Thursday, March 5, 2020

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बोलीं- फ्री पास से फाइनल में पहुंचने से बेहतर है सेमीफाइनल खेलकर हारना March 05, 2020 at 08:59PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर महिला टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हुई साऊथ अफ्रीकी टीम की कप्तान ने इशारों में टीम इंडिया पर तंज कसा। अफ्रीकी टीम की कप्तान डेन वेन निकिर्क ने कहा, “फ्री पास (मुफ्त) के जरिए फाइनल में पहुंचने से बेहतर है, सेमीफाइनल खेलकर हारना।” गुरुवार को इस वर्ल्डकप के दोनों सेमीफाइनल थे। पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच था। ये बारिश के कारण रद्द हो गया। ग्रुप पॉइंट्स के आधार पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई। साऊथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने हराया। बारिश से प्रभावित इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ।
रविवार 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम पहली बार वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है।

मुश्किल था लक्ष्य
साऊथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में जीत के लिए 13 ओवर में 98 रन बनाने थे। वो पांच रन पीछे रह गई। इस हार से अफ्रीकी कप्तान निराश हैं। मैच के बाद निकिर्क ने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि हमने जीत के बारे में नहीं सोचा। ग्राउंड स्टाफ को इस बात का श्रेय मिलना चाहिए कि उनकी मेहनत की वजह से मैच हो पाया। सच कहूं तो हम खेलकर और मुकाबला करके हारना पसंद करेंगे। बिना खेले और फ्री पास के जरिए फाइनल में पहुंचना हमें अच्छा नहीं लगता।”

रिजर्व डे तो होना ही चाहिए
दो में से एक सेमीफाइनल रद्द होने और एक का फैसला डकवर्थ लुईस के आधार पर होने के बाद आईसीसी की काफी आलोचना हो रही है। भारत और इंग्लैंड की कप्तानों ने भी साफ कहा कि इतने बड़े टूर्नामेंट में कम से कम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए तो रिजर्व डे होना ही चाहिए। निकिर्क भी इससे सहमत हैं। हालांकि, उन्होंने बात दूसरे तरीके से सामने रखी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, “मौसम की वजह से हार का बहाना ठीक नहीं है। लेकिन, मैं इतना जरूर कहूंगी कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होने ही चाहिए।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वेन निकिर्क। (फाइल)

कोरोना की पूरी तैयारी, IPL समय पर होगा: गांगुली March 05, 2020 at 09:03PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस का कहर भारत भी पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि आईपीएल 2020 जारी रहेगा और कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड 29 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नमेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। बोर्ड है तैयार यह पूछे जाने पर कि बोर्ड किस तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है और क्या आईपीएल का आयोजन होगा? बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, ‘आईपीएल ऑन है।’ स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से ईएसपीएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस के सम्बंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। पढ़ें- खिलाड़ियों को ऐहतियात बरतने की सलाह इस सम्बंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रैंजाइजी, एयरलाइंस, टीम होटल्स, ब्रॉडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो। पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। इसे लेकर ओलिंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है।

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मेगन बोलीं- टीम इंडिया से खेलना पसंद नहीं, उनकी बैटिंग मुझ पर बहुत भारी पड़ती है March 05, 2020 at 08:02PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला रविवार 8 मार्च को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम पहली बार इस वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है। मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख तेज गेंदबाज मेगन शुट का अहम बयान आया। मेगन ने कहा- मुझे भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है। वहां की बल्लेबाज मुझ पर हमेशा भारी पड़ती हैं।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया ग्रुप पॉइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंची। इंग्लैंड के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर साउथ अफ्रीका को हराया। यह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा।

मेगन ने सेमीफाइनल में जीत दिलाई
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन (डकवर्थ लुईस रिवाइज टारगेट) का लक्ष्य दिया। अफ्रीकी टीम 5 रन से मुकाबला हार गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत में मेगन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 17 रन देकर दो शुरुआती विकेट लिए। लेकिन, टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल से पहले यह पेसर नर्वस दिखी।

शेफाली ने लगाए थे चार चौके
इस वर्ल्डकप के पहले मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे। भारत की युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने मेगन के पहले ही ओवर में चार चौके लगाए थे। आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत में मेगन ने माना कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी उन पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक प्रहार करती है। इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं करती। उनकी बल्लेबाज मेरे खिलाफ बेहद आक्रामक रहती हैं।”

इतना लंबा छक्का मुझे किसी ने नहीं मारा
पहले मैच में शेफाली की बैटिंग याद करते हुए मेगन ने कहा, “उस मैच में शेफाली और स्मृति ने मुझे बेबस कर दिया था। शेफाली ने मेरी गेंद पर जो छक्का लगाया, वैसा सिक्सर तो कोई और कभी मेरे खिलाफ नहीं लगा सका था। पॉवरप्ले में वो मुझे बहुत बेहतर तरीके से खेलती हैं। लेकिन, गेंदबाज के तौर पर फाइनल के लिए हम अपनी रणनीति पर फिर विचार करेंगे। हम भारतीय टीम के खिलाफ काफी खेले हैं। इसलिए, ये बहुत बड़ा चैलेंज नहीं है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख तेज गेंदबाज मेगन शुट के मुताबिक, भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। (फाइल)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा क्वालिफायर टूर्नामेंट टला, पेरिस मैराथन भी 7 महीने के लिए स्थगित March 05, 2020 at 07:29PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप 2023 चैलेंज लीग-ए (क्वालिफायर टूर्नामेंट) को टाल दिया है। यह लीग 16 मार्च से मलेशिया में होनी थी। वहीं, 5 अप्रैल से होने वाली पेरिस मैराथन को भी 18 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के करीब 80 देश हैं। इससे अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 3282 की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक 3015 मौतें, इसके बाद इटली में सबसे ज्यादा 148 और ईरान में 107 की जान गई।

आईसीसी के मुताबिक, थाईलैंड में चार देशों के बीच महिला टी-20 टूर्नामेंट अप्रैल में होना था। इसे भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इस टूर्नामेंट में मेजबान थाईलैंड के अलावा आयरलैंड, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम हिस्सा लेने वाली थीं।

अगले साल हो सकती है वर्ल्ड कप चैलेंज लीग-ए
क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग-ए 16 से 26 मार्च तक होनी थी। आईसीसी के मुताबिक, अब यह अगले साल हो सकती है। नई तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। इस लीग में कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वनुआतु शामिल होंगे। यह क्वालिफायर टूर्नामेंट तीन राउंड में होता है। 2019 का हो चुका है। तीनों राउंड को मिलाकर टॉप-2 टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करती हैं।

भारतीय एथलीट्स को हाथ न मिलाने की सलाह
भारत में भी कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए खेल मंत्री किरन रिजिजू ने गुरुवार को भारतीय एथलीट्स को किसी से हाथ न मिलाने की सलाह दी। साथ ही सरकार ने सभी खेल संघों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और ट्रेनिंग को लेकर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। भारतीय तीरंदाजी संघ ने भी थाईलैंड में होने वाले एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में अपनी टीम नहीं भेजने का फैसला किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण इटली में अप्रैल तक सभी स्पोर्ट्स इवेंट खाली स्टेडियम में होंगे।

लोकेश राहुल और ऋषभ पंत अच्छा कर रहे, लेकिन टीम में धोनी की कमी खल रही: कुलदीप March 05, 2020 at 06:38PM

खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में अभी ऋषभ पंत और लोकेश राहुल अच्छा कर रहे हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कमी अब भी खल रही है। कुलदीप ने कहा कि यह सब टीम प्रबंधन के ऊपर निर्भर है कि वे किस टीम संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं। दरअसल, धोनी ने पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। अब वे सीधे आईपीएल में खेलेंगे।

कुलदीप ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, माही भाई (धोनी) अपने साथ काफी अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने भारतीय टीम को काफी कुछ दिया है। इसलिए जब उनके जैसे कोई खिलाड़ी नहीं खेलता है तो उनकी कमी खलती है। वे (पंत और राहुल) अच्छा कर रहे हैं। दोनों काफी अच्छा कर रहे हैं और उनमें ज्यादा असमानता नहीं है।’’

एक साथ दो कलाई के स्पिनरों को टीम में खिलाने का फैसला प्रबंधन का
कुलदीप और युजवेंद्र चहल भारत के दो कलाई के स्पिनर हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा के सीमित ओवरों के क्रिकेट में लौटने के बाद से एक मैच में दोनों का एक साथ खेलना कम ही हुआ है। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम काफी मजबूत है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। जहां तक कलाई के स्पिनरों की बात है तो यह सब टीम प्रबंधन फैसला करता है। अगर वे दो खिलाड़ियों को खेलना चाहते हैं, जोकि अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की स्थिति में हो तो यह टीम के लिए हमेशा अच्छी बात होती है। इसलिए अगर हम एक साथ खेलते हैं तो यह अच्छा होगा।’’

कुलदीप ने आगे कहा, ‘‘यह सब टीम संयोजन के ऊपर निर्भर है। जडेजा एक बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर के रूप में अच्छा कर रहे हैं। उनके होने से टीम संयोजन को मजबूती मिलती है। वह बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई देते हैं। लेकिन जब भी मुझे और चहल को मौका मिलता है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।’’

आईपीएल में खेलेंगे कुलदीप
कुलदीप को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिलनी की उम्मीद है। इसके बाद फिर आईपीएल हैं, जहां कुलदीप अच्छा करना चाहेंगे ताकि टी-20 विश्व कप के लिए उनके पर विचार हो सके। चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, ‘‘आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां आपको हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है। अब मैं इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अब मेरा पूरा ध्यान इस पर है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुलदीप यादव (बाएं), सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी (दाएं)। -फाइल

दिल्ली में हार के बाद प. बंगाल चुनाव की कमान खुद संभालेंगे मोदी, राज्य के हर भाजपा सांसद से रिपोर्ट मांगी March 05, 2020 at 06:38PM

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद नरेंद्र मोदी की नजरें पश्चिम बंगाल चुनाव पर हैं। यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद के बजट सत्र के दौरान वक्त निकालकर प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों से मिल रहे हैं। इन सभी सांसदों से राज्य में लागू केंद्र सरकार की योजनाओं और ममता बनर्जी सरकार के प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी गई है।
पश्चिम बंगाल में कई दशकों तक वामपंथी सरकारों ने शासन किया। अब वहां ममता बनर्जी ने नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार है। भाजपा के वहां 18 लोकसभा सांसद हैं।

बंगाल में मौका नहीं खोना चाहते मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद सत्र के दौरान वक्त निकालकर प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। हर दिन एक सांसद से उनकी 15 से 20 मिनट तक बातचीत होती है। इसमें मोदी राज्य में लागू केंद्र सरकार की योजनाओं पर बात करते हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की योजनाओं और उसके प्रदर्शन पर भी चर्चा होती है। ममता बनर्जी को मोदी सरकार के सबसे प्रखर विरोधियों में से एक माना जाता है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चौंकाया
भाजपा पश्चिम बंगाल के चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मोदी की पार्टी के 18 सांसद यहां से चुनकर आए। अमित शाह ने खुद इस राज्य में लोकसभा चुनाव की कमान संभाली थी। पार्टी का लक्ष्य अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव हैं। राज्य में निकाय चुनाव भी होने हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में शाह ने कोलकाता में एक रैली के जरिए निकाय चुनावों के लिए चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है।

ममता को चैलेंज
शाह ने कोलकाता रैली में कहा, “मैं बंगाल की जनता को धन्यवाद देता हूं कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने हमें 18 सीट दिलाईं। भाजपा ने बंगाल में दो करोड़ से ज्यादा वोट हासिल किए। ममता जी 2021 के विधानसभा चुनाव का इंतजार कीजिए। हम बंगाल में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।” शाह ने यह आरोप भी लगाया कि सीएए के विरोध के नाम पर ममता दंगे भड़काने में जुटी हई हैं और राज्य में ट्रेन जलाई जा रही हैं। बता दें कि ममता ने सीएए का विरोध किया। उन्होंने कहा था- अभी सीएए लाया गया है। इसके बाद एनआरसी और एनपीआर भी लाए जाएंगे। सीएम को जवाब देते हुए मोदी ने कहा था- बात उनसे की जाएगी जो कानून समझते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हरमन के पैरेंट्स, पहली बार होगा ऐसा March 05, 2020 at 06:19PM

सिडनीभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को उसे इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया और भारत को ग्रुप चरण का अंत शीर्ष स्थान के साथ करने का फायदा फाइनल में प्रवेश के साथ मिला। भारत फाइनल में 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस खास मौके की गवाह टीम इंडिया की कप्तान के माता-पिता भी बनेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और स्टेडियम से पहली बार बेटी को इंटरनैशनल क्रिकेट खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हरमन के लिए अद्भुत मौकाबारिश से धुले सेमीफाइनल के बाद भारतीय टीम की कप्तान ने कहा, ‘मेरे माता-पिता यहां हैं और वह आज का मैच देखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह देख नहीं पाए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्कूल में थी तब मेरे पिता ने मुझे खेलते देखा था, उसके बाद से यह पहला मौका था जब वह मुझे खेलता देखते। मेरी मां ने मुझे कभी क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा। इसके कई मायने हैं क्योंकि पहले दिन से मैं चाहती थी कि वह मुझे क्रिकेट खेलता देखें और आज वह मौका था।’ पढ़ें- 31वें जन्मदिन पर होगा फाइनल, माता-पिता करेंगे सपॉर्टहरमनप्रीत कौर के माता-पिता फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे जो उनके 31वें जन्मदिन पर खेला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘वह लोग हमें यहां खेलता हुए देखने आए हैं और मुझे उम्मीद है कि माता-पिता से समर्थन मिलेगा। हम इस टूर्नमेंट को जीतने की कोशिश करेंगे।’ यह पहली बार है जब भारत ने महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले टीम ने 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन एक भी बार फाइनल नहीं खेला था। खिताबी जीत की पूरी कोशिश होगीकप्तान ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि हम वहां पहुंचेंगे क्योंकि इस समय हर कोई महिला क्रिकेट को लेकर सकारात्मक महसूस कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘घर में हमें काफी तवज्जो मिलेगी क्योंकि हर कोई चाहता है कि हम अच्छी क्रिकेट खेलें और वह हमसे अच्छा खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। अगर हम जीतेंगे, निश्चित तौर पर हमें काफी ज्यादा तवज्जो मिलेगी और घर में काफी प्यार भी मिलेगा।’ भारत ने 2017 के वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इंग्लैंड से हार गई थी।

कोरोना वायरस से रेस में लगातार पिछड़ रहा है खेल March 05, 2020 at 06:37PM

नई दिल्लीफुटबॉल को चलाने वाली विश्व संस्था ने प्रस्ताव दिया है कि के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आगामी 2022 वर्ल्ड कप और 2023 एशिया कप के सभी क्वॉलिफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया जाए जिसमें कतर के खिलाफ भारत का घरेलू मैच भी शामिल है। फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने ज्यूरिख में टॉप संस्था के मुख्यालय में हुई बैठक में एशिया में फुटबॉल गतिविधियों पर चर्चा की। भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसे 26 मार्च को भुवनेश्वर में 2022 टूर्नमेंट के मेजबान कतर से खेलना है जिसके बाद उसे जून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। हटी भारतीय आर्चरी टीम भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कोरोना वायरस के डर से बैंकॉक में होने वाली आगामी एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग्स टूर्नमेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया। सीजन का शुरुआती पहले चरण का टूर्नमेंट 8 से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। निलंबन से वापसी के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट होता। क्लोज डोर गतिविधियांइटली सरकार ने कहा है कि कोरोना के कारण 5 अप्रैल तक देश में सभी खेल गतिविधियां बंद दरवाजों के पीछे होंगी। कोरोना वायरस के कारण इटली में 107 लोगों का जान जा चुकी है। यूरोप के देशों में इस बीमारी का इटली में सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। अभी तक इटली में कुल 3,090 मामले सामने आए हैं। इस फैसले से इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम के मैचों के अलावा सेरी-ए के सभी मैच शामिल हैं। ऐथलीटों को हिदायतदसरी ओर, ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को अपने तमाम ऐथलीटों को हिदायत दी है कि वे किसी तरह के सार्वजनिक या निजी समारोहों में जाने से बचें और कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।

आशीष और मनीष ओलिंपिक टिकट से एक जीत दूर, दोनों एशियन क्वालिफायर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल March 05, 2020 at 05:45PM

खेल डेस्क. भारतीय बॉक्सर आशीष कुमार और मनीष कौशिक ने एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। एशियन सिल्वर मेडलिस्ट आशीष ने 75 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकहिगिट उलु को 5-0 से हराया। अब आशीष का सामना इंडोनेशिया के माइकेल रॉबेर्ड से होगा। वहीं, वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनीष ने 63 किग्रा में ताइवान के चू-एन लेई को 5-0 से मात दी। अब उनका सामना मंगोलिया के तीसरी सीड चिनजोरिग बातारसुख से होगा। अगर दोनों खिलाड़ी अपने मुकाबले जीत गए तो टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लेंगे।

आशीष ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत जीतने के अपने सफर में विश्व के 15वें नंबर के मुक्केबाज को हराया था। 16वीं रैंकिंग के आशीष ने किर्गिस्तान के मुक्केबाज के खिलाफ शानदार शुरुआत की और लगातार प्रहार करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की। आशीष का क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के मैखेल रॉबर्ड मुस्किता से मुकाबला होगा और यह मुकाबला जीतने के साथ ही उन्हें ओलंपिक का टिकट मिल जाएगा।

साक्षी और सिमरनजीत भी क्वार्टरफाइनल में
इससे पहले कल पूर्व विश्व युवा चैंपियन भारत की साक्षी (57 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया था और यह दोनों मुक्केबाज ओलिम्पिक टिकट हासिल करने से एक कदम दूर रह गई हैं। सिमरनजीत ने कजाखस्तान की रीम्मा वोलोसेंको को 5-0 से हराया। उनका क्वार्टरफाइनल में मुकाबला दूसरी सीड मंगोलिया की नामुन मोनखोर से होगा। 19 वर्षीय साक्षी ने चौथी सीड और 2019 एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता थाईलैंड की नीलावान तेचासुएप को 4-1 से हराया और साक्षी का क्वार्टरफाइनल में कोरिया की इम एजी से मुकाबला होगा जिसने गुवाहाटी में 2017 विश्व युवा चैम्पियनशिप में 60 किग्रा वर्ग में खिताब जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आशीष कुमार ने किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकहिगिट उलु को हराया।

3 खास संयोग: हरमनप्रीत बनेंगी वर्ल्ड की पहली कप्तान March 05, 2020 at 05:28PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप-2020 के फाइनल का टिकट मिल गया। उसके बाद मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेले गए वर्षा बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा, जो भारतीय कप्तान के लिए बेहद खास होगा। बन रहे ये 3 संयोग पहला- जिस दिन फाइनल मैच खेला जाएगा, यानी 8 मार्च, उसी दिन महिला दिवस भी है। ऐसे में भारतीय महिलाओं के पास खिताब जीतकर खुद को तोहफा देने का मौका भी होगा। दूसरा- सबसे रोचक बात यह है कि 8 मार्च को ही टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। वह इस दिन 31 वर्ष की हो जाएंगी। तीसरा- हरमनप्रीत कौर अपने जन्मदिन पर किसी भी आईसीसी टूर्नमेंट के फाइनल में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली कप्तान होंगी। उनसे पहले किसी महिला या पुरुष टीम के कप्तान को यह मौका नसीब नहीं हुआ है। धोनी की बराबरी कर चुकी हैं हरमनटी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली ओवरऑल यह दूसरी भारतीय टीम है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 2007 में न केवल फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया था, बल्कि खिताब भी जीता था। धोनी के कारनाम को दोहराने का मौका अब महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत के पास है। इंग्लैंड से हिसाब चुक्तासेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं होने की वजह से भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रखा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इसी कारण भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया। भारत ने इसके साथ ही इंग्लैंड से अपनी कई पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारतीय टीम को 2009 के टी-20 विश्व कप में ग्रुप-चरण में ही इंग्लैंड से 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने उसी साल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे धोनी? मिला यह जवाब March 05, 2020 at 04:56PM

भाविन पंड्या, मुंबईटेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर होने की उपलब्धि श्रीलंका के के नाम है। 41 साल के हेराथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में फिर से मैदान पर दिखेंगे। वह इस टी20 सीरीज में श्रीलंकन लेजंड्स टीम का हिस्सा होंगे जिसमें चामिंडा वास, रोमेश कालूवितरना, मुथैया मुरलीधरन और तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं। टीम की जर्सी के लॉन्च के मौके पर गुरुवार को हेराथ NBT से बातचीत में धोनी के भविष्य के पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह भले ही पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं लेकिन उनमें वह क्षमता है जिसके बूते वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। अगर आगामी आईपीएल के बाद धोनी कोई और इंटरनैशनल मैच नहीं भी खेलें और वर्ल्ड टीम में चुन लिए गए तो भी वह सहज होकर खेल लेंगे। पढ़ें- सिलेक्टर्स के लिए परीक्षाखेल से रिटायरमेंट के बाद एक बैंक में जॉब कर रहे हेराथ ने कहा कि धोनी पर निर्णय लेना सिलेक्टर्स के लिए बड़ी परीक्षा की तरह है। हेराथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि आगामी आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन पर सिलेक्टर्स की पैनी नजर रहेगी। अगर धोनी वर्ल्ड कप में खेलते हैं तो यह भारत के लिए यह फायदे वाली स्थिति होगी। उनके पास लंबा अनुभव हैं और बेहतरीन खेल कौशल भी।' हेराथ ने कहा कि धोनी के पास इंटरनैशनल मैचों में खेलने का इतना अनुभव है कि वह वर्ल्ड कप के चैलेंज से आसानी से निपट लेंगे। पढ़ें- रिस्ट स्पिनर्स की बढ़ी है अहमियतहेराथ ने माना कि खेल के छोटे फॉर्मेट (वनडे और टी20) में लेग स्पिनर्स और वो भी रिस्ट (कलाई) स्पिनर्स की अहमियत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि एक बात मैंने नोटिस की है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में कप्तान विकेटटेकिंग ऑप्शंस के तौर पर फिंगर स्पिनर्स की जगह रिस्ट स्पिनर्स को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। वजह यह है कि ऐसे स्पिनर्स कई बार खूब सारे रन तो लुटा देते हैं लेकिन विकेट भी निकालकर देते हैं। स्टोक्स हैं बेस्ट ऑलराउंडरश्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर फरवीज महरूफ की नजर में इंग्लैड के बेन स्टोक्स मौजूदा दौर में तीनों फॉर्मेट के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। महरूफ हार्दिक पंड्या को भी वर्ल्ड क्लास मानते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने के लिए भारत आए महरूफ ने कहा कि मैं निजी तौर पर हार्दिक को जानता हूं। मुझे पता है कि उसकी पिछले साल सर्जरी हुई है। अगर उसकी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रही तो अगले टी20 वर्ल्ड कप में वह दूसरों के लिए बड़ा खतरा होगा।

रविंद्र जडेजा को रणजी ट्रॉफी खेलने की मंजूरी नहीं; गांगुली ने सौराष्ट्र एसोसिएशन से कहा- देश सबसे पहले March 05, 2020 at 04:27PM

खेल डेस्क. रविंद्र जडेजा पश्चिम बंगाल के खिलाफ 9 मार्च से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में नहीं खेल सकेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) की जडेजा को खिलाने की मांग ठुकरा दी। गांगुली ने एससीए प्रेसिडेंट से कहा कि देश पहले है, लिहाजा जडेजा को रणजी फाइनल खेलने की मंजूरी नहीं दी जा सकती। दरअसल, टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे 12 मार्च को खेलना है। इस दौरान रणजी फाइनल चल रहा होगा। पश्चिम बंगाल 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची है। सौराष्ट्र ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।

देश सबसे पहले
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में एससीए प्रेसिडेंट जयदेव शाह ने कहा- मैंने गांगुली से जडेजा को रणजी फाइनल खेलने देने की मंजूरी मांगी थी। लेकिन, बीसीसीआई ‘देश पहले’ की नीति पर चलता है। इसलिए, बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने जडेजा को रणजी फाइनल में खिलाने की इजाजत नहीं दी। शाह के मुताबिक, जब रणजी ट्रॉफी फाइनल चल रहा हो तब अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होने चाहिए। शाह ने कहा, “अगर बीसीसीआई ये चाहता है कि घरेलू मैच देखने ज्यादा से ज्यादा दर्शक आएं तो उसे रणजी फाइनल के वक्त इंटरनेशनल मैच नहीं कराने चाहिए। क्या बोर्ड आईपीएल के दौरानइंटरनेशनल क्रिकेट मैच कराता है? कम से कम स्टार प्लेयर्स रणजी के फाइनल में तो खेल सकें?” शाह सौराष्ट्र के कप्तान भी रह चुके हैं।

पुजारा और साहा खेल सकते हैं
माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र और ऋद्धिमान साहा बंगाल की तरफ से रणजी फाइनल खेल सकते हैं। जडेजा के साथ दिक्कत ये है कि वो टीम इंडिया में शामिल हैं और उन्हें 12 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उतरना है। बीसीसीआई ने इसीलिए इस भारतीय ऑलराउंडर को रिलीज करने से इनकार किया है। हालांकि, शाह इससे सहमत नहीं हैं। उनका कहना है, “बेहतर होता, अगर रविंद्र सौराष्ट्र के लिए रणजी फाइनल खेलते। और सिर्फ वो ही क्यों? मैं तो चाहता हूं कि मोहम्मद शमी भी फाइनल में बंगाल टीम का हिस्सा हों।”

राजकोट में होगा फाइनल
सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में गुजरात को 91 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, बंगाल ने कर्नाटक जैसी मजबूत टीम को 174 रन से पटखनी देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। सौराष्ट्र अपने घरेलू मैदान राजकोट में फाइनल खेलेगा। कप्तान जयदेव उनादकट को इस बात की खुशी है कि पुजारा फाइनल खेलेंगे। उन्होंने कहा, “मैं चिंटू (पुजारा) के लगातार संपर्क में हूं। तब वो न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। हमारे टॉप ऑर्डर ने बहुत ज्यादा स्कोर नहीं किया है। लिहाजा, पुजारा की वापसी बेहद खास होगी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविंद्र जडेजा पश्चिम बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी फाइनल नहीं खेलेंगे। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में द. अफ्रीका को 5 रन से हराया, 8 मार्च को भारत से खिताबी मुकाबला March 05, 2020 at 02:27AM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर 5वीं बार फाइनल में पहुंच गया है। अब उसका खिताबी मुकाबला 8 मार्च को भारतीय टीम से होगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 134 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 5 विकेट पर 95 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया 6 में से 4 बार खिताब जीता, 1 बार रनरअप रही
अब तक 6 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार 2010, 2012, 2015 और 2018 में खिताब जीता है। 2016 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 8 विकेट से हराया था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है। वहीं, भारतीय टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

एक ही दिन दोनों सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को ही सुबह 9.30 बजे से इसी मैदान पर खेला गया था। यह मैच बारिश के कारण रद्द से भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंच गई। आईसीसी के नियमानुसार- मैच रद्द होने पर भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप रहने के कारण फाइनल में पहुंची। ग्रुप-ए में भारत सभी 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। जबकि इंग्लैंड ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर थी। दूसरा सेमीफाइनल भी बारिश के कारण रद्द होता तो दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में टॉप पर होने के कारण फाइनल में पहुंचती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग प्लेयर ऑफ द मैच
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली। वे अपने करियर का 14वां अर्धशतक लगाने से चूक गईं। उनके अलावा बेथ मूनी ने 28 रन की पारी खेली। टीम के लिए मैगन स्कूट ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से लॉरा वोल्वार्त ने नाबाद 41 और सुने लूस ने 21 रन की पारी पारी खेली। टीम के लिए नडाइन डी क्लार्क ने 4 ओवर में 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 में से 5 बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है।

इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप जीता, तो उसकी महिला टीम टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट से बिना खेले ही बाहर March 05, 2020 at 02:13AM

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक नियम के पेंच में उलझकर इंग्लैंड की महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कपसे बाहर हो गई। सेमीफाइनल में बुधवार को उसका सिडनी में भारत से मुकाबला था। लेकिन बारिश के कारण टॉस ही नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया। आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा था। ऐसी सूरत में भारत अपने ग्रुप में टॉपपर होने की वजह से फाइनल में पहुंच गया। जबकि इंग्लैंड टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप मेंइंग्लैंड की पुरुष टीम आईसीसी के बाउंड्री काउंट नियम के कारण चैम्पियन बनी थी। फाइनल और सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को इस नियम के तहत विजेता घोषित किया गया था।हालांकि, इसकी काफी आलोचना हुई, जिसके बाद आईसीसी नेइस नियम को बदल दिया। अब सेमीफाइनल और फाइनल में नतीजा निकलने तक सुपर ओवर जारी रहेगा।

इंग्लैंड के महिला टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बादबाउंड्री काउंट की तरह ही रिजर्व डे के नियममें भी बदलाव की मांग उठने लगी है। सेमीफाइनल से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी बारिश की आशंका को देखते हुए आईसीसी से रिजर्व-डे रखने की मांग की थी। लेकिन टूर्नामेंट लंबा खिंचने का हवाला देकर उसने ऐसा करने से इंनकार कर दिया था। इसका खामियाजा इंग्लैंड को उठाना पड़ा।

भारत-इंग्लैंड की कप्तान ने नियम में बदलाव की मांग की
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट भी बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द होने से मायूस दिखीं। उन्होंने भी आईसीसी से नियम बदलने की मांग की है। हीथर ने कहा किहर टीम टूर्नामेंट से जुड़े नियमों से बंधी है। भविष्य में किसी और टीम को इस वजह से वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर न होना पड़े। इसलिए आईसीसी को नियमों में बदलाव करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इस पर गंभीरता से विचार होगा। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पहली बार फाइनल में पहुंचने से तो खुश हैं,लेकिन उन्हें भी मैच नहीं होने का मलाल है। कौर ने कहा कि अच्छा होगा कि भविष्य में नॉक आउट मैच के लिए रिजर्व-डे रखा जाए।

क्यासेमीफाइनल रद्द घोषित करने के लिए और इंतजार करना था ?

मैच रद्द करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं किया जा सकता था।क्योंकि इसी मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीचदूसरा सेमीफाइनल होना था। ऐसे में अगर पहले सेमीफाइनल को रद्द करने में देरी होती तो दूसरे मैच के ब्रॉडकास्ट और बाकी इंतजाम करने में परेशानी आती। इसके अलावा, आईसीसी का टी-20 टूर्नामेंट से जुड़ा नियम भी आड़े आता। इस नियम के मुताबिक,मैच पूरा होने के लिए न्यूनतम 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। इसका मतलब दोनों टीमों को 10 ओवर खेलने के लिए पर्याप्त समय देना होता। अगर ऐसा होता तो दूसरे सेमीफाइनल पर इसका असर पड़ता।

आईसीसी पर रिजर्व डे के नियम में बदलाव का दबाव
महिला और पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम एक जैसे हैं। टूर्नामेंट को छोटा रखने के लिए दोनों में ही सिर्फ फाइनल के लिए इसका प्रावधान है।लेकिन इस विवाद के बाद आईसीसी पर पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में इसनियम को बदलने का दबाव होगा। क्योंकि पिछले साल इंग्लैंड के बाउंड्री काउंट नियम से वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुई आलोचना ने आईसीसी को यह नियम बदलने पर मजबूर किया था। हालांकि, इस बारपुरुषों के टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों सेमीफाइनल अलग-अलग दिन होंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंटका पहला सेमीफाइनल 11 नवंबर (सिडनी) और दूसरा नवंबर 12 (एडिलेड) को होगा। 15 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल होगा। ऐसे में बारिश या किसी और वजह से अगर सेमीफाइनल रद्द करने की नौबत आती है तो आईसीसी के पास इन मुकाबलों को कराने के लिए अतिरिक्त वक्त होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs England Women | ICC T20 World Cup Rain Rules Policy 2020 Over IND W VS ENG W T20I World Cup Semi final
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट (दाएं) साथी खिलाड़ी के साथ।

भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर विराट और मिताली की बधाई; सहवाग बोले- इंद्र देव के आगे कोई नहीं जीत सकता March 05, 2020 at 12:44AM

खेल डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया। आईसीसी के नियमानुसार भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण पहली बार फाइनल में पहुंच गई। इसके बाद भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली, महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज, वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को बधाई दी।

सहवाग ने कहा, ‘‘सेमीफाइनल देखने की बहुत इच्छा थी, लेकिन इंद्र देव के आगे कोई नहीं जीत सकता। मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है। भारतीय महिला टीम को बधाई हो। रविवार के लिए शुभकामनाएं।’’

मिताली राज ने ट्वीट किया, ‘‘एक भारतीय होने के नाते, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हमारी टीम फाइनल में पहुंची है। लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे इंग्लैंड की खिलाड़ियों के लिए बुरा लगा। मैं कभी अपनी टीम को इस स्थिति में नहीं देखना चाहूंगी। लेकिन नियम इसी तरह के हैं। बधाई हो लड़कियों। यह बड़ी बात है।’’

##

कोहली ने लिखा, ‘‘भारतीय महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई। हमें आप पर गर्व है। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।’’

##

महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने लिखा, ‘‘फाइनल में पहुंचने पर टीम को बधाई। ग्रुप दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद आप इसकी हकदार थीं। सिर्फ एक और मैच बचा है। बधाई हो।’’

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। -फाइल

कोहली की फॉर्म खराब, नजर कमजोर नहीं: सहवाग March 05, 2020 at 12:46AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है, जबकि आंख-हाथ के संयोजन (हैंड-आइ कॉर्डिनेशन) का कोई मुद्दा नहीं है। स्पोर्ट्स स्टार ने सहवाग के हवाले से लिखा है, 'जब आप फॉर्म में नहीं होते हो कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता। ऐसा नहीं है कि विराट प्रयास नहीं कर रहे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘विराट के साथ आंख-हाथ के संयोजन का मुद्दा नहीं है। आपका आंख-हाथ का संयोजन समय के साथ-साथ कम होता है लेकिन एक रात में नहीं। मैं आश्वस्त हूं कि यह फॉर्म का मुद्दा है। वह अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं।' विराट का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड दौर पर कुल उन्होंने 11 पारियां खेलीं और सिर्फ 218 रन बना पाए। सहवाग ने कहा, ‘न्यूजीलैंड में गेंद काफी सीम करती है और अगर आप रन नहीं कर रहे हैं तो चुनौती ज्यादा बढ़ जाती है। जाहिर सी बात है, आप फ्रंटफुट पर खेल, गेंद को छोड़ते हुए तालमेल बैठा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए अहम है कि आपको पता हो कि गेंद कब छोड़नी है और आप यह तब कर सकते हैं जब आप आत्मविश्वास से भरे हों। दबाव के कारण भी विराट आउट हुए।’

जानें, अनुष्का को क्यों 8 मार्च का बेसब्री से इंतजार? March 05, 2020 at 12:58AM

नई दिल्ली बिना सेमीफाइनल खेले ही अपने पिछले शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया। खास बात यह भी है कि फाइनल मैच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेला जाना है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भी बधाई देने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने अलग ही अंदाज में टीम को बधाई दी और कहा कि 8 तारीख का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया, 'हम एक अच्छे मैच का गवाह बनने वाले थे लेकिन बारिश ने खेल बर्बाद कर दिया। कोई बात नहीं, अब तो 8 मार्च का बेसब्री से इंतजार है।' अनुष्का ने टूर्नमेंट की शुरुआत में भी महिला टीम को शुभकामनाएँ दी थीं। अनुष्का के इस क्रिकेट प्रेम को देखकर फैन भी खुश हैं क्योंकि वह महिला क्रिकेट की तरफ भी पूरा ध्यान दे रही हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया है। दरअसल मैच के शुरुआत में ही बारिश होनी शुरू हो गई और इस वजह से मैच रद्द कर दिया गया। 8 मार्च को भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता (साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया) से होगा। ने भी भारतीय महिला टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय महिला टीम को बधाई। हमें इस टीम पर गर्व है और आपको शुभकामनाएं देते हैं।' वनडे में महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक भारतीय होने के नाते, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हमारी टीम फाइनल में पहुंची है। लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे इंग्लैंड की खिलाड़ियों के लिए बुरा लगा। मैं कभी अपनी टीम को इस स्थिति में नहीं देखना चाहूंगी। लेकिन नियम इसी तरह के हैं। बधाई हो लड़कियों। यह बड़ी बात है।

इंडिया ओपन: साइना नेहवाल, पीवी सिंधु को मुश्किल ड्रॉ March 04, 2020 at 11:54PM

नई दिल्लीपूर्व चैंपियन पी वी सिंधु और साइना नेहवाल को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में मुश्किल ड्रॉ मिला है लेकिन भारत में कोरोना वायरस के 29 मामले पाए जाने के कारण इस टूर्नमेंट पर भी खतरा मंडरा रहा है। सिंधु 24 मार्च से शुरू होने वाले इस विश्व टूर सुपर 500 टूर्नमेंट में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग की चेयुंग नगान यी के खिलाफ करेगी और क्वॉर्टर फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की सातवीं वरीय मिशेली ली से हो सकता है। साइना पहले दौर में चीनी ताइपै की पाइ यु पो से भिड़ेगी और दूसरे दौर में उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई सुंग जी ह्यून का सामना करना पड़ सकता है। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता के पास लगातार चौथे ओलिंपिक खेलों में जगह बनाने के लिए बहुत कम समय बचा है। पुरुष एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत पहले दौर में क्वॉलिफायर से भिड़ेंगे और फिर उनका सामना हमवतन लक्ष्य सेन से हो सकता है। सेन भी क्वॉलिफायर के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे। साइना की तरह श्रीकांत भी तोक्यो ओलिंपिक में जगह बनाने के लिए 28 अप्रैल की समयसीमा तक शीर्ष 16 में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं। ओलिंपिक में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके तीसरी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत पहले दौर में हमवतन एच एस प्रणय का सामना करेंगे। समीर वर्मा का सामना थाइलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से, सौरभ वर्मा का चीनी ताइपै के सातवीं वरीयता प्राप्त वांग जु वेई से और पारुपल्ली कश्यप का थाइलैंड के खोसित फेटप्रादाब से मुकाबला होगा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त पुरुष युगल जोड़ी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा। लेकिन टूर्नमेंट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29 हो गयी है जिनमें दो मामले दिल्ली से हैं। इसके कारण सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के नागरिकों को तीन मार्च या उससे पहले दिए गए वीजा या ई वीजा निलंबित कर दिए हैं। सरकार ने कोरिया गणराज्य, ईरान और इटली से भारत आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक अलगाव में रहना भी अनिवार्य कर दिया है। सरकार से जारी परामर्श के अनुसार चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाइलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले यात्रियों को प्रवेश के समय चिकित्सकीय जांच से गुजरना होगा। इंडिया ओपन के ड्रॉ में इन देशों के भी खिलाड़ी शामिल है। इनमें चीन के चोटी के खिलाड़ी ही बिंगजियाओ, शी यु क्वी और लिन डैन भी हैं जिन्हें यूरोप में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नमेंट में भाग लेने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) सरकार के नियमित संपर्क में है।

हरमन की टीम में वर्ल्ड कप जीतने का माद्दा: झूलन March 04, 2020 at 11:50PM

कोलकाता भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान ने कहा है कि की कप्तानी वाली टीम में पहला T20 वर्ल्ड कप जीतने का दमखम है। भारत ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर गुरुवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बारिश के कारण रद्द होने कारण भारत को फाइनल में प्रवेश किया। झूलन ने कहा, 'यह अच्छी खबर है, उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप तक अपना वर्चस्व दिखाया है और ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।सेमीफाइनल रद्द हो गया लेकिन यह खेल का हिस्सा है।' इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा गया था और इसलिए भारत को ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली, जबकि इंग्लैंड को मायूस होना पड़ा। झूलन ने कहा है कि अब जबकि टीम फाइनल में पहुंच चुकी है तो टीम के लिए सबसे बड़ा काम दबाव में न आकर अपनी निडर क्रिकेट खेलना है। उन्होंने कहा, 'दबाव वहां होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल बड़ा स्टेज है। दबाव के साथ तालमेल बिठाना अहम बात है। उन्होंने अभी तक निडर क्रिकेट खेली है और मुझे उम्मीद है कि वह फाइनल में भी ऐसा कर पाएंगी और वर्ल्ड कप जीतेंगी।' 35 साल की झूलन ने कहा कि फाइनल में पहुंचना ही एक बड़ी उपलब्धि है और बिना डरे क्रिकेट खेलना टीम को ट्रोफी दिला सकता है। उन्होंने कहा, 'फाइनल में वो भी इस तरह, बड़ी उलब्धि है। उन्हें इसी तरह की निडर क्रिकेट खेलनी जारी रखनी चाहिए।' झूलन ने साथ ही कहा कि रविवार को मेलबर्न में होने वाला फाइनल मैच महिला क्रिकेट के लिए एक अच्छा विज्ञापन होगा। उन्होंने कहा, 'फाइनल मेलबर्न में होना है और यह बड़ा मैच होगा। मुझे फुल हाउस की उम्मीद है। यह पूरे विश्व में महिला क्रिकेट के लिए बड़ा विज्ञापन होगा। इससे भारतीय क्रिकेट भी आगे बढ़ेगी।'

T20 वर्ल्ड कप LIVE: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका March 04, 2020 at 10:32PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इस खिताब को बचाने उतरी मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी और एलिसा हेली पारी की शुरुआत कर रही हैं। इस मैच में भी बारिश का प्रभाव रहा और मैदान गीला होने के चलते मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया। इससे पहले टूर्नमेंट का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया और टीम इंडिया के पास इंग्लैंड से अधिक अंक होने के चलते सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया।

नियम हैं तो उनका पालन करना होगा: हरमनप्रीत कौर March 04, 2020 at 10:24PM

सिडनी में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से अधिक अंक होने के चलते भारत को फाइनल में एंट्री मिल गई और इंग्लैंड का सफर यहीं थम गया। हालांकि टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत बिना मैच खेले फाइनल पहुंचने से खुश नहीं हैं। उन्हें यहां मैच न हो पाने की निराशा थी। इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान नहीं है। टूर्नमेंट की शुरुआत से पहले ही यह नियम तय किया गया था कि सेमीफाइनल मैच किसी भी कारणवश रद्द होने की स्थिति में ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। यही कारण है कि भारत सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में फाइनल में पहुंच गया। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, 'दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका ही पालन करना है। भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा।' भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते थे और इसी कारण वह ग्रुप में पहले स्थान पर रही थी। कप्तान ने कहा, 'पहले दिन से हम जानते थे कि हमें हर मैच जीतना होगा क्योंकि अगर सेमीफाइनल नहीं होता है तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती। इसलिए सभी मैच जीतने के लिए टीम को श्रेय जाता है।' कप्तान ने कहा कि टीम फाइनल में सकारात्मक होकर कदम रखेगी क्योंकि अभी तक उनकी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत ने कहा, 'हर कोई अच्छी लय में है। शैफाली और स्मृति हमें अच्छी शुरुआत दे रही हैं। मैं और स्मृति नेट्स में ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रही हैं। दुर्भाग्यवश हम बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन हमारी टीम की साथी खेल रही हैं।' उन्होंने कहा, 'पहला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हमारे लिए काफी मायने रखता है। एक टीम के तौर पर हम फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहती हैं। हम जानते हैं कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने काफी अच्छा किया है।'

एम्बाप्पे की हैट्रिक से पीएसजी फ्रेंच कप का सेमीफाइनल जीता, रियाल सोसीडाड भी 32 साल बाद कोपा डेल रे के फाइलन में March 04, 2020 at 09:13PM

खेल डेस्क. फ्रांस के फुटबॉल टूर्नामेंट फ्रेंच कप और स्पेन के कोपा डेल रे में बुधवार देर रात सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। फ्रेंच कप में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) लियोन को 5-1 से हराकर फाइनल में पहुंच गई। वहीं, कोपा डेल रे में रियाल सोसीडाड ने लेग-2 मुकाबले में मिरांडेस को 1-0 से शिकस्त दी। टीम ने आखिरी बार यह खिताब 1987 में जीता था। सोसिडाड के लिए एकमात्र गोल मिकेल ओयरजाबल ने 41वें मिनट में किया।

फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में पहला गोल लियोन के मार्टिन टेरियर ने 11वें मिनट में किया था। इसके बाद तीसरे मिनट में ही किलियन एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए पहला गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। एम्बाप्पे ने मैच के 70वें और इंजरी टाइम (90+2वें मिनट) में दो गोल और दागे। इनके अलावा नेमार ने 64वें मिनट में पेनाल्टी से और पाब्लो सरबिया ने 81वें मिनट गोल किया।

एम्बाप्पे के गोल रिकॉर्ड

सीजन गोल
2019-20 30
2018-19 39
2017-18 21
2016-17 26

लीग-1 में पीएसजी 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर

फ्रांस की लीग-1 में पीएसजी 68 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। टीम ने 27 में से 22 मुकाबले जीते हैं। उसे 3 में हार मिली, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। जबकि लियोन 5वें नंबर पर है। टीम के 27 मैच में 40 अंक हैं। लियोन ने 11 मैच जीते, 9 हारे और 7 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। वहीं, स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लिगा’ में रियाल सोसिडाड 43 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर काबिज है। टीम ने 25 में से 13 मैच जीते, 8 हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपने साथी खिलाड़ियों के ग्रुप पर चढ़कर जश्न मनाते पीएसजी के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे।