Sunday, November 1, 2020

गावस्कर बोले- 2021 IPL से पहले धोनी को डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलना चाहिए; वह 400 रन भी बना सकते हैं November 01, 2020 at 08:53PM

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने धोनी के अगले IPL में खेलने के बयान देने के बाद कहा है कि एमएस धोनी काे 2021 सीजन से पहले डोमेस्टिक सीजन में खेलना चाहिए। वह अभी भी IPL में 400 रन बनाने की क्षमता रखते हैं। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा “वह एक करिश्माई क्रिकेटर हैं। वह अपने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को इंजॉय करते हैं। वह रोल मॉडल हैं। वह अच्छे कप्तान है। अगर वे डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हैं, तो वह आईपीएल के अगले सीजन में 400 रन तक भी बना सकते हैं।”

संगकारा भी कह चुके हैं कि धोनी को प्रफेशनल टूर्नामेंट खेलना चाहिए

गावस्कर ने आगे कहा ”संगकारा पहले कह चुके हैं कि धोनी को प्रतियोगी क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि नेट्स पर प्रैक्टिस ठीक है। लेकिन इस उम्र में अपने अपने प्रफॉरमेंस को बनाए रखने के लिए प्रतियोगिता में खेलते रहना चाहिए। क्योंकि इस उम्र में टाइमिंग ठीक नहीं रहता है। आपको देखने में लगता है कि सब कुछ ठीक है। लेकिन काफी बदलाव हो चुका होता है।’

चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से हराया

रविवार को चेन्नई की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लीग का आखिरी मैच था। चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से हराया। चेन्नई पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। चेन्नई ने पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल की है।

धोनी ने IPL से रिटायरमेंट के कयास पर विराम लगाया

धोनी ने टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने उनसे पूछा कि क्या यह आपका IPL में यलो जर्सी में आखिरी मैच है। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

जनवरी से शुरु हो सकता है रणजी ट्रॉफी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि जनवरी से मार्च तक रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट से 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील गावस्कर ने कहा कि IPL -2021 की तैयारी के लिए डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। 2021 IPL मार्च से शुरु होगी। इससे पहले जनवरी में डोमेस्टिक टूर्नामेट शुरू हो जाएगा।

टॉटेनहम हॉट्सपर ने ब्राइटन को 2-1 से हराया; गेरेथ ने 7 साल बाद लीग में गोल किया November 01, 2020 at 07:27PM

प्रीमियर लीग में रविवार को टॉटेनहम हॉट्सपर ने ब्राइटन एवं होव अल्बियन को 2- 1 से हराया। गेरेथ बेल ने 7 साल बाद टीम के लिए प्रीमियर में लीग में गोल किया है। उन्होंने 2013 में सुंदरलैंड के िखलाफ प्रीमियर लीग में क्लब के लिए आखिरी गोल किया था। वे स्पेन की क्लब रियल मैड्रिड चले गए थे। फिर से सात साल बाद टीम में वापसी करते हुए प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

मैच के 70 वें मिनट में ग्राउंड पर खेलने के लिए उतरे और तीन मिनट बाद ही उन्होंने सर्जियन रेगुइलन के पास को हेड से गोल में तब्दील कर दिया।

इससे पहले टीम का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। मैच के 13 वें मिनट में हेन कैरी ने गोल कर टॉटेनह को आगे कर दिया। मैच के 56 वें मिनट में ब्राइटन ने वापसी करते स्कोर 1-1 की बराबरी कर लिया था।

न्यूकैसल यूनाइटेड ने एवर्टन को 2-1 से हराया

वहीं एक दूसरे मैच में न्यूकैसल यूनाइटेड ने एवर्टन को 2-1 से हराया। लिवरपुल 16 पॉइंट के साथ टॉप पर बरकरार है। जबकि टॉटेनहम दूसरे स्थान पर बरकरार है। और एवर्टन तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं आर्सेनल एफसी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। पॉइंट टेबल में मैनचेस्टर यूनाइटेड 15 वें स्थान पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रीमियर लीग में गेरेथ बेल मैच के 70 वें मिनट में ग्राउंड पर खेलने के लिए उतरे और तीन मिनट बाद ही उन्होंने सर्जियन रेगुइलन के पास को हेड से गोल में तब्दील कर दिया। टॉटनहेम को जीत दिलाई।

आखिरी मैच तक कायम रहेगा सस्पेंस, यह है सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल November 01, 2020 at 06:19PM

नई दिल्ली रविवार को पहले डबल हेडर में चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से पहले से ही बाहर हो चुके सुपर किंग्स ने पंजाब का खेल बिगाड़ दिया। पंजाब की टीम को प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था लेकिन उनकी टीम ऐसा नहीं कर सकी। चेन्नै ने हालांकि पॉजीटिव नोट पर अपना इस साल के आईपीएल का सफर समाप्त किया। चेन्नै की जीत से यह बात भी साफ हो गई कि यह अभी तक का सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल है। पहली बार ऐसा हुआ है कि सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीम ने छह मैच जीतकर 12 अंक अर्जित किए हों। मुंबई इंडियंस के 18 अंक हैं और वह टेबल में टॉप पर है। वह अगले मैच में 20 अंक तक पहुंच सकती हैं। वहीं कल के रविवार के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। कोलकाता ने 191 रन बनाए और राजस्थान को 131 के स्कोर पर रोक दिया। केकेआर की टीम अब चौथे स्थान पर है और अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे बाकी बचे दो मैचों (RCB vs DC और SRH vs MI) के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

कप्तान लोकेश राहुल बोले- पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शॉट रन का गलत फैसला भारी पड़ा November 01, 2020 at 05:29PM

किंग्स इलेवन पंजाब रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई। टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि शुरुआती मैच में दिल्ली के खिलाफ अंपायर के शॉट रन हम पर भारी पड़ गया। नहीं तो हम प्लेऑफ में पहुंच सकते थे। इस मैच में अंपायर मेनन ने क्रिस जॉर्डन के रन को शॉट रन दिया था। मैच के 19 ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन और मयंक अग्रवाल ने दो रन लिए थे। अंपायर ने एक रन काे शॉट रन करार दिया था। जिसके कारण मयंक और पंजाब के खाते में एक रन ही काउंट किया गया। टीवी रिप्ले में दिख रहा था कि यह शॉट रन नही हैं। अंपायर से गलती हुई है। बाद में मैच सुपर ओवर में चला गया था। सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया था। शॉट रन के निर्णय को लेकर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए थे।

पंजाब ने पांच मैच हारने के बाद टूर्नामेंट वापसी की थी

पंजाब ने इस सीजन में लगातार पांच मैच हारने के बाद वापसी करते हुए लगातार पांच मैच जीते थे। रविवार को चेन्नई ने पंजाब को हराकर प्ले ऑफ में जाने के उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। पॉइंट टेबल में उसके 12 पॉइंट ही रह गए।

राहुल ने कहा- टूर्नामेंट के पहले हाफ में बेहतर नहीं खेले

उन्होंने कहा” यह हमारे लिए निराशाजनक है। कई गेम हम जीत सकते थे। लेकिन हम जीतने में असफल रहे। इसके लिए हम ही जिम्मेवार हैं। वहीं शॉट रन का अंपायर का फैसला हम पर भारी पड़ गया। राहुल ने चेन्नई से हार पर कहा- हमने बेहतर बल्लेबाजी नहीं की। दबाव भरे इस मैच में 180-190 रन की कल्पना कर रहे थे। लेकिन हम इस दबाव को नहीं झेल पाए। इस टूर्नामेंट के पहले हाफ तक हम बैटिंग और बॉलिंग से बेहतर नहीं कर पाए। लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में हमने बेहतर वापसी की।

केएल राहुल का बेहतर प्रदर्शन

टूर्नामेंट में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए। वहीं विकेट के पीछे रहते हुए 10 कैच भी लपके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टूर्नामेंट में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए। वहीं विकेट के पीछे रहते हुए 10 कैच भी लपके।

KKR vs RR: जीत के बाद मॉर्गन ने बताया अपनी टीम का प्लान November 01, 2020 at 04:45PM

दुबई (Kolkata Knight Riders) के कप्तान (Eoin Morgan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रविवार को यहां (Rajasthan Royals) पर 60 रन की जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के बाद कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले में आक्रामकता के साथ खेलने उतरी थी क्योंकि उनके पास कोई और रास्ता नहीं था। कोलकाता (KKR) के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स (RR) की टीम कमिंस (34 रन पर चार विकेट), शिवम मावी (15 रन पर दो विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (20 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। रॉयल्स की ओर से जोस बटलर (35) और राहुल तेवतिया (31) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। नाइट राइडर्स ने मॉर्गन की 35 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी से सात विकेट पर 191 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने भी पहले ओवर में झटका लगने के बाद दूसरे विकेट 72 रन जोड़कर टीम को शानदार मंच मुहैया कराया। मॉर्गन (Morgan) ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने सोचा था कि 191 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी रहेगा। मुझे लगता है कि आउट होकर लौटे प्रत्येक बल्लेबाज ने कहा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार है। वैसे भी हम पूरी आक्रामकता के साथ खेलने के इरादे से उतरे थे क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो अधिक जोखिम उठाने के लिए तैयार थे।’’ मॉर्गन ने कहा कि ओस उम्मीद से काफी पहले गिरने लगी जिससे रॉयल्स की टीम फायदे की स्थिति में नहीं रही। उन्होंने कहा, ‘‘ओस उम्मीद से काफी पहले गिरने लगी इसलिए वे फायदे की स्थिति में नहीं थे।’ रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने स्वीकार किया कि पावर प्ले में पांच विकेट गंवाने के बाद जीत दर्ज कर पाना बेहद मुश्किल था। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगा कि यह 180 रन के आसपास का विकेट था। थोड़ी ओस थी। पावर प्ले में चार विकेट (पांच विकेट) गंवाने के बाद वहां से वापसी करना काफी मुश्किल था। कमिंस ने अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की और हमें अच्छी गेंदों को भी खेलना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने काफी तेज शुरुआत की लेकिन इसके बाद काफी सारे विकेट एक साथ गंवा दिए। टूर्नामेंट का अंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा। हमने काफी अच्छी शुरुआत की थी और इस मैच से पहले भी दो मैच जीते। बीच के चरण में हम राह से भटक गए।’ स्मिथ ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जोफ्रा (Jofra) ने लगभग सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। तेवतिया (Tewatia) पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुछ नया करता रहा लेकिन बाकी खिलाड़ी इनका समर्थन नहीं कर पाए।’

रग्बी: 34 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में 30 हजार फैंस पहुंचे November 01, 2020 at 02:46PM

पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। लेकिन न्यूजीलैंड कोरोना से मुक्त हो चुका है। वहां खेल की तो वापसी हो चुकी है, फैंस भी स्टेडियम में लौट आए हैं। हाल ही में देश के सबसे पसंदीदा खेल रग्बी का मुकाबला देखने के लिए करीब 30 हजार फैंस स्टेडियम पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह फ्रेंडली मुकाबला 16-16 से ड्रॉ रहा था।

ऑकलैंड के इस स्टेडियम की क्षमता 34 हजार है। 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में सिर्फ 25 मौतें हुई हैं। वहां, आखिरी घरेलू एक्टिव केस 25 सितंबर को मिला था। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एक अन्य मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान को 43-5 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह फ्रेंडली मुकाबला 16-16 से ड्रॉ रहा था।

कोरोना की वजह से प्रैक्टिस नहीं की, ठीक होने में वक्त लगा, 3 बार मैन ऑफ द मैच बने November 01, 2020 at 02:42PM

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। महेंद्र सिंह धोनी की टीम प्ले-ऑफ से बाहर होनी वाली पहली टीम बनी। लेकिन CSK के लिए एक चीज जो सबसे खास रही, वह है ऋतुराज गायकवाड़। कोरोना से जूझने के बाद टीम में आए। शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा नहीं खेल पाए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। बैक-टू-बैक 3 फिफ्टी लगाई और मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए। वे ऐसा करने वाले सीएसके के पहले प्लेयर हैं।

ऋतुराज काफी टैलेंटेड हैं: धोनी

धोनी ने ऋतुराज को भविष्य का बेहतरीन बैट्समैन भी बताया है। धोनी ने कहा कि ऋतुराज के लिए इस सीजन से पहले हमने उन्हें कुछ खास बैटिंग करते नहीं देखा था। लेकिन जब भी हमने देखा, वे उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने अच्छी बैटिंग की।

कोरोना से रिकवर होने में ऋतुराज को लगा काफी वक्त: धोनी

धोनी ने कहा, 'ऋतुराज के लिए यह सीजन काफी टफ रहा है। सीजन के शुरुआत में उन्हें कोरोना से जूझना पड़ा। बाकी खिलाड़ियों की तुलना में उन्हें रिकवर होने में सबसे ज्यादा वक्त लगा। इस वजह से वह प्रैक्टिस भी नहीं कर सके और न ही हम उन्हें प्रैक्टिस सेशन में बैटिंग करते देख सके। अगर वह अपने पहले मैच में 15-20 रन भी बना देते, तो उन्हें मौका मिल सकता। इसलिए हमने डु प्लेसिस और वॉटसन से ओपनिंग कराई।'

ऋतुराज में दिखती है यंग कोहली की झलक: डु प्लेसिस

वहीं, फाफ डु प्लेसिस ने ऋतुराज की विराट कोहली से तुलना की। फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ऋतुराज में यंग कोहली की झलक दिखती है। उन्होंने कहा, 'ऋतुराज का कम्पोजर मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। वह जब बैटिंग करता है, तो प्रेशर में बिल्कुल नहीं दिखता। यह बहुत ही सुखद एहसास है। मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्जवल है।'

ऋतुराज ने इस सीजन में 51 की औसत से बनाए रन

23 साल के ऋतुराज ने सीजन में 6 मैचों की 6 पारियों में 51 की औसत से 204 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.71 का रहा। उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई। जबकि दो मौके पर वह नॉट आउट रहे और टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटे। तीनों मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

ऋतुराज ने 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले

ऋतुराज ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने 36 पारियों में 38.54 की औसत से 1349 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 सेंचुरी और 6 फिफ्टी भी लगाई है। फर्स्ट क्लास मैचों में 129 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। ऋतुराज ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू झारखंड के खिलाफ 2016 में किया था।

ऋतुराज ने लिस्ट-ए में 49 की औसत से बनाए रन

उन्होंने 54 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। जिसकी 53 पारियों में उन्होंने 49.00 की औसत से 2499 रन बनाए। 187 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। लिस्ट ए में उन्होंने 6 सेंचुरी और 16 फिफ्टी लगाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋतुराज ने CSK के लिए अंतिम 3 मैचों में बैक-टू-बैक 3 फिफ्टी लगाई। - दीपक चाहर के साथ ऋतुराज गायकवाड़

धोनी की टीम पहली बार प्ले-ऑफ से बाहर, उम्रदराज पर भरोसा और युवाओं पर अविश्वास पड़ा भारी November 01, 2020 at 02:39PM

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए IPL का 13वां सीजन सबसे खराब रहा। टीम लीग के इतिहास में पहली बार प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। सीएसके ने अब तक मुंबई इंडियंस (4 बार) के बाद सबसे ज्यादा 3 बार आईपीएल खिताब जीता है।

चेन्नई के नाम सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस दौरान टीम तीन बार (2018, 2011, 2010) चैम्पियन भी रही है। हालांकि, इस बार टीम ने 14 में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं। टीम के इस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार कप्तान धोनी और टीम मैनेजमेंट को माना जा रहा है।

जिन्होंने इस सीजन में युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए उम्रदराज और अनुभवी प्लेयर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया। यही फैसला टीम के खिलाफ भी रहा। अनुभवी खिलाड़ियों में शेन वॉटसन, मुरली विजय, केदार जाधव और पीयूष चावला पूरी तरह असफल रहे। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और सैम करन को कम मौके मिले, लेकिन उन्होंने हर बार खुद को साबित किया।

चेन्नई टीम के 22 में से 11 रेगुलर प्लेयर 30+ उम्र के
चेन्नई की टीम में शामिल 22 में से 11 रेगुलर प्लेयर की उम्र 30 से ज्यादा है। इनमें शेन वॉटसन 39, धोनी 39, इमरान ताहिर 41, फाफ डु प्लेसिस 36, केदार जाधव 35, मुरली विजय 36, अंबाती रायडू 36, ड्वेन ब्रावो 37, कर्ण शर्मा 33, रविंद्र जडेजा 31 और पीयूष चावला 31 साल के हैं।


1. धोनी की खराब फॉर्म और बैटिंग ऑर्डर

चेन्नई की खराब हालत के लिए कप्तान धोनी की खराब फॉर्म भी जिम्मेदार है। इस सीजन में धोनी रणनीति और बल्लेबाजी दोनों में जूझते हुए दिखे। सैम करन को ओपनिंग भेजने और खुद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने जैसे सारे फैसले गलत ही साबित हुए। धोनी ने सीजन के 14 मैच की 12 पारियों में 200 रन बनाए हैं।

इस सीजन में धोनी ने सबसे ज्यादा 6 बार 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 104 बॉल पर कुल 125 रन बनाए। धोनी ने तीन बार नंबर-4, दो बार नंबर-7 और एक बार नंबर-6 पर बल्लेबाजी की। धोनी इस सीजन में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। उन्होंने एक ही बार 30 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

सीजन में धोनी का बैटिंग ऑर्डर

पोजीशन इनिंग बॉल खेलीं रन बनाए
नंबर-4 3 37 31
नंबर-5 6 104 125
नंबर-6 1 12 15
नंबर-7 2 19 29

2. वॉटसन, विजय, केदार जैसे प्लेयर्स पर ज्यादा भरोसा
चेन्नई ने सीजन का ओपनिंग मैच मुंबई के खिलाफ खेला और जीता था। कप्तान धोनी ने अपनी बेस्ट टीम मैदान में उतारी थी, जिसमें शेन वॉटसन, मुरली विजय और केदार जाधव जैसे प्लेयर शामिल थे। धोनी ने इन प्लेयर्स को आगे भी मौका दिया, लेकिन इनके बल्ले से रन नहीं निकले और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

विजय शुरुआती 3 मैच में सिर्फ 32 रन ही बना सके। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। वॉट्सन और धोनी भी एक-दो मैच में ही रन बना सके। टीम के फाफ डु प्लेसिस और अंबाती रायडू ही 300 से ज्यादा रन बना सके हैं। टॉप-6 स्कोरर में धोनी, जडेजा, वॉटसन और गायकवाड़ ने 200+ रन बनाए हैं। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 200 का आंकड़ा नहीं छू सके।

खिलाड़ी मैच पारी रन
फाफ डु प्लेसिस 13 13 449
अंबाती रायडू 12 11 359
शेन वॉटसन 11 11 299
रविंद्र जडेजा 14 11 232
ऋतुराज गायकवाड़ 6 6 204
महेंद्र सिंह धोनी 14 12 200

3. अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी
चेन्नई ने अपनी गेंदबाजी को भारतीय पिच के हिसाब से सजाया था। इसमें स्पिनर्स ज्यादा रखे गए थे, जो यूएई की पिच पर काम नहीं आए। यह बात कप्तान धोनी ने सीजन का चौथा मैच राजस्थान के खिलाफ 16 रन से हारने के बाद कही थी। धोनी ने कहा था कि यूएई की पिच के हिसाब से टीम में अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी खली है।

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सभी फास्ट बॉलर हैं। इस लिस्ट में सैम करन 13 विकेट के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। हालांकि, इन गेंदबाजों का प्रदर्शन टीम को जिताने जैसा नहीं रहा। 6-6 विकेट लेकर छठवें नंबर पर स्पिनर रविंद्र जडेजा और 7वें नंबर पर पीयूष चावला काबिज हैं। जडेजा ने 14 और चावला ने 7 मैच खेले हैं।


4. रैना-हरभजन का बाहर होना और ब्रावो की फिटनेस

IPL का 13वां सीजन शुरु होने से पहले ही चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना और स्पिनर हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। रैना तो यूएई आकर लौट गए थे। इन दोनों के हटने से भी टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है। लीग के इतिहास में चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने 193 मैच में सबसे ज्यादा 5368 रन बनाए हैं। वहीं, हरभजन ने 160 मैच में सबसे ज्यादा 150 विकेट लिए हैं।

शुरुआती मैचों में चोट के कारण ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम से बाहर रहना पड़ा था। इसका भी टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा। चोट से उभरने के बाद ब्रावो पुरानी लय में नजर नहीं आए और 6 मैच में सिर्फ 6 विकेट ही ले सके।

5. प्ले-ऑफ से बाहर होने के बाद युवाओं पर भरोसा किया
कप्तान धोनी और टीम मैनेजमेंट ने शुरुआत से ही उम्रदराज और सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, जो गलत साबित हुआ। टीम प्ले-ऑफ से लगभग बाहर हो चुकी थी, तब युवाओं पर भरोसा किया गया। धोनी ने टीम के 8वें मैच में सैम करन को अचानक ओपनिंग भेजा। इसमें ऑलराउंडर ने हैदराबाद के खिलाफ 31 रन की पारी खेलकर टीम को जिताया था।

ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम के दूसरे मैच से IPL में अपना डेब्यू किया, जिसमें वे खाता नहीं खोल सके थे। उन्होंने शुरुआती 4 मैच की 3 पारियों में 13 रन बनाए। इसके बाद मैनेजमेंट और कप्तान ने उनको बाहर कर दिया। टीम के प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होने के बाद आखिरी के 3 मैच में गायकवाड़ को फिर मौका मिला। तब उन्होंने खुद को साबित किया और लगातार 3 फिफ्टी लगाईं। ऐसा करने वाले वे CSK के पहले खिलाड़ी भी बने। आखिरी के 3 मैच में उन्होंने 191 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chennai Super Kings CSK performance in IPL 2020 MS dhoni Ravindra Jadeja Shane watson Updates

प्ले-ऑफ की दूसरी टीम का होगा फैसला, जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में मुंबई से भिड़ेगी November 01, 2020 at 02:34PM

IPL के 13वें सीजन का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबु धाबी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचेगी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 नवंबर को क्वालिफायर-1 खेलेगी। इस मुकाबले में हारने वाली टीम को प्ले-ऑफ के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 3 नवंबर को होने वाले मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा।

पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में दोनों टीमें
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो बेंगलुरु 13 मैच में 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली ने भी 13 में से 7 मैच जीते है और 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु का नेट रनरेट दिल्ली से बेहतर है। दिल्ली ने लगातार 4 और बेंगलुरु ने 3 मैच हारे हैं।

पिछली बार दिल्ली ने बेंगलुरु को हराया था
सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो दिल्ली ने बेंगलुरु को 59 रन से हराया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी।

कोहली-पडिक्कल बेंगलुरु के टॉप स्कोरर
अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पहले और देवदत्त पडिक्कल दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने सीजन में अब तक 431 और पडिक्कन ने 422 रन बनाए हैं।

शिखर-श्रेयस दिल्ली के टॉप स्कोरर
दिल्ली के शिखर धवन ने सीजन में अब तक 471 रन बनाए हैं। वे अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 414 रन बनाए हैं।

रबाडा दिल्ली के टॉप विकेट टेकर
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं। इसके बाद एनरिच नोर्तजे 16 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (23) पहले नंबर पर हैं।

चहल के नाम सीजन में 20 विकेट
बेंगलुरु के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 20 बल्लेबाजों को आउट किया है। टूर्नामेंट के टॉप-5 विकेट टेकर बॉलर्स में चहल एकमात्र स्पिनर हैं।

सीजन में दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला और जीता
सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ने 1-1 सुपर ओवर खेला और जीता है। दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब और बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया था। दोनों ही सुपर ओवर दुबई में ही खेले गए थे।

दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स
आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु को भी खिताब का इंतजार
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली।

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट दिल्ली से बेहतर
लीग में आरसीबी का सक्सेस रेट (47.63%) दिल्ली (44.41%) से बेहतर है। बेंगलुरु ने अब तक कुल 194 मैच खेले हैं। 91 में उसे जीत मिली, जबकि 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, दिल्ली ने अब तक कुल 190 मैच खेले हैं। 84 में उसे जीत मिली और 104 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DC vs RCB Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore IPL Latest News

करो या मरो के मुकाबले में दोनों टीमों को चाहिए बड़ी जीत, हारे तो टूर्नामेंट से बाहर होना तय November 01, 2020 at 03:03AM

IPL के 13वें सीजन का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला एलिमिनेटर की तरह होगा। दोनों टीमों के 12-12 पॉइंट्स हैं और टॉप-3 टीमों के पॉइंट्स 14 या उससे ज्यादा हैं। ऐसे में दोनों में से जो भी टीम यह मैच हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

बड़ी जीत की जरूरत
दोनों टीमों को इस मैच सिर्फ जीतना ही नहीं होगा, बल्कि अपना नेट रनरेट सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रनरेट उनसे काफी बेहतर है और उसका एक मैच बाकी है। ऐसे में सिर्फ मैच जीतने से कोलकाता-राजस्थान का प्ले-ऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा।

कोलकाता-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50-12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिछली बार कोलकाता ने राजस्थान को हराया था
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। दुबई में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी।

कोलकाता के लिए शुभमन और राजस्थान के लिए सैमसन टॉप रन स्कोरर
कोलकाता के शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 404 रन बनाए हैं। वहीं, राजस्थान में संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 374 रन बनाए हैं। सीजन में सबसे ज्यादा 26 छक्के भी सैमसन के ही नाम हैं।

राजस्थान के लिए आर्चर और कोलकाता के लिए वरुण टॉप विकेट टेकर
राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। आर्चर ने सीजन में अब तक 19 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं, कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में अब तक 15 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

कोलकाता का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 160 मैच खेले, जिसमें 81 जीते और 77 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 192 में से 98 मैच जीते और 93 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.94% और कोलकाता का 51.83% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KKR vs RR IPL 2020 Live Score Update; Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Match 54th Live Cricket Latest Updates

विराट समेत दिग्गजों को पछाड़ इस मामले में नंबर वन है केएल राहुल, खास रेकॉर्ड भी सुधारा November 01, 2020 at 02:12AM

अबु धाबीअबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच आईपीएल-2020 के 53वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के कप्तान और ओपनर के एल राहुल ने 27 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का की मदद से 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने खास मुकाम हासिल किया और अपना रेकॉर्ड और भी बेहतर किया। बता दें कि मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके ही सिर पर ऑरेंज कैप है। समेत तमाम दिग्गज पिछड़े हुए हैं। दरअसल, केएल राहुल ने 2018 के आईपीएल सत्र में 659 रन बनाए थे, जो उनका किसी भी सीजन में बेस्ट था। यही नहीं, यह पंजाब की ओर से किसी एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज के नाम सबसे अधिक रन भी थे। इस बार राहुल ने CSK के खिलाफ 29 रनों की पारी के दौरान 2018 के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। अब उनके नाम इस सीजन में 14 मैचों में 670 रन हो गए हैं। पंजाब के लिए किसी भी सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो केएल राहुल का नाम न केवल टॉप के दोनों स्थानों पर आता है, बल्कि टॉप-5 में 3 बार आता है। केएल राहुल ने 2019 में भी 593 रन बनाए थे। पंजाब के लिए आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 670 रन: केएल राहुल (2020) *
  • 659 रन: केएल राहुल (2018)
  • 616 रन: शॉन मार्श (2008)
  • 593 रन: केएल राहुल (2019)
  • 552 रन: ग्लेन मैक्सवेल (2014)

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, आईपीएल प्ले-ऑफ छोटे टूर्नमेंट की तरह November 01, 2020 at 01:56AM

नई दिल्ली पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के प्ले-ऑफ (Play Off Teams) में जगह पक्की कर अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया लेकिन टीम के कप्तान ( Update) ने नॉकआउट मैचों के लिए अभी कोई योजना नहीं बनायी है। मुंबई के नाम 13 मैचों में 18 अंक है और शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज कर टीम ने तालिका में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है। लीग स्तर पर उसका अंतिम मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। एक बाधा पार कर ली है- शर्मारोहित ने फ्रेंचाइजी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘हमने एक बाधा पार कर ली है और अब हमें एक और छोटे टूर्नामेंट (प्ले ऑफ) में खेलना है। उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच भी है।’ रोहित बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम के पिछले चार मैच नहीं खेल सके। महत्वपूर्ण मुकाबला होगासनराइजर्स के खिलाफ भी उनके खेलने की संभावना कम है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मुकाबला होने जा रहा है, ईमानदारी से कहूं तो हम विरोधी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे है। हम बस अच्छा खेलकर लय बरकरार रखना चाहते हैं। जब हम प्ले-ऑफ में पहुंच गये है तो यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।’

मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे इरफान पठान, इस टीम के साथ हुआ करार November 01, 2020 at 02:13AM

कोलंबो भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने रविवार को बताया कि वह (एलपीएल) में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलेंगे। कैंडी की इस टीम में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, स्थानीय खिलाड़ी कुसाल परेरा, श्रीलंका के टी20 विशेषज्ञ कुसाल मेंडिस और नुवान प्रदीप तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी शामिल हैं। सभी फॉर्मेंट से ले चुके हैं संन्यासश्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी कैंडी के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं। इस साल के शुरू में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। क्या कहा पठान ने इरफान ने एलपीएल द्वारा जारी किये गये बयान में कहा, ‘मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। हमारी टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं लीग में खेलने के लिये तैयार हूं।’

टीम इंडिया के कोच बोले-रोहित की चोट गंभीर: धोनी का रिप्लेसमेंट मिलना नामुमकिन November 01, 2020 at 02:11AM

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित की मेडिकल रिपोर्ट पर खुलासा करते हुए कहा है कि अगर रोहित को दोबारा चोट लगती है, तो वह खतरनाक हो सकती है। रोहित के मेडिकल रिपोर्ट में सुझाव दी गई है कि वह वापसी करने की जल्दी न करें। वहीं शास्त्री ने ये भी कहा कि धोनी जैसा रिप्लेसमेंट मिलना नामुमकिन हैं।

रोहित को हैमस्ट्रिंग इंजरी है

रोहित को हैमस्ट्रिंग इंजरी है। उन्हें आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी ओर वह मुंबई इंडियंस के लिए नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर आए। जिसके बाद उनकी फिटनेस स्टेट्स को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी। शास्त्री ने कहा कि चयनकर्ताओं ने उनके मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है।

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर रोहित में टीम में नहीं

उन्होंने कहा “उनकी चोट की देख- रेख मेडिकल टीम कर रही है। हम लोग इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने चयनकर्ताओं के सामने मेडिकल रिपोर्ट सौंपी है। और वे अपना काम कर रहे हैं। मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और न ही मैं चयन का ही हिस्सा हूं।’

ऑस्ट्रेलिया टूर पर इंडिया को वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच खेलने हैंं

ऑस्ट्रेलिया टूर पर इंडिया को तीन टी-20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। सीरीज की शुरआत 27 नवंबर को वनडे मैच से होगी।

रोहित आईपीएल के आखिरी मैचों में मुंबई के लिए खेल सकते हैं

शासत्री ने कहा “ किसी खिलाड़ी के लिए इंजरी से ज्यादा निराशाजनक स्थिति नहीं हो सकती है। कई बार आप जानते हैं कि जल्दी वापसी करना खतरनाक हो सकता है, लेकिन उसके बावजूद आप कोशिश करते हैं। बीसीसीआई रोहित के चोट पर नजर रखे हुए है। हालांकि उम्मीद है कि वह आईपीएल के अंतिम मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए खेल सकते हैं।

रोहित और इंशांत को ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया मिस करेगी

शास्त्री ने आगे कहा कि रोहित और ईशांत शर्मा को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में मिस करेगी। न्यूजीलैंड में भी हमने दोनों को मिस किया था। इशांत ने पिछले टूर में हमारी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे। वहीं पिछले साल साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज के दौरान रोहित ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

धोनी का स्थान लेने के लिए कई खिलाड़ी दौड़ में शामिल

शास्त्री ने धोनी के रिप्लेसमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि धोनी केवल विकेटकीपर ही नहीं थे। वे बैट्समैन होने के साथ ही बेहतर कप्तान भी थे। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल है। हालांकि हमारे पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कई खिलाड़ी उनके स्थान लेने के दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्या तेंदुलकर के जाने के बाद हमें दूसरा तेंदुलकर मिला। क्या कपिलदेव के जाने के बाद दूसरा कपिल मिला। ये संभव नहीं है, उनके जैसा ही खिलाड़ी मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच हैं। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही रोहित को ऑस्ट्रेलिया टूर में शामिल नहीं किया है।

वन-डे में सबसे ज्यादा मैचों में की अंपायरिंग, रूडी कर्ट्जन-बिली बोडेन को पीछे छोड़ा November 01, 2020 at 01:39AM

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वन-डे इंटरनेशनल (ODI) मैच में अंपायरिंग करने के साथ ही अलीम डार ने इतिहास रच दिया। वह ODI में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बन गए। डार ने अब तक 210 वन-डे मैचों में अंपायरिंग की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्ट्जन ने 209 मैचों में अंपायरिंग की है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वन-डे आज रावलपिंडी में खेला जा रहा है।

डार ने बिली बाउडन-साइमन टॉफेल को पीछे छोड़ा

डार और कर्ट्जन के बाद बिली बोडेन 200 मैचों में अंपायरिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। स्टीव बकनर (181) चौथे और डैरेल हार्पर-साइमन टॉफेल (174) संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं।

ICC और PCB का आभारी हूं: अलीम डार

डार ने कहा, 'जब मैंने इस प्रोफेशन को संभाला था, तब ये मुकाम हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था। ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं बस यही कहूंगा कि मैंने हर मैच में कुछ नया ही सीखा है और हर क्षण का आनंद लिया है। मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आभारी हूं। उन्होंने मुझे कई अवसर दिए, जिसकी बदौलत मैं यहां तक पहुंच सका।'

2000 में की थी अंपायरिंग की शुरुआत

डार ने अंपायरिंग करियर की शुरुआत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच साल 2000 में खेले गए वन-डे से की थी। वहीं, टेस्ट में अंपायरिंग की शुरुआत 2003 में की थी। 2002 में डार को ICC के इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर की लिस्ट में शामिल किया गया था। 2009 से 2011 के बीच उन्हें लगातार 3 साल ICC बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड मिला था।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में की अंपायरिंग

52 साल के डार ने पिछले साल स्टीव बकनर के सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। डार ने अब तक 132 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में वह अहसान रजा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 46 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। अलीम डार के नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा 388 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डार ने अंपायरिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी। - फाइल फोटो

कमेंटेटर ने पूछा- क्या यलो जर्सी में आपका आखिरी मैच है? धोनी बोले- बिल्कुल नहीं November 01, 2020 at 01:30AM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से उनके संन्यास की अटकलों पर रविवार को विराम लगा दिया। पंजाब के खिलाफ टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे पूछा कि क्या यह आपका आईपीएल में यलो जर्सी में आखिरी मैच है। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

सोशल मीडिया पर संन्यास की थीं अटकलें

सीजन में मैच के बाद धोनी विपक्षी टीम के कई खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ देने के साथ गिफ्ट देते नजर आ रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच यह चर्चा जोर पकड़ रही थी, कहीं धोनी का यह आखिरी आईपीएल तो नहीं। धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल इंग्लैंड में वन-डे वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

चेन्नई पहली बार प्लेऑफ से बाहर है

चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है। उसने सीजन में अब तक 8 मैच हारे हैं और सिर्फ 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। चेन्नई तीन बार (2010, 2011, 2018) की चैम्पियन है। वहीं पांच बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) की उप-विजेता है।

धोनी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा

धोनी का भी इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने 14 मैचों में 25 की औसत से 200 रन ही बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 बार फाइनल में पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। इसके बाद से ही धोनी के संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थीं।

IPL में आखिरी मैच? कमेंटेटर ने पूछा सवाल तो धोनी ने दिया यह जवाब November 01, 2020 at 12:42AM

अबु धाबी दिग्गज के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। भले ही धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता और फैंस की गिनती में कोई कमी नहीं आई है। प्रशंसक चाहते हैं कि वह अपने इस पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज को मैदान पर खेलते देखते रहें। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतने के बाद धोनी से इसी को लेकर एक सवाल पूछा गया। कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा कि क्या यह सीएसके के लिए उनका अंतिम मैच है तो उन्होंने कहा- निश्चित तौर पर नहीं। तीन बार की चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या यह मैच सीएसके के लिए आईपीएल में अंतिम मैच है तो उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर नहीं (Definitely Not)' पढ़ें, धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 203 मैच खेले हैं जिनमें कुल 4632 रन बनाए हैं। उनके नाम इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में 23 अर्धशतक हैं। मौजूदा सीजन में धोनी की टीम खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। चेन्नै ने धोनी की कप्तानी में तीन बार आईपीएल ट्रोफी जीती है।

'महिला आईपीएल' की ऐतिहासिक डील, जियो बना 'टी20 चैलेंज' का टाइटल स्पॉन्सर November 01, 2020 at 12:37AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने महिला आईपीएल-2020 यानी महिला टी20 चैलेंज () को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, महिलाओं के इस लीग को जियो के रूप में टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। भारतीय महिला लीग के लिए यह ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि इसे पहली बार कोई ऑफिशल स्पॉन्सर मिला है। बीसीसीआई ने ऐलान करते हुए कहा- का टाइटल स्पॉन्सर रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स की पार्टनरशिप में जियो होगा। यह एक ऐतिहासिक साझेदारी है। पहली बार इस टूर्नमेंट को टाइटल स्पॉन्सर मिला है। इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा- बोर्ड सभी प्रारूपों में क्रिकेट के विकास के लिए काम कर रहा है। उसकी सबसे अधिक निगाह महिला क्रिकेट पर है। यह टूर्नमेंट युवा लड़कियों को प्रेरित करेगा। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने हाल ही में महिला टी-20 चैलेंजज का शेड्यूल जारी किया था। इसके 4 मैच 4, 5, 7 और 9 नवंबर को शारजाह में खेले जाएंगे। बता दें कि इसमें तीन टीमें सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इनके कप्तान क्रमश: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधना और मिताली राज हैं। इसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की क्रिकेटर्स हिस्सा होंगी। महिला टी-20 चैलेंज का शेड्यूल
  • पहला मैच, 04 नवंबर 2020: सुपरनोवाज vs वेलोसिटी, शारजाह (शाम 7:30 बजे)
  • दूसरा मैच, 05 नवंबर 2020: वैलोसिटी vs ट्रेलब्लेजर्स, शारजाह (दोपहर 3:30 बजे)
  • तीसरा मैच, 07 नवंबर 2020: ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज, शारजाह (शाम 7:30 बजे)
  • चौथा मैच, 09 नवंबर 2020: फाइनल, शारजाह (शाम 7:30 बजे)

अंपायरिंग में अलीम डार के नाम एक और तमगा, सर्वाधिक वनडे में अंपायरिंग का रूड़ी कर्टजन का रेकॉर्ड तोड़ा November 01, 2020 at 01:28AM

नई दिल्ली () ने रविवार को यहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे () के बीच दूसरे मैच के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाने का नया रेकॉर्ड बनाया। यह डार का अंपायर के रूप में 210वां वनडे मैच है। डार के नाम कई रेकॉर्ड्सपाकिस्तान के इस 52 वर्षीय अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन का सर्वाधिक वनडे मैचों में अंपायरिंग का रिकार्ड तोड़ा। डार के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का रेकॉर्ड भी है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में 132वें मैच में अंपायरिंग करके जमैका के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ा था। सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों (387) में अंपायरिंग करने का रिकार्ड भी डार के नाम पर है। 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंगउन्होंने 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की है और वह हमवतन अहसान रजा से तीन मैच पीछे हैं। डार ने आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘टेस्ट और वनडे दोनों में अंपायरों की सूची में शीर्ष पर होना सम्मान की बात है। जब मैंने शुरुआत की थी तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतने आगे तक जाऊंगा। मैं यही कह सकता हूं कि मैंने मैदान पर प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाया और इस दौरान सीखना एक सतत प्रक्रिया बनी रही।’ पिछले 16 साल से ICC के अंपायरडार ने पाकिस्तान में एक दशक तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली थी। वह ऑलराउंडर थे। इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग शुरू की। अंपायर के रूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फरवरी 2000 में गुजरांवाला में खेला गया वनडे था। वह पिछले 16 साल से आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर हैं।

IPL 2020 DC vs RCB: आईपीएल का सबसे रोमांचक मुकाबला, जो जीता वो प्लेऑफ में November 01, 2020 at 12:48AM

अबुधाबी दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Delhi Capitals vs Royal Challengers Banglore) इंडियन प्रीमियर लीग () में सोमवार को जब यहां एक दूसरे का सामना करेंगे तो उनकी निगाहें हार की लय तोड़कर अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर टिकी होंगी। हर हाल में जीत दिल्ली और आरसीबी का मैच एक तरफ से क्वार्टर फाइनल जैसा बन गया है। दोनों टीमें लगातार हार से आहत हैं। दिल्ली ने लगातार चार तो आरसीबी ने तीन मैच गंवाये हैं जिससे पता चलता है कि बेहद प्रतिस्पर्धी आईपीएल में चीजें किस तेजी से करवट बदलती हैं। अब ये दोनों टीमें हार का क्रम तोड़कर शीर्ष दो में स्थान बनाने का प्रयास करेंगी जिससे कि उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिये दो मौके मिलें। हारने वाली टीम के पास भी होगा चांसइस मैच में हारने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिये उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट के पहले चरण में सबसे दमदार नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद उसका नाटकीय पतन हुआ। उसने अपनी आखिरी जीत दो सप्ताह पहले दर्ज की थी। उसके बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं और गेंदबाजी भी पहले हाफ की तरह मारक नहीं दिख रही है। दिल्ली की कमी ओपनिंग जोड़ीदिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी अदद सलामी जोड़ी का अभाव है। पृथ्वी सॉव और अजिंक्य रहाणे ने शिखर धवन के साथ जोड़ी बनायी लेकिन किसी के भी प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली। यहां तक कि धवन भी लगातार मैचों में शतक जड़ने के बाद पिछले तीन मैचों में नहीं चल पाये। इन मैचों में उन्होंने 0, 0, 6 रन बनाये। मध्यक्रम की जान हैं पंत मगर नहीं कर रहे कमालदिल्ली की टीम मध्यक्रम में ऋषभ पंत पर निर्भर है लेकिन वह अभी तक किसी भी मैच में रंग में नहीं दिखे। उन्होंने केवल 274 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 112.29 है। मुंबई इंडियन्स के हाथों नौ विकेट की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वच्छंद होकर खेलने की वकालत की। उन्होंने कहा, ‘हमें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बारे में सोचना होगा और बेपरवाह रवैया अपनाना होगा। हमें चीजें सरल बनाकर रखनी होंगी और बहुत अधिक नहीं सोचना चाहिए।’ लगातार हार से आहत बैंगलोरआरसीबी भी लगातार हार से आहत है। उसने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी। लगातार तीन हार के बाद टीम की विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर निर्भरता से जुड़ी चर्चा फिर से शुरू हो गयी है। कोहली और डिविलियर्स पिछले दो मैचों में नहीं चल पाये जिसके कारण टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। आरोन फिंच की जगह शीर्ष क्रम में जगह बनाने वाले जोश फिलिप ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये हैं। मौसम भी बदलायूएई में मौसम ठंडा होता जा रहा है और ऐसे में ओस की भूमिका बढ़ गयी है। परिस्थितियों को ध्यान में रखकर टीमें टॉस जीतने पर पहले क्षेत्ररक्षण चुन रही हैं क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करना आसान है। कोहली ने सनराइजर्स के खिलाफ हार का एक कारण इसे भी माना था। संभावित प्लेइंग XIदिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, पृथ्वी सॉव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, एनरिच नॉर्जे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उदाना, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर।

इनकी रिस्ट में अलग ही ट्विस्ट था... सहवाग ने यूं दी लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई November 01, 2020 at 12:58AM

नई दिल्लीक्रिकेट जगत ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को उनके जन्मदिन पर बधाई है। लक्ष्मण रविवार को 46 वर्ष के हो गए। उन्हें विश करने वालों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, शिखर धवन समेत कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं। वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'इनकी रिस्ट में अलग ही ट्विस्ट था। एक शानदार दोस्त वीवीएस लक्ष्मण को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आपको ढेर सारी खुशियां और प्यार मिले।' मास्टर ब्लास्टर सचिन ने लिखा- दोस्त आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका भविष्य उज्ज्वल रहे। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर पर कहा, 'लक्ष्मण भाई, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। उम्मीद है कि आगे आने वाले दिन आपके लिए बेहतर हो।' सुरेश रैना ने कहा, 'हैप्पी बर्थडे वीवीएस लक्ष्मण। आपके जैसे दिग्गजों के साथ खेलना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है।' युवराज सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप जैसे जेंटलमैन के साथ खेलना सम्मान की बात है, आपकी खुशियों और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।' गौतम गंभीर ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो वीवीएस लक्ष्मण, आपको जनना किसी खुशी से कम नहीं है। इतने सालों में जो यादें आपके साथ जुड़ी हैं, उनका शुक्रिया, आपके अच्छी सेहत और खुशियों के लिए शुभकामनाएं।' लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश : 8781 और 2338 रन बनाए हैं। 2001 में ईडन गॉर्डंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 281 रनों की मैच जिताऊ यादगार पारी अभी लोगों के जेहन में याद है जब भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए मैच जीता था।

IPL : चेन्नै सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब @ अबु धाबी, LIVE अपडेट्स October 31, 2020 at 11:32PM

अबु धाबी तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल-13 का 53वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नै टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। मयंक In, मैक्सवेल Outकिंग्स इलेवन पंजाब टीम में मैच के लिए बदलाव किए गए हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और अर्शदीप को बाहर किया गया है जबकि मयंक अग्रवाल और जेम्स नीशम की वापसी हुई है। वहीं, चेन्नै टीम में भी तीन बदलाव हैं और फाफ, ताहिर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। चेन्नै के ओपनर शेन वॉटसन, मिशेल सैंटनर और कर्ण शर्मा को बाहर किया गया है। प्लेइंग-XI चेन्नै सुपर किंग्स- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (wk / c), एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी गिडी और इमरान ताहिर किंग्स इलेवन पंजाब - लोकेश राहुल (wk/ c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी पंजाब को चाहिए सिर्फ जीत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन पंजाब के सामने स्थिति थोड़ी मुश्किल बन गई है। प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब को सीएसके के खिलाफ हर हालत में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी, जबकि चेन्नै के लिए यह प्रतिष्ठा का ही मुकाबला है। जीत के बावजूद दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भरशुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से हराने के बाद पंजाब की उम्मीदों को करारा झटका लगा। केएल राहुल की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ की संभावना प्रबल की थी लेकिन, इस हार के बाद पंजाब का भविष्य अब उसके हाथ में नहीं रह गया है। सीएसके को हराने के बाद भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी। पहली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई चेन्नै जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। धोनी की टीम ने आरसीबी और केकेआर के खिलाफ लगातार दो मैच जीते हैं। हेड टु हेड कुल मैच 23 KXIP जीता 9 CSK जीता 14 टॉप परफॉर्मर बैटिंग: KXIP- केएल राहुल (13 मैच, 641 रन), CSK- फाफ डुप्लेसिस (12 मैच, 401 रन) बोलिंग: KXIP- मोहम्मद शमी (13 मैच, 20 विकेट), CSK- सैम कुरन (13 मैच, 13 विकेट)

IPL LIVE: चेन्नै और पंजाब का मुकाबला, देखें मैच का स्कोरकार्ड October 31, 2020 at 11:55PM

IPL 2020 : अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल-13 का 53वां मैच खेला जा रहा है।

प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को जीत जरूरी; CSK में शार्दूल को मिल सकता है मौका October 31, 2020 at 10:58PM

IPL के 13वें सीजन का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अगर इस मैच में चेन्नई उसे हरा देती है, तो उसके लिए प्ले-ऑफ में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल के खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, चेन्नई में कर्ण शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

पंजाब के लिए राहुल और चेन्नई के लिए डु प्लेसिस टॉप रन स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 641 रन के साथ सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के नाम एक शतक भी दर्ज है। वहीं, चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 401 रन बनाए हैं।

पंजाब के लिए शमी और चेन्नई के लिए करन टॉप विकेट टेकर
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीजन में अब तक 20 विकेट लिए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह 5वें स्थान पर हैं। वहीं, चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने लिए हैं। करन ने सीजन में अब तक 13 विकेट लिए हैं।

चेन्नई-पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी
CSK में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां आईपीएल से पहले हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

चेन्नई 3 बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है। वहीं, पंजाब को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।

चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 59.60% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.03% है। चेन्नई ने लीग में अब तक कुल 178 मैच खेले हैं। 105 में उसे जीत मिली और 72 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, पंजाब ने अब तक 189 मैच खेले। उसने 88 जीते और 101 हारे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीजन में पिछली बार जब पंजाब और चेन्नई का मुकाबला हुआ था, तब चेन्नई ने 10 विकेट मैच जीता था। टॉस के दौरान लोकेश राहुल और महेंद्र सिंह धोनी। (फाइल फोटो)

चलो पीरियड्स पर बात करते हैं', रॉयल्स के क्रिकेटरों की बातचीत, वीडियो वायरल October 31, 2020 at 10:19PM

नई दिल्लीराजस्थान रॉयल्स के स्टार रॉबिन उथप्पा ने अपनी टीम के तीन खिलाड़ियों के साथ रैपिड फायर क्विज खेला जिसमें पुरुषों के सैनिटरी नैपकिन खरीदने से लेकर प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम तक पर बातचीत की गई। इसका एक वीडियो क्लिप राजस्थान टीम ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। अकसर देखा जाता है कि मासिक धर्म को लेकर बातचीत से पुरुष कतराते हैं लेकिन इस तरह की वीडियो क्लिप इन आम भ्रांतियों को तोड़ते दिख रही है। पढ़ें, आईपीएल फ्रैंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किए गए इस क्लिप में राहुल तेवतिया, जोस बटलर और डेविड मिलर ने उथप्पा को इस विषय पर खुलकर जवाब दिया। वीडियो को कैप्शन दिया गया है, वो चीजें, जो आप रोज नहीं देखते हैं। (Things you don't see everyday) कैप्शन में आगे लिखा गया है, 'ईमानदारी, सूचना और भ्रातियों को तोड़ने वाली बातचीत। हमने ऐसा किया और आप कर सकते हैं - चलिए पीरियड्स पर बात करते हैं।' इस वीडियो क्लिप को जब ऑनलाइन शेयर किया गया तो सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इन खिलाड़ियों की भी तारीफ की गई।

IPL में विराट को 7 बार आउट करने का रेकॉर्ड, संदीप ने बताई कैसे लिया विकेट October 31, 2020 at 09:22PM

शारजाहदुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली का विकेट लेना हर बल्लेबाज के लिए खास होता है। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रेकॉर्ड सात बार आउट किया है। संदीप ने इसे विशेष उपलब्धि करार दिया। संदीप ने कोहली को सात रन पर आउट करके सनराइजर्स की शनिवार को आरसीबी पर पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रेकॉर्ड संदीप के नाम दर्ज है। पढ़ें, आईपीएल में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का संयुक्त रेकॉर्ड भी संदीप के नाम पर दर्ज हो गया है। जहीर खान ने भी महेंद्र सिंह धोनी को सात बार आउट किया था। भारत की तरफ से दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पंजाब के इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘कोहली इस खेल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका विकेट लेना हमेशा विशेष होता है।’ संदीप ने गेंदबाजी में अपनी योजना के बारे में कहा, ‘मैंने, जितना संभव हो पाया, ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी की और विविधता बनाए रखी। गेंद अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी क्योंकि यहां पिच में नमी थी। हमारी रणनीति कारगर साबित हुई।’ उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने पहला ओवर किया और मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं जल्द से जल्द पिच को समझकर बाकी गेंदबाजों को उसके बारे में बताऊं। मैंने यह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई।’ 27 साल के संदीप ने अभी तक 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और एक ही विकेट लिया है। वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। (एजेंसी से इनपुट)