Friday, November 13, 2020

टेनिस क्लब के पूर्व प्रमुख को कॉलेज घोटाले के मामले में 3 महीने की जेल November 13, 2020 at 07:51PM

बोस्टनटेक्सास में एक निजी टेनिस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है। कॉलेज एडमिशन में रिश्वत से जुड़े घोटाले के मामले में उन्हें तीन महीने के लिए घर में कैद किया गया था जिसके बाद यह सजा सुनाई गई। नाम के पूर्व प्रमुख कोरोना वायरस महामारी की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोस्टन जज के समक्ष पेश हुए और उन्होंने जज से माफी मांगी। फॉक्स ने कहा, 'मैंने जो किया, उसके लिए शर्मिंदा हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे इससे बेहतर बनाया था।' पढ़ें, ह्यूस्टन के रहने वाले फॉक्स को साजिश रचने के आरोप में पिछले साल दोषी ठहराया गया था। अभियोजकों ने उन्हें कम से कम छह महीने जेल की सजा देने की मांग की, जिसके बाद फॉक्स के वकीलों ने जज से आग्रह किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वायरस के कारण सलाखों के पीछे रखना सही नहीं होगा। अभियोजकों ने कहा कि फॉक्स ने एक योजना के तहत व्यक्तिगत रूप से कम से कम 2.45 लाख डॉलर लिए और रिश्वत के तौर पर हजारों डॉलर का भुगतान भी किया। वह तीन दर्जन से अधिक लोगों में शामिल हैं, जिनमें बड़ी यूनिवर्सिटी के ऐथलेटिक कोच भी शामिल हैं।

बांगड़ बोले, धोनी IPL में अगले साल नहीं करेंगे चेन्नै की कप्तानी November 13, 2020 at 06:50PM

नई दिल्लीदिग्गज की टीम चेन्नै सुपर किंग्स इस साल लीग में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी। इसके बाद धोनी की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने धोनी की आईपीएल में कप्तानी को लेकर बयान दिया है। बांगड़ ने कहा कि धोनी अगले साल चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी को छोड़कर बतौर खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में खेल सकते हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै ने 3 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीती है और वह मुंबई इंडियंस (रेकॉर्ड 5 खिताब) के बाद इस लीग की सबसे सफल टीम है। पढ़ें, इस साल यूएई में खेले गए आईपीएल में चेन्नै का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और ऐसा पहली बार हुआ कि टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। धोनी का बल्ला भी इस सीजन शांत रहा और वह 14 मैचों में केवल 200 रन ही बना पाए जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं रहा। संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'जहां तक मैं जानता हूं, 2011 के बाद धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बारे में सोचा था, लेकिन वह जानते थे कि उसके बाद टीम के कुछ मुश्किल मैच आने वाले थे और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी था। उस समय कोई भी खिलाड़ी कप्तान के तौर पर तैयार नहीं था।' 48 वर्षीय बांगड़ ने कहा, 'धोनी ने सही समय पर टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी और उसके बाद खेले। जहां तक मैं समझता हूं, मुझे ऐसा लग रहा है कि धोनी अगले साल चेन्नै टीम के कप्तान नहीं होंगे, वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और ऐसे में धोनी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को सौंप देंगे।' धोनी से भी आईपीएल-13 के उनके अंतिम मैच में टॉस के बाद पूछा गया था कि क्या यह उनका आखिरी मैच है तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया था- निश्चित तौर पर नहीं। बांगड़ ने आगे कहा, '... क्योंकि अभी चेन्नै के पास कप्तानी के लिए कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है और टीम से बाहर ऑक्शन या ट्रेडिग में कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ी को रिलीज नहीं करेगी, जिसके अंदर चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी करने की काबिलयत हो।'

भारत के पूर्व बैटिंग कोच ने कहा- धोनी के CSK की कप्तानी डु प्लेसिस को सौंपकर टीम में खेलने की उम्मीद November 13, 2020 at 05:21PM

भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अगले IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ देंगे। बांगर के मुताबिक धोनी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को सौंप देंगे। इसके बाद वे टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे।

IPL इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहली बार 13वें सीजन में फ्लॉप साबित रही। टीम पहली बार प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी, जबकि टीम की कमान भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान धोनी के हाथों में थी। धोनी का परफॉर्मेंस भी खास नहीं रहा।

डु प्लेसिस के अलावा कप्तानी का दूसरा विकल्प नहीं
बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे को देखते हुए उन्होंने सही समय पर फैसला लिया और विराट कोहली को कप्तानी सौंपी थी। इसके बाद भी वे खेलते रहे थे।’’

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच ने कहा, ‘‘मुझे महसूस हो रहा है कि IPL में भी वे ऐसा करेंगे और फाफ डु प्लेसिस को कमान सौंप देंगे, क्योंकि CSK में डु प्लेसिस के अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा है। साथ ही टीम ऐसे खिलाड़ी को भी रिलीज नहीं करना चाहेगी, जिसमें कप्तानी की काबिलियत हो।’’

धोनी IPL से रिटायरमेंट नहीं लेंगे
IPL के 13वें सीजन में धोनी ने अपने आखिरी मैच में टॉस के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि वे लीग से रिटायरमेंट नहीं लेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा था कि क्या यह IPL में उनका यलो जर्सी में आखिरी मैच है। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब दिया था- बिल्कुल नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL के 13वें सीजन में CSK के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 449 रन बनाए। वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 200 रन बनाए।

इंग्लैंड U-19 के पूर्व कैप्टन के आरोप, लोग 'हाथी धोने वाला' बोलते थे November 13, 2020 at 05:14PM

लंदन यॉर्कशायर के पूर्व ऑफ स्पिनर ने काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान नस्लवादी छींटाकशी के आरोप मामले की जांच के दौरान भी दोहराए। पाकिस्तानी मूल के रफीक ने बताया कि एशियाई होने के कारण उन्हें कई तरह की नस्लवादी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। कानूनी फर्म स्क्वॉयर पैटन बॉग्स रफीक के आरोपों की जांच कर रही है। रफीक ने क्रिकइन्फो को एक इंटरव्यू में बताया कि कि एशियाई होने के कारण उन्हें किस तरह के ताने सुनने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘पाकी’ या ‘हाथी धोने वाला’ कहा जाता था और उन्हें यह भी सुनना पड़ता था कि जहां से आए हो, वहीं लौट जाओ। पढ़ें, यॉर्कशायर काउंटी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘हमने अजीम रफीक के आरोपों को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच सितंबर में स्वतंत्र कानूनी फार्म ने शुरू कर दी है।’ इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के कप्तान रहे अजीम ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 873 रन बनाने के साथ 72 विकेट भी झटके। उन्होंने कहा, 'मुझ पर खास निशाना इसलिए रहता था क्योंकि मैं एशियाई था। यह ऐसा था, जैसे मुझे इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ उलझाकर मेरी नस्ल के कारण मुझे याद दिलाया जाए कि यह मेरी जगह नहीं थी, मैं उनके बीच से नहीं था।' यॉर्कशायर ने क्रिकइन्फो के साथ रफीक के इंटरव्यू के बाद सितंबर में जांच शुरू की थी। यह कानूनी फर्म, स्क्वॉयर पैटन बोग्स और एक उप-समिति कर रही थी जिसमें ब्रिटिश-एशियाई क्रिकेट समुदाय के कई प्रमुख लोग शामिल हैं।

विंडीज टीम के सभी खिलाड़ी कोरोना निगेटिव, क्वींसटाउन में प्रैक्टिस मैच November 13, 2020 at 05:34PM

क्राइस्टचर्चवेस्टइंडीज की पूरी क्रिकेट टीम का कोविड-19 के लिए गए तीसरे और अंतिम टेस्ट में परिणाम निगेटिव आया है और अब टीम न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के लिए क्वींसटाउन रवाना होगी। कैरेबियाई टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट सीरीज के लिए 30 अक्टूबर को यहां पहुंचने के बाद से ही आइसोलेशन पर थी। पहले दो दौर के टेस्ट में उसके सभी खिलाड़ी निगेटिव आए थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘टीम के सभी सदस्यों का न्यूजीलैंड दौरे के 12वें दिन कोविड-19 के लिए तीसरा और अंतिम टेस्ट कराया गया है जिसमें सभी के परिणाम निगेटिव आए हैं।’ पढ़ें, बयान में कहा गया है, ‘खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ के सदस्य अब आइसोलेशन से निकलकर दक्षिणी शहर क्वींसटाउन जाएंगे जहां उन्हें न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ तीन दिवसीय और चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलने हैं।’ सीरीज की शुरुआत ऑकलैंड में 27 नवंबर को टी20 मैच से होगी। दूसरा और तीसरा टी20 मैच 29 और 30 नवंबर को माउंट माउंगानुई में खेले जाएंगे। इसके बाद हैमिल्टन (3-7 दिसंबर) और वेलिंगटन (11-15 दिसंबर) में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज 20 से 22 नवंबर तथा 26 से 29 नवंबर के बीच दो अभ्यास मैच खेलेगा। दिलचस्प बात यह है कि वेस्टइंडीज की टीम को आइसोलेशन के दौरान अभ्यास की अनुमति दी गई थी लेकिन 14 दिन के आइसोलेशन के दौरान खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया और इसलिए इसें वापस ले लिया गया। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में टीम होटल के हॉल में आपस में मिल रहे हैं और भोजन साझा कर रहे हैं जो आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन है। वेस्टइंडीज के सात खिलाड़ी टी20 कप्तान कायरन पोलार्ड, टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, शिमरोन हेटमायर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन और ओशाने थॉमस 10 नवंबर को खत्म हुए आईपीएल के लिए यूएई में थे। बोर्ड ने कहा कि ये खिलाड़ी ऑकलैंड पहुंच गए हैं और अब दो सप्ताह तक आइसोलेशन पर रहेंगे।

25 महिला खिलाड़ियों को 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, सुरक्षा के कारण देश के बाहर भी कैंप हो सकता है November 13, 2020 at 04:37PM

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहली बार 25 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देगा। टेस्ट खेलने वाले 12 देशों की बात की जाए तो सिर्फ अफगानिस्तान में ही महिला टीम नहीं है। बोर्ड खिलाड़ियों को एक साल का कॉन्ट्रैक्ट देगा और हर छह महीने पर इसका रिव्यू किया जाएगा।

हालांकि महिला टीम के कैंप को लेकर असमंजस है। क्योंकि यहां की परंपरा के अनुसार महिला टीम का कैंप जब चल रहा होगा तब वहां कोई पुरुष नहीं हो सकता है। सुरक्षा के लिहाज से काबुल के बाहर महिलाओं का कैंप आयोजित करना बेहद मुश्किल है।

महिलाओं का स्पोर्ट्स में आना आसान नहीं

बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि यहां महिलाओं के लिए एजुकेशन, स्पोर्ट्स, हेल्स सेक्टर में आना आसान नहीं है। इस कारण हम धीरे-धीरे प्लानिंग कर रहे हैं। बोर्ड पुरुष खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक खिलाड़ी को एक साल में अधिकतम लगभग 70 लाख रुपए देता है। पुरुष टीम वनडे और टी20 दोनों रैंकिंग में मौजूदा समय में 10वें नंबर पर काबिज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफगानिस्तान बोर्ड ने कहा कि यहां महिलाओं के लिए एजुकेशन, स्पोर्ट्स, हेल्स सेक्टर में आना आसान नहीं है। इस कारण धीरे-धीरे प्लानिंग कर रहे हैं। -फाइल फोटो

लॉकडाउन के बाद मैदान पर उतरे खिलाड़ी तो लगी इस तरह की चोट November 13, 2020 at 04:39PM

नई दिल्लीखिलाड़ियों को मैदान में उतरने से पहले इस बात का खयाल रखना होगा कि जहां खत्म किया था, वहां से शुरू ना करें। इससे सॉफ्ट टिशू इंजरी हो सकती है। में छूट के बाद मैदान में उतर रहे खिलाड़यों को इंजरी हो रही है। छह महीने से ज्यादा समय तक बॉडी पूरी तरह से ऐक्टिव नहीं होने से अचानक पहले की तरह ऐक्टिव समझ कर मैदान में उतरने से खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ना केवल देश, बल्कि विदशों में भी खिलाड़ियों में सॉफ्ट टिशू इंजरी देखी जा रही है। वहां 200 पर्सेंट से ज्यादा इस तरह की चोट में इजाफा हुआ है। पढ़ें, यूरोप में भी बढ़ी दरइंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर नई दिल्ली के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विवेक महाजन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जब यूरोप में गेम फिर से शुरू हुआ तो हर गेम में इंजरी होने की दर लॉकडाउन से पहले की दर 0.27 पर्सेंट से बढ़ कर 0.88 तक पहुंच गई। इंजरी होने की दर में यह इजाफा चिंताजनक है। मसल्स और लिगामेंट में चोटडॉक्टर ने कहा कि सॉफ्ट टिशू इंजरी में हड्डी को नुकसान नहीं होता है, इसमें मसल्स और लिगामेंट में इंजरी होती है। यह अचानक एक्सरसाइज या स्ट्रेन से होता है। उन्होंने कहा कि यह इंजरी छोटी हो सकती है लेकिन इसका खतरा असल में ज्यादा है। हर तरह के खेल में लग रही चोटडॉक्टर विवेक ने कहा कि उनके यहां 25 से 30 पर्सेंट खिलाड़ियों में ऐसी इंजरी देखी जा रही है, जो इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर ने कहा कि क्रिकेट, फुटबॉल सहित सभी गेम्स के खिलाड़ियों में ऐसी इंजरी देखी जा रही है, लेकिन इससे ज्यादा रेसलिंग और जिमनास्ट प्लेयर में यह प्रॉबलम्स हो रही है। डॉक्टर ने कहा कि प्रोफेशनल्स एथलीट जिम में ज्यादा समय दे रहे हैं, ताकि वो अपने पुराने लेवल तक पहुंच सकें, उन्हें लगता है कि लॉकडाउन में समय खराब हुआ, उसकी भरपाई की जाए, इसलिए वो बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और इसी वजह से उनमें हैमस्ट्रिंग, घुटने और एड़ी की इंजरी की का खतरा बढ़ गया है। एक्सरसाइज वाली एक्टिविटी में ज्यादा चोटआकाश हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉक्टर आशीष चौधरी ने कहा कि सबसे कॉमन सॉफ्ट टिशू इंजरी में मसल्स, टेंडन्स और लिगामेंट इंजरी होती है। ये इंजरी अक्सर खेल और एक्सरसाइज करने वाली ऐक्टिविटी में ज्यादा होती है। हालांकि बहुत दिन आराम और ऐक्टिव नहीं रहने के बाद साधारण एक्सरसाइज से भी इंजरी हो सकती है। ऐक्टिविटी बैलेंस प्रैक्टिस से करें शुरुआतइस तरह की इंजरी होने का सबसे बड़ा कारण हमारे शरीर की स्ट्रेंथ, पावर और स्पीड, कनेक्टिव टिशू पर निर्भर होती है। अगर आप लॉकडाउन के बाद ऐक्टिविटी करना शुरू कर रहे हैं और आपको कोई पुरानी मसल्स इंजरी है तो ऐक्टिविटी बैलेंस प्रैक्टिस के साथ शुरू करें। यह प्रैक्टिस वॉर्म-अप में कर सकते हैं या इसे फ्री टाइम में भी कर सकते हैं। डॉक्टर विवेक ने बताया कि वापस जिंदगी की रफ्तार में वापस आने के लिए शरीर के लिए 6 महीने का समय बहुत लंबा होता है। अचानक से इतने दिनों के बाद वापस नॉर्मल सेटअप में ढल जाना मुमकिन नहीं है। मॉडरेट इंटेंसिटी वाली ऐक्टिविटी से शुरुआत करें। लोड को हर एक हफ्ते के बाद 10 से 20 पर्सेंट ही बढ़ाएं।

डिज्नी स्टार इंडिया का 2500 करोड़ रुपए का एड रेवेन्यू, इस बार स्टार को 18 स्पॉन्सर मिले थे November 13, 2020 at 04:07PM

डिज्नी स्टार इंडिया ने आईपीएल के 13वें सीजन से करीब 2500 करोड़ रुपए का एडवरटाइजिंग रेवेन्यू जनरेट किया है। कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट और सूत्रों के अनुसार, ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ने टीवी से 2250 करोड़ रुपए का एड रेवेन्यू जनरेट किया जबकि वीडियो ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस हॉटस्टार के एड-सेल्स से 200-250 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया।

स्टार इंडिया ने आईपीएल के पिछले सीजन से करीब 2200 करोड़ रुपए का एड रेवेन्यू जनरेट किया था। इसमें ब्रॉडकास्ट और हॉटस्टार दोनों का कुल रेवेन्यू था।

अगले सीजन में 9 टीम हुईं तो बोर्ड को अतिरिक्त 872 करोड़ रुपए मिलेंगे
आईपीएल के अगले सीजन में टीमों की संख्या बढ़ने का असर ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया पर भी पड़ेगा। अभी 8 टीमें खेलती हैं तो 60 मैच होते हैं। अगर 9 टीमें हुईं तो 76 मैच होंगे। ऐसे में ब्रॉडकास्टर को लाइसेंसिंग फीस के रूप में बोर्ड को 872 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यानी हर मैच के 54.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

शुरुआती 41 मैच 700 करोड़ मिनट देखे गए
ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 13 के शुरुआती 41 मैच 21 अलग-अलग चैनलों पर 700 करोड़ मिनट देखे गए। यह पिछली बार से 28% ज्यादा है। आईपीएल 12 के शुरुआती 44 मैच 550 करोड़ मिनट देखे गए थे।

इस बार स्टार को 18 स्पॉन्सर मिले थे
स्टार को 18 स्पॉन्सर मिले, उसके पास 117 एडवरटाइजर थे। जबकि पिछले सीजन में स्टार इंडिया के पास 13 ऑन-एयर स्पॉन्सर थे। इस बार फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म, डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन लर्निंग एप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को-प्रजेंटिंग स्पॉन्सर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL के 13वें सीजन में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता। फाइनल में उसने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी।

अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे प्रजनेश November 13, 2020 at 07:46AM

कैरी (अमेरिका)भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रजनेश ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका के जैक सॉक को हराया। प्रजनेश ने यह मैच 6-7 (3), 6-2, 7-6(5) से जीता। यह मुकाबला लगभग तीन घंटे तक चला। दुनिया के 146वें नबर के खिलाड़ी प्रजनेश अब ब्राजील के क्वालीफायर खिलाड़ी थॉमज बेलुची से भिड़ेंगे। इस इवेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय रामकुमार रामनाथन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। रामकुमार ने एकल और युगल दोनों वर्गो में हिस्सा लिया था।

द्रविड़ ने कहा- अनकैप्ड खिलाड़ियों को टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा, नटराजन-पडिक्कल को मिला फायदा November 13, 2020 at 06:14AM

पूर्व क्रिकेटर और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ ने IPL में 9 टीमों का समर्थन किया है। द्रविड़ ने कहा है कि IPL विस्तार के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि देश में मौजूद टैलेंट की क्वालिटी और क्वांटिटी से समझौता किए बिना लीग में टीमें बढ़ाई जा सकती हैं।

द्रविड़ ने कहा कि इससे अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि नटराजन, पडिक्कल और तेवतिया जैसे प्लेयर्स को इससे फायदा हुआ है।

2021 IPL में 9 और 2023 तक 10 टीमें खेल सकती हैं

ऐसी चर्चा है कि IPL 2021 के में 9 टीमें होंगी। वहीं, 2023 तक लीग में 10 टीमें खेल सकती हैं। ये BCCI के लॉन्ग टर्म प्लान में शामिल है। राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर मनोज बडाले के बुक 'ए न्यू इनिंग्स' के वर्चुअल लॉन्चिंग के मौके पर NCA के डायरेक्टर द्रविड़ ने कहा कि कई ऐसे युवा हैं, जिन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है।

कई टैलेंटेड प्लेयर्स को मिल सकेगा मौका

द्रविड़ ने कहा कि अगर ज्यादा टीमें होंगी तो कई टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका मिल सकेगा। इससे IPL का स्तर और सुधरेगा। उन्होंने कहा कि कई नए चेहरे और टैलेंट हैं, जो ज्यादा खेलने पर और उभर कर सामने आएंगे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया का उदाहरण देकर कहा कि IPL की वजह से ही तेवतिया जैसा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सका।

खिलाड़ियों को स्टेट एसोसिएशन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा

द्रविड़ ने कहा, इससे पहले, खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी और स्टेट एसोसिएशन पर निर्भर रहना पड़ता था। हरियाणा जैसे राज्य में युजवेंद्र चहल, अमित मिश्रा और जयंत यादव जैसे बेहतरीन स्पिनरों के सामने तेवतिया को लिमिटेड चांस ही मिलता। लेकिन अब आप अपना टैलेंट दिखाने के लिए सिर्फ स्टेट एसोसिएशन पर सीमित नहीं हैं।

पडिक्कल को एक्सपीरियंस और नटराजन को डाटा से हुआ फायदा

द्रविड़ ने देवदत्त पडिक्कल और टी नटराजन का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे प्लेयर्स के साथ बल्लेबाजी की। ये एक्सपीरियंस उन्हें काफी काम आएगा। जबकि नटराजन ने डाटा क्वालिटी की वजह से अपने यॉर्कर पर काम किया। अब वह टीम इंडिया में हैं।

मुंबई की कोर टीम स्ट्रॉन्ग है

उन्होंने मुंबई इंडियंस की भी तारीफ की। द्रविड़ ने कहा कि मुंबई की कोर टीम स्ट्रॉन्ग है। उनके कोर टीम में वर्ल्ड क्लास टी-20 प्लेयर्स और युवा टैलेंट का मिश्रण है। उन्होंने अपनी टीम को चैम्पियन लायक बनाया है।

टीम इंडिया के लिए 2011 से 2020 शानदार रहा

द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए ये दशक (2011-2020) अच्छा रहा है। लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में भारत ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। टीम ने 2011 वर्ल्ड कप, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में भी पहुंचे। इसमें IPL का काफी योगदान रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
द्रविड़ ने कहा कि नटराजन ने IPL में डाटा क्वालिटी की वजह से अपने यॉर्कर पर मेहनत की। - फाइल फोटो

खेल मंत्री ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मान्यता रद्द करने की धमकी दी, जानें पूरा मामला November 13, 2020 at 06:50AM

जोहानिसबर्गखेल मंत्री नाथी एमथेथवा ने धमकी दी है कि अगर सीएसए परिषद के सदस्य तुरंत अंतरिम बोर्ड स्थापित नहीं करते तो वह क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मान्यता रद्द कर देंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका सदस्यों की परिषद ने गुरुवार को फैसला किया कि वह खेल मंत्री द्वारा गठित अंतरिम निदेशक बोर्ड को मंजूरी नहीं देंगे। खेल मंत्री ने सीएसए के कार्यवाह अध्यक्ष रिहान रिचर्डस को लिखा, ‘मुझे खेद है कि आपने अंतरिम बोर्ड को मान्यता नहीं देने का फैसला लिया है। मैं इस पर तुरंत पुनर्विचार के लिए कह रहा हूं ताकि अंतरिम बोर्ड को जरूरी मान्यता मिल सके। ऐसा नहीं करने पर मैं अपने अधिकारों का उपयोग करके इस संबंध में निर्देश दूंगा।’ एसएसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंड्रयू ब्रीटस्जके ने कहा कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा है। उन्होंने कहा, 'हम 18 महीनों से इस विवाद को झेल रहे हैं और बदलाव करने का समय जल्दी खत्म हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'स्वंय का लाभ और राजनीति क्रिकेट से आगे निकल रहे हैं। वह भी उस समय जब क्रिकेट में स्थिरत की जरूरत है। ऐसा लगता है कि सदस्य परिषद जानती ही नहीं है कि क्रिकेट का कितना नुकसान हो चुका है और हम उस मुकाम पर पहुंचने वाले हैं जहां नुकसान को रोका नहीं जा सकता।' सीएसए के कार्यकारी अध्यक्ष रिहान रिचर्डस ने सीएसए की सदसय परिषद, प्रस्तावित अंतरिम बोर्ड और खेल मंत्रालय से आठ नवंबर को बैठक की थी और कहा था कि सदस्य परिषद ने मंत्री को अंतरिम बोर्ड के संबंध में कुछ अनसुलझे मुद्दों के बारे में लिखा है।

स्कॉटलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया, नॉर्थ मेसिडोनिया ने यूरो 2020 के लिए क्वॉलिफाइ किया November 13, 2020 at 06:26AM

लंदनस्कॉटलैंड ने मैच के 90वें मिनट में बराबरी का गोल खाने के बाद पेनल्टी शूटआउट में सर्बिया को 5-4 से हराकर यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नमेंट के लिए क्वॉलिफाइ किया। इस जीत के साथ टीम ने 22 साल के लंबे अंतराल (1998 विश्व कप के बाद) के बाद किसी बड़े टूर्नमेंट में जगह पक्की की है। स्कॉटलैंड ने मैच के 52वें मिनट में रेयान क्रिस्टी के गोल से बढ़त बना लिया था लेकिन 90वें मिनट में लुका जोविच के गोल से सर्बिया ने स्कोर 1-1 कर दिया। मैच में दोनों टीमें अतिरिक्त समय में भी गोल करने में नाकाम रहीं इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। स्कॉटलैंड के अलावा हंगरी, स्लोवाकिया और नॉर्थ मेसिडोनिया ने भी प्लेऑफ मुकाबले मे जीत दर्ज कर यूरो 2020 में जगह बनाने में सफल रहे। हंगरी ने रोमांचक मुकाबले के आखिरी पलों में दो गोल कर आईसलैंड को 2-1 से शिकस्त दी। आईसलैंड की टीम ने मैच के 11वें मिनट में बढ़त कायम कर जीत की ओर बढ़ रही थी। हंगरी ने हालांकि 88वें और इंजुरी (90+2) समय में गोल कर पासा पलट दिया। नॉर्थ मेसिडोनिया ने जॉर्जिया को 1-0 से हराकर पहली बार इस यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ किया। स्लोवाकिया ने अतिरिक्त समय तक चले मैच में उत्तरी आयरलैंड को 2-1 से हराकर यूरो 2020 का टिकट पक्का किया।

AUS vs IND: विराट कोहली जिस टेस्ट में खेलेंगे उसके टिकट की मांग बढ़ी November 13, 2020 at 05:04AM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज () के पहले टेस्ट मैच के टिकटों की मांग बढ़ गई है। सीरीज का यह पहला टेस्ट मैच डे-नाइट प्रारूप का होगा और एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह वो इकलौता टेस्ट मैच है जिसमें खेलेंगे। पहले टेस्ट मैच के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। मेलबर्न स्थित कैफे मालिक अंगद सिंह ओबरॉय जो भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक ग्रुप स्वामी आर्मी को चलाते हैं, वह टिकट बांट रहे हैं और ग्रुप में टिकटों की मांग पहले टेस्ट मैच के लिए काफी ज्यादा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने ओबरॉय के हवाले से लिखा है, 'डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर काफी दिलचस्पी है क्योंकि हमसे टिकटों काफी मांग हो रही है। इसलिए मांग तो निश्चित तौर पर है, लेकिन बात यह है कि सभी लॉजिस्टिक्स और टिकटिंग का काम एक साथ हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'नंबरों को लेकर हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चर्चा कर रहे हैं। वह थोड़े बहुत सकारात्मक दिखे हैं संख्या 25,000 से ज्यादा जा सकती है, लेकिन कौन जानता है?' ओबरॉय ने कोविड-19 के कारण यातायात संबंधी पाबंदियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ सौ के साथ शुरुआत की थी, यह देखने के लिए कि देखते हैं क्या होता है। जाहिर सी बात है कि राज्यों और देशों के बीच यातायत संबंधी पाबंदियों के साथ थोड़ा बहुत समझौता किया गया है।' कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे और बाकी के तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए स्टेडियम की तादाद से आधी संख्या यानी 27,000 प्रशंसकों को ही स्टेडियम में आने की मंजूरी दी गई है।

सचिन तेंडुलकर ने किया अस्पताल को महादान, 2000 से अधिक बच्चों को फायदा November 13, 2020 at 03:04AM

मुंबईमहान क्रिकेटर ने असम में एक धर्मार्थ अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिए जिससे वंचित परिवारों के 2,000 से ज्यादा बच्चों को फायदा मिलेगा। ‘यूनीसेफ के सद्भावना दूत’ तेंडुलकर ने असम के करीमगंज जिले में स्थित माकुंडा अस्पताल में बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) और नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) को जरूरी उपकरण दान में दिए। तेंडुलकर की संस्था ने मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदायों में पोषण और चिकित्सा मुहैया कराने में भी मदद की है। माकुंडा अस्पताल के बाल विशेषज्ञ सर्जन डॉ विजय आनंद इस्माइल ने इस मदद के लिए तेंडुलकर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘सचिन तेंडुलकर संस्था की मदद के साथ एकम संस्था के सहयोग से गरीब लोगों को कम खर्चे में हमें बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले सचिन ने कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान सराकार को मदद करने के अलावा 4,000 गरीब लोगों की आर्थिक मदद की थी। तेंडुलकर ने यह दान मुंबई की गैर सरकारी संगठन ‘हाई5’को दिया था। तेंडुलकर इससे पहले प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख दान भी दिए थे। उन्होंने मुंबई के 5,000 परिवारों को एक महीने तक भोजन मुहैया कराया था।

रोहित शर्मा ने आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बीसीसीआई की तारीफ की November 13, 2020 at 02:34AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज और पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान ने यूएई में कोरोना वायरस महामारी के बीच आईपीएल के 13वें सीजन के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर बीसीसीआई की तारीफ की है। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन शुरू में भारत में मार्च के अंत से किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद इस अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर तक अबु धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर आयोजित किया गया। लगभग 60 दिनों के मुकाबलों के बाद मुंबई ने 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए पांचवीं हार खिताब पर कब्जा जमाया। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। रोहित ने ट्वीट करके कहा,'मैं आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर आईपीएल और बीसीसीआई सदस्यों की प्रतिबद्धता और अनुशासन की तारीफ करता हूं। इसके अलावा सभी आठ फ्रैंचाइजियों को भी मैं सलाम करता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों को उनके परिजनों के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखा।' उल्लेखनीय है कि खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर अपना 5वां खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

डिफेंडिंग चैम्पियन पुर्तगाल के साथ ग्रुप F में फ्रांस और जर्मनी, अगले साल जून में होगा टूर्नामेंट November 13, 2020 at 02:14AM

2021 में होने वाले UEFA यूरो कप के लिए ग्रुप का ऐलान हो गया है। डिफेंडिंग यूरो चैम्पियन पुर्तगाल को ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है। उन्हें वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस, जर्मनी और हंगरी के साथ ग्रुप F में रखा गया है। वहीं, 3 बार की यूरो चैम्पियन स्पेन को स्वीडन, पोलैंड और स्लोवाकिया के साथ ग्रुप E में रखा गया। इस चैम्पियनशिप में सिर्फ यूरोप के देश हिस्सा लेते हैं।

ग्रुप देश
ग्रुप A तुर्की, इटली, वेल्स, स्विट्जरलैंड
ग्रुप B डेनमार्क, फिनलैंड, बेल्जियम, रूस
ग्रुप C नीदरलैंड्स, यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, नॉर्दर्न मेसिडोनिया
ग्रुप D इंग्लैंड, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, चेक रिपब्लिक
ग्रुप E स्पेन, स्वीडन, पोलैंड, स्लोवाकिया
ग्रुप F हंगरी, पुर्तगाल, फ्रांस, जर्मनी

ये UEFA यूरो कप का 16वां संस्करण होगा। ये पहले जून 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। अब ये टूर्नामेंट 11 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि UEFA के अध्यक्ष मिशेल प्लाटिनी ने टूर्नामेंट का नाम UEFA यूरो 2020 ही रखने की घोषणा की थी। टूर्नामेंट में पहली बार वीडियो असिस्टेंट रेफरी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

पुर्तगाल ने 2016 में हुए 15वें संस्करण के फाइनल में फ्रांस को हराया था। स्पेन और जर्मनी ने सबसे ज्यादा 3-3 बार ये खिताब अपने नाम किया है। स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में यूरो चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। वहीं, जर्मनी ने 1972, 1980 और 1996 में अपने नाम किया था। वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस ने ये खिताब 1984 और 2016 में जीता था।

देश कितनी बार (साल) रनर अप
स्पेन 3 1964, 2008, 2012 1 (1984)
जर्मनी 3 1972, 1980, 1996 3 (1976, 1992, 2008)
फ्रांस 2 1984, 2000 1 (2016)
इटली 1 1968 2 (2000, 2012)
पुर्तगाल 1 2016 1 (2004)
डेनमार्क 1 1992 1 (1996)
नीदरलैंड्स 1 1988 2 (1960, 1968)
ग्रीस 1 2004 1 (1980)
चेक रिपब्लिक 1 1976
सोवियत यूनियन 1 1960
युगोस्लाविया 2 (1960, 1968)
बेल्जियम 1 (1980)

यूरो कप UEFA के 12 देशों में आयोजित की जाएगी। इनमें अजरबैजान, डेनमार्क, इंग्लैंड, जर्मनी, हंगरी, इटली, नीदरलैंड्स, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड, रोमानिया, रूस, स्कॉटलैंड और स्पेन शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UEFA EURO 2020 EURO CUP France and Germany in Group F with defending champions Portugal, tournament to be held in June next year

कभी कोहली के 'कप्तान' रहे तेजस्वी, देखें उनके क्रिकेट के चौके-छक्के से चुनावी दंगल तक का सफर November 13, 2020 at 01:58AM

नई दिल्लीक्रिकेट के मैदान से चुनावी दंगल तक का सफर तय करने वाले (Prasad Yadav Son Tejashwi Yadav) को राजनीतिक अनुभव भले ही कम रहा हो, लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने बड़े-बड़े राजनेताओं को कड़ी टक्कर दी और अपनी पार्टी को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। बिहार 2020 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने और कद्दावर नेताओं को टक्कर देने वाले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वह कभी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के कप्तान भी रह चुके हैं। विराट कोहली के भी रहे कप्तान जी हा, यह बिल्कुल सही है। बिहार में क्रिकेट बोर्ड नहीं होने पर वह दिल्ली में रहे और यहीं से पढ़ाई की और क्रिकेट खेली। उन्होंने दिल्ली की अंडर-15 और 17 टीम की ओर से खेले। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंडर-15 में उनकी कप्तानी में दिल्ली ने कई मैच जीते भी थे। उनकी इस टीम का हिस्सा क्रिकेट वर्ल्ड में रन मशीन की उपाधि पा चुके विराट कोहली भी थे। तेजस्वी आईपीएल की फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (तब डेयरडेविल्स) का हिस्सा भी रहे हैं। पढ़ने में नहीं लगा मन, लेकिन दूसरों का मन पढ़ने में माहिरभले ही उनका मन नई दिल्ली के प्रतिष्ठित डीपीएस आर के पुरम स्कूल में कभी पढ़ाई में नहीं लगा, लेकिन अपने पिता एवं राजनेता लालू यादव की तरह मतदाताओं का मन पढ़ना उन्हें बखूबी आता है। यह इसी का ही नतीजा है कि विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन ने उनके नेतृत्व 243 में से 110 सीटे अपने नाम की। यही नहीं, उनकी पार्टी राजद चुनाव में सबसे अधिक 75 सीटें हासिल करने वाली पार्टी भी बनी। हालांकि, राजग को पीछे छोड़ने में वह नाकाम रहे लेकिन फिर भी उनके इस प्रदर्शन को कम नहीं आंका जा सकता। लोकसभा चुनाव में राज्य में 40 सीटों में से एक भी हासिल ना कर पाने पर इस युवा को राजद का नेतृत्व सौंपने को लेकर काफी सवाल उठे थे और इसके परिणामस्वरूप ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के आरएलएसपी और मुकेश सहान के वीआईपी ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था। सिर्फ 9वीं कक्षा तक ही पढ़ेतेजस्वी ने केवल नौंवी तक ही पढ़ाई की और उसके बाद क्रिकेट में करियर बनाने की तैयारी शुरू कर दी। तेजस्वी को आईपीएल की टीम ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’ ने खरीदा भी लेकिन एक भी बार भी वह मैदान पर खेलते नजर नहीं आए। इसके बाद 25 साल की उम्र में 2015 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और चुनावी दंगल में उतर आए और राधोपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर औपचारिक तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। इसके बाद ही लालू प्रसाद यादव ने यह स्पष्ट कर दिया था कि तेजस्वी ही उनके उत्तराधिकारी होंगे और यहीं कारण था कि नीतीश कुमार नीत सरकार में उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया। इन विवादों में भी रहेराजनीतिक करियर के आगाज के कुछ समय बाद ही तेजस्वी पर धनशोधन का आरोप लगा। यह मामला कथित अवैध भूमि लेनदेन से संबंधित था, जब उनके पिता संप्रग-1 सरकार में रेल मंत्री थे। कथित घोटाले के समय तेजस्वी की उम्र काफी कम थी। आरोपों के तुरंत बाद ही तेजस्वी को निजी जिंदगी और राजनीतिक करियर दोनों में काफी कठिन समय का सामना करना पड़ा। नीतीश कुमार ने राजद से अपना संबंध तोड़ दिया और उन्होंने राजग के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। लालू यादव के चारा घोटाला से जुड़े मामलों में जेल जाने के बाद से ही तेजस्वी को राजद का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना गया। इस चुनाव में दिखी रणनीतिएक बार चुनाव की घोषणा होने के बाद वह पूरी तरह मैदान में उतर आए। अपनी बड़ी बहन एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती को प्रचार अभियान से दूर रखने और बड़े भाई तेज प्रताप को उनकी हसनपुर सीट तक सीमित रखने के फैसले ने सबको काफी चौंकाया लेकिन वह अडिग रहे और राज्य में पार्टी को बेहतर स्थिति में लाकर ही माने। चुनाव में भले ही राजग ने बहुमत हासिल किया है, लेकिन इस चुनाव में विपक्षी ‘महागठबंधन’ का नेतृत्व कर रहा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़े दल के रूप में उभरा और इसके साथ ही इस युवा नेता के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदे भी जगीं हैं।

कोहली के फैसले का सम्मान लेकिन इससे भारत को होगा नुकसान: लैंगर November 13, 2020 at 12:09AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच (Australia Coach Justin Langer) ने () के पितृत्व अवकाश (Virat Kohli) लेने के फैसले की प्रशंसा की है लेकिन उन्होंने कहा कि इससे बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम पर प्रभाव पड़ेगा। कोहली एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है। कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ रहना चाहते हैं। लैंगर ने कहा कि वह कोहली के क्रिकेट पर परिवार को प्राथमिकता (Family First) देने के विचार का सम्मान करते हैं। लैंगर (Langer) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पत्रकारों से कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में अब तक जितने खिलाड़ियों को देखा है उनमें विराट कोहली (Virat Kohli) संभवत: सर्वश्रेष्ठ हैं और इसके कई कारण हैं। मैं केवल उनकी बल्लेबाजी के कारण ही ऐसा नहीं मानता हूं बल्कि इसमें उनकी ऊर्जा, खेल के प्रति जुनून और उनका क्षेत्ररक्षण (Virat Kohli Fielding) भी शामिल है।’ उन्होंने कहा, ‘वह जो भी करता है उसमें जिस तरह से अपनी ऊर्जा झोंक देता है वह अविश्वसनीय है और मैं उसका बहुत सम्मान करता है। जिस तरह से उन्होंने यह फैसला (बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौटना) किया उसका भी मैं बहुत सम्मान करता हूं।’ लैंगर ने कहा, ‘वह भी हमारी तरह इंसान है। अगर मुझे अपने किसी खिलाड़ी को सलाह देनी हो तो मैं हमेशा यही कहूंगा कि अपने पहले बच्चे के जन्म के समय जरूर उपस्थित रहें। यह आपका सबसे अच्छा काम होगा।’
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे
कोहली मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) में बॉक्सिंग डे टेस्ट, सिडनी (सात से 11 जनवरी) में नए साल पर होने वाले टेस्ट और ब्रिस्बेन (15 से 19 जनवरी) में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। लैंगर ने कहा कि कोहली की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर भारत को प्रभावित करेगी लेकिन इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढिलायी नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इसका (कोहली की अनुपस्थिति) प्रभाव पड़ेगा लेकिन हम यह भी जानते हैं कि भारत ने पिछली बार (2018 19) में हमें हराया था। उनकी टीम बहुत अच्छी है। हमें विराट के होने या न होने से एक सेकंड के लिए भी आत्ममुग्ध नहीं होना चाहिए।’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करिश्मा, इस वर्ल्ड रेकॉर्ड के और भी करीब पहुंचे November 13, 2020 at 12:47AM

लिस्बनपुर्तगाल ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दोस्ताना मैच में एंडोरा को 7-0 से करारी मात दी। पुर्तगाल की इस बड़ी जीत में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का भी एक गोल शामिल है। गए इस मैच में पुर्तगाल के लिए अपना पदार्पण मैच खेल रहे फॉरवर्ड पेद्रो नीटो ने आठवें, डियास फर्नाडीज ने 29वें और 61वें, रेनाटो सांचेज ने 56वें, गार्सिया मिरामोंटेस ने 76वें मिनट में आत्मघाती गोल, रोनाल्डो ने 85वें और सकीरा ने 88वें मिनट में गोल किए। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण और घुटने की चोट से उबरने के बाद रोनाल्डो ने हाफ टाइम पर मैदान में कदम रखा। उन्होंने 85वें मिनट में टीम का छठा गोल दागा। इस गोल के साथ ही रोनाल्डो ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। अब शनिवार को पुर्तगाल का सामना फ्रांस से और मंगलवार को क्रोएशिया से होगा। 35 वर्षीय रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए अब तक 102 गोल कर चुके हैं। अब वह सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में ईरान के अली देइ से केवल 7 ही गोल पीछे हैं। रोनाल्डो ने इस साल पुर्तगाल के लिए 100वां गोल किया था और वह ऐसा करने वाले पहले यूरोपियन खिलाड़ी बने थे। अन्य मुकाबलों में बेल्जियम ने स्विट्जरलैंड को 2-1 से हरा दिया। सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर
  1. अली देई (ईरान): 109 गोल, 149 मैच
  2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल): 102 गोल, 168 मैच
  3. मोख्तार दहारी (मलेशिया): 86 गोल, 131 मैच
  4. फेर्नीक पुस्कास (हंगरी): 84 गोल, 85 मैच
  5. पेले (ब्राजील): 77 गोल, 92 मैच
  6. सुनील छेत्री (भारत): 72 गोल, 115 मैच
  7. मीरोस्लेव क्लोज (जर्मनी): 71 गोल, 137 मैच
  8. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना): 71 गोल, 140 मैच

आज का इतिहास: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी 264 रन की पारी November 12, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली वह उंगली में चोट के बाद वापसी कर रहे थे। करीब ढाई महीने के बाद यह उनका पहला मैच था। और लग रहा था कि वह इस दौरान मिस गए मैचों की कसर पूरा करना चाहते हैं। रोहित को इसके लिए किस्मत का भी साथ मिला। और उस साथ का उन्होंने पूरा फायदा उठाया। खमियाजा भुगता श्रीलंका ने। आज ही के दिन रोहित ने 264 रन की वह यादगार पारी खेली थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान। इस मैदान ने कई बार इतिहास बनते देखा। 13 नवंबर 2014 का दिन उन ऐतिहासिक दिनों में एक खास मुकाम रखता है। भारत के सामने थी श्रीलंका की टीम। और हिटमैन रोहित शर्मा थे अपने रंग में। रोहित ने इस मैदान पर ऐसा धमाका किया जिसकी गूंज आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में ताजा है। रोहित ने आज ही के दिन छह साल पहले वनडे इंटरनैशनल के सबसे बड़े निजी स्कोर का कीर्तिमान बनाया था। जी, 264 रन की वह यादगार पारी। इसके साथ ही वह वनडे इंटरनैशनल में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके बाद उन्होंने तीसरा भी लगाया। रोहित की इस पारी में किस्मत का भी साथ रहा। लेकिन कहते हैं- किस्मत भी बहादुर लोगों का साथ देती है। रोहित जब सिर्फ चार रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब तिसारा परेरा ने थर्डमैन पर उनका आसान सा कैच टपका दिया। और यह कैच श्रीलंका को इतना भारी पड़ेगा इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। रोहित की पारी में कुल 33 चौके और नौ छक्के थे। संयोग से रोहित का पहला शतक करीब 100 गेंद पर पूरा हुआ लेकिन इसके बाद अगले 164 रन उन्होंने 73 गेंद पर बनाए। अगस्त में रोहित की उंगली में चोट लगी थी और यह उनके लिए कमबैक मैच थे। इस मैच के दौरान रोहित कई पड़ावों को पार करते गए। अपने खुद के बनाए 209, वीरेंदर सहवाग के 219 और ब्लैंडा क्लार्क के 1997 में बनाए गए 229। भारत ने स्कोर बनाया पांच विकेट पर 404 रन। रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने ही थोड़े हाथ दिखाए और 64 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। संयोग की बात यह रही कि श्रीलंका की टीम रोहित शर्मा के स्कोर को ही पार नहीं कर सकी और 43.1 ओवर में सिर्फ 251 रन ही बना पाई।

क्रिकेट के बाद गोल्फ के मैदान पर जारी है सचिन और लारा का 'मुकाबला' November 12, 2020 at 10:28PM

ब्रायन लारा और सचिन तेंडुलकर में से कौन था बेहतर बल्लेबाज? इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप इन दोनों में से किसके प्रशंसक हैं। सचिन और लारा ने हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया। मैदान के बाहर इनकी दोस्ती भी काफी अच्छी रही। 2013 में सचिन तेंडुलकर के संन्यास लेने के बाद से कई बार दोनों को साथ वक्त बिताते हुए देखा गया है। भारत में कॉमेंट्री के दौरान लारा तेंडुलकर के मुंबई स्थित घर भी आए थे। इसके अलावा दोनों ने लंदन में साथ में विंबलडन का फाइनल भी देखा था। बीते दौर के दो सबसे संपूर्ण बल्लेबाज थे लारा और सचिन। सचिन के नाम जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रेकॉर्ड है वहीं लारा टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलने के लिए याद किए जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की पारी खेलने का रेकॉर्ड लारा के नाम है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने एक पारी में 501 रन भी बनाए थे। दोनों ने मैदान के बाहर भी कई यादगार लम्हे बिताए हैं। ऐसे ही एक लम्हे को सचिन तेंडुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सचिन ने अपने हैंडल पर अपनी और लारा का गोल्फ खेलते हुए वीडियो साझा किया है। इसमें दोनों साथ खड़े होकर गोल्फ खेल रहे हैं। साथ ही कॉमेंट्री भी हो रही है। सचिन ने कैप्शन दिया, 'ब्रायन लारा और मै... इस बार गोल्फ कोर्स पर।' इस पर लारा ने जवाब दिया, 'आप सभी अंदाजा लगाएं। एक गेंद बाएं गई और दूसरी दाएं। बताएं किसकी गेंद किस ओर गई है।' तेंडुलकर ने लारा के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, 'परफेक्ट दिन और परफेक्ट कंपनी! हमारी मुस्कान सब कह रही है।' इस पर लारा का जवाब था- 'आपने जगह भी बिलकुल परफेक्ट चुनी। बैकग्राउंड में मेरा पसंदीदा पेड़ भी आ रहा है! हमने एक-दूसरे की कंपनी को खूब इन्जॉय किया।'

हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को कहा भारत का एबी डि विलियर्स November 12, 2020 at 09:26PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता। उनकी इस जीत में बल्लेबाज का अहम रोल रहा। यादव ने 16 मैचों में 480 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 40 से ऊपर रहा और स्ट्राइक रेट 145.01 का। वह एक से ज्यादा मौकों पर मुंबई के लिए मैच-विनर रहे। इसके बाद कई लोगों ने यह सवाल पूछा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टि्वटर भी यह सवाल पूछा था कि आखिर सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने मुंबई के इस बल्लेबाज की तुलना एबी डि विलियर्स से की। आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में हरभजन ने सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डि विलियर्स कहा। उन्होंने कहा, 'इस बात में कोई शकर नहीं कि सूर्यकुमार यादव ने खुद को मुंबई के लिए एक मैच-विनर के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने बल्लेबाजी में काफी जिम्मेदारी उठाई है। और ऐसा भी नहीं है कि उनका स्ट्राइक रेट 100 का है। अगर आप देखें तो वह पहली गेंद से ही प्रहार शुरू कर देते हैं।' यह पहला मौका नहीं है जब सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के बाद से ही उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2018 में उन्होंने 512 रन बनाए और 2019 में सीजन में 424 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव की तारीफ गौतम गंभीर, इयान बिशप और टॉम मूडी भी कर चुके हैं। हरभजन ने कहा, 'उन्हें रोक पाना आसान नहीं। उनके पास सभी शॉट्स हैं। वह कवर्स के ऊपर से मारते हैं, स्वीप करते हैं। स्पिन और फास्ट बोलिंग दोनों को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं। वह भारतीय एबी डि विलियर्स हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें भारतीय टीम के लिए जरूर चुनता। ऐसा नहीं हुआ लेकिन वह जल्द ही टीम का हिस्सा होंगे। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।'