Monday, February 3, 2020

INDvsPAK Live: टीमें तैयार, कुछ ही देर में टॉस February 03, 2020 at 08:43PM

पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका) चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल सेनवेस पार्क मैदान पर कुछ ही देर में खेला जाएगा। 1 बजे यहां टॉस होगा। यह सेमीफाइनल मुकाबला किसी खिताबी फाइट से कम नहीं है। दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए पूरी जान लगा देंगी। कहने को तो यह अंडर-19 यानी जूनियर टीम के बीच मुकाबला है, लेकिन पूरी दुनिया की नजरें इस पर गड़ी हुई है। इसकी वजह है इन दोनों देशों के आपसी रिश्तों में तनातनी। दोनों ही टीमों के पास अपने-अपने देश के लिए हीरो बनने का मौका है। आखिरी 3 मुकाबलों में जीता है भारत सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंचार बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है, क्योंकि वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में उसने पाकिस्तान टीम को परास्त किया है। रोचक बात यह है कि पिछली भिड़ंत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ही हुई थी जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इसके बाद भारत ने टूर्नमेंट भी जीता था। वर्ल्ड कप-2020 में भारत का सफर
vs विनर
श्रीलंका भारत 90 रनों से जीता
जापान भारत 10 विकेट से जीता
न्यू जीलैंड भारत 44 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया भारत 74 रनों से हराया
वर्ल्ड कप-2020 में पाकिस्तान का सफर
vs विनर
vs स्कॉटलैंड पाकिस्तान 7 विकेट से जीता
vs जिम्बाब्वे पाकिस्तान 38 रन से जीता
vs बांग्लादेश मैच बारिश में धुल गया
vs अफगानिस्तान पाकिस्तान 6 विकेट से जीता
पढ़ें- कब किसने मारा मैदान: कुल 9, भारत 4, पाकिस्तान 5 बार विजेता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1988- 68 रन से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1998- 5 विकेट से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2002- 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2004 (सेमीफाइनल) - 5 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2006 (फाइनल) - 38 रन से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2010 (क्वॉर्टर फानल) - 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2012 (क्वॉर्टर फाइनल) - 1 विकेट से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2014- 40 रन से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2018 (सेमीफाइनल) - 203 रन से भारत जीता
कौन कितनी बार चैंपियन
  • भारत (4 बार)- 1990, 2007-08, 2012 और 2017-18
  • पाकिस्तान (दो बार)- 2003-04 और 2005-06
टीमेंभारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर। पाकिस्तान: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच कल, टीम इंडिया मेजबान के खिलाफ 3 साल से कोई सीरीज नहीं हारी February 03, 2020 at 08:55PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला कल हैमिल्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 साल से कोई सीरीज नहीं हारी है। टीम ने पिछली तीन सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। वहीं, पिछली सीरीज में जनवरी 2019 में भारतीय टीम 4-1 से जीती थी। हाल ही में भारत ने मेजबान को 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 107 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 46 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 39 में से 14 ही मुकाबले जीते। 22 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।

चोटिल रोहित और विलियम्सन बाहर
वनडे सीरीज के आगाज से पहले दोनों टीमों के लिए एक-एक बुरी खबर सामने आई है। चोट के चलते भारतीय ओपनर रोहित शर्मा सीरीज से और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। रोहित को 2 फरवरी को खेले गए आखिरी टी-20 में काफ इंजरी (मांसपेशियों में खिंचाव) हुई थी। जबकि विलियम्सन को तीसरे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी।

मयंक वनडे में डेब्यू करेंगे
रोहित की जगह भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल मौका दिया गया है। मयंक ने अब तक अपना पहला वनडे नहीं खेला है। जबकि वे 9 टेस्ट में 67.07 की औसत से 872 रन बना चुके हैं। मयंक ने टेस्ट में 2 दोहरे शतक भी लगाया हैं। विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि मयंक इस सीरीज में डेब्यू करेंगे। वहीं, विलियम्सन की जगह मार्क चैपमैन टीम में शामिल हुए। साथ ही उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे।

दोनों टीमें:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगलेजिन, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम (बाएं)।

न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करेंगे पृथ्वी, मयंक February 03, 2020 at 08:25PM

हैमिल्टनभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि चोटिल शिखर धवन के स्थान पर वनडे टीम में शामिल किए गए पृथ्वी साव को बुधवार को न्यू जीलैंड के साथ होने वाले वनडे मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा और वह पारी की शुरुआत करेंगे। कोहली ने यह भी कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। विकेटकीपिंग भी करेंगे राहुल कोहली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘रोहित का वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वनडे में पृथ्वी साव पारी की शुरुआत करेंगे जबकि लोकेश राहुल को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी। हम चाहते हैं कि वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सम्भालें।’ बता दें कि रोहित की जगह मयंक को टीम में शामिल किया गया है और उन्हें ओपनिंग में उतारा जाएगा। भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यू जीलैंड को 5-0 से हराया। अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी और इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पढ़ें- पृथ्वी को टेस्ट में भी मौका टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा की गई। पिंडली की चोट के कारण रोहित टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पृथ्वी साव को टीम में जगह मिली है। रोहित को न्यू जीलैंड के साथ हुए पांचवें टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसके कारण वह टेस्ट तथा वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। रोहित के स्थान पर मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जगह मिली है। पढ़ें- गिल, इशांत और सैनी भी टीम में मयंक टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। इस टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी जगह मिली है, लेकिन उनका खेलना या ना खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। इशांत को दिल्ली में रणजी मैच के दौरान चोट लगी थी। टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी जगह मिली है। इसी तरह न्यू जीलैंड ए के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव , शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (अगर फिट होते हैं तो)।

IND vs NZ: शुरुआती 2 वनडे से विलियमसन बाहर February 03, 2020 at 08:07PM

नई दिल्लीन्यू जीलैंड के कप्तान चोट के कारण भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। मार्क चैपमैन ने केन की जगह ली है। केन के बाएं कंधे में सूजन है। भारत के साथ हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए केन को चोट लगी थी। इस कारण वह अंतिम दो मैचों में नहीं खेल सके थे। केन की चोट को लेकर कीवी टीम के फिजियो विजय वल्लभ ने कहा है कि वह केन की चोट पर नजर रखे हुए हैं और उनकी वापसी की सम्भावना बनाई जा रही है। इस बीच, कीवी चयन समिति के सदस्य गेविन लार्सन ने कहा है कि केन की जगह ऑकलैंड एसेस के बाएं हाथ के बल्लेबाज चैपमैन को मंगलवार को हेमिल्टन में टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है। विलियमसन की जगह टॉम लैथम वनडे टीम की कमान सम्भालेंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार से हैमिल्टन में शुरू हो रही है। दूसरी ओर, भारतीय वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।

U-19 WC: सेमी में भारत पाक, बाजी किसके हाथ February 03, 2020 at 01:49PM

पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका) क्रिकेट जगत के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान आज फिर एक दूसरे के सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान की टीमें मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगी। इस नॉक आउट मुकाबले में भारत क्‍वॉर्टर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर पहुंचा है वहीं पाकिस्‍तान ने खुद को अफगानिस्‍तान से बेहतर साबित किया। चार बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीत चुका भारत इस बार भी अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अभी तक का जो खेल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि बहुत मुमकिन है वह इस बार भी विजेता साबित हो। हालांकि क्रिकेट में आखिरी पलों तक कुछ भी निश्चित कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन यह तय है कि दोनों टीमें अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगी। मैच कितने बजे से: दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा मैच कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स, हॉट स्टार। इसके साथ ही NBT पर भी आप लाइव कॉमेंट्री देख सकते हैं। पढ़ें: भारत: क्‍वॉर्टर फाइनल में गेंदबाजों ने बाजी पलटी क्‍वॉर्टर फाइनल में भारत की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही थी। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में महज यशस्‍वी जायसवाल ने ही हाफ सेंचुरी बनाई थी, उनके अलावा बाकी बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचने में मदद की। अथर्व अंकोलेकर ने 55, रवि बिश्नोई ने 30 और सिद्देश वीर ने 25 रन बनाए। लेकिन बाजी पलटी तेज गेंदबाज कार्तिक त्‍यागी ने, जिन्‍होंने चार विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे धकेल दिया और भारत की से‍मीफाइनल में जगह पक्‍की हो गई। पाकिस्‍तान: हुरैरा ने पहले मैच में ही दिखाया कमाल पाकिस्‍तान की जीत में भी उसके गेंदबाजों का ही योगदान अधिक रहा। टीम के गेंदबाजों अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। जो लक्ष्‍य उन्‍हें मिला उसे उनके बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हुरैरा के अर्धशतक की बदौलत पाने में और भी आसानी हुई। हुरैरा ने इसी मैच से डेब्‍यू किया है। अब देखना यह है कि वह भारत के खिलाफ कैसा खेलते हैं। हुरैरा के अलावा पाकिस्‍तानी टीम के हैदर अली, फहद मुनीर और मोहम्मद हैरिस के कंधों पर जीत की जिम्‍मेदारी होगी। भारत के विपरीत पाकिस्‍तानी टीम दो बार विजेता रह चुकी है। पढ़ें: मौसम खड़ी कर सकता है मुसीबत अगर बात करें मौसम की तो वह शायद दर्शकों का मजा किरकिरा कर सकता है। वजह यह है कि दिनभर काले बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही दिन भर बारिश होने का खतरा भी बना रहेगा। टीमों पर डालें एक नजर भारत- प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर। पाकिस्तान- रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन।

भारतीय टीम पर लगातार दो मैच में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना, 264 मैचों के बाद ऐसा हुआ February 03, 2020 at 06:37PM

खेल डेस्क. भारत ने न्यूजीलैंड को 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम पर सीरीज के चौथे और पांचवें मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए 40 और फिर 20 प्रतिशत जुर्माना लगा। इस तरह भारत पर 264 मैचों के बाद लगातार दो मैचों में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। आखिरी मैच में भारत निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गया था।

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2/22 के तहत जुर्माना लगाया है, जिसके अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने जुर्माने को मंजूर किया, जिसके कारण मामले में औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी। रोहित चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उनकी जगह लोकेश राहुल ने कप्तानी की थी।

कोहली की कप्तानी में पहली बार जुर्माना लगा
चौथे मैच में जब टीम पर जुर्माना लगा था तो यह पिछले लगभग 6 वर्षों में पहला मौका था जब भारत पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। लेकिन टीम इंडिया को अब लगातार दूसरे मैच में यह जुर्माना झेलना पड़ा। चौथे मैच में जो जुर्माना लगा था, वह नियमित कप्तान विराट कोहली कप्तानी में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माने का पहला मामला था। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ भारत 5 या उससे ज्यादा टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से टी-20 सीरीज हराई।

U19 WC: कब और कहां देखें भारत vs पाकिस्तान सेमीफाइनल February 03, 2020 at 06:02PM

पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका)4 बार की चैंपियन भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो उसका लक्ष्य लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश का होगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही हैं। भारत ने क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया। यह सेमीफाइनल खिताबी भिड़ंत की तरह होगा और इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी। कब खेला जाएगा भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच?भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच मंगलवार, 4 फरवरी को खेला जाएगा। पढ़ें- भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच सेनवेस पार्क मैदान (पोचेस्त्र, साउथ अफ्रीका) पर खेला जाएगा। भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। पढ़ें- भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का लाइव अपडेट्स आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल के सभी लाइव अपडेट्स आप nbt.in पर देख पाएंगे। टीमेंभारत- प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर। पाकिस्तान- रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन।

U19 WC: जानें, भारत ने कब-कब पाक को हराया February 03, 2020 at 05:24PM

पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका)सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच आज भिड़ंत है। यह सेमीफाइनल मुकाबला किसी खिताबी फाइट से कम नहीं होगा। दोनों टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए पूरी जान लगा देंगी। कहने को तो यह अंडर-19 यानी जूनियर टीम के बीच मुकाबला है, लेकिन पूरी दुनिया की नजरें इस पर गड़ी हुई है। इसकी वजह है इन दोनों देशों के आपसी रिश्तों में तनातनी। आखिरी 3 मुकाबलों में जीता है भारत चार बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है, क्योंकि वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में उसने पाकिस्तान टीम को परास्त किया है। रोचक बात यह है कि पिछली भिड़ंत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ही हुई थी जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इसके बाद भारत ने टूर्नमेंट भी जीता था। पढ़ें- दोनों टीमें टूर्नमेंट नहीं हारी हैंजहां तक खिलाड़ियों की बात करें तो दोनों ही टीमें फॉर्म में हैं। शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल गजब के फॉर्म में हैं और टूर्नमेंट में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरी ओर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई और सिद्देश वीर भी अच्छा कर रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 4 विकेट लेकर अपना दबदबा कायम कर रखा है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के मोहम्मद हुरैरा, हैदर अली, फहद मुनीर और मोहम्मद हैरिस फॉर्म में हैं। मैच कितने बजे से: दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा मैच कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स, हॉट स्टार। इसके साथ ही NBT पर भी आप लाइव कॉमेंट्री देख सकते हैं। वर्ल्ड कप-2020 में भारत का सफर
vs विनर
श्रीलंका भारत 90 रनों से जीता
जापान भारत 10 विकेट से जीता
न्यू जीलैंड भारत 44 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया भारत 74 रनों से हराया
वर्ल्ड कप-2020 में पाकिस्तान का सफर
vs विनर
vs स्कॉटलैंड पाकिस्तान 7 विकेट से जीता
vs जिम्बाब्वे पाकिस्तान 38 रन से जीता
vs बांग्लादेश मैच बारिश में धुल गया
vs अफगानिस्तान पाकिस्तान 6 विकेट से जीता
पढ़ें- कब किसने मारा मैदान: कुल 9, भारत 4, पाकिस्तान 5 बार विजेता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1988- 68 रन से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 1998- 5 विकेट से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2002- 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2004 (सेमीफाइनल) - 5 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2006 (फाइनल) - 38 रन से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2010 (क्वॉर्टर फानल) - 2 विकेट से पाकिस्तान जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2012 (क्वॉर्टर फाइनल) - 1 विकेट से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2014- 40 रन से भारत जीता
  • भारत vs पाकिस्तान- U19 वर्ल्ड कप 2018 (सेमीफाइनल) - 203 रन से भारत जीता
कौन कितनी बार चैंपियन
  • भारत (4 बार)- 1990, 2007-08, 2012 और 2017-18
  • पाकिस्तान (दो बार)- 2003-04 और 2005-06
टीमेंभारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर। पाकिस्तान: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन।

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, चोटिल रोहित की जगह शुभमन शामिल; वनडे में मयंक को मौका February 03, 2020 at 05:22PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम घोषित कर दी। चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया। वहीं, वनडे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है। रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 फरवरी को खेले गए आखिरी टी-20 में काफ इंजुरी (मांसपेशियों में खिंचाव) हुई थी।

हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ भारत 5 से ज्यादा टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना। अब दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जबकि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन में होगा।

रोहित को मांसपेशियों में खिंचाव
रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उस वक्त वे 60 रन पर खेल रहे थे। उनकी जगह शिवम दुबे बल्लेबाजी करने उतरे थे। वे फील्डिंग के लिए भी नहीं आए। इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

वनडे टीम : विराट कोहली(कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में शुभमन गिल (दाएं) को मौका मिला।

मयंक लेंगे रोहित की जगह, टेस्ट टीम का भी ऐलान February 03, 2020 at 04:38PM

मुंबईभारत को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके सीमित ओवरों के उप कप्तान माउंट माउंगानुई में पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनैशनल के दौरान चोटिल हो गए। पिंडली में चोट के कारण रोहित सोमवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए। उनकी जगह वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, जबकि इसके साथ ही बोर्ड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि रोहित शर्मा को रविवार को खेले गए न्यू जीलैंड के खिलाफ 5वें टी-20 के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। हैमिल्टन में सोमवार को उनकी एमआरआई की गई। वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका ईलाज नैशनल क्रिकेट अकैडमी चलेगा। उनकी जगह वनडे में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, जबकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी किया गया है। पृथ्वी-राहुल के साथ तीसरे ओपनर की भूमिका में मयंक मयंक अग्रवाल एकदिवसीय टीम में रोहित की जगह लोकेश राहुल और पृथ्वी साव के साथ तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। सफेद गेंद के फॉर्मेट में अग्रवाल का चयन तार्किक फैसला है क्योंकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज के दौरान जब शिखर धवन घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए थे तो उन्होंने रिजर्व सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। टेस्ट टीम में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल और पृथ्वी साव के साथ शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। पिंडली में आई थी खिंचावउल्लेखनीय है कि मैच के दौरान तेजी से एक रन लेने के प्रयास में रोहित की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्हें 41 गेंद में 60 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा था। बता दें कि भारत बुधवार से न्यू जीलैंड के खिलाफ तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगा जबकि इसके बाद दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इसलिए गिल को मौकासाउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पिछली दो घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल ने रोहित और राहुल के साथ बैकअप सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। उन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यू जीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 83 और नाबाद 204 रन की पारियां खेलकर सीनियर टीम में जगह पक्की की। रोहित का चोटिल होना बड़ा झटकारोहित की चोट भारत के लिए बड़ा झटका है क्योंकि 2019 में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह बल्लेबाज अच्छी लय में था। उन्होंने हाल में संपन्न पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की 5-0 की जीत के दौरान दो उम्दा पारियां खेलीं। रोहित ने सुपर ओवर में लगातार दो छक्कों के साथ भारत को जीत भी दिलाई। टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (अगर फिट होते हैं तो)।

11 साल में पुरुष सिंगल्स में सिर्फ 6 चैम्पियन बने, महिला वर्ग में 20 अलग-अलग खिलाड़ियों ने टाइटल जीते February 03, 2020 at 04:21PM

खेल डेस्क. रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे, नोवाक जोकोविच बड़ी सी सिल्वर ट्रॉफी लेकर फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे। उन्होंने 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। दूसरी ओर, ऑस्ट्रिया के थिएम बाएं हाथ में रनरअप ट्रॉफी लेकर कोर्ट से बाहर निकल रहे थे, दूसरे हाथ में था रैकेट, जूते और पसीने से भीगे कपड़ों भरा उनका बैग। ऐसा ही दृश्य पिछले 16-17 साल में आमतौर पर दिखता है- क्योंकि इन सालों में अधिकतर ग्रैंड स्लैम में बिग-3 का कोई सदस्य कोर्ट पर ट्रॉफी लिए रहता है। बिग-3 यानी रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नाेवाक जोकोविच। यही तीनों खिलाड़ी पिछले डेढ़ दशक से टेनिस कोर्ट पर छाए हुए हैं। इनका दबदबा तोड़ने वाला खिलाड़ी फिलहाल नजर नहीं आ रहा।

पिछले 15 में से 14 ऑस्ट्रेलियन ओपन बिग-3 ने जीते। वहीं, महिला कैटेगरी में ऐसा बिल्कुल नहीं है। पिछले 5 ग्रैंड स्लैम में दुनिया को 5 नई चैम्पियन मिली हैं। अगर, 2010 से अब तक के टेनिस ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इन 11 सालों में पुरुष सिंगल्स में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही चैम्पियन बने। वहीं, महिला कैटेगरी में 20 खिलाड़ियों ने टाइटल जीते। इस दौरान 41 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेले गए।

इन 20 खिलाड़ियों ने 41 टाइटल जीते
2010 के बाद से अब तक 41 ग्रैंड स्लैम खेले गए हैं, इसमें 20 अलग-अलग खिलाड़ी चैम्पियन बनी हैं। हालांकि, इसमें से 12 टाइटल सिर्फ अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने जीते हैं। उनके अलावा, फ्रांसिस्का शियावोन, किम क्लिस्टर्स, ली ना, पेत्रा क्वितोवा, समांथा स्टोसर, विक्टोरिया अजारेंका, मारिया शारापोवा, मरियन बार्ताेली, फ्लाविया पेनेटा, एंजलिक कर्बर, गरबाइन मुगुरजा, जेलेना ऑस्तापेंको, स्लोएन स्टीफंस, कैरोलिन वोज्नियाकी, सिमोना हालेप, नाओमी ओसाका, एश्ले बार्टी, बियांका आंद्रेस्कू और सोफिया केनिन चैम्पियन बनी हैं।

पिछले 13 टाइटल इन्हीं तीनों खिलाड़ियों ने जीते
फेडरर, नडाल, जोकोविच में से सबसे पहला ग्रैंड स्लैम फेडरर ने 2003 में जीता था। तब से अब तक 67 ग्रैंड स्लैम खेले गए हैं। इसमें से सिर्फ 11 बिग-3 के अलावा अन्य किसी खिलाड़ी ने जीते। यानी 81% बिग-3 ने जीते। पिछले 13 ग्रैंड स्लैम तो बिग-3 ने ही अपने नाम किए हैं। अगर पिछले 11 साल का रिकाॅर्ड देखें तो 41 में से 34 ग्रैंड स्लैम यानी 83% बिग-3 ने जीते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन खत्म होने के बाद की पिछले 10 साल की रैंकिंग देखी जाए तो टॉप-3 में इन तीनों खिलाड़ियों में से हर बार कोई न कोई खिलाड़ी रहा है। वहीं, नंबर-1 पर 10 में से 9 बार बिग-3 का खिलाड़ी ही रहा है।

11 साल में बिग-3 के अलावा ये चैम्पियन बने
ब्रिटेन के एंडी मरे ने एक यूएस ओपन (2012), 2 विंबलडन (2013, 16) जीते। क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने 2014 में यूएस ओपन जीता था। स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका ने तीन टाइटल जीते।

बिग-3 हैं तीन ग्रैंड स्लैम के किंग
फेडरर, नडाल, जोकोविच तीन अलग-अलग ग्रैंड स्लैम के किंग हैं। स्विट्जरलैंड के फेडरर के नाम सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन जीतने का रिकॉर्ड है। वहीं, स्पेन के नडाल सबसे ज्यादा 12 बार फ्रेंच ओपन चैंपियन बने हैं। सर्बिया के जोकोविच ने 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। इन तीनों खिलाड़ियों ने लगभग सभी ग्रैंड स्लैम में अपने से युवा खिलाड़ियों को हराया। फेडरर ने 20, नडाल ने 19, जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में जोकोविच अब नडाल को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

महिला वर्ग के 12 ग्रैंड स्लैम में 8 फर्स्ट टाइम चैंपियन
वहीं, महिला कैटेगरी में किसी दो-तीन खिलाड़ियों का दबदबा नहीं है। पिछले 12 ग्रैंड स्लैम में आठ बार वह खिलाड़ी चैम्पियन बनी है, जो पहली बार फाइनल खेल रही हो। इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी ऐसा ही हुआ। यह अमेरिका की सोफिया केनिन का पहली ही ग्रैंड स्लैम फाइनल था। वहीं, पिछले 5 ग्रैंड स्लैम 5 अलग-अलग खिलाड़ियों ने जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष सिंगल खिताब नोवाक जोकोविच और महिला सिंगल्स सोफिया केनिन ने जीता।

U-19 WC: सेमी में भारत पाक, बाजी किसके हाथ February 03, 2020 at 01:49PM

पोचेफस्ट्रम (साउथ अफ्रीका) क्रिकेट जगत के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान आज फिर एक दूसरे के सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान की टीमें मंगलवार को सेनवेस पार्क मैदान पर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगी। इस नॉक आउट मुकाबले में भारत क्‍वॉर्टर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर पहुंचा है वहीं पाकिस्‍तान ने खुद को अफगानिस्‍तान से बेहतर साबित किया। चार बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीत चुका भारत इस बार भी अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अभी तक का जो खेल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि बहुत मुमकिन है वह इस बार भी विजेता साबित हो। हालांकि क्रिकेट में आखिरी पलों तक कुछ भी निश्चित कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन यह तय है कि दोनों टीमें अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगी। पढ़ें: भारत: क्‍वॉर्टर फाइनल में गेंदबाजों ने बाजी पलटी क्‍वॉर्टर फाइनल में भारत की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही थी। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में महज यशस्‍वी जायसवाल ने ही हाफ सेंचुरी बनाई थी, उनके अलावा बाकी बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचने में मदद की। अथर्व अंकोलेकर ने 55, रवि बिश्नोई ने 30 और सिद्देश वीर ने 25 रन बनाए। लेकिन बाजी पलटी तेज गेंदबाज कार्तिक त्‍यागी ने, जिन्‍होंने चार विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे धकेल दिया और भारत की से‍मीफाइनल में जगह पक्‍की हो गई। पाकिस्‍तान: हुरैरा ने पहले मैच में ही दिखाया कमाल पाकिस्‍तान की जीत में भी उसके गेंदबाजों का ही योगदान अधिक रहा। टीम के गेंदबाजों अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। जो लक्ष्‍य उन्‍हें मिला उसे उनके बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हुरैरा के अर्धशतक की बदौलत पाने में और भी आसानी हुई। हुरैरा ने इसी मैच से डेब्‍यू किया है। अब देखना यह है कि वह भारत के खिलाफ कैसा खेलते हैं। हुरैरा के अलावा पाकिस्‍तानी टीम के हैदर अली, फहद मुनीर और मोहम्मद हैरिस के कंधों पर जीत की जिम्‍मेदारी होगी। भारत के विपरीत पाकिस्‍तानी टीम दो बार विजेता रह चुकी है। पढ़ें: मौसम खड़ी कर सकता है मुसीबत अगर बात करें मौसम की तो वह शायद दर्शकों का मजा किरकिरा कर सकता है। वजह यह है कि दिनभर काले बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही दिन भर बारिश होने का खतरा भी बना रहेगा। टीमों पर डालें एक नजर भारत- प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर। पाकिस्तान- रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन।

T20 रैंकिंग: राहुल को मिला इनाम, नंबर-2 पर पहुंचे February 02, 2020 at 11:35PM

दुबईन्यू जीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल सोमवार को जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। राहुल ने इस सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के अलावा दो अर्धशतक के साथ 224 रन बनाकर टीम को 5-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। राहुल मैन ऑफ द सीरीज भी रहे। उन्होंने सीरीज में ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई और बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। पढ़ें, पाकिस्तान के बाबर आजम रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (10) भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। कप्तान विराट कोहली 9वें स्थान पर हैं। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर (63 स्थान के सुधार के साथ 55वें) और मनीष पांडे (12 स्थान के सुधार के साथ 58वें) भी नवीनतम रैंकिग में सुधार करने में सफल रहे। गेंदबाजों में बुमराह और चहल को फायदा गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 26 स्थान के सुधार के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए। युजवेंद्र चहल 10 स्थान ऊपर चढ़कर 30वें पायदान पर पहुंच गए। सीरीज में आठ विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने 34 स्थान का सुधार किया और अब उनकी रैंकिंग 57 है। नवदीप सैनी (25 स्थान के सुधार के साथ 71वें स्थान पर) और रविंद्र जडेजा (34 स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर) की रैंकिग में भी बड़ा सुधार हुआ। कीवी खिलाड़ियों को भी फायदा न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सीरीज में 160 रन बनाए जिससे उनकी रैंकिंग 23वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई। बल्लेबाजों की सूची में टिम सिफर्ट (73वें से 34वें) और रॉस टेलर (50वें से 39वें) ने भी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया। गेंदबाजों की सूची में लेग स्पिनर के ईश सोढ़ी छह स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गये।

टीम इंडिया को लय के साथ आगे बढ़ना चाहिए: जहीर February 03, 2020 at 12:35AM

मुंबईपूर्व तेज गेंदबाज ने न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की 5-0 की जीत को ‘बेहद बड़ी उपलब्धि’ करार दिया। जहीर ने कहा कि टीम को बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में इस लय को बरकरार रखना चाहिए। भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ दबदबा बनाते हुए क्लीन स्वीप किया और इस दौरान दो मैच सुपर ओवर में जीते। भारत की जीत के बारे में पूछे जाने पर जहीर ने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चीजें बेहतर होंगी। न्यू जीलैंड को मुश्किल समय का सामना करना पड़ रहा है, वे इस भारतीय टीम को हराने के तरीके ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि 5-0 से जीत काफी बड़ी उपलब्धि है।’ पढ़ें, यह सिर्फ तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 में विरोधी टीम का उसी की सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया है। भारत ने इससे पहले वेस्ट इंडीज को 2019 और ऑस्ट्रेलिया को 2016 में उसी के मैदान पर 3-0 के समान अंतर से हराया था। 41 साल के जहीर ने कहा, ‘न्यू जीलैंड में जो हुआ उस पर उन्हें बेहद गर्व होना चाहिए। बेशक यह न्यू जीलैंड के लिए मुश्किल सीरीज होने वाली है। भारत को इस लय को बरकरार रखना होगा और पिछली सीरीज में जीत से मिले आत्मविश्वास का इस्तेमाल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैचों में करना होगा।’

पंड्या के बाद रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर, पांचवें टी-20 में पिंडली में चोट लगी थी : रिपोर्ट February 03, 2020 at 12:22AM

खेल डेस्क. भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए आखिरी टी-20 में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उस वक्त वे60 रन पर खेल रहे थे। उनकी जगह शिवम दुबे बल्लेबाजी करने उतरे थे। वेफील्डिंग के लिए भी नहीं उतरे। इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे दोबारा अपनी चोट की जांच के लिए फिजियो आशीष कौशिक के साथ लंदन गए थे।

मैच के बाद जब केएल राहुल से उनकी चोट के बारे में पूछ गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि वे दो-तीन दिन में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। ऐसे में इस बात की आशंका थी कि वे पहला वनडे नहीं खेलें। लेकिन अब उनके पूरे दौरे से ही बाहर होने की खबर आ रही है।भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पांच फऱवरी को खेला जाएगा। वहीं, पहला टेस्ट 21 फरवरी को होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा पांचवें टी-20 में रन लेने के दौरान चोटिल हुए थे।

सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 February 03, 2020 at 12:07AM

खेल डेस्क. दक्षिण फ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कल (4 फरवरी 2020) को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम को हराया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि, उसके मध्यक्रम ने अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी।

भारत ने अब तक श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर शुरुआत के बाद भारतीय टीम के निचले बल्लेबाजों ने 233 रन बनाए थे। इसके बाद कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई युवाओं को महज 159 पर रोक दिया था। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की बैटिंग इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आई है। हालांकि, उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

टॉस और मौसम
यह मैच पोश्चफेस्ट्रूम के हरे-भरे मैदान पर खेला जाएगा। कुल मिलाकर मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की गई। इस विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। लिहाजा, इस बात की संभावना है कि जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

भारत vsपाकिस्तान (अंडर-19)
अंडर 19 के मुकाबलों की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं। भारत ने 14 और पाकिस्तान ने 8 बार जीत हासिल की। एक मैच टाई हुआ था। एशिया कप (सितंबर 2019) में दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला हुआ था। भारत ने 50 ओवर में 305 रन बनाए थे। इसमें तिलक वर्मा का शतक शामिल था। जवाब में पाकिस्तान टीम 245 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व ने तीन विकेट लिए थे।

ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी।

और ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11
हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, फहाद मुनीर, रोहेल नजीर (कप्तान और विकेटकीपर), कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर खान, आमिर अली और ताहिर हुसैन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम पिछली बार 2018 में चैम्पियन बनी थी।

भारत को बड़ा झटका, रोहित वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर February 02, 2020 at 11:55PM

नई दिल्लीन्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। लिमिटेड ओवर के उपकप्तान वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में बैटिंग के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद वह 60 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे। बता दें कि भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा रविवार न्यू जीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगने के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे। मैच के बाद टीम के उनके साथी लोकेश राहुल ने कहा था कि उन्हें कुछ दिन में ठीक हो जाना चाहिए। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की थी। नियमित कप्तान विराट कोहली को सीरीज के अंतिम मैच में आराम दिया गया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित छक्का जड़ने के दौरान बाईं पिंडली में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा।

तमीम इकबाल का तिहरा शतक, बनाए कई रेकॉर्ड February 02, 2020 at 11:20PM

ढाकासलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद तिहरा शतक लगाकर बांग्लादेश में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का नया रेकॉर्ड बनाया। पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ नाबाद 334 रन बनाए। वह प्रथम श्रेणी मुकाबले में तिहरा शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा रकिबुल हसन ने 2007 में 313 रन बनाकर किया था। तमीम अब बांग्लादेश की सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रेकॉर्ड पहले श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम था जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 319 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनकी पारी टीम के लिए अच्छा संकेत है। बांग्लादेश को सात फरवरी से पाकिस्तान के दौरे पर दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है। तमीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

T20: ...तो छठे नंबर पर फिक्स होंगे मनीष पांडे February 02, 2020 at 11:29PM

मुंबईन्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल सीरीज में भारतीय टीम ने 5-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत में मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे के प्रदर्शन की सराहना हो रही है। खासकर स्काई स्टेडियम में चौथे मुकाबले में खेली गई 36 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी की। उन्हें छठे नंबर के लिए उपयुक्त बल्लेबाज माना जाने लगा है। तमाम उतार-चढ़ाव के बीच कर्नाटक के कप्तान अपना मुकाम पाते दिख रहे हैं। यहां तक पहुंचने का सफर मनीष के लिए कतई आसान नहीं रहा है। आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले पहला भारतीय, 2009 में साउथ अफ्रीका में लगाया था, बनने वाले इस बल्लबाज को 2015 में टी-20 इंटरनैशनल में डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद से भारत ने 81 मैच खेले हैं, जबकि मनीष महज 38 का ही हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा है। 707 रनों के दौरन उनका औसत 47.13 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 126.54 है। बैटिंग क्रमों की बात करें तो उन्होंने छठे नंबर से पहले 10 बार नंबर 4 पर, 14 बार नंबर 5 पर और नंबर 7 पर एक बार बैटिंग की है। अब प्रभावी प्रदर्शन के बाद लग रहा है कि छठे नंबर पर कप्तान विराट कोहली उन्हें मौका देते रहेंगे। दरअसल, न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें 4 बार बैटिंग का मौका मिला और उन्होंने क्रमश: 14*, 14*, 50* और 11* रन बनाए। सभी में वह नाबाद लौटे। इस बारे में मनीष कहते हैं, 'नंबर 5 पर बैटिंग करूं या 6 पर... कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे 6 नंबर पर टीम ने रोल दिया है, जो मैं पूरी करने की कोशिश कर रहा हूं। हां, अगर और ऊपर आने का मौका मिला तो वह मेरे लिए अधिक फायदेमंद होगा।' उन्होंने टीम में प्रतिस्पर्धा पर बात करते हुए कहा, 'टीम में बैटिंग के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। हर बल्लेबाज अच्छा कर रहा है।' उन्होंने कोच रवि शास्त्री से मिली सलाह के बारे में बात करते हुए कहा, 'रवि भाई ने मुझसे बात की थी। उन्होंने बताया था कि किस तरह अधिक से अधिक रन बटोरने के लिए क्रीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। जब आप छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं तो उसी तरह से बैटिंग करनी पड़ती है, जैसे कि आपसे पहले वाले बल्लेबाज ने प्लेटफॉर्म तैयार किया हुआ होता है।'

केएल राहुल ने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की; दूसरे स्थान पर पहुंचे, टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय February 02, 2020 at 11:31PM

खेल डेस्क. लोकेश राहुल सोमवार कोजारी हुई बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ये उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। उनके खाते में 823 रेटिंग पॉइंट हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का फायदा मिला है। राहुल ने कीवी टीम के खिलाफ 224 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। विराट कोहली 9वें स्थान पर बरकरार हैं,जबकि रोहित शर्मा टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हो गए। वे दसवें स्थान पर हैं।पहले स्थान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम हैं।श्रेयस अय्यर 63 पायदान की छलांग लगाकर55वें स्थान पर आए हैं। वहीं, मनीष पांडे 58वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले, जबकि मुजीब उर रहमान दूसरे स्थान पर हैं।जसप्रीत बुमराह ने बड़ी छलांग लगाई है। वे 26 स्थान के फायदे के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए।वहीं, युजवेंद्रचहल 10 स्थान ऊपर चढ़कर तीसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 8 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को इसका फायदा मिला। वे 34 स्थान चढ़कर57वें पायदान पर पहुंच गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केएल राहुल पिछले 8 टी-20 में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।

भारत की जीत देख मांजरेकर को याद आए इमरान February 02, 2020 at 09:55PM

नई दिल्लीपूर्व क्रिकेटर ने सोमवार को कहा कि के नेतृत्व वाली भारतीय टीम उन्हें की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की याद दिलाती है। यह टीम हार की कगार से निकल कर जीत दर्ज करती है। मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘विराट की कप्तानी में भारतीय टीम का न्यू जीलैंड में प्रदर्शन मेरे लिए वैसा ही है जैसा इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम का था। टीम के तौर पर उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा है। इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने अक्सर हार की कगार पर पहुंच कर मैच जीत जाती थी। यह तभी संभव है जब आपका आत्मविश्वास काफी ज्यादा हो।’ क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मांजरेकर ने लोकेश राहुल की तारीफ की जो बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा रहे है। मांजरेकर ने कहा, ‘मेरे लिए इस सीरीज की खोज ‘बल्लेबाज कीपर’ लोकेश राहुल है। बेहद ही शानदार।’ पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘सैमसन और पंत के पास कौशल और ताकत है लेकिन उन्हें अपने खेल में विराट की तरह थोड़ा दिमाग लगाना है।’ भारत ने रविवार को पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात रन से जीतकर पहली बार इस प्रारूप में पांच मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ किया। यह हालांकि तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। टीम ने इससे पहले वेस्ट इंडीज को 2019 में 3-0 और ऑस्ट्रेलिया को 2016 में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था। कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी है जिनके नेतृत्व में टीम ने लगातार 11 घरेलू सीरीजओं में जीत दर्ज की और आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर है।

रैंकिंग: जोकोविच फिर टॉप पर, निशाने पर फेडरर का रेकॉर्ड February 02, 2020 at 09:40PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया ओपन का पुरुष एकल खिताब जीतने के साथ ही सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में रफेल नडाल को पछाड़कर एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में दूसरे वरीय जोकोविच ने 1-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की थी। उन्होंने आस्ट्रिया के पांचवें वरीय डोमीनिक थिएम को पांच सेट चले लगभग चार घंटे के मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। अपने 17वें ग्रैंड स्लैम खिताब है के साथ जोकोविच रैकिंग में शीर्ष पर 276वें सप्ताह की शुरुआत करेंगे। नडाल पिछले साल चार नवंबर को जोकोविच को हराकर पहला स्थान हासिल किया था। वह स्विट्लरलैंड के दिग्गज के शीर्ष पर रेकॉर्ड 310 सप्ताह के रेकॉर्ड से ज्यादा पीछे नहीं है। अगर वह पांच अक्टूबर तक रैंकिग में शीर्ष पर रहते है तो फेडरर का रेकॉर्ड तोड़ देंगे। फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है जिनके नाम 7130 अंक है। इस साल अपने सभी 13 मुकाबले जीतने वाले जोकोविच के नाम 9720 अंक है जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में थिएम से हारने वाले नडाल के 9395 रेटिंग अंक है। रैंकिंग में थिएम को भी फायदा हुआ है जो एक स्थान के सुधार के साथ 7045 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करने वाले रूस के दानिल मेदवादेव चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए। इस मुकाबले में मेदवेदेव को हराने वाले स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को दो स्थान का फायदा हुआ और वह 13वें पायदान पर पहुंच गए। महिलाओं में एश्ले बार्टी टॉप परमहिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन की विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन ने सात स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें पायदान पर पहुंच गईं। इसके साथ ही वह सेरेना विलियम्स को पछाड़कर अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं हैं। सेरेना विलियम्स नौवें पायदान पर बनी हुई हैं। पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची केनिन ने दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन गारबाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया था। मुगुरुजा की रैंकिग में 16 स्थान का सुधार हुआ है जो अब 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में केनिन से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी शीर्ष पर बनीं हुई है जबकि गैरवरीय मुगुरुजा के हाथों शिकस्त झेलने वाली सिमोना हालेप एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गई हैं। चेक गणराज्य की कैरोलीना पिलस्कोवा दूसरे से तीसरे स्थान, जबकि जापान की नाओमी ओसाका रैंकिंग में चौथे से 10 वें स्थान पर खिसक गई हैं।

नोवाक जोकोविच की नजरें फेडरर के ग्रैंड स्लैम रेकॉर्ड पर February 02, 2020 at 06:25PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के साथ अपना 17वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले ने चेताया है कि अब उनकी नजरें के 20 ग्रैंडस्लैम के रेकॉर्ड पर लगी है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने जोकोविच ने डोमिनिक थिएम को पांच सेटों में हराकर आठवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता। फेडरर और नडाल ही उनके अलावा ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ग्रैंडस्लैम आठ या अधिक बार जीत चुके हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा , ‘अपने करियर के इस चरण में मेरे लिये सबसे अहम ग्रैंड स्लैम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ग्रैंड स्लैम की वजह से ही मैं खेल रहा हूं। मेरी नजरें सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रेकॉर्ड बनाने पर लगी है। यही सबसे बड़ा लक्ष्य है।’

फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर उमर अकमल ने कपड़े उतारे, ट्रेनर से पूछा- बताओ कहां से मोटा हूं ? February 02, 2020 at 08:31PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के विकेटकीपर उमर अकमल एक बार फिर विवादों में हैं। ईएसपीएन क्रिइंफो की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुए फिटनेट टेस्ट में फेल होने के बाद उन्होंने ट्रेनर के सामने सारे कपड़े उतार दिए। उन्होंने ऐसा तब किया, जब ट्रेनर उनके शरीर में फैट की मात्रा जांच रहा था। इस दौरान अकमल ने ट्रेनर से पूछा- बताएं मेरे शरीर में चर्बी कहां है? घटना के बाद फिटनेस टेस्ट ले रही टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उनकी शिकायत कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि अकमल के अगले घरेलू टूर्नामेंट खेलने पर बैन लगाया जा सकता है।

यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब कोच मिस्बाह उल हक की अगुआई में पीसीबी फिटनेस पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है। बोर्ड साफ कर चुका है कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में भी खिलाड़ियों की फिटनेस से कोई समझौता नहीं होगा।

उमर को 2017 में भी चैम्पियंस ट्रॉफी से वापस देश भेजा गया था

यह पहला मौका नहीं हैजब खराब व्यवहार के कारण उमर चर्चा में हैं। इससे पहले 2017 में उन्हें इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। तब तत्कालीन कोच मिकी आर्थर ने फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर अकमल परकार्रवाई की थी। दूसरी ओर, उमर के बड़े भाई कामरान और पूर्व कप्तान सलमान बट्ट भी टेस्ट में फेल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कामरान ने दो बार फिटनेस टेस्ट को जान-बूझकर छोड़ दिया था। पहले उन्हें 11 जनवरी को पीसीबी ने बुलाया था। लेकिन वह एकेडमी नहीं पहुंचे। उन्हें दोबारा 20 जनवरी को बुलाया गया। लेकिन बुखार का बहाना बनाकर वे नहीं पहुंचे। आखिरकार 28 जनवरी को उनका फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसमें वे फेल हो गए।

उमर ने 4 महीने पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था

उमर ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था। तब उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा था। लेकिन कुछ साल खेलने के बाद खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण वे टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह सरफराज अहमद को मौका मिला।इस विकेटकीपर बल्लेबाजने 4 महीने पहले श्रीलंका के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वे अब तक 16 टेस्ट में 1 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 1003 रन बनाए हैं, जबकि 121 वनडे में 3194 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम दो शतक हैं। उन्होंने 84 टी-20 में 1690 रन बनाए हैं। इसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उमर ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था। (फाइल)

17 साल के अंशु फाती एक मैच में दो गोल करने वाले टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी, दोनों गोल मेसी ने असिस्ट किए February 02, 2020 at 09:26PM

खेल डेस्क. बार्सिलोना के अंशु फाती स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ के एक मैच में दो गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने लेवांते के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में दो मिनट के अंदर दो गोल दागे। उनकी बदौलत बार्सिलोना ने लेवांते को 2-1 से हरा दिया।अंशु ने पहला गोल 30वें और दूसरा 32वें मिनट में किया। दोनों गोल बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी ने असिस्ट किए। अंशु से पहले एक मैच में दो गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी मलागा के जुआन मिगुएल जिमिनेज थे। उन्होंने 2010 में 17 साल और 115 दिन की आयु में यह रिकॉर्ड बनाया था।

पिछले साल 10 दिसंबर को अंशु फाती चैम्पियंस लीग में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उस वक्त अंशु फाती की उम्र 17 साल और 40 दिन थी। फाती के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने इंटर मिलान को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

फाती ने कहा- मेसी के साथ खेलना सपना पूरा होने जैसा
फाती ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने सालों से मेसी को खेलते हुए देखा है। उनके साथ खेलना सपना पूरा होने के जैसा है। मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ियों और कोच का धन्यवाद देता हूं।’’ फाती ने मैच में पहला गोल मेसी के पास पर दाएं पैर से किया। उनका शॉट लेवांते के गोलकीपर एटोर फर्नांडेज के दोनों पैरों के बीच से गोलपोस्ट में चला गया। इसके दो मिनट बाद ही मेसी के पास पर फाती ने बाएं पैर से गोल किया। इस बार भी उनका शॉट फर्नांडेज के दोनों पैरों के बीच से गोलपोस्ट में चला गया। फाती के इस सीजन में टीम के लिए पांच गोल हो गए हैं।

##

इंग्लिश प्रीमियर लीग: टॉटेनहैम ने मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया
इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉटेनहैम हॉटस्पर ने पिछले साल की चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हरा दिया। उसके लिए स्टीवन बर्गविन ने 63वें मिनट में पहला गोल किया। यह उनका टॉटेनहैम के लिए पहला मैच था। टीम के लिए दूसरा गोल स्टार फुटबॉलर सोन ह्यूंग-मिन ने 71वें मिनट में किया। इस जीत के साथ टॉटेनहैम की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। उसके 25 मैच में 37 अंक हो गए। वहीं सिटी की टीम 25 मैच में 51 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी के साथ अंशु फाती।