Tuesday, January 28, 2020

साइना बीजेपी में शामिल, बोलीं- पीएम मोदी से मिलती है प्रेरणा January 28, 2020 at 09:32PM

नई दिल्ली देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल खेल में धूम मचाने के बाद अब पॉलिटिक्स में पारी खेलने को तैयार हैं। वह आज बीजेपी में शामिल हो गईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की वजह पीएम मोदी हैं, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है। साइना के साथ उनकी बड़ी बहन ने भी बीजेपी का दामन थामा। मोदी से मिलती है प्रेरणा: साइना बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना ने कहा कि वह ऐसी पार्टी (बीजेपी) से जुड़कर खुश हैं जो देश के लिए अच्छा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी से उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मोदी जो इतनी मेहनत करते हैं, उनके साथ काम करके उन्हें अच्छा लगेगा। साइना ने कहा, 'मोदी ने खेल को काफी बढ़ावा दिया है। खेलो इंडिया शुरू करना अच्छा काम है।' नेहवाल नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुईं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उन्हें बीजेपी जॉइन करवाई। इस मौके पर साइना की बहन चंद्रांशू नेहवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। साइना से पहले भी कई खिलाड़ियों ने बीजेपी का दामन थामा है। उनमें पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, रेसरल योगेश्वर दत्त और बबिता फोगाट जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं। बैडमिंटन करियर की बात करें तो साइना ने 22 सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं। इसके अलावा साइना वर्ल्ड नंबर वन भी रह चुकी हैं। वह महिला सिंगल्स रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं

दिग्गज शटलर साइना बीजेपी में शामिल होंगी January 28, 2020 at 08:40PM

नई दिल्लीदेश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल खेल में धूम मचाने के बाद अब पॉलिटिक्स में पारी खेलने को तैयार हैं। वह आज बीजेपी में शामिल होंगी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, साइना बहुत जल्द कुछ ही घंटों में बीजेपी का दामन थमाने वाली हैं। हालांकि, वह कब कहां बीजेपी में शामिल होंगी इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है और न ही साइना की ओर से कोई बयान जारी किया गया है। महिला बैडमिंटन खिलाड़ी खेल की दुनिया की बड़ी हस्ती हैं। वह बीजेपी के लिए बड़ा चेहरा बन सकती हैं। साइना से पहले भी कई खिलाड़ियों ने बीजेपी का दामन थामा है। उनमें पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, रेसरल योगेश्वर दत्त और बबिता फोगाट जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं। बैडमिंटन करियर की बात करें तो साइना ने 22 सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं। इसके अलावा साइना वर्ल्ड नंबर वन भी रह चुकी हैं। वह महिला सिंगल्स रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

सानिया नेहवाल कुछ देर में भाजपा की सदस्यता ले सकती हैं January 28, 2020 at 08:50PM

खेल डेस्क. भारतीय शटलर साइना नेहवाल राजनीति के कोर्ट में कदम रखने जा रही हैं। वे आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में साइना को सदस्यता दिलाई जा सकती है। पार्टी कार्यालय में इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गईं। साइना से पहले भारतीय पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त भी भाजपा में शामिल हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना नेहवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -फाइल

भारत vs न्यू जीलैंड, तीसरा टी20: LIVE अपडेट्स January 28, 2020 at 08:32PM

हैमिल्टनभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। न्यू जीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच के लिए भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि न्यू जीलैंड में स्कॉट कगीलेन को ब्लेयर टिकनर की जगह शामिल किया गया है। देखें, भारतीय टीम 5 मैचों की इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाए हुए है, इससे यह मैच मेजबान टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद रहा है। पहले बल्लेबाजी फायदेमंदइस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने पिछले पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों में से 4 मैच जीते हैं। हालांकि टीम इंडिया बेजोड़ फॉर्म में है और पहले मैच में तो 204 रनों का पहाड़ सरीखा लक्ष्य भी आसानी से पाया था। मौसमहैमिल्टन में दिन में हल्की बारिश की संभावना थी, लेकिन मैच अवधि के दौरान मौसम में सुधार आएगा। ऐसे में दर्शकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस ग्राउंड में बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम मौजूद है। मैच के दौरान तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। प्लेइंग XIभाारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कगीलेन, हामिश बेनेट

शॉट कॉपी करते हो: चहल ने किया विराट-राहुल को ट्रोल January 28, 2020 at 08:10PM

हैमिल्टनटीम इंडिया के करिश्माई स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक ट्विटर पोस्ट सुर्खियों में है। इसकी वजह हैं केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली। इस गेंदबाज ने इन दोनों खिलाड़ियों पर मजाकिया अंदाज में अपना शॉट कॉपी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने उन दोनों के साथ अपनी तस्वीर भी कोलाज करते हुए पोस्ट की है। शरारती चहल ने इन दोनों को ट्रोल करते हुए लिखा- जब वे मेरे शॉट कॉपी करने की कोशिश करते हैं... यह बुरा नहीं है युवाओं ऐसा करते रहो..। इसके साथ ही उन्होंन इमोजी भी बनाई है। तस्वीर में ये तीनों अपन कट लगाते दिख रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब चहल या किसी भारतीय क्रिकेटर ने अपने साथी का मजाक बनाया है। इससे पहले विराट कोहली भी चहल की बैटिंग पर मजाक बना चुके हैं। बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल न्यू जीलैंड दौरे पर है और वहां वह जारी टी-20 इंटरनैशनल सीरीज खेल रही है। यहां टीम ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की है और उसकी जीत के हीरे रहे हैं लोकेश राहुल। उन्होंने 2 मैचों में 113 रन बनाए हैं। अगर बात कोहली की करें तो उन्होंने अभी तक 56 रन बनाए हैं। चहल की बात करें तो उन्होंने जितने वनडे और टी-20 इंटरनैशनल में विकेट लिए हैं, उसका आधा भी स्कोर नहीं किया है। चहल के नाम 50 वनडे में 85 विकेट हैं, जबकि बैटिंग में 39 रन दर्ज हैं। वहीं, टी-20 इंटरनैशनल में उन्होंने 39 मैचों में 53 विकेट झटके हैं और कुल 4 रन बनाए हैं। हालांकि, यह तो सिर्फ रेकॉर्ड के तौर पर था इससे राहुल और विराट से बैटिंग की कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि ये दोनों बैट्समैन हैं, जबकि चहल बोलर हैं।

भारत का तीसरा मैच थोड़ी देर में, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने का मौका January 28, 2020 at 08:12PM

खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में थोड़ी देर में शुरू होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर एक और रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर वे मैच में 25 रन बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। कोहली ने35 मैच में 45.33 की औसत से 1088 रन बनाए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।

भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया अगर आज मैच जीत जाती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने में सफल रहेगी। उसे 2009 में 2-0 और 2019 में 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

हेड-टू-हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 3 में ही मिली।

हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रन औसत ज्यादा
इस मैदान पर अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 और रन चेज करने वाली टीम 5 बार जीती। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 172 रन है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम का औसत 160 रन है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। यह इस मैदान का उच्चतम स्कोर भी है।

दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम 5 टी-20 की सीरीज में 2-0 से आगे है।

साक्षी बोलीं 'स्वीटी-स्वीटी' तो धोनी हुए शर्म से लाल! January 28, 2020 at 07:12PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान मैदान पर काफी 'कूल' नजर आते हैं, लेकिन रोमांस के मामले में वह थोड़े शर्मीले हैं। उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी साक्षी के साथ दिल्ली के एक होटल में नजर आ रहे हैं। इस विडियो में साक्षी अपने पति क्रिकेटर धोनी को 'स्वीटी, स्वीटी' कहकर पुकार रही हैं। वह उनकी तरफ देखते नहीं हैं, लेकिन साक्षी खुद उनके पास चली जाती हैं। जैसे ही धोनी के पास साक्षी पहुंचती हैं, तो वह थोड़ा शरमा जाते हैं। देखें, विडियो में दिख रहा है कि धोनी दिल्ली के एक होटल में अपना सामान उतार रहे होते हैं, तभी उनकी पत्नी साक्षी उन्हें लगातार 'स्वीटी-स्वीटी' कहती हैं। हालांकि धोनी उन्हें अनसुना करते हैं। दूसरे विडियो में धोनी अपनी पत्नी के पास आते हैं और साक्षी फिर उन्हें स्वीटी और क्यूटी कहती हैं जिसपर धोनी मुस्कुराते हैं। साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह विडियो शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले धोनी का एक और विडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें डांस के लिए स्टेज पर बुलाया जाता है तो वह पीछे भागते हैं और हाथ जोड़ते हैं। इंग्लैंड में पिछले साल न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से धोनी ने कोई मैच नहीं खेला है। हाल में उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया।

LIVE स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड तीसरा T20, हैमिल्टन January 28, 2020 at 07:33PM

भारत और न्यू जीलैंड के बीच टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन के सदन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।

कोहनी की चोट से उबरे नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ किया, 87.86 मीटर तक भाला फेंका January 28, 2020 at 07:03PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। वे एक साल से कोहनी की चोट से जूझ रहे थे। वापसी के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग टूर्नामेंट खेला। इसमें नीरज ने 87.86 मीटर तक भाला फेंका।

नीरज ने पिछला टूर्नामेंट अगस्त 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स खेला था। तब उन्होंने 88.06 मीटर नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था।नीरज ने टूर्नामेंट से पहले कहा था, ‘‘मैंने चोट के दौरान काफी कुछ सीखा, जो भविष्य में काम आएगा। सभी कमजोर बिंदुओं पर काम कर चुका हूं।’’

नीरज नेअप्रैल 2019 में सर्जरी कराई

नीरज ने 2018 में कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल जीते थे। सितंबर में उसी हाथ की कोहनी में चोट लग गई, जिससे थ्रो करते हैं। अप्रैल 2019 में सर्जरी कराई। सितंबर में अभ्यास शुरू किया। नीरज ने प्रैक्टिस में लगातार 90 मीटर प्लस जेवलिन फेंका। सिर्फ जर्मनी के खिलाड़ी उनसे आगे हैं। ओलिंपिक रिकॉर्ड 90.57 मीटर है। एशियन गेम्स में नीरज ने 88.06 मीटर जेवलिन फेंका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीरज चोपड़ा ने 2018 में कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल जीते थे।

एलए लेकर्स और एलए क्लिपर्स का मैच स्थगित, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर पर्पल-गोल्ड लाइट्स जलाईं January 28, 2020 at 06:26PM

खेल डेस्क. नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में मंगलवार को लॉस एंजिलिस लेकर्स और लॉस एंजिलिस क्लिपर्स का मुकाबला कोबे ब्रायंट के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया। ब्रायंट करियर में 20 साल लेकर्स की ओर से ही खेले। लेकर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया। लॉस एंजिलिस लेकर्स ने कहा, ‘यह हम लोगों के लिए बेहद मुश्किल समय है। हम ब्रायंट के परिवार का समर्थन जारी रखेंगे।’श्रद्धांजलि देने के लिए न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट ऑफ बिल्डिंग पर पर्पल और गोल्ड लाइट्स जलाई गईं। जांच अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से सभी 9 शव बरामद कर लिए हैं। साथ ही ब्रायंट की पहचान कर ली गई।

ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी गियाना की रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। वे हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। इसमें सपोर्ट स्टाफ के 7 अन्य लोग भी सवार थे। इस बीच, लॉस एंजिलिस लेकर्स के स्टार खिलाड़ी लेब्रन जेम्स ने कहा, ‘ब्रायंट का अचानक निधन हम लोगों की लिए सदमे की तरह है। मैं इससे बाहर नहीं निकल पा रहा हूं। मैं वादा करता हूं कि उनकी बास्केटबॉल की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा।’

जेम्स अमेरिकी टीम मेंब्रायंट के साथ खेल चुके

जेम्स 2008 और 2012 ओलिंपिक में ब्रायंट के साथ अमेरिकी टीम में थे। तब टीम ने गोल्ड जीते थे। जेम्स ने कहा, ‘मैं ब्रायंट पर कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उनके बारे में सोचने पर मेरी आंखें आंसुओं से भर जा रही हैं। मैंने उनसे रविवार को बात की थी, तब मुझे नहीं पता था कि वह हमारे बीच आखिरी बात होगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रद्धांजलि देने के लिए न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट ऑफ बिल्डिंग।
बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट की 26 जनवरी को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई।

सर्जरी से कमबैक, नीरज Oly के लिए क्वॉलिफाइ January 28, 2020 at 06:26PM

नई दिल्लीकोहनी की चोट से उबरकर भारत के जैवेलिन थ्रोअर ने शानदार कमबैक किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका में ऐथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ इसी साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। चोट के बाद नीरज का यह पहला इवेंट था, जिसमें उन्हें ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन की उम्मीद थी। इस चोट के कारण नीरज को सर्जरी भी करानी पड़ी थी। ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने कहा कि उन्होंने इस बात की पुष्टि साउथ अफ्रीकी फेडरेशन से की है कि यह इवेंट मान्यता प्राप्त इंटरनैशनल इवेंट था, जिसके चलते ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन भी हो गया। नीरज ने ट्वीट किया, '87.86 मीटर, कंपीटिशन मोड में वापसी से काफी अच्छा लग रहा है। आप सभी की शुभकामनाओं और हमेशा सपॉर्ट के लिए सभी का धन्यवाद, जय हिंद।' चोपड़ा की मैनेजर कंपनी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने भी ट्विटर पर उनके ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन की पुष्टि की। नीरज आखिरी बार अगस्त-2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में खेले थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के नैशनल रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। कोहनी की चोट के कारण वह पिछले साल ज्यादातर इवेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। वह नैशनल ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन एएफआई ने उन्हें प्रतियोगिता के लिए तैयार होने में थोड़ा और समय दिया।

पिता मजदूर, बेटे ने U19 विश्व कप में किया करिश्मा January 28, 2020 at 05:43PM

हापुड़ दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है और टीम इंडिया ने धांसू धमाल मचाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नमेंट के पहले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने 3 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से करारी शिकस्त दी। उसकी जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी। उत्तर प्रदेश के इस होनहार ने 8 ओवर में महज 24 रन देते हुए 4 विकेट झटके और 233 रनों आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को 159 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच रहे त्यागी के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह कभी अपने पिता के साथ खेतों में काम करते थे। पिता के साथ खेतों में काम करते थे त्यागी कार्तिक का बोरे ढोने वाले मजदूर से जूनियर इंटरनैशनल टीम में सिलेक्शन तक का सफर आसान नहीं रहा। कार्तिक एक गरीब किसान परिवार से आते हैं। कार्तिक को की ट्रेनिंग दिलाने के लिए उनके पिता योगेंद्र ने ढेरों दिक्कतों का सामना करना किया है। एक वह वक्त भी था जब त्यागी अपने पिता के खेतों में उनकी मदद करते थे। इन सभी स्ट्रगल के बीच एक बात तय थी कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे। कहते हैं न जहां चाह है वहीं राह है... यह सच भी साबित हुआ। कूच बेहार के बाद रणजी का सफर, यह रहा टर्निंग पॉइंट 17 वर्ष की उम्र में त्यागी ने कूच बेहार ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रोफी टीम में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम की जीत के लिए पूर्व में चैंपियन रहे विदर्भ के खिलाफ भी बेहतरीन गेंदबाजी की। इसके साथ ही कार्तिक की जिंदगी बदल गई। कार्तिक ने पहली बार पिछले वर्ष जून-जुलाई में अंडर-19 टीम में चयन के बाद उन्होंने बताया था, 'मुझे बीसीसीआई मैनेजर अमित सिद्धेश्वर सर का फोन आया था और उन्होंने मुझे बताया कि मेरा सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हो गया है। मैंने और मेरे पिता ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए ढेरों समस्याओं का सामना किया है। बचपन से मुझे क्रिकेट पसंद था, यह सबकुछ मेरे पिता ने देखआ और मेरा साथ दिया।' ऐसा रहा मैच का रोमांच क्वॉर्टर फाइनल के पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 233 रनों का स्कोर बनाया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने त्यागी के पहले ही ओवर में तीन विकेट खो दिए। जेक फ्रेजर मैकगर्क पहली ही गेंद पर रनआउट हुए, जिसके बाद कैप्टन मैकेंजरी हार्वे 4 रनों के साथ की गेंदबाजी का शिकार हो गए। इसी ओवर में लचलम हीर्वे को भी त्यागी ने पविलियन का रास्ता दिखा दिया। 17 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। मैन ऑफ द मैच बने कार्तिक भारत ने कंगारू टीम को 43.3 ओवरों में 159 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने चार और आकाश सिंह ने तीन विकेट लिए। कार्तिक त्यागी 8 ओवरों में 24 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। कार्तिक त्यागी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धनौरा क्षेत्र के निवासी हैं। त्यागी 13 वर्ष की उम्र में इस खेल के साथ जुड़ गए थे। पढ़ें:

नेत्रा ने लेजर रेडियल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला January 28, 2020 at 05:53PM

खेल डेस्क. भारत की सेलर नेत्रा कुमानन ने अमेरिका में इतिहास रच दिया। वे सेलिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। चेन्नई की 22 साल की नेत्रा ने मियामी में हेंपेल वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया और राउंड टू में ब्रॉन्ज जीता। वे लेजर रेडियल इवेंट में तीसरे नंबर पर रहीं। अब नेत्रा का लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना है। अगर वे एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में टॉप-2 में रहती हैं तो टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेंगी।

एशियन सेलिंग 15 से 22 मार्च तक अबु धाबी में होगी। नेत्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में शामिल रोमानिया की एबरू बोलाट के साथ स्पेन के केनेरी आइलैंड में ट्रेनिंग की थी। नेत्रा 2014 और 2018 एशियन गेम्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वे पिछले गेम्स में चौथे नंबर पर रहीं थीं।

नेत्रा ने 2013 में समर कैंप से सेलिंग की शुरुआत की थी
नेत्रा चेन्नई के एसआरएम कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही हैं। उनके पिता की आईटी कंपनी है। तमिलनाडु सेलिंग एसोसिएशन ने 2013 में समर कैंप लगाया था। नेत्रा ने सेलिंग की शुरुआत उसी समर कैंप से की थी। इसी साल वे प्रोफेशनली इसकी ट्रेनिंग लेने लगीं। अगले ही साल उन्होंने एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेत्रा कुमानन 2014 और 2018 एशियन गेम्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

सिमोना हालेप दूसरी बार सेमीफाइनल में, कोंतावेत को 53 मिनट में हराया; मुगुरुजा पहली बार अंतिम-4 में January 28, 2020 at 05:46PM

खेल डेस्क. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के 10वें दिन बुधवार को रोमानिया की सिमोना हालेप और स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा सेमीफाइनल में पहुंच गईं। चौथी सीड हालेप ने 28वीं सीड इस्टोनिया की एनेट कोंतावेत को 6-1, 6-1 से हराया। यह मुकाबला 53 मिनट तक चला। हालेप का यह दूसरा सेमीफाइनल है। इससे पहले वे 2018 में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी से फाइनल हार गई थीं।

वहीं, वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं। उन्होंने रूस की अनास्तासिया पावलियुचेंकोवा को 7-5, 6-3 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा 33 मिनट चला। मुगुरुजा पिछली बार 2017 में इसी राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं। वहीं, अनास्तासिया का यह तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला था।

क्वार्टर फाइनल खेलने वाली देश की पहली खिलाड़ी थीं कोंतावेत
दुनिया की नंबर-3 खिलाड़ी हालेप ने चौथे दौर में 16वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स को 6-4, 6-4 से हराया था। वहीं, कोंतावेत ने पोलैंड की इगा स्वीतेक को 6-7(4) 7-5 7-5 से शिकस्त दी थी। उन्होंने यह मुकाबला 2 घंटे और 42 मिनट में अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं थीं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोमानिया की सिमोना हालेप ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं।

T20: हैमिल्टन में हैटट्रिक... भारत रचेगा इतिहास! January 28, 2020 at 04:35PM

हैमिल्टनटीम इंडिया और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हैमिल्टन में आज दोपहर 12:20 से खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑकलैंड में खेले गए थे, जिनमें भारत को जीत मिली थी। अब तीसरा मैच यहां के सेडन पार्क मैदान पर खेला जा जाएगा। अगर भारत यह सीरीज जीत लेता है तो वह न्यू जीलैंड में पहली बार सीरीज अपने नाम करेगा। इससे पहले दो अवसरों पर वह यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रही थी। भारत 2008-09 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 0-2 से जबकि पिछले साल 1-2 से सीरीज हार गया था। राहुल और श्रेयस ने दूर की टेंशन भारत की जीत में अभी तक दो लोगों की अहम भूमिका रही है। वह हैं लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर। लोकेश राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया है। उनके अलावा श्रेयस अय्यर इस सीरीज में नए अवतार में दिख रहे हैं जो भारत के कमजोर मध्यक्रम की चिंता को दूर करने वाला साबित होता दिख रहा है। कप्तान विराट कोहली तो अपनी सदबाहर फॉर्म में रहते ही हैं। हां, एक चिंता रोहित शर्मा को लेकर जरूर है। अभी तक खेले दोनों मैचों में वह पूरी तरह से विफल रहे हैं। पढ़ें- रोहित का बल्ला है खामोशन्यू जीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है। कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 213 रन बनाए हैं। इन 11 मैचों में सिर्फ तीन बार रोहित दहाई के आंकड़े में पहुंचे सके हैं और इन तीन में से दो बार वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे में रोहित और भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि उनका बल्ला रन करे। पढ़ें- गेंदबाजों को मिलेगी इसलिए राहतगेंदबाजी में कोहली को कोई परेशानी नहीं दिख रही है। गेंदबाजों के लिए एक अच्छी बात यह है कि सेडन पार्क की बाउंड्रीज ऑकलैंड के मैदान की तुलना में बड़ी हैं तो यहां बल्लेबाज आसानी से चौके और छक्के नहीं ले पाएंगे। इससे दोनों टीमों के गेंदबाजों को राहत तो मिलेगी। वहीं अगर मेजबान टीम की तरफ देखा जाए तो उसके लिए तीनों मैच जीतने जरूरी हैं तभी वह अपने घर में हार से बच सकती है। कीवी टीम को खेल के तीनों विभागों में सुधार की जरूरत है। ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन अपनी अंतिम-11 में बदलाव कर सकते हैं। ब्लेयर टिकनेर ने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है। उनके स्थान पर विलियम्सन डार्ली मिशेल और स्कॉट कुगलेजिन को मौका दे सकते हैं। पढ़ें- टीमें (संभावित)... भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर। न्यू जीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।

तीसरा T20 आज, जानें मौसम, पिच और रेकॉर्ड January 28, 2020 at 04:51PM

हैमिल्टन5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में जीत के साथ न्यू जीलैंड के खिलाफ भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली है। तीसरा मैच हैमिल्टन में आज खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि यह मुकाबला जीतते हुए न्यू जीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीत सुनिश्चित कर ले। भारत ने ऑकलैंड में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की थी। पिचसेडन पार्क को अमूमन हाई स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है। यहां पिछले पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने तीन मौकों पर 190 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। वहीं, बीते साल खेले गए टी20 इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड ने यहां 212 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारत को केवल 4 रनों से हरा पाया था। न्यू जीलैंड के बाकी बहुत से स्टेडियमों से अलग सेडन पार्क गोलाकार है जो कि विशेष रूप से क्रिकेट के लिए ही बनाया गया था पढ़ें- मौसमहैमिल्टन में आज दिन में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मैच अवधि के दौरान मौसम में सुधार आएगा। ऐसे में दर्शकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस ग्राउंड में बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम मौजूद है। मैच के दौरान तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पढ़ें- आईसीसी टी20 रैंकिंग्स
  • भारत 5
  • न्यू जीलैंड 6
आमना सामना
  • कुल मैच 13
  • भारत जीता 5
  • न्यू जीलैंड जीता 8
संभावित प्लेइंग XI भाारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर/ नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमरा न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर/ डेरेल मिचेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर/ स्कॉट कुजेलिन, हामिश बेनेट

कब और कहां देखें भारत vs न्यू जीलैंड तीसरा T20 मैच January 28, 2020 at 05:07PM

हैमिल्टनभारत आज हैमिल्टन में होने वाले तीसरे मैच में न्यू जीलैंड में पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। भारत ने ऑकलैंड में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की और वह पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। सदन पार्क में लगातार तीसरे मैच में जीत से भारतीय टीम न्यू जीलैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज जीतने में सफल रहेगी। इससे पहले दो अवसरों पर वह यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रही थी। भारत 2008-09 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 0-2 से जबकि पिछले साल 1-2 से सीरीज हार गया था। कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनैशनल वनडे मैच?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनैशनल मैच बुधवार, 29 जनवरी को खेला जाएगा। पढ़ें- भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा T-20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का तीसरा T-20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन के सदन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा T-20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा T-20 इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा। पढ़ें- भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के तीसरे टी-20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के तीसरे टी-20 इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन

भारत-न्यूजीलैंड मैच आज; कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं, धोनी से 24 रन पीछे January 28, 2020 at 04:47PM

खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर एक और रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर वे मैच में 25 रन बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। उनके 35 मैच में 45.33 की औसत से 1088 रन बनाए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।

भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया अगर आज मैच जीत जाती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने में सफल रहेगी। उसे 2009 में 2-0 और 2019 में 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रन औसत ज्यादा
इस मैदान पर अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 और रन चेज करने वाली टीम 5 बार जीती। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 172 रन है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम का औसत 160 रन है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। यह इस मैदान का उच्चतम स्कोर भी है।

शार्दुल की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है
कोहली तीसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन और दूसरे मैच में 2 ओवर में 21 देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, दूसरे मैच में 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था।

पिच और मौसम रिपोर्ट:बुधवार को वहां का तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश हो सकती है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

हेड-टू-हेड:भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 3 में ही मिली।

दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs New Zealand (NZ) 3rd T20 Hamilton; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch Third T20I Match on Live TV Online

भारत-न्यूजीलैंड मैच आज; कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं, धोनी से 25 रन पीछे January 28, 2020 at 04:45PM

खेल डेस्क. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर एक और रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर वे मैच में 25 रन बना लेते हैं तो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। उनके 35 मैच में 45.33 की औसत से 1088 रन बनाए। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।

भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने पहला मैच 6 और दूसरा 7 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया अगर आज मैच जीत जाती है तो वह पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने में सफल रहेगी। उसे 2009 में 2-0 और 2019 में 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

हैमिल्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रन औसत ज्यादा
इस मैदान पर अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 और रन चेज करने वाली टीम 5 बार जीती। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 172 रन है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम का औसत 160 रन है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। यह इस मैदान का उच्चतम स्कोर भी है।

शार्दुल की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है
कोहली तीसरे मैच में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन और दूसरे मैच में 2 ओवर में 21 देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर शिवम दुबे विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, दूसरे मैच में 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था।

पिच और मौसम रिपोर्ट:बुधवार को वहां का तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश हो सकती है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

हेड-टू-हेड:भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 5 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ 3 में ही मिली।

दोनों टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs New Zealand (NZ) 3rd T20 Hamilton; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch Third T20I Match on Live TV Online

बीसीसीआई ने कहा- पाकिस्तान मेजबानी के लिए स्वतंत्र, लेकिन भारत वहां खेलने नहीं जाएगा January 28, 2020 at 03:41AM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उन्हें इस बात में कोई परेशानी नहीं है किपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप टी-20 की मेजबानी करे। बीसीसीआई ने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पीसीबी स्वतंत्र है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम वहां खेलने नहीं जाएगी। पीसीबी केसीईओ वसीम खान ने शनिवार को कहा था, ‘‘अगर भारत एशिया कप खेलने हमारे यहां नहीं आता है तो हम भी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने उनके यहां नहीं जाएंगे।’’ 2021 में भारत टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वहीं, एशिया कप इस साल सितंबर में होना है।

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मेजबानी का अधिकार कोई मुद्दा नहीं है। यह सिर्फ तटस्थ स्थान चुनने का मामला है, क्योंकि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।’’ टीम इंडिया 2008 से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2012 के बाद भारत नहीं आई।

हमें तटस्थ मैदान चाहिए- बीसीसीआई
उन्होंने आगे कहा, ‘"सवाल यह नहीं है कि पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, बल्कि सवाल तो मैदान के बारे में है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमें तटस्थ मैदान की आवश्यकता होगी। एशिया कप जैसे मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की कोई संभावना नहीं है। अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) भारत के बिना एशिया कप के लिए तैयार हो जाती है तो यह अलग बात है।’’

भारत ने 2018 एशिया कप की मेजबानी यूएई में की थी
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत का वीजा दिलानें में भी मुश्किलें होंगी। इन्हीं कारणों से 2018 एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन उसने सारे मैच यूएई में करवाए थे। बीसीसीआई के पदाधिकारी ने आगे कहा ‘‘पीसीबी भी ऐसा कर सकती है और टूर्नामेंट तटस्थ मैदान पर करवा सकती है।’’ पाकिस्तान में 10 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों की वापसी हुई है। पिछले साल जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम खेलने गई थी। इस महीने बांग्लादेश की 3 टी-20 खेलने पाकिस्तान गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने 2018 में एशिया कप मेजबानी यूएई में की थी। (फाइल)

अंडर-19 विश्व कप : निचले क्रम ने भारत को दिया लड़ने लायक स्कोर January 28, 2020 at 02:31AM

पोचेफेस्ट्रॉमऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में भारत को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। मौजूदा विजेता भारत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 233 रन ही बना पाई। भारत अंडर-19 टीम को मध्य क्रम ने निराश किया, जबकि निचले क्रम ने किसी तरह टीम को 200 का आंकड़ा पार कराने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें अर्थल अंकोलेकर के नाबाद 55 रनों ने सबसे बड़ा रोल अदा दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना कर आठ चौके और दो छक्के मारे। दूसरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना सिर्फ 14 रन ही बना सके और 35 के कुल स्कोर पर टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। यहां से भारतीय युवा लगातार विकेट खोते रहे। तिलक वर्मा दो, कप्तान प्रियम गर्ग पांच, ध्रुव जुरेल 15, जल्दी पविलियन लौट लिए। जायसवाल भी 102 को कुल स्कोर पर आउट हो गए थे। अंत में सिद्देश वीर 25, और रवि बिश्नोई ने जुझारूपन दिखाते हुए अर्थव का साथ दिया और टीम को टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। अर्थव ने 54 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। आस्ट्रेलिया के लिए कोरे कैली और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए। मैथ्यू विलियंस, कोनोर सुली ने एक-एक विकेट लिया। यशस्वी जायसवाल बो संघा 62 दिव्यांश सक्सेना का रोव बो कैली 14 तिलक वर्मा का हार्वे बो मरफी 2 प्रियम गर्ग बो सली 5 ध्रुव जुरेल का रोव बो मरफी 15 सिद्धेश वीर का मरफी बो कैली 25 अथर्व अंकोलेकर नाबाद 55 रवि बिश्नोई रन आउट 30 एस एस मिश्रा का हार्वे बो विलियम्स 4 कार्तिक त्यागी रन आउट 1 आकाश सिंह नाबाद 0 अतिरिक्त : 20 रन कुल योग : 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन FOW : 1 . 35, 2 . 44, 3 . 54, 4 . 102, 5 . 114, 6 . 144, 7 . 205, 8 . 215, 9 . 230 गेंदबाजी : विलियन्स 10 . 1 . 41 . 1 सली 10 . 1 . 56 . 1 कैली 10 . 0 . 45 . 2 मरफी 10 . 0 . 40 . 2 संघा 8 . 1 . 39 . 1 डेविस 2 . 0 . 5 . 0

आपको भावुक कर देगी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की यह तस्वीर January 28, 2020 at 02:04AM

नई दिल्ली इस तस्वीर को देखिए। इस तस्वीर में रंगों से भावनाओं को उकेरा गया है। बास्केटबॉल की दुनिया में मशहूरियत की तमाम ऊंचाइयां हासिल कर चुका पिता और उसी खेल में अपनी पहचान बनाती बेटी जियाना। आप में पूरी कहानी है यह तस्वीर। एक पिता अपनी बेटी को देख रहा है। शायद उसकी आंखों में पलते सपने। और बेटी पिता में अपना आदर्श ढूंढ रही है। लेकिन एक हादसे ने इस सब को खत्म कर दिया। ख्वाब अधूरे रह गए। इस महान खिलाड़ी के जाने से दुनिया स्तब्ध रह गई। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि ब्रायंट अब नहीं रहे। सब किसी न किसी तरह यह अहसास दिलाना चाहते थे कि आखिर ब्रायंट के मायने उनके लिए क्या थे। फिलपींस की राजधानी मेट्रो मनीला में एक शख्स ने ब्रायंट और उनकी बेटी की हादसे में मौत के बाद बास्केटबॉल कोर्ट पर यह आर्ट बनाई। पूरे कोर्ट को हाथ से पेंट किया गया और उसके चारों ओर मोमबत्तियां जलाकर इस महान खिलाड़ी को याद किया गया। चाहने वालों के लिए ब्रायंट क्या थे उसकी एक मिसाल भर है तस्वीर। रविवार रात को ब्रायंट और उनकी बेटी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना में देहांत हो गया। इसके बाद से ही दुनियाभर में उनके चाहने वाले सदमे में हैं। ब्रायंट और उनकी बेटी जियाना को प्रशंसक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमेरिका की नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन में लॉस एंजेलिस लेकर्स के खेलने वाले ब्रायंट को 'ब्लैक मांबा' कहा जाता था। मांबा एक अफ्रीकन सांप होता है जिसे उसकी फुर्ती के लिए जाना जाता है। 41 साल के ब्रायंट अपनी 13 वर्षीय बेटी गियाना और सात अन्य के साथ यात्रा कर रहे थे। इन सभी की हादसे में मौत हो गई। हादसे में सारी दुनिया के चाहने वालों को सदमे में डाल दिया। सिर्फ बास्केटबॉल ही नहीं क्रिकेट और टेनिस की दुनिया के दिग्गजों ने भी इस सितारे के असमय खो जाने पर गम जताया। उनका यह जादू ही था कि उनके रिटायर होने के बाद उनकी 8 और 24 नंबर की जर्सी को भी रिटायर कर दिया गया। लेकर्स का कोई खिलाड़ी इन नंबरों की जर्सी को कभी नहीं पहनेगा। एनबीए से संन्यास ले चुके 41 वर्षीय ब्रायंट अपनी बेटी के साथ एक मैच के लिए जा रहे थे जिसमें गियाना को भाग लेना था। गियाना ब्रायंट के चार बच्चों में से एक थी। अपने खेल के दिनों में कोबी अक्सर बेटी को मैचों के दौरान ले जाते थे। गियाना का सपना विमिंस एनबीए में जगह बनाने का था। कोबी के पिता जो ब्रायंट भी अपने जमाने के दिग्गज बास्केटबॉल प्लेयर थे। इन दिनों कोच के रूप में सक्रिय जो को जेलीबीन के नाम से भी जाना जाता था।

50 ओवर के सेकंड डिवीजन मैच में 48 छक्के और 70 चौके लगे, मुकाबले में 818 रन बने January 28, 2020 at 12:47AM

खेल डेस्क. बांग्लादेश में 50 ओवर के एक सेकंड डिवीजन मैच में दो टीमों ने मिलकर 48 छक्के और 70 चौके लगाए। मुकाबले में कुल 818 रन बने। ढाका में सोमवार को सिटी क्लब ग्राउंड पर नॉर्थ बंगाल क्रिकेट एकेडमी और टेलैंट हंट क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नॉर्थ बंगाल ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 432 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट की टीम 7 विकेट पर 386 रन ही बना सकी।

नॉर्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 छक्के लगाए। वहीं, टेलैंट हंट के बल्लेबाजों 21 छक्के मारे। क्लब क्रिकेट के आयोजक सैयद अली आसफ ने कहा, "‘यह बहुत असामान्य है। मैं ढाका के घरेलू क्रिकेट को कई सालों से जानता हूं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।’’

3 साल बाद बांग्लादेश के एक मैच में 4 गेंद पर 92 रन बने थे
बांग्लादेश में घरेलू मैच कई बार आसामन्य परिणाम देते हैं। वहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम बात हैं। 2017 में एक मामले एक गेंदबाज पर मैच में पहले ही ओवर में 92 रन देने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। आरोप था कि गेंदबाज ने जानबूझकर एक मैच हारने के लिए ऐसा किया। उसी की टीम ने बाद में अंपायर पर पक्षपात का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन भी किया।

उस लीग मैच में लालमटिया के गेंदबाज ने 13 वाइड और तीन नो-बॉल पहले ही ओवर में दिए थे। इससे शिओम की टीम ने चार गेंद पर ही 92 रन बनाकर मैच जीत लिए थे। इससे पहले लालमटिया की टीम ने 14 ओवर में 88 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।

न्यू जीलैंड में पहली टी20 सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत January 27, 2020 at 09:00PM

हैमिल्टनअभी तक खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला भारत बुधवार को यहां होने वाले तीसरे मैच में न्यू जीलैंड में पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। भारत ने ऑकलैंड में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की और वह पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। सदन पार्क में लगातार तीसरे मैच में जीत से भारतीय टीम न्यू जीलैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज जीतने में सफल रहेगी। इससे पहले दो अवसरों पर वह यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रही थी। भारत 2008-09 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 0-2 से जबकि पिछले साल 1-2 से सीरीज हार गया था। भारत की यह टीम अभी बेहतरीन फॉर्म में है और 2019 वनडे विश्व कप के बाद उसने जो पांच टी20 सीरीज खेली हैं उनमें उसने शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें वर्तमान सीरीज भी शामिल है। इस बीच उसने केवल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं जीती। यह सीरीज 1-1 से बराबर छूटी थी जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टी20 क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद आईसीसी रैकिंग में उसकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया। भारत अभी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है और उसे चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए वर्तमान सीरीज 5-0 से जीतनी होगी। न्यू जीलैंड अभी छठे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका रैंकिंग तालिका में भारत से आगे हैं। सभी की निगाह अभी ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाला टी20 विश्व कप है लेकिन टीम प्रबंधन को विश्वास है कि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले सही समय पर सारी चीजें ढर्रे पर आ रही है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के विशेषकर इस दौरे में प्रदर्शन से इन चीजों को बल मिला है। इसे देखते हुए तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास का दिन था तथा कप्तान , केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने इसमें भाग नहीं लिया। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा है जिन्हें सीरीज में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। रवि शास्त्री ने वाशिंगटन सुंदर पर ध्यान दिया जबकि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ व्यस्त थे। इन दोनों को हालांकि बुधवार को भी मौका मिलने की संभावना नहीं है। कुलदीप यादव पहले दो मैचों में नहीं खेले थे और ऐसा मैदान छोटा होने के कारण किया गया था। छोटे मैदान पर बल्लेबाज उन्हें आसानी से निशाना बन सकते थे। चहल ने इस बीच बहुत अच्छी गेंदबाजी की। अब मैच बड़े मैदानों पर खेले जाएंगे और देखना होगा कि कुलदीप की वापसी होती या नहीं है। वैसे चहल और यादव की एक साथ खेलने की संभावना कम है। जहां तक न्यू जीलैंड का सवाल है तो कोलिन डि ग्रैंडहोम के पास प्रभाव छोड़ने का यह आखिरी मौका होगा। अंतिम दो टी20 के लिए बल्लेबाज टॉम ब्रूस इस आलराउंडर की जगह लेंगे। ग्रैंडहोम इस सीरीज में बल्लेबाज के तौर पर खेले लेकिन उन्होंने शून्य और तीन रन बनाए। भारत के पहले दो मैचों में सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने के बावजूद न्यू जीलैंड गेंदबाजों के प्रदर्शन से चिंतित नहीं है। उसकी सबसे बड़ी चिंता भारतीय गेंदबाजों विशेषकर जसप्रीत बुमराह से निबटना है। दोनों मैचों में उसके बल्लेबाज बुमराह की गेंदों को समझने में नाकाम रहे थे। न्यू जीलैंड का वैसे सदन पार्क में रेकॉर्ड अच्छा रहा है। यहां अभी तक उसने जो नौ टी20 खेले हैं उनमें से सात में उसने जीत दर्ज की। वह भारत को अजेय बढ़त हासिल करने से रोकने की कोशिश करेगा। टीमें इस प्रकार हैं भारत विराट कोहली (कप्तान), , केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर। न्यू जीलैंड केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेइजन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

T20: कोहली के निशाने पर धोनी का यह रेकॉर्ड January 27, 2020 at 11:49PM

हेमिल्टनभारतीय कप्तान बुधवार को यहां न्यू जीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मैच में एक और रेकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। कोहली अगर इस मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान टी-20 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे। कोहली इस समय टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। वहीं धोनी 1112 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है। कोहली अगर तीसरे मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है।

...तो क्या यह थी ब्रायंट के हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह January 27, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली'ब्लैक मांबा' के नाम से मशहूर और 'मांबा मेंटैलिटी' के जनक बास्केटबॉल के महान कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की असामयिक मौत रविवार को हो गई। 41 साल के ब्रायंट अपनी 13 वर्षीय बेटी गियाना और सात अन्य के साथ यात्रा कर रहे थे। ब्रायंट बास्केटबॉल अकैडमी जा रहे थे, इसी दौरान हेलिकॉप्टर लांस एंजिलिस के उपनगर कैलाबासास में कोहरे वाले मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस बारे में नई बात सामने आ रही है कि एयरक्रॉफ्ट का पायलट कोहरे (फॉग) से बचने के लिए ऊंचाई पर उड़ना चाहता था उसी वक्त यह हादसा हुआ। फॉग से बचने के लिए ऊंचा उड़ना चाहता था पायलट न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं ने कहा, 'हवाई यातायात नियंत्रकों ने रविवार को कोबी ब्रायंट सहित 9 लोगों को ले जा रहे हेलिकॉप्टर का ट्रैक खो दिया था। इस बारे में हादसे से ठीक पहले एटीसी से पायलट ने कहा था कि वह फॉग की परत से बचने के लिए ऊंची उड़ान भरने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद उससे आगे के प्लान के बारे में पूछा गया तो उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।' बता दें कि हेलिकॉप्टर काफी ऊचाई से लहराते हुए गिरा और इससे झाड़ियों में आग लग गई। इसकी वजह से बचावदल को भी पेरशानी हुई। बता दें कि मृतकों में बेसबॉल कोच 56 वर्षीय जॉन एल्टोबेली शामिल हैं। एल्टोबेली की पत्नी केरी और उनकी एक बेटी एलिसा भी हेलिकॉप्टर में थी। दी गई थी कोहरे में उड़ने की विशेष मंजूरीनैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि पायलट की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन हमें रडार पर दिखा कि हेलिकॉप्टर 2,300 फीट तक चढ़ गया और बाईं ओर लहराने लगा। बता दें कि पायलट ने दुर्घटना से चंद मिनट पहले घने कोहरे में उड़ान भरने के लिए विशेष मंजूरी मांगी थी जो उसे दी गई थी। जांचकर्ता दुर्घटना के समय मौसम की स्थिति की जांच कर रहे हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया का हिस्सा रविवार सुबह कोहरे में डूबा हुआ था। वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्रैश की क्या कोई और वजह भी है। हर चीज की कर रहें बारीकी से जांचनैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की सदस्य जेनिफर होमेंडी ने सोमवार दोपहर कैलिफोर्निया में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में कहा, 'हम हादसे के आसपास की हर चीज पर एक व्यापक नजर डालते हैं। ऐसे हादसे के दौरान हम हर उस बात की बारीकी से जांच करते हैं, जो वजह हो सकती है चाहे वह पर्यायरण हो, मौसम हो या फिर मशीन (हेलिकॉप्टर में कोई खराबी)।' हेलिकॉप्टर में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर नहीं लगाया था और हेलिकॉप्टर का मलबा 500 से 600 फीट तक फैला हुआ है। जांचकर्ता इस पूरे क्षेत्र की जांच कर रहे हैं, जो आसान नहीं होती है। यही नहीं, इस बारे में अधिकारियों की ओर से कहा गया कि महीनों तक दुर्घटना के कारण के बारे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद नहीं है।

48 चौके-70 छक्के, एक मैच में बन गए 818 रन January 27, 2020 at 11:20PM

ढाकाबांग्लादेश में 50 ओवरों के एक द्वितीय श्रेणी मैच में बल्लेबाजों ने 48 छक्के और 70 चौके लगाए, जबकि इस मैच में कुल 818 रन बने। नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 46 रन से जीता। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 432 रन बनाए। जवाब में टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी सात विकेट पर 386 रन ही बना सकी। नॉर्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 और विरोधी टीम ने 21 छक्के लगाए। बांग्लादेश के घरेलू मैचों में कई बार अप्रत्याशित नतीजे निकलते हैं। यही वजह है कि यहां मैच फिक्सिंग के आरोप आम हैं। इस बारे में स्थानीय क्लब क्रिकेटर सैयद अली इसाफ ने इस पर कहा, 'यह हैरान करने वाला है। मैं ढाका के घरेलू क्रिकेट से हुड़ा हुआ हूं और वर्षों से देखते आ रहा हूं, लेकिन इससे पहले मैंने एसा कुछ कभी नहीं देखा।' यहां मैच फिक्सिंग सामान्य बात है। इससे पहले 2017 में यहां एक मैच के दौरान एक गेंदबाज ने वाइड और नोबॉल से 92 रन दे डाले थे। उस पर 10 वर्ष का बैन लगा था। ऐसे ही कई और मामले भी हैं। यहां तक कि अंपायर तक पर पक्षपात पर आरोप लग चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: रोजर फेडरर 15वीं बार सेमी में January 27, 2020 at 10:55PM

मेलबर्न आखिरी क्षणों तक भी हार नहीं मानते जिसका बेहतरीन नमूना मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में देखने को मिला जब इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने सात मैच पॉइंट बचाकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। फेडरर की जीत की भूख अब भी पहले की तरह बरकरार है और उन्होंने समय समय पर इसे जाहिर किया था। अपने से दस साल छोटे और 100वीं रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी टैनिस सैंडग्रेन के खिलाफ भी उन्होंने अपने जोश, जज्बे और भरोसे को दिखाकर यादगार वापसी की और 15वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम चार में प्रवेश किया। फेडरर ने करारे शॉट जमाने में माहिर और कोर्ट पर चपल सैंडग्रेन को पांच सेट तक चले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6 (8), 6-3 से हराया। इस 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा, ‘मैच आगे बढ़ने के साथ मैं बेहतर महसूस करने लगा और सारा दबाव हट गया। मैं इसका हकदार नहीं था लेकिन मैं यहां खड़ा हूं और निश्चित तौर पर बहुत खुश हूं।’ फेडरर मैच के बीच में चेयर अंपायर से भी भिड़े। तीसरे सेट में उन्होंने ‘मेडिकल टाइमआउट’ लिया और बाद में दाएं पांव की मालिश के लिए एक ट्रेनर की मदद ली। सैंडग्रेन ने दूसरा और तीसरा सेट जीतने के बाद चौथे सेट में 5-4 से बढ़त बना रखी थी। फेडरर की सर्विस पर उनके पास तीन मैच पॉइंट थे। पहले पर सैंडग्रेन ने बैकहैंड नेट पर मार दिया। दूसरे में उनका फोरहैंड बाहर चला गया और तीसरे में फोरहैंड नेट पर जा लगा। यह गेम टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें स्कोर एक समय 3-3 से बराबर था। सैंडग्रेन ने अगले तीन अंक जीते और अब उन्हें जीत के लिए एक अंक की जरूरत थी। इस पूरे टाईब्रेकर में उन्हें चार मैच पॉइंट मिले लेकिन वह किसी का फायदा नहीं उठा पाए। फेडरर ने कहा, ‘कभी कभी भाग्य भी आपका साथ देता है।’ फेडरर ने दूसरे सेट पॉइंट पर स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर पांचवां सेट जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

T20 विश्व कप के लिए टीम लभगभ पूरी: राठौड़ January 27, 2020 at 07:55PM

हैमिल्टनबल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेटरों की नई पीढ़ी को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया और कहा कि टीम प्रबंधन अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अहम खिलाड़ियों की पहचान कर चुका है। राठौड़ भारत और न्यू जीलैंड के बीच बुधवार को सेडन पार्क में होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर बात कर रहे थे। भारत सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। अधिक बदलाव नहीं होंगे राठौड़ ने कहा, ‘आखिरी क्षणों तक समायोजन जारी रहेगा लेकिन जहां तक मेरी और टीम प्रबंधन की बात है तो हमने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। हम जानते हैं कि हमारी टीम कैसी होगी। अगर चोट या बेहद खराब फॉर्म का मामला नहीं होता तो मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक बदलाव होंगे।’ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप ध्यान में रखते हुए भारत ने पिछले साल सितंबर से ही प्रयोग शुरू कर दिए थे और उसने श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिए। पढ़ें- युवाओं की तारीफ की टी20 टीम न्यू जीलैंड में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और युवा खिलाड़ी सफलता में अहम योगदान दे रहे है जिससे बल्लेबाजी कोच काफी प्रभावित हैं। राठौड़ ने कहा, ‘क्रिकेटरों की यह नई पीढ़ी अविश्वसनीय है। वे जिस तरह से तुरंत सामंजस्य बिठाते हैं वह वास्तव में हैरानी भरा है। वे वास्तव में अलग प्रारूप, अलग मैदानों और अलग देशों में उतरते ही अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। यहां न्यू जीलैंड में जिस तरह से उन्होंने बहुत कम समय में परिस्थितियों से तालमेल बिठाया है वह वास्तव में लाजवाब है।’ पढ़ें- राहुल और अय्यर हैं काबिल भारत ने केएल राहुल और अय्यर की शानदार फॉर्म के दम पर ऑकलैंड में पहले दोनों मैच जीते। बल्लेबाजी कोच ने संतोष जताया कि युवा बल्लेबाज टीम की सफलता में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इन खिलाड़ियों को जितने अधिक मौके मिल रहे हैं वे दिखा रहे है कि वे काबिल है। वे दिखा रहे हैं कि वे मैच विजेता है। इससे निश्चित तौर पर टीम को मदद मिलती है लेकिन इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।’ टीम की रणनीति में नहीं होंगे बदलाव राठौड़ ने कहा, ‘केएल राहुल और श्रेयस को लेकर मुझे कोई संदेह नहीं कि वे मैच विजेता है। उन्हें अब मौका मिल रहा है और वे दुनिया को दिखा रहे हैं कि वे क्या कर सकते हैं।’ अगले तीन मैच हैमिल्टन, वेलिंग्टन और माउंट मानगानुई में होंगे जहां ऑकलैंड की तुलना में मैदान बड़े हैं। राठौड़ ने हालांकि संकेत दिए कि टीम की रणनीति नहीं बदलेगी। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘आपको परिस्थितियों के अनुसार चलना होता है। यह (सेडन पार्क) बड़ा मैदान है लेकिन हम फिर भी अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें (रणनीति) बदलाव होगा। हो सकता है कि गेंदबाजों को अपनी लेंथ में बदलाव करना पड़े लेकिन बल्लेबाजों को कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है।’

फेडरर 15वीं बार सेमीफाइनल में, 100वीं रैंकिंग वाले सैंडग्रीन को साढ़ें 3 घंटे में 5 सेटों में हराया January 27, 2020 at 09:48PM

खेल डेस्क. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रीन को 5 सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6(8), 6-3 से हराया। फेडरर इस टूर्नामेंट में 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। पिछली बार वे 2018 में अंतिम-4 तक पहुंचे थे। 100वीं रैंक के सैंडग्रीन ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को तीन घंटे से ज्यादा समय तक खेलने पर मजबूर किया।

दिन का दूसरा क्वार्टरफाइनल वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और कनाडा के मिलोस राओनिक के बीच होगा। इस मुकाबले में जीतने वाला खिलाड़ी सेमीफाइनल में फेडरर केखिलाफ खेलेगा। माना जा रहा है कि जोकोविच आसानी से राओनिक के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। ऐसे में सेमीफाइनल मैच फेडरर और जोकोविच के बीच हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roger Federer vs Tennys Sandgren and Novak Djokovic VS Milos Raonic Raonic Quarter-Final Australian Open 2020 Result Today Latest Tennis News and Updates on Melbourne Park