Friday, April 3, 2020

कोरोना: टल गई 8 क्रिकेटरों की शादी, 2 में देरी April 03, 2020 at 07:58PM

नई दिल्लीकोविड-19 महामारी का असर जहां एक तरफ बड़े खेल इवेंट पर पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ निजी जिंदगियां भी इससे प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के 8 ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी शादी पर इस घातक वायरस का असर पड़ा है और उन्हें इसे स्थगित करना पड़ेगा। चीन से फैले इस खतरनाक वायरस को WHO ने महामारी घोषित किया है और इसके प्रकोप से बचाव के तौर पर तोक्यो ओलिंपिक, यूरो कप, आईपीएल, फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप जैसे बड़े-बड़े टूर्नमेंट स्थगित हैं। वेबसाइड क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर एडम जम्पा समेत 8 क्रिकेटरों को के चलते अपनी-अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी है। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के पेसर जैक्सन बर्ड, एंड्रयू टाइ, डार्सी शॉर्ट, जेस जॉनासन, केटलिन फ्रेट, एलेस्टर मैक्डरमॉट और मिशेल स्वेप्सन को अपनी-अपनी शादी स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। क्रिकेट शेड्यूल के चलते ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर क्रिकेटर अप्रैल में ही शादी करते हैं। इस दौरान क्रिकेट सीजन भी खत्म हो रहा होता है। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और पेसर पैट कमिंस भी अपनी-अपनी शादी कोविड-19 के चलते फिलहाल देरी से कर सकते हैं। मैक्सवेल ने हाल ही में भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन से सगाई की थी। पिछले महीने ही कमिंस ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी। कमिंस की मंगेतर बेकी बोस्टन इंग्लैंड से हैं जहां भी कोरोना वायरस के कारण हालात काफी खराब हैं। पेसर पैट कमिंस और मैक्सवेल को आईपीएल के 13वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में खरीदा था। कमिंस को जहां 15.5 करोड़ में तो मैक्सवेल को 10.75 करोड़ में खरीदा गया था। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी हालात काफी खराब हैं। कई प्रांतों में तो लॉकडाउन घोषित है और लोगों के इकट्ठा होने तक पर रोक लगी है। नियमों के अनुसार, यदि ऐसे में कोई शादी भी करता है तो कार्यक्रम में पांच से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। इसी के कारण क्रिकेटरों के सामने अपनी-अपनी शादी को स्थगित करने के अलावा विकल्प नहीं है।

स्पॉट फिक्सर हत्यारे के समान, वह दोबारा खेलने लायक नहीं, उसे फांसी दे देनी चाहिए: जावेद मियांदाद April 03, 2020 at 07:44PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग करने वालों को फांसी की सजा देने की बात कही है। उन्होंने शुक्रवार को यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त खिलाड़ियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जैसे किसी की हत्या करना गंभीर अपराध है, वैसे ही यह भी माफी लायक जुर्म नहीं है। स्पॉट फिक्सिंग करने वालों को फांसी दे दी जानी चाहिए। उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलने का अधिकार नहीं होता है।’’

मियांदाद ने कहा, ‘‘स्पॉट-फिक्सर को फांसी देकर एक उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी खिलाड़ी ऐसा कुछ करने के बारे में न सोचे। ये बातें हमारे धर्म (इस्लाम) की शिक्षाओं के खिलाफ हैं। हम सभी को उसी के अनुसार व्यवहार करना चाहिए। पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) उन्हें माफ करके सही नहीं कर रहा है। स्पॉट-फिक्सर को वापस लाने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’

‘स्पॉट-फिक्सर इंसानियत के दुश्मन हैं’
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘‘जो खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग कर सकते हैं, वे अपने माता-पिता और परिवार के प्रति ईमानदार नहीं होते हैं। यदि वे ईमानदार होते तो ऐसा गलत काम कभी नहीं करते। ऐसे लोग इंसानियत के भी दुश्मन होते हैं, जिन्हें जीने का हक नहीं होता। यह खिलाड़ी पैसा कमाने के लिए भ्रष्टाचार में शामिल होते हैं। बाहर होने के बाद ये अपने कनेक्शन का इस्तेमाल कर फिर टीम में आ जाते हैं।’’

‘पीएसएल मैचों का सट्टेबाजी कंपनियों की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होता है’
हाल ही में मियांदाद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैचों का सट्टेबाजी कंपनियों की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होता है। उन्होंने कहा था, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट खेलने वाला देश है। उसने कई घोटालों और समस्याओं को सामना किया है। सट्टेबाजी के कारण पाकिस्तान ने अपने कई अच्छे खिलाड़ियों को गंवाया है। इसलिए पीएसएल के मैचों का सट्टेबाजी कंपनियों की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण मामूली बात नहीं है। इसकी जांच बोर्ड के बाहर निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए, क्योंकि पीसीबी के ही कुछ अधिकारी इससे मिले हैं।’’

1992 वर्ल्ड कप फाइनल में मियांदाद-इमरान ने की 139 रन की साझेदारी
मियांदाद ने 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 249 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड 227 रन पर ही सिमट गई थी। मैच में पाकिस्तान के दो विकेट 24 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद इमरान और मियांदाद ने तीसरे विकेट के लिए 139 रन की अहम साझेदारी की थी। मैच में इंजमाम उल हक ने 46 गेंद पर 42 रन और वसीम अकरम ने 18 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली थी। जबकि अकरम और मुश्ताक अहमद ने 3-3 विकेट लिए थे। मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट में 8832 और 233 वनडे में 7381 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

भारत का वह बोलर जिसके नाम है 'कंजूसी' का रेकॉर्ड April 03, 2020 at 07:07PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ऑलराउंडर का आज (4 अप्रैल) जन्मदिन है जिन्हें हमेशा देश के सबसे कंजूस बोलर के तौर पर याद किया जाएगा। बापू नाडकर्णी का इसी साल 17 जनवरी को 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था। उनका जन्म 1933 में महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। नाडकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर थे। उन्होंने भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 1414 रन बनाए और 88 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर छह विकेट रहा। वह मुंबई के शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल थे। पढ़ें, नाडकर्णी ने 191 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 500 विकेट लिए और 8880 रन बनाए। उन्होंने न्यू जीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 1955 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1968 में एमएके पटौदी की अगुआई में ऑकलैंड में खेला था। उन्हें हालांकि लगातार 21 ओवर मेडन करने के लिए याद किया जाता है। बापू नाडकर्णी ने 1964 में मद्रास (अब चेन्नै) के नेहरू स्टेडियम में इंग्लैंड टीम को रनों के लिए तरसा दिया था। उस मैच में उन्होंने लगातार 131 गेंद फेंकीं, जिन पर एक भी रन नहीं बना। उन्होंने कुल 32 ओवर में 27 मेडन फेंके, जिनमें लगातार 21 ओवर मेडन रहे। उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-27-5-0 रहा था। आईसीसी ने भी उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया। मद्रास (अब चेन्नै) टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-27-5-0 था। उन्हें किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में कानपुर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-24-23-0 और दिल्ली में 34-24-24-1 था। जब उनका निधन हुआ था, तब 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंडुलकर ने भी श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने लिखा, 'मैं आपके बोलिंग के रेकॉर्ड को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं। मेरी तरफ से श्रद्धांजलि।'

भारत में होने वाला फीफा U-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित April 03, 2020 at 05:50PM

नई दिल्ली चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने भारत में नवंबर में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित करने का शनिवार को फैसला किया। कोविड-19 को WHO ने महामारी घोषित किया है और इससे बचाव के तौर पर फिलहाल ओलिंपिक समेत बड़े टूर्नमेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप इस साल दो नवंबर से 21 नवंबर तक देश के पांच शहरों में होना था। फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने यह फैसला किया। पढ़ें, फीफा ने एक बयान में कहा, ‘नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।’ कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में इस टूर्नमेंट के मुकाबले होने थे जिसमें मेजबान भारत समेत 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

फुटबॉलर नेमार ने यूनिसेफ को 7.5 करोड़ रुपए दिए, इंग्लिश क्रिकेटर्स ने 4 करोड़ रु. से ज्यादा जुटाए April 03, 2020 at 06:31PM

कोरोनावायरस से दुनियाभर में शनिवार सुबह तक 59 हजार 141 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 10 लाख 98 हजार पहुंच गई है। ऐसे संकट के समय में खेल जगत से कई दिग्गजों ने कोरोना से बचाव के लिए खुले हाथ से दान दिया है। ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने कोरोनावायरस के पीड़ित लोगों की मदद के लिए 7 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने यह राशि यूनिसेफ को दी है। इससे ब्राजील में पीड़ितों की मदद की जाएगी। हालांकि नेमार ने इसके बारे में अपनी ओर से कुछ नहीं कहा था। इसके पहले रोनाल्डो, मेसी, फेडरर, नडाल सहित कई बड़े खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपए दिए थे। साथ ही इंग्लैंड के क्रिकेटर्स ने 4.6 करोड़ रुपएजुटाए हैं।

प्रीमियर लीग में सैलरी कटौती हो सकती है
इंग्लिश प्रीमियर के खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती हो सकती है। कोरोनावायरस के कारण खेल पूरी तरह बंद है। इस बीच प्रीमियर लीग, फुटबॉल लीग और खिलाड़ियों के यूनियन के बीच चर्चा चल रही है। हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ सभी को शामिल होना चाहिए। नॉन प्लेइंग स्टॉफ को सैलरी मिलनी चाहिए। प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन ने भी जारी बयान में कहा है कि क्लबों को नॉन प्लेइंग स्टाफ को भुगतान करना चाहिए। इसके पहले स्पेनिश क्लब बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के खिलाड़ियाें ने सैलरी में 70 फीसदी की कटौती पर सहमति दे दी है।

ओलिंपिक संघ ने 71 लाख रुपए का फंड इकट्‌ठा किया
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओसी) ने कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए 71 लाख का फंड इकट्ठा किया है। इसमें राज्य संघों के साथ ही नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ने भी योगदान दिया है। महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि आईओए अपने एनएसएफ और राज्य संघों को योगदान देने के लिए आभार प्रकट करता है।

इंग्लैंड का एजबस्टन क्रिकेट स्टेडियम बनेगा कोविड-19 का टेस्टिंग सेंटर
इंग्लैंड के वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कोरोना टेस्टिंग के लिए एजबस्टन स्टेडियम दिया है। स्टेडियम की कार पार्किंग का इस्तेमाल बर्मिंघम में काम करने वाले मेडिकल कर्मचारियों की नियमित टेस्टिंग के लिए किया जाएगा। इससे पहले लॉर्ड्स ने पार्किंग हॉस्पिटल कर्मचारियों के लिए खोल दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार फ्रांस के क्लब पीएसजी के लिए खेलते हैंं। वे जल्द ही बार्सिलोना के साथ बड़ा करार कर सकते हैं। -फाइल फोटो

विश्वनाथन आनंद से खेलना है चेस गेम, करिए डोनेट! April 03, 2020 at 05:40PM

प्रसाद आरएस, चेन्नैचीन से फैले घातक कोरोना वायरस COVID-19 से बचाव को लेकर खेल जगत की दिग्गज हस्तियां लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा पीएम-केयर्स फंड में भी बड़े स्तर पर डोनेशन दी जा रही है। इसी बीच भारत के स्टार शतरंज खिलाडियों ने भी कुछ योगदान करने के बारे में सोचा है। भारत के छह शीर्ष शतरंज खिलाड़ी आगामी 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री-केयर्स फंड में पैसे जुटाने के लिए चेस डॉट कॉम पर एक साथ प्रदर्शनी मैच (simul) खेलेंगे। पांच बार के विश्व चैंपियन , पी हरिकृष्णा, विदित गुजराती, भास्करन आदिबन, हंपी कोनेरू और हरिका द्रोणवल्ली इस अभियान से जुड़ेंगे। पढ़ें, हर खिलाड़ी दानदाताओं के लिए प्रत्येक में 20 बोर्ड की पेशकश करेगा आनंद ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'ऑनलाइन गतिविधियों से लोग काफी जुड़ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शतरंज खेलना लोगों का खुद को व्यस्त रखने का एक तरीका है।' उन्होंने कहा, 'मुझे यह विचार आया कि हम शतरंज प्रेमियों के लिए इस खेल को और मजेदार बना सकते हैं। यह लोगों को जोड़ने और डोनेट करने का एक शानदार तरीका है। मुझे गर्व है कि भारतीय शतरंज खिलाड़ी इस अभियान में साथ आए। मैं उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।' आनंद के खिलाफ गारंटीड मैच!100 से ज्यादा गेम सभी पर खेले चल रहे होंगे और 45 मिनट का टाइम कंट्रोल होगा जिसमें 45 सेकंड का इन्क्रिमेंट दिया जाएगा। यदि कोई उसका हिस्सा बनना चाहता है तो उयसे रजिस्ट्रेशन के साथ डोनेशन देनी होगी। शुरू होने से पहले जो भी कम से कम 150 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) डोनेट करता है तो उसे आनंद के साथ एक गारंटीड मुकाबला खेलने को मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के वक्त जो भी कम से कम 25 डॉलर डोनेट करते हैं, उन्हें आनंद से तो नहीं लेकिन हरिकृष्णा, विदित, भास्करन, हंपी और हरिका से मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है।

भारत में पहली बार होने वाला अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप अनिश्चितकाल के लिए टला, कोलकाता समेत 5 जगह मैच होंगे April 03, 2020 at 06:04PM

भारत में पहली बार होने जा रहा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। टूर्नामेंट की नई तारीखों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने दी। यह टूर्नामेंट 2 से 21 नवंबर के बीच देश में 5 जगह कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेला जाना था।

कोरोनावायरस से दुनियाभर में शनिवार सुबह तक 59 हजार 141 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 10 लाख 98 हजार पहुंच गई है। वहीं, भारत में संक्रमितों की संख्या 2 हजार 547 तक पहुंच गई है। इनमें से 62 लोगों की मौत हो गई।

मेजबान होने के कारणभारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री

अंडर-17 वर्ल्ड कप में विश्व की 16 टीमें शामिल होंगी। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। टीम को सीधे एंट्री मिली है। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट की घोषणा इसी साल फरवरी में की गई थी। वर्ल्ड कप का फाइनल नवी मुंबई में होना था। फीफा ने कहा कि टूर्नामेंट टालने का फैसला लोगों के जीवन पर बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है। हमारे लिए खेल से पहले लोगों का जीवन ज्यादा जरूरी है।

अंडर-20 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप भी टला
फीफा की गवर्निंग बॉडी ने इसी साल होने वाले अंडर-20 महिला वर्ल्ड कप को भी टाल दिया है। यह टूर्नामेंट पनामा/कोस्टा रिका में अगस्त से सितंबर के बीच खेला जाना था। वहीं, कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दुनियाभर में जुलाई तक के सभी खेल टूर्नामेंट्स टाल या रद्द कर दिया है। इसमें टोक्यो ओलिंपिक, क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल और टेनिस ग्रैंडस्लैम विंबलडन भी हैं। ओलिंपिक अब अगले साल जुलाई-अगस्त में होंगे, जबकि 15 अप्रैल तक टले आईपीएल पर अब भी खतरा मंडरा रहा है।

‘कोरोना के कारण दुनियाभर में फुटबॉल प्रभावित’
फुटबॉल की वर्ल्ड बॉडी फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफेंटिनो ने कहा कि खेल दोबारा कब शुरू होगा। इसके बारे में किसी को नहीं पता। जब यह फिर से शुरू होगा तब स्थिति बदली होगी। कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में फुटबॉल प्रभावित हुआ है। इनफेंटिनो ने साउथ अमेरिका के फुटबॉल प्रमुखों से कहा, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि हम कल से खेलें। लेकिन यह संभव नहीं है। आज कोई भी नहीं जानता कि हम पहले की तरह खेल पाएंगे। जब हम सामान्य स्थिति में लौटेंगे तो हमारी दुनिया और हमारा खेल अलग-अलग होने वाला है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि फुटबॉल जीवित रहे और यह एक बार फिर से समृद्ध हो सके।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। टीम को सीधे एंट्री मिली है। -फाइल फोटो

'जो मैच फिक्सिंग करे, उसे फांसी पर चढ़ा दो' April 03, 2020 at 04:54PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि जो खिलाड़ी क्रिकेट में भ्रष्टाचार करे, उसे सजा के तौर पर फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि जो भी क्रिकेटर इस खेल में फिक्सिंग करता है, वह अपने परिवार के साथ भी धोखाधड़ी करता है। मियांदाद ने कहा, 'फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटरों को कड़ी सजा देनी चाहिए। बोर्ड को एक उदाहरण पेश करना चाहिए और ऐसे गलत करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'क्रिकेट से लोग जुड़ते हैं। जब आप कोई सिक्स लगाते हो या जीतते हो तो पूरी दुनिया में पाकिस्तान-पाकिस्तान गूंजता है, लोग खुशियां मनाते हैं। यह गुनाह उतना ही बड़ा है, जितना किसी का कत्ल करना और कत्ल की सजा भी कत्ल होती है।' पढ़ें, 62 वर्षीय मियांदाद ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी फिक्सिंग करते हैं, वे अपने मां-बाप के साथ भी गलत करते हैं, उनके भी सगे नहीं होते हैं। वे अपने बहन-भाई, परिवार के साथ भी सही नहीं होते। इंसानियत के लिए भी यह सही नहीं है, और ऐसे लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं है।' उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के लिए आसान होता है कि पहले वे फिक्सिंग जैसे गलत काम करें, इससे पैसा कमाएं और फिर अपने कनेक्शन से टीम में वापसी कर लें। कोई गलती करेगा तो माफी मांगेगा ना, इसलिए बोर्ड को उदाहरण पेश करना चाहिए।' पढ़ें, पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट और 233 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले मियांदाद ने इसे इस्लाम से जोड़ते हुए कहा, 'यह बात इस्लाम में सिखाई गई बात के खिलाफ है और इसको इसी तरह से लेना चाहिए।' पाकिस्तानी के काफी क्रिकेटरों पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं लेकिन कई तरह की कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ऐसे मामलों को खत्म नहीं कर सका है।

ओलिंपिक क्वालिफाई करने की आखिरी तारीख 29 जून 2021, फीफा अध्यक्ष ने कहा- नहीं पता फुटबॉल कब शुरू होगा April 03, 2020 at 04:39PM

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने क्वालिफिकेशन की नई समय-सीमा तय कर दी। टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने की आखिरी तारीख 29 जून 2021 है। सभी खेलों के इंटरनेशनल फेडरेशन को अपने ओलिंपिक क्वालिफायर इस तारीख से पहले करने होंगे। पहले ओलिंपिक इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने थे। लेकिन कोरोनावायरस के कारण अब ये अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। आईओसी ने कहा, ‘इंटरनेशनल फेडरेशन को अपनी क्वालिफिकेशन डेडलाइन अगले साल 29 जून से पहले रखनी होंगी। वहीं, खेलों की एंट्री की डेडलाइन पांच जुलाई रखी गई है।’

आईओसी पहले ही कह चुका है कि जो खिलाड़ी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं, उनका कोटा बरकरार रहेगा। आईओसी ने कहा कि खेलों की तारीख और वेन्यू बताना अभी मुश्किल है। कोरोना का प्रभाव कम होने और यात्रा प्रतिबंध खत्म होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

‘हमारी दुनिया और खेल अलग-अलग होने वाले हैं’
फुटबॉल की वर्ल्ड बॉडी फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफेंटिनो ने कहा कि खेल दोबारा कब शुरू होगा। इसके बारे में किसी को नहीं पता। जब यह फिर से शुरू होगा तब स्थिति बदली होगी। कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में फुटबॉल प्रभावित हुआ है। इनफेंटिनो ने साउथ अमेरिका के फुटबॉल प्रमुखों से कहा, ‘हम सभी चाहते हैं कि हम कल से खेलें। लेकिन यह संभव नहीं है। आज कोई भी नहीं जानता कि हम पहले की तरह खेल पाएंगे। जब हम सामान्य स्थिति में लौटेंगे तो हमारी दुनिया और हमारा खेल अलग-अलग होने वाला है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि फुटबॉल जीवित रहे और यह एक बार फिर से समृद्ध हो सके।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टाला। अब यह गेम्स अगले साल जुलाई-अगस्त में होंगे। -फाइल फोटो

रोनाल्डो 7642 करोड़ रु. कमाने वाले पहले फुटबॉलर बन सकते हैं, टाइगर वुड्स और फ्लायड मेवेदर को पीछे छोड़ देंगे April 03, 2020 at 04:22PM

फुटबॉल मैदान पर तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए ही हैं। कमाई के मामले में भी वे नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। रोनाल्डो इस साल बिलियनेयर स्पोर्ट्स पर्सन की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। फोर्ब्स के अनुसार, वे 1 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले फुटबॉलर बन सकते हैं। अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं, जो इतनी कमाई कर सके हैं। अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स 2009 में पहले अरबपति खिलाड़ी बने थे। 2017 में अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लायड मेवेदर ने इतनी कमाई की थी। रोनाल्डो की कुल कमाई 800 मिलियन डॉलर (करीब 6087 करोड़ रुपए) है।

दूसरे सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ी थे
रोनाल्डो ने 2019 में 109 मिलियन डॉलर (829 करोड़ रु.) कमाई की थी। वे दूसरे हाईएस्ट पेड एथलीट बने थे। उन्होंने 2018 में युवेंटस के साथ 340 मिलियन डॉलर (2588 करोड़ रु.) की डील की थी। रोनाल्डो नाइकी से 804 मिलियन पाउंड (6120 करोड़ रु.) की लाइफटाइम डील भी कर चुके हैं।

रोजाना 3 करोड़ सैलरी से कमाते हैं रोनाल्डो

  • रोनाल्डो सैलरी से सालाना 820 करोड़ कमाते हैं। यानी महीने के करीब 68 करोड़, हफ्ते के 15.7 करोड़ और दिन के 3.15 करोड़ रुपए कमाते हैं।
  • 350 करोड़ रुपए का एनुअल पे-चेक मिलेगा रोनाल्डो को इस साल। यह लियोनेल मेसी और नेमार को छोड़ दिया जाए, तो दुनिया के अन्य सभी फुटबॉलर से ज्यादा है।
  • 343 करोड़ रुपए कमाएंगे रोनाल्डो वॉकिंग बिलबोर्ड, नाइकी के एंडोर्समेंट, सीआर7 ब्रॉन्ड के अंडरवियर, फुटवियर और कोलोन से।
  • 693 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई हो सकती है। इसमें सोशल मीडिया और एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई शामिल है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2019 में 109 मिलियन डॉलर (829 करोड़ रु.) कमाई की थी। वे दूसरे हाईएस्ट पेड एथलीट बने थे। -फाइल फोटो

लॉकडाउन: आर्चर दीपिका और अतनु एक दूसरे के बने 'कोच' April 03, 2020 at 04:21PM

रौशन झा, नई दिल्लीलॉकडाउन में खिलाड़ियों के लिए खुद को इंडोर रख पाना मुश्किल हो रहा है। उनकी सामान्य प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है लेकिन, आर्चर के लिए अच्छी बात यह है कि उनके मंगेतर अतनु दास भी भारतीय आर्चरी टीम में हैं। इस मुश्किल घड़ी में दोनों एक-दूसरे को टिप्स देकर घर में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओलिंपिक खेल भले ही एक साल के लिए टल गए, लेकिन उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी है। प्रैक्टिस में दोनों एक-दूसरे के 'कोच' की भूमिका में हैं। घर में ही रोजाना 200 एरोदीपिका ने बताया कि वह घर में ही छोटे से रेंज पर प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'जब एक दिन के लिए लॉकडाउन हुआ था तब हम पुणे कैंप में थे। लेकिन, अगले ही दिन हम कोलकाता आ गए क्योंकि कैंप बंद कर दिया गया था। हमारे घर में छोटा-सा टारगेट है जिसमें हम अभी 10 मीटर रेंज पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। हमारा खेल बिल्कुल टेक्निकल है। अगर हम तीन दिन भी प्रैक्टिस छोड़ दें तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसे में हम दोनों रोजाना करीब 200 एरो जरूर चलाते हैं।' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा फिटनेस के लिए हम घर में ही योगा और छोटा-मोटा एक्सरसाइज कर लेते हैं। प्रैक्टिस से ज्यादा जरूरी तो फिटनेस मेंटेन करना हो गया है क्योंकि घर का खाना अच्छा लगता है और काफी खा भी रही हूं। ऐसे में फिटनेस ज्यादा जरूरी हो गया है।' कैंप की बात अलग अतनु ने कहा कि इन दिनों प्रैक्टिस के दौरान दोनों एक-दूसरे को गाइड करते हैं। अतनु ने कहा, 'हम दोनों को साथ प्रैक्टिस करते हुए काफी समय हो गया है। अभी जब हम घर पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं तो दोनों बातचीत करके योजना बनाते हैं फिर उस पर अमल करते हैं। मेरे पास तो कोच 2013 से ही नहीं है। ऐसे में इतना ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ रहा है। फिर भी, कैंप की बात अलग होती है।'

फिजिकल के साथ मेंटल फिटनेस भी महत्वपूर्ण: सचिन, हिमा दास बोलीं- डॉक्टर-पुलिस पर हमले से दुखी April 03, 2020 at 03:39PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर शुक्रवार को 40 खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। इस दौरान सचिन तेंदुलकर के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जहीर खान, युवराज सिंह, पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा, विश्वनाथन आनंद, हिमा दास, अमित पंघाल, विनेश फोगाट, मनु भाकर सहित 12 खिलाड़ियों ने तीन-तीन मिनट में अपनी बात रखी। सचिन ने फिजिकल के साथ मेंटल फिटनेस को भी जरूरी बताया। वहीं, हिमा दास ने कहा कि डॉक्टर और पुलिस पर हमले से वे दुखी हैं।

मोदी ने खिलाड़ियों से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता को लेकर जागरूक करने को कहा। इस लड़ाई में खेल की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। लगभग एक घंटे तक चली बातचीत में पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा। हम टीम इंडिया की तरह इस महामारी से लड़ रहे हैं। आपकी प्रेरणा से हम महामारी से बाहर निकल आएंगे।

सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा: चानू
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा कि पीएम ने सभी से इस महामारी से एकजुट होकर लड़ने को कहा है। वहीं एथलीट हिमा दास ने देश भर में पुलिस और डॉक्टर पर हो रहे हमले पर दुख जताया और कहा कि ये लोग नियम नहीं मान रहे। सचिन ने बताया कि पीएम ने हमें 14 अप्रैल के बाद भी सतर्क रहने का कहा है। सचिन ने कहा, ‘मैंने सुझाव दिया कि मैं हाथ मिलाने की जगह ‘नमस्ते’ का उपयोग करूंगा। मेंटल फिटनेस भी फिजिकल फिटनेस की तरह महत्वपूर्ण है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हालात पर सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत की 40 हस्तियों से चर्चा की।

मोदी का खेल हस्तियों से लोगों में जागरूकता लाने का आह्वान April 02, 2020 at 11:56PM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश के हर वर्ग के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने देश की महान खेल हस्तियों से साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए संवाद की तथा कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का उनसे आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने देश की जिन 49 प्रमुख खेल हस्तियों से बात की, उनमें दिग्गज सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, विश्वनाथन आनंद, मैरी कॉम और बजरंग पुनिया सहित कई जाने माने खिलाड़ी शामिल हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि मोदी ने खेल हस्तियों से उन तरीकों को लेकर बातचीत की, जिसके माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता लाई जा सके ताकि वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सकें। सूत्र ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने ना केवल क्रिकेटरों से बात की बल्कि उन्होंने दूसरे क्षेत्र की खेल हस्तियों से भी बात की। मूल रूप से इस बात को सुनिश्चित करना था कि ये खिलाड़ी लोगों को घरों के अंदर ही रहने और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दे सकें। पीएम जानते हैं कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता लाने में खिलाड़ी बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। यह एक ऐसी लड़ाई है, जिससे एकजुट होकर लड़ा जा सकता है और लोगों को तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों से अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता।’ खिलाड़ी पहले ही ना केवल दान दे रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। भारतीय कप्तान कोहली ने हाल में अपना एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया था। कोहली ने कहा था, ‘हैलो, मैं विराट कोहली। आज मैं आपसे एक खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक देश के नागारिक के रूप में बोल रहा हूं। मैंने पिछले कुछ दिनों से देखा है कि- लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, लॉकडाउन के निदेर्शों का पालन नहीं कर रहे हैं। यह दिखाता है कि हम इसे हलके में ले रहे हैं। लेकिन यह लड़ाई इतना आसान नहीं है, जितना कि दिख रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि सामाजिक दूरी बनाएं रखें और इसका पालन करें।’

शास्त्री को 'सीनियर' बोल युवी ने ली चुटकी, कोच ने यूं दिया जवाब April 02, 2020 at 11:28PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम और इसके प्रशंसकों के लिए 2 अप्रैल का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन 2011 में टीम इंडिया ने दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता। इसी दिन को याद करते हुए टीम के मुख्य कोच ने एक वीडियो क्लिप गुरुवार को शेयर किया। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने वानखेड़े में खेले गए फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया। कप्तान धोनी ने इस मैच में सिक्स से जीत दिलाई थी। पढ़ें, मौजूदा चीफ कोच रवि शास्त्री ने धोनी का सिक्स लगाते हुए वीडियो क्लिप शेयर किया। शास्त्री उस दिन कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। उन्होंने साथ ही लिखा, 'बहुत बधाई, कुछ ऐसा है जिसे आप जिंदगी भर संजोएंगे। ऐसे ही जैसे हम 1983 के ग्रुप वाले करते हैं।' शास्त्री ने अपने पोस्ट में दिग्गज सचिन तेंडुलकर और मौजूदा कप्तान विराट कोहली को भी टैग किया। फाइनल में इस जीत के दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे, जब 2011 में तत्कालीन कप्तान धोनी ने विजयी सिक्स लगाया। उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए रवि शास्त्री को जवाब देते हुए लिखा, 'धन्यवाद सीनियर, आप मुझे और माही (महेंद्र सिंह धोनी) को भी टैग कर सकते हैं क्योंकि हम इसका हिस्सा थे।' उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी लगाई। शास्त्री ने फिर युवराज को भी रिप्लाई दिया। उन्होंने लिखा, 'जब वर्ल्ड कप की बात आती है तो आप जूनियर नहीं हो। तुस्सी लेजंड हो युवराज!' युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नमेंट रहे थे। उन्होंने 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी झटके थे।

न्यूजीलैंड ने अगस्त में ‘ए’ टीम के भारत दौरे का विकल्प खुला रखा April 02, 2020 at 07:40PM

ऑकलैंड न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कोविड-19 महामारी के बावजूद अपनी ‘ए’ टीम के अगस्त में भारत दौरे का विकल्प खुला रखा और कहा कि इस पर फैसला करना अभी जल्दबाजी होगा। न्यूजीलैंड ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम का जून और जुलाई में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज का दौरा संदिग्ध लग रहा है हालांकि उसने यह भी कहा कि अभी इनको लेकर पूरी तरह से इन्कार नहीं किया जा सकता है। एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने महिला टीम के श्रीलंका दौरे के स्थगित होने की पुष्टि की। यह दौरा इस महीने के आखिर में शुरू होना था। वाइट ने कहा, ‘खेल से जुड़े हर व्यक्ति के लिए यह स्थिति बेहद निराशाजनक है लेकिन व्यापक रूप से सोचें और विश्व भर में कोविड-19 से बनी भयावह स्थिति को देखें तो अभी हमें न केवल अपने लोगों बल्कि विश्व समुदाय की परवाह करने की जरूरत है।’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड टीम के अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। वाइट ने कहा, ‘न्यूजीलैंड में क्रिकेट इस मामले में भाग्यशाली रहा कि इस संकट के पैदा होने तक हमारा घरेलू ग्रीष्मकालीन सत्र लगभग समाप्ति पर था। लेकिन अब जबकि लॉकडाउन पूरी तरह से लागू है तब हम अपने क्रिकेट समुदाय की परेशानियों को समझ सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि एनजेडसी अगले 12 सप्ताह तक संचालन में मदद के लिये सरकारी वेतन सब्सिडी योजना लागू कर रहा है। वॉइट ने कहा, ‘यह योजना कोविड-19 से प्रभावित नियोक्ताओं के सहयोग के लिये है ताकि वे लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रख सकें।’

'पाक के हिंदुओं के लिए भी बोलें युवी और भज्जी' April 02, 2020 at 09:58PM

नई दिल्लीचीन से फैले कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में भी हालात काफी खराब हैं और ऐसी रिपोर्ट भी मिली हैं कि वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए सरकार कुछ खास कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से एक वीडियो बनाने की अपील की है। 39 वर्षीय कनेरिया ने टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन और 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह से अपील की है कि वे आगे आएं और एक वीडियो बनाकर पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों का सपॉर्ट करें। पढ़ें, कराची में जन्में कनेरिया ने लिखा, 'मैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए भी एक वीडियो बनाएं। कोरोना वायरस के कारण इस मुश्किल समय में उन्हें आपकी जरूरत है।' उन्होंने साथ ही हरभजन और युवराज को टैग भी किया। इसके अलावा डोनेशन के लिए लिंक भी शेयर किया। हरभजन और युवराज ने इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए डोनेशन की अपील की थी जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने भी हरभजन और युवराज से वीडियो के जरिए सपॉर्ट की अपील की थी।

कोरोना: क्रिकेट साउथ अफ्रीका से आई अच्छी खबर April 02, 2020 at 08:55PM

जोहानिसबर्गभारत के एकदिवसीय दौरा बीच में रद्द होने के बाद स्वदेश लौटने वाले सभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया और इनमें से जिनका परीक्षण किया गया वह भी नेगेटिव रहा। टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शुएब मांजरा ने यह जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 मार्च को स्वदेश लौट गई थी और इसके बाद उन्हें क्वारनटीन में रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने गुरुवार को यह अवधि पूरी कर दी लेकिन वे अपने अन्य देशवासियों की तरह अगले दो सप्ताह तक लॉकडाउन में रहेंगे। मांजरा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने परीक्षण करवाया था उसका परिणाम भी ‘नेगेटिव’ आया।’ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला वनडे बारिश से धुल गया था जबकि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले अगले दोनो मैच कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिए गए थे।

कोच शास्त्री और हरभजन ने मोदी की अपील का किया सपॉर्ट April 02, 2020 at 09:07PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने देशवासियों से कोरोना वायरस पर जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की वह मोदी कोरोना के अंधकार के प्रति भारत की एकता और प्रकाश की शक्ति का प्रदर्शन करें। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की वह रविवार रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए हाथों में दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाने के लिए खड़े हों। शास्त्री ने ट्वीट किया, 'एकजुटता दिखाने के लिए 130 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि एक दीया, एक मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट 5 अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट के लिए जलाकर एकजुटता दिखाएं। कोविड-19 से लड़ने के लिए नई ऊर्जा का निर्माण करें।' प्रधानमंत्री ने हालांकि लोगों को चेतावनी दी कि वे इस दौरान जमा न हों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा, 'हमें सोशल डिस्टिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन जरूर करना है। यह कोरोना की चेन को तोड़ने का एकमात्र विकल्प है।' हरभजन ने ट्वीट किया, 'हर इनसान को अपने हिस्से की जिम्मेदारी घर पर रहकर निभानी है। हमें अपने टीम लीडर नरेंद्र मोदी पर गर्व है। हमें अभी घर पर ही रहना है और सुरक्षित रहना है। पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं लेकिन घर से ही। गलियों में न निकलें प्लीज।' भारत में फिलहाल 21 दिन का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। ऐसा कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए किया जा रहा है।

मोदी करेंगे गांगुली और कोहली के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस April 02, 2020 at 08:31PM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। एक अंग्रेजी समाचार चैनल के मुताबिक गांगुली कोलकाता के अपने घर से इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनेंगे। वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल भी इस मीटिंग का हिस्सा हो सकते हैं। गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग पर भी चर्चा कर सकते हैं जो कोरोना वायरस महामारी के चलते फिलहाल15 अप्रैल तक स्थगित की जा चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग प्रबंधन की ओर से कहा जा चुका है कि इस पर कोई भी आखिरी फैसला 14 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होगा। हालांकि इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि इस टूर्नमेंट को या तो इस साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा या फिर और आगे के लिए टाला जाएगा। आईपीएल के शुरू होने की वास्तविक तारीफ 29 मार्च थी जिसे बाद में बढ़ाया गया था। मैनेजमेंट के पास बाद में आईपीएल करवाने का विकल्प है लेकिन यह भविष्य में उपलब्ध तारीखों पर निर्भर करता है। फिलहाल प्रबंधन और फ्रैंचाइजी की नजरें हालात पर टिकी हैं।