Thursday, July 30, 2020

IPL in UAE: फ्रैंचाइजी के सामने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को लेकर चुनौतियां July 30, 2020 at 07:37PM

अरानी बासु, नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गर्वनिंग काउंसिल की रविवार को बैठक होनी है। इसमें आईपीएल के आयोजन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होगी। लीग कैसे करवाई जाएगी, उसके लिए क्या दिशा-निर्देश होंगे, ये इस बैठक में चर्चा के अहम बिंदु होंगे। इस बैठक में यूएई में होने वाले आईपीएल के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOPs) को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक में आमतौर पर 25-28 खिलाड़ी होते हैं। इसके अलावा कम-से-कम 10 से 15 सदस्य सपॉर्ट स्टाफ के होते हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि आईपीएल फ्रैंचाइजी को अपना खुद का बायो-बबल तैयार करना पड़ेगा। इसमें टूर्नमेंट शुरू होने से करीब एक महीना पहले यूएई पहुंचना भी शामिल है। इसके अलावा अपने दल के सदस्यों की संख्या भी कम रखना भी एक विकल्प हो सकता है। पिछली बार आईपीएल 2014 में यूएई में खेला गया था। उस दौरान टीमें छोटा दल लेकर गई थीं। आमतौर पर फ्रैंचाइजी सीजन के बीच में ही कई खिलाड़ियों को रिलीव कर देती हैं, अगर वह अंतिम एकादश तय नहीं कर पाते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि फ्रैंचाइजी से कहा गया है कि खिलाड़ियों की संख्या 20 तक सीमित करने को कहा गया है। इसके पीछे ड्रेसिंग रूम में कम से कम भीड़ रखना है। हालांकि, फ्रैंचाइजी को लगता है कि खिलाड़ियों की संख्या कम नहीं करनी चाहिए। एक वरिष्ठ फ्रैंचाइजी अधिकारी ने बताया, 'अगर दल की संख्या कम करने की बात भी होती है तो फ्रैंचाइजी नॉन-प्लेइंग स्टाफ की संख्या मे ही कमी की जा सकती है। कुछ फ्रैंचाइजी कोच या टीम मैनेजमेंट पर आखिरी फैसला छोड़ सकती है। अगर कोई लिमिट लगाई भी जाती है तो बेहतर होगा कि कुल संख्या पर लगाई जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'मैच के दिनों पर, यह हो सकता है कि फ्रैंचाइजी पर मैदान पर लाने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक लिमिट लगा दी जाए। इसके अलावा सपॉर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों को भी होटल में ही रहने को कहा जा सकता है।' नेट बोलर भी हैं चुनौती फ्रैंचाइजी के लिए बड़ी चुनौती प्रैक्टिस के लिए सही सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी है। इतने सख्त नियम कायदों के बीच प्रैक्टिस के लिए सही साधन मुहैया करवाना पिछळी बार की तरह आसान नहीं होगा। एक अधिकारी ने कहा, 'इसी वजह से फ्रैंचाइजी को अधिक खिलाड़ियों की जरूरत होगी। टीमें यूएई में करीब दो से ढाई महीने तक रहेंगी। इतनी टीमों के लिए नेट बोलर्स का इंतजाम करना आसान नहीं होगा।' चेन्नै सुपर किंग्स बाकी टीमों से पहले जाएगी चेन्नै सुपर किंग्स की टीम 10 अगस्त को दुबई पहुंच जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि कोलकाता नाइट राइडर्स 19-20 अगस्त वहीं बाकी टीमें 25 अगस्त तक पहुंच सकती हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'चेन्नै सुपर किंग्स ने अधिक सक्रिय रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को तैयार रहने और 10 अगस्त को निकलने को कहा है। लेकिन बीसीसीआई द्वारा SOPs में देरी के चलेत उनका प्लान तब्दील हो सकता है।' (खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।)

टोक्यो गेम्स की तैयारी में जुटे 66% वॉलंटियर ने चिंता जताई, ऑर्गनाइजर्स से पूछा- कोरोना से निपटने के लिए क्या इंतजाम रहेंगे July 30, 2020 at 07:20PM

कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टल चुके टोक्यो ओलिंपिक पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने इसके अगले साल होने पर भी सवाल उठाए हैं। इसके बाद टोक्यो गेम्स के ऑर्गनाइजर्स ने तैयारी में जुटे वॉलंटियर के बीच एक सर्वे कराया, जिसमें 66.8% लोगों ने चिंता जताई है। इन्होंने उलटा ऑर्गनाइजर्स से पूछा कि ओलिंपिक के दौरान कोरोना से निपटने के लिए क्या इंतजाम रहेंगे।

टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 को होंगे। पहले यह गेम्स इसी साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए। ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण तीन बार 1916, 1940 और 1944 में रद्द हो चुके हैं।

ऐसे ही हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक होना मुश्किल
टोक्यो ओलिंपिक के ऑर्गनाइजर्स ने 80 हजार वॉलंटियर के बीच सर्वे कराया, जिसमें 26 हजार ने जवाब दिए। इनमें से 34% ने कहा कि कोरोना के कारण ट्रेनिंग को टाल दिया गया था, इस कारण उन्हें ज्यादा कुछ जानने का मौका ही नहीं मिला। कुछ ने कहा कि काम के दौरान उन्हें हमेशा संक्रमण की चिंता लगी रहती थी। वहीं, कुछ ने आशंका जताई कि यदि ऐसे ही हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक होना मुश्किल होगा।

मीडिया सर्वे में ज्यादातर लोग ओलिंपिक के पक्ष में नहीं
हाल ही में जापानी मीडिया ने भी एक सर्वे कराया था। उसमें यह बात सामने आई थी कि टोक्यो में रहने वाले ज्यादातर लोग 2021 में ओलिंपिक कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गेम्स को टाल या रद्द कर देना चाहिए। 51.7% ने गेम्स को टालने की बात कही, जबकि 46.3% लोग चाहते हैं कि ओलिंपिक तय समय पर कराए जाएं।

ओलिंपिक के लिए कोरोना की वैक्सीन जरूरी
पिछले ही हफ्ते टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने अगले साल होने वाले गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन को जरूरी बताया था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मोरी ने कहा था, ‘‘आज जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखकर एक साल बाद की स्थिति की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि आज जैसे हालात रहे तो अगले साल ओलिंपिक का होना मुश्किल है। हम इसे नहीं करवाएंगे। ओलिंपिक में कम दर्शकों को इंट्री देना भी बेहद मुश्किल है।’’

ओलिंपिक को टालना मुश्किल
खेलों के व्यस्त शेड्यूल के चलते ओलिंपिक का अगले साल भी टलना मुश्किल लग रहा है। 2022 में फुटबॉल का वर्ल्ड कप कतर में होना है। वहीं, बीजिंग में 2022 विंटर ओलिंपिक भी होने हैं। ऐसे में यदि कोरोना का खतरा बढ़ता है, तो टोक्यो गेम्स रद्द होने की पूरी आशंका है।

ओलिंपिक टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रु. का नुकसान
जापान की डेली निक्कन स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताकाशाही ने कहा है कि ओलिंपिक के रद्द होने से जापान और विश्व की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। इसके रद्द होने से काफी ज्यादा नुकसान होगा। ताकाशाही ने नुकसान की कीमत नहीं बताई है। हालांकि, ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को पहले ही 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। साथ ही उस पर 20 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी (दाएं) ने अगले साल होने वाले गेम्स के लिए कोरोना की वैक्सीन को जरूरी बताया था। -फाइल फोटो

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका यूएस ओपन खेलेंगी, टूर्नामेंट में नहीं खेलने की खबरों को अफवाह बताया July 30, 2020 at 06:34PM

जापाना की वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका इस साल कोरोना के बीच ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन खेलने के लिए तैयार हैं। यह बात उनके एजेंट स्टुअर्ट डुगाइड ने कही है। हाल ही में खबर आई थी कि ओसाका ने यूएस ओपन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वे टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी। इन सभी खबरों को स्टुअर्ट ने अफवाह बताया है।

ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है। इसके बाद पेरिस में फ्रेंच ओपन 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

रोजर फेडरर और एश्ले बार्टी नहीं खेलेंगे
इससे पहले वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना और फेडरर ने चोट के कारण ऐसा किया है। वहीं, पुरुष सिंगल्स में नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में कोरोना के मामलों का घटना और बढ़ना यूएस ओपन के लिए ठीक नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाओमी ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन और 2019 की शुरुआत में करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।

वसीम अकरम ने कहा- क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है आईपीएल, इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया July 30, 2020 at 05:58PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बड़ा अंतर बताया। उन्होंने कहा कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसकी कमाई से भारतीय क्रिकेट में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि आईपीएल का बजट पीएसएल के दोगुने से ज्यादा होता है।

आईपीएल इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। आईपीएल को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी टीमें अगस्त के दूसरे हफ्ते से यूएई पहुंचना शुरू कर देंगी। फिलहाल, भारत सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है।

बीसीसीआई ने आईपीएल से काफी पैसा कमाया

अकरम ने अपने यूट्यूब चैनल पर तनवीर अहमद से कहा, ‘‘दोनों में (आईपीएल और पीएसएल) में अंतर है। पिछले 5-6 साल में यह अंतर बड़ा अंतर आया है। आईपीएल के कारण ही भारत में अच्छे खिलाड़ी आना शुरू हो गए हैं। आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। लीग से उन्होंने काफी पैसा कमाया है।’’

आईपीएल की कमाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगती है
बजट को लेकर अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के पास 60-80 करोड़ (भारतीय रुपए) का बजट होता है। यह हमारे (पाकिस्तान) रुपयों से दोगुना होगा। इस कमाई को बीसीसीआई अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाता है, जिससे बड़ा बदलाव आया है।’’

भारतीय बल्लेबाज कॉन्फिडेंस में खेलते हैं
अकरम ने कहा, ‘‘आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ी पर्सनल कोच रखते हैं। जैसे प्रवीण आमरे को ही देख लीजिए। आईपीएल में ऐसे पूर्व खिलाड़ियों की सेवा ली जाती है, जो आगे चलकर अच्छे कोच साबित होते हैं। उनके बल्लेबाजों को ही देख लो। वे काफी कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं। उनका पूरा सिस्टम ही अलग है। लीग के कारण वहां क्वालिटी प्लेयर मिलने लगे हैं।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच रह चुके अकरम
वसीम अकरम को 2010 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। वे पीएसएल में मुल्तान सुल्तान टीम डायरेक्टर और बॉलिंग कोच रह चुके हैं। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम अकरम (दाएं) को 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। फिलहाल, अकरम कराची किंग्स के चेयरमैन और बॉलिंग कोच हैं।

'30 साल साथ रहकर भी नहीं जान सकते धोनी के मन की बात' July 30, 2020 at 05:48PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर (Vijay Dahiya) ने हाल ही में (Mahendra Singh Dhoni) के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में अपनी राय रखी है। दाहिया का मानना है कि धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। दाहिया ने धोनी के करियर () को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच कहा है कि सिर्फ पूर्व कप्तान खुद ही जानते हैं कि वह क्या करना चाहते हैं। स्पोर्टसकीड़ा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है और उसे हमेशा याद रखा जाएगा। दाहिया ने कहा कि धोनी के दिमाग (Dhoni Future Plan) में क्या चल रहा है यह सिर्फ वही जानते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ अगर कोई 30 साल भी रह ले तो वह इनसान भी नहीं जान पाएगा कि धोनी क्या सोच रहे हैं और आगे क्या करने वाले हैं। ऐसे ही हैं महेंद्र सिंह धोनी।' दाहिया ने आगे कहा, 'जहां तक भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव की बात है वह शानदार है। कुछ खिलाड़ी होते हैं और कुछ खास शानदार खिलाड़ी होते हैं और फिर फिर महान खिलाड़ी होते हैं जो अपना असर डालते हैं। जहां तक महेंद्र सिंह धोनी की बात है वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो प्रभाव डालते हैं और ऐसा असर जो हमेशा के लिए बना रहता है।' दाहिया ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट पर कोई किताब लिखी जाएगी तो उसमें धोनी पर जरूर एक अध्याय होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पूर्व सहायक कोच का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी अभी चुका नहीं है। (खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।)

तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी July 30, 2020 at 05:11PM

पांच राफेल फाइटर 29 जुलाई को अंबाला पहुंच गए हैं। 5 लड़ाकू विमानों के आने से खेल जगह में भी खासा उत्साह है। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और शिखर धवन समेत अन्य दिग्गजों ने इसका स्वागत किया। सचिन ने कहा कि राफेल आने से हमारे डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी। यह बिना थके देश की रक्षा करेगा।

सचिन ने ट्वीट किया- फाइटर जेट राफेल हमारे रक्षा बेड़े में शामिल हो गए हैं। इसके लिए भारतीय वायुसेना को दिल से बधाई। यह बिना थके आसमान में देश की रक्षा करने वाली वायुसेना के लिए बड़ी बात है। उनके अपग्रेड के लिए यह बड़ा कदम है।

पड़ोसी देशों में भूकंप आया होगा
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘राफेल जेट के भारत पहुंचने से पड़ोसी देशों में 8.5 की तीव्रता का भूकंप आया होगा। हालांकि इसमें जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ होगा। भारतीय वायुसेना का हौसला बढ़ाने वाली यह बड़ी बात है। मुझे उम्मीद है कि आगे से पड़ोसी देश उकसावे की कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।’’

## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया- फाइटर जेट राफेल हमारे रक्षा बेड़े में शामिल हो गए हैं। इसके लिए भारतीय वायुसेना को दिल से बधाई।

मांजरेकर ने BCCI से कहा, दोबारा ऐसा नहीं होगा July 30, 2020 at 04:51PM

गौरव गुप्ता, मुंबई क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने () ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें (IPL) के लिए कॉमेंटरी पैनल ( Panel) में शामिल करने का अनुरोध किया है। मांजरेकर को इस साल मार्च में भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) सीरीज से पहले अपने कॉमेंटरी पैनल से हटा दिया था। यह सीरीज हालांकि कोविड-19 (Covid-19) के कारण नहीं हो पाई थी। अब मांजरेकर चाहते हैं कि उन्हें 19 सितंबर से 8 नवबंर के बीच होने वाले आईपीएल के लिए दोबारा कॉमेंटरी पैनल में शामिल किया जाए। बोर्ड को लिखे एक मेल (जिसकी कॉपी हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के पास है) में मुंबई रणजी टीम के पूर्व कप्तान ने बोर्ड को आश्वासन दिया है कि वह द्वारा जारी गाइडलाइंस पर टिके रहेंगे। इस बाबत बोर्ड को मांजरेकर की ओर से यह दूसरा ईमेल भेजा गया है। मांजरेकर ने लिखा है, 'बीसीसीआई के आदरणीय सदस्यों, आशा है आप सभी ठीक होंगे। आपको पहले भी मेरी ओर से वह ईमेल मिला होगा जिसमें मैंने कॉमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बताया था। अब जब आईपीएल की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो बीसीसीआई.टीवी जल्द ही अपने कॉमेंटरी पैनल का चयन करना। आपके द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस के तहत काम करने में मुझे बहुत खुशी होगी। आखिरकार हम आपके प्रॉडक्शन के तहत ही तो काम कर रहे हैं। पिछली बार शायद इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं थी। धन्यवाद, सादर।' इस मुद्दे पर हमने संजय मांजरेकर से बात करने की कोशिश की लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे। इसे भी पढ़ें- सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा () को लेकर कोई टिप्पणी की थी जिसके बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मांजरेकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाया गया। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'हम इस बात को अब यहीं खत्म करते हैं और मांजरेकर को माफ कर देते हैं। उन्होंने जडेजा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है और संबंधित खिलाड़ी से ही मसले को सुलझा लिया है। उन्होंने वादा किया है कि वह टीवी कॉमेंटेटरों के लिए तय 'नियम-कायदों' का पालन करेंगे। आखिरकार, वह एक अच्छे कॉमेंटेटर हैं और उन्हें क्रिकेट की बहुत गहरी समझ है।' इस बात पर आखिरी फैसला बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे। गावसकर कॉमेंट्री के लिए यूएई जाएंगे इस बीच महान बल्लेबाज टीवी कॉमेंटेटर की अपनी भूमिका निभाने के लिए यूएई जाएंगे। इससे पहले, यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि 71 साल के हो चुके गावसकर ब्रॉडकास्टर से मुंबई से ही 'वर्चुअल कॉमेंटरी' के लिए कह सकते हैं।

विली के सामने आयरलैंड पस्त, 6 विकेट से जीता इंग्लैंड July 30, 2020 at 04:17PM

साउथैम्पटन इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचो की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड () को छह विकेट से हरा दिया। कोरोना काल में खेली जा रही इस पहली वनडे इंटरनैशनल सीरीज से आईसीसी के वनडे इंटरनैशनल सुपर लीग की शुरुआत हो रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और के शानदार पांच विकेट की बदौलत आयरलैंड को 44.4 ओवर में सिर्फ 172 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ चार विकेट खोकर 27.5 ओवर में 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 और कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 36 रन बनाए। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 10 अंक हासिल किए। इससे पहले, कर्टिस कैम्पर (नाबाद 59) और एंडी मैक्ब्राइन (40) के बीच 8वें विकेट के लिए हुई 66 रनों की साझेदारी के दम पर आयरलैंड ने यहां एजेस बाउल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ किसी तरह 44.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड की हालत खराब कर दी। एक समय आयरलैंड का 100 रनों के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने टीम को जल्दी समेटने से बचा लिया। कैम्पर ने अपनी नाबाद पारी में 118 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। वहीं मैक्ब्राइन ने 48 गेंदें खेली, जिसमें तीन चौके और एक पर छक्का मारा। इन दोनों के अलावा सिर्फ तीन और बल्लेबाज-गैरेथ डेनले (22), केविन ओ ब्रायन (22) और क्रेंग यंग दहाई के आंकड़े में पहुंच पाए। इंग्लैंड के लिए डेविड विली (David Willey) ने 5 विकेट लिए। साकिब महमूद को दो सफलताएं मिलीं। आदिल राशिद, टॉम करन को 1-1 विकेट मिला। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी आयरलैंड ने 28 रनों पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे। पॉल स्टरलिंग (2), एंडी बलबर्नी (3), हैरी टेकर (0), गैरेथ, लॉरकेन टकर (0) जल्दी-जल्दी पविलियन लौट चुके थे। यहां केविन और कैम्पर ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बचाने की कोशिश की। केविन 79 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद का शिकार बन गए। अगली गेंद पर सिमी सिंह रन आउट हो गए और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 79 रन हो गया। लगा कि आयरलैंड जल्दी पविलियन लौट लेगी लेकिन कैम्पर और मैक्ब्राइन ने यहां से साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा। 145 के कुल स्कोर पर हालांकि टॉम करन ने मैक्ब्राइन की पारी का अंत किया। कैम्पर एक छोर पर खड़े रहे। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशततक पूरा किया। साकिब महमूद ने बैरी मैकगार्थी को आउट कर आयरलैंड को 9वां झटका दिया। डेविड विली ने यंग को जेसन रॉय के हाथों कैच करा आयरलैंड की पारी का अंत किया। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

भारतीय खिलाड़ी 6 महीने बाद क्रिकेट खेलेंगे, करीब 30 खिलाड़ी यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया खेलने जाएंगे July 30, 2020 at 04:16PM

भारतीय खिलाड़ियों ने 2 मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। अब उन्हें 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल में उतरना है। यानी 6 महीने बाद खिलाड़ी कोई मुकाबला खेलेंगे। कोरोना के कारण खिलाड़ियों को बायो सिक्योर व्यवस्था में रहना है। इस कारण आईपीएल के करीब 30 खिलाड़ी यूएई से देश नहीं लौटेंगे। वे वहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। वहां टीम को 3 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। खिलाड़ी अगस्त में यूएई पहुंच जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में अंतिम वनडे 17 जनवरी को खेला जाना है। यानी टॉप खिलाड़ी 5 महीने तक देश नहीं लौट सकेंगे। जानकारी के अनुसार आईपीएल का फाइनल दिवाली को देखते हुए 8 की जगह 10 नवंबर को कराया जा सकता है। ताकि स्पॉन्सर्स को इसका फायदा मिल सके।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हो सकता है
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। क्योंकि कोविड-19 के कारण यदि कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी जगह दूसरे को मौका दिया जा सके। विंडीज और पाकिस्तान की भी 25 से अधिक सदस्यों की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई। इसके अलावा टीम को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज खेलनी है।

खिलाड़ियों के दो हफ्ते में 4 टेस्ट, बिना फैंस के होगा टूर्नामेंट
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक 2 अगस्त को होनी है। इसमें सभी फ्रेंचाइजी को एसओपी के बारे में जानकारी दी जाएगी। बोर्ड की ओर से बनाई गई एसओपी के अनुसार मैच में फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। टूर्नामेंट शुरू होने के दो हफ्ते पहले खिलाड़ियों के चार कोविड-19 टेस्ट होंगे। दो यूएई रवाना होने से पहले और दो यूएई में क्वारेंटाइन के दौरान। एसओपी को इंग्लैंड बोर्ड की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसके अलावा कमेंटेटर स्टूडियो में छह फीट दूरी पर बैठेंगे और ड्रेसिंग रूप में 15 से अधिक खिलाड़ी नहीं रहेंगे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि एक बार बायो सिक्योर व्यवस्था में आने के बाद किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी या परिवार वाले जाएंगे यह बोर्ड तय नहीं करेगा। इसकी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी को दी जाएगी। लेकिन प्रोटोकॉल का पालन सभी को करना होगा। बस ड्राइवर को भी।

वर्चुअल गेमिंग पर जोर, क्रिकेट से ज्यादा फीफा खेलेंगे खिलाड़ी
आईपीएल के दौरान बायो सिक्योर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। ऑफ डे के दिन खिलाड़ियों को होटल के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में खिलाड़ियों को खाली समय में व्यस्त रखने के लिए फ्रेंचाइजी प्लान बना रही हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वर्चुअल गेम पर ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को व्यस्त रखने के लिए फीफा जैसे गेम की सुविधा उन्हें होटल में दी जा सकती है। हम देखेंगे कि दो महीने में कई खिलाड़ी क्रिकेट से ज्यादा फीफा खेलते मिलेंगे। इसके अलावा इंडोर गेम्स जैसी सुविधा भी दी जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा। -फाइल फोटो

138 दिन बाद वनडे की वापसी, इंग्लैंड टीम 6 विकेट से जीती; तेज गेंदबाज विली ने करियर में पहली बार 5 विकेट लिए July 30, 2020 at 04:05PM

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड पर 6 विकेट की जीत दर्ज की। इस जीत का सेहरा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली के सिर बंधा। उन्होंने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस जीत से इंग्लिश टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला एक अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। कोरोना महामारी के बीच गुरुवार को 138 दिन बाद खेले गए इस मुकाबले में आयरिश टीम 44.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे 21 साल के कर्टिस कैंफर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। वे डेब्यू वनडे में टीम की ओर से अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। सैम बिलिंग्स ने नाबाद 67 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। कैंफर ने ओब्रायन (22) के साथ 51 रन और मैक्ब्राइन (40) के साथ 66 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी आगाज हो गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला एक अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

तस्वीरों में देखें, हार्दिक-नताशा की प्यारी सी लव स्टोरी July 30, 2020 at 01:40AM

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आज का दिन बेहद खास है। पंड्या पहली बार पिता बने हैं, उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) ने आज बेटे को जन्म दिया। अपनी जिंदगी के हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले पंड्या ने यह खुशी भी फैन्स के साथ इसी प्लेटफॉर्म पर साझा की। यहां देखें हार्दिक नताशा की प्यारी सी लव स्टोरी के खास पल...

हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर हमेशा से ही ऐक्टिव नजर आते हैं। लेकिन अपनी पत्नी नताशा के साथ उन्होंने पहली बार तस्वीर 31 दिसंबर 2019 को न्यू ईयर वेलकम पार्टी में जाने से पहले एक तस्वीर पोस्ट की। इससे पहले हार्दिक हमेशा अपनी ही तस्वीरें यहां पोस्ट किया करते थे। मजाकिया हार्दिक ने तब लिखा था, 'अपने पटाखा के साथ शुरू कर रहा हूं साल की शुरुआत।'

नताशा स्टैनकोविच से सगाई के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने हर खास पल को फैन्स के साथ लगातार साझा किया।

इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर हार्दिक नताशा को एक खास जगह डिनर डेट पर ले गए। उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जितना संभव हो, उतना प्यार बांटो।

View this post on Instagram

Happy holidays from the Pandyas ❤️ Holi hai

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

पंड्या ने फैन्स को करीब दो महीने पहले यह जानकारी भी दी थी कि उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक प्रेग्नेंट हैं। इसे साझा करते हुए पंड्या ने लिखा, ''नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्दी ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।'

अचानक अपनी सगाई की खबर से सभी को चौंकाने वाले पंड्या ने अपने घर में नताशा से शादी कर ली। नताशा की प्रेग्नेंसी की न्यूज के साथ पंड्या ने अपनी शादी की यह तस्वीर भी साझा की।

कोविड- 19 के चलते दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के कारण पंड्या अपनी शादी के लिए कोई पार्टी अरेंज नहीं कर पाए।

View this post on Instagram

We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

हार्दिक और मंगेतर नताशा को बेटा हुआ, पंड्या ने फोटो शेयर कर लिखा- हमें बेटे के रूप में आशिर्वाद मिला July 30, 2020 at 02:01AM

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिता बन गए हैं। उनकी मंगेतर और सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच ने बेटे को जन्म दिया है। हार्दिक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है। हालांकि, फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है। हार्दिक ने लिखा- हमें बेटे के रूप में आशिर्वाद मिला है।

हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके बाद 31 मई 2020 को नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं।

अगस्त से ही नताशा और हार्दिक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे
हार्दिक और नताशा के अफेयर की खबरें पिछले साल अगस्त से ही सोशल मीडिया पर चल रही थीं। दोनों कई बार एक साथ नजर भी आए। डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 में जलवा दिखा चुकी नताशा के लिए हार्दिक ने वोट भी मांगे थे।

सगाई के बारे में पिता को भी पता नहीं था
हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मेरी सगाई के बारे में माता-पिता को भी नहीं पता था। भाई क्रुणाल को भी दो दिन पहले ही जानकारी दी थी। सबकुछ होने के बावजूद परिवार ने मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि जो करना है कर लो।’’ सगाई की जानकारी हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी। उन्होंने लिखा, “मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।” फोटो में हार्दिक नताशा के साथ सगाई की रिंग के साथ नजर आ रहे थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर पिता बनने की जानकारी दी है। हालांकि, फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है।

आईपीएल-13 : जिस दिन मैच नहीं उस दिन वर्चुअल गेमिंग होगी July 30, 2020 at 01:25AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन यूएई (IPL in UAE) में खेला जाना तय है, ऐसे में फ्रेंचाइजियां इस बात पर ध्यान दे रही हैं कि जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे। इसका एक मात्र कारण है कि कोविड-19 (Covid-19 players) के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए खिलाड़ी होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे जैसा कि वह पहले के सीजनों में किया करते थे। वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीमों को परिवार साथ ले जाने के संबंध में मंजूरी नहीं दी है। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि जिस दिन मैच नहीं होगा उस दिन खिलाड़ी क्या करेंगे यह उनके अजेंडा में है क्योंकि इस माहौल में वह टीम होटल से बाहर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर चर्चा का विषय है बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि यह इस साल सबसे बड़ी चुनौती है। जब आपको पता है कि खिलाड़ी दो महीने तक कमरें में रहेंगे तो आपको उन्हें विकल्प मुहैया कराने होते हैं। एक्सबॉक्स और गेमिंग की सुविधाएं हावी रहेंगी। इस बात से हैरान नहीं होना अगर खिलाड़ी दो महीने में आईपीएल से ज्यादा फीफा खेलें।’ अधिकारी ने कहा, ‘साथ ही, फुसबॉल ऐसा गेम है जो खिलाड़ियों में काफी प्रचलित है, इसके अलावा पूल और टेबल टेनिस भी। आप सिर्फ खिलाड़ियों को बता नहीं सकते कि वह होटल से बाहर नहीं जा सकते। आपको एक ऐसा माहौल तैयार करना होगा कि जिस दिन मैच न हो उस दिन खिलाड़ी टीम रूम में आने को लेकर उत्साहित हों।’ इस बात को मानते हुए एक और फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘आप नेटफिलिक्स पर फिल्म देख सकते हैं अच्छी बात है। यह आप अपने कमरे में भी कर सकते हैं। हमें खिलाड़ियों को व्यस्त रखने के लिए कुछ अलग सोचना होगा। यह हमारे लिए निश्चित तौर पर चुनौती होगा, खासकर तब जब खिलाड़ियों के परिवार साथ नहीं होंगे। इसके बारे में हमें अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई से जानकारी मिल जाएगी। आईपीएल गर्विनंग काउंसिल की बैठक के बाद हमारी उनसे इस मामले पर बैठक होनी हैं।’ ऐसी खबरें हैं कि फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के परिवारों को ले जाने की अपील की है। फ्रेंचाइजियों ने हालांकि कहा है कि परिवार एक साथ न जाकर टुकड़ों में जाएं। उन्होंने कहा, ‘यूएई में सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आती है तो आपको क्वारंटीन में जाने की जरूरत नहीं है। इसलिए कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपील की है कि खिलाड़ियों की पत्नी या प्रेमिकाओं को कुछ समय के लिए वहां जाने की मंजूरी दी जाए। वह दो महीने की मंजूरी नहीं मांग रही हैं, बस 10-12 दिन की मांग रही हैं क्योंकि यह मुश्किल समय है और अगर आपके पास कोई अपना होता है तो इससे बेहत कुछ नहीं होता। उम्मीद है कि रविवार को होने वाली आईपीएल जीसी की बैठक में इस पर फैसला होगा।’

आमिर कोरोना वायरस परीक्षण में नेगेटिव, इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम से जुड़े July 30, 2020 at 12:06AM

डर्बी ब्रिटेन में आने पर लगातार दो कोरोना वायरस परीक्षण में नेगेटिव पाए जाने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पुष्टि की कि आमिर अनिवार्य समय क्वॉरनटीन में बिताने के बाद टीम से जुड़ गए हैं। पृथकवास के दौरान वह दो बार कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए। पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा, ‘आमिर 24 जुलाई को लाहौर से इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ था और ब्रिटेन की सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पांच दिन तक क्वॉरनटीन में रहा और इस दौरान वह दो बार परीक्षण में नेगेटिव पाया गया।’ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके आमिर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलेंगे जो 28 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली जाएगी। पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मैनचेस्टर में पांच अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी। पीसीबी ने साथ ही पुष्टि की है कि पहले पॉजिटिव पाए गए तेज गेंदबाज हारिस राऊफ अब नेगेटिव पाए गए हैं और उनके जल्द ही इंग्लैंड में बाकी टीम से जुड़ने की उम्मीद है। क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘तेज गेंदबाज हारिस राऊफ दूसरे कोविड-19 परीक्षण में भी नेगेटिव आया है और इंग्लैंड में टीम से जुड़ने का पात्र है। नियमों के अनुसार सोमवार और बुधवार को उसका परीक्षण किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘उसके इस सप्ताहांत रवाना होने की उम्मीद है। समय आने पर उसकी यात्रा की योजना साझा की जाएगी।’ खेल की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

भारत आया राफेल, सचिन तेंडुलकर ने भी कहा, 'जय हिंद' July 29, 2020 at 11:20PM

नई दिल्ली अत्याधुनिक तकनीक और हथियारों से लैस राफेल फाइटर जेट विमान बुधवार को भारत की धरती पर पहुंच गया। इस विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से उसकी क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है। भारतीय रक्षा सेनाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राफेल के भारतीय सेना में शामिल होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंडुलकर भी काफी खुश हैं। सचिन ने ट्वीट करके भारतीय वायुसेना को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'भारतीय वायुसेना को अत्याधुनिक राफेल जेट के हमारे बेड़े में शामिल होने पर बधाई। हमारी रक्षा सेनाओं, जो अथक हमारे देश के आसमान की सुरक्षा कर रही हैं, के अपग्रेड की दिशा में यह बड़ा कदम है। जय हिंद' सचिन तेंडुलकर भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के मानद पद पर तैनात हैं। हिंडन में होने वाली वायुसेना परे़ड में सचिन अपनी सैन्य वर्दी में नजर आते हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर इस पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने पर दुश्मन बुरी तरह हिल गए होंगे। उन्होंने ट्वीट किया था, 'पड़ोसी देशों को जब पता चला होगा कि राफेल जेट्स भारत में पहुंच चुके हैं तो वहां 8.5 की क्षमता का भूकंप आया होगा हालांकि इसमें जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ होगा। भारतीय वायुसेना के लिए यह बहुत हौसला बढ़ाने वाली बात है। मुझे पूरा यकीन है कि भविष्य में पड़ोसियों की ओर से उकसावे की कोई कार्रवाई नहीं होगी।' खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे विराट और अनुष्का July 29, 2020 at 10:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बिहार और असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद का फैसला किया है। कोहली ने अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है कि वह और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा तीन संगठनों की मदद करेंगे जो बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना, राहत और अन्य सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कोहली ने ट्वीट किया, 'हम असम और बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके साथ ही हम जरूरतमंदों की मदद के लिए शपथ भी लेते हैं। हम तीन संगठनों को मदद देंगें जो भोजन और अन्य राहत के क्षेत्र में जबर्दस्त काम कर रही हैं।' असम में बाढ़ से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 16.5 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं बिहार में भी 38 लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी असम के लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने कहा था, 'मेरी संवेदनाएं असम के सभी खूबसूरत इनसानों के प्रति हैं। मैं उनसे मार्च में अपनी यात्रा के दौरान मिला था। इस समय वहां जानलेवा बाढ़ जिंदगियां तबाह कर रही है।' भारतीय फुटबॉल के कप्तान सुनील छेत्री ने भी इस पूर्वोत्तर राज्य की परेशानियों के लिए लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है। असम कोरोना के इस काल में कोविड-19 महामारी से भी जूझ रहा है। छेत्री ने ट्वीट किया था, 'प्रार्थनाओं के साथ ही असम को आपके ध्यान और मदद की जरुरत है ताकि वह बाढ़ से हुए नुकसान से उबर सके।' खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

इवानचुक से भी हारे आनंद, आठ हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन July 29, 2020 at 06:55PM

चेन्नै भारतीय ग्रैंडमास्टर को 150000 डॉलर इनामी लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नमेंट के अंतिम दौर में बुधवार को युक्रेन के वैसिल इवानचुक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो प्रतियोगिता में उनकी आठवीं हार है। आनंद नौवें स्थान पर रहे। उनके पीछे सिर्फ ग्रैंडमास्टर पीटर लेको रहे जिन्होंने अंतिम स्थान हासिल किया। आनंद और इवानचुक के बीच चारों बाजियां ड्रॉ रही जिसके बाद नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा लेकिन वह भी 59 चाल के बाद बराबरी पर छूटा। यूक्रेन का खिलाड़ी निर्णायक बाजी में काले मोहरों के साथ खेला था इसलिए उसे विजेता घोषित किया गया। पचास साल के आनंद सात मैच अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे। पर पदार्पण करते हुए उन्होंने एकमात्र जीत बोरिस गेलफेंड के खिलाफ दर्ज की। अन्य मैचों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने व्लादिमीर क्रैमनिक को 3-1 से हराकर शुरुआती चरण के सभी नौ मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में अब नॉर्वे के कार्लसन का सामना पीटर स्विडलर से होगा जबकि हंगरी के अनीष गिरी रूस के इयान नेपोमनियाची से भिड़ेंगे।

वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा- आईपीएल से खिलाड़ियों ने मुश्किल हालात में खेलना सीखा, जो वर्ल्ड कप में काम आया July 29, 2020 at 10:11PM

इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को काफी अहम बताया। उन्होंने कहा कि 2019 में वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर हमने आईपीएल को प्लान में शामिल किया था। लीग में खिलाड़ियों ने मुश्किल हालात में खेलना सीखा था, जो वर्ल्ड कप में हमारे काफी काम आया।

2019 वर्ल्ड कप फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। तब मैच और सुपर ओवर दोनों टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को जीत मिली थी। काफी आलोचना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नियम ही बदल दिया।

द्विपक्षीय सीरीज में सीखने के कम मिलता है

मोर्गन ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज पर हर्षा भोगले से लाइव चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने का प्लान एंड्रयू स्ट्रास (इंग्लैंड बोर्ड कमेटी के चेयरमैन) ने बनाया था। मैंने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था, क्योंकि द्विपक्षीय सीरीज में वर्ल्ड कप या चैम्पियंस ट्रॉफी जैसा दबाव सिखना मुश्किल होता है।’’

आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी दबाव से भाग नहीं सकते
इंग्लिश कप्तान ने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ी मुश्किल हालात में खेलना सीखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे पूछा कि इसमें अलग क्या है? इसमें एक तो यह है कि विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आपसे ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। यदि आप आईपीएल में खेलते हैं तो वहां अलग तरह का दबाव झेलते हैं। कई बार आप इससे भाग नहीं पाते हैं और इससे निकलने के लिए अलग तरह का रास्ता निकालना होता है।’’

आईपीएल में खिलाड़ी कंफर्ट जोन से बाहर निकलता है
मोर्गन ने कहा, ‘‘आईपीएल में आपको अपने कंफर्ट जोन से निकलने में काफी मदद मिलती है। खिलाड़ी के लिए आईपीएल खेलना पूरी तरह से फायदेमंद ही है। पिछले टूर्नामेंट में हमें मानसिक तौर पर मजबूत होने में काफी मदद मिली थी। हमने इस टूर्नामेंट को अपने खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए एक व्हीकल की तरह इस्तेमाल किया है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट हमसे सहमत होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी में 2019 में पहली बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया था।

बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे विराट और अनुष्का July 29, 2020 at 10:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बिहार और असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद का फैसला किया है। कोहली ने अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है कि वह और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा तीन संगठनों की मदद करेंगे जो बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना, राहत और अन्य सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कोहली ने ट्वीट किया, 'हम असम और बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके साथ ही हम जरूरतमंदों की मदद के लिए शपथ भी लेते हैं। हम तीन संगठनों को मदद देंगें जो भोजन और अन्य राहत के क्षेत्र में जबर्दस्त काम कर रही हैं।' असम में बाढ़ से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 16.5 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं बिहार में भी 38 लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

IPL में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी July 29, 2020 at 10:17PM

क्रिकेट में कप्तान की भूमिका बाकी खेलों के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है। आईपीएल जहां दबाव अपने चरम पर होता है वहां कप्तान के चरित्र की परख होती है। तो देखते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी।

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी 1 या 2 महीने के लिए टल सकती है, 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होना है प्रोग्राम July 29, 2020 at 09:14PM

इस साल नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड सेरेमनी को कोरोनावायरस के कारण एक या दो महीने के लिए टाला जा सकता है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आखिरी फैसला अभी राष्ट्रपति भवन से आना बाकी है। राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं। यह सेरेमनी भी राष्ट्रपति भवन में ही होती है।

कोरोना के कारण इस बार खेल पुरस्कारों के पहली बार ई-मेल के जरिए आवेदन मंगाए गए। आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए थे।

नीरज चोपड़ा और रानी रामपाल का नाम भी खेल रत्न के लिए भेजा
इस बार क्रिकेटर रोहित शर्मा, एथलीट हिमा दास और रेसलर विनेश फोगाट का नाम खेल रत्न के लिए भेजा गया है। इनके अलावा नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस) और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का नाम भी खेल रत्न के लिए भेजा गया है। वहीं, पिछले साल पैरालिंपियन दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया को यह पुरस्कार मिला था।

राष्ट्रपति भवन से आदेश मिलने का इंतजार
खेल मंत्रालय के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘अभी हमें राष्ट्रपति भवन से कोई जानकारी नहीं मिली है। हम खेल अवार्ड्स को लेकर राष्ट्रपति भवन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। मौजूदा समय में देशभर में ऐसे प्रोग्राम्स पर रोक लगी है, जहां लोग इकट्ठा होते हैं। इस कारण राष्ट्रपति भवन में भी कोई कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। पहले भी कई बार अवॉर्ड सेरेमनी 29 अगस्त के बाद कराए गए हैं। यदि इस बार भी यह प्रोग्राम टलता है, तो फिर 1 या 2 महीने बाद इसे कराया जा सकता है। फिलहाल, लोगों की सुरक्षा ही हम सभी की प्रायोरिटी है।’’

मेजर ध्यान चंद की जयंती पर होता है प्रोग्राम
हर साल 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में पुरस्कार दिए जाते हैं। खेल रत्न भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर इसका नाम रखा गया है। हर साल देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को यह दिया जाता है। पुरस्कार के साथ खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपए और एक प्रतिमा दी जाती है। वहीं, अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रुपए दिए जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था। दीपा ने पैरालिम्पिक में रजत पदक जीता है।

वर्ल्ड कप के लिए यह था इंग्लैंड का IPL प्लान July 29, 2020 at 08:35PM

चेन्नै इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान (Eoin Morgan) ने खुलासा किया है कि टीम के उनके साथियों का (IPL) 2019 में खेलना सोची समझी योजना का हिस्सा था और इसने उनकी टीम की विश्व कप () में पहली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। मोर्गन ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष ऐंड्रू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) से यह फैसला करने की गुजारिश की थी क्योंकि उनका मानना था कि वैश्विक प्रतियोगिता में होने वाले दबाव की बराबरी सिर्फ आईपीएल (IPL) में की जा सकती है। मोर्गन ने ‘क्रिकबज इन कंवर्सेशन’ पर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) को कहा, ‘आईपीएल में खेलना स्ट्रॉस की योजना का हिस्सा था। मैंने उनसे यह फैसला करने का आग्रह किया था क्योंकि अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में चैंपियन्स ट्रोफी या विश्व कप के दबाव को दोहराना मुश्किल है।’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे से पूछा कि इसमें अलग क्या है। एक तो आप विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलते हो तो आप से काफी अपेक्षाएं होती हैं। अगर आप आईपीएल में खेलते हैं तो वहां अलग तरह का दबाव और अलग तरह की उम्मीदें होती हैं। कभी-कभी आप इससे बच नहीं सकते और आपको इससे निपटने का तरीका ढूंढना होता है।’ इंग्लैंड ने पिछले साल घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला जीता था। मोर्गन ने कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों को उनकी सहज स्थिति से बाहर निकलकर प्रदर्शन करने में मदद करता है। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

रोहित-मयंक नंबर दो बेस्ट ओपनिंग जोड़ी: चोपड़ा July 29, 2020 at 08:09PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा () ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी करार दिया है। उन्होंने पिछले एक-दो साल में सलामी जोड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए यह आकलन किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में सलामी जोड़ियों की भूमिका को लेकर चोपड़ा ने यह बात कही। चोपड़ा ने हालांकि माना कि पहले के मुकाबले आजकल टेस्ट ओपनर्स () का स्तर घटा है। इस दौरान उन्होंने बीते दौर की कुछ सफल सलामी जोड़ियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब हमारे पास दुनिया में बहुत अच्छी टेस्ट ओपनिंग जोड़ियां () हुआ करती थीं- गौतम गंभीर- वीरेंदर सहवाग, मैथ्यू हेडन-जस्टिन लैंगर, गॉर्डन ग्रीनिचर-डेसमंड हैंस, ऐलिस्टर कुक-ऐंड्रू स्ट्रॉस और ग्रीम स्मिथ-हर्शल गिब्स। चोपड़ा का मानना है कि मौजूदा दौर के सलामी बल्लेबाज मूविंग बॉल यानी स्विंग होती गेंदबाजी के सामने थोड़ा स्ट्रगल करते हैं। उन्होंने कहा, 'लेकिन आजकल के सलामी बल्लेबाज स्विंग होती गेंदबाजी के सामने थोड़ा असहज नजर आते हैं। नई गेंद से आप पर लगातार हमला किया जाता है और आपके पास इसका कोई जवाब नहीं होता।' दिल्ली के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोम सिब्ली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिलहाल उन पर कोई फैसला लेना अभी जल्दबाजी होगी। चोपड़ा ने माना कि साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर और ऐडिन मार्करम (Dean Alger and Markram) पर निशाना साधा है। आकाश चोपड़ा ने कहा, 'वे काफी लंबे समय से साथ ओपनिंग कर रहे हैं। एल्गर ने भारत में कुछ रन बनाए हैं। इस जोड़ी का औसत 12.53 का रहा है, जो काफी खराब है। इनका सर्वोच्च स्कोर 56 का रहा है। मार्करम का अपना औसत 25.6 का है और एल्गर का 29.3 का। स्वाभाविक सी बात है जब उनका अपना बल्लेबाजी औसत कम है तो साझेदारी का औसत भी कम ही होगा।' वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'इन्होंने हालांकि अच्छा का किया है। उनका पार्टनरशिप औसत 65.4 का है। वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 55 से अधिक है और बर्न्स 41.8 के औसत से रन बना रहे हैं। इसे बहुत बुरा नहीं कहा जा सकता। क्या इसे मौजूदा वक्त में बेस्ट कहा जा सकता है? वॉर्नर का भारत में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और बर्न्स जब आएंगे तब इसका आकलन किया जाएगा।' चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और टॉम ब्लंडैल की जोड़ी को मौजूदा वक्त की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी कहा। उन्होंने कहा कि इस जोड़ी का औसत 47.14 का है और उन्होंने घरेलू मैदानों पर काफी रन बनाए हैं। लाथम का औसत 52.9 का है और ब्लंडैल का 41.3 का। चोपड़ा ने इस जोड़ी को इसलिए बेस्ट कहा क्योंकि इन्होंने ज्यादातर रन मुश्किल हालात वाले घरेलू मैदानों पर बनाए हैं। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।