Tuesday, December 7, 2021

बाबर आजम... बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग और कप्तानी, मैं एक्सपर्ट हूं मेरे को सब आता है, फैंस ने लिए मजे December 07, 2021 at 03:07AM

नई दिल्ली पाकिस्तान ने बांग्लादेश (BAN vs PAK 2nd Test) के खिलाफ ढाका टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑफ स्पिन गेंदबाज साजिद खान (35/6) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मेहमान पाक टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी में 26 ओवर में 76 रन पर 7 विकेट चटकाकर जीत की उम्मीदें कायम कर ली है। चौथे दिन यानी मंगलवार को पाकिस्तान के () ने भी बोलिंग में हाथ आजमाए। इंटरनैशनल क्रिकेट में यह पहला मौका था जब बाबर गेंदबाजी करने उतरे। बाबर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई बार बल्लेबाज को परेशान किया। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वह अपनी गेंदों को अच्छी टर्न करा रहे थे। बाबर के फैंस के लिए अपने चहेते को गेंदबाजी करते हुए देखना सुखद एहसास था। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बाबर ने एक ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ एक रन ही खर्चे। पाकिस्तान के कप्तान का बोलिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को यह वीडियो खूब रास आ रहा है और वह इस पर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने फोटो अपलोड कर कैप्शन लिखा, ' बाबर आजम बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग और कप्तानी के बाद, मैं एक्सपर्ट हूं मेरे को सब आता है।' पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 300 रन बनाकर पारी घोषित की मैच की बात करें तो मैच के शुरुआती तीन दिनों का खेल का अधिकांश हिस्सा बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। इस दाौरान महज 63.2 ओवर का खेल संभव हो सका। पाकिस्तान ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में चार विकेट पर 300 बनाकर पारी घोषित कर दी। उस समय लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा लेकिन साजिद के छह विकेट के कारण बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए 25 रन की जरूरत है खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल में एक घंटे पहले खत्म करना पड़ा। अभी एक दिन का खेल बचा है और बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए और 25 रन की जरूरत है जबकि टीम पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 224 रन पीछे है और उसके तीन विकेट बचे हुए है। स्टंप्स के समय अनुभवी शाकिब अल हसन 23 रन बनाकर खेल रहे थे । उनके साथ तैजुल इस्लाम खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद थे। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था।

पंड्या की चोट से BCA अनजान, पहले टीम इंडिया से हुए बाहर, अब इस टूर्नामेंट को भी कहा ना December 07, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी (राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्धता के बारे में पूछते हुए हार्दिक को ईमेल भेजा था। पिछले तीन साल में उन्होंने बमुश्किल ही बड़ौदा की ओर से खेला है। हालांकि उन्होंने एक पंक्ति में जवाब दिया है कि वह अभी मुंबई में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।' हार्दिक की चोट के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा, 'बीसीए को भी इसकी जानकारी नहीं है। समझा जा रहा है कि वह अपनी कमर को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं जो 2019 में सर्जरी के बाद से काफी अच्छी स्थिति में नहीं है।' अधिकारी ने बताया कि हार्दिक के बड़े भाई कृणाल एक हफ्ते के बड़ौदा के सत्र पूर्व हजारे शिविर से जुड़ गए थे क्योंकि राज्य बोर्ड ने उन्हें निर्देश दिया था कि टीम का हिस्सा बनने के लिए शिविर में हिस्सा लेना अनिवार्य है। सूत्र ने कहा, 'बीसीए ने क्रुणाल से कहा कि वह सिर्फ टूर्नामेंट के दौरान टीम का हिस्सा नहीं बन सकते और उसे शिविर का भी हिस्सा बनना होगा। इसके बाद वह आया और टीम के साथ एक हफ्ते ट्रेनिंग की।' अगर हार्दिक घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो भारत की सीमित ओवरों की टीम में उनकी वापसी पर विचार नहीं किया जाएगा। सूत्र ने कहा, 'मौजूदा राष्ट्रीय चयन समिति ने उन सभी खिलाड़ियों को जो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, कह दिया है कि वे घरेलू क्रिकेट- हजारे और रणजी ट्रॉफी में खेलें।' माना जा रहा है कि अपने करियर को लंबा खींचने के लिए हार्दिक अब टेस्ट क्रिकेट में खेलने के इच्छुक नहीं हैं और मुख्य रूप से टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट पर ध्यान देंगे लेकिन इसके लिए उन्हें नियमित रूप से गेंदबाजी शुरू करने की जरूरत है। मुंबई में रिहैबिलिटेशन के बावजूद हार्दिक को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में वहां के कोच के समक्ष फिटनेस साबित करनी होगी और इसके बाद ही राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। ऐसा समय था जब भारतीय खिलाड़ियों को एनसीए से फिटनेस प्रमात्र पत्र लेना होता था लेकिन तत्कालीन क्रिकेट निदेशक राहुल द्रविड़ के प्रभार संभालने के बाद यह प्रक्रिया बदल गई। द्रविड़ ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एनसीए में आकर कोच, ट्रेनर और फिजियो के समक्ष जरूरी फिटनेस परीक्षण के लिए पेश होना अनिवार्य कर दिया और इसके बाद ही उन्हें मैचों में खेलने की स्वीकृति दी जाती है। श्रेयस अय्यर को भी एनसीए में एक हफ्ता बिताने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की स्वीकृति दी गई थी।

भारत के खिलाफ परफेक्ट 10 बनाने वाले एजाज पटेल ने बताया अपना करियर गोल December 06, 2021 at 11:25PM

मुंबई भारत में जन्मे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऐजाज पटेल को यह नहीं पता है कि टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट झटकने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आयेगा लेकिन इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने देश के लिए 80-90 टेस्ट खेलने की उम्मीद है। मुंबई में जन्मे 33 साल के इस बायें हाथ के गेंदबाज ने पिछले सप्ताह इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए। वह जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर बने। ऐजाज के परिवार के कई सदस्य अब भी मुंबई में रहते हैं। भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज को 0-1 से गंवाने के बाद यहां से न्यूजीलैंड लौटने से पहले उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के बाद वह पैसे की बारिश की उम्मीद नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी कोशिश एशियाई मूल के बच्चों को न्यूजीलैंड में खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की होगी। ऐजाज से जब इस प्रदर्शन के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है। मैं इस समय अपने वर्तमान में हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने कुछ अद्भुत हासिल किया है, लेकिन यह एक नया दिन है और अभी और क्रिकेट खेलना बाकी है। मेरे लिए यह जमीन से जुड़े रहने के बारे में है।’ उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में मुझ पर बहुत अधिक प्रभाव डालने वाला नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरे करियर में अभी बहुत कुछ बाकी है। और अगर आप मेरे करियर को देखें, तो मैंने अभी सिर्फ 11 मैच खेले हैं। मैं उन क्रिकेटरों की सूची में शामिल होना चाहता हूं , जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 80 या 90 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐजाज ने इस मौके पर नस्लवाद और 2019 में क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में भी बात की। ऐसे समय में जब ब्रिटिश एशियाई क्रिकेटर अजीम रफीक ने लगाए गए नस्लवाद के आरोपों से इंग्लैंड के क्रिकेट में भूचाल आया है तब ऐजाज ने कहा कि न्यूजीलैंड में उन्हें कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘हम अब एक खेल के नजरिए से विविधता और नस्लवाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कुछ ऐसा है जिसने मुझे विशेष रूप से मेरी संस्कृति में इतना प्रभावित किया है।' उन्होंने कहा, ‘मैंने वास्तव में अपनी यात्रा के दौरान न्यूजीलैंड में काफी सहज महसूस किया है। जैसे ही मैं आया, मैं ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) के वातावरण की तुलना में बहुत आभारी हूं और वे मेरी संस्कृति, मेरी मान्यताओं का बहुत सम्मान करते हैं, जैसे कि अगर मुझे हलाल भोजन की आवश्यकता होती है, तो वे इसे कहीं से भी मंगवाएंगे।’ उन्होंने क्राइस्टचर्च हमले के बाद अपने पड़ोसियों से मिले समर्थन को भी याद किया। ऐजाज ने कहा, ‘जब ऐसा हुआ तो इसका मुस्लिम समुदाय पर बहुत प्रभाव पड़ा था। हम सभी उस समय डरे हुए थे। लेकिन जिस तरह से हमारी सरकार ने इसे और पूरे समुदाय को संभाला, उससे हमें बहुत प्यार मिला।’ उन्होंने अपने कोच रोलैंड बैरिंगटन को भी सफलता का श्रेय दिया। कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर बैरिंगटन न्यूजीलैंड में बस गए थे। उन्होंने कहा कि भारत की पहली पारी में नौवां विकेट लेने से पहले उनका ध्यान उपलब्धि से ज्यादा बेहतर गेंदबाजी करने पर था। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो नौवां विकेट मिलने तक मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा था क्योंकि मेरा स्पैल काफी लंबा था। एक स्पिनर के रूप में आप एक समय में एक गेंद पर ध्यान केंद्रित करते हैं और बहुत आगे की नहीं सोचते है।’ ऐजाज ने कहा, ‘इसलिए मेरा मुख्य ध्यान सिर्फ सर्वश्रेष्ठ गेंद डालने पर था। मैं जानता था कि अगर मैं सभी 10 विकेट ले ले लूंगा तो यह एक विशेष उपलब्धि होगी।’

फैंस लगा रहे थे नारे, मोहम्मद सिराज ने कहा इंडिया के लिए चीयर करो, आपका दिल जीत लेगा वायरल वीडियो December 07, 2021 at 12:55AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की जीत दर्ज की। मुंबई में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन को 372 रन के विशाल अंतर से हराया। कानपुर में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिस तरह का प्रभावी खेल दिखाया था उसके बाद लग रहा था कि मुंबई में भी मुकाबला जबर्दस्त होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम के आगे न्यूजीलैंड की एक न चली और आखिर में भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। इसमें भी एक रहे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। सिराज ने बहुत ही कम वक्त में तीन विकेट अपने नाम कर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। मेहमान टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और सिर्फ 62 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वापसी का मौका नहीं दिया। सिराज के इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए मुंबई के दर्शक उनके नाम के नारे लगा रहे थे। सिराज ने भी फैंस के प्यार को सराहा और उनकी हाथ हिलाकर अपना अभिवादन दिया। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को फ्लाइंग किस भी किया। हालांकि, सबसे अच्छी बात तब रही जब फैंस सिराज के रिऐक्शन के बाद आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के नारे लगा रहे थे। सिराज आईपीएल में RCB के लिए खेलते हैं। साल 2022 के लिए भी बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने उन्हें रीटेन किया है। सिराज के जवाब ने जीत लिया दिल इस पेसर को चीयर करने के लिए कुछ फैंस ने आरसीबी के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि सिराज ने अपनी जर्सी की ओर इशारा किया और फैंस को इंडिया के लिए नारे लगाने को कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सिराज की इस बात की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच सिराज का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है।

जानें कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच December 07, 2021 at 12:59AM

नई दिल्ली पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार से एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में जो रूट की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। मेजबान कंगारू टीम नए क्रिकेट युग की शुरुआत करने उतरेगी वहीं मेहमान इंग्लिश टीम की कोशिश 11 साल पुराने प्रदर्शन को दोहराने की होगी। दोनों टीम एशेज की दशकों पुरानी परंपरा और प्रतिद्वंद्विता में नए अध्याय जोड़ने के लिये मैदान पर उतरेंगी। कमिंस को टिम पेन (Tim Paine) की जगह कप्तानी सौंपी गई है।ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 महीने पहले खेला था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England 1st Test) में आखिरी सीरीज 2010-11 में 3-1 से जीती थी। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर इंग्लैंड ने 1986-87 के बाद कोई मैच नहीं जीता है लेकिन रूट पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम भारत के प्रदर्शन से प्रेरणा लेगी जिसने इस साल के शुरू में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का अजेय अभियान रोका था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng 1st Test) के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा? ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर (बुधवार) से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes) का पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज () का पहला टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा? ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड का पहला एशेज टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कितने बजे होगा टॉस? ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सुबह 5: 00 बजे टॉस होगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण (Ashes Live Telecast) भारत में कहां देखें? ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले एशेज टेस्ट का लाइव प्रसारण भारत में आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले एशेज टेस्ट मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्‍ट्रीमिंग (AUS v ENG 1st Test Live Streaming) कहां देख सकते हैं? ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले एशेज टेस्ट मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप सोनी लिव (Sony Liv) पर देख सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर सबकी नजरें रहेंगी जिनका बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर रन उगलता है। स्मिथ एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

हरभजन सिंह लेंगे संन्यास:कोच के तौर पर नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं भज्जी , IPL में किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे December 07, 2021 at 02:23AM

वीडियो: मॉडलिंग की दुनिया में उतरी सचिन तेंडुलकर की बेटी, आपने देखा क्या सारा का वीडियो? December 06, 2021 at 09:42PM

नई दिल्लीमहान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा मॉडलिंग में डेब्यू कर चुकीं हैं। एक मशहूर कपड़े के ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में वह देखी जा सकती हैं। 24 वर्षीय सारा, वेल्स एक्ट्रेस बनिता संधू के साथ पोज दे रहीं हैं। दोनों के साथ तीसरी मॉडल तानिया श्रॉफ हैं, जो मुंबई के मशहूर उद्योगपति जयदेव श्रॉफ की बेटी हैं।

सारा तेंडुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैैं। सचिन की बेटी के अलावा उन्होंने अपनी अलग इमेज बना ली हैं।


वीडियो: मॉडलिंग की दुनिया में उतरी सचिन तेंडुलकर की बेटी, आपने देखा क्या सारा का वीडियो?

नई दिल्ली

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा मॉडलिंग में डेब्यू कर चुकीं हैं। एक मशहूर कपड़े के ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में वह देखी जा सकती हैं। 24 वर्षीय सारा, वेल्स एक्ट्रेस बनिता संधू के साथ पोज दे रहीं हैं। दोनों के साथ तीसरी मॉडल तानिया श्रॉफ हैं, जो मुंबई के मशहूर उद्योगपति जयदेव श्रॉफ की बेटी हैं।



सारा तेंदुलकर की मॉडलिंग की तस्वीरें
सारा तेंदुलकर की मॉडलिंग की तस्वीरें


सारा के साथ दो लड़कियां कौन हैं?
सारा के साथ दो लड़कियां कौन हैं?

दुनिया सारा को सचिन की बेटी के रूप में जानती थी, लेकिन अब वह अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हैं। कम से कम हालिया प्रमोशनल वीडियो देखकर तो यही लग रहा है। सारा के साथ एडशूट में दिख रहीं बनिता संधू हाल ही में आई फिल्म सरदार उधम सिंह में एक छोटे से रोल में नजर आईं थीं। जबकि तानिया को अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड बताया जाता है। याद हो कि अहान, सुनील शेट्टी के बेटे हैं।



जमकर वायरल हो रहा वीडियो
जमकर वायरल हो रहा वीडियो

दुनिया सारा को सचिन की बेटी के रूप में जानती थी, लेकिन अब वह अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हैं। कम से कम हालिया प्रमोशनल वीडियो देखकर तो यही लग रहा है। सारा के साथ एडशूट में दिख रहीं बनिता संधू हाल ही में आई फिल्म सरदार उधम सिंह में एक छोटे से रोल में नजर आईं थीं। जबकि तानिया को अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड बताया जाता है। याद हो कि अहान, सुनील शेट्टी के बेटे हैं।



बाथरूम के शीशे में वे कड़वे शब्द चिपकाकर रोज पढ़ता था... विरोधी को जवाब कैसे देते हैं क्रिकेटर स्मिथ से सीखिए December 06, 2021 at 11:57PM

नई दिल्ली वाकिफ़ कहां जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से... स्टीव स्मिथ पर ये लाइंस बिलकुल फिट बैठती है। 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग कांड के बाद स्टीव स्मिथ को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। हर जगह थू-थू हुई। दुनिया बेईमान का थप्पा लगा चुकी थी। जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान थे, उसी में वापसी नामुमकिन लगने लगी थी, लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी। चैपल को दिया मुंहतोड़ जवाब स्टीव स्मिथ ने एशेज से ठीक पहले अपने हाल-ए-दिल बयां किया है। उन्होंने जो लिखा वो हर किसी के लिए प्रेरणा है। स्मिथ कहते हैं, 'मुझे याद है, इयान चैपल ने मुझ पर एक कॉलम लिखा था। कहा था कि एक साल दूर रहने के बाद मेरा खेल पहले जैसा नहीं रहेगा। मैंने उस कॉलम को अखबार से काटकर अपने बाथरूम के आइने पर चिपका दिया। आर्टिकल को बाथरूम में चिपकायास्टीव स्मिथ ने आगे लिखा, 'दिन-रात जब ब्रश करता तब उसे देखता। 2019 एशेज में एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में जब सेंचुरी मारी तब मुझे लगा कि मैंने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है। मैं हारा नहीं हूं। मैं अब भी यहीं हूं। यह एक सुखद अहसास था। वो सबकुछ पाने के बाद, जिसे आपने खो दिया था।' स्मिथ के जज्बे की दुनिया भर में तारीफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी तो स्मिथ के फैन हो गए। खुद को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तारीफ करने से रोक नहीं सके। उन्होंने ट्वीट किया, 'अपनी आलोचनाओं से लड़ने के लिए हमेशा आपके पास दो तरीके होते हैं और जिस रास्ते पर स्टीव स्मिथ चले वही सही है। यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि जीवन भर का सबक है। स्टीव स्मिथ का कैसे बीता वो 'एक साल' एक साल के प्रतिबंध के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान राज्य की टीम से भी क्रिकेट नहीं खेल सकते थे, लेकिन उन्हें लीग क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति थी। वह बिग बैश लीग का हिस्सा बने। माचर्च 2019 में जब उनका बैन खत्म हुआ तब तक उन्होंने वो खोया आत्मविश्वास दोबारा पा लिया था। याद हो कि केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निलंबित कर दिया था। एशेज में गरजता है बल्ला क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की मानी जाती है। दोनों देशों के बीच यह 72वीं एशेज सीरीज है। इसकी शुरुआत 8 दिसंबर से गाबा टेस्ट के साथ हो रही है। इन 71 सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से सिर्फ 1 सीरीज ज्यादा जीता है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने 33 और इंग्लैंड ने 32 सीरीज अपने नाम की हैं, जबकि 6 बार यह सीरीज बराबरी पर छूटी है। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड के पास बराबर करने का मौका है। एशेज में रनों के मामले में स्टीव स्मिथ से ऊपर सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही हैं।

रोहित बनेंगे वन-डे कप्तान:द. अफ्रीका में रोहित की कप्तानी में खेलेंगे कोहली, टीम रवाना होने से पहले हो सकता है ऐलान December 06, 2021 at 11:37PM

एशेज: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में महायुद्ध कल से, क्यों दांव पर लगी है रूट एंड कंपनी की इज्जत? December 06, 2021 at 10:15PM

ब्रिस्बेनतेज गेंदबाज पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया बुधवार से यहां शुरू होने वाली एशेज सीरीज में अपने नए क्रिकेट युग की शुरुआत करने उतरेगा तो इंग्लैंड की निगाह 11 साल पुराने प्रदर्शन को दोहराने पर होगी जब उसने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीती थी। दोनों टीम के लिए ऐतिहासिक एशेज सीरीज की शुरुआत अनुकूल नहीं रही। इंग्लैंड की टीम नस्लीय टिप्पणियों के आरोपों के साए में यहां पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को अपनी सहयोगी को अश्लील संदेश भेजने के कारण न सिर्फ अपना पद छोड़ना पड़ा बल्कि वह अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर चले गए। यही नहीं खराब मौसम के कारण दोनों टीम को पर्याप्त अभ्यास का मौका भी नहीं मिला। लेकिन अब दोनों टीम इन बातों को पीछे छोड़कर एशेज की दशकों पुरानी परंपरा और प्रतिद्वंद्विता में नए अध्याय जोड़ने के लिए मैदान पर उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने पेन के हटने के बाद कमिंस को कप्तानी सौंपी है और यह 1956 के बाद पहला अवसर होगा जबकि कोई तेज गेंदबाज उसकी कमान संभालेगा। पेन के अनिश्चितकाल के अवकाश पर चले जाने से विकेटकीपर एलेक्स कैरी को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला है। कैरी पर्याप्त अनुभवी हैं। उन्होंने 45 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और सीमित ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई भी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण में हालांकि वे चारों गेंदबाज शामिल हैं जिन्होंने चार साल पहले टीम की 4-0 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी। मिशेल स्टार्क को झाय रिचर्डसन पर प्राथमिकता मिलने से यह तय है कि वह जोश हेजलवुड के साथ नयी गेंद संभालेंगे। कमिंस और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के अन्य प्रमुख स्तंभ है। कैमरन ग्रीन आलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 महीने पहले खेला था और लियोन तब से 400 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें केवल एक विकेट की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया से अब तक शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ही अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी थी। उसने पारी का आगाज करने के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मार्कस हैरिस को रखा है। वॉर्नर पिछले 23 महीनों में केवल दो टेस्ट मैच खेल पाए हैं लेकिन टी20 विश्व कप की शानदार फॉर्म से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। मार्नस लाबुशेन और अनुभवी स्टीव स्मिथ मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे जिसमें ट्रैविस हेड उनका साथ देंगे। हेड को उस्मान ख्वाजा पर प्राथमिकता दी गयी है। वह शैफील्ड शील्ड की अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज 2010-11 में 3-1 से जीती थी। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड उस सीरीज का भी हिस्सा थे और फिर से इंग्लैंड के आक्रमण की कमान इन दोनों के हाथों में होगी। इंग्लैंड ने हालांकि छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैचों के आयोजन को देखते हुए कार्यभार प्रबंधन नीति के तहत एंडरसन को पहले टेस्ट मैच में विश्राम देने का फैसला किया है ताकि वह एडीलेड में होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। ऐसे में इंग्लैंड का आक्रमण ब्रॉड, मार्क वुड, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिन्सन संभालेंगे। बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम में संतुलन स्थापित हुआ है लेकिन उन्होंने लंबे समय से प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड को अगर सीरीज जीतनी है तो रोरी बर्न्स को शीर्ष क्रम में जबकि कप्तान रूट को मध्यक्रम में अहम भूमिका निभानी होगी। रूट अभी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अगर वह उसे बरकरार रखते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सरदर्द बन सकते हैं। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर इंग्लैंड ने 1986-87 के बाद कोई मैच नहीं जीता है लेकिन रूट पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम भारत के प्रदर्शन से प्रेरणा लेगी जिसने इस साल के शुरू में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का अजेय अभियान रोका था। टीमें इस प्रकार हैं...ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, जॉक क्राउली, डाविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच में से।

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम घोषित:भारत सीरीज के लिए डीन एल्गर होंगे कप्तान, डुआने ओलिवियर की हो रही वापसी December 06, 2021 at 10:55PM