Monday, December 27, 2021

रवि शास्त्री को कपिल-सनी की याद दिलाते हैं कोहली-रोहित, कप्तानी पर दिया बड़ा बयान December 27, 2021 at 04:04AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व मुख्य कोच टीम इंडिया के अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने पहली बार दोनों की लीडरशिप में अंतर, या तुलना, पर बात की। उन्होंने कहा कि और की कप्तानी को परखने का सही तरीका है। शास्त्री ने दोनों की तुलना और से भी की। पूर्व कोच ने दोनों की लीडरशिप की तुलना करते हुए कहा, 'जब आप दोनों को देखते हैं और उनकी कप्तानी की तुलना करते हैं तो मुझे सनी और कपिल की याद आती है। कपिल बहुतहद तक विराट की तरह थे। सहज और गट फीलिंग्स के साथ जाते थे। दूसरी ओर, रोहित, गावस्कर की तरह कैलकुलेटेड, बेहद कुशल, बहुत शांत और रणनीति के साथ होते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टीम वास्तव में इस बात से बहुत ज्यादा चिंतित थी कि बाहर क्या चल रहा था। वे पेशेवर थे।' टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के गुरु रहे शास्त्री ने कहा, 'इस महामारी में एक ही कप्तान को तीनों प्रारूपों को संभालना आसान नहीं है।' कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद, शर्मा को इस प्रारूप का कप्तान बनाया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टेस्ट टीम के रवाना होने से ठीक पहले, शर्मा को वनडे का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के शो बोल्ड एंड ब्रेव पर कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उनके कौशल को जाने का सही तरीका है। यह विराट और रोहित के लिए एक वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस महामारी में किसी एक कप्तान द्वारा तीनों प्रारूपों को संभालना आसान है।’ शास्त्री ने आगे कहा, ‘दोनों ही काफी अच्छे कप्तान हैं, लेकिन हम जीतने के लिए खेलना चाहते हैं। हमने बहुत जल्दी महसूस किया कि जीतने के लिए 20 विकेट लेने की जरूरत है। इसलिए हमने आक्रामक और निडर क्रिकेट खेलने का फैसला किया।’ उल्लेखनीय है कि विराट कोहली फिलहाल साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम की कप्तानी कर रही हैं, जबकि रोहित शर्मा नेशनल क्रिकेट अकैडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हट गए थे।

अंडर 19 एशिया कप: भारत की अफगानिस्तान पर धांसू जीत, सेमीफाइनल में 'यंगिस्तान' December 27, 2021 at 03:36AM

दुबई भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2021) के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान (India U19 v Afghanistan U19) को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने 74 गेंदों पर सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली जबकि राज बावा (Raj Bawa) 55 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। कौशल तांबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी खेली वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 47 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने अपने 10 ओवर के कोटे में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इससे पहले अफगानिस्तान ने 4 विकेट पर 259 रन बनाए थे। उसकी ओर से एजाज अहमद अहमदजई ने सबसे अधिक 86 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सुलेमान सैफी 86 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने यूएई को 21 रन से हराया एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने यूएई (Pakistan u19 v UAE u19) को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। पाक ने इस मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते।

सेंचुरियन टेस्ट में क्यों नहीं खेल पाया ये अफ्रीकी गेंदबाज, चीफ सेलेक्टर ने किया खुलासा December 27, 2021 at 01:59AM

सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर कोविड-19 से जुड़े प्रभावों के कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन उनके दूसरे टेस्ट मैच तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ओलिवियर का पहले टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा था लेकिन कुछ सप्ताह पहले कोविड-19 की चपेट में आने के कारण उनकी फिटनेस प्रभावित हुई थी जिसका असर अब भी उन पर है। उनकी अनुपस्थिति में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका की चयनसमिति के समन्वयक विक्टर एमपिटसांग के हवाले से कहा गया है, 'डुआने ओलिवियर स्वस्थ हैं लेकिन कुछ सप्ताह पहले उन्हें कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। वह पृथकवास पर रहे थे और इसलिए वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले पर्याप्त अभ्यास नहीं कर पाए थे।' ओलिवियर ने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस साल अभी तक प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके 28 विकेट लिए हैं। एमपिटसांग ने कहा, 'पहले टेस्ट मैच से पूर्व वह (ओलिवियर) टीम के बीच ही खेले गये अभ्यास मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण असहज महसूस कर रहे थे और इसलिए चयनकर्ताओं ने किसी तरह का जोखिम लेना उचित नहीं समझा।' भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच अभी सेंचुरियन में चल रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 272 रन बनाए हैं। दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया।

साउथ अफ्रीका में बारिश ने आज तोड़ा टीम इंडिया का दिल, जानें अन्य दिन कैसा रहेगा मौसम December 27, 2021 at 01:04AM

सेंचुरियनटीम इंडिया और उसके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल अब भी शुरू नहीं हो सका है, जबकि लंच से अधिक समय तक का खेल बारिश में धुल चुका है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बेजोड़ प्रदर्शन किया था। इस लिहाज से आज का दिन का काफी महत्वपूर्ण था, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने भारतीय टीम को पीछे धकेल दिया है। सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन की भविष्यवाणी की गई थी। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सेंचुरियन में 99 फीसदी बादल छाए रहेंगे। हाईवेल्ड में दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत के आसपास रहेगा। मौसम विभाग ने दूसरे दिन कम से कम चार घंटे बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें गरज के साथ भारी बारिश भी शामिल है। अन्य दिन कैसा रहेगा मौसम? पहले दिन के खेल के दौरान भी कई बार बादल आए, लेकिन सुखद बात यह रही कि बारिश नहीं हुई। हालांकि, स्टंप्स के बाद लगभग पूरी रात बुंदाबादी होती रही। मैच के अन्य दिनों की बात करें तो तीसरे दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन चौथे और 5वें दिन तूफान के साथ बारिश का अनुमान है। खासकर 5वें दिन अधिक मौसम खराब होने की बात कही जा रही है। टीम के नाम रहा था पहला दिनपहले दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था। केएल राहुल 248 गेंद में 122 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंद में 35 रन बनाए। अग्रवाल को एंगिडी ने पगबाधा करके मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई। ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप से नहीं टकराएगी लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलाव पड़ा। पुजारा और कोहली रहे फेल अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। वह और राहुल साउथ अफ्रीका में 21 मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली भारत की सिर्फ तीसरी सलामी जोड़ी है। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले अगली ही गेंद पर लुंगी एंगिडी का शिकार हो गए, जबकि कप्तान विराट कोहली (35) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में कन्वर्ट नहीं कर सके। इस तरह उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार अब और भी आगे बढ़ गया है।

गोल्डन डक पर आउट हुए पुजारा... कोच राहुल द्रविड़ ने यूं जताई हमदर्दी, फैंस कर रहे सलाम December 27, 2021 at 02:09AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका () के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 272 रन बनाए। ओपनर केएल राहुल 122 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं वहीं अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। भारतीय टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पुजारा को पहली ही गेंद पर पेसर लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने पवेलियन भेज दिया। एंगिडी की गेंद पुजारा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग में पहुंची जहां पहले से मुस्तैद कीगन पीटरसन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। किसी भी बल्लेबाज के लिए पहली ही गेंद पर आउट होना बेहद निराश करने वाला होता है। गोल्डन डक पर आउट होने के बाद पुजारा भारी मन से पवेलियन लौट गए। ड्रेसिंग में जाकर पुजारा ने अपने कपड़े बदले। इसके बाद टीम इंडिया के नए (Rahul Dravid) अपनी सीट से उठे और जाकर पुजारा की पीठ थपथपाई। इसके बाद पुजारा ने भी हंसते हुए रिएक्ट किया। द्रविड़ और पुजारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। केएल राहुल 248 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं रहाणे 81 गेंदों पर 8 चौके लगा चुके हैं। राहुल और मयंक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।

मयंक अग्रवाल को आखिर किस बात का डर? जानें, क्यों विवादित आउट पर बोलने से किया इनकार December 27, 2021 at 12:08AM

सेंचुरियन जिस अंदाज में भारतीय ओपनर को आउट दिया गया था, उससे वह खासे नाराज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही गेंद मयंक अग्रवाल के पैड से लगी तो बोलिंग साइड ने जोरदार अपील कर दी। अंपायर ने आउट नहीं दिया तो डीआरएस लिया गया। एक्शन रिप्ले के बाद मयंक नॉटआउट से आउट करार दे दिए गए थे। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कुछ कहा तो मेरे पेसे कट जाएंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी राय देने की अनुमति नहीं है और इसलिए मैं इसे उसी पर छोड़ना चाहता हूं। इससे नेगेटिव मेसेज भी जाएगा और मेरा पैसा (मैच फीस) डॉक किया जा सकता है।' अग्रवाल को एंगिडी ने पगबाधा करके मेजबान टीम को पहली सफलता दिलाई। ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप से नहीं टकराएगी लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलाव पड़ा। अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। वह और राहुल साउथ अफ्रीका में 21 मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली भारत की सिर्फ तीसरी सलामी जोड़ी है। उल्लेखनीय है कि भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए जिसमें केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके सलामी जोड़ीदार अग्रवाल ने 60 रन का योगदान दिया जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 40 रन बना लिए।

क्या वाकई अब इस ऑलराउंडर से नहीं डर रहीं विरोधी टीमें? पोंटिंग ने उठाए सवाल December 26, 2021 at 08:14PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के का मानना है कि बेन स्टोक्स में वह आक्रामकता नजर नहीं आ रही जिससे विरोधी टीमें भयभीत रहती थी और मौजूदा एशेज सीरीज में वह जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेल दिखा रहे हैं। पोंटिंग ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में आसानी से विकेट गंवाने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट , स्टोक्स और जोस बटलर की आलोचना की । इंग्लैंड सीरीज में 0-2 से पीछे है। पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा , 'वह अति रक्षात्मक खेल रहे हैं। वह स्टोक्स दिख ही नहीं रहा जिसकी आक्रामक भाव भंगिमा से विरोधी टीमें डर जाती थी। इसका कारण समझ में आता है। एक तो बल्लेबाजी के लिए हालात अनुकूल नहीं है और दूसरा उसका सामना बेहतरीन गेंदबाजों से हो रहा है।' पोंटिंग ने कहा कि स्टोक्स को इंग्लैंड को संकट से निकालने के लिए पारंपरिक रवैये को छोड़ना होगा। उन्होंने कहा , 'लेकिन मुझे लगता है कि आप चुपचाप हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठ सकते। ऐसे में तो ये गेंदबाज दबाव बना ही लेंगे। जब मैं खेलता था तब टीम में हम अक्सर कहते थे कि जितना अच्छा गेंदबाज होगा , उतना ही जोखिम बल्लेबाज को लेना होगा क्योंकि कोई खराब गेंद नहीं मिलने वाली।' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से स्टोक्स पर दबाव बढ गया है। बकौल पोंटिंग , 'पांचवें नंबर पर उतरकर उसे पता है कि उसका रन बनाना कितना जरूरी है। इसीलिए वह अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उससे कमजोर तकनीक वाले बल्लेबाजों को उससे ऊपर भेजना समझ से परे है। मुझे लगता है कि जो रूट के बाद तकनीकी रूप से स्टोक्स दूसरा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।'

बॉक्सिंग डे टेस्ट में AUS की पकड़ मजबूत:दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 31 पर गंवाए 4 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने लिए दो-दो विकेट December 26, 2021 at 11:30PM

Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में तीसरा टेस्ट, दूसरे दिन लड़खड़ाई इंग्लिश पारी December 26, 2021 at 10:59PM

मेलबर्नअपने सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड को मैदान से भीतर और बाहर विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य पॉजिटिव पाये गए जिससे खेल विलंब से शुरू हुआ। इंग्लैंड के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर पहली पारी में 82 रन की बढत ले ली। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी के चार विकेट 31 रन पर गंवा दिए। मिचेल स्टार्क ने जैक क्राउली को विकेट के पीछे पांच के स्कोर पर लपकवाया। डाविड मलान खाता खोले बिना ही पांचवें ओवर में आउट हो गए। पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एक रन देकर दो विकेट लिए, उन्होंने हसीब हमीद (7) और जैक लीच (0) को पवेलियन भेजा। बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर है और पारी की हार टालने के लिए इंग्लैंड को अभी 51 रन और बनाने हैं। कल के स्कोर चार विकेट पर 61 रन से आगे खेलते हुए लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन (10), मार्नस लाबुशेन (1) और स्टीव स्मिथ (16) के विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (76) ने ट्रेविस हेड (27) के साथ 60 रन की साझेदारी की। हेड स्लिप में जो रूट को कैच देकर आउट हुए। इसके दस रन बाद हैरिस ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट गंवाया। एंडरसन ने 23 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है जिसके तहत जनवरी में सिडनी और होबार्ट में अगले दो टेस्ट खेले जाने हैं।