Saturday, March 13, 2021

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पृथ्वी शॉ चोटिल:उत्तर प्रदेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में पैर में चोट लगी, साथी खिलाड़ियों ने उठाकर पवेलियन पहुंचाया March 13, 2021 at 09:23PM

आखिर क्या है महेंद्र सिंह धोनी के नए 'अवतार' का मंत्र, बढ़ा सस्पेंस March 13, 2021 at 08:23PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन उनका क्रेज आज भी कायम है। धोनी इस वक्त इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की तैयारियों में जुटे हैं। धोनी को आईपीएल 14 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कमान संभालेंगे। शनिवार को धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस फोटो को आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट की थी। इसमें धोनी सिर मुंडवाए बौद्ध भिक्षुओं जैसे कपड़े पहने हुए बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि यह किसी विज्ञापन की शूटिंग का सीन लग रहा था लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम कयास लगाए जाने लगे कि आखिर इस अवतार के पीछे का मंत्र क्या है। रविवार को स्टार स्पोर्ट्स ने सस्पेंस और बढ़ा दिया। चैनल ने अपने टि्वटर हैंडल से 9 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें धोनी उन्हीं कपड़ों में हैं और कह रहे हैं 'क्या है इस अवतार के पीछे का मंत्र, जल्द ही पता चलेगा।' चैनल ने लोगों से भी इस पर बूझने को कहा है। उसकी ओर से लोगों को अंदाजा लगाने को कहा गया है कि आखिर धोनी के इस अवतार के पीछे की कहानी क्या हो सकती है। दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल (IPL) दो साल भारत में वापसी कर रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे पिछले साल यूएई में खेला गया था। इस बार सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। लीग का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल-14 (IPL 14) का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है जिसका पहला मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच चेन्नै में खेला जाएगा। इस बार शेड्यूल कुछ इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी टीम घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेलेगी।

मिताली राज ने रचा इतिहास, ODI में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं March 13, 2021 at 07:48PM

लखनऊ भारत की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने 213वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। राज वनडे इंटरनैशनल में 6000 रन बनाने वाली भी वह पहली महिला क्रिकेटर थीं। उन्होंने अपना पहला मैच 1999 में खेला था। सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए थे। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थीं। इस मैच से पहले मिताली को वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन पूरे करने के लिए 36 रन की जरूरत थी। उन्होंने शबनम इस्माइल की गेंद पर एक रन लेकर यह मुकाम हासिल किया। मिताली हालांकि हाफ सेंचुरी से चूक गईं और 45 रन बनाकर सेखुखुने की गेंद पर आउट हो गईं। पांच मैंचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका फिलहाल 2-1 से आगे है। डेब्यू: 1999 (बनाए 114*) 1000: 2003 में (19वीं खिलाड़ी) 2000: 2006 में (8वीं) 3000: 2008 में (5वीं) 4000: 2011 में (5वीं) 5000: 2015 में (दूसरी) 6000: 2017 (पहली और इकलौती) 7000: 2021 (पहली और इकलौती)

टि्वटर यूजर कर रहा था इरफान पठान को ट्रोल, पूर्व ऑलराउंडर ने दिया करारा जवाब March 13, 2021 at 07:20PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें टि्वटर पर ट्रोल करने वाले फैन को करारा जवाब दिया। पठान सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की इस हार के बाद पठान ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने भारत की हार के कारण बताया था। इस पर एक फैन ने पठान को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन बाएं हाथ के इस पूर्व ऑलराउंडर ने इसका करारा जवाब दिया। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे पठान ने ट्वीट किया था, 'इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में भारत की हार का क्या कारण था? मुझे लगता है कि रफ्तार इसकी मुख्य वजह थी।' इस पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'बॉस, तुम्हारे पास कभी पेस नहीं था।' इस पर पठान ने यूजर को करारा जवाब देते हुए कहा, 'तुम कभी भारत के लिए नहीं खेले और फिर भी तुम एक ऐसे आदमी से बात कर रहे हो जिसके पास स्विंग थी।' स्विंग इरफान पठान की सबसे बड़ी ताकत थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। पठान टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज भी थे। इसके अलावा वह बल्ले से भी कमाल कर सकते थे। इस ऑलराउंडर ने कई उपयोगी पारियां खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। पठान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे इंटरनैशनल और 24 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 1105, 1544 और 172 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने क्रमश: 100, 173 और 28 विकेट लिए।

कतर ओपन:रोजर फेडरर को हराने के बाद वर्ल्ड नंबर- 42 निकोलोस बासिलाश्विली  ने 2019 के विजेता रॉबर्टो बतिस्ता को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया March 13, 2021 at 07:25PM

कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच March 13, 2021 at 06:25PM

नई दिल्ली भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की कोशिश दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने की होगी। पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी असफल रही थी जिसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ा था। टॉप ऑर्डर- केएल राहुल, शिखर धवन और विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था। भारत इस मैच में अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकता है। टीम की गेंदबाजी काफी स्पिन हैवी थी इस वजह से भी माना जा रहा है कि इस मुकाबले में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। चलिए, जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ खास बातें- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल कब खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल रविवार, 14 मार्च रविवार को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल कब शुरू होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल भारतीय समयानुसार शाम को सात बजे शुरू होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल कहां खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल किस चैनल पर देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनैशनल भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे 20 इंटरनैशनल की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनैशनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनैशनल का लाइव स्कोर कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनैशनल का लाइव स्कोर nbt.in पर देख सकते हैं।

अयाज मेमन की कलम से:रोहित को अंत के मैचों में आराम देना ज्यादा बेहतर March 13, 2021 at 05:45PM

India vs England: गलतियों से सबक लेकर वापसी करना चाहेगी विराट ऐंड कंपनी March 13, 2021 at 05:00PM

अहमदाबाद हारकर वापसी करने के लिए मशहूर भारतीय कप्तान विराट कोहली () के सामने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ ऐसी ही स्थिति बन गई है। पांच मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड ने मेजबान भारत को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हरा दिया। यहां के जिस नए-नवेले नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) पर कुछ दिनों पहले भारतीय टीम की तूती बोल रही थी, उसी मैदान पर भारतीय खिलाड़ी खेल के हर विभाग में इंग्लैंड के सामने लाचार दिखे। ऐसे में आज जब टीम दूसरे टी20 में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने पर होगी। बल्लेबाजी बनी चिंता लगभग तीन महीने बाद सीमित ओवरों का मैच खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए पहले टी20 में हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों की नाकामी रही। टॉप ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और मार्क वुड (Mark Wood) की कसी हुई गेंदबाजी का मजबूती से सामना नहीं कर सका। खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का निराशाजनक फॉर्म जारी रहा और वह खाता खोले बगैर आउट हो गए। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था उसी पर इंग्लैंड के जेसन रॉय (Jason Roy) सहित इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए। ऐसे में अगर भारत को सीरीज में वापसी करनी है तो बल्लेबाजों को रन बनाने ही होंगे। दिख सकते हैं बदलाव पहले मैच की पूर्व संध्या पर कोहली (Kohli) ने कहा था कि टीम में कई 'एक्स फैक्टर' हैं जो किसी भी परिस्थिति में जीत दिला सकते हैं। उनका इशारा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे हार्ड हिटिंग बल्लेबाजों की तरफ था। लेकिन, पहले मैच में दोनों ही बैट से नाकाम रहे। इसके अलावा विराट (Virat) ने यह भी कहा था कि ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल (KL Rahul) के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर होंगी। लेकिन, जब टॉस हुआ तो रोहित (Rohit) का नाम नहीं था। शिखर मैच में पूरी तरह नाकाम रहे जिसके बाद विराट (Virat Kohli) आलोचनाओं में घिर गए। लिहाजा, इस मैच में बदलाव दिख सकते हैं। शिखर (Shikhar) की जगह रोहित (Rohit) की वापसी तो लगभग तय है, मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि गेंदबाजी विभाग में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है।

India vs England: क्या दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव को मिलना चाहिए मौका? March 13, 2021 at 05:47PM

क्या दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव को मिलना चाहिए मौका?

BCCI की बैठक:IPL 2022 के लिए दो नई टीमों के लिए बोली मई में; वीनू मांकड़ टूर्नामेंट और महिला टीम के दौरे पर भी चर्चा हुई March 13, 2021 at 05:26PM

युवराज सिंह ने लगाए लगातार चार छक्के, केविन पीटरसन ने दी दिल खोलकर तारीफ March 13, 2021 at 04:48PM

रायपुर इंग्लैंड लीजेंड कै कप्तान केविन पीटरसन ने युवराज सिंह की तारीफ की है। इंडिया लीजैंड के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 13 मार्च को रोड सेफ्टी सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजैंड के खिलाफ खेले गए मैच में एक ओवर में चार छक्के लगा दिए। इसके बाद पीटरसन खुद को युवराज की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। युवराज ने एक बार फिर पुराने वक्त की याद दिला दी। उन्होंने पारी के 18वें ओवर में जैंडर डी ब्रूयन के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए एक ओवर में छह छक्कों की याद ताजा कर दी। अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पीटरसन ने युवराज की बल्लेबाजी की तारीफ की। पीटसन ने लिखा- 'क्रिकेट में सबसे खूबसूरत चीजों में एक #PieChuker को इतनी आसानी से छक्के मारते हुए देखना है। @YUVSTRONG12.' जब युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे तब पीटरसन उनके लिए पाईचकर टर्म का इस्तेमाल किया करते थे। साउथ अफ्रीका में जन्में इस इंग्लिश बल्लेबाज को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान युवराज सिंह का सामना करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अकसर मजेदार बहस होती रहती है। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भी होती थी और रिटायरमेंट के बाद भी जारी रही है। इंडिया लीजैंड ने साउथ अफ्रीका लीजैंड को हराया, युवी का दिखा दम शनिवार को इंडिया लीजैंड ने साउथ अफ्रीका लीजैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। युवराज ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 22 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और इसके बाद 18 रन देकर दो विकेट लिया। भारत ने इस मैच में 56 रन से जीत हासिल की। भारत ने इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों और श्रीलंका से बेहतर रनरेट के आधार पर टॉप पर जगह बनाई है। इंडिया लीजैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 204 का स्कोर बनाया। युवराज के अलावा सचिन तेंडुलकर ने भी दमदार खेल दिखाया और 37 गेंद पर 60 रन बनाए। तेंडुलकर ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

क्रिकेट में आज: जब भारत के दो 'बीमार' खिलाड़ी क्रीज पर ऐसा जमे कि दुनिया की 'महानतम' टीम ऑस्ट्रेलिया का हुआ मानमर्दन March 13, 2021 at 04:13PM

नई दिल्ली आज इस साझेदारी को 20 साल हो गए। लेकिन क्रिकेट के देखने वालों, चाहने वालों और उसके इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों के लिए वह दिन और पार्टनरशिप आज भी उतना ही दिलचस्प है जितना कि वह लाइव देखते हुए था। वैंगीपुरप्पु वेंकट साईं लक्ष्मण और राहुल शरद द्रविड़- टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों ने विजय-रथ पर सवार विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ पटखनी देने की इबारत लिखी बल्कि भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया। भारतीय क्रिकेट की जब भी बात की जाएगी तो साल 11-15 मार्च 2001 कोलकाता एक अहम पड़ाव होगा। और इसी मैच के चौथे दिन यानी 14 मार्च को दो 'बीमार' खिलाड़ी दुनिया की सर्वकालिक महान टीम कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया और उसके दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ की चालों को बल्ले की धार से कुंद कर रहे थे। न फिरकी चल रही थी और न लाइन और लेंथ। अंगद के पांव की तरह दोनों ऐसे जमे कि 90 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 334 रन लुटाए लेकिन विकेट का खाता खाली रहा। की वह साझेदारी 20 साल पहले आज ही के दिन हुई थी। कोलकाता के ईडन गार्डंस में। द्रविड़ पूरे टेस्ट में बुखार से पीड़ित थे और लक्ष्मण की कमर में दर्द था। 1990 के दशक के मध्य की बात है। क्रिकेट की दुनिया की धुरी बदल रही थी। वेस्टइंडीज को 1995 में उसी के घर में हराकर ऑस्ट्रेलिया की दुनिया की बादशाहत की ओर बढ़ रही थी। 1990 के दशक के आखिर और 2000 के पहले चंद वर्षों में ऑस्ट्रेलिया लगभग अपराजेय थी। एक ऐसी टीम जिसे हराना एक सपना था। वह क्रिकेट की दुनिया पर राज करती थी। ऐसी टीम जो अपने घर पर तो विपक्षी को मात देती ही थी लेकिन दूसरों के घर में घुसकर धूल चटाने का हुनर जानती थी। स्टीव वॉ की यही टीम भारत के दौरे पर थी। मुंबई में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया तीन दिनों से कम वक्त में जीत गया था। उनकी लगातार 16वीं टेस्ट जीत। इसके बाद दोनों टीमें कोलकाता पहुंची थीं। 11 मार्च 2001 को शुरू हुए टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की हालत खराब थी। टीम फॉलोऑन खेल रही थी। टीम का स्कोर चार विकेट पर 254 रन था। तकनीकी रूप से देखें तो 20 पर चार। हार सुनिश्चित थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी माइकल स्लेटर टीम अपने साथी एडम गिलक्रिस्ट को सिगार दिखाकर कह रहे थे आज भारत को मात देकर शाम को इसकी पार्टी की जाएगी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वह भारतीय क्रिकेट इतिहास की किताब में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। एक ऐसा मुकाबला जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कभी पहले जैसा नहीं रहा। एक ऐसी साझेदारी जिसने भारतीय क्रिकेट को एक नई राह दिखाई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिंची 'लक्ष्मण' रेखा जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो वीवीएस लक्ष्मण, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल वैरी-वैरी स्पेशल लक्ष्मण कहा करते थे, 109 रन बना चुके थे। उनके पार्टनर राहुल द्रविड़ 7 पर नाबाद थे। चौथा दिन खत्म हुआ। लक्ष्मण 275 पर नाबाद थे, द्रविड़ 155 पर। पूरा दिन यह जोड़ी मैदान पर रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम जिसमें ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, जेसन गिलेस्पी, माइकल कैस्प्रोविच जैसे गेंदबाज थे, विकेट से महरूम रहे। द्रविड़ को इस मैच से पहले बुखार था और लक्ष्मण की कमर में दर्द। लेकिन यह जोड़ी टिकी रही और हर शॉट के साथ भारतीय उम्मीदों को बढ़ाती गई। द्रविड़ की पारी पर लोगों की नजरें कम गईं क्योंकि दूसरे छोर पर लक्ष्मण ने भारत का तब का सर्वाधिक स्कोर जो बनाया था। टेस्ट मैच का चौथा दिन। दुनिया का महानतम लेग स्पिनर। कोलकाता की रफ पिच। शेन वॉर्न राउंड द विकेट रफ और बोलर्स फुटमार्क में गेदबाजी कर रहे थे लेकिन लक्ष्मण क्रीज से निकल-निकलकर उन्हें स्पिन के अगेंस्ट हिट कर रहे थे। अंग्रेजी में कहते हैं All along the carpet. ज्यादातर शॉट ऐसे ही थे। दोनों ने स्कोर को चौथे दिन 589 तक पहुंचाया। अगले दिन लक्ष्मण जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 608 रन था। यानी दोनों के बीच 345 रन की साझेदारी हुई। द्रविड़ 180 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने सात विकेट पर 657 पर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को अगले दिन चौथी पारी में 384 रन का लक्ष्य मिला। और जब हरभजन की गेंद पर मैक्ग्रा आउट हुए भारत ने अपने टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार जीत में एक हासिल की।

अमेरिकन बॉक्सिंग लेजेंड 'मार्वलस' मार्विन हेगलर का 66 साल की उम्र में निधन March 13, 2021 at 03:57PM

वॉशिंगटन बॉक्सिंग की दुनिया को शनिवार को एक बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के लेजेंडरी मिडिलवेट चैंपियन 'मार्वलेस' का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी के जी हेगलर ने मार्विन के फेसबुक पेज पर यह पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि उनके पति ने अपने पारिवारिक घर में आखिरी सांसें लीं। के ने लिखा कि मार्विन का न्यू हैंपशायर के घर में निधन हो गया और परिवार की ओर से इस मुश्किल भरे वक्त में निजता का सम्मान करने का आग्रह किया। हेगलर 1973 से लेकर 1987 तक बॉक्सिंग का हिस्सा रहे और इस खेल के गोल्डन पीरियड के दौरान कुछ बेमिसाल बाउट डिलिवर किए। उनके नाम रेकॉर्ड 62-3 मैच रहे जबकि दो ड्रॉ और 52 नॉकआउट थे। उनका सबसे चर्चित मैच 1985 का सीजर्स पैलेस में थॉमस 'हिटमैन' हर्न्स के खिलाफ खेला गया मैच था जो 8 मिनट से कुछ ही पल ज्यादा चला लेकिन उसे क्लासिक माना गया। पहले राउंड के पावर पंच में हर्न् का दायां हाथ टूट गया था और दूसरे राउंड में हेगलर के सिर में कट लग गया था। तीसरे राउंड में एक डॉक्टर ने हेगलर को एग्जामिन किया और खेल जारी रहा। हेगलर ने हर्न्स को इस कदर चित्त किया कि वह रेफरी रिचर्ड स्टील का सहारा लेने को मजबूर हो गए। हेगलर ने 1980 में वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल और वर्ल्ड बॉक्सिंग असोसिएशन मिडिलवेट टाइटल जीते। 1983 में उन्होंने इंटरनैशनल बॉक्सिंग फेडरेशन का टाइटल जीता। उन्होंने 12 बार अपना खिताब बरकरार रखा और 1986 में 11 राउंड के बाद युगांडा के जॉन मुगाबी को नॉकआउट करने तक खेला। 1976-1986 तक हेगलर बिना हारे 36 मैच जीतते चले गए और एक मैच ड्रॉ खेला। साल 1987 में 32 की उम्र में 16 मैच जीतने के बाद वह आखिरी मैच 'शुगर' रे लेनर्ड को हार गए।

इंडिया vs इंग्लैंड दूसरा टी-20 आज:3 फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया; कोहली 3 हजार के आंकड़े से 72 रन दूर, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे March 13, 2021 at 02:35PM

वाह चहल...जसप्रीत बुमराह को पछाड़ बने भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज March 13, 2021 at 12:39AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ा रेकॉर्ड दर्ज कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत (India vs England 1st T20) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 124 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए। भारत की ओर से बल्लेबाजों के असफल होने के बाद गेंदबाज भी नाकाम रहे। चहल और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट गए। पढ़ें: चहल ने जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट करते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। 30 वर्षीय चहल टी20 इंटरनैशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रेकॉर्ड तोड़ा। चहल के अब 60 विकेट हो गए हैं वहीं बुमराह के 59 विकेट हैं। चहल ने यह उपलब्धि 46वें टी20 मैच में हासिल की। 100वां इंटरनैशनल मैच खेला लेग ब्रेक बोलर चहल का यह 100वां इंटरनैशनल मैच था। उन्होंने अब तक 54 वनडे और 46 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। चहल ने पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को अहमदाबाद मे ही खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बराबरी की कोशिश करेगी वहीं मेहमान इंग्लैंड सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगी।

श्रेयस अय्यर बोले, अंदाज नहीं बदलेगा, रणनीति पर बेहतर अमल जरूरी March 12, 2021 at 11:54PM

अहमदाबादयुवा भारतीय बल्लेबाज (Shreyas Iyer) ने इंग्लैंड के हाथों पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि बल्लेबाजी पर कप्तान विराट कोहली का दिया फलसफा नहीं बदलेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि आगामी मैचों में रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम महज 124 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने चार ओवर और तीन गेंद बाकी रहते लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। यह पूछने पर कि हर हालात में शॉट्स खेलने का भारत का यह नया बल्लेबाजी फलसफा क्या अब बदलेगा, अय्यर ने कहा,‘नहीं .. हमारे पास निचले क्रम तक पावर हिटर्स हैं और इस रवैये में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘हमने एक रणनीति बनाई थी जिस पर अमल जरूरी था क्योंकि विश्व कप से पहले हमें सारे दाव आजमाने हैं। यह पांच मैचों की सीरीज है और इसमें प्रयोग करके देख सकते हैं कि क्या सही लगता है।’ सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। यह पूछने पर कि क्या उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है, अय्यर ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मैं खुलकर खेल रहा हूं और अपनी पारी का मजा ले रहा हूं।’ ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के कारण अय्यर पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा ,‘भारतीय टीम में सभी को पता है कि बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला होना पड़ेगा। मैंने कोई बदलाव नहीं किया। यह बस मानसिकता की बात है कि टीम की क्या जरूरत है और मैने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी की।’

मसाबा की पुरानी तस्वीर देख याद आई विवियन रिचर्ड्स-नीना की अधूरी प्रेम कहानी March 12, 2021 at 11:12PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के महान क्रिकेटरों में शुमार (Vivian Richards) की बेटी मसाबा (Masaba) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। मशहूर फैशन डिजायनर मसाबा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी मां नीना गुप्ता और विवियन के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में विवियन रिचर्ड्स जमीन पर बैठे हैं और नीना की गोद में मसाबा आराम फरमा रही हैं। हालांकि यह तस्वीर काफी पुरानी है। मसाबा ने इसे शेयर कर एक बार फिर दोनों के रिश्ते की एक पुरानी कहानी को याद दिला दिया। पढ़ें, विवियन जहां अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के लिए मशहूर रहे तो वहीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नीना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। मसाबा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नीना ने सफेद और लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी है। वहीं विवियन कैजुअल टीशर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं। विवियन और नीना की लव स्टोरी यूं ती अधूरी ही रही और दोनों की कभी शादी नहीं हो पाई लेकिन एक बेटी के मां-बाप जरूर बने। बिना शादी के मां बनने के बाद नीना पर काफी सवाल उठे लेकिन अपनी बेबाकी के लिए मशहूर इस अदाकारा ने अकेले ही उस बच्ची को पालने का फैसला किया। जब विवियन नीना के साथ रिश्ते में थे, तब वह पहले ही दो बच्चों के पिता थे। हालांकि यह बात नीना भी जानती थीं। साल 1987 में पहली बार नीना और विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात एक पार्टी में हुई। फिर करीबी बढ़ी, मुलाकातों का सिलसिला चला और प्यार हो गया। बाद में विवियन वापस वेस्टइंडीज लौट गए, मगर दोनों की मुलाकात चलती रही। कोलकाता में पहली बार दोनों के साथ होने का तब पता चला, जब सही फुटवियर ना होने की वजह से कोलकाता के एक क्लब में उन्हें एंट्री नहीं करने दी। शादीशुदा होने के बावजूद विवियन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे, मगर तलाक नहीं हुआ था। नीना जब प्रेग्नेंट हुईं, तो उनके परिवार वालों ने भी साथ नहीं दिया। कुछ वक्त बाद जब नीना की मां का निधन हुआ तो उनके पिता ने उनका साथ दिया। फिर नीना ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम मसाबा रखा। अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की जो बाद में सफल फैशन डिजायनर बनीं। मशहूर फैशन हाउस ऑफ मसाबा की मालकिन मसाबा ने कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

WI vs SL 2nd ODI: विंडीज ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, वनडे सीरीज जीती March 12, 2021 at 09:24PM

नॉर्थ साउंड (एंटीगा) एविन लुईस और शाई होप के बीच पहले विकेट की 192 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ विंडीज टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढत बना ली। लुईस ने 103 और होप ने 84 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले श्रीलंका ने आठ विकेट पर 273 रन बनाए जिसमें दानुष्का गुणतिलका ने सर्वाधिक 96 रन का योगदान दिया। हालांकि वह शतक से चूक गए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने 71 रन का योगदान दिया। पढ़ें, 274 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज लड़खड़ा गए और कप्तान कायरन पोलार्ड 46वें ओवर में आउट हो गए। इससे टीम दबाव में आ गई। निकोलस पूरन ने हालांकि 38 गेंद में नाबाद 35 रन बनाकर आखिरी ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया। श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। वेस्टइंडीज को आखिरी 18 गेंद में 31 रन चाहिए थे। फैबियन एलेन ने नुवान प्रदीप की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए। पूरन ने अगली गेंद पर चौका लगाकर दबाव कम किया। आखिरी दो ओवर में वेस्टइंडीज को 13 रन की जरूरत थी। दुष्मंता चामीरा ने 49वें ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी की जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य नौ रन का रह गया। पहली गेंद पर रन नहीं बना लेकिन प्रदीप की अगली गेंद पर पूरन ने चौका लगाया।इसके बाद फिर चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौवे ओवर में तीन विकेट 50 रन पर गंवा दिये। दुष्मंता गुणतिलका ने 96 गेंद में 96 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने चौथे विकेट के लिये दिनेश चंडीमल के साथ 100 रन जोड़े। चांदीमल ने 71 रन का योगदान दिया जबकि विनांदु हसरंगा ने 31 गेंद में 47 रन बनाए। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे रविवार को खेला जाएगा।