Thursday, September 23, 2021

धोनी से आगे निकले दिनेश कार्तिक, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर September 23, 2021 at 05:00PM

नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के 34वें मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। कार्तिक ने इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया। इयॉन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में दिनेश कार्तिक तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच लपकते ही आईपीएल में सबसे अधिक कैच लपकने वाले विकेटकीपर बन गए। इससे पहले यह रेकॉर्ड धोनी के नाम था। धोनी ने आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 114 कैच लपके थे जबकि कार्तिक के 115 कैच हो गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (65) तीसरे जबकि नमन ओझा (65) चौथे नंबर पर है। रिद्धिमान साहा 59 कैच के साथ पांचवें नंबर पर हैं। केकेआर ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर टॉप 4 में बनाई जगह नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी। अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी। केकेआर के गेंदबाजों ने आखिर दस ओवर में सिर्फ 75 रन देकर पांच विकेट लिए। शुभमन गिल और अय्यर ने केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई। ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने पहले दो ओवर में 15 . 15 रन दिए। तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गिल को आउट किया। इसके बाद अय्यर और त्रिपाठी ने 88 रन की साझेदारी करके केकेआर की जीत तय कर दी।

जीत के बाद भी मुश्किल में मोर्गन, लगा 24 लाख का जुर्माना, क्या है स्लो ओवर रेट और इसकी 'सज़ा' September 23, 2021 at 11:10AM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम और कप्तान इयॉन मोर्गन पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में तय समयसीमा के भीतर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाने के चलते मोर्गन पर 24 लाख भारतीय रुपये का जुर्माना लगा है वहीं प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है। मोर्गन पर अब एक मैच का बैन लगने का खतरा बढ़ गया है। कोलकाता की टीम अगर इस सीजन में अगर एक और बार निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो मोर्गन पर न सिर्फ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेग बल्कि उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गुरुवार को अबू धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। कोलकाता के कप्तान मोर्गन ने पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई को 6 विकेट पर 155 रन के स्कोर पर रोक लिया। इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की हाफ सेंचुरी के दम पर उसने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गुरुवार को शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता की टीम चूंकि निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई इस वजह से उस पर जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में यह दूसरी बार था जब मोर्गन निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के हिसाब से कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तय समयसीमा के भीतर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी। तब मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया जाएगा। दर्शकों और ब्रॉडकास्टर को थी शिकायत आईपीएल में लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि मैच खत्म होने में काफी देर हो जाती है। दर्शकों को तो इसकी शिकायत थी ही साथ ही ब्रॉडकास्टर ने भी मैच देर से खत्म होने पर आपत्ति जताई थी। इसी वजह से मैच के शुरू होने का समय 30 मिनट पहले किया गया। जो मैच रात को 8 बजे शुरू होते थे उन्हें साढ़े सात बजे शुरू किया जाने लगा। साथ ही दिन का मैच जो दोपहर 4 बजे शुरू होता था उसे भी साढ़े तीन शुरू करने का फैसला किया गया। नियमों का पूरा पालन हो इस वजह से आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सख्त नियम बनाए। इसमें कठोर दंड का प्रावधान किया गया। क्या है आईपीएल में स्लो ओवर रेट का नियम और जुर्माना नियम के अनुसार, 90 मिनट के भीतर 20 ओवर समाप्त हो जाने चाहिए। पहले के नियम में 90 मिनट के भीतर 20वां ओवर शुरू हो जाना चाहिए था। यानी इस हिसाब से देखें तो आईपीएल में अब प्रति घंटे ओवर रेट 14.11 होनी चाहिए। इन 90 मिनट में 2.30 मिनट के दो रणनीतिक ब्रेक भी शामिल हैं। यानी कुल 85 मिनट का खेल। हालांकि इसमें अन्य कारणों से खेल में पड़ने वाले व्यवधान जैसे खिलाड़ी को चोट लगना, गेंद मैदान से बाहर जाना, या कुछ अन्य कारणों में लगने वाले वक्त को नहीं अलग कर दिया जाएगा। तो क्या मोर्गन पर लग सकता है बैन? आईपीएल के नियम 4.2.4 के अनुसार दो बार से ज्यादा व उसके बाद हर बार जब टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाएगी, के लिए कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा व उसे अगले लीग मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा। यानी एक मैच के बैन के बाद अगर वह फिर ऐसा करता है तो एक बार फिर उस पर एक मैच का बैन लग जाएगा। वहीं 4.2.5 के अनुसार, टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 फीसदी, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कप्तानी छोड़ दे तो सजा से बचने के लिए अगर वह कप्तानी छोड़ दे तो भी पहले से जारी बैन पर कोई रोक नहीं लगेगी और कप्तान प्रतिबंधित रहेगा। जब तक BCCI को लिखित में कप्तानी में बदलाव की सूचना न दी जाए।

देखें- कैसे सुनील नारायण ने दिया रोहित शर्मा को चकमा, टी20 में 9वीं बार बनाया शिकार September 23, 2021 at 10:17AM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी। मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में नहीं खेले थे, यहां अबू धाबी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित ने 33 रन बना लिए थे। लेकिन तभी एक बार फिर उनके सामने आए कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण। सुनील ने एक बार फिर रोहित का विकेट लिया। आईपीएल में सातवीं और टी20 क्रिकेट में नौवीं बार रोहित नारायण के शिकार बने। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही थी। रोहित और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़ लिए थे। कोलकाता को इस स्थिति में विकेट की सख्त जरूरत थी। ऐसे वक्त में कोलकाता के प्रीमियम स्पिनर काम आए। उन्होंने रोहित को एक बार फिर आउट किया। नारायण की गेंद पर रोहित ने स्लॉग स्वीप खेलना चाहा। इस गेंद में न तो ज्यादा फ्लाइट थी और न ही नारायण ने वह लेंथ फेंकी थी। रोहित शर्मा ने कोशिश तो पूरी की लेकिन वह गेंद के पूरी तरह नीचे नहीं आ सके। उन्हें जरूरी एलिवेशन नहीं मिला। गेंद हवा में ऊंची गई लेकिन जरूरी दूरी तय नहीं कर पाई। लॉन्ग ऑन पर शुभमन गिल ने आसान सा कैच पकड़कर साझेदारी का अंत किया। आईपीएल में एक गेंदबाज द्वारा किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने की बात करें तो विरट कोहली को संदीप शर्मा ने, महेंद्र सिंह धोनी को जहीर खान ने और रोहित शर्मा को सुनील नारायण ने सात-सात बार आउट किया है। कुल मिलाकर टी20 क्रिकेट में रोहित 9वीं बार वेस्टइंडीज के इस स्पिनर का शिकार बने हैं। रोहित ने हालांकि इससे पहले कोलकाता के खिलाफ खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए। किसी एक टीम के खिलाफ 1000 आईपीएल रन पूरे करने वाले रोहित पहले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस टीम के खिलाफ 100 चौके भी पूरे किए। इतना ही नहीं रोहित नेआईपीएल में 5500 रन का आंकड़ा भी पार किया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा जिनके 5495 रन हैं। विराट कोहली 6081, शिखर धवन 5619 पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

बेंगलुरु Vs चेन्नई फैंटेसी-11 गाइड:शारजाह में बल्लेबाजों का बोलबाला, डिविलियर्स-मैक्सवेल और ऋतुराज हो सकते हैं की-प्लेयर्स, पिछले मैच में भी सही हुई थी प्रीडिक्शन September 23, 2021 at 03:38PM

IPL में आज धोनी Vs विराट:चेन्नई की नजरें नंबर-1 पोजिशन पर, विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने से 66 रन दूर September 23, 2021 at 03:32PM

KKR-Vs-MI के मैच में रोमांच तो नहीं आया लेकिन...:कृष्‍णा की एक्टिंग पर पोलार्ड बुदबुदाए, फिर ऐसी पिटाई कि कृष्‍णा लाइन-लेंथ भूल गए, 10 गेंद का ओवर फेंका September 23, 2021 at 03:36PM

हार के बाद कप्तान रोहित बोले- अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए September 23, 2021 at 09:41AM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2021 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को सात विकेट से हरा दिया। मुंबई के कप्तान मैच में हार के बाद काफी निराश नजर आए। रोहित ने कहा कि इस मैच में उनकी टीम ने काफी गलतियां कीं। उन्होंने माना कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाई। मुंबई ने रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े लेकिन टीम आखिरी के ओवरों में जरूरी रफ्तार हासिल नहीं कर सकी। मुंबई की टीम 155 रन ही बना सकी और कोलकाता ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने दमदार हाफ सेंचुरियां लगाईं। अय्यर ने 53 और त्रिपाठी ने नाबाद 74 रन बनाए। रोहित ने हालांकि माना कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। मुंबई के कप्तान ने कहा, 'मेरे विचार से यह अच्छी पिच थी लेकिन हम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। इसके बाद हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की।' रोहित ने हालांकि माना कि वह इस मैच को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने वाले हैं। केकेआर के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज ने कहा, 'हम इस मैच के बारे में बहुत ज्यादा विचार नहीं करने वाले। चीजें होती रहती हैं और आपको आगे बढ़ना होता है। अच्छी शुरुआत के बाद हमने छोटी-छोटी साझेदारियां कीं लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे। ऐसे में नए बल्लेबाजों के लिए आते ही बड़े शॉट लगाना आसान नहीं होता।' रोहित ने माना कि उनकी टीम ने यह गलती दोहराई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हालांकि रोहित नहीं खेले थे लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था। हम इसे ठीक करेंगे। मुंबई की टीम अब पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उन्होंने कहा, 'यह हमेशा आपके दिमाग में रहता है कि आप पॉइंट्स टेबल में कौन से स्थान पर हैं। हम अभी बीच में हैं, तो हमें जल्दी से पटरी पर आना होगा और उम्मीद है कि हम कुछ मैच लगातार जीत पाएंगे।' मुंबई इंडियंस का अगला मैच 26 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ दुबई में होगा। बैंगलोर की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।

वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी का कमाल, मुंबई को सात विकेट से हराया September 23, 2021 at 07:54AM

अबु धाबी नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इस सत्र के बहाल होने के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी। अय्यर-त्रिपाठी का दमदार खेल अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। डिकॉक ने बनाई हाफ सेंचुरी क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी। केकेआर के गेंदबाजों ने आखिर दस ओवर में सिर्फ 75 रन देकर पांच विकेट लिए। शुभमन गिल और अय्यर ने केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई। ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने पहले दो ओवर में 15-15 रन दिए। तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गिल को आउट किया। इसके बाद अय्यर और त्रिपाठी ने 88 रन की साझेदारी करके केकेआर की जीत तय कर दी। रोहित ने की तेज शुरुआत इससे पहले मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंद में 33 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे। स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या लगातार दूसरे मैच से बाहर रहे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। फिर सुनील नारायण का शिकार बने रोहित रोहित ने चौथे ओवर में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लगातार दो चौके लगाए। दूसरे छोर पर डि कॉक ने 42 गेंद में 55 रन की पारी खेली। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को मैच का पहला छक्का जड़ा। छठे ओवर में आये प्रसिद्ध कृष्णा को डि कॉक ने उनके पहले ही ओवर में दो छक्के लगाकर 16 रन लिए। उस समय स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था। डि कॉक ने आंद्रे रसेल को लगातार दो चौके लगाए। आखिर में सुनील नारायण ने रोहित को सीमारेखा के पास शुभमन गिल के हाथों लपकवाया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में नौवीं बार रोहित का विकेट लिया। यादव भी सस्ते में लौटे सूर्यकुमार यादव पांच रन बनाकर कृष्णा का शिकार हुए जिन्होंने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कैच थमाया। इस बीच डिकॉक ने 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। केकेआर के गेंदबाजों ने 10वें से 15वें ओवर के बीच में 26 रन ही दिए और दो विकेट चटकाए। पोलार्ड ने आखिरी पांच ओवर में बड़े शॉट खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में फर्ग्यूसन ने पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या (12) के विकेट चटकाए।

SRH को एक और झटका, पिता के निधन के बाद IPL छोड़ स्वदेश लौटेगा यह खिलाड़ी September 23, 2021 at 05:59AM

दुबईसनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को कहा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है और यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ रहने के लिये संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल बायो-बबल छोड़ देगा। आईपीएल फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी और क्रिकेटर और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘सनराइजर्स हैदराबाद परिवार शेरफाने रदरफोर्ड के पिता के निधन पर उन्हें और उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करता है। शेरफाने इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ होने के लिये आईपीएल बायो-बबल को छोड़ देंगे।’ उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स हेदराबाद 8 मैचों में 7 हार के बाद पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है। जॉनी बेयरस्टो टूर्नामेंट के दूसरे हाफ से पहले ही हटने का ऐलान कर दिया था।

वीडियो: डि कॉक का ऐसा खतरनाक शॉट, मैदान पर गिर पड़े रोहित, दिया ऐसा रिएक्शन September 23, 2021 at 05:37AM

अबू धाबीरोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे सत्र के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं उतरे थे। आज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलने उतरे तो एक बड़ा झटका लगते-लगते बचा। दरअसल, उनके ओपनिंग साथी क्विंटन डि कॉक ने एक शॉट खेला जो रोहित शर्मा के ऊपर से 4 रनों रने के लिए गुजरा। यहां रोहित लकी रहे और मैदान पर गिरकर खुद को बचाया। मैय में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले डि कॉक ने यह शॉट 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर खेला था। आंद्रे रसेल की सीधी रहती गेंद को साउथ अफ्रीकी ओपनर ने करारा शॉट लगाया। गेंद कमर से थोड़ी ऊपर से सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर 4 रनों के लिए पहुंची। बीच में रोहित थे, जिन्होंने मैदान पर गिरते हुए खुद को बचाया। जब गेंद बाउंड्री पार हो गई थी तो रोहित शॉट की तारीफ में थंब दिखाते नजर आए। उल्लेखनीय है कि क्विंटन डि कॉक ने 37 गेंदों में जड़ी आईपीएल करियर की 16वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि, वह 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हुए। सुनील नरेन ने शानदार कैच लपकते हुए उनकी शानदार पारी का अंत किया। डि कॉक ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छकके उड़ाते हुए 55 रन की पारी खेली। इससे पहले रोहित और डि कॉक ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 78 रनों की धांसू साझेदारी करते हुए मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत दी। रोहित 33 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित शर्मा ने सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे September 23, 2021 at 05:19AM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में 5500 रन का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी तीसरे पायदान पर आ गए हैं। रोहित ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। रोहित अब सुरेश रैना को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा जिनके 201 मैच में 5495 रन हैं। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब जीता है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली सबसे आगे हैं। उनके 200 मैचों में 6081 रन हैं। वह आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं शिखर धवन 5619 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेले थे, इस मैच में रंग में नजर आ रहे हैं। रोहित ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया।

VIDEO में देखें टी-20 वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग:विराट कोहली भी इस गाने में नजर आए, भारतीय म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी ने तैयार की है धुन September 23, 2021 at 03:30AM

PCB को दोहरा झटका:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का दौरा रद्द हुआ, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले 28 लाख की बिरयानी खा गए September 23, 2021 at 04:21AM

रोहित शर्मा का रेकॉर्ड, यूं बने आईपीएल के पहले 'एक हजारी' September 23, 2021 at 04:16AM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली है। वह आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गुरुवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले रोहित शर्मा के कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 46.76 के औसत से 982 रन थे। उनका स्ट्राइक रेट 133.06 का रहा था। रोहित ने गुरुवार को वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। रोहित ने अभी तक आईपीएल में एक सेंचुरी और 40 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। रोहित आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेले थे। रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो रोहित अब सुरेश रैना को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा जिनके 201 मैच में 5495 रन हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली सबसे आगे हैं। उनके 200 मैचों में 6081 रन हैं। वह आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं शिखर धवन 5619 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

वीडियो: T20 विश्व कप का एंथम लॉन्च, नए अवतार में दिखे कप्तान विराट कोहली September 23, 2021 at 04:15AM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अधिकारिक एंथम लॉन्च किया जिस कैंपेन फिल्म में भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड को एक नए अवतार में देखा गया। आईसीसी टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा। एंथम को भारत के जाने माने संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है। कोहली और पोलार्ड के अलावा अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी एंथम में एक अलग अवतार के रुप में नजर आएगें। आईसीसी के हवाले से पोलार्ड ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट ने यह साबित किया है कि वह लगातार अपने फैंस को आकर्षित करने के लिए कुछ नया करता रहता है। पूरी दुनिया भर में जितने भी लोग इस टूर्नामेंट को देखेंगे, मैं दुबई में उनका मनोरंजन करने के लिए काफी उत्साहित हूं।’ मैक्सवेल ने कहा, आईसीसी टी20 विश्व कप काफी कठिन और मजेदार होने वाला है। कई टीमें हैं जो इस ट्रोफी की हकदार हैं। हर मैच फाइनल की तरह होगा। हम जल्द से जल्द इसकी शुरुआत करना चाहते हैं।

'राजू हिरानी कहानी सुना रहे हैं, मैं बीच में छोड़कर आया हूं', वीरेंद्र सहवाग के इस बयान से लगने लगीं अटकलें September 23, 2021 at 04:05AM

नई दिल्ली वीरेंद्र सहवाग मैदान पर धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी वह अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। वह मजेदार ट्वीट और रोचक कॉमेंट्स के जरिए प्रशंसकों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही एक शो में उन्होंने मजाक-मजाक में बता दिया कि वह मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म का हिस्सा हैं। हमारे सहयोगी क्रिकबज पर गौरव कपूर को उन्होंने बताया, 'मैंने अपना डिनर बीच में ही छोड़ दिया। राजकुमार हिरानी एक शानदार फिल्म बना रहे हैं। वह मुझे स्टोरी सुना रहे थे। मुझे आधी कहानी सुनना अभी बाकी है।' सहवाग ने आगे कहा, 'मैं अभी आधी कहानी सुनकर आया हूं। अभी इंटरवल चल रहा है। अभी शाहरुख खान की एंट्री नहीं हुई है।' हालांकि सहवाग का यह कॉमेंट मजाक में हो सकता है लेकिन फिर भी सवाल उठने लगे कि क्या वह वाकई किसी ऐसी फिल्म में काम कर रहे हैं। सहवाग की शुभमन गिल को सलाह इस बीच सहवाग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सलाह दी है कि उन्हें और खुलकर और निडर होकर खेलना चाहिए। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि शुभमन गिल को टीम के स्कोर के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि उनके बाद नौ और बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल को खुलकर खेलना चाहिए। चाहे कोई भी परिस्थिति हो। उन्हें रन के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उनके बाद नौ और बल्लेबाज हैं। उन्हें बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। अगर उन्हें कमजोर गेंद मिले तो उस पर खुलकर प्रहार करना चाहिए।'

IPL LIVE: कोलकाता ने चुनी गेंदबाजी, मुंबई की टीम में रोहित की वापसी September 23, 2021 at 03:38AM

IPL 2021 मैच 34: MI vs KKR LIVE स्कोर

MI vs KKR LIVE: कोलकाता vs मुंबई @अबू धाबी, देखें मैच के लाइव अपडेट्स & स्कोर September 23, 2021 at 03:14AM

अबू धाबीदूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा मैच में नहीं उतरे और उनकी टीम को चेन्नै सुपरकिंग्स के मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। आज मुंबई का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से हो रहा है। मैच में कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीत बोलिंग चुनी। मुंबई टीम और फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि रोहित शर्मा मैच खेल रहे हैं। प्लेइंग इलेवन मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडन मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयान मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा फैंस को उम्मीद होगी कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित की मौजूदगी टीम की किस्मत बदलेगी। रोहित की ही तरह हार्दिक पंड्या को भी हल्की चोट के कारण एहतियात के तौर पर पिछले मैच में आराम दिया गया था। इस मुकाबले में उनकी वापसी का भी इंतजार होगा। रोहित पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे हैं और उम्मीद है कि वे इसे बरकरार रखकर बल्लेबाजों की चेन्नै के खिलाफ की गई गलतियों में सुधार करने में मदद करेंगे। अंकतालिका में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज मुंबई ने दूसरे चरण की भी अपने चिर-परिचित अंदाज में धीमी शुरुआत की लेकिन अब आधा टूर्नामेंट हो चुका है और मौजूदा चैंपियन को टॉप-4 में बने रहने के लिए जीतना जरूरी है। नाइटराइडर्स के बदले तेवर दूसरी तरफ केकेआर ने लीग के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर नौ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। वह अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगा। पहले चरण में संघर्ष करने वाली केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ मैच में पूरी तरह से बदली हुई नजर आई। केकेआर ने इस मैच में अपने आक्रामक तेवर दिखाए थे और वह मुंबई के खिलाफ भी इसी आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरेगा। वेंकी पर होंगी निगाहें आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की तरफ से डेब्यू करने वाले ओपनर वेंकटेश अय्यर (वेंकी) ने अपने अटैकिंग खेल से सभी का ध्यान खींचा था, एक बार फिर निगाहें इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पर होंगी। हालांकि पिछले मैच में लक्ष्य बड़ा नहीं था इस कारण भी केरल में पैदा हुआ वेंकटेश बिना किसी दबाव के खेले। देखना होगा कि मुंबई जैसी मजबूत बोलिंग अटैक के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाला यह बल्लेबाज क्या रवैया अपनाता है। याद होगा पिछला मैचइन दोनों टीमों के बीच पहले चरण में बेहद रोमांचक टक्कर हुई थी। मुंबई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 152 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। मैच में केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने केवल दो ओवर में ही पांच विकेट निकाल लिए थे। टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता 1 विकेट पर 72 रन बनाकर आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अचानक से उनकी पारी लड़खड़ा गई और अंत में उन्हें 10 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एक्स फैक्टर केकेआर: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों का दम निकाला था और एक बार फिर उनकी रहस्यमयी बोलिंग मुंबई के बल्लेबाजों को भी परेशान कर सकती है। एमआई: कप्तान रोहित शर्मा खुद इस टीम के एक्स फैक्टर हैं। अपनी कप्तानी और बैट दोनों से ही वह टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। इन दो टीमों के बीच हुई भिड़ंत में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी उनके नाम है।

न्यूजीलैंड टीम को धमकी देने वाला आया सामने.. भारत को 'विलेन' कहने पर खूब लताड़ा September 23, 2021 at 02:57AM

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले सुरक्षा खतरा बताते हुए दौरा रद्द करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ठीकरा भारत के सिर फोड़ा था, लेकिन अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। चौधरी ने जिस तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसान के नाम से की गई पोस्ट को फर्जी बताया था अब उसी ने सामने आकर अपनी पोस्ट को न केवल सच करार दिया है, बल्कि भारत को विलेन बताने को लेकर जमकर लताड़ भी लगाई है। दूसरी ओर, पाकिस्तान में मंत्री रहमान मलिक ने इस वीडियो पोस्ट करते हुए इंटरपोल से जांच की मांग की है। रहमान मलिक ने एहसान की क्लिप ट्वीट करते हुए में लिखा- वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए पीएम इमरान को एक आयोग का गठन करना महत्वपूर्ण है। इस पूरे घटना को न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान से बाहर करने के लिए तैयार किया गया 'फेक न्यूज' कहा जा सकता है। पाक सरकार को इस फर्जी खबर पर कानूनी कार्यवाई के लिए इंटरपोल और तुर्की सरकार से शिकायत करनी चाहिए। वीडियो में क्या है?तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसान ने कहा- पाकिस्तान की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और मेरी पोस्ट को फर्जी बताया गया, लेकिन ऐसा नहीं है। पोस्ट मेरी ही है और मैंने कोई चोरी छिपे ऐसा नहीं किया था। मैंने पब्लिक फोरम पर इसकी जानकारी दी थी। मैंने कोई न्यूजीलैंड को धमकी नहीं दी थी, बल्कि क्रिकेट फैन के तौर पर खतरे से आगाह किया था। मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरी वजह से क्रिकेट बच गया। पाकिस्तान मेरा बयान किसी साजिश से जोड़कर आवाम को अंधेरे में रखना चाहते हैं। यह काम वे लंबे अर्से से करते आ रहे हैं। वे हर बात का इल्जाम भारत या दुश्मनों पर डालकर खुद बरी हो जाते हैं, लेकिन मैं इस मामले पर किए गए उनके तमाम दावे को गलत ठहराता हूं। फवाद चौधरी ने किए थे ये दावेइससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था जिससे न्यूजीलैंड ने उनके देश का दौरा रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सोमवार को अगले महीने पाकिस्तान में निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर दी थी। पाकिस्तान दावा करता रहा है कि हाल में देश में हुए कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ था। भारत ने इन दावों को आधारहीन कहकर खारिज कर दिया और इस्लामाबाद से अपनी सरजमीं पर पनपने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। पाकिस्तान का दावा- न्यूजीलैंड को फर्जी पोस्ट से डराया गयागृह मंत्री शेख राशिद अहमद के साथ बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में चौधरी ने कहा कि अगस्त में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी एहसानुल्लाह एहसान के नाम पर एक फर्जी पोस्ट बनायी गयी जिससे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और सरकार को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से बचने को कहा गया कि उसे निशाना बनाया जाएगा। इसके बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंच गयी। चौधरी ने कहा कि पर पहले मैच के दिन न्यूजीलैंड अधिकारियों ने कहा कि उनकी सरकार को खतरे की चिंता है और उन्होंने दौरा रद्द कर दिया। मेल के लिए हम्जा अफरीदी की आईडी‘डॉन न्यूज’ ने उनके हवाले से कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अधिकारी, गृह मंत्रालय की सुरक्षा टीम, हर कोई उनके पास गया कि उनसे इस धमकी को साझा करें। लेकिन वे हमारी तरह ही अनजान थे।’ उन्होंने कहा कि एक दिन बाद एक और धमकी भरा मेल न्यूजीलैंड टीम को भेजा गया जिसके लिए हम्जा अफरीदी की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने दावा किया कि जांच करने वाले अधिकारियों को पता चल गया था कि यह ईमेल भारत में किसी डिवाइस से भेजा गया था। दावा- सिंगापुर से भारत ने फैलाया जालउन्होंने दावा किया, ‘यह ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) से भेजा गया था जिसमें इसकी जगह सिंगापुर दिखायी गयी थी।’ उन्होंने कहा कि इस डिवाइस पर 13 और भी आडी थी जिसमें से ज्यादातर सभी भारतीय नामों की ही थी। चौधरी ने दावा किया, ‘न्यूजीलैंड टीम को जो धमकी दी गयी थी, उसके लिए भारत में इस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया लेकिन यह महाराष्ट्र से भेजा गया था।’ इंटरपोल से ले रहे मददउन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने एक मामला दर्ज कर लिया है और इंटरपोल से तहरीक ए लब्बैक प्रोटोनमेल और हम्जा अफरीदी की आईडी पर सूचना के लिए सहायता का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। और उनके अनुसार, ‘टीम के लिए पहले ही एक धमकी जारी कर दी गयी है’ उन्होंने दावा किया कि यह भी एक प्रोटोनमेल अकाउंट द्वारा जारी की गयी थी। ECB को कानूनी कार्रवाई की धमकी दीउन्होंने कहा, ‘अगर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है तो इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (दौरा रद्द करने वाला) कौन है? यह दावा करना कि खिलाड़ी थके हुए हैं, बहुत ही घटिया बहाना है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय इस मुद्दे को सभी संबंधित मंचों पर उठाएगा और पाकिस्तान टीवी वित्तीय नुकसान का आकलन करेगा।’ चौधरी ने कहा, ‘हम इस पर काम कर रहे हैं और अगर हमारी विधिक टीम अनुमति देती है तो हम ईसीबी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।’

पाकिस्तान को इनकार करना आसान है, भारत को कोई ऐसा नहीं कहता: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा September 23, 2021 at 02:21AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने हाल ही में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन पर अपनी राय रखी थी। हालांकि साल 2019 में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो गई थी लेकिन क्रिकेट खेलने वाले बड़े देश अब भी पाकिस्तान जाने से कतरा रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाल ही में बड़ा झटका लगा जब न्यूजीलैंड ने कोई मैच खेले बिना ही अपना दौरा रद्द कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने भी दो टी20 इंटरनैशनल मैचों की अपनी सीरीज के लिए भी दौरा करने से इनकार कर दिया। ख्वाजा का कहना है कि पाकिस्तान ने पीएसएल का सुरक्षित आयोजन करवाकर यह साबित कर दिया है कि देश क्रिकेट खेलने के लिए सुरक्षित है। 34 वर्षीय ख्वाजा का कहना है कि उन्हें कोई कारण समझ नहीं आता कि आखिर क्यों देशों को सही तरीके से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहिए। ख्वाजा ने कहा, 'मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और संस्थाओं के लिए पाकिस्तान को इनकार करना काफी आसान लगता है। क्योंकि यह पाकिस्तान है। मुझे लगता है कि अगर बांग्लादेश की बात होती तब भी यही सोच होती। लेकिन अगर भारत इसी स्थिति में होता तो कोई भी उसे इनकार नहीं करता।' ख्वाजा ने कहा, 'पैसा बोलता है, हम सब यह जानते हैं। और यही शायद इसके पीछे की एक बड़ी वजह है। वह (पाकिस्तान) बार-बार अपने टूर्नमेंट्स के जरिए यह बात साबित करता चला आ रहा है कि वह क्रिकेट खेलने के लिए सुरक्षित स्थान है। मुझे लगता है कि हमारे वापस नहीं जाने का कोई कारण है।' ऑस्ट्रेलिया को 2022 में पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की राह पर चल सकता है। इस साल पाकिस्तान में हुए पीएसएल के चरण के लिए ख्वाजा इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेले थे। उनका कहना है कि खिलाड़ियों ने इस दौरान काफी सुरक्षित महसूस किया। उन्होंने कहा कि हाल के कुछ वर्षों में पाकिस्तान में सुरक्षा इंतजाम कई गुणा बेहतर हुए हैं।

KBC में रोहित शर्मा को देख भावुक फैन, बिग बी से बोला- भगवान से कौन बात करता है... September 23, 2021 at 01:56AM

नई दिल्लीयूं ही नहीं कहा जाता है कि फैंस के लिए भारत में क्रिकेट धर्म की तरह है, जबकि खिलाड़ियों को भगवान की संज्ञा दी जाती है। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब 'बिग बी' अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक फैन प्रांशु को वीडियो कॉल पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा से बात करने का मौका मिला। केबीसी के खास मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में जब बिग बी प्रांशु से कहते हैं कि जिस खेल में आज रुचि रखते हैं वह बहुत अद्भुत खेल है। हम लगाने वाले हैं एक फोन कॉल और देखते हैं आप उनसे बात कर पाते हैं या नहीं? रोहित शर्मा....। इसके बाद प्रांशु के चेहरे का भाव देखने लायक था। वह हाथ जोड़े अपनी सीट से खड़े होते हैं और झुकते हुए प्रणाम करते हैं। वह रोहित की तस्वीर दिखाते हैं। यहां अमिताभ प्रांशु का परिचय रोहित शर्मा से कराते हैं कि आप विश्वास नहीं करेंगे कि वह कितने बड़े आपके फैन हैं। वह प्रांशु से कहते हैं- लीजिए बात कीजिए, आ गए हैं आपके सामने? इस पर वह सिर्फ इतना ही कह पाते हैं- भगवान से कौन बात करता है...। रोहित शर्मा भी हाथ जोड़ते हुए भावुक हो जाते हैं। इसके बाद हिटमैन अपने फैंन को शुभकामना देते हैं। गर्लफ्रेंड या रोहित? जवाब करेगा हैरान उल्लेखनीय है कि प्रांशु रोहित शर्मा की तस्वीर अपने बटुए में रखते हैं। उन्होंने अमिताभ से बात करते हुए रोहित को अपना भगवान भी करार दिया। यही नहीं, जब बिग बी उनसे रोहित और गर्लफ्रेंड में से किसी एक को चुनने को कहते हैं तो प्रांशु मुश्किल में पड़ जाते उन्होंने इसे 7 करोड़ रुपये वाले सवाल से भी अधिक मुश्किल करार दिया। रोहित फिलहाल यूएई में हैं और अपनी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए IPL खेल रहे हैं।

IPL के पैसे ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का DNA भी बदल दिया है: रमीज राजा September 23, 2021 at 01:22AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा रद्द होने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट कम नहीं हो रही है। वह इसके लिए सीधे तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा का कहना है कि आईपीएल सबके सामने है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। खिलाड़ी इस लीग से मिलने वाले पैसे के प्रति ज्यादा आकर्षित हैं बजाय कि अपने देश की टीम के लिए खेलने के। एक पाकिस्तानी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में राजा ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पर तो निशाना साधा ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर भी कॉमेंट किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर भी पैसे के लिए अपना डीएनए भूल गए हैं। राजा ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी पैसे के लिए अपना डीएनए भूल गए हैं। वह भारत के खिलाफ खुशी-खुशी खेलते हैं। उनमें वह ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक रवैया नजर नहीं आता।' राजा ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स पर काफी दबाव है। वे अपना आईपीएल अनुबंध बचाए रखना चाहते हैं क्योंकि उन्हें वहां से बहुत पैसा और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।' राजा ने कहा, 'न्यूजीलैंड भाग गया (मैं यही कहूंगा) और इंग्लैंड ने भी उसी राह को अपनाया। उन दोनों ने हमारे साथ गलत किया।'

POLL: IPL में आज मुंबई और कोलकाता का मुकाबला, कौन बनेगा विजेता? September 23, 2021 at 12:33AM

POLL: IPL में आज मुंबई और कोलकाता का मुकाबला, कौन बनेगा विजेता?