Wednesday, April 7, 2021

पंजाब किंग्स का SWOT एनालिसिस:क्या डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बॉलर्स के दम पर पहला खिताब जीत पाएगी पंजाब टीम? स्पिन डिपार्टमेंट अब भी परेशानी April 07, 2021 at 08:10PM

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, तीन नए चेहरे April 07, 2021 at 06:45PM

वेलिंगटन दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉन्वे सहित तीन नए चेहरों को जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। कॉन्वे टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी टीम में शामिल दो अन्य नए चेहरे हैं। लॉर्ड्स में दो जून और एजबस्टन में 10 जून से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारत के खिलाफ साउथम्पटन में 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम के सदस्यों की संख्या 15 की जाएगी। डफी ने इस साल ईडन पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 33 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था। पिछले साल मार्च में दायें टखने की सर्जरी कराने वाले आलराउंडर कोलिन डिग्रैंडहोम को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें फिटनेस परीक्षण पास करना होगा। तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को भी फिटनेस परीक्षण पास करना होगा। वह कूल्हे की चोट से उबर रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर भी पैर की मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे हैं। कप्तान केन विलियमसन, आलराउंडर मिशेल सेंटनर और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और ट्रेंट बोल्ट पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं लेकिन यह उनकी इंडियन प्रीमियर लीग प्रतिबद्धताओं पर निर्भर करेगा। टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवाय, कोलिन डि ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।

कौन बनेगा IPL 2021 का विजेता? वॉन ने की भविष्यवाणी, वसीम जाफर ने किया ट्रोल April 07, 2021 at 06:47PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वॉन ने आईपीएल 2021 की शुरुआत होने से पहले चैंपियन टीम की भविष्यवाणी की है। वॉन की इस भविष्यवाणी पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रिएक्ट किया है। आईपीएल 14 का आयोजन शुक्रवार से देश के छह अलग अलग शहरों में होगा। पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) से होगा। वॉन ने सोशल मीडिया केअपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' आईपीएल की भविष्यवाणी अभी जल्दबाजी होगी। मुंबई इंडियंस टीम खिताब जीतेगी...यदि फॉर्म खराब रही तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम चैंपियन बन सकती है।' इससे पहले वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान कई ट्वीट किए थे। इस दौरान उन्होंने पिच की भी जमकर आलोचना की थी। वॉन के ट्वीट पर जाफर ने मीम्स के जरिए उन्हें ट्रोल किया है। जाफर ने जो मीम्स शेयर किए हैं उसपर फैंस का जमकर कॉमेंट आ रहे हैं। आईपीएल का 14वां सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। क्रिकेटर्स से लेकर फ्रैंचाइजी, अधिकारी, ग्राउंडमैन, असोसिएटेड स्टाफ और सलाहाकार-रोजाना नंबर्स जुड़ते जा रहे हैं। शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल शुरू होने में सिर्फ एक दिन हैलेकिन सवाल यह है कि क्या मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए क्या यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलता रहेगा या नहीं? इस बात पर अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा है।

अफरीदी का गुस्सा आईपीएल पर फूटा, साउथ अफ्रीकी बोर्ड के फैसले पर उठाए सवाल April 07, 2021 at 05:59PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की जमकर आलोचना की है। सीएसए ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी 3 मैचों (SA vs PAK) की वनडे सीरीज के बीच में ही अपने कई स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में खेलने के लिए रिलीज कर दिया। पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे वनडे में क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) और पेसर कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरी थी। पकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 28 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। पाकिस्तान की ओर से रखे गए 321 रन के जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 गेंद बाकी रहते 292 रन पर ढेर हो गई। अफरीदी ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ' देखकर दुख होता है कि इंटरनैशनल क्रिकेट पर टी20 लीग हावी हो रहा है।' आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। क्विंटन डि कॉक को मुंबई इंडियंस जबकि रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना है। अफरीदी ने लिखा, ' यह देखकर हैरान हूं कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सीरीज के बीच में ही आईपीएल में खेलने को लेकर उन्हें जाने की इजाजत दी। इस बारे में फिर से सोचन की जरूरत है।' शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान को दी बधाई बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में सीरीज जीतने पर शाहिद अफरीदी ने टीम को बधाई दी है। अफरीदी ने ट्वीट किया, ' पाकिस्तान टीम को शानदार जीत पर बधाई। फखर को शतकीय पारी खेलते हुए देख अच्छा लगा। बाबर ने फिर अपना क्लास दिखाया। बोलिंग भी कमाल की रही।' 10 अप्रैल से खेली जाएगी टी20 सीरीज सीरीज का पहला वनडे पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीता था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए 17 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

आईपीएल से पहले 90 रन की पारी खेल केकेआर के इस बल्लेबाज ने की फॉर्म में वापसी April 07, 2021 at 05:13PM

नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Scored 90 off Just 50 Balls ) आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले लय में लौट आए हैं। कार्तिक के लिए यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 (IPL 2021) अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार उनकी तैयारी पूरी है। केकेआर (KKR) की टीम इस समय चेन्नै में है। पहले इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच (Intra-squad practice match) में कार्तिक ने 50 गेंदों पर 90 रन की पारी खेल केकेआर (KKR) को खुश कर दिया है। कार्तिक ने शानदार पारी खेल फ्रैंचाइजी को बताने की कोशिश की है कि वह अब भी टीम के अहम प्लेयर हैं। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस मैच के चार मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिनेश कार्तिक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। फ्रैंचाइजी ने इसका कैप्शन लिखा, ' हमारा पहला इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच और दिनेश कार्तिक का 50 गेंदों पर शानदार 90 रन।' कार्तिक ने पिछले सीजन कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था केकेआर ने आईपीएल 2021 ऑक्शन में तमिलनाडु के इस विकेटकीपर पर विश्वास जताया और उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी दी। कार्तिक ने पिछले सीजन लीग के दौरान कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 में कुल 169 रन बनाए थे कार्तिक ने पिछले आईपीएल की 14 पारियों में कुल 169 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। उनका स्ट्राइक रेट 126.11 रहा था। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में वापसी की। इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में कार्तिक के बल्ले से 183 रन निकले। कार्तिक ने 61 की औसत से रन बनाए और तमिलनाडु को खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। विजय हजारे ट्रोफी में कार्तिक ने पांच पारियों में सिर्फ 83 रन बनाए थे।

IPL: माल बनाने में इस लीग का जवाब नहीं April 07, 2021 at 05:18PM

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल अपने 13 साल लंबे सफर में परिपक्वता हासिल करने में सफल रही है। इस दौरान टीमों की सोच में बदलाव आया। 2008 में जब यह लीग शुरू हुई थी, तब सबने ऐसे लोगों को कप्तान बनाया, जिनके पास अच्छा अनुभव था। आईपीएल के पहले संस्करण में एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और युवराज सिंह को कप्तानी सौंपी गई।

RR टीम का SWOT एनालिसिस:नए कप्तान सैमसन और डायरेक्टर संगाकारा पर निर्भर रहेगी राजस्थान टीम, आर्चर की गैरमौजूदगी टीम के लिए परेशानी April 07, 2021 at 04:37PM

वैक्सीनेट होने वाले पहले खिलाड़ी बने तीरंदाज:टोक्यो ओलिंपिक से पहले आर्चरी टीम के 8 खिलाड़ियों ने दूसरा डोज लिया; दीपिका बोलीं- किसी भी सदस्य को नहीं हुई परेशानी April 07, 2021 at 05:01PM

आईपीएल से पहले RCB को चीयर करते नजर आए उसेन बोल्ट, कोहली ने किया रिएक्ट April 07, 2021 at 04:30PM

नई दिल्ली जमैका के पूर्व स्टार स्प्रिंटर उसेन बोल्ट (Usain Bolt) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें एडिशन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सपोर्ट करेंगे। बोल्ट ने बुधवार को आरसीबी की जर्सी पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो अपलोड की। आरसीबी (RCB) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपने अभियान का आगाज मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI v RCB) के खिलाफ 9 अप्रैल को करेगी। बोल्ट ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को टैग करते हुए लिखा, ' चैलेंजर्स, मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब भी मैं सबसे तेज धावक हूं।' इसपर विराट कोहली ने ट्वीट किया, ' इसमें कोई शक नहीं। इसलिए हमने आपको अब अपनी टीम में लिया है।' आरसीबी अब तक आईपीएल खिताब से दूर है। कोहली की कप्तानी में टीम को अब भी चैंपियन बनने का इंतजार है। इस बार ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के टीम में आने से आरसीबी टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। आरसीबी ने युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के अलावा कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। बोल्ट को एबी डिविलियर्स ने लिखा, ' हम जानते हैं कि जब हमें एक्स्ट्रा रन की जरूरत हो तो किसे बुलाना है।' आरसीबी से जुड़ने पर मैक्सवेल ने कहा है कि उनका सपना था कि वह कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के साथ खेलें। टी20 क्रिकेट में विराट 10 हजार के आंकड़े से सिर्फ 269 रन दूर हैं। 8 मैच खेलते ही विराट आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

पहले बल्लेबाज को ललचाया, फिर धोनी ने अपने ट्रेड मार्क स्टाइल में बिखेरी गिल्लियां April 07, 2021 at 04:04PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें एडिशन के लिए सभी आठों फ्रैंचाइजी ने इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच के जरिए खुद की तैयारी को परखना शुरू कर दिया है। तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) भी नए सिरे से शुरुआत करने को तैयार हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh Raina), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) जैसे स्टार खिलाड़ी पिच पर प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी लॉफ्टेड शॉट्स खेलते हुए देखे जा सकते हैं। माही ने निभाई विकेटकीपिंग की भूमिका 148 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग भी करते हुए देखे जा सकते हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान धोनी बड़े बड़े शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें स्क्वेयर कट भी शामिल हैं। बल्लेबाजी के बाद धोनी विकेटकीपिंग की भूमिका में उतरते हैं। इस दौरान उन्हें ट्रेडमार्क स्टाइल यानी बल्लेबाज को ललचाते हुए गिल्लियां बिखेर कर उसे स्टंप आउट कर दते हैं। सं न्यास के बाद पहली बार एक साथ बल्लेबाजी करते दिखे धोनी और रैना इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना और धोनी इस वीडियो में पहली बार एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रैना पिछली बार निजी कारणों की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस समय रैना आईपीएल को लेकर जमकर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस की कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस से साझा भी किए। पिछली बार सातवें स्थान पर रही थी चेन्नै आईपीएल 2020 में चेन्नै की टीम प्वाइंटस टेबल में सातवें नंबर पर रही थी। लीग के 13 साल के इतिहास में धोनी के सुपरकिंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहे थे। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नै सुपरकिंग्स अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के खिलाफ करेगी।

जब छक्का खाने के बाद किया धोनी को आउट, नटराजन को याद आए करिश्माई पल April 07, 2021 at 02:39AM

नई दिल्ली (SRH) के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T Natarajan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सराहना करते हुए कहा है कि धोनी से बात करना उनके लिए अपने आप में एक बड़ी चीज है। नटराजन ने बताया कि धोनी ने उन्हें फिटनेस और विविधताओं को मैनेज करने की सलाह दी थी जिससे उन्हें करियर में काफी मदद मिली। नटराजन ने कहा, ‘मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की और उन्होंने 102 मीटर या उससे करीब का छक्का जड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘अगली गेंद पर मुझे उनका विकेट मिला लेकिन मैंने इसका जश्न नहीं मनाया। मैं पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था। ड्रेसिंग रूम में आने के बाद मुझे खुशी हुई।’ नटराजन ने कहा, ‘मैच खत्म होने के बाद मेरी धोनी से बात हुई। धोनी जैसे खिलाड़ी से बात करना अपने आप में ही एक बड़ी चीज है। उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी ने कहा कि मैं अनुभव के साथ बेहतर हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि स्लो बाउंसर, कटरर्स और विविधता का इस्तेमाल करो। यह बातें मेरे लिए काफी मददगार साबित हुई।’

वनडे रैंकिंग: फखर जमां की लंबी छलांग, बाबर की वजह से खतरे में कोहली की बादशाहत April 07, 2021 at 01:23AM

सेंचुरियनपाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 193 रनों की पारी ने उन्हें आईसीसी की जारी ताजा बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में सात स्थान की छलांग के साथ 12वें नंबर पर पहुंचा दिया है। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया 193 रन का स्कोर सर्वाधिक स्कोर है। दूसरी ओर, दूसरे नंबर पर बाबर आजम और टॉप पर विराट कोहली के बीच थोड़ा ही अंतर रह गया है। बाबर के 852 पॉइंट्स हैं, जबकि विराट के 857। दोनों के बीच महज 5 अंकों का अंतर है। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। उनके 825 पॉइंट्स हैं। इस तरह से विराट की टॉप रैंकिंग खतरे में है। दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में क्रमश : नाबाद 123 और 60 रन की बदौलत करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा भी दूसरे मैच में 92 रनों की पारी के सहारे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 88वें स्थान पर आ गए हैं। ऐसी है गेंदबाजों की रैंकिंग गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्त्जे पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में सात विकेट लेने की बदौलत करियर के सर्वश्रेष्ठ 73वें स्थान पर आ गए हैं। टी20 प्रारूप में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले फिन एलेन तीसरे मैच में 29 गेंदों पर 71 रनों की बदौलत शीर्ष 100 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में 15 रन देकर तीन विकेट लेने के दम पर करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर आ गए हैं।

क्यों हर सीजन में खिताब की रेस में रहती है वॉर्नर SRH? जानें मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर April 07, 2021 at 01:01AM

नई दिल्लीसनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले पांच सीजन में प्लऑफ में जगह बनाई है और इस सीजन में भी वह अंतिम-4 में जगह बनाना चाहेगा। हैदराबाद 2016 में चैंपियन बना था जबकि 2018 में उपविजेता रहा था। हैदराबाद की टीम अन्य टीमों के मुकाबले लाइमलाइट में नहीं रही लेकिन वह शांत रहकर अपना प्रदर्शन करती आई है। इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में भी उसने बस तीन खिलाड़ी खरीदे थे। टीम की बैटिंग है मजेदारहैदराबाद की टीम पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रही थी। उसने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) को हराया था लेकिन क्वॉलिफायर-2 में उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली हैदराबाद टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण है। उनके पास वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मिशेल मार्श के आईपीएल से हटने के बाद उसने जेसन रॉय को टीम में शामिल किया था। बेयरस्टो और वॉर्नर की जोड़ी दमदार बेयरस्टो और वॉर्नर ने साथ में चार शतकीय साझेदारी की और 2019 के सीजन में उन्होंने 791 रन जोड़े थे। पिछले सत्र में भी उन्होंने एक शतकीय साझेदारी और जब बेयरस्टो को आराम दिया गया तो ऋद्धिमान साहा ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 45 गेंदों पर 87 रन बनाए थे और टीम की उम्मीदें बनाई रखी थी। भुवी की वापसी से मिलेगी नई धारबल्लेबाजी के अलावा उसके पास मजबूत गेंदबाजी लाइन अप भी है। पिछले सत्र में चोट के कारण उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टूर्नमेंट के ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल सके थे लेकिन वह फिट हैं और इस सत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। भुवनेश्वर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। नटराजन साबित होंगे X फैक्टर तेज गेंदबाज टी. नटराजन पिछले सत्र में फायदेमंद साबित हुए थे और वह पिछले पांच महीनों में भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेले। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सैम करन के खिलाफ आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और भारत को मैच तथा सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई। बेस्ट स्पिन अटैक गेंदबाजी विभाग में हैदराबाद का मजबूत पक्ष उसके लेग स्पिनर राशिद खान हैं। उनके अलावा अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान तथा भारत के शाहबाज नदीम और केदार जाधव भी टीम में हैं। जाधव और मुजीब को जे सुचित के साथ इस सत्र के लिए टीम में लिया गया था। हैदराबाद के पास वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर का भी साथ है। टीम में ऑलराउंडर के रूप में होल्डर, राशिद, विजय शंकर और नबी शामिल हैं। हैदराबाद की टीम इस प्रकार है: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित। कोचिंग स्टाफ: टॉम मूडी (क्रिकेट निदेशक), ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), ब्रैड हेडिन (सहायक कोच), वीवीएस लक्ष्मण (बल्लेबाजी मेंटर), मुथैया मुरलीधरन (गेंदबाजी मेंटर), बिजू जॉर्ज (फील्डिंग कोच), थिए कापाकोउलाकिस (फिजियो), मारियो विलावरायन (फिजिकल ट्रेनर) और एस. चंद्रशेखरन (वीडियो विश्लेषक)

अनुभवी हरभजन सिंह की मेहनत से प्रभावित हैं दिनेश कार्तिक April 06, 2021 at 11:26PM

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) हरभजन सिंह के 40 साल से भी अधिक उम्र में बच्चों जैसे उत्साह से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के उप कप्तान दिनेश कार्तिक काफी प्रभावित हैं जिनका कहना है कि इस अनुभवी आफ स्पिनर की करियर के इस मोड़ पर प्रतिबद्धता और रुचि उनके चरित्र को दर्शाती है।

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दौर में कोई खरीदार नहीं मिलने के बाद केकेआर ने हरभजन को दो करोड़ रुपये में खरीदा। हरभजन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स जैसी चैंपियन टीमों की ओर से खेल चुके हैं।

कार्तिक ने हालांकि कहा कि 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले इस अनुभवी आफ स्पिनर ने यहां टीम से जुड़ने के बाद पिछले एक हफ्ते में काम के प्रति अपनी लगन से सभी को प्रभावित किया है।

कार्तिक ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, ‘‘वह अभ्यास सत्र में जल्दी आ जाता है, सभी खिलाड़ियों से काफी पहले और वह लगातार ऐसा करता है। वह इतने अधिक समय से खेल रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए उसे चुनना मुझे लगता है कि आसान नहीं होगा। लेकिन पिछले एक हफ्ते में उसने जो रुचि और जज्बा दिखाया है वह शानदार है।’’

भारत की ओर से 1998 में टेस्ट पदार्पण करने वाले हरभजन सिंह अपने 23वें पशेवर सत्र में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

कार्तिक ने कहा कि हरभजन वैकल्पिक अभ्यास सत्रों में भी हिस्सा ले रहे हैं जहां वह पूरे जज्बे के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि शाम को सात बजे होने वाले अभ्यास मैच के लिए भी वह चार बजे आ जाता है। वह इससे पहले बल्लेबाजी करता है, वह शाकिब (अल हसन) और (इयोन) मोर्गन को गेंदबाजी करता है और अभ्यास मैच से पहले दोबारा स्ट्रैचिंग करता है। ’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘वह मैच में गेंदबाजी करता है और 20 ओवर क्षेत्ररक्षण भी। आप उसके दर्जे के खिलाड़ी से इससे अधिक क्या उम्मीद कर सकते हो। उसने सब कुछ हासिल किया है और इसके बावजूद करियर के इस चरण में जो रचि दिखा रहा है वह उसके चरित्र को दर्शाता है। मुझे यकीन है कि वह केकेआर के लिए शानदार काम करेगा। ’’

केकेआर की टीम आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में रविवार को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

गौतम गंभीर की भविष्यवाणी, प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी धोनी की टीम April 06, 2021 at 11:36PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई सुपर किंग्स) की टीम इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी। एक हालिया इंटरव्यू में गंभीर ने कहा कि चेन्नई की टीम आईपीएल के इस सीजन में पांचवें स्थान पर रहेगी। आकाश चोपड़ा और संजय मांजरेकर की राय भी कुछ ऐसी ही है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इस बार अंतिम चार में जगह नहीं बना पाएगी। आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि चेन्नई का प्रदर्शन उनके पिछले सीजन से थोड़ा बेहतर होगा लेकिन क्वॉलिफिकेशन बहुत दूर की कौड़ी है।' वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप मानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच सकती है। उन्होंने लीग स्टेज में चेन्नई के चौथे स्थान पर रहने की भविष्यवाणी भी की। इस साल फरवरी में हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से काफी प्रभावित नजर आए थे। गंभीर ने चेन्नई से प्रभावित होते हुए इस आईपीएल के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ नीलामी करार दी थी। उस वक्त गंभीर इस बात से खास तौर पर काफी खुश थे कि चेन्नई ने आईपीएल 2020 का सीजन खराब बीतने के बाद भी ज्यादा नया करने की कोशिश नहीं की और अपनी ताकत के साथ जमे रहे।

कपिल देव ने बताया उनके और ऋषभ पंत में क्या है समानता, कैसे कामयाब हो सकता है दिल्ली का यह युवा कप्तान April 06, 2021 at 11:12PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को अपने ऋषभ पंत को कम उम्र में कप्तानी सौंपे जाने को लेकर कुछ समानताएं नजर आ रही हैं। ऋषभ पंत को 23 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है। श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं और इसके बाद बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान बनाया गया है। कपिल को जब भारतीय टीम की कमान सौंपी गई तब उनकी उम्र 23 साल थी। जब वह 24 साल के हुए तो उनकी कप्तानी में भारत ने 1983 में पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने के बारे में कपिल की राय है कि सीनियर खिलाड़ियों को इस युवा कप्तान की मैदान पर मदद करनी होगी। कपिल देव ने एक समाचार न्यूज चैनल से कहा, 'अगर सीनियर खिलाड़ी उनका समर्थन करते हैं तो उनके लिए इतना मुश्किल नहीं होगा। मुझे भी इतनी कम उम्र में कप्तान बना दिया गया था। रिकी पॉन्टिंग (दिल्ली कैपिटल्स) के कोच सिर्फ ड्रेसिंग रूम में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। एक बार टीम जब मैदान पर है तो कप्तान के विचार सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को युवा कप्तान का सपॉर्ट करना होगा। कई बार सपॉर्ट नहीं होता और हमें कुछ मैचों तक उसका इंतजार करना होता है।' दिल्ली कैपिटल्स के पास पंत के अलावा कई अनुभवी विकल्प मौजूद थे। इसमें शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के नाम शामिल हैं। सभी ने पहले आईपीएल में टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि फ्रैंचाइजी ने पंत पर दांव खेलने का फैसला किया। कपिल हालांकि मानते हैं कि पंत के लिए बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में दिल्ली को ट्रोफी जितवा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा, 'हां, दिल्ली के ट्रोफी जीतन के 25-26 पर्सेंट चांस हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा चांस हैं क्योंकि इसका अर्थ होगा कि वह बाकी टीमों के कप्तानों से बेहतर हैं। वह नए कप्तान हैं, उन्हें काफी अनुभव की जरूरत है। लेकिन खिताब जीतना काफी मुश्किल होगा।'

POLL: क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी? April 06, 2021 at 11:54PM

POLL: क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी?

साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान- तीसरा वनडे इंटरनैशनल, लाइव स्कोर April 06, 2021 at 10:15PM

साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान- तीसरा वनडे इंटरनैशनल, लाइव स्कोर

धोनी की नसीहत से कामयाब नटराजन:भारत के यॉर्कर स्पेशलिस्ट ने कहा- माही ने स्लो बाउंसर और कटर्स फेंकने के लिए कहा, इससे मुझे काफी मदद मिली April 06, 2021 at 09:34PM

IPL 2021: बढ़ता जा रहा है कोरोना का गहरा साया, आईपीएल 2021 को लेकर BCCI से हुई चूक? April 06, 2021 at 09:57PM

मुंबईभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हितधारकों के सामने बड़ी चुनौती है। लीग का 14वां सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। क्रिकेटर्स से लेकर फ्रैंचाइजी, अधिकारी, ग्राउंडमैन, असोसिएटेड स्टाफ और सलाहाकार-रोजाना नंबर्स जुड़ते जा रहे हैं। शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल शुरू होने में सिर्फ दो दिन हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए क्या यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलता रहेगा या नहीं? इस बात पर अभी कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। शुक्रवार को इस सीजन का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। और हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा है। चेन्नई में मंगलवार को कोरोना के 3645 नए मामले सामने आए। कोरोना से चेन्नई में मंगलवार को 15 मौतें हुईं। साथ ही शहर में ऐक्टिव केसों की संख्या 25 हजार तक पहुंचने को है। मामले को करीब से देख रहे लोगों का कहना है कि चुनाव खत्म होने के बाद इन नंबर्स में इजाफा हो सकता है। तमिलनाडु क्रिकेट असोससिएशन (टीएनसीए) हालांकि अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। पहले चरण में चेन्नई को चार टीमों- मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करनी है। दिल्ली जैसे कुछ अन्य मेजबानों ने अभी से सावधानियां बरतनीं शुरू कर दी हैं। दिल्ली में इस साल के आईपीएल के सात मैच होने हैं जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। दिल्ली ऐंड ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) ने 10 अप्रैल से स्टेडियम बंद करने का फैसला किया है ताकि ग्राउंड स्टाफ को बबल में रखा जा सके। कर्मचारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से मना किया है और साथ ही वह अपने कर्मचारियों को पहले राउंड का वैक्सीनेशन लगवा चुका है। मुंबई एक बार फिर कोविड-19 की लहर का केंद्र बना हुआ है। साल 2020 में आईपीएल को यूएई ले जाकर बीसीसीआई ने काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन इस सीजन में उसे कई परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। कुछ चीजें ऐसी हैं जो BCCI कोविड से बेहतर तरीके से निपटने के लिए कर सकता था। बोर्ड ने एक बार फिर आईपीएल को यूएई ले जाने के बारे में विचार किया था। लेकिन आखिर में इसे भारत में ही करवाने का फैसला किया गया। कई बीसीसीआई के कुछ अपने हितधारकों का मानना है कि लीग को यूएई में करवाना बेहतर विकल्प था। अगर मैदान पर दर्शकों को आना ही नहीं है तो फिर छह वेन्यू की जरूरत क्या है?स्वास्थ्य दिशा-निर्देश काफी देरी से जारी किए गए। क्या गाइडलाइंस में कमी थी या आइसोलेशन विंडो तोड़ी गई? विदेशी खिलाड़ियों को वीजा देने की प्रक्रिया में भी देरी हुई। बीसीसीआई ने इस बार किसी सुरक्षा और तकनीकी फर्म की सेवाएं नहीं लीं जैसी उसने बीते साल ली थीं। यूएई में हुए आईपीएल में यूके की कंपनी रेस्ट्राटा (Restata)ने सेंट्रल बायो-बबल तैयार किया था। अभी तक जीपीएस ट्रेकिंग नहीं की गई है। यूएई में टूर्नमेंट की शुरुआत से पहले ही ऐसा कर लिया गया था ।होटल की बुकिंग- चाहे बीसीसीआई की ओर से हो- या फ्रैंचाइजी की ओर से- या फिर दोनों ने मिलकर की हो- उसे चुनने का तरीका बहुत ही अनियिमत रहा। उदाहरण के लिए, मुंबई में एक फ्रैंचाइजी स्टेडियम से 10 किलोमीटर दूर रह रहा है। और वह होटल भी एक कर्मशल कॉम्पलैक्स का हिस्सा है। क्या यह पता लगाने का कोई तरीका है कि फ्रैंचाइजी आने से पहले होटल स्टाफ क्वॉरंटीन हुआ था अथवा नहीं? हर किसी के सवाल में अब यही एक सवाल है कि क्या यह एडिशन अब एक टाइम बम की तरह हो गया है? फ्रैंचाइजी की ओर से अपनी टीम के खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजीटिव होने की सार्वजनिक रूप से घोषणा करने के बाद भी बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं बोला है। मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे के भी कोरोना पॉजीटिव होने की खबर सामने आई। वह मुंबई इंडियंस के स्कॉउट और विकेटकीपिंग सलाहकार हैं। दो अन्य फ्रैंचाइजी के प्रतिनिधियों ने कहा, 'अगर मुंबई इंडियंस के कैंप में ऐसा हो सकता है तो कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वे इस तरह की परिस्थिति के लिए हमेशा दोगुने तैयार रहते हैं। उनका बायोबबल 1 मार्च को मुंबई में तैयार हो गया था और तब से वे इसी में सफर कर रहे हैं। पिछले साल यूएई की तरह इस बार भी चेन्नई में उन्होंने एक फाइव स्टार होटल की पूरी विंग ही बुक कर ली थी। अगर वे अब इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि किरण मोरे को कोरोना कैसे हो गया तो अन्य सभी के लिए और भी चिंता की बात है।' मामले को करीब से देखने वाले एक सूत्र ने बताया, 'फिलहाल हमें हर दिन की परिस्थिति को लेकर आगे बढ़ना होगा। रोजाना टेस्ट करो। किसी भी कीमत पर बायो-बबल मत तोड़ो। कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए बेहतर तरीके आजमाए जाएं। खुद जागरूक रहें। इन बुनियादी बातों को जरूर फॉलो किया जाना चाहिए। और कोई रास्ता नहीं है।'

POLL: क्या कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते क्या IPL 2021 को टाल देना चाहिए? April 06, 2021 at 08:13PM

क्या कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते क्या IPL 2021 को टाल देना चाहिए