Saturday, August 1, 2020

IPL मीटिंग आज, इन 10 अहम मुद्दों पर चर्चा August 01, 2020 at 07:10PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की संचालन परिषद (IPL Governing Council Meeting) के सदस्य जब रविवार को बैठक करेंगे, तो इसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में T20 लीग की मेजबानी के लिए जरूरी सरकारी मंजूरी की स्थिति के बारे में भी अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) पर चर्चा और चीनी प्रायोजकों के संबंध में बात की जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के लिए तैयार है। पता चला है कि बृजेश पटेल () की अगुआई वाली संचालन परिषद के 10 सूत्री अजेंडे में सरकार की मंजूरी की स्थिति सबसे ऊपर है। उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (दोनों का 'कूलिंग ऑफ' समय में छूट का मामला सुप्रीम कोर्ट में है) कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज के साथ स्थाई आमंत्रित सदस्यों के तौर पर बैठक में हिस्सा लेंगे। संचालन परिषद (GC) के बारे में जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, 'हमारी रविवार को बैठक है लेकिन हर कोई गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से टूर्नमेंट के यूएई में कराए जाने को लेकर हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।' चीनी कंपनी VIVO के साथ करार पर चर्चा पता चला है कि चीन की मोबाइल कंपनी 'वीवो' के साथ करार के भविष्य को लेकर भी चर्चा होगी, जो टाइटल प्रायोजन के लिए 440 करोड़ रूपये देता है। इन सबमें सबसे अहम पहलू होगा मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP), जो फ्रैंचाइजी को सोमवार को होने वाली चर्चा के लिए सौंपी जाएगी, जिसमें वे अपनी चिंताओं से संबंधित सवाल उठा सकते हैं। भारत और यूएई सरकार से टूर्नमेंट के आयोजन को मंजूरी रविवार को होने वाली बैठक में आईपीएल अजेंडे के मुख्य बातें इस प्रकार होंगी। पिछली तीन बैठकों को स्वीकृति। सरकार की मंजूरी का इंतजार, हालांकि यूएई सरकार से अधिकारिक स्वीकृति का भी इंतजार है, जो एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा हासिल की जाएगी। टूर्नमेंट का कार्यक्रम- 51 दिन या 53 दिन तीसरा टूर्नमेंट का कार्यक्रम - टूर्नमेंट 19 सितंबर से शुरू होकर या तो 51 दिन का होगा या फिर 53 दिन का, अगर फाइनल को 10 सितंबर को कराया जाता है, जिससे प्रसारकों को दिवाली के हफ्ते का फायदा मिल जाएगा। वीवो के अलावा चीनी निवेश वाले प्रायोजकों पर चर्चा चौथा चीनी प्रायोजक के संबंध में फैसला। वीवो टाइटल प्रायोजक है, जबकि पेटीएम, ड्रीम 11, बाईजूस और स्विगी में चीनी निवेश है। भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। पूरी संभावना है कि वीवो अपना मौजूदा अनुबंध पूरा करेगा, जिससे बीसीसीआई को एक साल में 440 करोड़ रुपये मिलते हैं और अंतिम समय में नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा। SOP के लिए तैयार हो चुका है 240 पेज का दस्तावेज पांचवा एसओपी (SOP)- इसके लिए 240 पेज का दस्तावेज तैयार किया जा चुका है, जो फ्रैंचाइजी को दिया जाएगा। इसमें कोविड-19 (Covid- 19) परीक्षण से लेकर जैव सुरक्षित माहौल बनाने के बारे में सुरक्षा संबंधित उपाय शामिल हैं। इसमें टीम की संख्या को लेकर भी निर्देश होंगे जिनके 40 तक सीमित होने की संभावना है। बीसीसीआई की एसओपी को फ्रैंचाइजी द्वारा अपग्रेड किया जा सकता है, लेकिन वे इसे कम नहीं कर सकते। खिलाड़ियों के परिवार को ले जाने पर चर्चा पता चला है कि बीसीसीआई परिवारों को ले जाने के संबंध में फैसला फ्रैंचाइजी पर छोड़ देगा। छठा आईपीएल जीसी के सदस्यों को यात्रा करने का मौका मिलेगा या नहीं। सामान्य रूप से वे यात्रा करते हैं लेकिन जब स्वास्थ्य संबंधित संकट छाया हुआ है तो सदस्यों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। अधिकारी ने कहा, 'आईपीएल जीसी में कुछ सीनियर नागरिक भी हैं और यात्रा में जोखिम होगा या नहीं, इस पर काफी विचार की जरूरत होगी।' कुछ खिलाड़ियों को बाद में शामिल करना सातवां खिलाड़ी की जगह किसी अन्य को शामिल करना। अगर मूल टीम में खिलाड़ी यात्रा नहीं कर पाता है तो उसकी जगह खिलाड़ी को कैसे शामिल किया जाएगा। जैसे साउथ अफ्रीका की सीमा इस समय बंद है और क्विंटन डि कॉक, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइजी टीमों के लिए अहम हैं। ACU की गतिविधियां आठवां बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) की गतिविधियां। अधिकारी ने कहा, 'संभावना है कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एसीयू टीम को रखकर उनकी सेवाएं ले सकता है और उन्हें उनकी सेवाओं का भुगतान करेगा।' मेडिकल यूनिट पर फैसला और जैविक सुरक्षा पर चर्चा नौंवा, बीसीसीआई की अपनी चिकित्सा इकाई को यूएई लेकर जाएगा या फिर वहीं पर चिकित्सकों की टीम तैयार करेगा। दसवां, उन विशेषज्ञों के साथ बैठक जिन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट का जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया है। इंग्लैंड ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जैव सुरक्षित माहौल में सीरीज खत्म की है और अभी आयरलैंड से खेल रहा है जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेली जाएगी।

वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और फेडरर के बाद किर्गियोस ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, कहा- कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए दुखी इसलिए नहीं खेलूंगा August 01, 2020 at 07:21PM

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी के बाद हमवतन निक किर्गियोस ने भी यूएस ओपन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रविवार को वीडियो मैसेज पोस्ट कर अपने इस फैसले की जानकारी दी।

किर्गियोस ने कहा कि मैं इस साल यूएस ओपन में नहीं खेलूंगा। दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग एरिना में से एक आर्थर ऐश स्टेडियम में नहीं खेल पाने से मैं बहुत दुखी हूं। लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के उन लोगों के लिए बाहर बैठ रहा हूं, जिन्होंने कोरोना की वजह से जान गंवाई।

किर्गियोस ने साथी टेनिस खिलाड़ियों की आलोचना की

वर्ल्ड नंबर-40 टेनिस खिलाड़ी ने आगे कहा कि हम दोबारा स्पोर्ट्स और इकोनॉमी को खड़ा कर सकते हैं। लेकिन हम उन लोगों को वापस नहीं ला सकते, जिनकी कोरोना से जान गई है। किर्गियोस ने उन खिलाड़ियों की भी आलोचना की, जो कोरोना के बावजूद पिछले कुछ महीनों से एग्जीबिशन टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी पैसे के लिए खेलते रहे।

जोकोविच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

पिछले कुछ महीनों में टेनिस के कई एग्जीबिशन टूर्नामेंट हुए। इसमें से एक तो वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने ही कराया था। कई देशों में हुए इस टूर्नामेंट के मैच देखने के लिए दर्शक भी पहुंचे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होता भी नहीं दिखा था। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद जोकोविच, ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बार्टी और फेडरर भी यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे

इससे पहले वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और दुनिया के नंबर-4 टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले चुके हैं। बार्टी ने कोरोना और फेडरर ने चोट के कारण ऐसा किया है। वहीं, मेंस सिंगल्स में नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी नहीं खेलने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका में कोरोना के मामलों का घटना और बढ़ना यूएस ओपन के लिए ठीक नहीं है।

बार्टी के फ्रेंच ओपन में खेलने पर भी सस्पेंस

डिफेंडिंग चैम्पियन बार्टी ने इस साल फ्रेंच ओपन को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वे इस टूर्नामेंट में खेलेंगी या नहीं, इसकी घोषणा जल्द करेंगी। इस साल यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होना है। इसके बाद 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक पेरिस में फ्रेंच ओपन खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने पिछले महीने एग्जीबिशन टूर्नामेंट कराने के लिए नोवाक जोकोविच की आलोचना भी की। -फाइल

आर्सेनल ने रिकॉर्ड 14वीं बार खिताब जीता, फाइनल में चेल्सी को 2-1 से हराया; अर्टेटा बतौर कप्तान और मैनेजर क्लब के लिए खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति August 01, 2020 at 06:38PM

आर्सेनल ने शनिवार रात खाली वेम्बले स्टेडियम में खेले गए एफए कप के फाइनल में चेल्सी को 2-1 से हराकर सबसे ज्यादा 14 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया। दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार एफए कप जीता है। जबकि चेल्सी और टॉटनहम ने 8-8 बार चैम्पियन बने हैं।टीम के मैनेजर मिकेल अर्टेटा के लिए भी यह फाइनल खास रहा। वे बतौर कप्तान और मैनेजर क्लब के लिए खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बने।

यह बतौर मैनेजर क्लब के साथ उनका पहला सीजन है। उन्हें पिछले साल उनई एमेरी के बाद क्लब का मैनेजर नियुक्त किया गया था। अर्टेटा 1986-87 के बाद बतौर मैनेजर अपने पहले सीजन में आर्सेनल के लिए एफए कप का खिताब जीतने वाले भी पहले शख्स हैं। उनसे पहले जॉर्ज ग्राहम ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

आर्सेनल ने यूरोपा लीग के लिए क्वालिफाई किया

आर्सेनल ने एफए कप के फाइनल में चेल्सी को हराने के साथ ही 1995-96 के बाद पहली बार यूरोपा लीग के लिए क्वालिफाई किया है। मैच में 1-0 से पिछडऩे के बावजूद आर्सेनल ने चेल्सी पर 2-1 से जीत दर्ज की। चेल्सी के लिए क्रिस्टियन पुलिसिक ने मैच के पहले पांच मिनट में ही गोल दाग दिया, लेकिन 28वें मिनट में पियरे एमेरिक ऑबमेयांग ने आर्सेनल के लिए गोल दागते हुए मैच बराबरी पर ला दिया।

##

चेल्सी को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा

पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में भी पियरे ने शानदार खेल दिखाया और 67वें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी। चेल्सी ने वापसी की काफी कोशिश की, लेकिन माटियो कोवासिक के मैदान से बाहर जाने की वजह से टीम को 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा। कोवासिक को मैच में रैफरी ने दूसरी बार येलो कार्ड दिखाया। इसी कारण से उन्हें बाहर जाना पड़ा।

##

आर्सेनल ने 3 बार एफए कप के फाइनल में एक ही टीम को हराया

आर्सेनल एफए कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है। वह पहला क्लब है, जिसने अलग-अलग तीन फाइनल में चेल्सी को हराया है। आर्सेनल ने इससे पहले 2002 और 2017 में भी चेल्सी को खिताबी मुकाबले में हराया था। फाइनल में क्लब का रिकॉर्ड शानदार है। इसने 2002 से अब तक 7 बार एफए कप के फाइनल में जगह बनाई और हर बार खिताब जीता। आर्सेनल के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 14वीं बार एफए कप खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए 'ऑलवेज 14 फॉरवर्ड' लिखी जर्सी पहनी थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्सेनल का एफए कप के फाइनल में रिकॉर्ड शानदार है। उसने 2002 से अब तक 7 बार फाइनल में जगह बनाई और हर बार खिताब जीता है।

टीम इंडिया को बीते 10 महीने से नहीं मिली सैलरी August 01, 2020 at 06:14PM

नई दिल्ली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड () ने अपने स्टार खिलाड़ियों को बीते 10 महीने से उनकी सैलरी नहीं दी है। बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े 27 खिलाड़ियों को बीते साल अक्टूबर के बाद से ही अपनी सैलरी की तिमाही किश्त और मैच फीस मिलने का इंतजार है। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े से खिलाड़ियों को उनके ग्रेडिंग के हिसाब से साल में चार बार (प्रति तिमाही) उन्हें भुगतान करता है। खिलाड़ियों को पिछली बार अक्टूबर में यह रकम मिली थी। इसके अलावा खिलाड़ियों की मैच फीस भी बकाया है। दिसंबर 2019 के बाद से टीम इंडिया ने 2 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। बोर्ड ने अभी तक इस पैसे का भी भुगतान नहीं किया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बोर्ड को खिलाड़ियों का जिस पैसे का भुगतान करना है, वह अब कुल 99 करोड़ हो चुका है। यह पैसा खिलाड़ियों की ग्रेडिंग के हिसाब से उनमें बांटा जाना है। ग्रेड A+ में शामिल कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। इसी तरह ग्रेड A,B और C को क्रमश: 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ सालाना मिलते हैं। इसी तरह मैच फीस की अगर बात करें तो टेस्ट में 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख प्रति मैच यह फीस तय है। बीसीसीआई ने जो अपनी पिछली बैलंस शीट सार्वजनिक की है उसके मुताबिक मार्च 2018 तक उसके बैंक खाते में कुल 5,526 करोड़ रुपये जमा हैं, जिसमें 2,292 करोड़ की एफडी भी शामिल है। इसके अलावा अप्रैल 2018 में बोर्ड ने स्टार टीवी के साथ 6,138.1 करोड़ में 5 साल के लिए प्रसारण (ब्रॉडकास्टिंग) डील भी की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े 8 खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि की है उन्हें बीते 10 महीने से बोर्ड ने कोई भुगतान नहीं किया। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि बोर्ड से जुड़े सूत्र इसके संचालन में चल रही अनिश्चिता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बोर्ड के बाद दिसंबर से ही मुख्य वित्तीय अधिकारी (चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर) नहीं है। इसके अलावा बीते महीने से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशंस) के पद भी खाली हैं। बोर्ड के संविधान के मुंताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष () और सचिव जय शाह (Jai Shah) का कार्यकाल भी अब खत्म होने को है। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस 'कूलिंग ऑफ' पीरियड को रद्द करने के संबंध में याचिक दायर की है, जिससे दोनों अधिकारी अपने पदों पर बने रह सकें। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

बेयरस्टो का तूफान, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया August 01, 2020 at 05:51PM

साउथैम्पटन विकेटकीपर बल्लेबाज के दम पर इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर दूसरा वनडे मैच भी अपने नाम कर लिया। साउथैम्पटन में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम को 213 रन का टारगेट मिला था। बेयरस्टो ने 41 बॉल में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। 131 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में बेयरस्टो आउट हुए थे इसके बाद सैम बिलिंग्स (46*) ने एक छोर को संभाल लिया और दूसरे छोर पर कप्तान इयोन मॉर्नग (0) और मोइन अली (0) के आउट होने के बाद डेविड विली (47*) ने जीत का टारगेट हासिल करने में टीम की मदद की। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड को एक बार फिर कर्टिस कैंफर (68) ने सस्ते में सिमटने से बचाया। आयरलैंड एक वक्त मात्र 91 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुका था। यहां से कैंफर ने सिमी सिंह (25) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। सिमी सिंह यहां आउट हुए तो कैंफर ने ऐंडी मैकब्राइन (24) 8वें विकेट के लिए 56 रन जोड़कर आयरलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। टीम के 207 के कुल स्कोर पर हालांकि कैम्फर, शाकिब महमूद का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए।

गंभीर ने कहा- विराट के 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन तीनों फॉर्मेट में उनकी सबसे बेस्ट पारी July 31, 2020 at 11:58PM

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रन की पारी को तीनों फॉर्मेट में उनकी सबसे बेस्ट पारी करार दिया। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में 'बेस्ट ऑफ एशिया कप’ में यह बात कही।

इस मैच में शून्य पर आउट हुए गंभीर ने कहा कि विराट ने तीनों फॉर्मेट में कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की उनकी यह पारी हर पैमाने से बेस्ट है। उन्होंने कहा कि हम 330 रन के टारगेट का पीछा कर रहे थे और स्कोरबोर्ड पर एक रन जुड़े बिना ही हमने पहला विकेट गंवा दिया। उस वक्त कोहली इतने अनुभवी भी नहीं थे। ऐसे में अकेले 183 रन बनाना वाकई खास है।

कोहली ने 148 गेंद पर 183 रन बनाए थे

उस मैच में पाकिस्तान के पास उमर गुल, सईद अजमल, शाहिद आफरीदी और वहाब रियाज जैसे अनुभवी गेंदबाज थे। इसके बावजूद कोहली बेखौफ होकर खेले और किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने 148 गेंद में 183 रन बनाए। इस दौरान 22 चौके और एक छक्का लगाया। विराट की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीता था। वनडे क्रिकेट में यह विराट की सबसे बड़ी पारी भी है।

विराट ने बीते 8 साल में वनडे में 34 शतक लगाए

विराट ने अब तक 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 93 से कुछ ज्यादा है। विराट ने 2012 के बाद से अब तक 166 वनडे खेले हैं और 65 से ज्यादा की औसत से 8634 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाए। वनडे में उन्होंने अब तक 43 शतक लगाए हैं, उसमें से 34 तो पिछले 8 साल में ही जड़े हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंद पर 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाए थे। भारत यह मैच 6 विकेट से जीता था। -फाइल

कांबली बोले- इंजमाम का गुस्सा देख दंग थे सभी July 31, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते शुरू हुए लॉकडाउन के बीच दुनियाभर के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी अपने करियर के यादगार लम्हों पर अपनी राय रख रहे हैं। इस कड़ी में कई बार खेल के विवादित पहलुओं पर भी चर्चा होती हो तो सभी अपनी-अपनी राय रखते हैं। ऐसा ही एक लम्हा () का है, जब 1997 में टोरंटो में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एक मैच में इंजमाम उल हक स्टैंड में जाकर एक दर्शक से जा भिड़े। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज () ने इस प्रकरण पर अपनी राय दी है। कांबली ने कहा कि इंजमाम का वह रूप देखकर हम दंग रह गए थे। कांबली ने कहा कि हम ड्रेसिंग रूम में ही बैठे हुए थे क्योंकि हमारी टीम की उस वक्त बैटिंग चल रही थी। इस बीच स्लिप पर फील्डिंग कर रहे इंजमाम बाउंड्री की ओर फील्डिंग पर आ गए और उन्होंने अपनी टीम के 12वें खिलाड़ी से बैट मंगवाया। जब पाकिस्तान का 12वां खिलाड़ी बैट लेकर इंजमाम की ओर जा रहा था तो भी हम हैरान थे कि वह फील्डिंग के दौरान बैट क्यों लेकर जा रहा है। कांबली 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी पॉडकास्ट' में बात कर रहे थे। कांबली ने कहा, 'जब पाक खेमे का 12वां खिलाड़ी पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान बैट मैदान की ओर लेकर जा रहा था तो ड्रेसिंग रूम में बैठे हम सभी खिलाड़ी आपस में यही चर्चा कर रहे थे कि आखिर वह बैट क्यों मंगाया जा रहा है। और तभी यह घटना घट गई। हम सभी खिलाड़ी यही डिस्कस कर रहे थे कि आखिर कैसे यह घटना हो गई।' इस मैच के दौरान इंजमाम ने स्टैंड में बैठे एक दर्शक को स्टैंड में पहुंच कर उसे खींचते हुए नीचे ले आए थे। इसके बाद सुरक्षकर्मियों ने वहां पहुंचक काफी कोशिशों के बाद बीचबचाव कराया। अब तक इस घटना का कारण यही माना जाता था कि इंजमाम दर्शक से इसलिए खफा हुए थे क्योंकि वह उन्हें 'आलू-आलू' कहकर चिढ़ा रहा था। लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने बताया कि दरअसल वजह आलू नहीं थी बल्कि वह शख्स भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) की पत्नी पर भद्दे-भद्दे कॉमेंट कर रहा था। इस पर इंजी भड़क गए। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

2011: अख्तर-अफरीदी ने नेहरा की थी खास मदद July 31, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली (Aashish Nehra) ने खुलासा किया है कि कैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों () और () ने 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (2011 World Cup Semifinal) के टिकट मुहैया कराने में उनकी मदद की थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा उस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्हें अपने परिवार के कुछ सदस्यों के लिए टिकट की जरूरत थी। अब चूंकि यह मैच इतना बड़ा था और इसे लेकर काफी माहौल बना हुआ था, नेहरा के लिए अतिरिक्त टिकट का बंदोबस्त करना मुश्किल था। लेकिन मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के टिकटों की उनकी मदद की शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने। इन दोनों ने अपना सेलिब्रिटी कार्ड खेला, और आखिर में नेहरा को कुछ एक्स्ट्रा टिकट मिल गए। नेहरा ने विजडन के एक पॉडकास्ट में कहा कि माहौल का कोई मुकाबला नहीं था। दुनियाभर से लोग चंडीगढ़ पहुंच चुके थे इस उम्मीद में कि उन्हें किसी तरह सेमीफाइनल मैच देखने को मिल जाएगा। लेकिन यह मैच इतना बड़ा था कि बड़ी संख्या में लोगों को खाली हाथ निराश लौटना पड़ा। नेहरा ने कहा, 'सब कुछ बहुत जल्दी हुआ। सिर्फ तीन दिन पहले ही तय हुआ कि पाकिस्तान और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था। चंड़ीगढ़ में बहुत ज्यादा फाइव स्टार होटल नहीं थे, एक माउंट व्यू होटल था और टीमें ताज में रुकी हुई थीं। मैंने देखा कि लोग अमेरिका और इंग्लैंड से आए हुए थे और उनके पास टिकट नहीं थे।' उस मैच में कई बड़ी हस्तियां पहुचीं हुई थीं। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा पाकिस्तान के तब के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी मैच देखने आए थे। नेहरा ने समझाया कि पाकिस्तान से आई खास हस्तियों और अन्य देशों से आए लोगों की वजह से चंडीगढ़ के होटलों में जगह ही नहीं बची थी। हाल यह था कि मुख्य चयनकर्ता कृष्णमनचारी श्रीकांत को भी रूम नहीं मिला था। सेमीफाइनल में नेहरा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए थे और भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह पांचवां मौका था जब भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया था। नेहरा ने कहा कि वह लकी रहे कि उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के लिए टिकट का इंतजाम कर लिया था। नेहरा ने कहा, 'भारत के लिए शानदार मैच रहा, माहौल बहुत शानदार था। लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि लोग होटल के बाहर खड़े थे और उनके पास टिकट नहीं थे। सच कहूं तो मैं खुशकिस्मत था क्योंकि मेरे पास कुछ एक्स्ट्रा टिकट थे जो मुझे पाकिस्तानी कैंप से मिले थे। मैंने शाहिद अफरीदी से कहा कि मुझे दो टिकट चाहिए, मुझे उनसे मिल गए, फिर मैंने दो टिकट शोएब अख्तर से लिए। वकार यूनिस कोच थे। तो शायद 30 खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा टिकट मेरे पास थे।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा- डीआरएस होता तो पहले ही 10 विकेट पूरे कर लेता, 9वीं सफलता के बाद ही दर्शक एडवांस शुभकामनाएं देने लगे थे July 31, 2020 at 11:01PM

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि यदि उनके टाइम में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) सिस्टम होता तो वे जल्दी 10 विकेट पूरे कर चुके होते। कुंबले ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में हासिल की थी, जो 4 फरवरी 1999 को खेला गया था। यह मैच भारत ने 212 रन से जीता था। उन्होंने कहा कि 9वां विकेट लेने के बाद स्टेडियम में बैठे दर्शक उन्हें एडवांस बधाई देने लगे थे।

कुंबले ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो पर कहा, ‘‘मैंने मैच में टी ब्रेक से पहले ही 6 विकेट ले लिए थे। इसके बाद जब मैदान पर लौटे तो मैं काफी थका हुआ था, क्योंकि लंच और टी ब्रेक के बीच मैंने लगातार बॉलिंग की थी। तभी मुझे यह अहसास हुआ कि मेरे पास पिछला रिकॉर्ड सुधारने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है। हालांकि, मैंने 10 विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था।’’

दर्शकों ने कहा था कि 10वां विकेट भी मिलेगा
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि आप 10 विकेट लेने की सोचकर ही मैदान पर जाते हैं। मैं सिर्फ यह जानता था कि 1 से 11 तक के खिलाड़ियों को कैसे गेंदबाजी करनी है। मैंने 9 और 10वां विकेट अपने ओवर (26वां) की 5वीं और छठवीं बॉल पर लिया था। इसके बाद मैं थर्ड मैन पॉजिसन पर फील्डिंग करने चला गया था। वहां मुझे स्टैंड में बैठे दर्शकों ने शुभकामनाएं दी और कहा कि चिंता मत कीजिए 10वां विकेट भी आप ही लेंगे।’’

आखिरी विकेट कुंबले को मिले, इसके लिए उनके साथी बॉलर जवगल श्रीनाथ ने अपने ओवर की सारी बॉल ऑफ स्टंप पर ही डाली थी। साथ ही सभी खिलाड़ियों से कैच नहीं लेने के लिए भी कहा था। इस सवाल के जबाव में कुंबले ने कहा, ‘‘मेरी इस बारे में श्रीनाथ से कोई बात नहीं हुई। बतौर गेंदबाज मैं नहीं मानता कि कोई ऐसा करेगा। वे सभी लोग सिर्फ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे।’’

वसीम अकरम को आउट कर 10वां विकेट लिया
कुंबले ने कहा, ‘‘मैं जब अपना अगला ओवर लेकर आया तब मैंने प्लान बनाया था कि वसीम अकरम को एक रन लेकर स्ट्राइक बदलने दूंगा। इसके बाद 11वें नंबर के बल्लेबाज वकार यूनिस को बॉलिंग करूंगा। तब मैंने मिड-ऑन और मिड-ऑफ को पीछे कर दिया था। हालांक, दो बॉल के बाद मुझे समझ में आ गया था कि अकरम सिंगल नहीं लेंगे। तब मैंने रणनीति बदलते हुए सभी फील्डर को आगे बुला लिया। इसके बाद अकरम को शॉर्ट लेग पर लक्ष्मण के हाथों कैच आउट कराया।’’

अंपायर पर पक्षपात का आरोप गलत
मैच में अंपायर रहे जयप्रकाश कुंबले के ही शहर बेंगलुरु के रहने वाले हैं। ऐसे में कई बार अंपायर पर मैच में पक्षपात का आरोप लगता रहा है। इस पर कुंबले ने कहा, ‘‘यह सही नहीं है। मैच में हर कोई उस पल का गवाह बनना चाहता था। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी चाहता होगा कि अंपायर भी उसके विकेट के जश्न का हिस्सा बने। मैं मानता हूं कि जयप्रकाश को लेकर बेंगलुरु में कई तरह की बातें होती हैं, लेकिन वह एक अंपायर थे। मैं मानता हूं कि यह सब बकवास है।’’

डीआरएस होता तो सभी 10 विकेट क्लियर आउट थे, सब देख लेते
इस पर अश्विन ने कहा कि उस मैच में कोई विवादित फैसला अंपायर के द्वारा नहीं दिया गया था। यह अब साफ हो गया है। मतलब यह क्लियर डीआरएस हो गया। इस पर कुंबले ने कहा, ‘‘यदि वहां डीआरएस होता तो सब आउट ही थे। एक दम आउट। यदि उस मैच में डीआरएस होता तो मैं बहुत पहले 10 विकेट पूरे कर लेता। तब सभी लोग यह देख सकते थे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वे दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। कुंबले के नाम 271 वनडे में 337 विकेट दर्ज हैं। -फाइल फोटो

इरफान पठान अब श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ सकते हैं July 31, 2020 at 08:55PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व ऑल राउंडर () शुरुआती लंका प्रीमियर लीग (LPL) में स्टार खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं क्योंकि वह उन 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 28 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने में दिलचस्पी दिखाई है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान को प्लेयर ड्राफ्ट में रखा जायेगा, जब तक पांच में से एक फ्रेंचाइजी उन्हें मार्की खिलाड़ी के रूप में नहीं चुनती।’ इसके मुताबिक, ‘ड्राफ्ट और फ्रेंचाइजी मालिकों की जानकारी की घोषणा अंतिम रूप देने के बाद की जायेगी। श्रीलंका क्रिकेट सरकार से कुछ मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है, जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी मालिकों पर फैसला होगा। पांच फ्रेंचाइजी कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना (5 Teams in Lanka Premier League) का प्रतिनिधित्व करेंगी।’ रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 (T20 League) लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता लेकिन पठान पहले ही संन्यास ले चुके हैं जिससे उन्हें इसके लिए मंजूरी दे दी गई। श्रीलंका के ऑल राउंडर फरवेज महरूफ ने इस साल जनवरी में संन्यास की घोषणा करने वाले पठान का नाम ड्राफ्ट में शामिल करने की पेशकश की थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया छेड़छाड़ के बाद महरूफ ने ऐसा किया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान टूर्नामेंट को अपनी मंजूरी दी। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘23 लीग मैच चार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगगिरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सूरीयावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएँगे।’ इसमें कहा गया, ‘‘कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना के नाम की पांच टीमें लीग में हिस्सा लेंगी।’ पूर्व भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पिछले साल अबुधाबी में टी10 लीग (T10 League) में मराठा अरबियंस (Maratha Arabians) का प्रतिनिधित्व किया था। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

कामयाब स्ट्राइकर बनने के लिए छठी इंद्री को जगाना जरूरी: भूटिया July 31, 2020 at 10:37PM

नई दिल्ली टीम के पूर्व कप्तान () ने कहा है कि सभी स्ट्राइकर के लिए लगातार गोल करने के लिए छठी इंद्री को जगाना जरूरी है। एआईएफएफ टीवी से बात करते हुए भूटिया ने कहा, 'यह छठी इंद्री की बात है। आपको सूंघना पड़ता है कि गोल कहां से आ रहा है। विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों के पास यह क्षमता होती है। आपको स्थिति को पढ़ना होता है। जब तक आप छठी इंद्री को नहीं जगाते हैं तो आप सफल स्ट्राइकर नहीं बन सकते।' टीम के मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने एक बार कहा था कि, 'भूटिया भाई के लिए गोल करना जीने-मरने की बात थी।' इस बात का हवाला देते हुए भूटिया ने कहा कि जब भी आपको लगे कि मौका है तो आपको कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, '10 में से एक या दो स्थिति में आपको गोल करने का मौका मिलता है। लेकिन आपको यह लगातार करना होता है।' उन्होंने कहा, 'एक स्ट्राइकर के तौर पर आपको भांपना होता है क्योंकि आपके पास गेंद को नेट में डालने के लिए सिर्फ एक सेकेंड चाहिए होता है। यहीं स्ट्राइकर को तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'कई बार स्ट्राइकर मेरे पास आते हैं और पूछते हैं कि जब हम गोल नहीं कर पा रहे होते हैं तो क्या करें। मैं सिर्फ उनसे यही कहता हूं कि चाहे कुछ भी हो आपको मौके के पीछे भागना होगा। अगर आप नौ बार असफल होकर हिम्मत हार जाते हो तो आप 10वीं बार गेंद के पास भी नहीं पहुंचोगे।' भूटिया ने कहा, 'अगर आप रोनाल्डो और मेसी को देखेंगे तो पता चलेगा कि वह हर बार 3-4 डिफेंडरों को पार करते हैं। सभी स्ट्राइकर गेंद का इंतजार करते हैं और टच करते हैं। अंत में यह मौका भांपने की बात है, मैं दोबारा कहता हूं कि अगर आप लगातार कोशिश नहीं करेंगे, मौके नहीं बनाएंगे आप वो भांपने की आदत को नहीं जगा पाएंगे।'

चल रही प्लानिंग, बगैर दर्शकों के नहीं होगा IPL July 31, 2020 at 05:59PM

नई दिल्ली यूनाइटेड अरब अमिरात क्रिकेट बोर्ड (UAECB) के सचिव मुबाशशिर उस्मानी ने शुक्रवार को कहा कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो वे संयुक्त अरब अमीरात () में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेडियमों को 30 से 50 प्रतिशत तक दर्शकों से भरना चाहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तारीखों की घोषणा करते हुए इसके अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने था कि 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होने वाले टी20 टूर्नमेंट के दौरान दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति देने का फैसला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार द्वारा लिया जाएगा। तारीखों की घोषणा करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) भी कराने को लेकर भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। उम्मानी ने फोन पर कहा, 'एक बार हमें बीसीसीआई से (भारत सरकार की मंजूरी के बारे में) पुष्टि हो जाए तो हम अपनी सरकार के पास पूर्ण प्रस्ताव और मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) के साथ जाएंगे, जो हमारे और बीसीसीआई द्वारा तैयार किया गया होगा।' उन्होंने कहा, 'हम निश्चितरूप से हमारे लोगों को इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट का अनुभव कराना चाहेंगे लेकिन यह पूरी तरह से सरकार का फैसला होगा। यहां ज्यादातर टूर्नमेंट में दर्शकों की संख्या 30 से 50 प्रतिशत तक होती है, हम इसी संख्या की उम्मीद कर रहे हैं।' उस्मानी ने कहा, 'हमें इस पर अपनी सरकार की मंजूरी की उम्मीद है।' यूएई में कोविड-19 (Covid- 19) के 6000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं और वहां महामारी पर स्थिति लगभग नियंत्रित है। हालांकि नवंबर में होने वाले 2020 दुबई रग्बी सेवंस टूर्नमेंट को कोरोना वायरस के खतरे के कारण 1970 के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है। उन्होंने आईपीएल की सुरक्षा को लेकर हो रही चिंताओं के बारे में कहा, 'यूएई सरकार संक्रमितों की संख्या को कम करने में काफी कारगर रही है। हम कुछ नियम और प्रोटोकॉल का पालन करके सामान्य जीवन जी रहे हैं।' उस्मानी ने कहा, 'और आईपीएल में तो अभी थोड़ा समय है, हम निश्चितरूप से इससे बेहतर स्थिति में होंगे।' आईपीएल की संचालन परिषद रविवार को बैठक करके लॉजिस्टिक और एसओपी पर फैसला करेगी। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल July 31, 2020 at 10:20PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () का नाम हाउस ऑफ लॉड्र्स (House of Lords) में शामिल होने वाला है। ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें देने की घोषणा की है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉथम का नाम उन 36 लोगों में शामिल है, जिन्हें यह अवॉर्ड दिया जाएगा। इस सूची में चांसलर केन क्लार्क और फिलिप हेमंड के नाम भी शामिल है। ईसएपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 के बाद से इस अवार्ड को पाने वाल बॉथम पहले क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले राचेस हेयहोए फ्लिंट, डेविड शैफर्ड, कोलिन कॉवड्रे और लियार कांस्टेनटाइन को यह अवॉर्ड मिल चुका है। बॉथम ने 1977 से 1992 तक इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेले। उन्हें 2007 में नाइट की उपाधि दी गई थी। संन्यास के बाद वह कॉमेंटेटर के रूप में काफी मशहूर रहे हैं।

स्टोक्स की तारीफ में क्या बोले स्टीव स्मिथ July 31, 2020 at 10:31PM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान () ने अपनी टीम के मुख्य ऑलराउंडर के बारे में कहा कि हर मुश्किल परिस्थिति में कामयाब होने की इच्छा रखते हैं इसलिए हर कप्तान उसे अपनी टीम में रखना चाहेगा। हालांकि स्मिथ उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद की सीरीज के दौरान स्टोक्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करें बल्कि संयुक्त अरब अमीरात () में होने वाली आगामी (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी के लिये इसे बचाकर रखे। स्मिथ ने तीन पार्ट में आने वाली डाक्यू-सीरीज ‘इनसाइड स्टोरी : ए सीजन विद राजस्थान रॉयल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहा, ‘इंग्लैंड की शानदार टीम के खिलाफ कुछ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शानदार होगा जिसमें राजस्थान रॉयल्स के मेरे कुछ साथी (जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर) भी शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि वे ज्यादा रन नहीं बनाये या ज्यादा विकेट नहीं लें और आईपीएल के लिए बचाकर रखें।’ स्मिथ स्टोक्स की तारीफ करते हुए नहीं थके, जिनका पिछला साल सभी प्रारूपों में शानदार रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने स्टोक्स को बेहतरीन से बेहतरीन बनते हुए देखा है। उसका विश्व कप बेहतरीन रहा था और हाल में टेस्ट मैचों ने उसने शानदार प्रदर्शन किया। उसने खूबसूरत गेंदबाजी की और कुछ विकेट भी चटकाए।’ उन्होंने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो हर चीज में शामिल होना चाहता है, वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर क्षेत्ररक्षण। वह हर जगह सुर्खियों में होना चाहता है। आप अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहते हो क्योंकि वे मुश्किल परिस्थितयों में अच्छा करना चाहते हैं।’ खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

कोहली की इस पारी को गंभीर ने बताया बेस्ट July 31, 2020 at 09:35PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Gautam Gambhir) ने () की 2012 के में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी उनकी बेस्ट पारी है। गंभीर ने कहा कि तीनों प्रारूपों में यह विराट खोली द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। ढाका में भारतीय टीम 330 रनों का लक्ष्य पीछा कर रही थी। कोहली ने 148 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाए थे। कोहली की पारी के दम पर भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। गंभीर उस मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कई मैच-जिताऊ पारियां खेली हैं लेकिन वह (183) रनों की पारी सभी नजरिये से उनकी बेस्ट पारी थी।' गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'सबसे पहले हम 330 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। फिर भारत का स्कोर 0/1 था और फिर आकर 330 में से 183 रन बनाना और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ, और उस समय, जब कोहली को बहुत अधिक अनुभव भी नहीं था। वाकई शानदार है।' उस मैच में पाकिस्तान के पास मोहम्मद हफीज, उमर गुल, एजाज चीमा, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज जैसे अनुभवी बोलर थे और कोहली ने इनका जमकर सामना किया था। गंभीर ने कहा, 'मेरे मुताबिक सही मायनों में वह कोहली की बेस्ट पारी थी।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

क्यों बीच में नहीं छोड़ा 2008 दौरा, कुंबले ने बताया July 31, 2020 at 09:39PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर () ने कहा है कि 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विवादित सिडनी टेस्ट के बाद इस दौरे को बीच में रद्द करना 'स्वीकार करने वाला' विकल्प हो सकता था। लेकिन उनकी टीम ने इस दौरे को जारी रखा क्योंकि वह विषम परिस्थितियों में सीरीज के बाकी मैचों को जीतकर दुनिया के सामने उदाहरण पेश करना चाहती थी। जनवरी 2008 में हुए सिडनी टेस्ट को खराब अंपायरिंग के साथ-साथ '' के लिए भी याद किया जाता है। इस विवाद में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पर एंड्र्यू सायमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा था। आईसीसी ने भज्जी पर तीन टेस्ट का बैन भी लगाया था। भारत ने तब आईसीसी के इस निर्णय के खिलाफ अपील की थी और तब ऐसी भी बातें उठी थीं कि संभव है टीम इंडिया अपना वह दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट जाए। आखिरकार हरभजन सिंह पर लगे तीन मैचों के बैन को हटा लिया गया और उन पर न्यूजीलैंड हाई कोर्ट के जज जॉन हेंसन नेमैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया। अनिल कुंबले रविचिंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'DRS विद एश' में अश्विन से अपने क्रिकेट करियर के यादगार सफर पर बात कर रहे थे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'आपको मालूम है कि बतौर कप्तान आपको मैदान पर ही निर्णय लेने होते हैं। यहां मैं कुछ ऐसी चीज का सामना कर रहा था, जो मैदान से बाहर थी और मुझे ऐसा निर्णय लेना था, जो खेल के हित में हो।' 49 वर्षीय कुंबले, जिनके नाम भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रेकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने कहा, 'आईसीसी क निर्णय से उन्हें लगा हरभजन 'गलत' था।' उन्होंने कहा, 'स्वभाविक रूप से बतौर टीम हम सभी को एकसाथ खड़ा होना था लेकिन चुनौती यह थी कि वहां इस पर चर्चा ज्यादा हो रही थी कि टीम इंडिया यह दौरा छोड़कर वापस लौटना चाहती है। हां, आप जानते हैं, संभवत: (लोग) यह मान लेते कि भारतीय टीम गलत थी और इसलिए वे वापस लौट आए।' वहां अंपायरों के कई निर्णय खराब भी थे। खासतौर से सिडनी टेस्ट में, जो भारत के खिलाफ गए। इस टेस्ट में स्टीव बकनर भी अंपायरिंग कर रहे थे, जिन्होंने हाल ही में इस टेस्ट को लेकर अपनी गलती भी मानी है। इस दौरे पर भारत अपना पहला टेस्ट 337 रन से हार गया था और दूसरे टेस्ट में भी उसे 122 रन से हार मिली लेकिन पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट में उसने 72 रन से जीत अपने नाम की और और एडिलेड में खेला गया चौथा और अंतिम ड्रॉ रहा। इस लेगी (लेग स्पिनर) न कहा, 'मैं समझता हूं बतौर कप्तान और बतौर टीम, हम वहां सीरीज जीतने के लिए गए थे। दुर्भाग्य से, पहले दो परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे, सीरीज का बेस्ट परिणाम ड्रॉ होना चाहिए था क्योंकि अभी दो टेस्ट खेले जाने बाकी थे और बस टीम के साथ खड़ा रहना चाहता था।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

हार्दिक पंड्या ने शेयर की बेटे की पहली फोटो, 30 जुलाई को हुआ था जन्म; ट्विटर पर लिखा- भगवान से आशीर्वाद मिला है July 31, 2020 at 09:18PM

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिता बन गए हैं। उनकी मंगेतर और सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। अब हार्दिक ने ट्विटर पर बेटे की पहली फोटो शेयर की है। हालांकि, इससे पहले भी एक फोटो शेयर की थी, लेकिन उसमें बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा था।

हार्दिक ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भगवान से आशीर्वाद मिला है। इससे पहले उन्होंने 30 जुलाई को भी एक फोटो शेयर करते हुए बेटा होने की जानकारी दी थी। तब उन्होंने लिखा था- हमें बेटे के रूप में आशीर्वाद मिला है।

##

31 मई को पैरेंट्स बनने की जानकारी दी थी
हार्दिक ने इसी साल 1 जनवरी को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके बाद 31 मई 2020 को नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं।

सगाई के बारे में पिता को भी पता नहीं था
हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मेरी सगाई के बारे में माता-पिता को भी नहीं पता था। भाई क्रुणाल को भी दो दिन पहले ही जानकारी दी थी। सबकुछ होने के बावजूद परिवार ने मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि जो करना है कर लो।’’ सगाई की जानकारी हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी। उन्होंने लिखा, “मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।” फोटो में हार्दिक नताशा के साथ सगाई की रिंग के साथ नजर आ रहे थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच ने इसी साल 1 जनवरी को सगाई की थी। इसके बाद 31 मई 2020 को दोनों ने सोशल मीडिया से जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं।

पूर्व सेलेक्टर रोजर बिन्नी ने कहा- धोनी को युवाओं के लिए जगह छोड़नी चाहिए, उनके पास पहले जैसी फिटनेस भी नहीं है July 31, 2020 at 08:56PM

भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर रोजर बिन्नी ने कहा है कि अब समय आ गया है कि महेंद्र सिंह धोनी युवाओं के लिए रास्ता बनाए। बहुत से युवा खिलाड़ी इंडिया टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। धोनी के पास पहले जैसी फिटनेस नहीं है। साथ ही वे पहले की तरह बेस्ट खिलाड़ी भी नहीं रहे हैं। उनकी फिटनेस पर विश्वास करना बेकार है।

धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई है।

धोनी अपनी पहले जैसी फिटनेस खो चुके

बिन्नी ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘‘पिछले कुछ सीजन देखने से लगता है वह (धोनी) अपना बेस्ट क्रिकेट समय बिता चुके हैं। अपनी ताकत और समझदारी से हारे हुए मैच को जिताने की क्षमता भी खो चुके हैं। साथ ही युवाओं को मोटिवेट करने की बात भी अब उनमें पहले जैसी नहीं रही है। वे अपनी पहले जैसी फिटनेस भी खो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर इस समय काफी युवा प्लेयर आ रहे हैं। सच कहूं तो उनका बेस्ट समय निकल चुका है। वे खुद के बारे में फैसला करने के लिए सक्षम हैं।’’

धोनी सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं
बिन्नी ने कहा, ‘‘धोनी सीनियर खिलाड़ियों का भी काफी सम्मान करते हैं। उनकी बातों को मानते हैं। धोनी डाउन टू अर्थ हैं। धोनी आकर चर्चा करते थे और बताते थे कि वह क्या चाहते हैं।’’ बिन्नी 2012 में इंडिया टीम के सेलेक्टर थे। तब धोनी टीम के कप्तान थे। बिन्नी ने कहा, ‘‘वे मैदान पर रहते थे। हमें उन्हें वह टीम देना होती थी, जो वे चाहते थे। इसके लिए वे मांग नहीं करते थे। उनके साथ काम करना अच्छा रहा। कभी किसी बात को लेकर हमारे बीच कोई झगड़ा या बहस नहीं हुई।’’

धोनी ने चेन्नई को 3 बार आईपीएल खिताब जिताया
माही ने अब तक 90 टेस्ट में 4876 और 350 वनडे में 10773 रन बनाए हैं। उनके नाम 98 टी-20 में 1617 और आईपीएल के 190 मैच में 4432 रन हैं। धोनी ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल खिताब जिताया है।

धोनी फॉर्म में हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए: गंभीर
हाल ही में गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा था, ‘‘उम्र सिर्फ एक नंबर है। मेरा मानना है कि धोनी यदि बॉल को ठीक से हिट कर रहे हैं, यदि वे अच्छी फॉर्म में हैं और खेल को एंजॉय कर रहे हैं। यदि वे मानते हैं कि नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हुए देश को जीत दिला सकते हैं, तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट में 4876 और 350 वनडे में 10773 रन बनाए हैं। उनके नाम 98 टी-20 में 1617 और आईपीएल के 190 मैच में 4432 रन हैं। -फाइल फोटो

DRS होता तो पहले ही 10 आउट कर देता: कुंबले July 31, 2020 at 08:29PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर (Anil Kumble) ने दिल्ली में पाकिस्तान ( Delhi Test) के खिलाफ पारी में दस विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था। हालांकि कुंबले का मानना है कि अगर उनके दौर में DRS होता तो वह उस मैच में पहले ही यह करिश्मा कर चुके होते। कुंबले ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में यह बात कही। इस वीडियो में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी में 10 विकेट (Anil in innings) के अलावा अपने अन्य क्रिकेट अनुभवों को साझा किया। कभी नहीं सोचा था अश्विन ने कुंबले से उस अनुभव के बारे में पूछा जब वह 9 विकेट ले चुके थे। और लोग उन्हें 10 विकेट दिलवाने की कोशिश कर रहे थे। जवागल श्रीनाथ लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंक रहे थे। उन्होंने तो सदागोपन रमेश को कैच न लेने तक को कहा था। इस पर पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह पारी के सभी 10 विकेट हासिल कर लेंगे। वह तो बस करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। कुंबले ने बताया, 'जब मैंने छह विकेट ले लिए थे तब टी ब्रेक हुआ। तो जब मैं वापस आया तो थका हुआ था। चूंकि मैंने लंच से टी तक उस स्पेल में लगातार बोलिंग की थी। तब टी पर मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने पूर्व प्रदर्शन को सुधार सकता हूं। मैंने कभी सभी 10 विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था।' अनिल कुंबले ने याद किया कि उन्होंने 8वां और 9वां विकेट ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लिया था। दर्शकों ने दी दुआएं उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आप मैच में यह सोचकर जाते हो कि सभी 10 विकेट आप ही लोगे। हालांकि आप तैयारी उसी तरह करते हो यानी मैं नंबर 1 से 11 तक के बल्लेबाजों को कैसे बोलिंग करूंगा? यह आपके दिमाग में होता है। तो 8वां और 9वां विकेट उस ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर हुआ।' कुंबले ने दर्शकों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा, 'जब मैं नौ विकेट लेकर थर्ड मैन पर फील्डिंग करने गया तो दर्शकों की ओर से मुझे शुभकामनाएं मिलने लगीं। लोग कह रहे थे चिंता मत करो आपको सभी 10 विकेट मिलेंगे।' अकरम ने नहीं लिया था सिंगल कुंबले ने कहा कि उनका प्लान था कि वसीम अकरम को एक रन देकर बल्लेबाजी से दूर करें और 11वें नंबर के बल्लेबाज वकार यूनिस को गेंदबाजी करें। इसके लिए उन्होंने मिड-ऑन, मिड-ऑफ को पीछे भी कर दिया था लेकिन दो गेंद बाद ही वह समझ गए कि अकरम सिंगल नहीं लेंगे। इसके बाद कुंबले ने अपनी रणनीति बदली और बाएं हाथ के अकरम को शॉर्ट लेग पर वसीम अकरम के हाथों कैच आउट करवाया। क्या अंपायर ने किया था पक्षपात? अश्विन ने कुंबले को याद दिलाया कि जब उन्होंने आखिरी विकेट लिया तो वह पीछे की ओर दौड़े थे, उस समय ऐसा लगा था कि वह अंपायर जयप्रकाश को गोद में उठा लेंगे। हालांकि कुंबले ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, 'यह काफी हैरानी की बात है। मुझे लगता है कि हर कोई इस इवेंट का हिस्सा होना चाहता था। हो सकता है कि जय भी यही सोच रहे हों कि यह उनके लिए भी खास लम्हा था। मैं जानता हूं कि इस पर खूब चर्चा हुई कि जय भी बैंगलोर से हैं। लेकिन आखिर वह अंपायर हैं... मुझे लगता है कि यह बकवास है कि जब आप विकेट का श्रेय अंपायरों या अंपायर के पक्षपात को देने लगते हो।' अश्विन ने कहा कि किसी भी फैसले पर कोई डाउट नहीं था। अगर तब डीआरएस होता तो यह साबित हो जाता। इस पर कुंबले ने कहा, 'अगर तब DRS होता तो शायद वह पहले ही अपने 10 विकेट पूरे कर चुके होते।' कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में दिल्ली में हुए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के सामने 420 रन का लक्ष्य था। कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे और पाकिस्तान 207 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने मैच 212 रन से जीता था। खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

हार्दिक की गोद में नन्हा बेटा, वायरल हुई तस्वीर July 31, 2020 at 04:04PM

हार्दिक पंड्या ने जब पिता बनने की खबर को साझा किया तब लोगों ने दिल खोलकर उन्हें बधाई दी। लव बर्ड्स हार्दिक और नताशा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जाता रहा है। यह कपल लोगों को बहुत भाता है। और जब इनके घर खुशी आई तो लोगों ने दिल खोलकर खुशियां दीं। हार्दिक ने अब अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

View this post on Instagram

We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

View this post on Instagram

The blessing from God 🙏🏾❤️ @natasastankovic__

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

हार्दिक पंड्या ने जनवरी में नताशा के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था। दोनों ने हाथों में सगाई की अंगूठी दिखाते हुए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी।