Thursday, February 27, 2020

कोच शास्त्री ने की पुष्टि, पृथ्वी दूसरे टेस्ट के लिए तैयार February 27, 2020 at 08:44PM

क्राइस्टचर्चभारत के युवा ओपनर फिट हैं और वह क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे, हेड कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। शास्त्री ने कहा कि पृथ्वी पैर की चोट से उबर चुके हैं। पृथ्वी बाएं पैर में सूजन के कारण गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में नहीं उतरे थे जिसके बाद टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि अब खुशखबरी है कि शुक्रवार को पृथ्वी साव नेट्स में अभ्यास करते दिखे। पढ़ें, टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी उन पर नजर रख रहे थे। कैप्टन ने उन्हें कुछ टिप्स भी दिए। शास्त्री ने इस ओपनर की फिटनेस पर तमाम आशंकाओं को दूर करते हुए कहा, 'पृथ्वी तैयार हैं।' सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में पृथ्वी कुछ खास नहीं कर सके थे। वह पहली पारी में टिम साउदी का शिकार बने और 16 रन बनाकर पविलियन लौटे। दूसरी पारी में वह ट्रेंट बोल्ट की छोटी गेंद पर 14 के निजी स्कोर पर आउट हुए। भारतीय टीम की कोशिश क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी करने की होगी। टीम इंडिया को वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

क्राइस्टचर्च में इशांत पूरी कर सकते हैं ट्रिपल सेंचुरी February 27, 2020 at 07:41PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार पेसर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार से सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी करने की होगी। टीम इंडिया को वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पेसर इशांत क्राइस्टचर्च टेस्ट खेलने के लिए जब उतरेंगे तो उनकी नजरें भी अपने नाम एक उपलब्धि करने पर लगी होंगी। पहले टेस्ट में इशांत ने अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे। यदि वह क्राइस्टचर्च में तीन विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह एक एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे। देखें, 31 साल के इशांत के नाम अभी तक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट हैं। यदि वह सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच में तीन विकेट लेते हैं तो वह 300 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले छठे भारतीय बोलर बन जाएंगे। दिग्गज कपिल देव और जहीर खान के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह तीसरे पेसर बनेंगे। टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे ज्‍यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वालों में कपिल (434), जहीर खान (311) के अलावा दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (619), हरभजन सिंह (417) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (365) भी हैं। वनडे और टी20 टीम से काफी समय से बाहर चल रहे इशांत के नाम टेस्ट में 1 अर्धशतक भी दर्ज है। साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले इशांत ने अपना पिछला वनडे जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं, अक्टूबर 2013 में वह आखिरी बार टी20 इंटरनैशनल मैच राजकोट में खेलते नजर आए थे।

वीरेंद्र सहवाग ने शेफाली वर्मा को रॉकस्टार बताया, डायना इडुल्जी ने कहा- उनकी बल्लेबाजी में वीरू की ही झलक February 27, 2020 at 06:58PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब तक इस सफर में अगर सबसे ज्यादा तारीफ किसी को मिली है तो वो हैं 16 साल की हरियाणा की रहने वाली शेफाली वर्मा। पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी को उनमें टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की झलक नजर आती है। वहीं, खुद सहवाग ने शेफाली को रॉकस्टार बताया है। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शेफाली ने अब तक कुल तीन मैच खेले। इनमें से दो में वो मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं।
टी-20 वर्ल्ड कप के तीन मैचों में शेफाली ने 8 छक्के लगाए हैं। अब तक उन्होंने कुल 17 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148 है और ये दुनिया में सबसे बेहतरीन है।

‘ये लड़की कमाल कर सकती है’
गुरुवार 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ शेफाली ने 34 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। सच है कि इस मुकाबले में सिर्फ शेफाली ही चल पाईं। बाकी बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया। वुमन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी उन्हें मिला। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शेफाली की बैटिंग देखकर कहा- ये बहुत गंभीरता से खेलती है और कमाल कर सकती है। भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी ने कहा, “शेफाली वो खिलाड़ी है जो महिला क्रिकेट देखने के लिए लोगों को स्टेडियम लाने की ताकत रखती है। मैं किसी और से उसकी तुलना नहीं करना चाहती। लेकिन, इतना जरूर कहूंगी कि वो वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाती है। आक्रामक खेल से महिला क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी।”

रॉकस्टार शेफाली
वुमन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म परेशानी का सबब है। लेकिन, शेफाली का बल्ला खूब चल रहा है। इडुल्जी ने शेफाली की बैटिंग में वीरू यानी वीरेंद्र सहवाग की झलक देखी। वैसे खुद सहवाग भी इस खिलाड़ी के मुरीद हैं। गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शेफाली की पारी देखने के बाद वीरू ने ट्वीट किया। कहा, “वाह, भाई वाह। शेफाली वर्मा तो रॉकस्टार हैं।” सचिन तेंडुलकर ने भी शेफाली को सराहा। ## ##

लड़कों के साथ प्रैक्टिस
शेफाली 16 साल की हैं। दो साल पहले वो रोहतक की एक क्रिकेट एकेडमी में लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती थीं। उनके कोच अश्विनी कुमार बताते हैं कि नेट्स पर वो हरियाणा के तेज गेंदबाज आशीष हूडा की 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आ रही गेंदों को भी आसानी से खेल लेती थीं। अश्विनी के मुताबिक, उन्हें पूरा यकीन था कि शेफाली टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वुमन टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती तीन में से दो मैचों में शेफाली बेस्ट प्लेयर चुनी गईं। (फाइल)

चीन ने फुटबॉल ट्रांसफर में सिर्फ 220 करोड़ खर्च किए, पिछली बार 1680 करोड़ रु. खर्चे थे February 27, 2020 at 05:48PM

हांगकांग. कोरोनावायरस के कारण से चीन के फुटबॉल में गिरावट हो रही है। इससे वहां की फुटबॉल की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। वहां के क्लबों ने इस बार खिलाड़ियों के ट्रांसफर पर नाममात्र का खर्च किया है। शुक्रवार को फुटबॉल की ट्रांसफर विंडो बंद हो जाएगी।

खर्च पिछली बार से 87 फीसदी कम
दुनियाभर के फुटबॉल खिलाड़ियों के ट्रांसफर का एनालिसिस करने वाली जर्मन वेबसाइट ट्रांसफरमार्केट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने इस बार विंटर ट्रांसफर विंडो में सिर्फ 28.11 मिलियन यूरो (220 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। यह पिछली बार से 87% कम हैं। पिछली बार इस दौरान चीन के क्लबों ने 213.70 मिलियन यूरो (करीब 1680 करोड़ रुपए) खर्च किए थे। उस समय चाइनीज सुपर लीग दुनिया की अन्य सभी बड़ी लीग में सबसे ज्यादा खर्च करने वाली लीग बनी थी।

घरेलू लीग टली
इस बार चीन ने 2011 के बाद सबसे कम खर्च किया। यह कोरोनावायरस के कारण है। उससे 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। चीन ने घरेलू फुटबॉल लीग अनिश्चित समय के लिए टाल दी है। शंघाई एसआईपीजी ने ब्राजील के रिकार्डो लोपेस को 5.46 मिलियन यूरो (करीब 43 करोड़ रुपए) में खरीदा है। यह इस बार का सबसे बड़ा ट्रांसफर है। चीन के क्लब शंघाई एसआईपीजी ने 2016-17 में ब्राजील के ऑस्कर को 54 मिलियन यूरो (करीब 499 करोड़ रुपए) में खरीदा था। यह चीन की फुटबाॅल में रिकॉर्ड डील थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में कोरोनावायरस का असर यहां की फुटबॉल पर भी पड़ा। चाइना लीग फुटबॉल टाल दी गई है। (प्रतीकात्मक चित्र)

ओपनर पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन, दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल; शुभमन गिल को मिल सकता है मौका February 27, 2020 at 05:43PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार से शुरू हो रहा है। इसमें टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ के खेलने पर संशय बना हुआ है। बाएं पैर में सूजन के कारण पृथ्वी शॉ गुरुवार को प्रैक्टिस में नहीं उतरे। शॉ का ब्लड टेस्ट किया गया है। शुक्रवार को खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यदि शॉ मैच में नहीं उतरे तो उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है।

नेट्स पर शास्त्री के साथ गिल
शुभमन गिल ने गुरुवार को काफी देर तक प्रैक्टिस की। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री उन्हें गौर से देखते रहे। नेट्स से निकलने के बाद गिल और शास्त्री ने लंबी बातचीत की। कुछ देर के लिए विराट कोहली भी साथ थे। टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट महत्वपूर्ण है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थी और उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। टीम इंडिया ने अंतिम छह टेस्ट सीरीज जीती हैं। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन शानदार रहा है। टेस्ट में तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बात तो नील वेगनर भी टीम में वापस आ गए हैं। वो दूसरे टेस्ट में खेलेंगे।

इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने 6 में से 4 टेस्ट मैच जीते हैं
क्राइस्टचर्च के इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 6 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 4 में जीत दर्ज की है। 1 में हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ दो बार जीत मिली है। ऐसे में एक बार फिर यहां टॉस अहम रहेगा। भारतीय टीम अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को मौका दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ घायल हो गए हैं। उनके बाएं पैर में सूजन है। (फाइल)

शेफाली वर्मा को उनके 'भगवान' से भी मिली तारीफ February 27, 2020 at 05:19PM

नई दिल्लीभारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रही हैं। महज 16 साल की शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में वह 34 गेंद पर 46 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं। इसके बाद उनके आइडल दिग्गज सचिन तेंडुलकर और धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग ने भी उनकी तारीफ की। शेफाली ने अब तक टूर्नमेंट के तीन मैचों में 114 रन बनाए हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने महज 66 गेंदें खेली हैं। विजय रथ पर सवार भारतीय महिला टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह भी बना ली। पढ़ें, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शेफाली (46 रन, 34 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने एक बार फिर आतिशी शुरुआत दिलाई। मध्यक्रम की नाकामी के चलते टीम 8 विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच सकी। फिर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस आसान दिख रहे लक्ष्य का भी शानदार बचाव किया और न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए। शेफाली दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। सचिन ने लिखा, 'हमारी टीम का शानदार प्रदर्शन, महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। बेहद कड़ा मुकाबला रहा लेकिन दबाव में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। शेफाली वर्मा को खेलते देखना शानदार लगा, उन्होंने एक बार फिर दमदार पारी खेली।' बता दें कि सचिन को शेफाली अपना आइडल मानती हैं और उन्होंने यह बताया भी था कि इस दिग्गज की वजह से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उन्होंने साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा था कि उनका पूरा परिवार सचिन की पूजा करता है। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने शेफाली को रॉकस्टार बताया। सहवाग ने लिखा, 'वाह भई वाह लड़कियों का दमदार प्रदर्शन। शेफाली वर्मा रॉकस्टार हैं, आनंद आ रहा है लड़कियों का परफॉर्मेंस देखने में।' भारतीय टीम अब अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

फिट हुए संदेश झिंगन और जेजे, कैंप के लिए वापसी February 27, 2020 at 05:55PM

नई दिल्लीभारतीय फुटबॉल टीम के कतर के खिलाफ फीफा 2022 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर मुकाबले के लिए लगने वाले 18 दिवसीय कैंप के लिए डिफेंडर संदेश झिंगन और स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को शामिल किया गया। कतर के खिलाफ यह मुकाबला 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। झिंगन छह महीने पहले घुटने की चोट के कारण बाहर थे जबकि जेजे को पिछले साल जून में घुटने की चोट लगी थी। भुवनेश्वर में नौ मार्च से शुरू होने वाले ट्रेनिंग कैंप के पहले चरण के लिए 23 खिलाड़ियों को बुलाया गया है जबकि 20 अन्य खिलाड़ी आईएसएल के सेमीफाइनल खेलने के बाद 16 मार्च को शिविर से जुड़ेंगे। खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: गोलकीपर : अमरिंदर सिंह, सुभाशीष राय चौधरी, मोहम्मद रफीक अली सरदार , डिफेंडर : प्रतीक प्रभाकर चौधरी, शुभम सारंगी, सुभाशीष बोस, नरेंदर, आदिल खान, संदेश झिंगन मिडफील्डर : रोलिन बोर्गेस, अमरजीत सिंह, जैकसन सिंह, नंदकुमार सेकर, लालेंग्माविया, विनीत राय, रेनियर फर्नांडिज, निखिल पूजारी, माविहमिंगथांगा, हलीचरन नारजरी, सहल अब्दुल समाद फॉरवर्ड : फारुख चौधरी, जेजे लालपेखलुआ, लिस्टन कोलासो।

कपिल देव बोले- प्लेयर अगर थकान महसूस करते हैं तो आईपीएल से हट जाएं, देश के लिए खेलना ज्यादा जरूरी February 27, 2020 at 04:29PM

खेल डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर खिलाड़ी ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं तो उन्हें आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। कपिल के मुताबिक, देश के लिए खेलना ज्यादा जरूरी है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस पूर्व कप्तान ने माना कि इस दौर में प्लेयर्स को बहुत ज्यादा खेलना पड़ रहा है। इंटरनेशनल शेड्यूल भी काफी बिजी होता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर न हों
गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कपिल ने खिलाड़ियों के बिजी शेड्यूल और थकान को लेकर चिंता जाहिर की। कहा, “अगर आपको (प्लेयर्स को) लगता है कि थकान बहुत ज्यादा हो गई है तो फिर आईपीएल खेलने से बचें। क्योंकि, वहां आप देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते। मैं मानता हूं कि आईपीएल से प्लेयर चर्चा में आ जाते हैं। मैं नहीं चाहता कि किसी को आर्थिक हानि हो। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि देश के लिए अलग बात है। इसका अनुभव ही अलग होता है। फ्रेंचाइजी या क्लब के लिए खेलना अलग बात है।” कपिल ने ये भी माना कि अपने करियर के दौरान उन्हें भी कई बार थकान महसूस होती थी।

विराट ने भी उठाए थे सवाल
पिछले आईपीएल सीजन के दौरान भी खिलाड़ियों का थकान मुद्दा उठा था। एक महीने पहले जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड रवाना हुई थी। इसके ठीक पहले उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज खेली थी। तब विराट कोहली ने भी इतने बिजी शेड्यूल को लेकर न सिर्फ चिंता जाहिर की थी बल्कि सवाल भी उठाए थे। टीम इंडिया के कप्तान ने ये भी कहा था कि लंबे सफर और समय में अंतर की वजह से किसी दूसरे देश में जाकर खुद को हालात के मुताबिक ढालना आसान नहीं होता। कोहली ने उम्मीद जताई थी कि भविष्य में इन बातों पर विचार जरूर किया जाएगा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में तीनों फॉर्मेट खेलना था। टी-20 और वनडे हो चुके हैं। एक टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है। दूसरा और अंतिम टेस्ट 29 फरवरी से खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां वो तीनों फॉर्मेट खेल रही है। (फाइल)

IPL: रॉयल्स के दो मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी February 27, 2020 at 04:32PM

नई दिल्ली बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा कि गुवाहाटी में स्थित बरसापारा स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के दौरान के पहले दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘राजस्थान की टीम 5 और 9 अप्रैल को गुवाहाटी में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेगी। दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।’ राजस्थान रॉयल्स की टीम बाकी पांच घरेलू मैच अपने तय मुख्य घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली रॉयल्स टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ उसी के मैदान पर करेगी। पढ़ें, टीम बरसापारा स्टेडियम में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन भी करेगी जो उसे यहां के कंडिशन को समझने में मदद करेगा। रोबिन उथप्पा समेत राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी 27 से 29 फरवरी के बीच गुवाहाटी में प्रैक्टिस करेंगे।

फिर नंबर-1 बनने की तरफ बढ़े नडाल के कदम February 27, 2020 at 04:20PM

लॉस एंजेलिसदुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के दिग्गज ने सर्बियाई युवा मियोमीर केसमैनोविच को हराकर एटीपी मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पेनिश खिलाड़ी ने 20 विनर लगाए और फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल करने की अपनी उम्मीदों पर जीवंत रखा। नडाल ने अकापुल्को हार्डकोर्ट टूर्नमेंट में 20 वर्षीय केसमैनोविच को 6-2, 7-5 से हराया। नडाल का अगला मुकाबला साउथ कोरिया के कियोन सून वू से होगा जिन्होंने आठवीं वरीय डुसान लाजोविच को 7-6 (7/2), 6-0 से पराजित किया। पढ़ें, क्वॉर्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त स्टैन वावरिंका का ग्रिगोर दिमित्रोव से, टेलर फ्रिट्ज का काइल एडमंड से और पांचवीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नर का क्वॉलिफायर टॉमी पॉल से सामना होगा।

टोक्यो ओलिंपिक रद्द या टालना नामुमकिन जैसा, जापान ने अब तक 90 हजार करोड़ रु. खर्च किए February 27, 2020 at 04:13PM

खेल डेस्क. चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों तक फैल चुका है। जापान भी इससे अछूता नहीं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 2 मार्च से सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए। 24 जुलाई से यहां टोक्यो में ओलिंपिक खेल भी होने हैं। इन्हें रद्द करने या टालने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के सदस्य डिक पाउंड से लगभग असंभव काम मानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान इन खेलों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर(करीब 90 हजार करोड़ रु.) खर्च कर चुका है। आर्थिक नुकसान अपनी जगह लेकिन उन एथलीट्स पर इनका गंभीर असर होगा जो ओलिंपिक का हिस्सा बनने और पदक जीतने के लिए जिंदगी खपा देते हैं।

ओआईसी के सामने दो विकल्प
अगर कोरोनावायरस के संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो टोक्यो ओलिंपिक 2020 का क्या होगा? यह सवाल अभी से उठने लगा है। दो विकल्प हैं। पहला- ओलिंपिक खेलों की तारीख बढ़ा दी जाए। दूसरा- इन्हें रद्द किया जाए। लेकिन, सीएनएन और सीएनबीसी के साथ ही आईओसी के सदस्य डिक पाउंड भी दोनों विकल्पों को खारिज करते हैं। इनके मुताबिक, ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा। इसके आर्थिक और मानवीय दुष्परिणाम होंगे।

टालना क्यों मुश्किल?
जब ओलिंपिक खेल हो रहे होते हैं, उस दौरान दुनिया में कहीं भी खेलों का कोई बड़ाइवेंट नहीं होता। आईओसी समेत हर खेल फेडरेशन का कैलेंडर ओलिंपिक शेड्यूल के हिसाब से ही तय होता है। ऐसा इसलिए होता है, ताकि दुनिया के तमाम बेस्ट एथलीट्स इन खेलों का हिस्सा बन सकें। ब्रॉडकास्टर्स से लेकर स्पॉन्सर्स तक भी यही सुनिश्चित करते हैं,ताकि प्रसारण में किसी तरह का टकराव न हो। जब ओलिंपिक नहीं होता, उस दौरान तमाम तरह के खेल आयोजन होते रहते हैं। फुटबॉल, बास्केटबॉल और बेसबॉल के सीजन चलते रहते हैं।

कोई प्लान ‘बी’ नहीं
ओलिंपिक खेलों का वैकल्पिक मेजबान भी नहीं होता। लिहाजा, दुनिया के इस सबसे बड़े खेलों का आयोजन आननफानन में किसी और देश या शहर में भी नहीं किया जा सकता।पाउंड के मुताबिक, इन खेलों को रद्द करने या टालने का सबसे गंभीर असर एथलीट्स पर होगा। इन खेलों में हिस्सा लेने और पदक जीतने के लिए वो पूरी जिंदगी लगा देते हैं।

आर्थिक नुकसान कितना?
सीएनबीसी के मुताबिक, 2016 से अब तक आईओसी ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए 5.7 अरब डॉलर (40 हजार 470 करोड़ रुपए) रेवेन्यू जुटाया। इसका 73 फीसदी हिस्सा मीडिया राइट्स बेचने से आया। बाकी 27 फीसदी प्रायोजकों यानी स्पॉन्सर्स से मिला। अगर खेल रद्द होते हैं तो आईओसी को यह रकम लौटानी होगी। इतना ही नहीं आईओसी दुनियाभर में एथलीट्स के लिए स्कॉलरशिप, एजुकेशन प्रोग्राम्स के साथ ही फेडरेशन्स से जो फंड जुटाता है, वो भी उसे लौटानी होगी।

जापान का क्या होगा?
टोक्यो ओलिंपिक 2020 की मेजबानी जापान के पास है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वहतैयारियों पर अब तक 12.6 अरब डॉलर खर्च कर चुका है। कुल अनुमानित खर्च इसका दो गुना यानी करीब 25 अरब डॉलर है। चिंता की बात ये है कि डिक पाउंड के टोक्यो ओलिंपिक पर बयान के बाद जापान की सबसे बड़ी एड एजेंसी देंत्सू के शेयर सात साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए। पाउंड ने टोक्यो ओलिंपिक को रद्द करने या तारीख बढ़ाने की चर्चा की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक 2020 का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच किया जाएगा।

INDvsNZ- विराट कोहली के लिए हमारी टीम तैयार: टॉम लाथम February 27, 2020 at 03:49AM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि भारतीय कप्तान को एक बार फिर से रोकने के लिए उनकी टीम ने खास रणनीति तैयार की है। कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने दौरे के 9 पारियों में अब तक केवल 201 रन ही बनाए हैं। भारतीय कप्तान पहले टेस्ट में भी केवल 2 और 19 रन ही बना पाए थे। भारत और न्यूजीलैंड को दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से यहां खेलना है। लाथम ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए निकलेंगे, तो हम तैयार होंगे। वह एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी हैं और यही कारण है कि वह लंबे समय से नंबर वन रैंक के बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया है और सभी परिस्थितियों में किया है।' सलामी बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने वाले नील वेगनर के आने से गेंदबाजी में अधिक गहराई आएगी। लाथम ने कहा, 'मैंने उन्हें अभी तक नहीं देखा है। वह कई वर्षों से हमारे लिए एक बेहतरीन प्रदर्शनकर्ता रहे हैं।' बता दें वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। दो टेस्ट मैच की सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया वेलिंग्टन की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर दिखेगी।

देखें: क्रिकेटर जेमिमा की सिक्यॉरिटी गार्ड संग डांस मस्ती, वायरल February 27, 2020 at 03:08AM

नई दिल्ली अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब की खोज में ऑस्ट्रेलिया गई महिला टीम इंडिया की स्थिति मौजूदा टूर्नमेंट मजबूत दिख रही है। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में जीत की हैटट्रिक जमाकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे पहले अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने आज न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी। इससे पहले टीम इंडिया ने डिफेन्डिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने वर्ल्ड कप मिशन का आगाज किया था। इसके बाद टीम ने बांग्लादेश को भी मात दी थी। गुरुवार को न्यू जीलैंड से अपना मैच खेलने टीम इंडिया जब मैदान जाने की तैयारी कर रही थी, तो उसकी स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स कूल अंदाज में सिक्यॉरिटी गार्ड संग डांस करती हुई दिखाई दीं। जेमिमा मस्ती करें भी क्यों न, आखिर उनकी टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार हिट जो हो रही है। दरअसल जेमिमा जब मैदान पर एंट्री कर रही थीं तो वहां एक बॉलिवुड सॉन्ग बज रहा था और स्टेडियम में रास्ते से एक महिला सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी ऑफ कर लौट रही थी। जेमिमा और उस सुरक्षा गार्ड ने यहीं डांस करना शुरू कर दिया। जेमिमा और सुरक्षा गार्ड दोनों एक जैसे पोज में ही डांस करती दिख रही थीं। जेमिमा नाचते-नाचते इस महिला गार्ड को अपने स्टेप्स और मूव के बारे में भी बताती जा रही थीं। आईसीसी ने इन दोनों के मस्ती भरे इस विडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स टि्वटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया। इस विडियो में जो गाना बज रहा था वह कार्तिक आर्यन की हाल ही में आई मूवी लव आज कल का 'हां मैं गलत' ट्रैक प्ले हो रहा था। आईसीसी ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया। 'जी, जेमिमा रोड्रिग्स! टी20 वर्ल्ड कप में ऑफ ड्यूटी सुरक्षाकर्मी के साथ ये कड़क मूव करती हुईं। टीम इंडिया ने जब न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नमेंट में लगातार अपनी तीसरा जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली तो कार्तिक आर्यन भी आईसीसी के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए जेमिमा को अपनी फेवरिट क्रिकेटर बताया। मैच रिपोर्ट: इसके साथ कार्तिक आर्यन ने जेमिमा ने इस बार कप घर लाने की बात भी कही। कार्तिक ने लिखा, 'मेरी फेवरिट क्रिकेटर हां मैं गलत को शानदार बनाती हुईं। कप को घर लाना जेमी।' साथ ही कार्तिक ने जेमिमा से इस सिक्यॉरिटी गार्ड को भी बॉलिवुड में लाने को कहा है।

कोरोना: 'ओलिंपिक से पहले अपनी सेहत का सोचें खिलाड़ी' February 27, 2020 at 01:49AM

कैनबरा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तैराक ने अपील करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को 2020 में हिस्सा लेने से पहले अपने स्वास्थ के बारे में सोचना चाहिए। थोर्प का यह बयान इसलिए आया है, क्योंकि जापान में इस समय भयंकर बीमारी का जानलेवा प्रकोप है। जापान की राजधानी में इसी साल जुलाई-अगस्त में ओलिंपिक खेलों का आयोजन होना है। अंग्रेजी अखबार गार्जियन ने गुरुवार को थोर्प के हवाले से लिखा है, 'मैं निश्चित तौर पर चिंतित होता। हमें इस बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टरों को पहचानने की जरूरत है, जो बता सकें कि टीम के साथ क्या जोखिम हो सकता है। इससे दूसरे देशों का क्या खतरा है और हम कैसे उस तरह के ओलिंपिक खेलों का आयोजन कर सकते हैं जो सुरक्षित हों और खिलाड़ियों को जोखिम न हो।' उन्होंने कहा, 'आपको यह समझना होगा कि ओलिंपिक खेलों से अलग तरह के जोखिम जुड़े हुए हैं। आतंकी हमले की भी धमकी है और खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने से पहले हमें इन तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए। मुझे लगता है कि यह फैसला निजी तौर पर खिलाड़ियों को लेना है कि क्या वो इन खेलों में हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं या फिर वह अपने स्वास्थ को पहले रखेंगे।'

अब 'पिच क्यूरेटर' बन गए धोनी, विडियो वायरल February 27, 2020 at 01:23AM

नई दिल्ली जैसे-जैसे आईपीएल 2020 की शुरुआत की तारीख करीब आ रही है। फैन्स बेसब्री से अपने हीरो महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। धोनी तीन मार्च से चेन्नै में अपनी आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स के कैंप में हिस्सा लेंगे और टीम के साथ अभ्यास भी करेंगे। लेकिन इससे पहले अपने गृहनगर रांची स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे धोनी पिच पर रोलर चलाते दिखे। टि्वटर पर धोनी के फैन क्लब ने यह विडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। रांची में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मैदान पर धोनी मुख्य पिच पर रोलर ड्राइव करते दिख रहे हैं। एमएस धोनी फैन्स ऑफिशयल नाम के टि्वटर हैंडल ने यह विडियो पोस्ट करते हुए धोनी के इस नए रोल पर चुटकी भी ली है। एमएस धोनी फैन्स ने इस विडियो के साथ मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा, 'एक व्यक्ति, विभिन्न रोल्स' माही ने कल (बुधवार को) जेएससीए में पिच रोलर मशीन पर अपने हाथ आजमाए! इससे पहले एमएस धोनी ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर किसानी के गुर सीखने वाले अपना एक विडियो भी पोस्ट किया था। जुलाई 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का अभियान खत्म होने के बाद टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर दोबारा दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि इस बीच वह कई नए-नए रोल में अपने प्रशंसकों के सामने दिखते रहे हैं। इस बीच धोनी ने कुछ समय भारतीय सेना के साथ जम्मू कश्मीर में अपनी विशेष ड्यूटी में बिताया। फिर उन्होंने मुंबई में एक चैरिटी फुटबॉल मैच भी खेला। इसके अलावा भी वे नए-नए अंदाज में फैन्स के सामने आते रहे हैं।

हरमनप्रीत ने शेफाली की तारीफ में कहा- वे टीम को अच्छी शुरुआत दे रहीं, हमें गलतियों को दोहराने से बचना होगा February 27, 2020 at 12:57AM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैच में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि शेफाली हमें अच्छी शुरूआत दे रही है और मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करना जारी रखेगी, क्योंकि शुरुआत में तेजी से रन बनाना वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण है। बस हमें अब अपनी गलतियों पर ध्यान देना होगा। इन्हें दोहराना नहीं है।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘जब आपकी टीम ऐसा प्रदर्शन कर रही होती है तो यह बहुत अच्छा एहसास होता है। हमने वही गलतियां कीं, हमें पहले 10 ओवरों में अच्छी शुरूआत मिली और हमने फिर से गति नहीं पकड़ी। हमने पैच में अच्छी गेंदबाजी की और कुछ जगह आज हमने बहुत अच्छा नहीं किया है। अब उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है।’’

भारत ने 3 रन से न्यूजीलैंड को हराया

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 8 विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। शेफाली के अलावा तानिया वर्मा ने 23 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 34, केटी मार्टिन ने 25, मेड्डी ग्रीन ने 24 रन की पारी खेली। भारत की दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा।

मैनचेस्टर सिटी ने पहली बार रियाल मैड्रिड को हराया, गार्डियोला सबसे ज्यादा 28 नोकआउट मैच जीतने वाले मैनेजर February 27, 2020 at 12:37AM

खेल डेस्क. यूईएफए चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल के पहले लेग मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने रियाल मैड्रिड को 2-1 से हरा दिया। सिटी ने रियाल को टूर्नामेंट में पहली बार हराया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए 4 में से 2 रियाल ने जीते, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछला मैच 4 मई 2016 को हुआ था, जिसमें रियाल 1-0 से जीता था। साथ ही पेप गार्डियोला सबसे ज्यादा 28 नोकआउट मैच जीतने वाले मैनेजर बन गए हैं। उन्होंने कार्लो एंसेलोटी, जोस मॉरिन्हो और सर एलेक्स फर्ग्यूसन को पीछे छोड़ दिया।

मैच में पहला गोल रियाल के लिए इसको ने 60वें मिनट में किया। इसके बाद 78वें मिनट में गैब्रियल जेसुस ने गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर दिया। 5 मिनट बाद ही केविन डी ब्रुएने ने पेनाल्टी से गोल करते हुए टीम की विजय बढ़त दिलाई। 3 मिनट बाद रियाल के सर्जियो रामोस को रेडकार्ड मिला था।

मैनचेस्टर पर 2 साल का प्रतिबंध
सिटी को 14 फरवरी को फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। लिहाजा, उस पर यूरोपियन चैम्पियंस लीग में खेलने पर 2 साल का प्रतिबंध और 232 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद से टीम ने लगातार 3 मैच जीते हैं।

मैच में पहला गोल करने के बावजूद रियाल मैड्रिड हारी
घर में रियाल मैड्रिड के पहले गोल करने के बावजूद मैच हराने वाली सिटी दूसरी टीम है। इससे पहले अक्टूबर 2009 में इंटर मिलान ने रियाल मैड्रिड को घर में हराया था। साथ ही मैनचेस्टर तीसरी इंग्लिश टीम है, जिसने रियाल को होमग्राउंड बर्नाब्यू स्टेडियम में हराया है। जबकि 11 साल में किसी इंग्लिश टीम की बर्नाब्यू में यह पहली जीत है।

लियोन ने युवेंटस को 1-0 से हराया
वहीं, एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के क्लब लियोन ने पुर्तगाल के युवेंटस को 1-0 से हरा दिया। फ्रांस के क्लब ने इटली के क्लब को एक दशक में पहली बार हराया है। इस मैच के साथ ही जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो का 11 मैचों से चला आ रहा लगातार गोल करने का सिलसिला खत्म हो गया। लियोन 10 साल बाद इस टूर्नामेंट में इतनी दूर आ सकी है। टीम के लिए एकमात्र गोल लुकास तौसर्ट ने 31वें मिनट में किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियाल मैड्रिड के खिलाफ जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी।

T20 वर्ल्ड कप- अब बचकानी गलतियां नहीं कर सकते: हरमनप्रीत February 27, 2020 at 12:49AM

मेलबर्न भारतीय कप्तान अपने बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहने पर नाखुश दिखीं। हरमनप्रीत ने आईसीसी के बड़े मैचों से पहले बचकानी गलतियां करने से बचने के प्रति आगाह किया। भारत का मध्यक्रम लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है। वर्ल्ड कप अभियान में जुटी टीम इंडिया ने आज अपने तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा अपनी जीत की हैटट्रिक पूरी की। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, 'टीम जीत दर्ज कर रही है लेकिन फिर भी हम पहले 10 ओवर अच्छे गुजरने के बाद वही गलतियां कर रहे हैं। हमें अच्छी शुरुआत मिलती है लेकिन हम उस लय को बरकरार नहीं रख पाते।' उन्होंने कहा, 'आगे के मैच अधिक कड़े होंगे और हम बचकानी गलतियां नहीं कर सकते। शेफाली (वर्मा) हमें अच्छी शुरुआत दे रही हैं। उनके शुरू में बनाए गए रन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।' 16 वर्षीय शेफाली ने 34 गेंदों पर 46 रन बनाए और उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। शेफाली ने कहा, 'अच्छा लग रहा है। अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। लगातार ऐसा प्रदर्शन करना चाहती हूं। मैंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और उन पर बड़े शॉट खेले।' न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। उन्होंने कहा, 'हमने शेफाली की अच्छी शुरुआत के बाद उन्हें कम स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से टीम जीत के करीब पहुंची वह शानदार था। एमिलिया केर ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई।'

तोक्यो ओलिंपिक 2020: खेलों के महाकुंभ पर कोरोना वायरस का साया, तो क्या रद्द होंगे गेम? February 26, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली तोक्यो की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं है और चीन से फैलना शुरू हुए का खतरा खेलों के इस सबसे बड़े महाकुंभ पर मंडरा रहा है। और अब दबी जुबान में यह कहा जाने लगा है कि शायद इन खेलों को कैंसिल करना पड़े। एक चेतावनी अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) के एक अधिकारी ने पहली बार कहा है कि तोक्यो गेम्स रद्द होने की आशंका है। ये मुकाबले अब सिर्फ 148 दिन दूर हैं। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 अब तेजी से सारी दुनिया में फैल चुका है। आईओसी के लिए सबसे लंबे समय तक सदस्य रहे डिक पाउंड ने जापान टाइम्स को कहा, 'यह एक नई जंग है और आपको इसका सामना करना होगा। तब तक लोग यह सवाल पूछते रहेंगे, 'क्या यह बीमारी इतने नियंत्रण में है और हमें इतना विश्वास है कि हम तोक्यो जाएं या नहीं?'' उन्होंने हालांकि अभी अलार्म बटन नहीं दाबाया है, हालंकि आईओसी के पास अभी आखिरी फैसला करने के लिए तीन महीने का वक्त बाकी है लेकिन सामान लाने-ले जाने, ऐथलीट के लिए बंदोबस्त करना, फैंस और दुनियाभर के मीडिया के लिए खानपान और अन्य बंदोबस्त करना भी एक बड़ी चुनौती है। आईओसी ने किया था टालने से इनकारआईओसी ने आधिकारिक रूप से गेम्स को टालने या कहीं और शिफ्ट करने के विचार को खारिज कर दिया है। लेकिन जिस तरह यह बीमारी अब फैल रही है इसने सबसे अनुभवी अधिकारियों को भी चिंता में डाल दिया है। यह डर यूं ही नहीं है। पिछले सप्ताह, तोक्यो मैराथन के आयोजकों ने कहा कि वे सिर्फ एलीट रनर्स के लिए रेस करवाएंगे। उन्होंने 1 मार्च को होने वाली रेस में सामान्य वर्ग को कैटगिरी को हटा दिया जिसमें 38 हजार धावकों ने भाग लेना था। तब से लेकर अब तक इस वायरस के मामले इटली, ईरान और साउथ कोरिया में सामने आ चुके हैं। बुधवार को ऑस्ट्रिया, स्विटजरलैंड और क्रोएशिया में भी पॉजिटिव मामले सामने आए, इन सबका लिंक इटली से था। यह बीमारी बढ़ती जा रही है और अमेरिका के डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन ने चेतावनी दी है कि इसका वैश्विक असर रोका जाना असंभव है- प्रिसिंपल डेप्युटी डायरेक्टर ने कहा, 'यह सवाल ही नहीं है (क्या यह बीमारी वैश्विक है), सवाल यह है कि कब और कितने लोग इससे प्रभावित होंगे।'

महिला टी-20 विश्व कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया February 26, 2020 at 09:00PM

मेलबर्नयुवा सलामी बल्लेबाज की तेजतर्रार पारी और गेंदबाजों के एक और अनुशासित प्रदर्शन से भारत ने गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में चार रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में जीत की हैट्रिक पूरी करने के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सोलह वर्षीय शेफाली ने 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 133 रन पर ही पहुंच पाई। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि फिर से अपेक्षाकृत कम स्कोर का अच्छा बचाव किया और एमिलिया केर (19 गेंदों पर नाबाद 34 रन) के अंतिम क्षणों के धमाल के बावजूद न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 129 रन पर रोक दिया। भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। उसने इससे पहले मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन और बांग्लादेश को 18 रन से हराया। भारत ग्रुप ए में तीन मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम अपना आखिरी मैच शनिवार को श्रीलंका से खेलेगी। भारत ने स्पिनरों ने शुरुआत दिलाई लेकिन दीप्ति शर्मा के ओवर में 12 रन बन गए जिसमें सलामी बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट (12) के दो चौके शामिल हैं। अनुभवी शिखा पांडे ने हालांकि प्रीस्ट को अगले ओवर में आउट कर दिया। शिखा और बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खुलकर नहीं पाईं। दीप्ति ने अपने दूसरे स्पैल में सूजी बेट्स (छह) को बोल्ड किया। इसके बाद पूनम यादव और राधा यादव ने कीवी टीम पर दबाव बना दिया। पूनम ने कप्तान सोफी डिवाइन (14) को आउट करके उसकी मुश्किलें बढ़ा दी। मैडी ग्रीन (24) और केटी मार्टिन (25) ने 36 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी करके टीम को इन झटकों से उबारने का प्रयास किया। गायकवाड़ ने हालांकि ग्रीन को पविलियन भेज दिया जबकि राधा ने मार्टिन को आउट करके स्कोर पांच विकेट पर 90 रन कर दिया। न्यूजीलैंड को जब 21 गेंदों पर 44 रन की जरूरत थी तब केर ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 19वें ओवर में पूनम पर चार चौके लगाए। इस तरह से न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी। शिखा ने यह ओवर किया जिसमें हेली जेनसन (11) और केर ने चौके लगाए लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाज उन पर अंकुश लगाने में सफल रही। इससे पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला जिसके बाद 16 वर्षीय शेफाली ने फिर से टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। भारत ने पावरप्ले के ओवरों में 49 रन बनाए। भारतीय टीम ने हालांकि 43 रन के अंदर छह विकेट गंवाए जिससे वह इस इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाने वाली स्मृति मंधाना (11) जल्द ही आउट हो गईं। उन्होंने तीसरे ओवर में ली ताहुहु की गेंद विकेटों पर खेली। शेफाली और तानिया भाटिया (23) ने दूसरे विकेट के लिये 51 रन जोड़े। तानिया दसवें ओवर में पविलियन लौट गई। रोजमेरी मायर की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर खड़ी केर ने उनका कैच लिया। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (10) क्रीज पर उतरी। भारत ने दस ओवर में दो विकेट पर 75 रन बनाए थे। लेकिन रोड्रिग्स 12वें ओवर में आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (एक) की खराब फॉर्म जारी रही। उन्हें लीग कासपेरेक ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। आठवें और दसवें ओवर में जीवनदान पाने वाली शेफाली ने भी केर की गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर हेली जेनसन को कैच दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। बाएं हाथ की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (आठ) और वेदा कृष्णमूर्ति (छह) भी योगदान नहीं दे पाई। राधा यादव ने अंतिम क्षणों में नौ गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए जबकि शिखा पांडे 14 गेंदों पर दस रन बनाकर नाबाद रही। शेफाली को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

India v New Zealand- रहाणे का मंत्र : मजबूत इरादे दिखाएं और ऐंगल का सही अनुमान लगाएं February 26, 2020 at 09:20PM

क्राइस्टचर्चअंजिक्य रहाणे चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाजों का मजबूत इरादों के साथ सामना करें और उस कोण से उठती गेंदों को समझे जो वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में उनके लिए बुरा सपना बन गई थी। रहाणे ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सर्वाधिक 46 रन बनाए थे और उन्होंने उम्मीद जताई कि हेगली ओवल की पिच पर घास होने के बावजूद उनकी टीम वापसी करेगी। रहाणे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें अधिक आक्रामक होना चाहिए लेकिन मजबूत इरादे और स्पष्ट मानसिकता से हमें मदद मिलेगी।’ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेमिसन ने क्रीज के कोण का इस्तेमाल करते हुए शार्ट पिच गेंदें की थी जिससे भारतीय बल्लेबाज नहीं समझ पाए थे। रहाणे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वेलिंगटन में उन्होंने उस कोण का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। क्रीज के बाहरी कोण से यह बीच से गेंदबाजी करना। शॉर्ट पिच गेंद करते समय वे कोण बदल रहे थे। मेरा मानना है कि उनकी रणनीति स्पष्ट थी।’ भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप किसी खास शाट के बारे में सोचते तो आपको खुद पर भरोसा रखकर वह शॉट खेलना चाहिए। आप खुद पर संदेह नहीं कर सकते। वेलिंगटन में जो कुछ हुआ हमें उसे भूलने की जरूरत है।’ रहाणे के अनुसार यहां दो नेट सत्र का उपयोग उस कोण से सामंजस्य बैठाने के लिए किया जा रहा है जिसका ऐंड कंपनी उपयोग कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यही कहता हूं कि कोशिश करो और एक टीम के रूप में हमने जो गलतियां की उनसे सबक लो। हमें उस कोण का अभ्यास करना होगा। हमने अभ्यास सत्र में भाग लिया और कल एक और अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। आपको उसका अभ्यास करना होगा और क्रीज पर अपनी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा।’ चेतेश्वर पुजारा की पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 11 रन बनाने के लिये कड़ी आलोचना की गए। रहाणे ने इस बारे में कहा, ‘पुजारा अपनी तरफ से कोशिश कर रहा था वह असल में रन बनाने पर ध्यान दे रहा था। लेकिन बोल्ट, साउदी और अन्य गेंदबाजों ने ज्यादा मौके नहीं दिए। यह सभी बल्लेबाजों के साथ होता है। मेरे कहने का मतलब है कि सभी बल्लेबाज इस दौर से गुजरते हैं।’