Wednesday, September 23, 2020

कौन हैं 'हिंदुस्तानी जलपरी' आरती साहा? जिन पर गूगल ने बनाया डूडल September 23, 2020 at 07:39PM

नई दिल्लीसर्च इंजन गूगल (Google) ने गुरुवार को दिग्गज भारतीय महिला तैराक को याद किया। आरती की आज यानी 24 सितंबर 2020 को 80वीं जयंती है। वह साल 1959 में तैरकर इंग्लिश चैनल पार करने वालीं पहली एशियाई महिला बनी थीं। कोलकाता में जन्मीं आरती साहा ने 16 घंटे और 20 मिनट में 67.5 किमी की दूरी तय की थी। उन्हें साल 1960 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया था और वह इस सम्मान को पाने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी रहीं। साल 1994 में 23 अगस्त को कोलकाता में उनका निधन हो गया था। उन्हें 'हिंदुस्तानी जलपरी' से भी जाना जाता है। गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें याद किया। गूगल के इस डूडल में इंग्लिश चैनल में आरती का ग्राफिक बनाया गया है जो तैरते हुए नजर आ रही हैं। आरतीने 1959 में इंग्लिश चैनल पार करने के बाद भारतीय ध्वज फहराया था। यह उनका दूसरा प्रयास था। इसके एक साल बाद ही उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया और वह इस सम्मान को पाने वालीं पहली महिला खिलाड़ी बनीं।

IPL 2020: कब- कहां LIVE देखें पंजाब vs बैंगलोर का मैच September 23, 2020 at 07:20PM

नई दिल्लीअपने पहले खिताब की तलाश में जुटी हुई दो टीमों किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का छठा मुकाबला दुबई में आज यानी गुरुवार को खेला जाना है। लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी ने सीजन में जीत से आगाज किया और अपने पहले मैच में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। अब पंजाब और बैंगलोर आमने-सामने होंगे, जहां आरसीबी की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी तो वहीं पंजाब टीम पिछली हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। पढ़ें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL-2020 का छठा मैच?किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का छठा मैच गुरुवार 24 सितंबर को खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL-2020 का छठा मैच कहां खेला जाएगा?किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच IPL-2020 का छठा मैच दुबई के इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL-2020 का छठा मैच कितने बजे शुरू होगा?किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL-2020 का छठा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सीरीज के दूसरे T20I मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

मैच के बाद रोहित बोले- मैं पुल मारने की प्रैक्टिस कर के आया था, कार्तिक बोले- हमारे दो प्लेयर तो सीधा क्वारैंटाइन से खेलने आ गए थे September 23, 2020 at 07:19PM

बुधवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल-13 के पांचवें मैच में, मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। यह यूएई में मुंबई की पहली जीत थी। कोलकाता का इस सीजन का यह पहला मैच था। कोलकाता, सीजन की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने कई पुल शॉट मारे। पोस्ट मैच सेरेमनी में रोहित ने अपने 80 रनों के पारी को लेकर कहा कि वह पुल शॉट मारने की तैयारी कर के आये थे। कोलकाता की हार पर उसके कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनके दो खिलाड़ी क्वारैंटाइन खत्म करने के बाद सीधा मैदान में खेलने आ गए। उन्हें प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पाया।

रोहित ने कहा- पहले मैच में बॉल बैट से कनेक्ट नहीं हो रही थी, जो अब होने लगी

रोहित ने कहा, “आज खेले गए मैच में 2014 के स्कवाड के सिर्फ दो खिलाड़ी थे। हमने मैच में अच्छा किया क्योंकि हमने अपने प्लान को एक्जीक्यूट किया। हम पुरे मैच में अच्छी पोजीशन में थे और यही प्रयास था कि जितना ज्यादा संभव हो उतना रन बनाया जाए। क्योंकि हमें पता था कि विकेट अच्छा है और ओश गिरेगी।”

कोलकाता के बॉलर्स ने लाइन लेंथ छोड़कर, रोहित को शॉर्ट बॉल डालना शुरू कर दिया था। जिसका जवाब रोहित ने अपने पुल शॉट से दिया।

रोहित ने कहा, “मैं पुल शॉट पर वापस आया, जिसे खेलना मैं बहुत पसंद करता हूं और मैंने इसके लिए प्रैक्टिस भी की थी, मुझे खुशी हुई की मैं अपना शॉट खेल पा रहा था।” रोहित ने हंसते हुए कहा, “जितने पुल मारे सारे अच्छे थे, किसी एक को बेस्ट नहीं कह सकता। पिछले छह महीने से मैंने क्रिकेट नहीं खेला, इसलिए चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में बॉल बैट पर नहीं आ रही थी, लेकिन अब मैं बेहद खुश हूं कि बॉल कनेक्ट हो रही है।”

कार्तिक ने कहा- हमें यह पता है कि हम अच्छा कर सकते हैं

सीजन के पहले मैच में कोलकाता की हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, “ हमें बॉलिंग और बैटिंग में काम करना होगा, मैं ज्यादा एनालिसिस नहीं करना चाहता, लेकिन हमें यह पता चला कि हम और क्या अच्छा कर सकते थे।”

कार्तिक के मुताबिक, यूएई का मौसम गर्म है, यहां मैच गर्म कंडीशन में खेला जा रहा है। कोलकाता के जरूरी विदेशी खिलाड़ी जो अभी विदेश से आये हैं, उनके लिए यहां अचानक बदले हुए मौसम में एडजेस्ट करने में दिक्कत हो रही है, जिसका असर मैच में दिखा। कार्तिक का इशारा आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और इयोन मोर्गन की तरफ था।

कार्तिक ने कहा, “हमारे कुछ फॉरेन प्लेयर्स ने मैच से ठीक पहले अपना क्वारैंटाइन पीरियड पूरा किया है। उन्हें ज्यादा प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला, गर्मी में एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को अबु धाबी में हुए आईपीएल-13 के पांचवें मैच में, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 पुल शॉट खेले। (फोटो एजेंसी)

आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में रोहित अब सबसे ऊपर; केकेआर के खिलाफ 904 रन बनाए September 23, 2020 at 06:48PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रोहित ने बुधवार को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंद पर 80 रन बनाए। रोहित केकेआर के खिलाफ 26 मैच में 904 रन बना चुके हैं। यह किसी भी बल्लेबाज का एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।

डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइर्ड्स के खिलाफ ही 21 मैच में 829 रन बनाए हैं। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 825 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर भी डेविड वाॅर्नर ही हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 819 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 818 रन बनाए हैं।

आईपीएल में रोहित के 200 छक्के
रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे और ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल 326 सिक्स के साथ टॉप पर हैं। एबी डिविलियर्स 314 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 212 छक्के लगाए हैं।

रोहित आईपीएल में 5000 के आंकड़े से 10 रन दूर

रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं। वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा। वे केकेआर के खिलाफ अब तक 26 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 904 रन बनाए हैं।

IPL: ‘शॉर्ट रन’ विवाद को भुलाकर RCB के खिलाफ उतरेंगे पंजाब के धुरंधर September 23, 2020 at 06:47PM

दुबईकिंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज गुरुवार को जब विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश के के शुरुआती मैच में ‘शॉर्ट रन’ के विवादास्पद फैसले को भुलाकर शानदार प्रदर्शन करने की होगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में स्क्वायर लेग अंपायर ने गलती से 19वें ओवर की तीसरी गेंद में किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस जॉर्डन के रन को ‘शॉर्ट रन’ करार दिया जिस फैसले का खामियाजा टीम को करीबी मुकाबले में हार से भुगतना पड़ा। पंजाब की टीम ने इस फैसले के लिए मैच रेफरी के खिलाफ अपील दायर की। लोकेश राहुल ऐंड कंपनी इस घटना को भुलाकर अपना ध्यान आगे के मुकाबलों पर लगाना चाहेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना अभियान 10 रन की जीत से शुरू किया और उम्मीदें जगाईं कि इस सत्र में शायद चीजें उनके लिए सही रहेंगी। युवा देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर शुरू किया और फिर सभी की निगाहें उन पर लगी होंगी जबकि एबी डि विलियर्स भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाने के बाद उसी लय को जारी रखना चाहेंगे। सोमवार की रात को कोहली और आरोन फिंच दोनों अच्छी फॉर्म में थे और वे क्रीज पर और समय बिताने के लिए बेताब होंगे। आरसीबी की गेंदबाजी के लिए हमेशा की तरह युजवेंद्र चहल अहम होंगे। सोमवार को मिली जीत में यह लेग स्पिनर काफी अहम रहा था। हालांकि आरसीबी को फिर साउथ अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस की सेवा नहीं मिल पाएगी जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है। नीलामी में मॉरिस को 10 करोड़ रूपये में खरीदा गया था। पेसर उमेश यादव का आईपीएल में रन लुटाना जारी रहा था ओर पहले मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है। यह देखना होगा कि टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को मध्यक्रम में किस तरह से फिट कर पाती है। जोस फिलिप को विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शुरूआत करने के लिए चुना गया है तो अली प्लेइंग-XI में सिर्फ डेल स्टेन की जगह ही आ सकते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिये मंयक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन निराश थे कि वह अपनी टीम को जीत के लिए जरूरी महज एक रन नहीं दिला सके। राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन के भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि इन सभी में किसी भी विपक्षी टीम से मैच छीनने की काबिलियत है। 'बिग हिटर' क्रिस गेल वापसी कर सकते हैं और बल्लेबाजी ऑलराउंडर जिमी नीशाम को भी मौका दिया जा सकता है। पंजाब की गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद शमी ने टीम के शुरुआती मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित की थी। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्रभावित किया था और वे मैच में और आत्मविश्वास से भरे होंगे। टीम इनमें से चुनी जाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव । किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पानन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन।

इंग्लैंड में मार्च तक फैंस के आने पर लग सकती है रोक;इंग्लैंड फुटबॉल को 1900 करोड़ के नुकसान का अनुमान September 23, 2020 at 05:40PM

इंग्लैंड में सभी स्पोर्ट्स इवेंट में मार्च तक फैंस के आने पर रोक लग सकती है। फुटबॉल, रग्बी, क्रिकेट, फाॅर्मूला-1 और हाॅर्स रेसिंग फेडरेशन को एक बैठक के बाद इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए 1000 फैंस को बुलाने के पायलट प्रोजेक्ट प्रोग्राम को भी रोक दिया गया है। अगस्त में चेल्सी और ब्राइटन के बीच हुए फुटबॉल के मुकाबले में 2500 फैंस को बुलाया गया था। इसके अलावा कई मैच में 1000 फैंस को आने की अनुमति दी गई थी। इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कहा है कि यदि मौजूदा सीजन में फैंस को आने की अनुमति नहीं मिलती है तो उसे टिकट रेवेन्यू से लगभग 1900 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
वेस्ट हैम ने हल सिटी को 5-1 से हराया
इंग्लैंड के फुटबॉल टूर्नामेंट कारबाओ कप के तीसरे राउंड में वेस्ट हैम ने हल सिटी को 5-1 से हराया। वेस्ट हैम के लिए रॉबर्ट स्नोडग्रास ने 18वें, सेबेस्टियन हॉलर ने 45 और 90+1 जबकि एंड्री यरमोलेंको ने 56 और 90+2 मिनट में गोल किए। मैच से ठीक पहले वेस्ट हैम के मैनेजर डेविड मोइस, डिफेंडर डियोप और मिडफील्डर जोश कलन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी मैच के लिए स्टेडियम पहुंच चुके थे।

प्लेइंग-11 में दोनों खिलाड़ियों का नाम भी शामिल था। इसके बाद भी मैच का आयोजन हुआ। इन्हें स्टेडियम से आइसोलेशन में भेज दिया गया। तीनों में वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं। सुरक्षा के लिहाज से इन तीनों से संपर्क में आए खिलाड़ियों का फिर से टेस्ट किया जाएगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लुटन टाउन को 3-0 से हराया। जुआन माटा ने 44वें मिनट में पेनल्टी से टीम के लिए पहला गोल किया। मार्कस रैशफोर्ड ने 88वें और ग्रीनवुड ने 90+2 मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कारबाओ कप के तीसरे राउंड में वेस्ट हैम ने हल सिटी को 5-1 से हराया।

IPL: रोहित के इन 6 छक्कों से बेदम हुआ कोलकाता, मुंबई की बड़ी जीत September 23, 2020 at 04:46PM

धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अबु धाबी में ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित की टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत भी दर्ज की।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। चार बार की चैंपियन मुंबई ने सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया। इस मुकाबले में रोहित पूरी तरह छाए रहे, जो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।


IPL 2020: रोहित शर्मा के इन 6 छक्कों से बेदम हुआ कोलकाता, मुंबई ने दर्ज की जीत

धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अबु धाबी में ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोहित की टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत भी दर्ज की।



मुंबई ने केकेआर को 49 रन से दी शिकस्त
मुंबई ने केकेआर को 49 रन से दी शिकस्त

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के 5वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया। मुंबई ने रोहित शर्मा (80) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए, जिसके बाद केकेआर टीम 9 विकेट पर 146 रन बना सकी। मुंबई की इस सीजन में 2 मैचों में यह पहली जीत है जबकि कोलकाता का यह सीजन का पहला ही मैच था।



​रोहित ने मैच में लगाए 6 छक्के
​रोहित ने मैच में लगाए 6 छक्के

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने रूप में नजर आए और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में कुल 6 छक्के जड़े। उन्होंने 54 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। वह ओपनिंग करने उतरे और चौथे विकेट के रूप में टीम के 177 के स्कोर पर आउट हुए, जिन्हें युवा पेसर शिवम मावी ने पैट कमिंस के हाथों कैच कराया।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Hitman is adjudged the Man of the Match for his match-winning knock of 80 off 54 deliveries.<a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11IPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11IPL</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/KKRvMI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#KKRvMI</a> <a href="https://t.co/nwReQGCc9o">pic.twitter.com/nwReQGCc9o</a></p>&mdash; IndianPremierLeague (@IPL) <a href="https://twitter.com/IPL/status/1308837272935161859?ref_src=twsrc%5Etfw">September 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

​IPL में 200 छक्के पूरे
​IPL में 200 छक्के पूरे

रोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह इस टी20 टूर्नमेंट में 200 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए। रोहित ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होने अपने 190वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।



​धोनी के बाद दूसरे भारतीय बने रोहित
​धोनी के बाद दूसरे भारतीय बने रोहित

रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने इस लीग में 200 छक्के पूरे किए थे। धोनी ने 192 मुकाबलों में 212 छक्के लगाए हैं।



IPL में सबसे ज्यादा सिक्स: रोहित चौथे नंबर पर, टॉप पर गेल
IPL में सबसे ज्यादा सिक्स: रोहित चौथे नंबर पर, टॉप पर गेल

आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो क्रिस गेल सबसे आगे हैं जिन्होंने 12 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डि विलियर्स ने 155 मैचों में 214 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले ओवरऑल चौथे बल्लेबाज हैं।



पिछले 4 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स से जीत नहीं सकी किंग्स इलेवन पंजाब, लेकिन दुबई में भारी; क्रिस गेल की हो सकती है वापसी September 23, 2020 at 02:38PM

आईपीएल के 13वें सीजन का छठवां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। पिछले 4 मुकाबलों में बेंगलुरु ने पंजाब को शिकस्त दी है। वहीं, दुबई में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें पंजाब को जीत मिली थी। इस सीजन में पंजाब ने पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेला, जिसे सुपर ओवर में दिल्ली ने जीता था। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया।

पंजाब में गेल, राहुल और मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी
पंजाब टीम में कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। गेल ने लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 326 छक्के और सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
आरसीबी में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोइन अली और वाशिंगटन सुंदर हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आरसीबी को युजवेंद्र चहल के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी मजबूती देते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं।

युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल और रवि बिश्नोई पर रहेगी नजर
पिछले मैच में आरसीबी ने एरॉन फिंच के साथ युवा प्लेयर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया था। पडिक्कल ने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई। वहीं पंजाब में फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई पर भी नजरें होंगी, जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ अपने पहले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट लिया था।

इन दो रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में 2 रन बनाते ही आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे।
  • आरसीबी के डेल स्टेन 3 विकेट लेते ही आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज होंगे।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

हेड-टु-हेड
पंजाब और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए। दोनों ने 12-12 मैच जीते हैं। पिछले दो सीजन में बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब जीत नहीं दर्ज कर पाई है।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। हालांकि इस बार पंजाब और दिल्ली का मैच इसी मैदान पर खेला गया था। जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सुपर ओवर में जीत हासिल की थी।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 47.75%, यह पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट 47.75% है। उसने लीग में अब तक 182 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 87 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे। दूसरी ओर पंजाब का पंजाब का सक्सेस रेट 46.04% है। पंजाब ने अब तक कुल 177 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 82 में जीत और 95 में हार मिली।

बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही खिताब नहीं जीत सके
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं पंजाब ने 2014 में फाइनल खेला था। उसे कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020: KXIP VS RCB Head To Head Record - Playing 11 and Match Preview | Kings XI Punjab and Royal Challengers Bangalore IPL Latest News and Dream 11 Updates

देखें, हार्दिक पंड्या हिट विकेट हुए आउट, आंद्रे रसेल को गिफ्ट किया विकेट September 23, 2020 at 07:00AM

अबू धाबी क्रीज के अंदर विकेट से करीब-करीब चिपक कर बड़े-बड़े शॉट खेलने वाले () आज अपने ही प्लान में फंस गए। हार्दिक इस सीजन के अपने दूसरे मैच में हिट विकेट आउट हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पंड्या सेट होते नजर आ रहे थे। वह अच्छे शॉट लगा रहे थे। लेकिन तभी वह अजीब ढंग से आउट हो गए। जिस अंदाज में पंड्या आउट हुए, वह आ मुंबई इंडियंस का यह ऑलराउंडर आईपीएल के पांचवें मुकाबले में हिट विकेट हो गया। आउट होने से पहले हार्दिक पंड्या ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 13 गेंद पर 18 रन बनाए थे। पंड्या ने अभी बड़े शॉट खेलने शुरू किए थे लेकिन पारी के 19वें ओवर में आंद्रे रसल की गेंद को खेलने के प्रयास में वह अपना बल्ला ही विकेट पर मार बैठे। हार्दिक पंड्या काफी समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल के जरिए वापसी कर रहे हैं। वह काफी समय से पीठ में चोट के कारण खेल से दूर रहे थे। अक्टूबर में उनकी कमर की सर्जरी हुई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया था। हालांकि वह सीरीज कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते टाल दी गई थी। इस मैच में पंड्या के हिटविकेट होने के बात करें तो उन्होंने रसल की वाइड यॉर्कर को क्रीज में पीछे जाकर खेलने की कोशिश की। लेकिन वह क्रीज में ज्यादा ही पीछे चले गए और अपना बल्ला नीचे लाते हुए वह विकेटों में मार बैठे।

IPL 2020: 'हिटमैन' रोहित शर्मा का एक और धमाल, आईपीएल में पूरे किए 200 छ्क्के September 23, 2020 at 05:28AM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान () ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित ने इस टूर्नमेंट में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं। रोहित ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होने अपने 190वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इस लीग में 200 छक्के पूरे किए थे। धोनी ने 192 मुकाबलों में 212 छक्के लगाए हैं। आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो क्रिस गेल (Chris Gayle) सबसे आगे हैं जिन्होंने 125 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डी विलियर्स ने 155 मैचों में 214 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। रोहित ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स की डबल सेंचुरी पूरी की। कुलदीप यादव की घूमती हुई गेंद पर रोहित आगे बढ़कर आए और उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेजा। अबू धाबी के इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिवम मावी (Shivam Mavi) ने हालांकि क्विंटन डी कॉक को आउट कर शुरुआती कामयाबी दिलाई लेकिन इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को मजबूत आधार दिया।

IPL 2020: कायरन पोलार्ड IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी September 23, 2020 at 06:11AM

अबू धाबी (Kieron ) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए IPL में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने यह मुकामा हासिल किया। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पांचवे मैच में पोलार्ड ने यह उपलब्धि हासिल की है। अबू धाबी के मैदान पर टीम की ओर से उन्हें एक खास जर्सी दी गई जिस पर 150 लिखा हुआ था। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, 'हमारे लिए 150 आईपीएल मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी। शाबाश पॉली।' पोलार्ड 2010 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे। उन्होंने इस फ्रैंचाइजी के लिए कुल मिलाकर 172 मैच खेले हैं। यह भी सबसे ज्यादा हैं। बाकी 22 मैच उन्होंने चैंपियंस लीग में खेले हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने कुल मिलाकर 154 मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। वहीं हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 158 मैच खेले हैं। पोलार्ड 150 आईपीएल मुकाबले खेलने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। एबी डि विलियर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक कुल 155 मैच खेले हैं लेकिन दो अलग-अलग फ्रैंचाइजी के लिए।

IPL 2020: LIVE स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस September 23, 2020 at 03:58AM

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस स्कोरकार्ड

कोलकाता vs मुंबई: यहां देखें मैच का LIVE स्कोर और सभी अपडेट्स September 23, 2020 at 03:23AM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आज आईपीएल () में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है। केकेआर ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इसका मतलब है कि रोहित की मुंबई इंडियंस को एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करनी होगी। मुंबई की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। Scorecard मुंबई इंडियंस (प्लेइंग XI) रोहित कप्तान (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग XI) सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, सुनील वॉरियर्स, शिवम मावी पिच रिपोर्ट: पिच से स्केयर बाउंड्री की लंबाई 73 और 76 मीटर है। विकेट पर अच्छा घास दिख रहा है, जिससे यहां बड़े स्कोर के मैच की उम्मीद आप कर सकते हैं। घास के नीचे यह सूखी और ठोस पिच है। बाउंड्री आज काफी बड़ी हैं और मैच के दौरान यहां हवा भी इसमें अपना रोल अदा करेगी। इसका मतलब है कि आप यहां आज ज्यादा छक्कों की उम्मीद नहीं कर सकते। पिछली बार यहां 33 छक्के मैच में बरसे थे, लेकिन आज शायद छक्कों की संख्या उससे कुछ कम ही रहेगी। पिछले सत्र की चैंपियन मुंबई की टीम ने चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ इस बार अपना अभियान शुरू किया था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ी। आज मुंबई की टीम केकेआर पर जीत दर्ज कर लय में लौटना चाहेगी, दूसरी ओर केकेआर भी चाहेगा कि वह मुंबई को हराकर अपना विजयी आगाज करे।

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स का यह रेकॉर्ड है मुंबई इंडियंस के लिए खतरा September 23, 2020 at 03:53AM

अबू धाबीइंडियन प्रीमियर लीग 2020 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और आमने-सामने हैं। यह कोलकाता का इस सीजन में पहला मुकाबला है वहीं मुंबई की टीम को पहले मैच में चेन्नै के हाथों हार मिली थी। अबू धाबी में हो रहे इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें दमदार हैं लेकिन कुल मिलाकर नंबर देखें तो रोहित की सेना भारी नजर आती है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों को देखें तो मुंबई का पलड़ा कोलकाता पर बहुत भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए 25 मैचों में से 19 मुंबई ने जीते हैं वहीं कोलकाता ने छह मैचों मे जीत हासिल की है। अगर बीते पांच मैचों की बात करें तो भी पलड़ा मुंबई के पक्ष में है। पिछले पांच में से चार मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। देखें स्कोरकार्ड- पर क्या कोलकाता के लिए आंकड़ों में कोई सिल्वर लाइन नहीं? ऐसा नहीं है। कोलकाता की टीम आईपीएल में अच्छी शुरुआत के लिए जानी जाती है। साल 2013 से लेकर 2019 तक यानी लगातार सात सीजन में केकेआर की टीम अपना पहला मैच नहीं हारी है। जी, बीते लगातार सात सीजन में कोलकाता ने सीजन का अपना पहला मैच जीता है। और यह बात उसके पक्ष में जाती है। इन सात लगातार जीत में से छह उसने रनों का पीछा करते हुए हासिल की है। और इस मुकाबले में भी कोलकाता के कप्तान ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग XI) सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, सुनील वॉरियर्स, शिवम मावी मुंबई इंडियंस- रोहित कप्तान (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की इजाजत मिली September 23, 2020 at 03:09AM

हरारे जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को अपनी सरकार से अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति मिल गई है, जिसमें वह सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते जिम्बाब्वे टीम को सरकार के 'खेल और मनोरजंन आयोग' (स्पोर्ट्स एंड रिक्रिऐशन कमिशन) से अनुमति की जरूरत थी। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बुधवार को कहा कि उसे इस हफ्ते मंजूरी मिल गई। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को अक्टूबर के अंत और नवंबर में 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन ट्वंटी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि तीनों वनडे मुल्तान में एक ही स्टेडियम में, जबकि तीन टी20 मैच रावलपिंडी में एक ही स्टेडियम में खेले जाएंगे। मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन स्थलों को इसलिए चुना गया है क्योंकि इस महीने के अंत में पाकिस्तान घरेलू ट्वंटी20 टूर्नमेंट के मैचों की मेजबानी कर रहा है, जिससे पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल होगा और अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अच्छा अनुभव हो जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक जाकिर खान ने कहा, 'जब तक जिम्बाब्वे की टीम आएगी, हमें जैव सुरक्षित होटलों, खिलाड़ियों को ले जाने और लाने, स्थलों और खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का काफी अनुभव हो चुका होगा क्योंकि इस सीरीज को कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के मिशेल मार्श एंकल इंज्युरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर, जेसन होल्डर लेगें उनकी जगह; अश्विन भी चोटिल हो चुके September 23, 2020 at 03:03AM

कोरोना के कारण यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में लगातार खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर मिशेल मार्श एंकल इंज्युरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में चोट लगी थी। उनकी जगह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर लेंगे।

सनराइजर्स ने ट्वीट किया, ‘‘मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। उनकी जगह जेसन होल्डर को आईपीएल 2020 के लिए टीम में शामिल किया गया है।’’

अपने पहले ओवर में ही चोटिल हो गए थे मार्श
मार्श बेंगलुरु के खिलाफ अपने पहले ओवर की चौथी बॉल पर चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी की थी, लेकिन वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हैदराबाद को मैच में बेंगलुरु ने 10 रन से हराया था। सनराइजर्स का दूसरा मैच शनिवार को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।

अश्विन भी चोटिल हो चुके
दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन भी रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। वे कुछ मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं, लेकिन अश्विन खुद यह बात बता चुके हैं कि ठीक हो चुके हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिशेल मार्श बेंगलुरु के खिलाफ अपने पहले ओवर की चौथी बॉल पर चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी की थी, लेकिन वे बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

मुंबई ने केकेआर के खिलाफ पिछले 10 में से 9 मैच जीते; यूएई में अब तक सभी 6 मैच हारी, इस सीजन में चेन्नई ने भी शिकस्त दी September 23, 2020 at 03:02AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 5वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। पिछले 10 मुकाबलों की बात करें, तो केकेआर सिर्फ एक ही बार मुंबई को हरा सकी है। मुंबई की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो एक टीम के खिलाफ 20+ मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

मुंबई और केकेआर के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते, जबकि 6 में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं दुबई में मुंबई अब तक दो मैच खेल चुकी और दोनों में उसे हार ही मिली है। यहां टीम ने इस सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इससे पहले 2014 में केकेआर ने ही 41 रन से हराया था।

यूएई में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी। वहीं, यूएई में केकेआर ने 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे हैं। अबु धाबी में केकेआर ने 3 मुकाबले खेले, जिनमें 2 में जीत और 1 में हार मिली।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.44%, यह केकेआर से ज्यादा
लीग में मुंबई इंडियंस 188 में से 109 मैच जीत के साथ टॉप पर काबिज है। टीम का सक्सेस रेट 57.44% है। मुंबई ने अब तक 79 मैच ही हारे हैं। वहीं, केकेआर ने अब तक 178 में से 92 मैच जीते और 86 मुकाबले हारे हैं। टीम का सक्सेस रेट 52.52% रहा है।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।

इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 45
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

केकेआर के लिए कार्तिक, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। हालांकि पिछले दिनों सीपीएल में रसेल ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं दिखे। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।

आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस से केकेआर को उम्मीदें
केकेआर दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इस सीजन का पहला मैच जीतना चाहेगी। टीम में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर पैट कमिंस भी हैं। केकेआर ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.50 करोड़ में खरीदा है। इस कारण फ्रेंचाइजी को इनसे भी पूरी उम्मीदें होंगी। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहेंगे।

मुंबई को इस सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार रोहित, हार्दिक और पोलार्ड पर
मुंबई को सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर रहेगा। सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी मिडिल ऑर्डर में फिर नजर आ सकते हैं। वहीं, बॉलिंग डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ड और जेम्स पैटिंसन पर निर्भर रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई और केकेआर के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते, जबकि 6 में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। (फाइल फोटो)

लॉकडाउन में अपनी पावर हिटिंग पर काम कर रहा था: संजू सैमसन September 23, 2020 at 02:12AM

नई दिल्ली मंगलवार को चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 32 गेंद में 74 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले बल्लेबाज () ने बताया कि लॉगडाउन के दोरान अपनी पावर हिटिंग क्षमता को और बढ़ाने पर काम कर रहे थे। राजस्थान रॉयल्स () के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू की इस शानदार पारी के दम पर रॉयल्स की टीम ने चेन्नै के खिलाफ 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। संजू को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच खत्म होने के बाद इस युवा बल्लेबाज ने कहा, 'मेरी योजना यही थी कि मैं वहां खड़ा होकर स्कोर करूं। अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो फिर मुझे मारना ही है, और यह बहुत जरूरी है कि अगर बॉल को मारना है तो इरादा साफ होना ही चाहिए। मैं अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग के साथ-साथ अपनी स्ट्रेंथ पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं क्योंकि मेरा खेल ताकत पर निर्भर है।' मैं समझता हूं कि यह आजी की पीढ़ी के खेल की यही मांग है कि अपनी रेंज में आने वाली गेंदों पर तेज प्रहार किया जाए। बीते 5 महीनों में मुझे इस पर काम करने का मौका मिला और मैं मानता हूं कि मैंने अपनी इस क्षमता को बढ़ाया है। सभी विकेट कीपिंग करना चाहते हैं लेकिन कोई भी इसके आसपास दौड़ना नहीं चाहता, लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है। हम दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाकर खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसा करेंगे।' अपनी 74 रन की इस शानदार पारी के दौरान संजू ने 9 छक्के जड़े और इसमें सिर्फ 1 चौका शामिल था। रॉयल्स की टीम ने सुपकिंग्स को इस मैच में 16 रन से हार का स्वाद चखाकर टूर्नमेंट में अपना विजयी आगाज किया। संजू के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 और जोफ्रा आर्चर ने 8 बॉल में उम्दा 27 रन की पारी खेली।

IPL 2020 से बाहर हुए मिशेल मार्श, सनराइजर्स ने जेसन होल्डर को किया शामिल September 23, 2020 at 01:50AM

नई दिल्ली (Sunrisers Hyderabad) के ऑलराउंडर (Mitchell Marsh) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2020 से बाहर हो गए हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मुकाबले के दौरान टखने में चोट (Mitchell Marsh Injured) लग गई थी। फ्रैंचाइजी ने वेस्टइंडीज (West Indies) के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर () को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया है। 28 वर्षीय मार्श गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। वह अपना पहला ही ओवर फेंकने आए थे लेकिन सिर्फ दो गेंद बाद ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वह बाद में मिडल-ऑर्डर में अपने नियमित स्थान पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। वह बाद में 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए। वह अपने पैर पर वजन नहीं डाल पा रहे थे। पहली ही बॉल पर आउट होने के बाद वह सपॉर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी कहा था कि मार्श की चोट गंभीर लग रही है। उनका डर सही साबित हुआ और अब वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। मार्श अपने करियर में चोटों से जूझते रहे हैं। साल 2018 में साउथ अफ्रीका के टेस्ट दौरे के दौरान उनके बाएं टखने की सर्जरी करवानी पड़ी थी। उसी वर्ष के अंत में शेफील्ड शील्ड मैच में तस्मानिया के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद उन्होंने गुस्से में दीवार पर घूंसा मार दिया था जिसके बाद उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया था। होल्डर, अभी तक तीन आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है। वह आखिरी बार 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे।

फिट इंडिया डायलोग में प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगी जम्मू-कश्मीर की फुटबॉलर अफशां September 23, 2020 at 01:16AM

नई दिल्लीजम्मू-कश्मीर की अफशां आशिक देश के उन शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो गुरुवार को फिट इंडिया डायलोग सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगी। अफशां 2017 में श्रीनगर में पत्थरबाजी के कारण खबरों में आई थी। गोलकीपर अफशां के अलावा इस सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान , दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया, अभिनेता मिलिंद सोमन जैसे जाने माने लोग प्रधानमंत्री से बात करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने विज्ञप्ति में कहा, 'यह बातचीत ऑनलाइन होगी, जिसमें हिस्सा लेने वाले लोग अपनी कहानियां साझा करेंगे और अपने सफर के दौरान अपनी फिटनेस के गुर बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर अपना पक्ष रखेंगे।' उन्होंने कहा, 'इस ऑनलाइन बातचीत के दौरान पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी क्योंकि कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के बीच फिटनेस जीवन का अहम पहलू बन गई है।' तीन साल पहले अफशां की जम्मू-कश्मीर पुलिस पर पत्थरबाजी करने की तस्वीरें राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बनी थी। वह उस समय भी फुटबॉल खेल रही थी और उनकी तस्वीर आसानी से लोगों की नजर में आ गई। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने का फैसला किया। 25 साल की अफशां जम्मू-कश्मीर महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर के रूप में खेली और बाद में 2019 में इंडियन विमिंस लीग में एफसी कोल्हापुर सिटी की ओर से खेली। वह श्रीनगर में युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देती हैं।

IPL: गौतम गंभीर ने क्यों साधा महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना! September 23, 2020 at 12:52AM

नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज () ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले (Mahendra Singh Dhoni) के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धोनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुआई नहीं की। गंभीर ने कहा कि किसी और कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसकी काफी आलोचना होती लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे। धोनी ने अपने से पहले सैम करन (Sam Curran), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और केदार जाधव को भेजा। गंभीर (Gambhir) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो टी20 टाइम आउट में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था। एमएस धोनी सातवें नंबर पर। रुतुराज गायकवाड़ और सैम करन उनसे पहले। इसका क्या मतलब था। आपको तो मोर्चे से अगुआई करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इससे मोर्चे से अगुआई करना नहीं कहते। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी। फाफ अकेले किला लड़ाता रहा।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘किसी और ने यह किया होता तो काफी आलोचना होगी। लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे।’ भारत के लिए 2003 से 2016 के बीच 58 टेस्ट और 147 वनडे खेल चुके गंभीर ने कहा, ‘जल्दी आउट होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कम से कम टीम को प्रेरित तो करना चाहिए। आखिरी ओवर में आपने क्या किया (तीन गेंद में तीन छक्के)। यही पहले किया होता तो नतीजा कुछ और होता।’ उन्होंने कहा, ‘शायद जीत की ललक ही नहीं थी। पहले छह ओवर के बाद लग रहा था कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है। एमएस अंत तक टिककर टीम को मैच में लौटाने की कोशिश कर रहे थे ताकि आने वाले मैचों में ऐसी पारियां खेल सके।’ गंभीर ने कहा, ‘आप एम एस धोनी के तीन छक्कों की बात कर सकते हैं लेकिन उनका क्या फायदा। वह तो उसके निजी रन थे।’

IPL में नायक से खलनायक बनने में देर नहीं लगती: मार्कस स्टोइनिस September 23, 2020 at 12:41AM

दुबई स्टार ऑलराउंडर () ने कहा है कि बिग बैश लीग (BBL) में अच्छे प्रदर्शन से मिले आत्मविश्वास और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालने से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी नई टीम (DC) के लिए अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली। इस ऑलराउंडर ने कहा कि हालांकि यहां एक ही मैच हुआ है और यहां नायक से खलनायक बनने में देर नहीं लगती। स्टोइनिस ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ पहले मैच में 21 गेंद में 53 रन बनाकर टीम को 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। उन्होंने बाद में 2 विकेट भी लिए, जिससे मैच सुपर ओवर तक गया और दिल्ली ने जीत दर्ज की। बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए 705 रन बनाने वाले स्टोइनिस ने कहा, 'मैं इस बार आत्मविश्वास से ओतप्रोत हूं। इसके अलावा खुद पर हमेशा की तरह ज्यादा जिम्मेदारी भी नहीं डाल रहा।' उन्होंने कहा, 'कई बार जब आप युवा होते हैं और हड़बड़ी में होते हैं तो अच्छा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। मैं इस साल ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था। अभी हालांकि एक ही मैच हुआ है तो देखते हैं, वरना यहां नायक से खलनायक बनते देर नहीं लगती। मेरा फोकस अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाने पर है।' स्टोइनिस ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स टीम का संतुलन सही है। उन्होंने कहा, 'कोच के रूप में () हैं, जो ऊंचे मानदंड कायम करते हैं। हमारे पास युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। टीम का संतुलन बहुत अच्छा है।' दिल्ली का सामना शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

धोनी का स्टेडियम पार सिक्स, गेंद ही 'चुराकर' ले गया शख्स September 22, 2020 at 11:43PM

नई दिल्लीदिग्गज के सिक्स तो दुनिया भर में मशहूर हैं। चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में वही पुराना कमाल दिखाया और ताबड़तोड़ 3 छक्के लगाए। उनका एक सिक्स तो स्टेडियम के पार हो गया और गेंद बाहर जाकर गिरी। शारजाह में चेन्नै सुपर किंग्स को हालांकि IPL के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम राजस्थान ने सीएसके को 16 रन से हराकर सीजन में अपना जीत से आगाज किया। पढ़ें, चेन्नै टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फैंस को धोनी का पुराना रूप जरूर देखने को मिला। इस मैच के अंतिम ओवर में धोनी ने छक्कों की हैटट्रिक लगा दी थी। धोनी की शुरुआत काफी धीमी थी, लेकिन आखिर में उन्होंने अपना कमाल दिखाया। धोनी ने 17 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए और अपनी इस पारी में उन्होंने 3 ताबड़तोड़ छक्के जड़े। इनमें से दूसरा सिक्स 92 मीटर लंबा था जो स्टेडियम के बाहर खड़ी गाड़ी से टकराया। गाड़ी के पास खड़े एक शख्स ने गेंद को अपने पास रख लिया। इसका एक वीडियो क्लिप आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ (69) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (74) की शानदार पारियों की बदौलत 7 विकेट पर 216 रन बनाए जिसके बाद चेन्नै टीम 6 विकेट पर 200 रन बना सकी।

IPL में संजू सैमसन की पारी देख क्या बोले 'गॉड ऑफ क्रिकेट' September 22, 2020 at 11:13PM

नई दिल्लीराजस्थान रॉयल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन के चौथे मुकाबले में तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी फिफ्टी लगाई और 74 रन बनाए। इसके बाद 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर ने भी उनकी तारीफ की। शारजाह में संजू सैमसन (74) और कप्तान स्टीव स्मिथ (69) की पारियों की बदौलत राजस्थान ने 7 विकेट पर 216 रन बनाए। सैमसन ने 32 गेंदों में 74 रन बनाए जिसमें केवल 1 चौका जबकि 9 ताबड़तोड़ छक्के शामिल रहे। चेन्नै टीम 200 रन बना सकी और 16 रन से मैच हार गई। सैमसन की तारीफ दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने भी की और कहा कि उनके शॉट बेहतरीन थे। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जो भी शॉट लगाए, वे बिल्कुल क्लियर थे। सभी शॉट क्रिकेट के बेहतरीन शॉट थे, कोई स्लॉग (तुक्के) नहीं थे।' उन्होंने आगे लिखा, 'लुंगी गिडी ने स्मार्ट गेंदबाजी की। छोटी, वाइड और धीमी।' वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने लिखा, 'संजू सैमसन भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज ही नहीं हैं, बल्कि भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज हैं! बहस के लिए है कोई?' उन्होंने संजू सैमसम को टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिलने पर निराशा भी जाहिर की। सैमसन ने 19 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जो 13वें सीजन का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। सैमसन से पहले मार्कस स्टॉयनिस ने 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। केरल के सैमसन ने अब तक अपने इंटरनैशनल करियर में 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें कुल 35 रन बनाए हैं।

भदोही से आईपीएल: संघर्षों से भरी है यशस्वी की कहानी, कभी बेचे गोलगप्पे, अब IPL डेब्यू September 22, 2020 at 10:30PM

नई दिल्ली के युवा बल्लेबाज आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी ने उस आईसीसी टूर्नमेंट में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को शारजाह में अपना डेब्यू किया। वह हालांकि सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनका एक लंबा इंतजार पूरा हो गया। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ (69) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (74) की शानदार पारियों की बदौलत 7 विकेट पर 216 रन बनाए जिसके बाद चेन्नै टीम 6 विकेट पर 200 रन बना सकी और मुकाबला हार गई। यशस्वी हालांकि कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि यह तक पहुंचने की उनकी कहानी काफी दिलचस्प है। गोलगप्पे तक बेचेयशस्वी जायसवाल की कामयाब होती यह कहानी इसलिए भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं क्योंकि छोटी सी उम्र में ही वह एक कड़ा संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं। क्रिकेट में सफल होने से पहले उनके सामाजिक-आर्थिक हालात बेहत चुनौतीपूर्ण थे। छोटी उम्र में ही वह अपना घर छोड़ मुंबई आ गए। यहां गुजर बसर के लिए उन्होंने गोलगप्पे बेचे। देखें, मैदानकर्मियों के साथ टेंट में सोएमैदानकर्मियों के साथ टेंट को अपना आशियाना बनाया। इसके बाद यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाला यह बल्लेबाज इस साल अक्टूबर में तब चर्चा में आया, जब उसने विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट के एक मैच में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल में 203 रन की तूफानी पारी खेली। धोनी को हाथ जोड़ नमस्कार करने वाला वीडियो वायरल यशस्वी जायसवाल टॉस के दौरान मैदान पर थे। उन्होंने हाथ जोड़कर चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नमस्कार किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जायसवाल को धोनी को नमस्कार करते हुए देखा जा सकता है।

गौतम गंभीर बोले- धोनी का सातवें नंबर पर बैटिंग करना गलत, उन्हें तो टॉप ऑर्डर में आकर लीडरशिप दिखानी चाहिए थी; धोनी बोले- जो किया, वो सही September 22, 2020 at 08:41PM

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 16 रनों से हरा दिया था। धोनी ने सातवें नंबर पर बैटिंग की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 216 रन बनाए। धोनी की टीम 16 रन से मैच हार गई। धोनी ने आखिरी ओवर में हिटिंग की कोशिश की। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी।

गंभीर ने कहा, “साफ कहूं तो मुझे धोनी का सातवें नंबर पर बैटिंग करना हजम नहीं हुआ। उन्होंने रितुराज गायकवाड़ और सैम करेन को पहले भेजा। खुद सातवें नंबर पर आए। धोनी को लीडरशिप दिखानी चाहिए थी। 217 का टारगेट और धोनी नंबर सात पर! मुझे इसकी कोई वजह नजर नहीं आती।”

2010 के बाद पहले बैटिंग करते हुए, राजस्थान ने चेन्नई को पहली बार हराया

धोनी ने आखिरी ओवरों में बॉलर्स को टारगेट करने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 2010 के बाद यह पहली बार हुआ कि राजस्थान ने चेन्नई को पहले बैटिंग करते हुआ हरा दिया। गंभीर ने कहा, “आप लास्ट ओवर की बात कर सकते हैं। धोनी ने तीन छक्के लगाए। लेकिन ये किसी काम के साबित नहीं हुए। अगर किसी दूसरे कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसे बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ता।”

धोनी बोले- जो किया, वही सही

धोनी ने खुद के सात नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले का बचाव किया। कहा, “मैंने बहुत समय से बैटिंग नहीं की है। कुछ अलग चीजें ट्राई करना चाहता था सैम करन को ऊपर बैटिंग कराना उसी का हिस्सा था। हमारे पास विकल्प है कि हम पुरानी स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल करें।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को खेले गए आईपीएल 13 के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने धोनी की सीएसके टीम को 16 रन से हरा दिया। धोनी ने खुद सातवें नंबर पर बैटिंग की। उनके इस फैसले पर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए हैं।