Saturday, February 22, 2020

वेलिंग्टन: कोहली-पुजारा फिर फेल, बैकफुट पर भारत February 22, 2020 at 08:53PM

वेलिंग्टन कीवीलैंड में पहला टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन भी दबाव से उबर नहीं पाई है। न्यूजीलैंड की पहली पारी आज 248 रन पर सिमटी, जिसके आधार पर कीवी टीम को 183 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं और वह न्यूजीलैंड से अभी भी 39 रन पीछे है। आज दिन का खेल खत्म होने पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (25*) और हनुमा विहारी (15*) सुरक्षित क्रीज पर लौटे। मैच के चौथे दिन भारत को इन दोनों बल्लेबाजों से करिश्मे की उम्मीद है। इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी को समेटने में इशांत शर्मा की भूमिका अहम रही, जिन्होंने 68 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। मेजबान टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन (89) के अलावा ग्रैंडहोम (43) और अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइल जेमिसन (44) ने भी अहम पारियां खेलीं। इशांत के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3, जबकि शमी और बुमराह के नाम भी एक-एक विकेट रहा। भारत से दूसरी पारी में अच्छे खेल की उम्मीद थी लेकिन मयंक अग्रवाल के अलावा टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजों में से कोई भी बल्ले से योगदान नहीं कर पाया। लंबे समय बाद टेस्ट में वापसी कर रहे पृथ्वी साव 14 के निजी स्कोर बोल्ट का पहला शिकार बने। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए धैर्य के साथ 81 गेंदों का सामना कर। कीवी बल्लेबाजों को कुछ देर विकेट से दूर जरूर रखा लेकिन वह उन्हें सफल होने से अधिक देर तक नहीं रोक पाए। पुजारा बोल्ट का दूसरा शिकार बने और 81 गेंद खेलकर उन्होंने मात्र 11 रन बनाए, जिनमें कोई बाउंड्री शामिल नहीं थी। पुजारा के इस विकेट के साथ अंपायरों ने चायकाल की घोषणा कर दी। इसके बाद दिन के तीसरे और अंतिम सत्र में कप्तान विराट कोहली मयंक के साथ क्रीज पर उतरे। मयंक शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन तीसरे सत्र में टिम साउदी की लेगस्टंप से बाहर जाती एक पर वह बैट अड़ा बैठे और विकेटकीपर वाटलिंग ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। मयंक के लौटने के बाद कप्तान विराट पॉजिटिव माइंड सेट से खेलते दिख रहे थे लेकिन अभी स्कोरबोर्ड में 17 रन ही और जुड़े थे कि उन्होंने बोल्ट की एक शॉर्ट बॉल पर पुल खेलने का प्रयास किया, जो विफल हो गया। विकेटकीपर वाटलिंग उनकी इसी गलती का इंतजार कर रहे थे विराट का एक आसान सा कैच उनके दस्तानों में आकर गिरा। विराट के बाद छठे नंबर पर उतरे हनुमा विहारी उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और कमजोर गेंदों को सीमापार पहुंचाने में भी कोई कोताही नहीं बरती। दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 31 रन जोड़ लिए हैं। अब टीम इंडिया को इन दोनों ही बल्लेबाजों से मैच के चौथे दिन बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

भारतीय टीम शूटआउट में 35 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीती, दूसरे मैच में 3-1 से हराया February 22, 2020 at 07:29PM

खेल डेस्क. भारत ने प्रो हॉकी लीग के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शूटआउट में 3-1 से हराया। फुलटाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर था। शूटआउट में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह, विवेक प्रसाद और ललित उपाध्याय ने गोल किए। दोनों टीमों के बीच 5वीं बार कोई मुकाबला बराबरी के बाद शूटआउट में गया। तीन बार ऑस्ट्रेलिया जबकि भारत दो बार जीता है।

भारत को अंतिम बार 1985 में इंदिरा गांधी गोल्ड कप में शूटआउट में जीत मिली थी। इसके पहले मैच में भारत की ओर से हरमनप्रीत और रुपिंदर ने गोल किए। मैच जीतने पर टीम को 35 रैंकिंग पॉइंट मिले। टीम अब 25 अप्रैल को बर्लिन में जर्मनी से भिड़ेगी।

पहले मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा
पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने 4-3 से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 85वीं जीत थी। इस मैच में भारत ने आखिरी क्वार्टर में दो गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सका। भारत के लिए राजकुमार पाल ने दो और रुपिंदरपाल सिंह ने एक गोल किया।

भारत की 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर जीत
वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 साल बाद मैच में हराया है। पिछली बार 2016 में खेले गए टेस्ट मैच में हराया था। सीरीज के पहले मैच में हार से भारत के 33 रैंकिंग पॉइंट कम हो गए थे। फिलहाल, टीम वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर बरकरार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को शूटआउट में हराया।

कप्तान हमेशा हीरो नहीं होता, वह हीरो बनाता है: शास्त्री February 22, 2020 at 06:28PM

अक्षय सवाई, मुंबई करीब एक महीना पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मौजूद थे और वह यहां खेल के चंचल स्वभाव की बात कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार को भी याद किया। शास्त्री ने उस हार को याद करते हुए कहा, 'तब ड्रेसिंग रूम में दो घंटे तक इतना सन्नाटा था, जो कान फाड़ रहा था। इसके बाद हम स्टेडियम छोड़ रहे थे तब करीब 5000 लोग वहां बाहर खड़े थे और वे कह रहे थे 'शाबाश लड़को, होता है (वेलडन गाइज, नेवर माइंड)।' यही खेल की खूबसूरती होती है, यह आपको ऊपर लेकर जाता है तो नीचे भी लेकर आता है। आप हमेशा मीठा.. मीठा.. मीठा.. पसंद नहीं करते।' अब टीम इंडिया फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। यहां सिर्फ मीठा मीठा मीठा नहीं है। भारत ने टी20 सीरीज में मेजबान का सफाया किया तो वनडे सीरीज में उन्होंने हमारा सफाया कर हिसाब चुकता कर दिया। अभी टेस्ट सीरीज जारी है और इसका रिजल्ट इस टूर की सफलता और असफलता को साबित करेगा। दूसरों को राह दिखाती है लीडरशिप इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने नेतृत्व की विशेषताओं पर भी अपने विचार साझा किए। लीडरशिप की परिभाषा बताते हुए टीम इंडिया और मुंबई के इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'लीडरशिप आपसे मांग करती है कि आप दूसरों को राह दिखाएं। आप (बतौर) अगले 12 महीनों में खुद को कहां देखना चाहते हैं। इससे संभवत: आपकी मनोदशा में बदलाव आता है। इससे कोई लड़का यह नहीं कहता कि मैं यह नहीं करना चाहता।' यह टीम प्रबंधन का निर्णय होता है। आप खुशी-खुशी इसके करते हैं। बात जब फिटनेस पर आती है, तब कई लोग अपने चेहरे खींच लेते हैं लेकिन जब वह परिणाम देखते हैं, और फिटनेस के प्रति विराट का समर्पण देखते हैं, तब बाकी भी उसे खुशी-खुशी अपनाते हैं। खिलाड़ियों में आपसी टकराव, परवाह नहीं करते शास्त्री अगर टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों में अहम का टकराव होता है, तो शास्त्री को इसकी भी परवाह नहीं होती। यह ज्यादा पुरानी बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यहां किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सभी को पता है कि वह यहां पर किनकी बात कर रहे थे। प्लेयर्स के अहं से टीम को होता है फायदा सीनियर खिलाड़ियों की इगो क्लैश (अहं के टकराव) पर शास्त्री ने कहा, 'यह अच्छा ही होता है क्योंकि इससे दोनों का बेस्ट बाहर आता है। मैं यह सब मैदान के बाहर से देख रहा था। अगर इससे आग ज्यादा लगती तो मैं वहां नियंत्रण के लिए था। लेकिन मैं चाहता था कि कुछ समय के लिए इसे चलने दिया जाए। क्योंकि यहां प्रतिस्पर्धा यह थी कि अगर वह 200 कर रहा, तो मैं 220 करूंगा। इससे किसको फायदा होगा? निश्चिततौर पर टीम को। लेकिन यह नियंत्रण से बाहर नहीं होना चाहिए और ऐसा हुआ भी नहीं। क्योंकि आप जानते हैं कि ऐसे विचारों और व्यवहार से आप टीम का मनोबल तोड़ते हैं। यह खेल आपको एक चीज और सिखाता है। वह यह- एक कप्तान हीरो नहीं होता। वह हीरो बनाता है।' कप्तानी संभालने के बाद कोहली के व्यवहार में आया शानदार बदलाव जब शास्त्री से यह पूछा गया कि क्या ड्रेसिंग रूम में कोहली उग्र हो जाते हैं? इसके जवाब में शास्त्री ने कहा, 'बिल्कुल यह किसी के भी स्वभाव में होता है। लेकिन बीते कुछ सालों में उन्होंने अपने व्यवहार को शानदार ढंग से व्यवस्थित किया है- जिस ढंग से उन्होंने कप्तानी, मीडिया, सफलता और असफलता को संभाला है। मैं उनमें आई शानदार परिपक्वता को देखता हूं।' मेरी कोहली की सोच एक- कोई तीन दे तो उसे दस दो शास्त्री ने अपनी और विराट की जोड़ी पर कहा, 'जब कोच और कप्तान एक जैसे विचार वाले हों तो इससे मदद मिलती है। हम दोनों आक्रामक हैं, जीतना चाहते हैं, विरोधी की आंखों में आंखें डालकर देखते हैं और अगर मेरी शब्दावली को टेस्ट किया जाए, तो हम निश्चिततौर पर पलटकर जवाब देंगे। जैसे हिंदी-पंजाबी में में कहते हैं न 'जो भी। अगर तीन दिया तो दस वापस दे दो।' विराट मुझे इमरान खान (पाकिस्तान के पूर्व कप्तान) की याद दिलाते हैं। खेल में जो जुनून वह लेकर आते हैं वह बेहतरीन है। वह विरोधी के चेहरे पर होते हैं। अगर वह यहां बैठे होते तब वह बिल्कुल सामान्य व्यक्ति की तरह यहां बैठे होते। लेकिन जब उन्हें सफेद ड्रेस पहनाकर बाउंड्री लाइन के पार मैदान में उतार दिया जाता है, तब वह पिटबुल की तरह हो जाते हैं।

मेसी 1000 गोल में योगदान देने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर, ला लिगा में एबार के खिलाफ हैट्रिक के साथ 4 गोल दागे February 22, 2020 at 06:29PM

खेल डेस्क. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी 1000 गोल में योगदान देने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक देश और क्लब के लिए खेलते हुए 696 गोल दागे, जबकि 306 असिस्ट किए हैं। वे स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। यह उपलब्धि उन्होंने शनिवार रात को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में एबार के खिलाफ हासिल की। मेसी ने इस मैच में हैट्रिक के साथ 4 गोल किए। इसकी बदौलत बार्सिलोना ने एबार को 5-0 से हराया।

मेसी ने 36 मिनट के अंदर तीन गोल करते हुए करियर की 48वीं हैट्रिक की। उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (46) को पीछे छोड़ दिया। मेसी ने 14वें, 37वें, 40वें और 87वें मिनट में 4 गोल किए। टीम के लिए एक अन्य गोल आर्थर मेलो ने नए खिलाड़ी मार्टिन ब्रेथवेट के पास पर किया।

बार्सिलोना अंक तालिका में शीर्ष पर

इस जीत के साथ बार्सिलोना की टीम ला लीगा की अंक तालिका में 55 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। उसने 25 मैच में से 17 जीते, 4 हारे, 4 ड्रॉ खेले। रियल मैड्रिड 53 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। टीम ने 25 में से 15 मैच जीते, 2 हारे और 8 ड्रॉ खेले। वहीं, एबार टीम 24 अंक के साथ 16वें नंबर पर काबिज है। उसने 24 में से सिर्फ 6 मुकाबले जीते, जबकि 12 में उसे हार मिली। 6 मैच ड्रॉ रहे हैं।

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता
मेसी ने दिसंबर 2019 में रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता था। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। इस मामले में भी मेसी ने युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक दूसरे और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे थे।

मेसी चैम्पियंस लीग में 34 टीमों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी
मेसी चैम्पियंस लीग में 34 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 27 नवंबर को खेले एक मुकाबले में डोर्टमंड के खिलाफ गोल कर यह उपलब्धि हासिल की थी। उनसे पहले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के राउल ने 33 टीमों के खिलाफ गोल किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने 36 मिनट के अंदर तीन गोल करते हुए करियर की 48वीं हैट्रिक की।

नींद और थकान को धता बता इशांत का 'पंच' February 22, 2020 at 05:49PM

वेलिंग्टन इशांत शर्मा चोटिल थे। न्यूजीलैंड दौरे पर उनका जाना मुश्किल नजर आ रहा था। पर वह फिट हुए और पहले टेस्ट मैच से 72 घंटे पहले टीम के साथ जुड़े। जेट लगे से वह परेशान थे। नींद उन्हें आ नहीं रही थी। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने माना भी वह ढंग से सो नहीं पाए हैं। लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में 5 विकेट लिए। रविवार को जब वह मैदान पर उतरे तो कीवी टीम मजबूत स्थिति में थी। पर इशांत ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय टीम के लिए उम्मीद जगाए रखी. दिल्ली का यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब 300 विकेट पूरे करने से सिर्फ तीन कदम दूर है। इतना ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पारी में सबसे ज्यादा पार पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आ गए हैं। कपिल देव ने 16 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वहीं भारत के लिए पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (35) सबसे आगे हैं। इशांत का प्रदर्शन भारत के बाहर बेहतर नजर आता है। उन्होंने 11 में से 9वीं बार पारी में पांच विकेट भारत से बाहर लिए हैं इसके साथ ही न्यूजीलैंड में तीसरी बार उन्होंने यह कारनामा किया। इशांत ने बेसिन रिजर्व में टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के विकेट लिए। 2014 के दौरे पर इशांत ने ऑकलैंड और वेलिंग्टन टेस्ट में पारी में छह-छह विकेट लिए थे। इशांत का प्रदर्शन हालांकि न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक नहीं पाया। न्यूजीलैंड ने भारत के 165 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 348 का स्कोर बनाया। उसने पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले बोलर
गेंदबाज मैच विकेट पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट 5w 10w
अनिल कुंबले 132 619 10/74 14/149 35 8
रविचंद्रन अश्विन 71* 365 7/59 13/140 27 7
हरभजन सिंह 103 417 8/84 15/271 25 5
कपिल देव 131 434 9/83 11/146 23 2
बीएस चंद्रशेखर 58 242 8/79 12/104 16 2
बिशन सिंह बेदी 67 266 7/98 10/194 14 1
सुभाष गुप्ते 36 149 9/102 10/123 12 1
इशांत शर्मा 97* 297 7/98 10/194 11 1
जहीर खान 92 311 7/87 10/149 11 1
न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों के साथ की। जसप्रीत बुमराह ने बीजे वॉटलिंग (14) को इसी स्कोर पर पवेलियन लौटा कीवी टीम को दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद ईशांत ने टिम साउदी (6) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन कर दिया। यहां लगा कि कीवी टीम अब जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन जेमिसन, कोलिन डी ग्रांडहोम और ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा नहीं होने दिया। पहले डी ग्रांडहोम और जेमिसन ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टी-20 वर्ल्ड कप की दावेदार, दोनों के बीच फाइनल की उम्मीद February 22, 2020 at 04:55PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर सबका ध्यान खींचा। 132 रन का स्कोर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोटा लग रहा था। लेकिन टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। लेग स्पिनर पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 19 रन देकर चार विकेट लिए। उनके प्रदर्शन ने अन्य गेंदबाजों और फील्डर्स को प्रोत्साहित किया। इस कारण टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की।

फैंस को भी इस जीत का विश्वास नहीं हो रहा था। इस वर्ल्ड कप में ऐसे ही बड़े धमाके की उम्मीद थी। आईसीसी ने टूर्नामेंट के स्तर को काफी ऊंचा किया और काफी प्रचार-प्रसार भी किया है। टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेला जाएगा। इसे एक अच्छा आइडिया कहा जा सकता है। इसके अलावा खेल के दूसरे पहलू को भी देखने की जरूरत है।

8 मार्च को होगा फाइनल
आज हर प्रमुख खेल को व्यवसाय के तौर पर देखा जाता है। अगर वर्ल्ड कप के मैच में बड़ी संख्या में फैंस आते हैं तो स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर इससे जुड़ेंगे। आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए बहुत सारे प्रयास किए हैं। इसके अलावा सभी 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की उम्मीद लगाए हुए हैं।

भारतीय टीम पर सबसे ज्यादा नजर
महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है। घरेलू टीम फैंस को आकर्षित करती ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें भारत की ओर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया भले ही रेस में सबसे आगे हैं लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए कई बड़ी टीमों को हराना होगा। हरमनप्रीत की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करके ही यहां पहुंच सकती है। यह अच्छी बात है कि भारतीय टीम ने कितनी जल्दी टॉप की टीम में जगह बना ली है। यह तभी संभव हो सका जब महिला क्रिकेट बीसीसीआई के अंडर में आई। 30-35 साल पहले खेलीं शांतारंगास्वामी, डायना एडुलजी, शुभांगी खापरे, फौजिया खलिली सभी वर्ल्ड क्लास थीं लेकिन सुविधाएं और पैसों की कमी थी। मैंने खिलाड़ियों को खुद के पैसे से टूर्नामेंट खेलते देखा।

अब महिला क्रिकेट का स्तर अच्छा हुआ
शरद पवार के अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू किया, तब यह शानदार सफर जारी है। खिलाड़ियों को सेंट्रल कान्ट्रेक्ट भी मिला। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को अधिक इंटरनेशनल मैच और टूर्नामेंट खेलने को मिलने लगे। इसने खिलाड़ियों को अनुभवी बनाया और इसने कई युवा खिलाड़ियों को खेल से जुड़ने काे प्रेरित किया। आज हमारी टीम में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, जेमिमा रोड्रिग्ज और शेफाली वर्मा जैसे कुछ बड़े नाम हैं। देश में महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है। एक वर्ल्ड कप का खिताब इसे कई गुना बढ़ा सकता है। जैसे 1983 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद पुरुष क्रिकेट में हुआ था। अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जीत से किया।

बजरंग समेत 5 में से 4 खिलाड़ी फाइनल में, रवि ने ताजिकिस्तान के हिकमाजुलो को 10-0 से हराकर गोल्ड जीता February 22, 2020 at 04:45PM

नई दिल्ली.भारत के लिए एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप का पांचवां दिन मिला-जुला रहा। शनिवार को उसके पांच में से 4 पहलवान फाइनल में पहुंचे। लेकिन सिर्फ एक को गोल्ड मिला। तीन को हार का सामना करना पड़ा। बजरंग पूनिया 65 किग्रा, रवि कुमार दहिया 57 किग्रा, गौरव बालियान 79 किग्रा और सत्यव्रत कादियान 97 किग्रा के गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंचे।

रवि ने फाइनल में ताजिकिस्तान के हिकमाजुलो वोहिदोव को 10-0 से हराकर गोल्ड जीता। लेकिन, बजरंग, गौरव और सत्यव्रत फाइनल में हार गए। उन्हें सिल्वर मिला। डिफेंडिंग चैंपियन बजरंग काे फाइनल में जापान के ताकुतो ओटोगुरो ने 10-2 से हराया। जापानी पहलवान ने 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भी बजरंग को हराया था।

वहीं, गौरव को किर्गिस्तान के अर्सलान बुडाजापोव ने 7-5 से हराया। जबकि सत्यव्रत को ईरान के मोजतबा मोहम्मदशेफी गोलेजी ने 10-0 से मात दी। गाेलेजी दो बार के अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन हैं। नवीन 70 किग्रा के फाइनल में जगह नहीं बना सके। उन्हें सेमीफाइनल में ईरान के अमिरहोसेन ने 3-2 से हराया। चैंपियनशिप में भारत के 5 गोल्ड, 5 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज सहित 17 मेडल हो गए हैं।

सत्यव्रत ने 45 सेकंड में सेमीफाइनल जीत लिया

सत्यव्रत कादयान ने लगातार दो मुकाबले 10-0 के अंतर से जीते थे। उन्होंने 97 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में 2019 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ताजिकिस्तान के रुस्तम इस्कंदारी को 10-0 से हराया। वे सिर्फ 45 सेकंड में सेमीफाइनल फाइट जीत गए थे और पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे।

गाैरव पहली बार सीनियर चैंपियनशिप में उतरे
18 साल के गौरव बालियान ने पहली बार सीनियर एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। उन्हांेने नॉन-ओलिंपिक कैटेगरी 79 किग्रा के सेमीफाइनल में जापान के शिनकिची ओकुई को 6-5 से हराया। वे पहले हाफ में 0-3 से पिछड़ गए थे। लेकिन लगातार पॉइंट हासिल कर सेमीफाइनल जीता।

बजरंग जूनियर चैंपियन को हराकर फाइनल में पहुंचे
लिंपिक में सबसे बड़ी मेडल उम्मीद बजरंग (65 किग्रा) वर्ल्ड जूनियर चैंपियन अमिरहुसैन को 10-0 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे। बजरंग ने शानदार लेेग डिफेंस करते हुए ईरानी पहलवान को चित कर दिया। फाइनल तक के सफर में विरोधी पहलवान बजरंग के खिलाफ 2 पॉइंट हासिल कर सके।

रवि ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था

रवि दहिया ने 57 किग्रा के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सनायेव को 7-2 से मात देकर गोल्ड मेडल मुकाबले में जगह बनाई। सनायेव वर्ल्ड चैंपियनशिप मेंसिल्वर जीत चुके हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रवि ने क्वालिफिकेशन में 2017 के वर्ल्ड चैंपियन यूकी ताकाहाशी को 14-5 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रवि दहिया ने सेमीफाइनल में सनायेव को हराया।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सैमी को पाकिस्तान की मानद नागरिकता, यह सम्मान हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर February 22, 2020 at 02:16AM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को पाकिस्तान सरकार देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए मानद नागरिकता देगी। सरकार ने शनिवार को इसकी घोषणा की। सैमी इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन में टीम पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें मानद नागरिकता के साथ देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-हैदर से भी 23 मार्च को सम्मानित किया जाएगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उन्हें यह सम्मान देंगे। वे किसी देश की मानद नागरिकता हासिल करने वाले तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स को 2007 वर्ल्ड कप के बाद सेंट किट्स सरकार ने यह सम्मान दिया था।

जब से पाकिस्तान में पीएसएल की शुरुआत हुई है, तब से ही सैमी इस लीग का हिस्सा हैं। पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में उनका अहम योगदान रहा है। वे साल 2017 में लाहौर में पीएसएल का फाइनल खेलने पर सहमति देने वाले इकलौते विदेशी थे। तब ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए वहां खेलने से मना कर दिया था। उन्होंने लाहौर में हुए फाइनल में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी की और पीएसएल का खिताब जिताया।

पेशावर जाल्मी टीम के मालिक ने ही मानक नागरिकता का प्रस्ताव दिया

पेशावर जाल्मी टीम के मालिक जावेद अफरीदी ने कहा कि हमने सैमी के देश में क्रिकेट में दिए योगदान को देखते हुए राष्ट्रपति से उन्हें पाकिस्तान की मानद नागरिकता देने का अनुरोध किया। डेरेन सैमी ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को दो बार टी- 20 वर्ल्ड का कप खिताब दिलाया है। पहली बार 2012 में श्रीलंका को हराकर और दूसरी बार 2016 में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेरेन सैमी पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे।

पीएसएल टीम के डगआउट में कथित मैनेजर फोन पर बात करते दिखा, आईसीसी ने कहा- पीसीबी जांच करे February 21, 2020 at 11:43PM

खेल डेस्क. आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) गुरुवार से शुरू हुई। शुक्रवार को एक मैच कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया। मैच के दौरान कराची किंग्स के कथित कोच टीम के डगआउट में मोबाइल फोन पर बातचीत करते दिखे। उनके बिल्कुल करीब प्लेयर्स भी थे। बवाल मचा तो आईसीसी भी जागी। लेकिन, उसने भी इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का डोमेस्टिक टूर्नामेंट बताकर जांच करने को कह दिया। शोएब अख्तर ने घटना पर नाखुशी जताई। हालांकि, पीसीबी अब तक इस मामले में जुबान खोलने तैयार नहीं है।

हर मामले में दखल मुमकिन नहीं
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, मैच से पहले प्लेयर्स और स्टाफ के फोन एंटी करप्शन यूनिट के पास जमा कराने होते हैं। वॉकी-टॉकी ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं। मैनेजर को इमरजेंसी में मोबाइल फोन इस्तेमाल की करने की इजाजत है लेकिन इसके लिए कड़ी शर्तें हैं। डगआउट, ड्रेसिंग रूम या पवैलियन में मैच के दौरान फोन का उपयोग नहीं किया जा सकता। आईसीसी ने पीएसएल मामले पर कहा- यह पीसीबी का घरेलू टूर्नामेंट है। हम हर मामले में दखलंदाजी नहीं कर सकते। इस मामले की जांच पीसीबी ही करेगा। दूसरी तरफ पीसीबी चुप है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने घटना का फोटो शेयर करते हुए इसे बेहद गलत हरकत करार दिया।

मैनेजर कौन?
पीसीबी चीफ एहसान मनी ने घटना पर मीडिया के सवालों को जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। कराची किंग्स के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने ट्वीट में कहा, “फोन पर बात करने वाला शख्स हमारा सीईओ तारिक वासी है। वो अपना काम कर रहा था। सभी टी-20 लीग में सीईओ और मैनेजर फोन पर बात कर सकते हैं। वो प्रैक्टिस के बारे में बात कर रहे थे।” मामला यहीं रोचक हो जाता है। जोन्स ने तारिक वासी को सीईओ बताया। लेकिन, टीम के मीडिया मैनेजर फैजल मिर्जा ने वासी को मैनेजर बताया। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स में नवीद रशीद को मैनेजर बताया गया है। यानी घालमेल बहुत गहरा नजर आता है।##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पीएसएल 2020 में कराची और पेशावर मैच के दौरान प्लेयर्स डगआउट में फोन पर बात करता कराची टीम का कथित मैनेजर।

कुश्ती: बजरंग समेत 4 पहलवान लगाएंगे गोल्ड पर दांव February 21, 2020 at 11:50PM

नई दिल्ली के ‘लेग डिफेंस’ में सुधार दिखाई दिया जिसके बूते वह यहां शनिवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप पुरुष फ्रीस्टाइल स्पर्धा के शुरुआती दिन तीन अन्य भारतीयों के साथ गोल्ड मेडल मैच में पहुंचे। बजरंग ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक केवल दो अंक गंवाए और अब उनका सामना जापान के ताकुतो ओटोगुरो से होगा जिनसे वह 2018 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भी भिड़े थे। बजरंग को पिछले कुछ समय से ‘लेग डिफेंस’ और बड़ी बढ़त गंवाने में समस्या हो रही थी लेकिन शनिवार को इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और वह 65 किग्रा में शुरू से मजबूत बने रहे। उन्होंने अपनी सारे मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता के बूते जीते जिसमें उन्होंने ताजिकिस्तान के जमशेद शारीफोव, उज्बेकिस्तान के एबोसा राखमोनोव और ईरान के अमीरहुसैन अजीम मागसौदी को शिकस्त दी। 57 किग्रा में रवि दहिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जापान के युकी ताकाहाशी को 14-5 से मात देकर मंगोलिया के तुग्स बतजारगल को हराया। सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव उनके सामने जरा भी चुनौती पेश नहीं कर सके। अब उनका सामना ताजिकिस्तान के हिकमातुलो वोहिदोव से होगा। गौरव बालियान और सत्यव्रत कादियान भी फाइनल में गौरव बालियान (79 किग्रा) और सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) भी गोल्ड मेडल मुकाबले में पहुंच गए हैं। आज पांच भारतीय खेलने उतरे जिसमें से केवल नवीन 70 किग्रा में फाइनल में पहुंचने से चूक गए और सेमीफाइनल में ईरान के अमीरहुसैन अली होसनेनी से 2-3 से हार गए। अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए कजाखस्तान के मेरजान अशीरोव से भिड़ेंगे।

डैरेन सैमी बनेंगे पाकिस्तान के 'निशान ए हैदर' February 22, 2020 at 12:52AM

कराची वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी को देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में भूमिका निभाने के लिए मानद नागरिकता से सम्मानित करेगी। पीसीबी ने शनिवार को यह घोषणा की। सैमी पांचवें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी की अगुवाई कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्रपति आरिफ अल्वी 23 मार्च को मानद नागरिकता और पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान ए हैदर' से सम्मानित करेंगे। सैमी पीएसएल में शुरू से खेल रहे हैं और उन्होंने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में अहम भूमिका निभाई। वह 2017 में जब अधिक विदेशी खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण लाहौर में पीएसएल फाइनल खेलने से इन्कार कर दिया था तब सैमी ने इस पर सहमति जताई थी। पेशावर ने तब उनकी अगुवाई में खिताब जीता था। वह पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं। सैमी तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होंगे जिन्हें किसी देश की मानद नागरिकता दी जाएगी। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स को सेंट कीट्स सरकार ने विश्व कप 2007 के बाद अपने देश की मानद नागरिकता दी थी।

भारत में 20 साल बाद ट्रायथलन एशिया कप, 30 विदेशी समेत 100 एथलीट शामिल होंगे February 22, 2020 at 12:46AM

खेल डेस्क. भारत में 20 साल बादट्रायथलन एशिया कप होने जा रहा है। यह रविवार रविवार सुबह से खेला जाएगा।भारतीय ट्रायथलन फेडरेशन (आईटीएफ) के तहत तमिलनाडु ट्रायथलन एसोसिएशन इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में फ्रांस, सर्बिया, जापान, चिली, स्विट्जरलैंड, पोलेंड, नेपाल और यूक्रेन समेत अन्य देशों के 30 ट्रायथलीट शामिल होंगे,जबकि भारत के 70 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रायथलन तीन खेलों (साइकिलिंग, तैराकी और दौड़) का संयुक्त रूप है। -प्रतिकात्मक फोटो

बुमराह बोले- जॉन राइट के कारण टीम इंडिया में February 21, 2020 at 11:53PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर वह आज टीम इंडिया में खेल रहे हैं तो इसका पूरा श्रेय को जाता है। बुमराह ने कहा कि वह जॉन राइट ही हैं, जिन्होंने मेरी प्रतिभा का जाना और फिर खेल की जरूरत के हिसाब से इसे तराशा भी। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे जॉन राइट जब के साथ जुड़े थे, तब बुमराह को उन्होंने ही मुंबई इंडियंस के लिए सिलेक्ट किया था। इसके बाद बुमराह को अपनी दमदार बोलिंग के दम आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का चांस मिला और फिर उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां देखें बुमराह का पूरा इंटरव्यू हमारे सहयोगी क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में इस तेज गेंदबाज ने बताया, 'जब मैं 19 साल का था, तब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टूर्नमेंट अपनी टीम गुजरात खेलने के लिए मुंबई में था। यहां मुंबई के कोच जॉन राइट की नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने हमारे कप्तान पार्थिव पटेल से मुझे लेकर बात की थी।' 2016 में अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह ने आगे बताया, 'पार्थिव पटेल ने मुझे इस बारे में बताया था तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। तब मैंने उन्हें कहा था कि मजाक मत बनाओ अभी तो मैंने एक-दो घरेलू मैच ही खेले हैं और मुझे पता है कि इतनी जल्दी किसी का सिलेक्शन नहीं होता।' इस खिलाड़ी ने अपने खेल का पूरा श्रेय जॉन राइट को देते हुए कहा, 'जॉन राइट के पास टेलंट पहचाने की अद्भुत क्षमता है और मैं भाग्यशाली था कि उन्होंने मुझे भी मौका दिया। इसके बाद उन्होंने मेरी बोलिंग और फिटनेस पर खूब काम किया और इसी की बदौलत मैं यहां तक पहुंच पाया हूं।' अपने करियर में बुमराह अभी तक 13 टेस्ट, 64 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं आज भी कोच जॉन राइट के संपर्क में रहता हूं और अपने खेल को लेकर उनसे राय-मशविरा करता रहता हूं। मैं उन्हें यह भी कहा करता हूं कि आपकी ही बदौलत मैं भारतीय टीम में खेल रहा हूं। हालांकि जॉन राइट कहते हैं कि मैंने कुछ ऐसा नहीं किया तुम अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर यहां हो।' इस विडियो में बुमराह ने अपने खेल से जुड़ी और भी कई बातों के बारे में बताया है।

10 साल के फैन ने कोच को लिखा, 'प्लीज हार जाओ' February 21, 2020 at 11:59PM

लंदन इंग्लिश फुटबॉल क्लब के 10 साल के प्रशंसक ने के कोच से आग्रह किया है कि वह अपने अगले मैच में हार जाएं। क्लोप ने इस बच्चे के पत्र का जबाव भी दिया है लेकिन उसकी विनती मानने से इनकार कर दिया। डाराघ कुर्ले नाम के महज 10 साल के प्रशंसक ने 52 साल के क्लोप को लिखा है कि वह कुछ मैच हार जाएं ताकि इस सीजन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत सकें। कुर्ले ने लिखा, ‘अगर आप नौ मैच और जीत जाते हैं तो आप इंग्लिश फुटबॉल में सबसे ज्यादा मैचों तक अजेय रहने वाले क्लब बन जाएंगे। युनाइटेड के प्रशंसक होने के नाते मेरे लिए यह बेहद बुरी दुखद बात होगी।’ कुर्ले ने आगे लिखा, ‘इसलिए लिवरपूल जब अगली बार खेले तो आप कृपया करके हार जाएं। आप दूसरी टीम को गोल करने दें। मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको लीग न जीतने के और अन्य कोई मैच न जीतने के लिए मना लिया होगा।’ क्लोप ने इस बच्चे के पत्र के जबाव में लिखा, ‘दुर्भाग्यवश, इस बार मैं आपकी अपील को मान नहीं सकता।’ उन्होंने कहा, ‘जितनी शिद्दत से आप चाहते हैं कि लिवरपूल हार जाए, उतना ही मेरा काम है कि मैं टीम को जीत दिलाने के लिए सभी कुछ करूं, ताकि लिवरपूल ज्यादा मैच जीत सके, क्योंकि पूरे विश्व में इस क्लब के लाखों प्रशंसक हैं, जो चाहते हैं कि क्लब जीते। इसलिए मैं उन्हें निराश नहीं होने देना चाहता।’ उन्होंने लिखा, ‘आपके लिए एक अच्छी बात यह है कि हम पहले भी मैच हारते रहे हैं और आगे भी हारते रहेंगे, क्योंकि यही फुटबॉल है।’ उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि 10 साल का होने के नाते आपको लगता है कि चीजें हमेशा वैसी ही रहेंगी जैसी हैं लेकिन मैं 52 साल का हूं और आपको बता सकता हूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।’ लिवरपूल इस समय ईपीएल में 76 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और वह दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 22 अंक आगे है। मैनचेस्टर युनाइटेड 38 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

दूसरे दिन हुई परेशानी, 2 दिन से सोया नहीं हूं: इशांत February 21, 2020 at 11:34PM

वेलिंगटनतेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले दो दिन में चार घंटे ही सो सके हैं लेकिन इसका असर पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा और न्यूजीलैंड के तीन विकेट लेकर भारत को उन्होंने मैच में बनाए रखा है। तीन सप्ताह पहले इशांत रणजी ट्रोफी मैच में चोट लगने के कारण इस सीरीज से लगभग बाहर ही हो चुके थे लेकिन 24 घंटे का सफर करके यहां पहले टेस्ट से ठीक 72 घंटे पहले पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं दो दिन से सोया नहीं हूं और आज काफी थकान लग रही थी। मैं जैसे गेंदबाजी करना चाहता था, वैसे कर नहीं पाया हूं। मुझे खेलने के लिए कहा गया और मैं खेला। टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा,‘ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं। मैं अपने शरीर से खुश नहीं था क्योंकि पिछली रात मैं 40 मिनट ही सो सका था। टेस्ट मैच से पहले मैं तीन घंटे ही सो सका था।’ इशांत ने कहा, ‘यात्रा की थकान से जल्दी उबरने से आप मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं । अच्छी नींद से बेहतर रिकवरी कुछ नहीं है।’ उन्होंने कहा कि चोट लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘सारा श्रेय एनसीए सहयोगी स्टाफ को जाता है क्योंकि उन्होंने काफी मेहनत की। हमें लगा नहीं था कि मैं टेस्ट खेल सकूंगा क्योंकि चोट ही ऐसी थी। मैने सोचा कि अगर खेल सका तो खेलूंगा वरना क्या कर सकते हैं। अगर चोट लगनी ही है तो आप टायलेट में भी गिर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैने एनसीए पर दो दिन में 21 ओवर डाले और तभी मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं। इतना लंबा सफर करके यहां आने से हालांकि काफी थकान हो गई।’’

जापान ने वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग रद्द की, मॉर्डन पेंथालॉन गेम्स अब चीन की बजाए मैक्सिको में होंगे February 21, 2020 at 11:43PM

खेल डेस्क. चीन में कोरोनावायरस फैलने का असर इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिंक पर भी पड़ रहा है। आयोजकों ने वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग फिलहाल रद्द कर दी है। हालांकि, ये भी साफ किया है कि ओलिंपिक खेलों के शेड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही इन्हें स्थगित किया जाएगा। दूसरी तरफ, मॉर्डन पेंथालॉन गेम्स को चीन से मैक्सिको शिफ्ट कर दिया गया है। चीन से दो सकारात्मक खबरें भी हैं। पहली- चीनी बैडमिंटन टीम को गहन चिकित्सा जांच के बाद यूरोप दौरे की मंजूरी मिल गई है। दूसरी- चीन की स्पोर्ट्स ड्रग यूनिट ने फिर काम शुरू कर दिया है। हालांकि, इसकी रफ्तार काफी धीमी बताई गई है।

आयोजक अब बेहद सतर्क
24 जुलाई से होने वाले ओलिंपिक गेम्स की तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं। हालांकि, चीन में फैले कोरोनावायरस की वजह से अब ये प्रभावित होने लगी हैं। आयोजकों के मुताबिक, ओलिंपिक वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। ट्रेनिंग का अगला शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा। जापान में कोरोनावायरस के करीब 100 मामले सामने आ चुके हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। टोक्यो की मेयर ने कहा कि शहर में अगले आदेश तक सभी इंडोर और आउटडोर गेम्स पर भी पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, उन्होंने ओलिंपिक खेल टालने या रद्द करने की मीडिया रिपोर्ट्स को साफ तौर पर नकार दिया।

मॉर्डन पेंथालॉन अब चीन नहीं मैक्सिको में होंगे
तीसरे मॉर्डन पेंथालॉन खेल अब चीन की बजाए मैक्सिको में होंगे। चीन में कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर यह फैसला किया गया।
बता दें कि मॉर्डन पेंथालॉन गेम्स में पांच खेल आते हैं। ये हैं तलवारबाजी, मैरॉथन, पिस्टल शूटिंग, घुड़सवारी और तैराकी। इन खेलों को झियामिन शहर में 25 से 31 मई के बीच आयोजित किया जाना था। अब मैक्सिको इनकी मेजबानी करेगा। दो साल पहले भी यह खेल मैक्सिको में ही आयोजित किए गए थे।

चीन की बैडमिंटन टीम यूरोप जाएगी
कोरोनावायरस के तमाम टेस्ट किए जाने के बाद चीन की बैडमिंटन टीम को यूरोप दौरे की मंजूरी मिल गई है। यहां ओलिंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाइंग राउंड होना है। चीन के बैडमिंटन एसोसिएशन ने शनिवार को जारी बयान में कहा- टीम का कोई प्लेयर कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं है। लिहाजा, टीम अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जर्मन ओपन, ऑल इंग्लैंड ओपन और स्विस ओपन में शिरकत करेगी। हालांकि, सच्चाई ये है कि चीनी खिलाड़ी करीब 10 दिन से ब्रिटेन में ट्रेनिंग कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी बीजिंग में हैं। इन्हें जल्द ही ब्रिटिश वीजा मिल सकता है। सभी की गहन जांच की गई है।

ड्रग टेस्टिंग शुरू
चाइना एंटी डोपिंग एजेंसी (चाइनाडीए) ने शनिवार को एक राहत भरी खबर दी। एजेंसी ने डोपिंग टेस्ट फिर से शुरू कर दिए हैं। कोरोनावायरस की वजह से इन्हें 3 फरवरी से बंद कर दिया गया था। हालांकि, अंतराराष्ट्रीय एंटी डोपिंग अथॉरिटी ने चीन को नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि क्वॉलिटी टेस्ट में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। चीन के इस टेस्ट लैब में हर साल करीब 1200 खिलाड़ियों के डोप टेस्ट होते हैं। कोरोनावायरस की वजह से चीन में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के टोक्यो शहर को ओलिंपिक 2020 खेलों की मेजबानी सौंपी गई है। यहां वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है।

इशांत ने कहा- न्यूजीलैंड आने के बाद 2 दिन से सोया नहीं, इसलिए जैसा सोचा, वैसी गेंदबाजी नहीं कर पाया February 21, 2020 at 11:20PM

खेल डेस्क. इशांत शर्मा पिछले दो दिन में सिर्फ 4 घंटे ही सोए हैं। इसके बावजूद उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 3 विकेट लेकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि, वे अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा- मैं खुश नहीं हूं, क्योंकि पिछले दो दिन से मैं सोयानहीं हूं। इसका असर मेरी गेंदबाजी पर पड़ा। मैं जैसी गेंदबाजी करना चाहता था, वैसी नहीं कर पाया। टीम ने मुझे खेलने के लिए कहा और मैं मैदान में उतरा। मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।

इशांत तीन दिन पहले ही 24 घंटे की यात्रा करके न्यूजीलैंड पहुंचे थे। ऐसे में यहां के समय से तालमेल बैठाना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है।उन्होंने जैट लेग(एक से दूसरे देश में टाइम जोन का अंतर) से हुई परेशानी को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं, बल्कि मैं अपने शरीर से खुश नहीं हूं, क्योंकि पिछली रात को मैं सिर्फ 40 मिनट ही सो पाया और टेस्ट से एक दिन पहले मैं सिर्फ 3 घंटे ही सोया था। आप जैट लेग से जितना जल्दी रिकवर होंगे, मैदान पर आप उतनाबेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इससे बाहर आने का सबसे अच्छा रास्तानींद है।

मुझे मैच फिट करने का श्रेय एनसीए को जाता है : इशांत

इस तेज गेंदबाज ने अपनी चोट को लेकर कहा कि मेरे टखने में जैसी चोट लगी थी, उसके बाद मैंने टेस्ट खेलने के बारे में सोचा भी नहीं था। लेकिन मेरे खेलना का पूरा श्रेय नेशनल क्रिकेट एकेडमी के सपोर्ट स्टाफ को जाता है। उन्होंने मेरे साथ काफी मेहनत की। मैंने कभी नहीं सोचा था कि टेस्ट खेलूंगा, क्योंकि एमआरआई स्कैन में टखने की मांसपेशियों में गंभीर चोट नजर आई थी।विशेषज्ञों ने मुझे 6 हफ्ते तक आराम की सलाह दी थी। हालांकि, मैंने खुले दिमाग से रिहैबिलिटेशन पूरा किया। मैं ऐसा नहीं सोच रहा था कि मुझे टेस्ट खेलना है।

न्यूजीलैंड ने भारत पर 51 रन की बढ़त हासिल की

वेलिंगटन टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस लिहाज से कीवी टीम ने भारत पर 51 रन की बढ़त बना ली है। बीजे वाटलिंग 14 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 4 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 89, रॉस टेलर ने 44 और टॉम ब्लेंडल ने 30 रन की पारी खेली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इशांत को पिछले महीने रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लग गई थी।

ऑस्ट्रेलिया पर जीत से बढ़ेगा भारत का भरोसा: मिताली February 21, 2020 at 09:50PM

सिडनी भारत की स्टार बल्लेबाज ने स्पिनर के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने से भारत का आत्मविश्वास काफी बढे़गा। के पहले मैच में पूनम के चार विकेट की मदद से भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। मिताली ने आईसीसी के लिए लिखे एक एक्सक्लूसिव कॉलम में लिखा, 'हर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की बात कर रहा है लेकिन इसके बावजूद वे 132 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।' उन्होंने कहा, 'भारत का आत्मविश्वास इस जीत से काफी बढे़गा लेकिन अभी वर्ल्ड कप काफी खुला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच ने साबित कर दिया कि टूर्नमेंट कितना प्रतिस्पर्धी होगा। रैंकिंग का कोई असर नहीं पड़ता।' मिताली ने कहा, 'इस जीत से साबित हो गया कि हर टीम के लिए मौका है। यह मैच वर्ल्ड कप से लगी अपेक्षाओं पर एकदम खरा उतरा है।' भारत की पूर्व टेस्ट और वनडे कप्तान ने कहा, 'पूनम काफी समय से भारत की प्रमुख स्पिनर रही हैं और एक बार फिर उनकी शैली काम कर गई। उनकी गेंदबाजी ने मैच की तस्वीर पूरी बदल दी।'

हैटट्रिक लेने वाले एगर ने कहा 'रॉकस्टार' मेरे फेवरिट February 21, 2020 at 08:40PM

मेलबर्न साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैटट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इस भारतीय हरफनमौला से बातचीत का उन्हें काफी फायदा मिला। एगर ने बताया कि पिछले महीने आस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर जडेजा से मिली सलाह उनके काफी काम आई। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद मैने रविंद्र जडेजा से काफी बात की । स्पिन गेंदबाजी के बारे में उससे बातचीत करके मुझे काफी प्रेरणा मिली।’ उन्होंने कहा, ‘वह दुनिया भर में मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है ।मैं उसकी तरह खेलना चाहता हूं। वह पूरा रॉकस्टार है। उसे खेलते देखने भर से मेरे भीतर आत्मविश्वास आ जाता है । बल्लेबाजी में उसका रवैया काफी सकारात्मक रहता है और वह मैदान पर उसी सकारात्मकता को लेकर उतरता है।’ लेफ्टआर्म स्पिनर एगर ने इस मैच में हैटट्रिक समेत 24 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए। टी20 में हैटट्रिक लेने वाले अब वह दूसरे कंगारू खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट इतिहास में यह 13वीं हैटट्रिक है। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी थी, जहां उसने साउथ अफ्रीका (89/10) टीम को टी20 इतिहास में उसके सबसे छोटे टोटल पर आउट किया। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उसे सबसे बड़ी हार भी दी। अपने पहले ही ओवर में एगर ने चौथी गेंद पर पहले फाफ डु प्लेसिस (24) एंडिलो फेहलुकवायो और डेल स्टेन को आउट कर हैटट्रिक पूरी की।

चोट के दौरान मिले कॉन्फिडेंस ने दी ऊर्जा: पूनम यादव February 21, 2020 at 10:02PM

सिडनी ऊंगली के फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप में उसका खेलना भी संदिग्ध हो गया था। लेकिन भारतीय ने कहा कि आत्मविश्वास ने उन्हें नई ऊर्जा दी और इसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उसके प्रदर्शन में भी दिखी। दिसंबर में टूर्नमेंट से पहले एक शिविर के दौरान यादव की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर जीत की सूत्रधार बनी यादव अगर नहीं खेल पातीं तो भारत को उसकी कमी जरूर खलती। पूनम ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि चोट इतनी बदतर हो जाएगी। चोट के बाद मैने अपनी डाइट और फिटनेस पर फोकस किया।' यादव ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा, 'मुझे विश्वास था कि मैं किसी भी समय गेंदबाजी कर सकती हूं। रमन सर (कोच डब्ल्यूवी रमन) ने पूछा कि क्या मैं मानसिक रूप से तैयार हूं। मैने कहां हां लेकिन मुझे शारीरिक रूप से भी तैयार रहना जरूरी था।' इस गेंदबाज ने कहा कि उसने टी20 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन था कि मैं वापसी कर सकूंगी। अच्छी बात यह है कि विश्व कप से डेढ़ महीने पहले यह हादसा हुआ। ईश्वर को धन्यवाद कि जो बुरा होना था, वह पहले ही हो चुका।' भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यादव की तारीफ करते हुए कहा, 'वह हमेशा टीम के लिए खेलती हैं। उन्हें खेलना इतना आसान नहीं और इसके लिए संयम की जरूरत होती है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।'

टी-20 में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई एश्टन एगर बोले- रविंद्र जडेजा मेरे फेवरेट प्लेयर, उनसे बहुत सीखा February 21, 2020 at 07:45PM

खेल डेस्क. लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक हासिल करने वाले दूसरे ऑस्टेलियाई बॉलर बन गए। जोहानिसबर्ग में गुरुवार रात उन्होंने तीन गेंदों में फाफ डुप्लेसि, फेलुखुवायो और डेल स्टेन के विकेट लिए। इसके पहले ब्रेट ली ने 2007 में यह करिश्मा किया था। मैच बाद एगर ने सफलता का श्रेय टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को दिया। एगर ने कहा- जडेजा पूरी दुनिया में मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं। भारत दौरे में उनसे हुई बातचीत से मुझे काफी सीखने मिला।
ऑस्ट्रेलिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी। इसके पहले मैच में एगर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 107 रन से हराया। 196 के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम महज 89 रन पर सिमट गई। एगर मैन ऑफ द मैच रहे।

रविंद्र जडेजा रॉकस्टार
मैच के बाद मीडिया से बातचीत में एगर ने कहा, “मैं जडेजा को रॉकस्टार मानता हूं। वो मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। और मैं उन जैसा ऑलराउंडर बनना चाहता हूं।” एगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पिछले भारत दौरे पर आए थे। हालांकि, तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्हें नाकामी हाथ लगी थी। उन्होंने 5.60 के औसत से सिर्फ दो विकेट हासिल किए थे। इसी दौरान उनकी जडेजा से लंबी मुलाकात हुई थी। हैट्रिक लेने के बाद एगर ने इसका जिक्र सबसे पहले किया।

जडेजा से ही प्रेरणा मिली
एगर ने कहा, “भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान मेरी रविंद्र से लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बेहद जरूरी बातें बताईं। क्रिकेट की दुनिया में वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं भी उनकी तरह खेलना चाहता हूं। जडेजा बल्ले से तूफान मचा सकते हैं। चमत्कारी फील्डर हैं और किसी भी गेंद को टर्न करा सकते हैं। वो कुछ भी कर रहे हों, मैदान पर उनकी मौजूदगी नजर आती है। उनका आत्मविश्वास भी गजब का है।” ऑस्ट्रेलिया के लिए जेम्स फॉकनर भी टी-20 में पांच विकेट ले चुके हैं लेकिन उन्होंने हैट्रिक नहीं ली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ravindra Jadeja Ashton Agar | Ashton Agar On India Ravindra Jadeja After Left arm spinner Agar Took Hat-trick In South Africa vs Australia, 1st T20I Match