Wednesday, December 9, 2020

क्लार्क बोले- चोटिल डेविड वॉर्नर की जगह मैथ्यू वेड से कराएं ओपनिंग December 09, 2020 at 09:05PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ओपनर डेविड वॉर्नर की जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड से इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग कराने की सलाह दी है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। क्लार्क से पहले पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने भी ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर सुझाव दिए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनर को लेकर परेशान

ऑस्ट्रेलियाई टीम फर्स्ट टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से पारी की ओपनिंग को लेकर परेशान है। डेविड वॉर्नर पहले ही ग्रोइन इंजरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं विल पुकोवस्की को भी इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में अंतिम दिन सिर में चोट लग गई थी। वे कन्कशन के शिकार हो गए थे। ऐसे में उनके पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है। अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो बन्स ही बतौर ओपनर बचे हुए हैं। लेकिन उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

क्लार्क ने कहा- वेड कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं

क्लार्क ने एजेंसी से कहा,’अगर आप ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन का टीम में चयन करते हैं, तो आपको बैटिंग ऑर्डर में वेड को ऊपर भेजना होगा। वेड प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे। वे टीम के लिए कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें ओपनिंग के लिए भेजना चाहिए। वे ऐसा कर सकते हैं।’

मैथ्यू वेड ने 10 वनडे में कर चुके हैं ओपनिंग

मैथ्यू वेड ने इंडिया के खिलाफ तीन-टी-20 मैचों की सीरीज में लगातार दो मैचों में हाफ सेंचुरी बनाए थे। वहीं 10 वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए 30.60 की औसत से रन बनाए हैं।

एलेन बॉर्डर ने भी ओपनिंग के लिए नाम सुझाए हैं

क्लार्क से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने भी ओपनर बल्लेबाज को लेकर अपने सुझाव दिए थे। उन्होंने वाॅर्नर की जगह पर शॉन मार्श को टीम में शामिल करने की तरफदारी की थी। उन्होंने मार्नस लाबुशाने और मार्कस हैरिस को भी वॉर्नर के विकल्प बताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने 10 वनडे में ओपनिंग करते हुए 30.60 की औसत से रन बनाए हैं।

9 में से 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली बार टेस्ट में इन दोनों का सामना करेंगे; स्मिथ बोले- बैटिंग को लेकर उत्साहित हूं December 09, 2020 at 08:30PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि इशांत शर्मा के नहीं रहने के बावजूद भारत की बॉलिंग अच्छी है। स्मिथ ने कहा, 'इशांत नहीं खेलेंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह से खिलाड़ियों को सचेत रहना होगा, क्योंकि ज्यादातर बल्लेबाज पहली बार बुमराह की बॉलिंग का सामना करेंगे।' ऑस्ट्रेलिया टीम में मौजूद 9 बल्लेबाजों में से सिर्फ 2 बल्लेबाज, ट्रेविस हेड और टिम पेन ने ही टेस्ट में इससे पहले बुमराह का सामना किया है।

ऑस्ट्रेलिया के 9 में से सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने बुमराह का सामना किया

स्मिथ ने कहा, 'मैं भी पहली बार क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट में बुमराह का सामना करूंगा। उनका एक्शन यूनीक है और वे अच्छी स्पीड से बॉल फेंकते हैं। वे एक क्वालिटी बॉलर हैं। मैं उनके खिलाफ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेला है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव तीनों शानदार स्पिनर हैं और हमें इनके खिलाफ भी संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।'

चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया टीम, लाबुशाने कर सकते हैं ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल चोट से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की के खेलने पर फिलहाल सस्पेंस है। ऐसे में मार्नस लाबुशाने को ओपनिंग करने के लिए भेजा जा सकता है। वहीं स्मिथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद

स्मिथ ने कहा कि उन्हें तीसरे और चौथे नंबर पर बैटिंग करना पसंद है। स्मिथ ने कहा, 'मैंने तीसरे और चौथे नंबर पर पहले भी बैटिंग की है। इससे नीचे बैटिंग करना मुझे पसंद नहीं है। मुझे नहीं पता ओपनिंग कौन करेगा, लेकिन जिसको भी ये भार दिया जाएगा, मुझे विश्वास है कि वे अपना रोल बखूबी निभाएंगे।'

स्मिथ ने कोहली के पैटरनिटी लीव का समर्थन किया

स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव को लेकर कहा कि वे भी इंसान हैं और उनकी भी क्रिकेट से बाहर एक जिंदगी है। स्मिथ ने कहा, 'पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम जरूर कोहली को मिस करेगी। भारत को इसका नुकसान भी हो सकता है। वे एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है। हालांकि वे भी इंसान हैं और उन्हें भी अपने परिवार के साथ समय बिताना होता है।'

कप्तानी को लेकर प्रोसेस जारी

स्मिथ ने कहा कि टीम में उनको फिर से कप्तान बनाने को लेकर बातें चल रही हैं। स्मिथ ने कहा, 'कोच जस्टिन लैंगर ने मेरे कप्तानी को लेकर पहले ही जवाब दे दिया था। टीम में मुझे लेकर बातें चल रही हैं। इसके लिए एक प्रोसेस है, जिसे पूरा करना जरूरी है। फिलहाल मैं टीम के लिए अपना रोल निभाकर खुश हूं।'

2018 में स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के लिए टिम पेन और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए एरॉन फिंच को कप्तान नियुक्त किया था।

एडिलेड में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

बता दें कि पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। पहला टेस्ट एडिलेड ओवर ग्राउंड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत आ जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टीव स्मिथ ने अब तक 73 टेस्ट मैच में 62.84 की औसत से 7227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 सेंचुरी, 3 डबल सेंचुरी और 29 फिफ्टी लगाई हैं। (फाइल फोटो)

राउंड ऑफ-16 के लिए टीमें तय; नेमार ने लगाई चौथी हैट्रिक, एम्बाप्पे ने मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा, PSG ने बासाकसेहिर को हराया December 09, 2020 at 07:27PM

UEFA चैम्पियंस लीग में ग्रुप-H में पेरिस सेंट जर्मेन ने इस्तांबुल बासाकसेहिर को 5-1 से हरा दिया। मंगलवार को इस मैच को ऑफिशियल्स और टीमों के बीच विवाद को लेकर स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद ये मैच बुधवार को खेला गया। PSG के नेमार ने मैच में गोल की हैट्रिक लगाई। वहीं, उनके पार्टनर कीलियन एम्बाप्पे ने 2 गोल किए। वहीं, राउंड ऑफ 16 के लिए सभी टीमें तय हो चुकी हैं।

एम्बाप्पे के नाम एक और रिकॉर्ड

PSG के स्टार स्ट्राइकर एम्बाप्पे ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे चैम्पियंस लीग में 20 गोल करने वाले सबसे यंग प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 21 साल 355 दिन में ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले ये रिकॉर्ड बार्सिलोना के लियोनल मेसी (22 साल 266 दिन) के नाम था।

चैम्पियंस लीग में 20 गोल करने वाले टॉप-5 यंग प्लेयर

प्लेयर उम्र
कीलियन एम्बाप्पे 21 साल 355 दिन
लियोनल मेसी 22 साल 266 दिन
राउल 22 साल 297 दिन
एलसेंड्रो डेल पिएरो 23 साल 157 दिन
कारिम बेंजिमा 23 साल 282 दिन

मेसी-रोनाल्डो के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे नेमार

वहीं नेमार ने अपने चैम्पियंस लीग करियर की चौथी हैट्रिक लगाई। लीग में हैट्रिक के मामले में अब सिर्फ मेसी और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही उनसे आगे हैं। नेमार ने अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना से 1 और PSG से 3 हैट्रिक लगाई हैं। नेमार ने PSG के लिए पहला गोल 21वें मिनट में दागा। इसके बाद 38वें और 50वें मिनट में अपने 2 और गोल दागे। वहीं, एम्बाप्पे ने 42वें (पेनल्टी) और 62वें मिनट में 2 गोल किए।

चैम्पियंस में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स

हैट्रिक प्लेयर टीम
8 लियोनल मेसी बार्सिलोना
8 क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियल मैड्रिड-7, युवेंटस-1
4 नेमार बार्सिलोना-1, PSG-3
3 फिलिपो इन्ज़ाघी युवेंटस-2, एसी मिलान-1
3 मारियो गोमेज बायर्न म्यूनिख
3 लुइस एड्रियानो शख्तर दोनेत्स्क
3 रॉबर्ट लेवानडॉस्की बोरुसिया डॉर्टमंड-1, बेयर्न म्यूनिख-2

नो टू रेसिज्म के टी-शर्ट पहनकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

ये मैच 14 मिनट के बाद से शुरू किया, क्योंकि मंगलवार को विवाद से पहले 14 मिनट के मैच खेले जा चुके थे। इस मैच से पहले वार्म अप के दौरान दोनों टीम के प्लेयर्स ने 'नो टू रेसिज्म' के टी-शर्ट भी पहने थे। साथ ही मैच की शुरुआत में प्लेयर्स ने नस्लवाद के खिलाफ एक सर्कल बनाकर नी बेंट (घुटने टेकना) किया और नस्लवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया।

मैच ऑफिशियल और असिस्टेंट कोच के बीच हुआ था विवाद

इससे पहले मंगलवार को PSG और इस्तांबुल बासाकसेहिर के बीच UEFA चैम्पियंस लीग के मैच को नस्लवाद की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था। मंगलवार देर रात को हुए मैच (14 मिनट) में बासाकसेहिर के असिस्टेंट कोच पियरे वेबो ने एक मैच ऑफिशियल सेबास्टियन कोल्टेसक्यू पर उनके खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों टीमों ने कोच के समर्थन में फील्ड से वॉक ऑफ कर गए थे।

सालाह ने स्टीवन गेरार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा

लिवरपूल और मिडजिलैंड के बीच बुधवार को खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर ने मैच शुरू होते ही 55वें सेकंड में गोल दागा, जो कि क्लब के लिए सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही सालाह ने लिवरपूल के पूर्व कप्तान गेरार्ड के चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। सालाह के लीग में 22 गोल हो गए। गेरार्ड ने चैम्पियंस लीग में 21 गोल किए थे।

रियल मैड्रिड ने मोंचेनग्लादबाक को हराया

रियल मैड्रिड ने बुधवार को खेले गए मैच में मोंचेनग्लादबाक को 2-0 से हरा दिया। मैड्रिड के लिए करीम बेंजिमा ने दोनों गोल दागे। इस जीत के साथ रियल मैड्रिड अंतिम-16 में पहुंच गया। हालांकि हार के बावजूद मोंचेनग्लादबाक ने भी अंतिम-16 में जगह बनाई। मोंचेनग्लादबाक की टीम पहली बार चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में जगह बनाने में कामयाब हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेमार ने अपने चैम्पियंस लीग करियर की चौथी हैट्रिक लगाई।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म, टीम इंडिया कर रही है टी20 वर्ल्ड की की टीम तैयार December 09, 2020 at 07:40PM

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। अगले साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप होना है और भारतीय टीम इसके लिए खुद को तैयार कर रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीत चुकी है। अब निगाहें टी20 वर्ल्ड कप हैं। टीम के पास कई विकल्प हैं और साथ ही कुछ सवाल भी। कौन होगा ओपनर, मिडल ऑर्डर, स्पिन बोलिंग डिपार्टमेंट और तेज गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया को मंथन करना है।


ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म, टीम इंडिया कर रही है टी20 वर्ल्ड की की टीम तैयार

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। अगले साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप होना है और भारतीय टीम इसके लिए खुद को तैयार कर रही है।



रोहित-राहुल स्विच
रोहित-राहुल स्विच

रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप तक फिट होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित-धवन की साझेदारी एक बार फिर पारी की शुरुआत करेगी। केएल राहुल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने जाना पड़ सकता है। भारतीय मिडल ऑर्डर में मौजूद अनिश्चितताओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह भारत के लिए अच्छी चीज हो सकती है।



मिडल ऑर्डर की समस्या
मिडल ऑर्डर की समस्या

यहां भारत के लिए कई समस्याएं हैं। संजू सैमसन/मनीष पांडे/श्रेयस अय्यर के नाम सबसे आगे हैं। सैमसन ऑस्ट्रेलिया में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन उनके स्ट्रोक्सप्ले ने उम्मीद जरूर जताई। एडम जंपा के खिलाफ एक ओवर को छोड़ दें तो अय्यर ने सीमित ओवरों की सीरीज में कुछ खास नहीं किया। वहीं पांडे की बात करें तो उन्हें अधिक मौके नहीं मिले।



अगर राहुल को बैटिंग ऑर्डर में नीचे किया जाता है तो?
अगर राहुल को बैटिंग ऑर्डर में नीचे किया जाता है तो?

इस टीम में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन का नाम शमिल कर लें तो कप्तान विराट कोहली के पास कई विकल्प हो सकते हैं। मंगलवार को तीसरे टी20 में हार के बाद कोहली ने माना कि भारतीय टीम ने मिडल-ओवर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। इसके साथ ही अब एक सवाल यह भी उठता है कि क्या ऋषभ पंत को अगले साल अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना पाएंगे?



पंड्या करेंगे बोलिंग? जडेजा दमदार
पंड्या करेंगे बोलिंग? जडेजा दमदार

हार्दिक पंड्या ने एक दमदार फिनिशर के रूप नंबर छह पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। लेकिन क्या वह वर्ल्ड कप में अपने कोटे के चार ओवर फेंक पाएंगे? अगर पंड्या अपने ऐक्शन में जरूरी बदलाव कर अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंक लेते हैं तो वह बहुत बड़ा हथियार हो जाएंगे। इसके अलावा घरेलू परिस्थितियों में रविंद्र जडेजा का कोई मुकाबला नहीं। मौजूदा हालात में देखें तो भारत के पास सिर्फ जडेजा ही ऑलराउंडर के रूप में मौजूद नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुछ अन्य की जगह बना सकती है। मौजूदा बैटिंग फॉर्म को देखते हुए जडेजा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा सकता है और छठे नंबर पर पंड्या हो सकते हैं।



तेवतिया भी दावेदार
तेवतिया भी दावेदार

टीम इंडिया के पास ऐसे में नंबर सात पर एक और ऑलराउंडर का विकल्प खुला है। जो गेंदबाजी का छठा विकल्प दे और साथ ही आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सके। इस भूमिका के लिए टीम प्रबंधन के पास- राहुल तेवतिया, क्रुणाल पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, विजय शंकर जैसे तमाम विकल्प हैं। समस्या यह है कि किसी के भी नाम पर एकराय नजर नहीं आती है।



शार्दुल ठाकुर को बनाएंगे ऑलराउंडर्स!
शार्दुल ठाकुर को बनाएंगे ऑलराउंडर्स!

भारत शायद शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी को सुधारने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर सकता है। ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी की। टीम प्रबंधन उन्हें नंबर सात पर बैटिंग करने भेज सकता है। इससे एक अतिरिक्त गेंदबाज के लिए भी जगह बन सकती है।



स्पिन गेंदबाजी का सवाल
स्पिन गेंदबाजी का सवाल

युजवेंद्र चहल का घरेलू मैदान पर खेलना लगभग तय है, इसके साथ ही जडेजा भी अंतिम 11 में होंगे। अगर इसके साथ सुंदर को भी जोड़ दें तो टी20 स्पिन का एक ताकतवर अटैक बन जाता है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर स्वेपसन और जंपा की जोड़ी ने मिलकर बेहतर प्रदर्शन किया और बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाई। सुंदर ने हालांकि मौकों का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 7.08 रन प्रति ओवर से गेंदबाजी की। वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। जडेजा, सुंदर और चहल हालांकि तीनों तब तक एक साथ नहीं खेल सकते जब तक कुछ नियमित खिलाड़ी आराम न करें।



फील्डिंग रही खराब...
फील्डिंग रही खराब...

भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला। भारत को इस क्षेत्र में काफी काम करने की जरूरत है।



नटराजन का खेल
नटराजन का खेल

बुमराह और शमी या शार्दुल ठाकुर तो टीम में होंगे लेकिन टी. नटराजन ने अभी तक मिले मौकों को पूरी तरह भुनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सटीक गेंदबाजी की। कप्तान विराट कोहली ने भी साफ किया है कि नटराजन टीम इंडिया के वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा है। लेकिन अब सवाल है कि दीपक चाहर का क्या होगा?



1982 में इटली को  वर्ल्ड कप में जिताने वाले पाओली रोसी का 64 साल में निधन; तब गोल्डन बुत और गोल्डन बॉल भी जीता था December 09, 2020 at 05:45PM

इटली को 1982 वर्ल्ड कप जीताने वाले पाओली रोसी का 64 साल की उम्र में देहांत हो गया है। इटली की टीवी चैनल राय स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है। रोसी के बेहतर खेल की बदौलत इटली ने वर्ल्ड कप जीता था। यह वर्ल्ड कप स्पेन में हुआ था। फाइनल में इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से हराया था। रोसी ने भी एक गोल किया था। वे इस टूर्नामेंट में 6 गोल करके टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने गोल्डन बुत और गोल्डन बॉल प्लेयर रहे थे। वे दो बार सीरी-ए खिताब और एक बार यूरोपियन कप और एक बार कोपा इटालिया जीतने में सफल हुए थे। वे युवेंटस और एसी मिलान से भी खेल चुके हैं। रोसी 1980 के दौरान सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले फुटबॉल खिलाड़ी भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली के फुटबॉलर पाओली रोसी नहीं रहे। 1982 में स्पेन में हुए Fifa वर्ल्डकप में उन्होंने इटली को वर्ल्डकप दिलाया था। वर्ल्डकप के साथ रोसी। (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने फिर कहा, नए कृषि कानून कॉरपोरेट सिर्फ कॉरपोरेट के हित में December 09, 2020 at 05:19PM

नई दिल्ली मोंटी पनेसर को याद करेंगे तो सचिन तेंडुलकर का विकेट याद आएगा। सचिन तेंडुलकर बाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज का पहला टेस्ट विकेट थे। पनेसर उन दिनों भारत में बड़ी सेलिब्रेटी बन गए थे। लेकिन इंग्लैंड का यह पूर्व स्पिनर भारत में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। वह भारत सरकार पर किसान विरोधी और कॉरपोरेट के हित साधने का आरोप लगा रहे हैं। पनेसर ट्विटर पर लगातार इन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कई ट्वीट कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है और कहा है कि सरकार नए कृषि कानूनों के जरिए बड़े-बड़े कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने इस सीरीज में पहला ट्वीट किया- 'कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर भारत में किसान क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं आपको समझाने का प्रयास करता हूं। जिन्हें नहीं पता उनके लिए मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं।' 'अडानी, अंबानी और अन्य कॉरपोरेट की नजरें भारत के विशाल अनाज बाजार पर हैं।' पनेसर का ट्वीट- 'समस्या-1- राज्यों का किसानों से अनाज खरीदने के अपने-अपने अलग कानून हैं। कॉरपोरेट्स के लिए कई कानूनों और टैक्स के साथ इतने को संभालना मुश्किल था। मोदी का हल- राज्यों से नियंत्रण लेकर पूरे देश के लिए एक कानून बना देना। कॉरपोरेट अब खुश हैं।' पनेसर का अगला ट्वीट- ' समस्या नंबर-2 कॉरपोरेट फसल खरीदेंगे और उसे स्टोर करेंगे। लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम उन्हें अनाज को लंबे समय तक स्टोर करने से रोकेगा क्योंकि इससे कीमतें बढ़ सकती हैं। मोदी का हल- अनाज आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नहीं आएगा और इसे लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकेगा।' 'समस्या- 3- यह तय करना मुश्किल है कि किसान क्या फसल उगाएंगे। मोदी का हल- किसानों के लिए कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग होगी जिसमें कॉरपोरेट किसानों को बताएंगे कि क्या और किस तरह की फसल उगाई जाए। कॉरपोरेट फिर खुश हैं।' 'समस्या 4- अगर किसानों के साथ कुछ गलत होगा तो कॉरपोरेट कोर्ट केस का सामना कैसे करेंगे। मोदी का हल- किसान अदालत नहीं जा सकते। वे SDM या DC के पास जाएंगे। कॉरपोरेट एक बार फिर खुश हैं क्योंकि वे उन्हें रिश्वत दे सकते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'और वे लोग कहते हैं कि बिल किसानों के पक्ष में है।' पनेसर ने पहले भी इस तरह के ट्वीट किए हैं। उन्होंने यूके में हो रहे प्रदर्शनों का वीडियो भी पोस्ट किया था। इतना ही नहीं वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भी निशाना साध रहे हैं। पनेसर का कहना है जॉनसन ट्रेड डील की वजह से मोदी सरकार का विरोध नहीं करेंगे।

मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नइयन एफसी को 2-1 से हराया; पॉइंट टेबल में मुंबई टॉप पर कायम December 09, 2020 at 04:33PM

इंडियन सुपर लीग (ISL) के बुधवार रात को खेले गए मैच में मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नइयन एफसी को 2-1 से हराया। इस सीजन में मुंबई की यह चौथी जीत है। वह पॉइंट टेबल में टाॅप पर बरकरार है। दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी की इस सीजन में दूसरी हार है। वह पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है।

पहले हाफ में चेन्नइयन ने ली बढ़त

मैच के पहले हाफ में चेन्नइयन एफसी ने एक गोल कर बढ़त ले ली थी। लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाई। मैच के 40 वे मिनट में चेन्नइयन की ओर से जाकुब सिल्वेस्टर ने लालियानजुआला चांग्ते के बॉक्स में दिए पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

इंजरी टाइम में मुंबई ने की बराबरी

मुंबई एफसी ने इंजरी टाइम में गोलकर स्कोर को 1-1 कर लिया। मुंबई की ओर से हेरनान सांटाना ने हुगो बोउमोस के पास पर हेडर मारकर गोल कर टीम को मुकाबले में ला दिया।

दूसरे हाफ में मुंबई ने बढ़त ली

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही चेन्नइयन के रेगन सिंह को येलो कार्ड मिला। वहीं मैच के 63 वें मिनट में मुंबई के विग्नेस दक्षिणमूर्ति को येलो कार्ड मिला। वहीं मैच के 75 वें मिनट में मुंबई के एडम लेफोंड्रे को गोल करने में सफलता मिली और टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इससे पहले 65 वें मिनट में भी लेफोंड्रे को गोल करने का मौका मिला था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे। वहीं इंजरी टाइम में चेन्नइयन के पास गोल करने का मौका था, लेकिन बोउमोस के शानदार पास को विपिन सिंह ने बेकार कर दिया। वहीं मैच के अंतिम समय में एक फिर चेन्नइयन की ओर से बराबरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन स्टार डिफेंडर फाल ने एक बार फिर रास्ते में आकर अपनी टीम की बढ़त को बरकरार रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग में शनिवार को खेले गए मैच के दौरान चेन्नइयन एफसी और मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी।

बोर्ड की संविधान संशोधन की याचिका पर जनवरी के तीसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट December 09, 2020 at 12:56AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संविधान संशोधन की याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई। सुप्रीम कोर्ट अब जनवरी के तीसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा। तब तक बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अपने पद पर बने रहेंगे। कोर्ट में BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने याचिका दायर की थी।

AGM की अध्यक्षता कर सकते हैं गांगुली
पिछले साल अक्टूबर में अपने-अपने पदों पर चुने गए गांगुली, शाह और जॉर्ज का कार्यकाल कुछ महीने पहले ही खत्म हो चुका है। आज के डेवलपमेंट के बाद गांगुली अब 24 दिसंबर को होने वाली AGM की अध्यक्षता भी कर सकते हैं। इस दौरान शाह और जॉर्ज भी मौजूद रह सकते हैं।

BCCI की AGM ने किया था संशोधन
याचिका में कहा गया था कि BCCI ने पिछले साल हुई AGM में 9 अगस्त 2018 से लागू कूलिंग ऑफ पीरियड में जाने के नियम में संशोधन कर अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने की स्वीकृति दे दी थी।

सीओए के पास नहीं था क्रिकेट प्रशासन का अनुभव
याचिका में कहा गया था कि संविधान उन व्यक्तियों की ओर तैयार किया गया था, जिनके पास इस त्रि-स्तरीय संरचना के कामकाज का जमीनी स्तर का अनुभव नहीं था, न ही उन्हें क्रिकेट प्रशासन का अनुभव था। वहीं, अनुभवी लोगों को प्रशासन से दूर करने से कहीं न कहीं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से क्रिकेट को खामियाजा भुगतना पड़ता है।

सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेने की अनिवार्यता खत्म हो
साथ ही यह भी तर्क दिया गया था कि BCCI एक ऑटोनॉमस बॉडी है। इसके पास प्रशासनिक अधिकार होता है। इसके तहत वह अपने संविधान में बदलाव कर सकता है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेने की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। ताकि वह संविधान में अपने सदस्यों की तीन चौथाई के मत से संविधान में संशोधन कर सके।

बोर्ड के संशोधन के मुताबिक, गांगुली और शाह पर कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाने का नियम तभी लागू होगा, जब वे BCCI में लगातार 6 साल काम पूरा कर लेते हैं। राज्य क्रिकेट संघ में किए गए काम को BCCI अधिकारियों के काम में नहीं जोड़ा जाएगा।

9 महीने के लिए चुने गए थे गांगुली
गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड (CAB) के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इस लिहाज से उनके पास BCCI अध्यक्ष के तौर पर 9 महीने का कार्यकाल ही बचा था। जय शाह भी गुजरात क्रिकेट संघ में सचिव रह चुके हैं। अब कूलिंग ऑफ पीरियड नियम में छूट के बाद ही गांगुली और शाह अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली अब 24 दिसंबर को होने वाली AGM की अध्यक्षता कर सकते हैं। इस दौरान जय शाह और जयेश जॉर्ज भी मौजूद रह सकते हैं।

ICC टी20 रैंकिंग: नंबर-3 पर पहुंचे राहुल, कैप्टन कोहली को भी फायदा December 09, 2020 at 12:12AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल को आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक-एक नंबर का फायदा हुआ है। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में राहुल नंबर-3 पर जबकि विराट 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप-10 में दो ही भारतीय शामिल हैं, विराट और राहुल। इंग्लैंड के डेविड मलान 915 अंकों के साथ टॉप पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 871 अकों के साथ दूसरे और राहुल 816 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। फिंच नंबर-4 पर जबकि मैक्सवेल नंबर-7 पर हैं। गेंदबाजों की बात करें तो एडम जम्पा टॉप-5 में पहुंच गए हैं जबकि क्रिस जॉर्डन ने दो स्थान के फायदे के साथ टॉप-10 में जगह बनाई। वहीं, आदिल राशिद (नंबर-3), पाकिस्तान के इमाद वसीम (8वें) और वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल (9वें) को भी फायदा हुआ है। अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान टॉप-2 में बरकरार हैं।

... जब सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी जड़कर बनाया रेकॉर्ड December 09, 2020 at 12:23AM

नई दिल्ली सचिन तेंडुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए दो साल का वक्त गुजर चुका था। दुनिया पाकिस्तान में उनके जज्बे और इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी का रंग देख चुकी थी। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया में थी। और एशियाई टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रहा है। 18 साल के सचिन के लिए यह अलग बात नहीं थी। भारत सीरीज के पहले दो मैच हार चुका था और तीसरा मैच सिडनी में था। न्यू ईयर टेस्ट मैच। 2 जनवरी 1992 को शुरू हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेविड बून की सेंचुरी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 313 रन बनाए। सचिन जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का स्कोर चार विकेट पर 201 रन था। उनके सामने थे रवि शास्त्री जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। युवा सचिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की पिचें नईं थीं लेकिन इरादे मजबूत। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19.50 के औसत से 78 रन ही बनाए थे। सचिन ने अपने स्ट्रोकप्ले से देखने वालों को हैरान कर दिया। फुल गेंद पर वह सिडनी के बड़े मैदान की बाउंड्री तक गेंद को पहुंचाते और गेंद जरा सी छोटी होती तो वह बैकफुट पर जाकर कट और पुल करने में नहीं हिचके। शेन वॉर्न की शॉर्ट गेंद को कट करके उन्होंने अपना स्कोर 98 तक पहुंचाया। इसके बाद क्रेग मैकड्रमट की गेंद को फाइन लेग पर खेलकर अपना शतक पूरा किया। मर्व ह्यूज का थ्रो जब तक विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंचता सचिन अपने छोर में पहुंच चुके थे। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 483 रन बनाए। भारत के लिए रवि शास्त्री ने अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर यानी 206 रन बनाए। यह मास्टर स्पिनर शेन वॉर्न का पहला टेस्ट मैच था। वॉर्न ने 45 ओवर में 150 रन दिए और रवि शास्त्री के रूप में अपना पहला विकेट लिया।

चैंपियंस लीग: मेसी पर भारी पड़े रोनाल्डो, युवेंटस से हारा बार्सिलोना December 09, 2020 at 12:56AM

बार्सिलोनाइस दौर में फुटबॉल के दो सबसे बड़े सितारों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के मुकाबले में पुर्तगाली खिलाड़ी का पलड़ा भारी रहा और उनके दो गोल की मदद से युवेंटस ने में बार्सिलोना को मात दी। युवेंट्स ने यह मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया। पिछले सात साल में घरेलू मैदान पर बार्सिलोना की यह पहली हार है। रोनाल्डो ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए जबकि तीसरा गोल वेस्टन मैकेनी ने दागा। मेसी और रोनाल्डो ने एक हाथ से एक दूसरे को गले लगाया और मैच शुरू होने से पहले कुछ देर आपस में बात की। पढ़ें, कोरोना महामारी के कारण मैच दर्शकों के बिना खेला गया। रोनाल्डो और मेसी का आखिरी बार सामना 2018 में हुआ था, जब रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए खेलते थे। दोनों टीमें नॉकआउट में पहले ही पहुंच चुकी हैं। दोनों के 15 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर युवेंटस ग्रुप-जी में शीर्ष पर है।

एलेजेंड्रो ने 24 साल बाद अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था, मेसी ने दी श्रद्धांजलि December 09, 2020 at 12:11AM

अर्जेंटीना फुटबाल टीम के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला का दिल की बीमारी के कारण मंगलवार को निधन हो गया। वे 66 साल के थे। वे 13 दिन से अर्जेंटीना के ICBA अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। उनकी ही कोचिंग में अर्जेंटीना की टीम 24 साल बाद 2014 में फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में जर्मनी ने एक्स्ट्रा टाइम में जर्मनी को 1-0 से हरा दिया था। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मेसी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, 'आपके साथ काफी कुछ साझा करना संतोषजनक था। एलेजेंड्रो शानदार इंसान थे। साथ ही वे एक शानदार प्रोफेशनल थे, जिन्होंने मेरा करियर बनाया और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। हमने एक साथ मिलकर फुटबाल में कई यादगार लम्हें साझा किए हैं। उनके दोस्तों और परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं।'

साबेला 2011 से 2014 तक अर्जेंटीना के कोच थे। 2014 से पहले टीम अंतिम बार 1990 में वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। उस वक्त भी जर्मनी ने ही अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था। वह एक शानदार मिडफील्डर भी थे और अर्जेंटीना के लिए उन्होंने 8 मैच खेले थे।

साल टीम मैच गोल
1983–1984 अर्जेंटीना 8 0

इसके अलावा उन्होंने रिवर प्लेट, शेफिल्ड युनाइटेड और लीड्स युनाइटेड जैसे फुटबाल क्लबों के लिए भी खेला है।

साल टीम मैच गोल
1974–1978 रिवर प्लेट 117 11
1978–1980 शेफिल्ड यूनाइटेड 76 8
1980–1981 लीड्स यूनाइटेड 23 2
1982–1987 एस्टुडायन्टेस 149 10
1985 ग्रेमियो 10 0
1987–1988 फेरो कारिल ओएस्टे 27 2
1988–1989 इरापुएटो 31 0
टोटल 433 33

इससे पहले अर्जेंटीना के महान प्लेयर डिएगो माराडोना का भी करीब 2 हफ्ते पहले निधन हो गया था। साबेला और माराडोना 1980 के दशक में साथ खेला था। 2011 में अर्जेंटीना के मैनेजर बनने के बाद भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कोचिंग में अर्जेंटीना ने 2011 से 2014 के बीच 62.50% मैच जीते थे।

इस टीम के मैनेजर रहे कब से कब तक मैच जीते हारे ड्रॉ विन%
एस्टुडायन्टेस 15 मार्च, 2009 से 3 फरवरी, 2011 97 58 18 21 59.79
अर्जेंटीन 2 अगस्त, 2011 से 30 जुलाई 2014 40 25 5 10 62.50
टोटल 137 83 23 31 60.58


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियनल मेसी के साथ अर्जेंटीना के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला (बाएं)। (फाइल फोटो)

एलेन बॉर्डर बोले- चोटिल वॉर्नर की जगह अनुभवी मार्श हो सकते हैं बेहतर ओपनिंग विकल्प December 08, 2020 at 11:57PM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने चोटिल डेविड वॉर्नर की जगह शॉन मार्श को टीम में शामिल किए जाने की तरफदारी की है। उन्होंने कहा कि इंज्युरी से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनुभवी मार्श बेहतर ओपनिंग विकल्प हो सकते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

चोटिल वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर
ग्रोइन इंज्युरी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बुधवार को पहले टेस्ट से बाहर हो गए। वहीं, उनकी जगह टीम में शामिल दूसरे ओपनर विल पुकोवस्की भी पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान कन्कशन का शिकार हो गए थे। कार्तिक त्यागी की बॉल उनके हेलमेट में लगी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में सिर्फ जो बर्न्स की एक ओपनर बचे हैं, जिनकी खराब फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबस बनी हुई है।

लाबुशाने और हैरिस भी विकल्प
बॉर्डर ने कहा कि मार्नस लाबुशाने और मार्कस हैरिस भी इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को 37 साल के मार्श कर ओर भी ध्यान देना चाहिए। मार्श ने शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आप लाबुशाने को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करा सकते हैं। लाबुशाने ने यह दिखाया भी है कि वे नई बॉल को आसानी से संभाल सकते हैं। टीम चाहे तो उनका इस्तेमाल नंबर-3 जैसे महत्वपूर्ण स्पॉट पर कर सकती है।

शानदार फॉर्म में हैं मार्श
बॉर्डर ने कहा कि हैरिस भी शानदार फॉर्म में हैं, वे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस सब से अलग हटकर मैं कहना चाहूंगा कि मार्श टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच का गैप कम कर सकते हैं। बता दें कि मार्श ने अक्टूबर के बाद से अब खेली 6 पारियों में 3 शतक और 88 रन की पारी खेली है।

वॉर्नर के दूसरे टेस्ट के लिए फिट होने की उम्मीद
इंज्युरी के बारे में वॉर्नर ने कहा कि मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं सिडनी में ही रहकर अपनी फिटनेस पर काम करना चाहता हूं। साथी चाहते हैं कि मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऊं। मुझे रनिंग करने में परेशानी है।10 दिनों में काफी सुधार हो जाएगा। वहीं, टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वॉर्नर के चोट में सुधार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने फॉर्म में चल रहे शॉन मार्श को पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने की तरफदारी की।

PSG और इस्तांबुल ​​​​​​​बासाकसेहिर के मैच के दौरान नस्लवादी टिप्पणी, खिलाड़ियों ने छोड़ा मैदान, मुकाबला स्थगित December 08, 2020 at 10:48PM

पेरिस सेंट जर्मेन और इस्तांबुल बासाकसेहिर के बीच UEFA चैम्पियंस लीग के मैच को नस्लवाद की वजह से सस्पेंड कर दिया गया। मंगलवार देर रात को हुए मैच में बासाकसेहिर के असिस्टेंट कोच पियरे वेबो ने एक मैच ऑफिशियल सेबास्टियन कोल्टेसक्यू पर उनके खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों टीमों ने कोच के समर्थन में फील्ड से वॉक ऑफ कर गए।

असिस्टेंट कोच पियरे वेबो को दिखाया गया रेड कार्ड

दरअसल मैच के दौरान असिस्टेंट कोच पियरे को रोमानिया के रेफरी ओविडियू हेटगन ने रेड कार्ड दिखाया। पियरे का आरोप था कि मैच के चौथे आफिशियल सेबास्टियन ने उन्हें नस्लवादी शब्द से बुलाया। पियरे इसी का विरोध करने ग्राउंड पर आ गए थे। रेड कार्ड के बाद वे मैदान से बाहर चले गए।

मैच के चौथे ऑफिशियल सेबास्टियन ने की नस्लवादी टिप्पणी

मैच प्रसारण के दौरान टेलिविजन फुटेज ने भी इस विवाद को रिकॉर्ड किया। टीवी फुटेज में सेबास्टियन मुख्य रेफरी हेटगन को असिस्टेंट कोच पियरे को रेड कार्ड दिखाने बोलते हुए सुने गए। फुटेज में सेबास्टियन मुख्य रेफरी से कहा, 'जाओ और उस काले इंसान को रेड कार्ड दिखाओ (Go and give it to the Black one)। ये सहने लायक नहीं है। जाओ और उस काले इंसान को वेरिफाई करो।'

कई खिलाड़ियों ने मैच ऑफिशियल से स्पष्टीकरण मांगा

वीडियो फुटेज में इस कमेंट के बाद बासाकसाहिर के असिस्टेंट कोच पियरे ने इस पर नाराजगी जताते हुए छह बार कहा, 'तुमने नीग्रो क्यो कहा'। वे सेबास्टियन से स्पष्टीकरण मांगते हुए भी दिखाई पड़े। इसके बाद बासाकसाहिर के एक सब्सटिट्यूट प्लेयर डेंबा बा बेंच से उठकर आए और उन्होंने मैच ऑफिशियल से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा।

नेमार और एम्बाप्पे ने भी UEFA से की अपील

वहीं, PSG के सीनियर प्लेयर नेमार और किलियन एम्बाप्पे ने भी UEFA से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा। खिलाड़ियों द्वारा मैदान से वॉक ऑफ करने के बाद UEFA ने इसे बुधवार को कराने का ऐलान किया। UEFA ने कहा कि बाकी बचे मैच को बुधवार को वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां पर ये रोका गया था। हालांकि इस दौरान मैच में चौथे ऑफिशियल को बदला जाएगा। मैच सस्पेंड होने तक दोनों टीमें 0-0 पर थीं।

UEFA अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश

UEFA के अध्यक्ष माइकल प्लेटिनी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। UEFA ने कहा कि इस संबंध में आंतरिक जांच की जाएगी और इसके बाद सजा को लेकर फैसला किया जाएगा। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयब एर्दोगन ने भी UEFA से मामले की जांच कर जरूर कदम उठाने के लिए कहा है। बासाकसेहिर ने सोशल मीडिया पर UEFA के नो टू रेसिज्म बैनर को भी शेयर किया। इसे PSG ने भी बाद में शेयर किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UEFA ने PSG और इस्तांबुल ​​​​​​​बासाकसेहिर के मैच को बुधवार को कराने का ऐलान किया।

पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना कठिन था : ग्रीन December 08, 2020 at 10:51PM

सिडनीऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ने कहा कि पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना चुनौतीपूर्ण था और दूसरे अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से भारत की पूरी मजबूत टीम से मिलने वाली कठिन चुनौती का उन्हें इंतजार है । ग्रीन ने भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 125 रन बनाए। उन्हें 11 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम में रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘आप शील्ड क्रिकेट खेलते हैं तो गेंदबाजी का अनुमान हो जाता है। ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट आपको बेहतर तैयार कर देता है। यह कठिन प्रतिस्पर्धा है जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन भारत के खिलाफ मैच उससे भी चुनौतीपूर्ण था।’ उन्होंने कहा, ‘यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैने इन गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करते नहीं दिखा। मुझे क्रीज पर जमने में समय लगा।’ ग्रीन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलना सबसे कठिन था। उन्होंने कहा, ‘वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है। विकेट से उन्हें मदद नहीं मिल रही थी लेकिन उसने तीन विकेट चटकाए। यह काफी कठिन था।’ ग्रीन ने कहा, ‘मेरे साथ दूसरे छोर पर टिम पेन थे जिससे काफी मदद मिली। उसे खेलना वाकई कठिन था।’ ग्रीन और पेन ने छठे विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी की। ग्रीन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है। उन्होंने कहा, ‘यह काफी संतुलत टीम है। डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर है लेकिन मेरा दावा उस स्थान के लिए नहीं है। मेरा काम खुद को तैयार रखना है।’ गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैने पहले गुलाबी गेंद का सामना नहीं किया है। घरेलू क्रिकेट में भी नहीं। अभ्यास सत्र में आज पहली बार इसे खेलना रोचक रहा। मैं उन खिलाड़ियों से सलाह लूंगा जो इसे खेल चुके हैं।’

दानिश बोले- सूर्यकुमार हमारे समी असलम जैसे नहीं, जो अपना मुल्क छोड़कर कहीं और से खेलें December 08, 2020 at 10:11PM

पाकिस्तान क्रिकेट में धार्मिक भेदभाव का आरोप लगा चुके पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर तंज कसा। दानिश ने कहा- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को भले ही टीम इंडिया में जगह न मिली हो, लेकिन इसके बावजूद वे किसी और देश की टीम से खेलने की सोच भी नहीं सकते। कनेरिया ने कहा- पाकिस्तान में युवा समी असलम के साथ नाइंसाफी हुई तो उन्होंने मुल्क ही छोड़ दिया। भारत में ऐसा नहीं हो सकता।

कनेरिया ने कुछ महीनों पहले आरोप लगाया था कि हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनके साथ भेदभाव होता था। तब कुछ खिलाड़ी उनके साथ लंच करने से भी परहेज करते थे।

भारत के पास IPL
दानिश कनेरिया ने यह बातें सोशल मीडिया पर कहीं। टेस्ट क्रिकेट के चुनिंदा बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक माने जाने वाले कनेरिया ने कहा- सूर्यकुमार यादव को भले ही टीम इंडिया में अब तक जगह न मिली हो, लेकिन इसके बावजूद वे भारत नहीं छोड़ने वाले। आखिर उनके पास IPL और अपनी फ्रेंचाइजी के साथ ही BCCI का भी सपोर्ट है।

PCB पर तंज कसते हुए दानिश ने कहा- अब पाकिस्तान की बात कर लीजिए। हम अपनी यंग टैलेंट को संभालकर नहीं रख पाते। समी असलम का उदाहरण हमारे सामने है। वे पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका चले गए और वहां लीग क्रिकेट खेल रहे हैं।

शानदार प्लेयर हैं समी
समी असलम के मामले को PCB ने दबा दिया था। इस युवा बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट और चार वनडे खेले। इसके बाद जब उन्हें टीम में नहीं लिया गया तो उन्होंने पाकिस्तान ही छोड़ दिया।
दानिश ने कहा- समी बेहतरीन प्लेयर था। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसके साथ नाइंसाफी हुई। उसे शान मसूद या इमाम उल हक की तरह मौके नहीं दिए गए।

PCB का बर्ताव गलत
कनेरिया ने आगे कहा- PCB इतना खराब बर्ताव करती है कि प्लेयर्स को अपना घर और मुल्क छोड़ना पड़ जाता है। सूर्यकुमार यादव को स्कॉट स्टायरिस ने न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने का ऑफर दिया था। लेकिन, उनकी फ्रेंचाइजी और बोर्ड यादव के साथ खड़ा हो गया। उन्हें भारत छोड़ने की जरूरत नहीं है। मुझे खुद इसी तरह का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने वो कबूल नहीं किया।

कनेरिया ने 61 टेस्ट मैचों में कुल 261 विकेट लिए हैं। उन्हें स्पॉट फिक्सिंग मामले में कुछ और खिलाड़ियों के साथ बैन किया गया था। बाकी प्लेयर्स पर से बैन हट गया, लेकिन दानिश पर से नहीं।

यादव का शानदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 480 रन बनाए। सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह समेत कई प्लेयर्स ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में उन्हें किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानिश कनेरिया ने यह फोटो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसमें वे पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। दानिश पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन लगाया गया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट लिए हैं। (फाइल)

पहले वनडे के बाद तीसरे टी-20 में भी स्लो ओवर रेट के लिए ICC ने टीम इंडिया पर लगाया फाइन December 08, 2020 at 10:10PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया को आखिरी टी-20 में स्लो ओवर रेट यानी धीमी ओवर गति का दोषी पाया। जिसके बाद मैच के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। ICC ने बुधवार को इसकी घोषणा कि एलिट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने पाया कि टीम ने निर्धारित समय तक 20 ओवर को नहीं कर पाए। जिसकी वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है। इस टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 12 रन से हराया था।

ICC ने टीम इंडिया को अनुच्छेद 2.22 के तहत दोषी पाया

ऑन फील्ड अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड एबूद, थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और फोर्थ अंपायर सैम नोगाज्स्की ने भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट का आरोप लगाया था। इस आरोप को ICC ने डेविड बून ने सही पाया। भारतीय खिलाड़ियों को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत दोषी पाया गया। सजा के तौर पर अब सभी खिलाड़ियों को मैच फीस का 20-20% जुर्माना के तौर पर भरना पड़ेगा।

कप्तान ने मानी गलती

न्यूज एजेंसी के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती को मानते हुए लगाए हुए जर्माना को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।

पहले वनडे मैच में भी टीम इंडिया पर लगा था जुर्माना

टीम इंडिया पर ICC ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी स्लो ओवर फेंकने के कारण फाइन लगाया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रन से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया। टीम इंडिया को आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा।

ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे पूर्व रग्बी प्लेयर जेड; बेन का फेमस बेंट मिडिल फिंगर सेलिब्रेशन पिता को एक ट्रिब्यूट December 08, 2020 at 09:54PM

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता जेड स्टोक्स का मंगलवार को निधन हो गया। वे काफी समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। जेड 65 साल के थे। जेड के पुराने रग्बी टीम वर्किंग-टन टाउन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बेन स्टोक्स का फेमस बेंट मिडिल फिंगर सेलिब्रेशन भी उनके पिता को डेडिकेटेड है।

रग्बी टीम वर्किंग-टन टाउन ने कहा, 'जेड को हम मिस करेंगे। डेब, बेन और जेम्स को हम सांत्वना देते हैं। जेड के पास अभी भी वेस्ट क्यूम्ब्रिया में कई दोस्त हैं। RIP मारा'।

साउथ अफ्रीकी दौरे पर हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड टीम के साथ साउथ अफ्रीकी दौरे पर हैं। उन्होंने टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों टी-20 खेला था। जिसमें इंग्लैंड ने अफ्रीका को व्हाइट वॉश किया था। वहीं, वनडे सीरीज के लिए उन्हें रेस्ट दिया गया।

##

कोरोना की वजह से साउथ अफ्रीकी टूर रद्द

हालांकि, साउथ अफ्रीका टीम में कोरोना के कई केस आने की वजह से टूर को बीच में ही रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की टीम ने कहा कि उनकी टीम गुरुवार को साउथ अफ्रीका से रवाना होगी। ECB ने भी सोशल मीडिया पर जेड को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हम इस दुख की घड़ी में बेन स्टोक्स के साथ हैं।

जेड काफी समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे

जेड काफी समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में उनका इलाज चल रहा था। बेन स्टोक्स कई बार उनसे मिल भी चुके थे। बेन स्टोक्स ने एक महीने क्राइस्टचर्च में रहकर पिता की देखरेख भी की थी।

IPL 2020 में भी स्टोक्स ने बेंट मिडिल फिंगर सेलिब्रेशन से अपने पिता को ट्रिब्यूट दिया था।

बेन स्टोक्स का बेंट मिडिल फिंगर सेलिब्रेशन पिता को ट्रिब्यूट

बेन स्टोक्स का फेमस बेंट मिडिल फिंगर सेलिब्रेशन जेड को एक ट्रिब्यूट है। दरअसल जेड को रग्बी खेलते रहने के लिए अपने मिडिल फिंगर का पार्ट हटवाना पड़ा था। 2019 में साउछ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार बेन स्टोक्स ने बेंट मिडिल फिंगर सेलिब्रेट किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
England all rounder Ben Stokes Father Ged Stokes Dies After Battle With Brain Cancer Stokes famous bent middle finger a tribute to his father