Tuesday, March 23, 2021

दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड को झटका:इंग्लिश कप्तान मोर्गन को उंगली और बिलिंग्स को सीने में लगी चोट, दोनों के खेलने पर सस्पेंस March 23, 2021 at 08:17PM

अंपायर्स पर दबाव डाल रहे हैं विराट, उनका व्यवहार 'अपमानजनक': डेविड लॉयड March 23, 2021 at 07:22PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने एक बार फिर अंपायर्स के साथ विराट कोहली के व्यवहार की आलोचना की है। लॉयड ने कहा है कि अंपारर्स के साथ कोहली की तकरार को 'अपमानजनक' बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करता है कि जब भी मौका मिलता है भारतीय कप्तान अंपायर्स पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। विराट कोहली ने हाल ही में कोहली के सॉफ्ट सिग्नल नियम को लेकर भी सवाल उठाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान जब डेविड मलान ने सूर्यकुमार यादव को कैच किया तो कोहली ने कहा था कि अंपायर्स के लिए 'मुझे नहीं पता' का सिग्नल होना चाहिए। इस पर लॉयड ने प्रतिक्रिया देते हुए काह था कि सॉफ्ट सिग्नल अंपायर को जितना हो सके उतना अधिकार देता है। लॉयड ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा, 'विराट कोहली को लगता है कि जब चौथे टी20 मैच में डेविड मलान ने कैच किया तो इंग्लैंड ने अंपायर पर दबाव बनाया कि वह सॉफ्ट सिग्नल आउट दें। तो सबसे पहले सॉफ्ट सिग्नल का नियम इसलिए है कि यह ज्यादा से ज्यादा अधिकार मैदानी अंपायर को देता है। और मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड ने नितिन मेनन (अंपायर) पर अहमदाबाद में दबाव डाला या नहीं लेकिन मैं एक चीज जरूर जानता हूं कि कोहली पूरे दौरे पर अंपायर्स पर दबाव डाल रहे हैं, उनका अपमान कर रहे हैं और उनसे बहस कर रहे हैं।' कोहली ने कहा था कि जब अंपायर्स निर्णय को लेकर पूरी तरह आश्वस्त न हों तब सॉफ्ट सिग्नल की जगह उनके पास 'मुझे नहीं पता' का सिग्नल होना चाहिए। कोहली असर के बारे में नहीं सोचते: लॉयडविराट कोहली ने अंपायर्स कॉल पर संदेह उठाया था। उनका कहना था कि इससे बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा होता है। हालांकि लॉयड को लगता है कि अगर गेंद के गिल्लियों को सिर्फ छूने भर से आउट दिया जाने लगा तो टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाएगा। लॉयड ने अंपायर्स कॉल के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'कोहली शायद इसके असर के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अगर हर चीज आउट है भले ही गेंद गिल्लियों को सिर्फ छू रही तो भी, ऐसे में टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाएगा। एक वनडे इंटरनैशल चार घंटे में खत्म हो जाएगा। अपनी सटीकता के लिए मशहूर गेंदबाज जैसे जेम्स एंडरसन, जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह हर पारी में आठ-आठ विकेट लेंगे।'

विराट और कुंबले फिर आमने-सामने:भारतीय पूर्व स्पिनर के नेतृत्व में ICC क्रिकेट कमेटी ने अंपायर्स कॉल को सपोर्ट करने का फैसला किया; कोहली ने इस नियम का किया था विरोध March 23, 2021 at 07:08PM

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में एश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता गोल्ड, संजीव राजपूत छठे स्थान पर रहे March 23, 2021 at 07:23PM

मैच के बीच क्रुणाल पंड्या से यूं उलझे टॉम करन, विराट कोहली भी हैरान, देखें वीडियो March 23, 2021 at 06:03PM

नई दिल्‍ली क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू शानदार रहा। पंड्या ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 58 बनाए। वह वनडे इतिहास में डेब्‍यू के दौरान सबसे तेज फिफ्टी (26 गेंद) लगाने वाले बल्‍लेबाज बने। वहीं, कृष्‍णा ने इंग्‍लैंड के चार विकेट झटककर डेब्‍यू वनडे में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय पारी के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब क्रुणाल और इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन के बीच खासी गहमागहमी हो गई। अंपायर को दखल देना पड़ा और डगआउट में बैठे कप्‍तान विराट कोहली खासे हैरान दिखे। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी थी। 49वें ओवर तक आते-आते केएल राहुल और क्रुणाल के बीच धमाकेदार साझेदारी हो चुकी थी। इंग्‍लैंड के गेंदबाज पीटे जा रहे थे। इसी ओवर में पंड्या ने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर अपने बोलिंग मार्क की तरफ जाते करन से कुछ कहा। उनकी तरफ से भी जवाब आया। पंड्या लगातार करन की तरफ देखते हुए कुछ कह रहे थे जिसके बाद अंपायर नितिन मेनन को दखल देना पड़ा। इंग्‍लैंड के स्‍टैंड-इन कप्‍तान जॉस बटलर भी जल्‍दी ही पहुंच गए और वह भी पंड्या को कुछ कहते देखे गए। कैमरा डगआउट में बैठे कोहली की तरफ गया तो वह इस पूरे वाकये से हैरान नजर आए। उनकी समझ में ही नहीं आ रहा था कि मैदान पर आखिर क्‍या हुआ है। कहीं वो वाइड बॉल तो नहीं थी वजह?यह साफ नहीं है कि क्रुणाल और करन के बीच किस बात पर तूतू-मैंमैं हुई। उसी ओवर में पहले एक गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया था। करन इससे नाखुश दिखे और हो सकता है कि उन्‍होंने तब क्रुणाल को कुछ कहा हो जिसका जवाब उन्‍होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद दिया। अपना पहला वनडे खेल रहे क्रुणाल ने सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रेकॉर्ड तोड़ा। उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के जॉन मॉरिस का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच में 35 गेंदों में हॉफ सेंचुरी लगाई थी। ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी इंग्‍लैंड की टीमभारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए शिखर धवन (98), विराट कोहली (56), केएल राहुल (62) और क्रुणाल की पारियों की बदौलत 50 ओवर में 317 रन बनाए थे। जवाब में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टो ने इंग्‍लैंड को शानदार शुरुआत दी। 135 के टोटल स्‍कोर पर रॉय के रूप में इंग्‍लैंड का पहला विकेट गिरा और इसके बाद तो झड़ी सी लग गई। इंग्‍लैंड की पूरी टीम 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

उम्मीद है मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा, डैड आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे: क्रुणाल March 23, 2021 at 05:35PM

पुणेइंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैच में 31 गेंद पर 58 रन की नाबाद पारी खेलने वाले भावुक हो गए। मंगलवार को पुणे में खेले गए मैच के बाद पंड्या ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके दिवंगत पिता उनके प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। पंड्या का पिता का जनवरी में कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। इसके बाद वह विजय हजारे ट्रोफी बीच में ही छोड़कर घर लौट गए थे। शिखर धवन (98) और विराट कोहली (56) ने भारतीय पारी का आधार रखा लेकिन पारी के अंत में केएल राहुल के नाबाद 62 और क्रुणाल पंड्या के 58* रन की मदद से भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 317 रन का स्कोर बनाया। इन दोनों ने आखिरी 112 में से 111 रन सिर्फ नौ ओवरों में जोड़े। 57 गेंद की इस साझेदारी में भारतीयों ने तेजी से गियर बदला और मैच का मोमेंटम अपने पक्ष में कर लिया। क्रुणाल ने मैच के बाद ट्वीट किया, 'पापा हर गेंद के बाद आप मेरे मन में थे और मेरे दिल में भी। जब मैंने आपको अपने साथ महसूस किया तो आंसू बह निकले। मेरी ताकत बनने के लिए बहुत शुक्रिया, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपॉर्ट बनने के लिए बहुत शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा। यह पारी आपके लिए है पारी। हम जो कुछ करें सब आपको समर्पित है पापा।' इससे पहले आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ बातचीत के साथ पारी के बीच में बात करते हुए क्रुणाल ने अपनी पारी को अपने दिवंगत पिता को समर्पित की थी। बातचीत करते हुए वह भावुक हो गए थे और आगे बातचीत नहीं कर पाए थे। क्रुणाल ने कहा था, 'यह आपके लिए है पापा। जब मुझे कैप मिली तो मैं भावुक हो गया।' इसके बाद क्रुणाल बहुत अधिक भावुक हो गए और वहां से चले गए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत:तीसरे टी-20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया; शेफाली वर्मा ने 30 गेंदों पर 60 रन बनाए March 23, 2021 at 04:45PM

एक ही मैच से शार्दुल हुए 'साहब', कृष्णा बने 'प्रसिद्ध'.. ना जाने क्या सोच रहे होंगे 'सर जी' March 23, 2021 at 04:56PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराने के बाद वनडे सीरीज (IND vs ENG 1st ODI) में भी दमदार आगाज किया और पुणे में पहला वनडे 66 रनों से जीत लिया। एमसीए स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने शिखर धवन (98), विराट कोहली (56) , लोकेश राहुल (62*) और क्रुणाल पंड्या (58*) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट पर 317 रन बनाए। इसके बाद इंग्लिश टीम 42.1 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। 318 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने जरूर कुछ संघर्ष किया और 94 रन बनाए लेकिन अपना पहला ही वनडे खेल रहे (Prasidh Krishna) ने शानदार अंदाज में गेंदबाजी की। कृष्णा ने 54 रन देकर 4 विकेट झटके और इकॉनमी रेट 6.6 का रहा। पेसर (Shardul Thakur) ने 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार को दो और वनडे डेब्यू करने वाले क्रुणाल पंड्या को एक विकेट मिला। पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग हों या वसीम जाफर, कृष्णा और शार्दुल की हर कोई तारीफ कर रहा है। सहवाग ने तो शार्दुल को लॉर्ड बताया। उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड ने 14.1 ओवर तक बिना कोई विकेट खोए 135 रन बनाए थे, फिर लॉर्ड शार्दुल, प्रसिद्ध कृष्णा और भुवनेश्वर...' उन्होंने साथ ही एक मीम शेयर किया जिसमें लिखा था- एकदम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए, जिंदगी बदल दी। करियर में 33 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले जाफर ने लिखा, 'कमबैक होते हैं और कुछ ऐसे होते हैं। टीम इंडिया को सलाम, खासतौर से प्रसिद्ध कृष्णा और ठाकुर साब..।' दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस टीम की तारीफ की। कैप्टन विराट कोहली ने जीत के बाद कहा कि एक जगह के लिए ही 2-3 खिलाड़ी मौजूद हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा फिलहाल चोटिल चल रहे हैं और अब उनकी गैरमौजूदगी में जो भी खिलाड़ी प्लेइंग-XI में आता है, खुद को साबित कर रहा है। आईपीएल में 24 मैच खेलने वाले कृष्णा ने उस टी20 लीग में 18 विकेट लिए हैं और अपने पहले ही इंटरनैशनल मैच में दमदार प्रदर्शन किया। 'सर जडेजा' से मशहूर 32 साल के ऑलराउंडर के पास काफी अनुभव है। उन्होंने 51 टेस्ट, 168 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। बीसीसीआई की पॉलिसी देखने को मिली है कि जो खिलाड़ी चोट के बाद वापसी करता है, तो वह प्लेइंग-XI के लिए सिलेक्टर्स की पहली पसंद होता है। जैसे ऋद्धिमान साहा टेस्ट फॉर्मेट में सिलेक्टर्स की पसंद माने जाते हैं, जब भी वह चोट से वापसी करते हैं तो उन्हें जगह मिलती है। जडेजा ने अब तक टेस्ट में 220, वनडे में 188 और टी20 इंटरनैशनल में 39 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से कुल 1954 रन भी बनाए हैं। वनडे में भी जडेजा ने 13 अर्धशतक लगाए हैं और कुल 2411 रन उनके नाम हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें उपलब्ध होने पर प्लेइंग-XI में शामिल कर सकते हैं और उनके लिए कोई परेशानी नजर नहीं आती लेकिन जिस तरह उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ी खुद को साबित कर रहे हैं, उसके बाद तो थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

IND vs ENG- यह हालिया वक्त में हमारी सबसे शानदार जीत में शामिल, मैं फख्र महसूस कर रहा हूं: विराट कोहली March 23, 2021 at 04:43PM

पुणे भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में 66 रन से हरा दिया। पुणे में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 317 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड 42.1 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट हो गया। भारतीय टीम की जीत में युवा खिलाड़ियों का भरपूर योगदान रहा। अपना पहला मैच खेलने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम भूमिका कप्तान निभाई। जीत के बाद कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए। कोहली ने इस जीत को हालिया वक्त में मिली सबसे प्यारी जीत में से बताया। मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने कहा, 'यह बीते कुछ वक्त में हमें मिली सबसे अच्छी जीत में शामिल है। बहुत कम वक्त में नौ विकेट हासिल करना वाकई बहुत बड़ी बात है। मैच में हमने जिस तरह वापसी की वह शानदार है। मैं इस समय बहुत-बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। टीम ने बहुत दम और जज्बा दिखाया।' केएल राहुल ने इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। टी20 इंटरनैशनल सीरीज में उनकी खराब फॉर्म की काफी चर्चा रही थी लेकिन भारतीय कप्तान ने उनका सपॉर्ट किया था। पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। कोहली ने कहा, 'हमने पहले भी बताया है कि जिन खिलाड़ियों में जज्बा होता है हम उन्हें प्रमोट करते हैं।' शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में असफल रहने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन वनडे सीरीज से पहले कोहली ने साफ किया था कि धवन की रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। धवन ने कप्तान और टीम प्रबंधन के इस भरोसे को सही साबित किया। वह अनलकी रहे कि शतक से चूक गए लेकिन 98 रन की दमदार पारी खेली। कोहली धवन के इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, 'यहां धवन की पारी का कखास जिक्र करना होगा। केएल राहुल ने भी अब दोबारा रन बनाए। हम उन लोगों का सपॉर्ट करते हैं जिनके बारे में हमें पता है कि मैदान पर उतरकर निस्वार्थ होकर टीम के लिए खेलेंगे। जब शिखर नहीं भी खेल रहे थे तब भी उनकी बॉडी लैंग्वेज शानदार थी। वह हमारे लिए बहुत मददगार थे। आज वह इस नतीजे के हकदार थे। उन्होंने आज सबसे मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी की और 95 (98) रन बनाए जो उससे बहुत ज्यादा अहमियत रखता है जो स्कोरबोर्ड पर नजर आ रहा है।' भारतीय टीम में अब काफी कॉम्पीटिशन हो गया है। हर स्थान के लिए टीम के पास एक से ज्यादा खिलाड़ियों का विकल्प है। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारे पास हर स्पॉट के लिए दो-तीन खिलाड़ी हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा संकेत है। हम फिलहाल बहुत सही रास्ते पर हैं और हमारे पास कई खिलाड़ियों में से चुनने का विकल्प है।'

भारत की जीत में रिकॉर्ड्स की बरसात:डेब्यू में क्रुणाल की दुनिया में सबसे तेज फिफ्टी; 9 विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाजों ने की 21 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी March 23, 2021 at 03:25PM

टीम इंडिया की जीत का एनालिसिस:क्रुणाल-राहुल ने आखिरी 60 गेंद पर 112 रन बनाए, कृष्णा-शार्दूल ने 15 से 25वें ओवर के बीच कर दिया कमाल March 23, 2021 at 02:30PM

फोटोज में देखें पहले वनडे का रोमांच:शार्दूल और कृष्णा ने 7 विकेट लेकर मैच पलटा, धवन और बेयरस्टो नर्वस-90 का शिकार March 23, 2021 at 02:30PM

इस पहलवान ने साक्षी को लगातार चौथी बार किया चित, तोड़ा ओलिंपिक का सपना March 23, 2021 at 03:08AM

नई दिल्लीकुश्ती की दुनिया की युवा सनसनी सोनम मलिक ने दो साल में लगातार चौथी बार ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर साक्षी मलिक को हरा दिया। हरियाणा की ही सोनम (62 किग्रा) ने इसके साथ ही न केवल एशियन ओलंपिक क्वॉलिफायर का टिकट कटाया, बल्कि साक्षी के तोक्यो के सपने को भी चकनाचूर कर दिया। उन्होंने अपने ही राज्य की दिग्गज पहलवान साक्षी को 8-7 के नजदीकी अंतर से हराया। स्कोर बताते हैं कि दोनों पहलवानों मे एक-एक पॉइंट के लिए कड़ी टक्कर हुई। तीन मिनट के ब्रेक के बाद स्कोर 4-4 से बराबर था, लेकिन आखिरी में सोनम ने साक्षी को पटकनी दे दी। इससे पहले सोनम ने दो बार नैशनल ट्रायल और एक बार दिल्ली में हुई नैशनल चैंपियनशिप में साक्षी को मात दी है। दूसरी ओर, एशिया ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) में हुए सेलेक्शन ट्रायल्स में पांच महिला पहलवानों का चयन किया गया है। एशिया ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होना है। भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से जारी बयान के अनुसार जिन पहलवानों का चयन किया गया है उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) शामिल हैं। बयान में बताया गया कि एशिया चैंपियनशिप के लिए अन्य चार भार वर्गों के सेलेक्शन ट्रायल 27 मार्च को होंगे।

डेब्यू मैच में सबसे बड़ा रेकॉर्ड बनाने के बाद इमोशनल हुए क्रुणाल पंड्या, छलके आंसू March 23, 2021 at 02:30AM

पुणेहार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में धमाकेदार हाफ सेंचुरी ठोकते हुए अपना ड्रीम डेब्यू किया है। उन्होंने महज 26 गेंदों में 6 चोके और 2 छक्के उड़ाए। इसके साथ ही उन्होंने डेब्यू वनडे में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वहीं, 7वें या उससे नीचे खेलते हुए डेब्यू मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले सबा करीम और रविंद्र जडेजा ने यह कमाल किया था। सबा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1997 में 55 और रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में नाबाद 60 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर, क्रुणाल ने 31 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। जब वह पविलियन लौटे तो इतना इमोशनल हो गए कि कुछ बोल ही नहीं पा रह थे। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। भारत और इंग्लैंड (India vs England 1st ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत की ओर से ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने डेब्यू किया। क्रुणाल और कृष्णा ने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका इनाम उन्हें मिला है। क्रुणाल को उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप थमाई वहीं कृष्णा को केएल राहुल ने डेब्यू कैप दिया। 29 साल के क्रुणाल इससे पहले टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। क्रुणाल ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 121 रन बनाने के साथ साथ कुल 14 विकेट चटकाए हैं। क्रुणाल डेब्यू कैप हासिल कर भावुक हो गए। कैप हासिल कर क्रुणाल ने आसमान की ओर देखते हुए पिता को याद किया। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने फोटो ट्वीट कर लिखा, 'मेरी आंखों में कुछ है'।

'गब्बर' ने दिया टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब, लेकिन 2 रन से चूक गए 18वां शतक March 23, 2021 at 01:28AM

पुणेभारतीय टीम धुरंधर ओपनर शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 98 रन बनाकर आउट हुए। महज दो रन से 18वां वनडे शतक चूकने वाले शिखर ने अपनी इस महत्वपूर्ण पारी के दौरान 106 गेंदों का सामना किया, जबकि 11 चौके औ दो छक्के उड़ाए। वह 39वें ओवर की पहली गेंद पर जब बेन स्टोक्स की गेंद पर विपक्षी कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों लपके गए तो शतक से सिर्फ दो रन दूर थे। शिखर की यह इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही। इसे पहले उन्होंने दो सितंबर, 2014 को बर्मिंधम में नाबाद 97 रन बनाए थे। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की थी। वह अच्छी लय में थे। हालांकि, वह अनलकी रहे और छठी बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने। टी-20 सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद प्लेइंग-XI से बाहर किए गए शिखर धवन ने अपनी इस पारी के दम पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली को करारा जवाब दिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें अब भी दम है और छोटो फॉर्मेट में वह भारत के लिए उपयोगी ओपनर हैं। गब्बर के नाम से महशूर धवन ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ शानदार 64 रन जोड़े। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान विराट केाहली के साथ 102 गेंदों में 105 रनों की शानदार साझेदारी की। कोहली 60 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। पने करियर का 140वां मैच खेल रहे धवन का वनडे मैचों में यह 31वां अर्धशतक है। वह अब तक कुल 17 शतक लगा चुके हैं। धवन इससे पहले 97 नाबाद, 96, 95, 94 और 91 रनों की पारियां खेल चुके हैं। वनडे में धवन का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 143 रन है, जो उन्होंने 2019 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

गनीमत और अंगद की मिश्रित जोड़ी ने स्कीट निशानेबाजी में दिलाया गोल्ड March 23, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों और अंगद वीर सिंह बाजवा की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World CUP) में मंगलवार को यहां स्कीट स्पर्धा के मिश्रित टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर मेजबान टीम का दबदबा कायम रखा। क्वॉलिफिकेशन में 141 अंक के साथ शीर्ष पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ने फाइनल में कजाखस्तान की ओग्ला पनारिना और अलेक्जेंडर येचशेंको की जोड़ी को 33-29 से शिकस्त दी। पढ़ें : तालिका में शीर्ष पर चल रहे भारत के नाम अब सात स्वर्ण पदक हो गये हैं । इस स्पर्धा में भाग ले रही परिनाज धालीवाल और मेराज अहमद खान की एक और भारतीय जोड़ी हालांकि यहां के डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई। कतर की रीम ए शारशानी और राशिद हमद की मिश्रित जोड़ी ने कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 32-31 से हराया। बीस साल की गनीमत ने इससे पहले महिला स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। वह आईएसएसएफ विश्व कप के स्कीट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।

बेथ मूनी को पछाड़ शेफाली वर्मा ने फिर हासिल की नंबर वन रैंकिंग March 22, 2021 at 11:15PM

दुबई भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। यह 17 वर्षीय बल्लेबाज पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान शीर्ष पर पहुंची थी। उन्होंने अब 23 और 47 रन की पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ा। भारतीय टीम हालांकि तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच हार गई थी। आईसीसी के बयान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है लेकिन वनडे रैकिंग में उन्होंने एक सप्ताह बाद ही इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट से अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया। पढ़ें : ली पिछले मैच में 70 रन की पारी खेलने के दम पर टी20 रैकिंग में तीन पायदान ऊपर 11वें नंबर पर पहुंच गयी है। दक्षिण अफ्रीका की ही लॉरा वोलवार्ट पांच पायदान ऊपर 24वें, कप्तान सुन लुस पांच पायदान ऊपर 38वें और नाडिन डि क्लार्क सात पायदान ऊपर 74वें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारतीयों में दीप्ति शर्मा चार पायदान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि ऋचा घोष ने 59 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह 85वें नंबर पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडर हरलीन देओल बल्लेबाजी में 262 पायदान आगे 99वें और गेंदबाजों में 76 पायदान ऊपर 146वें स्थान पर काबिज हो गई हैं। बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ 34वें से 25वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वनडे रैकिंग में बदलाव हुए हैं। भारतीय कप्तान मिताली राज एक पायदान ऊपर आठवें जबकि प्रिया पूनिया पांच पायदान आगे 53वें स्थान पर पहुंच गई है। गेंदबाजों में गायकवाड़ आठ स्थान ऊपर 38वें स्थान पर काबिज हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे श्रृंखला 4-1 से जीती। इससे वह वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत पहले की तरह चौथे स्थान पर बना हुआ है।

लैथम का शतक, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से जीती वनडे सीरीज March 22, 2021 at 10:58PM

क्राइस्टचर्चकप्तान टॉम लैथम के करियर के पांचवें शतक और डेवोन कॉन्वे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर दूसरे वनडे में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद लैथम और कॉन्वे ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे इस मैच में 10 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा। पढ़ें : लैथम ने नाबाद 110 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 108 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाए। कॉन्वे ने 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए। लैथम ने बाद में जेम्स नीशम (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन बनाए थे। उसकी तरफ कप्तान तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन ने अर्धशतक जमाए। तमीम ने ‘कॉट एंड बोल्ड’ के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं। मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है। इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्य सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। पहले मैच में उसकी टीम 131 रन ही बन पायी थी और आठ विकेट से हार गयी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 51 रन देकर दो विकेट लिए। तमीम जब 34 रन पर खेल रहे थे तो 15वें ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को वापस कैच थमा दिया था। जेमीसन कैच लेने के प्रयास में गिर गए और उनका हाथ नीचे जमीन से लग गया। मैदानी अंपायर ने तमीम को आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने रेफरल लिया और तीसरे अंपायर ने कई कोण से जांच करने के बाद फैसला दिया कि जेमीसन का गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं था।

भाई से डेब्यू कैप पाकर इमोशनल हुए क्रुणाल:इसके बाद हार्दिक पंड्या ने उन्हें गले लगाया, भारत की ओर से वनडे खेलने वाली भाइयों की तीसरी जोड़ी March 22, 2021 at 11:05PM

छोटे भाई के हाथों वनडे कैप हासिल कर भावुक हुए क्रुणाल पंड्या, देखें वीडियो March 22, 2021 at 10:52PM

पुणे भारत और इंग्लैंड (India vs England 1st ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत की ओर से ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और तेज गेंदबाज (Prasidh Krishna) ने डेब्यू किया। क्रुणाल और कृष्णा ने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका इनाम उन्हें मिला है। क्रुणाल को उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप थमाई वहीं कृष्णा को केएल राहुल ने डेब्यू कैप दिया। 29 साल के क्रुणाल इससे पहले टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। क्रुणाल ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 121 रन बनाने के साथ साथ कुल 14 विकेट चटकाए हैं। क्रुणाल डेब्यू कैप हासिल कर भावुक हो गए। कर्नाटक के पेसर कृष्णा ने विजय हजारे ट्रोफी 2021 में कुल 14 विकेट चटकाए थे। कृष्णा ने लिस्‍ट ए के 48 मैचों में 5.17 की इकोनॉमी रेट से कुल 81 विकेट लिए हैं। 9 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में कृष्णा के नाम 34 और 40 टी20 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं। दाएं हाथ का कृष्णा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के 24 मैचों में कुल 18 विकेट लिया है। दूसरी ओर क्रुणाल ने 121 टी20 मैचों में कुल 1524 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 89 विकेट लिए हैं।

फिर विवादों में सॉफ्ट सिग्नल:तमीम के कैच को टीवी अंपायर ने रीप्ले के बाद नॉटआउट बताया; सूर्यकुमार के सॉफ्ट सिग्नल पर आउट को लेकर हुआ था विवाद March 22, 2021 at 10:15PM

IND vs ENG: पहला वनडे लाइव स्कोर March 22, 2021 at 09:59PM

IND vs ENG: पहला वनडे लाइव स्कोर

भारत vs इंग्लैड पहला वनडे, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर March 22, 2021 at 09:34PM

पुणे इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत और इंग्लैड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है। भारत की ओर से ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच के जरिए वनडे इंटरनैशनल में अपना डेब्यू कर रहे हैं। पिच: पुणे की एमसीए स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के मुफीद रही है। ऐसे में पहले वनडे में भी बल्लेबाज यहां 'राज' करते हुए नजर आ सकते हैं। मौसम: तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रह सकती है। रैंकिंग्स इंग्लैंड 1 भारत 2 आमने-सामने मैच 100 भारत जीता 53 इंग्लैंड जीता 42 टाई-02 नो रिजल्ट 03 संभावित प्लेइंग इलेवन भारत रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और टी नटराजन। इंग्लैंड जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम करन, मोईन अली, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड।

NZ vs BAN: फिर चर्चा में सॉफ्ट सिग्नल, काइली जैमीसन ने किया शानदार कैच का दावा, तीसरे अंपायर ने पलटा फैसला March 22, 2021 at 08:45PM

क्राइस्टचर्च सॉफ्ट सिग्नल का नियम एक बार फिर चर्चा में है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में तेज गेंदबाज काइली जैमीसन ने एक कैच पकड़ा जिसे मैदानी अंपायर ने तो सॉफ्ट सिग्नल में तो आउट दिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेशी पारी के 15वें ओवर में यह घटना हुई। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने जैमीसन की फुल गेंद को बोलर की ओर ड्राइव किया। फॉलो-थ्रू में काइली जेमीसन अपने बाएं ओर झुके और शानदार कैच लपका। हालांकि तीसरे अंपायर का कहना था कि जेमीसन नीचे जाते हुए पूरी तरह नियंत्रण में नहीं थे। जूमिंग करने के बाद टीवी अंपायर ने फैसला किया कि गेंद जमीन को छू रही थी और इस वजह से उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया। इकबाल तब 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 108 गेंद पर 78 रन की पारी खेली। यह संयोग से वनडे इंटरनैशनल में उनकी 50वीं हाफ सेंचुरी थी। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। उन्हें जिमी नीशम ने रन आउट किया। न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने सीरीज का पहला मैच आठ विकेट से जीता था। भारत-इंग्लैंड सीरीज में विवादों में रहा था सॉफ्ट सिग्नल भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में सॉफ्ट सिग्नल काफी विवादों में रहा था। सीरीज के चौथे मैच में खास तौर पर दो निर्णय चर्चा में रहे थे। 57 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सैम करन की गेंद पर लैप-स्वीप शॉट खेला। गेंद फाइन लेग पर खड़े डेविड मलान की ओर गई। उन्होंने गेंद को कैच करने का दावा किया। हालांकि मैदानी अंपायर उनके करीब नहीं थे लेकिन उन्होंने नियम के मुताबिक सॉफ्ट सिग्नल दिया। अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल आउट था। कई बार रीप्ले में देखने के बाद भी अंपायर किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाए और ऐसे में उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले के साथ जाने का ही फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सॉफ्ट सिग्नल नियम के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। कोहली ने इस नियम पर सवाल उठाए थे। कोहली ने कहा था, 'ऐसे मामलों में सॉफ्ट सिग्नल काफी अहम हो जाता है। तो क्यों नहीं अंपायर्स के पास 'मुझे नहीं पता' का इशारा होना चाहिए। ऐसे चीजों से खेल में स्पष्टता आएगी।'