Thursday, June 17, 2021

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, बनीं टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला भारतीय June 17, 2021 at 08:04AM

ब्रिस्टल म्हारी छोरियां, छोरों से कम हैं के! बॉलीवुड का यह डायलॉग भले ही महिला पहलवानों के लिए लिखा गया हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर भी यह फिट बैठ रहा है। शुक्रवार से टीम इंडिया को इंग्लैंड के साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मिशन इंग्लैंड 16 जून से ही शुरू हो चुका है। शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरी दिन गुरुवार को शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया। हरियाणा से आने वाली इस 17 वर्षीय आक्रामक ओपनर ने 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वह सिर्फ चार रन से अपने शतक से चूक गईं, इसी के साथ युवा वर्मा भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना (78) ने भी फिफ्टी ठोकी। अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत के बावजूद, तीसरे सत्र के अंत में पांच विकेट गंवाकर पहली पारी में भारत ने 187 रन बना लिए हैं। शेफाली और मंधाना ने 48.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 167 रन की शानदार साझेदारी कर भारत को बेहतरीन शुरूआत कराई, लेकिन शेफाली के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम ने महज 16 रन के अंदर पांच विकेट खो दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर से उम्मीदशेफाली और मंधाना के आउट होने के बाद शिखा पांडे, कप्तान मिताली राज और पूनम राउत सस्ते में पवेलियन लौट गयीं। टीम ने 167 रन पर शेफाली के रूप में पहला विकेट खोया जिसके बाद 183 रन तक पांच विकेट गिर गए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक हरमनप्रीत कौर चार रन बनाकर खेल रही थीं जबकि दूसरे छोर पर दीप्ति शर्मा ने खाता भी नहीं खोला था। हमेशा की तरह आक्रामक रहीं शेफाली युवा बल्लेबाज अपनी ही शैली में कट और पुल शॉट लगा रही थी। इस 17 साल की खिलाड़ी ने सिर्फ डिफेंस ही अच्छा नहीं किया बल्कि आसानी से नैट स्किवर पर एक छक्का भी जमाया। टेस्ट क्रिकेट में यह भारतीय महिला टीम का दूसरा ही छक्का था। मंधाना सतर्क होकर खेल रही थी, लेकिन फिर भी तेज थीं। उन्होंने स्किवर पर कवर क्षेत्र की ओर अपना पहला चौका जमाया। जब भी उन्हें मौका मिला, वह पुल शॉट खेलने में हिचकिचाई नहीं। उनकी ड्राइव्स देखना अच्छा था। आउट होने से पहले 13 चौके और दो छक्के लगाए। मंधाना इसके बाद स्किवर का शिकार बनीं, उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके जमाए। इंग्लैंड ने बनाए 396 रन इंग्लैंड ने इससे पहले नौ विकेट पर 396 रन पर पहली पारी घोषित की जो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे भारतीय टीम पहली पारी 209 रन से पिछड़ रही है। भारतीय गेंदबाजों को लगातार दूसरे दिन मशक्कत करनी पड़ी। इंग्लैंड ने छह विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसके बाद पदार्पण कर रही सोफिया डंकले (नाबाद 74 रन) ने नाबाद अर्धशतक के अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ दो अहम साझेदारियां निभाई। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

इंग्लैंड में छाईं शेफाली:17 साल की स्टार ने भारत की ओर से डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेली, मंधाना के साथ पार्टनरशिप का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा June 17, 2021 at 08:29AM

सचिन ने कोरोना महामारी को कैसे हराया? जानें उस 'जानलेवा मैच' का रोमांच June 17, 2021 at 08:23AM

नई दिल्लीपूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और इसे उखाड़ फेंकने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। राजा हो या रंक हर किसी पर इस महामारी का खतरा मंडरा रहा है। कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। लाखों भारतीयों की तरह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। हालांकि, उन्होंने कोविड-19 को उसी अंदाज में हराया, जिस तरह से वह क्रिकेट मैदान पर विपक्षी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिया करते थे। मास्टर ने महामारी कोरोना वायरस पर रोमांचक जीत की कहानी के बारे में जी न्यूज से बताया कि यह मैच आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा- जब बोलर अच्छा स्पैल कर रहा हो तो बल्लेबाज को बैकफुट पर जाकर खेलना होता है। मैदान पर बैट्समैन अकेला ही होता है उसे गेंद खेलना होता है, मगर बिना टीम के वह मैदान पर जाकर नहीं खेल सकता है। वैसे ही रिकवरी के लिए मेरे साथ मेरी फैमिली थी। दोस्त थे और सबसे खास डॉक्टर्स थे। उन्होंने मेरा बहुत अच्छा ख्याल रखा। सचिन ने बताया कि जब मुझे सिम्टम्स पता चले तभी मैं आइसोलेट हो गया और रिपोर्ट बाद में आई। यह मेरे लिए अच्छी बात रही। कोविड-19 कन्फर्म होने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि एक सप्ताह देखते हैं, अगर जरूरत पड़ेगी तो हॉस्पिटल में भर्ती होना होगा। उस दौरान मुझे काफी तकलीफ थी। तबीयत थोड़ा बिगड़ी तो हॉस्पिटल गया। इस दौरान मेडिकल टीम ने जो भी मुझे सुझाव दिए उसे मैंने पूरी तरह से फॉलो किया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रिकवरी के बाद के संघर्ष को बताते हुए कहा- जब मैं अस्पताल से घर लौटा तो डॉक्टरों की सलाह पर एक सप्ताह और आइसोलेट रहा। कुल मिलाकर कोरोना के साथ मैच का अनुभव मुश्किल था। साथ ही उन्होंने अपने ब्लड डोनेशन के बारे में बताते हुए कहा- हाल ही में मेरी फैमिली के एक मेंबर का बड़ा ऑपरेशन हुआ था। इसमें काफी ब्लड की जरूरत थी हम सभी पैनिक हो गए थे। एक अनजान व्यक्ति ने ब्लड देकर जान बचाई थी। मैं उनके बारे में नहीं जानता, लेकिन उन्हें शुक्रिया कहना चाहता हूं। सचिन ने बताया कि इसके बाद 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के मौके पर मैंने और मेरी टीम ने ब्लड डोनेट करने का फैसला किया था। बता दें कि सचिन तेंडुलकर रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

टॉस जीतकर क्या करेगी टीम इंडिया, WTC फाइनल से पहले गांगुली का गुरुमंत्र June 17, 2021 at 03:10AM

नई दिल्लीबीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि पिछले 35 साल की ‘सर्वश्रेष्ठ न्यूजीलैंड’ टीम के खिलाफ भारत को आसमान में बादल छाए होने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए क्योंकि विदेशी दौरों पर ऐसा करना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है। पूर्व स्टार बल्लेबाज गांगुली को उम्मीद है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतेगी, लेकिन केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम की गहराई और स्तर को देखते हुए ऐसा करना आसान नहीं होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गांगुली ने ‘आज तक’ से कहा, ‘अगर आप रेकॉर्ड देखोगे और भारत के विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (2020-2021 में आस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर) तो पता चलेगा कि हमने हमेशा मैच तभी जीते हैं जब पहले बल्लेबाजी की है। यह आपकी पसंद है कि आप प्रतिकूल हालात में शुरुआत में ही दबाव का सामना करना चाहते हो या चौथी पारी का इंतजार करना चाहते हो। 2002 में लीड्स में देखो या 2018 में दक्षिण अफ्रीका, हमने गेंदबाजी के अनुकूल हालात में पहले बल्लेबाजी की, शुरुआती दबाव का सामना किया, रन बनाए और इसी तरह मैच जीता जाता है। यहां तक कि मार्क टेलर या स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीमों ने भी ऐसा ही किया।’ रोहित-शुभमन की परीक्षा गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में नई गेंद के तेज गेंदबाजी आक्रमण को विफल करना रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘रोहित और शुभमन को अच्छी शुरुआत देने की जरूरत हैं। उन्हें कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी जिससे चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को उनके द्वारा तैयार मंच पर काम करने में मदद मिलेगी।’ कीवी टीम की तारीफउन्होंने कहा, ‘यह पिछले 30 से 35 साल की न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया। उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। भारत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। यह सिर्फ जीत नहीं है बल्कि यह है कि वे टीम के रूप में कितना मजबूत लग रहे हैं। उन्होंने विलियमसन, साउथी और जैमीसन के बिना जीत दर्ज की। मुझे नया खिलाड़ी विल यंग भी पसंद आया। उसने बर्मिंघम में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के खिलाफ अच्छी पारी खेली। भारत को लय में आने में समय लगेगा क्योंकि उसने काफी मैच नहीं खेले हैं लेकिन यह अच्छा मुकाबला होगा।’

PHOTOS: ये पांच खिलाड़ी चल गए तो WTC Final में टीम इंडिया की जीत पक्की June 17, 2021 at 07:24AM

साउथैम्पटन लगभग दो साल के दौरान छह सीरीज, 17 मैच खेलकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। अब शुक्रवार की दोपहर जब साउथैम्पटन में खिताबी मुकाबला शुरू होगा तब विराट सेना पूरा जोर लगा देगी। कोहली की टोली फेवरेट मानी जा रही न्यूजीलैंड टीम को कोई मौका नहीं देना चाहेगी। मौसम, पिच भले ही कीवियों के साथ हो, लेकिन अगर भारत के ये पांच तोप आग उगलने लगे तो उन्हें ट्रॉफी उठाने से भी कोई नहीं रोक पाएगा। विराट कोहली भले ही कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में दो साल पहले आया था, लेकिन एक सीरीज में तीन बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाले वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट का पिछला इंग्लैंड दौरा भी जबरदस्त रहा था, जहां उन्होंने उछाल भरी पिच पर खतरनाक स्विंग गेंदबाजी के आगे पांच मैच की 10 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक के बूते 593 रन बनाए थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 14 मुकाबलों में भी वह 877 रन पीट चुके हैं। अगर फाइनल में वह पिच पर शुरुआती वक्त गुजार गए तो कम से कम दोहरे शतक की उम्मीद उनसे की ही जा सकती है। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट एवरेज रखने वाला बल्लेबाज। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली बार ओपनिंग का मौका मिला। इन पांच टेस्ट में हिटमैन के बल्ले से 92.66 की औसत से 556 रन निकले। तीन शतक और एक दोहरा शतक भी आया। फिर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कुछ अर्धशतक जमाकर विदेश में अपने रिकॉर्ड को भी सुधारा और आलोचकों को करारा जवाब दिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेले गए 11 मैच की कुल 17 पारियों में 64.37 की शानदार औसत से 1030 रन मारे। अगर नई गेंद से रोहित बच गए तो फिर कीवी बॉलर्स की खैर नहीं। ऋषभ पंतइस खब्बू बल्लेबाज के रूप में भारत के पास एक ऐसा ट्रंप कार्ड है, जो किसी भी विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला सकता है। लोअर मिडिल ऑर्डर का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी बेखौफ शैली के लिए पहचाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसकी झलक भी देखने को मिली। पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 20 टेस्ट मैचों में अब तक 1358 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल है, उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। इस साल पंत ने 6 टेस्ट मैचों में कुल 515 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 64 से अधिक की रही है।

WTC Final: न्यूजीलैंड पर एक पॉइंट से भारी कोहली की टीम, साउथम्पटन में है महामुकाबला June 17, 2021 at 07:38AM

साउथम्पटनभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही महामुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ ही घंटे बाद टीम इंडिया और न्यूजीलैंड साउथम्पटन में एक-दूसरे के सामने होंगे। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और विनिंग टीम इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लेगी। खिताबी जीत के बाद विनिंग टीम को गदा और 16 लाख डॉलर इनामी राशि भी मिलेगी। न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। भारत को हालांकि, फाइनल मैच से पहले यहां मैच अभ्यास का भी अवसर नहीं मिला। कोहली की सेना इस मैच में इंग्लैंड में अपने पुराने अनुभव के साथ उतरेगी। भारत ने डब्ल्यूटीसी पीरियड में न्यूजीलैंड के साथ पिछले साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेली थी जहां उसे 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा था। भारत ने खेला है सबसे बड़ा दांवहैम्पशायर बाउल की पिच का इतिहास रहा है कि यहां की पिच स्पिनरों की मदद करती है। इसे देखते हुए भारत ने इस मैच में रविंद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन को उतारा है। पिच जैसी भी हो भारत बल्ले या गेंद से अच्छी शुरुआत करना चाहेगा। टीम में दो स्पिनरों के अलावा 3 तेज गेंदबाज सहित कुल 5 बोलर हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के पास है। ड्यूक्स गेंद ढा सकती है कहरड्यूक्स गेंद जो कूकाबूरा की तुलना में इंग्लैंड में सारे दिन स्विंग करती है, उससे कीवी गेंदबाजों को भारत के खिलाफ फायदा मिल सकता है जिसने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे और इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट में साथ में नहीं उतरे हैं। रोहित ने 2014 में सिर्फ एक बार इंग्लैंड में एक टेस्ट खेला था जबकि शुभमन पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगे। न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी भी दमदारकीवी टीम के अलावा भारत के पास भी अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है। स्पिन विभाग में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की तुलना में कही ज्यादा आगे है। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली ऐंड कंपनी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की कहर बरपाती गेंदों से कैसे बचते हैं। हालांकि, कोहली की कप्तानी वाली टीम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत जैसे अन्य धांसू बल्लेबाज भी हैं, जो किसी भी लाइन-अप को तहस-नहस कर सकते हैं। विराट vs विलियमसनएक तरफ कोहली जहां आक्रामक हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन रिजर्व रहते हैं और अपनी भावनाओं को प्रकट नहीं करते हैं। विलियमसन का सबसे बड़ा हथियार उनका संयम है और वह खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देते हैं। भारत vs न्यूजीलैंडभारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं। न्यूजीलैंड में भारत ने 25 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 10 में उसे हार मिली है और पांच मुकाबले उसने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला तटस्थ स्थल पर खेला जाना है। भारत (प्लेइंग-XI): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड (संभावित): केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।

यूरो कप में इंग्लैंड को चीयर कर रही यह ब्यूटी क्वीन, भारत से है बेहद खास कनेक्शन June 17, 2021 at 06:58AM

नई दिल्लीयूरो कप-2020 का रोमांच चरम पर है। फुटबॉल के चाहने वाले एक-एक मैच पर निगाह बनाए हैं और अपनी चहेती टीम को चीयर करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। मिस इंग्लैंड भाषा मुखर्जी को ही ले लीजिए। भारतीय मूल की ब्यूटी क्वीन ने तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर टीम को चीयर किया है। 24 वर्षीय डॉ भाषा मुखर्जी ने क्रोएशिया पर जीत के बाद इंग्लैंड टीम की तारीफ की थी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन योद्धा के तौर पर डॉक्टर ने इंग्लैंड के झंडे के साथ पोज दिया और इंग्लिश फुटबॉल टीम का सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा- इंग्लैंड टीम अपने लक्ष्य की ओर है। यूरो कप में जोरदार शुरुआत के लिए बधाई इंग्लैंड। अच्छा खेला। बता दें कि भारतीय मूल की भाषा ब्रिटिश नागरिक हैं। वह अगस्त 2019 में मिस इंग्लैंड चुनी गई थीं। उनका बचपन कोलकाता में बीता है। जब वह 9 वर्ष की थीं तब उनका परिवार ब्रिटेन चला गया था। यह मशहूर मॉडल पेशे से डॉक्टर हैं और मिस इंग्लैंड चुनी जाने से पहले भाषा बॉस्टन के पिलग्रिम हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर थीं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान पिछले वर्ष ब्रिटिश नागिरिकों की मदद के लिए वह भारत से ब्रिटेन लौट गई थीं और एक बार फिर डॉक्टर का काम शुरू कर दिया था।

विलियम्सन WTC फाइनल खेलेंगे:न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा- मैं भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हूं, प्लेइंग-11 की घोषणा अभी नहीं June 17, 2021 at 06:51AM

WTC फाइनल से ठीक पहले बोले विलियमसन, भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, लेकिन... June 17, 2021 at 05:14AM

साउथै म्पटन भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन का बयान सामने आया है। न्यूजीलैंड दल के अगुवा ने कहा कि खिताबी मुकाबले में पहुंचना टीम की पिछले दो वर्ष की प्रगति का प्रमाण है, लेकिन वह अपनी टीम को प्रबल दावेदार का ‘टैग’ दिए जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे। विलियमसन की अगुआई वाली टीम निश्चित रूप से न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे मजबूत टीम है और कप्तान ने कहा कि पिछले 24 महीनों में की गई, उनकी कड़ी मेहनत को आगे बढ़ाने का मौका है। विलियमसन ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘इस दौरान टीम ने काफी प्रगति की है, जिसमें प्रत्येक दिन कई सारी चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन टीम अब यहां तक पहुंच गई है और अब इसमें भी आगे बढ़ने (जीत दर्ज करने) की कोशिश करेगी। इतने लंबे समय में काफी कड़ी मेहनत की है, तब यहां डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचे हैं।' केन ने कहा, ‘यह हम सभी के लिए रोमांचक है और सिर्फ इस लय को जारी रखने पर ध्यान लगा रहे हैं और अपने मैच में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखने की कोशिश करेंगे जिससे हमें सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा, बस खिलाड़ी इसी पर ध्यान लगाये हैं। हम लंबे प्रारूप में हर बार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।’ अंडर-19 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड की अगुवाई कर चुके विलियमसन कहते हैं, 'पहले तो हम मैच में खेलने के लिए बेकरार हैं, इसके लिए काफी समय हो गया। जहां तक प्रबल दावेदार के टैग की बात हैं तो हम किस तरह का क्रिकेट खेलेंगे, इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत दुनिया भर में काफी मजबूत टीम है। उसे सर्वश्रेष्ठ टीम कहा जाता है, लेकिन हम भी तैयार है।'

तोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम चुनी, रानी रामपाल को कमान June 17, 2021 at 01:29AM

बेंगलुरूभारत ने 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलने वाले तोक्यो खेलों के लिए 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम चुनी, जिसमें आठ खिलाड़ी ओलिंपिक पदार्पण करेंगी। टीम में आठ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं जो 2016 रियो ओलिंपिक में खेली थीं। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल संभालेंगी। ओलिंपिक पदार्पण करने वाली आठ खिलाड़ी ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी और सलीमा टेटे हैं। टेटे ने ब्यूनर्स आयर्स में हुए 2018 युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम की अगुआई की थी, जिसने रजत पदक जीता था। भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार ओलिंपिक खेलों में शिरकत करेगी और यह लगातार दूसरी बार है। टीम ने 1980 और 2016 में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। टीम इस प्रकार है:गोलकीपर : सविता डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता मिडफील्डर: निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखराम्बाम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे फॉरवर्ड : रानी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी।

क्या WTC फाइनल करियर का सबसे बड़ा मैच है? विराट कोहली ने दिया ऐसा जवाब June 17, 2021 at 04:19AM

साउथम्पटनभारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि सिर्फ एक टेस्ट मैच उनकी टीम का ‘असली प्रतिबिंब’ पेश नहीं करता, फिर भले ही यह यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल ही क्यों ना हो और वह इसे एक अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं। भारतीय कप्तान और उनकी टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल टेस्ट पदार्पण की तरह है जिससे युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘पांच दिन का एक मैच। इससे कुछ नहीं पता चलने वाला और जो खेल को समझते हैं उन्हें पता है कि पिछले चार या पांच साल में क्या हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम जीतते हैं तो क्रिकेट नहीं रुकने वाला और अगर हम हारते हैं तो भी क्रिकेट नहीं रुकने वाला। हम उत्कृष्टता हासिल करने के लिए खेल रहे हैं और समझते हैं कि टीम के रूप में हम क्या हैं।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद टीम ऐसा संयोजन चुनेगी जिसमें सभी विभागों में संतुलन हो। यह पूछने पर कि क्या वे बारिश और आसमान के बादलों के छाए रहने की संभावना पर भी गौर करेंगे, कोहली ने कहा, ‘एक टीम जिसकी बल्लेबाजी में पर्याप्त गहराई और गेंदबाजी संसाधन होंगे।’ यह पूछने पर कि क्या यह उनके करियर का सबसे बड़ा क्रिकेट मुकाबला है तो कोहली ने कहा, ‘नहीं। यह एक अन्य टेस्ट मैच है। ये सारी चीजें (डब्ल्यूटीसी फाइनल) बाहर से अच्छी लगती हैं। कोई एक मुकाबला करो या मरो का मुकाबला नहीं बन सकता। यह शानदार लम्हा है लेकिन क्रिकेट भी जीवन की तरह आगे बढ़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस मौके का लुत्फ उठाने की जरूरत है और टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे युवा खिलाड़ियों के रूप में खेले गए पहले टेस्ट से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। हमने अपनी क्षमताओं पर भरोसा करने की जरूरत है। यह बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला है।’

WTC फाइनल से पहले विराट का बड़ा बयान:इंडियन कैप्टन ने कहा- 5 दिनों के अंदर बेस्ट टीम का फैसला नहीं हो सकता, फाइनल हमारे लिए एक नॉर्मल टेस्ट मैच की तरह June 17, 2021 at 04:27AM

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, सिराज को जगह नहीं June 17, 2021 at 03:55AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान किया है। इस टीम में रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन की स्पिन जोड़ी को जगह मिली है, जबकि मैनजमेंट ने मोहम्मद सिराज को बाहर रखते हुए अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा पर भरोसा जताया है। चर्चा थी कि युवा सिराज को ईशांत पर वरीयता मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नंबर आएगा। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर में मोर्चा संभालेंगे। रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन की स्पिन ऑलराउंडर जोड़ी पर कीवी बल्लेबाजों को चौंकाने का जिम्मा होगा तो बुमराह, ईशांत और शमी की तिकड़ी तेज गेंदबाजी में मोर्चा संभालेगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में छह टेस्ट खेलेगी, जिसमें कीवी के खिलाफ पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है। डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथेम्प्टन में 18-22 जून से खेला जाएगा। भारत की इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज नॉटिंघम (4-8 अगस्त) में शुरू होगी। दूसरा लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), तीसरा लीड्स (अगस्त 25-29), चौथा ओवल (2-6 सितंबर) और आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर (10-14 सितंबर) में खेला जाएगा। टीम विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित:2 स्पिनर और 3 पेसर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम; जडेजा, बुमराह और शमी की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वापसी June 17, 2021 at 03:53AM

भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:2 हिस्सों में बंटी लीजेंड्स की राय; चैपल बोले- पंत को खेलते देखना मजेदार होगा, लॉयड ने न्यूजीलैंड को बताया बेहतर June 17, 2021 at 03:31AM

शरीर नहीं दे रहा नडाल का साथ, बोले- विंबलडन या ओलिंपिक में नहीं खेलूंगा June 17, 2021 at 02:49AM

मैड्रिडदुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा है कि वह विंबलडन या तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे। नडाल ने गुरुवार को कहा कि अपने शरीर की 'आवाज सुनने' के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। इस महीने फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले नडाल ने दो बार विंबलडन खिताब जीता है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक भी जीता था। नडाल ने कहा, ’लक्ष्य यह है कि मैं अपने करियर को लंबा खींच सकूं और वह करना जारी रख सकूं जिससे मुझे खुशी होती है, वह यह है कि शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश करूं और प्रतियोगिता के अधिकतम स्तर पर पेशेवर और निजी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास कर सकूं।’ याद दिला दें कि लाल बजरी के बादशाह के नाम से मशहूर नडाल पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल हार गए थे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने उन्हें 3-6, 6-3, 7-6 (4) और 6-2 से शिकस्त दी थी। यह मैच चार से ज्यादा घंटे तक चला था।

मोहम्मद अजहरुद्दीन पर गंभीर आरोप, HCA अध्यक्ष पद से किए गए सस्पेंड June 17, 2021 at 01:34AM

हैदराबादहैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) की शीर्ष परिषद ने अपने संविधान के कथित उल्लंघन के लिए अपने ही अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को ‘निलंबित’ कर दिया। अजहरुद्दीन के खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि निलंबन की वैधता पर सवाल उठाया जा सकता है क्योंकि राज्य इकाई की आम सभा को ही पद पर काबिज अध्यक्ष को निलंबित करने का अधिकार है, शीर्ष परिषद को नहीं। एचसीए का लोकपाल पहले ही शीर्ष परिषद के पांच सदस्यों के खिलाफ जांच कर रहा है। एचसीए की शीर्ष परिषद की पूर्व भारतीय कप्तान के साथ टकराव की स्थिति चल रही है और हाल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की आम सभा की विशेष बैठक के दौरान वे शिवलाल यादव को अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने हस्तक्षेप करते हुए अजहरुद्दीन को बैठक में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी। अजहरुद्दीन ने इसे उनके विरोधी गुट की बदले की कार्रवाई करार दिया है और कहा कि वह वापसी करेंगे। एचसीए ने कहा, ‘सदस्यों द्वारा आपके (अजहरुद्दीन के) खिलाफ की गई शिकायतों को देखते हुए इस महीने की 10 तारीख को शीर्ष परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया है इस आधार पर आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए कि आपने नियमों का उल्लंघन किया है।’ इसमें कहा गया, ‘शीर्ष परिषद आपको निलंबित कर रही है और एचसीए की आपकी सदस्यता इन शिकायतों की जांच होने तक रद्द की जाती है।’ शीर्ष परिषद ने अजहरूदीन के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाए हैं। हितों के टकराव के आरोपों पर नोटिस में कहा गया है कि अजहरूरद्दीन ने कभी खुलासा नहीं किया कि दुबई में वे टी10 टीम के मालिक हैं और यह बीसीसीआई के संविधान का उल्लंघन है कि किसी पदाधिकारी को किसी क्रिकेट इकाई के स्वामित्व की स्वीकृति नहीं है। नोटिस में कहा गया, ‘शिकायत में खुलासा किया गया है कि आप दुबई में नॉर्दर्न वारियर्स नाम के निजी क्रिकेट क्लब के मार्गदर्शक हैं जो टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है जिसे बीसीसीआई से मान्यता हासिल नहीं है। आपने कभी एचसीए को नहीं बताया कि आप क्लब के मार्गदर्शक हैं।’ अजहरुद्दीन ने इस बीच प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उनके खिलाफ कार्रवाई को नियमों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, ‘आज क्रिकेट प्रशासन खतरे में आ गया है क्योंकि मीडिया में गलत बयानी प्रकाशित की गई है। कृपा करके सूचना का सत्यापन करें, दूसरा पक्ष सुनें और फिर एचसीए के संविधान के अनुसार तर्कसंगत रुख अपनाते हुए कुछ प्रकाशित करें क्योंकि आप जो लिखते हैं समाज उस पर भरोसा करता है।’ अजहर ने शीर्ष परिषद के सदस्यों के जॉन मनोज (प्रतिष्ठित कोच) और परिषद में उनके गुट पर निशाना साधा। अन्य चार सदस्य आर विजयानंद, नरेश शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल और अनुराधा हैं। बयान में कहा गया, ‘उनके सभी प्रयासों पर पानी फिर गया। उनका इरादा शायद लोकपाल की नियुक्ति में बाधा पहुंचाना था क्योंकि उन्हें डर था कि धोखाधड़ी और हेराफेरी से अर्जित उनके कई क्लबों का खुलासा हो जाएगा और वे अपनी बहुमूल्य संपत्ति से हाथ धो बैठेंगे।’

कोरोना के बीच नहीं खेलेंगे नडाल:टेनिस स्टार राफेल नडाल टोक्यो ओलिंपिक और विंबलडन नहीं खेलेंगे, कहा- यह फैसला लेना आसान नहीं था June 17, 2021 at 02:19AM

शाकिब जैसी ही एक और शर्मनाक हरकत, क्रिकेटर ने दी गाली, ईंट से किया हमला June 17, 2021 at 02:23AM

नई दिल्लीढाका प्रीमियर लीग (DPL) का 2021 सत्र लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। मैच या किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन से अधिक मैदान पर हो रहे विवाद चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मैदान पर अंपायर से उलझ पड़े थे और आपा खोते नजर आए थे। अब उन्हीं के देश के खिलाड़ी सब्बीर रहमान ने भी इसी तरह की हरकत की है। ढाका प्रीमियर लीग का एक मुकाबला DOHS स्पोर्ट्स क्लब और शेख जमाल धनमंडी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसी के बगल में बीकेएसपी-4 मैदान पर टीम लेजेंड्स ऑफ रूपगंज (पारटेक्स स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ) खेलने वाली थी। आरोप है कि मैच के दौरान सब्बीर रहमान, जो कि रूपगंज का हिस्सा हैं, बाउंड्री के करीब पहुंचे और इलियास सनी पर ईंटों से हमला कर दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। सब्बीर ने इलियास को काफी बुराभला भी कहा, नस्लीय टिप्पणी भी की। मैच के बाद शेख जमाल टीम की ओर से ढाका मेट्रोपोलिस (सीसीडीएम) की क्रिकेट समिति को शिकायत की गई और रहमान को सजा देने की मांग की। इस बारे में इलियास सनी ने ईएसपीएनक्रिकइनफो को बताया- मैच के दौरान हमारी टीम फील्डिंग कर रही थी तभी रूपगंज की बस बीकेएसपी-3 मैदान के करीब आई। उसी वक्त सब्बीर सनी पर नस्लीय टिप्पणी करने लगे और ईंटों से हमला किया। कुछ मिनट के लिए खेल रोक दिया गया जब सनी ने उस समय फील्ड अंपायर हबीबुर रहमान और मोजाहिदुज्जमां को घटना के बारे में सूचित किया। टीम ने अपनी शिकायत में कहा है- सनी के खिलाफ अपमानजनक और नस्लीय भेदभावपूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया गया। एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर सब्बीर का ऐसा व्यवहार न केवल अशोभनीय है, बल्कि दंडनीय भी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सब्बीर ऐसी हरकत करते पाए गए हैं। इससे पहले सब्बीर ने जनवरी, 2018 में एक मैच के दौरान साइट स्क्रीन के पीछे जाकर एक बच्चे की पीटा था। बता दें कि दोनों ही प्लेयर्स बांग्लोदश के लिए खेल चुके हैं। सब्बीर रहमान ने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट, 66 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। दूसरी ओर, इलियास सनी ने अबतक चार टेस्ट, चार वनडे और 7 टी20 खेले हैं।

हैं तैयार हम...आत्मविश्वास से चमकते चेहरे, WTC फाइनल से पहले एकसाथ टीम इंडिया June 17, 2021 at 02:22AM

साउथैम्पटन विराट कोहली की अगुवाई टीम इंडिया इतिहास रचने को बेकरार है। तैयार है पहला टेस्ट विश्व कप अपने नाम करने को, जिसकी शुरुआत कल से इंग्लिश सरजमीं पर होने जा रही है। खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर अपने 15 सदस्यीय दल स्क्वॉड के साथ भारतीय टीम का फोटो सेशन हुआ। भारतीय कप्तान कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने इसे अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। पहली पंक्ति में कप्तान के बगल कोच रवि शास्त्री देखे जा सकते हैं। इनसे अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा, रविंचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी अनुभव के आधार कुर्सी पर बैठे हैं। पिछली पंक्ति में रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी और शुभमन गिल उपस्थित हैं। एक अन्य फोटो में इंग्लैंड दौरे पर गए सभी भारतीय खिलाड़ी, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और सपोर्ट स्टाफ देखा जा सकता है। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का सामना करेगी जिसने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। वैसे अबतक दोनों टीम के बीच 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11:टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, न्यूजीलैंड का भरोसा तेज गेंदबाजों पर June 17, 2021 at 12:12AM

टेस्ट के 'वर्ल्ड कप' में सिराज की जगह इशांत को क्यों खिलाना चाहते हैं गावसकर, जानिए June 16, 2021 at 11:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के टेस्ट चैंपियन बनने की उम्मीद जताई है। गावसकर का कहना है कि भारतीय टीम बेहद संतुलित है और उन्हें पूरा यकीन है कि कोहली एंड कंपनी न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) जीतने में जरूर सफल रहेगी। एक समाचार चैनल से बातचीत में गावसकर ने कहा, 'भारत चैंपियन बनेगा। भारतीय खिलाड़ियों के पास पिछले दो-तीन सालों में इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव है। यह फायदा देगा। भारतीय टीम पिछले 2-3 सालों से अच्छा खेल रही है, उससे यह आशा है कि यह पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भारत जीतेगा।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से साउथम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (IND vs NZ WTC Final) का फाइनल खेला जाएगा। इस बहु प्रतिक्षित मैच को लेकर दिग्गजों की ओर से भविष्वाणी होने लगी है। अश्विन और जडेजा बैटिंग में दे सकते है गहराई गावसकर ने कहा कि अगर मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को खिलाया जाता है तो एक संतुलित बॉलिंग अटैक भी बन जाता है। अश्विन और जडेजा को अगर 7 और 8 नंबर पर खिलाया जाए तो भारत की बैटिंग भी मजबूत हो जाएगी। बकौल गावसकर, 'साउथम्प्टन में पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी है। ऐसे में सूखे पिच का फायदा अश्विन और जडेजा उठा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे।' शुरुआत में ओपनर के लिए है समस्या गावसकर का कहना है कि इंग्लैंड में गेंद शुरुआत में अपना रंग दिखाती है। ऐसे में ओपनर्स के लिए थोड़ी चिंता का विषय है। कीवी गेंदबाज गेंद को दोनों ओर से स्विंग कराने में माहिर हैं। बावजूद इसके भारतीय बल्लेबाजी क्रम शानदार है और हमारे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। 'सिराज की जगह इशांत को खिलाना चाहूंगा' गावसकर ने कहा कि वह सिराज की जगह इशांत शर्मा को खिलाना पसंद करेंगे। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि इशांत (Ishant Sharma) के पास अनुभव ज्यादा है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज लेफ्टी हैं, और इशांत के बारे में सभी को पता है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उनकी नेचुरल डिलीवरी बाएं हाथ के बल्लेबाजों को छोड़कर निकली है, जिससे उनके विकेट के पीछे आउट होने के चांस ज्यादा रहते हैं। न्यूजीलैंड में मैच के दौरान जो वेदर कंडीशन रहने का अनुमान है, उसमें गेंद हवा में और गिरने के बाद स्विंग करेगी। ऐसा अनुभव जो इशांत के पास है, वह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)के पास नहीं है। WTC Final के लिए गावसकर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

माइकल वॉन और कुक ने खेला न्यूजीलैंड पर दांव, ईशा गुहा इससे नहीं रखती इत्तेफाक June 16, 2021 at 09:49PM

लंदन इंग्लैड के और एलिस्टर कुक का मानना है कि लंबे समय तक अनुशासित क्रिकेट खेलने में सक्षम और इंग्लैंड के हालात में ढल चुकी न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतेगी। दोनों टीमें शनिवार से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलेंगी। वॉन ने 'बीबीसी' से कहा , 'मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड जीतेगा। मुझे पता है कि भारत के खिलाफ बोलने पर सोशल मीडिया पर मेरी फजीहत होगी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में न्यूजीलैड के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है। मुझे उनके खेल का हर पहलू पसंद है।' उन्होंने कहा , 'न्यूजीलैंड लंबे समय तक अनुशासित क्रिकेट खेलने में सक्षम है। वे परिपक्वता से बल्लेबाजी करते हैं और हालात का सही आकलन कर पाते हैं। उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण भी है।' कुक ने कहा , 'न्यूजीलैंड जीतेगा। इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद मैच तैयारी के मामले में वे आगे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के हालात में खेलने के अनुकूल वे ढल चुके हैं।' इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ ईशा गुहा ने कहा कि भारत के पास बेहतरीन बल्लेबाज और सक्षम गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा , 'मुझे लगता है कि भारत जीतेगा। उनके पास बल्लेबाजी में गहराई है और बड़े खिलाड़ी टीम में लौट चुके हैं । विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम काफी मजबूत है ।' बकौल गुहा, 'भारत के पास रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतश्वर पुजारा, कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के रूप में शीर्ष छह पर शानदार बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण भी है।'