु प्लेसिस चेन्नई के लिए बेशकीमती रहे हैं। मैं बिशप की बातों से सहमत हूं कि चेन्नई के लिए बल्लेबाजी समस्या हो सकती है। बल्लेबाज के रूप में धोनी को ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी।' मांजरेकर ने कहा कि साल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा था। इसकी एक बड़ी वजह उनकी नजर में सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन था। लेकिन मांजरेकर इस बात से काफी प्रभावित नजर आए कि धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में कुछ खिलाड़ियों को ऊपर भेजकर तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। मांजरेकर ने कहा, 'आईपीएल 2021 के पहले चरण की सबसे खास बात चेन्नई सुपर किंग्स का उम्र की सच्चाई को समझना था। चेन्नई ने इसी के हिसाब से काम किया। कुछ उम्रदराज खिलाड़ियों को बाहर किया और उन्हें समझदारी से इस्तेमाल करना शुरू किया। धोनी ने खुद इसका फैसला किया। आपको इस बात के लिए उनकी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने कई बार जडेजा और सैम करन को ऊपर भेजा। उस वक्त जब टीम को तेज रनों की जरूरत थी।'

आज सब्जी नहीं पोहे बनेंगे... धवन ने की पृथ्वी साव से स्पेशल डिमांड, VIDEO देख नहीं रोक पांएगे हंसी September 19, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे हाफ की शुरुआत रविवार से हो रही है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के (MI vs CSK) बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) को आईपीएल के यूएई चरण (IPL 2021 UAE) शुरू होने से पहले मस्ती करते हुए देखा गया। धवन ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में धवन साथी ओपनर पृथ्वी से पूछते हैं, ' मणि, क्या कर रही हो? इसपर पृथ्वी साव जवाब देते हैं, सब्जी बना रही हूं। फिर धवन कहते हैं नहीं बनेगी सब्जी, पोहे बनेंगे पोहे।' इसके बाद दोनों खिलाड़ी कुछ डांस के मूव्स करते हुए दिखाई देते हैं। धवन ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' आज सब्जी नहीं पोहे बनेंगे।' दरअसल यह डॉयलॉग हिंदी टीवी सीरियल साथ 'निभाना साथिया' से लिया गया है। इस सीरियल में कोकिलाबेन मोदी अपनी नौकरानी मणि पर गुस्सा होकर कहती हैं जब वह पोहे बनाने की जगह सब्जी काट रही होती है, क्योंकि कोकिलाबेन ने उसे पोहे बनाने के लिए कहा था। पृथ्वी और धवन के इस मजेदार वीडियो को देख फैंस भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ' भाई साहब, आप ये किस लाइन में आ गए।' दूसरे फैन ने लिखा, ' तलाक के बाद गहरा असर पड़ा है।' धवन का हाल में पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हुआ है। हालांकि इस बारे में शिखर की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। आयशा ने इसकी जानकार सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम के इमोशनल पोस्ट में दी थी। शिखर का चयन आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं हुआ। दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) आईपीएल के दूसरे हाफ में अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 सितंबर से करेगी। यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद क्रिस गेल के ट्वीट से फैंस हुए कन्फ्यूज September 19, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर चुटकी ली है। दरअसल, गेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, मेरे साथ कौन आ रहा है? गेल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल इस समय यूएई में आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटे हुए हैं जिन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलना है। गेल के इस ट्वीट से फैंस भी कुछ समय के लिए कन्फ्यूज हो गए। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने लिखा, ' वहां मिलते हैं लीजैंड।' इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी गेल की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे। हालांकि गेल ने ट्वीट के जरिए पाक का सपॉर्ट किया है। उनके वहां जाने की कोई पुष्टि नहीं है। एक फैन ने लिखा, ' ये कहीं मामू तो नहीं बना रहा हम सबको।' डेरेन सैमी ने कुछ यूं किया सपॉर्ट इस पूरे मामले पर गेल विंडीज के इकलौता क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने कॉमेंट किया हो बल्कि इससे पहले दो बार के टी20 वर्ल्ड कप विजेता विंडीज टीम के कप्तान डेरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा था कि वह पिछले 6 साल से पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं लेकिन उन्हें कभी सुरक्षा की समस्या नहीं हुई। सैमी पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए जाते रहे हैं। सुरक्षा का हवाला देकर न्यूजीलैंंड ने पाक दौरा किया रद्द हाल में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। इस दौरे पर कीवी टीम को 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। लेकिन पहले वनडे से 20 मिनट पहले कीवी टीम होटल से बाहर नहीं निकली। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भी की मान मनौव्वल इसके बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की लेकिन बात नहीं बनी। कीवी टीम बिना कोई मैच खेले रविवार को पाकिस्तान से दुबई पहुंच गई। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स को चार्टर्ड विमान के तहत इस्लामाबाद से स्वदेश रवाना किया गया। 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची थी न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची थी। कीवी टीम के दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके मौजूदा व पूर्व खिलाड़ी मेहमान टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

POLL: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में कौन जीतेगा आज का मुकाबला? September 19, 2021 at 12:23AM

POLL: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में कौन जीतेगा आज का मुकाबला?

रिपोर्ट्स: साथियों को अखरने लगा है विराट का एटिट्यूड, जय शाह से कहा, 'कोहली ने खो दी इज्जत' September 18, 2021 at 11:25PM

नई दिल्लीक्रिकेट जगत में उस वक्त बवाल मच गया जब विराट कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इस फैसले के बाद रिपोर्ट आई कि कोहली चाहते थे कि रोहित को उपकप्तानी से हटाया जाए। हालांकि, यह दाव उल्टा पड़ गया और उन्हें दबाव में कप्तानी छोड़ने का ऐलान करना पड़ा। अब रिपोर्ट आई है कि कोहली के एटिट्यूड से खिलाड़ी खुश नहीं थे और कुछ सीनियर क्रिकेटरों ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से शिकायत की थी। अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल में हार के बाद कोहली ने टीम में अपना सम्मान खो दिया है। अखबार टेलिग्राफ के अनुसार, कोहली नियंत्रण खो रहे हैं। उन्होंने सम्मान खो दिया है और कुछ खिलाड़ियों को उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा है। वह अब एक प्रेरणादायक लीडर नहीं हैं और वह खिलाड़ियों का सम्मान नहीं अर्जित करते हैं। कई बार वह प्लेयर्स के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करते हैं। विराट के बयान से खुश नहीं थी टीमWTC फाइनल में बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे थे और गेंदबाजी का भी कुछ ऐसा ही हाल था। इस हार के बाद कोहली ने बयान में कहा था, 'खिलाड़ियों के अंदर वह इरादा और जज्बा नहीं था।' इस बयान से टीम के खिलाड़ी खुश नहीं थे। यही नहीं, प्रैक्टिस के दौरान कोहली ने कोच के ऊपर भी गुस्सा दिखाया था। जब कोच उनको बैटिंग की सलाह दे रहे थे तो वह गुस्सा हो गए और बोले- मुझे कन्फ्यूज मत करो। यह मामला और भी तब बढ़ गया जब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलने से नाकाम रहे। पहुंच से बाहर होते हैं कोहली, धोनी रहते थे मौजूदन्यूज एजेंसी आईएएनएस की मानें तो टीम के भीतर कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि कोहली ऑफ फील्ड में जरूरत पड़ने पर पहुंच से बाहर रहते हैं जबकि धोनी के दरवाजे टीम के खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे खुले रहते थे। अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह को इन सब के बारे में टीम के करीबी लोगों के माध्यम से सूचित किया गया और उन्हें यह पसंद नहीं आया। शाह ने अन्य अधिकारियों से भी सलाह ली। कुछ खिलाड़ियों से भी संपर्क किया जा रहा था और उनकी राय ली जा रही थी।’ इसलिए धोनी को बनाना पड़ा मेंटॉरउन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई लंबे समय से कोहली-शास्त्री के पंख काटने की योजना बना रहा था और इसकी शुरुआत धोनी को मेंटॉर (जिसके बारे में कोहली को पता भी नहीं था) के रूप में नियुक्त करने और रविचंद्रन अश्विन को टी-20 टीम में वापस लाने के साथ की गई थी। अश्विन को उनके अनुभव के बावजूद हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया तो, इन सब बातों ने कहीं न कहीं अधिकारियों को नाखुश या गुस्से में डाल दिया।’ कोच भी बदलने की तैयारीपूर्व अधिकारी ने कहा, ‘कुंबले को वापस लाने की योजना (कोहली के साथ पुरानी दरार को जानकर), से बोर्ड दिखा रहा है कि मालिक कौन है। हां, लक्ष्मण से भी संपर्क किया गया था, लेकिन कुंबले तभी सबसे आगे चल रहे हैं, जब वह प्रस्ताव स्वीकार करते हैं।’ इस बीच जब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से उनके विचारों के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने टी-20 विश्व कप पर फोकस करने की बात कही।

धमकी मिलने के बाद पाकिस्तान में कैसे रहते, स्वदेश लौटने पर बोली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम September 18, 2021 at 07:28PM

ऑकलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है, लेकिन ‘विशिष्ट और विश्वसनीय’ धमकी मिलने के बाद टीम को उस देश में नहीं रखा जा सकता था। न्यूजीलैंड का 34 सदस्यीय दल शनिवार की रात को विशेष विमान से इस्लामाबाद से दुबई पहुंच गया। टीम के सदस्य 24 घंटे तक पृथकवास पर रहेंगे जिसके बाद 24 सदस्य अगले सप्ताह तक वापस न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। टीम के बाकी सदस्य यूएई में ही रहेंगे और 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे। वाइट ने बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बेहद मुश्किल समय रहा है तथा हम उनके मुख्य कार्यकारी वसीम खान और उनकी टीम का पेशेवर रवैया अपनाने और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिये आभार व्यक्त करना चाहते हैं।’ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इसका कारण उसने टीम की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया था। वाइट ने कहा, ‘मैं यही कह सकता हूं कि हमें सलाह दी गई कि यह टीम के खिलाफ विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी थी।’ वाइट ने कहा, 'नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारी न्यूजीलैंड सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हुई तथा पीसीबी को सूचित करने के बाद हम समझते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई थी। दुर्भाग्य से हमें जो सलाह दी गई थी, उसे देखते हुए हम उस देश में नहीं रुक सकते थे।’ न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पर पहुंची थी। यह 18 वर्षों में उसका पाकिस्तान का पहला दौरा था, जिसमें उसे तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। रेडियो न्यूजीलैंड के अनुसार वाइट ने कहा, ‘हमें दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है, लेकिन खतरा बढ़ने के बाद शुक्रवार को सब कुछ बदल गया।’

IPL 2021: प्लेऑफ पर होगी RCB की नजर, नए सिरे से शुरुआत करेगा KKR September 18, 2021 at 11:24PM

अबुधाबीइस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सात में पांच मैच जीतने वाला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी उसी लय को बरकरार रखने जबकि दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स नए सिरे से शुरुआत करने सोमवार को एक-दूसरे का सामना करेंगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी आठ टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर ने पहले चरण में सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और वह चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर 2014 की तरह भाग्य बदलने की उम्मीद कर रही है जब उसने लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था। टीम के मुख्य मार्गदर्शक (मेंटर) डेविड हसी को भी उम्मीद है कि टीम अच्छे परिणाम हासिल करने में सफल रहेगी। केकेआर के लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि उनका सामना मजबूत आरसीबी से है, जिसके कप्तान कोहली अगले महीने विश्व कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने के बाद बड़ी पारियां खेलने के लिए बेताब होंगे। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 27 मैच खेले गए हैं उनमें केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं। पहले चरण के मैच में हालांकि आरसीबी ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 38 रन से हराया था। केकेआर बल्लेबाजी में शुभमन गिल और नितीश राणा पर काफी निर्भर है. लेकिन ये दोनों पहले चरण में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। भारत में जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाए जाने के कारण स्थगित किए आईपीएल 2021 के पहले सात मैचों में गिल ने केवल 132 जबकि राणा ने 201 रन बनाए थे। इसके अलावा मोर्गन को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी और शाकिब-अल-हसन से भी टीम को उपयोगी प्रदर्शन की उम्मीद है। केकेआर की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के टिम साउदी पर निर्भर रहेगी जो दूसरे चरण में पैट कमिंस की जगह टीम से जुड़े हैं। दूसरी तरफ आरसीबी अभी अच्छी स्थिति में है और कोहली ऐसे में स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने पहले चरण में धमाकेदार प्रदर्शन किया। आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आती है जिसके शीर्ष क्रम में कोहली और देवदत्त पडिक्कल अच्छी शुरुआत देते रहे हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन आक्रमण की अगुवाई करेंगे, उनका साथ देने के लिए हर्षल पटेल, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल जैसे उपयोगी गेंदबाज हैं। चहल टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद स्वयं को साबित करने के लिए बेताब होंगे। एडम जंपा और केन रिचर्डसन की जगह श्रीलंका के वाहिंदु हसरंगा और दुशमंत चमीरा के टीम से जुड़ना भी उसके लिए अच्छा है क्योंकि इन दोनों को यूएई में खेलने का अनुभव है। टीम इस प्रकार हैं:केकेआर: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब-अल-हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट। आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वाहिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

न्यूजीलैंड टीम पर यूनिवर्सल बॉस का तंज:पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर क्रिस गेल ने कहा- मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, कौन मेरे साथ आ रहा है? September 18, 2021 at 11:05PM