Tuesday, March 8, 2022

मासूम के साथ फिफ्टी का जश्न... कैमरे पर फिर छाईं पाक महिला कप्तान मारूफ की बेटी March 07, 2022 at 11:15PM

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) के मौके पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Women cricket team) की कप्तान (Bismah Maroof) की दमदार छवि नजर आई। न्यूजीलैंड में जारी महिला विश्व कप () में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मारूफ ने शानदार फिफ्टी ठोकी। सात माह की बच्ची को समर्पित किया अर्धशतक इस अर्धशतक की खुशी उन्होंने अपनी मासूम बेटी फातिमा के साथ मनाई, जो पवेलियन से अपनी मां को निहार रही थी। बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर लौटीं मारूफ ने 122 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए, उन्होंने अर्धशतक पूरा होने पर पवेलियन की ओर इशारा किया जहां उनकी सात महीने की बेटी फातिमा थी। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाली पहली पाकिस्तानी बैटर बनीं मारूफ का साथ आलिया रियाज (53) ने भी बखूबी निभाया मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट कप्तान मारूफ और रियाज ने पाकिस्तान को शुरूआती झटकों से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 13 ओवर में चार विकेट 44 रन पर गंवा दिए थे। मारूफ और रियाज ने 99 रन की साझेदारी की जो महिला विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया। दो दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो अभी दो दिन पहले ही भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ मारूफ की बच्ची का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जब मैच के बाद हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत कई खिलाड़ी मारूफ की बिटिया को दुलार रहीं थीं। अब सेलिब्रेशन का यह वीडिया खूब पसंद किया जा रहा है। पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार पहले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान दोनों मैच हारकर सबसे नीचे है। पहले मैच में उसे भारत ने 107 रन से हराया था। उस मैच में मारूफ सिर्फ 15 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं थीं।

No comments:

Post a Comment