Wednesday, March 2, 2022

युद्ध में भले ही भारी पड़ रहा हो रूस, पर यहां यूक्रेनी खिलाड़ी ने किया चारों खाने चित March 01, 2022 at 08:50PM

मैक्सिको सिटी: यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) ने मैच का बहिष्कार करने के बजाय कोर्ट पर उतरकर मॉन्टेरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा (Anastasia Potapova) को 6-2, 6-1 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने इससे पहले कहा था कि जब तक पुरुष और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने देश का नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से नहीं रोकते, वह इन देशों के खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलेंगी। टेनिस की संचालन संस्थाओं ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन वे अपने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। स्वितलोना ने कहा, ‘आज मेरे लिये विशेष मैच था। मैं बहुत दुखी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां खेल रही हूं। मेरा पूरा ध्यान खेल पर था। मैं अपने देश के लिये एक मिशन पर थी।’ हालांकि, दूसरी ओर रूस के कई खिलाड़ी ही यूक्रेन के पक्ष में हैं और अपनी सरकार के खिलाफ जाकर 'नो वॉर' का अभियान चला रखा है। रूस के टेनिस खिलाड़ी एंड्री रुबलेव (Andrey Rublev) ने भी पहल की है। रुबलेव दुबई में खेली जा रही दुबई चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। वह शुक्रवार को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने कैमरे पर ही 'NO War Please' का मेसेज लिखा था।

रैना ने किया IPL में एंट्री का इशारा:गुजरात टाइटंस के फैन बोले- मिस्टर IPL को लाओ, रैना ने बोला पुष्पा का डायलॉग- फायर है मैं... March 01, 2022 at 11:10PM

'विराट भैय्या से मिलने के लिए कुछ मिनट मांगे बाद में हम चार घंटे गप्पे लड़ाते रहे' March 01, 2022 at 11:06PM

नई दिल्ली: युवा भारतीय महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स () ने खुलासा किया कि कैसे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनसे चार घंटे तक बात की, जब दोनों एक कैफे में मिले थे। महिला क्रिकेटर ने विराट से सिर्फ कुछ मिनटों का समय मांगा था, बावजूद कोहली ने इतना वक्त निकाला। रोड्रिग्स ने यह भी बताया कि उस समय स्मृति मंधाना भी साथ में थीं और कोहली ने उनसे घंटों क्रिकेट के बारे में बातचीत की जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने कहा कि, 'स्मृति और मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला। हम विराट भैया से बल्लेबाजी के बारे में बात करना चाहते थे। मैंने उनसे पूछा कि क्या हम मिल सकते हैं?'दरअसल, हम न्यूजीलैंड के एक ही होटल में थे। उन्होंने हमारा स्वागत किया कहा जरूर मिलते हैं। हम कैफे में मिले। अनुष्का शर्मा भी वहीं थीं। हमने उनसे कुछ ही मिनट का समय मांगा था, लेकिन बाद में ये बातचीत चार घंटे तक चली।' 21 वर्षीय रोड्रिग्स ने विराट कोहली से मिली बहुमूल्य सलाह का भी खुलासा किया। रोड्रिग्स ने उम्मीदों के दबाव को संभालने के बारे में पूछा। मैंने उनसे पूछा कि, 'आपने अर्धशतक बनाया तो लोग शतक की उम्मीद लगाते हैं। आप उम्मीद को कैसे संभालते हैं?' विराट ने जवाब में कहा, 'मैं सिर्फ स्कोरबोर्ड को देखता हूं और सिर्फ उसी पर फोकस रखता हूं। मेरा ध्यान भारत को जिताने में होता है। अगर मैं इन उम्मीदों को महत्व देना बंद कर दूं और बस प्रक्रिया को देखूं, तो परिणाम अपने आप सामने आएंगे।' यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट (Virat Kohli 100th test match) खेलने से एक कदम दूर है। जब भारत और श्रीलंका 4 मार्च से मोहाली में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भिड़ेंगे तो यह मुकाबला ऐतिहासिक होगा।

आईपीएल LIVE अपडेट्स:IPL की सभी टीमें 8 मार्च तक मुंबई पहुंचेंगी,14 या 15 मार्च से सभी ट्रेनिंग शुरू करेंगी March 01, 2022 at 10:47PM

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से महामुकाबला, कोहली ने की टीम इंडिया को चीयर करने की अपील March 01, 2022 at 11:10PM

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान () ने बुधवार को आगामी महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ( 2022) के मैच से पहले सभी को ‘वीमेन इन ब्लू’ के लिए चीयर करने के लिए कहा। महिला एकदिवसीय विश्व कप शुक्रवार से शुरू हो रहा है और भारत और पाकिस्तान रविवार को आमने-सामने होंगे। कोहली, (जो मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं) ने भारत की महिला क्रिकेटरों के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘वीमेन इन ब्लू के लिए जयकार करने और हमारा ब्लू बंधन की ताकत दिखाने का इससे बेहतर समय नहीं है, क्योंकि यह आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का समय है।’ कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसलिए 6 मार्च, 2022 को सुबह 6.30 बजे के लिए अपना अलार्म सेट करें।’ पिछले कुछ वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट में रुचि काफी बढ़ गई है। स्मृति मंधाना, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटर घरेलू नाम बन गई हैं। फिलहाल वह मोहाली में हैं और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं। यह मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा।