Monday, February 10, 2020

सेमीफाइनल में युवेंटस का मुकाबला एसी मिलान से होगा, रोनाल्डो और इब्राहिमोविच आमने-सामने February 10, 2020 at 09:02PM

खेल डेस्क. इटैलियन कप के सेमीफाइनल में युवेंटस का मुकाबला एसी मिलान से होगा। सेमीफाइनल का पहला लेग गुरुवार (14 फरवरी) को एसी मिलान के होमग्राउंड सेन सिरो में होगा। दूसरा लेग युवेंटस के होमग्राउंड एलियांज स्टेडियम में 5 मार्च को खेला जाएगा। युवेंटस और एसी मिलान में सेमीफाइनल होने के कारण दुनिया के दो बेहतरीन फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जलाटन इब्राहिमोविच आमने-सामने होंगे।

पिछले सप्तान के अंत में रोनाल्डो और इब्राहिमोविच दोनों ने अपनी-अपनी टीम के लिए गोल किए, लेकिन जीत नहीं सके। युवेंटस को हेलास वेरोना ने 2-1 और एसी मिलान को इंटर मिलान ने 4-2 से हराया था। लगातार 10वें मैच में गोल करने के बावजूद हारने वाले रोनाल्डो ने मुकाबले के बाद कहा था, ‘‘यह ऐसा नतीजा नहीं था जिसे हम चाहते थे।’’ रोनाल्डो ने इस सीजन में युवेंटस के लिए कुल 23 गोल किए।

पिछले सप्ताह के अंत में युवेंटस और एसी मिलान को हार मिली थी

दूसरी ओर, 38 साल के इब्राहिमोविच पिछले महीने एसी मिलान वापस लौटे थे। उन्होंने इस सीजन में तीन गोल किए। रविवार को इंटर मिलान के खिलाफ उन्होंने टीम का दूसरा गोल किया था। इसके बाद इंटर ने 0-2 से पिछड़ने के बाद 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया। मैच के बाद इब्राहिमोविच ने कहा, ‘‘38 साल का होने के बावजूद मैंने दिखाया कि मैं अभी भी अंतर पैदा कर सकता हूं।’’ टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल नेपोली और इंटर मिलान के बीच खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोनाल्डो ने इस सीजन में 23 और इब्राहिमोविच ने 3 गोल किए।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होगी फ्रंट फुट नो-बॉल टेक्नोलॉजी, आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार February 10, 2020 at 08:55PM

खेल डेस्क. इस साल होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार फ्रंट फुट नो-बॉल टेक्नोलॉजी को लागू किया जाएगा। यह जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को दी। आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार होगा। इस टेक्नोलॉजी के तहत थर्ड अंपायर हर एक गेंद के दौरान बॉलर के पैर पर पैनी नजर रखेगा। यदि नोबॉल होती है, तो वह मैदानी अंपायर से बात करेगा।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा- जब यह तकनीक लागू होती है, उस स्थिति में मैदानी अंपायर को फ्रंट फुट नोबॉल देने के लिए थर्ड अंपायर से बात करनी होती है। अन्य दूसरे प्रकार की नोबॉल का फैसला अंपायर खुदसे ले सकते हैं।

अब तक 12 मैचों में यह तकनीक इस्तेमाल हुई
सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी को ट्रायल के तौर पर 2016 में पाकिस्तान-इंग्लैंड वनडे सीरीज में लागू किया गया था। पिछली बार भारत और वेस्टइंडीज सीरीज में इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ था। हर बार ट्रायल सफल रहा। अब तक यह टेक्नोलॉजी 12 से ज्यादा मैचों में इस्तेमाल की गई। इस दौरान कुल 4717 गेंदों में से 13 नोबॉल (0.28 प्रतिशत) निकलीं। हर बार थर्ड अंपायर का फैसला सही रहा।

आईसीसी के जनरल मैनेजर ने कहा, ‘‘क्रिकेट अभी बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड पर है। इस समय यह टेक्नोलॉजी को लागू करना बिल्कुल सही रहेगा। मुझे विश्वास है कि यह तकनीक महिला टी-20 वर्ल्ड कप में नोबॉल को लेकर होने वाली छोटी-छोटी गलतियों को कम करेगा। नोबॉल अंपायर के लिए एक मुश्किल फैसला होता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार भारत और वेस्टइंडीज सीरीज में इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ था। -फाइल

लालरेम्सियामी बनीं 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी February 10, 2020 at 09:05PM

लुसाने भारतीय फॉरवर्ड को 2019 की एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। भारत की 19 वर्ष की स्ट्राइकर ने अर्जेंटीना की जूलिएटा जांकुनास और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक माटला को हराया, जो दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। मिजोरम की इस खिलाड़ी को 40 प्रतिशत वोट मिले। उन्हें राष्ट्रीय संघों से 47.7 प्रतिशत, मीडिया से 28.4 प्रतिशत और प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों से 36.4 प्रतिशत वोट मिले। बेलारूस के खिलाफ 2017 में पदार्पण करने के बाद लालरेम्सियामी भारतीय टीम का अभिन्न अंग बनी हुई हैं। उन्होंने 2017 में कोरिया और 2019 में स्पेन के खिलाफ सर्वाधिक गोल दागे। हिरोशिमा में एफआईएच सीरिज फाइनल्स में भारत ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में जगह बनाने की होड़ में शामिल आठ दूसरी टीमों को हराया। भारत ने अमेरिका को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। टूर्नमेंट के दौरान लालरेम्सियामी के पिता का निधन हो गया था लेकिन इस दुख को झेलते हुए उसने खेलने का फैसला किया। उन्होंने बाद में कहा, 'मैं चाहती थी कि मेरे पिता को मुझ पर गर्व हो। इसलिए मैंने रुकने और खेलने का फैसला किया।' मिजोरम के छोटे से गांव से निकली लालरेम्सियामी ने कहा, 'मेरे गांव में हॉकी काफी मशहूर नहीं है। बहुत कम लोग खेलते हैं लेकिन मेरी हमेशा से हाकी में रुचि थी। यही वजह है कि मैने थेंजाल जाने का फैसला किया, जो मेरे गांव से काफी दूर था। मुझे शुरुआती साल हॉस्टल में बिताने पड़े।'

भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुनी गईं February 10, 2020 at 07:52PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी को एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर-2019 अवॉर्ड दिया जाएगा। वे पहला मैच 2018 में खेली थीं। वे पिछले साल हिरोशिमा में हॉकी सीरीज फाइनल्स में कामयाब होने वाली टीम इंडिया के साथ थीं। लालरेमसियामी ने ओलिंपिक क्वालिफायर में अमेरिका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने अमेरिका को हराकर टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल किया था।

इस अवॉर्ड के लिए लालरेमसियामी के साथ-साथ अर्जेंटीना की जुलीटा जानकुनास, चीन की झॉन्ग जियांकी और नीदरलैंड की फ्रेंडरिक माट्ला को भी नामित किया गया था। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘"मैं इस अवॉर्ड को जीतने के बाद बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं सभी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस अवॉर्ड को जीतने के लिए मुझे वोट दिया।’’

लालरेमसियामी 2018 यूथ ओलिंपिक गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय अंडर-18 टीम की सदस्य थीं। हॉकी इंडिया के प्रमुख मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘मैं एफआईएच राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने के लिए लालरेमसियामी को बधाई देता हूं। वह मिजोरम में युवाओं के लिए एक युवा आइकन हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत के बाद से टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं उन्हें बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’’

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लालरेमसियामी ने कहा- मैं इस अवॉर्ड को जीतने के बाद बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप: थर्ड अंपायर देगा फ्रंटफुट नोबॉल February 10, 2020 at 08:22PM

दुबई ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब आईसीसी किसी वैश्विक टूर्नमेंट में पहली बार इसे लागू करेगी। महिला की शुरुआत इस महीने के आखिर में होनी है। इससे पहले फ्रंटफुट नोबॉल तकनीक का इस्तेमाल हाल ही में भारत और वेस्ट इंडीज में सफल प्रयोग के बाद इसके इस्तेमाल का फैसला किया गया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'तीसरा अंपायर हर गेंद के बाद फ्रंटफुट लैंडिंग पोजिशन पर नजर रखेगा। गेंद नोबॉल होने पर वह मैदानी अंपायर को इसकी सूचना देगा।' इसमें कहा गया, 'मैदानी अंपायरों को निर्देश दिए गए हैं कि फ्रंटफुट नोबॉल पर वह फैसला नहीं लेंगे। बाकी नोबॉल पर हालांकि वे ही फैसला लेंगे।' हाल ही में 12 मैचों में इस तकनीक का ट्रायल किया गया, जिसमें 4717 गेंदें डाली गईं और उनमें 13 नोबॉल थीं। आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ अलार्डिस ने कहा, 'क्रिकेट मैच में अधिकारियों की मदद के लिए तकनीक के इस्तेमाल की अच्छी परंपरा रही है। मुझे यकीन है कि इस तकनीक के प्रयोग से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में फ्रंटफुट नोबॉल में गलतियों की गुंजाइश कम हो जाएगी।'

U-19 WC फाइनल: 2 भारतीय, 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आरोप February 10, 2020 at 07:03PM

दुबईअंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हुई अप्रिय घटनाओं के लिए आईसीसी ने भारत के दो खिलाड़ियों आकाश सिंह और रवि बिश्नोई और तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं। आकाश और बिश्नोई के अलावा बांग्लादेश के मोहम्मद तौहीद, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बांग्लादेश की भारत पर तीन विकेट से जीत के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों में लगभग हाथापाई की नौबत आ गई थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘पांच क्रिकेटरों को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन पर धारा 2.21 के और बिश्नोई पर 2.5 के भी उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। सभी ने सजा स्वीकार कर ली है।’ पढ़ें, बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी जीत के बाद भावनाओं में बह गए थे। हालांकि उनके कप्तान अकबर अली ने इसके लिए माफी मांगी लेकिन भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग का कहना था कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। बांग्लादेश के खिलाड़ियों की भाव भंगिमा काफी आक्रामक थी। आईसीसी ने कहा, ‘भारत के आकाश ने सजा स्वीकार कर ली है और उस पर आठ निलंबन अंक लगाए गए जो 6 डिमेरिट अंकों के बराबर हैं। यह दो साल तक उनके रेकॉर्ड में रहेंगे।’ बिश्नोई पर पांच निलंबन अंक यानी पांच डिमेरिट अंक लगाए गए हैं। आईसीसी ने कहा, ‘बिश्नोई ने धारा 2.5 के लेवल-1 के उल्लंघन का आरोप स्वीकार कर लिया है जो इस मैच के दौरान एक अन्य घटना का था। उन्होंने 23वें ओवर में अभिषेक दास के आउट होने के बाद आक्रामक तेवर दिखाए जो सामने वाले को उकसा सकते थे। इसके लिए दो डिमेरिट अंक भरने पड़ेंगे यानी कुल सात डिमेरिट अंक उनके रेकॉर्ड में दो साल तक रहेंगे।’ बांग्लादेश के तौहीद पर 10 निलंबन अंक यानी छह डिमेरिट अंक लगाए गए। वहीं शमीम पर आठ निलंबन अंक (छह डिमेरिट अंक) और हसन पर चार निलंबन अंक (पांच डिमेरिट अंक) लगाए गए। सभी आरोप मैदानी अंपायरों सैम एन और एड्रियन होल्डस्टोक , तीसरे अंपायर रविंद्र विमलासिरि और चौथे अंपायर पैट्रिक बोंगनी जेले ने लगाए। निलंबन अंक आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों पर लागू होंगे। एक निलंबन अंक के मायने हैं कि खिलाड़ी एक वनडे या टी20, अंडर 19 या ए टीम अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर रहेगा।

फाइनल के बाद खिलाड़ियों में तनाव; आईसीसी ने बांग्लादेश के 3 और भारत के 2 प्लेयर को दोषी पाया, सभी ने गलती मानी February 10, 2020 at 06:23PM

खेल डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भारतीय प्लेयर के साथ बदसलूकी और झड़प की थी। इस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के 3 और भारत के 2 खिलाड़ियों को दोषी पाया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। आईसीसी ने बांग्लादेश के तौहीद, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन के साथ भारत के रवि बिश्नोई और आकाश सिंह को डिमेरिट पॉइंट दिए गए हैं।

मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने भी इस पर अफसोस जताया था और माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ी भावुक थे और जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में रविवार को खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था। मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए थे।

5 खिलाड़ी आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 3 को तोड़ने के दोषी पाए गए
आईसीसी ने कहा, ‘‘पांच खिलाड़ी आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 3 को तोड़ने के दोषी पाए गए। इस लिस्ट में कुछ सपोर्ट स्टाफ भी हैं। पांचों खिलाड़ियों ने गलती स्वीकार कर ली है। भारत के आकाश को आर्टिकल 2.21 के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया। उन्हें आठ सस्पेंशन पॉइंट मिले। यह छह डिमेरिट अंक के बराबर है। इसे दो साल तक रिकॉर्ड में रखा जाएगा। रवि बिश्नोई को आर्टिकल 2.21 के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया। उन्हें पांच सस्पेंशन पॉइंट मिले। यह पांच डिमेरिट अंक के बराबर है।’’

आईसीसी ने आगे कहा, ‘‘बिश्नोई ने मैच के दौरान एक अलग घटना के लिए आर्टिकल 2.5 को तोड़ने के लेवल 1 के आरोप को भी स्वीकार कर लिया। उन्होंने 23वें ओवर में अविषेक दास को आउट करने के बाद कई इशारे किए थे। इसके लिए उन्हें दो डिमेरिट अंक दिए गए। इससे रवि के खाते में कुल 7 डिमेरिट अंक हो गए। यह अगले दो सालों तक रिकॉर्ड में रहेगा।’’

चारों अंपायर्स ने खिलाड़ियों के खिलाफ आरोप तय किए
बांग्लादेश के तौहिद ने आर्टिकल 2.21 को तोड़ने का दोषी पाया गया। उन्हें 10 सस्पेंशन पॉइंट मिले। यह 6 डिमेरिट अंक के बराबर है। शमीम हुसैन और रकिबुल को आर्टिकल 2.21 को तोड़ने का दोषी पाया गया। शमीम को आठ सस्पेंशन पॉइंट मिले। यह छह डिमेरिट अंक के बराबर हैं। वहीं, रकिबुल को चार सस्पेंशन पॉइंट मिले, जो कि पांच डिमेरिट अंक के बराबर हैं। सभी के रिकॉर्ड दो साल तक रहेंगे। मैदानी अंपायर सैम नोगाज्सकी और एड्रियन होल्डस्टॉक के साथ तीसरे अंपायर रविंद्र विमासिरि और चौथे अंपायर पैट्रिक बोन्गनी ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ आरोप तय किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइनल के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से भिड़े थे।

आईसीसी की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में 3 भारतीय; यशस्वी, बिश्नोई और कार्तिक त्यागी शामिल February 10, 2020 at 05:15PM

खेल डेस्क. आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। इसमें भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया। भारत के अलावा विश्व चैम्पियन बांग्लादेश के 3, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली। वहीं, श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आईसीसी ने जिन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अंडर-19 टीम में जगह दी है, उनमें ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी हैं। कनाडा के अकिल कुमार को 12वें प्लेयर के तौर पर रखा गया।

यशस्वी जायसवाल ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा। विकेट के मामले में रवि बिश्नोई शीर्ष पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 10.35 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट रहा, जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया। कार्तिक ने 11 विकेट लिए।

जायसवाल को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था
कमेंटेटर इयान बिशप, रोहन गावस्कर और नटाली जर्मनोस सहित ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्टर श्रेष्ठ शाह और आईसीसी रिप्रेजेंटेटिव मेरी गैडबीर की सिलेक्शन पैनल ने इन खिलाड़ियों का चुनाव किया। जायसवाल को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने फाइनल में 88 रनों की पारी खेली थी। बिश्नोई ने फाइनल में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, कार्तिक को कोई सफलता नहीं मिली थी।

आईसीसी अंडर-19 टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार):
यशस्वी जायसवाल (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), रविन्दु रसंथा (श्रीलंका), महमुदूल हसन जॉय (बांग्लादेश), शहादत हुसैन (बांग्लादेश), नईम योंग (वेस्टइंडीज), अकबर अली (कप्तान और विकेटकीपर, बांग्लादेश), शफीकउल्लाह गफारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जैडन सील्स (वेस्टइंडीज), अकिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी के तौर पर)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रवि ने टूर्नामेंट में 17 विकेट और कार्तिक ने 11 विकेट लिए। यशस्वी ने 400 रन बनाए।

दिग्गज सचिन से मिलकर शेफाली का सपना हुआ सच February 10, 2020 at 04:41PM

नई दिल्लीभारतीय महिला टीम की सबसे युवा सदस्य का अपने आदर्श क्रिकेटर पूर्व भारतीय दिग्गज से मिलने का बचपन का सपना सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में पूरा हुआ। सोलह साल की शेफाली ने तेंडुलकर के साथ एक तस्वीर क्लिक कर इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘मैं इस खेल से सचिन सर के कारण ही जुड़ी। मेरा पूरा परिवार उन्हें ना सिर्फ आदर्श मानता है बल्कि उनकी पूजा भी करता है। आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मैं अपने बचपन के नायक से मिली। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’ पिछले नवंबर में शेफाली ने सचिन तेंडुलकर के लंबे समय से चले आ रहे रेकॉर्ड को तोड़ा था। वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं थी। वह 2020 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम की सदस्य हैं।

ISL: नॉर्थ ईस्ट और जमशेदपुर एफसी ने 3-3 से ड्रॉ खेला February 10, 2020 at 05:17PM

गुवाहाटीनॉर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग में 3-3 से ड्रॉ खेला। दोनों टीमें पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। जमशेदपुर की टीम अंक तालिका में सातवें जबकि नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड नौवें स्थान पर है। नॉर्थ ईस्ट टीम की ओर से फेडेरिको गालेगो (चौथे मिनट), रिडीम तलांग (77वें मिनट) और जोस ल्युडो (66वें मिनट) ने गोल दागे। जमशेदपुर एफसी की ओर से डेविड ग्रैंड (45 प्लस एक मिनट), नोए एकोस्टा (82वें मिनट) और मेमो (85वें मिनट) ने गोल किए। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, जिसके बाद दूसरे हाफ में खिलाड़ियों ने तेजा दिखाई। एक समय नॉर्थ ईस्ट टीम 3-1 से बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन फिर एकोस्टा और मेमो ने 1-1 गोल कर स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया।

तोक्यो में निशानेबाजों से शानदार नतीजों की उम्मीद: दीपक February 10, 2020 at 05:00PM

नई दिल्लीएशियाई खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट शूटर दीपक कुमार ने सोमवार को कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक में भारतीय निशानेबाजी दल से ‘काफी अच्छे नतीजों’ की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के जरिए ओलिंपिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का कोटा हासिल करने वाले दीपक ने कहा कि उन्हें कुछ महीनों में घोषित होने वाली टीम में अपनी जगह बरकरार रहने की उम्मीद है। दीपक ने कहा, ‘भारतीय निशानेबाजी टीम में अब तक मेरी जगह की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ महीनों में ओलिंपिक टीम पर फैसला किया जाएगा। मुझे लगता है कि मेरे टीम में जगह बनाने की संभावना 99.99 प्रतिशत है क्योंकि मैंने अच्छे नतीजे दिए हैं।’ पढ़ें, रियो ओलिंपिक में भारत के निशानेबाजी में पदक से वंचित रहने के चार साल बाद दीपक को तोक्यो खेलों में भारतीय निशानेबाजों के पदक जीतने की उम्मीद है। भारत की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने पिछले साल आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में देश के निशानेबाजों के शीर्ष प्रदर्शन का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘भारत 2019 में सभी निशानेबाजी विश्व कप में शीर्ष पर रहा। इसलिए मुझे तोक्यो ओलिंपिक में भारतीय निशानेबाजी दल से काफी अच्छे नतीजों की उम्मीद है।’ भारत सरकार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू करने की तैयारी कर रही है और दीपक ने कहा कि देश को अब यूनिवर्सिटी स्तर पर अधिक परिपक्व निशानेबाज दिखेंगे। उन्होंने देश में खेल संस्कृति में सुधार के भारत सरकार के प्रयासों की भी सराहना की। दीपक ने कहा कि ऐसे प्रयास जारी रहने से भारत भविष्य के ओलिंपिक खेलों में कहीं बेहतर नतीजे देगा।

अमेरिका की बाइल्स लगातार तीसरी बार दुनिया की सबसे फिट महिला खिलाड़ी, रोनाल्डो 5वें पर खिसके February 10, 2020 at 04:34PM

खेल डेस्क. अमेरिका की 66 साल पुरानी मैग्जीन स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने दुनिया के टॉप-50 फिट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। इसमें 25 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी हैं। अमेरिका की जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स लगातार तीसरी बार दुनिया की सबसे फिट महिला खिलाड़ी हैं जबकि पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट में यूनान के जियानिस एंटेटोकोंपो पहले नंबर पर हैं। दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच दूसरे सबसे फिट खिलाड़ी हैं।

एनबीए टीम मिलवॉकी बक्स के जियानिस नंबर-1 पर रहने वाले बास्केटबॉल के दूसरे खिलाड़ी हैं। पिछले साल दूसरे नंबर पर रहने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस बार फिटनेस के मामले में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। पिछली बार नंबर-1 पर रहने वाले अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग के खिलाड़ी शेक्वीन बार्कले टॉप-25 में भी जगह नहीं बना पाए हैं। इन खिलाड़ियों को अमेरिका के ओलिंपिक लेवल के एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट, ट्रेनर और परफॉर्मेंस एक्सपर्ट ने चुना।

इस आधार पर चुने खिलाड़ी

  • उनका पिछले 12 महीने का प्रदर्शन।
  • खेल की डिमांड यानी संबंधित खेल की फिजिकल स्ट्रेंथ की जरूरत।
  • खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनकी डाइट।
  • अन्य फिजिकल बेंचमार्क जैसे- पावर, स्पीड, स्ट्रेंथ, स्फूर्ति, एंड्यूरेंस, फ्लेक्सिबिलिटी, स्टेमिना आदि।

टॉप-25 की दोनों कैटेगरी में सबसे ज्यादा एथलेटिक्स के खिलाड़ी हैं
टॉप-25 सबसे फिट महिला खिलाड़ियों में 14 खेलों की खिलाड़ी हैं। वहीं, पुरुष कैटेगरी में 13 खेलों के खिलाड़ी हैं। एथलेटिक्स, स्वीमिंग, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, स्कीइंग, क्राॅस फिट, फुटबॉल, टेनिस, सर्फिंग, हॉकी, वाटर पोलो, रॉक क्लाइंबिंग, बास्केटबाॅल, बेसबॉल, गोल्फ, अमेरिकन फुटबॉल, रेसलिंग के खिलाड़ी लिस्ट में हैं। महिला कैटेगरी में 10 खिलाड़ी और पुरुष कैटेगरी में 6 खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं।

बाइल्स सोमवार-बुधवार को लगातार 5 घंटे जिम करती हैं
सबसे सफल जिम्नास्ट बाइल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25 मेडल जीत चुकी हैं। 22 साल की बाइल्स हफ्ते में 32 घंटे जिम करती हैं। वे सोमवार और बुधवार को लगातार 5-5 घंटे जिम करती हैं। बाइल्स हफ्ते में छह दिन जिम करती हैं। वे 10 मील साइक्लिंग करती हैं। किसी दिन साइक्लिंग नहीं करतीं तो रनिंग करती हैं। बैलेंसिंग के लिए लीपिंग, जंपिंग और बाउंडिंग करती हैं। उनकी पसंदीदा एक्सरसाइज बॉक्स जंप है। वे लगभग 15 मिनट तक दो से तीन सेट इसे करती हैं। बाइल्स दिन में चार बार खाना खाती हैं।


टॉप-5 महिला खिलाड़ी

खिलाड़ी देश खेल
सिमोन बाइल्स अमेरिका जिम्नास्टिक
अमांडा न्यून्स ब्राजील मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स
क्लेरेसा शील्ड्स अमेरिका बॉक्सिंग
मिकाएला शिफरिन अमेरिका स्कीइंग
कैटी लेडेकी अमेरिका स्वीमिंग

टॉप-5 पुरुष खिलाड़ी

खिलाड़ी देश खेल
ए. जियानिस ग्रीस बास्केटबॉल
नोवाक जोकोविच सर्बिया टेनिस
मैट फ्रेजर अमेरिका क्रॉसफिट
कानेलो अल्वारेज मैक्सिको बॉक्सिंग
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल फुटबॉल

जियानिस दो दिन लोअर और दो दिन अपर बॉडी का वर्कआउट करते हैं
यूनान के जियानिस 2013 में एनबीए से जुड़े थे। तब उनकी हाइट 6 फीट 9 इंच और वजन 86 किलो था। उन्होंने हफ्ते में हर दिन का अलग-अलग वर्कआउट रूटीन प्लान किया। इससे उनकी हाइट भी बढ़ी और वजन भी। अब उनकी हाइट 6 फीट 11 इंच है और वजन 98 किलो। फिजिक और स्टेमिना के लिए वे सोमवार और बुधवार को अपर बॉडी जबकि मंगलवार और गुरुवार को लोअर बॉडी का वर्कआउट करते हैं। बाकी दो दिन कार्डियो करते हैं। दिन में 6 बार खाते हैं। वे हाई प्रोटीन और लो कार्ब डाइट लेते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिमोन बाइल्स। (फाइल फोटो)

भारत का पहला विकेट गिरा, जैमिसन ने मयंक अग्रवाल को 1 रन पर आउट किया February 10, 2020 at 04:23PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को माउंट माउनगुई में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के पृथ्वी शॉ और विराट कोहली क्रीज पर हैं। मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर आउट हो गए। काइल जैमिसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बदलाव किया। केदार जाधव को बाहर कर मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। वहीं, न्यूजीलैंड में नियमित कप्तान केन विलियम्सन और मिशेल सेंटनर की वापसी हुई।मार्क चैपमैन और टॉम ब्लेंडल को बाहर किया।

भारत सीरीज में 0-2 से पीछे

टीम इंडिया पहले ही यह सीरीज 0-2 से हार चुकी है। अब आखिरी मैच जीतकर उसके पास सम्मान बचाने का मौका है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 2 वनडे खेले हैं, जिनमें न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। पिछली बार 28 जनवरी 2019 को टीम इंडिया ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराया था। सीरीज का पहला वनडे हैमिल्टन में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद ऑकलैंड मैच में भारतीय टीम को 22 रन से हार झेलनी पड़ी।3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज की बात की जाए तो भारत के खिलाफ 31 साल से कोई भी टीम क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 1989 में घरेलू मैदान पर 5-0 से हराया था।

दोनों टीमें:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, काइल जैमिसन और हामिश बेनेट।

बुमराह का फ्लॉप प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय
तेज गेंदबाज बुमराह ने इसी साल चोट के बाद टीम में वापसी की। इसके बाद से उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। बुमराह ने 5 वनडे में 277 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 ही विकेट लिया। पिछले तीन वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ।

हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 109 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 48 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 41 में से 14 ही मुकाबले जीते। 24 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत vs न्यू जीलैंड, तीसरा वनडे: LIVE अपडेट्स February 10, 2020 at 03:33PM

माउंट माउंगानुईभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनैशनल मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में केन विलियमसन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने शुरुआती दोनों वनडे मैच नहीं खेले। न्यू जीलैंड टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। मार्क चैपमैन और टॉम ब्लंडेल की जगह विलियमसन और मिशेल सैंटनर को जगह दी गई है। वहीं, टीम इंडिया में केवल 1 बदलाव है और केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। देखें, विराट का हवाई शॉट, सिक्सटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने 5वें ओवर में टिम साउदी का स्वागत सिक्स से किया। उन्होंने लॉन्ग ऑन की दिशा में शानदार सिक्स जड़ा, जो पारी का पहला छक्का रहा। पृथ्वी के बल्ले से पारी का पहला चौकाओपनर पृथ्वी साव ने पारी का पहला चौका चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर लगाया। उन्होंने काइली जैमीसन की गेंद को कवर्स की दिशा में बाउंड्री के पार भेजा। भारत का पहला विकेट, मयंक बोल्ड भारतीय टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब काइली जैमीसन ने मयंक अग्रवाल (1) को बोल्ड कर दिया। मयंक के लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही और उन्होंने इस सीरीज के 3 मैचों में कुल 36 रन (32, 3 और 1) बनाए। पृथ्वी और मयंक बल्लेबाजी को उतरेपृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ओपनिंग को उतरे। इस सीरीज में दोनों ही बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैर मौजूदगी में उनसे काफी उम्मीदें थीं। रोहित चोट के कारण वनडे के अलावा टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। न्यू जीलैंड टीम में 2 बदलाव, भारतीय टीम में मनीष पांडे शामिल न्यू जीलैंड टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। मार्क चैपमैन और टॉम ब्लंडेल की जगह विलियमसन और मिशेल सैंटनर को जगह दी गई है। वहीं, टीम इंडिया में केवल 1 बदलाव है और केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। न्यू जीलैंड ने टॉस जीत चुनी फील्डिंगन्यू जीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में मेजबान टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई और वह टॉस के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उतरे। मेजबानों को हासिल है बढ़त न्यू जीलैंड ने शुरुआती दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। इससे पहले भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन न्यू जीलैंड ने वनडे में कमाल दिखाया और सीरीज अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच अंतर शीर्षक्रम का प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के चोट के कारण बाहर हैं जबकि विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। फॉर्म में चल रहे केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतर रहे हैं। शीर्षक्रम भारत की ताकत रहा है जो इस सीरीज में नाकाम रहा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारत को चिर परिचित शुरुआत नहीं दिला सके। रोहित की कमी भारत को बुरी तरह खली। प्लेइंग-XIभारत: पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, काइली जैमीसन और हामिश बेनेट

LIVE स्कोर: भारत vs न्यू जीलैंड, तीसरा वनडे February 10, 2020 at 03:50PM

भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यू जीलैंड ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया।

कब और कहां देखें, Ind vs NZ का तीसरा ODI February 10, 2020 at 03:29AM

माउंट माउंगानुईन्यू जीलैंड की टीम भारत के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम अभी 2-0 से आगे है। और मंगलवार को होने वाले मुकाबले को जीतकर वह टी20 इंटरनैशनल सीरीज में मिली 5 0 की हार का बदला लेना चाहेगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में वाइटवॉश को रोकने की होगी। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। टीम पहले वनडे में 347 रन बनाने के बाद टीम को हार मिली और इसके बाद दूसरे वनडे वह 273 रनों के टोटल का पीछा नहीं कर पाई। न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को काफी परेशान किया है। साउदी ने इसका क्रेडिट न्यू जीलैंड की पिचों को दिया है जहां गेंदबाजों को मदद मिलती है। दूसरी ओर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि टीम भले ही सीरीज हार चुकी हो लेकिन आखिरी मैच में वह खुलकर खेलेंगे। तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर ठाकुर ने कहा, 'हर मैच जरूरी होता है। अंतिम मैच सिर्फ इसलिए गैरजरूरी नहीं हो जाता है कि हम इस सीरीज में 0 2 से पीछे हैं और सीरीज गंवा चुके हैं। हर इंटरनैशनल मैच की अपनी अलग अहमियत होती है। ऐसे में हम पिछड़ने के बावजूद जीत का मकसद लिए पूरी तरह आजाद ख्यालों के साथ खेलेंगे।' जानिए यह मैच आप कब और कहां देख सकते हैं... कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनैशनल मैच? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा इंटरनैशनल मैच मंगलवार, 11 फरवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनैशनल इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित एकादश भारत मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, काइल जैमीसन, हैमिश बैनेट, टिम साउदी

बुमराह का फॉर्म चिंता का विषय नहीं, केवल एक अच्छा स्पेल उन्हें फिर से घातक बना देगा: अंशुमान गायकवाड़ February 10, 2020 at 03:20AM

स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 5 वनडे में सिर्फ एक विकेट लिया हैं। इस दौरान उन्होंने 46.1 ओवर गेंदबाजी की। पिछले तीन मैच में तो उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। दिव्य भास्कर ने बुमराह के बारे में भारत के पूर्व बल्लेबाज, कोच और चयनकर्ता अंशुमान गायकवाड़ के साथ बातचीत की।


अंशुमान गायकवाड़ ने कहा, ‘बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज के लिए फॉर्म में आना कभी मुश्किल नहीं है। ऐसे खिलाड़ी के लिए यह कह सकते हैं कि फॉर्म टेम्पररी और क्लास परमानेंट होता है। पिछले दिनों वनडे और टी-20 में लिए गए विकेटों की संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि वे विरोधी बल्लेबाज पर कैसे दबाव बनाते हैं। बुमराह ने चोट से वापसी के बाद अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने गेंदबाजी में विविधताओं का इस्तेमाल किया है। कई बार यह होता है कि जब आप बेहतर गेंदबाजी करते हैं, उसके बाद भी विकेट नहीं मिलता है।’

‘चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज को 100% योगदान देने में समय लगता है’
उन्होंने कहा, ‘जब एक तेज गेंदबाज चोट से लौटता है, तो उसे 100% योगदान सीधे देना आसान नहीं होता है। बुमराह बहुत जल्द विकेट लेने में सक्षम होंगे। उनमें आत्मविश्वास की कमी है। जिस तरह से उन्होंने सीरीज में गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए यह कहना उचित है कि यह केवल समय की बात है।’

‘न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला है, उन्हें जीत का श्रेय दें’
गायकवाड़ ने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्हें जीत का श्रेय देना चाहिए। वे हमसे बेहतर खेले, इसलिए जीते।’ बुमराह ने सुपर ओवर में हैमिल्टन में 13 और वेलिंगटन में 13 रन दिए। इस पर उन्होंने कहा, ‘यह बुमराह का ऑफ-डे था। यह खेल का हिस्सा है। पिच पर कुछ भी नहीं था, हमने भी 1 रन से मैच जीता, है ना? साथ ही, सभी टीमें अब बल्लेबाजों और गेंदबाजों का अच्छी तरह से विश्लेषण करती हैं।’

‘न्यूजीलैंड गेंदबाजों के लिए पिच तैयार करने से डर रहा है’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं। वे सिम और पिच का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। विरोधी टीम को डर है कि अगर पिच पर कोई हरकत होती है, तो क्या हम उनका सामना कर सकते हैं? इसलिए वे सपाट पिच बनाते हैं। साथ ही न्यूजीलैंड का मैदान अन्य देशों की तुलना में छोटा है। गेंदबाज उतने सफल नहीं रहे, जितने कि वनडे सीरीज में होने चाहिए थे।’

‘अगर बुमराह 2 टेस्ट में 2 बार 5 विकेट लेते हैं तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा’
गायकवाड़ ने कहा, ‘बुमराह जैसा गेंदबाज एक बेहतरीन मैच से केवल एक स्पेल दूर है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में 2 दो हाक पारी में 5 विकेट ले लें। टेस्ट क्रिकेट वनडे और टी-20 से बहुत अलग है। बुमराह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है।’

‘कपिल लगातार एक घंटे गेंदबाजी कर सकते थे’
उन्होंने कहा, ‘अपने करियर में मैंने कभी भी कपिल देव जैसे गेंदबाज को नहीं देखा। कपिल लगातार 1 घंटे गेंदबाजी करने में सक्षम थे। क्रिकेट के मैदान पर एक तेज गेंदबाज के रूप में इतने लंबे समय तक खेलने के बावजूद, उन्हें चोट नहीं लगी। कपिल का फिटनेस स्टैंडर्ड सबसे अच्छा था।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह ने पिछले पांच वनडे में सिर्फ एक विकेट लिए।

बड़ी बहन की मौत के सदमे के बीच बांग्लादेशी कप्तान ने दिलाई टीम को जीत February 10, 2020 at 01:50AM

ढाका बांग्लादेश को अंडर 19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान फाइनल में मैच जिताने वाली पारी खेलते समय अपनी बड़ी बहन के इंतकाल के सदमे से भी जूझ रहे थे। बांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता। अठारह बरस के अकबर की बहन की 22 जनवरी को जुड़वां बच्चों को जन्म देते समय मौत हो गई थी। बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक ‘प्रथम आलो’ की रिपोर्ट के अनुसार खदीजा खातून के इंतकाल के बारे में अकबर को बताया नहीं गया था लेकिन बाद में उन्हें अपने भाई से इसकी जानकारी मिली। अकबर के पिता ने कहा, ‘वह अपनी बहन के सबसे करीब था। वह अकबर से बहुत प्यार करती थी।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले उसे नहीं बताया। पाकिस्तान के मैच के बाद उसने फोन किया और अपने भाई से पूछा। मेरे भीतर उससे बात करने की हिम्मत नहीं थी।’ खदीजा ने 18 जनवरी को ग्रुप सी में बांग्लादेश की जिम्बाब्वे पर जीत देखी थी लेकिन अपने भाई को देश का पहला विश्व कप जीतते देखने के लिये जिंदा नहीं रही । अकबर ने नाबाद 43 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

बांग्लादेशी क्रिकेटरों के बर्ताव पर ICC लेगा ऐक्शन? February 10, 2020 at 01:45AM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया। पहली बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेशी टीम ने भारतीय टीम को तीन विकेट से मात दी। हालांकि जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जिस तरह का जश्न मनाया उसे क्रिकेट के चाहने वालों ने पसंद नहीं किया। जोश में बांग्लादेशी क्रिकेटर होश हो खो बैठे और बाद में इसके लिए कप्तान अकबर अली को माफी भी मांगनी पड़ी। अब बांग्लादेशी क्रिकेटरों के व्यवहार की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी समीक्षा करेगा। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने कहा है कि आईसीसी ने बांग्लादेशी क्रिकेटरों द्वारा वर्ल्ड कप जीत के बाद मनए गए आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था फाइनल मैच के 'आखिरी कुछ मिनटों' की फुटेज की समीक्षा कर रही है। कुछ जश्न मनाने के दौरान आपा खो बैठे। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हराकर पहली बार कब्जा किया। मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' के लिए माफी मांगी वहीं बताया था। पटेल ने रविवार को क्रिकइंफो को बताया, 'हमें समझ नहीं आया कि असल में क्या हुआ।' पटेल ने कहा, 'हर कोई सदमे में था। बेशक हमें समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। आईसीसी के अधिकारी मैच के आखिरी कुछ मिनटों के विडियो फुटेज देख रहे हैं और वे हमें इसके बारे में जानकारी देंगे।' यहां तक कि जब मैच चल भी रहा था तब भी बांग्लादेश के खिलाड़ी जरूरत से ज्यादा आक्रामक हो रहे थे। और उनकी टीम के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे थे। जैसे ही मैच समाप्त हुआ, मामला और गंभीर हो गया जब बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर आ गए और आक्रामक शारीरिक भाषा का इस्तेमाल करने लगे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच स्थिति बहुत तनावपूर्ण हो गई थी लेकिन कोचिंग स्टाफ ने मैदान पर आकर परिस्थिति को काबू किया। पटेल ने दावा किया कि मैच रेफरी ग्रीम लैबरुई ने उनसे मुलाकात कर मैदान पर हुई घटनाओं के लिए खेद जताया।

इंटर मिलान के खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस से लड़ाई में चीन का सपोर्ट किया, जर्सी पर लिखा फोर्जा चाइना February 10, 2020 at 01:28AM

खेल डेस्क. इटली के सबसे बड़े क्लब मुकाबले में रविवार को इंटर मिलान ने एसी मिलान को 4-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंटर मिलान ‘सीरी-ए’ के अंक तालिका में युवेंटस को पीछे छोड़ पहले स्थान पहुंच गया। मैच में इंटर मिलान के खिलाड़ी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन का सपोर्ट किया। उनके जर्सी पर एक पट्टी लगा हुआ था, जिस पर ‘फोर्जा चाइना’ लिखा था। इटैलियन शब्द फोर्जा का मतलब शक्ति होता है। चीन में कोरोनावायरस के कारण करीब 908 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 41 हजार से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हैं।

इंटर मिलान के प्रमुख स्टीवेन झांग ने मैच से चीन के लोगों से कहा, ‘हम आपके साथ हैं। आप मजबूत रहिए। यह संदेश चीन के वुहान के साथ-साथ सभी लोगों के लिए है। यह मुश्किल वक्त है।’ इंटर ने ट्विटर अकांउट पर टी-शर्ट पोस्ट किया। उस पर ‘फोर्जा चाइना’ लिखा था।

जलाटन इब्राहिमोविच।

पहले हाफ में एसी मिलान के इब्राहिमोविच का जलवा
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सैन सिरो स्टेडियम में खेला गया। यह इंटर और एसी मिलान दोनों का होमग्राउंड है। 80 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में 75 हजार लोग मैच देखने पहुंचे। एसी मिलान ने पहले हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल किए। उसके लिए पहला गोल 40वें मिनट में आंटे रेविच ने किया। जलाटन इब्राहिमोविच ने इसे असिस्ट किया था। हाफटाइम से ठीक पहले पहले इंजरी टाइम में इब्राहिमोविच ने 45+1वें मिनट में हेडर से गोल किया।

इंटर मिलान ने अंक तालिका में युवेंटस को पीछे छोड़ा।

दूसरे हाफ में इंटर मिलान की वापसी, 4 गोल दाग दिए
हाफटाइम तक 0-2 से पीछे रहने वाली इंटर मिलान की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की। उसने 51वें मिनट में पहला और 53वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। कप्तान मार्सेलो ब्रोजोविच ने टीम का पहला गोल किया। इसके बाद माटिस वेसिनो ने दूसरा गोल दागा। मैच के 70वें मिनट में स्टेफान डी रिज ने हेडर से तीसरा गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। इंटर 3-2 से जीतने वाला ही था, तभी इंजरी टाइम (90+3वें मिनट) में रोमेलू लुकाकू ने टीम का चौथा गोल कर दिया। उन्होंने गोल करने के बाद अपनी टी-शर्ट उतार दी। इससे रेफरी ने उन्हें यलो कार्ड दिखाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के लिए इंटर मिलान की जर्सी (बाएं) और गोल करने के बाद रोमेलू लुकाकू।

कीवियों के हाथों ‘वाइटवॉश’ से बचने उतरेगी टीम इंडिया February 09, 2020 at 09:00PM

माउंट मोउंगानईभारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो उसकी पूरी कोशिश ‘वाइटवाश’ से बचने की होगी। करिश्माई कप्तान केन विलियमसन के चोट के कारण बाहर होने के बावजूद मेजबान ने टी20 सीरीज में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर पहले दो वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। विलियमसन अगर फिटनेस टेस्ट में खरे उतरते हैं तो आखिरी मैच में खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच अंतर शीर्षक्रम का प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के चोट के कारण बाहर हैं जबकि विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। फॉर्म में चल रहे केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतर रहे हैं। शीर्षक्रम भारत की ताकत रहा है जो इस सीरीज में नाकाम रहा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारत को चिर परिचित शुरूआत नहीं दिला सके। रोहित की कमी भारत को बुरी तरह खली। रोहित ने पिछले 12 महीने में वनडे क्रिकेट में 57.30 की औसत से रन बनाए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में रन बनाने का पूरा दारोमदार कोहली पर आ गया जिन्होंने दो मैचों में 66 रन बनाये । भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती थी लेकिन वनडे में हालात एकदम उलट गए। पिछली बार 2019 में भारतीय टीम ने यहां वनडे सीरीज 4-1 से जीती लेकिन टी20 सीरीज 2-1 से हार गई थी । पिछली बार भारतीय टीम यहां 2014 में वनडे सीरीज 4-1 से हारी थी। श्रेयस अय्यर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया लेकिन रोस टेलर दोनों मैचों में भारतीय टीम पर हावी रहे । अय्यर ‘फिनिशर’ की भूमिका नहीं निभा सके जो टेलर ने बखूबी किया । राहुल, साव, अय्यर, केदार जाधव और युजवेंद्र चहल ने सोमवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। कोहली सबसे पहले अभ्यास के लिये उतरे जिन्होंने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों का सामना किया। मनीष पांडे उनके बाद आए जबकि ऋषभ पंत ने लंबे अभ्यास सत्र में भाग लिया । पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेला है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को छोड़कर सभी तेज गेंदबाजों ने अभ्यास किया। न्यू जीलैंड ने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर को टीम में शामिल किया है। सोढ़ी ने कोहली को हैमिल्टन में गुगली पर आउट किया । सोढी और टिकनेर न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे जिसने भारत ए के खिलाफ लिंकन में दूसरा अनधिकृत टेस्ट ड्रॉ खेला। उन्होंने चौथे और आखिरी दिन खेल में हिस्सा नहीं लिया। न्यू जीलैंड के टिम साउदी और मिशेल सैंटनर पेट में संक्रमण के शिकार हैं जबकि स्कॉट कुग्लेन को बुखार है। टीमें : भारत: विराट कोहली, पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी। न्यू जीलैंड: टाम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रास टेलर, कालिन डी ग्रैंडहोमे, जिमी नीशम, स्काट कुगलेइजन, टाम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन।

साउदी ने बताया कोहली के खिलाफ कामयाबी का राज! February 09, 2020 at 11:50PM

माउंट मोउंनगानुईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार को आउट करने वाले न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इसका श्रेय अनुकूल पिचों को दिया । आकलैंड में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे समेत साउदी अब तक सभी प्रारूपों में कोहली को नौ बार आउट कर चुके हैं। साउदी ने कहा, ‘वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसकी ज्यादा कमजोरियां नहीं हैं। विकेट से नई गेंदों को मदद मिल रही है और सही दिशा में गेंद डालने पर सफलता मिलती है। यह सब पिच से मदद मिलने की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा काम विकेट लेना है। विराट महान खिलाड़ी हैं और वह शानदार फॉर्म में हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए तो वह शानदार हैं। मुझे नहीं पता था कि मैंने उसे सबसे ज्यादा बार आउट किया है।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा कि भारत पर वनडे सीरीज में मिली जीत पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उनकी टीम इस प्रारूप में लगातार अच्छा खेल रही है और विश्व कप फाइनल तक पहुंची है। इसे भी पढ़ें- अगला मैच बे ओवल मैदान पर है जो हैमिल्टन और ऑकलैंड से अलग है। साउदी ने कहा कि न्यू जीलैंड के मैदानों के अनुकूल ढलना चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह दुनिया के किसी भी मैदान पर लागू होता है। उन्होंने कहा, ‘न्यू जीलैंड में खेलना अलग है। आपको अलग-अलग हालात में ढलना होता है। कुछ क्रिकेट मैदान हैं और कुछ रग्बी मैदान हैं। अलग-अलग मैदानों पर खेलना चुनौतीपूर्ण है।’ कोहली को सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज टिम साउदी- 9 जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान- 8 बार मॉर्ने मॉर्कल, नाथन लायन, एडम जम्पा, रवि रामपॉल- 7 बार इसे भी पढ़ें- वनडे में विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज टिम साउदी, रवि रामपॉल- 6 बार तिसारा परेरा, एडम जंपा- 5 बार जेसन होल्डर, सूरज रांडीव, ग्रीम स्वान, जाय रिचर्डसन- 4 बार

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5वीं बार पारी के अंतर से हराया, उसके खिलाफ लगातार 10वीं जीत दर्ज की February 10, 2020 at 12:08AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में पारी और 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 445 रन बना दिए। बांग्लादेश की दूसरी पारी 168 रनों पर ही सिमट गई और वह मैच में पारी और 44 रन के अंतर से हार गया। पाकिस्तान ने उसे पांचवीं बार टेस्ट में पारी के अंतर से हराया। साथ लगातार 10वीं जीत भी दर्ज की। दोनों के बीच अब तक 11 टेस्ट हुए। 1 ड्रॉ रहा था।

बांग्लादेश के लिए कप्तान मोमिनुल हक ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। नजमुल हुसैन ने 38 और तमीम इकबाल ने 36 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में नसीम शाह और यासिर शाह ने 4-4 विकेट लिए। नसीम की आयु 16 साल 359 दिन है। उन्होंने दूसरी पारी में हैट्रिक ली। वे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

नसीम शाह ने मैच में कुल 5 विकेट लिए।

पाकिस्तान टेस्ट चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर पहुंचा
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 60 पॉइंट का फायदा हुआ। वह चौथे स्थान पर पहुंच गया। उसके अब 140 पॉइंट हो गए। भारत 360 पॉइंट के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया 246 पॉइंट के साथ दूसरे और इंग्लैंड 146 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है। अंक तालिका की टॉप दो टीमें जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में फाइनल खेलेगी।

दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच अप्रैल में होगा
पाकिस्तान के लिए मैच में बाबर आजम ने 143 और शान मसूद ने 100 रन की पारी खेली। हारिस सोहैल ने 75 और असद शफीक ने 65 रन का योगदान दिया। कप्तान अजहर अली ने 34 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शतक लगाने आबिद अली खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 2 महीने के बाद 5 से 9 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट से पहले 3 अप्रैल को एक वनडे मैच भी खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान टेस्ट में अब तक बांग्लादेश के खिलाफ नहीं हारा।

सानिया ने घटाया वजन, तस्वीरें कर रहीं हैरान February 09, 2020 at 11:43PM

नई दिल्ली मां बनने के बाद भारतीय टेनिस स्टार ने अपना अगला लक्ष्य फैन्स के सामने पहले ही साफ कर दिया था कि वह जल्द से जल्द टेनिस के कोर्ट पर वापसी करना चाहती हैं। चार महीने पहले उन्होंने अपने इस लक्ष्य का हासिल करने की मुहिम शुरू की और अब वह इसमें कामयाब होती दिख रही हैं। इन दोनों तस्वीरों में सानिया ने अपने वजन में आए अंतर का भी जिक्र किया है। मां बनने के बाद उनका वजन 89 किलो तक पहुंच गया था और इसके बाद खुद को फिर से फिट करने की मुहिम में जुटी सानिया ने अपना वजन 63 किलो कर लिया है। सानिया ने सोमवार को अपने फैन्स के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जो उनके मां बनने के बाद की है। इसके साथ एक ताजा तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह पहले जैसी फिट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सानिया इतनी फिट नजर आ रही हैं, जितनी फिट वह टेनिस खेलने के दौरान दिखती थीं। इंस्टाग्राम पर शेयर इन दोनों तस्वीरों के जरिए इस टेनिस स्टार ने अपने फैन्स को फिटनेस के प्रति प्रेरित भी किया है। सानिया ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'अगर मैं यह कर सकती हूं तो कोई भी यह कर सकता है।' इन तस्वीरों के साथ सानिया ने अपने कैप्शन की शुरूआत '89 किलो बनाम 63' लिखकर की। अपने कैप्शन में सानिया ने लिखा, 'हम सभी के पास लक्ष्य होते हैं.. रोजाना के लक्ष्य और लंबे समय के लक्ष्य.. इनमें हरेक पर गर्व होता है। मुझे इस लक्ष्य को पाने में 4 महीने लगे कि मां बनने के बाद मैं फिर से स्वस्थ और फिट हो जाऊं।' उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसा महसूस हो रहा है कि वापसी करने और अपनी फिटनेस को फिर से पाने में लंबा समय लगा और अब मैं अपनी फिटनेस के सर्वोच्च स्तर को पाने में समर्थ हूं। अपने सपनों को जियो.. यह मायने नहीं रखता कि कितने लोग आपको यह बता रहे हैं कि आपसे नहीं होगा ईश्वर जानता है कि ऐसे कितने लोग हमारे आसपास होते हैं। अगर मैं यह कर सकती हूं तो कोई भी यह कर सकता है।' इसके साथ ही सानिया ने हैशटैग बिलीव और हैशटैग मम्माहसल शब्द का भी इस्तेमाल किया है।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों का 2 दिन में दूसरी बार बुरा बर्ताव, अब तक 9 बार देश शर्मिंदा हो चुका February 09, 2020 at 11:55PM

खेल डेस्क. बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने दो दिन में दो बार अपने बुरे बर्ताव से देश को शर्मिंदा किया है। रविवार को अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से बदसलूकी की थी। इससे पहले शनिवार को सीनियर टीम के तेज गेंदबाज अबु जायेद ने रावलपिंडी टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। इस दौरान जायेद ने अपशब्द भी कहे थे। आईसीसी ने जायेद को नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए 1 डीमेरिट पॉइंट दिया। सोमवार को पाकिस्तान ने मैच पारी और 44 रन से जीत लिया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी पिच के पास पहुंच गए और भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मनाने लगे। एक प्लेयर भारतीय क्रिकेटर्स के सामने खड़ा हो गया और कुछ अपशब्द कहने लगा। भारतीय खिलाड़ी ने उसे दूर हटा दिया था। मैदान पर मौजूद अंपायर ने खिलाड़ियों को एक-दूसरे से दूर किया। सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बर्ताब की निंदा हो रही है।

क्या है डीमेरिट पॉइंट
किसी खिलाड़ी के पास 24 महीने के अंदर चार या इससे ज्यादा डीमेरिट पॉइंट होते हैं, तो उस खिलाड़ी पर एक प्रतिबंध पॉइंट हो जाता है। यदि किसी खिलाड़ी पर दो प्रतिबंध पॉइंट हो जाते हैं, तो उस पर एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 मैच (जो पहले हों) का प्रतिबंध लग जाता है।

इन 7 मौकों पर बांग्लादेश क्रिकेट शर्मिंदा हुआ

  • 2019 में भारत दौरे से पहले बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया। उन्हें एक सटोरिए ने आईपीएल समेत तीन बार फिक्सिंग की पेशकश की थी। आईसीसी ने शाकिब को यह जानकारी छिपाने का दोषी पाया।
  • जनवरी 2018 में शब्बीर रहमान ने एक घरेलू मैच के दौरान क्रिकेट फैन की जमकर पिटाई की थी। इनिंग्स ब्रेक के दौरान शब्बीर ने अंपायर से बाहर जाने के लिए इजाजत मांगी, जो उन्हें दे दी गई। इसके बाद उन्होंने शख्स को साइट स्क्रीन के पीछे ले जाकर पीटा था। बांग्लादेश बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए शब्बीर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।
  • 2018 में निदाहास ट्राई सीरीज के दौरान कोलंबो टी-20 में नुरुल हसन श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा से भिड़ गए थे। इनके बीच मारपीट की नौबत आ गई थी। अंपायर्स बीच-बचाव किया।
  • 2018 में निदाहास ट्रॉफी के ही 5वें मैच में श्रीलंका को हार मिली थी। जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैदान पर नागिन डांस किया। इसके बाद तमीम इकबाल मैदान से बाहर जाते वक्त कुसल मेंडिस से भिड़ गए थे। बांग्‍लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में भी उत्‍पात मचाया था।
  • 2016 में ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दौरान तमीम इकबाल लाइव मैच में ही अंपायरों पर भड़क गए थे। तब मामला इतना बिगड़ गया था कि मैच ही रोकना पड़ा।
  • 2016 में एशिया कप के दौरान एक बांग्लादेशी फैन ने भी शर्मनाक हरकत की थी। उसने फोटोशॉप के जरिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में महेंद्र सिंह धोनी का कटा हुआ सिर पकड़ा दिया था। फोटो काफी वायरल हुई थी। लोगों ने इसकी खूब आलोचना भी की थी।
  • 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आउट होने के बाद पवेलियन से पहले अपनी जांघ की ओर और फिर कैमरे की ओर इशारा किया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए शाकिब पर 3 वनडे का बैन और 3 लाख टका जुर्माना लगाया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने 2018 निदाहास ट्रॉफी में श्रीलंका को हराने के बाद नागिन डांस किया था।

रावलपिंडी टेस्ट: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात February 09, 2020 at 11:06PM

रावलपिंडी मैन ऑफ द मैच नसीम शाह और यासिर शाह के चार-चार विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 5 से नौ अप्रैल तक कराची में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले दोनों टीमें तीन अप्रैल को कराची में ही एकमात्र वनडे मैच खेलेंगी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 233 रन पर समेट दिया और फिर 445 रन बनाकर 212 रनों की बढ़त बना ली। इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और वह 168 रन पर ढेर हो गई तथा उसे पारी तथा 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश को छह टेस्ट मैचों में पांचवीं बार पारी की हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, घर के बाहर आठ टेस्ट मैचों में उसको सातवीं बार पारी से हार झेलनी पड़ी है। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए कप्तान मोमीनुल हक ने 41, नजमुल हुसैन संतो ने 38, लिंटन दास ने 29 और तमीम इकबाल ने 34 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम और शाह के 4-4 विकेटों के अलावा शाहीन अफरीदी और मोहम्मद अब्बास ने 1-1 विकेट लिए। दूसरी पारी में हैटट्रिक लेने वाले नसीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पांच मैचों में 140 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत 360 अंकों के साथ टॉप पर है।

सीरीज हारे लेकिन हम आजादी से खेलेंगे: शार्दुल February 09, 2020 at 10:37PM

माउंट माउंगानुई भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने सोमवार को कहा कि वनडे सीरीज में बेशक उनकी टीम हार गई है। लेकिन इसका मतलब कतई यह नहीं है कि उसने सबकुछ खो दिया है। ठाकुर के मुताबिक भारतीय टीम बे ओवल मैदान पर मंगलवार को मेजबान टीम के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले में जीत का मकसद लिए पूरी तरह आजाद ख्यालों के साथ खेलेगी। तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर ठाकुर ने कहा, 'हर मैच जरूरी होता है। अंतिम मैच सिर्फ इसलिए गैरजरूरी नहीं हो जाता है कि हम इस सीरीज में 0-2 से पीछे हैं और सीरीज गंवा चुके हैं। हर इंटरनैशनल मैच की अपनी अलग अहमियत होती है। ऐसे में हम पिछड़ने के बावजूद जीत का मकसद लिए पूरी तरह आजाद ख्यालों के साथ खेलेंगे।' शार्दुल मानते हैं कि तीसरे मैच में सांत्वना भरी ही सही लेकिन जीत हासिल करने के लिए उनकी टीम को रॉस टेलर को सस्ते मे आउट करना होगा। 35 साल के टेलर इस सीरीज में दो मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं और भारतीय गेंदबाज उन्हें अब तक आउट नहीं कर सके हैं। पहले मुकाबले में टेलर ने नाबाद 109 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। ठाकुर ने कहा, 'टेलर शानदार खेल रहे हैं। वह लेग साइड में तो भगवान की तरह शॉट लगाते हैं। बीते दो वनडे मुकाबलों में टेलर को आउट करने के हमारे पास मौके थे लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम उन्हें सस्ते में पविलियन की राह दिखाएं।' पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

बुमराह की खराब फॉर्म भारत की चिंता: लक्ष्मण February 09, 2020 at 09:30PM

नई दिल्ली न्यू जीलैंड में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। मंगलवार को सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अपनी चिर-परिचित लय में नजर नहीं आए हैं। बुमराह हाल में अपनी पीठ की चोट से उबरकर टीम में वापस आए हैं और वापसी के बाद से ही वह अपनी लय तलाश रहे हैं। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने बुमराह की फॉर्म पर चिंता जताई है। साथ ही इस कलात्मक बल्लेबाज ने कीवी टीम के शानदार खेल की भी जमकर प्रशंसा की है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने लेख में वीवीएस लक्ष्मण ने न्यू जीलैंड टीम के खेल की खूब प्रशंसा की है। कीवी टीम ने 5-0 से टी20 सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज के दोनों मैचों में अपनी पकड़ बनाए रखी और दोनों में ही जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली। हेम्लिटन में खेले गए पहले वनडे में मेजबान टीम ने 348 रन का पहाड़ सा लक्ष्य 11 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। इसके बाद ऑकलैंड वनडे में जब एक वक्त पर वह 200 रन मुश्किल से पार करती दिख रही थी वहां उसने 273 रन बना दिए और उसके गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को बखूबी बचा भी लिया। अपने इस लेख में वीवीएस लक्ष्मण ने कीवी टीम के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल के शानदार खेल की प्रशंसा की है साथ ही युवा खिलाड़ी काएल जेमिसन की भी तारीफ की। लक्ष्मण ने अपने लेख में लिखा, जेमिसन से पहले टेलर यहां अकेली लड़ाई लड़ रहे थे। तब कीवी टीम का 220 रन पर पहुंचना भी कठिन दिख रहा था। लेकिन जेमिसन ने अपनी सूझबूझ भरी पारी से भारतीय टीम के लिए इस मैच को कड़ा बना दिया और अंत में कीवी गेंदबाजों ने इस टारगेट को आसानी से बचा भी लिया। अपने इस लेख में वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेल पर चिंता जताई है। बुमराह इन दोनों ही मैचों में एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए हैं और इस दौरान वह महंगे भी साबित हुए हैं। दोनों मैचों में अपने कोटे के 10 ओवर फेंककर बुमराह ने क्रमश: 53 और 64 रन खर्च किए। लक्ष्मण ने लिखा, 'बुमराह की फॉर्म टीम इंडिया की चिंता का बड़ा कारण है। विराट कोहली के लिए बुमराह खास गेंदबाज हैं उन्हें जब भी विकेट की दरकार होती है तो वह बुमराह को बॉल थमाते हैं लेकिन बुमराह यहां विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। इस दौरे पर बुमराह की लेंथ वह नहीं रह पा रही है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इसके अलावा कीवी बल्लेबाज बखूबी उनका सामना भी कर रहे हैं।'

शुभमन गिल के बाद रहाणे ने भी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शतक लगाया, दूसरा अनाधिकृत टेस्ट भी ड्रॉ February 09, 2020 at 09:44PM

खेल डेस्क. भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच दूसरा अनाधिकृत टेस्ट ड्रॉ हो गया। न्यूजीलैंड के लिंकन में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 386 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 467 रन बनाए। शुभमन गिल ने 136 रन की पारी खेली। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला गया पहला मैच भी ड्रॉ हुआ था।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे ने 148 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। चौथे दिन की शुरुआत शुभमन गिल ने 107 रन के निजी स्कोर से की। वे 136 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाया था। दोनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।

कप्तान हनुमा विहारी ने ओपनिंग की
भारतीय ए टीम के लिए मैच में तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी भी खेली। विजय शंकर ने 66 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 53 रन की पारी खेली। कप्तान हनुमा विहारी ने ओपनिंग की। उन्होंने 59 रन बनाए। गेंदबाजी में पहली पारी में भारत के मोहम्मद सिराज, संदीप वॉरियर, रविचंद्रन अश्विन और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए। शाहबाज नदीम को एक सफलता मिली। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिशेल ने 103 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रहाणे ने 148 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया।