Wednesday, May 6, 2020

भारत ने अब तक 4 में से 3 राउंड हारे, अंक तालिका में सबसे नीचे; एक मुकाबले में अमेरिका से बराबरी पर रहा May 06, 2020 at 07:50PM

कोरोनावायरस के बीच खेले जा रहे फिडे- चेस ऑनलाइन नेशनल कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत को दो हार का सामना करना पड़ा। तीसरे राउंड में यूरोप और चौथे राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 से हार गई। टूर्नामेंट में पांचवें सीड के साथ शुरुआत करने वाली भारत चौथे राउंड के समाप्त होने के बाद अंक तालिका में 1 मैच पॉइंट और 6.5 बोर्ड पॉइंट के साथ सबसे नीचे है। वहीं चीन 7 मैच पॉइंट और 10.5 बोर्ड पॉइंट के साथ टॉप पर बना हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल 10 मई को खेला जाएगा।

चीन के साथ मैच के चौथे राउंड में 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रा रहा। दोनों 54 चालों के बाद पॉइंट बांटने पर सहमत हो गए। पी हरिकृष्णा ने भी यूं यंगई को ड्रॉ पर रोक कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। कोनेरू हंपी भी होउ यिफान के साथ अपना मुकाबला बराबरी पर रखने में सफल रही। लेकिन गुजराती ने लगातार तीसरा गेम वांग हाओ के साथ गंवा दिया। इस जीत के साथ ही चीन ने भारत से चौथा राउंड जीत लिया।

यूरोप से भी हारा भारत
इससे पहले यूरोप के साथ तीसरे राउंड में गुजराती को लेवो एरोनियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जिससे यूरोप भारत से 1.5-2.5 से जीतने में सफल रहा। शीर्ष बोर्ड पर आंनद और मैक्सिम वचिएर लाग्रेव के बीच मुकाबला ड्रा रहा। हरिकृष्णा व जन क्रिज्सटॉफ डूडा और विश्व रैपिड चैंपियन हंपी और अन्ना मुजिचुक ने भी आपस में अंक बांट लिए।

टीम इंडिया टूर्नामेंट में बतौर 5वीं सीड खेल रहा
भारत इस टूर्नामेंट में पांचवीं सीड के रूप में शुरूआत की थी। इस टूर्नामेंट में भारत केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ही बराबरी करवाने में सफल रहा। वहीं रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के साथ भी भारत को 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा था।

राउंड रोबिन में हो रहे सभी मुकाबले
यह टूर्नामेंट डबल राउंड रोबिन के आधार पर खेला जा रहा है। जिसमें दो प्रमुख टीमें सुपर फाइनल में खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। सभी मैचों में चार बोर्ड शामिल हैं। टीम में तीन पुरूष और एक महिला खिलाड़ी शामिल है।

रूस के व्लादिमीर भारतीय टीम के कप्तान हैं
इस टूर्नामेंट में भारत, रूस, अमेरिका, चीन, यूरोप और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड (बाकी दुनिया) की टीम शामिल हैं। इनके बीच 9 मई तक राउंड रॉबिन में मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच 10 मई को फाइनल होगा। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 1 लाख 80 हजार डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रुपए) है। संन्यास ले चुके दिग्गज व्लादिमीर क्रेमनिक भारतीय टीम के कप्तान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के साथ मैच के चौथे राउंड में 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और डिंग लिरेन के बीच बाजी ड्रॉ रहा। दोनों 54 चालों के बाद पॉइंट बांटने पर सहमत हो गए। -फाइल फोटो

युजवेंद्र चहल ने पोस्ट किया कसरत करता हुआ वीडियो, युवराज सिंह ने किया उन्हें ट्रोल May 06, 2020 at 08:06PM

नई दिल्ली युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के वर्कआउट ड्रिल पर मजाकिया कॉमेंट किया है। चहल ने बुधवार को टि्वटर पर अपना कसरत करता हुआ एक वीडियो पोस्ट किया जिस पर पूर्व ऑलराउंडर उन्हें ट्रोल कर दिया। देश में इस समय लॉकडाउन का तीसरा दौर चल रहा है। दुनियाभर के ऐथलीट इस समय घर पर हैं लेकिन उनकी पूरी कोशिश खुद को शारीरिक रूप से फिट रखने की है। 29 वर्षीय चहल ने 39 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कई तरह की एक्सरसाइज कर रहे हैं। चहल ने इसके साथ एक मेसेज भी पोस्ट किया, 'आज जो दर्द आप महसूस कर रहे हैं वह कल आपकी शक्ति बनेगा।' हालांकि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज ने इस वीडियो पर चहल की टांग खिंचाई कर दी। युवराज ने उन्हें 'चूहे' कह कर संबोधित किया। युवराज ने कॉमेंट किया- 'ओह, बल्ले ओ तेरे चूहे।' युवराज की इस ट्रोलिंग पर चहल ने लिखा- स्ट्रॉन्ग मी भैया.... ज्यादातर सेलिब्रिटीज की तरह चहल भी सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वह आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट करते रहते हैं।

6 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सानिया ने कहा- मैं अपने खेल और मां होने की जिम्मेदारी दोनों को संभाल सकती हूं May 06, 2020 at 07:03PM

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि वे अपने खेल और मां होने की जिम्मेदारी दोनों को संभाल सकती हैं। 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सानिया मिर्जा ने यह बात एक वेबिनार में कही। इस दौरान उन्होंने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोचों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़कियों को ट्रेनिंग देते वक्त कोच को काफी ध्यान रखने की जरुरत होती है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों को ट्रेनिंग देते समय थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

सानिया ने मां बनने के दो साल बाद इसी साल जनवरी में कोर्ट में वापसी की थी। उन्होंने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीता था। इसके साथ ही उन्होंने फेड कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया था, जिसके कारण उन्हें फेड कप हर्ट अवार्ड के लिए नामित किया गया है। फिलहाल, फेड कप कोरोना के कारण बीच में ही टाल दिया गया है।

‘मेरी मां और बहन काफी मदद करती हैं’
सानिया ने कहा, ‘‘मैं जिस तरह अपने जीवन में दूसरी चीजों को संभालती हूं ठीक उसी तरह टेनिस और मातृत्व (मां होने की जिम्मेदारी) दोनों को संभाल रही हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे आसपास ऐसे लोग हैं जो मेरी मदद करते हैं। मेरी मां और बहन मेरी काफी मदद करती हैं।’’

‘खुद को प्रैक्टिस में व्यस्त करना आपके हाथ में है’
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सानिया ने कहा, ‘‘जब मैं वापसी कर रही थी तो काफी लोग मुझसे पूछते थे कि मुझे अपना वजन कम करने के लिए इतना समय कहां से मिला। बच्चे को जन्म देने के बाद आपके शरीर में काफी परिवर्तन होता है, लेकिन खुद को प्रैक्टिस में व्यस्त करना आपके हाथ में है। आपको अपनी दिनचर्या से 2 घंटे निकालने हैं। अपने लिए समय निकलना किसी के जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है।’’

सानिया ने पिछले साल ही बेटे को जन्म दिया
भारतीय टेनिस स्टार ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से शादी की थी। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया था। सानिया ने छह ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वे जनवरी में होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका के राजीव राम के साथ मिक्स्ड डबल्स में खेलने वाली थीं, लेकिन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा ने कहा- बच्चे को जन्म देने के बाद आपके शरीर में काफी परिवर्तन होता है, लेकिन खुद को प्रैक्टिस में व्यस्त करना आपके हाथ में है। -फाइल फोटो

बच्चे कब पैदा करोगी.. सानिया से पूछे जाते थे सवाल May 06, 2020 at 06:28PM

नई दिल्लीस्टार टेनिस खिलाड़ी () को गर्व है कि क्रिकेट से इतर भारत के खेल सितारों में महिलाएं शामिल हैं। हालांकि उन्हें लगता है कि देश में महिलाओं के लिए खेलों को वास्तविक करियर के रूप में देखने में अभी कुछ और समय लगेगा। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने अखिल भारतीय टेनिस संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित वेबिनार के दौरान कई मसलों पर बातचीत की जिसमें माता पिता की भूमिका और महिला खिलाड़ियों के प्रति कोचों का रवैया शामिल है। सानिया ने कहा, ‘मैं इस बात से गर्व महसूस करती हूं कि क्रिकेट से इतर देश में सबसे बड़े खेल सितारे महिलाएं हैं। अगर आप पत्रिकाएं, बिलबोर्ड देखोगे तो आपको महिला खिलाड़ी दिखेंगी। यह बहुत बड़ा कदम है। मैं जानती हूं कि महिला होकर खेलों में आना मुश्किल होता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह इस बात का संकेत है कि चीजें बदली हैं लेकिन अभी हमें उस स्थिति में पहुंचने के लिए लंबी राह तय करनी है जबकि एक लड़की मुक्केबाजी के ग्लब्स पहने या बैडमिंटन रैकेट पकड़े या कहे कि ‘मैं पहलवान बनना चाहती हूं।’ मेरे कहने का मतलब है कि प्रगति नैसर्गिक होनी चाहिए।’ सानिया से पूछा गया कि लड़कियां 15 या 16 साल के बाद टेनिस क्यों छोड़ देती हैं तो उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति से जुड़ा गंभीर मसला है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया के इस हिस्से में माता पिता खेल को सीधे तौर पर नहीं अपनाते। वे चाहते हैं कि उनकी बेटी चिकित्सक, वकील, शिक्षिका बने लेकिन खिलाड़ी नहीं। पिछले 20-25 वर्षों में चीजें बदली हैं लेकिन अब भी लंबा रास्ता तय करना है।’ लोग पूछते थे बच्चे कब पैदा करोगी भारत की कई महिला खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष छाप छोड़ी हैं इनमें ओलिंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और , छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम, एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट, पूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू आदि प्रमुख हैं। सानिया ने हालांकि महिला खिलाड़ियों के सामने आने वाली कई चुनौतियों पर बात की। उन्होंने कहा, ‘लड़कियों के लिए कुछ चीजें तय कर दी जाती। यहां तक कि मैंने सब कुछ हासिल कर दिया तब भी मुझसे पूछा जाता था कि मैं कब बच्चे के बारे में सोच रही हूं और जब तक मैं मां नहीं बनूंगी मेरी जिंदगी पूर्ण नहीं होगी।’ सानिया ने कहा, ‘हम लोगों से गहरे सांस्कृतिक मुद्दे जुड़े हैं और इनसे निजात पाने में अभी कुछ पीढ़ियां और लगेंगी।’ विंबलडन के सपने पर लोग हंसते थेसानिया ने कहा कि उन्हें अपने करियर में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन उनके माता पिता ने उनकी सफलता में बेहद अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘हम जो कर रहे थे वह चलन के विपरीत था। मैंने छह साल की उम्र से खेलना शुरू किया और उस समय अगर कोई लड़की रैकेट पकड़कर विंबलडन में खेलने का सपना देखती थी तो लोग उस पर हंसते थे। लोग क्या कहेंगे यह वाक्य कई सपनों को तोड़ देता है। मैं भाग्यशाली थी कि मुझे ऐसे माता पिता मिले जिन्होंने इसकी परवाह नहीं की।’ लड़कियों को कोचिंग देना अधिक मुश्किलसानिया ने इसके साथ ही कहा कि लड़कियों को प्रशिक्षण देते हुए कोचों को अधिक समझदारी दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘लड़कियों को कोचिंग देना अधिक मुश्किल है। जब 13-14 साल की होती है तो तब उन्हें पता नहीं होता है कि वे क्या हैं। उनके शरीर में बदलाव हो रहा होता है। उनके शरीर में हार्मोन संबंधी बदलाव होते हैं जो कि उनकी पूरी जिंदगी होते रहते हैं।’

जर्मन लीग 15 मई से शुरू हो सकती है, खाली स्टेडियम में होंगे मैच; यूरोप में सबसे पहले शुरू होने वाला टूर्नामेंट होगा May 06, 2020 at 06:05PM

कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के बीच फुटबॉल फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जर्मनी में बुंदेसलिगा फुटबॉल लीग 15 मई से शुरू हो सकती है। मैच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे। जर्मन सरकार ने सख्त नियमों के साथ 13 मार्च से रुकी हुई इस लीग को शुरू करने की अनुमति दी है। हांलाकि, आखिरी फैसला अभी भी बाकी है, जो 36 पेशेवर क्लब के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो बुंदेसलिगा टॉप-5 यूरोपियन फुटबॉल लीग की पहली लीग होगी, जिसके मैच शुरू हो जाएंगे।

साथ ही दो महीने के बाद दक्षिण कोरिया का फुटबॉल सीजन भी इसी शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। यह मैच भी बगैर दर्शकों के ही होंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नए दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत गोल करने के बाद खिलाड़ी जश्न नहीं मना पाएंगे, हाथ नहीं मिलाएंगे और मैच के बीच में आपस में बात भी नहीं करेंगे।

जर्मनी में 13 मार्च से लीग मुकाबले नहीं हुए
महामारी के बीच ही जर्मनी के सभी फुटबॉल क्लब ने 5 अप्रैल से ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जर्मनी में 13 मार्च से लीग के मुकाबले नहीं हो रहे हैं। क्लब की टीमें छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग कर रही हैं। दरअसल, बुंदेसलिगा का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यूरोपियन फुटबॉल में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल), इटैलियन सीरी ए, स्पेनिश ला लिगा, जर्मन बुंदेसलिगा, फ्रेंच लीग-1, चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के 541 मैच प्रभावित हैं।

27 जून को होगा फाइनल
लीग के शुरु होने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी टीम, कोच और स्टाफ को दो हफ्ते तक लॉकडाउन में रहना होगा, जबकि जो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे, उन्हें क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 16 और 17 जून को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 27 जून को निर्धारित किया गया है।

के-लीग में गोल के बाद खिलाड़ी जश्न नहीं पाएंगे
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दक्षिण कोरिया की के-लीग को लेकर सख्त दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत गोल करने के बाद खिलाड़ी जश्न नहीं मना पाएंगे, हाथ नहीं मिलाएंगे और मैच के बीच में आपस में बात भी नहीं करेंगे। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों और टीम के स्टाफ का बुखार जांचा जाएगा। यदि कोई खिलाड़ी या टीम स्टाफ में फीवर हुआ था, तो उसके साथी खिलाड़ी, कोच और स्टाफ के अलावा विपक्षी टीम को भी दो सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुंदेसलिगा लीग के सभी क्लब 5 अप्रैल से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी बड़े डार्टबोर्ड पर फुटबॉल मारकर पासिंग एक्युरेसी बढ़ा रहे हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।

विराट-धोनी और सिलेक्टर्स ने युवराज को दिया धोखा: योगराज सिंह May 06, 2020 at 04:55PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर और (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि उनके बेटे को कई लोगों जिनमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी शामिल हैं, ने 'पीठ में खंजर घोंपा' है। युवराज सिंह ने पिछले महीने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कप्तान के रूप में कोहली और धोनी से वह समर्थन नहीं मिला जो सौरभ गांगुली से मिला था। एक समाचार चैनल से बातचीत में योगराज ने कहा, 'इन दोनों (धोनी और कोहली) के अलावा मैं कहूंगा कि चयनकर्ताओं ने भी उसे (युवराज) को धोखा दिया। मैं हाल ही में रवि शास्त्री से मिला था। उन्होंने मुझसे एक फोटो के लिए कहा। मैं उन्हें फोन किया और कहा कि महान खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विदाई मिलनी चाहिए।' योगराज ने आगे कहा, 'जब धोनी, कोहली और रोहित रिटायर होंगे, तो मैं बोर्ड से अनुरोध करना चाहूंगा कि उन्हें अच्छी तरह विदाई मिले क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। युवराज को कई लोगों ने धोखा दिया और इससे दुख होता है।' योगराज ने सिलेक्टर्स पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं में सरनदीप सिंह, हमेशा युवराज को टीम से ड्रॉप करने की बात करते थे। उन्होंने कहा, 'भारतीय सिलेक्टर सरनदीप सिंह, जो मीटिंग में युवराज सिंह को ड्रॉप करने की बात कहते थे। ऐसे लोगों को सिलेक्टर बना दिया जाता है जिन्हें क्रिकेट का ABC नहीं पता होता। आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं?' उन्होंने कहा, 'जब कोई आपको धोखा देता है तो दुख होता है। सभी को इस बात की फिक्र थी कि अगर युवराज लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तो उनका क्या होगा।'

बेटी की ऐसी डिश, 60 सेकंड में चट कर गए सचिन May 06, 2020 at 05:23PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर () के बारे में कहा जाता है कि वह खाने के खूब शौकीन हैं। अब जब वह कोरोना वायरस की वजह से घर में हैं तो उनकी बेटी () के पास पापा के लिए कुछ खास बनाने का मौका मिल गया, जो मास्टर को खूब पंसद भी आया। उन्होंने पूरी प्लेट महज 60 सेकंड में ही चट कर दी। इसकी जानकारी खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस क्रिकेटर ने दी। उन्होंने लिखा- 60 सेकंड में ही पूरी प्लेट खत्म कर दी। शानदार चुकंदर कबाव के लिए शुक्रिया सारा। उन्होंने इसके साथ ही दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह भरी प्लेट के साथ दिख रहे हैं तो दूसरी प्लेट में वह बेटी सारा और खाली प्लेट के साथ दिख रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को अब तक साढ़े 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि अक्सर इंटरव्यूज में सचिन के साथी क्रिकेटर उनके खाने के प्रति प्रेम का इजहार करते रहते हैं। उनके पसंदीदा खानों की लिस्ट में महाराष्ट्र का प्रसिद्ध 'वड़ा पाव' समेत ढेरों डिशेज शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है और तमाम खेल या तो स्थगित हो चुके हैं या फिर रद्द। इस लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम भी शामिल है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टी-20 लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। अगर यह टूर्नमेंट होता तो वह मुंबई इंडियंस (MI) के साथ व्यस्त होते।

हसीन जहां का डांस वीडियो, भड़के शमी के फैन्स May 06, 2020 at 04:39PM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज () और उनकी वाइफ () में टकराव चल रहा है। वे दोनों 2018 के बाद से अलग रह रहे हैं। हसीन अक्सर अपने सोशल मीडिया ऐक्टिविटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार भी वह कुछ ऐसी ही वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने पुरानी पार्टी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो मोहम्मद शमी के फैन्स को नागवार गुजरा। हसीन ने 'दम मारो दम..' गाने पर पार्टी में किए गए डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दुनिया की परवाह करें क्यों...। वीडियो में वह किसी अन्य महिला के साथ डांस फ्लोर शेयर करते दिख रही हैं। इस लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुनाने लगे। कुछ ने तो कॉमेंट किया कि दुनिया महामारी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में घरों में रहने को मजबूर है, लेकिन इन्हें क्या..। कुछ ने इसे रमजान से जोड़ते हुए खुदा से डरने को कहा तो कुछ ने अलग होने के लिए मोहम्मद शमी की तारीफ की। अफरोज खान नाम के यूजर ने लिखा- शमी ने आप से शादी करके बड़ी गलती कर दी। तलाक दे दो बेचारे शमी की जिंदगी क्यों खराब कर रही हो। उल्लेखनीय है कि एक दिन अचानक ही हसीन जहां ने ट्विटर पर शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने क्रिकेटर पति पर मैच फिक्सिंग और चीट करने सहित तमाम आरोप लगाए थे।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन के मामले में आईपीएल दुनिया की टाॅप टी-20 लीग, पांच लीग का इंपैक्ट इंटरनेशनल मैचों से भी ज्यादा May 06, 2020 at 10:17AM

मौजूदा समय में कई खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह टी-20 लीग को तरजीह दे रहे हैं। आईपीएल पैसे के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी लीग तो है ही। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से भी टॉप लीग है।

विजडन में छपे क्रिकबजके एनालिसिस को देखें तो आईपीएल का इंपैक्ट दुनिया की अन्य सभी लीग से ज्यादा है। क्रिकबज ने दुनिया के 4500 खिलाड़ी जो अलग-अलग लीग खेलते हैं, उनके प्रदर्शन के आधार पर यह डेटा तैयार किया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के खिलाड़ियों का इंपैक्ट टी20 इंटरनेशनल से ज्यादा है।

खिलाड़ी के प्रदर्शन में बदलाव का आकलन किया

उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा, जिन्होंने कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। खिलाड़ी के हर टूर्नामेंट में प्रदर्शन में बदलाव का आकलन किया। जैसे श्रीलंका का बल्लेबाज देश में अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन पाक लीग (पीएसएल) में संघर्ष करता है, तो हम अनुमान लगा सकते हैं कि पीएसएल श्रीलंका में हुए टूर्नामेंट की अपेक्षा अच्छा है। यदि कोई इंग्लिश गेंदबाज भारत में संघर्ष कर रहा है तो आईपीएल को टी20 ब्लास्ट से अच्छा माना।

विदेशी खिलाड़ियों के कारण लीग इंटरनेशनल मैच से बेहतर

टी-20 लीग के इंपैक्ट को देखें तो यह इंटरनेशनल से अच्छा है, वजह-इंटरनेशनल टीमें केवल अपने देश के खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं, जबकि लीग में दुनिया भर के खिलाड़ियों को उतारा जा सकता है। जैसे पाक लीग से तेेज गेंदबाज मिलते हैं। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए टीम विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर लेती हैं।

सभी फॉर्मेट के लिए अलग खिलाड़ी होते हैं, कोचिंग स्टाफ एक ही रहता है
{इंटरनेशनल टीम को टी-20 के अलावा क्रिकेट के दूसरेफॉर्मेट पर ध्यान देना होता है। सभी फॉर्मेट के लिए अलग खिलाड़ी होते हैं, लेकिन कोचिंग स्टाफ एक ही रहता है। वहीं, टी-20 लीग में टीम सिर्फ टी-20 पर ध्यान देती हैं। उनके कोचिंग स्टाफ की भी इसी फॉर्मेट के लिए विशेषज्ञता होती है।

दुनिया की आठ टी-20 लीग के प्रभाव को इन छह आधार पर समझा जा सकता है-

1. टीम की संख्या: जितनी अधिक टीमें रहेंगी, अच्छे खिलाड़ी बंट जाएंगे। आईपीएल, बांग्लादेश लीग, बिग बैश लीग में 8-8 टीम, द. अफ्रीका की मजांशी लीग, पीएसएल, कैरेबियन प्रीमियर लीग, न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश में 6-6 जबकि इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में 18 टीमें हैं।

2. टीम का उद्देश्य: जहां टीम सिर्फ टी-20 खेलती हैं, उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है।

3. मालिकाना हक: अमीर टीमें अच्छे खिलाड़ियों को टीम में रखती हैं। आईपीएल, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की लीग ऐसी हैं। अन्य लीग फंड आधारित हैं।

4. अच्छे घरेलू खिलाड़ी: जिस देश का घरेलू स्ट्रक्चर अच्छा रहता है। वहां अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं।

5. अच्छे विदेशी खिलाड़ी: आईपीएल में अधिक पैसा होने के कारण अच्छे खिलाड़ी इसे प्राथमिकता देते हैं।

6. खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट: आईपीएल में नीलामी के कारण कई खिलाड़ियों को बेस प्राइस से अधिक राशि मिलती है। अन्य लीग में ड्राफ्ट के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

‌निष्कर्ष: आईपीएल कई बोर्ड की तुलना में काफी आगे है। इसे नेशनल और इंटरनेशनल विंडो भी दी जाती है। अन्य लीग में इंटरनेशनल विंडो नहीं है। टी20 ब्लास्ट सबसे पुरानी लीग होने के बाद भी इंपैक्ट नहीं छोड़ सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल पैसे के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी लीग तो है ही। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से भी टॉप लीग है। विजडन में छपे क्रिकविज के एनालिसिस को देखें तो आईपीएल का इंपैक्ट दुनिया की अन्य सभी लीग से ज्यादा है।

कोरिया में शुक्रवार से फुटबॉल सीजन शुरू, कड़े नियम लागू May 06, 2020 at 01:21AM

सियोलसाउथ कोरिया का फुटबॉल सीजन कोरोना वायरस के कारण दो महीने के विलंब के बाद शुक्रवार को शुरू होगा। खाली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचों के दौरान संक्रमण के खतरे से बचने के लिए नए सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिसमें गोल का जश्न मनाने, हाथ मिलाने और यहां तक कि बात करने को लेकर भी कड़े नियम बनाए गए हैं। पहला देश होगा साउथ कोरियाबेलारूस, तुर्कमेनिस्तान और ताइवान जैसे देशों ने कोरोना वायरस के कारण फुटबॉल मुकाबले नहीं रोके थे लेकिन 2002 विश्व कप का सह मेजबान साउथ कोरिया फुटबॉल खेलने वाला पहला बड़ा देश है जो कोरोना वायरस के विलंब के बाद लीग शुरू कर रहा है। पढ़ें, कोरोना का दिखा था सबसे ज्यादा प्रकोप दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल था जिनमें चीन के बाहर शुरुआत में कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप दिखा था जिसके बाद पेशेवर खेलों ने अपने सत्र निलंबित या स्थगित कर दिए थे और फिर बाद में दुनिया भर के देशों ने यही कदम उठाए थे। कोरिया ने हालांकि अपने मजबूत ‘पहचान, परीक्षण और उपचार’ कार्यक्रम से इस महामारी को नियंत्रित कर लिया है और मंगलवार को खाली स्टेडियम में बेसबाल की वापसी के बाद अब फुटबाल की वापसी होगी। के-लीग होगी पहली प्रतियोगिताके-लीग एशिया की पहली बड़ी प्रतियोगिता है जिसमें मुकाबले खेले जाएंगे। यूरोप की बड़ी लीग अभी बंद हैं और सिर्फ जर्मनी की बुंडेसलीगा ने मैच दोबारा शुरू करने की ठोस योजना बनाई है। बुंडेसलीगा के एक क्लब के स्टाफ में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

जुवेंटस के खिलाड़ी प्रैक्टिस पर, रोनाल्डो का इंतजार May 06, 2020 at 01:07AM

मिलानजुवेंटस के खिलाड़ी टीम के प्रैक्टिस सेंटर पर व्यक्तिगत अभ्यास के लिए पहुंच गए जबकि इटली लौटने के बाद स्टार फुटबॉलर दो सप्ताह के कोरोना वायरस क्वारंटीन पर चले गए हैं। कप्तान जियोर्जियो चियेलिनि डिफेंडर लियोनार्डो बोनुची के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने चेहरे पर काला मास्क लगा रखा था। उनसे पहले कई खिलाड़ी यहां पहुंच चुके थे। रोनाल्डो और उनका परिवार सोमवार को पुर्तगाल से तूरीन पहुंचा। पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो पुर्तगाल के मडेइरा से निजी जेट से यहां पहुंचे हैं। पढ़ें, रोनाल्डो ने सीरि ए का आखिरी मैच आठ मार्च को खेला था। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित इटली में 29000 से अधिक जानें गई हैं। जुवेंटस ने अपने सभी 10 विदेशी खिलाड़ियों को बुला लिया है चूंकि उन्हें क्लब के मैदानों पर व्यक्तिगत तौर पर अभ्यास की अनुमति मिल गई है।

टेनिस खिलाड़ियों की मदद के लिए स्पेशल फंड May 06, 2020 at 12:58AM

पैरिसघातक कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित टेनिस खिलाड़ियों की मदद के लिए खेल की नियामक इकाई ने एक विशेष कोष बनाया है और इसमें 60 लाख डॉलर (करीब 45 करोड़ रुपये) का योगदान दिया है। एक संयुक्त बयान में एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ और चार ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंटों ने कहा कि खिलाड़ी राहत कार्यक्रम उन खिलाड़ियों की मदद करेगा जो कोरोना महामारी के कारण चुनौतियों से जूझ रहे हैं। कोरोना के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं ठप पड़ी हैं और ज्यादातर इवेंट को स्थगित कर दिया है। टेनिस सत्र 13 जुलाई तक स्थगित होने के कारण करीब 800 एटीपी और डब्ल्यूटीए एकल और युगल खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता की जरूरत है। पढ़ें, सहायता के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन रैंकिंग और पिछली ईनामी राशि से हुई कमाई के आधार पर होगा।

एंटी-डोपिंग मामलों की सुनवाई शुक्रवार से ऑनलाइन होगी, ऑडियो-विडियो दोनों रूप में खिलाड़ी अपनी बात रख सकेंगे May 06, 2020 at 12:34AM

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के डायरेक्टर जनरल नवीन अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार से डोपिंग मामले की ऑनलाइन सुनवाई की जाएगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो महीनों से डोपिंग मामले की सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान खिलाड़ियों को एंटी डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल और एंटी डोपिंग अपील पैनल के सामने अपनी बात भी रखनी होगी। इसके लिए खिलाड़ियों को ऑडियो और वीडियो दोनों विकल्प दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल दोनों कमेटियों ने बेहतर काम किया था और रिकॉर्ड180 मामलों का निपटारा किया था।

उन्होंने माना कि लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों का सैंपल नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने खेल मंत्रालय से निवेदन किया है कि उन्हें एनआईएस पटियाला और बेंगलुरु साई सेंटर में रुके हुए खिलाड़ियों के सैंपल लेने की अनुमतिदे। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सैंपल लेने के लिए जाने वाले अधिकारी कोरोना के लिए दी गई गाइडलाइन का पालन करें।

‘ऐप से खिलाड़ियों, कोच और पेरेंट्स को जागरुक करेंगे’
अग्रवाल ने कहा कि नाडा जल्द ही डोपिंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऐप लॉन्च करेगा। जिसके माध्यम से कोचों, खिलाड़ियों और उनके पेरेंट्स को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि वाडा से अभी इंडिया की लैब को मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में सैंपल को जांच के लिए विदेशों में भेजा जा रहा है। कार्गो फ्लाइट होने से वाडा से मान्यता प्राप्त विदेशी लैब में भेजने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि सैंपल कहां से ली गई है और कुरियर सेवा कैसी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के डायरेक्टर जनरल नवीन अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल दोनों कमेटियों एडीडीपी और एडीएपी ने बेहतर काम किया। उन्होंने रिकॉर्ड180 मामलों का निपटारा किया था। -फाइल फोटो

क्लब ने मानी गलती, जोकोविच को दी प्रैक्टिस की अनुमति May 06, 2020 at 12:47AM

मैड्रिडस्पेन में लॉकडाउन नियम तोड़कर ने जिस क्लब में अभ्यास किया था, उस क्लब ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसने गलती से सर्बिया के इस नंबर-1 खिलाड़ी को प्रैक्टिस की अनुमति दे दी थी। जोकोविच ने सोमवार को अपना अभ्यास का वीडियो पोस्ट किया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में क्लब में अभ्यास करने की अनुमति नहीं है। जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मारबेला शहर में एक टेनिस क्लब में वह दूसरे व्यक्ति के साथ खेल रहे हैं। सर्बिया के जोकोविच इसी शहर में रह रहे हैं। स्पेन ने सोमवार को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। पढ़ें, कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मार्च से यहां लॉकडाउन लागू है। अब पेशेवर खिलाड़ियों को अभ्यास पर लौटने की छूट है लेकिन खेल क्लब और स्टेडियम अगले हफ्ते तक बंद रखने के निर्देश हैं। पुऐंते रोमानो मारबेला टेनिस क्लब ने एक बयान में कहा, ‘हम माफी चाहते हैं कि नियम को ठीक से समझ नहीं पाए। इससे जोकोविच या किसी और को भी असुविधा हो सकती थी। हमें लगा था कि चार मई से सभी पेशेवर खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं और इसी वजह से हमने अनुमति दे दी।’

...तो ‘नमस्ते’ या ‘हाई-फाइव’ से मनेगा जश्न: अजिंक्य रहाणे May 06, 2020 at 12:14AM

नई दिल्लीभारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान (Ajinkya ) ने बुधवार को कहा कि अब जब भी मैदान में वापसी होगी तो विकेट का जश्न मनाने के लिए खिलाड़ियों को नमस्ते और ‘हाई-फाइव’ (दूर से ही हाथ उठा कर दिखाना) का इस्तेमाल करना होगा। रहाणे ने एक चैट में कहा कि कोविड-19 () के कारण आम जीवन शैली के साथ क्रिकेट का मैदान भी बदलाव से अछूता नहीं रहेगा। रहाणे ने कहा, ‘मैदान में खिलाड़ियों को और ज्यादा अनुशासित रहना होगा। सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा। विकेट गिरने के बाद हमें जश्न के लिए शायद नमस्ते का सहारा लेना पड़े। हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।’ उन्होंने कहा, ‘विकेट गिरने पर हमें पुराने तरीके से जश्न मनाना होगा जहां हम अपनी जगह खड़े रह कर ताली बजाते हुए खुशी का इजहार करेंगे। शायद हम नमस्ते या शायद सिर्फ ‘हाई फाइव’ करें।’ लॉकडाउन में दे रहे फिटनेस पर ध्यानखेल मंत्रालय ओलिंपिक खेलों के लिए राष्ट्रीय शिविरों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। रहाणे ने कहा कि लॉकडाउन के बीच वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरने से पहले की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर इस बल्लेबाज ने कहा कि इसके लिए कम से कम तीन से चार सप्ताह के कड़े अभ्यास की जरूरत होगी। देश के लिए 65 टेस्ट, 90 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इस खिलाड़ी कहा, ‘मुझे लगता है किसी भी मैच (घरेलू या अंतरराष्ट्रीय) को खेलने से पहले किसी भी क्रिकेटर को मैदान और नेट पर तीन-चार सप्ताह या एक महीना चाहिए होग का अभ्यास चाहिए होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अभी घर पर अभ्यास कर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं। मैं फिटनेस के लिए कसरत, योग-ध्यान और कराटे का सहारा ले रहा हूं। मुझे ट्रेनर से इससे संबंध में कार्यक्रम मिला है। मैं इसी के मुताबिक काम कर रहा हूं।’ गेंद पर लार या पसीना लगाने पर रोक ये बोलेउन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी बल्लेबाजी की कमी महसूस हो रही लेकिन जाहिर है क्रिकेट तभी शुरू होना चाहिए जब चीजें नियंत्रित हो।’ गेंद पर लार और पसीने के इस्तेमाल को रोकने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस मामले पर आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और दूसरे क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला लेंगे। व्यक्तिगत तौर पर मैं इस कोविड-19 के दौर को खत्म होना का इंतजार करूंगा। जब क्रिकेट शुरू होगा तब हम सबको पता चल जाएगा क्या नियम होगा।’ टेस्ट में 11 शतक की मदद से 4203 रन बनाने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन अभी सब का स्वास्थ्य जरूरी है। भारतीय टेस्ट उपकप्तान ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना हमेशा मुश्किल रहा है। वह शानदार टीम है, लेकिन अभी मैं क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा हूं। सबका स्वास्थ्य जरूरी है। जब चीजें ठीक होंगी तो इस बारें सरकार , क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी फैसला लेंगे।’ अंग्रेजी बोलने में होती थी परेशानीएल्सा के ब्रंड दूत बनने के मौके पर रहाणे ने कहा कि क्रिकेट के शुरुआती दिनों में उन्हें अंग्रेजी बोलने में काफी परेशानी होती थी लेकिन समय के साथ वह इसके अभ्यस्त हो गए। उन्होंने कहा, ‘मुझे शुरुआत में इंग्लैंड की काउंटी टीमों का नाम लेने में परेशानी होती थी। मुझे अपना पहला ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार याद है। मोहली में इंग्लैंड से जीतने के बाद मुझे हर्षा भोगले से बात करने में काफी परेशानी हुई थी। इसके बात मैंने तय किया कि इसे अच्छे से सीखना जरूरी है।’ रहाणे ने 2011 में खेले गए इस मैच में 104 गेंद में 91 रन बनाए थे जिससे भारतीय टीम ने 298 रन के लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट के नुकसान पर हासिल किया था। टीम ने पांच मैचों की सीरीज में टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी। रहाणे से जब पूछा गया कि वह भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को इस ऐप का सहारा लेने के लिए कहेंगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा, मुझे आउट स्विंगर और इनस्विंगर से बचना आता है।’

बुंदेसलीगा: जर्मनी में इसी महीने बहाल होगा फुटबॉल May 05, 2020 at 11:54PM

फ्रैंकफर्टजर्मन सरकार दर्शकों के बिना बुंदेसलीगा के सत्र की मई में बहाली की अनुमति दे सकती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मार्च से यहां फुटबॉल बंद है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि 36 क्लबों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पहले और दूसरे डिविजन के मैच बहाल करने चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीग की 36 टीमों में से एक दर्जन से अधिक दिवालिया होने की कगार पर है। क्लब अगर इस साल का सत्र पूरा करते हैं तो टीवी अनुबंधों से 30 करोड़ यूरो मिलेंगे। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और बाकी राज्यों के प्रमुख टेलिकांफ्रेंस में तय करेंगे कि मैच कब से बहाल होने हैं। मीडिया का अनुमान है कि 21 मई से मैच फिर शुरू होंगे। ऐसा होता है कि बुंदेसलीगा फुटबॉल की बहाली करने वाली पहली बड़ी यूरोपीय लीग हो जाएगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने कहा- इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में निवेश का प्रस्ताव मिलने पर ही विचार किया जाएगा May 05, 2020 at 11:45PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने इंग्लैंड की क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि हर तरफ यह खबर है कि हम द हंड्रेड लीग में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। यदि हमें निवेश का प्रस्ताव मिलता है, तो हम इसका मूल्यांकन कर सकते हैं। ‘द हंड्रेड’ इसी साल जुलाई में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण एक साल टाल दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने खिलाड़ियों के साथ किया गया कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म कर दिया है।

ब्रिटिश न्यूजपेपर द टेलिग्राफ ने मंगलवार को मैसूर के हवाले से लिखा था कि वे द हंड्रेड लीग में निवेश का मौका तलाश रहे हैं। हालांकि, वैंकी मैसूर ने इन सभी खबरों को कयास बताए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि यह खबर चल रही है । मैंने इतना ही कहा कि अगर हमसे संपर्क किया जाएगा तो हम इस लीग में निवेश की संभावना पर गौर करेंगे।’’

केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है
केकेआर के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और जूही चावला हैं। इस टीम ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है। इस फ्रेंचाइजी ने 2015 में कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील भी खरीदी थी, जो अब त्रिनबैगो नाइट राइडर्स है। मैसूर ने कहा, ‘‘हम आईपीएल में सबसे बड़ा और क्रिकेट में एकमात्र वैश्विक ब्रांड हैं। इसी कारण दुनियाभर में क्रिकेट लीग हमसे जुड़ना चाहती हैं।’’

इंग्लिश लीग में पुरूषों और महिलाओं की 8- 8 टीमें भाग लेंगी
‘द हंड्रेड’ लीग में पुरूषों और महिलाओं की 8- 8 टीम को भाग लेना था। पिछले साल अक्टूबर में लीग की 8 टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए पुरुष खिलाड़ियों का चयन कर लिया था। जबकि महिला टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया चल रही थी। ईसीबी ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर ‘द हंड्रेड’ लीग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। प्रत्येक फ्रैंचाइजी की एक महिला और एक पुरूष टीम होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान के साथ टीम के सीईओ वेंकी मैसूर (दाएं)। केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है। -फाइल फोटो

विराट विपक्षी टीम को कर देते हैं कमजोर: डेविड वॉर्नर May 05, 2020 at 11:15PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मानते हैं कि () और () समान रूप से अपनी टीमों का मनोबल बढ़ाते हैं, लेकिन दोनों का बल्लेबाजी का जज्बा और जुनून एक दूसरे से अलग है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय कप्तान कोहली और शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ मौजूदा युग के दो शीर्ष क्रिकेटर हैं। ये दोनों लगातार नई उपलब्धियां हासिल करते रहे हैं जिससे इन दोनों में से बेहतर कौन पर बहस शुरू होती है। वॉर्नर ने हर्षा भोगले से ‘क्रिकबज इन कनवरसेशन’ में बात करते हुए कहा, ‘विराट का रन जुटाने का जुनून और जज्बा स्टीव की तुलना में अलग है।’ उन्होंने कहा कि कोहली विपक्षी टीम को कमजोर करने के लिए रन जुटाते हैं, जबकि स्मिथ अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टीव क्रीज पर गेंद को हिट करने के लिए जाते हैं, वह ऐसे ही चीजों को देखते हैं। वह क्रीज पर जमकर गेंदों को हिट करना चाहते हैं, वह आउट नहीं होना चाहते। वह इनका आनंद लेते हैं।’ वॉर्नर को लगता है कि कोहली इस बात से वाकिफ है कि अगर वह क्रीज पर बने रहेंगे तो उनकी टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, ‘विराट निश्चित रूप से आउट नहीं होना चाहते लेकिन वह जानते हैं कि अगर वह कुछ समय क्रीज पर बिताएंगे तो वह तेजी से काफी रन जुटा लेंगे। वह आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। इससे आने वाले खिलाड़ी को मदद मिलती है, भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ी हैं जो शानदार हो सकते हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि दोनों खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और अगर वे एक अच्छी पारी खेलते हैं तो इससे पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा, ‘जब क्रिकेट की बात आती है तो दोनों मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। दोनों क्रीज पर समय बिताकर रन जुटाना पसंद करते हैं।’ वॉर्नर ने कहा, ‘अगर वे रन जुटाते हैं तो उनका मनोबल बढ़ने के साथ पूरी टीम का भी मनोबल बढ़ता है। अगर वे सस्ते में आउट हो जाते हैं तो मैदान पर सभी को ऐसा महसूस होता है कि अब हम सभी को अच्छा करना होगा। यह बहुत ही विचित्र स्थिति होती है।’

सरकार की दरियादिली, खिलाड़ी की यूएस से होगी वापसी May 05, 2020 at 08:30PM

नई दिल्लीविश्व कप विजेता पूर्व हॉकी गोलकीपर अशोक दीवान ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को बताया है कि अब उनकी स्थिति बेहतर है और वह जल्दी ही अमेरिका से स्वदेश लौटेंगे। पिछले महीने दीवान ने अमेरिका से वापसी के लिए मदद मांगी थी। वह कोरोना वायरस महामारी के बाद जारी लॉकडाउन के कारण वहां फंस गए थे। उन्होंने आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से संपर्क करके उनकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का अनुरोध किया था। खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दी थी। दीवान ने बुधवार को बत्रा को भेजे संदेश में कहा, ‘आपके और ईश्वर के आशीर्वाद से मेरी सेहत अब बेहतर है। मैंने स्वदेश लौटने के लिए भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन करा लिया है। अब उनकी ओर से सकारात्मक खबर का इंतजार है।’ विश्व कप 1975 के विजेता पूर्व खिलाड़ी ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को भी धन्यवाद दिया। दीवान पिछले साल दिसंबर में अपने बेटे के पास अमेरिका गए थे और उन्हें 20 अप्रैल को ही लौटना था लेकिन यात्रा प्रतिबंधों के कारण नहीं आ सके।

बाबर आजम पर क्या है मूडी की भविष्यवाणी May 05, 2020 at 10:50PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) को लगता है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) एक स्पेशल टैलंट हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखना एक सुखद अनुभव है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) और क्रिकेट विशेषज्ञ फ्रैडी वाइल्ड के साथ पॉडकास्ट पर बात करते हुए मूडी ने कहा कि अगले दशक में बाबर टेस्ट क्रिकेट के चोटी के पांच बल्लेबाजों में शामिल होंगे। मूडी ने कहा, 'बाबर पिछले एक साल में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। हम बात करते रहते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को खेलते देखना कितना सुखद अनुभव है। अगर आपको लगता है कि विराट कोहली को देखना अच्छा है, तो एक बार बाबर आजम को बल्लेबाजी करते देखें। माइ गोश, वह कुछ खास हैं।' सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले पांच से दस साल में वह बेशक दशक के चोटी के पांच बल्लेबाजों में शामिल होगा। इस पर कोई संदेह ही नहीं है।' विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 86 145 7240 53.62 254* 27 22
वनडे 248 239 11867 59.33 183 43 58
टी20I 82 76 2794 50.80 94* 0 24
मूडी ने हालांकि यह माना कि इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के मौजूदा आंकड़े फिलहाल उन्हें चोटी के बल्लेबाजों में जगह नहीं दिलाते। उन्होंने कहा, 'अगले पांच-10 साल में वह चोटी के बल्लेबाजों में होगा। हालांकि उसने 26 मैच खेले हैं लेकिन इसमें से करीब आधे मैच ऐसे हैं जिनमें वह पहले टीम का हिस्सा नहीं था और अंतिम समय में उसे निचले क्रम के लिए शामिल किया गया।' बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 26 48 1850 45.12 143 5 13
वनडे 74 72 3359 54.17 125* 11 15
टी20I 38 38 1471 50.72 97* 0 13
मूडी ने कहा, 'फिलहाल मुझे लगता है कि इस समय उन्हें चोटी के बल्लेबाजों में शामिल करना मुश्किल है। विदेशी धरती पर उसका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 37 का है और घरेलू मैदान पर 67 का। पर यह भी देखना होगा कि उन्होंने विदेशी धरती पर बहुत कम मुकाबले खेले हैं। और यह उनके करियर की शुरुआत है।' आजम फिलहाल आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। स्टीव स्मिथ, कोहली, मार्नस लाबुशाने और केन विलियमसन उनसे ऊपर हैं।

इस कोच ने बनाया इंडियन हॉकी टीम को आक्रामक May 05, 2020 at 10:52PM

बेंगलुरुडिफेंडर गुरिंदर सिंह का मानना है कि भारतीय टीम मुख्य कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में आक्रामक हॉकी खेल रही है और इससे गोल करने के अधिक मौके बन रहे हैं। गुरिंदर ने कहा, ‘मुख्य कोच रीड को हमसे जुड़े एक साल से अधिक हो गया। उनके आने से जो फर्क पड़ा, वह देख सकते हैं। हम अब आक्रामक हॉकी खेल रहे हैं और गोल करने के अधिक मौके बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि रीड हर खिलाड़ी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और टीम रणनीति पर पूरा फोकस है। उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी के व्यक्तिगत खेल में सुधार के साथ वह टीम रणनीति पर पूरा फोकस कर रहे हैं। ओलिंपिक क्वॉलिफायर के बाद अगले टूर्नमेंट में काफी समय है लिहाजा उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरा समय देकर उनके खेल में निखार लाने की पूरी कोशिश की है।’ टीम से भीतर बाहर होते रहे गुरिंदर ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलिंपिक टीम में जगह बनाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं ओलिंपिक टीम में जगह पाने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। खुद को फिट रखना इस लॉकडाउन में मेरी प्राथमिकता रही है। मेरा बचपन से सपना भारत के लिए ओलिंपिक खेलने का रहा है।’

कोहली ने कहा था- यह साल सिर्फ टी-20 और टेस्ट का, अब नेहरा बोले- वनडे में हार के बाद ऐसा बयान देना गलत May 05, 2020 at 09:39PM

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की वनडे को तवज्जो नहीं देने वाले बयान की आलोचना की है। इस साल के फरवरी में न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में 3-0 से हार के बाद कोहली ने कहा था कि यह साल टी-20 और टेस्ट का है। भारत ने टी-20 में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। कोहली के बयान पर नेहरा ने मंगलवार को कहा कि वनडे में जीत के बाद बयान देते तो समझ में आता, लेकिन हार के बाद ऐसी बात करना गलत है।

नेहरा ने एक रेडियो कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं कोहली की इस बात से सहमत नहीं हूं कि यह साल टी-20 का है। जब वन डे में जीतने पर आपका ध्यान नहीं था, तो आप खेलने के लिए ही क्यों उतरें। जीतने के बाद आप इस तरह का बयान देते हैं तो समझ में आता है। हारने के बाद इस तरह का बयान देना गलत है। इससे टीम की कोशिशों पर सवाल उठता है।’’

‘ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अभी काफी सुधार की जरूरत’
नेहरा ने कहा, ‘‘साल 2000 के बाद इंडिया टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार हुआ है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की तुलना में हमें अभी काफी सुधार करने की जरूरत है। हम उनसे अभी काफी दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया 3 वर्ल्ड कप जीत चुका है। 1996 में फाइनल पहुंच चुका है। आप से घर और उसके बाहर ज्यादा टेस्ट मैच जीता है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इंडिया और बेहतर करेगी।’’

कप्तान के तौर पर विराट को करना होगा और काम
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं कोहली की कप्तानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा, क्योंकि मैंने उनकी कप्तानी में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। लेकिन मेरा मानना है कि विराट की कप्तानी में अभी भी सुधार का काम चालू है। कोहली को एक खिलाड़ी के तौर पर किसी पहचान की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका ग्राफ सब कुछ दिखा देता है। खिलाड़ी के तौर पर वे शानदार काम कर चुके हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा- मैं विराट कोहली की कप्तानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा, क्योंकि मैंने उनकी कप्तानी में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। लेकिन मेरा मानना है कि उनकी कप्तानी में अभी भी सुधार जरूरत है। -फाइल फोटो

इतने गम में क्यों विराट कोहली, यह तस्वीर कहती है May 05, 2020 at 09:31PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कप्तान () को बुधवार को बड़ा झटका लगा। उनका साथी डॉगी ब्रूना (Bruno) उन्हें छोड़कर इस दुनिया से चला गया। मौजूदा दौर के रन मशीन विराट ने अपने कुत्ते के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर न केवल उसकी तस्वीर शेयर की, बल्कि एक इमोशनल मेसेज भी लिखा। उनकी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा () ने भी डॉगी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो लोग नहीं जानते हैं उनको बता दिया जाए कि भारतीय कप्तान और ब्रूना का साथ 11 वर्ष पुराना था। यानी वह तब से उनके पास था, जब उन्होंने टेस्ट और टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया था। कोहली ने 9 वर्ष पहले जून, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि पहला टी-20 इंटरनैशनल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जून 2010 को खेला था। देंखें: कैप्टन विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्रूना की तस्वीर शेयर करते इमोशनल मेसेज लिखा है। उन्होंने लिखा- रेस्ट इन पीस ब्रूनो। हमारे साथ तुम 11 साल रहे, लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगीभर का रिश्ता है। आज तुम एक बेहतर जगह पर चले गए। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। कोहली ने जैसे सोशल मीडियो पर अपने चहेते डॉगी के गुजरने की खबर दी, लोग उसे श्रद्धांजलि देने लगे। कुछ ही देर में '' ट्विटर पर भी ट्रेंडिंग में आ गया। फैन्स कोहली की ब्रूना के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करने लगे, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्रूनो, कोहली के कितने करीब था।

लॉकडाउन के बाद बल्लेबाजों को लय पकड़ने में लगेगा समय: रोहित शर्मा May 05, 2020 at 09:19PM

नई दिल्ली भारत में 'लॉकडाउन 3.0' (Lockdown 3.0) शुरू हो गया है। इसका अर्थ है कि खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना होगा। इतना ही नहीं वे प्रैक्टिस के लिए भी नहीं उतर पाएंगे। पहलवान (Wrestlers) और बॉक्सर्स (Boxers) अपने हिस्से का फिजिकल वर्कआउट कर रहे हैं लेकिन क्रिकेटर्स (Challenges for Cricketers) के लिए चुनौती थोड़ी परेशान करने वाली है। खेल के लिए खुद को मांझने और तैयार रखने के लिए शारीरिक पहलु से आगे जाती है। भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) भी अपने घरों में ही हैं। खिलाड़ी काफी समय से घर से बाहर नहीं निकले और अब वे किसी तरह बस ट्रेनिंग करना चाहते हैं। बल्लेबाज हों या गेंदबाज वे मैच के लिए तैयार होने के लिए अपने हुनर को एक बार फिर धार देना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा () ने सोशल मीडिया (Live Instagram Chat) पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammmad Shami) के साथ बातचीत में बताया कि जब खेल की शुरुआत होगी तो बल्लेबाजों को किस तरह की परेशानी होगी। रोहित ने कहा, 'बल्लेबाजों को गेंद बल्ले के बीच से खेलने में एक से डेढ़ महीने का समय लग जाएगा। हैंड-आई कॉर्डिनेशन काफी जरूरी है। उसमें तारतम्यता बैठाने में काफी वक्त लगेगा क्योंकि आप ऐसे गेंदबाजों का सामना कर रहे होंगे जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बोलिंग करेंगे।' इस धमाकेदार बल्लेबाज को लगता है कि बल्लेबाजो को खुद को ढालने के लिए ज्यादा वक्त की जरूरत होगी। रोहित ने कहा, 'हाईऐस्ट लेवल पर किसी भी तरह के मैच से पहले हमें कम से कम एक महीने तक कड़ी प्रैक्टिस करनी होगी ताकि हम अपनी लय हासिल कर पाएं। हमें अपना बल्ला थामे हुए तीन महीने गुजर चुके हैं। अभी इसमें और वक्त लगेगा। ऐसा नहीं लगता कि लॉकडाउन जल्दी ही खुल रहा है।'