Wednesday, November 4, 2020

शुभमन गिल टीम के टॉप स्काेरर, तो वरूण चक्रवर्ती टॉप विकेट टेकर; दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल November 04, 2020 at 06:34PM

आईपीएल-13 के प्लेऑफ के मैच आज से शुरु होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई है। केकेआर के टॉप स्कोरर शुभमन गिल रहे, जबकि वरुण चक्रवर्ती टॉप विकेट टेकर हैं । दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है। वरूण को टी-20 में पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं गिल की वनडे में वापसी हुई है। उन्होंने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दाे मैच खेले थे। जबकि पहली बार टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया है।

वरूण टॉप टेन विकेट टेकर में नौवें स्थान पर

वरुण चक्रवर्ती केकेआर के टॉप विकेट टेकर होने के साथ ही केकेआर के एकमात्र गेंदबाज हैं, जो टॉप टेन बॉलरों की लिस्ट में शामिल हैं। वरुण ने 13 मैंचाें में 52 ओवर की। जिसमें 7.96 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो राबाडा 25 विकेट लेकर टॉप पर हैं। टॉप टेन की लिस्ट में दिल्ली के तीन गेंदबाज शामिल हैं। राबाडा के अलावा एनरिज नॉर्टजे शामिल हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई इंडियंस के तीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर शामिल भी हैं। जबकि हैदराबाद के राशिद खान और टी नटराजन हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स से जोफ्रा आर्चर, बेंगलुरु से यजुवेंद्र चहल और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी टॉप टेन गेंदबाजों की सूची में शामिल होने वाले अपनी-अपनी टीम के एकमात्र गेंदबाज हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाज

खिलाड़ी टीम मैच इकोनॉमी रेट विकेट
कगिसो राबाडा दिल्ली कैपिटल्स 14 8.14 25
जसप्रित बुमराह मुंबई इंडियंस 13 6.96 23
जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स 14 6.55 20
यजुवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 7.16 20
ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस 13 8.14 20
मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 14 8.57 20
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद 14 5.28 19
एनरिज नॉर्टजे दिल्ली कैपिटल्स 13 7.96 19
वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स 13 6.84 17
राहुल चाहर मुंबई इंडियंस 14 7.80 15

गिल टॉप स्कोरर में सातवें स्थान पर

शुभमन गिल केकेआर के टॉप स्कोरर के साथ ही टॉप टेन की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने ने 14 मैचों में 33.84 की औसत से 440 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल टॉप पर हैं उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। पंजाब में इनके अलावा इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर शामिल हैं। जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से डी कॉक और ईशान किशन इस लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद से डेविड वाॅर्नर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से देवदत्त पडिक्कल और चेन्नई के फॉफ डु प्लेसी शामिल हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच टीम औसत रन
केएल राहुल 14 किंग्स इलेवन पंजाब 55.83 670
डेविड वॉर्नर 14 सनराइजर्स हैदराबाद 44.08 529
शिखर धवन 14 दिल्ली कैपिटल्स 47.72 525
देवदत्त पडिक्कल 14 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 33.31 472
विराट कोहली 14 रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु 46.00 460
फॉफ डु प्लेसी 13 चेन्नई सुपरकिंगस 40.81 449
डी कॉक 14 मुंबई इंडियंस 36.91 443
शुभमन गिल 14 कोलकाता नाइट राइडर्स 33.85 440
ईशान किशन 12 मुंबई इंडियंस 47.55 428
मयंक अग्रवाल 11 किंग्स इलेवन पंजाब 38.53 424


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वरुण चक्रवर्ती केकेआर के टॉप विकेट टेकर होने के साथ ही केकेआर के एकमात्र गेंदबाज हैं, जो टॉप टेन बॉलरों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 13 मैंचाें में 7.96 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए। फाइल

विराट कोहली का जन्मदिन- युवराज ने दी बधाई कहा, खूब चौके-छक्के मारो... November 04, 2020 at 07:10PM

विराट कोहली का आज 32वां जन्मदिन है। कोहली को इस अवसर पर कई जानी-मानी हस्तियों ने बधाई दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रेकॉर्ड बना चुके कोहली का फिलहाल टारगेट अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल का खिताब जीतना होगा।

आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन है। इस मौके पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।


विराट कोहली का जन्मदिन- युवराज ने दी बधाई कहा, खूब चौके-छक्के मारो...

विराट कोहली का आज 32वां जन्मदिन है। कोहली को इस अवसर पर कई जानी-मानी हस्तियों ने बधाई दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रेकॉर्ड बना चुके कोहली का फिलहाल टारगेट अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल का खिताब जीतना होगा।



ब्लॉगः लीग मैचों जितना ही दिलचस्प होगा प्लेऑफ November 04, 2020 at 06:30PM

प्लेऑफ में स्थान बनाने वाली चौथी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की जहां तक बात है तो उसने आखिरी तीन मैचों में जीत पाकर इस दौड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ा। सनराइजर्स की इस बढ़त के पीछे कुछ भूमिका इस बात की भी रही कि मुंबई इंडियंस ने आखिरी मैच को हल्के में लिया। मुंबई यह बात जानती थी कि इस मैच के परिणाम से उसकी टॉप पोजिशन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। इसलिए उसने बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को बाहर बैठाकर अपने पेस अटैक की जान निकाल दी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या का नहीं होना भी वार्नर सेना के काम को थोड़ा आसान कर गया।

हैपी बर्थडे विराट कोहली, 32 के हुए टीम इंडिया के कप्तान November 04, 2020 at 04:57PM

नई दिल्ली Virat Kohli Birthday- विराट कोहली क्रिकेट के मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार। टीम इंडिया के कप्तान और इस दिग्गज खिलाड़ी का आज 32वां जन्मदिन है। 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की। भारत के लिए 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनैशनल और 82 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने वाले कोहली ने दुनिया के हर गेंदबाजी आक्रमण को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तीनों प्रारूपों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का है। वनडे क्रिकेट में वह 11 हजार से ऊपर रन बना चुके हैं। 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली और 2013 में चैंपियंस ट्रोफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विराट। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से 2014 में टेस्ट टीम की कमान संभाली और जनवरी 2017 में वह सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बने। अपनी कप्तानी में कोहली ने भारत को कई उपलब्धियां दिलाईं। उनकी कप्तानी में साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहला देश बना। भारत ने कोहली की कप्तानी में यूं तो कई सीरीज जीती हैं लेकिन इंतजार है तो सिर्फ एक आईसीसी ट्रोफी का। कोहली की कप्तानी में भारत 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंचा लेकिन वहां उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया। फिटनेस को दिया नया मुकाम विराट कोहली फिटनेस के दीवाने हैं। वह खुद भी दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शामिल हैं। कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस को काफी महत्ता दी है। कोहली ने फिटनेस का मानक बहुत ऊंचा तय किया है। कोहली मानते हैं कि खेल काफी बदल चुका है और इस दौर में फिटनेस के बिना किसी खिलाड़ी का टीम में बना रहना आसान नहीं। आज भारत के पास दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जो देश-विदेश में उसे जीत दिला सकता है, तो इसकी बड़ी वजह टीम की फिटनेस ही है। आईपीएल का हाल कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही कोहली इस टीम का हिस्सा हैं। साल 2013 में उन्हें इस टीम की कमान सौंपी गई। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 191 मैचों में 5872 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली अभी तक आईपीएल ट्रोफी नहीं जीत पाए हैं। इस साल छह नवंबर को उनकी टीम का मुकाबला एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन-पोंटिंग से पीछे; IPL में पहली बार चैम्पियन बनने की रेस में November 04, 2020 at 02:33PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए हैं। वे दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं। 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली ने आज रिकॉर्ड्स के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में 416 मैच खेलकर 70 शतक लगाए हैं। इस मामले में वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से ही पीछे हैं।

फिलहाल, कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में टीम 4 साल बाद प्ले-ऑफ में पहुंची और चैम्पियन बनने की रेस में सबसे आगे है। RCB ने तीन बार IPL फाइनल खेला, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। साथी खिलाड़ी भी पहली बार खिताब जीतकर कप्तान को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगे।

कोहली पिता बनने वाले हैं
कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। पिता प्रेम कोहली क्रिमिनल लॉयर थे। 2006 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया। कोहली अपनी मां सरोज के काफी करीब हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की। कोहली जल्द पिता बनने वाले हैं।

कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीते
कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जिताया है। उन्होंने 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला टेस्ट से डेब्यू किया। कोहली को जनवरी 2017 में सीमित ओवरों (वनडे और टी-20) का कप्तान बनाया गया था।

71 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट सीरीज जिताई
धोनी ने 2014 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद कोहली को नेतृत्व सौंपा गया था। 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। दोनों देशों के बीच 71 साल के टेस्ट इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली सीरीज जीत थी।

कोहली ने कहा था- एग्रेशन उन्हें फैमिली से मिला
विराट ने 5 साल पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल से वीडियो चैट में कहा था, ‘‘ये एग्रेसिव बिहेवियर मुझे अपनी फैमिली से मिला है। एग्रेसिव एप्रोच मुझे मेरी फैमिली से मिली। मेरे पिता की राशि सिंह (लियो) थी, वे खुद के लिए लड़ना जानते थे। उन्होंने हमेशा खुद पर भरोसा किया और उसी के साथ आगे बढ़े। ऐसा ही मुझे भी मिला।’’

एग्रेशन से कब-कब सुर्खियों में रहे विराट

  • वर्ल्ड कप 2015 के दौरान विराट न्यूजीलैंड में एक जर्नलिस्ट पर भड़क गए थे और उन्हें गाली तक दे दी थी।
  • दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्राउड के कमेंट्स पर मिडल फिंगर दिखाई थी।
  • अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट के एग्रेशन का असर टीम पर भी दिखा था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के रिकॉर्डस...

  • कोहली ने 82 टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा 2794 रन बनाए। इस मामले में रोहित शर्मा 108 मैच में 2773 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
  • कोहली एक दशक में तीनों फॉर्मेट में कुल 20 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में यह उपलब्धि हासिल की।
  • वनडे में सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार और 11 हजार रन बनाने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ा है।
  • उन्होंने सबसे कम उम्र 10 साल और 67 दिन में 10 हजार वनडे रन बनाए। उनसे पहले राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिन की उम्र में 10 हजार का आंकड़ा छुआ था।
  • कोहली टेस्ट में लगातार 4 सीरीज में 4 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 से 2017 के बीच यह उपलब्धि हासिल कर डॉन ब्रैडमैन (1930-32) और राहुल द्रविड़ (2003-04) के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
  • कोहली बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में 40 शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। ओवरऑल वे इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे कैप्टन हैं। पोटिंग ने 41 शतक लगाए थे।
  • वे बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा 18 शतक लगाने वाले भारतीय हैं। इस मामले में कोहली ने सौरव गांगुली (11 शतक) को पीछे छोड़ा था।
  • कोहली ने कुल 43 में से 19 वनडे शतक रन चेज करते हुए लगाए। ऐसा करने वाले वे अकेले बल्लेबाज हैं। इस मामले में सचिन (17) दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ने 11-11 शतक लगाए।
  • वे एक कैलेंडर ईयर में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 2018 में 11 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में उन्होंने खुद का और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 2010 और कोहली ने 2012 में 15-15 पारियों में एक हजार रन बनाए थे।
  • कोहली टेस्ट में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले कप्तान हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 65 पारियों में बनाया था। इस मामले में विराट ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (71 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
  • वे सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय भी हैं। कोहली ने इस मामले में सचिन और वीरेंद्र सहवाग (6-6 दोहरे शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
  • कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा (5) को पीछे छोड़ा।


कोहली के IPL रिकॉर्ड्स...

  • कोहली IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2016 में RCB से खेलते हुए उन्होंने 16 पारियों में 4 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 973 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भी 2016 में ही 848 रन बनाए थे।
  • IPL में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 191 मैच में 5872 रन बनाए हैं।
  • कोहली ने IPL में 5 शतक लगाए हैं। इस मामले में वे क्रिस गेल (6) के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli Birthday speciel All Records Team India captain in IPL 2020

फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई-दिल्ली आमने-सामने; हारे तो एक और मौका मिलेगा November 04, 2020 at 02:33PM

IPL के 13वें सीजन के पहले क्वालिफायर में आज शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दुबई में आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।

हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी
क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा। उस मैच के विजेता को फाइनल का टिकट मिलेगा। एलिमिनेटर अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

लीग राउंड में मुंबई-दिल्ली टॉप-2 में
लीग राउंड में मुंबई और दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। मुंबई ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे। 18 पॉइंट्स के साथ उसने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया। वहीं, दिल्ली ने 14 में से मैच 8 जीते और 6 हारे। वह 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही।

सीजन में दोनों बार मुंबई से हारी दिल्ली
सीजन में दोनों टीम के बीच दो मुकाबले खेले गए। दोनों बार मुंबई ने दिल्ली को हराया। पहले अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में 5 विकेट और दुबई में 51वें मैच में 9 विकेट से हराया था।

मुंबई के पास कई सारे मैच विनर
मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीम है। बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे मैच विनर हैं। कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

दिल्ली की फॉर्म चिंता का विषय
दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में शिखर धवन पर निर्भर नजर आ रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज रंग में नहीं हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे को बाकी गेंदबाजों से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

डिकॉक और किशन मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के जिए सीजन में सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं। उन्होंने सीजन में अब तक कुल 443 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ईशान किशन का नाम है, जिन्होंने सीजन में अब तक 428 रन बनाए हैं।

शिखर धवन के नाम 500 से ज्यादा रन
सीजन में अब तक सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने ही 500 रनों के आंकड़े को पार किया है। किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (670), सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (529) के बाद धवन के नाम 2 शतक समेत 525 रन दर्ज हैं।

रबाडा के पास पर्पल कैप, बुमराह दूसरे नंबर पर
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सीजन में अब तक 25 विकेट लिए हैं। वे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद मुंबई के जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में 23 बल्लेबाजों को आउट किया है।

दिल्ली-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ और हार्दिक पंड्या 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मौसम साफ रहेगा। तापमान के 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता, दिल्ली को पहले खिताब का इंतजार
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, Mumbai Indians Vs Delhi Capitals Qualifier 1 Head To Head Records; Playing 11, Squad, Pitch Report Details

फाइनल में जगह बनाने के लिए मिताली की टीम वेलोसिटी को जीत जरूरी November 04, 2020 at 02:33PM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL के तीसरे सीजन का दूसरा मैच वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। मिताली राज की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी के पास मैच जीत कर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।

वेलोसिटी ने पहली बार सुपरनोवाज को हराया था
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बुधवार को वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 5 विकेट हराया था। यह सुपरनोवाज के खिलाफ वेलोसिटी की पहली जीत है। सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी को 127 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया।

पिछले सीजन में ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने हराया था
पिछले सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने 3 विकेट से हराया था। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

वेलोसिटी में वाइट और मिताली टॉप रन स्कोरर
वेलोसिटी में डेनिले वाइट ने 4 मैच में 89 रन बनाए हैं। वहीं, अपनी टीम के लिए कप्तान मिलाती राज ने 4 मैच में 76 और शेफाली वर्मा ने 4 मैच में 81 रन बनाए हैं।

केर और शिखा टॉप विकेट टेकर
वेलोसिटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एमीलिया केर पहले और शिखा पांडे दूसरे स्थान पर हैं। केर ने 3 मैच में 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, शिखा ने 4 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार
ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। मंधाना ने 2 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 100 रन बनाए हैं। मंधाना का बेस्ट स्कोर 90 रन है। इसके बाद टीम में हरलीन देओल का नंबर आता है, जिन्होंने 2 मैचों में 79 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन है।

दीप्ति और राजेश्वरी पर गेंदबाजी की कमान
गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दीप्ति ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, गायकवाड़ ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों टीमों ने खिताब नहीं जीता
वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। वेलोसिटी ने पिछले सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसे सुपरनोवाज के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, 2018 सीजन में सिर्फ एक मैच हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Womens IPL 2020 Velocity vs Trailblazers Head To Head Records; Playing 11, Squad, Pitch Report Details

खेलो इंडिया के फर्जी विज्ञापन के जरिए खिलाड़ियों से ठगी, साई ने जांच की मांग की November 04, 2020 at 07:45AM

नई दिल्लीअगले साल के खेलो इंडिया गेम्स के फर्जी विज्ञापन के जरिए खिलाड़ियों को चूना लगाए जाने के मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण ने एफआईआर दर्ज कराके मामले की तुरंत जांच की मांग की है। खेलो इंडिया गेम्स अगले साल पंचकूला में होने हैं। साई ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय खेल प्राधिकरण को देश भर से जमीनी स्तर के खिलाड़ियों से अनेक शिकायतें मिली हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक विज्ञापन के जरिए पंचकूला में 2021 में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं।’ इसमें कहा गया, ‘विज्ञापन में खिलाड़ियों को खेलो इंडिया शिविर में भाग लेने के लिए 6000 रुपये जमा कराने को कहा गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि ट्रायल के बाद वे खेलों में भाग ले सकेंगे।’ साई ने कहा कि विज्ञापन में युवा कार्य और खेल मंत्रालय, साई और खेलो इंडिया के लोगो का भी इस्तेमाल किया गया जिससे खिलाड़ियों को लगा कि ए सरकारी विज्ञापन है। साई को दोषियों के बैंक खातों का पता चल गया है और मामले की जांच की मांग की गई है। बयान में कहा गया, ‘यह व्यक्ति आगरा का निवासी है। साई ने उत्तर प्रदेश पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई है।’ साई ने कहा कि खेलो इंडिया सरकारी योजना है और इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।इसके साथ ही इसके लिए कोई ट्रायल भी नहीं होता है। खिलाड़ी स्कूली खेलों और यूनिवर्सिटी खेलों में अपने प्रदर्शन के जरिए क्वॉलिफाइ कर सकते हैं।

डेविड वॉर्नर लगातार 6 IPL में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज November 04, 2020 at 07:04AM

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लगातार 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस सीजन में अब तक 44.08 की औसत से 529 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई हैं।

2017 में रहे थे टॉप स्कोरर

वहीं, 2019 के सीजन में वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे। वह 2018 का IPL नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उनपर बॉल टेम्परिंग के आरोप में बैन लगाया गया था। 2017 में वह 14 मैच में 641 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं, 2016 में 17 मैचों में उन्होंने 848 रन बनाए थे।

2015 में जीता था औरेंज कैप

वॉर्नर 2015 के IPL में भी टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने सीजन में 562 रन बनाए थे। जबकि 2014 में उन्होंने 14 मैचों में 528 रन बनाए थे। वॉर्नर ने लीग में कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें 5235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43.26 का रहा। IPL में वह सबसे ज्यादा 48 फिफ्टी लगाई है। वहीं, 4 सेंचुरी भी उनके नाम है। 126 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

वॉर्नर लीग में 5235 रन बना चुके हैं

साल मैच रन औसत फिफ्टी सेंचुरी
2014 14 528 48.00 6 0
2015 14 562 43.23 7 0
2016 17 848 60.57 9 0
2017 14 641 58.27 4 1
2018 बॉल टेम्परिंग के आरोप में बैन लगाया गया
2019 12 692 69.20 8 1
2020 14 529* 44.08 4 0

हैदराबाद की टीम इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। जहां शुक्रवार (6 नवंबर) को उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉर्नर ने IPL में कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें 5235 रन बनाए हैं।- फाइल फोटो

IPL: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, लगातार 6 सीजन में ऐसा करने वाले पहले बैट्समैन November 04, 2020 at 04:51AM

शारजाहऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज () इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लगातार छह सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने मंगलवार को आईपीएल-13 के अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 85 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में अब तक 529 रन बनाए हैं। वह टूर्नमेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वॉर्नर ने 2019 सीजन में 12 मैचों में 692 रन बनाए थे। वहीं, बैन के कारण वह 2018 में आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। 2017 में उन्होंने 641, 2016 में 848 रन बनाए थे, जब उनकी टीम चैंपियन बनी थीं। वॉर्नर ने 2015 में 562 तथा 2014 में 528 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल में 140 मैचों में अब तक 5235 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। वॉर्नर की हैदराबाद टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जहां शुक्रवार को उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।

सौरभ गांगुली और विराट कोहली को मद्रास हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए पूरा मामला November 04, 2020 at 04:09AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान () और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष () को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इन दोनों ही दिग्गजों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, यह नोटिस फैंट्सी ऐप को प्रमोट करने के चलते भेजा है। हाईकोर्ट ने साथ ही फैंट्सी ऐप के मालिकों को भी सेलिब्रिटीज से प्रमोशन कराने को लेकर भी फटकार लगाई है। उल्लेखनीय है कि एडोवोकेट मोहम्मद रिजवी ने हाईकोर्ट में एक केस दायर किया था। उन्होंने इल्जाम लगाया था कि इन फैंट्सी ऐप में हारने के चलते कई युवाओं ने अपनी जान दे चुके हैं। हाईकोर्ट ने कहा, 'यह ऐप आईपीएल की टीमों के नाम पर हैं, जैसे चेन्नै सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कुछ ऐप राज्य के नाम पर हैं। क्या यह टीमें राज्य की तरफ से खेल रही हैं।' कोर्ट ने फैंट्सी ऐप के मालिकों को सेलिब्रिटी का नाम इस्तेमाल करके पैसा कमाने के मामले में दोषी ठहराया है। हाईकोर्ट ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, सौरभ गांगुली, एक्टर प्रकाश राज, तमन्ना राणा और सुदीप खान को इस मामले में नोटिस जारी किया है। बता दें कि विराट कोहली और गांगुली फैंट्सी ऐप का प्रचार करते हैं। कोहली के अलावा, कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ियों ने इस सीजन आईपीएल में फैंट्सी ऐप को प्रमोट करते दिखाई दिए हैं।

कोहली और रोहित टॉप-2 में बरकरार, गेंदबाजी के शीर्ष-10 में बुमराह अकेले भारतीय November 04, 2020 at 03:55AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान-जिम्बाब्वे वन-डे सीरीज खत्म होने के बाद बुधवार को ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जारी ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम रखा है। कोहली 871 पॉइंट्स के साथ पहले और रोहित 855 पॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर कायम हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। तीनों ने ही कोविड-19 के आने के बाद से कोई वन-डे नहीं खेला है।

पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे पायदान पर कायम

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने 2-1 से वन-डे सीरीज अपने नाम की थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सीरीज में एक सेंचुरी सहित 221 रन बनाए। जिसका उन्हें फायदा भी मिला। वे 8 पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ तीसरे पोजिशन पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (818) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (790) 5वें पायदान पर हैं।

सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर को हुआ फायदा

जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। विलियम्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में एक सेंचुरी समेत कुल 197 रन बनाए थे। वह 12 स्थान के फायदे के साथ 46वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। वहीं, टेलर को 9 स्थान का फायदा हुआ। वे 42वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं। टेलर ने भी सीरीज में 1 सेंचुरी सहित 204 रन बनाए थे।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 विराट कोहली भारत 871
2 रोहित शर्मा भारत 855
3 बाबर आजम पाकिस्तान 837
4 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 818
5 फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 790
6 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 765
7 एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 762
8 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 759
9 क्विंटन डि कॉक दक्षिण अफ्रीका 755
10 जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 754

शाहीन अफरीदी बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-20 में पहुंचे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों में 25.40 की औसत से 5 विकेट लिए थे। ताजा वन-डे रैंकिंग में वे करियर बेस्ट 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं वहाब रियाज 6 स्थान के फायदे के साथ 60वें पोजिशन पर पहुंच गए हैं।

बोल्ट पहले और बुमराह दूसरे पोजिशन पर कायम

ICC द्वारा जारी ताजा वन-डे रैंकिंग में बॉलर्स की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट 722 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर बने हुए हैं। वहीं, बुमराह 719 पॉइंट्स के साथ दूसरे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 701 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 675 पॉइंट्स के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 665 पॉइंट्स के साथ 5वें पोजिशन पर हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 722
2 जसप्रीत बुमराह भारत 719
3 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 701
4 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 675
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 665
6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 659
7 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 654
8 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 647
9 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 641
10 जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड 637

आलराउंडर्स की लिस्ट में शाकिब टॉप पर

वन-डे में आलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 373 पॉइंट्स के साथ पहले पोजिशन पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 301 पॉइंट्स और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स 281 पॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चौथे और पाकिस्तान के इमाद वसीम 5वें स्थान पर हैं।

ICC द्वारा जारी वन-डे रैंकिंग में टॉप-10 आलराउंडर्स

रैंक प्लेयर देश पॉइंट्स
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 373
2 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 301
3 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 281
4 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 276
5 इमाद वसीम पाकिस्तान 271
6 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 265
7 राशिद खान अफगानिस्तान 253
8 मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड 251
9 रविंद्र जडेजा भारत 246
10 सीन विलियम्स जिम्बाब्वे 238

टीम की रैंकिंग में इंग्लैंड टॉप पर

टीमों की रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है। वहीं, भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। सुपर लीग की बात करें तो इंग्लैंड 30 पॉइंट के साथ टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुए सीरीज के बाद पाकिस्तान को 20 और जिम्बाब्वे को 10 पॉइंट मिले। सुपर लीग की टॉप-7 टीमें भारत में होने वाले अगले वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी।

रैंक देश रेटिंग पॉइंट्स
1 इंग्लैंड 123 5405
2 भारत 119 5819
3 न्यूजीलैंड 116 3716
4 ऑस्ट्रेलिया 109 3941
5 दक्षिण अफ्रीका 108 3345
6 पाकिस्तान 103 3590
7 बांग्लादेश 88 2989
8 श्रीलंका 85 3297
9 वेस्टइंडीज 76 3285
10 अफगानिस्तान 55 1549


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली और रोहित ताजा वन-डे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-2 स्थान कायम हैं।- फाइल फोटो

WT20C LIVE: वेलोसिटी और सुपरनोवाज में भिड़ंत, देखें लाइव अपडेट्स November 04, 2020 at 03:09AM

शारजाहभारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी आज से शुरू होने वाले तीसरे विमिंस टी20 चैलेंज में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे। इस टूर्नमेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग ले रही हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच है। मैच में वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बाेलिंग करने का फैसला किया है। टूर्नमेंट का फाइनल 9 नवंबर को होगा। टूर्नमेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। आज पहला मुकाबला सुपरनोवाज और वेलसिटी के बीच खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सुपरनोवाज ने पिछले दोनों टूर्नमेंट जीते हैं।
  • 2018 में पहली विमिंस लीग में हुआ था एक मुकाबला
  • 2019 में कुल तीन टीमें थीं और चार मुकाबले खेले गए
नंबर्स गेम है
  • 123 रन हैं जेमिमा रोड्रिग्स के नाम इस लीग में, जोकि किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक कुल रन हैं
  • 6 विकेट लिए हैं न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बोलर्स में सबसे आगे हैं
टीमें इस प्रकार हैंसुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उप कप्तान), सी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक। वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वाइट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा।

डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका November 04, 2020 at 03:10AM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL में सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच शारजाह में थोड़ी देर में ओपनिंग मैच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज के पास लीग में और वेलोसिटी के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। पिछली बार सुपरनोवाज ने फाइनल में वेलोसिटी को 4 विकेट से हराया था। उससे पिछला मैच भी दोनों ही टीम के बीच हुआ था, जो सुपरनोवाज ने 12 रन से जीता था।

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनोवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, वेलोसिटी पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी।

सुपरनोवाज में रोड्रिग्स और हरमनप्रीत टॉप स्कोरर
सुपरनोवाज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जेमिमा रोड्रिग्स पहले और कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। रोड्रिग्स ने 3 मैच में सबसे ज्यादा 123 रन बनाए हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 3 मैच में 98 रन बनाए हैं।

अनुजा और राधा टॉप विकेट टेकर
मिताली राज की कप्तानी वाली सुपरनोवाज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनुजा पाटिल और राधा यादव 3-3 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, पूनम यादव 2 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

वेलोसिटी में वाइट और मिताली टॉप रन स्कोरर
वेलोसिटी में डेनिले वाइट ने अपनी टीम के लिए 3 मैच में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान मिलाती राज का नंबर आता है, जिन्होंने 3 मैच में 69 रन बनाए हैं। वहीं, शेफाली वर्मा 3 मैच में 47 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

केर और शिखा टॉप विकेट टेकर
वेलोसिटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एमीलिया केर पहले और शिखा पांडे दूसरे स्थान पर हैं। केर ने 3 मैच में 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, शिखा ने 3 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

पिच रिपोर्ट

शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। IPL 2020 से पहले यहां हुए 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • IPL के इस सीजन से पहले इस मैदान पर हुए टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SPN vs VEL Live Score, Women's IPL 2020 Latest Match Updates; Supernovas vs Velocity Women's T20 Challenge

वनडे रैंकिंग में विराट और रोहित का जलवा बरकरार, देखें कौन है कहां November 04, 2020 at 12:37AM

दुबईभारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर बने हुए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कोविड-19 के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ने के बाद से कोहली (871 रेटिंग अंक) और रोहित (855) ने किसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया लेकिन वह बल्लेबाजी सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 221 रन बनाकर इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों से अंतर को थोड़ा कम कर दिया है। उन्हें आठ रेटिंग अंकों का फायदा हुआ लेकिन वह पहले की तरह तीसरे स्थान पर हैं। जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर और सीन विलियम्स को सीरीज में शतक जड़ने के कारण फायदा मिला। पढ़ें- टेलर नौ पायदान ऊपर 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले मैच में 112 रन बनाए थे और सीरीज में 204 रन बनाने में सफल रहे थे। विलियम्स 12 पायदान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अंतिम मैच में 118 रन की पारी खेली थी। बोलिंग में ट्रेंट बोल्ट टॉप परगेंदबाजी सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (722) शीर्ष पर हैं और उनके बाद बुमराह (719) का नंबर आता है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैकिंग पर पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने पहले वनडे में पांच विकेट लिए थे। इससे वह आठ पायदान चढ़ने में सफल रहे। पढ़ें- टीम रैंकिंग में इंग्लैंड का जलवा बरकरारपाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती और उसे विश्व कप सुपर लीग में 20 अंक मिले। जिम्बाब्वे ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीता जिससे उसे 10 अंक हासिल हुए। इंग्लैंड सुपर लीग में 30 अंक के साथ अभी शीर्ष पर है। पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया के समान 20 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का नंबर आता है।

IPL Playoffs: दिलेर दिल्ली और मजबूत मुंबई में 'जंग', विनर को 'फाइनल टिकट' November 04, 2020 at 01:01AM

दुबईबड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाली (MI) की मजबूत टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली (DC) के बीच गुरुवार को यहां पहले क्वॉलिफायर में कांटे का मुकाबला होने की संभावना है। आईपीएल में चार बार के चैंपियन मुंबई की टीम को लीग चरण में हराना आसान नहीं रहा लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट की हार से उसका थोड़ी लय गड़बड़ा गई है। दूसरी तरफ अपने पहले खिताब की कवायद में लगे दिल्ली ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा। मुंबई की टीम के लिए सकारात्मक पहलू उसके कप्तान रोहित शर्मा की वापसी है जो हैमस्ट्रिंग के कारण चार मैचों में नहीं खेल पाए थे। यह स्टार सलामी बल्लेबाज हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ जल्दी पविलियन लौट गया था। मौजूदा चैंपियन के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए थे। उसके गेंदबाजों को भी विकेट नहीं मिल पाया था और महत्वपूर्ण मैच से पहले यह उनके लिए अच्छा सबक रहा कि किसी भी मैच को सहजता से नहीं लेना चाहिए। दिल्ली का मध्यक्रम उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। वह मुख्य तौर पर एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहा है। मुंबई के शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा इशान किशन (428 रन) उसके प्रमुख बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। क्विंटन डि कॉक (443 रन) अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए तैयार होंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (410 रन) ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी है। लंबे शॉट खेलने में माहिर हार्दिक पंड्या (241 रन), कायरन पोलार्ड (259 रन) और क्रुणाल पंड्या (95) ने जरूरत पड़ने पर अपने कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया है। पोलार्ड ने सनराइजर्स के खिलाफ भी चार छक्के लगाए थे। मुंबई ने अपने मुख्य गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (23 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (20 विकेट) को सनराइजर्स के खिलाफ विश्राम दिया था। इन दोनों ने शुरुआत और डैथ ओवरों में घातक गेंदबाजी की है। राहुल चाहर और क्रुणाल को दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले सनराइजर्स के डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा के हाथों हुई धुनाई को भूलना होगा। दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे का फॉर्म में लौटना दिल्ली के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 60 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। शिखर धवन (525) शानदार फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से सहयोग की दरकार है। दिल्ली की बड़ी चिंता पृथ्वी साव और ऋषभ पंत की फॉर्म है जो अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उनके विदेशी खिलाड़ियों शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस को भी महत्वपूर्ण मैच में अपनी फॉर्म दिखानी होगी। कप्तान श्रेयस अय्यर (421) को पारी संवारने का बीड़ा उठाना होगा। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा (25 विकेट) और एनरिक नॉर्त्जे (19 विकेट) ने उसकी गेंदबाजी विभाग की अगुवाई सफलतापूर्वक की है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने स्पिन विभाग अच्छी तरह से संभाला है। इससे पहली लीग चरण में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैच में हराया था लेकिन रोहित ने कहा कि वह इतिहास है। रोहित ने कहा, ‘यह मजेदार प्रारूप है जिसमें लगातार अच्छा खेलना होता है। आप दिल्ली कैपिटल्स पर मिली दो जीत को याद करना चाहोगे लेकिन हमें वर्तमात में जीना है और लगातार सुधार करना है।’ टीमें इस प्रकार हैं....मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी साव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्जे, डैनियल सैम्स। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

वेस्टइंडीज को दो बार T20 वर्ल्ड कप जितवाने वाले खिलाड़ी का संन्यास, विवादों से भी गहरा नाता November 04, 2020 at 01:24AM

किंग्सटनवेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज () ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। वेस्टइंडीज जिन दो टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा उनमें सैमुअल्स ने टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया था लेकिन उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा और भ्रष्टाचार के लिए उन पर दो साल का प्रतिबंध भी लगा था। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने पुष्टि की है कि सैमुअल्स ने जून में ही अपने संन्यास से बोर्ड को सूचित कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में खेला था। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 11,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के अलावा 150 से अधिक विकेट भी लिए। फाइनल में करिश्माई प्रदर्शनसैमुअल्स को बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना हाता था। इसका सबूत 2012 और 2016 टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन है जिससे उनकी टीम खिताब जीतने में सफल रही थी। उन्होंने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 56 गेंदों पर 78 रन बनाए जिससे उनकी टीम ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 32 रन से उबरकर जीत दर्ज की थी। इसके चार साल बाद कोलकाता में उन्होंने 66 गेंदों पर 85 रन बनाए। तब वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था। पढ़ें- विवादों से गहरा नातासैमुअल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अलावा विभिन्न टी20 लीग में भी खेलते रहे। उन्होंने आईपीएल में विभिन्न टीमों की तरफ से 15 मैच खेले। मैदान से इतर वह गलत कारणों से भी चर्चा में रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2008 में उन्हें पैसा लेने और क्रिकेट को बदनाम करने का दोषी पाया था और उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। बोलिंग ऐक्शन भी रहा था अवैधआईसीसी ने 2015 में उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया था और उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी करने से रोक दिया था। उन्होंने 2014 में अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण तत्कालीन कप्तान ड्वेन ब्रावो के भारत दौरे के बीच से हटने के फैसले का विरोध भी किया था।

IPL: यजुवेंद्र चहल क्यों बल्लेबाजों के लिए हैं खौफ? स्कॉट स्टायरिस ने खोला राज November 04, 2020 at 01:41AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसके इस प्रदर्शन की एक बड़ी वजह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शानदार फॉर्म रहा है। चहल ने लीग चरण के 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और अभी इस समय लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पांच में हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने बताया है कि चहल ने अपनी गेंदबाजी शैली में कुछ बदलाव किए हैं और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की स्थितियों को अच्छे से समझ कर उनके साथ तालमेल बिठाया है जिससे उन्हें विकेट लेने में मदद मिली है और इसलिए बैंगलोर को भी मदद मिली। स्टायरिस ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, 'पहले इस बात पर ध्यान दीजिए की चहल ने 2020 में विकेट कहां लिए हैं और किस लैंथ पर गेंद डाली है। जिसमें से 12 फुल लैंग्थ की गेंदों पर मिले विकेट हैं और पांच गुड लैंग्थ। अब 2019 में देखिए, जहां वे बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे थे, उन्होंने 15 विकेट गुड लैंथ और सिर्फ तीन विकेट ही फुल लैंथ पर लिए।' उन्होंने कहा, 'यह मुझे कुछ चीजें बताती हैं कि यूएई में फुल लैंथ पर गेंदबाजी करना असरदार है क्योंकि भारत और यूएई में अलग-अलग स्थितियां हैं इसलिए वे फुल लैंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। आप किस तेजी से गेंदबाजी करते हैं यह भी काफी अहम है।' स्टायरिस के मुताबिक, 'चहल हवा मे गेंद को धीमा फेंक रहे हैं और गेंद को आगे भी डाल रहे हैं जिसके चलते वे बल्लेबाज को ड्राइव करने के लिए बुला रहे हैं और गलती करने पर मजबूर कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'वह गेंद को आगे डालने और बल्लेबाज को ड्राइव कराने की कोशिश कर रहे हैं।'

सहवाग बोले-  रोहित IPL खेल सकते हैं, तो टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं? November 03, 2020 at 11:36PM

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि रोहित शर्मा की स्थिति के बारे में कोच रवि शास्त्री को जानकारी नहीं होगी, ऐसा नहीं हो सकता है। सहवाग ने रविवार को IPL के अंतिम लीग में रोहित ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेले थे। वह चोट के कारण पिछले चार मैचों से आईपीएल में नहीं खेले थे। चोट के कारण ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किसी भी फॉर्मेट में उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। सहवाग ने कहा कि जब वह फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं, तो टीम इंडिया के लिए क्यों नहीं खेल सकते हैं।

उन्होंने कहा" मैं हैरान हूं कि कोई खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए तैयार है। और उसे टीम इंडिया में चयन नहीं किया गया है। मैं बीसीसीआई के मिस मैनेजमेंट से हैरान हूं। उन्हें यह जानकारी लेनी चाहिए की वह आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीम से खेल सकते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में क्यों नहीं शामिल किया गया। अगर वह चोटिल हैं तो उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को बुलाया जा सकता है। लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाना हैरान करने वाला है।"

शास्त्री ने कहा था कि वह चयन के हिस्सा नहीं है

कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह चयन के हिस्सा नहीं है। ऐसे में वह स्पष्ट कारण नहीं बता सकते हैं, कि रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीनों फॉर्मेट से बाहर क्यों रखा गया। उन्होंने कहा था कि रोहित की मेडिल रिपोर्ट के अनुसार अगर वह जल्दी वापसी करते हैं, और दोबारा चोट लगती है तो वह गंभीर हो सकती है। उन्होंने सुझाव दिया था, कि वह वापसी लिए जल्दीबाजी न करें।

सहवाग बोले- शास्त्री का बयान गलत

सहवाग ने कहा - मैं यह नहीं मान सकता कि रवि शास्त्री को रोहित की स्थिति के बारे में पता नहीं होगा। अगर वह चयन कमिटी का हिस्सा नहीं होंगे, तो एक - दो दिन पहले चयनकर्ताओं ने उनके विचार को जाना होगा कि वह टीम को लेकर क्या सोच रहे हैं। उनसे फीडबैक भी लिया होगा। मैं रवि शास्त्री के इस बयान से सहमत नहीं हूं कि वह चयन के पार्ट नहीं है। ऑफिसियली न सही, लेकिन चयनकर्ताओं ने अन ऑफिसियली कोच और कप्तान से बात की होगी कि उन्हें किस तरह की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चाहिए।

रोहित ने कहा- वह फिट हैं

रोहित ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से कमेंटेटर मार्क निकोलस ने जब उनसे उनकी पूछा कि क्या उनके हामस्ट्रिंग पूरी तरह से ठीक है तो उनका जवाब था, बिल्कुल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 में मंगलवार को रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वापस की। चोट के कारण वह चार मैच नहीं खेल पाए थे। चोट की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।

रोहित शायद विराट कोहली की टीम के लायक 'फिट' नहीं हैं: माइकल वॉन November 03, 2020 at 11:22PM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम में फिटनेस (Indian Team Fitness) एक अहम कड़ी है। कोहली स्वयं काफी फिट हैं और वह साथी खिलाड़ियों के लिए मिसाल हैं और उन्हें भी बेहतर फिटनेस के लिए प्रेरित करते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि शायद इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharm) को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम () में शामिल नहीं किया गया। वॉन ने क्रिकबज से कहा, 'रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बयान को देखकर लगता है कि टीम प्रबंधन चाहता है कि शर्मा अपने शरीर को थोड़ा बेहतर करें। शायद वह उतने फिट नहीं हैं। आप जानते हैं कि विराट कोहली फिटनेस को कितनी तवज्जो देते हैं। अगर आप उस दर्जे के मुताबिक फिट नहीं हैं तो आपको अलग हट जाना चाहिए, भले ही आप कोई भी क्यों न हों। शायद रोहित उतने फिट नहीं हैं जितने वह हो सकते हैं।' वॉन ने आगे कहा कि भारतीय टीम को परिस्थिति के बारे में सही-सही बताना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर रोहित टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं। वॉन ने आगे कहा, 'अगर रोहित शर्मा को चोट लगी थी, तो बताएं कि चोट क्या है। सब बिलकुल साफ रखें। लगता है कि उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट है। ठीक है, हम समझते हैं कि वह इसी वजह से नहीं खेल रहे। और अगर उन्हें कहीं और चोट न लग जाए, तो ऐसा मैंने पहले कभी नहीं सुना।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं सुना कि एक बल्लेबाज इस वजह से नहीं खेल रहा कि कहीं उसे चोट न लग जाए। हां, मैंने गेंदबाजों के लिए ऐसा जरूर सुना है। जैसाकि फुटबॉल में होता है कि खिलाड़ी इतना खेल चुके होते हैं कि चोट लगने की आशंका काफी बढ़ जाती है- मैंने गेंदबाजों के साथ ऐसा होते देखा है। लेकिन बल्लेबाजों के साथ ऐसा होते मैंने पहले कभी नहीं देखा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अगले एक हफ्ते को लेकर काफी उत्सुक हूं। यह रोहित शर्मा के साथ कैसा रहता है, अगर वह खेलते हैं तो बेशक वह ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। अगर वह आईपीएल में खेल रहे हैं तो फिर वह ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं जाएंगे यह मेरी समझ में नहीं आ रहा।' वॉन ने आगे कहा कि भारत ने इस मुद्दे को सही तरीके से नहीं संभाला। उन्होंने कहा, 'जिस तरह इस मामले को संभाला गया उससे मैं काफी हैरान हूं। यह काफी अजीब और हैरान करने वाला है कि पूरे मसले पर पारदर्शिता नहीं बरती गई। इसे ऐसे नहीं हैंडल किया जाना चाहिए था। यह रोहित शर्मा हैं- अगर वह चोटिल हैं, तो बताइए कि वह चोटिल हैं। खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं, इसमें कोई समस्या नहीं है।' रोहित शर्मा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस टीम में वापसी की IPL 2020 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी भी संभाली। चोट के कारण आईपीएल में पिछले 4 मैच नहीं खेल पाने वाले रोहित को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा कि वह हैरान हैं कि हेड कोच रवि शास्त्री को उनकी चोट के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'यह काफी हैरानी भरा है। इसे बीसीसीआई की तरफ से मिसमैनेजमेंट कहा जाएगा। यह इसलिए भी काफी हैरानी भरा है कि रोहित फ्रैंचाइजी के लिए तो खेल सकते हैं, फिर देश के लिए क्यों नहीं?'

महिला टी20 चैलेंज : अजेय सुपरनोवाज की निगाह लगातार तीसरे खिताब पर November 03, 2020 at 10:33PM

शारजाह भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे महिला टी20 चैलेंज में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे। इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी। ये तीनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिसके बाद नौ नवंबर को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं। की टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुआई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी। हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थी। उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए । फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभायी थी। भारत की टी20 कप्तान अपनी शानदार फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगी। इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में महिला विश्व टी20 में उन्होंने लचर प्रदर्शन किया था। हरमनप्रीत ने पांच मैचों में 6.00 की औसत से रन बनाए जिसका खामियाजा भारत ने भुगता और उसे उप विजेता से संतोष करना पड़ा। जेमिमा रोड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाये थे ओर उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। विरोधी टीम में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार होगी। पिछले साल आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी। वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 वर्षीय शैफाली वर्मा पर टिका रहेगा जिन्होंने विश्व टी20 में सर्वाधिक नौ छक्के लगाये थे। सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगे। इसलिए उनके फिटनेस स्तर को देखना दिलचस्प होगा। टूर्नामेंट में थाईलैंड के सलामी बल्लेबाज नाथकन चंथाम भी हिस्सा लेंगी जिन्होंने विश्व टी20 में अपने देश की तरफ से पहला अर्धशतक जमाया था। वह टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली एसोसिएट क्रिकेटर हैं। वह ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से खेलेगी जिसकी कप्तान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं। ट्रेलब्लेजर्स की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेसटोन और वेस्टइंडीज की स्टार डींड्रा डोटिन शामिल हैं। बीसीसीआई ने 2018 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। पहले टूर्नामेंट में केवल एक मैच मुंबई में खेला गया था। तब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाले सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से हराया था। सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। पहला मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। टीमें इस प्रकार हैं : सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक। वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वाइट, सुन लूस, जहाँआरा आलम और एम अनघा। ट्रेलब्लेज़र्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथकन चंथाम, डींड्रा डोटिन और काशवी गौतम।