Friday, October 2, 2020

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा October 02, 2020 at 07:03PM

अबू धाबी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों टीमों ने अभी तक तीन-तीन मैच खेले हैं और उसमें से दो जीते हैं। राजस्थान की टीम पांचवें स्थान पर है वहीं बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर अंक तालिका में दो अंक और जोड़ने की होगी। IPL 2020 में मैच कब खेला जाएगा? IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच शनिवार यानी 3 अक्टूबर 2020 को खेला जाएगा। IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच कहां खेला जाएगा? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच कितने बजे से खेला जाएगा? IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव स्कोर और अपडेट आप कहां देख सकते हैं? IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव स्कोर और अपडेट आप nbt.in पर देख सकते हैं।

प्रियम गर्ग ने माना केन विलियमसन का रन आउट होना गलती थी; विलियमसन 11 वें ओवर में 13 रन पर आउट हो गए थे October 02, 2020 at 06:38PM

आईपीएल-13 में शुक्रवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

सनराइज हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन प्रियम गर्ग ने नाबाद 26 बॉल पर 51 रन बनाए। वहीं केन विलियमसन ने 13 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर गर्ग थे। मैच के बाद गर्ग ने माना कि विलियमसन का रन आउट होना गलती थी। उन्होंने कहा- मुझे इसके लिए पछतावा था। मैने अभिषेक से कहा तो, उसने मुझसे इन सबको भूलकर अपने खेल पर फोकस करने के लिए कहा।

विलियमसन मिड विकेट पर एक रन लेना चाह रहे थे

11 वें ओवर में केन विलियमसन ने मिड विकेट पर शॉट मारकर एक रन लेना चाह रहे थे। नॉन स्ट्राइक पर गर्ग थे। वह अभी खाता भी नहीं खोल सके थे। िवलियमसन ने शॉट मारने के बाद रन के लिए दौड़ पड़े। लेकिन गर्ग ने मना कर दिया। उधर मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे अंबाती रायडू ने बॉल को पकड़ कर विकेट कीपर धोनी को दे दिया। धोनी ने बिना कोई गलती किए स्टंप को उखाड़ दिया। विलियमसन रन आउट हो गए थे।

धोनी-जडेजा ने 72 रन की पार्टनरशिप की
एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने 5वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। जडेजा ने 35 बॉल पर 50 रन बनाए। जडेजा को नटराजन ने आउट किया। धोनी 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इन दोनों के अलावा सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ही 22 रन बना सके। बाकी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियमसन ने 11 ओवर मे रन आउट हो गए थे। उन्होंने 9 बॉल पर 13 रन बनाए थे।

IPL-13 : अबू धाबी में दो-दो हाथ करेंगे कोहली-स्मिथ, किसका पलड़ा है भारी October 02, 2020 at 06:13PM

अबू धाबी पिछला मैच विराट की टीम के लिए एक तरह से सबक था, जिसमें उसने तमाम गलतियां की थीं लेकिन किस्मत के बूते वह सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को मात देने में सफल रही थी। टीम ने मुंबई के खिलाफ कुछ कैच छोड़े थे। मैच के बाद कोहली ने भी कहा था कि अगर कैच पकड़ लिए जाते तो मैच सुपर ओवर में नहीं जाता। खैर, जीत से निश्चित तौर पर बेंगलोर को आत्मविश्वास मिला होगा और वह उसका इस्तेमाल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करना चाहेगी। राजस्थान अच्छी फॉर्म में राजस्थान इस सीजन अच्छी फॉर्म में रही है। उसे पिछले मैच में भले ही हार मिली है लेकिन टीम का आत्मविश्वास उस हार से डोला नहीं होगा क्योंकि इस हार से पहले राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन कर जीत हासिल की है वो उम्दा है। टॉप ऑर्डर में दम, उसके बाद सवाल टीम की बल्लेबाजी फॉर्म में है, लेकिन सिर्फ ऊपरी क्रम। संजू सैमसन, कप्तान का बल्ला चल ही रहा है। जोस बटलर ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बता दिया था एक अच्छी पारी उनसे दूर नहीं है। राजस्थान के लिए सवाल है कि इन तीनों के बाद कौन? एक मैच में राहुल तेवतिया ने चमत्कार कर एक ओवर में पांच छक्के लगा टीम को हार से बचा लिया था। लेकिन चमत्कार हर रोज नहीं होते। रॉबिन उथप्पा अभी तक विफल रहे हैं। युवा रियान पराग का बल्ला भी रन नहीं उगल पाया है। पिछले मैच में टॉम कुरैन ने जरूर अर्धशतक लगाया था लेकिन वो अकेले रह गए थे। कुल मिलाकर राजस्थान को बल्लेबाजी में मध्य क्रम और निचले क्रम में मजबूत बल्लेबाज चाहिए होगा। बोलिंग में भी सवाल गेंदबाजी में भी जोफ्रा आर्चर, करन ही कुछ हद तक अच्छा कर सके हैं और सही मायनों में इन्हीं पर भार होगा। पहले के सीजनों में बेंगलोर कोहली और एबी डिविलियर्स पर ज्यादा निर्भर रहती थी, लेकिन इस सीजन देवदत्त पडिकल और एरॉन फिंच ने उनसे यह भार साझा किया है। पडिकल दो अर्धशतक जमा चुके हैं और फिंच एक। डिविलियर्स ने भी पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। सिर्फ कोहली का बल्ला ही अभी तक खामोश है। राजस्थान के सामने कोहली एक अच्छी पारी खेल इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे। गेंदबाजी में नवदीप सैनी ने बेहद प्रभावित किया है। लेकिन तेज गेंदबाजी में उनको कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला है। डेल स्टेन कारगर साबित नहीं हुए थे तो इसुरु उदाना को पिछले मैच में मौका मिला था। उदाना ने चार ओवरों में 45 रन दे दो विकेट लिए थे। राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहेंगे। कोहली ने पिछले मैच में दो लेग स्पिनर उतारे थे और इसलिए एडम जाम्पा को मौका मिला था। इस मैच में भी यही संयोजन रहता है या नहीं यह मैच के दिन पता चलेगा। टीमें (सम्भावित) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन। राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंड़े, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, ऐंड्रू टाई, टॉम करन।

IPL 2020: अब्दुल समद को आखिरी ओवर देने पर बोले वॉर्नर, मुझे उन पर भरोसा था October 02, 2020 at 05:37PM

दुबई () ने उस समय सभी को हैरानी में डाल दिया जब उन्होंने शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए आईपीएल-13 के मैच में युवा लेग स्पिनर (Abdul Samad) को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सामने आखिरी ओवर दिया। मैच के बाद वॉर्नर (Warner) ने अपने फैसले पर कहा कि उनको समद (Samad) पर भरोसा था। 19वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकते हुए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) चोटिल हो गए थे। इस कारण यह ओवर खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने पूरा किया और आखिरी ओवर समद (Samad) के हिस्से आया। | | वॉर्नर ने कहा, "मैंने उनका साथ दिया। मेरे पास विकल्प भी नहीं थे। खलील ने पांच गेंदें फेंकी। हमारी कोशिश उसी ओवर में मैच खत्म करने की थी। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को ओवर दे सकता था लेकिन समद की लंबाई और जिस तरह की वो गेंदबाजी कर रहे थे उसी कारण मैं उनके साथ गया।' इस मैच में हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में दो युवा खिलाड़ियों प्रियम गर्ग (Priyam Garg) और अभिषेक (Abhishek) का हाथ रहा। इन दोनों ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति में से निकाला और ऐसा स्कोर दिया जिसका टीम बचाव करने में सक्षम थी। युवाओं को लेकर वॉर्नर (Warner) ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं यह देखकर खुश हूं। मैंने इन युवाओं को यही संदेश है कि अपना खेल खेलो। यह उनके लिए मुश्किल होने वाला है। मैंने उनसे पूछा था कि एक अच्छा स्कोर क्या होगा। उन्होंने कहा कि 150, लेकिन हम 160-170 के बीच में पहुंचे।'

पूर्व क्रिकेटर सहवाग बोले-अंडर-19 के खिलाड़ियों ने सीनियर् गेंदबाजों की खूब पिटाई की,युवाओं के लिए अब तक का शानदार टूर्नामेंट; कप्तान वॉर्नर ने कहा-युवाओं ने परिस्थितियों का आंकलन कर बेहतर खेला October 02, 2020 at 05:16PM

आईपीएल-13 में शुक्रवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

पूर्व क्रिकेट विरेन्द्र सहवाग ने सनराइज हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा - अंडर-19 के खिलाड़ियों ने अनुभवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यह युवाओं के लिए अब तक का सबसे शानदार टूर्नामेंट रहा है। सहवाग ने युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग की भी तारीफ की और कहा उनका भविष्य उज्जवल है।

#CSKvsSRH pic.twitter.com/XEUGMaq4Nu

p>हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की तारीफ की। वॉर्नर ने कहा- इन दोनों खिलाड़ियों ने परिस्थितियों का सही से आंकलन करते हुए बेहतर खेला। वॉर्नर ने कहा-प्रेस कांफ्रेंस मैं कह चुका हूं कि जब तक इन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता, तब तक इन्हें अपने को साबित करना कठिन होगा।

प्रियम गर्ग ने नाबाद 51 रन बनाए

सनराइज हैदराबाद के जीत के हीरो प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा रहे। प्रियम गर्ग ने 26 बॉल पर नाबाद 51 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए। इनके अलावा मनीष पांडे ने 29 और वाॅर्नर ने 28 रन बनाए।

प्रियम गर्ग- मैने अपना नेचुरल गेम खेला

प्रियम गर्ग ने कहा- मैं यहां अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ बड़ा मंच है। मैं बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल अपना नेचुरल गेम खेल रहा हूं। पहले मैच में असफल होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने मेरा साथ दिया। गर्ग पहले मैच में 12 रन ही बना पाए थे।

गर्ग ने कहा- यहां मेरी योजना शॉट खेलना था। मुझे बॉल भी उसी तरह के मिले। ऐसे में शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अभिषेक के साथ बचपन से बैटिंग कर रहा था। इसलिए भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रियम गर्ग ने नाबाद 51 रन बनाए।

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद बोले धोनी, मैं गेंद को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था October 02, 2020 at 04:57PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को शुक्रवार को आईपीएल-13 (IPL 2020) में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नै (CSK) को सात रनों से हरा दिया। इस मैच में धोनी अंत तक खड़े रहे लेकिन नाबाद 47 रन बनाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए । आखिरी ओवर एक युवा गेंदबाज अनुभवहीन अब्दुल समद के पास था। मैच के बाद धोनी ने कहा कि वह गेंद को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहे थे। इस बीच धोनी को थकान के कारण काफी परेशान होते हुए भी देखा गया। देखें- धोनी ने कहा, 'मैं काफी गेंदों को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहा था, शायद गेंद को ज्यादा जोर से मारने की कोशिश कर रहा था। मैदान को देखते हुए यह दिमाग में चल रहा था।' अपनी तबीयत को लेकर धोनी ने कहा, 'मैं ठीक हूं। इस तरह की परिस्थितियों में गला सूखता है।' चेन्नै ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद वह लगातार तीन मैच हार गई है और यह 2014 के बाद से पहली बार हुआ है कि चेन्नै लगातार तीन मैच हारी है। इस पर धोनी ने कहा, 'काफी पहले हम लगातार तीन मैच हारे थे. हमें कैच पकड़ने होंगे, नो बॉल नहीं फेंकनी होंगी। कई बार हम ज्यादा ढीले हो जाते हैं। हमारे दो ओवर अच्छे गए लेकिन कुल मिलाकर हम कुछ और बेहतर कर सकते थे। कोई भी कैच छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन इस स्तर पर आपको देखना होगा कि इस तरह के कैच लिए जाएं।

IPL 2020: प्रियम-अभिषेक ने आईपीएल में किया एक रोचक रेकॉर्ड अपने नाम October 02, 2020 at 04:23PM

दुबई सनराइजर्स हैदाराबाद (Sunrisers Hyderabad) के दो युवा खिलाड़ियों-अभिषेक शर्मा () और () ने शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलते हुए 77 रनों की साझेदारी कर एक रोचक रेकॉर्ड अपने नाम किया। यह जोड़ी आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। प्रियम और अभिषेक दोनों की आयु को मिला दिया जाए तो यह 39 साल 335 दिन होती है और संयुक्त रूप से वह सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। प्रियम और अभिषेक की जोड़ी से पहले यह रेकार्ड ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने कुल उम्र 40 साल 39 दिनों में हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों की साझेदारी की थी। इस जोड़ी की मदद से हैदराबाद ने चेन्नै के सामने पांच विकेट पर 164 का स्कोर खड़ा किया। चेन्नै की टीम हालांकि लक्ष्य से पीछे रह गए। रविंद्र जडेजा की हाफ सेंचुरी और महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 47 रन के बावजूद चेन्नै 157 तक ही पहुंच सकी। गर्ग ने 26 गेंद में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि अभिषेक ने 24 गेंद में 31 रन की पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था।

रैना और हरभजन से करार खत्म कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, अगले सीजन में भी टीम की तरफ से खेलने पर संशय October 02, 2020 at 03:48PM

आईपीएल-13 के शुरू होने के पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह निजी कारणों से हट गए थे। रैना तो टीम के साथ यूएई भी गए थे और मैनेजमेंट के साथ उनके विवाद की भी खबर आई थी। इसके बाद टीम ने दोनों का नाम अपने वेबसाइट से हटा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाते हुए दोनों खिलाड़ियों के साथ अपने अनुबंध को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आईपीएल की नीलामी की गाइडलाइन के मुताबिक 2018 में हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सीएसके के साथ तीन साल का अनुबंध साइन किया था, जो 2020 में खत्म हो रहा था। सुरेश रैना को हर सीजन के 11 करोड़ और हरभजन को 2 करोड़ रुपए मिलते थे।

दोनों खिलाड़ियों को इस साल सैलरी नहीं मिलेगी

जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों को इस साल उनकी सैलरी नहीं दी जाएगी। हालांकि फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या इन खिलाड़ियों को सैलरी दी जाएगी, तो इस पर उन्होंने साफ कर दिया कि खिलाड़ियों को पैसे तभी दिए जाएंगे, जब वो खेलेंगे। जो नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाएगा।

2020 तक ही कॉन्ट्रैक्ट था दोनों खिलाड़ियों का
दोनों का अनुबंध सीएसके के साथ 2020 तक का ही था। अगर फ्रेंचाइजी इनके साथ अनुबंध खत्म कर देती है, तो इसका दोनों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। अगले साल समय की कमी के कारण बीसीसीआई की ओर से बड़े ऑक्शन की उम्मीद कम है। अगले साल नए सिरे से नीलामी होनी थी। ऐसे हालात में रैना और हरभजन के पास सीएसके के साथ कोई अनुबंध नहीं रहेगा। हो सकता है कि उन्हें 2021 आईपीएल सीजन से भी बाहर रहना पड़े। हालांकि सभी टीम को कुछ खिलाड़ियों को बदलने का मौका दिया जा सकता है। ऐसे में अगर इन्हें मौका मिलता भी है तो भी सैलरी में बड़ी कटौती हो सकती है। रैना ने अगस्त में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। हरभजन को 2016 के बाद भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है।

रैना ने चेन्नई की ओर से तीन टाइटल जीते
रैना 2008 से चेन्नई की ओर से खेल रहे हैं। टीम ने तीन बार टाइटल जीता और रैना इस दौरान टीम का हिस्सा रहे। दो सीजन के लिए टीम के बैन होने पर वे गुजरात लायंस से खेले। लीग के 193 मैच में रैना ने 33 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। ओवरऑल टी20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने 319 मैच में 8392 रन बनाए हैं। 4 शतक और 51 अर्धशतक भी लगाया। 53 विकेट भी झटके।

हरभजन मुंबई और चेन्नई दोनों से खेले, चार टाइटल जीते
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लीग की शुरुआत 2008 में मुंबई की ओर से की। 2017 तक वे मुंबई में ही रहे और टीम के लिए 136 मैच खेले। 2018 में वे चेन्नई से जुड़े और अब तक 24 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने मुंबई की ओर से तीन और चेन्नई की ओर से एक टाइटल जीता है। लीग के रिकॉर्ड की बात की जाए तो हरभजन ने 160 मैच में 150 विकेट लिए हैं। लीग के इतिहास में अब तक सिर्फ 4 गेंदबाज ही 150+ विकेट ले सके हैं। उन्होंने एक बार पांच और एक बार चार विकेट भी लिए हैं। ओवरऑल टी20 में हरभजन ने 265 मैच में 235 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ सुरेश रैना और हरभजन सिंह। -फाइल फोटो

लगातार तीसरी हार बाद बोले निराश धोनी, बार-बार गलतियां दोहरा रहे हैं October 02, 2020 at 03:03PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में लगातारा तीसरा मैच गंवाया है। हार के बाद कप्तान (MS Dhoni) ने माना कि उनके खिलाड़ी बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा इस तरह से कैच टपकाकर (CSK Drop Catches) मैच नहीं जीते जा सकते। चेन्नै (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बेहद खराब फील्डिंग की और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को दो बार जीवनदान दिए। शर्मा ने प्रियम गर्ग (Priyam Garg) के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। जवाब में तीन बार की चैंपियन चेन्नै पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। | | धोनी (नाबाद 47 रन) ने कहा,‘मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार-बार सूखता ही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे। हमें गलतियों को सुधारना होगा। बार-बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते। कैप छूटे, नोबॉल डाली। हम कुल मिलाकर बेहतर खेल सकते थे। अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था।’ आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले भारत की जूनियर विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा ,‘यह बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। मैने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है तो उसके साथ खेलना आसान था। फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी। मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ़ गया है।’

पहले राजस्थान का मुकाबला बेंगलुरु से, शाम को दिल्ली से भिड़ेगी कोलकाता; सीजन में चारों टीम 3 में से 2-2 मैच जीत चुकीं October 02, 2020 at 02:44PM

आईपीएल के 13वें सीजन का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज से शुरू होगा। पहला मुकाबला दोपहर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच शाम को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह में होगा। सीजन में इन चारों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले, जिनमें 2-2 मैच जीते और 1-1 में हार मिली।

हेड-टु-हेड में पिछले 3 मैचों की बात करें, तो आरसीबी के खिलाफ राजस्थान ने तीनों मुकाबले जीते हैं। वहीं, दिल्ली ने भी कोलकाता को पिछले तीनों मैच में शिकस्त दी है।

मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 20 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, शारजाह में भी आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी और शारजाह दोनों जगह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम अबु धाबी में पहले गेंदबाजी और शारजाह में टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है। वहीं, शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

शारजाह में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
लीग में राजस्थान रॉयल्स का सक्सेस रेट 51.68% है। राजस्थान ने कुल 150 मैच खेले हैं, जिसमें 77 में उसे जीत मिली और 71 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.50% है। बेंगलुरु ने कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें 86 में उसे जीत मिली और 94 में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.76% है। कोलकाता ने कुल 181 मैच खेले हैं, जिसमें 94 में उसे जीत मिली और 87 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.10% है। दिल्ली ने कुल 180 मैच खेले हैं, जिसमें 79 में उसे जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) और कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 Double Header: RR VS RCB Head To Head DC VS KKR Record - Playing 11 and Match Preview | Royal Challengers Bangalore Rajasthan Royals IPL Latest News and Dream 11 Updates

MS धोनी ने छुआ IPL का नया मुकाम, बने सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी October 02, 2020 at 03:52AM

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर तरह-तरह के रेकॉर्ड अपने नाम करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान () ने आज आईपीएल (IPL) में एक और नया मुकाम अपने नाम कर लिया। धोनी अब आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को पछाड़कर इस मुकाम पर अपना नाम लिखा। रैना इस बार निजी कारणों से इस लीग में नहीं खेल रहे हैं और इसी के चलते धोनी को यहां उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया। धोनी के नाम अब आईपीएल 194 मैच हो गए हैं। इस सीजन वह आईपीएल में 200 मैच खेलने का आंकड़ा भी सबसे पहले छूते दिखेंगे, जिससे अब वह 6 मैच दूर हैं, जबकि उनकी टीम को अभी लीग स्टेज में ही 10 मैच और खेलने हैं। इस मैच से पहले सुरेश रैना और एमएस धोनी (193-193) मैचों की बराबरी पर थे और दोनों संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हो गए थे। सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली इस फेहरिस्त में धोनी और रैना के अलावा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी बहुत पीछे नहीं हैं। रोहित के नाम भी इस लीग में 192 मैच हैं और वह भी इस सीजन 200 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में धोनी के पीछे-पीछे अपनी जगह बना लेंगे। इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा इस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने की लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक (184) चौथे और इसके अलावा विराट कोहली और रॉबिन उथप्पा 180-180 मैचों के साथ संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स में रायडू की वापसी संभव, ब्रावो के लिए मुश्किलें; सनराइजर्स हैदराबाद में विजय शंकर भी कमबैक कर सकते हैं October 02, 2020 at 02:56AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 14वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में थोड़ी देर में खेला जाएगा। सीएसके में मुरली विजय या रितुराज गायकवाड़ की जगह अंबाती रायडू की वापसी हो सकती है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी प्लेयर खिलाने के नियम के चलते ड्वेन ब्रावो को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

वहीं, सनराजइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर भी पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उनकी भी टीम में वापसी हो सकती है। शंकर के लिए टीम से प्रियम गर्ग को बाहर किया जा सकता है।

धोनी की टीम के पास जीत की पटरी पर लौटने का मौका
पिछले दोनों मैच हारने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम के पास जीत की पटरी पर लौटने का मौका होगा। सनराइजर्स के खिलाफ चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले 6 मैचों की बात करें, तो चेन्नई ने 5 में जीत दर्ज की है।

शुरुआती 2 मैच हारने के बाद हैदराबाद ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। ऐसे में हैदराबाद चेन्नई के खिलाफ भी अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 7वें और चेन्नई 8वें नंबर पर है।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके

सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

हैदराबाद में वॉर्नर, बेयरस्टो और विलियम्सन पर जिम्मेदारी

हैदराबाद की बैटिंग में लाइन-अप में केन विलियम्सन के शामिल होने से गहराई आ गई है। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे टॉप में टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान और भुवनेश्वर पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। वहीं, सीएसके में शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं बॉलिंग में दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला की भूमिका अहम हो सकती है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

पिच रिपोर्ट

दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा

चेन्नई ने लीग में अब तक 168 मैच खेले, जिसमें 101 जीते और 66 हारे हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, सनराइजर्स ने अब तक 111 में से 59 मैच जीते और 52 हारे हैं। इस तरह लीग में सुपरकिंग्स की जीत का सक्सेस रेट 60.77% और हैदराबाद का 53.15% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 3 मुकाबले खेले, जिसमें एक ही मैच जीत सकी। यह सफलता लीग के ओपनिंग मैच में मुंबई के खिलाफ मिली थी। -फाइल फोटो

पोलार्ड IPL की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में, यह हमारे लिए अच्छे संकेत: जहीर खान October 02, 2020 at 02:16AM

अबु धाबीमुंबई इंडियन्स (MI) के गेंदबाजी मेंटॉर () ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत में ही () की शानदार फॉर्म टीम के लिए 'शानदार संकेत' हैं। पोलार्ड ने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ 24 गेंद में नाबाद 60 जबकि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 20 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। जहीर ने मुंबई इंडियन्स (MI) के ट्विटर हैंडल पर डाले गए साक्षात्कार में कहा, 'उनका (पोलार्ड का) कैरिबिया (कैरिबियाई प्रीमियर लीग) में चल रहे टूर्नमेंट के साथ ही इस तरह की फॉर्म में होना शानदार है और उन्होंने इस फॉर्म को जारी रखा है, जो काफी महत्वपूर्ण है और हम हमेशा उन पर भरोसा करते हैं।' उन्होंने कहा, 'पोलार्ड जब भी शुरुआत में ही अच्छी फॉर्म में होते हैं तो यह हमारे लिए अच्छे संकेत होते हैं।' भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर टूर्नमेंट के शुरुआती चार मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। मुंबई ने अब तक दो मैच जीते हैं, जबकि बेंगलोर के खिलाफ उसे सुपर ओवर, जबकि चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। जहीर ने कहा, 'कुल मिलाकर हमारे लिए चीजें जैसी रहीं उससे हम काफी खुश हैं और हम टूर्नमेंट में आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे। हमारी तैयारी शानदार है और हम अपने खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं।' जहीर ने मुंबई इंडियन्स (MI) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड की भी काफी तारीफ की जो पूरी तैयारी के साथ आए हैं और गेंदबाजों के लिए विस्तृत योजनाएं बना रहे हैं। उन्होंने कहा, 'शेन बॉन्ड काफी कड़ी मेहनत करते हैं जिससे कि सभी गेंदबाजों के लिए योजनाएं तैयार रहें। हमारे पास मौजूद अनुभवी तेज गेंदबाजों (ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह) का होना अच्छा है।'

RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, विराट कोहली को टेंशन दे रही होंगी ये बातें October 02, 2020 at 02:46AM

अबु धाबीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। यह मैच दिन में यहां के शेख जाएद स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला होगा। पिछला मैच विराट की टीम के लिए एक तरह से सबक था, जिसमें उसने तमाम गलतियां की थीं लेकिन किस्मत के बूते वो सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को मात देने में सफल रही थी। टीम ने मुंबई के खिलाफ कुछ कैच छोड़े थे। मैच के बाद कोहली ने भी कहा था कि अगर कैच पकड़ लिए जाते तो मैच सुपर ओवर में नहीं जाता। खैर, जीत से निश्चित तौर पर बैंगलोर को आत्मविश्वास मिला होगा और वह उसका इस्तेमाल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करना चाहेगी। राजस्थान इस सीजन अच्छी फॉर्म में रही है। उसे पिछले मैच में भले ही हार मिली है लेकिन टीम का आत्मविश्वास उस हार से डोला नहीं होगा क्योंकि इस हार से पहले राजस्थान ने जिस तरह का प्रदर्शन कर जीत हासिल की है वो उम्दा है। टीम की बल्लेबाजी फॉर्म में है, लेकिन सिर्फ ऊपरी क्रम। संजू सैमसन, कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला चल ही रहा है। जोस बटलर ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बता दिया था एक अच्छी पारी उनसे दूर नहीं है। राजस्थान के लिए सवाल है कि इन तीनों के बाद कौन? एक मैच में राहुल तेवतिया ने चमत्कार कर एक ओवर में पांच छक्के लगा टीम को हार से बचा लिया था। लेकिन चमत्कार हर रोज नहीं होते। रॉबिन उथप्पा अभी तक विफल रहे हैं। युवा रियान पराग का बल्ला भी रन नहीं उगल पाया है। पिछले मैच में टॉम करन ने जरूर अर्धशतक लगाया था लेकिन वो अकेले रह गए थे। कुल मिलाकर राजस्थान को बल्लेबाजी में मध्य क्रम और निचले क्रम में मजबूत बल्लेबाज चाहिए होगा। गेंदबाजी में भी जोफ्रा आर्चर, करन ही कुछ हद तक अच्छा कर सके हैं और सही मायनों में इन्हीं पर भार होगा। पहले के सीजनों में बैंगलोर कोहली और एबी डि विलियर्स पर ज्यादा निर्भर रहती थी, लेकिन इस सीजन देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच ने उनसे यह भार साझा किया है। पडिक्कल दो अर्धशतक जमा चुके हैं और फिंच एक। डि विलियर्स ने भी पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। सिर्फ कोहली का बल्ला ही अभी तक खामोश है। राजस्थान के सामने कोहली एक अच्छी पारी खेल इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे। गेंदबाजी में नवदीप सैनी ने बेहद प्रभावित किया है। लेकिन तेज गेंदबाजी में उनको कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला है। डेल स्टेन कारगर साबित नहीं हुए थे तो इसुरु उडाना को पिछले मैच में मौका मिला था। उडाना ने चार ओवरों में 45 रन दे दो विकेट लिए थे। राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहेंगे। कोहली ने पिछले मैच में दो लेग स्पिनर उतारे थे और इसलिए एडम जाम्पा को मौका मिला था। इस मैच में भी यही संयोजन रहता है या नहीं यह मैच के दिन पता चलेगा। टीमें (सम्भावित) :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, एबी डि विलियर्स, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उडाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन। राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंड़े, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम करन।

IPL 2020: पंत या रसल कौन बनेगा सिक्सर किंग? शारजाह में होगी फाइट October 02, 2020 at 01:46AM

शारजाहकोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शनिवार को शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल और ऋषभ पंत पर निगाहें टिकी रहेंगी। रसल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में दुबई के बड़े मैदान पर तीन छक्के जड़कर अपने आक्रामक तेवरों की झलक दिखायी थी, लेकिन पंत अभी तक अपना नैसर्गिक खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने अधिक सतर्कता बरती है। पंत पर है भारी दबाव पंत पर दबाव भी होगा क्योंकि केएल राहुल, इशान किशन और संजू सैमसन जैसे उनके प्रतिस्पर्धी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल के वर्तमान सत्र में यह पहला अवसर होगा जबकि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे लेकिन इनमें से शारजाह में होने वाले इस मैच में रनों का अंबार लगने की संभावना है क्योंकि यहां बांउड्री छोटी हैं। केकेआर के पास अगर शुभमन गिल, आंद्रे रसल और इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज हैं तो दिल्ली के खेमे में पंत, मार्कस स्टोइनिस और श्रेयस अय्यर मौजूद है। ये सभी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। मैदान पर लगे हैं दो मैच में 62 छक्के इस मैदान पर अब तक खेले गए दो मैचों के दौरान लगे 62 छक्के में इजाफा करने के लिए तैयार हैं। केकेआर धीरे धीरे लय में लौटता दिख रहा है जबकि दिल्ली को दो जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में केकेआर के युवा तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यहां उनकी असली परीक्षा होगी जहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। केकेआर में हो सकता है बदलाव सुनील नरेन पहले तीन मैचों में बल्लेबाज के रूप में नहीं चल पाए और उन्होंने केवल 24 रन बनाए लेकिन केकेआर संभवत: अपने विजयी संयोजन में किसी तरह का परिर्वतन नहीं करेगा। नरेन ने हालांकि हमेशा की तरह गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ी है। टीम के पास टॉम बैंटन के रूप में रिजर्व सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन शारजाह के मैदान को देखते हुए केकेआर नरेन को ही शीर्ष क्रम में रखना चाहेगा जो मोहित शर्मा, इशांत शर्मा या अवेश खान जैसे भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो सकता है। दिल्ली के प्लेयर्स पर होगी नजरें दिल्ली की टीम में शामिल भारतीय तेज गेंदबाज जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वैसे में शारजाह में उनके खिलाफ रन बरस सकते हैं। ऐसे में गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है। दिल्ली के बल्लेबाजी विभाग में शिमरोन हेटमायर अभी तक खास जलवा नहीं दिखा पाए हैं लेकिन जो फॉर्मूला केकेआर की टीम में नरेन पर लागू होता है वही फॉर्मूला वेस्टइंडीज की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पर भी लागू होता है। उन्हें हालांकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिन गेंदबाजों का सामना करना होगा। हेटमायर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुलदीप के सामने कुछ सफलता मिली और इन दोनों के बीच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही पिच पर दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है। टीमें इस प्रकार हैं..दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लेमिचाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव। कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान।

IPL: पोलार्ड को पता था आखिरी 4 ओवर में आएगा 'तूफान', नहीं रोक पाएगा पंजाब October 02, 2020 at 01:03AM

अबु धाबीमुंबई इंडियंस के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में हार्दिक पंड्या के साथ आखिरी 23 गेंद में 67 रन जोड़ने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि अंतिम चार ओवर में कुछ भी संभव है। मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने कहा, ‘आपको हालात के अनुरूप खेलना है। गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं।’ उन्होंने रनों की बरसा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आज हार्दिक ने आकर अपनी ताकत दिखाई। हमें पता है कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है।’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा। उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है लेकिन मायूसी तो है।’ उन्होंने कहा, ‘हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे। इस मैच में हमने कुछ गलतियां की। उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे। एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे।’ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने डैथ ओवरों में पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया। उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रहे लेकिन पंजाब की गेंदबाजी को देखकर हमें अनुमान था कि हम इसकी भरपाई कर लेंगे। पोलार्ड और हार्दिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उन्हें फार्म में देखकर अच्छा लगा।’

ICC महिला टी20 रैंकिंग: टीम इंडिया तीसरे पायदान पर पहुंची October 02, 2020 at 01:35AM

दुबई भारतीय न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टी20 विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि वनडे रैंकिंग में उसने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी के बयान के अनुसार टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (291 अंक) और इंग्लैंड (280) पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाला भारत 270 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वह न्यूजीलैंड (269) से एक अंक आगे है। आईसीसी के ताजा अपडेट में 2016-17 के परिणामों को हटा दिया गया है। इसके अलावा 2017-18 और 2018-19 के परिणाम को 50 प्रतिशत और 2019-20 के परिणामों को शत प्रतिशत आंककर नई रैंकिंग तैयार की गई है। रैंकिंग में सबसे बड़ा सुधार ब्राजील ने किया है, जो 15 अंकों के फायदे से 11 पायदान चढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं मलेशिया 31वें स्थान से 38वें स्थान पर खिसक गया है। वनडे रैंकिंग में भारत (121 अंक) और इंग्लैंड (119) में से प्रत्येक ने 4–4 अंक गंवाए हैं लेकिन उन्होंने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। छह बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रेटिंग अंकों के निर्धारण करने वाले समय में 21 में से 20 वनडे जीते जिससे उसे 8 अंकों का फायदा हुआ और उसके अब 160 अंक हो गए हैं। उसकी दूसरे नंबर पर काबिज भारत पर 39 अंकों की बढ़त खेल के किसी भी प्रारूप में (पुरुष और महिला) में सर्वाधिक है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की और इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी। साउथ अफ्रीका (107) चौथे स्थान पर है और उसने न्यूजीलैंड (94) पर 13 अंकों की बढ़त बनाई है। इनके बाद वेस्टइंडीज (85), पाकिस्तान (77), बांग्लादेश (61) और श्रीलंका (47) का नंबर आता है।

बरमुडा के पूर्व खिलाड़ी डेविड हेम्प पाकिस्तान वुमन टीम के नए कोच होंगे; कटनी वॉल्श वेस्टइंडीज वुमन के कोच नियुक्त October 02, 2020 at 12:59AM

बरमुडा के पूर्व खिलाड़ी डेविड हेम्प को पाकिस्तान वुमन टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। वह इकबाल इमाम का स्थान लेंगे। पीसीबी की ओर से जारी बयान में महिला चयन समिति की अध्यक्ष अरुज मुमताज ने बताया कि डेविड पांच साल ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न और विक्टोरिया की महिला टीम के साथ काम कर चुके हैं। वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।

हेम्प बुरमुडा के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं

डेविड हेम्प ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले है। उन्होंने बरमुडा के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं। वहीं ग्लोमोर्गन, फ्री स्टेट, वारविकशायर के लिए 271 मैच खेले हैं। वह ग्रेट ब्रिटेन के लेवल- 4 क्वॉलिफाई कोच हैं। वे 2015 से 2020 के बीच वुमन बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार और विक्टोरिया वुमन क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं।

वॉल्श वेस्टइंडीज वुमन टीम के नए कोच

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी कटनी वॉल्श को वेस्टइंडीज वुमन टीम का कोच नियुक्त किया गया है। वह 2022 तक टीम के कोच रहेंगे। इस बीच टी-20 वर्ल्डकप अौर वनडे वर्ल्डकप होना है। वॉल्श बंगलादेश पुरुष टीम के सहायक कोच रहे हैं। वह इस साल के शुरुआत में अाॅस्ट्रेलिया में हुई वुमन टी-20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज टीम के साथ काम कर चुके हैं।

वॉल्श वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं

वॉल्श वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 132 मैच में 519 विकेट लिए थे। वॉल्श ने एक बयान में कहा, "मैं इस साल की शुरुआत में आस्ट्रेलिया में महिला टी-20 विश्व कप में टीम के साथ था और भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी। इसलिए मुझे पता है कि किस चीज की जरूरत होती है। योग्यता और प्रतिभा टीम में है। हमारी वेस्टइंडीज टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कटनी वॉल्श इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुई वुमन टी-20 वर्ल्डकप के दौरा भी टीम के साथ काम कर चुके हैं

मुंबई के जीत के बाद हार्दिक पंड्या बोले- पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने आखिरी ओवर ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा को सौंपा तो वह बहुत खुश हुए; आखिरी ओवर में 25 रन बने थे October 01, 2020 at 11:15PM

आईपीएल-13 में गुरुवार की रात को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने192 रन का टारगेट पंजाब किंग्स इलेवन को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

पंड्या और पोलार्ड के बीच 67 रन की पार्टनरशिप

मुंबई के जीत के हीरो हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड रहे। मुंबई के 191 रन की पारी में कप्तान रोहित शर्मा (70) के अलावा पोलार्ड ने 20 बॉल पर नाबाद 47 रन और हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए थे। इन दोनों के बीच 23 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप भी हुई।

आखिरी ओवर में बने थे 25 रन

पोलार्ड और हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाए थे। पंजाब के कप्तान ने पारी की आखिरी ओवर की जिम्मेवारी ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को सौंपी थी। हार्दिक पंड्या ने कहा - जब आखिरी ओवर में बाॅलिंग करने के लिए कृष्णप्पा गौतम आए तो, मैं काफी खुश हुआ। मैने और पोलार्ड ने आपस में बात की, जो भी बॉल को मिस करेगा, वह एक रन लेकर दूसरे को स्ट्राइक देगा। हमारी योजना काम आई।

इस ओवर में कुल 25 रन बने थे और चार चौक्के लगे थे। ओवर के दूसरे बॉल पर हार्दिक पंड्या ने छक्का मारा था। तीसरे बॉल पर एक रन बने थे। जबकि अंतिम तीन बॉलों पर पोलार्ड ने छक्का मारा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए थे वह अंतिम ओवर में 1 छक्का भी मारा था

डॉनल्ड ट्रंप को कोरोना, बाबा सहवाग ने आशीर्वाद में दिया कोरोना भगाओ मंत्र October 02, 2020 at 12:57AM

नई दिल्ली अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दुनिया भर में उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज () ने राष्ट्रपति ट्रंप को कोविड () से इस बीमारी से निपटने का एक खास नुस्खा दिया है। सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले वीरेंदर सहवाग ने यहां राष्ट्रपति ट्रंप को कोविड- 19 से निपटने के लिए मजेदार आशीर्वाद दिया है। सहवाग ने संतों की तरह पीले वस्त्र पहनकर हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर आशीर्वाद स्टाइल में एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए वीरू ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा, 'ट्रंप को कोविड से निपटने के लिए बाबा सहवाग का आशीर्वाद। गो कोरोना, गो कोरोना गो।' कुछ ही मिनट में सहवाग का यह मजेदार पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया। करीब एक घंटे से भी कम समय में एक लाख से ज्यादा लोग बाबा सहवाग के इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं और हजारों की तादाद में फैन्स ने इस पर कॉमेंट व शेयर किया है। बता दें शुक्रवार को डॉनल्ड ट्रंप ने खुद अपने टि्वटर हैंडल से यह जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ने खुद को आइसोलेशन में रखा है।

युजवेंद्र चहल की मंगेतर संग तस्वीर, कैप्शन है काफी स्पेशल October 02, 2020 at 12:01AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने अपनी मंगेतर वर्मा के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया है, वह काफी खास है। धनश्री, खुद एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर करती रहती हैं। चहल और धनश्री की अगस्त में सगाई हुई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खिलाड़ी ने गुरुवार को धनश्री के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। पढ़ें, फोटो में दोनों को एक सीढ़ी पर बैठे देखा जा सकता है और दोनों ही मुस्कुरा रहे हैं। युजवेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'आपने मुझे जो मुस्कान दी है, मैं उसे दिखा रहा हूं (I'm wearing the smile you gave me)।' उन्होंने इसके साथ दिल वाला इमोजी भी लगाया। धनश्री इस फोटो पर कॉमेंट करने में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने लिखा, 'आपका स्वागत है। हमेशा मुस्कुराते रहो।' चहल फिलहाल आईपीएल के 13वें सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं, जहां वह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आरसीबी ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत हासिल की है।

मुंबई-पंजाब मैच में रोहित की टीम की जीत से ज्यादा उस '1 रन' की चर्चा October 01, 2020 at 11:05PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () के 13वें सीजन का 13वां मैच रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा '1 रन' को लेकर हो रही है, जब मुंबई के बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि यह मुकाबला करीबी नहीं था, इसलिए बड़ा विवाद नहीं हुआ लेकिन कुछ विशेषज्ञों और फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुंबई की पारी के 17वें ओवर में यह घटना हुई, जब पोलार्ड पंजाब के पेसर मोहम्मद शमी का सामना कर रहे थे। ऑन-फील्ड अंपायर ने मुंबई के बल्लेबाज को LBW आउट दिया लेकिन इस अनुभवी क्रिकेटर ने तुरंत DRS लेने का फैसला किया। पढ़ें, DRS लेने पर यह पता चला कि गेंद पैड पर लगने से पहले पोलार्ड के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर गई थी। ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। इस गेंद पर पोलार्ड ने जो रन लिया था, वह आईसीसी के नियम के कारण हटा दिया गया। क्या है नियमआईसीसी के नियम के अनुसार,"अंपायर के किसी निर्णय के उलटने का लाभ उठाने के दौरान बल्लेबाजी पक्ष को उस गेंद पर किसी भी रन से लाभ नहीं होगा जो ऑन-फील्ड अंपायर ने बाद में नॉट आउट दिया हो, किसी नो-बॉल के अलावा।' पोलार्ड ने शमी की उस गेंद पर सिंगल लिया था, लेकिन वैध रन होने के बावजूद उनको या टीम को इसका लाभ नहीं मिल सका। भले ही डीआरएस में यह साबित कर दिया कि पोलार्ड ने एक शॉट मारा था, गेंद तो वैध मानी गई लेकिन रन को गिना नहीं गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईसीसी से नियम को ठीक करने का आग्रह करते हुए इस पर चर्चा की। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि इस नियम पर पुनर्विचार की जरूरत है। आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक 2 बार सुपर ओवर से फैसला हुआ है और यदि यह 1 रन उन दोनों में से किसी मैच में लिया गया होता तो जाहिर तौर पर बड़ा मुद्दा बन सकता था। अबु धाबी में कप्तान रोहित शर्मा के बाद कायरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के तूफानी प्रदर्शन से मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा अंदाज में 48 रनों से हराया। इस जीत से टीम 3 मैचों में 2 जीत के बाद नेट रन रेट के आधार पर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

IPL: धोनी की टीम में लौटेगा मैच विनिंग प्लेयर! क्या होगी प्लेइंग-XI October 01, 2020 at 09:08PM

दुबईतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स जब मौजूदा टूर्नमेंट में खेलने के लिए यूएई पहुंची तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि लीग के 13 मैचों के बाद वह एक जीत और दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर होगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम फिलहाल ऐसी स्थिति में है जहां उम्मीद से उलट शुरुआती प्रदर्शन को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अभी लंबा वक्त बचा हुआ है। 'विसल पोड़ू' यलो आर्मी के लिए अब गियर बदलने और शंकाओं को दूर करने का वक्त आ चुका है। दुबई में उसके सामने अब सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में सीएसके से ठीक ऊपर सातवें नंबर पर मौजूद है। देखें, हैदराबाद के लिए हालांकि पॉजिटिव बात यह है कि पिछले मैच में उसकी बोलिंग यूनिट ने दम दिखाते हुए तीसरे मैच में टीम की जीत का खाता खोला है। कुल आठ बार का फाइनल खेलने वाली टीम चेन्नै और पूर्व विजेता हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले जानिए, क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग-XI? ब्रावो और रायुडू के लौटने की उम्मीदसीएसके को टूर्नमेंट के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत दिलाने वाले अनुभवी बल्लेबाज के चोटिल होकर अगले दो मैच ना खेल पाने का काफी खामियाजा उठाना पड़ा। अच्छी बात यह है कि रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव से उबर चुके हैं और हैदराबाद के खिलाफ उनके खेलने की उम्मीद है। टीम के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि उसे कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की सेवाएं भी मिल सकती हैं जोकि चोटिल होने के कारण पहले तीनों मैचों से नदारद रहे थे। संभावित प्लेइंग XI चेन्नै सुपरकिंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करन, रविंद्र जाडेजा, जोश हेजलवुड/ ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और पीयूष चावला सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बोले- हमने गलतियां की, इसलिए हारे; रोहित ने कहा-शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन पोलार्ड और हार्दिक ने पारी को संभाला October 01, 2020 at 09:12PM

आईपीएल-13 में गुरुवार की रात को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने192 रन का टारगेट पंजाब किंग्स इलेवन को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

पंजाब के हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने माना की टीम ने गलतियां की, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़़ा। उन्होंने कहा- नई गेंद से विकेट शुरुआत में अच्छी दिख रही थी। लेकिन बाद में विकेट स्लो हो गई। हमारे लिए एक और गेंदबाज को खिलाने का विकल्प अच्छा रहेगा। एक ऑलराउंडर का विकल्प ज्यादा सही रहेगा जो बैट और बॉल दोनों में अच्छ कर सकता है। इसको लेकर कोच के साथ बैठकर तय करेंगे की हम एक्सट्रा बॉलर खिलाना चाहते हैं।

मयंक अग्रवाल के पास ऑरेंज कैप

राहुल ने मयंक के पास ऑरेंज कैप आने पर कहा- जब तक पंजाब के पास ऑरेंज कप रहेगा, मुझे खुशी होगी। मयंक काफी मेहनत कर रहा है। मयंक ने मुंबई के खिलाफ मैच में 25 रन बनाए। अब वह मैच में सबसे ज्यादा 246 रन बना चुके हैं। जबकि राहुल के 239 रन हैं।

पोलार्ड और पा़ड्या ने जीत दिलाई

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- डेथ ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। काईरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। रोहित ने 5000 रन पूरा करने पर कहा कि वह खुश हैं, लेकिन टीम की जीत से उन्हें ज्यादा खुशी हुई। पोलार्ड ने नाबाद 20 बॉल पर 47 और हार्दिक पांड्या ने 11 बॉल पर 30 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोलार्ड ने नाबाद 20 बॉल पर 47 रन बनाए।

पीसीबी के घरेलू टूर्नामेंट के लिए एक महीने के क्रॉन्ट्रैक्ट  के प्रस्ताव पर पांच क्रिकेटरों ने साइन करने से किया इंकार; वसीम अकरम पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के प्रस्ताव को ठुकराया October 01, 2020 at 09:11PM

पाकिस्तान के टॉप पांच क्रिकेटरों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना कर दिया है। पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 6 क्रिकेटरों मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, बिलावल भट्ट, कमरान अकमल, व्हाब रियाज और मोहम्मद आमिर कॉन्ट्रैक्ट के प्रस्तावों से संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि मोहम्मद ने आमिर के अलावा अन्य पांच खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है। आमिर ने नेशनल टी-20 और नेशनल वनडे टूर्नामेंट के लिए अपने को उपलब्ध बताया है। मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, बिलावल भट्‌ट, वहाब रियाज खैबर पख्तूनख्वा की टीम में शामिल हैं। जबकि कमरान अकमल सेंट्रल पंजाब की टीम में शामिल है।

पाकिस्तान का घरेलू नेशनल टी-20 टूर्नामेंट रावल पिंडी और मुल्तान में हो रही है। इसका फाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा।

पीसीबी ने कॉन्ट्रैक्ट में ये किए बदलाव

पीसीबी ने टी-20 कप फर्स्ट इलेवन शुरु होने से पहले, बदलाव करते हुए खिलाड़ियों को एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है। इसके तहत खिलाड़ियों को रावल पिंडी और मुल्तान में होने वाले घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने पर केवल मैच फीस और डेली अलाउंस ही मिलेगा। क्रॉन्ट्रैक्ट के प्रावधानों के तहत खिलाड़ियों को 20 अक्टूबर तक बोर्ड की सभी रुल्स का पालन करना होगा। खिलाड़ी 20 अक्टूबर के बाद ही अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं।

पीसीबी ने हाल में 2020-21 घरेलू सीजन के लिए 192 खिलाड़ियों के साथ सेन्ट्रैल कॉन्ट्रेक्ट करने की घोषणा की थी।

वसीम अकरम ने कहा- हितों के टकराव का लग सकता है आरोप

पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के प्रस्ताव को पूर्व क्रिकेट वसीम अकरम ने इंकार कर दिया है। उन्होंने पीसीबी से माफी भी मांगी है। पीसीबी ने क्रिकेट समिति के चेयरमैन इकबाल कासिम के रिजाइन देने के बाद वसीम अकरम को इस पद के लिए ऑफर किया था। अकरम पहले वसीम खान, मोहसिन खान और इकबाल कासिम के साथ क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं।

अकरम ने कहा- मुझ पर हितों के टकराव का आरोप लगाया जा सकता है। मैं नहीं चाहता की किसी की ओर से यह आरोप लगाया जाए। इसलिए मैं स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम अकरम कमेंटेटर हैं। वसीम ने पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है