Monday, April 13, 2020

पाकिस्तान के दूसरे खेल दिग्गज जफर सरफराज का निधन, दुनियाभर के खेल जगत में 3 हफ्ते में 7वीं मौत April 13, 2020 at 08:25PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण पाकिस्तान के दूसरे खेल दिग्गज की मौत हो गई है। सोमवार देर रात पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले मंगलवार को ही उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व लेजेंड स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का इंग्लैंड में निधन हुआ था। कोरोना के कारण 3 हफ्ते में खेल जगत के 7 लेजेंडअपनी जान गंवा चुके हैं।

इससे पहले इटली के धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71), फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) और पाकिस्तान के स्क्वैश लीजेंड आजम खान (95) भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

जफर ने 15 फर्स्ट-क्लास मैचमें 616 रन बनाए
ऑलराउंडर जफर बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते थे। उन्होंने 1988 से 1994 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना योगदान दिया। उन्होंने पेशावर के लिए खेलते हुए 15 मैच में 616 रन बनाए हैं। जफर ने देश के लिए 6 वनडे में 96 रन बनाए हैं। उन्होंने 1994 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद जफर पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे। उनके भाई अख्तर सरफराज ने भी 1997-98 में पाकिस्तान के लिए 4 वनडे में 66 रन बनाए थे।

पाकिस्तान में कोरोना से 96 लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोनावायरस से मंगलवार सुबह तक 19 लाख 24 हजार 635 संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 19 हजार 686 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 96 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 10 हजार 363 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 339 की मौत हो चुकी है।

आजम ने 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था
पाकिस्तानी स्क्वैश लेजेंड आजम खान का 28 मार्च को निधन हो गया था। आजम ने 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन भी जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज और पाकिस्तानी स्क्वैश लेजेंड आजम खान (दाएं) की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। -फाइल फोटो

3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब IPL का क्या होगा? April 13, 2020 at 07:21PM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठने लगा कि अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्या होगा। आईपीएल को आयोजकों और फ्रैंचाइजियों से विचार-विमर्श के बाद 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था लेकिन अब 3 मई तक देश में लॉकडाउन है, ऐसे में आईपीएल के 13वें एडिशन के आयोजन पर भी सवालिया चिन्ह लग गया। देशव्यापी लॉकडाउन अगले महीने तक बढ़ाए जाने के बाद इस महीने तो क्या मई में भी का होना संभव नहीं लग रहा है। आईपीएल के 13वें एडिशन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे टाल दिया गया। अब सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी सवाल पूछ रहे हैं कि अब आईपीएल का क्या होगा? पढ़ें, 15 अप्रैल तक इसे स्थगित किए जाने के बाद यह माना जा रहा था कि यदि हालात सुधरते हैं तो इसे अप्रैल-मई में कराया जा सकता है लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में स्टेडियम में दर्शकों को लाना या इसका आयोजन खतरे से खाली नजर नहीं आता। सरकार पहले से ही सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं, कुछ राज्यों ने तो लॉकडाउन पहले ही बढ़ा दिया था। मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हालात फिलहाल काफी खराब हैं। पढ़ें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इससे पहले कहा था कि फिलहाल आईपीएल के भविष्य को लेकर फैसला लेने की स्थिति में बोर्ड नहीं है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित लीग को टूर्नमेंट अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की जगह कराने पर कहा, 'अभी इस बारे में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा।' उन्होंने कहा था कि सरकार की ओर से फैसला आने के बाद ही ताजा हालात की समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई पदाधिकारी लगातार संपर्क में हैं। सिर्फ आईपीएल ही नहीं काफी प्रशासनिक और कानूनी काम भी बाकी है। ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। धूमल ने कहा, 'मुझे एक बात बताइए। अगर ऑस्ट्रेलिया में छह महीने के लिए लॉकडाउन है तो वे अपने खिलाड़ियों को अगले महीने आने की अनुमति कैसे देंगे? यात्रा पर पाबंदियां जारी रहने पर क्या होगा। यह नहीं भूलना चाहिए कि बाकी बोर्ड से भी रजामंदी लेनी होगी।' उन्होंने कहा, 'भारत में लॉकडाउन खत्म होने पर भी कुछ बड़े शहर कोविड-19 हॉटस्पॉट रहते हैं तो क्या हम अपने खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालेंगे। फिर खिलाड़ी महीनों तक अभ्यास के बिना कैसे खेलेंगे।'

आज का इतिहास: भारत ने श्रीलंका को हराकर चौथी बार एशिया कप पर किया था कब्जा, मोहम्मद अजहरुद्दीन रहे थे फाइनल के हीरो April 13, 2020 at 07:06PM

नई दिल्ली आज ही के दिन सन 1995 में भारतीय टीम ने चौथी बार का खिताब जीता था। शारजाह में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 230 रन बनाए। आसांका गुरुसिंहा ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने 32 रन देकर दो विकेट लिए वहीं अनिल कुंबले ने 50 रन देकर दो विकेट लिए। भारत के लिए मनोज प्रभाकर औस ने सधी शुरुआत की। प्रभाकर जब 9 रन बनाकर आउट हुए उस समय स्कोर 48 रन था। 10 रन बाद सचिन भी आउट हो गए। उन्होंने 41 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके बाद और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मिलकर भारतीय पारी को आगे ले जाने का काम किया। इन दोनों ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। भारत ने 42वें ओवर में दो विकेट खोकर 233 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिद्धू ने 106 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए वहीं अजहर 89 गेंद पर 90 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों के बीच हुई 175 रन की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम को आसान जीत दिलाई। अजहर को अपनी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं सिद्धू मैन ऑफ द सीरीज रहे।

अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान सीरीज पर अख्तर का समर्थन किया, कहा- कपिल देव के बयान ने निराश किया April 13, 2020 at 07:06PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग लड़ने के लिए भारत-पाकिस्तान चैरिटी मैच का समर्थन किया है। इस चैरिटी मैच का प्रस्ताव पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिया था। इस प्रस्ताव को पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत को लोगों के जीवन को खतरे में डालकर रुपए नहीं कमाने। भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। इस पर अफरीदी ने कहा कि उन्हें कपिल देव के बयान से निराशा हुई है।

अफरीदी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया कोरोनो के खिलाफ जंग लड़ रही है। इसको हराने के लिए हमें एकता की जरूरत है। इस संकट के समय में इस तरह की नकारात्मकता से कोई मदद नहीं मिलने वाली है। शोएब अख्तर ने जो भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सुझाव दिया है, उसमें मुझे कुछ भी गलत नहीं दिखता। कपिल देव की प्रतिक्रिया ने हैरान किया। मुझे उनसे बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। मेरा मानना है कि ऐसी विपरित परिस्थितियों में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।’’

2012 से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। सीरीज में भारत को अपने ही घर में 1-2 से हार मिली थी। यदि मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।

‘35 दर्शकों के साथ होना चाहिए भारत-पाकिस्तान सीरीज’
शोएब ने कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में मैच होना चाहिए। इस दौरान सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स चैनल समेत 35 दर्शक ही मौजूद रहें, जो इस मैच को टेलिकास्ट करेंगे। यदि दोनों देशों के बीच 3 वनडे या टी-20 की सीरीज होती है, तो करोड़ों लोग इसे घर बैठे देखेंगे। कई कंपनियां इस पर खुलकर पैसा लगाएंगी। इससे 200 से 300 मिलियन डॉलर (करीब 1500 से 2 हजार करोड़ रुपए) कमाई हो सकती है, जिसे दोनों देश आधा-आधा रख सकते हैं।’’

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था, ‘‘लॉकडाउन के समय को हमें सही से उपयोग करना है। यदि यह मैच होते हैं, तो इसे अब तक के सबसे ज्यादा दर्शक देखेंगे। मैच में विराट कोहली शतक मारेगा तो हमें बहुत खुशी होगी। जब बाबर आजम 100 रन बनाएगा, तो आपको बहुत खुशी होगी। जीत हार तो मैच में होती है, लेकिन इन मैचों में कोई नहीं हारेगा।’’

क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते: कपिल देव
कपिल देव ने कहा था, ‘‘भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। हम एक क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते हैं। इस समय जरूरी है कि हम अपने प्रशासन से मिलकर कोरोनावायरस के संकट से लड़ें। क्रिकेट सीरीज खेलना खतरे से खाली नहीं है। और आप तीन मैच खेलकर कितना पैसा कमा लेंगे? मेरा मानना है कि हमें अगले 6 महीने तक के लिए सभी खेलों भूल ही जाना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी।

मैच फिक्सिंग पर रमीज राजा ने कहा- दागी खिलाड़ियों को किराने की दुकान खोल लेना चाहिए April 13, 2020 at 06:15PM

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने मैच फिक्सिंग को लेकर मोहम्मद आमिर समेत अन्य खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दागी खिलाड़ियों को राशन या किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जेल की सजा काट चुके आमिर को प्रतिबंधित भी किया गया था। आमिर ने 27 साल की उम्र में टेस्ट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने मैच फिक्सर की तुलना हत्यारे से करते हुए फांसी की सजा देने की बात कही थी।

पूर्व सलामी बल्लेबाज रमीज ने दागी खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, उन्होंने आमिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है।’’

‘बाबर को कप्तान के तौर पर शाबित करना होगा’
रमीज ने पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। यदि वह अपने खेल में थोड़ा और सुधार लेकर आए, तो एकमात्र वही खिलाड़ी है, जो विराट कोहली को मात दे सकता है। लोग बाबर की तुलना विराट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से करते हैं। प्रशंसक मुझसे इस बारे में पूछते हैं तो मैं कहता हूं कि वह कोहली से भी बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को शाबित करने के लिए अनुकूल माहौल और स्वतंत्रता की जरूरत है।’’

स्पॉट फिक्सर को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: मियांदाद
मियांदाद ने यूट्यूब चैनल पर कहा था, ‘‘स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जैसे किसी की हत्या करना गंभीर अपराध है, वैसे ही यह भी माफी लायक जुर्म नहीं है। स्पॉट फिक्सिंग करने वालों को फांसी दे दी जानी चाहिए। उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलने का अधिकार नहीं होता है।’’

मियांदाद ने कहा, ‘‘स्पॉट-फिक्सर को फांसी देकर एक उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी खिलाड़ी ऐसा कुछ करने के बारे में न सोचे। ये बातें हमारे धर्म (इस्लाम) की शिक्षाओं के खिलाफ हैं। हम सभी को उसी के अनुसार व्यवहार करना चाहिए। पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) उन्हें माफ करके सही नहीं कर रहा है। स्पॉट-फिक्सर को वापस लाने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा- इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। -फाइल फोटो

कोच का दर्द, IPL समान हो रणजी की अहमियत April 13, 2020 at 05:52PM

रुचिर मिश्रा, नागपुरअपने समय के शानदार बल्लेबाज रहे ने फर्स्ट क्लास स्तर पर कोच के रूप में काफी सफलता हासिल की है। दो दशक से ज्यादा के अनुभव के साथ पंडित ने साबित किया कि उनके स्कूल के कोचिंग तरीके हमेशा व्यवहार्य रहेंगे। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में चंद्रकांत ने कहा कि घरेलू क्रिकेट का सम्मान किया जाना चाहिए और युवाओं को टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करना भी जरूरी है। उन्होंने साथ ही कहा कि युवा क्रिकेटरों को में सीधे और जल्दी मौका नहीं दिया जाना चाहिए। 58 वर्षीय कोच ने कहा, 'घरेलू क्रिकेट का सम्मान किया जाना चाहिए। युवा खिलाड़ियों को हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एकदम से अवसर नहीं दिया जाना चाहिए।' पढ़ें, चंद्रकांत ने कहा, 'एक या दो अच्छी आईपीएल पारियों के साथ, वे भारतीय टीम में चुने जाते हैं जबकि जो लोग वर्षों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर उन्हें याद आती है। ऐसा नियम होना चाहिए कि जब तक आप कम से कम दो साल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलते हैं, आपको आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस तरह, भारतीय क्रिकेट खुद को लंबे और छोटे दोनों फॉर्मेट में बनाए रखेगा। रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन आईपीएल के जितना महत्वपूर्ण होना चाहिए।' उन्होंने बदलावों पर कहा, 'अच्छी सुविधाओं और मार्गदर्शन के साथ, नई पीढ़ी बहुत आश्वस्त हो गई है। देश भर में मानसिकता बदल गई है। उदाहरण के तौर पर विदर्भ ने पिछले सत्र (2018-19) में मुंबई को रणजी ट्रोफी में हराया था। इस साल, विदर्भ अंडर -23 और अंडर -19 टीमों ने मुंबई को हराया। अब, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और सौराष्ट्र जैसी टीमें रणजी ट्रोफी जीत रही हैं।' भारत के लिए 5 टेस्ट और 36 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले चंद्रकांत ने कहा, 'पिछले 10 साल में कुछ नए सेमीफाइनलिस्ट हुए हैं। खिलाड़ियों को पता है कि अगर वे कुछ भी असाधारण करते हैं, तो भारत ए या राष्ट्रीय टीम भी दूर नहीं है। खिलाड़ियों को यह भी एहसास है कि वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलकर एक अच्छा करियर बना सकते हैं।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'युवा क्रिकेटर इन दिनों महसूस करते हैं, कि अगर मैं रणजी ट्रोफी नहीं खेलता हूं तो यह ठीक है लेकिन मुझे टी20 मैच खेलने चाहिएं। ऐसी धारणा बन चुकी है कि जो खिलाड़ी लंबे प्रारूप में अच्छा खेलते हैं वे प्रभावी नहीं हो सकते। चेतेश्वर पुजारा को देखिए, सिर्फ इसलिए कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह छोटे फॉर्मेट में नहीं खेल सकते हैं। दोनों प्रारूपों की अपनी चुनौतियां हैं और किसी को यह देखना होगा कि खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट को कैसे अपना सकते हैं।' चंद्रकांत ने कहा कि विदर्भ के साथ इतने सफल होने के बाद मध्य प्रदेश टीम जाने का फैसला पेशेवर करियर के लिए लिया गया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा नई चुनौतियों और नई टीम संस्कृतियों की तलाश करता हूं। यह काम को रोमांचक बनाए रखता है। आप तीन साल में भावनात्मक रूप से एक टीम से जुड़ जाते हैं लेकिन हर किसी को आगे बढ़ना होता है।' उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में बदलावों पर कहा, 'पिछले 10 साल में प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ा है। इससे पहले, मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और बाकी टीमों के बीच एक बड़ा अंतर था। अब, टॉप-18 या अन्य टीमों के बीच का अंतर ही बहुत कम है। मैं इसका श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को देना चाहूंगा। उन्होंने कमजोर राज्य क्रिकेट संघों को पर्याप्त धन देकर इस अंतर को काफी कम कर दिया है।' उन्होंने न्यूट्रल क्यूरेटर की मौजूदगी पर कहा, 'तटस्थ-क्यूरेटर नीति एक निश्चित कारण के लिए है। खराब पिचें अच्छे क्रिकेटरों नहीं बनाती हैं। राज्य संघों को इस क्षेत्र में ज्यादा निवेश करना चाहिए। बीसीसीआई के पास दिशानिर्देश होने चाहिए और अच्छी पिचों पर जोर देना चाहिए। यदि आप उचित मिट्टी नहीं देते हैं, तो भी तटस्थ क्यूरेटर विकेट नहीं बना सकते हैं।' पढ़ें, रणजी ट्रोफी के प्रदर्शन को बोर्ड की ओर से बेहतर इनाम कैसे दिया जा सकता है, इस पर उन्होंने कहा, 'अगर बीसीसीआई हर टीम से अच्छे प्रदर्शन करने वाले तीन-चार खिलाड़ियों को अनुबंधित करता है तो यह सभी को रणजी ट्रोफी में बेहतर करने के लिए प्रेरणा देगा। हर खिलाड़ी को पता होगा कि प्रदर्शन करेंगे तो इनाम मिल सकता है। प्रतियोगिता बढ़ेगी और पूल भी बड़ा होगा। प्रत्येक खिलाड़ी का लक्ष्य उस अनुबंध सूची में शामिल होना होगा।' उन्होंने कहा, 'कोचिंग में एकरूपता मुश्किल है क्योंकि कुछ कोचों में भी यह अहंकार होता है कि खिलाड़ियों को उन्हें और उनके खेलने के तरीके को सम्मान देना होगा। यदि किसी खिलाड़ी के लिए कुछ काम कर रहा है, तो अनावश्यक बदलाव क्यों करें? दुर्भाग्य से, एनसीए में कोई स्थायी कर्मचारी नहीं है। आप हर दो साल में अलग-अलग कोच देखते हैं और सभी का कोचिंग का अपना तरीका होता है।'

कोरोना वायरस से पूर्व पाक क्रिकेटर की मौत April 13, 2020 at 05:51PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट जफर सरफराज की मौत हो गई है। जफर का टेस्ट पॉजीटिव आया था। वह 50 वर्ष के थे। उन्होंने 1988 में डेब्यू किया था। वह वेंटिलेटर पर थे और उन्हें तीन दिन पहले पेशावर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। सरफराज, एक बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज थे। उन्होंने पेशावर के लिए 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 616 रन बनाए थे। उन्होंने 6 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 96 रन बनाए। 1994 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया। संन्यास के बाद उन्होंने पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीमों की कोचिंग भी की। पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के चलते 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोविड के कुल 5500 मामले हैं और इसमें 744 खैबर पख्तूनख्वा में ही हैं।

ऐतिहासिक तस्वीर पोस्ट कर बोल्ट का सोशल डिस्टैंसिंग पर मेसेज April 13, 2020 at 04:55PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव का एक तरीका सोशल डिस्टैंसिंग है और महान स्प्रिंटर ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर अपना पुराना फोटो ट्वीट किया। चीन से फैले इस खतरनाक वायरस से बचाव के तौर पर कई देशों में सोशल डिस्टैंसिंग यानी लोगों से आवश्यक दूरी बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है। बोल्ट ने सोमवार को 2008 के बीजिंग ओलिंपिक की अपनी ऐतिहासिक तस्वीर पोस्ट की जब उन्होंने 100 मीटर के फाइनल में जीत हासिल की थी और रेकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ईस्टर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं भी दीं। बोल्ट ने 2008 ओलिंपिक गेम्स में बीजिंग के बर्ड नेस्ट स्टेडियम में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का फाइनल जीता था, जो रेस उन्होंने केवल 9.69 सेकंड में पूरी कर वर्ल्ड और ओलिंपिक रेकॉर्ड बनाया था। पढ़ें, जमैका के इस दिग्गज धावक ने ना केवल रेस जीती बल्कि वह अमेरिकी धावक रिचर्ड थॉम्पसन से 0.20 सेकंड आगे रहे। थॉम्पसन दूसरे नंबर पर रहे थे। 33 वर्षीय बोल्ट ने इस पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि कैसे इस मुश्किल समय में हर किसी को लोगों से पर्याप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए। बोल्ट ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में भी जीत दर्ज की थी और डबल ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बने थे। बोल्ट ने करियर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 11 और ओलिंपिक गेम्स में 8 गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

आईपीएल पर आज हो सकता है फैसला, बीसीसीआई ने कहा- लॉकडाउन पर फैसले के बाद ही टूर्नामेंट पर कोई चर्चा होगी April 13, 2020 at 05:04PM

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडिनय प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर कहा है कि बोर्ड अभी सरकार के लॉकडाउन पर फैसले का इंतजार कर रहा है। कोरोनावायरस के कारण देश में लगा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। जबकि 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। वहीं, आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप की जगह कराए जाने के सवाल पर धूमल ने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’

धूमल ने कहा, ‘‘अभी हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा। सरकार की ओर से फैसला आने के बाद समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है। अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी।’ उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी लगातार संपर्क में हैं, लेकिन सोमवार को कोई कॉन्फ्रेंस कॉल नहीं हुई। दरअसल, केंद्र के फैसले से पहले ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओड़िशा, पंजाब और तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

‘इस बार आईपीएल को भूल जाएं’
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने रविवार को कहा था, ‘‘हम परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल की स्थिति में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। अब कोई तरीका नहीं बचा है। एयरपोर्ट बंद है, लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। सभी ऑफिस बंद हैं। कोई कहीं आ या जा नहीं सकता। यह स्थिति आधी मई तक रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को कहां से लाएंगे और उन्हें यात्रा कैसे कराएंगे। कॉमन सेंस है कि यह स्थिति दुनियाभर में किसी भी खेल के अनुसार नहीं है। आईपीएल को भूलें।’’

‘46 साल के जीवन में ऐसा अनुभव कभी नहीं किया’
गांगुली ने कहा था, ‘‘इस समय स्थिति काफी भयानक है। मैंने ऐसा अनुभव अपने 46 साल के जीवन में कभी नहीं किया है। पूरी दुनिया ने भी कभी ऐसे हालात नहीं देखे होंगे। मुझे लगता है कि कोई भी ऐसा अनुभव दोबारा नहीं करना चाहेगा। पूरी दुनिया लोग सिर्फ यही सोच रही हैं कि अगले दो हफ्ते कितने लोग और मरेंगे। यह भयावह है।’’

आईपीएल रद्द करने से 3 हजार करोड़ का नुकसान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया था, ‘‘आईपीएल को तत्काल प्रभाव से आईपीएल को रद्द भी नहीं किया जा सकता है। इसके अनिश्चितकाल के लिए टलने की पूरी संभावना है। यदि आईपीएल रद्द होता है, तो करीब 3 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा- आईपीएल को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। -फाइल फोटो

मास्क पहन रिजिजू पहुंचे साई हेडक्वॉर्टर, कई कर्मचारी लौटे April 13, 2020 at 04:31PM

नई दिल्लीखेल मंत्री ने सोमवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के हेडक्वॉर्टर का दौरा किया जहां वरिष्ठ अधिकारी और अन्य आवश्यक कर्मचारी काम पर लौटे। इससे पहले अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी लगभग एक पखवाड़े तक घर से ही काम कर रहे थे। रिजिजू मास्क पहनकर मुख्यालय पहुंचे और कैंपस के अंदर प्रवेश से पहले उन्होंने अपने हाथों को सेनिटाइजर से साफ किया। रिजिजू ने कहा, ‘मंत्रालय ने न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम करना शुरू कर दिया है क्योंकि काम जारी रखना होगा। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि नियमों का सख्ती से पालन हो जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क पहनना, बुखार की जांच करना शामिल है।’ 21 मार्च को साई कार्यालय को बंद कर दिया गया था। सभी मंत्रियों को कहा गया था कि वे सोमवार से संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों और एक तिहाई आवश्यक कर्मचारियों के साथ कार्यालय पहुंचें।

कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप टला तो मेरा फिर से खेलना बहुत मुश्किल: डिविलियर्स April 13, 2020 at 04:30PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण जुलाई तक के सभी खेल टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि यदि टी-20 वर्ल्ड कप टलता है तो उनकी वापसी मुश्किल होगी। इससे पहले जुलाई-अगस्त में होने वाला टोक्यो ओलिंपिक भी एक साल के लिए टल चुका है।

2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी वापसी की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आगे के 6 महीने नहीं देख सकता। अगर टूर्नामेंट को अगले साल तक स्थगित कर दिया जाता है, तो चीजें बदल जाएंगी।’ पूर्व कप्तान का कहना है कि मैं 100% फिट रहा तो ही खेलूंगा। मैं उन लोगों में नहीं हूं जो 80% फिट रहकर भी चीजों को कर लेते हैं। डिविलियर्स दुनिया भर की टी20 लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

‘वर्ल्ड कप बगैर दर्शकों के नहीं होना चाहिए’
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लैन मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मेरा मानना है कि यदि आईपीएल बगैर दर्शकों के होता है, तो इसके सफल होने की उम्मीद है, मैं बिना दर्शकों के टी-20 वर्ल्ड कप को सफल होते नहीं देख रहा। हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप को सही ठहराना मुश्किल होगा, इसलिए मुझे टूर्नामेंट के जल्दी होने की संभावना भी नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने कहा- मैं 100% फिट रहा तो ही खेलूंगा। मैं उन लोगों में नहीं हूं जो 80% फिट रहकर भी चीजों को कर लेते हैं।

कोरोना के बीच पहली बार किसी खेल की लीग शुरू, स्टेडियम में फैंस के पुतले और रोबोट उत्साह बढ़ा रहे April 13, 2020 at 04:04PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण जुलाई तक के सभी खेल टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है। ऐसे में एक देश ऐसा भी है, जिसने किसी खेल की लीग को बगैर दर्शकों के ही शुरू करवा दिया है। यह देश ताइवान है, जहां बेसबॉल लीग शुरू हो गई है। इससे पहले कोरोना के कारण ही 13 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग को टाल दिया गया था।

स्टेडियम में फैंस के आने पर बैन है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में फैंस के पुतले लगाए गए हैं। इसके अलावा रोबोट भी रखे गए हैं। यूनी प्रेसिडेंट-7 इलेवन ने चार घंटे से अधिक चले मुकाबले में चाइनाट्रस्ट ब्रदर्स को 4-1 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ताइवान बेसबॉल लीग में स्टेडियम में फैंस के आने पर बैन है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में फैंस के पुतले लगाए गए हैं।

वर्ल्ड नंबर-2 राइफल शूटर अंजुम पेटिंग सीख रहीं तो 49 साल की पैरा एथलीट दीपा जरूरतमंदों के लिए खाना बना रहीं April 13, 2020 at 03:51PM

गौरव मारवाह.लॉकडाउन में सभी खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में लगे हैं। इसमें देश की स्टार महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।वे इस दौरान फैंस को अपनी जिंदगी का वो पक्ष दिखा रहीं हैं, जिससे फैंस अनजान हैं। जैसे कोई पेटिंग कर रही तो कोई डांसिंग या कुछ और। ऐसी ही चार अलग-अलग खेल की स्टार खिलाड़ियों की डाउनटाइम डायरी-

अंजुम मुदगिल (शूटिंग): पेटिंग के अलावा बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रहीं

वर्ल्ड नंबर-2 राइफल शूटर अंजुम लॉकडाउन के दौरान पेटिंग सीख रही हैं।

26 साल की अंजुम मुदगिल दुनिया की नंबर-2 राइफल शूटर हैं। वे कहती हैं, ‘मौजूदा समय में लॉकडाउन से जरूरी कुछ नहीं है। मेरी शूटिंग प्रैक्टिस तो घर पर ही जारी है। लेकिन पेंटिंग का अपना शौक भी पूरा कर रही हूं। बहन से डांस और भाई से जगलिंग सीख रही हूं। आजकल मां के साथ कुकिंग में भी हाथ आजमा लेती हूं।’

दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स)सोशल किचन के जरिए खाना पहुंचा रहीं

भारतीय पैरालिंपिक कमेटी की अध्यक्ष दीपा मलिक जरूरतमंदों के लिए खाना बनाती हैं।

49 साल की दीपा मलिक भारतीय पैरालिंपिक कमेटी (पीसीआई) की अध्यक्ष हैं। वे कहती हैं, ‘मैं सोशल किचन के माध्यम से कई लोगों को खाना पहुंचाने के काम में लगी हूं। खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए रोजाना 2-3 खिलाड़ियों से बात भी करती हूं। किचन में काम करने के साथ-साथ कॉमेडी क्लिप्स देखती हूं।’

अश्विनी पोनप्पा (बैडमिंटन): डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं, वेब सीरीज देखती हैं

30 साल की अश्विनी पोनप्प्पापोनप्पा कहती हैं, ‘कोविड-19 ने सब कुछ ऑफ ट्रैक कर दिया है। फिटनेस पर ध्यान रखने की जरूरत है। मैं इन दिनों लूप बैंड्स और थैरेबैंड्स की मदद से एक्सरसाइज कर रही हूं। मेरा बेस्ट टाइम अपने डाॅग्स के साथ बीतता है। वेब-सीरीज भी देख लेती हूं।’

आंचल ठाकुर (स्कीइंग): वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हैं

23 साल की आंचल ठाकुर किसी भी इंटरनेशनल स्कीइंग इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की पहली स्कीयर हैं। वे कहती हैं, ‘इस समय सब कुछ बंद है। हमें ऐसे समय में कोशिश करनी चाहिए कि कुछ नया करें। मैं वॉल पेंटिंग के साथ-साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कर रही हूं। कुकिंग और क्लीनिंग भी करती रहती हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा खुद को फिट रहने के साथ ही डॉग के साथ वक्त बिताना नहीं भूलती हैं।

विराट के जज्बे को सलाम जिसने बदला टीम का अंदाज: लक्ष्मण April 12, 2020 at 11:58PM

नई दिल्लीभारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वीवीएस लक्ष्मण ने की तारीफ करते हुए कहा कि वह उस जज्बे को सलाम करते हैं जो टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान इस खेल में लाए हैं। कोहली के मैदान पर आक्रामक रवैये पर कई बार सवाल उठते हैं लेकिन लक्ष्मण ने उनकी तारीफ की। लक्ष्मण ने कहा, 'मैं वास्तव में विराट कोहली के इस जज्बे की प्रशंसा करता हूं क्योंकि जब मैं 2010-11 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनके साथ खेला था, यह तब से ही शुरू हुआ। वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जा रहे थे और हर सीजन में वह बस बेहतर ही होते रहे।' पढ़ें, करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि वह शुरू में चिंतित थे कि कोहली का जज्बा समय के साथ फीका पड़ जाएगा लेकिन वह अब भी ऐसे ही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर चिंता में था कि क्या यह जज्बा अंततः खत्म हो जाएगा क्योंकि हर मैच से पहले, यहां तक कि उनके वॉर्म-अप में भी उनकी आक्रामकता दिखाई दे रही थी, लेकिन एक भी ओवर में हमने कभी उन्हें जज्बा खोते नहीं देखा, जो सराहनीय है।' पढ़ें, विराट और वीवीएस लक्ष्मण 8 टेस्ट मैच एक साथ खेले हैं। खेल के प्रति अपने आक्रामक रवैये के लिए अक्सर ही कोहली की आलोचना होती रही है। यहां तक कि न्यूजीलैंड में पिछली सीरीज में उनके मैदान पर व्यवहार को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे। ऐसे सुझाव दिए गए थे कि उन्हें इसे समझने की जरूरत है। इससे पहले भी मैदान पर उनकी आक्रामकता को लेकर बहुत कुछ कहा गया लेकिन कई मौजूदा खिलाड़ियों का भी मानना है कि भारतीय कप्तान के इसी अंदाज से उन्हें मदद मिलती है।

वापसी पर डि विलियर्स, ‘झूठी उम्मीद नहीं बंधाऊंगा’ April 12, 2020 at 09:00PM

जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर कहा कि वह किसी तरह की झूठी उम्मीदें पैदा नहीं करेंगे। डि विलियर्स का इसके साथ ही मानना है कि कोविड-19 के कारण टी20 विश्व कप भी स्थगित हो सकता है जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस महामारी के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो गई हैं। डि विलियर्स ने अफ्रीकान्स भाषा के समाचार पत्र ‘रैपोर्ट’ से कहा, ‘मैं अभी छह महीने आगे के बारे में नहीं सोच सकता। अगर टूर्नमेंट अगले साल तक स्थगित होता है तो कई चीजें बदल जाएंगी। अभी मैं खुद को उपलब्ध मानकर चल रहा हूं लेकिन मैं यह नहीं जानता हूं कि तब मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब स्वस्थ रहूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं किसी ऐसे मोड़ पर पहुंच सकता हूं जहां मैं बाउच (कोच मार्क बाउचर) से कहूंगा कि मैं खेलने का इच्छुक था, मैं कोई भूमिका निभाना चाहता हूं लेकिन मैं खुद खेलने में सक्षम नहीं हूं। मुझे ऐसी प्रतिबद्धता और झूठी उम्मीदें बंधाने से डर लगता है।’ डि विलियर्स ने कहा कि वह नहीं मानते कि वह दक्षिण अफ्रीकी टीम में सीधे प्रवेश पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अगर शत-प्रतिशत फिट रहता हूं जैसा कि मैं चाहता हूं तो फिर मैं उपलब्ध रहूंगा। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मैं इस तरह का इनसान नहीं हूं जो 80 प्रतिशत फिट होने पर खुद को उपलब्ध रखे। तब मुझे ट्रायल्स से गुजरकर बाउचर को दिखाना होगा कि मैं अब भी अच्छा खिलाड़ी हूं। ’ इस बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्हें तभी मेरा चयन करना चाहिए जब उन्हें लगे कि मैं दूसरे खिलाड़ी से बेहतर हूं। मैं उस तरह का इनसान नहीं हूं जो यह समझे कि मैं जो चाहता हूं वैसा ही होना चाहिए।’ ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप डि विलियर्स की वापसी के लिए शानदार मंच हो सकता है लेकिन वह इंग्लैंड में पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान घटी घटनाओं को नहीं दोहराना चाहते हैं जब रिपोर्टों में कहा गया था कि उन्होंने वापसी की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन उनकी पेशकश ठुकरा दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘मैं एक निश्चित जवाब देने को लेकर अनिश्चित हूं क्योंकि पूर्व में मैं काफी आहत हुआ था। लोग फिर से सोचेंगे कि मैंने अपने देश से मुंह मोड़ा। मैं सीधे टीम में जगह नहीं बना सकता हूं। मुझे अपना स्थान पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और उसका हकदार बनना होगा।’

लॉकडाउन में हम सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए ऑनलाइन लूडो खेल रहे: स्मृति मंधाना April 12, 2020 at 11:41PM

भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन लूडो खेलकर समय बिता रही हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को मंधाना का एक वीडियो शेयर किया। इसमें मंधाना ने बताया कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए लूडो खेल रहे हैं। दरअसल, देश में कोरोनावायरस के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है। वहीं, जुलाई तक के दुनियाभर में सभी खेल टूर्नामेंट्स रद्द या टाल दिए गए हैं। मंधाना इस साल के फरवरी में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

मंधाना भी अन्य खिलाड़ियों की तरह लॉकडाउन के दौरान घर में ही फिट रहने के लिए वर्कआउट कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फिट रहना काफी जरूरी है, इसलिए मैं घर में ही वर्कआउट कर रही हूं। मैं अपने ट्रेनर के संपर्क में बनी हुई हूं। वही हमें वर्कआउट के लिए टिप्स भेजते हैं।’’ मंधाना ने लोगों को घर में सुरक्षित रहने और खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने की भी अपील की है।

‘भाई को परेशान करती हूं और 10 घंटे सोती हूं’
भारतीय ओपनर ने कहा, ‘‘इसके बाद के मैं बाकी समय में अपने परिवार के साथ बिताती हूं। हम सभी कार्ड खेलते हैं। मां के साथ खाना बनाना और बर्तन साफ करना दिनचर्या बन गया है। बाकी समय भाई को परेशान करती हूं, जो मुझे काफी पसंद है। साथ ही मुझे फिल्में देखना भी पसंद है। मैं बहुत फिल्में देखती हूं। इसकी आदी न हो जाऊं, इसलिए हफ्ते में सिर्फ 2 या 3 फिल्में ही देखती हूं। इसके बाद मुझे सबसे ज्यादा सोना भी पसंद है। मैं पूरे दिन खुश रहने के लिए 10 घंटे की नींद लेती हूं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना इस साल के फरवरी में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

पाक को हराकर भारत बना था एशिया का पहला चैंपियन April 12, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली वह 13 अप्रैल 1984 का दिन था जब भारत ने की अगुआई में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 54 रन से हराकर पहली बार एशिया कप जीता था जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अहम रही थी। खन्ना के जेहन में 36 साल पुरानी घटनाएं आज भी तरोताजा हैं। भारत ने यह टूर्नामेंट एक साल पहले टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव के बिना खेला था। वह तब शारजाह में थे लेकिन उन्हें घुटने के ऑपरेशन के लिए इंग्लैंड जाना था। इस टूर्नमेंट में सिर्फ तीन टीमों ने भाग लिया था। भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को दस विकेट से हराया। भारत ने मदनलाल, चेतन शर्मा और मनोज प्रभाकर की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका को 96 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद खन्ना (नाबाद 51) और गुलाम परकार (नाबाद 32) ने टीम को आसान जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया था। खन्ना ने कहा, ‘मैं तब वापसी कर रहा था। सैयद किरमानी भी पंद्रह सदस्यीय टीम में शामिल थे लेकिन गावसकर ने मुझे अंतिम एकादश में रखने का फैसला किया। मैं 1979 विश्व कप के बाद वापसी कर रहा था और इसलिए मेरे लिए यह टूर्नमेंट बेहद महत्वपूर्ण था। मैं वापसी के बाद पहले मैच में ही मैन ऑफ द मैच बना तो पूरी टीम ने उसका जश्न मनाया। इनमें कपिल भी शामिल थे।’ भारत का सामना फाइनल में पाकिस्तान से था। भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 46 ओवरों में चार विकेट पर 188 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज खन्ना ने फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाया और 56 रन बनाए। उनके अलावा संदीप पाटिल ने 43 और गावसकर ने नाबाद 36 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 39.4 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि चार बल्लेबाज रन आउट हुए। खन्ना ने कहा, ‘पिच पर काफी घास थी और बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हम कपिल के बिना खेल रहे थे लेकिन हमें पता था कि अपने स्कोर का बचाव करने में सफल रहेंगे। हम पहले एशिया कप में ही चैंपियन बन गए थे। गावसकर ने जब ट्रोफी उठाई तो वह हमारे लिए यादगार पल था। मुझे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था, मेरे क्रिकेट करियर का यह महत्वपूर्ण क्षण था।’ भारत ने इसके एक साल बाद दस मार्च 1985 को मेलबर्न में भी गावसकर की अगुआई में पाकिस्तान को फाइनल में आठ विकेट से हराकर क्रिकेट विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था। जहां तक एशिया कप की बात है तो भारत अब तक रेकॉर्ड सात बार यह टूर्नमेंट जीत चुका है। इस बीच 2016 में इसे टी20 टूर्नमेंट के रूप में आयोजित किया गया। अगला एशिया कप इस साल सितंबर में खेला जाना है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।

धोनी अभी 2-3 साल और IPL में खेलेंगे: लक्ष्मण April 12, 2020 at 10:47PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अभी कम से कम दो तीन साल तक आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं। लक्ष्मण के मुताबिक धोनी 'बहुत फिट' है और उनके लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। उन्होंने आधिकारिक प्रसारणकर्ता चैनल से कहा, 'मुझे लगता है कि वह चेन्नै के लिए खेलते रह सकते हैं क्योंकि वह बहुत फिट हैं और उम्र सिर्फ एक नंबर भर ही है और खासतौर पर तब जब महेंद्र सिंह धोनी न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट हों बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत चतुर हैं। और कप्तान के रूप मे उन्हें चेन्नै की अगुआई करने में उन्हें मजा आता है।' लक्ष्मण ने कहा, 'वह काफी कामयाब रहे हैं और जहां तक धोनी के क्रिकेट भविष्य का सवाल है तो मुझे लगता है कि आप उन्हें आईपीएल में खेलते जरूर देखेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ इस आईपीएल ही नहीं बल्कि वह अगले दो-तीन आईपीएल में भी नजर आएंगे और उसके बाद ही वह एक क्रिकेटर के रूप में अपने करियर पर कोई फैसला लेंगे।' लक्ष्मण ने आगे कहा, 'धोनी अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर काफी स्पष्ट सोच रखते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के आखिरी मैच के फौरन बाद विराट कोहली ओर रवि शास्त्री से जरूर बात की होगी।' स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा, 'सिलेक्शन कमिटी को धोनी के साथ बैठकर भारतीय टीम के साथ उनके भविष्य के बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन जहां तक CSK की बात है वह CSK के लिए खेलते रहेंगे और अच्छा करेंगे। सामान्य परिस्थितियों में धोनी इस समय आईपीएल के 13वें एडिशन में चेन्नै की कमान संभालते हुए मैदान पर होते। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है और लीग का इस तारीख पर शुरू होना भी नामुमकिन ही है।

पेस ने जोड़ा भूपति संग वीडियो, गाना- ये दोस्ती.. April 12, 2020 at 10:41PM

नई दिल्लीभारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने 'फ्राई पैन' चैलेंज स्वीकार करते हुए अपना और पूर्व साथी महेश भूपति का एक कोलाज वीडियो शेयर किया। पेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो उन लोगों के लिए बनाया है जो उन्हें और उनके पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेता साथी को एक साथ खेलते हुए देखना चाहते थे। इस वीडियो में टेनिस लेजंड पेस और भूपति दीवार के साथ टेनिस बॉल वॉली करते नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में पेस ने जो गाना लगाया है, वह 'शोले' फिल्म का है जिसके बोल हैं- 'ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे...।' पढ़ें, पेस ने लिखा, 'उन सभी के लिए जो हमें एक साथ खेलते देखना चाहते थे।' भूपति ने भी इस पर मजाकिया लहजे में लिखा, 'बढ़िया. .आखिरकार आप बुढ़ापे में तकनीक के मामले में अच्छे हो रहे हैं।' कई भारतीय टेनिस प्रेमी चाहते थे कि पेस और भूपति अगले साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स में फिर से जोड़ी बनाएं और पुरुष युगल मुकाबले में उतरें। भूपति ने अपने चार ग्रैंड स्लैम युगल खिताबों में से तीन पेस के साथ जोड़ी में जीते हैं। इस जोड़ी में हाल में दरार पड़ गई थी, और टेनिस कोर्ट के बाहर दोनों ने अपने रिश्तों के बारे में काफी कुछ कहा था।

ऑनलाइन लूडो खेलकर एक-दूसरे से जुड़ी हैं क्रिकेटर: मंधाना April 12, 2020 at 08:20PM

नई दिल्लीस्टार सलामी बल्लेबाज ने सोमवार को खुलासा किया कि की खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण लाकडाउन के बीच ऑनलाइन लूडो खेलकर एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर वे स्थगित कर दी गई हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को मंधाना का वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह बता रही हैं कि वह मैदान के बाहर समय कैसे बिता रही हैं। मंधाना ने कहा, ‘हम सभी दोस्त एक साथ ऑनलाइन लूडो खेलते हैं जिससे हम सभी आपस में जुड़े रहते हैं, टीम के सभी साथी।’ अन्य खिलाड़ियों की तरह यह दिग्गज बल्लेबाज भी शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए घर में ही ‘वर्कआउट’ कर रही है। मंधाना ने कहा, ‘फिट रहना महत्वपूर्ण है इसलिए मैं घर पर ही वर्कआउट कर रही हूं। मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं। वह हमें वे सभी वर्कआउट भेजते हैं जो फिट रहने के लिए हमें करने की जरूरत है।’ तेइस साल की यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिताने का लुत्फ उठा रही है और इस दौरान खाना बनाने में हाथ आजमाने के अलावा वह घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘इसके अलावा जो मुझे पसंद आ रहा है वह परिवार के साथ समय बिताना है। हम एक साथ कार्ड खेलते हैं। मैं खाना बनाने में मां की मदद कर रही हूं। बर्तन साफ करना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और इसके अलावा मुझे अपने भाई को परेशान करना भी पसंद है। समय बिताने के लिए यह मेरा पसंदीदा काम है।’ उन्होंने कहा, ‘तीसरी चीज जो मुझे पसंद है वह फिल्म देखना है। मैं फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हूं। मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं हफ्ते में दो से तीन फिल्म देखूं, काफी अधिक नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मैं इसकी आदी हो जाऊं। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं।’’ दुनिया की चौथे नंबर की एकदिवसीय बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्हें घंटों सोते रहना सबसे अधिक पसंद है। उन्होंने कहा, ‘घर में जो चीज मुझे सबसे अधिक पसंद है वह सोना है। मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं कम से कम 10 घंटे सोती रहूं जिससे कि पूरे दिन खुश रहूं।’ मंधाना ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे सामाजिक दूरी का पालन करें और लॉकडाउन के दौरान घर में रहें। उन्होंने कहा, ‘‘घर में रहें, सुरक्षित रहें और स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखें।’ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित किया गया है।

धोनी को किस आधार पर टीम में चुना जाए: गंभीर April 12, 2020 at 09:24PM

नई दिल्लीवर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि यदि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 रद्द हो जाता है तो पूर्व कप्तान की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो जाएगी। गंभीर ने साथ ही सवाल किया कि धोनी को किस आधार पर टीम में चुना जाना चाहिए। धोनी आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के चलते इस प्रतिष्ठित टी20 लीग को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। अब लॉकडाउन के कारण और देश में बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए आईपीएल के आयोजन पर भी आशंका जताई जा रही है। पढ़ें, धोनी ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। ऐसे में गंभीर ने पूछा कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के सिलेक्शन के लिए किस प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा। गंभीर ने निजी टीवी चैनल से कहा, 'धोनी पिछले करीब एक साल से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो उनका चयन किस आधार पर किया जाएगा। धोनी का सबसे अच्छा विकल्प इस वक्त लोकेश राहुल हैं।' ईस्ट दिल्ली से मौजूदा लोकसभा सांसद गंभीर ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, 'वह टीम के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी हैं। मैंने उनका प्रदर्शन देखा है। इसमें कोई शक नहीं कि उनकी विकेटकीपिंग धोनी जितनी अच्छी नहीं है लेकिन यदि आप टी20 क्रिकेट फॉर्मेट को देखें तो वह बहुआयामी खिलाड़ी हैं। वह नंबर 3 या 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया चाहेगी कि सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाएं। यदि आईपीएल नहीं होता तो धोनी की वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी। वह पिछले काफी समय से टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।' 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'जहां तक उनके संन्यास का सवाल है तो यह उनका निजी फैसला है।' धोनी के संन्यास को लेकर भी काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने कहा था कि धोनी को 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था।

बाबर आजम में है विराट कोहली से आगे निकलने की क्षमता: रमीज राजा April 12, 2020 at 09:09PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अगर बाबर खुले दिल से खेलें तो वह विराट कोहली के बड़े बैटिंग रेकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सकते हैं। आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग के हिसाब से बाबर फिलहाल पांचवें नंबर के टेस्ट बल्लबाज हैं वहीं टी20 इंटरनैशनल में वह पहले पायदान पर हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने राजा के हवाले से कहा, 'उनके (बाबर आजम) के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने की क्षमता है लेकिन उन्हें अपने दिमाग को फ्री करके खेलना होगा। उन्हें हार के बारे में नहीं सोचना होगा। अगर वह ऐसा कर पाते हैं और सिर्फ रन बनाने और जीत के बारे में सोचकर खेलते हैं तो वह लंबे समय समय तक महान खिलाड़ी बन सकते हैं।' इसे भी पढ़ें- रमीज ने कहा, 'बाबर आजम की प्रतिभा को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह कुछ भी हासिल कर सकते हैं। लेकिन जब तक उन्हें हौसला बढ़ाने वाला माहौल नहीं मिलेगा वह अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल पाएंगे।' बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 26 48 1850 45.12 143 5 13
वनडे 74 72 3359 54.17 125* 11 15
टी20I 38 38 1471 50.72 97* 0 13
इस बीच बाबर ने खुद की तुलना विराट कोहली से किए जाने को खारिज किया था। 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने इतना जरूर कहा था कि कोहली ने जो भारत के लिए हासिल किया है वह उसे पाकिस्तान के लिए दोहराना चाहेंगे। विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 86 145 7240 53.62 254* 27 22
वनडे 248 239 11867 59.33 183 43 58
टी20I 82 76 2794 50.80 94* 0 24
आजम ने कहा था, 'कोहली को देखिए, वह अभी ही कितना कुछ हासिल कर चुके हैं। वह अपने देश के लिए एक महान खिलाड़ी बन चुके हैं। सच कहूं तो उनकी और मेरी कोई तुलना ही नहीं हैं लेकिन आखिर में मैं भी वहीं पहुंचना चाहूंगा जहां वह आज हैं।'

लगता है धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया, अब उन्हें नीली जर्सी में नहीं देख पाएंगे: आकाश चोपड़ा April 12, 2020 at 08:05PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि धोनी बड़ी खामोशी के साथ टीम से दूर हो गए हैं। लगता है उन्होंने अपना आखिरी मैच खेल लिया है। अब धोनी को नीली जर्सी में नहीं देख पाएंगे। आकाश ने यह बात पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा के साथ यूट्यूब पर बात करते हुए कही। वहीं, धोनी ने अपना पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। तभी से वे टीम से बाहर चल रहे हैं।

आकाश ने कहा, ‘‘आज हर फैन यही सोचता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर धोनी टीम में वापसी कर सकते हैं। जबकि मुझे लगता है कि ऐसा बिल्कुल भी सच नहीं है। शायद धोनी ने अपना आखिरी मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल लिया है। तब से धोनी अपनी मर्जी से ही टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि उन्हें ड्रोप नहीं किया गया। शायद धोनी ने भारत के लिए नहीं खेलने का मन बना लिया है।’’

गांगुली, कोहली फोन लगाएं तभी वापसी की उम्मीद
उन्होंने कहा, धोनी की वापसी का एक रास्ता है कि सौरभ गांगुली, विराट कोहली या रवि शास्त्री फोन लगाकर बात करें। वे धोनी से वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कहें, तो शायद धोनी की टीम में वापसी हो सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है यही मानना होगा कि धोनी खामोशी के साथ विदाई लेना चाहते हैं। वे खामोशी से ही टीम में आए भी थे। वे बड़ी विदाई लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं। अगर टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख आगे बढ़ती है, तो फिर धोनी की वापसी नामुमकिन है।’’ दरअसल, इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पिछला मैच जुलाई में वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। तभी से वे टीम से बाहर चल रहे हैं।