Monday, December 21, 2020

गंभीर बोले- ब्रिस्बेन में 5 गेंदबाजों के साथ उतरे भारतीय टीम, रहाणे चौथे नंबर पर बैटिंग करने आएं December 21, 2020 at 08:43PM

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे को कोहली की गैरमौजूदगी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। साथ ही इस मैच में टीम को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे बॉक्सिंग डे टेस्ट समेत बाकी बचे 3 टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे।

गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,'मैं सबसे पहले रहाणे को नंबर चार पर बैटिंग करते हुए देखना चाहता हूं। अगर वे गिल, राहुल और विहारी को आगे भेजते हैं, तो इससे निगेटिव मैसेज जाएगा। रहाणे को 5 गेंदबाजों के साथ मैच में उतरना चाहिए।वहीं रविंद्र जडेजा भी शानदार फॉर्म में हैं।

गंभीर ने कहा, टीम इंडिया के पास 3 पेस बॉलर और अश्विन के रूप में एक स्पिनर होगा, जो किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, ट्रेविस हेड और टिम पेन जैसे बल्लेबाज हैं। इसलिए भारत को 5 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। इसमें दो स्पिनर को भी शामिल किया जाना चाहिए।'

जडेजा और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मिले जगह

गंभीर ने आगे कहा, 'रविंद्र जडेजा पांचवे बॉलर के रूप में एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हमेशा 400 रन नहीं बन सकता। इसलिए ईशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।'

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम में हो सकते हैं चार बदलाव

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव हो सकते हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा। पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हनुमा विहारी की जगह पर रविंद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे को नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए। (फाइल फोटो)

92 साल बाद 2.51 करोड़ रुपए में बिकी; टेस्ट कैप नीलामी में वॉर्न सर डोनाल्ड से काफी आगे December 21, 2020 at 08:39PM

ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड बैट्समैन सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (डॉन ब्रैडमैन) की डेब्यू टेस्ट कैप नीलाम हो गई। ऑस्ट्रेलिया के ही एक बिजनेसमैन ने उनकी पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप 3,40,000 यूएस डॉलर (करीब 2.51 करोड़ रुपए) में एक ऑक्शन में खरीदी। सर ब्रैडमैन ने 1928 में अपना डेब्यू मैच खेला था।

यह क्रिकेट की किसी भी यादगार वस्तु को खरीदने के लिए दूसरी सबसे ज्यादा कीमत दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 7,60,000 यूएस डॉलर (करीब 5.61 करोड़ रुपए) में बिकी थी। वॉर्न ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के फ्रीडमैन ने खरीदा कैप

ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन और रोड माइक्रो-फोन्स के फाउंडर पीटर फ्रीडमैन ने सर ब्रैडमैन के डेब्यू कैप को खरीदा। फ्रीडमैन ने ही इस साल निर्वाना के फ्रंट मैन कर्ट कोबेन के गिटार को 6.8 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपए) में खरीदा था।

फ्रीडमैन ने डेब्यू कैप खरीदने के बाद कहा, 'सर ब्रैडमैन महान खिलाड़ी हैं। वे क्रिकेट के साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स को मिलाकर दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक आइकन भी हैं। मैं इस कैप को खरीदकर बेहद खुश हूं।'

क्रिमिनल एक्टिविटी से बचाने के लिए कैप नीलाम की गई

सर ब्रैडमैन की डेब्यू कैप को नीलाम करने की सबसे बड़ी वजह क्रिमिनल एक्टिविटी से इसको बचाना रहा। ब्रैडमैन ने 1959 में इस कैप को अपने एडिलेड के पड़ोसी डनहम को गिफ्ट की थी। 2020 में डनहम को फ्रॉड के आरोप में 8 साल की जेल हुई। डनहम पर इन्वेस्टर्स से 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5.6 करोड़ रुपए) का आरोप था। इसके बाद ब्रैडमैन के कैप को बेचने और उससे अकाउंटेंट के पैसे चुकाने की भी कोशिश की गई।

सर ब्रैडमैन ने 1928 में खेला था पहला मैच

सर ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 नवंबर, 1928 को ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। पहले मैच की दोनों पारी मिलाकर उन्होंने 19 रन बनाए थे। डेब्यू मैच की पहली पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18 रन और दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 1 रन बनाए थे।

सर ब्रैडमैन ने 1949 में क्रिकेट को कहा अलविदा

सर ब्रैडमैन ने 1928 से लेकर 1948 तक, 20 साल में 52 टेस्ट मैच खेले। उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बैट्समैन भी कहा जाता है। 1949 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 29 सेंचुरी लगाईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 नवंबर, 1928 को ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था।

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और गुरु रंधावा पर मुंबई पुलिस ने दर्ज किया FIR December 21, 2020 at 08:44PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्हें और सिंगर गुरु रंधावा को हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन बाद में बेल पर छोड़ दिया गया। उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है। वह और रंधावा उन 34 लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक क्लब में पुलिस ने रेड डालकर हिरासत में लिया था। उन सभी पर कोरोना नियम तोड़ने के आरोप हैं। ड्रैगन फ्लाइ क्लब मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल मैरिएट में है। यह मायानगरी के पॉश क्लब में शुमार है। जानकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के बाद बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रफाइल पार्टी चल रही थी। इसमें सुरेशन रैना के साथ-साथ बॉलिवुड के टॉप चेहरे भी शामिल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरु रंधावा, बादशाह, सुजैन खान पार्टी में शामिल थे। सूचना मिलने के बाद देर रात मुंबई पुलिस ने क्लब पर छापा मारा। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रैना को छोड़कर बाकी सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग गए। मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

स्मिथ बोले-एडिलेड टेस्ट में मुझसे बेहतर खेले अश्विन ; टेस्ट से रेड बॉल गायब न हो December 21, 2020 at 07:11PM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि पहले टेस्ट में आर अश्विन ने बेहतर गेंदबाजी की। जिसकी वजह से वे आउट हुए। स्मिथ को एडिलेड टेस्ट में अश्विन ने अपने पहले ओवर में ही आउट किया था। अश्विन की गेंद पर स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे ने स्मिथ का कैच पकड़ा था। स्मिथ पहले टेस्ट में 28 गेंद पर केवल एक ही रन बना पाए थे।
स्मिथ ने कहा- जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, वह दायें हाथ के किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना मुश्किल था। अश्विन के इससे पहले के दो गेंद पिच पर काफी स्पिन हुए थे। वहीं यह गेंद पिच से बाहर जा रही थी। उन्होंने गलती की और स्लिप में खड़े रहाणे को कैच दे बैठे।
रेड बॉल आगे भी जारी रहे
स्मिथ ने कहा कि डे नाइट टेस्ट की बढ़ती लोकप्रियता के बीच वह चाहेंगे कि लंबे प्रारूप में पहले से इस्तेमाल की जाने वाली रेड बॉल आगे भी जारी रहे। इससे पहले पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा था कि सभी टेस्ट मैचों में पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि रेड बॉल कुछ नहीं करती है और 25 ओवर के बाद यह सॉफ्ट हो जाती है।
पिंक बॉल का इस्तेमाल केवल डे नाइट टेस्ट में नहीं, बल्कि हर टेस्ट में हो
स्मिथ ने कहा- मैं पिछले कुछ सालों से कह रहा हूं कि पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लेकिन मेरा मानना है कि पिंक बॉल का इस्तेमाल केवल डे नाइट टेस्ट नहीं, बल्कि दिन वाले टेस्ट में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेड बॉल की अपेक्षा पिंक बॉल टेलीविजन पर भीड़ को आसानी से दिख जाती है। ऐसे में पिंक बॉल का ही इस्तेमाल क्यों न किया जाए। साथ ही 60 ओवर के बाद चेंज कर देना चाहिए। क्योंकि यह सॉफ्ट हो जाती है।
हालांकि स्मिथ ने कहा कि डे नाइट मैच में अच्छी राशि मिलती है। लेकिन वे भविष्य में सभी टेस्ट मैच को पिंक बॉल से खेलने को लेकर से असहमत है। वे पर्सनल रूप से चाहते हैं कि रेड बॉल जिंदा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एडिलेड टेस्ट में स्टीव स्म्थि पहली पारी में केवल 1 रन ही बना सके थे। आर अश्विन ने स्मिथ को आउट किया था। (फाइल फोटो)

जब शिखर धवन ने दिखाई अमिताभ बच्चन के अंदाज में रौब, वीडियो देखा आपने? December 21, 2020 at 07:42PM

नई दिल्‍लीभारतीय टीम के ओपनर () का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दिग्गज बल्लेबाज बॉलिवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्‍चन () का एक मशहूर डायलॉग बोलते दिख हैं। वीडियो को धवन ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी है, जो पुलिस की वर्दी में दिख रहा है। वह उस व्यक्ति के साथ अमिताभ बच्‍चन की सुपरहिट फिल्‍म 'कालिया' का मशहूर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। धवन ने अमिताभ के डायलॉग 'हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है' ( jahan khada hota hai, line wahi se shuru hoti hai) को उन्‍हीं के अंदाज में बोला। उल्लेखनीय है कि शिखर धवन अक्सर इस तरह के रोचक वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर करते रहते हैं। शिखर फिलहाल फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। वनडे सीरीज में उन्‍होंने 74, 30 और 16 रन बनाए थे, वहीं टी20 मैचों की सीरीज में 1, 52 और 28 रन बनाए। जारी टेस्ट सीरीज के लिए गब्बर नाम से मशहूर यह खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्ससा नहीं है।

सीरी-ए में युवेंटस के लिए इस साल 33 गोल दागे, 59 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, गोल्डन फुट अवॉर्ड भी जीता December 21, 2020 at 07:04PM

युवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पार्मा के खिलाफ रविवार को सीरी-A के एक मैच में इस साल का 33वां गोल दागा। इसी के साथ उन्होंने एक साल में 33 गोल दागने के युवेंटस के पूर्व खिलाड़ी ओमार सिवोरी के रिकॉर्ड की बराबरी की। सिवोरी ने 1961 में ये उपलब्धि हासिल की थी। रोनाल्डो को रविवार को 2020 का गोल्डन फुट अवॉर्ड भी दिया गया।

सिवोरी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोनाल्डो

रोनाल्डो सीरी-A में एक साल में 33 या इससे ज्यादा गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। सिवोरी के अलावा 1950 में गुनार नोर्डाल ने एसी मिलान से खेलते हुए 36 गोल दागे थे। वहीं, सीरी-A में एक साल में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड फेलिस बोरेल के नाम है। उन्होंने 1933 में 41 गोल दागे थे। रोनाल्डो को इस साल एक और मैच खेलना है। युवेंटस मंगलवार को फियोरेंटिना से भिड़ेगी। ऐसे में रोनाल्डो रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

गोल्डन फुट अवॉर्ड से नवाजे गए रोनाल्डो

रोनाल्डो को मोनाको में साल के गोल्डन फुट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवॉर्ड पिछले और इस सीजन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। उन्होंने पिछले सीजन में सीरी-A, चैम्पियंस लीग, इटैलियन कप और सुपर-कप मिलाकर 46 मैच में 37 गोल दागे थे। वहीं, इस सीजन में उन्होंने 9 सीरी-A मैच में 12 गोल और 4 चैम्पियंस लीग मैच में 4 गोल दागे हैं।

क्या है गोल्डन फुट अवॉर्ड?

रोनाल्डो के काम्पिटीटर बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने अभी तक यह अवॉर्ड नहीं जीता है। गोल्डन फुट अवॉर्ड एक इंटरनेशनल फुटबॉल अवॉर्ड है, जो कि किसी खिलाड़ी को उसके एथलेटिक अचीवमेंट और पर्सनैलिटी के लिए दिया जाता है। यह अवॉर्ड केवल उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिनकी उम्र कम से कम 28 साल हो और वह वर्तमान में भी फुटबॉल खेल रहे हों। यह अवॉर्ड किसी खिलाड़ी को उसके करियर में सिर्फ एक बार मिलता है।

रोनाल्डो ने फैन्स को थैंक्यू कहा

रोनाल्डो ने अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, मैं यह सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे वोट करने के लिए मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोल्डन फुट अवॉर्ड जीतने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो। उन्होंने इस सीजन में 9 सीरी-A मैच में 12 गोल और 4 चैम्पियंस लीग मैच में 4 गोल दागे हैं।

AUS vs IND: बाउंसर को बैन करने पर हो रही थी चर्चा, इयान चैपल ने कह दी बड़ी बात December 21, 2020 at 05:41PM

एडिलेडऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने क्रिकेट में मैदान सुरक्षा उपायों की समीक्षा का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी कड़ा नियम बनाना अच्छा विचार होगा जिससे शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने वाले पुछल्ले बल्लेबाजों का बचाव हो सके। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले सिर में चोट लगने और कनकशन (सिर में हल्की चोट) के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी लेने की घटनाएं हुई जिससे तेज गेंदबाजों के बाउंसर के उपयोग को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गयी। चैपल ने हालांकि इस गेंद पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के विचार को सिरे से नकार दिया। चैपल ने एक कॉलम में लिखा, ‘बाउंसर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के किसी भी विचार को उसी तरह से तुरंत खारिज कर देना चाहिए जैसे गेंदबाज न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस मार्टिन को आते ही पविलियन भेज देते थे।’ अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘अब बल्लेबाज, गेंदबाज और अंपायरों सहित मैदानी सुरक्षा की विश्वव्यापी समीक्षा करना का समय आ गया है, जिसमें बल्लेबाजी तकनीक प्राथमिकता हो।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह की समीक्षा करते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदबाजी से बचाने के लिए किसी भी तरह का कड़ा नियम बनाना उचित होगा।’ खेल के कुशल विशेषज्ञों में से एक चैपल ने खिलाड़ियों विशेषकर निचले क्रम के बल्लेबाजों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि बाहर होने वाले खिलाड़ी के समान योग्यता रखने वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने को लेकर शिकायत करना व्यर्थ लगता है। चैपल ने यह बात टी20 सीरीज के दौरान कनकशन के शिकार हुए रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को उतारने के संदर्भ में कही। चैपल ने कहा, ‘यह बहस तब बढ़ी जब चहल ने तीन विकेट लिए और भारत की करीबी मैच में मैन ऑफ द मैच बने। समान योग्यता रखने वाले खिलाड़ी को उतारने को लेकर शिकायत करना व्यर्थ लगता है। सभी पक्षों को खुश करना हमेशा मुश्किल होगा।’

एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु FC को 1-0 से हराया; पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर December 21, 2020 at 04:59PM

इंडियन सुपर लीग के सोमवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। मैच के 33 वें मिनट में डेविड विलियम्स ने गोल करके ATK मोहन बागान को 1-0 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने निर्धारित समय तक कायम रखा।

ATK मोहन बागान ऑर मुंंबई सिटी के 16 पाॅइंट, लेकिन गोल में मुंबई आगे

ATK मोहन बागान की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम के पॉइंट टेबल में टॉपर मुंबई सिटी के समान 16 पॉइंट हो गए हैं। लेकिन गोल अंतर के कारण वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। सीजन की पहली हार के बाद बेंगलुरु सात मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक तीन जीते हैं और तीन ड्रॉ भी खेले हैं।

शुरुआत में ही बेंगलुरु के खिलाड़ी को मिला येलो कार्ड

मैच के शुरुआत में ही बेंगलुरु के डिफेंडर जुआनन को येलो कार्ड दिखाया गया। वहीं एटीके मोहन बागान की ओर से 22 वें मिनट में मानवीर सिंह ने गोल करने का प्रयास किया, लेकिन बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने सेव कर लिया। इसके पांच मिनट बाद ही बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने देशोर्न ब्रोउन के असिस्ट पर बॉक्स के बाहर से एक गोल करने का बेहतर प्रयास किया। लेकिन उसे सेव कर दिए गए।

मोहन बागान के लिए ऑस्ट्रेलियन फॉरवर्ड डेविड विलियम्स ने किया गोल

वहीं मैच के 33 वें मिनट में एटीके मोहन बागान की ओर से ऑस्ट्रेलियन फॉरवर्ड डेविड विलियम्स ने कार्ल मैक्हग से मिले पास को बेंगलुरु के गोलकीपर संधू को चकमा देकर गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। विलियम्स का सीजन का पहला गोल था। इस गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी से 1-0 से बढ़त ले ली। जिसे एटीके मोहन बागान ने मैच खत्म होने तक बरकरार रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग में सोमवार को ATK मोहन बागान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बेंगलुरु FC के गोलकीपर ग्रुरप्रीत सिंह संधू ने गोल को रोकने का प्रयास करते हुए।

पॉन्टिंग और वॉन के बाद इस दिग्गज ने क्यों बोला, कंगारुओं को हराना भारत के बस की बात नहीं December 21, 2020 at 04:42PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बाद पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा कि एडिलेड में खेले गए डे-नाइट मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल होगा। हैडिन ने कहा कि भारतीय टीम के पास पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने का शानदार मौका था। टीम हालांकि दूसरी पारी में अपने न्यूनतम 36 रन पर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर बॉर्डर-गावसकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हैडिन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वे इस हार से उबर पाएंगे।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेलने वाले इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि एडिलेड में ऐसे हालात थे जिसमें भारतीय गेंदबाजों के मदद मिल रही थी। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि टेस्ट मैच में जीतने का उनके पास एकमात्र मौका एडिलेड मे था। मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों की यहां की परिस्थितियां रास आ रही थी। मुझे नहीं लगता कि अब वे वापसी कर पाएंगें।’ उन्होंने कहा, ‘आपको ब्रिसबेन में एक टेस्ट खेलना है जहां ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल होता है। अगले दो टेस्ट मैचों में विकेट से हालांकि भारतीय टीम को मदद मिलेगी लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे।’ भारतीय टीम ने 2018-19 में शानदार गेंदबाजी आक्रमण के दम पर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा था लेकिन टीम इस बार अनुभवी इशांत शर्मा के बिना दौरे पर गई है। मोहम्मद शमी भी पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद सीरीज से हट गए हैं। हैडिन ने कहा, ‘पिछली बार भारतीय टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण था। शमी के चोटिल होने के बाद उनका स्थान भरने के लिए उनके पास विकल्प नहीं है।’ भारत 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

अगले सीजन से टी20 क्रिकेट में गेंदबाज भी हेलमेट पहनेंगे, यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन कोड तैयार कर रहे डिजाइन December 21, 2020 at 04:10PM

खेल में सुरक्षा को लेकर लगातार कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं। टी20 क्रिकेट में अगले सीजन से गेंदबाज हेलमेट पहनकर गेंदबाजी करते दिखेंगे। इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन कोड हेलमेट का डिजाइन तैयार रहे हैं। पिछले दिनों भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह के शॉट पर तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे। न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में कई गेंदबाज पहले से हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि यह गेंदबाजों के लिए अधिक उपयोगी नहीं है।
चोट के कारण फ्लेचर 6 महीने तक गाड़ी नहीं चला सके थे, घटना को लेकर किताब भी लिखी
2017 में इंग्लिश काउंटी के मुकाबले में वॉर्कशायर के खिलाफ नॉटिंघमशायर के गेंदबाज ल्यूक फ्लेचर के सिर पर सैम हेन का शॉट लगा था। वे छह महीने तक गाड़ी नहीं चला सके थे। उन्होंने इस पर किताब भी लिखी है। उन्होंने कहा कि जब आप गेंदबाजी करते हुए पिच पर छह यार्ड तक आ जाते हैं, तब आप बल्लेबाज से सिर्फ 10 यार्ड दूर रह जाते हैं। 12 साल से काउंटी खेल रहे 32 साल के फ्लेचर ने कहा, ‘आज बल्लेबाज और मजबूत हो गए हैं। आज बल्लेबाज जितनी ताकत के साथ शॉट खेलते हैं वो पहले से कहीं अधिक है। अगले एक साल में यह कहां जाएगा, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।’
खिलाड़ी अब नेट़्स में गेंदबाजी करने से डरते हैं
कोड ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने हेलमेट बनाने पर काम शुरू किया। मैं चोटिल होने की बजाए सुरक्षा के इंतजाम के साथ मैच खेलना चाहूंगा। हॉकी का हेलमेट बचाव के लिए ठीक है, लेकिन यह पूरी तरह से नहीं बचाता। कोड और फ्लेचर की तरह कई गेंदबाज टी20के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी नहीं करते हैं। ताकि वे जोखिम से बच सकें।
ऑन फील्ड सेफ्टी नियम की समीक्षा होनी चाहिए: चैपल
खिलाड़ियों के चोटिल होने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि ऑन फील्ड सेफ्टी नियम को लेकर समीक्षा होनी चाहिए। इसमें बल्लेबाजी तकनीक के साथ बल्लेबाज, गेंदबाज और अंपायर को भी प्रमुखता से रखा जाए।’
टी20और वनडे दोनों में छक्के दोगुना तक बढ़े
टी20 के आने से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खिलाड़ी बड़े शॉट या अधिक छक्के लगा रहे हैं। 2000 से 2010 के बीच वनडे के हर मैच में औसतन 5 छक्के लगे थे। यह औसत 2011 से 2020 के बढ़कर 8 हो गया। वहीं टी20 की बात की जाए तो 2011 से 2015 के बीच हर टी20 में 9 छक्के लगे, जो 2016 से 2020 के बीच बढ़कर 13 हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में कई गेंदबाज हॉकी के हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

'पृथ्वी के लिए कोई टिप्स?' बर्न्स बोले- अभी नहीं, सीरीज के बाद December 21, 2020 at 01:47AM

एडिलेड भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रन बनाने को जूझते नजर आए। वह दोनों पारियों में कुल 4 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ने उन्हें किसी तरह की सलाह देने से इन्कार कर दिया क्योंकि वह उनके खिलाफ खेल रहे हैं। बर्न्स ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा। मैं उनके खिलाफ खेल रहा हूं। मैं नहीं जानता कि वह वास्तव में किस तरह की फॉर्म में हैं। वह भारत की तरफ से खेल रहे हैं तो अच्छे ही खिलाड़ी होंगे।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'पारी की शुरुआत करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मैं सीरीज के आखिर में उन्हें कुछ सलाह दे सकता हूं पर अभी नहीं।’ साव आईपीएल में भी रन बनाने को जूझते नजर आए थे। कोई कसर नहीं छोड़ेगा ऑस्ट्रेलियाबर्न्स का मानना है कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाला टेस्ट मैच चार मैचों की सीरीज का भाग्य तय करने के लिहाज से बेहद अहम होगा और इसलिए उनकी टीम इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट की शर्मनाक हार के बाद अब पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौटने वाले विराट कोहली के बिना दूसरे मैच में उतरेगी। सीरीज के बाकी मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुआई करेंगे। दूसरा टेस्ट तय करेगा सीरीज का भाग्य31 साल के इस ओपनर ने कहा, ‘हमें भी अपनी टीम में कुछ कमियां नजर आई हैं। हमें केवल अच्छी तैयारी करनी है, अच्छी शुरुआत करनी है और पिछले मैच की लय को आगे बढ़ाना है। भारतीय खिलाड़ी अगले टेस्ट में वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह मैच सीरीज का भाग्य तय करने में अहम रहेगा।’ पढ़ें, विराट और शमी का ना होने से नुकसान बर्न्स ने माना कि कोहली और चोटिल मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति ‘बड़ा नुकसान’ है लेकिन उन्हें भारत से दमदार वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर शमी और विराट की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन भारतीय टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इसलिए वे अब भी कड़ी चुनौती पेश करेंगे। उन जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की जगह भरना हमेशा मुश्किल होगा, लेकिन जब देखते हैं कि उनकी जगह कौन खिलाड़ी लेने वाले हैं तो फिर हम अगले मैच के लिए बहुत अच्छी तैयारी करेंगे।’ इस सीरीज से पहले बर्न्स खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन एडिलेड ओवल में दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अच्छी वापसी की। बर्न्स ने कहा कि तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर खेले गए पुल शॉट के बाद वह अपनी पुरानी लय में आ गए। उन्होंने कहा, ‘यह कितना दिलचस्प है कि अक्सर एक शॉट आपको वह दे देता है जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप तलाश रहे होते हैं। उमेश यादव पर मेरा पहला पुल शॉट ऐसा ही था जिसके बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था।’ ऑस्ट्रेलिया टीम दुनिया में बेस्टबर्न्स ने कहा, ‘हमारी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हम हर किसी के खिलाफ किसी भी स्थान पर आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। उन्होंने पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी।’ सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड (आठ रन देकर पांच विकेट) और पैट कमिंस (21 रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई थी।

गेल, ब्रावो और अफरीदी टूर्नामेंट में बिखरेंगे  जलवा; 28 जनवरी से होगा टूर्नामेंट December 21, 2020 at 12:45AM

अबुधाबी में आयोजित होने वाली टी-10 टूर्नामेंट के चौथे सीजन में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी विभिन्न टीमों से खेलते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट अगले साल 28 जनवरी से 6 फरवरी तक होगा। गेल अबुधाबी टीम के आइकॉन प्लेयर हैं। जबकि अफरीदी कलंदर्स टीम के आईकॉन प्लेयर हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो दिल्ली बुल्स टीम से खेलेंगे। इससे पहले पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर और श्रीलंका के थिसारा परेरा को पुणे वॉरियर्स ने शामिल किया था। पुणे वॉरियर्स को पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।

गेल टी-20 में 1000 सिक्स लगाने वाले अकेला बल्लेबाज

IPL के इस सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से खेलने वाले गेल को अबुधाबी टीम का आइकॉन प्लेयर होंगे। गेल टी-20 में 1000 सिक्स लगाने वाले दुनिया के अकेला बल्लेबाज हैं। वहीं काेराेना की वजह से यूएई में नवंबर में संपन्न हुई IPL में पंजाब किंग्स इलेवन से खेलते हुए 7 मैचों में 288 रन बनाए। गेल ने कहा,” मैं शॉर्ट फॉर्मेट में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं अबुधाबी की ओर से जायेद क्रिकेट स्टेडियम में फिर से खेलने को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।”

ड्वेन ब्रावो IPL में ले चुके हैं 153 विकेट

ड्वेन ब्रावो ने IPL के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था। उन्होंने 6 मैचों में 7 रन देकर 6 विकेट लिए। चोट लगने के कारण वह लीग के बचे हुए मैच में नहीं खेल पाए थे। ब्रावो ने IPL में खेले 140 मैचों में 22.57 की औसत से 1490 रन बनाए थे। जबकि 8.40 की इकोनॉमी रेट से 153 विकेट ले चुके हैं।

वनडे में 8 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं अफरीदी

वहीं अफरीदी पाकिस्तान की ओर से से 99 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 17.92 की औसत से 1416 रन बनाए थे। वहीं 398 वनडे में 23.92 की औसत से 8064 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL के इस सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल को अबुधाबी टीम का आइकॉन प्लेयर होंगे।

रियाल मैड्रिड की एइबर पर विवादास्पद जीत, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा; एटलेटिको टॉप पर काबिज December 21, 2020 at 12:40AM

स्टार स्ट्राइकर करीम बेन्ज़ेमा और लुका मोदरिच के पहले हाफ में किए गए गोल की बदौलत स्पेनिश लीग 'ला लीगा' में रियाल मैड्रिड ने एइबर को 3-1 से हरा दिया। हालांकि, रविवार को खेले गए इस मैच में रियाल की यह जीत विवादास्पद रही, क्योंकि रेफरी और वीडियो एसिस्टेंट रेफरल ने एइबर को मैच के 8वें मिनट में पेनल्टी नहीं दिया। वहीं एल्चे को हराकर एटलेटिको मैड्रिड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है।

रेफरी ने नहीं दी पेनल्टी, रियाल को हुआ फायदा

रियाल मैड्रिड और एइबर के बीच खेले गए मैच में 8वें मिनट में एइबर के प्लेयर का पास सर्जियो रामोस के कोहनी पर जाकर लगी। उस वक्त उनका हाथ भी उनके शरीर से काफी दूर था। इसका फायदा रियाल की टीम ने उठाया और जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। रियाल मैड्रिड के लिए तीसरा गोल लुकस वास्केज ने किया।

सुआरेज के 2 गोल से एटलेटिको जीता

वहीं, एटलेटिको मैड्रिड ने स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज के 2 गोल की बदौलत एल्चे को 3-1 से हरा दिया। एटलेटिको के लिए सुआरेज ने 49वें और 58वें मिनट में दागा। वहीं, तीसरा गोल डिएगो कोस्टा ने किया। एल्चे के लिए एकमात्र गोल लुकस बोए 64वें मिनट में दागा। इस जीत के साथ एटलेटिको पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है।

तीसरे नंबर पर खिसकी रियाल सोसिदाद की टीम

पिछले हफ्ते तक ला लीगा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली रियल सोसिदाद की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है। शनिवार को लेवांटे ने सोसिदाद को 2-1 से हराया। सोसिदाद पिछले 8 मैचों में एक भी मैच नहीं जीत सका है।

विल्लारियल ने ओसासुना को हराया

विल्लारियल की टीम ने ओसासुना के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ विल्लारियल पॉइंट्स टेबल में सोसिदाद के बाद चौथे नंबर पर है। एटलेटिको और रियाल मैड्रिड के 12 मैच में 29 पॉइंट्स हैं। वहीं, रियाल सोसिदाद के 15 मैचों में 26 और विल्लारियल के 14 मैच में 25 पॉइंट्स हैं।

वेलेंसिया ने बार्सिलोना को बराबरी पर रोका

वेलेंसिया ने शनिवार देर रात खेले गए मैच में बार्सिलोना को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने मैच में एक गोल किया। इसी के साथ मेसी ने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने एक क्लब के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 643 गोल के मामले में ब्राजीलियन लीजेंड पेले की बराबरी की। हालांकि, मेसी अपनी टीम बार्सिलोना को जिता नहीं सके। बार्सिलोना की टीम ला लीग पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है।

एटलेटिको और रियाल टॉप पर

एटलेटिको और रियाल मैड्रिड के 12 मैच में 29 पॉइंट्स हैं। वहीं, रियाल सोसिदाद के 15 मैचों में 26 और विल्लारियल के 14 मैच में 25 पॉइंट्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियाल मैड्रिड 12 मैच में 29 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

थाईलैंड में 3 टूर्नामेंट्स के लिए 8 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, साईं प्रणीत और श्रीकांत भी टीम में December 20, 2020 at 11:58PM

भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू करीब 10 महीने बाद पहली बार कोर्ट पर उतरेंगी। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने सोमवार को बैंकॉक में जनवरी में होने वाले 3 टूर्नामेंट्स के लिए 8 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम में साइना और सिंधू के अलावा बी साईं प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विन पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी शामिल किए गए।

थाईलैंड ओपन से अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया

टीम 12 से 17 जनवरी के बीच खेले जाने वाले थाईलैंड ओपन से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टोयोटा थाईलैंड ओपन, जो 19 से 24 जनवरी से शुरू होगा उसमें भारतीय टीम हिस्सा लेगी। 27 से 31 जनवरी के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (BWF) के वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भी हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट को पोस्टपोन किया गया था, जो कि अब जनवरी में होगा।

बैडमिंटन के वापस कोर्ट पर लौटने की खुशी

BAI के महासचिव अजय सिंघानिया ने एक बयान में कहा, 'हम इस बात से खुश हैं कि बैडमिंटन वापस कोर्ट पर लौट रहा है। इससे हमें उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में धीरे-धीरे वापसी कर सकते हैं। हमारे अधिकतर खिलाड़ियों ने बीते 7-8 महीनों में कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला है। वह हालांकि सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं के साथ ट्रेनिंग जरूर कर रहे हैं।'

ओलिंपिक क्वालिफायर से पहले खिलाड़ियों की होगी प्रैक्टिस

उन्होंने कहा, 'इन टूर्नामेंट्स में फुल स्ट्रेंथ टीम भेजने का मकसद यह है कि खिलाड़ियों को ओलिंपिक क्वालीफायर से पहले जरूरी अभ्यास मिल जाएगा।' मार्च में कोरोना काल की शुरुआत के बाद कई भारतीय खिलाड़ी कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। टीम में सिर्फ श्रीकांत ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में हिस्सा लिया था। श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

सपोर्टिंग स्टाफ भी बैंकॉक जाएंगे

जनवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सिंगल्स और डबल्स के कोच और सपोर्ट स्टाफ भी टीम के साथ बैंकॉक जाएंगे। इसमें एगस ड्वी सांतोसो और पार्क टी सैंग और डबल्स के कोच ड्वी क्रिस्तियावान भी शामिल हैं। वहीं, किरण चालगुंडाला, जॉनसन, इवांगेलिना बदाम और एम श्रीकांत सपोर्ट स्टाफ के तौर पर बैंकॉक जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना नेहवाल और पीवी सिंधू फरवरी के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरेंगी। 

AUS vs IND: एडम गिलक्रिस्ट ने बताया- कौन कैसे बना टीम इंडिया की हार की वजह December 20, 2020 at 11:39PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वो एकाग्रता नहीं दिखा सकी जो वो पहली पारी में दिखा पाई थी। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है। गिलक्रिस्ट ने एक लेख में लिखा, 'पहली पारी को देखें तो मुझे लगता है कि चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी, शानदार डिफेंसिव बल्लेबाजी थी। यह भारत दूसरी पारी में नहीं दोहरा सकी।' पूर्व विकेटकीपर ने लिखा, 'पहली पारी में लगा कि भारत रन बनाने के मौके नहीं तलाश रही है, लेकिन कोहली की मास्टरक्लास पारी, साथ में पुजारा और अजिंक्य रहाणे की पारियों ने यह सुनिश्चित किया कि भारत 244 तक पहुंचे।' गिलक्रिस्ट का मानना है कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव के दोनों पारियों में जल्दी आउट होने से टीम पर अतिरिक्त दबाव आ गया। गिलक्रिस्ट ने लिखा, 'दोनों पारियों में शॉ के जल्दी आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई। इसका एक और मतलब यह है कि उनकी तकनीक का विश्लेष्ण किया गया और उनके बल्ले तथा पैड के बीच गैप को पूरी तरह से फायदा उठाया गया। यह उनके लिए चिंता की बात है।' बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने लिखा, 'साव बड़े शॉट्स खेलने के भी आदि हैं जो आस्ट्रेलिया में उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वह प्रतिभाशाली युवा हैं, उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए परेशानी में डाल देगा।'

बैडमिंटन टीम में शामिल साइना नेहवाल और पीवी सिंधु, लंबे समय बाद खेलेंगी साथ December 20, 2020 at 11:54PM

नई दिल्लीशीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल सहित भारत की आठ सदस्यीय टीम बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) विश्व टूर फाइनल्स सहित बैकॉक में होने वाले आगामी तीन टूर्नमेंटों में भाग लेगी। भारतीय बैडमिंट संघ (बाइ) ने ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए जनवरी में होने वाले टूर्नमेंटों के लिए सोमवार को आठ सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया। टीम में सिंधु, साइना, बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाइलैंड ओपन में भाग लेंगे। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 21 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा। मार्च में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कई टूर्नमेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए थे। यह उसके बाद पहला अवसर होगा जबकि श्रीकांत को छोड़कर बाकी अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में खेलेंगे। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में वापसी की थी। एकल के विदेशी कोच अगसु द्वी सांतोसो, पार्क ताइ सांग और युगल कोच द्वी क्रिस्टियावान के अलावा सहयोगी स्टाफ भी टीम के साथ बैकाक जाएगा।

चैपल बोले- बाउंस पर बैन लगाने की बजाय कड़े नियम लाएं; फील्ड सेफ्टी पर सोचने की जरूरत December 20, 2020 at 10:50PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि शॉट पिच बॉल पर बैन लगाने के बजाय इसको लेकर कड़े नियम लाना चाहिए और फील्ड सेफ्टी के मापदंडों पर विचार करना चाहिए। ताकि बैट्समैन को शॉट पिच गेंद पर चोटिल होने से बचाया जा सके।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में चल रही सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को सिर में चोट लगने और कन्कशन सब्स्टिट्यूट लेने के बाद एक बार फिर से शॉट पिच बॉल को लेकर बहस तेज हो गई है। और बाउंस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। चैपल ने क्रिक इंफो पर लिखे अपने लेख में साफ तौर से बाउंस पर बैन लगाने की बात को खारिज कर दिया है।

ऑन फील्ड सेफ्टी की समीक्षा की जानी चाहिए

उन्होंने आगे कहा,” अब समय आ गया है कि ऑन फील्ड सेफ्टी को लेकर समीक्षा की जाए और इसमें बल्लेबाजी तकनीक साथ बैट्समैन, गेंदबाज और अंपायर को भी टॉप प्रायोरिटी में रखा जाए। इस समीक्षा में पुछल्ले बल्लेबाजों को शॉट पिच गेंद से बचाने को लेकर भी ध्यान में रखा जाए।”

सामान प्लेयर की जगह सामान प्लेयर का स्थानांनतरण सभी के लिए मुश्किल

चैपल ने कहा कि यह आरोप गलत है कि कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तहत एक जैसे खिलाड़ियों का अदला- बदला नहीं होती है। ये व्यर्थ की बात है। टीम इंडिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तहत रविंद्र जडेजा की जगह पर लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को शामिल किया गया था। चहल ने तीन विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया। उसके बाद यह आरोप लगे कि कन्कशन सब्सटिट्यूट के तहत सामान प्लेयर के बदले अदला- बदली एक जैसा होगी ऐसा संभव नहीं है।

बैट्समैन की तकनीक को मजबूत बनाने को लेकर करना होगा प्रयास

चैपल ने कहा कि बल्लेबाजी तकनीक को मजबूत करना चाहिए ताकि बल्लेबाज बाउंसर का सामना कर सकें। कन्कशन मुख्य मुद्दा नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के सिर में चोट लगना मुख्य मुद्दा है। फिल ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेफ्टी रिव्यू की। लेकिन इसमें तकनीक को शामिल नहीं किया गया था। अभी हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है, कि बल्लेबाजों को सिर में कम चोट लगे। कई बार बल्लेबाज शॉट गेंद पर चकमा खा जाते हैं और हट जाते हैं। कई बार गेंद छाती से नीचे रहती है, लेकिन बल्लेबाज को चोट लग जाती है। विल पुकोव्सकी का कन्कशन मामला इसी का उदाहरण है। पुकोव्सकी की नजर बॉल से हटी और उन्हें सिर में चोट लग गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इयान चैपल (फाइल फोटो)

क्लब टीम से भी बदतर है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, जानिए क्यों भड़के शोएब अख्तर December 20, 2020 at 09:36PM

नई दिल्लीएक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद दुनियाभर में टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की भी किरकिरी हुई। इसकी वजह है उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन। पाकिस्तानी इंटरनैशनल टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार दूसरे टी-20 मैच में हार मिली है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर किरकिरी हुई है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न केवल टीम, बल्कि बोर्ड को भी जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ी जिस का खेल दिखा रहे हैं उस तरह का क्लब स्तर के बच्चे भी नहीं दिखाते हैं। क्लब लेवल के बच्चे भी उनसे ज्यादा क्रिकेट समझते हैं। टीम तो बेकार है ही, मैनेजमेंट और बोर्ड उससे कहीं अधिक नकारा हैं। जब सरफराज कप्तानी के लिए तैयार हो गए थे तो उन्हें हटा दिया गया। ऐसा ही हफीज के साथ हो रहा है। साथ ही उन्होंने केन विलियनमसन का उदाहरण देते हुए कहा- केन विलियमसन को ले लो। वह 5 साल से टीम कप्तान हैं। कभी आपने न्यूजीलैंड के चेयरमैन का नाम सुना है। और यहां देखो पीसीबी में हर दो-तीन महीने में कोई नया चेयरमैन आ जाता है।

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट के हीरो को मिलेगा खास पदक, ऑस्ट्रेलिया का ऐलान December 20, 2020 at 07:24PM

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को से सम्मानित किया जाएगा। जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था। (पढ़ें- ) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है जो 1868 की क्रिकेट टीम के कप्तान थे। यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी।’ मुलाग का असली नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे तथा लगभग 23 की औसत से 1698 रन बनाए थे। उन्होंने 1877 ओवर भी किए जिसमें से 831 ओवर मेडन थे और 10 की औसत से 245 विकेट लिए। अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभायी और चार स्टंपिंग की। पढ़ें-