Monday, December 13, 2021

एशेज सीरीज: सावधान ऑस्ट्रेलिया! इंग्लैंड टीम में लौट रहे दो मैच विनर December 13, 2021 at 02:31AM

एडिलेडएशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि एंडरसन और ब्रॉड टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे। रविवार शाम सिल्वरवुड ने कहा, ‘दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। जिमी एंडरसन अब फिट हैं और स्टुअर्ट (ब्रॉड) दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया कि वे अभी टीम का हिस्सा रहने वाले हैं।’ इससे पहले ब्रिस्बेन में खेले पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, इंग्लैंड के पेस अटैक और स्टुअर्ट ब्रॉड पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे थे। कोच सिल्वरवुड ने मेट्रो डॉट को डॉट यूके के हवाले से कहा, ‘इन दोनों गेंदबाजों ने पिंक बॉल से अभ्यास शुरू कर दिया है, दोनों ही गेंदबाज अनुभवी हैं और इन्हें पता है कि अपना काम कैसे करना है।’ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, बेन स्टोक्स और स्पिनर जैक लीच के साथ मैदान में उतरा था, जबकि तेज गेंदबाज कुछ हद तक किफायती थे। 30 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर लीच ने 13 ओवर में लगभग आठ की इकॉनमी रेट से 102 रन दिए थे। उन्होंने कहा ‘जिमी और ब्रॉड दोनों फिट हैं और दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। उन दोनों ने पिंक बॉल से अभ्यास भी शुरू कर दिया है। दोनों अच्छे गेंदबाज हैं।’ ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सीरीज में वापसी की उम्मीद की है। मुमकिन है कि उनकी वो उम्मीद एंडरसन और ब्रॉड के जरिए पूरी हो सके।

श्रीलंका क्रिकेट ने माहेला जयवर्धने को दी बड़ी जिम्मेदारी, एक साल के लिए बनाया सलाहकार कोच December 13, 2021 at 02:00AM

कोलंबो (एसएलसी) ने को एक जनवरी 2022 से एक साल के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया है। श्रीलंका क्रिकेट के सोमवार को जारी बयान के अनुसार जयवर्धने राष्ट्रीय टीम से जुड़े सभी क्रिकेट मसलों के प्रभारी होंगे तथा खिलाडियों और ‘हाई परफोरमेन्स सेंटर’ में प्रबंधन दल को महत्वपूर्ण सुझाव देंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कोच रहे जयवर्धने को यह भूमिका श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति से परामर्श के बाद सौंपी है। एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डिसिल्वा ने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि माहेला विस्तृत भूमिका में राष्ट्रीय टीम से जुड़ रहे हैं। श्रीलंका का 2022 में काफी व्यस्त कार्यक्रम है और इस संदर्भ में यह महत्वपूर्ण है।' जयवर्धने को हाल में यूएई में समाप्त हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का सलाहकार नियुक्त किया गया था। अपने करियर में 149 टेस्ट और 448 वनडे खेलने वाले जयवर्धने ने कहा, 'राष्ट्रीय क्रिकेटरों और हमारी विभिन्न टीमों के कोच के साथ काम करने का यह शानदार मौका है जिनमें अंडर-19 और ‘ए’ टीम भी शामिल है। मेरी मुख्य भूमिका अपनी टीम के राष्ट्रीय कोच और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों की मदद करना होगा।' बकौल जयवर्धने, 'मैं श्रीलंका क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी हूं तथा मेरा मानना है कि आपसी समन्वय और सभी आयु वर्गों के साथ समग्र दृष्टिकोण अपनाने से हम भविष्य में लगातार सफलताएं हासिल कर सकते हैं।' जयवर्धने अभी अंडर-19 टीम को अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए तैयार करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। एसएलसी ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी मिलने के बावजूद यह भूमिका निभाते रहेंगे।

धवन को वनडे टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं... सबा करीम ने दिया बड़ा बयान December 13, 2021 at 02:57AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि टीम में सलामी क्रम के लिए अब जगह नहीं हैं। सबा करीम को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं को शिखर धवन को नहीं चुनना चाहिए। धवन जून में श्रीलंका दौरे के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, धवन टी20 विश्व कप में जगह बनाने से चूक गए थे। करीम ने कहा कि केएल राहुल और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे और धवन के स्क्वाड में शामिल होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर धवन भी टीम में हैं, तो क्या वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 में ओपनिंग की है, इसलिए मुझे लगता है कि वो वनडे में भी ओपनिंग करेंगे। तो, अगर आप धवन को टीम में शामिल कर रहे हैं और उन्हें नहीं खिला रहे हैं, तो क्या उन्हें टीम में होना चाहिए?’ यूट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट पर करीम ने कहा, ‘मुझे धवन के शामिल होने की संभावना नहीं दिख रही है, इसकी क्या जरूरत है? केवल एक चीज संभव है रोहित शर्मा और शिखर धवन के दाए-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन। उनकी एक शानदार साझेदारी भी रही है।’ धवन ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में कोई खास बड़ी पारी नहीं खेली है। करीम को लगता है कि धवन के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें एक और मौका देना चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘शिखर धवन के लिए इस टीम में वापस आना मुश्किल होगा। मुझे अब भी लगता है कि उसे एक और मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वो अनुभवी खिलाड़ी है। धवन को अब रन बनाकर खुद को साबित करने के लिए उनके पास केवल एक और मैच है।’

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी पेसर की चुनौती, जिसे हटना है हट जाए.. December 13, 2021 at 12:30AM

केपटाउन तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जा सकती है जो पिछले कुछ वर्षों से उथल-पुथल के बीच बदलाव के दौर से गुजर रहा है। एंगिडी को 26 दिसंबर से विराट कोहली की टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में जगह दी गई है। यह 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में दक्षिण अफ्रीका की पहली सीरीज होगी और यह तेज गेंदबाज चाहता है कि उनकी टीम शानदार शुरुआत करे। एंगिडी ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, 'इस तरह का दौरा चीजों को सही दिशा में आगे ले जा सकता है। हम जिस प्रक्रिया पर चल रहे हैं उससे हम इस टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। हम पुनर्गठन के चरण के बारे में बात कर रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि यह एकजुट होना है।' दक्षिण अफ्रीका के पास उम्दा तेज गेंदबाज हैं और एंगिडी को पता है कि प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। बकौल एंगिडी, 'हमारे बीच काफी अच्छी प्रतिस्पर्धा है और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं। इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी टीम में अपनी जगह पक्की मान सकता है।' जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना कड़ा है और अगर कोई नियंत्रित माहौल से बाहर निकलने का फैसला करता है तो एंगिडी इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उस व्यक्ति का पूरा सम्मान करता हूं जो दौरे से हटना चाहता है क्योंकि मानसिक रूप से उसे लगता है कि वह इससे नहीं निपट पाएगा। संभवत: किसी समय मैंने भी ऐसा महसूस किया लेकिन उस स्थिति में नहीं पहुंचा जहां मैं घर लौटने के लिए तैयार था।' इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'इसका आप पर थोड़ा असर पड़ता है। हम दबाव कम करने के विभिन्न तरीके ढूंढते हैं।' दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट का भी मानना कि हाल फिलहाल में कुछ साहसिक फैसले और प्रयोग किए गए हैं जिससे टीम अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास अब अच्छे खिलाड़ियों का समूह है और हम विभिन्न हालात में विभिन्न संयोजन के साथ प्रयोग कर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि इन साहसिक फैसलों से हम बेहतर स्थिति में हैं और हमें असल में नतीजे मिल रहे हैं।'

टिम साउदी को पीछे छोड़ डेविड वॉर्नर ने जीता प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड December 13, 2021 at 01:39AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को आईसीसी की ओर से बड़ा सम्मान मिला है। वॉर्नर को नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। महिलाओं में यह सम्मान वेस्टइंडीज की (Healy Mathews) को मिला है। वॉर्नर को पाकिस्तानी ओपनर आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) से कड़ी टक्कर मिली। दूसरी ओर मैथ्यूज को वनडे में ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से यह सम्मान मिला। मैथ्यूज ने पाकिस्तान की लेफ्ट आर्म स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को पीछे छोड़ा। वॉर्नर को पहली बार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने हाल में यूएई में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके बल्ले से 49 रन निकले थे। वॉर्नर ने सुपर 12 चरण में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ये है '' अवॉर्ड यह अवॉर्ड इस साल यानी जनवरी 2021 से शुरू किया गया। आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को दिया जाने वाला मासिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने किसी विशेष महीने में इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वॉर्नर ने इस अवधि में कुल 209 रन बनाए बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने तय समय में 4 मैचों में 69.66 की औसत से कुल 209 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.44 का रहा था। वॉर्नर इस समय एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे हैं।

कौन हैं कैमरून ग्रीन? जिनकी तारीफ करते नहीं थक रहा दिग्गज कंगारू क्रिकेटर December 13, 2021 at 01:43AM

एडिलेडऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कहा कि कैमरून ग्रीन के ‘परफेक्ट आउटस्विंगर’ को देखते हुए वह नई गेंद में उम्मीदवार के रूप में तेजी से उभर रहे हैं। 22 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ग्रीन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के अपने ओवर में ओली पोप को 35 रन पर आउट किया था। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 12 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए थे और पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया था। ग्रीन ने अपनी पहली डेब्यू सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी भी की थी जिसमें उन्होंने 30 से अधिक औसत के साथ रन बनाए थे। टीम में वह बल्लेबाजी के लिए छह नंबर पर क्रीज में उतरते हैं, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट में वह 0 रन पर आउट हो गए। फ्लेमिंग ने सोमवार को कहा, ‘85 ओवर की गेंद से ग्रीन दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज को बेहतरीन आउटस्विंगर गेंद फेंकते हैं और उसे आउट करते हैं। मैं वास्तव में नई गेंद के साथ ग्रीन को देखना चाहता हूं। 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार के साथ वह गेंद को आउटस्विंग कराता है। मुझे नहीं लगता कि हमने पिछले साल उसका अच्छा इस्तेमाल किया था, उसे पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने को कहा गया था और पहले शॉर्ट गेंदबाजी करने के लिए उसे बोला जाता था।’ 20 टेस्ट और 88 एकदिवसीय मैच खेलने वाले फ्लेमिंग ने दोनों में 200 से अधिक विकेट लिए। उन्होंने कहा ‘आस्ट्रेलियाई टीम को एक आउटस्विंगर मिला है और हम जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है।’

रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर:हाथ में लगी चोट के कारण साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे, प्रियांक पांचाल को मौका December 13, 2021 at 03:07AM

पूर्व क्रिकेटर ने चुनी 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम, रोहित हैं पर कोहली को नहीं दी जगह December 13, 2021 at 01:14AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने 2021 वर्ष की अपनी टेस्ट टीम चुनी है। उन्होंने इस टीम में वनडे और टी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान सहित 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन टेस्ट टीम के कप्तान को जगह नहीं दी है। विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2021 सीजन भी उनके लिए बहुत खास नहीं गया है। आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए सबसे अधिक 906 रन बनाने वाले रोहित शर्मा और श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे दिमुथ करुणरत्ने (902 रन) को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है, जबकि कैलेंडर इयर में सबसे अधिक 1544 रन बनाने वाले इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट को तीसरे नंबर पर रखा है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के वर्ल्ड चैंपियनशिप विनर कप्तान केन विलियमसन हैं। पाकिस्तान के फवाद आलम छठे नंबर पर हैं तो विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 706 रन बनाए। वह 2021 में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी रहे। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप विनिंग गेंदबाज काइल जैमिसन और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को रखा है। टीम में स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को रखा है। अश्विन ने 2021 में सबसे अधिक 52 विकेट झटके थे, जबकि अफरीदी के नाम 47 विकेट रहे। अक्षर पटेल ने सिर्फ 5 मैचों में 36 विकेट झटकने का कमाल किया है। टीम रोहित शर्मा, दिमुथ करुणरत्ने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जैमिसन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जेम्स एंडरसन और शाहीन शाह अफरीदी।

अमेरिकन पॉप स्टार संग भारतीय क्रिकेटर की ऐसी सेल्फी, युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल December 13, 2021 at 12:56AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन में विराट कोहली (Virat Kohli) , एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को आउट कर सुर्खियां बटोरने वाले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक फिर चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार 26 वर्षीय बरार अपनी खेल की वजह से नहीं बल्कि एक यूनिक सेल्फी के लिए सुर्खियों में हैं। बरार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अमेरिकन पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे (Harpreet Brar Selfie with Ariana Grand) के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। मजेदार बात यह है कि इस सेल्फी में एरियाना की फोटो टेलीविजन स्क्रीन पर बगल में लगी है। इस रोचक सेल्फी पर बरार को लोग ट्रोल कर रहे हैं। बरार को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) रिटैंशन में रिटेन नहीं किया। बरार ने सेल्फी का कैप्शन लिखा, ' @ArianaGrande के साथ सेल्फी।' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सहित मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने भी बरार के इस सेल्फी पर कॉमेंट किया है। 40 वर्षीय युवी ने 4 हंसते हुए इमोजी लगाई है जबकि मनदीप ने मीम्स के जरिए बरार को ट्रोल करते हुए फेमस नेटफ्लिक्स सीरीज का GIF इमेज शेयर किया है जिसका कैप्शन है , ' भावनाओं पे ना कंट्रोल नहीं है तुम्हारा।' इन क्रिकेटर्स के अलावा सोशल मीडिया पर फैंस भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बरार ने आईपीएल 2021 के पहले लेग में आरसीबी के कप्तान कोहली, डिविलियर्स और ऑलराउंडर मैक्सवेल को आउट कर खूब वाहवाही बटोरी थी। हालांकि इस बार उन्हें फ्रैंचाइजी ने आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बरार अब किस टीम की ओर से खेलते हैं। बरार ने 31 टी20 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं जबकि लिस्ट ए के 8 मैचों में इस लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज के नाम 8 विकेट दर्ज हैं।

रिपोर्टर से भिड़ गए पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली, LIVE कॉन्फ्रेंस में जमकर हुई बहसबाजी December 12, 2021 at 11:53PM

नई दिल्लीपाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का विवादों से पुराना नाता रहा है। कभी वो विरोधी टीम से भिड़ जाते हैं तो कभी अपने ही साथी खिलाड़ी से। 2021 वर्ल्ड टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच टपकाकर फैंस के निशाने में आए हसन का अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जहां यह 27 साल का तेज गेंदबाज किसी पत्रकार से भिड़ गया। पाकिस्‍तान सुपर लीग 2021 प्‍लेयर्स ड्राफ्ट के बाद हसन अली मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज हसन अली से एक सवाल किया, जिसका पाकिस्तानी पेसर ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। दिलचस्प है कि रिपोर्टर ने अपना सवाल तक पूरा नहीं किया था। तभी हसन अली बीच में रोकते हुए अगला सवाल लेने लगे। हसन के इस बिहेवियर से हताश होकर पत्रकार ने अपनी नाराजगी जाहिर की। ट्विटर पर अच्छी-अच्छी बातें लिखें हसन अली रिपोर्टर से कहने लगे कि पहले आप ट्विटर पर अच्छी-अच्छी चीजें लिखें और फिर मैं आपको जवाब दूंगा। आपको किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपको नहीं रोक सकता, लेकिन आप हमारे साथ ऐसा नहीं कर सकते। कम से कम हमारे पास अधिकार हैं। तब जमकर पड़ी थी गालियां यूएई में हुए वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हसन अली ने मैथ्‍यू वेड का कैच छोड़ दिया था। निर्णायक मौके पर हुई इस गलती का खामियाजा पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा। वेड ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था। बाद में सोशल मीडिया पर हसन अली को जमकर गालियां पड़ी थी। लोगों ने जमकर ट्रोल किया था।

उम्र 22 साल, ऑस्ट्रेलिया का अनजान गेंदबाज, जो दुनियाभर में मचा सकता है तहलका December 13, 2021 at 12:19AM

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कहा कि कैमरून ग्रीन के ‘परफेक्ट आउटस्विंगर’ को देखते हुए वह नई गेंद में उम्मीदवार के रूप में तेजी से उभर रहे हैं। 22 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ग्रीन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के अपने ओवर में ओली पोप को 35 रन पर आउट किया था। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 12 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए थे और पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया था। ग्रीन ने अपनी पहली डेब्यू सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी भी की थी जिसमें उन्होंने 30 से अधिक औसत के साथ रन बनाए थे। टीम में वह बल्लेबाजी के लिए छह नंबर पर क्रीज में उतरते हैं, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट में वह 0 रन पर आउट हो गए। फ्लेमिंग ने सोमवार को एसईएन ब्रेकफास्ट से कहा, ‘85 ओवर की गेंद से ग्रीन दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज को बेहतरीन आउटस्विंगर गेंद फेंकते हैं और उसे आउट करते हैं। मैं वास्तव में नई गेंद के साथ ग्रीन को देखना चाहता हूं। 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार के साथ वह गेंद को आउटस्विंग कराता है।' 20 टेस्ट और 88 एकदिवसीय मैच खेलने वाले फ्लेमिंग ने दोनों में 200 से अधिक विकेट लिए, उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने पिछले साल उसका अच्छा इस्तेमाल किया था, उसे पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने को कहा गया था और पहले शॉर्ट गेंदबाजी करने के लिए उसे बोला जाता था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक आउटस्विंगर मिला है और हम जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है।’