Friday, June 18, 2021

महिला क्रिकेट की वीरू हैं शेफाली, रेकॉर्डतोड़ बैटिंग के कायल हुए फील्डिंग कोच June 18, 2021 at 06:24AM

साउथम्पटनभारतीय पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली की जमकर प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस युवा महिला बल्लेबाज में वीरेंदर सहवाग की झलक नजर आती है। श्रीधर ने कहा कि केवल वही नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम को अभ्यास के बाद जब भी मौका मिलता है तो वह महिला टेस्ट मैच को देखती है और हरियाणा की इस किशोरी से प्रभावित है। श्रीधर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘शेफाली हमें वीरू (वीरेंदर सहवाग) की याद दिलाती है। है ना। वह जिस तरह से खेलती है और उसका रवैया स्पष्ट है। इसलिए हम शेफाली की पारियों का आनंद ले रहे हैं। काश उसने पहली पारी में शतक बनाया होता।’ उन्होंने कहा, ‘स्मृति (मंधाना) और शेफाली दोनों ने शानदार पारियां खेली और पहली पारी में शानदार शुरुआत दिलायी। दुर्भाग्य से हम इसका लाभ नहीं उठा पाये लेकिन वहां शानदार मैच चल रहा है।’ शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 और दूसरी पारी में नाबाद 55 रन बनाये हैं। स्मृति ने पहली पारी में 78 रन बनाये थे।

विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा June 18, 2021 at 08:34AM

नई दिल्ली आयरलैड के दिग्गज बल्लेबाज केविन ओ-ब्रायन ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया 37 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट आयरलैंड द्वारा जारी एक बयान में कहा, आयरलैंड के लिए लगातर 15 साल खेलने के बाद मुझे लगता है अब वनडे क्रिकेट से दूर होने और संन्यास लेने का यह सही वक्त है। हालांकि केविन टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल खेलते रहेंगे। विश्व कप का सबसे तेज शतक भारतीय उपमहाद्वीप में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप में केविन ओ ब्रायन ने महज 50 गेंदों में सेंचुरी पीट दी थी। यह आज भी विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच के दौरान उन्होंने अपना आतिशी अंदाज दिखाया था। ओ ब्रायन के 63 गेंदों पर 113 रन के बूते आयरलैंड ने 328 रन का विशाल लक्ष्य का पांच गेंद शेष रहते ही पा लिया था। 37 साल के केविन का टेस्ट करियर छोटा रहा है। उन्होंने 3 टेस्ट खेले, जबकि 51.6 की औसत से 258 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल है। उन्होंने 152 वनडे खेलते हुए 29.42 की औसत से 3619 रन बनाए, जबकि दो शतक और 18 अर्धशतक ठोके। उनके नाम टी-20 इंटरनैशनल में भी शतक है। उन्होंने 95 मैचों में 1672 रन बनाए, जिसमें एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी हैं।

इंग्लैंड, बारिश और शेफाली के नाम रहा तीसरा दिन, टीम इंडिया को फॉलोऑन June 18, 2021 at 06:54AM

ब्रिस्टलसलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पदार्पण टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली चौथी खिलाड़ी बन गईं, जिससे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में फॉलोऑन मिलने के बाद शुक्रवार को यहां बारिश के व्यवधान के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 83 रन बनाए। बारिश ने दूसरे सत्र में खलल डाला और इसी के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका। पहली पारी में 96 रन बनाकर शतक से महज चार रन से चूकने वाली शेफाली 11 चौकों से 55 रन बनाकर खेल रही हैं जबकि दूसरे छोर पर पदार्पण कर रही एक अन्य बल्लेबाज दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। शेफाली दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली महिला बल्लेबाज भी बन गईं हैं। इन दोनों ने 20 ओवरों तक इंग्लैंड की गेंदबाजों का डटकर सामना किया और लंच के बाद के सत्र में 54 रन जोड़े, जब बारिश के कारण चाय के सत्र में विलंब हुआ। लंच के बाद का सत्र बारिश के कारण 30 मिनट देर से शुरू हुआ था। इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में इन दोनों खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सुबह के सत्र में आठ रन पर आउट हो गयी थीं। भारतीय टीम चार दिन के मैच में अब भी 82 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं जिससे शनिवार को अंतिम दिन का खेल दिलचस्प बन जाएगा। भारतीय महिला टीम सुबह के सत्र में पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी और भारत उससे 165 रन से पिछड़ रहा था जिससे मेजबानों ने उसे फॉलोऑन दिया। दूसरे दिन 17 वर्षीय शेफाली और मंधाना (78) ने भारत को शानदार शुरुआत दी थी, लेकिन उसने इसके बाद जल्दी जल्दी पांच विकेट खो दिए थे। भारत ने शुक्रवार को सुबह पांच विकेट पर 187 रन से खेलना शुरू किया। उसने इसी स्कोर पर दो खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए। दीप्ति एक छोर पर डटी थी, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते गए। भारत ने इस तरह 21.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर रात के स्कोर में 44 रन जोड़े। दीप्ति ने नाबाद 29 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन का योगदान किया। इन दोनों ने नौंवे विकेट के लिये 33 रन की भागीदारी की लेकिन टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा सकीं। भारत को इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और हीथर नाइट की जोड़ी को खेलने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई। एक्लेस्टोन ने 88 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि हीथर नाइट को दो विकेट मिले। कैथरीन ब्रंट, नटाली स्किवर, आन्या श्रबसोल और केट क्रास ने एक एक विकेट प्राप्त किया। भारत ने दिन का पहला रन 20 गेंद खेलने के बाद बनाया, लेकिन तब तक उन्होंने दो विकेट गंवा दिये थे जिसमें उप कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम विकेट भी शामिल था। दिन के दूसरे ओवर में इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और हरमनप्रीत रात के चार रन के स्कोर में एक भी रन जोड़ने से पहले आउट हो गईं। उन्हें एक्लेस्टोन की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया। तानिया भाटिया दो ओवर बाद छह गेंद खेलकर पवेलियन लौटी। उन्हें भी एक्लेस्टोन ने आउट किया। इसके बाद इंग्लैंड की इस गेंदबाज ने स्नेह राणा (02) को टर्न लेती गेंद पर आउट किया जिससे भारत का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन हो गया। इंग्लैंड ने 80 गेंद के बाद नई गेंद ली और भारतीय पारी इसके 1.2 ओवर बाद पूजा वस्त्राकर (12) और झूलन गोस्वामी के आउट होने से समाप्त हुई।

साउथम्पटन में हो रही थी झमाझम बारिश, आर. अश्विन खेल रहे थे यह खास गेम June 18, 2021 at 07:19AM

साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला आज से शुरू होना था, लेकिन विलेन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया। दिनभर दोनों टीमों के खिलाड़ी खुद को व्यस्त रखने के लिए तमाम हथकंडे अपनाते रहे। कीवी क्रिकेटरों की कॉफी का लुत्फ उठाते तस्वीर ट्विटर पर छाई रही तो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अश्विन सपोर्ट स्टाफ के साथ डॉर्ट खेल खेलते दिख रहे हैं। दरअसल, वह टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के साथ साउथम्पटन स्टेडियम में इंडोर गेम खेल रहे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहु प्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया जिससे अब यह मैच आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित दिन यानि छठे दिन तक खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तय नियमों के अनुसार अब जरूरत पड़ने पर छठे दिन भी खेल हो सकता है क्योंकि पहले दिन ही छह घंटे का खेल बर्बाद हो गया। बारिश और तूफान की भविष्यवाणी पहले से ही थी और कल शाम से ही जमकर वर्षा होने लगी जो आज दोपहर बाद तक भी जारी रही। चारों तरफ पानी जमा होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया था जिसे सुखाने की अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद पहले दिन का खेल होना संभव नहीं था। अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने कई बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट (स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की। अब शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर खेल शुरू होगा।

WTC FINAL: अब भी Playing XI बदल सकता है भारत, जानें क्या कहते हैं नियम? June 18, 2021 at 06:32AM

साउथम्पटन भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका था, जिसके कारण भारतीय टीम के पास अभी भी अपने अंतिम एकादश में परिवर्तन करने का मौका है। नियम के अनुसार टीमें टॉस होने तक अपने एकादश में बदलाव कर सकती हैं। चूंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका इसलिए दोनों टीमों के पास रणनीति को देखते हुए एकादश में बदलाव करने का मौका रहेगा। भारतीय टीम ने गुरूवार को ही अंतिम एकादश घोषित कर दिया था जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी थी। बारिश के कारण पहले दिन का खेल धूलने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी एक स्पिनर की जगह क्या एक अन्य तेज गेंदबाज को लेगा। फिल्डिंग कोच श्रीधर ने मीडिया से कहा, ‘मेरे ख्याल जिस एकादश का चयन किया गया है उसे वातावरण और पिच को देखते हुए ही चुना गया है। मेरे अनुसार, यह वह एकादश है जो किसी भी परिस्थिति में बेहतर कर सकती है। यह मेरा मानना है।’ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह (एजेंसी से इनपुट के साथ)

जब 12 दिनों तक चला था टेस्ट मैच, फिर भी नहीं ड्रॉ पर हुआ था खत्म June 18, 2021 at 07:41AM

साउथम्पटनआमतौर पर टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों का होता है लेकिन दो विश्व युद्ध के दौरान टेस्ट क्रिकेट लंबे समय तक चलता था और एक बार यह 12 दिनों तक चला। यह मुकाबला मार्च 1939 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डर्बन में हुआ था। रेस्ट डे और वाशआउट के बाद यह मुकाबला 12 दिनों बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह मुकाबला इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच था। इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 229 बनाए थे और दूसरे दिन उसने छह विकेट पर 423 रन बनाए थे। तीसरा दिन रविवार होने के कारण रेस्ट डे था, जबकि चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 530 रन पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने जवाब में एक विकेट पर 35 रन बनाए थे। पांचवें दिन इंग्लैंड ने सात विकेट पर 268 रन बनाए। इसके बाद मेहमान टीम की पहली पारी 316 रन पर ऑलआउट हुई और दक्षिण अफ्रीका को 214 रनों की बढ़त मिली। छठे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र तक तीन विकेट पर 193 रन बनाए और अपनी बढ़त को मजबूत किया। टीम की दूसरी पारी 481 रन पर ऑलआउट हुई और उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 696 रनों का लक्ष्य दिया। आठवें दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 253 रन बनाए थे। 9वें दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया। 10वां दिन रविवार होने के कारण रेस्ट डे रहा। 11वें दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 496 रन बनाए थे और उसे जीत के लिए और 200 रनों की आवश्यकता थी। यह वो दिन था जब यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच किंग्स्टन में 1930 में खेले गए मैच को पीछे छोड़ते हुए यह सबसे लंबा चलने वाला मुकाबला बना। इंग्लैंड की टीम को ट्रेन से कैप टाउन जाना था जहां उसे बोट पकड़नी थी जिसके कारण 12वें दिन को मैच का अंतिम दिन घोषित किया गया क्योंकि इसी दिन शाम को इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रवाना होना था। आखिरी दिन इंग्लैंड ने चायकाल तक पांच विकेट पर 654 रन बनाए थे और उसे जीत के लिए महज 42 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके पांच विकेट शेष थे। लेकिन इसके बाद जोरदार बारिश होने लगी और मुकाबला आगे नहीं कराया जा सका।

प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी टीम इंडिया?:भारतीय फील्डिंग कोच श्रीधर ने कहा- टीम में चुने गए खिलाड़ी हर पिच और कंडीशन के लिए उपयुक्त, पर टॉस तक कुछ भी संभव June 18, 2021 at 06:17AM

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, यह कमाल करने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी बल्लेबाज June 18, 2021 at 05:24AM

ब्रिस्टलयुवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपने पदार्पण टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाज बन गई हैं। शेफाली ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन हासिल की, उन्होंने पहली पारी में 96 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम के फालोऑन के लिए उतरने के बाद वह तीसरे दिन चाय के विश्राम तक 55 रन पर खेल रही थी। शेफाली से पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड की लेस्ली कुक (72 एवं 117, बनाम भारत, 1986), श्रीलंका की वनीसा बोवेन (78 एवं 63, बनाम पाकिस्तान, 1998) और ऑस्ट्रेलिया की जेफ जॉनसेन (99 एवं 54, बनाम इंग्लैंड, 2021) ने हासिल की थी। यह 17 वर्षीय बल्लेबाज पहली पारी में केवल चार रन से पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बनने से चूक गई थी। इसके अलावा उनके पास सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक बनाने का अवसर भी था। वह इस पारी में तिहरे अंक में पहुंचकर ये दोनों उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं।

WI vs SA LIVE: वेस्टइंडीज vs सा. अफ्रीका दूसरा टेस्ट पहला दिन, लाइव स्कोर June 18, 2021 at 05:37AM

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, फैंस ने लगाई जमकर क्लास June 18, 2021 at 04:30AM

साउथम्पटनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत में अपने क्रिकेट रेकॉर्ड से कहीं अधिक विवादित बयानों के लिए मशहूर होते जा रहे हैं। टीम इंडिया को डॉमिनेट करने वाले ट्वीट करने वाले इस दिग्गज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले को लेकर इस बार कुछ ऐसा लिख दिया जो क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरा। भड़के भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसके बाद वॉन की ट्विटर पर ही जमकर क्लास लगाई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला पहले दिन शुरू नहीं हो सका। साउथम्पटन में दिनभर जमकर बारिश होते रही। लगभग दो बजे (इंग्लैंड के समयानुसार) बारिश थमी, लेकिन उसके बाद दिन का खेल रद्द कर दिया गया। इस दौरान वॉन ने ट्विटर पर लिखा- मुझे लगता है कि मौसम ने टीम इंडिया को बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की हार की गलत भविष्यवाणी करने वाले वॉन का यह ट्वीट कुछ ही देर में फैंस के बीच वायरल हो गया। इस पर फैंस की कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक फैन ने तो वॉन को लताड़ते हुए यहां तक कह दिया कि यह इंग्लैंड के लिए शर्मनाक है कि भारत उसकी की सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेल रहा है। इंग्लिश को तो सिर्फ टिकट इसलिए दिए गए ताकी वे टीम इंडिया को चीयर कर सकें। एक अन्य फैन ने लिखा- भारत को तो नहीं कह सकता, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को बारिश ने खूब मदद की थी। यह भी मजेदार रहा... एक फैन ने कटाक्ष करते हुए लिखा- न्यूजीलैंड से दूसरा टेस्ट जिस तरह हारा इंग्लैंड उससे उनका क्लास दिखता है।

रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, WTC फाइनल से पहले बोले- कीवियों की कमजोरी जानता हूं June 18, 2021 at 01:24AM

साउथेम्पटनभारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीम के खिलाफ चीजों को सरल और यथार्थवादी बनाए रखना जरूरी है। भारी बारिश के कारण शुक्रवार को फाइनल के पहले दिन का खेल प्रभावित रहा। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में पहली बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित को न्यूजीलैंड के आक्रमण का अच्छी तरह से सामना करने का पूरा विश्वास है क्योंकि वह छोटे प्रारूपों में कई बार उनका सामना कर चुके हैं। रोहित ने आधिकारिक प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मैं उन गेंदबाजों का पहले सामना कर चुका हूं तथा उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को जानता हूं। यह सब परिस्थितियों, टीम की स्थिति और हम पहले खेल रहे हैं या बाद में, इस पर निर्भर करेगा।’ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले रोहित ने कहा, ‘यह मायने रखेगा और इस बारे में ज्यादा न सोचना भी महत्वपूर्ण है। एक मजबूत टीम के खिलाफ चीजों को सरल और यथार्थवादी रखना भी महत्वपूर्ण होता है।’ सीमित ओवरों के सुपर स्टार रोहित को भी खेल का पारंपरिक प्रारूप ही पसंद हैं क्योंकि यह आपके सामने लगातार चुनौती पेश करता है। उन्होंने कहा, ‘आपको पांच दिन तक चुनौती का सामना करना होता है और मुझे लगता है कि ऐसा किसी अन्य खेल में नहीं होता है। यहां हर दिन अलग तरह की चुनौती होती है। लंबी अवधि के खेल में आपको धैर्य बनाए रखना होता है। आप भिन्न परिस्थितियों में खेलते हो और यह आसान नहीं है।’

WTC FINAL: लगातार बारिश से नाराज हुई अनुष्का, दो पंक्तियों में कही दिल की बात June 18, 2021 at 02:47AM

नई दिल्ली साउथम्पटन में लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू नहीं हो पाया है। यहां तक कि मौसम ने टॉस की भी अनुमति नहीं दी है। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होना था। मगर अब पहले सत्र के बाद दूसरे सेशन का खेल भी धुल सकता है। बीती रात से जारी इस बरसात से सभी क्रिकेट फैंस निराश हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इंग्लैंड में ही हैं। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए खिलाड़ियों के परिवार को भी अनुमति दी है। इस बीच अनुष्का ने स्कूलों में नर्सरी की एक कविता यादकर बारिश से जाने की अपील भी कर डाली। साल की शुरुआत में मां बनने वाली अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की ग्रुप फोटो शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही अपनी स्टोरी पर 'Rain... Rain... Go away! Come again after 5 Days' (बारिश चली जाओ और पांच दिन बाद आना।) लिखा।

माइंड गेम से करता था विराट कोहली को आउट, डेल स्टेन ने दिया बड़ा बयान June 18, 2021 at 03:19AM

साउथम्पटनदक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने खुलासा करते हुए कहा है कि जब भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया में अपनी जगह स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, उस समय वह उन्हें आउट करने और उनका मनोबल गिराने के लिए माइंड गेम का इस्तेमाल करते थे। स्टेन ने कहा, ‘कोहली के खिलाफ आपको माइंड गेम खेलने की जरूरत है। मैं उन्हें बताता था कि मैं गेंदबाजी करने आ रहा हूं। मैं चाहता था कि वह पूल करने की कोशिश करें क्योंकि मुझे लगता था कि यह उनका बी गेम है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोहली अच्छा खेलते तो भी मैं चाहता था कि वह सोचें कि मैं कहां गेंद डालने वाला हूं क्योंकि मुझे स्विंग करना पसंद था।’ स्टेन चोटिल होने के कारण अपने करियर में कई महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर रहे थे जिसमें 2015 में भारत के खिलाफ सीरीज शामिल है। स्टेन ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं बल्लेबाज पहले 20 गेंद तक सेट नहीं हो पाता है। उन्हें ढ़लने में और पिच को समझने में समय लगता है। मैं चाहता था कि कोहली सोचें कि मैं शॅर्ट गेंद करूंगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने फूल गेंद फेंकी थी।’

महान ओलिंपियन मिल्खा सिंह की सेहत फिर बिगड़ी, आक्सीजन लेवल घटा June 18, 2021 at 01:04AM

चंडीगढ़भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर अस्पताल ने कहा कि शुक्रवार को उनका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उन्हें बुखार भी आ गया लेकिन वह स्वस्थ होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मिल्खा सिंह का कोविड-19 परीक्षण बुधवार को नेगेटिव आया था जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। डाक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। पीजीआईएमईआर के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा, ‘उन्हें गुरुवार की रात को अचानक बुखार आ गया और उनका ऑक्सीजन का स्तर भी गिर गया। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे है।’ इससे पहले उनकी हालत स्थिर थी। उनके परिवार के बयान के अनुसार, ‘मिल्खा जी के लिए दिन थोड़ा मुश्किल रहा। लेकिन वह इससे संघर्ष कर रहे हैं।’ उन्हें पिछले महीने कोविड-19 संक्रमण हो गया था। उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 संक्रमण से जूझते हुए रविवार को मोहाली में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

महिला टेस्ट में भारतीय टीम को फॉलोऑन:231 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, दूसरी पारी में स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट June 18, 2021 at 02:40AM

WTC फाइनल: साउथम्पटन में मूसलाधार बारिश, भड़के फैंस ने ICC को लगाई लताड़ June 18, 2021 at 01:59AM

साउथम्पटन में बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस बात से भड़के क्रिकेट फैंस ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल को लताड़ लगाई है। कुछ फैंस ने तो वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल की भी याद दिलाई है, जो बारिश की वजह से कई बार रुका था और इसी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था। आइए देखें फैंस किस तरह आईसीसी से गुस्सा हैं...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला साउथम्पटन में शुक्रवार दोपहर 3 बजे से खेला जाना था। लेकिन मूसलाधार बारिश की वजह से मैच के शुरू होने को क्या अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है।


WTC फाइनल: साउथम्पटन में मूसलाधार बारिश, आईसीसी पर भड़के फैंस, इसलिए लगाई लताड़

साउथम्पटन में बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस बात से भड़के क्रिकेट फैंस ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल को लताड़ लगाई है। कुछ फैंस ने तो वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल की भी याद दिलाई है, जो बारिश की वजह से कई बार रुका था और इसी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

आइए देखें फैंस किस तरह आईसीसी से गुस्सा हैं...



INDW vs ENGW One-off Test Day 3: शेफाली और स्मृति मंधाना की धांसू फिफ्टी के बावजूद भारतीय महिला टीम 231 रन पर सिमटी, इंग्लैंड ने दिया फॉलो-ऑन June 18, 2021 at 01:49AM

ब्रिस्टलभारतीय महिला टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी जिससे उसे फालोआन के लिये मजबूर होना पड़ा। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिससे भारतीय टीम उससे 165 रन से पिछड़ रही थी। भारतीय टीम के लिये सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 96 और स्मृति मंधाना ने 78 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 29 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन जोड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने चार और हीथर नाइट ने दो विकेट हासिल किए।

भारत vs न्यूजीलैंड दूसरे सेशन पर भी सस्पेंस:साउथैम्पटन में अब भी हो रही बारिश, निराश हुए दर्शक; छाता लगाकर किताब पढ़ते नजर आए फैन्स, देखें PHOTO June 18, 2021 at 01:39AM

हाथ में कॉफी, नजरें गड़ी हैं मैदान पर... WTC फाइनल के लिए यूं बेसब्र दिखे खिलाड़ी June 18, 2021 at 12:45AM

साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए जिस वक्त का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था वह समय आया और गुजर भी गया, लेकिन खेल शुरू नहीं हो सका है। भारतीय क्रिकेट फैंस अपने-अपने घरों में बैठकर साउथम्पटन में बारिश रुकने और खेल शुरू होने के लिए दुआएं कर रहे हैं तो स्टेडियम में तैयार बैठे खिलाड़ियों की भी कुछ ऐसी ही हालत है। न्यूजीलैंड टीम के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर शेयर तस्वीर में कीवी प्लेयर्स की बेसब्री दिख भी रही है। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी बारिश रुकने और कवर्स हटने का इंतजार करते हुए कॉफी का मजा ले रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें मैदान की ओर ही गड़ी हुई हैं। बता दें कि मैच का टॉस भारतीय समयानुसार 2.30 पर होना था, जबकि 3 बजे खेल शुरू होता, लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहले दिन शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण शुरुआती सत्र में खेल नहीं हो पाया है। दोनों टीमें टॉस का भी इंतजार कर रही हैं। दूसरी ओर, बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन शुरूआती सत्र में कोई खेल नहीं होगा।’ आईसीसी ने खराब मौसम के कारण नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए रिजर्व डे रखा है। इस मैच के अधिकांश समय के लिए साउथम्पटन में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रही बारिश:2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बारिश के कारण न्यूजीलैंड से हारी थी भारतीय टीम, 2 दिन में हुआ था फैसला June 18, 2021 at 12:44AM

वॉर्नर, कमिंस और मैक्सवेल के विदेशी दौरे से पीछे हटने पर फिंच ने जताई हैरानी June 17, 2021 at 11:09PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दौरे पर जाने वाली टीम से हटने पर ‘हैरानी’ जताते हुए कप्तान (वनडे और टी20) आरोन फिंच ने कहा कि ऐसे क्रिकेटरों को स्थगित आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में अपनी भागीदारी को सही ठहराना मुश्किल होगा। देश के सात शीर्ष खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया। वॉर्नर और कमिंस ने ‘दीर्घकालिन योजना’ के तहत वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था। फिंच ने हालांकि कहा कि वह अपने साथियों के फैसले को समझ सकते हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ‘एसईएन रेडियो’ के हवाले से कहा कि फिंच ने ‘दूसरे खिलाड़ियों को लेकर हैरानी जताई।’ सीमित ओवर की टीम के कप्तान फिंच ने कहा, 'मैंने उन सभी से बात की है । मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ लेकिन इसे समझा जा सकता है। मै चाहता था कि वे (टीम के साथ) यहां रहे।' फिंच से जब दौरे के लिए चयन के अनुपलब्ध रहने का आग्रह करने वाले खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके लिए आईपीएल के दूसरे भाग में खेलने को सही ठहराना मुश्किल होगा। क्योंकि आने वाले समय में टी20 विश्वकप और घरेलू सत्र के लिए कार्यभार काफी बढ़ेगा।' इस हफ्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के चयन समिति के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अगर आईपीएल के समय वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन होता है, तो देश के खिलाड़ी सितंबर के मध्य में इस टी20 लीग में नहीं खेलेंगे।'

यूरो कप डायरी:बेल्जियम के मिडफ़ील्ड के महारथी ने डी ब्रूयने ने हाफ टाइम के बाद बदला गेम June 17, 2021 at 11:16PM

'डेब्यू टेस्ट में शतक चूकने का रहेगा मलाल...लेकिन अगली बार इसे जरूर पूरा करूंगी' June 17, 2021 at 09:24PM

ब्रिस्टल की युवा 'धाकड़' को टेस्ट पदार्पण पर शतक पूरा नहीं कर पाने का ‘हमेशा मलाल’ रहेगा। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में 96 रन की शानदार पारी खेलने वाली इस 17 साल की खिलाड़ी ने कहा कि इससे अगली बार अच्छा करने के लिए उनका मनोबल बढ़ा है। शेफाली ने गुरुवार को अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंद में 96 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाए। टेस्ट पदार्पण पर किसी भारतीय महिला का यह सर्वोच्च स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में यह भारतीय महिला टीम की ओर से महज दूसरा छक्का लगाने वाली शेफाली केट क्रॉस की गेंद पर बड़े शॉट के साथ शतक पूरा करने के चक्कर में कैच आउट हो गई। दूसरे दिन के खेल के बाद शेफाली ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'शतक (पदार्पण) से चूकने पर बुरा महसूस करना स्वाभाविक है। मुझे इसका हमेशा पछतावा रहेगा, लेकिन यह पारी मुझे आने वाले मैचों में काफी आत्मविश्वास देगी। मैं अगली बार इसे शतक में बदलने की उम्मीद करूंगी।' हरियाणा की खिलाड़ी ने बाद में ट्विटर के जरिए समर्थन और साथ देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। प्रत्येक संदेश का व्यक्तिगत रूप से जवाब देना संभव नहीं होगा। मुझे इस टीम का हिस्सा होने और टीम में इस तरह के अद्भुत साथियों और सहायक कर्मचारियों के होने पर गर्व है।' बकौल शेफाली, 'मुझे पता है कि मेरे पिता, मेरा परिवार, मेरा संघ, मेरी टीम और अकादमी उस चार रन की कमी को मुझसे ज्यादा महसूस करेंगे लेकिन मैं किसी अन्य मौकों उसे पूरा करूंगी। उन सभी ने मेरा काफी समर्थन किया है।' अपनी पारी के दौरान शेफाली ने टेस्ट पदार्पण पर 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चंद्रकांता कौल की 75 रन की पारी को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी भारतीय (महिला) पारी का रिकार्ड अपने नाम किया। उन्होंने कहा, 'मैं जब भी किसी बड़े मैच या श्रृंखला में खेलने जाती हूं तो हमेशा आत्मविश्वास बनाये रखती हूं, मैं अपनी उम्र कभी नहीं गिनती हूं। मैं सिर्फ इस बारे में सोचती हूं कि अपनी टीम का समर्थन कैसे करूं और सर्वोत्तम संभव तरीके से कैसे योगदान करूं।' शेफाली ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (78) के साथ पहले विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी की मजबूत नींव रखी। यह नया भारतीय रेकॉर्ड भी हैं । इससे पहले शुरूआती विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड गार्गी बनर्जी और संध्या अग्रवाल के नाम था जिन्होंने 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 153 रन जोड़े थे। स्मृति के बारे में पूछे जाने पर शेफाली ने कहा, 'हम हमेशा एक दूसरे का समर्थन करते हैं और एक दूसरे को समझते हैं। वह हमेशा मेरा मार्गदर्शन करती हैं, इससे मुझे बहुत मदद मिलती है।'