Sunday, June 7, 2020

घर बैठे दर्शक ला लिगा के मैच का लाइव मजा ले सकेंगे, वर्चुअल स्टेडियम के साथ फैन्स का शोर सुनाई देगा June 07, 2020 at 06:04PM

ढाई महीने बाद स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा 11 जून को दोबारा शुरू होने जा रही है। एहतियातन सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। लेकिन दर्शकों को इसकी कमी नहीं खलेगी। क्योंकि आयोजकों ने मैच को लाइव दिखाने की खास तैयारी की है। दर्शकों को घर बैठे-बैठे वर्चुअल स्टेडियम दिखाया जाएगा और फैन्स का शोर भीसुनाई देगा। इसके लिए पहले से रिकॉर्ड की गई फैन्स की ओरिजिनल आवाज का इस्तेमाल होगा।

ला लिगा ने बयान जारी कर कहा- मैचके ब्रॉडकास्ट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जाएगी। वर्चुअल फैन्स होम टीम काकलर पहने नजर आएंगे। जब मैच रोका जाएगा, तबवर्चुअल दर्शकों की जगह पूरा स्टेडियम होम टीम के कलर में रंगा नजर आएगा। इस दौरान अलग-अलग संदेश भी दिखाए जाएंगे।

दर्शकों को स्टेडियम जैसा एहसास मिलेगा: ला लिगा

ला लिगा के मुताबिक, इस तरह मैचों का प्रसारण करने से दर्शकों को स्टेडियम में मैच न देख पाने की कमी महसूस नहीं होगी। क्योंकि उन्हें हर गोल पर दर्शकों का वही पुराना शोर सुनाई देगा।

बार्सिलोना अंक तालिका में पहले स्थान पर
कोरोना की वजह से ला लिगा को मार्च में रोकना पड़ा था। हालांकि अब 11 जून को लीग दोबारा शुरू होने जा रही है। पहले मैच में सेविला और रियाल बेटिस की टक्कर होगी। लीग को जब रोका गया था, तब बार्सिलोना पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी। रियाल मैड्रिड दूसरे पायदान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ताइवान में बेसबॉल लीग शुरू होने पर फैन्स की कमी को पूरा करने के लिए स्टेडियम में पुतले और कार्डबोर्ड से बने कटआउट रखे गए थे।

विशेष: नस्लवाद की इन घटनाओं ने क्रिकेट को किया स्टंप June 07, 2020 at 07:00PM

इस सबकी शुरुआत होती है सन 1968 से। जब बेसिल डी' ओलिवेरा को 1968 की साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली इंग्लैंड की टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है। हालिया दौर में भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। गौरव गुप्ता की रिपोर्ट...

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रेसनन का दावा- तेंदुलकर को 100वां शतक लगाने से पहले आउट करने पर जान से मारने की धमकी मिली थी June 07, 2020 at 05:41PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने सचिन तेंदुलकर को आउट करने को लेकर खुलासा किया है। ब्रेसनन ने दावा किया है कि 2011 के ओवल टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को 100वां टेस्ट लगाने से पहले आउट करने पर उन्हें और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रॉड टकर को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस टेस्ट में सचिन 91 रन पर आउट हो गए थे।

ब्रेसनन ने बताया कि ओवल टेस्ट की चौथीपारी में सचिन 91 रन पर खेल रहे थे। तब उनकी गेंद पर अंपायर टकर ने सचिन को एलबीडब्ल्यूकरार दिया था। अगर वे आउट नहीं होते तो उसी दिन अपना 100वां शतक पूरा कर लेते।

सचिन आउट नहीं होते तो शतक पूरा कर लेते: ब्रेसनन

इंग्लिश गेंदबाज ने इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशर के पॉडकास्ट में कहा, ‘‘वह गेंद लेग स्टम्प से बाहर जा रही थी और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर टकर ने सचिन को आउट दे दिया। वे 91 रन पर खेल रहे थे और निश्चित तौर पर शतक भी पूरा कर लेते। हम भारत के खिलाफ वह सीरीज जीते और दुनिया की नंबर वन टीम बने।’’

'मुझे ट्वीटर पर जान से मरने की धमकी मिली'

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना के बाद से ही हम दोनों को जान से मारने की धमकी मिलने लगी। मुझे ट्विटर पर धमकी मिली और अंपायर टकर को उनके घर के पते पर धमकी भरी चिठ्ठियां मिलीं। जान से मारने की धमकी के साथ लिखा था कि तुमने उसे कैसे आउट दे दिया? गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी।’’

अंपायर टकर को निजी सुरक्षाकर्मी साथ रखने पड़े

ब्रेसनन के मुताबिक, इन धमकियों से घबराकर टकर को अपनी सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ महीनों बाद वह मुझसे मिले और कहने लगे कि दोस्त, मुझे सुरक्षाकर्मी रखने पड़े। ऑस्ट्रेलिया में उनके घर के आसपास पुलिस तैनात रहती थी।’’

सचिन ने 2012 के एशिया कप में 100वां शतक लगाया

तेंदुलकर ने 2011 वर्ल्ड कप के लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 99वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया था। हालांकि, 100वां शतक लगाने के लिए उन्हें एक साल और इंतजार करना पड़ा। 2012 के एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर यह शतकों का शतक पूरा किया। तब उन्होंने 114 रन बनाए थे।

सचिन 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए। टेस्ट में उनके 51 तो वनडे में 49 शतक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने कहा- जिस गेंद पर सचिन आउट हुए वह लेग स्टम्प से बाहर जा रही थी। अगर ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रॉड टकर उन्हें आउट नहीं देते तो वह शतक पूरा कर लेते।

अगर T20 वर्ल्ड कप नहीं तो फिर हो IPL: माइकल होल्डिंग June 07, 2020 at 05:49PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज () का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित T20 वर्ल्ड कप () को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई (BCCI) को इस साल के अंत में () को आयोजित करने का पूरा अधिकार है। ऐसी अटकलें हैं कि कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित T20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जा सकता है। बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल आयोजित करने की योजना पर काम कर सकता है। होल्डिंग ने इंस्टाग्राम पर निखिल नाज से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे।' उन्होंने कहा, 'अगर टी20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नमेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है।'

सुरक्षित माहौल में लार के इस्तेमाल से खतरा नहीं: शॉन पोलक June 07, 2020 at 05:26PM

जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज () ने कहा कि अगर जैविक रूप (Bio-Secure Environment) से पूरी तरह सुरक्षित माहौल हो तो क्रिकेट को सामान्य तरीके से खेला जा सकता है। इस दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित जोखिम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन दर्शकों के लिए बंद स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में करेगा और पोलक ने कहा कि ऐसे वातावरण में किसी भी गतिविधि पर बैन लगाने की जरूरत नहीं होगी। पोलक ने 'फॉलोइंग ऑन क्रिकेट पोडकास्ट' से कहा, 'मुझे लगता है कि जो माहौल बनाया जा रहा है वह एक बुलबुले की तरह होगा। लोगों का टेस्ट किया जाएगा, वे दो सप्ताह के लिए कैंप में रहेंगे। जहां वे शरीर की स्थिति के बदलाव का आकलन करेंगे।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'अगर बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा तो लार के इस्तेमाल से कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि आप ऐसे माहौल में रहे हैं, जहां कोई भी बीमारी के संपर्क में नहीं आया है। ऐसे में आप सामान्य तरीके से खेलना जारी रख सकते हैं।'

जापान की जे-लीग में गोलकीपर कोरोना पॉजिटिव, लीग में संक्रमित होने वाला दूसरा खिलाड़ी; 4 जुलाई से सीजन शुरू होगा June 07, 2020 at 04:50PM

जापान की प्रोफेशनल फुटबॉल जे-लीग में कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। लीग की फर्स्ट डिवीजन टीम नगोया ग्रैम्पस के ऑस्ट्रेलियन गोलकीपर मिचेल लैंगेरक की कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव आई है। वे इस वायरस से संक्रमित होने वाले क्लब के दूसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि, उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे।

लैंगरेक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 8 मैच खेल चुके हैं। वे जनवरी 2018 में नगोया से जुड़े थे। इससे पहले वे बुंदेसलीगा के डॉर्टमंड और स्टटगार्ड जैसे क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं।

क्लब के स्ट्राइकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

इससे पहले बीते मंगलवार को नगोया के स्ट्राइकर मू कानाजाकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 31 साल के कानाजाकी ने टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद सिरदर्द और बुखार की शिकायत की थी। इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

लीग शुरू करने पर संदेह

इसके बाद उनके सम्पर्क में आए 26 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट कराया। इस खबर की वजह से जे-लीग के दोबारा सीजन शुरू करने की तैयारियों को झटका लग सकता है। पिछले हफ्ते ही फर्स्ट डिवीजन लीग को खाली स्टेडियम में 4 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया था।जापान में अब तक कोरोना संक्रमण के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 916 की मौत हुई है।
ईपीएल के छठे राउंड में 1195 टेस्ट हुए, कोई सदस्य पॉजिटिव नहीं
इधर, इंग्लिश प्रीमियर लीग ने छठे राउंड में 1195 कोरोना टेस्ट हुए। कोई पॉजिटिव नहीं आया। अब तक 6274 टेस्ट हो चुके हैं। कुल 13 पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वालों को 7 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिचेल लैंगेरक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 8 मैच खेल चुके हैं। जापानी क्लब के साथ जुड़ने से पहले वे जर्मन फुटबॉल लीग की टीम डॉर्टमंड की ओर से खेल चुके हैं। -फाइल

तेंडुलकर को 2011 टेस्ट में आउट करने के बाद जान से मारने की धमकी मिली थी: ब्रेसनेन June 07, 2020 at 04:28PM

लंदनइंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ने दावा किया है कि 2011 में टेस्ट के दौरान महान बल्लेबाज को 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक से महरूम करने के बाद उन्हें और को जान से मारने की धमकी मिली थी। ब्रेसनेन ने कहा कि 2011 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेंडुलकर ने अपना 99वां शतक पूरा किया था और ओवल में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वह जब 91 रन बनाकर खेल रहे थे तब उनकी गेंद पर टकर ने इस बल्लेबाज को पगबाधा करार दिया था। ब्रेसनेन ने ‘यॉर्कशर क्रिकेट: कवर्स आफ’ पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘वह गेंद शायद लेग साइड से बाहर जा रही थी और ऑस्ट्रेलिया के अंपायर टकर ने उसे आउट दे दिया। वह 80 के आसपास (असल में 91) रन बनाकर खेल रहे थे और निश्चित रूप से शतक बना लेते। हम सीरीज जीते और दुनिया की नंबर एक टीम बने।’ उन्होंने कहा, ‘हम दोनों को जान से मारने की धमकी मिली, मुझे और उन अंपायर को, इसके बाद कई बार हमें जान से मारने की धमकी मिलती रही। मुझे टि्वटर पर धमकी मिली और उसे लोगों ने उसके घर के पते पर पत्र लिखे। जान से मारने की धमकी के साथ लिखा था कि तुमने उसे आउट कैसे दे दिया? गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी।’ ब्रेसनेन के अनुसार इन धमकियों को देखते हुए टकर को अपनी सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘कुछ महीनों बाद वह मुझसे मिले और कहने लगा कि दोस्त, मुझे सुरक्षा गार्ड रखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में उसके घर के आसपास पुलिस की सुरक्षा थी।’ तेंडुलकर इसके बाद 2012 एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी अपने शतकों का सैकड़ा पूरा कर पाए। अक्टूबर 2013 में संन्यास लेने वाले तेंडुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 15921 और 18426 रन बनाए।

ब्रेक के कारण खिलाड़ी कम दिन में अधिक मैच खेलेंगे, ऐसे में इंजरी की आशंका 25% बढ़ी June 07, 2020 at 03:45PM

फुटबॉल की वापसी के बाद से खिलाड़ियों के चोटिल होने की आशंका बढ़ गई है। मार्च में कोरोनावायरस की वजह से सभी प्रमुख इवेंट स्थगित कर दिए गए थे। 16 मई को जर्मन लीग बुंदेसलीगा की वापसी हुई। पहले दिन 6 मैच खेले गए और 8 खिलाड़ी चोटिल हुए। उसके बाद भी खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं क्योंकि वे महीनों तक मैदान से दूर थे।

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को एक महीने में 7 मैच खेलने हैं। सामान्य परिस्थिति में एक टीम महीने में 4 से 5 मैच खेलती है।

कोरोना के बाद खिलाड़ियों के चोटिल होने की आशंका ज्यादा

अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जोन 7 ने 35 क्लबों पर रिसर्च में पाया कि 30 दिनों में 7 से 8 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के चोटिल होने की आशंका 4 से 5 मैच खेलने वालों की तुलना में 25% तक बढ़ जाती है।

प्री-सीजन छोटा रखने से भी खिलाड़ी ज्यादा चोटिल हुए

रिसर्च में यह भी कहा गया है कि पिछले दो सीजन में जिन क्लबों ने इंटरनेशनल मैचों की वजह से छोटा प्री-सीजन रखा था, पहले हाफ में अन्य क्लब के मुकाबले उनके खिलाड़ी 75% ज्यादा चोटिल हुए थे।

ब्रेक की वजह से खिलाड़ियों की फिटनेस में कमी

लंदन की एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट फ्लेमिनिया रोनका ने कहा, ‘ब्रेक की वजह से खिलाड़ी 15% तक फिटनेस खो चुके हैं। उन्हें कम समय में इसे हासिल करना पड़ रहा है, ऐसे में चोट की संभावना बढ़ जाती है।’

11 जून से ला लिगा शुरू होगी

स्पेनिश लीग ला लिगा 11 जून से, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 जून से और इटैलियन लीग सीरी ए 20 जून से शुरू हो रही है।

इटैलियन लीग सीरी ए के सभी क्लब को 40 दिन में 13 मैच खेलने हैं
ईपीएल क्लब मैनचेस्टर सिटी, आर्सनल और शेफील्ड यूनाइटेड को करीब 15 दिनों में 5-5 मैच खेलने हैं। ऐसे में इंजरी के अलावा प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

वाटफोर्ड के मैनेजर निगेल पीयर्सन और न्यूकैसल के बॉस स्टीव ब्रूस इसपर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इटैलियन लीग सीरी ए की वापसी 20 जून से हो रही है। टीमों को करीब 40 दिनों में लीग के 12-13 मैच खेलने हैं।

ईपीएल के छठे राउंड में 1195 टेस्ट हुए, कोई सदस्य पॉजिटिव नहीं
इंग्लिश प्रीमियर लीग ने छठे राउंड में 1195 कोरोना टेस्ट हुए। कोई पॉजिटिव नहीं आया। अब तक 6274 टेस्ट हो चुके हैं। कुल 13 पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आने वालों को 7 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ता है।

वहीं, सीरी ए के क्लबों ने मांग की है कि अगर लीग के शुरू होने पर किसी कारण से उसे फिर से स्थगित या रद्द किया जाता है तो किसी को विजेता नहीं घोषित किया जाए। रेलिगेशन भी ना हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिसर्च के मुताबिक, पिछले दो सीजन में जिन क्लबों ने इंटरनेशनल मैचों की वजह से छोटा प्री-सीजन रखा था, पहले हाफ में अन्य क्लब के मुकाबले उनके खिलाड़ी 75% ज्यादा चोटिल हुए थे।

ब्राजील की अमांडा दो कैटेगरी में टाइटल डिफेंड करने वाली पहली फाइटर, महिला वर्ग में सबसे ज्यादा 8 टाइटल जीते June 07, 2020 at 03:13PM

ब्राजील की अमांडा नुनेस ने यूएफसी 250 में कनाडा की फेलिशिया स्पेंसर को हराकर इतिहास रचा। वे 2 कैटेगरी का टाइटल डिफेंड करने वाली पहली फाइटर बन गई हैं। नुनेस 2016 में बेंटमवेट कैटेगरी में चैंपियन बनी थी। 2018 में उन्होंने फेदरवेट कैटेगरी का टाइटल जीता था।

वे महिला कैटेगरी में सबसे ज्यादा 13 फाइट जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 टाइटल जीते हैं। यह भी महिला कैटेगरी में सबसे ज्यादा हैं। वे अब तक 20 करोड़ रु. की इनामी राशि हासिल कर चुकी हैं।

जीत के बाद नुनेस ने कहा, ‘‘मैंने विरोधी के खेल को अच्छे से समझा था। मुझे पता था कि वह मजबूत है और पांच राउंड तक खेलने के लिए मुझे उससे ज्यादा तेज होना होगा। ये मेरा लक्ष्य था कि एक ही वक्त पर अपने दोनों टाइटल डिफेंड करूं। खुशी है कि मैं इसमें सफल रही।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीत के बाद नुनेस ने कहा- ये मेरा लक्ष्य था कि एक ही वक्त पर अपने दोनों टाइटल डिफेंड करूं। खुशी है कि मैं इसमें सफल रही।

ओलिंपिक क्वॉलिफाइ बॉक्सरों के कैंप के शुरू होने में देरी June 06, 2020 at 11:51PM

नई दिल्लीभारत के ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके मुक्केबाजों को अभ्यास शुरू करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि राष्ट्रीय महासंघ का दस जून से पटियाला में शिविर करने की योजना में प्रशासनिक कारणों से कम से कम एक सप्ताह की देरी हो सकती है। यह शिविर महिला और पुरुष मुक्केबाजों के लिए आयोजित किया जाना था लेकिन इसे अभी तक अपेक्षित मंजूरी नहीं मिली है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती ने कहा, ‘हम अपने प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के जवाब का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सरकार से जवाब मिलने का इंतजार है। हमें एक या दो दिन में मंजूरी मिल सकती है लेकिन सारी तैयारियां करने के लिए हमें कम से कम एक सप्ताह का समय चाहिए।’ जिन नौ मुक्केबाजों ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया है उनमें अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (+ 91 किग्रा), एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा), सिमरजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा), और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल हैं। पुरुष टीम आम तौर पर पटियाला में जबकि महिला टीम दिल्ली में अभ्यास करती है। दोनों वर्गों के शिविर दस जून से पटियाला में शुरू करने का फैसला 23 मई को किया गया था।

खाली स्टेडियम का असर स्टोक्स के प्रदर्शन: गॉफ June 06, 2020 at 09:15PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ का मानना है कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जाता है तो विश्व कप विजेता ऑलराउंडर का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। कोरोना वायरस के बाद अब जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होने को तैयार है जिसमें इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में तीन टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगा। गॉफ (49 वर्ष) ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, ‘हमने बेन स्टोक्स को देखा है, जब भी कोई बड़ा मैच होता है और मैच में कुछ दांव पर लगा होता है, तो वह हमेशा आगे आकर शानदार प्रदर्शन करता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समय दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर बिना दर्शकों के कैसा प्रदर्शन करता है। मुझे लगता है कि यह उसके प्रदर्शन को थोड़ा प्रभावित कर सकता है।’ इंग्लैंड के लिये 58 टेस्ट और 159 वनडे खेल चुके गॉफ ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि विभिन्न खिलाड़ी दर्शकों के बिना खेलने के इस सामान्य माहौल में कैसे खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों पर इससे ज्यादा अंतर पड़ेगा। निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ी दर्शकों से प्रभावित होते हैं और कुछ नहीं। ग्राहम गूच मेरे बारे में कहते थे कि जितने ज्यादा दर्शक होते हैं, मैं उतना ही बेहतर करता हूं। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिये यह मायने नहीं रखता, वे तब भी अच्छा करते हैं।’

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन बोले- भाग्यशाली हूं कि कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला, कम उम्र से उनके सफर को देख रहा June 06, 2020 at 10:55PM

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान की क्रिकेट यात्रा से उनके युवा दिनों से ही जुड़े हुए हैं। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल के शो में यह बात कही।

उन्होंने आगे कहा- यह वाकई खास है कि हम जब युवा थे तब से साथ खेल रहे। इन सालों में जिस तरह कोहली का क्रिकेट करियर आगे बढ़ा वो वाकई कमाल है।

पिछले कुछ सालों से हम क्रिकेट के बार में बात करे: विलियम्सन

विलियम्सन ने कहा,‘‘यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से ही खेल को लेकर एक-दूसरे से अपने विचार साझा करने शुरू किए हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा अलग होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार एक जैसे ही होते हैं।’’

2008 में कोहली की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था

विलियम्सन और कोहली दोनों ने 2008 में मलेशिया में हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। तब विराट कोहली की कप्तानी में ही भारत चैम्पियन बना था। उस साल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से मात दी थी। तब कीवी टीम की कमान विलियम्सन के हाथों में ही थी। कुछ सालों के भीतर ही दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई और आज अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं।

विलियम्सन अहम मौकों पर टीम को संभालते हैं: विराट

इसी साल जनवरी में कोहली ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड टीम को याद करते हुए कहा था कि विलियम्सन अपने समकक्ष खिलाड़ियों से हमेशा अलग रहे। मुझे आज भी 2008 में उनके खिलाफ हुआ मुकाबला याद है। वे अहम मौकों पर हमेशा आगे आते हैं और टीम को संभालते हैं।

विराट ने बतौर कप्तान विलियम्सन ने ज्यादा मैच जीते

विराट ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में बतौर कप्तान 117 मैच जीते हैं। इसमें 33 टेस्ट, 62 वनडे और 22 टी-20 हैं, जबकि विलियम्सन ने बतौर कप्तान 78 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई है। इसमें 18 टेस्ट, 41 वनडे और 19 टी-20 हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन ने कहा- यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से ही खेल को लेकर एक-दूसरे से अपने विचार साझा करने शुरू किए हैं। -फाइल

पाक क्रिकेटर की चाहत, गांगुली बनें ICC अध्यक्ष June 06, 2020 at 10:41PM

नई दिल्लीदक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को आईसीसी का अगला अध्यक्ष बनाए जाने की वकालत की है। लेग स्पिनर कनेरिया वर्तमान में एक इंग्लिश काउंटी मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध की सजा काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर गांगुली आईसीसी प्रमुख बनते हैं तो वह आईसीसी से फिर से अपील करेंगे और उन्हें यकीन है कि उन्हें न्याय मिलेगा। कनेरिया ने यह बात एक भारतीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। उनसे पूछा गया कि क्या वह आईसीसी से अपने बैन के खिलाफ अपील करेंगे? इसके जवाब में कनेरिया ने कहा, 'हां, अगर गांगुली आईसीसी अध्यक्ष बनते हैं तो अपील करूंगा और मुझे यकीन है कि आईसीसी मेरी हर तरह से मदद करेगा।' पाकिस्तान के लिए 261 टेस्ट विकेट लेने वाले कनेरिया से बेहतर सिर्फ वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के आंकड़े हैं। पढ़ें- कनेरिया को एसेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंधित किया गया था। लेग स्पिनर ने शुरू में आरोप से इनकार किया था, लेकिन 2018 में उन्होंने आखिरकार कबूल कर लिया। कनेरिया ने कहा कि गांगुली एक शानदार क्रिकेटर थे और वह आईसीसी प्रमुख की भूमिका के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि गांगुली फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष हैं। क्यों गांगुली हैं सबसे बेहतर उम्मीदवारकनेरिया ने गांगुली का समर्थन करते हुए कहा- सौरभ एक उत्कृष्ट क्रिकेटर रहे हैं। वह बारीकियों को समझता है। आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका के लिए उनसे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने कहा, 'गांगुली ने भारत को काफी आगे बढ़ाया और उसके बाद एमएस धोनी और विराट कोहली ने आगे बढ़ाया। वह वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और मेरा मानना है कि वह क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं, वह आईसीसी प्रमुख बन जाएंगे। पढ़ें- पाकिस्तान के समर्थन की जरूरत नहींकनेरिया ने आगे कहा कि उन्हें आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समर्थन की भी आवश्यकता नहीं है। पूर्व पाकिस्तान स्पिनर ने कहा- गांगुली के पास खुद के लिए एक मजबूत मामला है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें पीसीबी के समर्थन की भी आवश्यकता होगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कपतन ग्रीम स्मिथ ने अगले ICC अध्यक्ष के रूप में गांगुली का नाम आगे बढ़ाया था।

'लकी हूं कि कोहली के साथ खेलने का मौका मिला' June 06, 2020 at 09:30PM

मुंबई न्यूजीलैंड के कप्तान खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें के साथ यह खेल खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान की क्रिकेट यात्रा से उनके युवा दिनों से ही जुड़े हुए हैं। विलियमसन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे जिसमें भारत ने खिताब जीता था। अब ये दोनों ही इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्रस के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘हां, हम भाग्यशाली हैं जो हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।’ असल में वह कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम थी जिसने अंडर-19 विश्व कप 2008 में विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था। इस विश्व कप में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी हिस्सा लिया था। विलिमयसन ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किये हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं।’

चहल ने पहना ऐसा कपड़ा, रोहित ने कर दिया ट्रोल June 06, 2020 at 10:05PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कॉमेंट करते हुए चकल्लस करते रहते हैं। टीम इंडिया के लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान () ने युवजेंद्र चहल () का एक बार फिर मजाक बनाया है। दरअसल, चहल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह किसी के साथ हैं। चहल ने तस्वीर शेयर के साथ लिखा, 'दोस्त हैं और परिवार है, वहीं कुछ ऐसे दोस्त होते हैं, जो परिवार बन जाते हैं।' तस्वीर में चहल ढीली सी शर्ट पहने दिख रहे हैं, जो उनके पतले शरीर पर कुछ ज्यादा ही बड़ी दिख रही है। इस तस्वीर पर हिटमैन ने उनके कपड़े पर कॉमेंट किया है। रोहित ने चहल की टांग खिंचते हुए लिखा- कपड़े के अंदर तू है या कपड़ा तेरे अंदर है...। वीडियो: इससे पहले रोहित शर्मा ने चहल को छोटा भाई बताते हुए उनकी फील्डिंग का मजाक उड़ाया था। इस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- यह मेरे छोटे भाई हैं। वह फील्डिंग के दौरान ऐसे ही होते हैं (कूदते रहते हैं)। वीडियो में रोहित शर्मा जंपिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले एक लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के सामने ही विराट कोहली ने उनका मजाक बनाया था। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारतीय क्रिकेटरों में अच्छी ट्यूनिंग है और सभी इसे फनी अंदाज में लेते हैं।

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मैकग्रेगर ने 4 साल में तीसरी बार संन्यास की घोषणा की, फैन्स को कहा-अद्भुत यादों के लिए शुक्रिया June 06, 2020 at 09:52PM

आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) खिलाड़ी कोनोर मैकग्रेगर ने संन्यास की घोषणा कर दी। यह चार साल में तीसरा मौका है, जब मैकग्रेगर ने खेल को अलविदा कहने की बात कही है।

उन्होंने मां के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा- मैंने फाइटिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया है। अद्भुत यादों के लिए आप सभी का शुक्रिया। यह लास वेगास में मां के साथ मेरी वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद की तस्वीर है। अपने सपनों का घर बनाइए। मैं आप सभी से प्‍यार करता हूं। जिस भी चीज की आप ख्‍वाहिश करें, वो आपको मिले।

मैकग्रेगर दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैं

वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और दो बारयूएफसी कीअलग-अलग वेट कैटेगरी (लाइट और फेदरवेट) में वर्ल्डचैम्पियन रह चुके हैं।

इसी साल जनवरी में दोबारा रिंग में वापसी की

इस यूएफसी स्टार ने पिछले साल मार्च में भी एमएमए से संन्यास का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था- मैंने एमएमए से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी पुराने साथियों को भविष्यके लिए शुभकामना देता हूं।

हालांकि, इससाल की शुरुआत में उन्होंने अपने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न लेते हुए कहा था- मैं अपने फैन्स के विश्वास के सहारे आगे बढ़ना चाहता हूं। यह हमें बेहतर बनने की चुनौती देता है। इस साल जनवरी में उन्होंने रिंग में दोबारा वापसी की और लास वेगास में अमेरिकन फाइटर डोनाल्ड सेरोन को सिर्फ 40 सेकेंड में ही नॉकआउट कर दिया।

पहली बार 2016 में संन्यास की घोषणा की थी

इससे पहले मैकग्रेगर ने अप्रैल 2016 में भी एमएमए से संन्यास लेने की घोषणा कर सभी फैन्स को चौंका दिया था। तब भी उन्होंने कहा था- मैं बतौर युवा खिलाड़ी ही खेल को अलविदा कहना चाहता हूं। आपके प्यार के लिए शुक्रिया। आपसे आगे मिलता रहूंगा। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना जारी रखा।हालांकि, चार महीने बाद उन्‍होंने वापसी की और एडी अल्‍वारेज को मात देकर यूएफसी लाइटवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी कोनोर मैकग्रेगर ने अप्रैल 2016 में भी एमएमए से संन्यास लेने की घोषणा की थी। -फाइल

पंड्या के खेलने से भारत को होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फायदा: इयान चैपल June 06, 2020 at 08:45PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत साल के आखिर में जब उनके देश का दौरा करेगा तो उसे को टीम में रखना चाहिए क्योंकि यह आलराउंडर मेजबान देश की मजबूत बल्लेबाजी के कारण पेश होने वाली चुनौती का सामना करने में अहम साबित हो सकता है। पंड्या 2018 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और वह हाल में पीठ की चोट से उबरे हैं। यह मध्यम गति का गेंदबाज भारत की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘अगर हार्दिक पंड्या उपलब्ध रहता है तो इससे मदद मिलेगी। वह उस समय दबाव बनाने के लिए भारत को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प मुहैया कराएगा जब मुख्य तेज गेंदबाजों को विश्राम की जरूरत होगी।’ पंड्या ने हाल में कहा कि पीठ की चोट के कारण वह अपने लिए टेस्ट क्रिकेट की चुनौती को समझते हैं। उनकी पीठ का पिछले साल ऑपरेशन किया गया था। पंड्या ने कहा था कि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने महत्व को समझते हैं। चैपल ने कहा, ‘उनके पास सिडनी में होने वाले मैच से पहले शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में अपने ओवरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाने का मौका होगा। सिडनी में वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं ताकि दूसरे स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके।’ उन्होंने कहा, ‘पंड्या को बल्लेबाजी क्रम में सातवें नंबर पर रखने का मतलब होगा कि ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के साथ साथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी।’ चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन करने के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘भारतीय चयनकर्ताओं को स्पिनर का चयन करने लिए काफी माथापच्ची करनी होगी। आर अश्विन का रेकॉर्ड शानदार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में नहीं।’ चैपल ने कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी में सुधार से उनका दावा मजबूत बन गया है जबकि कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। यह मुश्किल फैसला होगा।’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी से पार पाना होगा। स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर मजबूती से उबरे हैं जिससे बल्लेबाजी अधिक मजबूत हुई है। ऑस्ट्रेलिया अब सफलता के लिये स्मिथ और वॉर्नर पर कम निर्भर है।’ चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजी में पैट कमिन्स, मिेशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन हैं जबकि स्पिन विभाग में नाथन लियोन का चयन करना आसान है।’ चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण खतरनाक विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को बांध कर रखने में सक्षम है। पुजारा ने पिछली बार भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया का मजबूत आक्रमण विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बावजूद भारत को बड़ा स्कोर करने से रोक सकता है।’

अफगानिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने काबुल में अभ्यास शुरू किया June 06, 2020 at 09:53PM

काबुल (Rashid Khan) और (Mohammad Nabi) जैसे शीर्ष खिलाड़ियों सहित अफगानिस्तान टीम ने रविवार को यहां काबुल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया। (एसीबी) ने यह जानकारी दी। खिलाड़ी एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर का हिस्सा हैं जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और टीम के संपूर्ण प्रदर्शन को सुधारने पर ध्यान दिया जाएगा। एसीबी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह शिविर कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए संबंधित दिशानिर्देशों तथा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ करीबी तालमेल में आयोजित किया जाएगा।’ शनिवार को खिलाड़ियों और अन्य संबंधित अधिकारियों के लिए कोविड-19 जागरूकता बैठक आयोजित की गई थी। इसमें उन्हें शिविर के दौरान अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया। अफगानिस्तान को टी20 विश्व कप के अलावा 21 नवंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलना है। शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : असगर अफगान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, करीम जानत, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़ादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नाज़िन उल हक, शापूर जादरान, क़ैस अहमद, मुजीब उर रहमान, आज़मतुल्लाह ओमर, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद शहज़ाद, सईद शिरज़ाद, दरवेश रसूली, ज़हीर ख़ान पाक़ीन, फ़रीद मलिक, हमज़ा हॉटक और शराफुद्दीन अशरफ़।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान गावर ने कहा- वेस्टइंडीज हमारे यहां टेस्ट सीरीज खेलकर अहसान कर रहा, दूसरे देशों को भी सहयोग करना चाहिए June 06, 2020 at 07:37PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर ने कहा हैकि कोरोना के बीच वेस्टइंडीज हमारे यहां टेस्ट सीरीज खेलकर अहसान कर रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में हर देश को ऐसे ही एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।

गावर के मुताबिक, कोरोना की वजह से पहले ही स्थिति खराब है। ऐसे में अगर क्रिकेट दोबारा शुरू होता है तो इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस साल क्रिकेट नहीं होता तो नुकसान बड़ा होता। कमाई में कमी का असर पूरे खेल पर पड़ता है। फिर टेस्ट खेलने वाले देशों की बात हो या फिर काउंटी या क्लब क्रिकेट।

ईसीबी को 3600 करोड़ रूपए के नुकसान की आशंका
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इस महामारी के चलते करोड़ों पाउंड के नुकसान का अनुमान है। ईसीबी के प्रमुख टॉम हैरिसन पहले ही कह चुके हैं कि अगर कोविड-19 महामारी के चलते आने वाले सीजन में क्रिकेट मैच नहीं हुए तो हमें करीब 380 मिलियन पाउंड (करीब 3600 करोड़ रु.) के नुकसान की आशंका है।

9 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी विंडीज टीम
वेस्टइंडीज टीम तीन टेस्ट की सीरीज के लिए 9 जून के इंग्लैंड पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 8, 16 और 24 जुलाई को तीन टेस्ट खेले जाएंगे। यह सभी मैच बगैर दर्शकों के सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगी
विंडीजके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड में 3 टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से लाया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा।

टेस्ट सीरीज से कोरोना सब्स्टीट्यूट नियम लागू हो सकता
इधर, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से कन्कशन की तरह कोरोना सब्स्टीट्यूट का नया नियम लागू हो सकता है। हाल ही में ईसीबी के डायरेक्टर ऑफ स्पेशल प्रोजेक्ट्स स्टीव एलवर्थी ने बताया था किहां, कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को लेकर आईसीसी को हमने प्रस्ताव भेजा था, जिस पर चर्चा हो रही है। मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द ही आईसीसी की मंजूरी मिल जाएगी। हालांकि, यह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में भी अमल में लाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर के मुताबिक, जिस तरह वेस्टइंडीज ने बड़ा दिल दिखाते हुए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने की हामी भरी, उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। -फाइल

गेंद पर लार, क्या हैं क्रिकेट के दिग्गजों के 'विचार' June 06, 2020 at 07:39PM

क्रिकेट की गेंद पर लार का इस्तेमाल हो या नहीं इसे लेकर क्रिकेट जगत में बहस शुरू हो गई है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के दौर में जब क्रिकेट शुरू होगा तो गेंद पर लार लगाने की इजाजत नहीं होगी। इसे लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गजों की क्या राय है?

साउथ अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने इस पहल का समर्थन किया। डॉनल्ड ने कहा था, 'मैं गेंद से छेड़छाड़ को वैध बनाने से बिल्कुल सहमत हूं। मैंने 2000 के दशक में किसी लेख में ऐसा कहा था। यह वैसे भी होता है। हम देखते हैं कि लोग जमीन पर गेंद फेंकते हैं और अंपायर ऐसा करने से माना करते हैं। यह स्पष्ट है कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। अगर इस पर अच्छी तरह से नजर रखी है तो यह काम कर सकता है।’

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति के चेयरमैन अनिल कुंबले ने लार पर प्रतिबंध के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए कृत्रिम पदार्थ के उपयोग की पैनल की असहमति को दोहराया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पिच की स्थिति के अनुरूप टीम संयोजन तैयार करके बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा था कि कोविड-19 महामारी खत्म होने के बाद दुनिया में क्रिकेट बहाल होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को रोकने की जरूरत होगी। उन्हें लगता है कि यह साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से कम या ज्यादा जोखिम भरा नहीं है।

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज माइकल होल्डिंग का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण गेंद से छेड़छाड़ के लिए कृत्रिम पदार्थ का इस्तेमाल को वैध बनाना ‘विरोधाभासी’ है। उन्होंने कहा कि वह इसके पीछे का तर्क समझ नहीं पा रहे हैं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि हम जानते हैं कि क्रिकेट में कुछ बदलावों को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेटर नए नियमों के आदि हो जाएंगे, चाहे वो जो भी हों। अगर स्लाइवा का उपयोग बंद होता है तो आप अपनी इच्छा के अनुसार गेंद चमका नहीं पाओगे, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं है आपको इसका आदी होना होगा।'

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का कहना है कि लार पर प्रस्तावित प्रतिबंध के बावजूद वह गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकते हैं। बशर्ते गेंद की चमक बरकरार रखी जाए।

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने गेंद को एक तरफ से भारी रखने का सुझाव दिया ताकि चमक की जरूरत ही नहीं रहे। वॉर्न का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट विकेटों पर भी स्विंग लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी।’

यूएस के पहले पुरुष वर्ल्ड जिम्नैस्ट चैंपियन का निधन June 06, 2020 at 08:32PM

लॉस एंजिलिसविश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले पुरुष जिम्नैस्ट का निधन हो गया है। वह 64 साल के थे। थॉमस के परिवार ने बताया कि उनका शुक्रवार को निधन हो गया था। उन्हें 24 मई को मस्तिष्काघात हुआ था। तब उनके दिमाग की एक नस फट गई थी। उनकी पत्नी बैकी थॉमस ने अंतरराष्ट्रीय जिम्नैस्ट पत्रिका से कहा, ‘मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त और पिछले 24 वर्षों से अपना हमसफर खो दिया। मुझे हमेशा उनकी पत्नी होने पर गर्व रहेगा।’ थॉमस ने 1976 के मॉन्ट्रियल ओलिंपिक में भाग लेने के बाद 1978 में फ्रांस के स्ट्रासबोर्ग में खेली गई विश्व चैंपियनशिप में फ्लोर एक्सरसाइज में स्वर्ण पदक जीता था। इस तरह से वह जिम्नैस्टिक विश्व चैंपियनशिप में सोने का तमगा जीतने वाले पहले अमेरिकी बने थे। इसके बाद उन्होंने 1979 में टेक्सास के फोर्ट वर्थ में खेली गयी विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

बार्सिलोना के फैन्स के लिए खुशखबरी, फिट हुआ दिग्गज June 06, 2020 at 08:10PM

बार्सिलोनाबार्सिलोना ने कहा कि उनके स्टार स्ट्राइकर लुई सुआरेज को चिकित्सकों ने फिट घोषित कर दिया है और वह स्पेनिश लीग के फिर से शुरू होने पर पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। उरूग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज के दाहिने घुटने का 12 जनवरी को आपरेशन हुआ था और उसके बाद से वह खेल नहीं पाए थे। क्लब ने शनिवार को कहा कि सुआरेज 13 जून को मालोर्का में होने वाले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोरोना वायरस के कारण ला लिगा का सत्र बीच में रोक दिए जाने के बाद बार्सिलोना का यह पहला मैच होगा। बार्सिलोना ने लीग में अभी रियल मैड्रिड पर दो अंक की बढ़त बना रखी है। अभी 11 दौर के मैच बचे हुए हैं। कोविड-19 के कारण यह टूर्नमेंट मार्च के मध्य में रोक दिया गया था।