Saturday, October 30, 2021

IPL 2022 ऑक्शन में 10 टीमों के 900 करोड़ लगेंगे दांव पर, इन नई शर्तों से होगा रिटेंशन October 30, 2021 at 04:56AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नयी टीमों सहित सभी 10 फ्रैंचाइजी टीमों के लिए 90 करोड़ रुपये की वेतन सीमा तय की है तथा आठ स्थापित टीमें अधिकतर चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रख सकती हैं। पुरानी टीमों के ‘रिटेन’ किए गए खिलाड़ियों की घोषणा के बाद दो नई फ्रैंचाइजी (लखनऊ और अहमदाबाद) को नीलामी पूल से तीन खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। आईपीएल फ्रैंचाइजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बीसीसीआई ने सभी फ्रैंचाइजी को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्हें नए नियमों के बारे में बताया गया है। इसमें चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर एक टीम के 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि तीन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने पर उसके 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा, ‘दो खिलाड़ियों को बनाए रखने का मतलब होगा कि 90 करोड़ रुपये में से 24 करोड़ रुपये कम होना जबकि एक खिलाड़ी को बनाए रखने पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।’ उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ी को बनाए रखने पर खर्च की गयी राशि और खिलाड़ी को भुगतान की गयी राशि हमेशा समान नहीं होती है। अधिकारी ने कहा, ‘मान लीजिए कि दिल्ली कैपिटल्स ने अधिकतम चार खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत को अपने 'पहले खिलाड़ी' के रूप में बरकरार रखा तो उनके खाते से 16 करोड़ रुपये कट जाएंगे लेकिन वास्तव में जरूरी नहीं है कि पंत को इतनी ही धनराशि मिलेगी। यह इससे काफी कम हो सकती है। मैं सिर्फ एक उदाहरण दे रहा हूं।’ चार खिलाड़ियों को रखने की दशा में तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी होंगे। नयी फ्रैंचाइजी बाकी बचे खिलाड़ियों में से दो भारतीयों और एक विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में रख सकती है। पत्र में कहा गया है कि नवंबर में आठ पुरानी फ्रैंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया जा सकता है जबकि एक से 25 दिसंबर तक लखनऊ और अहमदाबाद के पास तीन खिलाड़ियों को चुनने का अवसर होगा। नीलामी जनवरी के शुरू में होगी। यदि कोई टीम चार खिलाड़ियों को रखती है तो पहले खिलाड़ी की कीमत 16 करोड़, दूसरे खिलाड़ी की 12 करोड़, तीसरे खिलाड़ी की आठ करोड़ और चौथे खिलाड़ी की छह करोड़ रुपये होगी। इस तरह से 42 करोड़ रुपये कट जाएंगे और फ्रंचाइजी 48 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी। तीन खिलाड़ियों को रखने पर यह राशि पहले से तीसरे खिलाड़ी तक क्रमश: 15 करोड़, 11 करोड़ और सात करोड़ रुपये, दो खिलाड़ियों को रखने पर 14 और 10 करोड़ रुपये और एक खिलाड़ी को रखने पर 14 करोड़ रुपये होगी। यदि ऐसे खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली तो केवल चार करोड़ रुपये काटे जाएंगे।

VIDEO: कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.. आलोचकों पर खूब भड़के कैप्टन कोहली October 30, 2021 at 05:32AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले हुंकार भरते हुए कहा है कि हमारी टीम कमबैक करना अच्छी तरह जानती है। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20 World Cup 2021) की टीमें रविवार (31 अक्टूबर) को दुबई में आमने सामने होंगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर लेगी वहीं हारने वाली टीम के लिए अंतिम-4 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' मेरे हिसाब से अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आप हर मैच जीतने पर फोकस रखते हो। आप ये नहीं कह सकते कि आपको किसके खिलाफ जीतना है और किसके खिलाफ आप हल्का खेल सकते हैं। ऐसा हमलोग कभी खेलते नहीं है और ना ही आगे खेलेंगे। टूर्नामेंट को जीतने के लिए उस दिन का प्रदर्शन मायने रखता है कि आप किस तरह का गेम खेलते हैं। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम को खूब खरी खोटी सुनाई। ये पहला मौका था जब वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार मिली। कोहली ने कहा, ' लोग बाहर क्या बोलते हैं, हमें उससे कोई मतलब नहीं है। मैं जानता हूं कि बहुत सपॉर्टिव फैंस हैं हमारे। और मैं उन लोगों को क्रेडिट देना चाहूंगा जो हमारी परिस्थिति को समझते हैं। क्योंकि हम लोगों को क्रिकेट खेलनी है। और जिन लोगों में धैर्य नहीं होता वो लोग हमेशा जल्दी घबराते हैं। उन लोगों को लगता है कि सबकुछ खत्म हो गया। हम लोग ऐसा नहीं सोचते। हम लोग बाहर के लोगों की तरह सोचने लगे तो हम लोग दुनिया की बेस्ट टीम नहीं रहेंगे।' भारतीय टीम टी20 विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। टीम ने वॉर्मअप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया वॉर्मअप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया को पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी हो। इससे पहले भी टीम ने मजबूती से कमबैक किया है। बकौल कोहली, ' चाहे हम हारें या जीतें हमने बतौर टीम बार बार कमबैक किया है। हमें किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। ना ही व्यक्तिगत और ना ही टीम के तौर पर। बाहर लोगों को क्या बोलना है देश में क्या माहौल चल रहा है हमारी टीम को लेकर, हमारे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता। मैं बहुत बार पहले भी बोल चुका हूं और आगे भी बोलूंगा कि लोग कुछ भी बोलें हमें फर्क नहीं पड़ता। हमें पता है कि हमें इस टूर्नामेंट में क्या करना है।' आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड से कोई भी मैच नहीं जीता है। दोनों टीमें तीसरी बार टी20 विश्व कप के इतिहास में आमने सामने होंगी।

काम नहीं आई हसरंगा की हैटट्रिक, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया October 30, 2021 at 03:55AM

शारजाह स्पिनर वानिंडू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की हैटट्रिक भी श्रीलंकाई टीम को जीत नहीं दिला सकी। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka T20 World Cup) को एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 1 मुकाबले में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत से साउथ अफ्रीका के 3 मैचों से 4 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है वहीं श्रीलंका की 3 मैचों में यह दूसरी हार है। श्रीलंकाई टीम 2 अंकों के साथ ग्रुप 1 में चौथे नंबर पर है। यूं दो ओवरों में पूरी हुई हैट्रिकवानिंडू ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम (19) को बोल्ड किया। इसके बाद वह 18वां ओवर करने आए तो पहली गेंद पर कप्तान बाउमा (46) को निसंका के हाथों कैच आउट कराया, जबकि दूसरी गेंद पर प्रिटोरियस (0) को राजपक्षे के हाथों कैच आउट कराते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। श्रीलंका की ओर से रखे गए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 19. 5 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। डेविड मिलर 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं रबाडा ने 7 गेंदों नाबाद 13 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान टेंबा बावूमा (Temba Bavuma) ने सबसे अधिक 46 रन बनाए जबकि एडेन मार्करम 19 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से हसारंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। श्रीलंका ने 142 रन बनाए इससे पहले सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की अर्धशतकीय पारी के बावजूद श्रीलंका लगातार विकेट गंवाने के कारण 20 ओवरों में 142 रन ही बना पाया। श्रीलंका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें निसांका ने 58 गेंदों पर 72 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं। तबरेज शम्सी ने मिडिल ऑर्डर को झकझोरा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (17 रन देकर तीन) ने श्रीलंका का मध्यक्रम झकझोरा। ड्वेन प्रिटोरियस (तीन ओवर में 17 रन देकर तीन) और एनरिच नोर्किया (27 रन देकर दो) विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज थे। निसांका ने धीमी पिच पर अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया तथा 19वें ओवर में आउट होने से पहले तेज और स्पिन गेंदबाजों के सामने सहजता से रन बटोरे। उनके अलावा चरित असलंका (14 गेंदों पर 21) और कप्तान दासुन शनाका (11) ही दोहरे अंक में पहुंचे। श्रीलंका ने की खराब शुरुआत टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रीलंका को उसके सलामी बल्लेबाज फिर से अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये एनरिक नोर्किया ने अनुभवी कुसाल परेरा (सात) का मिडिल स्टंप उखाड़कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज निसांका हालांकि अधिक प्रतिबद्ध दिखे जबकि श्रीलंकाई बल्लेबाजी की नई सनसनी असलंका ने सकारात्मक शुरुआत की। उनके एनरिच नोर्त्जे पर लगाए गए दो चौके और केशव महाराज पर लगाया गया छक्का दर्शनीय था। शम्सी ने 3 विकेट निकाले असलंका के रन आउट होने के बाद शम्सी ने गेंद संभाली जिनके सामने श्रीलंका का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। शम्सी ने अपने बेहतरीन स्पैल की शुरुआत भानुका राजपक्षे (शून्य) के विकेट से की जिन्होंने ‘फ्लाइट’ लेती गेंद पर गेंदबाज को वापस कैच थमाया। इसके बाद उन्होंने अविष्का फर्नांडो (तीन) का अपनी ही गेंद पर कैच लिया और फिर वानिंडू हसरंगा (चार) को लांग ऑन पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया। निसांका दूसरे छोर पर डटे रहे निसांका ने इस बीच दूसरा छोर संभाले रखा। उन्होंने महाराज पर दो छक्के लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा तथा 46 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन कप्तान शनाका लंबा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद हवा में लहरा गए। निसांका ने रबाडा को निशाना बनाकर उन पर छक्का और दो चौके लगाकर अपना कौशल दिखाया लेकिन शनाका को आउट करने वाले प्रिटोरियस ने अगले ओवर में दो विकेट हासिल किये। इनमें निसांका का विकेट भी शामिल था जिन्होंने धीमी गेंद पर सीमा रेखा पर कैच थमाया।

World T20: ऑस्ट्रेलिया के 4 धुरंधर बल्लेबाज आउट, स्कोर अभी 50 रन भी नहीं पहुंचा October 30, 2021 at 03:08AM

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मिनी एशेज, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND vs NZ: कोहली गैंग न्यूजीलैंड के खिलाफ करे ये 5 काम तो ही मिलेगी जीत, आप भी देखें October 30, 2021 at 04:50AM

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखना है तो हर हाल में कीवी टीम को हराना होगा। चूकी उसका रेकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ अच्छा नहीं है तो उसे कई ऐसे काम करने होंगे, जिससे उसे हर हाल में जीत मिले। आइए जानें, वो कौन-कौन से काम हैं...

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रेकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों 2 बार भिड़ी हैं और दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारत को यह मैच जीतना है तो कुछ खास करना होगा।


IND vs NZ Big Clash: कोहली गैंग न्यूजीलैंड के खिलाफ करे ये 5 काम तो ही मिलेगी जीत, आप भी देखें

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखना है तो हर हाल में कीवी टीम को हराना होगा। चूकी उसका रेकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ अच्छा नहीं है तो उसे कई ऐसे काम करने होंगे, जिससे उसे हर हाल में जीत मिले।

आइए जानें, वो कौन-कौन से काम हैं...



टॉस जीतने पर फील्डिंग चुनें
टॉस जीतने पर फील्डिंग चुनें

टॉस पर वैसे तो किसी को जोर नहीं चलता, लेकिन अगर विराट कोहली जीतते हैं तो उन्हें पहले फील्डिंग करनी चाहिए। यूएई में अभी देखने को मिला है कि शाम वाले मैचों की दूसरी पारी में गेंदबाजी आसान नहीं होती है। टूर्नामेंट में अभी तक लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने मुकाबले जीते हैं तो रेकॉर्ड को देखते हुए भी पहले बोलिंग करना ठीक रहेगा।



रोहित-केएल राहुल से चाहिए अच्छी शुरुआत
रोहित-केएल राहुल से चाहिए अच्छी शुरुआत

भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल से हर हाल में अच्छी शुरुआत आपेक्षित है। अगर भारत टॉस हारता है और पहले बैटिंग करता है तो उसे इतना बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा कि वह गेंदबाजों के लिए सुरक्षित हो। ताकी एक-दो ओवर खराब बोलिंग से पासा न पलट जाए। रोहित और राहुल अगर प्लेटफॉर्म अच्छा बनाएंगे तो बाद में सूर्यकुमार, विराट और पंत के लिए आसानी होगी। दूसरी ओर, बड़ा स्कोर होगा तो बुमराह की अगुवाई वाली गेंदबाजी आक्रमण को विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना आसान होगा।



प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर को शामिल करें
प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर को शामिल करें

विराट कोहली भले ही हार्दिक पंड्या को फिट बता रहे हैं और वह नेट में बोलिंग करते दिखाई भी दिए, लेकिन मैच में वह बोलिंग करेंगे इस सवाल का जवाब अब भी नहीं मिल पाया है। दूसरी ओर, शार्दुल ठाकुर न केवल फॉर्म में हैं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। देखा जाए तो IPL में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कैप्टन कोहली और टीम मैनेजमेंट को उनपर भरोसा दिखाना चाहिए और छठे गेंदबाज (तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर) के रूप में टीम में शामिल करना चाहिए। वह न केवल पूरे 4 ओवर करने के लिए पूरी तरह फिट हैं, बल्कि बैटिंग में भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं। कोहली को देखना होगा कि उनकी जगह कहां बनती है। हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक जगह शार्दुल को खिलाया जा सकता है।



लेफ्ट हेंडर्स के लिए प्रॉपर प्लान
लेफ्ट हेंडर्स के लिए प्रॉपर प्लान

भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा लेफ्ट हैंडर्स गेंदबाज माने जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से टीम इंडिया इस पहेली से उलझती रही है। चैंपियंस ट्रोफी-2017 में मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान), वनडे वर्ल्ड कप-2016 के सेमीफाइनल में ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) और मौजूदा टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) भारत की हार का कारण बने। अब एक बार फिर न्यूजीलैंड से मैच है, जहां ट्रेंट बोल्ट और सेंटरनर लेफ्ट हैंडर्स हैं। चूकी बोल्ट IPL में मुंबई इंडियंस में खेलते हैं तो रोहित शर्मा अपने साथियों की इस समस्य से उबरने में मदद कर सकते हैं। देखा जाए तो अगर इन दोनों गेंदबाजों के लिए प्रॉपर प्लानिंग नहीं की तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।



हर हाल में पावर प्ले में विकेट
हर हाल में पावर प्ले में विकेट

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम की गेंदबाजी की पोल खोल दी थी। बुमराह, भुवनेश्वर, शमी और जडेजा जैसे बड़े नाम होने के बावजूद टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले पाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारत को जीतना है तो पावर प्ले में एक से अधिक विकेट निकालने होंगे, जिससे कीवी टीम पर दबाव बनाया जा सके। बुमराह, शमी ही नहीं, स्पिनर्स को भी विकेट लेना होगा।



न्यूजीलैंड के खिलाफ 'विराट ब्रिगेड' लगभग तय, इन 11 खिलाड़ियोंके साथ उतर सकते हैं कोहली October 30, 2021 at 04:24AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 () के सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे हर हाल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20 World Cup) को हराना होगा। टीम इंडिया को पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय ने साफ कर दिया कि ऑलराउंडर हार्दिकि पंडया फिट हैं लेकिन वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। कोहली ने इसके साथ ही संकेत दिए कि भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। कोहली की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस से साफ हो गया कि आर अश्विन फिर बेंच पर बैठते हुए नजर आ आएंगे। 'हार्दिक का गेंदबाजी के लिए फिट होना अहम' कोहली ने ‘गेंदबाजी में छठे विकल्प’ की जरूरत को स्वीकार किया लेकिन हरफनमौला हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर कुछ कहने से बचते हुए दिखे। कोहली ने टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कहा कि बड़ौदा के इस खिलाड़ी को ‘एक या दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए फिट होना होगा।' पंड्या ने नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन कप्तान ने इस बात का कोई आश्वासन नहीं दिया कि यह ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करेगा। उन्होंने हालांकि इस बात का संकेत जरूर दिया कि अगर भारतीय टीम मैच में पहले गेंदबाजी करती है तो वह खुद इसमें अपना हाथ आजमा सकते है। कोहली ने कहा, 'छठा गेंदबाजी विकल्प होना बहुत महत्वपूर्ण है, वह चाहे मेरे माध्यम से हो या हार्दिक ऐसा करे। उसे एक या दो ओवर फेंकने के लिए फिट होना चाहिए।' न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन (India Predicted Playing XI vs New Zealand) इस प्रकार हो सकती है : - रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Wanindu Hasaranga Hat-trick: वानिंदु हसरंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, 3 गेंदों में झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर October 30, 2021 at 03:47AM

शारजाहश्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 के ग्रुप-1 के एक मुकाबले में लगातार 3 विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने 3 गेदों में लगातार 3 विकेट झटकते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। श्रीलंका की ओर से ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने, जबकि ओवरऑल तीसरे हैं। दूसरी ओर, श्रीलंका की ओर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ये तीसरे गेंदबाज हैं। यूं दो ओवरों में पूरी हुई हैट्रिकवानिंदु ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्करम (19) को बोल्ड किया। इसके बाद वह 18वां ओवर करने आए तो पहली गेंद पर कप्तान बाउमा (46) को निसंका के हाथों कैच आउट कराया, जबकि दूसरी गेंद पर प्रिटोरियस (0) को राजपक्षे के हाथों कैच आउट कराते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनरइस तरह वह टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने। उनसे पहले हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैट ली (2007, बांग्लादेश के खिलाफ) और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर (2021, नीदरलैंड के खिलाफ) तेज गेंदबाज थे। वनडे और T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज
  • ब्रेट ली
  • थिसारा परेरा
  • लसिथ मलिंगा
  • वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के लिए T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • थिसारा परेरा (2016)
  • लसिथ मलिंगा (2017 और 2019)
  • वानिंदु हसरंगा (2021)

ENG vs AUS LIVE: इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रहा ऑस्ट्रेलिया October 30, 2021 at 03:36AM

दुबई इस साल होने वाली एशेज सीरीज से कुछ हफ्तों पहले आज क्रिकेट के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हैं। सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 में दोनों ही टीमें अभी तक अपराजित हैं। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करने की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए हैं। आज जीते तो SF में जगह लगभग पक्का आज होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा जबकि हारने वाली टीम के पास अपने अगले दो मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। टी20 की टॉप टीम है लय मेंआईसीसी रैंकिंग्स में इंग्लैंड पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर पर है। इंग्लैंड को अब तक हुए दोनों मैचों में इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराने में कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ी। टूर्नामेंट में पहली बार उसका पाला किसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी से होगा। ऐसा प्रतिद्वंद्वी जिसकी बैटिंग और बोलिंग, दोनों ही इंग्लैंड की टक्कर की है। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में संघर्ष करना पड़ा था लेकिन उसने श्रीलंका के खिलाफ दमदार जीत दर्ज कर विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है। ऑस्ट्रेलिया अब तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत नहीं सका है। इस बार आरोन फिंच की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रखना चाहती। वॉर्नर और फिंच पटरी पर लौटेश्रीलंका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सकारात्मक बात यह रही कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी लय में लौट आई है। श्रीलंका के खिलाफ वॉर्नर ने 42 बॉल में 10 फोर सहित 65 जबकि फिंच ने 23 बॉल में 5 फोर और 2 सिक्स सहित 37 रन की तूफानी पारी खेली थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 बॉल में 70 रन भी जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 फास्ट बोलर्स जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के साथ लेग स्पिनर एडम जांपा अब तक पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे उतरे है। श्रीलंका के खिलाफ जांपा ने बीच के ओवर्स में 2 विकेट निकालकर मैच का रुख पलट दिया था। चिंता का एकमात्र कारण ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस का बोलिंग परफॉर्मेंस हो सकता है जिन्होंने मिलकर श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 51 रन लुटाए। मोईन-आदिल पर दारोमदार पहले दोनों मैचों में बोलिंग का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली प्रभावशाली रहे हैं और उनके नाम टूर्नामेंट में चार विकेट हैं। फास्ट बोलर्स में टाइमल मिल्स ने प्रभावित किया है जिन्होंने सर्वाधिक 5 विकेट झटके हैं। चार विकेट ले चुके लेग स्पिनर आदिल राशिद बांग्लादेश के खिलाफ महंगे साबित हुए थे, लेकिन उम्मीद है कि वह शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 2 रन देकर 4 विकेट झटके थे। बैटिंग में जेसन रॉय और जोस बटलर पर अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी आमना-सामना
  • मैच 19
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 10
  • इंग्लैंड जीता 8
  • नो रिजल्ट 1
संभावित प्लेइंग XI ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जांपा इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स, पिच और मौसमदुबई की पिच पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को रन बनाने में ज्यादा परेशानी हो रही है। यहां गुरुवार तक खेले गए टूर्नामेंट के चारों मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है।

LIVE Streaming: यहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 30, 2021 at 03:10AM

दुबई पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे, जिससे यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया। विराट कोहली की 10 को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है। भारत और न्यूजीलैंड () के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां खेला जाएगा? भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच कब खेला जाएगा?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच 31 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां देखें?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। दोनों स्क्वॉड इस प्रकार हैभारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु, बढ़त नहीं रख पाईं कायम October 30, 2021 at 03:11AM

पैरिस भारत की दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता शनिवार को यहां महिला एकल सेमीफाइनल में जापान की सयाका तकाहाशी से तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हारकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी पहला गेम जीतने का फायदा नहीं उठा पाईं और विश्व में 15वें नंबर की तकाहाशी से 21-18, 16-21, 12-21 से हार गईं। सिंधु को इस तरह से 29 वर्षीय जापानी खिलाड़ी से आठ मुकाबलों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु पिछले सप्ताह ओडेन्से में डेनमार्क ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार गयी थी। विश्व में सातवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने सकारात्मक अंदाज में शुरुआत की। दोनों खिलाड़ी पहले गेम में एक समय 5-5 और फिर 9-9 से बराबरी पर थी। जापानी खिलाड़ी हालांकि ब्रेक के समय 11-10 से आगे थी। सिंधु ने ब्रेक के बाद वापसी की और 17-16 से आगे हो गईं। सिंधु के पास इसके बाद चार गेम प्वाइंट थे जिसमें उन्होंने दो गंवाए लेकिन तीसरे पर पहला गेम अपने नाम करने में सफल रही। दूसरे गेम में भी सिंधु ने शुरू में अपनी लय बनाये रखी थी। वह एक समय 5-2 से आगे थे लेकिन तकाहाशी ने जल्द ही स्कोर 6-6 से बराबरी पर ला दिया। सिंधु ने शानदार रक्षण दिखाया और कुछ करारे शॉट जमाकर 9-6 से बढ़त बनाई और ब्रेक तक खुद को आगे रखा। लेकिन ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार गलतियां कीं जिससे जापानी खिलाड़ी 13-12 से आगे हो गईं। तकाहाशी ने जल्द ही 18-14 से बढ़त बनायी और फिर मैच को निर्णायक गेम तक खींच दिया। तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों ने शुरू में एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ तकाहाशी ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया। वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी। उन्होंने यह बढ़त आखिर तक बनाए रखी और नौ मैच प्वाइंट हासिल किए। सिंधु इनमें से केवल एक का बचाव कर पाई।

विराट तोड़ेंगे बाबर आजम का खास रेकॉर्ड? ये 3 भी हैं 'किंग' कोहली के निशाने पर October 30, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand ) की टीमें रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी। जीतने वाली टीम की टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। दोनों टीमें अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं। ऐसे में दोनों के लिए यह मुकाबला 'करो-मरो' वाला है। 32 वर्षीय भारतीय (Virat Kohli) का न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में कुछ खास रेकॉर्ड नहीं रहा है। विराट की कप्तानी में भारत को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। विराट यदि कीवी टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ने में सफल रहते हैं तो वह पाकिस्तान के (Babar Azam) को पीछे छोड़ देंगे। टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में कोहली और बाबर बतौर कप्तान एक समान 13- 13 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली ने 44 जबकि बाबर ने 26 पारियों में बनाए 13 शतक कोहली ने 44 पारियों में तेरह पचासे जड़े हैं। वहीं बाबर ने 26 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं जिनके नाम 50 पारियों में 11 टी20 अर्धशतक है वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 51 पारियों में 11 अर्धशतक जड़े हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 60 पारियों में 9 फिफ्टी जड़ी है। पॉल स्टर्लिंग के सर्वाधिक चौकों को पीछे छोड़ सकते हैं विराट विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 6 चौका जड़ने के साथ टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक चौका जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। भारतीय कप्तान के नाम 91 टी20 मैचों में 290 चौके दर्ज हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने टी20 में सबसे अधिक 295 चौके जडे हैं। लगा सकते हैं छक्कों का शतक विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में छक्कों की सेंचुरी पूरी कर सकते हैं। कोहली के नाम क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में 91 छक्के दर्ज हैं। वह छक्कों का शतक पूरा कर मार्टिन गुप्टिल, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, इयोन मोर्गन, इविन लुईस, आरोन फिंच कोलिन मुनरो के क्लब में एंट्री कर सकते हैं। विराट नाम टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रन का रेकॉर्ड कोहली के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड है। विराट के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 3216 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल 3000 के आंकड़े को छू सकते हैं।

भारत को हर हाल में चाहिए जीत, World T20 में कभी टीम इंडिया से नहीं हारा न्यूजीलैंड October 29, 2021 at 10:26PM

दुबई पाकिस्तान से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण का मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ का होगा और विराट कोहली की कप्तानी की भी यह अग्निपरीक्षा होगी, जिसमें उन्हें अपनी टीम से अपेक्षाओं पर खरे उतर पाने की उम्मीद होगी। पिछले रविवार को पाकिस्तान से दस विकेट से मिली करारी हार को भुलाकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। न्यूजीलैंड जैसी बेहतरीन टीम के सामने यह उतना आसान नहीं है। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट खासकर भारतीय बल्लेबाजों के लिए अक्सर परेशानी का सबब बनते आए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शत प्रतिशत फिट नहीं है और मार्टिन गुप्टिल के पैर में भी चोट है। डिवॉन कॉन्वे हालांकि बेहद आक्रामक और खतरनाक बल्लेबाज हैं। भारत के गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह नाकाम रहे थे, लेकिन यहां कोई कोताही चल नहीं सकेगी। पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद खेल रहे हार्दिक पंड्या और खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम की कमजोर कड़ियां साबित हुए हैं। कमर की चोट से उबरने के बाद से हार्दिक चिर परिचित फॉर्म में नहीं हैं और उनका करियर अब दांव पर लगा है। नेट पर उनका गेंदबाजी अभ्यास करना ही इस बात का द्योतक है कि वह किस कदर दबाव में है, उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी उन्हें आईपीएल नीलामी पूल में डालने जा रही है, लिहाजा उनके पास अधिक समय नहीं बचा है। भुवनेश्वर का संभवत: यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। पिछले दो सत्र में उनकी रफ्तार काफी गिरी है और दीपक चाहर जैसे युवा गेंदबाजों से प्रतिस्पर्धा अब उनके लिये कठिन हो गई है। भारत ने हाल ही में टेस्ट प्रारूप में पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करके दिखाई है। बतौर टी-20 कप्तान अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे कोहली भी इतनी आसानी से हार मानने वालों में से नहीं है। यहां नाकामी के मायने हैं कि 50 ओवरों और टेस्ट प्रारूप में भी उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगेंगे। कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रतिकूल परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का माद्दा रखते हैं और उन्हें ऐसी चुनौतियां पसंद भी आती है। कई मौकों पर वह टीम के संकटमोचक रह चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ अरसे में कप्तान कोहली और बल्लेबाज कोहली का सामंजस्य देखने को नहीं मिला। भारतीय टीम का टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक खेलना सिर्फ उसके करोड़ों प्रशंसकों की भावनात्मक जरूरत ही नहीं है बल्कि टूर्नामेंट के व्यावसायिक हितों के लिये भी यह जरूरी है। कमोबेश आसान समूह में होने के बावजूद आईपीएल में स्टार साबित होने वाले भारतीय दिग्गजों के टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने में अब एक जीत या हार भर का अंतर है। पाकिस्तान तीनों कठिन मैच खेलकर तीनों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है। उसे अब नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है। ऐसे में दूसरे स्थान के लिए मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड में है और जो जीतेगा, वह दूसरे स्थान पर रहेगा। ओस को देखते हुए टॉस की भूमिका अहम रहेगी। ऐसे में कोहली टॉस जीतकर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि उनके शीर्ष बल्लेबाजों को ओस के बीच ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक स्विंग नहीं झेलनी पड़े क्योंकि वह शाहीन शाह अफरीदी से भी ज्यादा कहर बरपा सकते हैं। सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों स्क्वॉड इस प्रकार है भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

AFG vs NAM: राशिद और मुजीब लेंगे नामीबिया की परीक्षा, अबू धाबी में होगी बड़ी टक्कर October 29, 2021 at 11:01PM

अबू धाबीपाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करने के बाद अफगानिस्तान की टीम रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में जब यहां टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत की राह पर लौटने की चुनौती होगी। अफगानिस्तान ने साबित कर दिया है कि वह ऐसी टीम नहीं है जिसे हल्के में लिया जाए। टीम में राशिद खान की अगुवाई में विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है। राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने दुनिया भर के अलग-अलग टी20 लीग टूर्नामेंटों में खेलकर अपने कौशल को शानदार तरीके से निखारा है। शानदार स्पिन गेंदबाजी को टीम के तेज तर्रार बल्लेबाजों का भी साथ मिलता रहा है। टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में स्कॉटलैंड को बुरी तरह से पराजित किया जबकि शानदार लय में चल रही पाकिस्तान को उन्होंने कड़ी चुनौती दी। अफगानिस्तान के बल्लेबाज बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है। यह वैसा ही है जैसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस प्रारूप में बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते है। पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद नबी और गुलबदीन नायब ने 45 गेंद में 71 रन की साझेदारी कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। उनके बल्लेबाज अगर 20 रन और जोड़ने में सफल रहते तो पाकिस्तान के लिए लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल होता। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कप्तान नबी ने कहा था कि हार के बाद भी उनकी टीम का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘इस मैच में हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं, हम सकारात्मक चीजें के साथ आगे बढ़ेंगे। अभी तीन और मैच हैं। इंशाअल्लाह हम अच्छा करेंगे, टीम का मनोबल ऊंचा है।’ दूसरी ओर, नामीबिया टूर्नामेंट में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद करेगा। महज 25 लाख की आबादी और क्रिकेट की सिर्फ पांच पिचों वाले इस देश ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित किया है। क्वॉलिफायर में नीदरलैंड और आयरलैंड को हारने के बाद टीम सुपर 12 के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही है। टीम के गेंदबाज स्कॉटलैंड को 109 रन पर रोकने में सफल रहे लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी टीमों के खिलाफ अपने लय को बनाये रखने के लिए नामीबिया को अपने प्रदर्शन के स्तर को और ऊंचा करना होगा। टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए उनकी कमजोर तेज गेंदबाजी का फायदा उठाना होगा। टीमें...अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद। नामीबिया: गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉ, मिचौ डू प्रीज, जेन फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, निकोल लोफी-ईटन, बर्नार्ड सोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वाइसी, क्रेग विलियम्स और पिक्की ये फ्रांस। मैच का समय : दोपहर 3.30 से (भारतीय समयानुसार)

शमी को ट्रोल करने वालों पर बरसे कोहली:विराट बोले- बिना रीढ़ वाले ऐसी हरकत करते हैं, उनके पास सीधी बात करने की हिम्मत नहीं होती October 30, 2021 at 01:16AM

टॉस, प्लेइंग-11 और हार्दिक पंड्या... हाई प्रेशर गेम से पहले विराट कोहली का माइंड गेम October 30, 2021 at 01:07AM

दुबईटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को ICC T20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण सुपर 12 मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर अपडेट दिया। दुबई में होने वाले मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। कोहली ने कहा कि हार्दिक पंड्या का कंधा बिल्कुल ठीक है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की कि अगर ऑलराउंडर को अंतिम एकादश में बरकरार रखा जाता है तो वह ब्लैककैप के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे या नहीं। साथ ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन और टॉस पर भी बात की। उन्होंने माना कि टॉस मैच में अहम होगा। उन्होंने कहा कि टॉस काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन वह हमारे हाथ में नहीं, हमें लेकिन हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में देखा जा रहा है कि अधिकतर मैच वही टीमें जीत रही हैं, जिनके पक्ष में टॉस रहता है। पंड्या ने पिछले रविवार को भारत के शुरुआती मैच में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपना दाहिना कंधा चोटिल कर लिया था। उन्होंने दूसरे हाफ में फील्डिंग नहीं की और उन्हें स्कैन के लिए भी भेजा गया। पंड्या ने भारत की पाकिस्तान से 10 विकेट की हार में 8 गेंदों में 11 रन बनाए। पंड्या को पहले गेम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा होगा या नहीं, कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट नहीं किया। लेकिन कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन की योजना में शार्दुल ठाकुर हैं। उन्होंने, 'शार्दुल निश्चित रूप से एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार हमारी योजनाओं में हैं, अपने लिए एक मामला बना रहा है। वह निश्चित रूप से बहुत वैल्यू रखते हैं। वह हर मोर्चे पर फिट बैठते हैं। शार्दुल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें काफी संभावनाएं हैं और वह टीम के लिए काफी अहमियत रखेंगे।' पंड्या अपनी पीठ की समस्याओं के कारण भारतीय टीम में केवल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, जिसने उन्हें इस साल जुलाई से गेंदबाजी करने से रोका है। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में नेट्स में कुछ ओवर फेंके थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह अगले मैच में अपना हाथ घुमा पाएंगे या नहीं। पंड्या की इस समय गेंदबाजी करने में असमर्थता ने शार्दुल के शामिल होने की मांग को जोर से बढ़ा दिया, क्योंकि वह टी 20 विश्व कप से पहले यूएई में आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार फॉर्म में थे। शार्दुल ने सीएसके के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में 21 विकेट चटकाए और गेंद के साथ इस सीजन में चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहा। संभावित प्लेइंग-11 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या/ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऐसा लगता है कि विराट कोहली रेकॉर्ड बनाते हैं और बाबर आजम तोड़ने आते हैं: आकाश चोपड़ा October 30, 2021 at 12:46AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है। बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में विराट कोहली का एक और रेकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर टी-20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए। शुक्रवार को दुबई में हुए मैच में बाबर ने हाफ सेंचुरी लगाई और इसी दौरान कोहली का यह रेकॉर्ड तोड़ दिया। आजम ने इस उपलब्धि को 26 पारियों में हासिल कर लिया वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसके लिए कुल 30 पारियां खेली थीं। इस साल की शुरुआत में बाबर ने सबस तेजी से 2000 टी-20 इंटरनेशनल सरन पूरे किए थे। बाबर ने 52 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था वहीं कोहली ने यहां पहुंचने के लिए 56 पारियां खेली थीं। आजम की तारीफ करते हुए चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने शायद विराट कोहली के रेकॉर्ड तोड़ने की आदत बना ली है। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा, 'अपनी पारी के दौरान बाबर आजम टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए। इससे पहले यह रेकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। ऐसा लगता है कि आजम कोहली का पीछा कर रहे हैं। कोहली जो भी रेकॉर्ड बनाते हैं बाबर आजम पीछे से आते हैं और उससे आगे निकल जाते हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं और शुक्रवार के मैच में भी विकेट पर टिके रहे।' आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के इस मुकाबले में 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी पारी को सही तरीके से संवारा। उन्होंने कहा कि जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तो आजम ने ऐसा किया। चोपड़ा ने कहा, 'बाबर आजम के साथ अच्छी बात यह है कि वह दूसरे छोर पर तेजी से रन बनाते रहते हैं। मोहम्मद रिजवान जल्दी आउट हो गए लेकिन फखर जमाम आए और आते ही शॉट खेलने लगे। फखर ने जब लय खोई तो बाबर ने रफ्तार पकड़ ली।' आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान थोड़ा राह से भटका। हालांकि आसिफ अली ने 7 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर बाकी रहते जीत दिला दी। आसिफ ने चार छक्के लगाए।

अफगानिस्तान पर 'भाई-भाई', शमी पर भारत में आग लगाने वाले ट्वीट, मैदान के बाहर पाक खेल रहा डर्टी गेम? October 29, 2021 at 11:15PM

नई दिल्ली/दुबई T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ क्या मैदान से बाहर एक अलग तरह का 'माइंडगेम' खेला जा रहा है! भारत-पाक मुकाबले और शुक्रवार, 29 अक्टूबर को पाक-अफगानिस्तान मैच के दरम्यान मैदान से बाहर की कुछ चीजों पर गौर करेंगे, तो यह शक बार-बार गहरा होता चला जाएगा। शमी के खिलाफ नफरत भरे कुछ कॉमेंट्स पाकिस्तानी यूजर के पाए गए। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मैच पाक जीता, पर पाकिस्तान की ओर से यह जताने की हर संभव कोशिश की जा रही है कि अफगानिस्तान हारा नहीं है। भाई-भाई के बीच यह दोस्ताना मैच था। खुद इमरान खान ने ट्वीट कर यह मेसेज देने की कोशिश की। क्या यह सोच-समझकर किया जा रहा है और इसके पीछे कोई माइंडगेम है? भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मैच हारा। इसके बाद एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई। कैप्टन विराट कोहली ने खेल भावना की मिसाल रखते हुए मैच के बाद मोहम्मद रिजवान को गले लगा लिया। पाक के युवा खिलाड़ी भी धोनी से सम्मान के साथ खेल का मंत्र लेते दिखे। शुक्रवार को पाक-अफगानिस्तान के मैच के ठीक बाद भी एक और प्यारी से तस्वीर सामने आई। मैच पाक जीता। और पाक खिलाड़ियों ने भी खेल भावना दिखाते हुए अफगानिस्तान को बधाई दी। अब पाकिस्तान की ओर ट्विटर पर इन दोनों तस्वीरों पर रिएक्शन देखिए। मैच के ठीक बाद पाक की जीत को इस्लाम की जीत बताकर भारत में माहौल खराब करने की कोशिश की गई। विराट-रिजवान की यह प्यारी सी तस्वीर पाक की ओर से चली नफरत की इस आंधी में कई खो सी गई। अब इसी तरह की तस्वीर पर कॉमेंट्स देखिए। इसे असली भाई का जामा पहनाया गया। अफगानियों के दिल में पहुंचने की कुटिल कोशिश है। यहां पाकिस्तानी पेसर हारिस राउफ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को गले लगा रहे हैं। अब पाकिस्तानी यूजर्स की ओर से शेयर किए जा रहे एक और वीडियो को देखिए। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान वहां पढ़ रहे अफगानिस्तानी स्टूडेंट देखिए कैसे निडर होकर अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। अगर वे भारत में होते तो पीट दिए जाते। भारत में यह उन कथित वीडियो की ओर इशारा था जिसमें कुछ ने पाक की जीत पटाखे जलाए और जश्न मनाया। अगर इन वीडियो को सही भी मान लिया जाए तो आखिर अपनी टीम की हार पर जश्न क्या सही है? क्या भारत के हाथों पाकिस्तान की हार पर अगर बलूचिस्तान में पटाखे फूटें तो क्या पाकिस्तानी इसी शिद्दत से और गौरव के साथ इस लम्हे को शेयर कर पाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात पाकिस्तान की ओर से अफगानी छात्रों का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उसे जश्न में गलत है भी क्या। विदेशी धरती पर तो हर कोई अपनी टीम को सपोर्ट करता ही है। इसमें आपत्ति भी क्यों होनी चाहिए। पर इस वीडियो को पूरे मामले से हटाकर अफगानिस्तान में पाक की गोटी फिट करने का जरिया बनाया गया। भारत को अफगानिस्तान के दुश्मन के तौर पर दिखाने की पूरी कोशिश की गई। अब एक तस्वीर यह भी है... पाकिस्तानी पत्रकार भी इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने से बाज नहीं आ रहे। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने शुक्रवार को मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी से ऐसा ही एक सवाल पूछा। पत्रकार ने पूछा कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन का आपके खेल पर क्या असर पड़ा है। इसके साथ ही उसने पूछा कि पाकिस्तान के उस सरकार के साथ बेहतर संबंध हैं इससे अफगानिस्तान क्रिकेट को क्या फायदा होगा। इस पर नबी ने दो टूक कहा कि वह क्रिकेट से इतर किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे। पत्रकार के दोबारा पूछने पर भी नबी ने साफ कर दिया कि इसमें क्रिकेट और मैच से जुड़ा कोई सवाल नहीं है इसलिए वह इसका जवाब नहीं देंगे। इसके बाद वह पत्रकार वार्ता छोड़कर चले गए।

आसिफ अली की बेटी का हुआ निधन?:सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी बल्लेबाज के बारे में वायरल हो रहे मैसेज का सच क्या है? October 30, 2021 at 12:02AM

World T20: डि कॉक ने आखिरकार मैदान में घुटने टेके, इस वजह से मिली थी बड़ी सजा October 30, 2021 at 12:24AM

शारजाहआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम में क्विंटन डि कॉक की वापसी हुई है। वह हेनरी क्लासेन की जगह टीम में आ हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में खेले गए सुपर 12 के ग्रुप एक मैच से हट गया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने खिलाड़ियों को नस्लवाद के विरोध में हर मैच से पहले घुटने के बल बैठने का निर्देश दिया था जिसके बाद डि कॉक ने यह निर्णय किया था। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अपने दो मैचों में एक-एक जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपने ग्रुप में तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं। डि कॉक ने सीएसए द्वारा जारी बयान में कहा था, ‘मैं जिस पीड़ा, भ्रम और गुस्से का कारण बना, उसके लिए मुझे गहरा खेद है। मैं अब तक इस महत्वपूर्ण मसले पर चुप था। लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे अपनी बात को थोड़ा स्पष्ट करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी हम विश्व कप में खेलने के लिए जाते हैं तो ऐसा कुछ होता है। यह उचित नहीं है। मैं अपने साथियों विशेषकर कप्तान तेम्बा (बावुमा) का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’ टीमें इस प्रकार हैंदक्षिण अफ्रीका इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी। श्रीलंका इलेवन: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा और महेश तीक्षाना।

'जिं‍दगी के बेहद घटिया मोड़ पर हैं ट्रोल्‍स, बाहरी ड्रामों में ध्यान नहीं देते', खुलकर शमी के सपॉर्ट में विराट October 29, 2021 at 11:57PM

नई दिल्ली/दुबई भारत-पाकिस्‍तान मैच के बाद 'ट्रोलिंग' पर पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने एक सुर से मोहम्‍मद शमी का समर्थन किया था। कप्‍तान विराट कोहली ने अपनी चुप्‍पी आज तोड़ी है। टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने खुलकर शमी का सपॉर्ट किया। कोहली ने कहा कि शमी को निशाना बनाना गलत है। खिलाड़ियों को टारगेट नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मैदान के बाहर वाले ड्रामे पर ध्यान नहीं देते। हमें पता है कैसे एक रहना है। भारत न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले कप्तान कोहली ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमें अपनी ताकत पर फोकस करना है और मैदान पर अपना बेस्ट देना है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या () बिल्कुल फिट है। कोहली ने कहा कि हमें पता है कि हमारी कहां गलती हुई और एक मैच से सबकुछ खत्म नहीं हो जाता। इसके साथ ही पंड्या की फिटनेस पर भी कोहली ने साफ कर दिया है कि वो बिल्कुल फिट हैं इसका संकेत है कि भारत बनाम न्यजीलैंड वाले मुकाबले में पंड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

तो क्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे विराट कोहली, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया इशारा! October 30, 2021 at 12:32AM

दुबई पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मैच भारतीय टीम को छठे गेंदबाज की कमी खली। उस मैच में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेले। इसके बाद से ही टीम में हार्दिक की जगह को लेकर सवाल उठने लगे। भारतीय टीम का संतुलन हार्दिक के गेंदबाजी न करने से गड़बड़ा गया है। कोहली भी इस बात को समझते हैं और इसलिए उन्होंने कहा कि वह छठे बोलर की अहमियत को हम जानते हैं। भारतीय टीम को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उतरना है। भारत के लिए टूर्नमेंट में बने रहने के लिहाज से यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। भारतीय टीम इस मैच में कैसी होगी यह बड़ा सवाल है। टीम इंडिया भी समझती है कि इसमें उसे एक छठे गेंदबाज की जरूरत है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, 'हम जानते हैं कि छठा गेंदबाजी विकल्प हमारे लिए जरूरी है। फिर चाहे यह मेरी ओर से आए या हार्दिक पंड्या है। लेकिन यह सब मैच की परिस्थिति पर निर्भर करता है।' कोहली के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अब बोलिंग में भी हाथ आजमा सकते हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बोलिंग की थी। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने इन दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को खुलकर नहीं खेलने दिया। उन्होंने दो ओवरों में 12 रन दिए। विराट ने अपना पहला ओवर पारी के सातवें ओवर में किया। इस ओवर में उन्होंने चार रन दिए। वहीं 13वें ओवर में उन्होंने 8 रन दिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी की। कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में आखिरी बार 2017 में गेंदबाजी की थी। वहीं टेस्ट मैच में उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में एक ओवर फेंका था। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने पिछली बार 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में गेंदबाजी की थी और उससे पहले 2013 में।

SA vs SL : दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 30, 2021 at 12:03AM

शारजाह दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 12 चरण ग्रुप 1 के तहत शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ग्रुप ऑफ डेथ यानी ग्रुप-1 में जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 2-2 मैच जीतकर मजबूत स्थिति में हैं वहीं साउथ अफ्रीका और श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए जूझ रहे हैं। नोर्त्जे ने श्रीलंका को दिया पहला झटका, परेरा को 7 रन पर किया बोल्ड श्रीलंका को पहला झटका एनरिच नोर्त्जे ने पारी के चौथे ओवर में दिया। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर नोर्त्जे ने कुसल परेरा को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को शुरुआती सफलता दिलाई। परेरा 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका का स्कोर 20/1 श्रीलंका (Playing XI): पाथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीष तीक्षणा। साउथ अफ्रीका (Playing XI): तेंबा बाउमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हैंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज। अफ्रीकी टीम 14 मार्च 2018 को अंतिम बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच हारी थी। इसके बाद उसने श्रीलंका के खिलाफ अपने सभी 6 टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं जिसमें टाई रहे एक मैच के सुपर ओवर में मिली जीत भी शामिल है। आज होने वाले मैच में नजरें विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक पर भी होंगी जिन्होंने नस्लवाद के खिलाफ मुहिम में एक घुटने के बल बैठने के सांकेतिक समर्थन से इनकार करते हुए मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच नहीं खेला था। श्रीलंका को नई शुरुआत की जरूरत श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली सात विकेट की करारी हार को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। उसके लिए चरिथ असालंका की अच्छी फॉर्म सकारात्मक पहलू है। असालंका ने बांग्लादेश के खिलाफ नॉट आउट 80 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 रन बनाए थे। श्रीलंका के फास्ट बोलर्स चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा स्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चले लेकिन वे दमदार वापसी करने में सक्षम हैं। मैच में ओस की भूमिका भी अहम होगी। आमना-सामना मैच 16 साउथ अफ्रीका जीता 10 श्रीलंका जीता 5 टाई 1* संभावित प्लेइंग XI साउथ अफ्रीका तेंबा बाउमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हैंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज। श्रीलंका पाथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीष तीक्षणा। पिच और मौसम शारजाह की पिच को स्पोर्टिंग कहा जाता है जिस पर बोलर्स और बैटर्स, दोनों को ही मदद मिलती है। यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। शुक्रवार के पहले यहां खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में से 4 मैचों को बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है। तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है।

SA vs SL लाइव स्कोर: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, असलंका 21 रन बनाकर आउट October 29, 2021 at 11:58PM

SA vs SL लाइव स्कोर- साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बोलिंग का फैसला