Sunday, July 25, 2021

ओलिंपिक LIVE:भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची; तलवारबाजी में भवानी देवी की अच्छी शुरुआत July 25, 2021 at 03:23PM

हौसले की जीत:पानीपत की बेटी कोमल ने देश को दिलाया रेसलिंग में गोल्ड, मां बोली- घर के काम में हाथ बंटाया, अब मेडल जीत देश का नाम किया रोशन July 25, 2021 at 01:50PM

वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में कोमल ने अजरबैजान की पहलवान को 7-2 से हराकर गोल्ड मेडल किया नाम

तोक्यो ओलिंपिक रिजल्ट: भारत की पहली ओलिंपिक तलवारबाज भवानी देवी का ड्रीम डेब्यू, पुरुष तीरंदाजों की विजयी शुरुआत July 25, 2021 at 03:35PM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo 2020) में भारत के लिए तीसरा दिन मिला जुला रहा। दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और शटलर पीवी सिंधु एक ओर जहां अपना अपना मुकाबला जीतने में सफल रहीं वहीं दूसरी ओर निशानेबाजी में निराशा हाथ लगी। पुरुष हॉकी में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से हरा दिया। सोमवार यानी चौथे दिन की शुरुआत महिला तलवारबाज सीए भवानी सिंह ने जीत से की है। भवानी पहली बार ओलिंपिक में खेल रही हैं। उन्होंने अपना पहला ही मुकाबला जीतकर अपने इरादे जता दिए। तलवारबाजी में भवानी ने नादिया बेन अजीजी को 15-3 से रौंदा भारतीय ने अपने ओलंपिक पदार्पण पर आत्मविश्वास भरी शुरुआत की और सोमवार को यहां तोक्यो खेलों में महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे स्पर्धा में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज भवानी ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने अजीजी के खुले ‘स्टांस’ का फायदा उठाया। इससे उन्हें अंक बनाने में मदद मिली। 27 वर्षीय भवानी ने तीन मिनट के पहले पीरियड में एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 की मजबूत बढ़त बना ली। भवानी को अगले दौर में फ्रांस की मैनन ब्रूनेट की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जो रियो ओलिंपिक में सेमीफाइनल में पहुंची थीं। तीरंदाजी में अतानु, प्रवीण और तरुणदीप की तिकड़ी अंतिम 8 में अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया लेकिन अब उसका सामना खिताब के प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से होगा। इस भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से पराजित किया। भारत की तरफ से अतानु ने अच्छा खेल दिखाया और पांच बार 10 अंक बनाए।

टोक्यो ओलिंपिक:आज किस्मत में जीत नहीं तो क्या, मैं ओलिंपिक मेडलिस्ट जरूर बनूंगी: मनु, पिता रामकिशन बोले- बेशक किस्मत साथ नहीं थी, पर पूरा देश तुम्हारे साथ है July 25, 2021 at 12:30PM

निशाने से पहले किस्मत चूकी, पिस्टल ने नहीं दिया मनु भाकर का साथ, पहला मौका हाथ से फिसला

भास्कर एक्सप्लेनर:जिस गोल्ड मेडल को जीतने ओलिंपिक में दुनियाभर के एथलीट जुटे हैं, उसमें गोल्ड है भी या नहीं? जानिए टोक्यो ओलिंपिक में बने मेडल्स के बारे में सबकुछ July 25, 2021 at 02:37PM

हार्दिक पंड्या ने गाया श्रीलंका का राष्ट्रगान, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ July 25, 2021 at 02:15PM

कोलंबो भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया। रविवार को सीरीज के पहले मैच में भारत ने 38 रन से जीत हासिल की। टीम ने अपने खेल से भारतीय खेल प्रशंसकों का दिल तो जीता ही लेकिन मैच से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा किया जिससे श्रीलंकाई फैंस भी खुश हो गए होंगे। मैच की शुरुआत से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर थीं और दोनों देशों के राष्ट्रगान गाए जा रहे थे तो कैमरे की नजरें हार्दिक पंड्या पर टिकीं। भारतीय ऑलराउंडर श्रीलंका का राष्ट्रगान गुनगुना रहे थे। पंड्या की इस बात को सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा मिली। दोनों देशों के लोगों ने पंड्या के इस प्रयास की सराहना की। मैच की बात करें तो भारत मेजबान श्रीलंका को 38 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रन ऑल आउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके।

तोक्यो ओलंपिक: ओलिंपिक के चौथे दिन भारत का शेड्यूल, मनिका बत्रा, सुमित नागल सहित मैदान पर होंगे ये एथलीट July 25, 2021 at 03:08AM

तोक्यो भारत के लिए तोक्यो ओलिंपिक का तीसरा दिन मिलाजुला रहा। तीसरे दिन कोई भी मेडल तो नहीं आया मगर कुछ एथलीट्स ने मेडल की आस जरूर जगा दी है। भारत की स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम ने जीत के साथ खाता खोला वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेडल की उम्मीद जगाई। तोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है। तीरंदाजी भारत (प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरूणदीप राय) बनाम कजाखस्तान, पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से। बैडमिंटन:सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 10 मिनट से। मुक्केबाजी:आशीष कुमार बनाम एरबीके तुओहेता (चीन), पुरुष 75 किग्रा राउंड आफ 32 मुकाबला, भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर छह मिनट से। तलवारबाजी: सी भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजिजि (ट्यूनीशिया), महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल आफ 64 मुकाबला, भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर। हॉकी: भारत बनाम जर्मनी, महिला पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 45 मिनट पर। सेलिंग: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर रेस, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर। नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल रेस, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर। निशानेबाजी:मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा, पुरुष स्कीट स्पर्धा दूसरा दिन, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से। पुरुष स्कीट फाइनलभारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से तैराकी:साजन प्रकाश: पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स, भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 45 मिनट से। टेबल टेनिस: अचंता शरत कम बनाम टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल), पुरुष एकल दूसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से। मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकानोवा (ऑस्ट्रिया), महिला एकल तीसरा दौर, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से। टेनिस:सुमित नागल बनाम दानिल मेदवेदेव (रूस ओलंपिक समिति), पुरुष एकल दूसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 30 मिनट के बाद तीसरा मुकाबला।

भुवनेश्वर के आगे बेदम श्रीलंकाई बल्लेबाज, पहले T20 में 'गब्बर' की टीम ने मारा मैदान July 25, 2021 at 07:59AM

कोलंबोभारतीय टीम ने टी-20 सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। उसने मेजबान श्रीलंका को पहले मुकाबले में 38 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रन पर ढेर हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके। इस तरह कथित आईपीएल इलेवन ने एकबार फिर श्रीलंकाई इंटरनैशनल टीम की हालत खस्ता कर दी है। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज 2-1 के अंतर से जीता था। भारतीय पारी का रोमांचभारत अच्छी फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बावजूद 5 विकेट पर 164 रन ही बना सका। सूर्यकुमार ने 34 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाने के अलावा कप्तान शिखर धवन (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की। धवन ने इससे पहले संजू सैमसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। भारतीय टीम एक समय 14 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन दुष्मंता चमीरा (24 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसारंगा (28 रन पर दो विकेट) के सामने बल्लेबाज डेथ ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे। टीम अंतिम पांच ओवर में 43 रन ही बना सकी। पृथ्वी साव का गोल्डन डकश्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज चमीरा ने पदार्पण कर रहे पृथ्वी साव को मैच की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराके मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान धवन और संजू सैमसन (27) ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने पावर प्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 51 रन तक पहुंचाया। धवन ने पदार्पण कर रहे चमिका करुणरत्ने पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर स्पिनर अकिला धनंजय पर भी दो चौके मारे। सैमसन और शिखर जमेसैमसन ने भी छठे ओवर में अकिला के ओवर में चौके और छक्के से 16 रन बटोरे। लेग स्पिनर हसारंगा ने सैमसन को पगबाधा करके श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। सैमसन ने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा। सूर्यकुमार एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। उन्होंने हसारंगा पर दो चौके जड़ने के बाद उसुरू उदाना और करुणरत्ने की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। धवन ने भी तेवर दिखाते हुए 12वें ओवर में अकिला पर छक्के और चौके साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। सूर्यकुमार की धांसू फिफ्टीधवन हालांकि करुणरत्ने की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर आशेन बंडारा को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा। सूर्यकुमार ने हसारंगा पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच दे बैठे। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। हार्दिक नहीं दिखे लय मेंईशान किशन (नाबाद 20) और हार्दिक पंड्या को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई। हार्दिक तो बिलकुल भी लय में नहीं दिखे। ईशान किशन ने 18वें ओवर में उदाना पर छक्का जड़ा लेकिन चमीरा के अगले ओवर में उन्हें जीवनदान मिला। हार्दिक ने एक बार फिर निराश किया और 12 गेंद में 10 रन बनाने के बाद चमीरा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। भारतीय बल्लेबाज अंतिम दो ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका 50/3श्रीलंका के लिए भानुका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे वह लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्हें क्रुणाल पंड्या ने सूर्यकुमार याादव के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन भेजा। मिनोद भानुका ने 7 गेंदों में 10 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका थोड़ा संभला ही थी कि चहल ने धनंजय डि सिल्वा (9) और भुवनेश्वर कुमार ने लय में दिख रहे अविष्का फर्नांडो (26) को आउट करते हुए भारत को 50 रनों पर 3 सफलताएं दिला दीं। असलांका के साथ ही श्रीलंकाई उम्मीदों ने भी तोड़ दिया दमइसके बाद असलांका और बंदारा ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका की वापसी कराने की कोशिश की। इस साझेदारी को हार्दिक पंड्या ने तोड़ा। उन्होंने बंदारा को 9 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हालांकि, दूसरे छोर पर असलांका ने विस्फोटक बैटिंग जारी रखी। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को एक ओवर चौका और छक्का लगाया तो कप्तान शिखर ने गेंद दीपक चाहर को पकड़ा दी। दीपक ने असलांका (44 रन, 26 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) को पृथ्वी के हाथों कैच आउट कराते हुए कप्तान के भरोसे को कामय भी रखा। फिर यूं जी लिया मैच जब असलांका आउट हुए तो श्रीलंका को जीत के लिए 27 गेंदों में 54 रन चाहिए थे। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज आते और बेहद आसानी से आउट होकर पवेलियन लौट जाते। देखते ही देखते 18.3 ओवरों में पूरी टीम 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने 3.3 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट अपने नाम किए। क्रुणाल पंड्या, डेब्यू स्टार वरुण चक्रवर्ती, युजवेंंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट झटका।

IPL 2021: आठ अक्टूबर से शुरुआत, 27 दिन में 31 मैच, जानें दूसरे स्टेज के बारे में सबकुछ July 25, 2021 at 07:39AM

नई दिल्लीगत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी घोषणा की। कोरोना ने लगाया था टूर्नामेंट में ब्रेक आईपीएल का 14वां सीजन इस साल मई में कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित किया गया था। आईपीएल के दूसरे चरण में 27 दिनों में कुल 31 मैच होंगे। दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबू धाबी में आठ मुकाबले कराए जाएंगे। 15 अक्टूबर को होगा फाइनल ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा। ग्रुप चरण के बाद पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। आईपीएल के शेष मुकाबले इस प्रकार हैं दिनांक समय मैच स्थान19 सितंबर, 07:30, सीएसके, बनाम मुंबई, दुबई 20 सितंबर, 07:30, केकेआर बनाम आरसीबी, अबु धाबी 21 सितंबर, 07:30 पंजाब बनाम राजस्थान, दुबई 22 सितंबर, 07:30, दिल्ली बनाम हैदराबाद, दुबई 23 सितंबर, 07:30, मुंबई बनाम केकेआर, अबु धाबी 24 सितंबर, 07:30, आरसीबी बनाम सीएसके, शारजाह 25 सितंबर, 03:30, दिल्ली बनाम राजस्थान, अबु धाबी 25 सितंबर, 07:30, हैदराबाद बनाम पंजाब, शारजाह 26 सितंबर, 03:30, सीएसके बनाम केकेआर, अबु धाबी 26 सितंबर, 07:30, आरसीबी बनाम मुंबई, दुबई 27 सितंबर, 07:30, हैदराबाद बनाम राजस्थान, दुबई 28 सितंबर, 03:30, केकेआर बनाम दिल्ली, शारजाह 28 सितंबर 07:30, मुंबई बनाम पंजाब, अबु धाबी 29 सितंबर 07:30, राजस्थान बनाम आरसीबी, दुबई 30 सितंबर 07:30, हैदराबाद बनाम सीएसके, शारजाह 01 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम पंजाब, दुबई 02 अक्टूबर 03:30, मुंबई बनाम दिल्ली, शारजाह 02 अक्टूबर 07:30, राजस्थान बनाम सीएसके, अबु धाबी 03 अक्टूबर 03:30, आरसीबी बनाम पंजाब, शारजाह 03 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम हैदराबाद, दुबई 04 अक्टूबर 07:30, दिल्ली बनाम सीएसके, दुबई 05 अक्टूबर 07:30, राजस्थान बनाम मुंबई, शारजाह 06 अक्टूबर 07:30, आरसीबी बनाम हैदराबाद, अबु धाबी 07 अक्टूबर 03:30, सीएसके बनाम पंजाब, दुबई 07 अक्टूबर 07:30, केकेआर बनाम राजस्थान, शारजाह 08 अक्टूबर 03:30, हैदराबाद बनाम मुंबई, अबु धाबी 08 अक्टूबर 07:30, आरसीबी बनाम दिल्ली, दुबई 10 अक्टूबर 07:30, क्वालिफायर 1, दुबई 11 अक्टूबर 07:30, एलिमिनेटर, शारजाह 13 अक्टूबर 07:30, क्वालिफायर 2, शारजाह 15 अक्टूबर 07:30, फाइनल, दुबई

इवेंट के बाद ऐथलीट पाया गया कोरोना पॉजिटिव, तोक्यो ओलिंपिक में बवाल! July 25, 2021 at 06:35AM

तोक्यो जापान की राजधानी तोक्यो में जारी ओलिंपिक के आयोजकों के माथे पर उस वक्त पसीने उभर आए जब एक इवेंट में हिस्सा ले चुके ऐथलीट की रविवार को आई जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो गई। आनन-फानन में ऐथलीट को आइसोलेट किया गया और यह जांचने की कोशिश की जा रही है कि उस ऐथलीट के संपर्क में कोई आया तो नहीं था। Kyodo News की रिपोर्ट के अनुसर, डच रोवर फिन फ्लोरिजन ने शुक्रवार को खेलों में हिस्सा लेने से ठीक पहले अपनी जांच कराई थी। फ्लोरिजन को शनिवार की रेपेचेज रेस को सिंगल स्कल्स में हारने मिली। जैसे ही उनकी रिपोर्ट आई तो तत्काल उन्हें आइसोलेट कर दिया गया। खेल आयोजन समिति वर्तमान में यह निर्धारित करने के लिए काम कर रही है कि कोई डच रोवर के निकट संपर्क में आया या नहीं। हालांकि, इस घटना ने रविवार को नौकायन में बाधा नहीं डाली, क्योंकि सभी इवेंट अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जा चुके थे। उल्लेखनीय है कि ओलिंपिक तमाम कड़े नियमों के बीच खेला जा रहा है। ऐथलीट और अधिकारी बेहद कड़े बायो प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं।

अब दिखेगी मेडल की मुस्कुराहट: फोटो खिंचवाते हुए 30 सेकेंड के लिए मास्क उतार सकेंगे खिलाड़ी July 25, 2021 at 01:53AM

तोक्योओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी अब तस्वीर खिंचवाते हुए अपनी मुस्कान बिखेर पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने रविवार को अपने नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें पदक वितरण समारोह के दौरान 30 सेकेंड के लिए मास्क उतारने की स्वीकृति दी है। कोविड-19 संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए आयोजकों ने खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के लिए हर समय मास्क पहनना अनिवार्य किया था। बदले हुए नियम के तहत खिलाड़ियों को संक्षिप्त समय के लिए मास्क उतारने की स्वीकृति है। यह नियम रविवार सुबह से लागू हुआ। आईओसी ने बयान में कहा, ‘तोक्यो 2020 प्लेबुक्स को ध्यान में रखते हुए आज फैसला किया गया कि पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ियों को पोडियम पर शारीरिक दूरी के साथ बिना मास्क के 30 सेकेंड के लिए फोटो खिंचवाने की स्वीकृति होगी और स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के स्थान पर वे मास्क के साथ समूह तस्वीर खिंचवा पाएंगे।’ बयान के अनुसार, 'विजय समारोह के नियमों को अपडेट किया गया है जिससे कि खिलाड़ी मीडिया के सामने तस्वीर खिंचवा पाएंगे जो उनके खेल करियर के एतिहासिक लम्हे के दौरान उनके चेहरे के हावभाव और भावनाओं को कैद कर पाएंगे। साथ ही सभी पदक विजेताओं की उपलब्धि का एक साथ जश्न मनाया जा सकेगा।'

IND vs SL T20 LIVE: फिफ्टी ठोकते ही आउट हुए सूर्यकुमार, क्रीज पर दो नए बल्लेबाज July 25, 2021 at 04:33AM

श्रीलंका बनाम भारत पहला टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

Ind vs SL Live Score: भारत बनाम श्रीलंका @कोलंबो, मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर July 25, 2021 at 04:02AM

कोलंबो श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। भारत को आखिरी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह इस मुकाबले से जीत की राह पर लौटना चाहेगा, जबकि श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज की हार को भुलाकर इस मैच से वापसी करना चाहेगी। आते ही रंग में सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव मैदान के बाहर से ही सेट होकर आए हैं। कमजोर गेंदों पर बिना किसी अतिरिक्त प्रयाय के बाउंड्रिड निकाल रहे। भारत ने दो विकेट जरूर खोए, लेकिन रनगति नहीं थमी। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/2, शिखर धवन (23 गेंद में 27 रन) और सूर्यकुमार यादव (16 गेंद में 22 रन) अच्छी पारी खेल रहे संजू सैमसन आउट एक बार फिर अच्छी शुरुआत को सैमसन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। मीडियम पेसर उडाना की जगह पहला ओवर फेंकने आए स्पिनर हसरंगा ने कमाल कर दिया। पहली ही बॉल पर संजू का बड़ा विकेट लिया। 20 गेंद में 27 रन की पारी का अंत। मिडिल स्टंप पर आई गेंद को सिंगल के लिए खेलना चाह रहे थे, लेकिन प्लंब हुए। LBW आउट। पहले पावरप्ले में भारत का स्कोर 51/1 छठे ओवर में संजू सैमसन ने एक छक्का और एक चौका मारा। अकिला धनंजय के इस ओवर से कुल 16 रन आए। साव के रूप में पहली ही गेंद में बड़ा विकेट खोने के बाद टीम इंडिया की वापसी। शिखर धवन (16 गेंद में 22 रन) और संजू सैमसन (19 गेंद में 27 रन) संजू सैमसन ने रहे धवन का साथ पहला विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया है। तीसरे नंबर पर आते ही उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। पांच ओवर में भारत का स्कोर: 35/1 पृथ्वी पहली ही गेंद पर आउट टेस्ट और वनडे में डेब्यू के कई साल बाद पृथ्वी साव को आखिरकार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उतरने का मौका मिला। श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 को हालांकि वह यादगार नहीं बना पाए। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे भानुका राजपक्षे ने लपका। चमीरा को बेहतरीन आउट स्विंगर पर पहली ही बॉल पर विकेट मिला। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन: भारत: शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडारा, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंथा चमीरा धवन एंड कंपनी ने जीती थी वनडे सीरीज वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर आत्मविश्ववास से ओतप्रोत शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका से अब टी-20 मुकाबलों में दो दो हाथ करने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच अब 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत आज यानी रविवार से हो रही है।

IND vs SL: डेब्यू स्टार पृथ्वी साव पहली ही गेंद पर हुए आउट, नहीं खोल सके खाता July 25, 2021 at 04:16AM

कोलंबोभारतीय युवा ओपनर पृथ्वी साव को वनडे में धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 से अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज कर रहे हैं। उनके अलावा आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए वरुण चक्रवर्ती को भी डेब्यू कैप मिल गई है। हालांकि, मैच में पृथ्वी साव बहुत कुछ नहीं कर सके और पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चमीरा की गेंद पर भानुका के हाथों लपके गए। टॉस इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। भारत को आखिरी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वह इस मुकाबले से जीत की राह पर लौटना चाहेगा, जबकि श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज की हार को भुलाकर इस मैच से वापसी करना चाहेगी। टीमें...श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडारा, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंथा चमीरा भारत: शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

यूएई में 19 सितंबर से होगा IPL के दूसरे फेज का आगाज, जानें किसके बीच होगी पहली भिड़ंत July 25, 2021 at 03:01AM

नई दिल्लीदुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के 2021 सत्र के दूसरे फेज को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया। 19 सितंबर से यह टूर्नामेंट फिर से यूएई में शुरू होगा। पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद आईपीएल को भारत में चार मई को निलंबित कर दिया गया था। एएनआई से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने तारीखों की पुष्टि की। सूत्र ने कहा- हां, हम 19 सितंबर को एमआई-सीएसके के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट फिर से शुरू कर रहे हैं। क्वॉलिफायर 1 और 2 10 और 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जबकि एलिमिनेटर 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। शेष खेलों का पूरा कार्यक्रम जल्द जारी होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग ने लीग को यूएई में कराने का फैसला किया है। शाह ने शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्रालय और खालिद अल जारूनी से मुलाकात की थी। बीसीसीआई सचिव ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था- आईपीएल का दूसरा हाफ यूएई में होगा। शेख नाहयान मबारक अल नाहयान और खालिद अल जरूनी आपकी दोस्ती के लिए धन्यवाद। हम मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे। आईपीएल का 14वां संस्करण यूएई में संपन्न होगा। बीसीसीआई को भरोसा है कि टूर्नामेंट के लिए अधिकतम विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, भले ही यह टी20 विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले खेला जा रहा हो। बीसीसीआई, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के बीच चर्चा के बाद इस साल के सीपीएल टी20 टूर्नामेंट की तारीखों में संशोधन किया गया है। सीपीएल अब 26 अगस्त से शुरू होगा और 15 सितंबर को समाप्त होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'इस साल का टूर्नामेंट सेंट किट्स एंड नेविस में खेला जाएगा, जिसमें सभी 33 मैच वार्नर पार्क में होंगे।'

मुक्केबाजी का मुकाबला देख बोले विजेंद्र सिंह, मनीष कौशिक मैच हार गए पर दिल जीत लिया July 25, 2021 at 03:05AM

नई दिल्ली पेशेवर ने मुक्केबाज मनीष कौशिक की तारीफ की है। में 63 किलोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे मनीष कौशिक से देश को पदक की उम्मीदें थीं और पहले और दूसरे राउंड में ऐसा लगा कि कौशिक प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ रहे हैं लेकिन उसके बाद विरोधी उन पर हावी हो गया। विजेंद्र सिंह ने की तारीफबॉक्सर विजेंद्र सिंह ने इस मैच के रिजल्ट के बाद ट्वीट करके खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया। विजेंद्र सिंह ने कहा कि मनीष कौशिक मैच हार गए पर दिल जीत लिया, इतनी तगड़ी फाइट कहीं नही देखी। मनीष कौशिक का मैच वाकई बहुत दिलचस्प चल रहा था। और लग रहा था कि उनके पंच से ब्रिटेन के ल्यूक मैककोरमैक पस्त हो जाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। मनीष की शुरूआत अच्छी रहीमनीष ने मैककारमैक के खिलाफ अच्छी शुरूआत की लेकिन अंतिम तीन मिनट में मुकाबला गंवा बैठे जबकि ब्रिटेन के मुक्केबाज ने आक्रामक होने के बजाय जवाबी हमले करने का फैसला किया। शुरूआती राउंड में मनीष ने मैककोरमाक के हमलों का बराबरी से जवाब दिया। दूसरे राउंड में भारतीय मुक्केबाज ने विपक्षी से ज्यादा अंक बनाये। इससे तीसरे राउंड से पहले दोनों मुक्केबाज बराबरी पर थे। अंतिम दौर में हार मिलीअंतिम तीन मिनट में ब्रिटेन के मुक्केबाज की मनीष को करीब लाकर सही जगह पर मुक्के जड़ने की रणनीति कारगर रही जिसके बाद सभी पांचों जजों ने मैककोरमाक के पक्ष में फैसला दिया। ल्यूक पूर्व यूरोपीय और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन और वेल्टरवेट (69 किग्रा) वर्ग के विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदकधारी पैट मैककोरमैक के जुड़वां भाई हैं। पैट भी तोक्यो में हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें बाई मिली है।

IPL के बचे हुए 31 मैच का शेड्यूल:फेज-2 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच; दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे मैच July 25, 2021 at 02:30AM

ओलिंपिक: 'सुपर मॉम' मेरी कॉम का बड़ा वादा, बोलीं- अब पूरा होगा गोल्डन ड्रीम July 25, 2021 at 02:26AM

तोक्योछह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) ने तोक्यो ओलिंपिक में महिला बॉक्सिंग के शुरुआती दौर में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया पर शानदार जीत से प्री-क्वॉर्टर फाइनल (Mary Kom Enters Tokyo Olympic Pre-Quarter Final) में प्रवेश कर लिया। ओलिंपिक 2012 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता मेरी कॉम ने अपने से 15 साल जूनियर और पैन अमेरिकी खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 4-1 से शिकस्त दी। उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में कहा, ‘महामारी के कारण पिछले दो वर्ष काफी दर्दनाक रहे हैं जब सबकुछ बंद था। हम सभी एक ही तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं और प्रत्येक खिलाड़ी को घर पर ट्रेनिंग करने पड़ी लेकिन हम मुक्केबाजों को ट्रेनिंग जोड़ीदार की जरूरत होती है।’ उन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच खेलों की तैयारियों की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उपकरणों के साथ छोटा सा जिम बना सकी लेकिन अभ्यास जोड़ीदार की कमी थी जो ‘आई कांटेक्ट’ और सब चीज के लिए काफी अहम होता है।’ विपक्षी के पास नहीं थे राइट हुक का जवाबपहले राउंड में मेरी कॉम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को परखने का समय लिया लेकिन इसके बाद अनुभवी मुक्केबाज ने तीसरे राउंड के तीन मिनट में आक्रामकता दिखायी। गार्सिया हालांकि दूसरे राउंड में कुछ दमदार मुक्कों से कुछ अंक जुटाने में सफल रहीं। मेरी कॉम ने अपने दमदार ‘राइट हुक’ से पूरे मुकाबले के दौरान दबदबा बनाए रखा। उन्होंने गार्सिया को खुद की ओर बढ़ने के लिए उकसाया भी ताकि उन्हें सटीक मुक्के जड़ने के लिए जगह मिल जाए। इंग्रिट वालेंसिया से अगली भिड़ंतडोमेनिका गणराज्य की मुक्केबाज ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वह अंक जुटाने के लिए मुक्के सही जगह नहीं जड़ पायीं। चार बच्चों की मां मेरी कॉम अब अगले दौर के मुकाबले में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी जो 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं। मेरी कॉम दो बार इस कोलंबियाई मुक्केबाज से भिड़ी हैं और दोनों में जीती हैं जिसमें 2019 विश्व चैंपियनशिप का क्वॉर्टर फाइनल भी शामिल है। ओलिंपिक गोल्ड की कमी हैउन्होंने कहा, ‘मेरे पास अब सारे मेडल हैं। ओलिंपिक मेडल (ब्रॉन्ज) 2012 में जीता, राष्ट्रमंडल खेलों का गोल्ड, छह बार का गोल्ड विश्व चैंपियशिप में। इन्हें गिनना आसान है लेकिन मुश्किल चीज लगातार जीतते रहना है, यह आसान नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ ओलिंपिक गोल्ड मेडल रह गया है। यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रही हूं, अगर मैं कर पायी तो यह शानदार होगा। लेकिन अगर नहीं हो पाया तो भी मैं अपने सभी मेडलों से खुश रहूंगी।’

ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से रौंदा July 25, 2021 at 01:13AM

तोक्योओलिंपिक्स के तीसरे दिन आज भारतीय हॉकी टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। वर्ल्ड नंबर एक ऑस्ट्रेलिया ने आठ बार की चैंपियन भारत को 7-1 से रौंदा। छह पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारत एक भी मौके को गोल में तब्दील नहीं कर पाया। दो मुकाबलों में भारत की यह पहली हार है। न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर मनप्रीत सिंह की टीम ने अपना अभियान शुरु किया था। पहले हाफ में चार और दूसरे में तीन गोल पहले क्वार्टर में कुछ देर के अलावा भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक नहीं सका। पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल दागा, लेकिन पहले हाफ के दूसरे हिस्से में उसने बेहद आक्रमक हॉकी खेली और देखते ही देखते ही स्कोर 4-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने दो गोल और मारे हालांकि भारत भी एक गेंद नेट में डालने में सफल रहा। अभी भारत का सफर थमा नहीं भारतीय फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी उसके तीन मुकाबले शेष है। मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे स्पेन से टक्कर होनी है फिर जापान और अर्जेंटीना के खिलाफ दम दिखाना है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया। पहले क्वार्टर में कुछ देर के अलावा भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक नहीं सका। हिंदुस्तान के लिए एकमात्र गोल दिलप्रीत ने किया। छह खिलाड़ियों ने मिलकर किए सात गोल भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आई। ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किए। भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

भारतीय महिला खिलाड़ी की ऐसी रोमांचक जीत, सचिन तेंडुलकर ने जमकर की तारीफ July 25, 2021 at 01:20AM

नई दिल्लीभारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भारतीय टेबल-टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा की रोमांचक जीत के बाद खूब तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मनिका ने क्या शानदार वापसी की! हर एक मौके को देखा.. शुरुआती समय में मारग्रेट का दबदबा था, जिन्होंने रैलियों को छोटा रखा और अपने बैकहैंड को अच्छी तरह से खेला। धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से मनिका ने वापसी की और खेल की गति को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे लिखा- वह प्लान-ए से प्लान-बी में बहुत चालाकी से चली गईं और अपने प्रतिद्वंद्वी को और अधिक फोरहैंड खेलने के लिए मजबूर किया और जिस क्षण रैलियां लंबी हो गईं, यूक्रेनी खिलाड़ी का प्लान फेल हो गया। मनिका ने शानदार गेम प्लानिंग से उसे मात दी। उनकी सिचुएशन को संभालने का तरीक जबरदस्त रहा। ऐसा रोमांचक रहा मैचउल्लेखनीय है कि विश्व रैंकिंग में 62वें नंबर की मनिका ने महिला सिंगल्स में यूक्रेन की 20वीं वीं वरीयता प्राप्त मारग्रेट पेसोत्सका को 57 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-3 से (4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7) से हराया। तीसरे दौर में उनका मुकाबला सोमवार को आस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा। यूं समझें मैच का रोमांचमनिका जब भी पिछड़ रही थी तब दबाव होने के बावजूद उन्होंने लंबी रैलियां खेली तथा अपने शॉट पर शानदार नियंत्रण बनाये रखा। मनिका को शुरू में लय हासिल करने में परेशानी हुई और उक्रेनी खिलाड़ी आसानी से पहले दो गेम अपने नाम कर दिये। मनिका के पास उनके फोरहैंड और स्मैश का कोई जवाब नहीं था। मनिका तीसरे गेम में भी शुरू में पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने 6-6 से स्कोर बराबर किया और फिर लगातार बढ़त बनाये रखकर फोरहैंड हिट से यह गेम अपने नाम किया। चौथे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मनिका ने इस गेम में 6-4 की बढ़त गंवायी। दोनों खिलाड़ी इसके बाद बराबरी पर आगे बढ़ती रही लेकिन मनिका ने दूसरे गेम प्वाइंट पर मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। उक्रेनी खिलाड़ी ने पांचवें गेम में शुरू में बढ़त हासिल की लेकिन मनिका ने वापसी करने में देर नहीं लगायी और स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। इस बीच उनके स्मैश देखने लायक थे। पेसोत्सका ने हालांकि लगातार तीन अंक बनाकर मैच में फिर से बढ़त हासिल कर दी। मनिका छठे गेम में भी एक समय 2-5 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने इसके बाद लगातार नौ अंक बनाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। निर्णायक गेम में तो मनिका ने अपने खेल पर अच्छी तरह से नियंत्रण बना दिया था। उक्रेनी खिलाड़ी के पास उनके स्मैश का कोई जवाब नहीं था। मनिका ने फोरहैंड स्मैश पर यह मैच अपने नाम किया।

मीराबाई चानू को जिंदगी भर फ्री पिज्‍जा खिलाएगा डॉमिनोज, ओलिंपिंक में सिल्‍वर मेडल का इनाम July 24, 2021 at 11:54PM

नई दिल्‍ली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने रियो के दर्द को भुलाकर तोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता। चानू तोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनी। उन्होंने महिलाओं की 49 किलोग्राम भारवर्ग में मेडल जीता। ऐतिहासिक मेडल जीतने के बाद मीराबाई ने पिज्जा और आइसक्रीम खाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने महीनों से अपना फेवरिट खाना नहीं खाया है। ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद मीराबाई ने कहा था, 'मैंने महीनों से पिज्जा और आइसक्रीम नहीं खाई है।' उनके इस कॉमेंट के बाद डॉमिनो इंडिया ने मीराबाई को जिंदगीभर फ्री पिज्जा देने का ऑफर किया है। डॉमिनो ने टि्वटर पर लिखा, 'मेडल घर लाने पर आपको बहुत-बहुत बधाई। आपने एक अरब से ज्यादा भारतीयों के सपनों को पूरा किया है। इससे ज्यादा खुशी की बात दूसरी नहीं होगी कि हम आपको जीवनभर मुफ्त पिज्जा दें। एक बार और बधाई। उन्होंने कहा, 'रियो ओलिंपिक में असफल रहने के बाद मैं काफी निराश थी। मैंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता था। इसके बाद मैंने ओलिंपिक के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। तभी मैंने ओलिंपिक पदक का सपना देखा था।'

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 25, 2021 at 12:36AM

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

मनिका बत्रा की शानदार वापसी से जगी मेडल की आस, यूक्रेन की मारग्रेट पेसोत्सका को 4-3 से दी मात July 24, 2021 at 10:48PM

तोक्यो भारत के लिये तोक्यो ओलिंपिक की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रविवार का दिन मिलाजुला ही रहा। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी ने पहले पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। बत्रा ने पहले दो गेम में पिछड़ने के बाद वापसी की और महिला एकल के तीसरे दौर में जगह भी पक्की कर ली है। विश्व रैंकिंग में 62वें नंबर की मनिका ने यूक्रेन की 20वीं वरीयता प्राप्त मारग्रेट पेसोत्सका को 57 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-3 से (4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7) से हराया। सोमवार को होगा तीसरा मुकाबलाअब तीसरे दौर में उनका मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा। मनिका जब भी पिछड़ रही थी तब दबाव होने के बावजूद उन्होंने लंबी रैलियां खेली तथा अपने शॉट पर शानदार नियंत्रण बनाये रखा। मनिका को शुरू में लय हासिल करने में परेशानी हुई और उक्रेनी खिलाड़ी आसानी से पहले दो गेम अपने नाम कर दिये। मनिका के पास उनके फोरहैंड और स्मैश का कोई जवाब नहीं था। तीसरे गेम में मनिका का पलटवारमनिका तीसरे गेम में भी शुरू में पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने 6-6 से स्कोर बराबर किया और फिर लगातार बढ़त बनाये रखकर फोरहैंड हिट से यह गेम अपने नाम किया। चौथे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मनिका ने इस गेम में 6-4 की बढ़त गंवायी। दोनों खिलाड़ी इसके बाद बराबरी पर आगे बढ़ती रही लेकिन मनिका ने दूसरे गेम प्वाइंट पर मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। पांचवे गेम में भी मनिका ने की विजयी वापसीउक्रेनी खिलाड़ी ने पांचवें गेम में शुरू में बढ़त हासिल की लेकिन मनिका ने वापसी करने में देर नहीं लगायी और स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। इस बीच उनके स्मैश देखने लायक थे। पेसोत्सका ने हालांकि लगातार तीन अंक बनाकर मैच में फिर से बढ़त हासिल कर दी। मनिका छठे गेम में भी एक समय 2-5 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने इसके बाद लगातार नौ अंक बनाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। निर्णायक गेम में तो मनिका ने अपने खेल पर अच्छी तरह से नियंत्रण बना दिया था। उक्रेनी खिलाड़ी के पास उनके स्मैश का कोई जवाब नहीं था। मनिका ने फोरहैंड स्मैश पर यह मैच अपने नाम किया।